Tuesday, December 29, 2015

आर्डर
मालिक ने नौकर से कहा, ” मैं बाजार जा रहा हूं तुम दुकान
का ध्यान रखना, अगर कोई आर्डर दे तो उसे अच्छे से पूरा करना.”
कुछ देर के बाद मालिक आया तो उसने नौकर से पूछा, “कोई आर्डर
आया?”
नौकर ने कहा, “जी हां, आया था, उसने आर्डर
दिया कि दोनों हाथ ऊपर करके कोने में खड़े हो जाओ.
मैंने ऑर्डर मान लिया और वह पैसे
की तिजोरी उठाकर चला गया.


No comments:

Post a Comment