Tuesday, December 29, 2015

girl friend boy friend मे बहस हो गयी
.
.
लङकी - मै तुमसे धनवान हु |
लङका - मै धनवान हु |
.
(दोनो लम्बी लम्बी
छोङने लगे
)
लङकी - मेरा घर ईतना बङा है की पुरी की पुरी
ट्रेन मेरे घर मे ठहर सकती है
.
लङका - केवल इतना बङा . मेरा घर तो इतना
बङा है की एक कोने से दूसरे कोने पर बात करने
पर रोमिंग लगती है |
.
.
लङकी - तुम जानते हो मेरे पिताजी का बिजनस
इतना बङा है की वहा शेर बाघ हाथी घोङे बिकते
है|
लङका - मेरे पिताजी का बिजनस इतना बङा है
की बङे बङे लोग उनके आगे कटोरा लेकर खङे
रहते है
.
.
लङकी (चौकते हुये)- तुम्हारे पिताजी क्या
करते है ?
लङका - अरे पगली गोलगप्पे बेचते है |
और तुम्हारे पिताजी क्या करते है ????
लङकी - खिलौना बेचते है |😝😝😝

No comments:

Post a Comment