Tuesday, December 29, 2015

स्कूल मास्टर की पत्नी---" तुम्हे जब भी,
हेमा का फोन आता है,
-
तुम तुरंत तैयार होते हो और निकल जाते हो।
-
सच सच बताओ, ये हेमा कौन है ?
-
सुबह हो, शाम हो, दिन हो, रात हो,
छुट्टी हो, स्कूल हो, कोई समय ही नहीं।
-
चाहे जब उसका फोन आ जाता है
और जब भी फोन आता है,
तुम हड़बड़ी में भागते हो।
-
सच बोलो, कौन है ये हेमा ?
-
नहीं तो आज मैं अपनी जान दे दूँगी।। "
-
-
-
-
स्कूल मास्टर---" अरे पगली, ज़रा धीरे बोल,
पड़ोसी सुनेंगे, तो क्या सोचेंगे।
-
-
' हेमा ' मतलब ' हेड मास्टर '
मैंने हेड मास्टर को मोबाइल में
शॉर्ट नेम में सेव किया है...!!!
"����������

No comments:

Post a Comment