Monday, March 21, 2016

Attitude

Attitude


1.When Snake is alive, Snake eats Ants.
When Snake is dead, Ants eat Snake.
Time can turn at any time.
Don't neglect anyone in your life.

2. Never make the same mistake twice,
There are so many new ones,
Try a different one each day.

3. A good way to change someone's attitude is to change your own.
Because, the same sun that melts butter, also hardens clay!
Life is as we think, so think beautifully.

4. Life is just like a sea, we are moving without an end.
Nothing stays with us,
what remains is just the memories of some people who touched us as Waves..

5. Whenever you want to know how rich you are?
Never count your currency,
Just try to Drop a Tear and count how many hands reach out to WIPE that-
that is true richness.

6. Heart tells the eyes "See less, because you see and I suffer lot".
Eyes replied, "feel less because you feel and I cry a lot".

7. Never change your originality for the sake of others,
because no one can play your role better than you.
So be yourself, because whatever you are, YOU are the best.

8. Baby mosquito came back after 1st time flying.
His mom asked him "How do you feel?"
He replied "It was wonderful, Everyone was clapping for me!"


Now that's What is a Positive Attitude.

Husband and wife

Husband and wife were watching National Geographic :

Wife : I am really getting disturbed. In no time the cheetah will kill the deer and eat it.


Husband: this is the law of nature. The cheetah has to kill the deer to survive.

Wife: please do something .

Husband: what can I do ?


Wife :
if this deer is killed by the cheetah,
you should take me for shopping and candle light dinner... everyday...
and my mother is going to stay with us..
1 साल ..की कीमत उस से पूछो
👉जो फेल हुआ हो ।

1 महीने... ..की कीमत उस से पूछो
👉जिसको पिछले महीने तनख्वाह
ना मिली हो ।

1 हफ्ते... ..की कीमत उस से पूछो
👉जो पूरा हफ्ते अस्पताल में रहा हो।

1 दिन.. ..की कीमत उस से पूछो
👉जो सारा दिन से भूखा हो ।

1 घंटे.. ..की कीमत उस से पूछो
👉जिसने किसी का इंतज़ार किया हो।

1 मिनट... ..की कीमत उस से पूछो
👉जिसकी ट्रेन 1 मिनट से मिस हुई हो।

1 सेकंड.. ..की कीमत उस से पूछो..
👉जो दुर्घटना से बाल बाल बचा हो।

इसलिये हर पल का शुक्रिया करो ।👍
 👍 लाख टके की बात_ 👌

    कोई नही देगा साथ तेरा यहॉं
  हर कोई यहॉं खुद ही में मशगुल है

 जिंदगी का बस एक ही ऊसुल है यहॉं,
         तुझे गिरना भी खुद है
                  और सम्हलना भी खुद है..😊
एक पल मे एक सदी का मज़ा हम से पूछीए...
दो दिन की ज़िंदगी का मज़ा हम से पूछीए...
भूलें हैं हम उनहें रफता रफता...
किशतों में खुदकुशी का मज़ा हम से पूछीऐ...
आगाज़-ए-आशिकी का नशा आप जानीऐ...
अंजाम-ए-आशिकी का मज़ा हम से पूछीऐ.....
शानदार बात
बदला लेने में क्या मजा है
मजा तो तब है जब तुम सामने वाले को बदल
डालो
इन्सान की चाहत है कि उड़ने को पर मिले,
और परिंदे सोचते हैं कि रहने को घर मिले...
: 'कर्मो' से ही पहेचान होती है इंसानो
की...
महेंगे 'कपडे' तो,
'पुतले' भी पहनते है दुकानों में !!
जज : तुमने दस साल से
अपनी बिवी को डराके, धमकाके
अपने कंट्रोल मे रखा .. 😠

मुल्जिम : जज साहब .. 😔
              वो ऐसी बात है कि .. 😪


जज : सफाई नही बे .. 😡
तरीका बता तरीका !! 😳

😉😜😝😝
टीचर: तुमने कभी कोई नेक काम किया है?
.
.
पप्पू: हाँ सर.. एक बुजुर्ग आराम से घर जा रहे थे..
मैंने कुत्ता पीछे लगा दिया... जल्दी पहुँच गए.. 😜😜😜
दुनियां मै चार काम बहुत् मुश्किल हें:

1 चीटी को लिपस्टिक लगाना 😜
2 हाथी को गोद मै बिठाना 😳
3 मछर को कपड़े पहनाना 😃
4 और बीवी को समझाना 😷

😜👆😝👆😛👆💃👆💃
युद्ध में जाने से पहले राजा ने अपनी सुन्दर पत्नी के कमरे पे ताला लगाकर चाबी अपने प्रिय दोस्त को दे दी

और बोला की अगर मैं 4 दिन में नहीं लौटा तो तुम ताला खोल लेना और फिर वो तुम्हारी

राजा घोड़े पर बैठकर जाने लगा करीब आधे घंटे बाद उसने देखा की उसके पीछे धूल का गुबार और आवाज़ आ रही थी

राजा रुक गया और देखा की उसका दोस्त तेजी से घुड़सवारी करते हुए उसकी तरफ आ रहा है

क्या हुआ राजा ने पूछा

सांस भरते हुए दोस्त बोला ये चाबी
 गलत है
😄😜😳😂😜

Men Will Be Men
टीचर:-"चाँद" और "धरती" में क्या रिश्ता है
,
,
,
में:-भाई-बहन का
,
,
,
टीचर:-वो कैसे???
,
,
,
में:-क्यूँकि धरती को हम "धरती माता" कहते हैं,
,
,और चँदा को
"चँदा मामा"
,
,
टीचर हॉस्पीटल में कमरा न.22
😜😂😜😂😜😜😜😜
🔔अतिसुन्दर प्रार्थना 🔔

          सुकून उतना ही देना,
  प्रभु जितने से जिंदगी चल जाए,
     औकात बस इतनी देना, कि,
        औरों का भला हो जाए,
    रिश्तो में गहराई इतनी हो, कि,
          प्यार से निभ जाए,
    आँखों में शर्म इतनी देना, कि,
       बुजुर्गों का मान रख पायें,
     साँसे पिंजर में इतनी हों, कि,
        बस नेक काम कर जाएँ,
          बाकी उम्र ले लेना, कि,
      औरों पर बोझ न बन जाएँ
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
            🙏🏽 🌹🌹🙏🏻
             🚩🌺🌺🚩
                   🐚🐚
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
ऍ मेरे दोस्त मानता हूँ के गलती मेरी हे,
हुए आज खता मुजसे हे |

तू इस तरह से मुजसे खफा नाहो,
मेरी गलती को देखकर मुजसे जुदा नाहो |

मानता हु हुई हे भूल मुजसे,
करुंगा मे वो जो कहेगा तू मुजसे |

बस एक बार तू मुजसे बात करले,
मेरी गलती को सुधारने का एक मौका देदे |

इस तरहा मुजसे बात ना करके क्यो तकलीफ़ देता हे मुजे,
ऐसा ना हो ज़िंदगी रूठ जाये मुजसे फिर नफ़रत कैसे करेगा तू मुजे |

मेने कहीसे सुना था दोस्त कबी दोस्त से खफा नई होता,
तो आज ये तुजे हुआ क्या हे |

क्या उसने मुजसे ग़लत कहा था,
या फिर मे तेरा दोस्त नई |

किसी को मेये बता नई सकता इस ग़म को मे छिपा नई सकता,
सच बात तो येहे के मे तेरे बग़ैर जी नई सकता | j.k.

Sunday, March 20, 2016

एक शादी शुदा आदमी से पूछा गया सवाल...

"यदि आपकी सास और आप की पत्नी...
एक साथ बाघ के पिंजरे में गिर जाएं...
तो आप किसे बचाएंगे...??"


वो आदमी जोर से हंसा...
हंसते-हंसते लोटपोट हो गया और बोला...

"यह भी कोई पुछने की बात है...??

मैं यकीनन बाघ को बचाऊँगा...

आखिर दुनिया में बाघ बचे ही कितने हैं....."

😜😜😜😜😜😜


पुरुष की उत्सुकता
किसी भी स्त्री में
तभी तक होती है,
जब तक वह उसे
जीत नहीं लेता।
जीतते ही उसकी
उत्सुकता समाप्त
हो जाती है।
जीतते ही फिर
कोई रस
नहीं रह जाता।
नीत्शे ने कहा है कि
पुरुष का
गहरे से गहरा रस
विजय है।
कामवासना भी उतनी
गहरी नहीं है।
कामवासना भी
विजय का
एक क्षेत्र है।
इसलिए पत्नी में
उत्सुकता
समाप्त हो जाती है,
क्योंकि वह
जीती ही जा चुकी।
उसमें कोई अब
जीतने को बाकी
नहीं रहा है।
इसलिए जो
बुद्धिमान पत्नियां हैं,
वे सदा
इस भांति जीएंगी
पति के साथ कि
जीतने को कुछ
बाकी बना रहे।
नहीं तो
पुरुष का कोई रस
सीधे स्त्री में नहीं है।
अगर कुछ
अभी जीतने को
बाकी है तो
उसका रस होगा।
अगर सब जीता
जा चुका है तो
उसका रस
खो जाएगा।
तब कभी-कभी
ऐसा भी
घटित होता है कि
अपनी सुंदर
पत्नी को छोड़ कर
वह एक
साधारण स्त्री में
भी उत्सुक
हो सकता है।
और तब
लोगों को बड़ी
हैरानी होती है कि
यह उत्सुकता
पागलपन की है।
इतनी सुंदर उसकी
पत्नी है और
वह नौकरानी के
पीछे दीवाना हो!
पर आप समझ
नहीं पा रहे हैं।
नौकरानी अभी
जीती जा सकती है;
पत्नी जीती जा चुकी।
सुंदर और
असुंदर बहुत
मौलिक नहीं हैं।
जितनी कठिनाई होगी
जीत में,
उतना पुरुष का रस
गहन होगा।
और स्त्री की स्थिति
बिलकुल और है।
जितना पुरुष
मिला हुआ हो,
जितना उसे
अपना मालूम पड़े,
जितनी दूरी
कम हो गई हो,
उतनी ही वह
ज्यादा लीन
हो सकेगी।
स्त्री इसलिए पत्नी
होने में उत्सुक होती है;
प्रेयसी होने में उत्सुक
नहीं होती।
पुरुष प्रेमी होने में
उत्सुक होता है;
पति होना
उसकी मजबूरी है।
स्त्री का यह जो
संतुलित भाव है–
विजय की
आकांक्षा नहीं है–
यह ज्यादा
मौलिक स्थिति है।
क्योंकि असंतुलन
हमेशा संतुलन के
बाद की स्थिति है।
संतुलन प्रकृति का
स्वभाव है।
इसलिए हमने
पुरुष को
पुरुष कहा है और
स्त्री को
प्रकृति कहा है।
प्रकृति का
मतलब है कि
जैसी स्थिति
होनी चाहिए स्वभावतः


एक मेढक पेड़ की चोटी पर चढ़ने का सोचता है और आगे बढ़ता है

बाकी के सारे मेंढक शोर मचाने लगते हैं "ये असंभव है.. आज तक कोई नहीं चढ़ा.. ये असंभव है.. नहीं चढ़ पाओगे"

मगर मेंढक आख़िर पेड़ की चोटी पर पहुँच ही जाता है.. जानते हैं क्यूँ?

क्योंकि वो मेंढक "बहरा" होता है.. और सारे मेंढकों को चिल्लाते देख सोचता है कि सारे उसका उत्साह बढ़ा रहे हैं

इसलिए अगर आपको अपने लक्ष्य पर पहुंचना है तो नकारात्मक लोगों के प्रति "बहरे" हो जाइए

:) :)

~ अंग्रेजी कथा से अनुवादित


🌹मुश्किल नहीं है कुछ दुनिया में,
तू जरा हिम्मत तो कर।🌞
ख्वाब बदलेंगे हकीकत में,
तू ज़रा कोशिश तो कर॥🌞
आंधियाँ सदा चलती नहीं,
मुश्किलें सदा रहती नहीं।🌞
मिलेगी तुझे मंजिल तेरी,
बस तू ज़रा कोशिश तो कर॥🌞
राह संघर्ष की जो चलता है,
वो ही संसार को बदलता है ।🌞
जिसने रातों से जंग जीती है,
सूर्य बनकर वही निकलता है ।.

💢लोभ का कोई वजन नहीं होता💢
कथा है कि जनक के घर एक संन्यासी मेहमान हुआ और संन्यासी ने सब वैभव देखा, विस्तार देखा, उसने कहा कि मैंने तो सुना था कि आप परम ज्ञानी हैं; यह वैभवविस्तार, यह कनक कामिनी यह कैसा ज्ञान?
जनक ने कहा, “समय पर कहूंगा। थोड़ी प्रतीक्षा रखो, जल्दी न करो।’
दूसरे दिन ही सुबह समय आ गया। आ नहीं गया, जनक ले आए, स्थिति निर्मित कर दी। लेकिन संन्यासी को गए, महल के पीछे ही नदी थी, स्नान करने को। और जब दोनों स्नान कर रहे थे नदी में, तब अचानक महल में आग लग गई; लगवा दी गई थी, लग नहीं गई थी। क्योंकि संन्यासी का कोई भरोसा नहीं था; वह इतनी जल्दबाजी में था और वह इतना बेचैन था महल से भागने को, भयभीत था कि कहीं महल में फंस न जाए। कनक और कामिनी सब वहां मौजूद तो जल्दी करनी जरूरी थी। जनक ने आज्ञा से महल में आग लगवा दी। दोनों स्नान कर रहे हैं। संन्यासी चिल्लाया कि “देखो, तुम्हारे महल में आग लग गई!’
जनक ने कहा, “क्या अपना है, क्या किसका है! आए थे कुछ लेकर नहीं, जाएंगे बिना कुछ लिए! खाली हाथ आना, खाली हाथ जाना! किसका महल है! लगने दो, चिंता न करो। स्नान पूरा करो।’
लेकिन यह सुनने को वह संन्यासी वहां मौजूद न था; वह लंगोटी छोड़ आया था किनारे पर, वह महल के पास ही थी। वह भागा। उसने कहा कि महल तो ठीक, मेरी लंगोटी भी महल के पास रखी है, दीवाल के बिलकुल पास।
महल और लंगोटी में कोई फर्क नहीं है तुम्हारे लोभ के लिए कोई भी खूंटी बन सकता है। तुम बड़ी छोटी खूंटी पर, बड़े विराट लोभ को लटका सकते हो। क्योंकि लोभ का कोई वजन थोड़े ही है; विस्तार है, और सपने का है, खाली हवा है। तो खूंटी कोई बहुत बड़ी चाहिए, ऐसा नहीं है; खीली भी, तीली भी काम दे जाएगी। लोभ में कोई वजन नहीं है, बिना खूंटी के लटक जाएगा।

सुनो भई साधो 🙏🏼🙏🏼🙏🏼


शिक्षक ने छात्रों से कहा कि . . .
⚡ "मनुष्य में धैर्य हो तो बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान हो सकता है ।"

💥 एक छात्र ने प्रश्न किया कि . . .
⚡ "क्या धैर्य से आप छलनी में पानी को ठहरा सकते हो ? क्या यह सम्भव है ?"

💎 शिक्षक ने उत्तर दिया कि . . .
⚡ 'पानी' को 'बर्फ़' बनने तक का तुम में 'धैर्य' होगा तो यह भी सम्भव है।।।❤❤❤🙏🙏🙏


💢लोभ का कोई वजन नहीं होता💢
कथा है कि जनक के घर एक संन्यासी मेहमान हुआ और संन्यासी ने सब वैभव देखा, विस्तार देखा, उसने कहा कि मैंने तो सुना था कि आप परम ज्ञानी हैं; यह वैभवविस्तार, यह कनक कामिनी यह कैसा ज्ञान?
जनक ने कहा, “समय पर कहूंगा। थोड़ी प्रतीक्षा रखो, जल्दी न करो।’
दूसरे दिन ही सुबह समय आ गया। आ नहीं गया, जनक ले आए, स्थिति निर्मित कर दी। लेकिन संन्यासी को गए, महल के पीछे ही नदी थी, स्नान करने को। और जब दोनों स्नान कर रहे थे नदी में, तब अचानक महल में आग लग गई; लगवा दी गई थी, लग नहीं गई थी। क्योंकि संन्यासी का कोई भरोसा नहीं था; वह इतनी जल्दबाजी में था और वह इतना बेचैन था महल से भागने को, भयभीत था कि कहीं महल में फंस न जाए। कनक और कामिनी सब वहां मौजूद तो जल्दी करनी जरूरी थी। जनक ने आज्ञा से महल में आग लगवा दी। दोनों स्नान कर रहे हैं। संन्यासी चिल्लाया कि “देखो, तुम्हारे महल में आग लग गई!’
जनक ने कहा, “क्या अपना है, क्या किसका है! आए थे कुछ लेकर नहीं, जाएंगे बिना कुछ लिए! खाली हाथ आना, खाली हाथ जाना! किसका महल है! लगने दो, चिंता न करो। स्नान पूरा करो।’
लेकिन यह सुनने को वह संन्यासी वहां मौजूद न था; वह लंगोटी छोड़ आया था किनारे पर, वह महल के पास ही थी। वह भागा। उसने कहा कि महल तो ठीक, मेरी लंगोटी भी महल के पास रखी है, दीवाल के बिलकुल पास।
महल और लंगोटी में कोई फर्क नहीं है तुम्हारे लोभ के लिए कोई भी खूंटी बन सकता है। तुम बड़ी छोटी खूंटी पर, बड़े विराट लोभ को लटका सकते हो। क्योंकि लोभ का कोई वजन थोड़े ही है; विस्तार है, और सपने का है, खाली हवा है। तो खूंटी कोई बहुत बड़ी चाहिए, ऐसा नहीं है; खीली भी, तीली भी काम दे जाएगी। लोभ में कोई वजन नहीं है, बिना खूंटी के लटक जाएगा।

सुनो भई साधो 🙏🏼🙏🏼🙏🏼


होटल के खाने का ऐसा बिल जिसे पढकर आपके भी आंखों से आंसू आयेंगे , केरल के एक होटेल में घटी सच्ची घटना हिंदी में ...
दोपहर का वक्त था , होटल के टेबल पर बैठा एक समान्य वयस्क मजदूर अपना खाना खा रहा था .. तभी उसकी नजर होटल के बाहर कडी धूप में खडे छोटे से भाई बहन की जोडी पर गया ... जो दोनों बच्चों की दुखी नजर उस आदमी के टेबल पर रखी खाने की थाली पर थी , यह बात उस आदमी के ध्यान में सेकंड में आ गयी ... नजरों से इशारा करते दोनों बच्चों को अंदर बुलाया

बच्चे डरते डरते ही अंदर आये , उस आदमी ने दोनों बच्चों के लिए खाने की दो थाली मंगाई ... नन्हे बच्चें अपने नन्हे से हाथों में जो बैठ रहा था वो फटाफट खा रहे थे ... नन्हे बच्चों के पेट में भूख की आग बुझ रही थी ... खाना खाने के बाद उस आदमी ने बिल मंगवाया .....
काउंटर पर से बिल आया , आँकड़ा देखकर वो आदमी स्तब्ध निशब्द रह गया .. पता है , बिल कितना था ?

उस बिल पर लिखा था
" हमारे पास ऐसी कोई मशीन या फिर आँकडा नहीं जिससे मानवता की कीमत गिनी जा सके , भगवान आपका भला करे "

🙏🏻🙏🏻मानवता को प्रणाम

घरेलू अचूक नुस्खे ---------
_____________________________________________________
जब बाल झड़ रहे हों
1. नीम का पेस्ट सिर में कुछ देर लगाए रखें। फिर बाल धो लें। बाल झड़ना बंद हो जाएगा।
2. बेसन मिला दूध या दही के घोल से बालों को धोएं। फायदा होगा।
3. दस मिनट का कच्चे पपीता का पेस्ट सिर में लगाएं। बाल नहीं झड़ेंगे और डेंड्रफ (रूसी) भी नहीं होगी।
कफ और सर्दी जुकाम में
सर्दी जुकाम, कफ आए दिन की समस्या है। आप ये घरेलू उपाय आजमाकर इनसे बचे रह सकते हैं।
1. नाक बह रही हो तो काली मिर्च, अदरक, तुलसी को शहद में मिलाकर दिन में तीन बार लें। नाक बहना रुक जाएगा।
2. गले में खराश या ड्राई कफ होने पर अदरक के पेस्ट में गुड़ और घी मिलाकर खाएं। आराम मिलेगा।
3. नहाते समय शरीर पर नमक रगड़ने से भी जुकाम या नाक बहना बंद हो जाता है।
4. तुलसी के साथ शहद हर दो घंटे में खाएं। कफ से छुटकारा मिलेगा।
शरीर, सांस की दुर्गध में
यह परेशानी भी आम है। कई बार तो हमें इसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ जाता है।
1. नहाने से पहले शरीर पर बेसन और दही का पेस्ट लगाएं। इससे त्वचा साफ हो जाती है और बंद रोम छिद्र भी खुल जाते हैं।
2. गाजर का जूस रोज पिएं। तन की दुर्गध दूर भगाने में यह कारगर है।
3. पान के पत्ते और आंवला को बराबर मात्रा में पीसे। नहाने के पहले इसका पेस्ट लगाएं। फायदा होगा।
4. सांस की बदबू दूर करने के लिए रोज तुलसी के पत्ते चबाएं।
5. इलाइची और लौंग चूसने से भी सांस की बदबू से निजात मिलता है।
उच्च रक्त चाप
1- कुछ दिनों तक लगातार आधा चम्मच मैथी दाना का पॉउड़र पानी के साथ लेने से उच्च रक्त चाप में लाभ होता है।
2- तुलसी के पाँच पत्ते और नीम के दो पत्ते कुछ दिनों तक लेने से उच्च रक्त चाप मे लाभ होता है।
3- तांबे के बर्तन में रखा हुआ पानी पीने से उच्चरक्त चाप में लाभ होता है।
4-दो कली लहसुन की खाली पेट लेने से उच्च रक्त चाप में फायदा होता है।
5- लौकी का एक कप रस सुबह खाली पेट लेने से उच्च रक्त चाप कम होने में फायदा करता है।
6- प्रतिदिन एक चम्मच तुलसी के पत्तों का रस लेना सभी रोगों में लाभकारी होता है।
पैर में मोच आ जाय
1- आक या पान का पत्ता या आम का पत्ते को चिकना कर नमक लगा कर उस स्थान पर बांधने से काफी लाभ होता है।
2- चोट लगने पर नमक में काले तिल, सूखा नारियल और हल्दी मिला कर पीस कर गरम कर चोट वाले स्थान पर बांधने से आराम मिलता है।
घुटनों के दर्द के कुछ उपाय
1- सुबह खाली पेट तीन-चार अखरोट की गिरियां निकाल कर कुछ दिनों तक खाना चाहिए। इसके नियंत्रित सेवन से घुटनों के दर्द में आराम मिलता है। नारियल की गिरी भी खाई जा सकती है। इससे घुटनों के दर्द में राहत मिलती है।
अस्थमा की समस्या
1- तुलसी के पत्तों को अच्छी तरह से साफ कर उनमें पिसी काली मिर्च डालकर खाने के साथ देने से दमा नियंत्रण में रहता है।
2- गर्म पानी में अजवाइन डालकर स्टीम लेने से भी दमे को नियंत्रि‍त करने में राहत मिलती है।
किड़नी में पथरी की समस्या
तीन हल्की कच्ची भिंड़ी को पतली-पतली लम्बी-लम्बी काट लें। कांच के बर्तन में दो लीटर पानी में कटी हुई भिंड़ी ड़ाल कर रात भर के लिए रख दें। सुबह भिंड़ी को उसी पानी में निचोड़ कर भिंड़ी को निकाल लें। ये सारा पानी दो घंटों के अन्दर-अन्दर पी लें। इससे किड़नी की पथरी से छुटकारा मिलता है।
पेट में वायु की अधिकता
1- ऐसी समस्या से छुटकारा पाने के लिए भोजन के बाद 3-4 मोटी इलायची के दाने चबा कर ऊपर से नींबू पानी पीने से पेट हल्का होता है।
2- सुबह-शाम 1/4 चम्मच त्रिफला का चूर्ण गर्म पानी के साथ लेने से पेट नर्म होता है।
3- अजवायन और काला नमक को समान मात्रा में मिला कर गर्म पानी से पीने से पेट का अफारा ठीक होता है।
नाभि के अपने स्थान से खिसक जाने पर
1- मरीज़ को सीधा लिटाकर उसकी नाभि के चारों ओर सूखे आंवले का आटा बना कर उसमें अदरक का रस मिलाकर बांध दें और दो घंटों के लिए सीधा ही लेटे रहने दें। दो बार ऐसा करने से नाभि अपने स्थान पर आ जायेगी। दर्द और दस्त जैसे कष्ट भी दूर होंगे।
2- ऐसे समय में मरीज़ को मुंग की दाल वाली खिचड़ी खाने में देनी चाहिए।
3- अदरक और हींग का सेवन भी फायदा करता है।
दस्त की समस्या
1- खाना खाने के बाद एक कप लस्सी में एक चुटकी भुना ज़ीरा और काला नमक ड़ाल कर पीएं। दस्त में आराम आयेगा।
2- अदरक का रस नाभि के आस-पास लगाने से दस्त में आराम मिलता है।
3- मिश्री और अमरूद खाने से भी आराम मिलता है।
4- कच्चा पपीता उबाल कर खाने से दस्त में आराम मिलता है।
बार-बार मूत्र आये
1- सुबह-शाम एक-एक गुड़ और तिल से बना लड्ड़ु खाना चाहिए।
2- शाम के समय काले भुने हुए चने छिल्का सहित खाएं और एक छोटा सा टुकड़ा गुड़ का खाकर पानी पी लें।
उल्टी
1- तुलसी के रस में बराबर की मात्रा में शहद मिला कर चाटने से उल्टी बन्द हो जाती है।
2- 2 चम्मच शहद में बराबर मात्रा में प्याज़ का रस मिला कर चाटने से उल्टी बन्द हो जाती है।
3- दिन में 5-6 बार एक-एक चम्मच पोदीने का रस पीने से उल्टी बन्द हो जाती है।
बच्चों को सर्दी या बुखार हो जाय तब
1- दो-तीन तुलसी के पत्ते और छोटा सा टुकड़ा अदरक को सिलबट्टे पर पीस कर मलमल के कपड़े की सहायता से रस निकाल कर 1 चम्मच शहद मिला कर दिन में 2-3 बार देने से सर्दी में आराम मिलता है।
2- लौंग को पानी की बूंदों की सहायता से रगड़ कर उसका पेस्ट माथे पर और नाभि पर लगाना चाहिए।
3- एक कप पानी में चार-पाँच तुलसी के पत्ते और एक टुकड़ा अदरक ड़ाल कर उबाल लें पानी की आधी मात्रा रह जाने पर उसमें एक चम्मच गुड़ ड़ाल कर उबाल लें। दिन में दो बार दें। आराम आ जायेगा।


1 साल ..की कीमत उस से पूछो
👉जो फेल हुआ हो ।

1 महीने... ..की कीमत उस से पूछो
👉जिसको पिछले महीने तनख्वाह
ना मिली हो ।

1 हफ्ते... ..की कीमत उस से पूछो
👉जो पूरा हफ्ते अस्पताल में रहा हो।

1 दिन.. ..की कीमत उस से पूछो
👉जो सारा दिन से भूखा हो ।

1 घंटे.. ..की कीमत उस से पूछो
👉जिसने किसी का इंतज़ार किया हो।

1 मिनट... ..की कीमत उस से पूछो
👉जिसकी ट्रेन 1 मिनट से मिस हुई हो।

1 सेकंड.. ..की कीमत उस से पूछो..
👉जो दुर्घटना से बाल बाल बचा हो।

इसलिये हर पल का शुक्रिया करो ।👍
 👍 लाख टके की बात_ 👌

    कोई नही देगा साथ तेरा यहॉं
  हर कोई यहॉं खुद ही में मशगुल है

 जिंदगी का बस एक ही ऊसुल है यहॉं,
         तुझे गिरना भी खुद है
                  और सम्हलना भी खुद है..😊

"जो मुस्कुरा रहा है, उसे दर्द ने पाला
होगा...,
जो चल रहा है, उसके पाँव में छाला होगा...,
बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता,
यारों...,
जो जलेगा उसी दिये में तो, उजाला होगा...।
अगर आप किसी को
रोटी
खिलाते है
तो उसका पेट एक दिन
के लिए
भरेगा ।
लेकिन अगर आप किसी
को रोटी
कमाने का
तरीका सिखा देते
है तो वो
जीवन भर आपना पेट भर
सकता है....
अगर किस्मत आज़माते-आज़माते थक गये हों…
तो कभी ख़ुद को आज़माईये,
नतीजे बेहतर
होंगें…!!!
"हुनर" सड़को पर तमाशे करता है...!!
और...
"किस्मत" महलो पर राज करती है...!.!!!
अपने हाथों की लकीरें ना बदल
पाया मैं !
दोस्तों ...
आप जैसे खुश नसीबों से बहुत हाथ मिलाये
मैंने...
किसी के काम ना आए तो आदमी
क्या है....!!
जो अपनी ही फिक्र में गुजरे, वो
जिंदगी क्या
है....!!!
कुछ तुम बांट लेना कुछ मैं बांट लूंगा ..
यूं कम हो जायेंगे गम जिंदगी के ..
सबसे बड़ा भय - पाप
सबसे पवित्र वस्तु - ज्ञान
सबसे बड़ा सत्य -मृत्यु
सबसे सर्वोत्तम दिन - आज
सबसे सर्वोत्तम धन - संतोष
सबसे उपयुक्त समय - अभी
सबसे मूल्यवान वस्तु - समय
सबसे बड़ी भूल - समय की
बर्बादी
सबसे बड़ी आवश्यकता - समान्य ज्ञान
सबसे बड़ा विश्वासी मित्र - अपने दोनो हाथ
सबसे बड़ी देश सेवा - आदर्श नागरिक बनना
" इन्सान ,
घर बदलता है ...
लिबास बदलता है ...
रिश्ते बदलता है ...
दोस्त बदलता है ...
फिर भी परेशान क्यों रहेता है ....
क्योकि वो खुद को नहीं बदलता ... "
इसलिए मिर्ज़ा ग़ालिब ने कहा था :
" उमर भर ग़ालिब यही भूल करता रहा ,
धूल चहेरे पे थी और आयना साफ करता
रहा !!!
"
दुनिया में दो ही चीज़ें
ऐसी है ,
जिसमें किसी का कुछ नहीं जाता
..
एक मुस्कुराहट
और दूसरी दुआ....=====
दुध का कप लेकर आप
खिड़की के पास बैठे हों
और बाहर के सुंदर नज़ारे का
आनंद लेते हुए दुध की चुस्की लेते हैं
.....अरे चीनी डालना तो भूल ही गये..;

और तभी फिर से किचन मेँ जाकर
चीनी डालने का आलस आ गया....
आज फीकी दुध को जैसे तैसे
पी गए,कप खाली कर दिया

तभी आपकी नज़र कप के तल
में पड़ी बिना घुली चीनी पर
पडती है..!!
मुख पर मुस्कुराहट लिए सोच में पड
गये...चम्मच होता तो मिला लेता

हमारे जीवन मे भी कुछ ऐसा ही है...
सुख ही सुख बिखरा पड़ा है
हमारे आस पास...
लेकिन,
बिन घुली उस चीनी की तरह !!

थोड़ा सा ध्यान दें-
किसी के साथ हँसते-हँसते उतने ही
हक से रूठना भी आना चाहिए !
अपनो की आँख का पानी
धीरे से पोंछना आना चाहिए !
रिश्तेदारी और दोस्ती में कैसा
मान अपमान ?
बस अपनों के दिल मे रहना
आना चाहिए...!

प्यार रूपी चम्मच
से जीवन में मिठास घोलना कभी न भूले ।
मै यादों का किस्सा खोलूँ तो,
कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं.
मै गुजरे पल को सोचूँ तो,
कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं.
अब जाने कौन सी नगरी में,
आबाद हैं जाकर मुद्दत से.
मै देर रात तक जागूँ तो ,
कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं.
कुछ बातें थीं फूलों जैसी,
कुछ लहजे खुशबू जैसे थे,
मै शहर-ए-चमन में टहलूँ तो,
कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं.
वो पल भर की नाराजगियाँ,
और मान भी जाना पलभर में,
अब खुद से भी रूठूँ तो,
कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं======
मै बाहर खड़ा बारिश में उन हसीं लम्हों को याद करता हूँ,
पानी की टपकती बूंदों के बीच उन्ही यादों में फिर खो जाना चाहता हूँ.....
कभी हस्ते थे साथ कभी लड़ा करते थे,
जब उन यादों को समेटने की कोशिश करता हूँ तो थम सा जाता हूँ.....
और आज इस बात का अफ़सोस बना रहा हूँ,
बारिश में खड़े होकर खुद को कम और आँखों को ज्यादा भिगो रहा हूँ.........
स्त्री क्या है ?

जब भगवान स्त्री की रचना कर रहे थे तब उन्हें काफी समय लग गया । आज छठा दिन था और स्त्री की रचना अभी भी अधूरी थी।
इसिलए देवदूत ने पूछा भगवन्, आप इसमें इतना समय क्यों ले रहे हो...?🏻

भगवान ने जवाब दिया, "क्या तूने इसके सारे गुणधर्म (specifications) देखे हैं, जो इसकी रचना के लिए जरूरी है ?

१. यह हर प्रकार की परिस्थितियों को संभाल सकती है

२. यह एक साथ अपने सभी बच्चों को संभाल सकती है एवं खुश रख सकती है ।

३. यह अपने प्यार से घुटनों की खरोंच से लेकर टूटे हुये दिल के घाव भी भर सकती है ।

४. यह सब सिर्फ अपने दो हाथों से कर सकती है

५. इस में सबसे बड़ा "गुणधर्म" यह है कि बीमार होने पर भी अपना ख्याल खुद रख सकती है एवं 18 घंटे काम भी कर सकती है।

देवदूत चकित रह गया और आश्चर्य से पूछा-

🏻"भगवान ! क्या यह सब दो हाथों से कर पाना संभव है ?"

भगवान ने कहा यह स्टैंडर्ड रचना है
(यह गुणधर्म सभी में है )

देवदूत ने नजदीक जाकर स्त्री को हाथ लगाया और कहा, "भगवान यह तो बहुत नाज़ुक है"

भगवान ने कहा हाँ यह बहुत ही नाज़ुक है, मगर इसे बहुत Strong बनाया है ।

इसमें हर परिस्थितियों को संभालने की ताकत है

देवदूत ने पूछा क्या यह सोच भी सकती है ??

भगवान ने कहा यह सोच भी सकती है और मजबूत हो कर मुकाबला भी कर सकती है।

देवदूत ने नजदीक जाकर स्त्री के गालों को हाथ लगाया और बोला, "भगवान ये तो गीले हैं। लगता है इसमें से लिकेज हो रहा है।"

भगवान बोले, "यह लीकेज नहीं है, यह इसके आँसू हैं।"

देवदूत: आँसू किस लिए ??

भगवान बोले : यह भी इसकी ताकत हैं । आँसू इसको फरीयाद करने एवं प्यार जताने एवं अपना अकेलापन दूर करने का तरीका है

देवदूत: भगवान आपकी रचना अदभुत है । आपने सब कुछ सोच कर बनाया है, आप महान है🏻

भगवान बोले-
यह स्त्री रूपी रचना अदभुत है । यही हर पुरुष की ताकत है जो उसे प्रोत्साहित करती है। वह सभी को खुश देखकर खुश रहतीँ है। हर परिस्थिति में हंसती रहती है । उसे जो चाहिए वह लड़ कर भी ले सकती है। उसके प्यार में कोइ शर्त नहीं है (Her love is unconditional) उसका दिल टूट जाता है जब अपने ही उसे धोखा दे देते है । मगर हर परिस्थितियों से समझौता करना भी जानती है।

देवदूत: भगवान आपकी रचना संपूर्ण है।

भगवान बोले ना, अभी इसमें एक त्रुटि है

"यह अपनी "महत्वत्ता" भूल जाती है"
(" She often forgets what she is worth".)

सभी आदरणीय स्त्रीयों को समर्पित।
(To all respectful women)
✨💥💃🏼💃🏼💃🏼💥💥🎊🎉


Mishraji Interview Ke Liye Gaye.

Naukri Already Boss Ke Saale Ko Mil Chuki Thee.

Par Formality Ke Liye Interview Jaroori Tha.

Isliye Aise Sawaal Pucche Ja Rahe The Jinka Koi Matlab Nahi Tha.

Mishraji Ki Bari Aayi.

Interviewer : Aap Nadi Ke Beech Ek Boat Par Ho, Aur Apke Paas do Cigarettes Ke Alawa Kuch Bhi Nahi Hai.
Apko ek cigarette Jallana Hai. ? Kaise Jalaoge ?

Mishraji Very Serious.
Sir Iske teen-char Solutions Ho Sakte Hai...

Interviewer 😳Shocked Lekin Kahaan... Batao!!!

Mishraji Ke Out Of The World Answers: Take one cigarette and throw it in the Water. So the boat will become
LIGHTER…… using this LIGHTER you can light the other Cigarette

Interviewer:- 😳😳😳😳

Mishraji's another deadly solution:
You throw a cigarette up and catch it. Catches win Matches. Using the matches that you win, you can light the cigarette

Interviewer:-😁😁😁😁

Mishraji:- Sir one more Solution….
Take water in your hand
and drop it drop by drop…(TIP – TIP)

Interviewer:-
😫😫😫
Usse Kya hoga..

Mishraji:- Sir Aapne Wo Gaana Nahin Suna
“TIP TIP barsa Pani. Pani ne aag lagayee.” us aag se hamne cigarette jalayee”

Mishraji - Sir If that was not enough, i have one more solution…..
Start loving one cigarette,The other will get jealous & “jalney lagega”

Interviewer Impressed :-
👌👌👌👏👏👏👍👍👍👉👊👈 Saale ko maaro goli, naukri Mishra ji ko hee de do.

Mishra ji can sell anything...😂😂

क्रोध को ऐसे टालना-

क्रोध सोमवार को आये, तो कहना कि सप्ताह की शुरुआत है - आज नहीं करूँगा ।

मंगलवार को आये, तो बोलना कि मंगल में अमंगल क्यों करूँ ।

बुध को आये, तो कहना कि बुध तो शुद्ध है - इसे अशुद्ध क्यों करुँ ।

गुरुवार को आये, तो बोलना आज तो गुरु का दिन है - मन में शान्ति रखना है ।

शुक्रवार को आये, तो कहना कि शुक्र को तो शुक्रिया अदा करना है भगवान का ।

शनिवार को आये, तो सोचना कि शनि के दिन घर में शनिचर क्यों आयें g

और रविवार को आये, तो कहना- आज तो छुट्टी का दिन है ।
खुश रहिये, मुस्कराते रहिये और हाँ, कभी क्रोध न कीजिये ।

🌹🌹
✒एक पेन गल्ती कर सकता है लेकिन एक✏ पेन्सिल गल्ती नही कर सकती।
क्योंकि उसके साथ दोस्त है,"रबर", जब तक एक सच्चा दोस्त आपके साथ हैं, वह आपकी जिंदगी की गलतियां मिटाकर आपको सम्पूर्ण बना देगा।
👫सच्चे दोस्त साथ रखिये और स्वार्थियों से बचें।
 दो लाइन दोस्तों के नाम- वातावरण को जो महका दे उसे 'इत्र' कहते हैं, जीवन को जो महका दे उसे 'मित्र' कहते है| 🌹 🌹🙏🙏सुप्रभात🙏🙏🌹🌹

We Indians are Unique ...



1. Every Indian bachelor wants to marry a fair girl.

2. We spend more time talking to guests at the door when they are leaving than while sitting in the living room.

3. Picking up/dropping off a relative to airport/railway stn. is an important family affair.

4. We thrive on street food and don't get sick.

5. Every Indian mother has 2 careers: Working/Housewife + Match Making.

6. Indian girls have 3 type of brothers: Real brother, Cousin brother Rakhee brother.

7. The bride must cry at her Vidaai. She has no business looking happy.

8. We go on cleaning sprees only when we have guests coming over.

9. No matter how old we are, our parents need to know every detail of our schedule; daily. No excuses. No exemption.

10. When Indian parents buy tickets, every child becomes under 12.

11. Getting a half ticket is a huge victory!

12. If we live in another city and don't call our Mom daily, she'll freak out and call all our friends to make sure, we are alive.

13. No other nationality can beat Indians in bargaining.
“Chalo bhaiya. Na tera na mera. Itne paise theek hain.”

14. No matter if we are Convent educated when we are actually angry, we switch to highly effective, dirty, swear words in our mother tongue.

15. When the doorbell rings, a male or kid goes to open the door. But the female runs for her dupatta.

16. Why to change the batteries on a remote controller when you can just slap the shit out of the remote and make it work!

17. Meeting a person with the same surname is like finding a long lost twin.

18. We always race to beat the others in paying a bill.

BEAUTIFUL QUOTES ON LIFE


Every Artist gives his own name to his work.
But there is no artist like a "MOTHER",
who gives birth to a child,
But gives the Father's surname to their child!!!
--------------------------------------------------------
Life is in Constant Conflict Between Love and Ego.
Love Always Wants To Say Sorry
Ego Always Wants To Hear It.!
-------------------------------------------------------
Someone asked Life:
Why are you so difficult...????!!!
Life Smiled and said "You people never appreciate easy things"...
--------------------------------------------------------
Forgive others,
not because they deserve forgiveness,
but because you deserve Peace...
--------------------------------------------------------
Unbelievable fact --
Our body is full of water but wherever it hurts, blood comes out
Our heart is full of Blood but whenever it hurts, TEARS come out.
--------------------------------------------------------
If you have a "Magnetic" personality and
yet people don't get attracted to you - it's not your fault.
They have "Iron" deficiency in their bodies.
--------------------------------------------------------
*Coolest. . . . . .*
*"if we sleep on flowers, it’s called our first night"*
*"if flowers sleep on us, it’s called our last night"*
*Reality of life....*
--------------------------------------------------------
Pearl of the Day:
"If You want to feel Rich,
Just Count All The Things You have, That Money cannot Buy."
--------------------------------------------------------
The best relationship is not the one that brings together perfect people,
but when each individual learns to live with the imperfections of others
and can admire the other person's good qualities !!!

Symptoms Of Heart-Attack

Tell-Tale Signs And Symptoms Of Heart-Attack


People often expect a heart attack to be dramatic like it is in the movies, but the reality tends to be different and can even go unnoticed. Here are the tell-tale signs and symptoms of a heart attack:

What happens during a heart attack?
During a heart attack, the blood flow to the heart muscle is either reduced or completely stops. This typically happens because of a blood clot that is blocking an artery. When the heart muscle does not get oxygen-rich blood, it ceases to work.


Some common heart attack symptoms:




- A heart attack often causes chest pain.
- There is a feeling of fullness or a clasping pain in the center of the chest. Most victims describe the pain as akin to an elephant standing on the chest (extreme pain). It usually lasts for about 15 minutes.

- One also experiences shooting pain in the shoulders, neck, arm, back and sometimes even the teeth and jaw.

- One finds increasing episodes of chest pain.

- Prolonged pain in the upper abdomen.

- Shortness of breath.

- The victim might experience heavy sweating.

- Since the heart’s pumping action is severely impaired during a severe heart attack, the victim might lose his/her consciousness.

* In rare cases, as in patients who are diabetic, the heart attack may not be very painful, and sometimes can even be entirely painless.

Some symptoms that may also appear include:
Pain in the abdomen
Heart burn
Unusual tiredness
Nausea
Tightness or pain in the neck, shoulders or upper back



Heart attack symptoms are not the same for everyone
Not everyone who has a heart attack has the same symptoms. Many a time, we also tend to ignore a heart attack thinking it might be mere abdominal discomfort due to gas pains or indigestion. If you have more than a few of the symptoms listed above, then you are likely to be having one. Get emergency help immediately.

What to do in case of a heart attack?

Rush to a hospital: Immediately. If you recognize that you or someone around you is having a heart attack, get immediate medical help.

Take Disprin (Asprin): As soon as you recognize it is an attack, crush a disprin, dissolve it in water and make the person drink it.

Emergency numbers: Every office and home must keep a list of emergency numbers like that of an ambulance service and hospital.

A heart attack is different from a cardiac arrest




Do not confuse a heart attack with cardiac arrest. In the case of cardiac arrest, the heart suddenly stops. It occurs due to an electrical disturbance that obstructs the heart’s pumping function, which results in stopping blood flow to the rest of the body. Below are two fact files detailing the differences between a heart attack and cardiac arrest:




Sudden Cardiac Arrest Fact File

SCA is a chaotic electrical condition of the heart resulting in the loss of blood flow to the brain and body. The most common form of SCA is ventricular fibrillation.

Causes
Electrical impulses of the heart become chaotic due to a blow to the chest or other (sometimes-unknown) health-related issues. As a result, the heart stops beating regularly and begins to flutter rapidly.

Symptoms
Typically, there are no symptoms to SCA. Usually, the first indication of SCA is when the victim faints. The second sign is breathing cessation.

Victim's Response
A sudden cardiac arrest victim always loses consciousness from lack of oxygen.

Risk of Death
A victim of SCA will die unless treated. If left untreated, the chances of survival decrease by 10% per minute. Typically, permanent brain damage occurs within 5-7 minutes.

Treatment
The only treatment for SCA is defibrillation from an automated external defibrillator (AED). A shock from the AED stops the chaotic electrical activity and allows the heart's sinus node to resume a normal electrical impulse.

Heart Attack Fact File

The medical term for a heart attack is myocardial infarction: a blockage of the coronary arteries leading to a decrease in blood flow. When this happens, the heart muscles die or become permanently damaged.

Causes
Plaque made of cholesterol and other cells builds up in the walls of the heart’s arteries. When the build-up is great enough, the plaque creates a blockage, known as an occlusion, which restricts the blood supply to the heart muscle.

Symptoms
Warning signs of a heart attack include a tightening feeling in the chest, a sore or numb left arm, lower back, neck, and/or jaw. Other signs include bad indigestion, a feeling that something heavy is sitting on your chest, and shortness of breath.

Victim's Response
The victim of a heart attack is usually conscious and alert.

Risk of Death
Most victims can recover fully and lead normal lives, but about a third of heart attacks are deadly. A heart attack can lead to sudden cardiac arrest.

Treatment
One treatment of a heart attack can be angioplasty, which opens up the blocked vessels with a medical balloon. Afterwards, a stent can be placed in the artery to help keep it open. Other treatments include clot-busting drugs called thrombolytics or nitroglycerin to reduce chest pain.

So, remember this information, and most of all, remember the ABCs of heart care: Avoiding Tobacco, stress and fatty foods, Being more active and Choosing the right nutrition and life style that will keep your heart healthy!

14 Foods that Can Replace Pills



14 Foods that Can Replace Pills



Whenever we start feeling ill, the first thing we do is reach for the medicine cabinet. The problem with taking pills is that even though they’ll probably help with your predicament, they’re also bound to have unwanted side effects. The best solution is to use these 14 natural remedies, which are just as efficient as drugs.


1. Bananas – Stress and anxiety

Next time you feel stressed, grab a banana! With an average of 105 calories and 14 grams of sugar, a banana will boost your blood-sugar levels and help combat hunger. Additionally, a banana contains 30% of your daily requirement of Vitamin B6, which helps your brain in the production of serotonin - a chemical that helps reduce stress.






2. Yogurt – Constipation and gas

One and a half cups of yogurt are packed full of probiotics that assist in digestion and improves the stomach’s ability to digest dairy and legumes – a major cause of gastric gasses.

3. Raisins - High blood pressure

A large handful of resins (approx. 60) contains over 200mg of potassium, as well as 1 gram of fiber. These are strongly recommended as part of a diet to help reduce blood pressure. Recent studies show that the polyphenols in grapes, raisins and wine, help maintain the circulatory system and reduce blood pressure.








4. Apricots – Kidney stones

4 dried apricots contain 2 grams of fiber, 235mg of potassium and just 3mg of sodium. This combination is highly effective at preventing minerals from getting trapped in your kidneys, which is the cause of the most common kidney stones.

5. Tuna – Foul mood

A can of tuna contains about 800mg of Omega-3, a fatty acid that is considered vital in the treatment of depression. Omega 3 is even an approved treatment for depression by the American Psychiatric Association.







6. Ginger tea - Nausea



A time-old proven treatment for nausea, ginger has also been scientifically proven to be helpful in dealing with nausea caused by motion sickness as well as morning sickness. It is as effective as anti-nausea medicine, but without the side effects (such as ‘cottonmouth’ and lethargy)

7. Basil - Indigestion

Studies suggest that the eugenol in basil is highly effective as a gastric painkiller, nausea reduction, cramping and diarrhea by eliminating bacteria Salmonella and Listeria. Basil is also effective at preventing halitosis.

8. Pears – High cholesterol

The average pear contains 5 grams of the dietary fiber Pectin, which helps clear the body of ‘bad cholesterol’ (LDL).

9. Cabbage – Stomach ulcers

In a research published by the John Hopkins Medical School, it was found that the sulforaphane in cabbage helps battle the helicobacter pylori bacteria (a main cause for ulcers). It is believed that sulforaphane may also help prevent gastric tumors.






10. Figs - Hemorrhoids

Dried figs are rich in dietary fiber, which in turn, produce softer feces and aiding in reducing hemorrhoids and the liness of developing them.

11. Potatoes - Headaches

A medium-sized potato contains 37 carbohydrates, which help reduce headaches by increasing serotonin production in the brain.

12. Garlic – Yeast infection

Garlic contains many essential oils that help prevent the development of yeast infections.






13. Chamomile tea – Heartburn

A great treatment for gastric inflammation, cramping, heartburn and gas, is mixing 2 teaspoons of chamomile tea in a cup of boiling water and brewing it for about 20 minutes and then drinking it.

14. Orange juice – Lethargy

The fructose in orange juice is a natural and fast-working stimulant, and research has proven the ability of Vitamin C to reduce damage caused by free radicals and provide the body with energy. Vitamin C is also a key factor in maintaining iron levels in our blood, which keeps it oxygenated.

Reduce your Weight by Natural Way



Obesity can RISK your health; reduce your Weight by Natural Way.


10 Effective Home Remedies for Losing Weight ~

1) Fruits and green vegetables are low calorie foods, so over weight persons should use these more frequently.

2) One should avoid intake of too much salt. Salt may be a factor for increasing the body weight.

3) Milk products like cheese, butter should be avoided because these are rich in fat. Meat and non-vegetarian foods should also be avoided.

4) Spices like dry ginger, cinnamon, black pepper etc. Are good for losing weight and can be used in a number of ways.

5) Vegetables like bitter gourd (Karela), and bitter variety of drumstick are useful for loosing weight.

6) Taking of honey is an excellent home remedy for obesity. It mobilizes the extra deposited fat in the body and puts it into circulation, which is utilized as energy for normal functions. One should start with small quantity of about 10 GMs. Or a table spoonful to be taken with hot water. It is good to take it in early morning. A teaspoonful of fresh lemon juice may also be added.

7) Cabbage is considered to be an effective remedy for losing weight. This vegetable inhibits the conversion of sugar and other carbohydrates into fat. Hence, it is of great value in weight reduction. It can be taken raw or cooked.

8) Exercise is an important part of weight reduction plan. It helps to use up calories stored in body as fat. In addition, it also relieves tension and tones up the muscles of the body. Walking is the best exercise to begin with and may be followed by running, swimming, rowing.

9) Lime juice is excellent for weight reduction. Juice of a lime mixed in a glass of warm water and sweetened with honey should be taken every morning on an empty stomach.


10) Measure the portions of your food every meal and make sure that the portions are small. For example one portion of rice should not be more than the quantity which can fit in your fist. Smaller meals at a regular interval of 4 to 5 hours will keep your metabolism high and prevent your body from converting the food you intake into fat. You must also include regular exercise in your daily routine to help enhance weight reduction.

10 Positive Bedtime Rituals



10 Positive Bedtime Rituals



Sleep, along with food, is vital for energy and alertness. But there are also some activities you can undertake that can help you feel fully refreshed after you wake up. Indeed, bedtime rituals have proven to be an important factor for happiness, and special practices that are relaxing and pleasant can make a real difference to how you feel in the morning. Here are 10 things that happy people do before hitting the hay, and which you can also try. You don’t have to do all 10, just pick the rituals that are likely to work best for you!


1. Meditate

Take the time to meditate or pray. Regular meditation has been proven to improve your brain’s functioning, help combat stress, fight depression, and even lower your risk of a stroke or heart attack. When you meditate, you give your head a chance to let go of the day’s troubles, allowing you to go to bed with greater peace of mind.


2. Read

Happy people spend time reading for pleasure before bed time. They choose books, articles or short stories that inspire them. Inspiring reading lets your imagination become ignited with positive imagery and thoughts. This will lead you to fall into a sleep filled with positive thoughts and allow you to wake up rested and ready to accomplish your goals.


3. Plan

If you take a few minutes to think about the forthcoming day and dedicate your mind to planning it, it can help you feel calm, free of worry and ready for a peaceful sleep. The next day, you wake up determined and with a clear idea of what your day will involve, so you will be focused and ready to go.



4. Analyze

Taking the time to plan is important for the future, but you can also use your time before bed to analyze the past day. Benjamin Franklin was a big advocate of this practice. By examining the actions of your day, you can pinpoint what goals were achieved, and decide what actions and activities were successful. This time can also help you understand what areas in your life need fine-tuning.


5. Gratitude

Gratitude is the act of looking for the positives in life, and being thankful for your blessings. Recall all the helpful people you interacted with during the day. Many people enjoy recording the things for which they are thankful in a journal, which can be referred to in hard times. This outlook on life encourages positivity and is best done when lying in bed. You will feel much more positive when you wake up.


6. Relax

Different people relax in different ways, but the guiding principle always remains the same - to engage in an activity that reduces your stress. They can be small rituals like a bubble bath, a warm cup of tea, or a calming hobby like drawing or knitting. When you are relaxed, you will find falling asleep easier. Think of an activity that will help you feel calm and make it a must-do before bedtime.


7. Healthy snacks

You don't need to eat an entire meal right before bed, but some foods may have a positive effect before bedtime. The classic example is a glass of warm milk, but there are others that do the trick. Bananas, rich in serotonin can help you relax or a cup of herbal tea and oatmeal can also help calm you down. It’s best to avoid foods and substances that can make you more energetic like alcohol, caffeine or junk food. The purpose of pre-sleep snacking is to make you feel both mentally and physically relaxed.




8. Exercise

Some exercises can help your body calm down. More exertive exercise like running, dance or heavy lifting can make it harder for you to enter a serene state of mind ahead of sleep. But gentler stretching, yoga poses and other relaxing exercises are excellent bedtime rituals you may incorporate into your routine.


9. Disconnect technology

Technology connects us to the world and all its troubles. Checking up on those uncontrollable activities can make it harder for your mind to switch off and for you to enter a more relaxed state. Reading the news or what others have to say can cut into time that could be otherwise used for positive bedtime rituals, so disconnect and focus on the means that really help you to unwind.


10. Create an atmosphere

Making your surroundings calm can facilitate all of the above rituals. Take the time to remove any item that can have a negative influence on you. Setting the mood can be done by playing some relaxing music, making sure your bedroom is warm or cool enough, and that your bed is comfortable, with sufficient blankets and pillows. You can also make the room smell pleasant with the help of essential oils or potpourri. The idea here is to make your space feel safe and comfortable so that you can have a peaceful night’s sleep.

TEACHER



Teacher: How old is your father?
Kid: He is 6 years.
Teacher: What? How is this possible?
Kid: He became father only when I was born.
Logic!!


==================
Teacher: 5 - 5 = how much?


Sudent is quiet…..
Teacher tries again: agar tere paas 5 idli hai aur
main tere 5 idli le lu, tere paas kya bachega?

.

.

.

.

.

.

.
Student: sambar aur chutney....

6 Health Benefits of Drinking Beer



6 Health Benefits of Drinking Beer



There is little that compares to the hopsy, rich and refreshing taste of a cold beer. The world's third most popular beverage has been around for centuries, but has gotten a bad rep as being fattening and high in calories, and as a result is increasingly avoided at the bar. Yet new studies reveal the surprising health benefits in beer that could make it once again your beverage of choice, in moderation of course.

So, pour yourself a cold beer and sip on it while you read about its amazing health benefits!


1. Reduces the Risk of Heart Disease



Alcohol in all of its forms, be it beer, wine or liquor, is known to help reduce the risk of heart disease. Studies show that a moderate consumption of alcohol thins the blood, making it less likely to clot. Alcohol also increases the amount of good cholesterol in the blood and lowers blood pressure.

2. Good for Kidney Health

Although too much alcohol is noted to be bad for the kidneys, beer has been shown to be an effective reducer of kidney stones. Kidney stones result when there is too much calcium in your system and the hops in beer has been shown to slow the release of calcium from the bones. Also, beer has a high water content that helps clear out the kidneys and keeps them stone free!

3. Believe it or Not, It's Nutritious

Beer is packed with tons of nutrients! One 12-ounce beer has about one gram of fiber and it is full of B vitamins like B6, B12, niacin and riboflavin. It is rich is silicon, a nutrient noted for helping to strengthen bones.
4. Reduces the Risk of Diabetes

In a 2011 Harvard University study on 38,000 middle-aged men, it was shown that when they drank two beers a day, their risk for Type II diabetes dropped by 25 percent! However, this percentage applies for two beers a day and no more than that.

5. Could Reduce the Risk of Cancer

Along with all of the vitamins mentioned above, beer also contains lots of good antioxidants that can cleanse your system of toxins. In addition, a Portuguese study found that marinating meat in beer can eliminate almost 70 percent of the carcinogens. Even if you're not drinking beer, it's great to cook with!

6. Improves Brain Health

New research has shown that a few beers a day may be able to ward off Alzheimer's Disease and lower your risk for stroke. This is also due to the blood-thinning nature of the alcohol in beer that prevents the occurrence of clotting. In a 2005, it was found in a test group of 11,000 older women that those who drank at least one beer a day had better mental function than those who didn't, and that by drinking beer they decreased their risk of mental decline by 20 percent.

3 levels of mind's

There are 3 levels of mind's thinking, and facts to discuss:


Great minds discuss… ideas, literature, purely intellectual theories, social laws, education systems, and citizen's attitudes.

Average minds discuss events, Strikes, demonstrations, and if they hadmore time for discussion they should probably have made a great many more mistakes.

Small minds discuss trifle matters… Everything is open to discussion, People's talks, he/she said… And as a conclusion life is death.

STORY FOR GROWTH



STORY FOR GROWTH




A lovely little girl was holding two apples with both hands.

Her mum came in and softly asked her little daughter with a smile: my sweetie, could you give your mum one of your two apples?

The girl looked up at her mum for some seconds, then she suddenly took a quick bite on one apple, and then quickly on the other.

The mum felt the smile on her face freeze. She tried hard not to reveal her disappointment.

Then the little girl handed one of her bitten apples to her mum,and said:

mummy, here you are. This is the sweeter one.

No matter who you are, how experienced you are, and how knowledgeable you think you are, always delay judgement.

Give others the privelege to explain themselves.

What you see may not be the reality.

Never conclude for others.

मोर के पंखों से लाभ



मोर के पंखों से लाभ

1. घर के दक्षिण-पूर्व कोण में लगाने से बरकत बढ़ती है व अचानक कष्ट नहीं आता है।

2. यदि मोर का एक पंख किसी मंदिर में श्री राधाकृष्ण कि मूर्ति के मुकुट में ४० दिन के लिए स्थापित कर प्रतिदिन मक्खन-मिश्री का भोग सायंकाल को लगाएँ, ४१वें दिन उसी मोर के पंख को मंदिर से दक्षिणा-भोग देकर घर लाकर अपने खजाने या तिजोरी में स्थापित करें तो आप स्वयं ही अनुभव करेंगे कि धन, सुख-शान्ति कि वृद्धि हो रही है। सभी रुके कार्य भी इस प्रयोग के कारण बनते जा रहे हैं।

3. कालसर्प दोष को भी दूर करने की इस मोर के पंख में अद्भुत क्षमता है। कालसर्प दोष वाले व्यक्ति को अपने तकिये के खोल के अंदर 7 मोर के पंख सोमवार रात्रिकाल में डालें तथा प्रतिदिन इसी तकिये का प्रयोग करें और अपने शयनकक्ष की पश्चिम दीवार पर मोर के पंख का पंखा जिसमें कम से कम 11 मोर के पंख तो हों लगा देने से कालसर्प दोष के कारण आयी बाधा दूर होती है।

4. यदि बच्चा ज़िद्दी हो तो इसे छत के पंखे के पंखों पर लगा दें ताकि पंखा चलने पर मोर के पंखों की भी हवा बच्चे को लगे। धीरे-धीरे हठ व जिद्द कम होती जायेगी।

5. जैसे कि पहले वर्णन किया कि मोर व सर्प में शत्रुता है अर्थात सर्प, शनि तथा राहु के संयोग से बनता है। यदि मोर का पंख घर के पूर्वी और उत्तर-पश्चिम दीवार में या अपनी जेब व डायरी में रखा हो तो राहु का दोष कभी भी नहीं परेशान करता है तथा घर में सर्प, मच्छर, बिच्छू आदि विषैले जंतुओं का भय नहीं रहता है।

6. नवजात बालक के सिर की तरफ दिन-रात एक मोर का पंख चाँदी के तावीज़ में डालकर रखने से बालक डरता नहीं है तथा कोई भी नज़रदोष और अला-बला से बचा रहता है।

7. यदि शत्रु अधिक तंग कर रहे हों तो मोर के पंख पर हनुमान जी के मस्तक के सिन्दूर से मंगलवार या शनिवार रात्रि में उसका नाम लिखकर अपने घर के मंदिर में रात भर रखें प्रातःकाल उठकर बिना नहाये-धोए चलते पानी में बहा देने से शत्रु, शत्रुता छोड़कर मित्रता का व्यवहार करने लगता है।

THE SUM OF WHICH



A little boy was doing his maths homework.
He said to himself, "Two plus five, the son of a
bitch is seven.
Three plus six, the son of a bitch is nine..."
His mother heard what he was saying and gasped, "What are youdoing?"
The little boy answered, "I'm doing my maths homework, Mom."
"And this is how your teacher taught you to do it?" the motherasked.
"Yes," he answered.
Infuriated, the mother asked the teacher the next day, "What are you teaching my son in maths?"
The teacher replied, "Right now, we are learning addition."
The mother asked, "And are you teaching them to say two plus two,the Son Of a bitch is four?"
After the teacher stopped laughing, she answered,

"What I taught them was, two plus two, THE SUM OF WHICH, is four."

Moral: Better not to wake up wife early in the morning.

Today morning I woke up my wife and asked her: “Honey would you like to join me for Yoga?”
She: “Ohh. So you mean to say I am fat?”
Me: “No. Yoga is good for health.”
She: “Oh.. that means I am sick.”
Me: “No no. If you don’t want to get up, then it’s OK.”..
She: “So now you think I am lazy, ha?”
Me: “Noo. You are misunderstanding me. I didn’t mean….”
She: “Aha ! So I don’t understand you, right?”
Me: “Now look I didn’t say that.”
She: “So am I lying? ”
Me: “Arrey yaaar. Plzz don’t stretch it in the morning”
She: “Oh wow. So I am a quarrelsome lady.”
Me: “All right ! Its better that I also don’t go for Yoga.”
She: “See ? You never wanted to go. Just wanted to blame me.”
Me: “Ok babaa.. You go off to sleep. I am going alone.. happy?.”
She: “You always go alone everywhere and enjoy.”
Me: “Plzz yaaar. I am feeling giddy now ”
She: “See? You are so selfish. Always think of yourself only. Never think of my health.”
Grrrr…
I am still sitting and thinking where I went wrong. ??????



Moral: Better not to wake up wife early in the morning.

Saturday, March 19, 2016

आज का सत्य

नींद आखे बंद करने से नही
Net बंद करने से आती है..!!...
___________________________________


 "भूखे को रोटी और android फ़ोन वाले को charger देना पुण्य का काम होता है.."
___________________________________


शाश्त्रों में लिखना रह गया था...सोचा बता दूँ...!"!

 पहले लोग 'बेटा' के लिये तरसते थे..

और आजकल डेटा के लिये !
___________________________________


आज की सबसे बड़ी दुविधा.....

मोबाइल बिगड़ जाये तो बच्चे जिम्मेदार
और बच्चे बिगड़ जाये तो मोबाइल
जिम्मेदार....
___________________________________


" बदल गया है जमाना पहले माँ का पेर छू कर निकलते थे,अब मोबाइल की बेटरी फुल करके निकलते है 😂😝
___________________________________


कुछ लोग जब रात को अचानक फोन का बैलेंस ख़त्म
हो जाता है! इतना परेशान हो जाते हैं माने जैसे सुबह
तक वो इन्सान
जिंदा ही नहीं रहेगा जिससे बात
करनी थी।
___________________________________


 कुछ लोग जब फ़ोन की बैटरी 1-2%
हो तो चार्जर
की तरफ ऐसे भागते है जैसे उससे कह रहे
हो "तुझे कुछ
नहीं होगा भाई ! आँखे बंद मत करना मैं हूँ न !
सब
ठीक हो जायेगा।😳😳😳
____________________________________


कुछ लोग अपने फोन में ऐसे पैटर्न लॉक लगाते हैं
जैसे आई एस आई की सारी गुप्त फाइलें
उनके फ़ोन में
ही पड़ी हो।😉😜😜😜
___________________________________



गलती से फ़ोन किसी दुसरे दोस्त के
यहाँ छुट जाए
तो ऐसा महसूस होता हैं जैसे
अपनी भोली-
भाली गर्लफ्रेंड
को शक्ति कपूर के पास छोड़ आये हो।
😃😜😂
__________________________________



सभी मोबाइल बनाने वाली कंपनीओं से निवेदन है कि वह मोबाइल फोन बड़ा करवाते जा रहे है तो ,
उसमे ऐसी व्यवस्था और करा दें कि पीछे के ढक्कन के अंदर दो परांठे, आलू की सुखी सब्जी और अचार आ जाये।
😆😆😆😆😆😂😂😜
यह गेम देखिये. आपके दिमाग की बत्ती जला देगा।

इस मैसेज को अपने किसी भी व्हाट्स एप्प ग्रुप में भेजिए और देखिये लाल रंग वाला दिल कैसे एक स्थान आगे बढ़ जाता है।
®®®®®®®❤®®®®®®®®®®®®®®®®®®®®®®
卐बहुत ही सुन्दर वर्णन है卐

👌मस्तक को थोड़ा झुकाकर देखिए
....अभिमान मर जाएगा
👌आँखें को थोड़ा भिगा कर देखिए
.....पत्थर दिल पिघल जाएगा
👌दांतों को आराम देकर देखिए
.........स्वास्थ्य सुधर जाएगा
👌जिव्हा पर विराम लगा कर देखिए
.....क्लेश का कारवाँ गुज़र जाएगा
👌इच्छाओं को थोड़ा घटाकर देखिए
......खुशियों का संसार नज़र आएगा
👌पूरी जिंदगी हम इसी बात में गुजार देते हैं कि "चार लोग क्या कहेंगे",
और अंत में चार लोग बस यही कहते हैं कि "राम नाम सत्य है"...

🌹 आदेश्
    〰〰〰〰🎿
एक बार एक ट्रेन जो दिल्ली से कानपुर जा रही
थी. उस ट्रेन के फर्स्ट क्लास AC में दो लोग, एक
नवयुवक और एक बुजुर्ग यात्रा कर रहे थे .
नवयुवक की
नज़र बहुत देर से सामने बैठे बुजुर्ग पर थी जो
लगातार
गीता पढ़ रहे थे और मंद मंद मुस्कुरा रहे थे.
अचानक नवयुवक ने उनको चुनौती दी की भगवान
तो
होते नहीं हैं तो फिर आप ये सब झूठ कब तक
मानते रहेंगे,
जो है वो सब विज्ञान है. वो बुजुर्ग बहुत देर तक
उस
नवयुवक के भगवान के अस्तित्व और विज्ञान
के
चमत्कारों के सभी तर्कों को ध्यान से सुनते रहे.
उस
नवयुवक ने उनको बताया कि वो एक खगोल
वैज्ञानिक है और वो सारे ग्रह के बारे में जानता
है,
कोई सूर्य चन्द्र भगवान नहीं है. और उसके इसी
प्रयोगों से प्रभावित हो कर सरकार उसको एक
पुरस्कार भी दे रही है।
फिर करीब दो घंटे बाद जब वो नवयुवक को लगा
कि वो बुजुर्ग उसकी बातो से प्रभावित नहीं हो रहे
हैं
तो उसने ये कह के बात ख़तम की जब बीमार होंगे
तो
विज्ञान ही काम आयेगा भगवान नहीं. और इतना
कह कर
वो सो गया और बुजुर्ग वापस गीता पढ़ने में मग्न
हो
गए.
सुबह बुजुर्ग ने उस नवयुवक को जगाया और
बताया
कि आप को लेने के लिए लोग आये हैं कृपया तैयार
हो
जाये वो बाहर इंतज़ार कर रहे हैंऔर इतना कह कर
उन्होंने मुस्कुरा के विदा ली .
IIT कानपुर में जब पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम
शुरू हुआ
तो इस नवयुवक वैज्ञानिक की खूब तारीफ हुई
और
उसको पुरुस्कृत करने के लिए देश से सबसे वरिष्ठ
वैज्ञानिक को मंच पर बुलाया गया. जब वो वरिष्ठ
वैज्ञानिक मंच पर आये तो उस नवयुवक की
आंखे फटी
की फटी रह गयी. अरे ये तो वही बुजुर्ग है जो कल
उसके साथ यात्रा कर आ रहे थे. और वो गीता की
तारीफ कर रहे थे. वो नवयुवक तुरंत उनके पैरो में
गिर
पड़ा और अपने लिए माफी मांगने लगा, और पूछा
कि
सर अब आप बताइए आप ने कल मेरा विरोध क्यों
नहीं
किया.
बुजुर्ग ने कहा , बेटा मैं भी ठीक ऐसा ही था, पर
धीरे धीरे प्रयोग करते करते मुझे अहसास हुआ कि
ऐसे
कुछ प्रश्न है जिनका उत्तर कभी विज्ञान नहीं
खोज सकता और वो एक अदृश्य शक्ति द्वारा
संचालित है. तभी से मुझे समझ में आया कि जब
सारी
विज्ञान ख़तम होती है वहा ईश्वर शुरू होता है ।🙏


जीवन में निर्भयता आनी चाहिए। भय पाप है, निर्भयता जीवन है। जीवन में अगर निर्भयता आ जाय तो दुःख, दर्द, शोक, चिन्ताएँ दूर हो जाती हैं। भय अज्ञानमूलक है, अविद्यामूलक है और निर्भयता ब्रह्मविद्यामूलक हैं। जो पापी होता है, अति परिग्रही होता है वह भयभीत रहता है। जो निष्पाप है, परिग्रह रहित है अथवा जिसके जीवन में सत्त्वगुण की प्रधानता है वह निर्भय रहता है।

जिसके जीवन में दैवी लक्षण हैं वह यहाँ भी सुखी रहता है और परलोक भी उसके लिए सुखमय हो जाता है। जिसके जीवन में दैवी लक्षण की कमी है वह यहाँ भी दुःखी रहता है और परलोक में भी दुःख पाता रहता है। जीवन में अगर सुख, चैन, आराम, अमन-चमन चाहिए तो 'अमन होना पड़ेगा। अमन माना मन के संकल्प-विकल्प कम हों। अमनी भाव को प्राप्त हो तो जीवन में चमन बढ़ता है।

मनुष्य की वास्तविक अंतरात्मा इतनी महान् है कि जिसका वर्णन करते वेद भगवान भी 'नेति.... नेति.....'पुकार देते हैं। मानव का वास्तविक तत्त्व, वास्तविक स्वरूप ऐसा महान् है लेकिन भय ने, स्वार्थ ने, रजो-तमोगुण के प्रभाव ने उसे दीन-हीन बना दिया है।

दुःख मनुष्य का स्वभाव नहीं है इसलिए वह दुःख नहीं चाहता है। सुख मनुष्य का स्वभाव है इसलिए वह सुख चाहता है। जैसे, मुँह में दाँत रहना स्वाभाविक है तो कभी ऐसा नहीं होता कि दाँत निकालकर फेंक दूँ। जब तक दाँत तन्दुरुस्त रहते हैं तब तक उन्हें फेंकने की इच्छा नहीं होती। भोजन करते वक्त कुछ अन्न का कण, सब्जी का तिनका दाँतों में फँस जाता है तो लूली (जिह्वा) बार-बार वहाँ लटका करती है। जब तक वह कचरा निकला नहीं जाता तब तक चैन नहीं लेती। क्योंकि दाँतों में वह कचरा रहना स्वाभाविक नहीं है।

ऐसे ही सुख तुम्हारे जीवन में आता है तो कोई हर्ज नहीं है लेकिन दुःख आता है तो उसे निकालने के लिए तुम तत्पर हो जाते हो। दाँतों में तिनका रहना अस्वाभाविक लगता है वैसे हृदय में दुःख रहना तुम्हें अस्वाभाविक लगता है। दुःख होता है रजो-तमोगुण की प्रधानता से।

भगवान कहते हैं कि भय का सर्वथा अभाव कर दें। जीवन में भय न आवे। निर्भय रहें। निर्भय वही हो सकता है जो दूसरों को भयभीत न करें। निर्भय वही रह सकता है जो निष्पाप होने की तत्पर हो जाय। जो विलासरहित हो जायगा वह निर्भय हो जायगा।

निर्भयता ऐसा तत्त्व है कि उससे परमात्म-तत्त्व में पहुँचने की शक्ति आती है। किसी को लगेगा कि 'बड़े-बड़े डाकू लोग, गुन्डा तत्त्व निर्भय होते हैं....' नहीं नहीं..... पापी कभी निर्भय नहीं हो सकता। गुन्डे लोग तो कायरों के आगे रोब मारते हैं। जो लोग मुर्गियाँ खाकर महफिल करते हैं, दारू पीकर नशे में चूर होते हैं, नशे में आकर सीधे-सादे लोगों को डाँटते हैं तो ऐसी डाँट से लोग घबरा जाते हैं। लोगों की घबराहट का फायदा गुन्डे लोग उठाते हैं। वास्तव में चंबल की घाटी का हो चाहे उसका बाप हो लेकिन जिसमें सत्त्वगुण नहीं है अथवा जो आत्मज्ञानी नहीं है वह निर्भय नहीं हो सकता। निर्भय वही आदमी होगा जो सत्त्वगुणी हो। बाकी के निर्भय दिखते हुए लोग डामेच होते हैं, पापी और पामर होते हैं। भयभीत आदमी दूसरे को भयभीत करता है। डरपोक ही दूसरे को डराता है।

जो पूरा निर्भय होता है वह दूसरों को निर्भय नारायण तत्त्व में ले जाता है। जो डर रहा है वह डरपोक है। डामेच और गुंडा स्वभाव का आदमी दूसरों का शोषण करता है। निर्भीक दूसरों का शोषण नहीं करता, पोषण करता है। अतः जीवन में निर्भयता लानी चाहिए
☺: अनजाने कर्म का फल

VERY INTRESTING

एक राजा ब्राह्मणों को लंगर में महल के आँगन में भोजन करा रहा था ।
राजा का रसोईया खुले आँगन में भोजन पका रहा था ।
उसी समय एक चील अपने पंजे में एक जिंदा साँप को लेकर राजा के महल के उपर से गुजरी ।
तब पँजों में दबे साँप ने अपनी आत्म-रक्षा में चील से बचने के लिए अपने फन से ज़हर निकाला ।
तब रसोईया जो लंगर ब्राह्मणो के लिए पका रहा था, उस लंगर में साँप के मुख से निकली जहर की कुछ बूँदें खाने में गिर गई ।
किसी को कुछ पता नहीं चला ।
फल-स्वरूप वह ब्राह्मण जो भोजन करने आये थे उन सब की जहरीला खाना खाते ही मौत हो गयी ।
अब जब राजा को सारे ब्राह्मणों की मृत्यु का पता चला तो ब्रह्म-हत्या होने से उसे बहुत दुख हुआ ।

ऐसे में अब ऊपर बैठे यमराज के लिए भी यह फैसला लेना मुश्किल हो गया कि इस पाप-कर्म का फल किसके खाते में जायेगा .... ???
(1) राजा .... जिसको पता ही नहीं था कि खाना जहरीला हो गया है ....
या
(2 ) रसोईया .... जिसको पता ही नहीं था कि खाना बनाते समय वह जहरीला हो गया है ....
या
(3) वह चील .... जो जहरीला साँप लिए राजा के उपर से गुजरी ....
या
(4) वह साँप .... जिसने अपनी आत्म-रक्षा में ज़हर निकाला ....

बहुत दिनों तक यह मामला यमराज की फाईल में अटका (Pending) रहा ....

फिर कुछ समय बाद कुछ ब्राह्मण राजा से मिलने उस राज्य मे आए और उन्होंने किसी महिला से महल का रास्ता पूछा ।
उस महिला ने महल का रास्ता तो बता दिया पर रास्ता बताने के साथ-साथ ब्राह्मणों से ये भी कह दिया कि "देखो भाई ....जरा ध्यान रखना .... वह राजा आप जैसे ब्राह्मणों को खाने में जहर देकर मार देता है ।"

बस जैसे ही उस महिला ने ये शब्द कहे, उसी समय यमराज ने फैसला (decision) ले लिया कि उन मृत ब्राह्मणों की मृत्यु के पाप का फल इस महिला के खाते में जाएगा और इसे उस पाप का फल भुगतना होगा ।

यमराज के दूतों ने पूछा - प्रभु ऐसा क्यों ??
जब कि उन मृत ब्राह्मणों की हत्या में उस महिला की कोई भूमिका (role) भी नहीं थी ।
तब यमराज ने कहा - कि भाई देखो, जब कोई व्यक्ति पाप करता हैं तब उसे बड़ा आनन्द मिलता हैं । पर उन मृत ब्राह्मणों की हत्या से ना तो राजा को आनंद मिला .... ना ही उस रसोइया को आनंद मिला .... ना ही उस साँप को आनंद मिला .... और ना ही उस चील को आनंद मिला ।
पर उस पाप-कर्म की घटना का बुराई करने के भाव से बखान कर उस महिला को जरूर आनन्द मिला । इसलिये राजा के उस अनजाने पाप-कर्म का फल अब इस महिला के खाते में जायेगा ।

बस इसी घटना के तहत आज तक जब भी कोई व्यक्ति जब किसी दूसरे के पाप-कर्म का बखान बुरे भाव से (बुराई) करता हैं तब उस व्यक्ति के पापों का हिस्सा उस बुराई करने वाले के खाते में भी डाल दिया जाता हैं ।

अक्सर हम जीवन में सोचते हैं कि हमने जीवन में ऐसा कोई पाप नहीं किया, फिर भी हमारे जीवन में इतना कष्ट क्यों आया .... ??

ये कष्ट और कहीं से नहीं, बल्कि लोगों की बुराई करने के कारण उनके पाप-कर्मो से आया होता हैं जो बुराई करते ही हमारे खाते में ट्रांसफर हो जाता हैं ....

इसलिये आज से ही संकल्प कर लें कि किसी के भी और किसी भी पाप-कर्म का बखान बुरे भाव से कभी नहीं करना यानी किसी की भी बुराई या चुगली कभी नहीं करनी हैं ।
लेकिन यदि फिर भी हम ऐसा करते हैं तो हमें ही इसका फल आज नहीं तो कल जरूर भुगतना ही पड़ेगा !!!!
शादी के बाद एक दिन पति पत्नी फ़ुर्सत में बैठे थे. अचानक पति ने पूछा – “एक बात बताओ … शादी से पहले तुम्हारे कितने बॉय फ्रेंड थे ?”

पत्नी अन्दर गई और एक लिफाफा लेकर आई जिसमें चावल के कुछ दाने और 200 रुपये रखे थे.

पति – “ये क्या है ?”

पत्नी – “मैं जब भी कोई बॉय फ्रेंड बनाती थी तब एक चावल का दाना इस लिफ़ाफ़े में डाल देती थी …”

यह सुनकर पति ने चावल के दाने गिने. कुल सात निकले. बोला – “सात हैं …. कोई बात नहीं, आजकल इतने तो हर लड़की के होते हैं… लेकिन ये 200 रुपये किसलिए रखे हैं ?”

पत्नी – “चार किलो चावल बेच दिए … !!!”

*पति बेहोश*😵😵😵😵😵😵

Friday, March 18, 2016

🍁🍁🍁🍁
🏆🏆🌹🌹🔔🔔🔔🌹🌹🏆🏆

           🙏🏻🚩🐅🐅🚩🙏🏻
🍁🍁
1. जिदंगी मे कभी भी किसी को
      बेकार मत समझना क्योक़ि
        बंद पडी घडी भी दिन में
          दो बार सही समय बताती है
🍁🍁
2. किसी की बुराई तलाश करने
      वाले इंसान की मिसाल उस
       मक्खी की तरह है जो सारे
         खूबसूरत जिस्म को छोडकर
           केवल जख्म पर ही बैठती है
🍁🍁
3. टूट जाता है गरीबी मे
      वो रिश्ता जो खास होता है
        हजारो यार बनते है
          जब पैसा पास होता है
🍁🍁
4. मुस्करा कर देखो तो
      सारा जहाॅ रंगीन है
        वर्ना भीगी पलको
          से तो आईना भी
             धुधंला नजर आता है
🍁🍁
5..जल्द मिलने वाली चीजे
      ज्यादा दिन तक नही चलती
        और जो चीजे ज्यादा
           दिन तक चलती है
             वो जल्दी नही मिलती
🍁🍁
6. बुरे दिनो का एक
      अच्छा फायदा
         अच्छे-अच्छे दोस्त
            परखे जाते है
🍁🍁
7. बीमारी खरगोश की तरह
      आती है और कछुए की तरह
        जाती है
          जबकि पैसा कछुए की तरह
             आता है और.खरगोश की
                तरह जाता है
🍁🍁
8. छोटी छोटी बातो मे
      आनंद खोजना चाहिए
        क्योकि बङी बङी तो
          जीवन मे कुछ ही होती है
🍁🍁
9. ईश्वर से कुछ मांगने पर
      न मिले तो उससे नाराज
        ना होना क्योकि ईश्वर
           वह नही देता जो आपको
             अच्छा लगता है बल्कि
                वह देता है जो आपके लिए
                    अच्छा होता है
🍁🍁
10. लगातार हो रही
        असफलताओ से निराश
           नही होना चाहिए क्योक़ि
              कभी-कभी गुच्छे की आखिरी
                  चाबी भी ताला खोल देती है
🍁🍁
11. ये सोच है हम इसांनो की
        कि एक अकेला
          क्या कर सकता है
             पर देख जरा उस सूरज को
                वो अकेला ही तो चमकता है
🍁🍁
12. रिश्ते चाहे कितने ही बुरे हो
        उन्हे तोङना मत क्योकि
          पानी चाहे कितना भी गंदा हो
             अगर प्यास नही बुझा सकता
                 वो आग तो बुझा सकता है
🍁🍁
13. अब वफा की उम्मीद भी
         किस से करे भला
            मिटटी के बने लोग
               कागजो मे बिक जाते है
🍁🍁
14. इंसान की तरह बोलना
         न आये तो जानवर की तरह
             मौन रहना अच्छा है
🍁🍁
15. जब हम बोलना
         नही जानते थे तो
           हमारे बोले बिना'माँ'
             हमारी बातो को समझ जाती थी
                 और आज हम हर बात पर
                     कहते है छोङो भी 'माँ'
                         आप नही समझोगी
🍁🍁
16. शुक्र गुजार हूँ
        उन तमाम लोगो का
           जिन्होने बुरे वक्त मे
              मेरा साथ छोङ दिया
                 क्योकि उन्हे भरोसा था
                    कि मै मुसीबतो से
                       अकेले ही निपट सकता हूँ
🍁🍁
17. शर्म की अमीरी से
         इज्जत की गरीबी अच्छी है
🍁🍁
18. जिदंगी मे उतार चङाव
         का आना बहुत जरुरी है
            क्योकि ECG मे सीधी लाईन
                का मतलब मौत ही होता है
🍁🍁
19. रिश्ते आजकल रोटी
         की तरह हो गए है
            जरा सी आंच तेज क्या हुई
               जल भुनकर खाक हो जाते
🍁🍁
20. जिदंगी मे अच्छे लोगो की
        तलाश मत करो
          खुद अच्छे बन जाओ
            आपसे मिलकर शायद
               किसी की तालाश पूरी हो

ख़्वाहिशों से नहीं गिरते हैं फूल झोली में,
अपने कर्मों की शाख को हिलाना होगा।
उजाला नहीं होगा कभी अन्धेरे को कोसने से,
अपने हिस्से का दिया ख़ुद ही जलाना होगा ।


मंजिल यू ही नहीं मिलती राही को...
जुनून सा दिल में जगाना पड़ता है...
पूछा चिड़िया को की घोंसला कैसे बनता है...
वो बोली तिनका तिनका उठाना पड़ता है..
💐💐
खुशियाँ कम और अरमान बहुत हैं,
जिसे भी देखिए यहाँ हैरान बहुत है।

करीब से देखा तो है रेत का घर,
दूर से मगर उनकी शान बहुत है।

कहते है सच का कोई सानी नही,
आज तो झूठ की आन बान बहुत है।

मुश्किल से मिलता है शहर में आदमी,
यूँ तो कहने को इंसान बहुत हैं।

वक्त पे न पहचाने ये अलग बात,
वैसे तो शहर में अपनी पहचान बहुत है।
मैंने ड्राइविंग लाईसेन्स के लिए चौथी बार ड्राइविंग टेस्ट दिया, मैं इतना मशहूर और पसंदीदा हो चुका था कि इस बार ऑफिसर ने मेरे लिए एक ही सवाल रखा था।

सवाल: आप 120 की रफ्तार से एक ऐसी सड़क से गुजर रहे हो जिसके एक ओर ऊंचा पहाड़ और दूसरी तरफ गहरी खाई है, सामने दो औरतें आ जाती हैं एक जवान और एक बूढ़ी, अब आप किसे मारेंगें ...

मैंने तुरंत जवाब लिखा कि "मैं बूढ़ी औरत को मारूँगा।"
हर बार कि तरह मैं इम्तिहान में फिर फेल हो गया

एक्सआमिनर से मिला और वजह पूछी तो उसने मुझे ध्यान से देखा और ठंडी सांस भर कर कहा




"मैं आपको आखिरी बार बता रहा हूँ कि आप ब्रेक मारेंगे, औरत नहीं।"
😐😐😐😐😐😐😐😐

🌸🍃🌺🌿🍃🌸🌿🍃🌺
शब्दांनीच शिकवलय पडता पडता सावरायला,
  शब्दांनीच शिकवलय रडता रडता हसायला.
  शब्दांमुऴेच होतो एखाद्याचा घात आणि
  शब्दांमुऴेच मिऴते एखाद्याची आयुष्यभर साथ.
  शब्दांमुऴेच जुऴतात मनामनाच्या तारा आणि
  शब्दांमुऴेच चढतो एखाद्याचा पारा.
  शब्दच जपुन ठेवतात त्या गोड आठवणी
  आणि शब्दांमुऴेच तरऴते कधीतरी डोऴ्यात पाणी...
 
"म्हणूनच जो जीभ जिंकेल तो मन जिंकेल आणि जो मन जिंकेल तो जग जिंकेल".
         सुप्रभात🙏 शुभ सकाळ🙏
 🍃🌸🌿🍃🌺🌿🍃🌸🌿


👌जब आप मंदिर नहीं जा पाए तो
यह मत कहो कि वक्त नहीं मिला..!

बल्कि यह सोचो कि...
ऐसा कौन सा काम किया, जिसकी वजह से..
भगवान ने तुम्हें आज
अपने सामने खड़ा करना भी पसंद नहीं किया।
👌👌👌👌👌


जंगल में हर रोज सुबह होने पर हिरन सोचता है कि मुझे शेर से ज्यादा तेज भागना है, नहीं तो शेर मुझे मार के खा जायेगा।

और शेर हर सुबह उठ कर सोचता है कि मुझे हिरन से तेज भागना है, वरना में भुखा मर जाऊंगा।

आप शेर हो या हिरन, उससे कोई मतलब नहीं है। अगर आप को अच्छी ज़िंदगी जीनी है, तो हर रोज़ भागना पड़ेगा।

     "संघर्ष के बिना कुछ नहीं मिलता है।"


Ye lo DHAMAKA:

टीचर - बताओ रोज बादाम खाने से क्या होगा।
:
:
:
:
स्टुडैंट - बादाम खतम हो जाएंगे । :-P
😜😃😝😛😄😜
______________________________
टीचर - छोटी मधुमक्खी तुम्हे क्या देती है?
बच्चे - शहद!
टीचर - पतली बकरी?
बच्चे - दूध!
टीचर - और मोटी भैंस?
बच्चे - होमवर्क! :-P ;-)
.
.
.
.
दे...थप्पड़ पे थप्पड़....😂😂😂😂
___________________________________
टीचर-पप्पू एक स्टोरी सूनाओ with moral...!!!
.
पप्पू -मैने उसको फोन किया...!!!
वो सो रही थी...!!!
फिर...!!!
उसने मुझे फोन किया...!!!
मैं सो रहा था...!!!
.
Moral - जैसी करनी वस भरनी...!!! :-P
😜😜😜😜😜😜😜😜
._________________________________
🐞2 काकरोच ICU में एक दूसरे के बगल के बेड पर जख्मी हालत में एडमिट थे...

एक ने दूसरे से पूछा... Hit या चप्पल??🐾

दूसरे ने जवाब दिया....नही यार, ये लडकियाँ भी देख देख कर इतना चिल्लाती हैं,
कि हार्ट अटैक आ गया..;-) :-D

________________________ 😆😆😆😆😛😅😂😂
मुकेश अम्बानी : अगर मै सुबह से
अपनी कार में निकलू तो शाम तक
अपनी आधी प्रॉपर्टी भी नहीं देख
सकता

संता : हमारे पास भी ऐसी खटारा
कार थी। .... बेच दी:-P

😝__________________________________
: आदमी मछर से :- "दिन में क्यों काट रहे हो ..."😕😕
.
मच्चर :- "ओवरटाइम कर रहा हु साहब माँ -बाप
बीमार है ...घर में जवान बहन है और लड़केवालों ने
दहेज़ में 1 लीटर खून माँगा ह;-) :-Pै
😂😂😂😝😝💉😩
____________________________ 😜😜😜😜😜😜
वो उदास बैठे पानी मे पत्थर मार रहे था
एक मेढक निकल कर बोला
पानी मे आ तेरी उदासी उतारू साले
अपनी वाली के चक्कर मे
मेरी वाली का सिर फोड दिया। 😂😂😂;-) :-P
🎃🎃🎃🎃🎃🎃🎃🎃
_______________________________
Teacher: A B C सुनाओ..

संता: A B C

Teacher: और सुनाओ...

संता: और सब बढियां, आप सुनाओ! 😜😜😜;-) :-P
__________________________________😊😊
एक आदमी ने फेसबुक पे स्टेटस डाला, "आज मैं छत पर सोऊँगा !"
फिर क्या था.....

... पन्द्रह मच्छरों ने लाइक कर दिया..!!! :-P :-D
😜😜😜😂😃😀😃😀😂😂😇


Why You Should Drink More Tea (and Less Coffee)

It's safe to say that most people you ask will say that if they had to choose between tea and coffee, they would choose coffee hands down. This may be because its rich taste and high caffeine content gives us a boost that keeps us going. However, most of the time you should drop that cup of Joe and pick up a cup of hot and fragrant tea, and we'll tell you why!
tea and coffee

1. Tea Hydrates the Body

.">Although coffee is also considered a hydrating liquid, tea has the added benefit of being hot water with tea flavoring. This means that it is much more beneficial to sit down and have a cup of tea because the beverage hydrates your body immediately. With coffee, it take time for the water to be absorbed because it so well mixed.

.">2. Serious Health Benefits

.">In a number of scientific studies it has been shown that tea can reduce the chances of certain kinds of cancers and diseases. This fact mostly applies for green tea, which has been glorified in many areas of Asia as the reason for their lean figure and better bill of health. Coffee does have some beneficial antioxidants, but not any more than a cup of tea can provide.

.">3. Tea Keeps You Going Longer

The adamant coffee drinker will interject here that tea may be healthier than coffee, but it can't compare when it comes to caffeine levels. This it seems is actually a myth. It has been shown that tea has the same amount of caffeine as coffee, but unlike coffee, tea does not have such a drastic energy depressing effect.

When you drink coffee, you get a large and quick dose of caffeine that causes your energy levels to drop at the same speed. Tea, however, has just as much caffeine, but because it is absorbed slower, energy depression will take place over a longer period of time. If you need a drink to keep going throughout the day, drink tea instead of coffee.

tea and coffee

4. More Antioxidant Power

The other thing an avid coffee drinker might tell you is that coffee has more and better antioxidants than tea. It appears that this too is a myth. Companies now put good antioxidants into things like tea to improve their health benefits, so it is uncertain that coffee has more antioxidants than tea.

5. Tea is a Great Weight loss Tool

Recent Research has shown that green tea may be a tremendous aid in weight loss. This is due to the fact that green tea helps kick-start your metabolism, but also that it is a much healthier substitute than sugar soft drinks. In comparison to any drink with added sugar, even coffee, tea is less likely to remain on your waistline, especially if you drink it with honey or a bit of sugar.

6. Dental Health

To be honest, excessive amounts of tea and coffee aren't good for your dental health, especially not for the whiteness of your teeth. However, if you must choose the lesser of the two evils, it is best to choose tea. Drinking a cup or two a day of tea will keep your levels of fluoride normal without any discoloration, while a few cups of coffee means even less fluoride and more discoloration.

7. Aids Bone Health

In a new Australian study it was found that people who drank tea on a regular basis had stronger bones and were less likely to develop osteoporosis thanks to high levels of tea catechins. A separate study found that drinking tea could too promote healthy bone formation. There aren't any positive things to say about coffee and bones, in fact your grandmother probably told you that drinking coffee too early could stunt your growth!

8. Helps Reduce Stress

Ahhh...That's the best word to describe the feeling of drinking a hot cup of tea. Unlike coffee that makes you jittery and puts you on high alert, tea soothes and relaxes your brain. There must be a reason why it is used by so many cultures as a bonding tool!

9. Give Your Immune System a Boost!

Although tea will most likely not cure you of the flu, it flushes the bug out of your system and will improve your immune system so you won't get sick in the future. This also depends on what kind of tea you are drinking. One cup of regular Earl Grey tea most likely won't do you much good, but a cup of ginger or honey and lemon tea will do the trick!

So remember the many health benefits of tea, next time you think about pouring yourself a cup of Joe!


💐🌸💐🌸💐🌸💐🌸💐🌸
                 मेरे ईश्वर
      किस्मत पर नाज़ है तो वजह
                 तेरी रहमत..
       खुशियां जो पास है तो वजह
                  तेरी रहमत..
         मेरे अपने मेरे साथ है तो
            वजह तेरी रहमत...
        मैं तुझसे मोहब्बत की तलब
               कैसे न करूँ....
       चलती जो ये सांस है तो वजह
               तेरी रहमत.
💐🌸💐🌸💐🌸💐🌸💐🌸
     सुन्दर सुबह का मीठा मीठा नमस्कार
💐🌸💐🌸💐🌸💐🌸💐🌸🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏😍😍

Benefits of Carrots

Forget about vitamin A pills. With this orange crunchy power food, you get vitamin A and a host of other powerful health benefits including beautiful skin, cancer prevention, and anti-aging. Read how to get maximum benefits from this amazing vegetable.

1. Improves vision
Carrots are rich in beta-carotene, which is converted into vitamin A in the liver. Vitamin A is transformed in the retina, to a purple pigment necessary for night vision.
Beta-carotene has also been shown to protect against macular degeneration and senile cataracts.

2. Helps prevent cancer
Studies have shown carrots reduce the risk of lung cancer, breast cancer and colon cancer.

3. Slows down aging
The high level of beta-carotene acts as an antioxidant to cell damage done to the body through regular metabolism. It help slows down the aging of cells.
4. Promotes healthier skin
Vitamin A and antioxidants protects the skin from sun damage. Deficiencies of vitamin A cause dryness to the skin, hair and nails. Vitamin A prevents premature wrinkling, acne, dry skin, pigmentation, blemishes, and uneven skin tone.
5. Helps prevent infection
Carrots are known by herbalists to prevent infection. They can be used on cuts – shredded raw or boiled and mashed.
6. Promotes healthier skin (from the outside)
Carrots are used as an inexpensive and very convenient facial mask. Just mix grated carrot with a bit of honey.
7. Prevents heart disease
Studies show that diets high in carotenoids are associated with a lower risk of heart disease. Carrots have not only beta-carotene but also alpha-carotene and lutein.
8. Cleanses the body
Vitamin A assists the liver in flushing out the toxins from the body. It reduces the bile and fat in the liver. The fibers present in carrots help clean out the colon and hasten waste movement.
9. Protects teeth and gums
it’s all in the crunch... Carrots clean your teeth and mouth. They scrape off plaque and food particles just like toothbrushes or toothpaste. Carrots stimulate gums and trigger a lot of saliva, which being alkaline, balances out the acid-forming, cavity-forming bacteria. The minerals in carrots prevent tooth damage.
10. Prevents stroke
From all the above benefits it is no surprise that in a Harvard University study, people who ate more than six carrots a week are less likely to suffer a stroke than those who ate only one carrot a month or less.