Sunday, April 3, 2016

One Line Humors...



One Line Humors...


Regular naps prevent old age, especially if you take them while driving.

Having one child makes you a parent; having two you are a referee.

Marriage is a relationship in which one person is always right and the other is the husband!

I believe we should all pay our tax with a smile. I tried - but they wanted cash.

A child's greatest period of growth is the month after you've purchased new school uniforms.

Don't feel bad. A lot of people have no talent.

Don't marry the person you want to live with, marry the one you cannot live without, but whatever you do, you'll regret it later.

You can't buy love, but you pay heavily for it.

Bad officials are elected by good citizens who do not vote.

Laziness is nothing more than the habit of resting before you get tired.

Marriage is give and take. You'd better give it to her or she'll take it anyway.

My wife and I always compromise. I admit I'm wrong and she agrees with me.

Those who can't laugh at themselves leave the job to others.

Ladies first. Pretty ladies sooner.

A successful marriage requires falling in love many times, always with the same person.

You're getting old when you enjoy remembering things more than doing them.

It doesn't matter how often a married man changes his job, he still ends up with the same boss.

Real friends are the ones who survive transitions between address books.

Saving is the best thing. Especially when your parents have done it for you.

Wise men talk because they have something to say; fools talk because they have to say something.

They call our language the mother tongue because the father seldom gets to speak!

Man: Is there any way for long life?
Dr: Get married.
Man: Will it help?
Dr: No, but then the thought of long life will never come!

Why do couples hold hands during their wedding? It's a formality just like two boxers shaking hands before the fight begins!

Wife: Darling today is our anniversary, what should we do?
Husband: Let us stand in silence for 2 minutes.

It's funny when people discuss Love Marriage vs Arranged. It's like asking someone, if suicide is better or being murdered.

There is only one perfect child in the world and every mother has it.

Man O Man!

Man O Man!



When without money,
eats vegetables at home;
When has money,
eats the same vegetables in a fine restaurant.
.
When without money, rides bicycle;
When has money rides the same 'exercise machine'.
.
When without money walks to earn food
When has money, walks to burn fat;

Man O Man! Never fails to deceive thyself!
.
When without money,
wishes to get married;
When has money,
wishes to get divorced.
.
When without money,
wife becomes secretary;
When has money,
secretary becomes wife.
.
When without money, acts like a rich man;
When has money acts like a poor man.
Man O Man! Never can tell the simple truth!
.
Says share market is bad,
but keeps speculating;
Says money is evil,
but keeps accumulating.
.
Says high Positions are lonely,
but keeps wanting them.
.
Says gambling drinking is bad,
but keeps indulging;

Man O Man! Never means what he says and never says what he means...

Can I Turn Back The Time



To Ask You To Sing A
Song, Each Time I Was Angry At You


Can I Turn Back The Time
To Live My Whole Life, Every
Time I Was In Your Arms


Can I Turn Back The Time
To Give You A Chance To
Speak And I Listen



Can I Turn Back The Time
To Talk To You Late At Nights



Can I Turn Back The Time
To Show How Much You Mean To Me


Can I Turn Back The Time
To Re-Live Each And Every
Moment I Spent With You



Can I Turn Back The Time
To Experience The silence
Between Us Again


Can I Turn Back The Time
To Prove That You Are Like The Air One
Breathes Is To Me



Can I Turn Back The Time
To Let You Know How Much I Love You
Can I Turn Back The Time
महान शायर निदा फ़ाज़ली को श्रद्धांजलिस्वरूप उनकी ही ग़ज़ल...........

सफ़र में धूप तो होगी, जो चल सको तो चलो,,
सभी हैं भीड़ में तुम भी, निकल सको तो चलो,
 किसी के वास्ते राहें कहाँ बदलती हैं,
 तुम अपने आप को ख़ुद ही बदल सको तो चलो..
यहाँ किसी को कोई रास्ता नहीं देता…
 मुझे गिरा के अगर तुम संभल सको तो चलो.,
कहीं नहीं कोई सूरज धुवाँ धुवाँ है फ़िज़ा..
 ख़ुद अपने आप से बाहर निकल सको तो चलो.,
यही है ज़िन्दगी कुछ ख़्वाब चंद उम्मीदें..
इन्हीं खिलौनों से तुम बहल सको तो चलो….!!


Misquoted 20 Quotes:


Where Wrong is Right!

1. Always keep your words soft and
sweet, just in case you have to eat them.

2. Always read stuff that will make
you look good if you die in the middle of it.

3. Drive carefully.
It's not only cars that can be
recalled by their maker.

4. If you can't be kind, at least
have the decency to be vague.

5. If you lend someone $20, and
never see that person again,
it was probably worth it.

6. It may be that your sole purpose
in life is simply to serve as a
warning to others.

7. Never buy a car you can't push.

8. Never put both feet in your mouth
at the same time, because then you
don't have a leg to stand on.

9. The early worm gets eaten by
the bird, so sleep late.

10. When everything's coming your way,
you're in the wrong lane.

11. Birthdays are good for you;
the more you have, the longer you live.

12. Ever notice that the people who
are late are often much jollier than the
people who have to wait for them?

13. If ignorance is bliss, why aren't
more people happy?

14. You may be only one person in
the world, but you may also be
the world to one person.

15. Some mistakes are too much
fun to make only once.

16. Don't cry because it's over.
Smile because it happened.

17. We could learn a lot from crayons:
Some are sharp,
Some are pretty,
Some are dull,
Some have weird names
=== and ===
All are different colours,
But they all have to learn to
live in the same box.

18. A truly happy person is one
who can enjoy the scenery on a detour.

19. Happiness comes through doors
you didn't even know you left open.

20. ??? Still Thinking...Maybe we will leave it for Another Day

10 One liners about India



10 One liners about India that are completely true!


1. If you want to know how divided we are, just look at matrimonial page of our newspaper!

2. India is running the software of tomorrow on the hardware of yesterday!

4. If the mobile gets spoiled blame the child, if child gets spoiled blame the mobile!

5. If someone asks for dirty cloth to clean something you are in India!

6. The only country where people fight to be termed 'backward'!

7. In India, you don't cast your vote, you vote your caste!

8. An incredible country where actors are playing cricket, cricketers are playing politics, politicians are watching porn and porn stars are becoming actors!- vicious circle indeed!

9. Sarcasm is like electricity, half of India doesn't get it!

10. And the ultimate one:

Where liking a Facebook post and sending messages on WhatsApp gets you arrested, while raping does not!
हम लोग,
जो 1900. से 2015
 के बीच जन्में है,
 We are blessed because,

       

👍 हमें कभी भी
जानवरों की तरह किताबों को
बोझ की तरह ढो कर स्कूल
नही ले जाना पड़ा ।

👌हमारें माता- पिता को
 हमारी पढाई को लेकर
कभी अपने programs
आगे पीछे नही करने पड़ते थे...!

👍 स्कूल के बाद हम
देर सूरज डूबने तक खेलते थे  

👍 हम अपने
real दोस्तों के साथ खेलते थे;
net फ्रेंड्स के साथ नही ।


👍 जब भी हम प्यासे होते थे
तो नल से पानी पीना
safe होता था और
हमने कभी mineral water bottle को नही ढूँढा ।


👍 हम कभी भी चार लोग
गन्ने का जूस उसी गिलास से ही
पी करके भी बीमार नही पड़े ।


👍 हम एक प्लेट मिठाई
और चावल रोज़ खाकर भी
मोटे नही हुए ।


👍 नंगे पैर घूमने के बाद भी
 हमारे पैरों को कुछ नही होता था ।


👍 हमें healthy रहने
के लिए Supplements नही
लेने पड़ते थे ।

👍 हम कभी कभी अपने खिलोने
खुद बना कर भी खेलते थे ।

👍 हम ज्यादातर अपने parents के साथ या grand- parents के पास ही रहे ।


👌हम अक्सर भाई बहन
एक जैसे कपड़े पहनना
शान समझते थे.....
common. वाली नही
एकतावाली feelings ...
enjoy करते थे......!


👍 हम डॉक्टर के पास
नहीं जाते थे,
पर डॉक्टर हमारे पास आते थे
हमारे ज़्यादा बीमार होने पर ।


👍 हमारे पास
न तो Mobile, DVD's,
PlayStation, Xboxes,
PC, Internet, chatting,
क्योंकि
हमारे पास real दोस्त थे ।


👍 हम दोस्तों के घर
 बिना बताये जाकर
मजे करते थे और
उनके साथ खाने के
मजे लेते थे।
कभी उन्हें कॉल करके
appointment नही लेना पड़ा ।


👍 हम एक अदभुत और
सबसे समझदार पीढ़ी है क्योंकि
हम अंतिम पीढ़ी हैं जो की
अपने parents की सुनते हैं...
और
साथ ही पहली पीढ़ी
जो की
अपने बच्चों की सुनते हैं ।


We are not special,
but.
We are
LIMITED EDITION
and we are enjoying the
Generation Gap......
"Missing School Life??" Please must read
😊

Ek hi colour ka dress pehen kar hum lagte teh kitne achay,

School lagta tha poultry farm aur hum sab murghi ke baache,

Mujhko samajh na aya aaj tak teacher ka ye funda,

Hume bana deti thi murga or khud copy mein deti thi anda...

Jab bachpan tha ,
Toh jawani ek dream thi,
Jab jawan huye ,
Toh bachpan ek zamaana tha..

Jab ghar mei rehte teh,
Aazadi achi lagti thi ..
Aaj aazadi hai,
Fir bhi ghar jaane
ki jaldi rahti hai..

School mei jinke saath
Jhagadte the ,
Aaj unko hi Internet pe
talashte hai..

khushi kisme hoti hai,
Ye pata aab chala hai...
Bachpan kya tha,
Iska ehsas ab hua hai..

Kash badal sakte hum
Zindagi ke kuch saal ..
Kaash ji sakte hum,
Zindagi fir se ek baar...
😊😊


आंसुओं को बहुत समझाया तनहाई में आया करो,
महिफ़ल मे आकर मेरा मजाक ना बनाया करो !
आँसूं बोले . . .
इतने लोग के बीच भी आपको तनहा पाता हूँ,
बस इसलिए साथ निभाने चले आता हूँ !

जिन्दगी की दौड़ में, तजुर्बा कच्चा ही रह गया,
हम सिख न पाये 'फरेब' और दिल बच्चा ही रह गया !

बचपन में जहां चाहा हंस लेते थे, जहां चाहा रो लेते थे...
पर अब मुस्कान को तमीज़ चाहिए और आंसुओं को तन्हाई !

हम भी मुस्कराते थे कभी बेपरवाह अन्दाज़ से,
देखा है आज खुद को कुछ पुरानी तस्वीरों में !

चलो मुस्कुराने की वजह ढुंढते हैं...
तुम हमें ढुंढो...हम तुम्हे ढुंढते हैं !!!

Benefits of sleeping on your left side.

1. Prevents snoring.
2. Pregnant women get the advantage of better blood circulation, flowing of blood to uterus, fetus, and kidneys and relief from back ache.
3. Helps in proper digestion after meals.
4. Gives relief to people having back and neck pain.
5. Helps in filtering and purifying toxins, lymph fluids and wastes.
6. Prevents serious illness as accumulated toxins are flushed out easily.
7. Liver and kidneys work better
8. Smooth bowel movements
9. Reduces workload on heart and its proper functioning
10. Prevents acidity and heartburn
11. Prevents fatigue during morning
12. Fats gets digested easily
13. Positive impact on brain
14. It delays onset of Parkinson’s and Alzheimer
15. It is also considered to be the best sleeping position according to Ayurveda.

किसी नजर को तेरा इंतज़ार आज भी है
कहा हो तुम के ये दिल बेकरार आज भी है

वो वादियाँ, वो फज़ायें के हम मिले थे जहां
मेरी वफ़ा का वही पर मज़ार आज भी है

न जाने देख के क्यों उनको ये हुआ एहसास
के मेरे दिल पे उन्हें इख्तियार आज भी है

वो प्यार जिस के लिए हमने छोड़ दी दुनियाँ
वफ़ा की राह में घायल वो प्यार आज भी है

यकीन नहीं है मगर आज भी ये लगता है
मेरी तलाश में शायद बहार आज भी है

न पूछ कितने मोहब्बत के ज़ख़्म खाये हैं
के जिनको सोच के दिल सोगवार आज भी है

लड़के का पिता अपने लड़के को बेदम मार रहा था…
पडोसी: क्यों मार रहे हो इतना, क्या हुआ??
लड़के का पिता: कल सुबह इसका परीक्षा का रिजल्ट आनेवाला है…
पडोसी: लेकिन आज क्यों मार रहे हो??
.
.
.
लड़के का पिता: भाई मैं कल अपने गाँव जा रहा हूँ…

👨 पति - पत्नी 👸

🌹🌳 👸 एक युवती बगीचे में
बहुत गुस्से में बैठी थी , पास ही एक बुजुर्ग 👴 बैठे थे उन्होने उस परेशान युवती से पूछा क्या हुआ बेटी ? क्यूं इतना परेशान हो ?

🌹 युवती ने गुस्से में अपने पति की गल्तीयों के बारे में बताया
🌹 बुजुर्ग ने मंद मंद मुस्कराते हुए युवती से पूछा बेटी क्या तुम बता सकती हो तुम्हारे घर का नौकर कौन है ?
🌹 युवती ने हैरानी से पूछा क्या मतलब ?
🌹 बुजुर्ग ने कहा :- तुम्हारे घर की सारी जरूरतों का ध्यान रख कर उनको पूरा कौन करता है ?
🌹 युवती :- मेरे पति
🌹 बुजुर्ग ने पूछा :- तुम्हारे खाने पीने की और पहनने ओढ़ने की जरूरतों को कौन पूरा करता है ?
🌹 युवती :- मेरे पति
🌹 बुजुर्ग :- तुम्हें और बच्चों को किसी बात की कमी ना हो और तुम सबका भविष्य सुरक्षित रहे इसके लिए हमेशा चिंतित कौन रहता है ?
🌹 युवती :- मेरे पति
🌹 बुजुर्ग ने फिर पूछा :- सुबह से शाम तक कुछ रुपयों के लिए बाहर वालों की और अपने अधिकारियों की खरी खोटी हमेशा कौन सुनता है ?
🌹 युवती :- मेरे पति
🌹 बुजुर्ग :- परेशानी ऒर गम में कॊन साथ देता है ?
🌹 युवती :- मेरे पति
🌹 बुजुर्ग :- तुम लोगोँ के अच्छे जीवन और रहन सहन के लिए दूरदराज जाकर, सारे सगे संबंधियों को यहां तक अपने माँ बाप को भी छोड़कर जंगलों में भी नौकरी करने को कौन तैयार होता है ?
🌹 युवती :- मेरे पति
🌹 बुजुर्ग :- घर के गैस बिजली पानी, मकान, मरम्मत एवं रखरखाव, सुख सुविधाओं, दवाईयों, किराना, मनोरंजन भविष्य के लिए बचत, बैंक, बीमा, अस्पताल, स्कूल, कॉलेज, पास पड़ोस, ऑफिस और ऐसी ही ना जाने कितनी सारी जिम्मेदारियों को एक साथ लेकर कौन चलता है ?
🌹 युवती :- मेरे पति
🌹 बुजुर्ग :- बीमारी में तुम्हारा ध्यान ऒर सेवा कॊन करता है ?

🌹 युवती :- मेरे पति
🌹 बुजुर्ग बोले :- एक बात ऒर बताओ तुम्हारे पति इतना काम ऒर सबका ध्यान रखते है क्या कभी उसने तुमसे इस बात के पैसे लिए ?
🌹 युवती :- कभी नहीं

🌹 इस बात पर बुजुर्ग बोले कि पति की एक कमी तुम्हें नजर आ गई मगर उसकी इतनी सारी खुबियां तुम्हें कभी नजर नही आई ?

🌹 आखिर पत्नी के लिए पति क्यों जरूरी है ?
🌹 मानो न मानो जब तुम दुःखी हो तो वो तुम्हे कभी अकेला नहीं छोड़ेगा।
🌹 वो अपने दुःख अपने ही मन में रखता है लेकिन तुम्हें नहीं बताता ताकि तुम दुखी ना हो।
🌹 हर वक्त, हर दिन तुम्हे कुछ अच्छी बातें सिखाने की कोशिश करता रहता है ताकि वो कुछ समय शान्ति के साथ घर पर व्यतीत कर सके और दिन भर की परेशानियों को भूला सके।
🌹 हर छोटी छोटी बात पर तुमसे झगड़ा तो कर सकता है, तुम्हें दो बातें बोल भी लेगा परंतु किसी और को तुम्हारे लिए कभी कुछ नहीं बोलने देगा।

🌹 तुम्हें आर्थिक मजबूती देगा और तुम्हारा भविष्य भी सुरक्षित करेगा।
🌹 कुछ भी अच्छा ना हो फिर भी तुम्हें यही कहेगा- चिन्ता मत करो, सब ठीक हो जाएगा।।
🌹 माँ बाप के बाद तुम्हारा पूरा ध्यान रखना और तुम्हे हर प्रकार की सुविधा और सुरक्षा देने का काम करेगा।


🌹 चूंकि पति ईश्वर का दिया एक स्पेशल उपहार है, इसलिए उसकी उपयोगिता जानो और उसकी देखभाल करो।

💝 ये मैसेज हर विवाहित स्त्री के 📱 मोबाइल मे होना चाहिए, ताकि उन्हें अपनी पति के महत्व का अंदाजा हो।


: दादी माँ बनाती थी रोटी
पहली गाय की , आखरी कुत्ते की...........

हर सुबह नन्दी आ जाता था
दरवाज़े पर गुड़ की डली के लिए.........

कबूतर का चुग्गा
किडियो(चीटियों) का आटा....

ग्यारस, अमावस, पूर्णिमा का सीधा
डाकौत का तेल
काली कुतिया के ब्याने पर तेल गुड़ का सीरा..........

सब कुछ निकल आता था
उस घर से ,
जिसमें विलासिता के नाम पर एक टेबल पंखा भी न था........

आज सामान से भरे घर में
कुछ भी नहीं निकलता
सिवाय लड़ने की कर्कश आवाजों के.......
....
मकान चाहे कच्चे थे
लेकिन रिश्ते सारे सच्चे थे...

चारपाई पर बैठते थे
पास पास रहते थे...

सोफे और डबल बेड आ गए
दूरियां हमारी बढा गए....

छतों पर अब न सोते हैं
बात बतंगड अब न होते हैं.....

आंगन में वृक्ष थे
सांझे सुख दुख थे...

दरवाजा खुला रहता था
राही भी आ बैठता था.......

कौवे भी कांवते थे
मेहमान आते जाते थे.......

इक साइकिल ही पास था
फिर भी मेल जोल था.......

रिश्ते निभाते थे
रूठते मनाते थे...

पैसा चाहे कम था
माथे पे ना गम था...

मकान चाहे कच्चे थे
रिश्ते सारे सच्चे थे...

Saturday, April 2, 2016

पत्नी विकास क्रम-
1960's
पति- एक कप चाय
पत्नी- (पहले से लिए खड़ी मिलती थी)
1970s
पति- एक कप चाय
पत्नी- अभी लाई जी।
1980s
पति-एक कप चाय
पत्नी- लाती हूँ।
1990s
पति- एक कप चाय
पत्नी-ला रही हूँ थोडा सब्र रखो।
2000s
पति- एक कप चाय
पत्नी- लाऊंगी अभी सीरियल में ब्रेक आने दो
Now a days
पति-एक कप चाय
पत्नी- क्या कहा.....
पति- एक कप चाय बनाने जा रहा था सोचा तुमसे भी पूछ लूँ, पियोगी क्या ??
( महिला सशक्तिकरण )
😆😆😆😆😆

Nice Line..!
मिली थी जिन्दगी,
किसी के 'काम' आने के लिए ।
पर वक्त बित रहा है,
कागज के टुकड़े कमाने के लिए ।
क्या करोगे,
इतना पैसा कमा कर..???
ना कफन मे 'जेब' है,
ना कब्र मे 'अलमारी..!'
और ये मौत के
फ़रिश्ते तो 'रिश्वत' भी नही लेते ।
खुदा की मोहब्बत
को फना कौन करेगा ?
सभी बंदे नेक
तो गुनाह कौन करेगा ?
"ए खुदा मेरे इन दोस्तो
को सलामत रखना...
वरना मेरी सलामती
की दुआ कौन करेगा ?
और रखना मेरे
दुश्मनो को भी मेहफूस...
वरना मेरी तेरे पास
आने की दुआ कौन करेगा ?"
खुदा ने मुझसे कहा, "इतने दोस्त
ना बना तू , धोखा खा जायेगा"
मैने कहा "ए खुदा, तू ये मेसेज
पढनेवालो से मिल तो सही,
तू भी धोखे से
दोस्त बन जायेगा ."
नाम छोटा है
मगर दिल बडा रखता हु ।
पैसो से
उतना अमीर नही हु ।
मगर अपने यारो के गम
खरिद ने की हैसयत रखता हु ।
मुझे ना हुकुम का ईक्का बनना है
ना रानी का बादशाह ।🎵
🎵हम जोकर ही अच्छे है
जिस के नसीब में आऐंगे, 🎵
🎵बाज़ी पलट देंगे।
♣ ♠ ♦ 🎵


😜😜😀😀
बीवी मंदिर गयी और मन्नत का धागा बाँधने के लिए हाथ उठाये...

फिर कुछ सोच कर मन्नत का धागा बांधे बिना ही हाथ नीचे कर लिये।

पति: ये क्या ? मन्नत नही मॉंगी ?

पत्नी: माँगने ही लगी थी कि ईश्वर आपकी तमाम मुश्किलें दूर कर दे....

फिर सोचा कहीं मैं ही न निपट जाऊँ!

😳

परेशानीयोंका मौला मेरे कुछ तो हल मिले
अपने भी हिस्से सुकून के पल दो पल मिले।
.
रंज ले के घूमते हैं जो झूठे अश्को में हमदर्द
दुआ हैं कि आँखो को उनके गंगाजल मिलें।
.
सर्द हवाएँ इन दिनों गर्म मिजाज में रहती हैं
नेकी करों के फकिर के, बदन पे कंबल मिलें।
.
बेरुखी हि मोड़ दे तेरा रूख मेरी और अब
क्या पता, के हम कभी न फिर कल मिले


पति-पत्नी,,,,,😘😘😘
एक बनाया गया रिश्ता,
पहले कभी एक दुसरे को देखा भी नहीं था,
अब सारी जिंदगी एक दुसरे 😘के साथ,
पहले अपरिचित,
फिर धीरे धीरे होता परिचय,,,,,☺
धीरे धीरे
नोकझोंक...😚.झगड़े....😏बोलचाल बंद...
कभी जिद...कभी अहम का भाव,
फिर धीरे धीरे बनती जाती पुष्पों 🌸🌸🌸की माला।
फिर
एकजीवता...तृप्तता,
वैवाहिक जीवन को परिपक्व होने में समय लगता है,
धीरे धीरे जीवन में स्वाद और मिठास 😋आती है,
ठीक वैसे ही जैसे, अचार जैसे जैसे पुराना होता जाता है,
उसका स्वाद😘😋 बढ़ता जाता है।
पति पत्नी एक दुसरे को अच्छी प्रकार
जानने समझने ☺👌लगते हैं,
वृक्ष बढ़ता जाता है, बेलाएँ फूटती 🌴🌳जातीं हैं,
फूल 🌹🌻आते हैं, फल🍒🍎 आते हैं....
रिश्ता और मजबूत होता जाता👍✊ है।
धीरे धीरे बिना एक दुसरे के अच्छा ही नहीं लगता।
उम्र बढ़ती 👵👴जाती है, दोनों एक दुसरे पर
अधिक आश्रित होते जाते हैं,
एक दुसरे के बगैर खालीपन महसूस 😒होने लगता है।
फिर धीरे धीरे मन में एक भय का निर्माण होने लगता है,
" ये चली गईं तो, मैं कैसे जिऊँगा ? "😒
" ये चले गए तो, मैं कैसे जीऊँगी ? "😞
अपने मन में घुमड़ते इन सवालों के बीच जैसे,
खुद का स्वतंत्र अस्तित्व दोनों भूल जाते हैं।
कैसा अनोखा रिश्ता...
कौन कहाँ का.....
एक बनाया गया रिश्ता.....
पति पत्नी...........👌👌👌👌👌

1 लड़की ने ससुराल से अपनी माँ को कॉल किया...
लड़की-: माँ कल मेरी उन के साथ लड़ाई हो गई
.
.
माँ-: कोई बात नहीं बेटी,, पति पत्नी में तो
झगड़ा होता रहता है
.
.
लड़की-: हाँ वो सब तो ठीक ह लेकिन "लाश" का क्या
करू
😂😭😢😭😂😢😭😂😢

1 लड़की ने ससुराल से अपनी माँ को कॉल किया...
लड़की-: माँ कल मेरी उन के साथ लड़ाई हो गई
.
.
माँ-: कोई बात नहीं बेटी,, पति पत्नी में तो
झगड़ा होता रहता है
.
.
लड़की-: हाँ वो सब तो ठीक ह लेकिन "लाश" का क्या
करू
😂😭😢😭😂😢😭😂😢

बेसन की सोंधी रोटी पर, खट्टी चटनी जैसी माँ

याद आती है चौका, बासन, चिमटा, फूंकनी जैसी माँ

बांस की खुर्री खाट के ऊपर, हर आहट पर कान धरे

आधी सोई आधी जागी, थकी दोपहरी जैसी माँ

चिड़ियों के चहकार में गूंजे, राधा – मोहन अली- अली

मुर्गी की आवाज़ से खुलती, घर की कुण्डी जैसी माँ

बीवी, बेटी, बहन, पड़ोसन, थोड़ी थोड़ी सब में

दिन भर इक रस्सी के ऊपर, चलती नटनी जैसी माँ

बाँट के अपना चेहरा, माथा, आँखें, जाने कहाँ गयी

फटे पुराने इक एलबम, में चंचल लड़की जैसी माँ..


रात के समय एक दुकानदार अपनी दुकान बन्द ही कर रहा था
कि एक कुत्ता दुकान में आया । उसके मुॅंह में एक थैली थी। जिसमें सामान की लिस्ट और पैसे थे।

दुकानदार ने पैसे लेकर सामान उस थैली में भर दिया।
कुत्ते ने थैली मुॅंह मे उठा ली और चला गया।

दुकानदार आश्चर्यचकित होके कुत्ते के पीछे पीछे गया

ये देखने की इतने समझदार कुत्ते का मालिक कौन है।

कुत्ता बस स्टाॅप पर खडा रहा। थोडी देर बाद एक बस आई जिसमें चढ गया।

कंडक्टर के पास आते ही अपनी गर्दन आगे कर दी।
उस के गले के बेल्ट में पैसे और उसका पता भी था।

कंडक्टर ने पैसे लेकर टिकट कुत्ते के गले के बेल्ट मे रख दिया।

अपना स्टाॅप आते ही कुत्ता आगे के दरवाजे पे चला गया और पूॅंछ हिलाकर कंडक्टर को इशारा कर दिया।
बस के रुकते ही उतरकर चल दिया।

दुकानदार भी पीछे पीछे चल रहा था।
कुत्ते ने घर का दरवाजा अपने पैरोंसे २-३ बार खटखटाया।

अन्दर से उसका मालिक आया और लाठी से उसकी पिटाई कर दी।

दुकानदार ने मालिक से इसका कारण पूछा । मालिक बोला

"साले ने मेरी नींद खराब कर दी। चाबी साथ लेके नहीं जा सकता था गधा।"

जीवन की भी यही सच्चाई है। आपसे लोगों की अपेक्षाओं का कोई अन्त नहीं है।

जहाँ आप चूके
वहीं पर बुराई निकाल लेते हैं
और पिछली सारी अच्छाईयों को
भूल जाते हैं।

देख लो । यह संसार हैं ।

अच्छा लगा सोचा आपको भी भेज दें
हड्डियों के विशेषज्ञ दो डॉक्टर सुबह-सुबह घूमने निकले।

आगे एक आदमी लंगड़ाता हुआ जा रहा था।

एक डॉक्टर बोला, "लगता है इसकी टखने की हड्डी टूटी हुई है।"

दूसरा डॉक्टर बोला, "नहीं यार, घुटने की हड्डी टूटी है।"

दोनों में बहस होने लगी। आखिर तय हुआ कि उसी व्यक्ति से पूछा जाए।

उसके पास जाकर एक डॉक्टर ने पूछा, "भाईसाहब, आपकी घुटने की हड्डी टूटी है या टखने की?"

आदमी ने गौर से डॉक्टर को देखा और बोला, "मेरी न तो घुटने की हड्डी टूटी है और न ही टखने की, मेरी तो बस चप्पल टूट गयी है।"😀😀😀😀😀👈
😂😜😝
दो दोस्त सफ़र पर जा रहे थे,
रात हो गयी वो टेंट लगा कर सो गए..
रात को एक दोस्त की नींद खुली, उसने दुसरे को जगा कर कहा,
"आसमान की तरफ तुझे क्या नज़र आता है?
दूसरा : बहुत सारे सितारे ..

पहला : इससे क्या पता चलता है ?
दूसरा : आसमान कितना खुबसूरत है ....

पहला : अबे न्यूटन की औलाद , टेंट चोरी हो गया है.!!! 😆😆😆😆
😂😜😝
दो दोस्त सफ़र पर जा रहे थे,
रात हो गयी वो टेंट लगा कर सो गए..
रात को एक दोस्त की नींद खुली, उसने दुसरे को जगा कर कहा,
"आसमान की तरफ तुझे क्या नज़र आता है?
दूसरा : बहुत सारे सितारे ..

पहला : इससे क्या पता चलता है ?
दूसरा : आसमान कितना खुबसूरत है ....

पहला : अबे न्यूटन की औलाद , टेंट चोरी हो गया है.!!! 😆😆😆😆
बेनाम सा ये दर्द ठहर क्यूँ नही जाता!
जो बीत गया है वो गुज़र क्यूँ नही जाता!

सब कुछ तो है, क्या ढूंढ़ती रहेती है निगाहें?
क्या बात है मैं वक़्त पे घर क्यूँ नही जाता!

वो एक ही चेहरा तो नही सारे जहां में?
जो दूर है वो दिल से उतर क्यूँ नही जाता!

मैं अपनी ही उल्ज़ी हुई राहो का तमाशा;
जाते है जिधर सब, मैं उधर क्यूँ नही जाता!

वो ख्वाब जो बरसो से ना चेहरा, ना बदन है;
वो ख्वाब हवाओं में बिखर क्यूँ नही जाता!


शराब पीता हूँ मैं तो इसमें भला क्या बुराई है,
ताना देने वालों मुझसे पूछो क्या गमे जुदाई है।

प्यार हुआ है जबसे ‘मैं’ कहीं खो सा गया हूँ,
इश्क़ करने वालों उल्फ़त से अच्छी तनहाई है।

दिल टूटा दर्द हुआ अश्क निकले मैं खूब रोया,
पहले हाले दिल तनहाई था अब दर्दे दिल तनहाई है।

रिश्ते टूटे आस छूटी अब क्यूँ जीऊँ क्यूँ कमाऊ,
अब ऐसा कौन है शहर में जिससे मेरी आशनाई है।

जाम लगा जो होठों से तो दिल को सुकून मिला थोड़ा,
मैखाना है अपना या साकी है, बाकी दुनिया हरजाई है।

दिल मेरा दर्द मेरा, शाम मेरी जाम मेरा मर्जी मेरी,
ऐ दुनिया तुझे भुलाने की बस यही महफूज दवाई है।


शराब पीता हूँ मैं तो इसमें भला क्या बुराई है,
ताना देने वालों मुझसे पूछो क्या गमे जुदाई है।

प्यार हुआ है जबसे ‘मैं’ कहीं खो सा गया हूँ,
इश्क़ करने वालों उल्फ़त से अच्छी तनहाई है।

दिल टूटा दर्द हुआ अश्क निकले मैं खूब रोया,
पहले हाले दिल तनहाई था अब दर्दे दिल तनहाई है।

रिश्ते टूटे आस छूटी अब क्यूँ जीऊँ क्यूँ कमाऊ,
अब ऐसा कौन है शहर में जिससे मेरी आशनाई है।

जाम लगा जो होठों से तो दिल को सुकून मिला थोड़ा,
मैखाना है अपना या साकी है, बाकी दुनिया हरजाई है।

दिल मेरा दर्द मेरा, शाम मेरी जाम मेरा मर्जी मेरी,
ऐ दुनिया तुझे भुलाने की बस यही महफूज दवाई है।


महाराणा प्रताप को घास की रोटी
अपने बच्चों के लिए सेंकनी पड़ी ...और उसे
भी एक जंगली बिलाव झपट्टा मारकर ले
भागा, उसके बाद पूरा परिवार भूखा सो
गया.. . महाराणा की आँखों में आँसू आ
गए....पर उन्होंने अकबर की अधीनता
स्वीकार नहीं की..!! . अब आप सभी
बताइए.... . क्या जंगल में महाराणा
प्रताप को चार खरगोश नहीं मिल रहे थे
पकाने को ?? या उनका भाला एक भैंसा
नहीं मार सकता था..?? . यह कथा भी
सिद्ध करती है....महापुरुष,महायोद्धा
भी मांसाहारी नहीं थे .।।" .


कंद-मूल खाने वालों से
मांसाहारी डरते थे।।

पोरस जैसे शूर-वीर को
नमन 'सिकंदर' करते थे॥

चौदह वर्षों तक खूंखारी
वन में जिसका धाम था।।

मन-मन्दिर में बसने वाला
शाकाहारी राम था।।

चाहते तो खा सकते थे वो
मांस पशु के ढेरो में।।

लेकिन उनको प्यार मिला
' शबरी' के जूठे बेरो में॥

चक्र सुदर्शन धारी थे
गोवर्धन पर भारी थे॥

मुरली से वश करने वाले
'गिरधर' शाकाहारी थे॥

पर-सेवा, पर-प्रेम का परचम
चोटी पर फहराया था।।

निर्धन की कुटिया में जाकर
जिसने मान बढाया था॥

सपने जिसने देखे थे
मानवता के विस्तार के।।

नानक जैसे महा-संत थे
वाचक शाकाहार के॥

उठो जरा तुम पढ़ कर देखो
गौरवमय इतिहास को।।
मनु से गोविन्द तक फैले
इस नीले आकाश को॥

दया की आँखे खोल देख लो
पशु के करुण क्रंदन को।।

इंसानों का जिस्म बना है
शाकाहारी भोजन को॥

अंग लाश के खा जाए
क्या फ़िर भी वो इंसान है?

पेट तुम्हारा मुर्दाघर है
या कोई कब्रिस्तान है?

आँखे कितना रोती हैं जब
उंगली अपनी जलती है।।

सोचो उस तड़पन की हद जब
 जिस्म पे आरी चलती है॥

बेबसता तुम पशु की देखो
बचने के आसार नही।।

जीते जी तन काटा जाए,
उस पीडा का पार नही॥

खाने से पहले बिरयानी,
चीख जीव की सुन लेते।।

करुणा के वश होकर तुम भी
गिरी गिरनार को चुन लेते॥

शाकाहारी बनो...!
।।.शाकाहार-अभियान.।।
कृपया ये को जीवित रखने के लिए सभी को भेजे
भगवान श्रीकृष्ण अपने मित्र उद्धव के साथ यमुना किनारे बैठे उन्हें ज्ञान दे रहे थे. तभी यमुनाजी में कई दीपक तैरते हुए आ रहे थे. जो दीपक किनारे की तरफ मुडते, श्रीकृष्ण उन्हें लपककर पकड़ लेते.

जो बीच में तैर रहे थे, उनको प्रभु जाने देते. उद्धव यह सब देखकर आश्चर्य में थे. थोडी देर बाद उद्धव भगवान से पूछ बैठे- प्रभु इतने दीपक आपने इकट्ठे क्यों किए?

माधव ने उन्हें समझाया- उद्धव, जो मध्यधारा में बहते हैं उन्हें मैं नहीं पकडता. जो मेरी ओर मुड़ते हैं उन्हें मैं लपककर पकड लेता हूं, अपने पास रख लेता हूं.

उसी प्रकार मनुष्य जो विषय रुपी संसार में बहते है, उन्हें बहने देता हूं. जो भक्ति से मेरी ओर मुडते है उन्हें मैं पकड लेता हूं और अपने पास रख लेता हूं, कभी फिर नहीं छोड़ता. वे मेरे हो जाते हैं.

उनके सुख-दुख सब मेरे हैं. उन्हें किसी भंवर में नहीं फंसने देता.


🍀 Ten Gurumantras for a cool life:

1. Money is not everything.
 There's also Mastercard & Visa.😉
2. One should love animals.
 They are tasty too.😜
3. Save water.
Drink on the rocks.😎
4. Fruits/Salads are healthy.
 So leave them for the sick.😅
5. Books are holy.
So don't touch them.😊
6. Don't shout in the office.
It disturbs those who are sleeping.😱
7. Love thy neighbor.
But don't get caught.😍
8. Hard work never killed anyone, but
why take the chance?😳
9. Why do something today
 when it can be done tomorrow by someone else.😂
10. Every one should marry
 because happiness is not the only thing in life😜

((((((((((( समर्पण ))))))))))))
.
एक बार किसी देश का राजा अपनी प्रजा का
हाल-चाल पूछने के लिए गाँवों में घूम रहा था
.
घूमते-घूमते उसके कुर्ते का बटन टूट गया उसने अपने मंत्री
को कहा कि पता करो की इस गांव में कौन सा
दर्जी है जो मेरे बटन को सिल सके
.
मंत्री ने पता किया उस गांव में सिर्फ एक ही दर्जी
था जो कपडे सिलने का काम करता था
.
उसको राजा के सामने ले जाया गया राजा ने कहा
कि तुम मेरे कुर्ते का बटन सी सकते हो
.
दर्जी ने कहा यह कोई मुश्किल काम थोड़े ही है
.
उसने मन्त्री से बटन ले लिया, धागे से उसने राजा के
कुर्ते का बटन फौरन सीं दिया
.
क्योंकि बटन भी राजा के पास था सिर्फ उसको
अपना धागा प्रयोग करना था
.
राजा ने दर्जी से पूछा कि कितने पैसे दूं, उसने कहा
महाराज रहने दो छोटा सा काम था,
.
उसने मन में सोचा कि बटन राजा के पास था उसने
तो सिर्फ धागा ही लगाया है ,
.
राजा ने फिर से दर्जी को कहा कि नहीं नहीं
बोलो कितने दूं,
.
दर्जी ने सोचा की 2 रूपये मांग लेता हूँ....
.
फिर मन ने यही सोच आ गयी कि कही राजा यह न
सोचे की बटन टांकने के मेरे से 2 रुपये ले रहा है तो
गाँव बालों से कितना लेता होगा क्योंकि उस जमाने
में 2 रुपये की कीमत बहुत होती थी॥
.
दर्जी ने राजा से कहा कि महाराज जो भी आप
का ध्यान हो, वह दे दो
.
अब राजा तो राजा था उसको अपने हिसाब से
देना था कहीं देने में उसकी पोजीशन ख़राब न हो
जाये,
.
उसने अपने मंत्री को कहा कि इस दर्जी को 2 गांव दे
दो, यह हमारा हुकम है।
.
कहां पर तो दर्जी सिर्फ 2 रुपये की मांग कर रहा
था और कहां पर राजा ने उसको 2 गांव दे दिए ॥
.
इसी तरह जब हम प्रभु पर सब कुछ छोड़ते हैं तो वह अपने
हिसाब से देता है, सिर्फ हम मांगने में कमी कर जाते
हैं,
.
देने वाला तो पता नही क्या देना चाहता है॥
और हम बड़ी तुच्छ वस्तु मांग लेते हैं।
.
इसलिए संत-महात्मा कहते है, प्रभु के चरणों पर अपना
सर्मपण कर दो, उनसे कभी कुछ न मांगों, जो वो अपने
आप दें बस उसी से संतुष्ट रहो, फिर देखो इसकी
लीला।
वारे के न्यारे न कर दे तो कहना

वो इक दिन लौट आएंगे मुझे पूरा भरोसा है,
कलेजे से लगाएंगे मुझे पूरा भरोसा है,
बहुत गुस्से में उठकर चल दिए थे जो कभी,
मुस्कुराकर बुलाएँगे मुझे पूरा भरोसा है,
बहुत मशरूफ रहने कि जो कोशिश कर रहे है,
कभी फुर्सत भी पाएंगे मुझे पूरा भरोसा है,
ये दुनिया बे-अमल हो जाए तो कुछ गम नहीं,
वो वादों को निभाएंगे मुझे पूरा भरोसा है,
रुला रुला के दर्द का दरिया बना डाला मुझे तो क्या,
एक दिन बहुत हंसायेगे मुझे पूरा भरोसा है,
गुल-ए-गुलज़ार सी महकने लगेगी जिंदगी "जान",
वो गुलशन फिर सजायेंगे मुझे पूरा भरोसा है।

Friday, April 1, 2016

जमाई के साथ (ससुराल मैं)सन् 1990 से पहले और उसके बाद किये जाने वाले व्यवहार के बारे में :-
🚶🚶🚶🚶
1. पहले के जमाई के जब आने का पता चलता तो ससुर जी दाढ़ी बनाकर और नए कपङे पहनकर स्वागत के लिए कम्पलीट रहते थे ।
🚶🚶🚶🚶
2. जमाई आ जाते तो बहुत मान मनवार मिलती और छोरी दौड़कर रसोई में घुस जाती थी ।सासुजी पानी पिलातीं और धीरे से कहती :-"आग्या कांई ?"
🚶🚶🚶🚶
3. आने का समाचार मिलते ही गली मोहल्ले के लोग चाय के लिए बुलाते थे,
और काकी सासुजी या भाभियां तो आटे का हलवा भी बनाती थी ।
🚶🚶🚶🚶
4. जमाई खुद को ऐसा महसूस करता था कि वो पूरे गांव का जमाई है ।
🚶🚶🚶🚶
5. जमाई के घर में आने के बाद घर के सब लोग डिसिप्लिन में आ जाते थे ।
🚶🚶🚶
6. जमाई बाथरूम से निकलते तो उनके हाथ lux साबुन से धुलवाते, भले खुद उजाला साबुन से नहाते थे ।
🚶🚶🚶🚶
7. जमाई अगर रात में रुक जाते तो सुबह उनका साला कॉलगेट और ब्रश हाथ में लेकर आस पास घूमता रहता था ।
🚶👏🚶👏🚶👏🚶👏
8. जब जमाई का अपनी बीवी को लेकर जाने का समय हो जाता तो वो स्कूटर को पहले गैर में डालकर भन्ना भोट निकालते थे, जिससे उनका ससुराल में प्रभाव बना रहता था ।





।🏃🏃🏃🏃🏃🏃🎊🏃
अब आज के जमाई की दुर्दशा :-
1. आज के जमाई से कोई भी लुगाई लाज नहीं करती है, खुद की बीवी भी सलवार कुर्ते में आस पास घूमती रहती है ।
काकी सासुजी और भाभी कोई दूसरी रिश्तेदारी निकाल कर बोलती हैं :- " अपने तो जमाई वाला रिश्ता है ही नहीं ।"
🏃🎊🏃🎊🏃🎊🏃🎊
2. साला अगर कुंवारा है और अगर उसकी सगाई नहीं हो पा रही है तो इसका ताना जमाई को सुनाया जाएगा :- "तुम्हारा हो गया इसका भी तो कुछ सेट करो ।"
🎊🏃🎊🏃🎊🏃🎊🏃
3. पानी पीना हो तो खुद रसोई में जाना पड़ेगा, कोई लाकर देने वाला नहीं है ।
🏃🎊🏃🎊🏃🎊🏃🎊
4. ससुराल पक्ष की किसी शादी में जमाई को इसीलिए ज्यादा मनवार करके बुलाया जाता है ताकि जमाई बच्चों को संभाल सके, बीवी और सासुजी आराम से महिला संगीत में डांस कर सके ।
🏃🎊🏃🎊🏃🎊🏃🎊
5. जरा सा अगर बीवी को ससुराल में कुछ कह दिया तो सासुजी की तरफ से तुरंत जवाब आता हैं " एक से एक रिश्ते आऐ थे, पर ये ही मिला था छोरी को दुखी करने के लिए, इसके पापा को ...
🍒क्या आप जानते हैं?🍒

👉 खड़े खड़े पानी पीने वाले का घुटना दुनिया का कोई डॉक्टर ठीक नहीँ कर सकता
👉* तेज पंखे के नीचे सोने से मोटापा बढ़ता है।
👉* 70% दर्द में एक ग्लास गर्म पानी किसी भी पेन किलर से भी तेज काम करता है।
👉* कुकर में दाल गलती है, पकती नहीँ। इसीलिए गैस और एसिडिटी करती है।
👉*नारियल पानी सुबह ग्यारह के पहले अमृत है।
👉* लकवा होते ही मरीज के नाक में देशी गाय का घी डालने से लकवा पन्द्रह मिनट मेँ ठीक हो जाता है।

अच्छी बातें , अच्छे लोगों, अपने मित्रो , रिश्तेदारो मे अवश्य शेयर करे.👍