Wednesday, May 25, 2016

पहली बार किसी गज़ल को पढ़कर आंसू आ गए ।
,
शख्सियत, ए 'लख्ते-जिगर, कहला न सका ।
जन्नत,, के धनी "पैर,, कभी सहला न सका ।
.
दुध, पिलाया उसने छाती से निचोड़कर,
मैं 'निकम्मा, कभी 1 ग्लास पानी पिला न सका ।
.
बुढापे का "सहारा,, हूँ 'अहसास' दिला न सका
पेट पर सुलाने वाली को 'मखमल, पर सुला न सका ।
.
वो 'भूखी, सो गई 'बहू, के 'डर, से एकबार मांगकर,
मैं "सुकुन,, के 'दो, निवाले उसे खिला न सका ।
.
नजरें उन 'बुढी, "आंखों,, से कभी मिला न सका ।
वो 'दर्द, सहती रही में खटिया पर तिलमिला न सका ।
.
जो हर "जीवनभर" 'मोहब्बत, के रंग पहनाती रही मुझे,
उसे "ईद" पर दो 'जोड़, कपडे सिला न सका ।
.
"बिमार बिस्तर से उसे 'शिफा, दिला न सका ।
'खर्च के डर से उसे बडे़ अस्पताल, ले जा न सका ।
.
"माँ" के बेटा कहकर 'दम, तौडने बाद से अब तक सोच रहा हूँ,
'दवाई, इतनी भी "महंगी,, न थी के मैं ला ना सका ।
माँ तो माँ होती हे
 भाईयों माँ अगर कभी गुस्से मे गाली भी दे तो उसे उसका दुआ समझकर भूला देना चाहिए|✨,, ✨ 

Tuesday, May 24, 2016

पायल हज़ारो रूपये में आती है पर पैरो में पहनी जाती है
और.....
बिंदी 1 रूपये में आती है मगर माथे पर सजाई जाती है
इसलिए कीमत मायने नहीं रखती उसका कृत्य मायने रखता हैं
एक किताबघर में पड़ी गीता और कुरान आपस में कभी नहीं लड़ते,
और जो उनके लिए लड़ते हैं वो कभी उन दोनों को नहीं पढ़ते....
नमक की तरह कड़वा ज्ञान देने वाला ही सच्चा मित्र होता है,
मिठी बात करने वाले तो चापुलुस भी होते है।
इतिहास गवाह है की आज तक कभी नमक में कीड़े नहीं पड़े।
और मिठाई में तो अक़्सर कीड़े पड़ जाया करते है...
 अच्छे मार्ग पर कोई व्यक्ति नही जाता पर बुरे मार्ग पर सभी जाते है......
.इसीलिये दारू बेचने वाला कही नही जाता ,
पर दूध बेचने वाले को घर ,
गली -गली , कोने- कोने जाना पड़ता है ।और दूघ वाले से बार -बार पूछा जाता है कि पानी तो नही डाला ?
पर दारू मे खुद हाथो से पानी मिला-मिला पीते है ।वाह रे दुनियाँ और दुनियाँ की रीत ।
😔😔😔


पायल हज़ारो रूपये में आती है पर पैरो में पहनी जाती है
और.....
बिंदी 1 रूपये में आती है मगर माथे पर सजाई जाती है
इसलिए कीमत मायने नहीं रखती उसका कृत्य मायने रखता हैं
एक किताबघर में पड़ी गीता और कुरान आपस में कभी नहीं लड़ते,
और जो उनके लिए लड़ते हैं वो कभी उन दोनों को नहीं पढ़ते....
नमक की तरह कड़वा ज्ञान देने वाला ही सच्चा मित्र होता है,
मिठी बात करने वाले तो चापुलुस भी होते है।
इतिहास गवाह है की आज तक कभी नमक में कीड़े नहीं पड़े।
और मिठाई में तो अक़्सर कीड़े पड़ जाया करते है...
 अच्छे मार्ग पर कोई व्यक्ति नही जाता पर बुरे मार्ग पर सभी जाते है......
.इसीलिये दारू बेचने वाला कही नही जाता ,
पर दूध बेचने वाले को घर ,
गली -गली , कोने- कोने जाना पड़ता है ।और दूघ वाले से बार -बार पूछा जाता है कि पानी तो नही डाला ?
पर दारू मे खुद हाथो से पानी मिला-मिला पीते है ।वाह रे दुनियाँ और दुनियाँ की रीत ।
😔😔😔


सास नई नवेली बहू से...
-.-
सास: देखना पकोड़ी एक-एक कर ही तलना..
वरना कोई कच्ची कोई पक्की रह जाएगी.!!
-.-
और हाँ भिन्डी एक-एक कर धोना और फिर टॉवेल से पोंछ कर एक-एक कर काटना.!!
ू-.-
और सुन धनिया की एक-एक पत्ती तोड़ कर धोना.!!
-.-
-.-
बहू दो-चार दिन परेशान रही.!
-.-
-.-
-.-
फिर पांचवे दिन बोली- माँ जी आप ये सब्जी देखो तब तक मैं नहाकर आती हूं.!
-.-
-.-
चार घंटे तक बाथरूम से जब बहू नहीं निकली तो..!!
-.-
सास बोली अरे बहू तुझे नहाने में कितना वक्त लग रहा है?
-.-
-.-
-.-
बहू: माँ जी आपके बताए अनुसार सिर में एक-एक बाल शेम्पू कर रही हूं अभी तीन घंटे और लगेंगे.!
-.-
-.-
आप खाना बना लो.!!😁😊😍😒😳😊

बेटा: पापा, मैं पार्टी के लिए अपने दोस्त के घर जा सकता हूँ ?

पिताजी: मुझसे मत पूछो, अपनी माँ से पूछो।

माँ: मुझसे मत पूछो, अपने पिताजी से पूछो।

बेटा: ये साला घर है या भारतीय स्टेट बैंक की ब्रांच ?

😜😜😜🌺

Sunday, May 22, 2016

पति - सजनी...
अपनी जुल्फों को जरा संवार
भी लिया करो ?
.
.
पत्नी ( शरमाते हुए ): आप
भी ना...
.
.
पति : "मां कसम" अगर
अगली बार खाने में बाल आ
गया तो "सजनी" से "गजनी"
बना दूंगा...!!
 😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝

-:Fun time:-
एक दिन एक औरत गोल्फ खेल रही थी.!
:
:
जब उसने बॉल को हिट किया तो वह जंगल में
चली गई.!
:
:
जब वह बॉल को खोजने गई तो उसे एक मेंढक
मिला जो जाल में फंसा हुआ था.!
:
:
मेंढक ने उस से कहा, "अगर तुम मुझे इससे आजाद
कर दोगी तो मैं तुम्हें तीन वरदान दुंगा.!
:
:
महिला ने उसे आजाद कर दिया.!
:
:
मेंढक ने कहा - "धन्यवाद, लेकिन तीन वरदानों में
मेरी एक शर्त है: जो भी तुम मांगोगी तुम्हारे
पति को उससे दस गुना मिलेगा.!
:
:
महिला ने कहा, "ठीक है.!"
:
:
उसने पहला बरदान मांगा, "मैं संसार
की सबसे खुबसूरत स्त्री बनना चाहती हूँ.!”
:
:
मेंढक ने उसे चेताया ,"क्या तुम्हें पता है कि ये
वरदान तुम्हारे पति को संसार का सबसे सुंदर
व्यक्ति बना देगा.!”
:
:
महिला बोली, "दैट्स ओके, क्योंकि मैं संसार
की सबसे खुबसूरत स्त्री बन
जाउंगी और वो मुझे ही देखेगा.!"
:
:
मेंढक ने कहा. "तथास्तु.!!!"
:
:
अपने दूसरे वरदान में उसने कहा,"मैं
संसार की सबसे धनी महिला बनना चाहती हूँ.!”
:
:
मेंढक ने कहा ,"यह तुम्हारे पति को विश्व
का सबसे धनी पुरुष बना देगा और वो तुमसे दस
गुना पैसे वाला होगा.!"
:
:
महिला ने कहा,"कोई बात नहीं, मेरा सब कुछ
उसका है और उसका सब कुछ मेरा.!"
:
:
मेंढक ने कहा, "तथास्तु..!!
:
:
जब मेंढक ने अंतिम वरदान के लिये
कहा तो उसने अपने लिए "एक हल्का सा हर्ट
अटैक मांगा.!"
:
:
:
मोरल ऑफ स्टोरीः
महिलाएं बुद्धिमान होती हैं, उनसे बच के रहे.!
:
:
:
:
महिला पाठकों से निवेदन है आगे ना पढें.!
आपके लिये जोक यहीं खत्म हो गया है..!!
यहीं रुक जाओ और अच्छा महसूस करो...!!!
?
?
?
?
पुरुष पाठकः कृपया आगे पढें
:
:
:
:
उसके पति को उससे "10 गुना हल्का हार्ट
अटैक" आया.!!!
:
:'
मोरल ऑफ द स्टोरीः
महिलाएं सोचती हैं.!
वे वास्तव में बुद्धिमान हैं..!!
उन्हें ऐसा सोचने दो, क्या फर्क पडता है...!!

Saturday, May 21, 2016

🌻जिन्दगी एक गिफ्ट है,
कबूल कीजिए.
🌻जिन्दगी एक एहसास है,
महसूस कीजिए.
🌻जिन्दगी एक दर्द है,
बाँट लीजिये.
🌻जिन्दगी एक प्यास है,
प्यार दीजिये.
🌻जिन्दगी एक मिलन है,
मुस्करा लीजिये.
🌻जिन्दगी एक जुदाई है,
सबर कीजिये.
🌻जिन्दगी एक आसू है,
पी लीजिये.
🌻जिन्दगी आखिर जिन्दगी है…
जी लीजिये.👌😊👍


किसी कवि ने क्या खूब लिखा है।
👌🏼👌🏼
बिक रहा है पानी,
पवन बिक न जाए ,

बिक गयी है धरती,
गगन बिक न जाए

चाँद पर भी बिकने लगी है जमीं .,
डर है की सूरज की तपन बिक न जाए ,

हर जगह बिकने लगी है स्वार्थ नीति,
डर है की कहीं धर्म बिक न जाए ,

देकर दहॆज ख़रीदा गया है अब दुल्हे को ,
कही उसी के हाथों दुल्हन बिक न जाए ,

हर काम की रिश्वत ले रहे अब ये नेता ,
कही इन्ही के हाथों वतन बिक न जाए ,

सरे आम बिकने लगे अब तो सांसद ,
डर है की कहीं संसद भवन बिक न जाए ,

आदमी मरा तो भी आँखें खुली हुई हैं
डरता है मुर्दा , कहीं कफ़न बिक न जाए।…..
👌🏼👌🏼

卐बहुत ही सुन्दर वर्णन है卐

👌मस्तक को थोड़ा झुकाकर देखिए
....अभिमान मर जाएगा
👌आँखें को थोड़ा भिगा कर देखिए
.....पत्थर दिल पिघल जाएगा
👌दांतों को आराम देकर देखिए
.........स्वास्थ्य सुधर जाएगा
👌जिव्हा पर विराम लगा कर देखिए
.....क्लेश का कारवाँ गुज़र जाएगा
👌इच्छाओं को थोड़ा घटाकर देखिए
......खुशियों का संसार नज़र आएगा
👌पूरी जिंदगी हम इसी बात में गुजार देते हैं कि "चार लोग क्या कहेंगे",
और अंत में चार लोग बस यही कहते हैं कि "राम नाम सत्य है"...



उन्हें भुलके उन पर इक एहसान कर आएं हैं
जरा देखिए हम मुनाफे में नुकसान कर आएं हैं।
.
बड़ी नाजो से संभाले थे इक अरसे से जो गुलाब
आज अपने ही गुलिस्ताँ को हम शमशान कर आएं हैं।
.
अपनी ही मिल्कीयत में वो था जो दिल अब तक
उसी दहलीज पे खुद को इक मेहमान कर आएं हैं
.
इस खामोशी से निभाया फर्ज सच्ची मोहब्बत का
की लगता हैं अब खुद को हम बेजुबान कर आएं हैं।😘😘


उन्हें भुलके उन पर इक एहसान कर आएं हैं
जरा देखिए हम मुनाफे में नुकसान कर आएं हैं।
.
बड़ी नाजो से संभाले थे इक अरसे से जो गुलाब
आज अपने ही गुलिस्ताँ को हम शमशान कर आएं हैं।
.
अपनी ही मिल्कीयत में वो था जो दिल अब तक
उसी दहलीज पे खुद को इक मेहमान कर आएं हैं
.
इस खामोशी से निभाया फर्ज सच्ची मोहब्बत का
की लगता हैं अब खुद को हम बेजुबान कर आएं हैं।😘😘


OUT OF BOX THINKING.!

Few questions asked in HR interview...

The answers are really stunning and inspiring........

Question 1:
You are driving your car on a wild, stormy night, it's raining heavily, when suddenly you pass by a bus stop, and you see three people waiting for a bus:
* An old lady who looks as if she is about to die.

* An old friend who once saved your life.

* The perfect partner you have been dreaming about.

Which one would you choose to offer a ride to, knowing very well that there could only be one passenger in your car?

This is a moral/ethical dilemma that was once actually used as part of a job application.

He simply answered:

"I would give the car keys to my Old friend and let him take the lady to the hospital. I would stay behind and wait for the bus with the partner of my dreams."

Sometimes, we gain more if we are able to give up our stubborn thought limitations. Never forget to "Think Outside of the Box."

Question 2:
What will you do if I run away with your sister?

The candidate who was selected answered " I will not get a better match for my sister than you sir"

Question 3:
Interviewer (to a student girl candidate) What if one morning you woke up & found that you were pregnant.

Girl I will be very excited and take an off, to celebrate with my husband.

Normally an unmarried girl will be shocked to hear this, but she managed it well. Why I should think it in the wrong way, she said later when asked.                            

Question 4:
Interviewer: He ordered a cup of coffee for the candidate. Coffee arrived kept before the candidate, then he asked what is before you?

Candidate: Instantly replied "Tea"

He got selected.

You know how and why did he say "TEA" when he knows very well that coffee was kept before.

(Answer: The question was "What is before you (U alphabet) Reply was "TEA" ( T alphabet)

Alphabet "T" was before Alphabet "U"

Question5;
Interviewer said "I shall either ask you ten easy questions or one really difficult question.

Think well before you make up your mind!" The boy thought for a while and said, "my choice is one really difficult question."

"Well, good luck to you, you have made your own choice! Now tell me this. "What comes first, Day or Night?"

The boy was jolted into reality as his admission depends on the correctness of his answer, but he thought for a while and said, "It's the DAY sir!"

"How" the interviewer asked,

"Sorry sir, you promised me that you will not ask me a SECOND difficult question!"

Sometimes just thinking out of the box is all it takes!

Share with your friend and give them a special moment of thinking...!! 😊
पहली नमस्ते परमात्मा को, जिन्होंने हमें बनाया है".

"दूसरी नमस्ते माता पिता को, जिन्होंने हमें अपनी गोद में खिलाया है".

"तीसरी नमस्ते ऋषि-मुनियों को, जिन्होंने हमको वेद और ज्ञान सिखाया है".

"चौथी और सबसे महत्वपूर्ण नमस्ते "आपको", "जिन्होंने हमें अपने साथ जुड़े रहने लायक बनाया है"
सुबह की "चाय" और बड़ों की "राय"
समय-समय पर लेते रहना चाहिए.....
       पानी के बिना नदी बेकार है,
     अतिथि के बिना आँगन बेकार है,
  प्रेम न हो तो सगे-सम्बन्धी बेकार है,
       पैसा न हो तो पाकेट बेकार है,
           और जीवन में गुरु न हो
               तो जीवन बेकार है,,
                इसलिए जीवन में
         " गुरू " जरुरी है.. " गुरुर " नहीं...
🙏🏻
🙏"समस्या" के बारे में
      सोचने से,
      बहाने मिलते हैं

"समाधान" के बारे में
  सोचने पर रास्ते
   मिलते है....😊😊

ज़िन्दगी को "आसान"
   नहीं,
बस खुद को "मजबूत" बनाना पड़ता है।💝💝
उत्तम समय कभी नहीं आता,
समय को उत्तम बनाना पड़ता है।😊
Pls padhe jarur

 शायद लिखने वाले ने अपना कलेजा निकाल कर रख दिया है

मैं एक दुकान में
खरीददारी कर रहा था,
तभी मैंने उस दुकान के कैशियर को एक 5-6
साल की लड़की से
बात करते हुए देखा |

कैशियर बोला :~
"माफ़ करना बेटी,
लेकिन इस गुड़िया को
खरीदने के लिए
तुम्हारे पास पर्याप्त पैसे नहीं हैं|"

फिर उस छोटी सी
लड़की ने मेरी ओर
मुड़ कर मुझसे पूछा:~

"अंकल,
क्या आपको भी यही लगता है
कि मेरे पास पूरे पैसे नहीं हैं?''

मैंने उसके पैसे गिने
और उससे कहा:~
"हाँ बेटे,
यह सच है कि तुम्हारे पास
इस गुड़िया को खरीदने के लिए पूरे पैसे
नहीं हैं"|

वह नन्ही सी लड़की
अभी भी अपने
हाथों में गुड़िया थामे हुए खड़ी थी |
मुझसे रहा नहीं गया |
इसके बाद मैंने उसके पास जाकर उससे
पूछा कि यह गुड़िया वह किसे
देना चाहती है?

इस पर उसने
उत्तर दिया कि यह
वो गुड़िया है,
जो उसकी बहन को
बहुत प्यारी है |
और वह इसे,
उसके जन्मदिन के लिए उपहार
में देना चाहती है |

बच्ची ने कहा यह गुड़िया पहले मुझे
मेरी मम्मी को देना है,
जो कि बाद में मम्मी
जाकर मेरी बहन को दे देंगी"|

यह कहते-कहते
उसकी आँखें नम हो आईं थी
मेरी बहन भगवान के घर गयी है...

और मेरे पापा कहते हैं
कि मेरी मम्मी भी जल्दी-ही भगवान से
मिलने जाने वाली हैं|
तो, मैंने सोचा कि
क्यों ना वो इस
गुड़िया को अपने साथ ले जाकर, मेरी बहन
को दे दें...|"

मेरा दिल धक्क-सा रह गया था |

उसने ये सारी बातें
एक साँस में ही कह डालीं
और फिर मेरी ओर देखकर बोली -
"मैंने पापा से कह दिया है कि मम्मी से
कहना कि वो अभी ना जाएँ|

वो मेरा,
दुकान से लौटने तक का
इंतजार
करें|

फिर उसने मुझे एक बहुत प्यारा-
सा फोटो दिखाया जिसमें वह
खिलखिला कर हँस
रही थी |

इसके बाद उसने मुझसे कहा:~
"मैं चाहती हूँ कि मेरी मम्मी,
मेरी यह
फोटो भी अपने साथ ले जायें,
ताकि मेरी बहन मुझे भूल नहीं पाए|
मैं अपनी मम्मी से बहुत प्यार करती हूँ और
मुझे नहीं लगता कि वो मुझे ऐसे छोड़ने के
लिए राजी होंगी,
पर पापा कहते हैं कि
 मम्मी को मेरी छोटी
बहन के साथ रहने के
लिए जाना ही पड़ेगा क्योंकि वो बहुत छोटी है, मुझसे भी छोटी है | उसने धीमी आवाज मैं बोला।

इसके बाद फिर से उसने उस
गुड़िया को ग़मगीन आँखों-से खामोशी-से
देखा|

मेरे हाथ जल्दी से
अपने बटुए ( पर्स ) तक
पहुँचे और मैंने उससे कहा:~

"चलो एक बार
और गिनती करके देखते हैं
कि तुम्हारे पास गुड़िया के
लिए पर्याप्त पैसे हैं या नहीं?''

उसने कहा-:"ठीक है|
पर मुझे लगता है
शायद मेरे पास पूरे पैसे हैं"|

इसके बाद मैंने
उससे नजरें बचाकर
कुछ पैसे
उसमें जोड़ दिए और
फिर हमने उन्हें
गिनना शुरू किया |

ये पैसे उसकी
गुड़िया के लिए काफी थे
यही नहीं,
कुछ पैसे अतिरिक्त
बच भी गए
थेl |

नन्ही-सी लड़की ने कहा:~
"भगवान्
का लाख-लाख शुक्र है
मुझे इतने सारे पैसे
देने के लिए!

फिर उसने
मेरी ओर देख कर
कहा कि मैंने कल
रात सोने से पहले भगवान् से
प्रार्थना की थी कि मुझे इस
गुड़िया को खरीदने के
लिए पैसे दे देना,
ताकि मम्मी इसे
मेरी बहन को दे सकें |
और भगवान् ने मेरी बात सुन ली|

 इसके अलावा
मुझे मम्मी के लिए
एक सफ़ेद गुलाब
खरीदने के लिए भी पैसे चाहिए थे, पर मैं भगवान से
इतने ज्यादा पैसे मांगने
की हिम्मत नहीं कर पायी थी
पर भगवान् ने तो
मुझे इतने पैसे दे दिए हैं
कि अब मैं गुड़िया के साथ-साथ एक सफ़ेद
गुलाब भी खरीद सकती हूँ !
मेरी मम्मी को सफेद गुलाब बहुत पसंद हैं|

"फिर हम वहा से निकल गए |
मैं अपने दिमाग से उस छोटी-
सी लड़की को
निकाल नहीं पा रहा था |

फिर,मुझे दो दिन पहले
स्थानीय समाचार
पत्र में छपी एक
घटना याद आ गयी
जिसमें
एक शराबी
ट्रक ड्राईवर के बारे में
लिखा था|

जिसने नशे की हालत में
मोबाईल फोन पर
बात करते हुए एक कार-चालक
महिला की कार को
टक्कर मार दी थी,
जिसमें उसकी 3 साल
की बेटी की
घटनास्थल पर ही
मृत्यु
हो गयी थी
और वह महिला कोमा में
चली गयी थी|
अब एक महत्वपूर्ण निर्णय उस परिवार
को ये लेना था कि,
उस महिला को जीवन
रक्षक मशीन पर बनाए रखना है
अथवा नहीं?
क्योंकि वह कोमा से बाहर
आकर,
स्वस्थ हो सकने की
अवस्था में
नहीं थी | दोनों पैर , एक हाथ,आधा चेहरा कट चुका था । आॅखें जा चुकी थी ।

"क्या वह परिवार इसी छोटी-
लड़की का ही था?"

मेरा मन रोम-रोम काँप उठा |
मेरी उस नन्ही लड़की
के साथ हुई मुलाक़ात के 2 दिनों बाद मैंने अखबार में
पढ़ा कि उस
महिला को बचाया नहीं जा सका,

मैं अपने आप को
रोक नहीं सका और अखबार
में दिए पते पर जा पहुँचा,
जहाँ उस महिला को
अंतिम दर्शन के लिए
रखा गया था
वह महिला श्वेत धवल
कपड़ों में थी-
अपने हाथ में
एक सफ़ेद गुलाब
और उस छोटी-सी लड़की का वही हॅसता हुआ
फोटो लिए हुए और उसके सीने पर रखी हुई
थी -
वही गुड़िया |
मेरी आँखे नम हो गयी । दुकान में मिली बच्ची और सामने मृत ये महिला से मेरा तो कोई वास्ता नही था लेकिन हूं तो इंसान ही ।ये सब देखने के बाद अपने आप को सभांलना एक बडी चुनौती थी
मैं नम आँखें लेकर वहाँ से लौटा|

उस नन्ही-सी लड़की का
अपनी माँ और
उसकी बहन के लिए
जो बेपनाह अगाध प्यार था,
वह शब्दों में
बयान करना मुश्किल है |

और ऐसे में,
एक शराबी चालक ने
अपनी घोर
लापरवाही से क्षण-भर में
उस लड़की से
उसका सब कुछ
छीन लिया था....!!!

ये दुख रोज कितने परिवारों की सच्चाइ बनता है मुझे पता नहीं!!!! शायद ये मार्मिक घटना
सिर्फ
एक पैग़ाम
देना चाहती है कि:::::::::::::

कृपया~

कभी भी शराब
पीकर और
मोबाइल पर बात
करते समय
वाहन ना चलायें
क्यूँकि आपका आनन्द
किसी के लिए
श्राप साबित हो सकता हैँ।
*** आधुनिक सच ***
मियां-बीबी दोनों मिल खूब कमाते हैं
तीस लाख का पैकेज दोनों ही पाते हैं
सुबह आठ बजे नौकरियों परजाते हैं
रात ग्यारह तक ही वापिस आते हैं

अपने परिवारिक रिश्तों से कतराते हैं
अकेले रह कर वह कैरियर बनाते हैं
कोई कुछ मांग न ले वो मुंह छुपाते हैं
भीड़ में रहकर भी अकेले रह जाते हैं

मोटे वेतन कीनौकरी छोड़ नहींपाते हैं
अपने नन्हे मुन्ने को पाल नहीं पाते हैं
फुल टाइम की मेड ऐजेंसी से लाते हैं
उसी के जिम्मे वो बच्चा छोड़ जाते हैं

परिवार को उनका बच्चा नहीं जानता है
केवल आया'आंटी' को ही पहचानता है
दादा -दादी ,नाना-नानी कौन होते है?
अनजान है सबसे किसी को न मानता है

आया ही नहलाती है आया ही खिलाती है
टिफिन भी रोज़ रोज़ आया ही बनाती है
यूनिफार्म पहनाके स्कूल कैब में बिठाती है
छुट्टी के बाद कैब से आया ही घर लाती है

नींद जब आती है तो आया ही सुलाती है
जैसी भी उसको आती है लोरी सुनाती है
उसे सुलाने में अक्सर वो भी सो जाती है
कभी जब मचलता है तो टीवी दिखाती है

जो टीचर मैम बताती है वही वो मानता है
देसी खाना छोड कर पीजा बर्गर खाता है
वीक ऐन्ड पर मौल में पिकनिक मनाता है
संडे की छुट्टी मौम-डैड के संग बिताता है

वक्त नहीं रुकता है तेजी से गुजर जाता है
वह स्कूल से निकल के कालेज मेंआता है
कान्वेन्ट में पढ़ने पर इंडिया कहाँ भाता है
आगे पढाई करने वह विदेश चला जाता है

वहाँ नये दोस्त बनते हैं उनमें रम जाता है
मां-बाप के पैसों से ही खर्चा चलाता है
धीरे-धीरे वहीं की संस्कृति में रंग जाता है
मौम डैड से रिश्ता पैसों का रह जाता है

कुछ दिन में उसे काम वहीं मिल जाता है
जीवन साथी शीघ्र ढूंढ वहीं बस जाता है
माँ बाप ने जो देखा ख्वाब वो टूटजाता है
बेटे के दिमाग में भी कैरियर रह जाता है

बुढ़ापे में माँ-बाप अब अकेले रह जाते हैं
जिनकी अनदेखी की उनसे आँखें चुराते हैं
क्यों इतना कमाया ये सोच के पछताते हैं
घुट घुट कर जीते हैं खुद से भी शरमाते हैं

हाथ पैर ढीले हो जाते,चलने में दुख पाते हैं
दाढ़- दाँत गिर जाते,मोटे चश्मे लग जाते हैं
कमर भी झुक जाती,कान नहीं सुन पाते हैं
वृद्धाश्रम में दाखिल हो,जिंदा ही मर जाते हैं
: सोचना की बच्चे अपने लिए पैदा कर रहे हो या विदेश की सेवा के लिए।

बेटा एडिलेड में,बेटी है न्यूयार्क।
ब्राईट बच्चों के लिए,हुआ बुढ़ापा डार्क।

बेटा डालर में बंधा, सात समन्दर पार।
चिता जलाने बाप की, गए पडौसी चार।

ऑन लाईन पर हो गए, सारे लाड़ दुलार।
दुनियां छोटी हो गई,रिश्ते हैं बीमार।

बूढ़ा-बूढ़ी आँख में,भरते खारा नीर।
हरिद्वार के घाट की,सिडनी में तकदीर।

तेरे डालर से भला,मेरा इक कलदार।
रूखी-सूखी में सुखी,अपना घर संसार।

*** आधुनिक सच ***
मियां-बीबी दोनों मिल खूब कमाते हैं
तीस लाख का पैकेज दोनों ही पाते हैं
सुबह आठ बजे नौकरियों परजाते हैं
रात ग्यारह तक ही वापिस आते हैं

अपने परिवारिक रिश्तों से कतराते हैं
अकेले रह कर वह कैरियर बनाते हैं
कोई कुछ मांग न ले वो मुंह छुपाते हैं
भीड़ में रहकर भी अकेले रह जाते हैं

मोटे वेतन कीनौकरी छोड़ नहींपाते हैं
अपने नन्हे मुन्ने को पाल नहीं पाते हैं
फुल टाइम की मेड ऐजेंसी से लाते हैं
उसी के जिम्मे वो बच्चा छोड़ जाते हैं

परिवार को उनका बच्चा नहीं जानता है
केवल आया'आंटी' को ही पहचानता है
दादा -दादी ,नाना-नानी कौन होते है?
अनजान है सबसे किसी को न मानता है

आया ही नहलाती है आया ही खिलाती है
टिफिन भी रोज़ रोज़ आया ही बनाती है
यूनिफार्म पहनाके स्कूल कैब में बिठाती है
छुट्टी के बाद कैब से आया ही घर लाती है

नींद जब आती है तो आया ही सुलाती है
जैसी भी उसको आती है लोरी सुनाती है
उसे सुलाने में अक्सर वो भी सो जाती है
कभी जब मचलता है तो टीवी दिखाती है

जो टीचर मैम बताती है वही वो मानता है
देसी खाना छोड कर पीजा बर्गर खाता है
वीक ऐन्ड पर मौल में पिकनिक मनाता है
संडे की छुट्टी मौम-डैड के संग बिताता है

वक्त नहीं रुकता है तेजी से गुजर जाता है
वह स्कूल से निकल के कालेज मेंआता है
कान्वेन्ट में पढ़ने पर इंडिया कहाँ भाता है
आगे पढाई करने वह विदेश चला जाता है

वहाँ नये दोस्त बनते हैं उनमें रम जाता है
मां-बाप के पैसों से ही खर्चा चलाता है
धीरे-धीरे वहीं की संस्कृति में रंग जाता है
मौम डैड से रिश्ता पैसों का रह जाता है

कुछ दिन में उसे काम वहीं मिल जाता है
जीवन साथी शीघ्र ढूंढ वहीं बस जाता है
माँ बाप ने जो देखा ख्वाब वो टूटजाता है
बेटे के दिमाग में भी कैरियर रह जाता है

बुढ़ापे में माँ-बाप अब अकेले रह जाते हैं
जिनकी अनदेखी की उनसे आँखें चुराते हैं
क्यों इतना कमाया ये सोच के पछताते हैं
घुट घुट कर जीते हैं खुद से भी शरमाते हैं

हाथ पैर ढीले हो जाते,चलने में दुख पाते हैं
दाढ़- दाँत गिर जाते,मोटे चश्मे लग जाते हैं
कमर भी झुक जाती,कान नहीं सुन पाते हैं
वृद्धाश्रम में दाखिल हो,जिंदा ही मर जाते हैं
: सोचना की बच्चे अपने लिए पैदा कर रहे हो या विदेश की सेवा के लिए।

बेटा एडिलेड में,बेटी है न्यूयार्क।
ब्राईट बच्चों के लिए,हुआ बुढ़ापा डार्क।

बेटा डालर में बंधा, सात समन्दर पार।
चिता जलाने बाप की, गए पडौसी चार।

ऑन लाईन पर हो गए, सारे लाड़ दुलार।
दुनियां छोटी हो गई,रिश्ते हैं बीमार।

बूढ़ा-बूढ़ी आँख में,भरते खारा नीर।
हरिद्वार के घाट की,सिडनी में तकदीर।

तेरे डालर से भला,मेरा इक कलदार।
रूखी-सूखी में सुखी,अपना घर संसार।

*** आधुनिक सच ***
मियां-बीबी दोनों मिल खूब कमाते हैं
तीस लाख का पैकेज दोनों ही पाते हैं
सुबह आठ बजे नौकरियों परजाते हैं
रात ग्यारह तक ही वापिस आते हैं

अपने परिवारिक रिश्तों से कतराते हैं
अकेले रह कर वह कैरियर बनाते हैं
कोई कुछ मांग न ले वो मुंह छुपाते हैं
भीड़ में रहकर भी अकेले रह जाते हैं

मोटे वेतन कीनौकरी छोड़ नहींपाते हैं
अपने नन्हे मुन्ने को पाल नहीं पाते हैं
फुल टाइम की मेड ऐजेंसी से लाते हैं
उसी के जिम्मे वो बच्चा छोड़ जाते हैं

परिवार को उनका बच्चा नहीं जानता है
केवल आया'आंटी' को ही पहचानता है
दादा -दादी ,नाना-नानी कौन होते है?
अनजान है सबसे किसी को न मानता है

आया ही नहलाती है आया ही खिलाती है
टिफिन भी रोज़ रोज़ आया ही बनाती है
यूनिफार्म पहनाके स्कूल कैब में बिठाती है
छुट्टी के बाद कैब से आया ही घर लाती है

नींद जब आती है तो आया ही सुलाती है
जैसी भी उसको आती है लोरी सुनाती है
उसे सुलाने में अक्सर वो भी सो जाती है
कभी जब मचलता है तो टीवी दिखाती है

जो टीचर मैम बताती है वही वो मानता है
देसी खाना छोड कर पीजा बर्गर खाता है
वीक ऐन्ड पर मौल में पिकनिक मनाता है
संडे की छुट्टी मौम-डैड के संग बिताता है

वक्त नहीं रुकता है तेजी से गुजर जाता है
वह स्कूल से निकल के कालेज मेंआता है
कान्वेन्ट में पढ़ने पर इंडिया कहाँ भाता है
आगे पढाई करने वह विदेश चला जाता है

वहाँ नये दोस्त बनते हैं उनमें रम जाता है
मां-बाप के पैसों से ही खर्चा चलाता है
धीरे-धीरे वहीं की संस्कृति में रंग जाता है
मौम डैड से रिश्ता पैसों का रह जाता है

कुछ दिन में उसे काम वहीं मिल जाता है
जीवन साथी शीघ्र ढूंढ वहीं बस जाता है
माँ बाप ने जो देखा ख्वाब वो टूटजाता है
बेटे के दिमाग में भी कैरियर रह जाता है

बुढ़ापे में माँ-बाप अब अकेले रह जाते हैं
जिनकी अनदेखी की उनसे आँखें चुराते हैं
क्यों इतना कमाया ये सोच के पछताते हैं
घुट घुट कर जीते हैं खुद से भी शरमाते हैं

हाथ पैर ढीले हो जाते,चलने में दुख पाते हैं
दाढ़- दाँत गिर जाते,मोटे चश्मे लग जाते हैं
कमर भी झुक जाती,कान नहीं सुन पाते हैं
वृद्धाश्रम में दाखिल हो,जिंदा ही मर जाते हैं
: सोचना की बच्चे अपने लिए पैदा कर रहे हो या विदेश की सेवा के लिए।

बेटा एडिलेड में,बेटी है न्यूयार्क।
ब्राईट बच्चों के लिए,हुआ बुढ़ापा डार्क।

बेटा डालर में बंधा, सात समन्दर पार।
चिता जलाने बाप की, गए पडौसी चार।

ऑन लाईन पर हो गए, सारे लाड़ दुलार।
दुनियां छोटी हो गई,रिश्ते हैं बीमार।

बूढ़ा-बूढ़ी आँख में,भरते खारा नीर।
हरिद्वार के घाट की,सिडनी में तकदीर।

तेरे डालर से भला,मेरा इक कलदार।
रूखी-सूखी में सुखी,अपना घर संसार।

Friday, May 20, 2016

मछली जल कि रानी है -:-
इसका नया वर्जन ..

पत्नी घर की रानी है ,
करती अपनी मनमानी है ,
काम बताओ तो चिढ़ जाएगी ,
शौपिंग कराओ तो खिल जाती

������
��������
चूहा पार्टी में 4 पैग लगाकर मस्त था।
बिल्ली बोली: आज पार्टी ना होती तो मैं तुझे खा जाती।
चूहा: चली जा साली, वर्ना लोग कहेंगे नशे में औरत पे हाथ उठा दिया।

����������
मोहब्बत हो जाये या मच्छर काटे अंजाम एक ही होता है;
क्या?
रात को नींद नहीं आती।

����������
बूढ़ी महिला: यमराज जी, मुझे वक़्त से पहले क्यों उठा लिया?
यमराज: बुढ़िया दिमाग मत चाट, मार्च में क्लोजिंग (closing) थी, टारगेट पूरा करना था।

����������
हरयाणवी जाट का बच्चा साइकिल चलाते-चलाते एक लड़की से टकरा गया।
लड़की बोली: घंटी नहीं मार सकता क्या?
जाट: री छोरी, बावली है के? पूरी साइकिल मार दी इब घंटी के अलग ते मारुं के?

��������
पुलिस (चोर से): वादा करो आगे से जेब नहीं काटोगे।
चोर बोला,"मैं वादा करता हूँ, अब आगे से नहीं पीछे से जेब काटूंगा।"

✂✂✂������
पठान ने मछली पकड़ी और घर आया तो देखा:
ना गैस, ना आटा, ना बिजली और ना तेल।
पठान वापस मछली को नदी में फेक आया।
मछली चिल्लाई, सरकार जिंदाबाद,

��������������

��������
डॉक्टर: आपके लिए दो ख़बरें हैं एक अच्छी और एक बुरी।
मरीज: अच्छी वाली खबर क्या है?
डॉक्टर: आपके मरने में सिर्फ 24 घंटे बाकी हैं।
मरीज (आश्चर्य से) बोला: क्या! और बुरी खबर?
डॉक्टर: मैं आपको यह बात कल बताना भूल. Tha

बच्चा: दूध पीने से रंग गोरा होता है?
डॉक्टर: हां, होता है।
बच्चा: झूठ, फिर भैंस का बच्चा काला क्यों होता है?

����������
डॉक्टर: कैसे आना हुआ?
मरीज: डॉक्टर साहब, तबीयत ठीक नहीं है, लीवर में दर्द हो रहा है।
डॉक्टर: दारु पीते हो?
मरीज: हाँ, पर छोटा पैग ही बनाना।

��������


������������
डॉक्टर: आपके तीन दांत कैसे टूट गए?
मरीज: पत्नी ने कड़क रोटी बनाई थी।
डॉक्टर: तो खाने से मना कर देते।
मरीज: वही तो किया था।

��������
खुद को करो कंजूस इतना;
कि हर SMS भेजने से पहले;
सर्विस सेंटर वाले खुद कॉल करके पूछें;
.
. .
. . .
क्या आप सच में इसे भेजना चाहते हैं, या सेंडिंग (sending) फेल कर dun
��������
एक बच्चा पैदा होते ही नर्स से बोला: मोबाइल है क्या?
नर्स: करेगा क्या?
बच्चा: कुछ नहीं भगवान् को कॉल करनी है कि मैं पहुँच गया हूँ।
_

✴ लाइन छोटी है,पर मतलब बहुत बड़ा है ~

उम्र भर उठाया बोझ उस कील ने ...

और लोग तारीफ़ तस्वीर की करते रहे ..
〰〰〰〰〰〰
✴ पायल हज़ारो रूपये में आती है, पर पैरो में पहनी जाती है

और.....

बिंदी 1 रूपये में आती है मगर माथे पर सजाई जाती है

इसलिए कीमत मायने नहीं रखती उसका कृत्य मायने रखता हैं.
〰〰〰〰〰〰
✴ एक किताबघर में पड़ी गीता और कुरान आपस में कभी नहीं लड़ते,

और

जो उनके लिए लड़ते हैं वो कभी उन दोनों को नहीं पढ़ते....
〰〰〰〰〰〰〰〰
✴ नमक की तरह कड़वा ज्ञान देने वाला ही सच्चा मित्र होता है,

मिठी बात करने वाले तो चापलुस भी होते है।

इतिहास गवाह है की आज तक कभी नमक में कीड़े नहीं पड़े।

और मिठाई में तो अक़्सर कीड़े पड़ जाया करते है...
〰〰〰〰〰〰〰
✴ अच्छे मार्ग पर कोई व्यक्ति नही जाता पर बुरे मार्ग पर सभी जाते है......

इसीलिये दारू बेचने वाला कहीं नही जाता ,

पर दूध बेचने वाले को घर-घर
गली -गली , कोने- कोने जाना पड़ता है ।
〰〰〰〰〰〰〰〰

✴ दूध वाले से बार -बार पूछा जाता है कि पानी तो नही डाला ?

पर दारू मे खुद हाथो से पानी मिला-मिला कर पीते है ।
〰〰〰
✴ वाह रे दुनिया और दुनिया की रीत ।

💞🎶💞🎶💞💞🎶💞
 👇Very nice line 👌

इंसान की समझ सिर्फ इतनी हैं कि उसे "जानवर" कहो तो नाराज हो जाता हैं और "शेर" कहो तो खुश हो जाता हैं। ☺👏✌📌🎈🐝🎭
🙏🏻 वयाबरोबर मुलाचे आपल्या बापाबद्दलचे मत कसे बदलत जाते ते बघा !

४ वर्षाचा असताना – माझे बाबा ग्रेट आहेत !

६ व्या वर्षी – माझे बाबा सर्वज्ञ आहेत !

१० व्या वर्षी – बाबा चांगले आहेत पण लगेच भडकतात !

१२ व्या वर्षी – मी लहान असताना बाबा माझे खूप लाड करायचे !

१४ व्या वर्षी – माझा बाप फारच काटेकोर आहे बुवा !

१६ व्या वर्षी – माझ्या बापाला जगरहाटी / दुनियादारी समजतच नाही !

१८ व्या वर्षी – माझा बाप म्हणजे जमदग्नीचा अवतार आहे !

२० व्या वर्षी – बाप अगदी डोक्यात शिरतो, आई त्याच्याबरोबर संसार तरी कसा करते ?

२५ व्या वर्षी – मी काहीही करायला गेलो तरी बापाची आपली नकारघंटा असते !

३० व्या वर्षी – माझा पोरगा तर अगदी डोक्यावरच बसतो माझ्या ! मी तर या वयात वडीलांना टरकून असायचो !

४० व्या वर्षी – मी वडीलांच्या करड्या शिस्तीत वाढलो आहे, मी सुद्धा मुलाला शिस्त लावली पाहिजे !

४५ व्या वर्षी – खरेच कमाल आहे, बाबांनी संसाराचा गाडा कसा बरे ओढला असेल ?

५० व्या वर्षी – आम्हाला मोठे करण्यासाठी बाबांनी किती खस्ता खाल्ल्या असतील ? मला तर एका मुलाला सांभाळणे भारी पडते आहे !

५५ व्या वर्षी – आमच्या बाबतीत बाबांनी किती दूरचा विचार करून ठेवला होता, त्यांच्या सारखे तेच !

६० व्या वर्षी – माझे बाबा ग्रेट आहेत !

🙏🏻Father is always great🙏
Dhyan se padhe 😉

🙏अल्ट्रा-मॉडर्न ज्ञान फॉर द डे🙏

1) 😄😄 ज़रुरत से ज्यादा भगवान को याद मत किया करो क्योंकि... किसी दिन भगवान ने याद कर लिया तो..?? लेने के देने पड़ जायेंगे । 😝😛😛😛


2) 😛😛😛😛 "काम ऐसे करो कि लोग आपको.... . . किसी दूसरे काम के लिए बोलें ही नहीं" 😂😂😜😝😃


3) 😃😃 आज के जमाने में सत्संग उसी संत का बढ़िया रहता है, जिसके पंडाल में गर्म पोहा, समोसा जलेबी और अदरक वाली चाय मिले। वरना ज्ञान तो अब ऑनलाइन उपलब्ध है । 😃


4) 😃 जिस पुरुष ने आज के समय में बीवी, नौकरी और स्मार्टफोन के बीच में सामंजस्य बैठा लिया हो, वह पुरुष नहीं महापुरुष कहलाता है 😃😃



5) 😃 आज सबसे बड़ी कुर्बानी वह होती है, जब हम अपना फोन चार्जिंग से निकाल कर किसी और का फोन लगा दें । 😃😃



6) 😄 आप कितने ही अच्छे काम कर लें, लेकिन लोग उसे ही याद करते हैं, जो उधार लेकर मरा हो ।😃😃

7) 😃 आजकल माता-पिता को बस दो ही चिंताएं हैं... इंटरनेट पर उनका बेटा क्या डाउनलोड कर रहा है.... और... बेटी क्या अपलोड कर रही है । 😃😃



8) 😃 जंगल में चरने गया बैल, दोस्तों के साथ पार्टी में बैठा पुरुष और ब्यूटी पार्लर में गयी महिला.. जल्दी वापस नहीं आते ।। 😃😃


9) 😃 जब आप किसी चीज को पूरी शिद्दत से पाने की ख्वाहिश या कोशिश करते हैं, तो वह चीज . . . . उसी शिद्दत से कुछ ज्यादा ही एटीट्यूड दिखाने लगती है। 😃😃



10) 😃 एक बेवकूफ पति अपनी पत्नी से कहता है कि कभी कभी चुप😷 भी रहा करो । मगर एक बुद्धिमान पति कहता है कि तुम्हारे लब जब खामोश रहते हैं तो चेहरा बेहद हसीन लगता है 😃😃


11) 😃 आदमी अपने घर में सिर्फ दो ही कारणों से खुश होता है: जब बीवी " नई " हो या बीवी " नहीं " हो 😝😜


12) 😃 What's app का सबसे बड़ा फायदा क्या है ?? बहुत सारी औरतें आपस में बात करती हैं फिर भी आवाज़ ही नहीं होती 😊😊


13) 😊 इतना तो बगुला भी मछली पकड़ने के लिये चोच नहीं निकालता होगा . . . . . . जितना . . . . . . लड़किया आजकल सेल्फी लेने के समय होठ निकालती है 😊😊


14) 😊 जीवन में कम से कम एक सच्चा मित्र हमेशा अपने पास रखो ताकि..... . . . . जिस दिन आपके यहाँ तुरई, करेला या कुंदरू की सब्जी बने उस दिन उसके घर जाकर खाना खा सको...।😜😜😜😜


 ज्ञान समाप्त..

Thursday, May 19, 2016

बडी दुविधा होती रही है जब :
1.बायोलॉजी के टीचर : सेल मतलब 'शारीर की कोशिकाएँ'।
2.फिजिक्स के टीचर : सेल मतलब 'बैटरी',
3.इकोनॉमिक्स के टीचर : सेल मतलब 'बिक्री',
4.हिस्ट्री के टीचर : सेल मतलब 'जेल',
5.अंग्रेजी के टीचर : सेल मतलब 'मोबाइल',

मैंने तो पढ़ाई ही छोड़ दी यह सोचकर कि जिस स्कूल में पांच शिक्षक एकमत नहीं है उस स्कूल में पढ़ कर क्या होगा ?

और अब जाकर सच्चा ज्ञान मिला जब पत्नि ने बताया सेल मतलब 'डिस्काउंट'😝
बच्चा (टीचर से) : सर जो मैं पढ़ता हूं, मुझे याद ही नहीं रहता।
टीचर : अच्छा बताओ, पिछली बार तू मेरे हाथों से कब पिटा था?
बच्चा : पिछले शुक्रवार को।
टीचर : यह कैसे याद है?
:
:
:
:
:
:
:
बच्चा : सर मुझे प्रैक्टिकल में नहीं, थ्योरी में प्रॉब्लम है।
😜😂😜😂😜😂😜😂😜😂😜
ज्योतिष के अनुसार नौ (९) आदतों से नवग्रहो का सम्मान कर सुधारें अपना घर - जीवन :🙏
१)👉::
अगर आपको कहीं पर भी थूकने की आदत है तो यह निश्चित है
कि आपको यश, सम्मान अगर मुश्किल से मिल भी जाता है तो कभी टिकेगा ही नहीं . wash basin में ही यह काम कर आया करें ! यश,मान-सम्मान में अभिवृध्दि होगी।

२)👉::
जिन लोगों को अपनी जूठी थाली या बर्तन वहीं उसी जगह पर छोड़ने की आदत होती है उनको सफलता कभी भी स्थायी रूप से नहीं मिलती.!
बहुत मेहनत करनी पड़ती है और ऐसे लोग अच्छा नाम नहीं कमा पाते.! अगर आप अपने जूठे बर्तनों को उठाकर उनकी सही जगह पर रख आते हैं तो चन्द्रमा और शनि का आप सम्मान करते हैं ! इससे मानसिक शांति बढ़ कर अड़चनें दूर होती हैं।

३)👉::
जब भी हमारे घर पर कोई भी बाहर से आये, चाहे मेहमान हो या कोई काम करने वाला, उसे स्वच्छ पानी ज़रुर पिलाएं !
ऐसा करने से हम राहु का सम्मान करते हैं.!
जो लोग बाहर से आने वाले लोगों को हमेशा स्वच्छ पानी पिलाते हैं उनके घर में कभी भी राहु का दुष्प्रभाव नहीं पड़ता.! अचानक आ पड़ने वाले कष्ट-संकट नहीं आते।

४)👉::
घर के पौधे आपके अपने परिवार के सदस्यों जैसे ही होते हैं, उन्हें भी प्यार और थोड़ी देखभाल की जरुरत होती है.!
जिस घर में सुबह-शाम पौधों को पानी दिया जाता है तो हम बुध, सूर्य और चन्द्रमा का सम्मान करते हुए परेशानियों का डटकर सामना कर पाने का सामर्थ्य आ पाता है ! परेशानियां दूर होकर सुकून आता है।
जो लोग नियमित रूप से पौधों को पानी देते हैं, उन लोगों को depression, anxiety जैसी परेशानियाँ नहीं पकड़ पातीं.!

५)👉::
जो लोग बाहर से आकर अपने चप्पल, जूते, मोज़े इधर-उधर फैंक देते हैं, उन्हें उनके शत्रु बड़ा परेशान करते हैं.!
इससे बचने के लिए अपने चप्पल-जूते करीने से लगाकर रखें, आपकी प्रतिष्ठा बनी रहेगी।

६)👉::
उन लोगों का राहु और शनि खराब होगा, जो लोग जब भी अपना बिस्तर छोड़ेंगे तो उनका बिस्तर हमेशा फैला हुआ होगा, सिलवटें ज्यादा होंगी, चादर कहीं, तकिया कहीं, कम्बल कहीं ?
उसपर ऐसे लोग अपने पुराने पहने हुए कपडे़ तक फैला कर रखते हैं ! ऐसे लोगों की पूरी दिनचर्या कभी भी व्यवस्थित नहीं रहती, जिसकी वजह से वे खुद भी परेशान रहते हैं और दूसरों को भी परेशान करते हैं.!
इससे बचने के लिए उठते ही स्वयं अपना बिस्तर समेट दें.! जीवन आश्चर्यजनक रूप से सुंदर होता चला जायेगा।

७)👉::
पैरों की सफाई पर हम लोगों को हर वक्त ख़ास ध्यान देना चाहिए, जो कि हम में से बहुत सारे लोग भूल जाते हैं ! नहाते समय अपने पैरों को अच्छी तरह से धोयें, कभी भी बाहर से आयें तो पांच मिनट रुक कर मुँह और पैर धोयें.!
आप खुद यह पाएंगे कि आपका चिड़चिड़ापन कम होगा, दिमाग की शक्ति बढे़गी और क्रोध
धीरे-धीरे कम होने लगेगा.! आनंद बढ़ेगा।

८)👉::
रोज़ खाली हाथ घर लौटने पर धीरे-धीरे उस घर से लक्ष्मी चली जाती है और उस घर के सदस्यों में नकारात्मक या निराशा के भाव आने लगते हैं.!
इसके विपरीत घर लौटते समय कुछ न कुछ वस्तु लेकर आएं तो उससे घर में बरकत बनी रहती है.!
उस घर में लक्ष्मी का वास होता जाता है.! हर रोज घर में कुछ न कुछ लेकर आना वृद्धि का सूचक माना गया है.!
ऐसे घर में सुख, समृद्धि और धन हमेशा बढ़ता जाता है और घर में रहने वाले सदस्यों की भी तरक्की होती है.!

९)👉..
जूठन बिल्कुल न छोड़ें । ठान लें । एकदम तय कर लें। पैसों की कभी कमी नहीं होगी।
अन्यथा नौ के नौ गृहों के खराब होने का खतरा सदैव मंडराता रहेगा। कभी कुछ कभी कुछ । करने के काम पड़े रह जायेंगे और समय व पैसा कहां जायेगा पता ही नहीं चलेगा।
🙏
अच्छी बातें बाँटने से दोगुनी तो होती ही हैं
- अच्छी बातों का महत्त्व समझने वालों में आपकी इज़्जत भी बढ़ती है🙏

Tuesday, May 17, 2016

आखिर पत्नी क्या है..?
😛
फौजी: सारे दुश्मन हमसे डरते हैं और हम बीवी से !
😛
मोची: मैं जूतों की मरम्मत करता हूं और बीवी मेरी !
😛
टीचर: मैं कॉलेज में लैक्चर देता हूं और घर में बीवी से सुनता हूं !
😛
ऑफिसर: मैं ऑफिस में बॉस हूं और घर में बीवी का नौकर !
😛
जज: मैं कोर्ट में फैसला सुनाता हूं और घर में इंसाफ के लिए तरसता हूं !
😛
दुकानदार :- मैं दुनिया को बनाता हूँ फिर घर में पत्नी मुझे बनाती है !
😛
डॉक्टर : मैं दुनिया को ठीक करता हूँ और घर में बीवी मुझे ठीक करती है !
😛
फेसबुकिया : मैं दुनिया को पकाता हूँ और घर में बीवी मुझे पकाती है !
😛
अकाउंटेंट : मैं दुनिया का हिसाब रखता हूँ और बीवी मेरा हिसाब बराबर करती है !
😛
{फैसला आपके हाथ में है.. कुंवारे रहो खुश रहो no wife easy life}
जो शादी कर चुके हैं वो सब्र करें ।

शादी के बाद पत्नी कैसे बदलती है , जरा गौर कीजिए :
😛
पहले साल : मैंने कहा जी खाना खा लीजिए , आपने काफी देर से कुछ खाया नहीं ।
😛
दूसरे साल : जी खाना तैयार है , लगा दूं ?
😛
तीसरे साल : खाना बन चुका है , जब खाना हो तब बता देना ।
😛
चौथे साल : खाना बनाकर रख दिया है , मैं बाजार जा रही हूं , खुद ही निकाल कर खा लेना ।
😛
पांचवे साल : मैं कहती हूं आज मुझ से खाना नहीं बनेगा , होटल से ले आओ ।
😛
छठे साल : जब देखो खाना , खाना और खाना , अभी सुबह ही तो खाया था ।
😛
शादी के बाद पति कैसे बदलते है , जरा गौर कीजिए
😛
पहले साल : dear संभलकर उधर गड्ढा हैं
😛
दूसरे साल : अरे यार देख के उधर गड्ढा हैं
😛
तीसरे साल : दिखता नहीं उधर गड्ढा हैं
😛
चोथे साल : अंधी हैं क्या गड्ढा नहीं दिखता
😛
पांचवे साल : अरे उधर -किधर मरने जा रही हैं गड्ढा तो इधर हैं ..

मुस्कुराते रहिये...😛😀😛

हंसना ही जिन्दगी है।
वरना शांत तो मुर्दे रहते हैं।
Tribute to all married man
घरवाली के ताने जब हद
से बाहर हो जाये तो
तत्काल जूता उठाए
--
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
पहने और घर से बाहर निकल जाये

बीच में आपने जो सोचा है उसके लिए 56 इंच का सीना चाहिए

कहते है की जब इंसान के पाप का घड़ा भर जाता हैं तब उसकी मृत्यु हो जाती हैं

उसी तरह जब इंसान की खुशियों का घड़ा भर जाता हैं तब उसकी शादी हो जाती हैं !!!!

जिंदगी के 8 हिस्से होते है...

1. पढाई

2. खेल

3. मौज मस्ती

4. प्यार

5. शादी

6.

7.

8.

क्या ढूंड रहे हो...?

शादी होने के बाद खतम...!
सब कुछ खतम...!!
गेम ओव्हर... भाई.....

😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

Monday, May 16, 2016

कभी किसी को मुकम्मल जहाँ नहीं मिलता
कहीं ज़मीं तो कहीं आसमाँ नहीं मिलता

जिसे भी देखिये वो अपने आप में गुम है
ज़ुबां मिली है मगर हम-ज़ुबां नहीं मिलता

बुझ सका है भला कौन वक्त के शोले
ये ऐसी आग है जिसमें धुआं नहीं मिलता

तेरे जहान में ऐसा नहीं कि प्यार न हो
जहाँ उमीद हो इसकी वहाँ नहीं मिलता

----निदा फ़ाज़ली
कभी किसी को मुकम्मल जहाँ नहीं मिलता
कहीं ज़मीं तो कहीं आसमाँ नहीं मिलता

जिसे भी देखिये वो अपने आप में गुम है
ज़ुबां मिली है मगर हम-ज़ुबां नहीं मिलता

बुझ सका है भला कौन वक्त के शोले
ये ऐसी आग है जिसमें धुआं नहीं मिलता

तेरे जहान में ऐसा नहीं कि प्यार न हो
जहाँ उमीद हो इसकी वहाँ नहीं मिलता

----निदा फ़ाज़ली

Sunday, May 15, 2016

तू बन जा कोरा कागज ,
मै बन लेखनी ,
तेरे सीने पे प्यार के
कुछ हर्फ़ लिखूँ
खुशियों के कुछ फूल चुनकर
उन्हें सजाऊँ तेरे दामन पर ।
उजालों को ले अपनी अंजुरी में
भर दूँ तेरे जीवन में ।
उम्मीद की रिमझिम बूँदो जैसी
बरस जाऊँ
लम्हा लम्हा गुजर जाऊँ
तुझे देख देख ।
एक ख्वाहिश एक तमन्ना सी
तेरे दिल में रहूँ ......
ये आरजू मेरी भी रहे
और तेरी भी.....!
"एक पुराना ख़त"
.
.
.

और
एक मीठा उलाहना
.

.
.

"अजी सुनते हो एक बात कहूँ आपसे ???"

एक 80 साल की पत्नी ने अपने 84 साल के पति से कहा.

पति अपनी पत्नी के करीब आया और बोला:-
"हाँ कहो..!"  

पत्नी भावुक होकर बोली, "आपको याद है
आपने हमारी शादी से ठीक पहले अपनी माँ को छुपकर एक ख़त लिखा था
जिसमें आपने अपने गुस्से का इजहार करते हुए लिखा था की आप मुझसे शादी नहीं करना चाहते क्योंकि आपको
मुझसे रिश्ता पसन्द नहीं था..!"

पति ने हैरान होकर पूछा,
 "अरे वो ख़त तुझे कहाँ मिला वो तो बहुत पुरानी बात है..!"

पत्नी आँखों में आँसू भरके बोली, "कल आपके बक्से से मुझे ये पुराना ख़त मिला.
मुझे नहीं पता था
कि ये शादी आपकी मर्जी के खिलाफ हुई थी,
वरना मैं खुद ही मना कर देती..!"

पति ने अपना सर
अपनी पत्नी की बाँहों में रखा और बोला,
अरे पगली उस वक्त तो मैं सिर्फ 12 साल का ही था
और मुझे लगा
तू मेरे से शादी करके जब आएगी
तो मेरे कमरे में मेरे साथ मेरे बिस्तर और तकिये पे सोएगी,
मेरे सारे खिलौनों के साथ खेलेगी और मेरी गुल्लक से पैसे भी चुरा लेगी.

लेकिन उस वक्त
मैं ये कहाँ जानता था कि तू मेरी जिन्दगी में आकर मेरी जिन्दगी को एक कमरे से बाहर एक घर तक ले जायेगी,

ये कहाँ जानता था कि मुझे कपड़ों के बने खिलौनों से कहीं ज्यादा खुबसूरत और प्यारे खिलोने (हमारे बच्चे) तू मुझे देगी,

ये कहाँ जानता था कि
मेरी चिल्लर से भरी गुल्लक के
मुकाबले तू मुझे प्यार की बेशकीमती दौलत देगी.

अब बोल
अब भी कुछ पूछना बाकी है..? ?

पत्नी ने तसल्ली के साथ कहा "भगवान का शुक्र है मैंतो यही समझ रही थी
कि तुम्हें उस पड़ोस वाली से प्रेम था"

पति ने हँसते हुए कहा,
"अजी रहने दो कहाँ वो
और
कहाँ मेरी राजकुमारी... "

फिर दोनों
पत्नी और पति एक दूसरे से लिपट गए,
प्यार के आखिरी सफ़र की मंजिल अब कुछ ही दूर बची थी
उसके बाद एक कहाँ और दूसरा कहाँ.

इसलिए
अपने जीवनसाथी को जीवन में जितना खुश रख सकते हैं रखें
और जितना प्यार दे सकते हों दें.

बिना जीवनसाथी
इस जीवन में सब बेकार है.


"एक पुराना ख़त"
.
.
.

और
एक मीठा उलाहना
.

.
.

"अजी सुनते हो एक बात कहूँ आपसे ???"

एक 80 साल की पत्नी ने अपने 84 साल के पति से कहा.

पति अपनी पत्नी के करीब आया और बोला:-
"हाँ कहो..!"  

पत्नी भावुक होकर बोली, "आपको याद है
आपने हमारी शादी से ठीक पहले अपनी माँ को छुपकर एक ख़त लिखा था
जिसमें आपने अपने गुस्से का इजहार करते हुए लिखा था की आप मुझसे शादी नहीं करना चाहते क्योंकि आपको
मुझसे रिश्ता पसन्द नहीं था..!"

पति ने हैरान होकर पूछा,
 "अरे वो ख़त तुझे कहाँ मिला वो तो बहुत पुरानी बात है..!"

पत्नी आँखों में आँसू भरके बोली, "कल आपके बक्से से मुझे ये पुराना ख़त मिला.
मुझे नहीं पता था
कि ये शादी आपकी मर्जी के खिलाफ हुई थी,
वरना मैं खुद ही मना कर देती..!"

पति ने अपना सर
अपनी पत्नी की बाँहों में रखा और बोला,
अरे पगली उस वक्त तो मैं सिर्फ 12 साल का ही था
और मुझे लगा
तू मेरे से शादी करके जब आएगी
तो मेरे कमरे में मेरे साथ मेरे बिस्तर और तकिये पे सोएगी,
मेरे सारे खिलौनों के साथ खेलेगी और मेरी गुल्लक से पैसे भी चुरा लेगी.

लेकिन उस वक्त
मैं ये कहाँ जानता था कि तू मेरी जिन्दगी में आकर मेरी जिन्दगी को एक कमरे से बाहर एक घर तक ले जायेगी,

ये कहाँ जानता था कि मुझे कपड़ों के बने खिलौनों से कहीं ज्यादा खुबसूरत और प्यारे खिलोने (हमारे बच्चे) तू मुझे देगी,

ये कहाँ जानता था कि
मेरी चिल्लर से भरी गुल्लक के
मुकाबले तू मुझे प्यार की बेशकीमती दौलत देगी.

अब बोल
अब भी कुछ पूछना बाकी है..? ?

पत्नी ने तसल्ली के साथ कहा "भगवान का शुक्र है मैंतो यही समझ रही थी
कि तुम्हें उस पड़ोस वाली से प्रेम था"

पति ने हँसते हुए कहा,
"अजी रहने दो कहाँ वो
और
कहाँ मेरी राजकुमारी... "

फिर दोनों
पत्नी और पति एक दूसरे से लिपट गए,
प्यार के आखिरी सफ़र की मंजिल अब कुछ ही दूर बची थी
उसके बाद एक कहाँ और दूसरा कहाँ.

इसलिए
अपने जीवनसाथी को जीवन में जितना खुश रख सकते हैं रखें
और जितना प्यार दे सकते हों दें.

बिना जीवनसाथी
इस जीवन में सब बेकार है.


एक request है प्लीज एक बार पढ़ना जरूर दिल को छू जायेगी.....

    ज़िन्दगी में कुछ चीजो का "मज़ा ही कुछ और होता है"
जैसे....

 पढ़ते-पढ़ते �� रज़ाई में सोने का��

    टीचर के पढ़ाने पर कहि और खो जाने का,
लैब में instrument की वाट लगाने का,

 इंटरवल में पानी की टंकी के पास खड़े हो जाने का,

 कॉरिडोर में भागते हुए चिल्लाने का,

लाइब्रेरी में बुक्स पर पेन चलाने का,

 अपने दोस्त को बार बार उसकी lover के सामने चिड़ाने का ��,

  बार-बार eye contact कर मन ही मन मुस्कुराने का,��

 चलते चलते अपने दोस्तों को गिराने का,��

  और फिर इन पलो को याद करके आज भी मुस्कुराने का.... ��

     एक लम्बी लड़ाई के बाद बोलते थे: "चल साले अब 1 ठण्डा तो पिला"

  और जब दोस्त को टीचर से डाँट पड़ने पर कहना: "छोड़ न यार ये पागल है अपने पीछे ही पड़ी रहती है"��

  जब अपने ग्रुप का कोई दोस्त नही आता था तब बोलना: "साला कहि लड़की के साथ होगा"

    दोस्त को जब प्यार में धोखा मिलता था तब बोलते थे:"छोड़ ना यार वो तेरे टाइप की नही थी" ��

     और एग्जाम में पास वाले दोस्त से बोलना: "साले कितनी सीट भरेगा? मुझे भी तो बता"

  जब ग्रुप के सारे दोस्तों को एक साथ सज़ा मिलती थी तब: "सब तेरी ही वजह से हुआ है कमीने"��

   और जब सब अलग हुए तो आँखों मे आसुंओं के साथ बोलना:"जा साले हम तो छोटे लोग है तुम हमसे अब बात क्यों करोगे" ����
       
    अगर आप भी अपने कमीने दोस्तों से प्यार करते हो तो पोस्ट को शेयर अबश्य करें क्योंकि दोस्त कितने भी कमीने क्यों ना हो पर जान होते है ..!!!��

- Frñd$ Førêvér
Really miss u frends
लू से बचने के उपाय:

*सलाद में कच्चे आम (केरी) खायें।
*हमेशा साथ में छोटा प्याज रखें।
*सिर और कान हमेशा ढक कर रखें।
*खूब सारा पानी पियें।

और फिर भी अगर लू लग जाये,

तो अपनी पत्नी को बताइये









पत्नियाँ अच्छे अच्छों की गर्मी उतारने में माहिर होती हैं!!
😎😎😂😂😎😎
शरीर में रौंगटे खड़े कर देने वाली कविता,,,

🌺 माँ की इच्छा 🌺

महीने बीत जाते हैं
साल गुजर जाता है
वृद्धाश्रम की सीढ़ियों पर
मैं तेरी राह देखती हूँ।

              आँचल भीग जाता है
              मन खाली खाली रहता है
              तू कभी नहीं आता
              तेरा मनि आर्डर आता है।

इस बार पैसे न भेज
तू खुद आ जा
बेटा मुझे अपने साथ
अपने घर लेकर जा।

            तेरे पापा थे जबतक
            समय ठीक रहा कटते
            खुली आँखों से चले गए
            तुझे याद करते करते।
           
अंत तक तुझको हर दिन
बढ़िया बेटा कहते थे
तेरे साहबपन का
गुमान बहुत वो करते थे।

         मेरे ह्रदय में अपनी फोटो
         आकर तू देख जा
         बेटा मुझे अपने साथ
         अपने घर लेकर जा।

अकाल के समय
जन्म तेरा हुआ था
तेरे दूध के लिए
हमने चाय पीना छोड़ा था।

        वर्षों तक एक कपडे को
        धो धो कर पहना हमने
        पापा ने चिथड़े पहने
        पर तुझे स्कूल भेजा हमने।

चाहे तो ये सारी बातें
आसानी से तू भूल जा
बेटा मुझे अपने साथ
अपने घर लेकर जा।

         घर के बर्तन मैं माँजूंगी
         झाडू पोछा मैं करूंगी
         खाना दोनों वक्त का
         सबके लिए बना दूँगी।

नाती नातिन की देखभाल
अच्छी तरह करूंगी मैं
घबरा मत, उनकी दादी हूँ
ऐंसा नहीं कहूँगी मैं।

          तेरे घर की नौकरानी
          ही समझ मुझे ले जा
          बेटा मुझे अपने साथ
          अपने घर लेकर जा।

आँखें मेरी थक गईं
प्राण अधर में अटका है
तेरे बिना जीवन जीना
अब मुश्किल लगता है।

            कैसे मैं तुझे भुला दूँ
            तुझसे तो मैं माँ हुई
            बता ऐ मेरे कुलभूषण
            अनाथ मैं कैसे हुई ?

अब आ जा तू मेरी कब्र पर
एक बार तो माँ कह जाj
हो सके तो जाते जाते
वृद्धाश्रम गिराता जा।

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
आप के wa पे जो भी add कृपया 1 बार जरूर भेजे
शायद आपकी कोशिश से कोई " माँ " अपने घर चली जाये ....
जिस की शानदार मूंछें हों,
6 पेक्स ऐब्स निकले हों,
दिल में उमंगे उछल रही हों,
लड़कियां तिरछी नजरों से देखती हों,
सारी दुनिया का बादशाह हो ऐसा रुआब हो,
जिसकी दहाड़ से कुत्ते भी भाग जाते हों....
.
.
ऐसा बांका जवान
शादी के बाद
बीवी से पूछे कि
.
" अगर भिन्डी न मिले तो
.
बैंगन ले आऊं क्या ?".........
.
.
तब आँखें भर आती हैं !
बुध्द से किसी ने पूछा..
"कुछ नसीहत कर दीजिये"

उन्होंने अजीब सवाल किया..
"कभी बर्तन धोये हैं?"

उस शख्श ने हैरान होकर जवाब
दिया.. "जी धोये हैं"

उन्होंने पूछा.. "क्या सिखा?

उस शख्श ने कहा ..
"इसमें सिखने वाली बात क्या है?"

बुद्ध ने मुस्कुराकर जवाब दिया..
"बर्तन को बाहर से कम अन्दर से
 ज़्यादा धोना पड़ता है..

ठीक इसी तरह इन्सान के शरीर
को कम परंतु उसके मन को
ज्यादा साफ रखना पड़ता है.."
💔🌿मेरी मोहब्बत है वो कोई मज़बूरी तो नही;🌿

💔🌿वो मुझे चाहे या मिल जाये, जरूरी तो नही;🌿

💔🌿ये कुछ कम है कि बसी है मेरी साँसों में वो;🌿

💔🌿सामने हो मेरी आँखों के जरूरी तो नही!🌿

                            खामोश दिल💔✍🏻
वो जो कहता था मैं हूँ तेरा हमसाया,
एक बार गया तो लौट कर नहीं आया।

कितने मौसम बदले मेरे सारे गम बदले,
मगर खुशी का कभी मौसम नहीं आया।

एक फूल की ख़ातिर सहरा में आ गया मैं,
कांटे आये हाथों में मगर फूल नहीं आया।

कयामत तक आ गया उसके प्यार में अब,
उसकी मर्जी वो आया आया नहीं आया नहीं आया !!

Saturday, May 14, 2016

😳😳😳😳😇😇😇😇

👨 पति - पत्नी 👸

💝💝💝💝💝💝💝

🌹🌳 👸 एक युवती बगीचे में
बहुत गुस्से में बैठी थी , पास ही एक बुजुर्ग 👴 बैठे थे उन्होने उस परेशान युवती से पूछा क्या हुआ बेटी ? क्यूं इतना परेशान हो ?

🌹 युवती ने गुस्से में अपने पति की गल्तीयों के बारे में बताया

🌹 बुजुर्ग ने मंद मंद मुस्कराते हुए युवती से पूछा बेटी क्या तुम बता सकती हो तुम्हारे घर का नौकर कौन है ?

🌹 युवती ने हैरानी से पूछा क्या मतलब ?

🌹 बुजुर्ग ने कहा :- तुम्हारे घर की सारी जरूरतों का ध्यान रख कर उनको पूरा कौन करता है ?

🌹 युवती :- मेरे पति

🌹 बुजुर्ग ने पूछा :- तुम्हारे खाने पीने की और पहनने ओढ़ने की जरूरतों को कौन पूरा करता है ?

🌹 युवती :- मेरे पति

🌹 बुजुर्ग :- तुम्हें और बच्चों को किसी बात की कमी ना हो और तुम सबका भविष्य सुरक्षित रहे इसके लिए हमेशा चिंतित कौन रहता है ?

🌹 युवती :- मेरे पति

🌹 बुजुर्ग ने फिर पूछा :- सुबह से शाम तक कुछ रुपयों के लिए बाहर वालों की और अपने अधिकारियों की खरी खोटी हमेशा कौन सुनता है ?

🌹 युवती :- मेरे पति

🌹 बुजुर्ग :- परेशानी ऒर गम में कॊन साथ देता है ?

🌹 युवती :- मेरे पति

🌹 बुजुर्ग :- तुम लोगोँ के अच्छे जीवन और रहन सहन के लिए दूरदराज जाकर, सारे सगे संबंधियों को यहां तक अपने माँ बाप को भी छोड़कर जंगलों में भी नौकरी करने को कौन तैयार होता है ?

🌹 युवती :- मेरे पति

🌹 बुजुर्ग :- घर के गैस बिजली पानी, मकान, मरम्मत एवं रखरखाव, सुख सुविधाओं, दवाईयों, किराना, मनोरंजन भविष्य के लिए बचत, बैंक, बीमा, अस्पताल, स्कूल, कॉलेज, पास पड़ोस, ऑफिस और ऐसी ही ना जाने कितनी सारी जिम्मेदारियों को एक साथ लेकर कौन चलता है ?

🌹 युवती :- मेरे पति

🌹 बुजुर्ग :- बीमारी में तुम्हारा ध्यान ऒर सेवा कॊन करता है ?

🌹 युवती :- मेरे पति

🌹 बुजुर्ग बोले :- एक बात ऒर बताओ तुम्हारे पति इतना काम ऒर सबका ध्यान रखते है क्या कभी उसने तुमसे इस बात के पैसे लिए ?

🌹 युवती :- कभी नहीं

🌹 इस बात पर बुजुर्ग बोले कि पति की एक कमी तुम्हें नजर आ गई मगर उसकी इतनी सारी खुबियां तुम्हें कभी नजर नही आई ?

🌹 आखिर पत्नी के लिए पति क्यों जरूरी है ?

🌹 मानो न मानो जब तुम दुःखी हो तो वो तुम्हे कभी अकेला नहीं छोड़ेगा।

🌹 वो अपने दुःख अपने ही मन में रखता है लेकिन तुम्हें नहीं बताता ताकि तुम दुखी ना हो।

🌹 हर वक्त, हर दिन तुम्हे कुछ अच्छी बातें सिखाने की कोशिश करता रहता है ताकि वो कुछ समय शान्ति के साथ घर पर व्यतीत कर सके और दिन भर की परेशानियों को भूला सके।

🌹 हर छोटी छोटी बात पर तुमसे झगड़ा तो कर सकता है, तुम्हें दो बातें बोल भी लेगा परंतु किसी और को तुम्हारे लिए कभी कुछ नहीं बोलने देगा।

🌹 तुम्हें आर्थिक मजबूती देगा और तुम्हारा भविष्य भी सुरक्षित करेगा।

🌹 कुछ भी अच्छा ना हो फिर भी तुम्हें यही कहेगा- चिन्ता मत करो, सब ठीक हो जाएगा।।

🌹 माँ बाप के बाद तुम्हारा पूरा ध्यान रखना और तुम्हे हर प्रकार की सुविधा और सुरक्षा देने का काम करेगा।

🌹 तुम्हें समय का पाबंद बनाएगा।

🌹 तुम्हे चिंता ना हो इसलिए दिन भर परेशानियों में घिरे होने पर भी तुम्हारे 15 बार फ़ोन करने पर भी सुनेगा और हर समस्या का समाधान करेगा।

🌹 चूंकि पति ईश्वर का दिया एक स्पेशल उपहार है, इसलिए उसकी उपयोगिता जानो और उसकी देखभाल करो।

👸 ये मैसेज हर विवाहित स्त्री के 📱 मोबाइल मे होना चाहिए, ताकि उन्हें अपनी पति के महत्व का अंदाजा हो।

एक पिता ने अपने बेटे को दो-तीन झापड़ रसीद कर दिए,
👋🏻👋🏻👋🏻👋🏻
थोड़ी देर बाद प्यार से सॉरी बोल दिया।
.
बेटा - डैड, एक कागज लो, उसे मोड़ो, रोल बनाओ। वापस उस कागज को खोलो और देखो क्या वह पहले जैसा ही कड़क है
.
पिता - नहीं 🤔🤔
.
बेटा - सही कहा, रिश्ते भी ऐसे ही होते हैं। सॉरी से काम नहीं चलता।
.
पिता - बेटा बाहर मेरा स्कूटर खड़ा है। जाओ और उस पर एक किक मारो। बताओ क्या वह स्टार्ट हुआ।
.
बेटा - नहीं हुआ।😤😤
.
पिता - अब तीन-चार किक मारो।

बेटा - स्टार्ट हो गया। 😃😃
.
पिता - तू भी वही स्कूटर है, कागज नहीं।
ज्ञान मत दे मुझे!
😎😎

Beautiful poem

   लेती नहीं दवाई "माँ",
जोड़े पाई-पाई "माँ"।

दुःख थे पर्वत, राई "माँ",
हारी नहीं लड़ाई "माँ"।

इस दुनियां में सब मैले हैं,
किस दुनियां से आई "माँ"।


दुनिया के सब रिश्ते ठंडे,
गरमागर्म रजाई "माँ" ।

जब भी कोई रिश्ता उधड़े,
करती है तुरपाई "माँ" ।

बाबू जी तनख़ा लाये बस,
लेकिन बरक़त लाई "माँ"।


बाबूजी थे सख्त मगर ,
माखन और मलाई "माँ"।


बाबूजी के पाँव दबा कर
सब तीरथ हो आई "माँ"।

नाम सभी हैं गुड़ से मीठे,
मां जी, मैया, माई, "माँ" ।

सभी साड़ियाँ छीज गई थीं,
मगर नहीं कह पाई "माँ" ।

घर में चूल्हे मत बाँटो रे,
देती रही दुहाई "माँ"।

बाबूजी बीमार पड़े जब,
साथ-साथ मुरझाई "माँ" ।

रोती है लेकिन छुप-छुप कर,
बड़े सब्र की जाई "माँ"।

लड़ते-लड़ते, सहते-सहते,
रह गई एक तिहाई "माँ" ।

बेटी रहे ससुराल में खुश,
सब ज़ेवर दे आई "माँ"।

"माँ" से घर, घर लगता है,
घर में घुली, समाई "माँ" ।

बेटे की कुर्सी है ऊँची,
पर उसकी ऊँचाई "माँ" ।

दर्द बड़ा हो या छोटा हो,
याद हमेशा आई "माँ"।

घर के शगुन सभी "माँ" से,
है घर की शहनाई "माँ"।

सभी पराये हो जाते हैं,
होती नहीं पराई "माँ"

पहली बार किसी गज़ल को पढ़कर आंसू आ गए ।
,
शख्सियत, ए 'लख्ते-जिगर, कहला न सका ।
जन्नत,, के धनी "पैर,, कभी सहला न सका ।
.
दुध, पिलाया उसने छाती से निचोड़कर,
मैं 'निकम्मा, कभी 1 ग्लास पानी पिला न सका ।
.
बुढापे का "सहारा,, हूँ 'अहसास' दिला न सका
पेट पर सुलाने वाली को 'मखमल, पर सुला न सका ।
.
वो 'भूखी, सो गई 'बहू, के 'डर, से एकबार मांगकर,
मैं "सुकुन,, के 'दो, निवाले उसे खिला न सका ।
.
नजरें उन 'बुढी, "आंखों,, से कभी मिला न सका ।
वो 'दर्द, सहती रही में खटिया पर तिलमिला न सका ।
.
जो हर "जीवनभर" 'ममता, के रंग पहनाती रही मुझे,
उसे "दीवाली" पर दो 'जोड़, कपडे सिला न सका ।
.
"बिमार बिस्तर से उसे 'शिफा, दिला न सका ।
'खर्च के डर से उसे बडे़ अस्पताल, ले जा न सका ।
.
"माँ" के बेटा कहकर 'दम, तौडने बाद से अब तक सोच रहा हूँ,
'दवाई, इतनी भी "महंगी,, न थी के मैं ला ना सका ।
माँ तो माँ होती हे

: INDIA में लोग भले ही
हेलमेट ना पहने
पर
फ़ोन कवर
और स्क्रीन गार्ड ज़रूर लगाएंगे,
चाहे सर फुट जाये
पर
मोबाइल को एक खरोंच तक नहीं आनी चाहिए
😂
😝😝I love my India: भारतियों का टैलेंट... !!

जहाँ से 'स्पीड ब्रेकर' टूटा हो वहाँ से गाड़ी निकालने का टैलेंट ज़रूर होता है।
पर गाड़ी धीरे नही करेगें...😝


और जब भी किसी मंदिर के बाहर से निकले, चाहे कार में हो या बाइक पर...
इतना स्टाइल से सीने पे हाथ रख कर
अपना सर झुकाता है...

.....जैसे भगवान् अटेंडेंस रजिस्टर लेकर खिड़की पर बैठे बैठे उसी का इंतज़ार कर रहे हों.....!!!
😝😝😜😜😂😂

Monday, May 9, 2016

✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨

किसी कवि ने क्या खूब लिखा है।
👌🏼👌🏼
बिक रहा है पानी,
पवन बिक न जाए ,

बिक गयी है धरती,
गगन बिक न जाए

चाँद पर भी बिकने लगी है जमीं .,
डर है की सूरज की तपन बिक न जाए ,

हर जगह बिकने लगी है स्वार्थ नीति,
डर है की कहीं धर्म बिक न जाए ,

देकर दहॆज ख़रीदा गया है अब दुल्हे को ,
कही उसी के हाथों दुल्हन बिक न जाए ,

हर काम की रिश्वत ले रहे अब ये नेता ,
कही इन्ही के हाथों वतन बिक न जाए ,

सरे आम बिकने लगे अब तो सांसद ,
डर है की कहीं संसद भवन बिक न जाए ,

आदमी मरा तो भी आँखें खुली हुई हैं
डरता है मुर्दा , कहीं कफ़न बिक न जाए।…..
✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨

अक्षय तृतीया पर्व 🙏✍👇

जो इस वर्ष 9May

को है उसका महत्व क्यों है जानिए कुछ महत्वपुर्ण जानकारी
अक्षय तृतीय को आका तीज भी कहते हे
👉 इस दिन प्रथम तीथंकर भगवान ऋषभ देव का इक्षु रस यानि गन्ने के रस से आहार हुआ था
👉 आज के दिन से ही दान देने की परम्परा चालु हुई थी
👉 आज के दिन सन्त और भक्त का मिलन हुआ था
-🙏 आज ही के दिन माँ गंगा का अवतरण धरती पर हुआ था ।
🙏-महर्षी परशुराम का जन्म आज ही के दिन हुआ था ।
🙏-माँ अन्नपूर्णा का जन्म भी आज ही के दिन हुआ था
🙏-द्रोपदी को चीरहरण से कृष्ण ने आज ही के दिन बचाया था ।
🙏- कृष्ण और सुदामा का मिलन आज ही के दिन हुआ था ।
🙏- कुबेर को आज ही के दिन खजाना मिला था ।
🙏-सतयुग और त्रेता युग का प्रारम्भ आज ही के दिन हुआ था ।
🙏-ब्रह्मा जी के पुत्र अक्षय कुमार का अवतरण भी आज ही के दिन हुआ था ।
🙏- प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री बद्री नारायण जी का कपाट आज ही के दिन खोला जाता है ।
🙏- बृंदावन के बाँके बिहारी मंदिर में साल में केवल आज ही के दिन श्री विग्रह चरण के दर्शन होते है अन्यथा साल भर वो बस्त्र से ढके रहते है ।
🙏- इसी दिन महाभारत का युद्ध समाप्त हुआ था ।
🙏- अक्षय तृतीया अपने आप में स्वयं सिद्ध मुहूर्त है कोई भी शुभ कार्य का प्रारम्भ किया जा सकता है

ॐ नमः सबको क्षमा सबसे क्षमा ॐ नमः🙏

Sunday, May 8, 2016

आज का सत्य

नींद आखे बंद करने से नही
Net बंद करने से आती है..!!...
___________________________________


 "भूखे को रोटी और android फ़ोन वाले को charger देना पुण्य का काम होता है.."
___________________________________


शाश्त्रों में लिखना रह गया था...सोचा बता दूँ...!"!

 पहले लोग 'बेटा' के लिये तरसते थे..

और आजकल डेटा के लिये !
___________________________________


आज की सबसे बड़ी दुविधा.....

मोबाइल बिगड़ जाये तो बच्चे जिम्मेदार
और बच्चे बिगड़ जाये तो मोबाइल
जिम्मेदार....
___________________________________


" बदल गया है जमाना पहले माँ का पेर छू कर निकलते थे,अब मोबाइल की बेटरी फुल करके निकलते है 😂😝
___________________________________


कुछ लोग जब रात को अचानक फोन का बैलेंस ख़त्म
होजाता है इतना परेशान हो जाते हैं माने जैसे सुबह
तक वो इन्सान
जिंदा ही नहीं रहेगा जिससे बात
करनी थी।
___________________________________


 कुछ लोग जब फ़ोन की बैटरी 1-2%
हो तो चार्जर
की तरफ ऐसे भागते है जैसे उससे कह रहे
हो "तुझे कुछ
नहीं होगा भाई ! आँखे बंद मत करना मैं हूँ न !
सब
ठीक हो जायेगा।😳😳😳
____________________________________


कुछ लोग अपने फोन में ऐसे पैटर्न लॉक लगाते हैं
जैसे आई एस आई की सारी गुप्त फाइलें
उनके फ़ोन में
ही पड़ी हो।😉😜😜😜
___________________________________



गलती से फ़ोन किसी दुसरे दोस्त के
यहाँ छुट जाए
तो ऐसा महसूस होता हैं जैसे
अपनी भोली-
भाली गर्लफ्रेंड
को शक्ति कपूर के पास छोड़ आये हो।
😃😜😂
__________________________________



सभी मोबाइल बनाने वाली कंपनीओं वालों से निवेदन है कि वह मोबाइल फोन बड़ा करवाते जा रहे है तो ,
उसमे ऐसी व्यवस्था और करा दें कि पीछे के ढक्कन के अंदर दो परांठे, आलू की सुखी सब्जी और अचार आ जाये।
😆😆😆😆😆😂😂😜
यह गेम देखिये. आपके दिमाग की बत्ती जला देगा।

👸बेटी दिवस की बधाई दोस्तों👭👭
🍀🌹🌹🌹🌹🍀
मेहंदी रोली कंगन का सिँगार नही होता'''

रक्षा बँधन भईया दूज का त्योहार नहीं होता''''

रह जाते है वो घर सूने आँगन बन कर''''

जिस घर मे बेटियों का अवतार नहीं होता'''
जन्म देने के लिए माँ चाहिये,
राखी बाँधने के लिए बहन चाहिये,
कहानी सुनाने के लिए दादी चाहिये,
जिद पूरी करने के लिए मौसी चाहिए,
खीर खिलाने के लिए मामी चाहये,
साथ निभाने के लिए पत्नी चाहिये,
पर यह सभी रिश्ते निभाने के लिए

बेटियां तो जिन्दा रहनी चाहये

🙏😃🌹😃🙏
घर आने पर दौड़ कर जो पास आये,
उसे कहते हैं बिटिया 👧 ।।

थक जाने पर प्यार से जो माथा सहलाए,
उसे कहते हैं बिटिया 👧 ।।

"कल दिला देंगे" कहने पर जो मान जाये,
उसे कहते हैं बिटिया 👧 ।।

हर रोज़ समय पर दवा की जो याद दिलाये,
उसे कहते हैं बिटिया 👧 ।।

घर को मन से फूल सा जो सजाये, उसे कहते हैं बिटिया 👧 ।।

सहते हुए भी अपने दुख जो छुपा जाये,
उसे कहते हैं बिटिया 👧 ।।

दूर जाने पर जो बहुत रुलाये,
उसे कहते हैं बिटिया 👧 ।।

पति की होकर भी पिता को जो ना भूल पाये,
उसे कहते हैं बिटिया 👧 ।।

मीलों दूर होकर भी पास होने का जो एहसास दिलाये,
उसे कहते हैं बिटिया 👧 ।।

"अनमोल हीरा" जो कहलाये,
उसे कहते हैं बिटिया 👧👧👧 ।।

अगर आप भी अपनी बेटी को प्यार करते हैं तो आप इसे अपने दोस्तों को अवश्य शेयर करें . 👌👌👌👌🌹🌹🌹🌹🌹👌👌👌👌🌷🌷🌷🌷🌷




🌺 माँ की इच्छा 🌺

महीने बीत जाते हैं
साल गुजर जाता है
वृद्धाश्रम की सीढ़ियों पर
मैं तेरी राह देखती हूँ।

              आँचल भीग जाता है
              मन खाली खाली रहता है
              तू कभी नहीं आता
              तेरा मनि आर्डर आता है।

इस बार पैसे न भेज
तू खुद आ जा
बेटा मुझे अपने साथ
अपने घर लेकर जा।

            तेरे पापा थे जबतक
            समय ठीक रहा कटते
            खुली आँखों से चले गए
            तुझे याद करते करते।
           
अंत तक तुझको हर दिन
बढ़िया बेटा कहते थे
तेरे साहबपन का
गुमान बहुत वो करते थे।

         मेरे ह्रदय में अपनी फोटो
         आकर तू देख जा
         बेटा मुझे अपने साथ
         अपने घर लेकर जा।

अकाल के समय
जन्म तेरा हुआ था
तेरे दूध के लिए
हमने चाय पीना छोड़ा था।

        वर्षों तक एक कपडे को
        धो धो कर पहना हमने
        पापा ने चिथड़े पहने
        पर तुझे स्कूल भेजा हमने।

चाहे तो ये सारी बातें
आसानी से तू भूल जा
बेटा मुझे अपने साथ
अपने घर लेकर जा।

         घर के बर्तन मैं माँजूंगी
         झाडू पोछा मैं करूंगी
         खाना दोनों वक्त का
         सबके लिए बना दूँगी।

नाती नातिन की देखभाल
अच्छी तरह करूंगी मैं
घबरा मत, उनकी दादी हूँ
ऐंसा नहीं कहूँगी मैं।

          तेरे घर की नौकरानी
          ही समझ मुझे ले जा
          बेटा मुझे अपने साथ
          अपने घर लेकर जा।

आँखें मेरी थक गईं
प्राण अधर में अटका है
तेरे बिना जीवन जीना
अब मुश्किल लगता है।

            कैसे मैं तुझे भुला दूँ
            तुझसे तो मैं माँ हुई
            बता ऐ मेरे कुलभूषण
            अनाथ मैं कैसे हुई ?

अब आ जा तू मेरी कब्र पर
एक बार तो माँ कह जाj
हो सके तो जाते जाते
वृद्धाश्रम गिराता जा।

🌹🌹🌹🌹

धन्यवाद .....
👏🏾👏🏾👏🏾




💇💇💇💇💇💇💇

एक औरत गर्भ से थी
पति को जब पता लगा
की कोख में बेटी हैं तो
वो उसका गर्भपात
करवाना चाहते हैं
दुःखी होकर पत्नी अपने
पति से क्या कहती हैं :-

👧👧👧👧👧👧👧👧
🙏सुनो,
ना मारो इस नन्ही कलि को,
वो खूब सारा प्यार हम पर
लुटायेगी,
जितने भी टूटे हैं सपने,
फिर से वो सब सजाएगी..

👼👼👼👼👼👼👼
😒सुनो,
ना मारो इस नन्ही कलि को,
जब जब घर आओगे
तुम्हे खूब हंसाएगी,
तुम प्यार ना करना
बेशक उसको,
वो अपना प्यार लुटाएगी..

👸👸👸👸👸👸👸👸👸
😡सुनो
ना मारो इस नन्ही कलि को,
हर काम की चिंता
एक पल में भगाएगी,
किस्मत को दोष ना दो,
वो अपना घर
आंगन महकाएगी..

💇💇💇💇💇💇💇💇💇💇
😑ये सब सुन पति
अपनी पत्नी को कहता हैं :-

👧👧👧👧👧👧👧
👩सुनो
में भी नही चाहता मारना
इसनन्ही कलि को,
तुम क्या जानो,
प्यार नहीं हैं
क्या मुझको अपनी परी से,
पर डरता हूँ
समाज में हो रही रोज रोज
की दरिंदगी से..

👼👼👼👼👼👼👼😿
😳क्या फिर खुद वो इन सबसे अपनी लाज बचा पाएगी,
क्यूँ ना मारू में इस कलि को,
वो बाहर नोची जाएगी..
में प्यार इसे खूब दूंगा,
पर बाहर किस किस से
बचाऊंगा,
👸👸👸👸👸👸👸👸
😨जब उठेगी हर तरफ से
नजरें, तो रोक खुद को
ना पाउँगा..
क्या तू अपनी नन्ही परी को,
इस दौर में लाना चाहोगी,

👨👨👨👨👨👨👨👨👨👨
😞जब तड़फेगी वो नजरो के आगे, क्या वो सब सह पाओगी,
क्यों ना मारूँ में अपनी नन्ही परी को, क्या बीती होगी उनपे,
जिन्हें मिला हैं ऐसा नजराना,
क्या तू भी अपनी परी को
ऐसी मौत दिलाना चाहोगी..

🙅🙅🙅🙅🙅🙅🙅🙅🙅
👼ये सुनकर गर्भ से
आवाज आती है…..ं
सुनो माँ पापा-
मैं आपकी बेटी हूँ
मेरी भी सुनो :-

👧👧👧👧👧👧👧👧
🙆पापा सुनो ना,
साथ देना आप मेरा,
मजबूत बनाना मेरे हौसले को,
घर लक्ष्मी है आपकी बेटी,
वक्त पड़ने पर मैं काली भी बन जाऊँगी

👸👸👸👸👸👸👸👸
💁पापा सुनो,
ना मारो अपनी नन्ही कलि को, तुम उड़ान देना मेरे हर वजूद को,
में भी कल्पना चावला की तरह, ऊँची उड़ान भर जाऊँगी..

👧👧👧👧👧👧👧👧
🙅पापा सुनो,
ना मारो अपनी नन्ही कलि को, आप बन जाना मेरी छत्र छाया,
में झाँसी की रानी की तरह खुद की गैरो से लाज बचाऊँगी…

👼👼👼👼👼👼👼👼👼
😗पति (पिता) ये सुन कर
मौन हो गया और उसने अपने फैसले पर शर्मिंदगी महसूस
करने लगा और कहता हैं
अपनी बेटी से :-

👵👵👵👵👵👵👵👵👵👵
😞मैं अब कैसे तुझसे
नजरे मिलाऊंगा,
चल पड़ा था तेरा गला दबाने,
अब कैसे खुद को तेरेे सामने लाऊंगा,
मुझे माफ़ करना
ऐ मेरी बेटी, तुझे इस दुनियां में
सम्मान से लाऊंगा..

👧👧👧👧👧👧👧👧👧
😣वहशी हैं ये दुनिया
तो क्या हुआ, तुझे मैं दुनिया की सबसे बहादुर बिटिया
बनाऊंगा.

👶👶👶👶👶👶👶👶
👨मेरी इस गलती की
मुझे है शर्म,
घर घर जा के सबका
भ्रम मिटाऊंगा
बेटियां बोझ नहीं होती..
अब सारे समाज में
अलख जगाऊंगा!!!


➰➰✅➰➰

एक बार राधाजी ने कृष्ण से पूछा: गुस्सा क्या हैं..?
बहुत खुबसूरत जवाब मिला: किसी की गलती की सजा खुद को देना..!


➰➰Ⓜ➰➰


एक बार राधा ने कृष्ण से पूछा: दोस्त और प्यार में क्या फर्क होता हैं?
कृष्ण हँस कर बोले: प्यार सोना हैं.. और दोस्त हीरा.. सोना टूट कर दुबारा बन सकता हैं.. मगर हीरा नहीं..!


➰➰Ⓜ➰➰


एक बार राधाजी ने कृष्णजी से पूछा: मैं कहाँ हूँ..?
कृष्ण ने कहा: तुम मेरे दिल में.. साँस में.. जिगर में.. धड़कन में.. तन में.. मन में.. हर जगह हो..!
फिर राधाजी ने पूछा: मैं कहाँ नहीं हूँ..?
तो कृष्ण ने कहा: मेरी किस्मत..!


➰➰Ⓜ➰➰


राधा ने श्रीकृष्ण से पूछा: प्यार का असली मतलब क्या होता हैं..?
श्रीकृष्ण ने हँस कर कहा: जहाँ मतलब होता हैं.. वहाँ प्यारही कहाँ होता हैं..!


➰➰Ⓜ➰➰


एक बार राधाने कृष्ण से पूछा: आपने मुझसे प्रेम किया.. लेकिन शादी रुक्मिणी से की.. ऐसा क्यों..?
कृष्ण ने हँसते हुए कहा: राधे... शादी में दो लोग चाहिये....और हम तो एक हैं

!

➰➰Ⓜ➰➰
: बहुत अच्छे विचार
जरुर पढ़े


नज़र और नसीब का
कुछ ऐसा इत्तफाक हैं
कि
नज़र को अक्सर वही
चीज़ पसंद आती हैं
जो नसीब में नहीं होती

और
नसीब में लिखी चीज़
अक्सर नज़र नहीं आती है


मैंने एक दिन
भगवान से पूछा
आप मेरी दुआ
उसी वक्त
क्यों नहीं सुनते हो
जब मैं
आपसे मांगता हूँ

भगवान ने
मुस्कुरा कर के कहा
मैं तो आप के
गुनाहों की सजा भी
उस वक्त नहीं देता
जब आप करते हो


किस्मत तो पहले ही
लिखी जा चुकी है
तो कोशिश करने से
क्या मिलेगा

क्या पता
किस्मत में लिखा हो
कि
कोशिश से ही मिलेगा


ज़िन्दगी में
कुछ खोना पड़े
तो यह
दो लाइन याद रखना

जो खोया है
उसका ग़म नहीं

लेकिन

जो पाया है
वह किसी से कम नहीं

जो नहीं है
वह एक ख्वाब हैं

और

जो है
वह लाजवाब है


इन्सान कहता है कि
पैसा आये तो
हम कुछ करके दिखाये

और
पैसा कहता हैं कि
आप कुछ करके दिखाओ
तो मैं आऊ


बोलने से पहले
लफ्ज़ आदमी के
गुलाम होते हैं

लेकिन
बोलने के बाद इंसान
अपने लफ़्ज़ों का गुलाम
बन जाता हैँ


ज्यादा बोझ लेकर
चलने वाले
अक्सर डूब जाते हैं

फिर चाहे वह
अभिमान का हो
या
सामान का


जिन्दगी जख्मों
से भरी है
वक़्त को मरहम
बनाना सीख लो

हारना तो है
मौत के सामने
फ़िलहाल जिन्दगी से
जीना सीख लो

 🙏🏻🙏🏻


बीवियां …
आती हैं “हीर” की तरह,
लगती हैं “खीर” की तरह,
फिर चुभती हैं “तीर” की तरह,
और ....
आखिर में …हालत कर देती हैं
फ़कीर” की तरह !!
दुनिया में तीन ही ऐसे लोग हैं जिन्हे औरतें ध्यान से
सुनती है और ईमानदारी से उन का कहना भी मानती हैं.... ब्यूटीशियन, दर्जी और तीसरा फोटोग्राफर बाकी तो वो किसी के बाप की भी नहीं सुनती..😄😄

👩.पत्नी जी ने बड़े प्यार से कहा कि आइये आपके सर पर तेल लगा देती हूं
.
👨पति की खुशी का ठिकाना न रहा और खुशी खुशी बैठ गए ।
.
हद तो तब हो गयी जब वो सर पर तेल डालकर चली गयी और दूसरे काम में लग गयी
.
पति ने पूछा कि "ये क्या है ? जल्दी से आओ न , तेल टपक रहा है "
.
पत्नी जी का सनसनाता जवाब सुनकर पति बेहोश है
.
''आज शनिवार है, पंडित जी ने बताया है कि शादी के दिन से ही तुम पर शनि चढ़ा हुआ है ! अपने प्रिय देवता पर तेल चढ़ाओ।''
.
अब तुम्हीं मेरे मंदिर , तुम्ही मेरी पूजा , तुम्हीं देवता हो,... वाला गाना याद आ गया ?? बस !!!! चढ़ा दिया !!!

पति मन में : अच्छा हुआ.., नारियल 🎃फोड़ने का नहीं बोला ....
😊😂😜😃


🌳
मृत्यु के बाद भी पुण्य कमाने के 7 (सात) आसान उपाय ।

.🔜 (1)= किसी को धार्मिक ग्रन्थ भैंट करे जब भी कोई उसका पाठ करेगा आप को पुण्य मिलेगा ।

🔜(2)= एक व्हीलचेयर किसी अस्पताल मे दान करे जब भी कोई मरीज उसका उपयोग करेगा पुण्य आपको मिलेगा।

श🔜(3)= किसी अन्नक्षेत्र के लिये मासिक ब्याज वाली एफ. डी बनवादे जब भी उसकी ब्याज से कोई भोजन करेगा आपको पुण्य मिलेगा

🔜 (4)=किसी पब्लिक प्लेस पर वाटर कूलर लगवाएँ हमेशा पुण्य मिलेगा।

🔜(5)= किसी अनाथ को शिक्षित करो वह और उसकी पीढ़ियाँ भी आपको दुआ देगी तो आपको पुण्य मिलेगा।
याद रहे औलाद तो अपना हक समझती है जरा भी कमी रह जाय तो मरणोपराँत भी गाली देती है कि हमारे लिये किया ही क्या।

🔜(6)= अपनी औलाद को परोपकारी बना सके तो सदैव पुण्य मिलता रहेगा।

🔜( 7)= सबसे आसान है कि आप ये बाते औरों को बताये किसी एक ने भी अमल किया तो आपको पुण्य मिलेगा.....
..................................................🙏🏻.

सभी लड़के चाहते हैं कि उन्हें एक अच्छी गर्लफ्रेंड
बने...लड़के अपने लिए एक अच्छे पार्टनर में जो खूबी
चाहते हैं वो है एक-दूसरे पर भरोसा। ये भरोसा आपकी
छोटी-छोटी बातों पर भी डिपेंड करता है। तो आइए
आज लड़कों के मन की बात जानते हैं कि, वह अपनी
पार्टनर से किस-किस तरह की उम्मीदें करते हैं....
1. किसी लड़के की पार्टनर उसकी हर बात का समर्थन
करे, तो यह बात उनको बहुत अच्छी लगती है। लड़के
चाहते हैं कि उनके हर फैसले में साथ दे। अब वो चाहे
नौकरी छोड़कर खुद का व्यवसाय करना हो, या फिर
कुछ और।
2. लड़के हमेशा एक ऐसे पार्टनर को पसंद करते हैं जो
महत्वाकांक्षी और अपने करियर को लेकर गंभीर हो।
अगर आपके पास कुछ सपने हैं तो समझ लीजिए आपका
ब्वॉयफ्रेंड आपको काफी चाहता है।
3. लड़कों को चिपकू लड़कियां नहीं पसंद होतीं। ऐसी
लड़की जो उनके साथ समय तो बिताए लेकिन खुद के
और दोस्तों के लिए समय भी निकाले...ऐसी
लड़कियां लड़कों को एक नजर में भा जाती हैं।
4. लड़के चाहते हैं कि किसी रिश्ते में चाहें कितनी
भी लड़ाईंयां हों लेकिन उन छोटी-छोटी बातों
को बहस का मुद्दा न बनाया जाए।
5. रिश्तो कोई भी हो उसमें बातचीत काफी जरूरी
होती है। खासतौर पर जब रिलेशनशिप की बात हो
तो लड़के ऐसी लड़कियों को ज्यादा पसंद करते हैं जो
उनसे ज्यादा बातें करती हैं। और वह अपने दिल और
दिमाग की बात सुनती और कहती हैं।
6. यहां यह बात भी समझ लीजिए कि हर लड़का
सिर्फ सेक्स के लिए रिलेशन नहीं बनाता। लड़के उन
लड़कियों को पसंद करते हैं जो रिश्ते को ज्यादा
तवज्जो दें और उनमें आपसी समझ हो।


सभी लड़के चाहते हैं कि उन्हें एक अच्छी गर्लफ्रेंड
बने...लड़के अपने लिए एक अच्छे पार्टनर में जो खूबी
चाहते हैं वो है एक-दूसरे पर भरोसा। ये भरोसा आपकी
छोटी-छोटी बातों पर भी डिपेंड करता है। तो आइए
आज लड़कों के मन की बात जानते हैं कि, वह अपनी
पार्टनर से किस-किस तरह की उम्मीदें करते हैं....
1. किसी लड़के की पार्टनर उसकी हर बात का समर्थन
करे, तो यह बात उनको बहुत अच्छी लगती है। लड़के
चाहते हैं कि उनके हर फैसले में साथ दे। अब वो चाहे
नौकरी छोड़कर खुद का व्यवसाय करना हो, या फिर
कुछ और।
2. लड़के हमेशा एक ऐसे पार्टनर को पसंद करते हैं जो
महत्वाकांक्षी और अपने करियर को लेकर गंभीर हो।
अगर आपके पास कुछ सपने हैं तो समझ लीजिए आपका
ब्वॉयफ्रेंड आपको काफी चाहता है।
3. लड़कों को चिपकू लड़कियां नहीं पसंद होतीं। ऐसी
लड़की जो उनके साथ समय तो बिताए लेकिन खुद के
और दोस्तों के लिए समय भी निकाले...ऐसी
लड़कियां लड़कों को एक नजर में भा जाती हैं।
4. लड़के चाहते हैं कि किसी रिश्ते में चाहें कितनी
भी लड़ाईंयां हों लेकिन उन छोटी-छोटी बातों
को बहस का मुद्दा न बनाया जाए।
5. रिश्तो कोई भी हो उसमें बातचीत काफी जरूरी
होती है। खासतौर पर जब रिलेशनशिप की बात हो
तो लड़के ऐसी लड़कियों को ज्यादा पसंद करते हैं जो
उनसे ज्यादा बातें करती हैं। और वह अपने दिल और
दिमाग की बात सुनती और कहती हैं।
6. यहां यह बात भी समझ लीजिए कि हर लड़का
सिर्फ सेक्स के लिए रिलेशन नहीं बनाता। लड़के उन
लड़कियों को पसंद करते हैं जो रिश्ते को ज्यादा
तवज्जो दें और उनमें आपसी समझ हो।


सभी लड़के चाहते हैं कि उन्हें एक अच्छी गर्लफ्रेंड
बने...लड़के अपने लिए एक अच्छे पार्टनर में जो खूबी
चाहते हैं वो है एक-दूसरे पर भरोसा। ये भरोसा आपकी
छोटी-छोटी बातों पर भी डिपेंड करता है। तो आइए
आज लड़कों के मन की बात जानते हैं कि, वह अपनी
पार्टनर से किस-किस तरह की उम्मीदें करते हैं....
1. किसी लड़के की पार्टनर उसकी हर बात का समर्थन
करे, तो यह बात उनको बहुत अच्छी लगती है। लड़के
चाहते हैं कि उनके हर फैसले में साथ दे। अब वो चाहे
नौकरी छोड़कर खुद का व्यवसाय करना हो, या फिर
कुछ और।
2. लड़के हमेशा एक ऐसे पार्टनर को पसंद करते हैं जो
महत्वाकांक्षी और अपने करियर को लेकर गंभीर हो।
अगर आपके पास कुछ सपने हैं तो समझ लीजिए आपका
ब्वॉयफ्रेंड आपको काफी चाहता है।
3. लड़कों को चिपकू लड़कियां नहीं पसंद होतीं। ऐसी
लड़की जो उनके साथ समय तो बिताए लेकिन खुद के
और दोस्तों के लिए समय भी निकाले...ऐसी
लड़कियां लड़कों को एक नजर में भा जाती हैं।
4. लड़के चाहते हैं कि किसी रिश्ते में चाहें कितनी
भी लड़ाईंयां हों लेकिन उन छोटी-छोटी बातों
को बहस का मुद्दा न बनाया जाए।
5. रिश्तो कोई भी हो उसमें बातचीत काफी जरूरी
होती है। खासतौर पर जब रिलेशनशिप की बात हो
तो लड़के ऐसी लड़कियों को ज्यादा पसंद करते हैं जो
उनसे ज्यादा बातें करती हैं। और वह अपने दिल और
दिमाग की बात सुनती और कहती हैं।
6. यहां यह बात भी समझ लीजिए कि हर लड़का
सिर्फ सेक्स के लिए रिलेशन नहीं बनाता। लड़के उन
लड़कियों को पसंद करते हैं जो रिश्ते को ज्यादा
तवज्जो दें और उनमें आपसी समझ हो।


》》》मेरी कहानी《《《
स्कूल में मेरी होती थी अक्सर पिटायी !
मैं 2G था, और मैडम थी Wi-Fi !!👰🏻
.
:उस पर मेरा, सॉफ्टवेयर बडा पुराना था !
ट्यूब लाईट था मैं, जब CFL का जमाना था !!:
.
.
गणित में तो, मैं बचपन से ही फ़्लॉप था !
भेजे का पासवर्ड, बड़े दिनों तक लॉक था !!:
.
.
जब जब स्कूल जाने में, मैं लेट हुआ!
प्रिंसपल की डाँट से, सॉफ़्टवेयर अपडेट हुआ !!:
.
.
हाईस्कूल में, ईश्क का वायरस घुस बैठा !
भेजे में सुरक्षित, सारा डाटा ,समाप्त कर बैठा !!:
.
.
नजरों से नजरें टकरायी, 10th क्लास में !
मैसेज आया, मेरे दिल के इनबॉक्स में !!:
.
.
जब जब मैंने, आगे बढकर पोक किया !
धीरे से उसने, नजरें झुकाकर रोक दिया !!:🙅🏻
.
.
कॉलेज में देखा किसी गैर के साथ, तो मन बैठा !
ईश्क का 🃏वायरस, एंटीवायरस बन बैठा !!:
.
.
वो रियल थी, लेकिन फ़ेक आईडी सी लगने लगी !
बातों से अपनी, मेरे यारों को भी ठगने लगी !!: 📄
.
आयी वो वापस,
दिल पे मेरे नॉक किया !
लेकिन फ़िर मैंने, खुद ही उसको ब्लॉक किया !!:
.
.
मेरे जीवन में, अब प्यार के लिए स्पेस नहीं !
मैं 'योगी' हूँ पगली, मजनू का अवशेष नहीं !!:
🏻
.
कॉलेज से निकला, दुनियादारी सीखने लगा !🚵🏿
बना मैं शायर, देशप्रेम पर लिखने ✏लगा !!:
.
.
डरता है दिल, जिंदगी मेरी ना वेस्ट हो !जो कुछ लिखूँ,
सदियों तक कॉपी पेस्ट हो !!

💚Beautiful Lines💚
एक सच छुपा होता है जब कोई कहता है
"मजाक था यार"
**
एक फीलिंग छुपी होती है जब कोई
कहता है
"मुझे कोई फर्क नही पङता'
**
एक दर्द छुपा होता है जब कोई कहता है
"Its ok"
**
एक जरूरत छुपी होती है जब कोई कहता है
"मुझे अकेला छोङ दो"
**
एक गहरी बात छुपी होती है जब कोई
कहता है
"पता नही"
**
एक बातों का समंदर छुपा है जब कोई
खामोश रहता है
**
इसीलिए एक ओपन हार्ट
सर्जरी की यूनिट के बाहर
लिखा था कि
अगर दिल खोल लेते अपने यारों के साथ
तो आज नही खोलना पङता औजारों के
साथ..!! 
एक टीचर ने मजाक में
बच्चो से कहा
जो बच्चा कल स्वर्ग से
मिट्टी लायेगा, मैं
उसे इनाम दूँगी..!

अगले दिन टीचर
क्लास में सब बच्चों से
पूछती है.....

क्या कोई बच्चा मिट्टी लाया?

सारे बच्चे खामोश रहते हैं...

एक बच्चा उठकर
टीचर के पास जाता है
और कहता है,

लीजिये मैडम,
मैं लाया हूँ स्वर्ग से
मिट्टी..!

टीचर उस बच्चे को
डांटते हुए कहती है;

मुझे बेवकूफ़ समझता है..

कहाँ से लाया है ये
मिट्टी..?
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
रोते रोते बच्चा बोला -

"मेरी माँ के
पैर के नीचे से..........

सुन कर टीचर रो पड़ी।

न अपनों से खुलता है,
न ही गैरों से खुलता है.
ये जन्नत का दरवाज़ा है,
मेरी माँ के पैरो से खुलता है.!!

🙏🏻💕 love u माँ 💕🙏🏻
👍
बहुत सुन्दर शब्द
:
"सेवा करनी है तो, घड़ी मत देखो !
प्रसाद लेना है तो, स्वाद मत देखो !
सत्संग सुनाना है तो, जगह मत देखो !
बिनती करनी है तो, स्वार्थ मत देखो !
समर्पण करना है तो, खर्चा मत देखो !
रहमत देखनी है तो, जरूरत मत देखो !!
"जीत" किसके लिए,
'हार' किसके लिए,
'ज़िंदगी भर' ये 'तकरार' किसके लिए..
जो भी 'आया' है वो 'जायेगा' एक दिन यहाँ से ,
फिर ये इंसान को इतना "अहंकार" किसके लिए..!!!

_*Mother's Day Special*_

माँ कबीर की साखी जैसी
तुलसी की चौपाई-सी
माँ मीरा की पदावली-सी
माँ है ललित रुबाई-सी।

माँ वेदों की मूल चेतना
माँ गीता की वाणी-सी
माँ त्रिपिटिक के सिद्ध सूक्त-सी
लोकोक्तर कल्याणी-सी।

माँ द्वारे की तुलसी जैसी
माँ बरगद की छाया-सी
माँ कविता की सहज वेदना
महाकाव्य की काया-सी।

माँ अषाढ़ की पहली वर्षा
सावन की पुरवाई-सी
माँ बसन्त की सुरभि सरीखी
बगिया की अमराई-सी।


माँ यमुना की स्याम लहर-सी
रेवा की गहराई-सी
माँ गंगा की निर्मल धारा
गोमुख की ऊँचाई-सी।

माँ ममता का मानसरोवर
हिमगिरि-सा विश्वास है
माँ श्रद्धा की आदि शक्ति-सी
कावा है कैलाश है।

माँ धरती की हरी दूब-सी
माँ केशर की क्यारी है
पूरी सृष्टि निछावर जिस पर
माँ की छवि ही न्यारी है।

माँ धरती के धैर्य सरीखी
माँ ममता की खान है
माँ की उपमा केवल है
माँ सचमुच भगवान है।
माँ संवेदना है, भावना है अहसास है
माँ जीवन के फूलों में खुशबू का वास है,
माँ रोते हुए बच्चे का खुशनुमा पलना है,
माँ मरूथल में नदी या मीठा सा झरना है,
माँ लोरी है, गीत है, प्यारी सी थाप है,
माँ पूजा की थाली है, मंत्रों का जाप है,
माँ आँखों का सिसकता हुआ किनारा है,
माँ गालों पर पप्पी है, ममता की धारा है,
माँ झुलसते दिलों में कोयल की बोली है,
 माँ मेहँदी है, कुमकुम है, सिंदूर है, रोली है,
माँ कलम है, दवात है, स्याही है,
 माँ परमात्मा की स्वयं एक गवाही है,
माँ त्याग है, तपस्या है, सेवा है,
माँ फूँक से ठँडा किया हुआ कलेवा है,
 माँ अनुष्ठान है, साधना है, जीवन का हवन है,
 माँ जिंदगी के मोहल्ले में आत्मा का भवन है,
माँ चूडी वाले हाथों के मजबूत कं धों का नाम है,
माँ काशी है, काबा है और चारों धाम है,
माँ चिंता है, याद है, हिचकी है,
माँ बच्चे की चोट पर सिसकी है,
माँ चुल्हा-धुँआ-रोटी और हाथों का छाला है,
माँ ज़िंदगी की कड़वाहट में अमृत का प्याला है,
माँ पृथ्वी है, जगत है, धूरी है,
 माँ बिना इस सृष्टि की कल्पना अधूरी है,
तो माँ की ये कथा अनादि है, ये अध्याय नही है… …
और माँ का जीवन में कोई पर्याय नहीं है,
तो माँ का महत्व दुनिया में कम हो नहीं सकता,
और माँ जैसा दुनिया में कुछ हो नहीं सकता,
और माँ जैसा दुनिया में कुछ हो नहीं सकता,
तो मैं कला की ये पंक्तियाँ माँ के नाम करता हूँ,
और दुनिया की सभी माताओं को प्रणाम करता हूँ।🚩🚩🚩

Saturday, May 7, 2016

"जो भाग्य में है , वह
               भाग कर आएगा,
जो नहीं है , वह
          आकर भी भाग जाएगा...!"

यहाँ सब कुछ बिकता है ,
         दोस्तों रहना जरा संभाल के ,
बेचने वाले हवा भी बेच देते है ,
                    गुब्बारों में डाल के ,

सच बिकता है , झूट बिकता है,
                   बिकती है हर कहानी ,
तीनों लोक में फेला है , फिर भी
                  बिकता है बोतल में पानी ,

कभी फूलों की तरह मत जीना,
          जिस दिन खिलोगे ,
                  टूट कर बिखर्र जाओगे ,
जीना है तो पत्थर की तरह जियो;
          जिस दिन तराशे गए ,
                 "भगवान" बन जाओगे....!!
🌾🌻🌾🌻🌾🌻🌾🌻🌾🌻
"रिश्ता" दिल से होना चाहिए, शब्दों से नहीं,
"नाराजगी" शब्दों में होनी चाहिए दिल में नहीं!
🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟
सड़क कितनी भी साफ हो
"धुल" तो हो ही जाती है,
इंसान कितना भी अच्छा हो
"भूल" तो हो ही जाती है!!!
🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟
आइना और परछाई के
जैसे मित्र रखो क्योकि
आइना कभी झूठ नही बोलता और परछाई कभी साथ नही छोङती......
🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟
खाने में कोई 'ज़हर' घोल दे तो
एक बार उसका 'इलाज' है..
लेकिन 'कान' में कोई 'ज़हर' घोल दे तो,
उसका कोई 'इलाज' नहीं है।
🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟
"मैं अपनी 'ज़िंदगी' मे हर किसी को
'अहमियत' देता हूँ...क्योंकि
जो 'अच्छे' होंगे वो 'साथ' देंगे...
और जो 'बुरे' होंगे वो 'सबक' देंगे...!!
🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟
अगर लोग केवल जरुरत पर
ही आपको याद करते है तो
बुरा मत मानिये बल्कि
गर्व कीजिये क्योंकि "
मोमबत्ती की याद तभी आती है,
जब अंधकार होता है।"
🌾🌻🌾🌻🌾🌻🌾🌻🌾🌻

Friday, May 6, 2016

पति—” डॉक्टर साहब, मेरी बीवी के अपेंडिक्स में भयानक दर्द हो रहा है। ”

डॉक्टर—” बेवकूफ ……! मैंने एक साल पहले ही तुम्हारी बीवी के अपेंडिक्स को आपरेशन करके उसे निकाल दिया था। इस संसार में ऐसा एक भी इंसान नहीं है, जिसके दो अपेंडिक्स हों। ”

पति—” ठीक है……, आप की बात एकदम सही है डाक्टर साहब। लेकिन कुछ लोगों के पास दूसरी बीवी भी तो हो सकती है। ”

डॉक्टर बेहोश !😂😂
Uska Chupke Se Paas Aana Achha Lagta Hai,
Hayaa Se Nazrein Jhukana Achha Lagta Hai,

Fizaayein Bhi Romaani Ho Jaati Hai,
Gesuon Mein Phool Lagana Achha Lagta Hai,

Tej Hawayein Karti Hain Sargoshiyan,
Dupatte Ka Lehrana Achha Lagta Hai,

Barsaat Mein Bheege Badan Kamre Mein Aana,
Naz-O-Ada Se Zulfein Jhatkana Achha Lagta Hai,

Chudiyon Ki Khanak Se Chhaati Hai Madhoshi,
Parde Ke Pichhe Se Bulana Achha Lagta Hai,

Chandni Raaton Mein Jab Aati Hai Chhat Pe Woh,
‘Ishk‘ Ko Chand Ka Chhup Jana Achha Lagta Hai.


Sunday, May 1, 2016

खुशियां कम और अरमान बहुत हैं,
जिसे भी देखिए यहां हैरान बहुत हैं,

करीब से देखा तो है रेत का घर,
दूर से मगर उनकी शान बहुत हैं,

कहते हैं सच का कोई सानी नहीं,
आज तो झूठ की आन-बान बहुत हैं,

मुश्किल से मिलता है शहर में आदमी,
यूं तो कहने को इन्सान बहुत हैं,

तुम शौक से चलो राहें-वफा लेकिन,
जरा संभल के चलना तूफान बहुत हैं,

वक्त पे न पहचाने कोई ये अलग बात,
वैसे तो शहर में अपनी पहचान बहुत हैं।

👌🏽🌹👌🏽🌹👌🏽🌹👌🏽🌹👌🏽


घर बनाने में वक़्त लगता है... पर मिटाने में पल नहीं लगता... !
दोस्ती बड़ी मुश्किल से बनती हैं.... पर दुश्मनी में वक़्त नहीं लगता.... !
गुज़र जाती है उम्र रिश्ते बनाने में..... पर बिगड़ने में वक़्त नहीं लगता..... !
जो कमाता है महीनों में आदमी..... उसे गंवाने में वक़्त नहीं लगता..... !
पल पल कर उम्र पाती है ज़िंदगी..... पर मिट जाने में वक़्त नहीं लगता..... !
जो उड़ते हैं अहम के आसमानों में..... जमीं पर आने में वक़्त नहीं लगता.... !.
हर तरह का वक़्त आता है ज़िंदगी में..... वक़्त के गुज़रने में वक़्त नहीं लगता...!

🙏🙏🏼🙏 🙏🙏🙏🏼

अपने माता पिता का सम्मान करने के 35 तरीके!!
1. उनकी उपस्थिति में अपने फोन को दूर रखो.
2. वे क्या कह रहे हैं इस पर ध्यान दो.
3. उनकी राय स्वीकारें.
4. उनकी बातचीत में सम्मिलित हों.
5. उन्हें सम्मान के साथ देखें.
6. हमेशा उनकी प्रशंसा करें.
7. उनको अच्छा समाचार जरूर बताएँ.
8. उनके साथ बुरा समाचार साझा करने से बचें.
9. उनके दोस्तों और प्रियजनों से अच्छी तरह से बोलें.
10. उनके द्वारा किये गए अच्छे काम सदैव याद रखें.
11. वे यदि एक ही कहानी दोहरायें तो भी ऐसे सुनें जैसे पहली बार सुन रहे हो.
12. अतीत की दर्दनाक यादों को मत दोहरायें.
13. उनकी उपस्थिति में कानाफ़ूसी न करें.
14. उनके साथ तमीज़ से बैठें.
15. उनके विचारों को न तो घटिया बताये न ही उनकी आलोचना करें.
16. उनकी बात काटने से बचें.
17. उनकी उम्र का सम्मान करें.
18. उनके आसपास उनके पोते/पोतियों को अनुशासित करने अथवा मारने से बचें.
19. उनकी सलाह और निर्देश स्वीकारें.
20. उनका नेतृत्व स्वीकार करें.
21. उनके साथ ऊँची आवाज़ में बात न करें.
22. उनके आगे अथवा सामने से न चलें.
23. उनसे पहले खाने से बचें.
24. उन्हें घूरें नहीं.
25. उन्हें तब भी गौरवान्वित प्रतीत करायें जब कि वे अपने को इसके लायक न समझें.
26. उनके सामने अपने पैर करके या उनकी ओर अपनी पीठ कर के बैठने से बचें.
27. न तो उनकी बुराई करें और न ही किसी अन्य द्वारा की गई उनकी बुराई का वर्णन करें.
28. उन्हें अपनी प्रार्थनाओं में शामिल करें.
29. उनकी उपस्थिति में ऊबने या अपनी थकान का प्रदर्शन न करें.
30. उनकी गलतियों अथवा अनभिज्ञता पर हँसने से बचें.
31. कहने से पहले उनके काम करें.
32. नियमित रूप से उनके पास जायें.
33. उनके साथ वार्तालाप में अपने शब्दों को ध्यान से चुनें.
34. उन्हें उसी सम्बोधन से सम्मानित करें जो वे पसन्द करते हैं.
35. अपने किसी भी विषय की अपेक्षा उन्हें प्राथमिकता दें.
माता – पिता इस दुनिया में सबसे बड़ा खज़ाना हैं..!!
यह मेसेज हर घर तक पहुंचने मे मदद करे तो बड़ी कृपा होगी मानव जाति का उद्धार संभव है यदि ऊपर लिखी बातों को जीवन में उतार लिया तो। सबसे पहले भगवान, गुरु माता पिता ही हे हर धर्म में इस बात का उल्लेख है..

. 👌 शानदार बात👌

कुंडली में "शनि"
दिमाग में "मनी" और
जीवन में "दुश्मनी"
तीनो हानिकारक होते हे.

बदला लेने में क्या मजा है
मजा तो तब है जब तुम
सामने वाले को बदल डालो..||

इन्सान की चाहत है कि उड़ने को पर मिले,
और परिंदे सोचते हैं कि रहने को घर मिले...

'कर्मो' से ही पहेचान होती है इंसानो की...
महेंगे 'कपडे' तो,
'पुतले' भी पहनते है दुकानों में...
  💐🙏 शुभ प्रभात् 🙏💐

Friday, April 29, 2016

एक पार्टी में पुरोने दो दोस्त मीले
पहला - अरे आजकल मै इतना बिझी रहता हूं की बच्चे उठने के पहलेही घर से बाहर निकलता हूं और बच्चे सोने के बाद ही घर आ पाता हू. एक दिन जल्दी घर आया था तो बच्चे ने दरवाजा खोलकर पुछा कौन चाहिए .
दुसरा - अरे मै तो इतना बिझी रहता हूं की खाने को भी वक्त नही मिलता.
पहला - खाने को वक्त नही मिलता? फिर कैसा करते हो?
दुसरा - अरे कुछ नही सुबह का खाना शाम को और शाम का खाना सुबह खा लेता हूं.