Sunday, September 13, 2020

 *एक सबक - आत्म निर्भर रहो !*


कल दिल्ली से गोवा की उड़ान में एक बुजुर्ग जोडा मिला |


बुजुर्ग पुरूष की उम्र करीब 85 साल रही होगी। मैंने पूछा नहीं लेकिन उनकी पत्नि भी 80 पार ही रही होंगी।


 उम्र के सहज प्रभाव को छोड़ दें, तो दोनों करीब करीब फिट थे।

 

महिला खिड़की की ओर बैठी थीं, पुरूष बीच में और मैं सबसे किनारे वाली सीट पर था।


उड़ान भरने के साथ ही बुजुर्ग महिला ने कुछ खाने का सामान निकाला और पुरुष की ओर किया। बुजुर्ग भी कांपते हाथों से धीरे-धीरे खाने लगे।


 फिर फ्लाइट में जब भोजन सर्व होना शुरू हुआ तो उन लोगों ने राजमा-चावल का ऑर्डर किया।


दोनों बहुत आराम से राजमा-चावल खाते रहे। 


मैंने पता नहीं क्यों पास्ता ऑर्डर कर दिया था। 

अब बारी थी कोल्ड ड्रिंक की।

 

पीने में मैंने कोक का ऑर्डर दिया था।

अपने कैन के ढक्कन को मैंने खोला और धीरे-धीरे पीने लगा।


 बुजुर्ग पुरुष ने कोई जूस लिया था।

 

खाना खाने के बाद जब उन्होंने जूस की बोतल के ढक्कन को खोलना शुरू किया तो ढक्कन खुले ही नहीं।


 वो कांपते हाथों से उसे खोलने की कोशिश कर रहे थे। 


मैं लगातार उनकी ओर देख रहा था। 

मुझे लगा कि ढक्कन खोलने में उन्हें मुश्किल आ रही है तो मैंने शिष्टाचार हेतु

कहा कि लाइए..." मैं खोल देता हूं।"


बुजुर्ग सज्जन ने मेरी ओर देखा, फिर मुस्कुराते हुए कहने लगे कि...


"बेटा ढक्कन तो मुझे ही खोलना होगा।


मैंने कुछ पूछा नहीं,लेकिन

सवाल भरी निगाहों से उनकी ओर देखा।

 

यह देख, उन्होंने आगे कहा


बेटाजी, आज तो आप खोल देंगे।

लेकिन अगली बार कौन खोलेगा.?


 इसलिए मुझे खुद खोलना आना चाहिए।


 उनकी पत्नि भी उनकी ओर देख रही थीं।


जूस की बोतल का ढक्कन उनसे अभी भी नहीं खुला था।


पर वो लगे रहे और बहुत बार कोशिश कर के उन्होंने ढक्कन खोल ही दिया।


दोनों आराम से जूस पी रहे थे।

 

मुझे दिल्ली से गोवा की इस उड़ान में

 ज़िंदगी का एक सबक मिला है -


बुजुर्ग पुरूष ने मुझे बताया कि उन्होंने

 ये नियम बना रखा है...


 कि अपना हर काम वो खुद करेंगे।

  घर में बच्चे हैं, भरा पूरा परिवार है।

 सब साथ ही रहते हैं। 

पर अपनी रोज़ की ज़रूरत के लिये

वे सिर्फ पत्नि की मदद ही लेते हैं, बाकी किसी की नहीं।


 वो दोनों एक दूसरे की ज़रूरतों को समझते हैं


उन बुजुर्ग महिला ने मुझसे कहा कि जितना संभव हो, अपना काम खुद करना चाहिए।


  एक बार अगर काम करना छोड़ दूंगा, दूसरों पर निर्भर हुआ तो समझो बेटा कि बिस्तर पर ही पड़ जाऊंगा।


फिर मन हमेशा यही कहेगा कि ये काम इससे करा लूं, वो काम उससे।


फिर तो चलने के लिए भी दूसरों का सहारा लेना पड़ेगा।


अभी चलने में पांव कांपते हैं, खाने में भी हाथ कांपते हैं, पर जब तक आत्मनिर्भर रह सको, रहना चाहिए।


हम गोवा जा रहे हैं, दो दिन वहीं रहेंगे।


 हम महीने में एक दो बार ऐसे ही घूमने निकल जाते हैं।


 बेटे-बहू कहते हैं कि अकेले मुश्किल होगी,


पर उन्हें कौन समझाए कि

मुश्किल तो तब होगी

जब हम घूमना-फिरना बंद करके खुद को घर में कैद कर लेंगे।


पूरी ज़िंदगी खूब काम किया। अब सब बेटों को दे कर अपने लिए महीने के पैसे तय कर रखे हैं।


और हम दोनों उसी में आराम से घूमते हैं।


जहां जाना होता है एजेंट टिकट बुक करा देते हैं। घर पर टैक्सी आ जाती है। वापिसी में एयरपोर्ट पर भी टैक्सी ही आ जाती है।


 होटल में कोई तकलीफ होनी नहीं है।


स्वास्थ्य, उम्रनुसार, एकदम ठीक है।


 कभी-कभी जूस की बोतल ही नहीं खुलती।


 पर थोड़ा दम लगाओ,

 तो वो भी खुल ही जाती है।

------------------------------------

मेरी तो आँखे ही

 खुली की खुली रह गई।


 मैंने तय किया था कि इस बार की

 उड़ान में लैपटॉप पर एक पूरी फिल्म देख लूंगा।

 पर यहां तो मैंने जीवन की फिल्म ही देख ली।


 एक वो फिल्म जिसमें जीवन "जीने का संदेश" छिपा था .....


जब तक हो सके,आत्म-निर्भर रहो।

अपना काम,जहाँ तक संभव हो,

स्वयम् ही करो।

 *श्री राधे....🙌🏼🌸💐*


*भगवान से क्या माँगा जाये....☺👏🏼*


एक बार एक राजा अपनी प्रजा का हाल-चाल पूछने के लिए गाँवो में घूम रहा था, पुराने ज़माने में राजा प्रजा का हालचाल जानने के लिए प्रजा के बीच जाते थे। घूमते-घूमते राजा के कुर्ते का बटन टूट गया, उसने अपने मंत्री से कहा, पता करो की इस गाँव में कौन सा दर्जी हैं,जो मेरे बटन को सिल सके, मंत्री ने पता किया , उस गाँव में सिर्फ एक ही दर्जी था, जो कपडे सिलने का काम करता था।


उसको राजा के सामने ले जाया गया,, राजा ने कहा,क्या तुम मेरे कुर्ते का बटन सिल सकते हो,,, दर्जी ने कहा,यह कोई मुश्किल काम नहीं है, उसने मंत्री से बटन ले लिया | धागे से उसने राजा के कुर्ते का बटन फोरन सिल दिया। क्योंकि बटन भी राजा के पास था। उसने केवल अपने धागे का प्रयोग किया था। राजा ने दर्जी से पूछा कितने पैसे दूँ ?


दरजी ने कहा, महाराज रहने दो छोटा सा काम था, कर दिया आप तो हमारे महाराज है जो कुछ मेरे पास है वो आपका ही तो दिया है । उसने मन में सोचा कि बटन भी राजा के पास था उसने तो सिर्फ धागा ही लगाया हैं।


राजा ने फिर से दर्जी को कहा, नहीं नहीं बोलो कितने पैसे दूँ ? दर्जी ने सोचा 2 रूपये मांग लेता हूँ, फिर मन में सोचा कि कहीं राजा यह ने सोच लें, कि बटन टाँगने के मुझ से 2 रुपये ले रहा हैं, तो गाँव वालों से कितना लेता होगा क्योंकि उस जमाने में २ रुपये की कीमत बहुत होती थी ।


दर्जी ने राजा से कहा, महाराज जो भी आपको उचित लगे वह दे दो, अब था तो राजा को ही कुछ सोचकर अपने हिसाब से दरजी को देना था।


कहीं देने में उसकी पोजीशन ख़राब न हो जाये उसने अपने मंत्री से कहा ” इस दर्जी को २ गाँव दे दों, यह हमारा हुकम है”।


कहाँ वो दर्जी सिर्फ २ रुपये की मांग कर रहा था, और कहाँ राजा ने उसको २ गाँव दे दिए , जब हम अपने भगवान पर पर सब कुछ छोड़ देते हैं, चाहे दो या न दो ,तो हमारे प्रभु अपने हिसाब से जो हमारे लिए उचित हो हमें दे देते है उनके देने में कोई कमी नहीं होती, कमी तो सिर्फ हम मांगने में कर जाते है,,, देने वाला तो पता नही क्या देना चाहता हैं ?


इसलिए संत-महात्मा कहते है, *" प्रभु के चरणों पर अपने आपको -अर्पण कर दों फिर देखो उनकी लीला । "*


*जय श्री कृष्ण....🌸💐👏🏼*

 एक 6 साल का छोटा सा बच्चा अक्सर परमात्मा से मिलने की जिद किया करता था। उसे परमात्मा के बारे में कुछ भी पता नही था पर मिलने की तमन्ना, भरपूर थी।उसकी चाहत थी की एक समय की रोटी वो परमात्मा के सांथ खाये।


एक दिन उसने थैले में आठदस रोटियां रखीं और परमात्मा को को ढूंढने निकल पड़ा।


चलते चलते वो बहुत दूर निकल आया संध्या का समय हो गया।


उसने देखा नदी के तट पर एक बुजुर्ग बूढ़ा बैठा हैं,जिनकी आँखों में बहुत गजब की चमक थी, प्यार था,और ऐसा लग रहा था जैसे उसी के इन्तजार में वहां बैठा उसका रास्ता देख रहा हों।


वो 6 साल का मासूम बालक बुजुर्ग बूढ़े के पास जा कर बैठ गया,अपने थैले में से रोटी निकाली और खाने लग गया।और उसने अपना रोटी वाला हाँथ बूढे की ओर बढ़ाया और मुस्कुरा के देखने लगा,बूढे ने रोटी ले ली, बूढ़े के झुर्रियों वाले चेहरे पर अजीब सी ख़ुशी आ गई आँखों में ख़ुशी के आंसू भी थे,,,,


बच्चा बुढ़े को देखे जा रहा था , जब बुढ़े ने रोटी खा ली बच्चे ने एक और रोटी बूढ़े को दी।


बूढ़ा अब बहुत खुश था। बच्चा भी बहुत खुश था। दोनों ने आपस में बहुत प्यार और स्नेह केे पल बिताये।


जब रात घिरने लगी तो बच्चा इजाज़त ले घर की ओर चलने लगा वो बार बार पीछे मुड कर देखता ! तो पाता बुजुर्ग बूढ़ा उसी की ओर देख रहा था।


बच्चा घर पहुंचा तो माँ ने अपने बेटे को आया देख जोर से गले से लगा लिया और चूमने लगी,बच्चा बहूत खुश था। माँ ने अपने बच्चे को इतना खुश पहली बार देखा तो ख़ुशी का कारण पूछा, तो बच्चे ने बताया!


माँ,....आज मैंने परमात्मा के सांथ बैठ क्ऱ रोटी खाई,आपको पता है उन्होंने भी मेरी रोटी खाई,,,माँ परमात्मा

बहुत बूढ़े हो गये हैं,,,

मैं आज बहुत खुश हूँ माँ


उस तरफ बुजुर्ग बूढ़ा भी जब अपने गाँव पहूँचा तो गाव वालों ने देखा बूढ़ा बहुत खुश हैं,तो किसी ने उनके इतने खुश होने का कारण पूछा????


बूढ़ा बोलां,,,,

मैं 2 दिन से नदी के तट पर अकेला भूखा बैठा था,,मुझे पता था परमात्मा आएंगे और मुझे खाना खिलाएंगे।


आज भगवान् आए थे, उन्होंने मेरे साथ बैठ कर रोटी खाई मुझे भी बहुत प्यार से खिलाई,बहुत प्यार से मेरी और देखते थे, जाते समय मुझे गले भी लगाया,,परमात्मा बहुत ही मासूम हैं बच्चे की तरह दिखते हैं।


◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆


इस कहानी का अर्थ बहुत गहराई वाला है।


असल में बात सिर्फ इतनी है की दोनों के दिलों में परमात्मा के लिए प्यार बहुत सच्चा है


और परमात्मा ने दोनों को ,दोनों के लिये, दोनों में ही(परमात्मा) ने खुद को भेज दिया।


जब मन परमात्मा भक्ति में रम जाता है तो हमे हर एक में वो ही नजर आता है।


परमात्मा सदा हमारे करीब है बहुत ज्यादा करीब है,हमारे आस पास वो ही वो रहता है।


जब हम उसके दर्शन को सही मायनो में तरसते है तो हमे हर जगह वो ही वो दिखता है,हर एक में वो ही दिखता है

 स्त्री क्या है ~~ 

 🎋🎋🎋🎋🎋


भगवान .. जब स्त्री की रचना कर रहे थे ,

       तब उन्हें काफी समय लग गया !


 आज छठा दिन था , और स्त्री की रचना 

            अभी भी अधूरी थी !

    इसलिए देवदूत ने पूछा ~ भगवन् !

  आप इसमें इतना समय क्यों ले रहे हो ?


भगवान ने जवाब दिया ~ क्या तुमने 

इसके सारे गुण धर्म (specifications) 

देखे हैं, जो इसकी रचना के लिए जरूरी हैं !


👉 यह हर प्रकार की परिस्थितियों को 

              संभाल सकती है !

👉 यह अपने सभी बच्चों को एक साथ

             संभाल सकती है , एवं 

              खुश रख सकती है !

👉 यह अपने प्यार से ~

    घुटनों की खरोंच से लेकर टूटे हुये दिल 

          💔 के घाव भी भर सकती है !

👉 इसमें सबसे बड़ा गुणधर्म यह है कि 

        बीमार होने पर भी अपना ख्याल 

             खुद रख सकती है , एवं 

          18 घंटे काम भी कर सकती है !


देवदूत चकित रह गया , और आश्चर्य से 

पूछा ~ भगवान ! क्या यह सब ...

         दो हाथों से कर पाना संभव है ?


  भगवान ने कहा ~ यह स्टैंडर्ड रचना है !


        देवदूत ने नजदीक जाकर ...

    स्त्री को हाथ लगाया , और कहा ~

   भगवान .. यह तो बहुत सोफ्ट है !


भगवान ~ हाँ ... यह बहुत ही सोफ्ट है ,

    मगर ... इसे बहुत strong बनाया है !


 👉 इसमें हर परिस्थिती को संभालने की 

        ताकत है !


             देवदूत ने पूछा ~ 

          क्या यह सोच भी सकती है ?


   भगवान ने कहा ~ 

👉 यह सोच भी सकती है , और मजबूत 

        होकर मुकाबला भी कर सकती है !


         देवदूत ने नजदीक जाकर ...

   स्त्री के गालों को हाथ लगाया , और 

     बोला ~ भगवान ये तो गीले हैं !

   लगता है इसमें से लिकेज हो रहा है !


     भगवान बोले यह लीकेज नहीं है !

                         यह इसके आँसू हैं !


    देवदूत ~ आँसू किस लिए ?


             भगवान बोले ~ 

          यह भी इसकी ताकत हैं !

      आँसू .. इसको फरियाद करने , 

       प्यार जताने एवं अपना अकेलापन 

               दूर करने का तरीका है !


            देवदूत ~ भगवन् ! 

       आपकी रचना अदभुत है ! 

    आपने सब सोच-समझ कर बनाया है !

               आप महान हैं ! 


भगवान बोले ~ 

        यह स्त्री रूपी रचना अदभुत है !

         यही हर पुरुष की ताकत है , जो 

              उसे प्रोत्साहित करती है !

सभी को खुश देखकर ये भी खुश रहती है !

      हर परिस्थिति में हंसती रहती है !


               उसे जो चाहिए ... 

         वह लड़ कर भी ले सकती है !

       उसके प्यार में कोइ शर्त नहीं है !


       उसका दिल टूट जाता है , जब ...

       अपने ही उसे धोखा देते हैं !

        मगर .. हर परिस्थिती से ...

      समझौता करना भी जानती है !


      देवदूत ~ भगवन् ! 

             आपकी रचना संपूर्ण है !


           भगवान बोले ~ ना ...

           अभी इसमें एक त्रुटि है !

      यह अपनी 'महत्वत्ता' भूल जाती है !


~ सभी आदरणीय स्त्रियों को समर्पित...यह हमारी माँ,पत्नी,मित्र, बहन या बेटियां या कोई भी हो सकती है उनको हमारा नमन🙏🙏🙏💝💝💝 💝💝💝dedicated to all beautiful ladies 🌶 🍧 🍰

 जब मेरी मृत्यु होगी तो आप मेरे रिश्तेदारो से मिलने आएगे और मुझे पता भी नही चलेगा, तो अभी आ जाओ ना मुझ से मिलने।


जब मेरी मृत्यु होगी तो आप मेरे सारे गुनाह माफ कर देंगे जिसका मुझे पता भी नही चलेगा, तो आज ही माफ कर दो ना।


जब मेरी मृत्यु होगी तो आप मेरी कद्र करेंगे और मेरे बारे में अच्छी बातें कहेंगे, जिसे मैं नहीं सुन सकूँगा, तो अभी कहे दो ना।


जब मेरी मृत्यु होगी तो आपको लगेगा कि इस इंसान के साथ और वक़्त बिताया होता तो अच्छा होता, तो आज ही आओ ।


इसीलिए कहता हूं कि इंतजार मत करो इंतजार करने में कभी कभी बहुत देर हो जाती है.!

इस लिये मिलते रहो ,,,माफ कर दो,या माफी मांग लो!!!!


 🎋 *मन "ख्वाईशो"मे अटका रहा!*

*...............और...............*

*जिंदगी हमे "जी "कर चली गई..🎋*

 ```🎵🎵 *Nice Line..!*🎵🎵

_________________________


🎵 *मिली थी जिन्दगी*

*किसी के "काम" आने के लिए*।🎵


🎵 *पर वक्त बीत रहा है,*

*कागज के टुकड़े कमाने के लिए*।🎵


🎵 *क्या करोगे,*

*इतना पैसा कमा कर..???*🎵


🎵 *ना कफन मे "जेब" है*,

*ना कब्र मे "अलमारी..!*"🎵


🎵 *और ये मौत के फ़रिश्ते तो*

*"रिश्वत" भी नही लेते* ।🎵


🎵 *खुदा की मोहब्बत को* 

*फना कौन करेगा* ?🎵


🎵 *सभी बंदे नेक तो*

 *गुनाह कौन करेगा ?*🎵

 

🎵 *"ऐ ख़ुदा मेरे इन दोस्तों को*

*सलामत रखना...*🎵


🎵 *वरना मेरी सलामती की*

*दुआ कौन करेगा ??*🎵


🎵 *और रखना मेरे*

*दुश्मनो को भी महफूज़...*🎵


🎵 *वरना मेरी, तेरे पास आने की*

*दुआ कौन करेगा ?"*🎵


🎵z *ख़ुदा ने मुझसे कहा,*

*"इतने दोस्त ना बना*

*तू धोखा खा जायेगा"*🎵


🎵 *मैने कहा* -

*"ए खुदा,*

*तू ये मैसेज पढ़नेवालों से*

*मिल तो सही*,🎵 


🎵 *तू भी धोखे से*

*दोस्त बन जायेगा"*🎵🎵


🎵 *नाम छोटा है*

*मगर दिल बड़ा रखता हूँ* ।🎵


🎵 *पैसोँ से उतना*

*अमीर नही हूँ* ।🎵


🎵 *मगर अपने यारों के*

*ग़म खरीदने की*

*हैसियत रखता हूँ* ।🎵


🎵 *मुझे ना हुकुम का इक्का बनना है*

*ना रानी का बादशाह* ।🎵


🎵 *हम जोकर ही अच्छे हैं*

*जिसके नसीब में आऐंगे*, 🎵


🎵 *बाज़ी पलट देंगे*||```

 *दर्द कागज़ पर,* 

          *मेरा बिकता रहा,*


*मैं बैचैन था,* 

          *रातभर लिखता रहा..*


*छू रहे थे सब,*

          *बुलंदियाँ आसमान की,*


*मैं सितारों के बीच,*

          *चाँद की तरह छिपता रहा..*


*अकड होती तो,* 

          *कब का टूट गया होता,*


*मैं था नाज़ुक डाली,* 

          *जो सबके आगे झुकता रहा..*


*बदले यहाँ लोगों ने,*

         *रंग अपने-अपने ढंग से,*


*रंग मेरा भी निखरा पर,*

         *मैं मेहँदी की तरह पीसता रहा..*


*जिनको जल्दी थी,*

         *वो बढ़ चले मंज़िल की ओर,*


*मैं समन्दर से राज,*

         *गहराई के सीखता रहा..!!*


*"ज़िन्दगी कभी भी ले सकती है करवट...*

*तू गुमान न कर...*


*बुलंदियाँ छू हज़ार, मगर...*

*उसके लिए कोई 'गुनाह' न कर.*


*कुछ बेतुके झगड़े*, 

*कुछ इस तरह खत्म कर दिए मैंने*


*जहाँ गलती नही भी थी मेरी*, 

*फिर भी हाथ जोड़ दिए मैंने*

 Ten Gurumantras for a Cool 2018 Life:


1. Money is not Everything. There's also Mastercard & Visa.


2. One should Love Animals. They are Tasty too.


3. Save Water. Drink on the Rocks.


4. Fruits/Salads are Healthy. So Leave them for the theSick.


5. Books are Holy. So Don't Touch them.


6. Don't Shout in Office. It Disturbs those who are Sleeping.


7. Love thy Neighbor. But Don't Get Caught.


8. Hard Work Never Killed Anyone, but Why Take Chances ?


9. Why Do something Today when It Can Be Done Tomorrow by Someone Else.


10. Everyone Should Marry, Afterall, Happiness is Not the Only Thing in Life.

 *दूध तो हम में से कई लोग पीते है फिर भी लोगो को शिकायत रहती है*


*कि उन्हें दूध पचता नही है*

और

*ना ही शरीर को लगता है।*

 *आज हम आपको एक ऐसी चीज बतायेंगे जिसे दूध में डालकर पीने से आपका शरीर फौलाद की तरह बन जायेगा। आप बीमारियों से कोसों दूर हो जाएंगे और एक स्वस्थ-निरोगी काया पाएंगे।*


ये चीज है दालचीनी जिसे हम दैनिक जीवन मे बहुतायत से उपयोग करते है पर इसके कई फायदों से अनजान हैं। दालचीनी को इसके अनोखे गुणों के कारण वंडर स्पाइस भी कहते है। दालचीनी को दूध के साथ मिलाकर पीने से इसके लाभ कई गुना बढ़ जाते है, ये ना केवल आपके शरीर को मजबूत करती है बल्कि सुंदरता भी बढ़ाती है।


दालचीनी वाला दूध बनाने के लिए आपको एक ग्लास गर्म दूध में आधा चम्मच दालचीनी अच्छी तरह मिला देना है और इसका गर्म ही सेवन करना है। इस दूध को पीने से आपको कई फायदे होंगे जैसे-


◆आपका ब्लड सुगर लेवल रेगुलेट रहेगा यानी डाइबिटिज के मरीजो के लिए दालचीनी वाला दूध बहुत बहुत फायदेमंद है।


◆ये स्किन और बालों से सम्बंधित हर समस्या को दूर करता है। इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते है जो बालों और स्किन से जुड़ी रोगाणुओ को नष्ट कर देते हैं।


◆दालचीनी वाले दूध का सेवन करने से गठिया और हड्डियों से जुड़ी समस्याएं होती ही नही हैं। और जिन लोगो को अर्थराइटिस से सम्बंधित समस्या है उन्हें इससे आराम मिलेगा।


◆पढ़ाई करने वाले छात्रों को दालचीनी वाला दूध देने से उनकी एकाग्रता और मेमोरी पावर बढ़ता है।


◆यदि आपको नींद ना आने कि समस्या है तो रोज रात को ये दूध पीने से आपकी ये समस्या धीरे धीरे चली जायेगी।


◆यदि आप वजन कम करने के लिए परेशान हो रहे है तो रोज रात को दालचीनी वाला दूध पीने से आप महिने में 3 से 4 किलो वजन घटा सकते है।


◆दालचीनी वाले दूध का सेवन करने से आपको जीवन मे कभी भी दिल की बीमारी या हार्ट स्ट्रोक का सामना नही करना पड़ेगा।


यह मैसेज अगर आपको अच्छा लगे या समझ में आये की यह किसी के लिया रामबाण की तरह काम आएगा तो आप से 🙏निवेदन है कि इस 📨मैसेज को अपने *परिचित /मित्र/ या आपके व्हाट्स एप्प ग्रुप फ्रेंड्स* तक भेज दे । 


आपका यह कदम *स्वस्थ भारत के निर्माण* मैं योगदान के रूप में होगा 


दुआ मैं बड़ी ताकत होती है।

🙏🌷🙏🌷🙏🌷🙏

*स्वस्थ रहो मस्त रहो व्यस्त रहो और सदा खुश रहो*

 There are 7 puzzles which the Buddha answered in his mystical way:


1: "What is the SHARPEST thing in this world?"


His people replied simultaneously: "The Sword."


Buddha Answered:

The sharpest is the "human tongue"

Because with the tongue, humans easily hurt the heart, hurt people's feelings, through slander etc ...


2: What is the MOST distant from us in this world?


Some replied: "Space, the moon, the sun."


Buddha Answered:

The most distant is the "Past".

Whoever we are, however rich we may be, we can NOT go back in time.

Therefore we must make good use of today & days that will come.


3: What is BIGGEST thing in this world?


Someone replied:

"Mountain, Earth, Sun.


"Buddha Answered:

The biggest thing in the world is "Lust".


Many humans become wretched because they indulge their lusts.

All means are justified in order to realize the lusts of this world.

Therefore be careful with lust ..!


4: "What is the HARDEST (and has the MOST WEIGHT) in this world?


"Someone replied:

"Steel, iron, elephant."


Buddha Answered:

The hardest thing is to "promise".

It's easy to say but extremely hard to do.


5: "What is LIGHTEST thing in this world?


"Someone replied:

"Cotton, wind, dust, leaves."


Buddha Answered:

The lightest in the world is humility, hence it is easy "to forget humility & to leave humility".


Look at the many people who are chasing wealth and position, they simply dropped/left humility.


6: What is CLOSEST to us in this world?


Someone replied:

"Parents, Friends, Friends, Relatives."


Buddha Answered:

The closest to us is "DEATH".

Because death is SURE and can happen any second.


7: Last question:

"What's the easiest thing to do in this world?"


They replied:

"Eating, sleeping, hanging out"

 EXCELLENT MESSAGE

*|||||||| "ये ही सत्य हैं" |||||*


 *Qus→   जीवन का उद्देश्य क्या है ?*

Ans→  जीवन का उद्देश्य उसी चेतना को जानना है - जो जन्म और मरण के बन्धन से मुक्त है। उसे जानना ही मोक्ष है..!!

*Qus→  जन्म और मरण के बन्धन से मुक्त कौन है ?* 

Ans→  जिसने स्वयं को, उस आत्मा को जान लिया - वह जन्म और मरण के बन्धन से मुक्त है..!!

*Qus→  संसार में दुःख क्यों है ?*

Ans→  लालच, स्वार्थ और भय ही संसार के दुःख का मुख्य कारण हैं..!!

*Qus→  ईश्वर ने दुःख की रचना क्यों की ?*

Ans→  ईश्वर ने संसार की रचना की और मनुष्य ने अपने विचार और कर्मों से दुःख और सुख की रचना की..!!

*Qus→  क्या ईश्वर है ? कौन है वे ? क्या रुप है उनका ? क्या वह स्त्री है या पुरुष ?*

 Ans→   कारण के बिना कार्य नहीं। यह संसार उस कारण के अस्तित्व का प्रमाण है। तुम हो, इसलिए वे भी है - उस महान कारण को ही आध्यात्म में 'ईश्वर' कहा गया है। वह न स्त्री है और ना ही पुरुष..!!

*Qus→   भाग्य क्या है ?*

Ans→  हर क्रिया, हर कार्य का एक परिणाम है। परिणाम अच्छा भी हो सकता है, बुरा भी हो सकता है। यह परिणाम ही भाग्य है तथा आज का प्रयत्न ही कल का भाग्य है..!!

*Qus→   इस जगत में सबसे बड़ा आश्चर्य क्या है ?* 

Ans→   रोज़ हजारों-लाखों लोग मरते हैं और उसे सभी देखते भी हैं, फिर भी सभी को अनंत-काल तक जीते रहने की इच्छा होती है..इससे बड़ा आश्चर्य ओर क्या हो सकता है..!!

*Qus→   किस चीज को गंवाकर मनुष्य धनी बनता है ?*

Ans→   लोभ..!!

*Qus→   कौन सा एकमात्र उपाय है जिससे जीवन सुखी हो जाता है?* 

Ans →   अच्छा स्वभाव ही सुखी होने का उपाय है..!!

*Qus →   किस चीज़ के खो जानेपर दुःख नहीं होता ?*

Ans →   क्रोध..!!

*Qus→   धर्म से बढ़ कर संसार में और क्या है ?*

Ans →   दया..!!

*Qus→   क्या चीज़ दूसरों को नहीं देनी चाहिए ?*

Ans→   तकलीफें, धोखा..!!

*Qus→   क्या चीज़ है, जो दूसरों से कभी भी नहीं लेनी चाहिए ?*

Ans→   इज़्ज़त, किसी की हाय..!!  

*Qus→   ऐसी चीज़ जो जीवों से सब कुछ करवा सकती है?*

Ans→   मज़बूरी..!!🌸

*Qus→   दुनियां की अपराजित चीज़ ?*

Ans→  सत्य..!!

*Qus→ दुनियां में सबसे ज़्यादा बिकने वाली चीज़ ?*

 Ans→   झूठ..!!💜

*Qus→   करने लायक सुकून का कार्य ?*

Ans→ परोपकार..!!🌸

*Qus→   दुनियां की सबसे बुरी लत ?*

Ans→ मोह..!!💝

*Qus→   दुनियां का स्वर्णिम स्वप्न ?*

Ans→   जिंदगी..!!🍀

*Qus→   दुनियां की अपरिवर्तनशील चीज़ ?*

Ans→   मौत..!!💜

*Qus→   ऐसी चीज़ जो स्वयं के भी समझ ना आये ?*

Ans→   अपनी मूर्खता..!!🌸

*Qus→   दुनियां में कभी भी नष्ट/ नश्वर न होने वाली चीज़ ?*

Ans→   आत्मा और ज्ञान..!!💝

*Qus→   कभी न थमने वाली चीज़ ?*

Ans→   समय..

 *कभी साथ बैठो...*

*तो कहूँ कि दर्द क्या है...*


*अब यूँ दूर से पूछोगे...*

*तो ख़ैरियत ही कहेंगे !!!*


 *मकानों के भाव*

      *यूँ ही नहीं बढ़ गए...दोस्तो,*


*रिश्तों में पड़ी दरारों का*

   *फायदा बिल्डर उठा गए...!!*


 *सुख मेरा काँच सा था~*

*न जाने कितनों को चुभ गया..!!!*


 *आईना आज फिर रिशवत लेता पकडा गया,*

*दिल में दर्द था ओर चेहरा हंसता हुआ पकडा गया*


 *किसी ने मुझ से पूछा कि पूरी जिंदगी में क्या किया ?* 

*मैंने हसकर जवाब दिया ,* 

*किसी के साथ छल कपट नहीं किया..*

 Fight between husband and wife ......(both r MA in English literature) instead of resorting to shouting, abusing or physical force... they write poems to each other. .....


                             WIFE: 

I wrote your name on sand it got washed.. 

I wrote your name in air, it was blown away. 

Then I wrote your name on my heart & I got Heart Attack. 


                           HUSBAND: 

God saw me hungry, he created pizza. 

He saw me thirsty, he created Pepsi. 

He saw me in the dark, he created light. 

He saw me without problems, he created YOU. 


                             WIFE: 

Twinkle twinkle little star 

You should know what you are 

And once you know what you are 

Mental hospital is not so far 


                     HUSBAND: 

The rain makes all things beautiful. 

The grass and flowers too. 

If rain makes all things beautiful 

Why doesn't it rain on you? 


                     WIFE: 

Roses are red; Violets are blue 

Monkeys like u should be kept in zoo.                               

                Husband :

Don't feel so angry you will find me there too 

Not in cage but laughing at you!! 😳😜😜😂

 Some fresh husband wife naughty bytes

👊👊👊👊👊😂


Wife: I hate you.

Husband: What a  

 co-incidence..


😆😂😆😂😂😂😆😆😆


NOW, THIS IS TOO MUCH !!

A husband takes photograph of his wife and then declares himself to be a "WILD-LIFE" PHOTOGRAPHER !!


😂😂😂😂😆😆😆😆


A smart wife's note for the husband :

I am going out with my friends for dinner. Your dinner is in the recipe book, on page 25 and ingredients are available at reliance Fresh.


😂😂😂😂😂😆😆😆😆


Wife: "Darling Let's Enjoy our Saturday and Sunday"!

Husband: "Good Idea!, Let's meet on Monday....!"


😂😂😆😆😆😆😜


Boss to his friend: Kya zamana aaya hai. My secretary resigned yesterday.

Friend: Why?

Boss: She caught me with my wife in cofee shop

 How can I improve myself within a month?


 21 ideas -:


    1. Detoxify your speech. Reduce the use of cuss words. Be polite.


    2. Read everyday. Doesn’t matter what. Choose whatever interests you.


    3. Promise yourself that you will never talk rudely to your parents. They never deserve it.


    4. Observe people around you. Imbibe their virtues.


    5. Spend some time with nature everyday. 


    6. Feed the stray animals. Yes, it feels good to feed the hungry.


    7. No ego. No ego. No ego. Just learn, learn and learn.


    8. Do not hesitate to clarify a doubt. “He who asks a question remains fool for 5 minutes. He who does not ask remains a fool forever”.


    9. Whatever you do, do it with full involvement. That’s meditation.


    10. Keep distance from people who give you negative vibes but never hold grudges.


    11. Stop comparing yourself with others. If you won’t stop, you will never know your own potential.


    12. “The biggest failure in life is the failure to try”. Always remember this.


    13. “I cried as I had no shoes until I saw a man who had no feet”. Never complain.


    14. Plan your day. It will take a few minutes but will save your days.


    15. Everyday, for a few minutes, sit in silence. I mean sit with yourself. Just yourself. Magic will flow.


    16. In a healthy body resides a healthy mind. Do not litter it with junk.


    17. For one month, eat home cooked meals.


    18. Keep your body hydrated at all times. Practice drinking 8–10 glasses of water.


    19. Make a habit to eat at least one serving of raw vegetable salad on a daily basis.


    20. Take care of your health. “He who has health has hope and he who has hope has everything”.


    21. Life is short. Life is simple. Do not complicate it. Don’t forget to smile.😇

 खूप भावली ही कविता !

माहिती नाही कोण लिहली आहे !

---------------------------------------

*दोन शब्द जगण्याविषयी* 🕊


कुणाला आपला कंटाळा येईल 

इतकं जवळ जाऊ नये


चांगुलपणाचे ओझे वाटेल

इतके चांगले वागू नये


कुणाला गरज नसेल आपली

तिथे रेंगाळत राहू नये


नशीबाने जुळलेली नाती जपावी 

पण स्वतःहून तोडू नये


गोड बोलणे गोड वागणे

कुणास अवघड वाटू नये


जवळपणाचे बंधन होईल

इतके जवळचे होऊच नये


सहजच विसरून जावे सारे

सल मनात जपू नये


नकोसे होऊ आपण

इतके आयुष्य जगूच नये


हवे हवेसे असतो तेव्हाच

पटकन दूर निघून जावे

आपले नाव दुस ऱ्याच्या ओठी

राहील इतकेच करून जावे.


*कारण*

जीवनाच्या वाटेवर 

साथ देतात,

मात करतात,

हात देतात,

घात करतात,

ती ही असतात..... *माणसं !*


संधी देतात,

संधी साधतात,

आदर करतात,

भाव खातात

ती ही असतात..... *माणसं !*


वेडं लावतात, 

वेडं ही करतात,

घास भरवतात,

घास हिरावतात

ती ही असतात..... *माणसं !*


पाठीशी असतात, 

पाठ फिरवतात,

वाट दाखवतात , 

वाट लावतात

ती ही असतात..... *माणसं !*


शब्द पाळतात, 

शब्द फिरवतात,

गळ्यात पडतात, 

गळा कापतात

ती ही असतात ...... *माणसं !*


दूर राहतात, 

तरी जवळचीच वाटतात,

जवळ राहून देखील, 

परक्यासारखी वागतात

ती ही असतात ...... *माणसं !*


नाना प्रकारची अशी 

नाना माणसं,

ओळखायची कशी 

*सारी असतात आपलीच माणसं !*

 एक बार पचास लोगों का ग्रुप।  किसी मीटिंग में हिस्सा ले रहा था।

मीटिंग शुरू हुए अभी कुछ ही मिनट बीते थे कि  स्पीकर अचानक

ही रुका और सभी पार्टिसिपेंट्स को गुब्बारे 🏉देते हुए बोला , ” आप

सभी को गुब्बारे पर इस मार्कर से अपना नाम लिखना है। ” सभी ने

ऐसा ही किया। 


अब गुब्बारों को एक दुसरे कमरे में रख दिया गया।

स्पीकर ने अब सभी को एक साथ कमरे में जाकर पांच मिनट के अंदर

अपना नाम वाला गुब्बारा ढूंढने के लिए कहा। 


सारे पार्टिसिपेंट्स

तेजी से रूम में घुसे और पागलों की तरह अपना नाम वाला गुब्बारा ढूंढने

लगे। 


पर इस अफरा-तफरी में किसी को भी अपने नाम

वाला गुब्बारा नहीं मिल पा रहा था… 


5 पांच मिनट बाद सभी को बाहर

बुला लिया गया। 


स्पीकर बोला , ” अरे! क्या हुआ , आप

सभी खाली हाथ क्यों हैं ? क्या किसी को अपने नाम

वाला गुब्बारा नहीं मिला ?” ”


नहीं ! हमने बहुत ढूंढा पर

हमेशा किसी और के नाम का ही गुब्बारा हाथ आया…”, एक

पार्टिसिपेंट कुछ मायूस होते हुए बोला।


🏉“कोई बात नहीं , आप लोग एक

बार फिर कमरे में जाइये , पर इस बार जिसे जो भी गुब्बारा मिले उसे

अपने हाथ में ले और उस व्यक्ति को दे दे जिसका नाम उसपर

लिखा हुआ है । “, स्पीकर ने निर्दश दिया। 


🏉एक बार फिर सभी पार्टिसिपेंट्स कमरे में गए, पर इस बार सब शांत थे , और कमरे

में किसी तरह की अफरा- तफरी नहीं मची हुई थी। सभी ने एक दुसरे

को उनके नाम के गुब्बारे दिए और तीन मिनट में ही बाहर निकले आये।


स्पीकर ने गम्भीर होते हुए कहा ,


 ☝☝” बिलकुल यही चीज हमारे जीवन में भी हो रही है। 

हर कोई अपने लिए ही जी रहा है , उसे इससे कोई

मतलब नहीं कि वह किस तरह औरों की मदद कर सकता है , वह तो बस पागलों की तरह अपनी ही खुशियां ढूंढ रहा है , पर बहुत ढूंढने के बाद

भी उसे कुछ नहीं मिलता ,


👉👉  हमारी ख़ुशी दूसरों की ख़ुशी में छिपी हुई है।


👌👉 जब हम औरों को उनकी खुशियां देना सीख जायेंगे

👌👉तो अपने आप ही हमें हमारी खुशियां मिल जाएँगी।


✌👌   👇


और यही मानव-

जीवन का उद्देश्य भी है.....

 ये याद रखिये की भारत मैं सबसे ज्यादा मौते कोलस्ट्रोल बढ़ने के कारण हार्ट अटैक से होती हैं।

आप खुद अपने ही घर मैं ऐसे बहुत से लोगो को जानते होंगे जिनका वजन व कोलस्ट्रोल बढ़ा हुआ हे।

अमेरिका की कईं बड़ी बड़ी कंपनिया भारत मैं दिल के रोगियों (heart patients) को अरबों की दवाई बेच रही हैं !

लेकिन अगर आपको कोई तकलीफ हुई तो डॉक्टर कहेगा angioplasty (एन्जीओप्लास्टी) करवाओ।

इस ऑपरेशन मे डॉक्टर दिल की नली में एक spring डालते हैं जिसे stent कहते हैं।

यह stent अमेरिका में बनता है और इसका cost of production सिर्फ 3 डॉलर (रू.150-180) है।

इसी stent को भारत मे लाकर 3-5 लाख रूपए मे बेचा जाता है व आपको लूटा जाता है। 

डॉक्टरों को लाखों रूपए का commission मिलता है इसलिए व आपसे बार बार कहता है कि angioplasty करवाओ।

Cholestrol, BP ya heart attack आने की मुख्य वजह है, Angioplasty ऑपरेशन।

यह कभी किसी का सफल नहीं होता।

क्यूँकी डॉक्टर, जो spring दिल की नली मे डालता है वह बिलकुल pen की spring की तरह होती है।

कुछ ही महीनो में उस spring की दोनों साइडों पर आगे व पीछे blockage (cholestrol व fat) जमा होना शुरू हो जाता है। 

इसके बाद फिर आता है दूसरा heart attack ( हार्ट अटैक )

डॉक्टर कहता हें फिर से angioplasty करवाओ।

आपके लाखो रूपए लुटता है और आपकी जिंदगी इसी में निकल जाती हैं।

●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

               अब पढ़िए 

       उसका आयुर्वेदिक इलाज

●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

अदरक (ginger juice) - 

●●●●●●●●●●●●●●●●

यह खून को पतला करता है।

यह दर्द को प्राकृतिक तरीके से 90% तक कम करता हें।

●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

लहसुन (garlic juice) 

●●●●●●●●●●●●●●

इसमें मौजूद allicin तत्व cholesterol व BP को कम करता है।

वह हार्ट ब्लॉकेज को खोलता है।

●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

नींबू (lemon juice) 

●●●●●●●●●●●●●●●●

इसमें मौजूद antioxidants, vitamin C व potassium खून को साफ़ करते हैं।

ये रोग प्रतिरोधक क्षमता (immunity) बढ़ाते हैं।

●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

एप्पल साइडर सिरका ( apple cider vinegar) 

●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

इसमें 90 प्रकार के तत्व हैं जो शरीर की सारी नसों को खोलते है, पेट साफ़ करते हैं व थकान को मिटाते हैं।

●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

         इन देशी दवाओं को 

       इस तरह उपयोग में लेवें 

●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

1-एक कप नींबू का रस लें;

2-एक कप अदरक का रस लें;  

3-एक कप लहसुन का रस लें; 

4-एक कप एप्पल का सिरका लें; 

●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

चारों को मिला कर धीमीं आंच पर गरम करें जब 3 कप रह जाए तो उसे ठण्डा कर लें;

अब आप 

उसमें 3 कप शहद मिला लें

●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

रोज इस दवा के 3 चम्मच सुबह खाली पेट लें जिससे

सारी ब्लॉकेज खत्म हो जाएंगी।

●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

आप सभी से हाथ जोड़ कर विनती है कि इस मैसेज को ज्यादा से ज्यादा प्रसारित करें ताकि सभी इस दवा से अपना इलाज कर सकें ; धन्यवाद् !

●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

     ऐसे में दिल के दौरे से बचने 

            के लिए ये उपाय

             ●●●●●●●●●●●

        आप सबसे निवेदन है 

  चुटकले फोटो भेजने की बजाय 

       यह सन्देश सबको भेजे 

   ताकि लोगो की जान बच सके 

●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

 एक ट्रक के पीछे एक_

_बड़ी अच्छी बात लिखी देखी...._


_"ज़िन्दगी एक सफ़र है,आराम से चलते रहो_

_उतार-चढ़ाव तो आते रहेंगें, बस गियर बदलते रहो"_

 _"सफर का मजा लेना हो तो साथ में सामान कम रखिए_

_और_

_जिंदगी का मजा लेना हैं तो दिल में अरमान कम रखिए !!_


_तज़ुर्बा है हमारा... . .. _मिट्टी की पकड़ मजबुत होती है,_

_संगमरमर पर तो हमने .....पाँव फिसलते देखे हैं...!_


👌👌👌👌😇😇


_जिंदगी को इतना सिरियस लेने की जरूरत नही यारों,_


_यहाँ से जिन्दा बचकर कोई नही जायेगा!_


_जिनके पास सिर्फ सिक्के थे वो मज़े से भीगते रहे बारिश में ...._


_जिनके जेब में नोट थे वो छत तलाशते रह गए..._


👌👌👌👌👌👌👌


_पैसा इन्सान को ऊपर ले जा सकता है;_

             

_लेकिन इन्सान पैसा ऊपर नही ले जा सकता......_


👌👌👌👌👌👌👌👌


_कमाई छोटी या बड़ी हो सकती है...._


_पर रोटी की साईज़ लगभग सब घर में एक जैसी ही होती है।_


  _:👌 शानदार बात👌_


_इन्सान की चाहत है कि उड़ने को पर मिले,_


_और परिंदे सोचते हैं कि रहने को घर मिले..._

                    

‬👌👌👌👌👌😇😇


_कर्मो' से ही पहचान होती है इंसानो की..._


_महेंगे 'कपडे' तो,'पुतले' भी पहनते है दुकानों में !!.._

 मुख्य द्वार के पास कभी भी कूड़ादान ना रखें इससे पड़ोसी शत्रु हो जायेंगे |


[२] सूर्यास्त के समय किसी को भी दूध,दही या प्याज माँगने पर ना दें इससे घर की बरक्कत समाप्त हो जाती है |


[३] छत पर कभी भी अनाज या बिस्तर ना धोएं..हाँ सुखा सकते है इससे ससुराल से सम्बन्ध खराब होने लगते हैं |


[४] फल खूब खाओ स्वास्थ्य के लिए अच्छे है लेकिन उसके छिलके कूडादान में ना डालें वल्कि बाहर फेंकें इससे मित्रों से लाभ होगा |


[५] माह में एक बार किसी भी दिन घर में मिश्री युक्त खीर जरुर बनाकर परिवार सहित एक साथ खाएं अर्थात जब पूरा परिवार घर में इकट्ठा हो उसी समय खीर खाएं तो माँ लक्ष्मी की जल्दी कृपा होती है |


[६] माह में एक बार अपने कार्यालय में भी कुछ मिष्ठान जरुर ले जाएँ उसे अपने साथियों के साथ या अपने अधीन नौकरों के साथ मिलकर खाए तो धन लाभ होगा |


[७] रात्री में सोने से पहले रसोई में बाल्टी भरकर रखें इससे क़र्ज़ से शीघ्र मुक्ति मिलती है और यदि बाथरूम में बाल्टी भरकर रखेंगे तो जीवन में उन्नति के मार्ग में बाधा नही आवेगी |


[८] वृहस्पतिवार के दिन घर में कोई भी पीली वस्तु अवश्य खाएं हरी वस्तु ना खाएं तथा बुधवार के दिन हरी वस्तु खाएं लेकिन पीली वस्तु बिलकुल ना खाएं इससे सुख समृद्धि बड़ेगी |


[९] रात्रि को झूठे बर्तन कदापि ना रखें इसे पानी से निकाल कर रख सकते है हानि से बचोगें |


[१०] स्नान के बाद गीले या एक दिन पहले के प्रयोग किये गये तौलिये का प्रयोग ना करें इससे संतान हठी व परिवार से अलग होने लगती है अपनी बात मनवाने लगती है अतः रोज़ साफ़ सुथरा और सूखा तौलिया ही प्रयोग करें |


[११] कभी भी यात्रा में पूरा परिवार एक साथ घर से ना निकलें आगे पीछे जाएँ इससे यश की वृद्धि होगी |

ऐसे ही अनेक अपशकुन है जिनका हम ध्यान रखें तो जीवन में किसी भी समस्या का सामना नही करना पड़ेगा तथा सुख समृद्धि बड़ेगी |

Kuchh vaastu tips🔴🔴🔴🔴

💥१. घर में सुबह सुबह कुछ देर के लिए भजन अवशय लगाएं ।

💥२. घर में कभी भी झाड़ू को खड़ा करके नहीं रखें, उसे पैर नहीं लगाएं, न ही उसके ऊपर से गुजरे अन्यथा घर में बरकत की कमी हो जाती है। झाड़ू हमेशा छुपा कर रखें |

💥३. बिस्तर पर बैठ कर कभी खाना न खाएं, ऐसा करने से धन की हानी होती हैं। लक्ष्मी घर से निकल जाती है1 घर मे अशांति होती है1

💥४. घर में जूते-चप्पल इधर-उधर बिखेर कर या उल्टे सीधे करके नहीं रखने चाहिए इससे घर में अशांति उत्पन्न होती है।

💥५. पूजा सुबह 6 से 8 बजे के बीच भूमि पर आसन बिछा कर पूर्व या उत्तर की ओर मुंह करके बैठ कर करनी चाहिए । पूजा का आसन जुट अथवा कुश का हो तो उत्तम होता है |

💥६. पहली रोटी गाय के लिए निकालें। इससे देवता भी खुश होते हैं और पितरों को भी शांति मिलती है |

💥७.पूजा घर में सदैव जल का एक कलश भरकर रखें जो जितना संभव हो ईशान कोण के हिस्से में हो |

💥८. आरती, दीप, पूजा अग्नि जैसे पवित्रता के प्रतीक साधनों को मुंह से फूंक मारकर नहीं बुझाएं।

💥९. मंदिर में धूप, अगरबत्ती व हवन कुंड की सामग्री दक्षिण पूर्व में रखें अर्थात आग्नेय कोण में |

💥१०. घर के मुख्य द्वार पर दायीं तरफ स्वास्तिक बनाएं |

💥११. घर में कभी भी जाले न लगने दें, वरना भाग्य और कर्म पर जाले लगने लगते हैं और बाधा आती है |

💥१२. सप्ताह में एक बार जरुर समुद्री नमक अथवा सेंधा नमक से घर में पोछा लगाएं | इससे नकारात्मक ऊर्जा हटती है |

💥१३. कोशिश करें की सुबह के प्रकाश की किरणें आपके पूजा घर में जरुर पहुचें सबसे पहले |

💥१४. पूजा घर में अगर कोई प्रतिष्ठित मूर्ती है तो उसकी पूजा हर रोज निश्चित रूप से हो, ऐसी व्यवस्था करे |


"पानी पीने का सही वक़्त".

(1) 3 गिलास सुबह उठने के बाद,

.....अंदरूनी उर्जा को Activate

करता है...

(2) 1 गिलास नहाने के बाद,

......ब्लड प्रेशर का खात्मा करता है...

(3) 2 गिलास खाने से 30 Minute पहले,

........हाजमे को दुरुस्त रखता है..

(4) आधा गिलास सोने से पहले,

......हार्ट अटैक से बचाता है..

 भगवान शिव से जुड़े कुछ रोचक तथ्य।।


★ भगवान शिव का कोई माता-पिता नही है. उन्हें अनादि माना गया है. मतलब, जो हमेशा से था. जिसके जन्म की कोई तिथि नही.


★ कथक, भरतनाट्यम करते वक्त भगवान शिव की जो मूर्ति रखी जाती है उसे नटराज कहते है.


★  किसी भी देवी-देवता की टूटी हुई मूर्ति की पूजा नही होती. लेकिन शिवलिंग चाहे कितना भी टूट जाए फिर भी पूजा जाता है.


★ शंकर भगवान की एक बहन भी थी अमावरी. जिसे माता पार्वती की जिद्द पर खुद महादेव ने अपनी माया से बनाया था.


★ भगवान शिव और माता पार्वती का 1 ही पुत्र था. जिसका नाम था कार्तिकेय. गणेश भगवान तो मां पार्वती ने अपने उबटन (शरीर पर लगे लेप) से बनाए थे.


★ भगवान शिव ने गणेश जी का सिर इसलिए काटा था क्योकिं गणेश ने शिव को पार्वती से मिलने नही दिया था. उनकी मां पार्वती ने ऐसा करने के लिए बोला था.


★ भोले बाबा ने तांडव करने के बाद सनकादि के लिए चौदह बार डमरू बजाया था. जिससे माहेश्वर सूत्र यानि संस्कृत व्याकरण का आधार प्रकट हुआ था.


★  शंकर भगवान पर कभी भी केतकी का फुल नही चढ़ाया जाता. क्योंकि यह ब्रह्मा जी के झूठ का गवाह बना था.


★  शिवलिंग पर बेलपत्र तो लगभग सभी चढ़ाते है. लेकिन इसके लिए भी एक ख़ास सावधानी बरतनी पड़ती है कि बिना जल के बेलपत्र नही चढ़ाया जा सकता.


★ शंकर भगवान और शिवलिंग पर कभी भी शंख से जल नही चढ़ाया जाता. क्योकिं शिव जी ने शंखचूड़ को अपने त्रिशूल से भस्म कर दिया था. आपको बता दें, शंखचूड़ की हड्डियों से ही शंख बना था.


★ भगवान शिव के गले में जो सांप लिपटा रहता है उसका नाम है वासुकि. यह शेषनाग के बाद नागों का दूसरा राजा था. भगवान शिव ने खुश होकर इसे गले में डालने का वरदान दिया था.


★  चंद्रमा को भगवान शिव की जटाओं में रहने का वरदान मिला हुआ है.


★ नंदी, जो शंकर भगवान का वाहन और उसके सभी गणों में सबसे ऊपर भी है. वह असल में शिलाद ऋषि को वरदान में प्राप्त पुत्र था. जो बाद में कठोर तप के कारण नंदी बना था.


★ गंगा भगवान शिव के सिर से क्यों बहती है ? देवी गंगा को जब धरती पर उतारने की सोची तो एक समस्या आई कि इनके वेग से तो भारी विनाश हो जाएगा. तब शंकर भगवान को मनाया गया कि पहले गंगा को अपनी ज़टाओं में बाँध लें, फिर अलग-अलग दिशाओं से धीरें-धीरें उन्हें धरती पर उतारें.


★ शंकर भगवान का शरीर नीला इसलिए पड़ा क्योंकि उन्होने जहर पी लिया था. दरअसल, समुंद्र मंथन के समय 14 चीजें निकली थी. 13 चीजें तो असुरों और देवताओं ने आधी-आधी बाँट ली लेकिन हलाहल नाम का विष लेने को कोई तैयार नही था. ये विष बहुत ही घातक था इसकी एक बूँद भी धरती पर बड़ी तबाही मचा सकती थी. तब भगवान शिव ने इस विष को पीया था. यही से उनका नाम पड़ा नीलकंठ.


★ भगवान शिव को संहार का देवता माना जाता है. इसलिए कहते है, तीसरी आँख बंद ही रहे प्रभु की...


हर हर महादेव ....

 *Benefits of Sleeping on Your Left Side.* 

*In Ayurveda it is called Vamkushi..*


1. Prevents snoring

2. Helps in better blood circulation

3. Helps in proper digestion after meals

4. Gives relief to people having back and neck pain

5. Helps in filtering and purifying toxins, lymph fluids, and wastes

6. Prevents serious illness as accumulated toxins are flushed out easily

7. Liver and kidneys work better

8. Helps in smooth bowel movements

9. Reduces workload on the heart and its proper functioning

10. Prevents acidity and heartburn

11. Prevents fatigue during morning

12. Fats gets digested easily

13. Positive impact on brain

14. It delays the onset of Parkinson's and Alzheimer's

15. It is also considered to be the best sleeping position according to Ayurveda.

 वो कैसे लोग होते हैं जिन्हें हम दोस्त कहते हैं,,

न कोई ख़ून का रिश्ता न कोई साथ सदियों का..


मगर एहसास अपनों सा वो अनजाने दिलाते हैं,,

वो कैसे लोग होते हैं जिन्हें हम दोस्त कहते हैं..


ख़फ़ा जब ज़िंदगी हो तो वो आ के थाम लेते हैं,,

रुला देती है जब दुनिया तो आ कर मुस्कुराते हैं..


वो कैसे लोग होते हैं जिन्हें हम दोस्त कहते हैं,,

अकेले रास्ते पे जब मैं खो जाऊँ तो मिलते हैं..


सफ़र मुश्किल हो कितना भी मगर वो साथ जाते हैं,,

वो कैसे लोग होते हैं जिन्हें हम दोस्त कहते हैं..


नज़र के पास हों न हों मगर फिर भी तसल्ली है,,

वही मेहमान ख़्वाबों के जो दिल के पास रहते हैं..


वो कैसे लोग होते हैं जिन्हें हम दोस्त कहते हैं,,

मुझे मसरूर करते हैं वो लम्हे आज भी 'इरफ़ान'..


कि जिन में दोस्तों के साथ के पल याद आते हैं,,

वो कैसे लोग होते हैं जिन्हें हम दोस्त कहते हैं..

 🔘FACT OF LIFE🔘

1.life has no remote. Get up and change it yourself

2.failure is not failure unless accepted as a failure by your mind

3.the two surest stepping stones to success is discouragement and failure

4. goals are what give meaning to life you were given this life because u are strong enough to live it.

5. life is a journey with problems to solve, lessons to learn but most of all, experiences to enjoy

6.truly kind person does not notice his mercy

7.patience is not the ability to wait, but the ability to keep a good attitude while waiting

8.God put people in your life for a reason and removes them from your life for a better reason

9.sometimes it's the smallest decision that change your life forever

10.when life locks u in a room, simply go out through the window

11.whatever brings you down will eventually make u stronger

12.the greatest risk in life is not taking one

13.Do not give up, the beginning is always the hardest

14.for comfortable journey of life, just reduce the luggage of desire


 Good morning everyone

 हर घड़ी तुझमे डूबा रहता हूँ,

बेख़याली का माजरा क्या है

रास्ते मिल अगर नहीं सकते,

फ़िर #तेरी #याद में रक्खा क्या है.. ❤️❤️


वो सहर शाम का मिलना तुझसे,

हर सहर शाम याद आता है

बज़्म में जब किसी से मिलता हूँ,

सिर्फ तेरा ही नाम आता है

खुद को तेरी नज़र में देखा है,

ये ना जाना कि आईना क्या है

रास्ते मिल अगर नहीं सकते,

फिर तेरी याद में रक्खा क्या है...🔥🔥🔥


बीती गलियों में वो सदा तेरी,

मुझको हर रोज़ क्यूँ बुलाती है

मेरी तनहाइयाँ हर इक लम्हा,

मुझको तेरा पता बताती हैं

ज़र्रा-ज़र्रा तुझे तलाशा है,

मुझको फिर भी मगर मिला क्या है

रास्ते मिल अगर नहीं सकते,

फिर तेरी याद में रक्खा क्या है...🥰🥰


खुशनुमा हो, या मौसम पतझड़ हो,

पहले जैसा वो अब खुमार नहीं

तेरी यादों ने रौंद डाला है,

क्या तुझे अब भी ऐतबार नहीं

"राही" राहों में राह तकता है,

जाने दिन-रात फ़लसफ़ा क्या है

रास्ते मिल अगर नहीं सकते,

फिर तेरी याद में रक्खा क्या....🖤🖤

 अजी छोड़ो न जी, इनमें क्या रखा है

अजी छोड़ो भी, इनको हमने भी देखा है

अजी छोड़ो न जी, क्यों बातें बनाते हो

क्यों झूठी बातों से, दिल बहलाते हो

अजी छोड़ो न जी, हमने भी सब आजमाया है

अरे जानो क्या तुम, कितना सूद चुकाया है।

हांजी झूठे हैं सब, फरेब का जाल है ये

अजी समझो न जी, सब आँखों का कमाल है ये

सच्ची रायों का नही, मीठी बातों का जमाना है 

मीठी बातें करके, सबको अपना काम निकालना है

अपना उल्लू उसके डाल बैठे, ऐसा सीधा कर जाना है

अजी छोड़ो न जी, हमने भी देखा ये जमाना है।


कागज हैं ख़्वाब सारे, ज्वालामुखी सा बाहर का मन है

भीग जाने का डर है लेकिन, बारिश में ये तन है

झूठ का ही बोलबाला है, झूठ का ही ये निवाला है

झूठ से बनते काम सारे, यहां सच का मुँह काला है

अजी छोड़ो न जी, हमने भी आजमाया है

टुकड़े बटोर रहे हैं दिल के, जब से दिल लगाया है।

अजी छोड़ो न जी, दिल की बातें किसको सुनानी है

कर लो चार मीठी बातें, बात अगर मनवानी है


झूठ का पर्दा भी गिरेगा एक दिन

इल्जाम हैं बेरुखी के, वो भी अपनाएंगे

अजी छोड़ो न जी, जिनको जाना है जाने दो

अगर होंगे हम उनके अपने, तो वो लौट आएंगे

अजी छोड़ो न जी, हमने भी छीना अपनी हलक का निवाला है

दिल देकर दिलवाले समझे खुद को, आज निकला दिवाला है

अजी छोड़ो न जी, उनकी रीत यही है

तुम समझो हार इसे, मेरी जीत यही है।

मेरे गम के बादल के पीछे, खुशियों का खजाना है

अजी छोड़ो न जी, हमने भी देखा ये जमाना है।


दौलत के बादल पर उड़ता वो, बड़ा दिलवाला है

सूरत है भोली मगर, दिल तो उसका काला है

मर मिटे हैं उनपर जाने क्या वो देखकर

शर्मा जाएं शर्म भी, उनकी बेहयाई देखकर

अजी छोड़ो न जी, हमको क्या अब होना है

देखा है सबको जरा सा हमको भी रोना है

अजी छोड़ो न जी, ये बारिशें हैं कल रात की

जो खो गया वो गया, गम हो किस बात की

अजी छोड़ो न जी, हमको भी अब कह जाना है

हाँजी छोड़ो न जी, हमने भी देखा ये जमाना है।

 🦋🦋🦋7 LIFE LESSONS TO LEARN FROM A BUTTERFLY🦋🦋🦋


We delight in the beauty of the butterfly, but rarely admit the changes it has gone through to achieve that beauty -Maya Angelou


1. Don’t settle for little when you have potential to do much more. Just, like butterfly didn’t limit itself to be a caterpillar.


2. Don’t give up. The struggle you are in today is developing the strength you need for tomorrow.


3. Sometimes, struggles are exactly what we need in our lives. If God allowed us to go through our life without any obstacles, it would cripple us.


4. Sometimes a “breaking down” must occur in order for restructuring to begin


5. Be open to change. Be willing to be transformed. Without change, nothing beautiful would happen. You have to give up who you are to become who you might be.


6. Life is like a butterfly — we go through changes before we become something beautiful. No stage is permanent. When bad things happen, we should say, “This too shall pass.”


7. Don’t harm others. Butterflies pass through so many painful stages of their life then also they don’t harm others but simply live their life. Similarly, if we can silently endure our hardships without hurting others then that adds beauty to our hardship and above all makes us a better human being.


Enjoy Reading. Have a great day ahead....🦋🦋🦋

Thursday, September 10, 2020

 *ज़रा थाम लो*

कोई हाथ काँपता मिले अगर

उसे थाम लो उसे थाम लो

*ज़रा थाम लो*


मुस्कुराहटों में छुपा हुआ

कोई ग़म कहीं दबा हुआ.... 

पहचान लो पहचान लो

*ज़रा थाम लो*


कहीं ज़िन्दगी से लड़ा कोई

और बिखरने से डरा कोई..... 

उसे बाँहों में अपनी थाम लो

*ज़रा थाम लो*


गुमनाम हो या खोया कोई

सन्नाटो में रोया कोई...... 

कभी ज़ोर से उसका नाम लो

*ज़रा थाम लो*


इतना दूर कोई ना जा सके

के लौट के फिर ना आ सके.... 

उसे ज़िन्दगी का पैगाम दो

*ज़रा थाम लो*


कोई डूबता अगर दिखे

खुद से रूठता अगर दिखे.... 

तिनका ही बन उसे थाम लो

*ज़रा थाम लो*


ना अँधेरी कोई राह हो

भरता कोई ना आह हो ..... 

अब मशाल हाथों में थाम लो

*ज़रा थाम लो*

 हम झुकते हैं, क्योंकि 

     मुझे रिश्ते निभाने का

     शौक है...;

     वरना 

     गलत तो हम कल भी

     नहीं थे और आज भी

     नहीं हैं....

     

     किसी को तकलीफ देना,

     मेरी आदत नहीं...,

     बिन बुलाया मेहमान

     बनना मेरी आदत नहीं..,


     मैं अपने गम में रहता हूँ,

     नबाबों की तरह..!!

     परायी खुशियों के पास

     जाना मेरी आदत नहीं...!


     सबको हँसता ही देखना

     चाहता हूँ मैं,

     किसी को धोखे से भी

     रुलाना मेरी आदत नहीं..,


     बाँटना चाहता हूँ, तो बस

     प्यार और मोहब्बत...,

     यूँ नफरत फैलाना मेरी

     आदत नहीं...!!


     जिंदगी मिट जाए, किसी

     के खातिर गम नहीं,

     कोई बद्दुआ दे मरने की

     यूँ जीना मेरी आदत

     नहीं...!!


     सबसे दोस्त की हैसियत

     से बोल लेता हूँ...,

     किसी का दिल दु:खा दूँ,

     मेरी आदत नहीं...!!


     दोस्ती होती है, दिलों से

     चाहने पर,

     जबरदस्ती दोस्ती करना,

     मेरी आदत नहीं..!


     नाम छोटा है, मगर दिल

     बड़ा रखता हूँ...,

     पैसों से उतना अमीर

     नहीं हूँ...,

     मगर, 

     अपने दोस्तों के गम...

     खरीदने की हैसियत

     रखता हूँ।........


🔰❤️🔰❤️🔰❤️🔰❤️🔰❤️🔰

 Seven Truths of Life

*1st*

Don’t let someone become a priority in your life when you are just an option in their life. Relationships work best when they are balanced…

*2nd*

Never explain yourself to anyone. Because the person who likes you doesn’t need it and the person who doesn’t like you won’t believe it…

*3rd*

When you keep saying you are busy, then you are never free. When you keep saying you have no time, then you will never have time. When you keep saying that you will do it tomorrow, then your tomorrow will never come…

*4th*

When we wake up in the morning, we have two simple choices. Go back to sleep and dream, or wake up and chase those dreams.

The choice is yours…

*5th*

We make them cry who care for us. We cry for those who never care for us. And we care for those who will never cry for us. This is the truth of life, it’s strange but true. Once you realize this, it’s never too late to change…

*6th*

Don’t make promises when you are in joy. Don’t reply when you are sad.

Don’t take decision when you are angry. Think twice, act once…

*7th*

Time is like a river. You can’t touch the same water twice, because the flow that has passed will never pass again.

These are realities of Life

 शाम हो चली थी..

लगभग साढ़े छह बजे थे..

वही होटल, वही किनारे वाली टेबल और वही चाय, सिगरेट..

सिगरेट के एक कश के साथ साथ चाय की चुस्की ले रहा था।


उतने में ही सामने वाली टेबल पर एक आदमी अपनी नौ-दस साल की लड़की को लेकर बैठ गया।


उस आदमी का शर्ट फटा हुआ था, ऊपर की दो बटने गायब थी. पैंट भी मैला ही था, रास्ते पर खुदाई का काम करने वाला मजदूर जैसा लग रहा था।


लड़की का फ्रॉक धुला हुआ था और उसने बालों में वेणी भी लगाई हुई थी..


उसके चेहरा अत्यंत आनंदित था और वो बड़े कुतूहल से पूरे होटल को इधर-उधर से देख रही थी.. 

उनके टेबल के ऊपर ही चल रहे पँखे को भी वो बार-बार देख रही थी, जो उनको ठंडी हवा दे रहा था..


बैठने के लिये गद्दी वाली कुर्सी पर बैठकर वो और भी प्रसन्न दिख रही थी..


उसी समय वेटर ने दो स्वच्छ गिलासों में ठंडा पानी उनके सामने रखा..


उस आदमी ने अपनी लड़की के लिये एक डोसा लाने का आर्डर दिया. 

यह आर्डर सुनकर लड़की के चेहरे की प्रसन्नता और बढ़ गई..


और आपके लिए? वेटर ने पूछा..

नहीं, मुझे कुछ नहीं चाहिये: उस आदमी ने कहा.


कुछ ही समय में गर्मागर्म बड़ा वाला, फुला हुआ डोसा आ गया, साथ में चटनी-सांभार भी..


लड़की डोसा खाने में व्यस्त हो गई. और वो उसकी ओर उत्सुकता से देखकर पानी पी रहा था..


इतने में उसका फोन बजा. वही पुराना वाला फोन. उसके मित्र का फोन आया था, वो बता रहा था कि आज उसकी लड़की का जन्मदिन है और वो उसे लेकर हॉटेल में आया है..


वह बता रहा था कि उसने अपनी लड़की को कहा था कि यदि वो अपनी स्कूल में पहले नंबर लेकर आयेगी तो वह उसे उसके जन्मदिन पर डोसा खिलायेगा..


और वो अब डोसा खा रही है..

थोडा पॉज..


नहीं रे, हम दोनों कैसे खा सकते हैं? हमारे पास इतने पैसे कहां है? मेरे लिये घर में बेसन-भात बना हुआ है ना..


उसकी बातों में व्यस्त रहने के कारण मुझे गर्म चाय का चटका लगा और मैं वास्तविकता में लौटा..


कोई कैसा भी हो..

अमीर या गरीब,

दोनों ही अपनी बेटी के चेहरे पर मुस्कान देखने के लिये कुछ भी कर सकते हैं..

मैं उठा और काउंटर पर जाकर अपनी चाय और दो दोसे के पैसे दिये और कहा कि उस आदमी को एक और डोसा दे दो उसने अगर पैसे के बारे में पूछा तो उसे कहना कि हमनें तुम्हारी बातें सुनी आज तुम्हारी बेटी का जन्मदिन है और वो स्कूल में पहले नंबर पर आई है..


इसलिये हॉटेल की ओर से यह तुम्हारी लड़की के लिये ईनाम उसे आगे चलकर इससे भी अच्छी पढ़ाई करने को बोलना..

परन्तु, परंतु भूलकर भी "मुफ्त" शब्द का उपयोग मत करना, उस पिता के "स्वाभिमान" को चोट पहुचेंगी..


होटल मैनेजर मुस्कुराया और बोला कि यह बिटिया और उसके पिता आज हमारे मेहमान है, आपका बहुत-बहुत आभार कि आपने हमें इस बात से अवगत कराया।

उनकी आवभगत का पूरा जिम्मा आज हमारा है आप यह पुण्य कार्य और किसी अन्य जरूरतमंद के लिए कीजिएगा।

वेटर ने एक और डोसा उस टेबल पर रख दिया, मैं बाहर से देख रहा था..


उस लड़की का पिता हड़बड़ा गया और बोला कि मैंने एक ही डोसा बोला था..

तब मैनेजर ने कहा कि, अरे आपकी लड़की स्कूल में पहले नंबर पर आई है..

इसलिये ईनाम में आज हॉटेल की ओर से आप दोनों को डोसा दिया जा रहा है,

उस पिता की आँखे भर आई और उसने अपनी लड़की को कहा, देखा बेटी ऐसी ही पढ़ाई करेंगी तो देख क्या-क्या मिलेगा..

उस पिता ने वेटर को कहा कि क्या मुझे यह डोसा बांधकर मिल सकता है?


यदि मैं इसे घर ले गया तो मैं और मेरी पत्नी दोनों आधा-आधा मिलकर खा लेंगे, उसे ऐसा खाने को नहीं मिलता...

जी नहीं श्रीमान आप अपना दूसरा यहीं पर थोड़ा खाइए।


आपके घर के लिए मैंने 3 डोसे और मिठाइयों का एक पैक अलग से बनवाया है।


आज आप घर जाकर अपनी बिटिया का बर्थडे बड़ी धूमधाम से मनाइएगा और मिठाईयां इतनी है कि आप पूरे मोहल्ले को बांट सकते हो।


यह सब सुनकर मेरी आँखे खुशी से भर आई,

मुझे इस बात पर पूरा विश्वास हो गया कि जहां चाह वहां राह है....... अच्छे काम के लिए एक कदम आप आगे तो बढ़ाइए,

फिर देखिए आगे आगे होता है क्या!!

 तुम अक्सर ताना मारती थी, मैं तुम्हारे लिए कुछ लाता नही हूँ। "कुछ नही तो एक गुलाब ही लाते ना..!!"


तुम्हे पता नहीं मेघा,मैं सारे गुलाब किताबों में रख देता हूँ, इस उम्मीद से कि किसी दिन तुम्हारे पढ़ने से किताबों में रखे ये मुरझाए फूल फिर से खिल उठेंगे, फिर से कभी मुरझा जाने के लिए..!!


वैसे भी..तुम्हे जब भी कुछ दिया मैंने तो बस किताबें ही दिया। तुम्हें पता है, मेरे पास की सबसे अनमोल चीज़ तुम्हारा प्यार था..और..और..सबसे कीमती मेरी किताबें...!! कभी किसी जन्म..युग मे जब हम साथ हो सकेंगे...तब..तब..पढ़ेंगे साथ बैठकर उन तमाम आधे-अधूरे किस्सों को किताबों को, और तब..किताब में रखे वो सूखे गुलाब फिर से खिलेंगे एक बार...कभी ना मुरझाने के लिए..!!


अभी तो डरता हूँ, तुम्हे गुलाब देने से।तुम्हें देकर,तुम्हे खो देना सह्य नही होगा। पाकर खो देना क्या होता है तुम ना महसूस करो तो अच्छा है धरा। 

तुम्हें सब कुछ देकर भी बिना कुछ दिए जीता हूँ.. कि खुद को जी सकूँ तुम्हारे साथ।तुम्हे कुछ देकर तुमसे दूर नही होना।


पर..उस दिन बहुत सोचने के बाद एक हार्ट शेप का छोटा पर प्यारा सा गुब्बारा खरीदा था तुम्हारे लिए। सोचा था आज तुम्हारी शिकायत दूर कर सकूँगा।हाथ में गुब्बारा लिए जैसे ही घर से निकला सड़क पर एक 6-7 साल की बच्ची मिली..हाथ में कटोरा लिए। मैं पास ही खड़े एक गुब्बारे वाले से 30-40 गुब्बारों का गुच्छा खरीदा, उसी गुच्छे में अपना गुब्बारा भी बाँधा और उसके हाथ से कटोरा निकाल कर थमा दिया उसके नन्हें हाथों में।


बच्ची ने खुश होकर उस गुच्छे से एक गुब्बारा मेरी ओर बढ़ा दिया, मैंने भी पर्स से 40 रुपए निकाल कर उसे थमा दिया...और वो गुब्बारा ले कर अपनी बाइक के हैंडल से बाँध लिया प्यार से।

अब मेरे पास फिर से एक गुब्बारा था, और उस नन्ही बच्ची के हाथ में कटोरे के बदले गुब्बारों का गुच्छा।

मैं मुस्कुराते हुए चल पड़ा। विश्वास करो ये मुस्कुराहट तुम्हे हार्ट शेप गुब्बारा देने से मिलने वाली मुस्कान से ज्यादा अच्छी थी, क्योंकि

मुझे लग रहा था.. जैसे हज़ारों हार्ट शेप गुब्बारे मैंने एक साथ टाँक दिए हों तुम्हारे जुल्फ, चूड़ी, कँगन, चुनरी सब में।

 !! सही दिशा !! 

-------------------------------------------


एक पहलवान जैसा, हट्टा-कट्टा, लंबा-चौड़ा व्यक्ति सामान लेकर किसी स्टेशन पर उतरा। उसनेँ एक टैक्सी वाले से कहा कि मुझे साईँ बाबा के मंदिर जाना है। टैक्सी वाले नेँ कहा- 200 रुपये लगेँगे। उस पहलवान आदमी नेँ बुद्दिमानी दिखाते हुए कहा- इतने पास के दो सौ रुपये, आप टैक्सी वाले तो लूट रहे हो। मैँ अपना सामान खुद ही उठा कर चला जाऊँगा। वह व्यक्ति काफी दूर तक सामान लेकर चलता रहा।


कुछ देर बाद पुन: उसे वही टैक्सी वाला दिखा, अब उस आदमी ने फिर टैक्सी वाले से पूछा- भैया अब तो मैने आधा से ज्यादा दुरी तर कर ली है तो अब आप कितना रुपये लेँगे? टैक्सी वाले नेँ जवाब दिया- 400 रुपये। उस आदमी नेँ फिर कहा- पहले दो सौ रुपये, अब चार सौ रुपये, ऐसा क्योँ। टैक्सी वाले नेँ जवाब दिया- महोदय, इतनी देर से आप साईँ मंदिर की विपरीत दिशा मेँ दौड़ लगा रहे हैँ जबकि साईँ मँदिर तो दुसरी तरफ है। उस पहलवान व्यक्ति नेँ कुछ भी नहीँ कहा और चुपचाप टैक्सी मेँ बैठ गया। 


शिक्षा:-

इसी तरह जिँदगी के कई मुकाम मेँ हम किसी चीज को बिना गंभीरता से सोचे सीधे काम शुरु कर देते हैँ, और फिर अपनी मेहनत और समय को बर्बाद कर उस काम को आधा ही करके छोड़ देते हैँ। किसी भी काम को हाथ मेँ लेनेँ से पहले पुरी तरह सोच विचार लेवेँ कि क्या जो आप कर रहे हैँ वो आपके लक्ष्य का हिस्सा है कि नहीँ। हमेशा एक बात याद रखेँ कि दिशा सही होनेँ पर ही मेहनत पूरा रंग लाती है और यदि दिशा ही गलत हो तो आप कितनी भी मेहनत का कोई लाभ नहीं मिल पायेगा। इसीलिए दिशा तय करेँ और आगे बढ़े कामयाबी आपके हाथ जरुर थामेगी।

 एक दंपती दीपावली की ख़रीदारी करने को हड़बड़ी में था। पति ने पत्नी से कहा, "ज़ल्दी करो, मेरे पास टाईम नहीं है।" कह कर कमरे से बाहर निकल गया। तभी बाहर लॉन में बैठी माँ पर उसकी नज़र पड़ी।


कुछ सोचते हुए वापस कमरे में आया और अपनी पत्नी से बोला, "शालू, तुमने माँ से भी पूछा कि उनको दिवाली पर क्या चाहिए?


शालिनी बोली, "नहीं पूछा। अब उनको इस उम्र में क्या चाहिए होगा यार, दो वक्त की रोटी और दो जोड़ी कपड़े....... इसमें पूछने वाली क्या बात है?


यह बात नहीं है शालू...... माँ पहली बार दिवाली पर हमारे घर में रुकी हुई है। वरना तो हर बार गाँव में ही रहती हैं। तो... औपचारिकता के लिए ही पूछ लेती।


अरे इतना ही माँ पर प्यार उमड़ रहा है तो ख़ुद क्यों नहीं पूछ लेते? झल्लाकर चीखी थी शालू ...और कंधे पर हैंड बैग लटकाते हुए तेज़ी से बाहर निकल गयी।


सूरज माँ के पास जाकर बोला, "माँ, हम लोग दिवाली की ख़रीदारी के लिए बाज़ार जा रहे हैं। आपको कुछ चाहिए तो..


माँ बीच में ही बोल पड़ी, "मुझे कुछ नहीं चाहिए बेटा।"


सोच लो माँ, अगर कुछ चाहिये तो बता दीजिए.....


सूरज के बहुत ज़ोर देने पर माँ बोली, "ठीक है, तुम रुको, मैं लिख कर देती हूँ। तुम्हें और बहू को बहुत ख़रीदारी करनी है, कहीं भूल न जाओ।" कहकर सूरज की माँ अपने कमरे में चली गईं। कुछ देर बाद बाहर आईं और लिस्ट सूरज को थमा दी।......


सूरज ड्राइविंग सीट पर बैठते हुए बोला, "देखा शालू, माँ को भी कुछ चाहिए था, पर बोल नहीं रही थीं। मेरे ज़िद करने पर लिस्ट बना कर दी है। इंसान जब तक ज़िंदा रहता है, रोटी और कपड़े के अलावा भी बहुत कुछ चाहिये होता है।"


अच्छा बाबा ठीक है, पर पहले मैं अपनी ज़रूरत का सारा सामान लूँगी। बाद में आप अपनी माँ की लिस्ट देखते रहना। कहकर शालिनी कार से बाहर निकल गयी।


पूरी ख़रीदारी करने के बाद शालिनी बोली, "अब मैं बहुत थक गयी हूँ, मैं कार में A/C चालू करके बैठती हूँ, आप अपनी माँ का सामान देख लो।"


अरे शालू, तुम भी रुको, फिर साथ चलते हैं, मुझे भी ज़ल्दी है।


देखता हूँ माँ ने इस दिवाली पर क्या मँगाया है? कहकर माँ की लिखी पर्ची ज़ेब से निकालता है।


बाप रे! इतनी लंबी लिस्ट, ..... पता नहीं क्या - क्या मँगाया होगा? ज़रूर अपने गाँव वाले छोटे बेटे के परिवार के लिए बहुत सारे सामान मँगाये होंगे। और बनो *श्रवण कुमार*, कहते हुए शालिनी गुस्से से सूरज की ओर देखने लगी।


पर ये क्या? सूरज की आँखों में आँसू........ और लिस्ट पकड़े हुए हाथ सूखे पत्ते की तरह हिल रहा था..... पूरा शरीर काँप रहा था।


शालिनी बहुत घबरा गयी। क्या हुआ, ऐसा क्या माँग लिया है तुम्हारी माँ ने? कहकर सूरज के हाथ से पर्ची झपट ली....


हैरान थी शालिनी भी। इतनी बड़ी पर्ची में बस चंद शब्द ही लिखे थे.....


पर्ची में लिखा था....


"बेटा सूरज मुझे दिवाली पर तो क्या किसी भी अवसर पर कुछ नहीं चाहिए। फिर भी तुम ज़िद कर रहे हो तो...... तुम्हारे शहर की किसी दुकान में अगर मिल जाए तो *फ़ुरसत के कुछ पल* मेरे लिए लेते आना.... ढलती हुई साँझ हूँ अब मैं। सूरज, मुझे गहराते अँधियारे से डर लगने लगा है, बहुत डर लगता है। पल - पल मेरी तरफ़ बढ़ रही मौत को देखकर.... जानती हूँ टाला नहीं जा सकता, शाश्वत सत्‍य है..... पर अकेलेपन से बहुत घबराहट होती है सूरज।...... तो जब तक तुम्हारे घर पर हूँ, कुछ पल बैठा कर मेरे पास, कुछ देर के लिए ही सही बाँट लिया कर मेरे बुढ़ापे का अकेलापन।.... बिन दीप जलाए ही रौशन हो जाएगी मेरी जीवन की साँझ.... कितने साल हो गए बेटा तुझे स्पर्श नहीं किया। एक बार फिर से, आ मेरी गोद में सर रख और मैं ममता भरी हथेली से सहलाऊँ तेरे सर को। एक बार फिर से इतराए मेरा हृदय मेरे अपनों को क़रीब, बहुत क़रीब पा कर....और मुस्कुरा कर मिलूँ मौत के गले। क्या पता अगली दिवाली तक रहूँ ना रहूँ.....


पर्ची की आख़िरी लाइन पढ़ते - पढ़ते शालिनी फफक-फफक कर रो पड़ी.....


ऐसी ही होती हैं माँ.....


दोस्तो, अपने घर के उन विशाल हृदय वाले लोगों, जिनको आप बूढ़े और बुढ़िया की श्रेणी में रखते हैं, वे आपके जीवन के कल्पतरु हैं। उनका यथोचित आदर-सम्मान, सेवा-सुश्रुषा और देखभाल करें। यक़ीन मानिए, आपके भी बूढ़े होने के दिन नज़दीक ही हैं।...उसकी तैयारी आज से ही कर लें। इसमें कोई शक़ नहीं, आपके अच्छे-बुरे कृत्य देर-सवेर आप ही के पास लौट कर आने हैं।।


कहानी अच्छी लगी हो तो कृपया अग्रसारित अवश्य कीजिए। शायद किसी का हृदय परिवर्तन हो जाए और.....

 ैं हर बार गिरा और सम्भलता रहा,

दौर खुदा की रहमतों का चलता रहा,


वक़्त भले ही मेरे विपरीत था,

मैं ना जरा सा भी भयभीत था,

मुझे यकीं था की एक दिन सूरज जरूर निकलेगा,

क्या हुआ जो वो हर रोज ढलता रहा,

मैं हर बार गिरा और सम्भलता रहा,


जब भी हुआ है दीपक में तेल खत्म,

तो समझो हो गया खेल खत्म,

निचोड़ कर खून रगों का इसमें,

मैं एक दीपक की भाँति जलता रहा,

मैं हर बार गिरा और सम्भलता रहा,


झिलमिल से ख्वाब थे इन निगाहों में,

करता रहा महनत माँ की दुआओं में,

सींचता रहा परिश्रम के पौधे को दिन रात,

और ये पौधा सफलता के पेड़ में बदलता रहा,

मैं हर बार गिरा और सम्भलता रहा,


ये सब तुम्हारी सबकी दुआओं का असर है,

जो मिली आज इतनी सुहानी डगर है,

तह दिल से शुक्रिया मेरे चाहने वालों,

आज मेरी किस्मत का सिक्का उछलता रहा,

मैं हर बार गिरा और सम्भलता रहा,

दौर खुदा की रहमतों का चलता रहा।🙏🙏

 एक बहुत ही घना जंगल  🌳🌴🌲था। उस जंगल में एक आम 🍋 और एक पीपल 🍃 का भी पेड़ था। एक बार मधुमक्‍खी 🐝का झुण्‍ड उस जंगल में रहने आया, लेकिन उन मधुमक्‍खी के झुण्‍ड  🐝को रहने के लिए एक घना पेड़ 🌳 चाहिए था। 


रानी 👑 मधुमक्‍खी 🐝 की नजर एक पीपल के पेड़ पर पड़ी तो रानी मधुमक्‍खी ने पीपल के पेड़ से कहा, हे पीपल भाई, क्‍या में आपके इस घने पेड़ की एक शाखा पर अपने परिवार का छत्‍ता बना लु ❓


पीपल को कोई परेशान करे यह पीपल को पसंद नही  😠था। अंहकार के कारण पीपल ने रानी मधुमक्‍खी से गुस्‍से में 😡 कहा, हटो यहाँ से, जाकर कहीं और अपना छत्‍ता बनालो। मुझे परेशान मत करो।😤


पीपल की बात सुन कर पास ही खडे आम 🍋 क पेड़ ने कहा, पीपल भाई बना लेने दो छत्‍ता। ये तुम्‍हारी शाखाओं में सुरक्षित रहेंगी। 💫☀️


पीपल ने आम से कहा, तुम अपना काम करो, इतनी ही चिन्‍ता है तो तुम ही अपनी शाखा पर छत्‍ता बनाने के लिए क्‍यों नही कह देते ❓


इस बात से आम के पेड़ ने मधुमक्‍खी 🐝रानी से कहा, हे रानी मक्‍खी, अगर तुम चाहो तो तुम मेरी शाखा पर अपना छत्‍ता बना लो।


इस पर रानी मधुमक्‍खी ने आम के पेड़ का आभार व्‍यक्‍त किया और अपना छत्‍ता आम के पेड़ पर बना लिया।


समय बीतता गया और कुछ दिनो बाद जंगल में कुछ लकडहारे  आए उन लोग को आम का पेड़ दिखाई दिया और वे आपस में बात करने लगे कि इस आम  🍋क पेड़ को काट कर लकड़िया ले  लिया जाये।


वे लोग अपने औजार 🛠🪓 लकर आम 🍋 क पेड़ को काटने चले तभी एक व्‍यक्ति ने ऊपर की और देखा तो उसने दूसरे से कहा, नहीं, इसे मत काटो। ❌ इस पेड़ पर तो मधुमक्‍खी का छत्‍ता है, कहीं ये उड गई तो हमारा बचना मुश्किल हो जायेगा।😱


उसी समय एक आदमी ने कहा क्‍यों न हम लोग ये पीपल का पेड़ ही काट लिया जाए इसमें हमें ज्‍यादा लकड़िया भी मिल जायेगी और हमें कोई खतरा भी नहीं होगा।


वे लोग मिल कर पीपल के पेड़ को काटने लगे। पीपल का पेड़ दर्द के कारण जोर-जोर से चिल्‍लाने लगा, 😩😫🥺😣😱😥 बचाओ-बचाओ-बचाओ….


आम  🍋को पीपल की चिल्‍लाने की आवाज आई, तो उसने देखा कि कुछ लोग मिल कर उसे काट रहे हैं।


आम के पेड़ ने मधुमक्‍खी से कहा, हमें पीपल के प्राण बचाने चाहिए….. आम के पेड़ ने मधुमक्‍खी से पीपल के पेड़ के प्राण बचाने का आग्रह किया तो मधुमक्‍खी ने उन लोगो पर हमला कर दिया, और वे लोग अपनी जान बचा कर जंगल से भाग गए।


पीपल 🍃🌳 क पेड़ ने मधुमक्‍खीयो  🐝को धन्‍यवाद दिया और अपने आचरण के लिए क्षमा मांगी।😔


तब मधुमक्‍खीयो 🐝 न कहा, धन्‍यवाद हमें नहीं, आम के पेड़ को दो जिन्‍होने आपकी जान बचाई है, क्‍योंकि हमें तो इन्‍होंने कहा था कि अगर कोई बुरा करता है तो इसका मतलब यह नही है कि हम भी वैसा ही करे।


अब पीपल को अपने किये पर पछतावा 😭🥺😩😢 हो रहा था और उसका अंहकार भी टूट चुका था।  पीपल के पेड़ को उसके अंहकार की सजा भी मिल चुकी थी।


🔰 शिक्षा:- हमे कभी अंहकार नही करना चाहिए। जितना हो सके, लोगो के काम ही आना चाहिए, जिससे वक्‍त पड़ने पर तुम भी किसी से मदद मांग सको। जब हम किसी की मदद करेंगे तब ही कोई हमारी भी मदद करेगा।

 िधार्थी जीवन 🧑‍💻👨‍🎓🙇‍♂ म समय का  ⏰महत्व


👇👇👇


समय की सही किमत ⏱ पहचानने वाला ही सफलता का सितारा  🌟बनाता है। विधार्थी जीवन के गुजरते हर क्षण 🕰करोड़ों हीरों 💎💎💎 स भी अधिक मूल्यवान होते हैं ‼️ कयोंकि ये जीवन में सुख, शान्ति और सफलता 🏆🥇परदान करने वाले होते हैं।


समय का मूल्य जानने वाला विधार्थी ही अपने जीवन में सदैव सफलता प्राप्त करता है। प्रस्तुत चित्र के ऊपरी भाग में दर्शाया गया है कि विधार्थी जीवन में समय, धन तथा तन की शक्तियों के महत्व को जानकर उनको अपने जीवन में सदुपयोग करने से सदा प्रगति के पथ पर बढ़ सकते हैं।


इन शक्तियों का उचित उपयोग करने से चिन्तन शक्ति को बढ़ावा मिलता है जिससे जीवन में नए-नए आविष्कार कर सकते हैं तथा उसके आधार से समाज अथवा देश का भला हो सकता है। इस रीति से विधार्थी अपनी बुद्धि को विकसित कर सकता है।


सदा प्रसन्न व हर्षितमुख 😊 वही विधार्थी रह सकता है जो कि अपना हर कार्य समय से पूर्व कर लेता है। इस जीवन में उमंग उत्साह तभी ही आ सकता है जबकि हम किसी भी कार्य को पूरा करने में समय की पाबंदी ⏰ का ध्यान रखते हैं। समय पर कार्य सम्पन्न करने से एक प्रकार की आत्मिक संतुष्टि तथा खुशी का अनुभव होता है। हम अपने जीवन के अमूल्य क्षणों का विवेचन करके सदा शक्ति संचय कर सकते हैं तथा उत्तरोत्तर उन्नति प्राप्त कर सकते हैं। नियमित कार्य करने में ही सफलता निहित होती है।


समय के सदुपयोग ⏳ स जहाँ एक तरफ युवा जीवन का सर्वागींण विकास  🎯🎖एवं उन्नति होती है वहीं दूसरी तरफ हमें समय के दुरुपयोग से अनेक प्रकार की कठिनाइयों एवं समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है।


जैसे कोई विधार्थी अपने अध्ययन के अमूल्य समय को आलस्य एवं लापरवाही के कारण सोने में व्यतीत कर देता है तो इससे वह पढ़ाई में कितना कमजोर हो जाता है इसका अनुमान लगाना भी कठिन है। पढ़ाई के साथ-साथ उसका वह समय जो आलस्य तथा निन्द्र में बीत गया वह पुन: इस जीवन में वापिस नहीं आ सकता।❌ जब वह अपना अध्ययन का कार्य समय पर पूरा नहीं कर पाता तो उसके मन में उसकी भविष्य की असफलता की चिन्ता सदैव ही उसको अशान्त किये रहती है।


विधार्थी जीवन में तो आलस्य का आना ही सफलता के दरवाजे को बंद कर दुखों के सैलाब को अमन्त्रण देना है। क्योकि दुनिया में 🌍 सब कुछ दुबारा मिल सकता है केवल बीता हुआ समय पुन: वापिस नहीं  मिल सकता। 🚫अत: विधार्थी जीवन में समय का बड़ा महत्व है।

 📚★ प्रेरणादायक कहानी ★📚


               🔥● कोई वजन नहीं ●🔥


◆ एक महात्मा तीर्थयात्रा के सिलसिले में पहाड़ पर चढ़ रहे थे। पहाड़ ऊंचा था। दोपहर का समय था और सूर्य भी अपने चरम पर था। तेज धूप, गर्म हवाओं और शरीर से टपकते पसीने की वजह से महात्मा काफी परेशान होने के साथ दिक्कतों से बेहाल हो गए। महात्माजी सिर पर पोटली रखे हुए, हाथ में कमंडल थामे हुए दूसरे हाथ से लाठी पकड़कर जैसे-तैसे पहाड़ चढ़ने की कोशिश कर रहे थे। बीच-बीच में थकान की वजह से वह सुस्ता भी लेते थे।


◆ पहाड़ चढ़ते - चढ़ते जब महात्माजी को थकान महसूस हुई तो वह एक पत्थर के सहारे टिककर बैठ गए। थककर चूर हो जाने की वजह से उनकी सांस ऊपर-नीचे हो रही थी। तभी उन्होंने देखा कि एक लड़की पीठ पर बच्चे को उठाए पहाड़ पर चढ़ी आ रही है। वह लड़की उम्र में काफी छोटी थी और पहाड़ की चढ़ाई चढ़ने के बाद भी उसके चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी। वह बगैर थकान के पहाड़ पर कदम बढ़ाए चली आ रही थी। पहाड़ चढ़ते-चढ़ते जैसे ही वह लड़की महात्मा के नजदीक पहुंची, महात्माजी ने उसको रोक लिया। लड़की के प्रति दया और सहानुभूति जताते हुए उन्होंने कहा कि  बेटी पीठ पर वजन ज्यादा है, धूप तेज गिर रही है, थोड़ी देर सुस्ता लो।


 ◆ उस लड़की ने बड़ी हैरानी से महात्मा की तरफ देखा और कहा कि  महात्माजी, आप यह क्या कह रहे हैं ! वजन की पोटली तो आप लेकर चल रहे हैं मैं नहीं। मेरी पीठ पर कोई वजन नहीं है। मैं जिसको उठाकर चल रही हूं, वह मेरा छोटा भाई है और इसका कोई वजन नहीं है।


महात्मा के मुंह से उसी वक्त यह बात निकली -  क्या अद्भुत वचन है। ऐसे सुंदर वाक्य तो मैंने वेद, पुराण, उपनिषद और दूसरे धार्मिक शास्त्रों में भी नहीं देखे हैं...!!!


◆ सच में जहां आसक्ती है,ममत्व है, वही पर बोझ है वजन है..... जहां प्रेम है वहां कोई बोझ नहीं वजन नहीं..

 🙏जीवन बदलने वाली  कहानी🙏🌹


पिता और पुत्र साथ-साथ टहलने निकले,वे दूर खेतों 🌾🌿की तरफ निकल आये, तभी पुत्र 👱 न देखा कि रास्ते में, पुराने हो चुके एक जोड़ी जूते 👞👟🥾उतरे पड़े हैं, जो ...संभवतः पास के खेत में काम कर रहे गरीब मजदूर 👳‍♀ क थे.


पुत्र को मजाक 🧐सझा. उसने पिता से कहा  क्यों न आज की शाम को थोड़ी शरारत से यादगार 😃 बनायें,आखिर ... मस्ती ही तो आनन्द का सही स्रोत है. पिता ने असमंजस से बेटे की ओर देखा.🤨


पुत्र बोला ~ हम ये जूते👞👟🥾 कहीं छुपा कर झाड़ियों🌲 क पीछे छुप जाएं.जब वो मजदूर इन्हें यहाँ नहीं पाकर घबराएगा तो बड़ा मजा😂 आएगा.उसकी तलब देखने लायक होगी, और इसका आनन्द  ☺️म जीवन भर याद रखूंगा.


पिता, पुत्र की बात को सुन  गम्भीर 🤫हये और बोले " बेटा ! किसी गरीब और कमजोर के साथ उसकी जरूरत की वस्तु के साथ इस तरह का भद्दा मजाक कभी न करना ❌. जिन चीजों की तुम्हारी नजरों में कोई कीमत नहीं,वो उस गरीब के लिये बेशकीमती हैं. तुम्हें ये शाम यादगार ही बनानी है,✅


 तो आओ .. आज हम इन जूतों👞👟🥾 म कुछ सिक्के  💰💷डाल दें और छुप कर 👀 दखें कि ... इसका मजदूर👳‍♀ पर क्या प्रभाव पड़ता है.पिता ने ऐसा ही किया और दोनों पास की ऊँची झाड़ियों  🌲🌿म छुप गए.


मजदूर 👳‍♀ जल्द ही अपना काम ख़त्म कर जूतों 👞👟🥾की जगह पर आ गया. उसने जैसे ही एक पैर 👢 जते में डाले उसे किसी कठोर चीज का आभास हुआ 😲, उसने जल्दी से जूते हाथ में लिए और देखा कि ...अन्दर कुछ सिक्के 💰💷 पड़े थे.


उसे बड़ा आश्चर्य हुआ और वो सिक्के हाथ में लेकर बड़े गौर से  🧐उन्हें देखने लगा.फिर वह इधर-उधर देखने लगा कि उसका मददगार 🤝शख्स कौन है ?


दूर-दूर तक कोई नज़र👀 नहीं आया, तो उसने सिक्के अपनी जेब में डाल लिए. अब उसने दूसरा जूता उठाया,  उसमें भी सिक्के पड़े थे.


मजदूर भाव विभोर  ☺️हो गया.

वो घुटनो के बल जमीन पर बैठ ...आसमान की तरफ देख फूट-फूट कर रोने लगा 😭. वह हाथ जोड़ 🙏 बोला 


हे भगवान् 🙏 ! आज आप ही ☝️ किसी रूप में यहाँ आये थे, समय पर प्राप्त इस सहायता के लिए आपका और आपके  माध्यम से जिसने भी ये मदद दी,उसका लाख-लाख धन्यवाद 🙌🙏.आपकी सहायता और दयालुता के कारण आज मेरी बीमार पत्नी 🤒🤧🤕को दवा और भूखे बच्चों 👦को रोटी🍜🥪 मिल सकेगी.तुम बहुत दयालु हो प्रभु ! आपका कोटि-कोटि धन्यवाद.🙏☺️


मजदूर की बातें सुन ... बेटे की आँखें 👁भर आयीं.😥😩


पिता 👨‍🦳न पुत्र👱 को सीने से लगाते हुयेे कहा क्या तुम्हारी मजाक मजे वाली बात से जो आनन्द तुम्हें जीवन भर याद रहता उसकी तुलना में इस गरीब के आँसू😢 और  दिए हुये आशीर्वाद🤚 तम्हें जीवन पर्यंत जो आनन्द देंगे वो उससे कम है, क्या ❓


    बेटे ने कहा पिताजी .. आज आपसे मुझे जो सीखने ✍️🙇 को मिला है, उसके आनंद ☺️ को मैं अपने अंदर तक अनुभव कर रहा हूँ. अंदर में एक अजीब सा सुकून☺️ ह.


आज के प्राप्त सुख 🤗और आनन्द को मैं जीवन भर नहीं भूलूँगा. आज मैं उन शब्दों का मतलब समझ गया जिन्हें मैं पहले कभी नहीं समझ पाया था.आज तक मैं मजा और मस्ती-मजाक को ही वास्तविक आनन्द समझता था, पर आज मैं समझ गया हूँ कि लेने की अपेक्षा देना कहीं अधिक आनंददायी है।

 जीवन बदलने वाली कहानी। 🔰


एक दंपती दीपावली की ख़रीदारी करने को हड़बड़ी में था। पति ने पत्नी से कहा, "ज़ल्दी करो, मेरे पास टाईम नहीं है।" कह कर कमरे से बाहर निकल गया। तभी बाहर लॉन में बैठी माँ पर उसकी नज़र पड़ी।


कुछ सोचते हुए वापस कमरे में आया और अपनी पत्नी से बोला, "शालू, तुमने माँ से भी पूछा कि उनको दिवाली पर क्या चाहिए?


शालिनी बोली, "नहीं पूछा। अब उनको इस उम्र में क्या चाहिए होगा यार, दो वक्त की रोटी और दो जोड़ी कपड़े....... इसमें पूछने वाली क्या बात है?


यह बात नहीं है शालू...... माँ पहली बार दिवाली पर हमारे घर में रुकी हुई है। वरना तो हर बार गाँव में ही रहती हैं। तो... औपचारिकता के लिए ही पूछ लेती।


अरे इतना ही माँ पर प्यार उमड़ रहा है तो ख़ुद क्यों नहीं पूछ लेते? झल्लाकर चीखी थी शालू ...और कंधे पर हैंड बैग लटकाते हुए तेज़ी से बाहर निकल गयी।


सूरज माँ के पास जाकर बोला, "माँ, हम लोग दिवाली की ख़रीदारी के लिए बाज़ार जा रहे हैं। आपको कुछ चाहिए तो..


माँ बीच में ही बोल पड़ी, "मुझे कुछ नहीं चाहिए बेटा।"


सोच लो माँ, अगर कुछ चाहिये तो बता दीजिए.....


सूरज के बहुत ज़ोर देने पर माँ बोली, "ठीक है, तुम रुको, मैं लिख कर देती हूँ। तुम्हें और बहू को बहुत ख़रीदारी करनी है, कहीं भूल न जाओ।" कहकर सूरज की माँ अपने कमरे में चली गईं। कुछ देर बाद बाहर आईं और लिस्ट सूरज को थमा दी।......


सूरज ड्राइविंग सीट पर बैठते हुए बोला, "देखा शालू, माँ को भी कुछ चाहिए था, पर बोल नहीं रही थीं। मेरे ज़िद करने पर लिस्ट बना कर दी है। इंसान जब तक ज़िंदा रहता है, रोटी और कपड़े के अलावा भी बहुत कुछ चाहिये होता है।"


अच्छा बाबा ठीक है, पर पहले मैं अपनी ज़रूरत का सारा सामान लूँगी। बाद में आप अपनी माँ की लिस्ट देखते रहना। कहकर शालिनी कार से बाहर निकल गयी।


पूरी ख़रीदारी करने के बाद शालिनी बोली, "अब मैं बहुत थक गयी हूँ, मैं कार में A/C चालू करके बैठती हूँ, आप अपनी माँ का सामान देख लो।"


अरे शालू, तुम भी रुको, फिर साथ चलते हैं, मुझे भी ज़ल्दी है।


देखता हूँ माँ ने इस दिवाली पर क्या मँगाया है? कहकर माँ की लिखी पर्ची ज़ेब से निकालता है।


बाप रे! इतनी लंबी लिस्ट, ..... पता नहीं क्या - क्या मँगाया होगा? ज़रूर अपने गाँव वाले छोटे बेटे के परिवार के लिए बहुत सारे सामान मँगाये होंगे। और बनो *श्रवण कुमार*, कहते हुए शालिनी गुस्से से सूरज की ओर देखने लगी।


पर ये क्या? सूरज की आँखों में आँसू........ और लिस्ट पकड़े हुए हाथ सूखे पत्ते की तरह हिल रहा था..... पूरा शरीर काँप रहा था।


शालिनी बहुत घबरा गयी। क्या हुआ, ऐसा क्या माँग लिया है तुम्हारी माँ ने? कहकर सूरज के हाथ से पर्ची झपट ली....


हैरान थी शालिनी भी। इतनी बड़ी पर्ची में बस चंद शब्द ही लिखे थे.....


पर्ची में लिखा था....


"बेटा सूरज मुझे दिवाली पर तो क्या किसी भी अवसर पर कुछ नहीं चाहिए। फिर भी तुम ज़िद कर रहे हो तो...... तुम्हारे शहर की किसी दुकान में अगर मिल जाए तो *फ़ुरसत के कुछ पल* मेरे लिए लेते आना.... ढलती हुई साँझ हूँ अब मैं। सूरज, मुझे गहराते अँधियारे से डर लगने लगा है, बहुत डर लगता है। पल - पल मेरी तरफ़ बढ़ रही मौत को देखकर.... जानती हूँ टाला नहीं जा सकता, शाश्वत सत्‍य है..... पर अकेलेपन से बहुत घबराहट होती है सूरज।...... तो जब तक तुम्हारे घर पर हूँ, कुछ पल बैठा कर मेरे पास, कुछ देर के लिए ही सही बाँट लिया कर मेरे बुढ़ापे का अकेलापन।.... बिन दीप जलाए ही रौशन हो जाएगी मेरी जीवन की साँझ.... कितने साल हो गए बेटा तुझे स्पर्श नहीं किया। एक बार फिर से, आ मेरी गोद में सर रख और मैं ममता भरी हथेली से सहलाऊँ तेरे सर को। एक बार फिर से इतराए मेरा हृदय मेरे अपनों को क़रीब, बहुत क़रीब पा कर....और मुस्कुरा कर मिलूँ मौत के गले। क्या पता अगली दिवाली तक रहूँ ना रहूँ.....


पर्ची की आख़िरी लाइन पढ़ते - पढ़ते शालिनी फफक-फफक कर रो पड़ी.....


ऐसी ही होती हैं माँ.....


दोस्तो, अपने घर के उन विशाल हृदय वाले लोगों, जिनको आप बूढ़े और बुढ़िया की श्रेणी में रखते हैं, वे आपके जीवन के कल्पतरु हैं। उनका यथोचित आदर-सम्मान, सेवा-सुश्रुषा और देखभाल करें। यक़ीन मानिए, आपके भी बूढ़े होने के दिन नज़दीक ही हैं।...उसकी तैयारी आज से ही कर लें। इसमें कोई शक़ नहीं, आपके अच्छे-बुरे कृत्य देर-सवेर आप ही के पास लौट कर आने हैं।।


कहानी अच्छी लगी हो तो कृपया अग्रसारित अवश्य कीजिए। शायद किसी का हृदय परिवर्तन हो जाए और.....

 जीवन बदलने वाली कहानी। 🔰


एक दंपती दीपावली की ख़रीदारी करने को हड़बड़ी में था। पति ने पत्नी से कहा, "ज़ल्दी करो, मेरे पास टाईम नहीं है।" कह कर कमरे से बाहर निकल गया। तभी बाहर लॉन में बैठी माँ पर उसकी नज़र पड़ी।


कुछ सोचते हुए वापस कमरे में आया और अपनी पत्नी से बोला, "शालू, तुमने माँ से भी पूछा कि उनको दिवाली पर क्या चाहिए?


शालिनी बोली, "नहीं पूछा। अब उनको इस उम्र में क्या चाहिए होगा यार, दो वक्त की रोटी और दो जोड़ी कपड़े....... इसमें पूछने वाली क्या बात है?


यह बात नहीं है शालू...... माँ पहली बार दिवाली पर हमारे घर में रुकी हुई है। वरना तो हर बार गाँव में ही रहती हैं। तो... औपचारिकता के लिए ही पूछ लेती।


अरे इतना ही माँ पर प्यार उमड़ रहा है तो ख़ुद क्यों नहीं पूछ लेते? झल्लाकर चीखी थी शालू ...और कंधे पर हैंड बैग लटकाते हुए तेज़ी से बाहर निकल गयी।


सूरज माँ के पास जाकर बोला, "माँ, हम लोग दिवाली की ख़रीदारी के लिए बाज़ार जा रहे हैं। आपको कुछ चाहिए तो..


माँ बीच में ही बोल पड़ी, "मुझे कुछ नहीं चाहिए बेटा।"


सोच लो माँ, अगर कुछ चाहिये तो बता दीजिए.....


सूरज के बहुत ज़ोर देने पर माँ बोली, "ठीक है, तुम रुको, मैं लिख कर देती हूँ। तुम्हें और बहू को बहुत ख़रीदारी करनी है, कहीं भूल न जाओ।" कहकर सूरज की माँ अपने कमरे में चली गईं। कुछ देर बाद बाहर आईं और लिस्ट सूरज को थमा दी।......


सूरज ड्राइविंग सीट पर बैठते हुए बोला, "देखा शालू, माँ को भी कुछ चाहिए था, पर बोल नहीं रही थीं। मेरे ज़िद करने पर लिस्ट बना कर दी है। इंसान जब तक ज़िंदा रहता है, रोटी और कपड़े के अलावा भी बहुत कुछ चाहिये होता है।"


अच्छा बाबा ठीक है, पर पहले मैं अपनी ज़रूरत का सारा सामान लूँगी। बाद में आप अपनी माँ की लिस्ट देखते रहना। कहकर शालिनी कार से बाहर निकल गयी।


पूरी ख़रीदारी करने के बाद शालिनी बोली, "अब मैं बहुत थक गयी हूँ, मैं कार में A/C चालू करके बैठती हूँ, आप अपनी माँ का सामान देख लो।"


अरे शालू, तुम भी रुको, फिर साथ चलते हैं, मुझे भी ज़ल्दी है।


देखता हूँ माँ ने इस दिवाली पर क्या मँगाया है? कहकर माँ की लिखी पर्ची ज़ेब से निकालता है।


बाप रे! इतनी लंबी लिस्ट, ..... पता नहीं क्या - क्या मँगाया होगा? ज़रूर अपने गाँव वाले छोटे बेटे के परिवार के लिए बहुत सारे सामान मँगाये होंगे। और बनो *श्रवण कुमार*, कहते हुए शालिनी गुस्से से सूरज की ओर देखने लगी।


पर ये क्या? सूरज की आँखों में आँसू........ और लिस्ट पकड़े हुए हाथ सूखे पत्ते की तरह हिल रहा था..... पूरा शरीर काँप रहा था।


शालिनी बहुत घबरा गयी। क्या हुआ, ऐसा क्या माँग लिया है तुम्हारी माँ ने? कहकर सूरज के हाथ से पर्ची झपट ली....


हैरान थी शालिनी भी। इतनी बड़ी पर्ची में बस चंद शब्द ही लिखे थे.....


पर्ची में लिखा था....


"बेटा सूरज मुझे दिवाली पर तो क्या किसी भी अवसर पर कुछ नहीं चाहिए। फिर भी तुम ज़िद कर रहे हो तो...... तुम्हारे शहर की किसी दुकान में अगर मिल जाए तो *फ़ुरसत के कुछ पल* मेरे लिए लेते आना.... ढलती हुई साँझ हूँ अब मैं। सूरज, मुझे गहराते अँधियारे से डर लगने लगा है, बहुत डर लगता है। पल - पल मेरी तरफ़ बढ़ रही मौत को देखकर.... जानती हूँ टाला नहीं जा सकता, शाश्वत सत्‍य है..... पर अकेलेपन से बहुत घबराहट होती है सूरज।...... तो जब तक तुम्हारे घर पर हूँ, कुछ पल बैठा कर मेरे पास, कुछ देर के लिए ही सही बाँट लिया कर मेरे बुढ़ापे का अकेलापन।.... बिन दीप जलाए ही रौशन हो जाएगी मेरी जीवन की साँझ.... कितने साल हो गए बेटा तुझे स्पर्श नहीं किया। एक बार फिर से, आ मेरी गोद में सर रख और मैं ममता भरी हथेली से सहलाऊँ तेरे सर को। एक बार फिर से इतराए मेरा हृदय मेरे अपनों को क़रीब, बहुत क़रीब पा कर....और मुस्कुरा कर मिलूँ मौत के गले। क्या पता अगली दिवाली तक रहूँ ना रहूँ.....


पर्ची की आख़िरी लाइन पढ़ते - पढ़ते शालिनी फफक-फफक कर रो पड़ी.....


ऐसी ही होती हैं माँ.....


दोस्तो, अपने घर के उन विशाल हृदय वाले लोगों, जिनको आप बूढ़े और बुढ़िया की श्रेणी में रखते हैं, वे आपके जीवन के कल्पतरु हैं। उनका यथोचित आदर-सम्मान, सेवा-सुश्रुषा और देखभाल करें। यक़ीन मानिए, आपके भी बूढ़े होने के दिन नज़दीक ही हैं।...उसकी तैयारी आज से ही कर लें। इसमें कोई शक़ नहीं, आपके अच्छे-बुरे कृत्य देर-सवेर आप ही के पास लौट कर आने हैं।।


कहानी अच्छी लगी हो तो कृपया अग्रसारित अवश्य कीजिए। शायद किसी का हृदय परिवर्तन हो जाए और.....

 🌝🌝 प्रेरणादायक रात्रि कहानी 🌝🌝

          


एक औरत बहुत महँगे कपड़े में अपने मनोचिकित्सक के पास गई.


      वह बोली, "डॉ साहब ! मुझे लगता है कि मेरा पूरा जीवन बेकार है, उसका कोई अर्थ नहीं है। क्या आप मेरी खुशियाँ ढूँढने में मदद करेंगें?"


मनोचिकित्सक ने एक बूढ़ी औरत को बुलाया जो वहाँ साफ़-सफाई का काम करती थी और उस अमीर औरत से बोला - "मैं इस बूढी औरत से तुम्हें यह बताने के लिए कहूँगा कि कैसे उसने अपने जीवन में खुशियाँ ढूँढी। मैं चाहता हूँ कि आप उसे ध्यान से सुनें।"


तब उस बूढ़ी औरत ने अपना झाड़ू नीचे रखा, कुर्सी पर बैठ गई और बताने लगी - "मेरे पति की मलेरिया से मृत्यु हो गई और उसके 3 महीने बाद ही मेरे बेटे की भी सड़क हादसे में मौत हो गई। 


मेरे पास कोई नहीं था। मेरे जीवन में कुछ नहीं बचा था। मैं सो नहीं पाती थी, खा नहीं पाती थी, मैंने मुस्कुराना बंद कर दिया था।"


मैं स्वयं के जीवन को समाप्त करने की तरकीबें सोचने लगी थी। 


तब एक दिन,एक छोटा बिल्ली का बच्चा मेरे पीछे लग गया जब मैं काम से घर आ रही थी। बाहर बहुत ठंड थी इसलिए मैंने उस बच्चे को अंदर आने दिया। उस बिल्ली के बच्चे के लिए थोड़े से दूध का इंतजाम किया और वह सारी प्लेट सफाचट कर गया। फिर वह मेरे पैरों से लिपट गया और चाटने लगा।"


"उस दिन बहुत महीनों बाद मैं मुस्कुराई। तब मैंने सोचा यदि इस बिल्ली के बच्चे की सहायता करने से मुझे ख़ुशी मिल सकती है, तो हो सकता है कि दूसरों के लिए कुछ करके मुझे और भी ख़ुशी मिले। 


इसलिए अगले दिन मैं अपने पड़ोसी, जो कि बीमार था,के लिए कुछ बिस्किट्स बना कर ले गई।"


"हर दिन मैं कुछ नया और कुछ ऐसा करती थी जिससे दूसरों को ख़ुशी मिले और उन्हें खुश देख कर मुझे ख़ुशी मिलती थी।"


"आज,मैंने खुशियाँ ढूँढी हैं, दूसरों को ख़ुशी देकर।"

यह सुन कर वह अमीर औरत रोने लगी। 


उसके पास वह सब था जो वह पैसे से खरीद सकती थी। लेकिन उसने वह चीज खो दी थी जो पैसे से नहीं खरीदी जा सकती।


मित्रों! हमारा जीवन इस बात पर निर्भर नहीं करता कि हम कितने खुश हैं अपितु इस बात पर निर्भर करता है कि हमारी वजह से कितने लोग खुश हैं।मित्रों! हमारा जीवन इस बात पर निर्भर नहीं करता कि हम कितने खुश हैं अपितु इस बात पर निर्भर करता है कि हमारी वजह से कितने लोग खुश हैं।मित्रों! हमारा जीवन इस बात पर निर्भर नहीं करता कि हम कितने खुश हैं अपितु इस बात पर निर्भर करता है कि हमारी वजह से कितने लोग खुश हैं।


तो आईये आज शुभारम्भ करें इस संकल्प के साथ कि आज हम भी किसी न किसी की खुशी का कारण बनें।


ऐसी जीवन को हीरे जैसा बनाने वाली बातों के लिए जुड़े रहे हमारे साथ ✅


🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

 Evening story🌝🌝🌝🌝       


           ➖ सच्ची मदद➖


_▪️एक नन्हा परिंदा अपने परिवार-जनों से बिछड़ कर अपने आशियाने से बहुत दूर आ गया था । उस नन्हे परिंदे को अभी उड़ान भरने अच्छे से नहीं आता था… उसने उड़ना सीखना अभी शुरू ही किया था ! उधर नन्हे परिंदे के परिवार वाले बहुत परेशान थे और उसके आने की राह देख रहे थे । इधर नन्हा परिंदा भी समझ नहीं पा रहा था कि वो अपने आशियाने तक कैसे पहुंचे?


 वह उड़ान भरने की काफी कोशिश कर रहा था पर बार-बार कुछ ऊपर उठ कर गिर जाता। कुछ दूर से एक अनजान परिंदा अपने मित्र के साथ ये सब दृश्य बड़े गौर से देख रहा था । कुछ देर देखने के बाद वो दोनों परिंदे उस नन्हे परिंदे के करीब आ पहुंचे । नन्हा परिंदा उन्हें देख के पहले घबरा गया फिर उसने सोचा शायद ये उसकी मदद करें और उसे घर तक पहुंचा दें ।


 अनजान परिंदा – क्या हुआ नन्हे परिंदे काफी परेशान हो ? नन्हा परिंदा – मैं रास्ता भटक गया हूँ और मुझे शाम होने से पहले अपने घर लौटना है । मुझे उड़ान भरना अभी अच्छे से नहीं आता । मेरे घर वाले बहुत परेशान हो रहे होंगे । आप मुझे उड़ान भरना सीखा सकते है ? मैं काफी देर से कोशिश कर रहा हूँ पर कामयाबी नहीं मिल पा रही है ।_


▪️अनजान परिंदा – (थोड़ी देर सोचने के बाद )- जब उड़ान भरना सीखा नहीं तो इतना दूर निकलने की क्या जरुरत थी ? वह अपने मित्र के साथ मिलकर नन्हे परिंदे का मज़ाक उड़ाने लगा ।_


_▪️उन लोगो की बातों से नन्हा परिंदा बहुत क्रोधित हो रहा था । अनजान परिंदा हँसते हुए बोला देखो हम तो उड़ान भरना जानते हैं और अपनी मर्जी से कहीं भी जा सकते हैं । इतना कहकर अनजान परिंदे ने उस नन्हे परिंदे के सामने पहली उड़ान भरी । वह फिर थोड़ी देर बाद लौटकर आया और दो-चार कड़वी बातें बोल पुनः उड़ गया ।


 ऐसा उसने पांच- छः बार किया और जब इस बार वो उड़ान भर के वापस आया तो नन्हा परिंदा वहां नहीं था ला l अनजान परिंदा अपने मित्र से- नन्हे परिंदे ने उड़ान भर ली ना? उस समय अनजान परिंदे के चेहरे पर ख़ुशी झलक रही थी । मित्र परिंदा – हाँ नन्हे परिंदे ने तो उड़ान भर ली लेकिन तुम इतना खुश क्यों हो रहे हो मित्र? तुमने तो उसका कितना मज़ाक बनाया ।_

_▪️अनजान परिंदा – मित्र तुमने मेरी सिर्फ नकारात्मकता पर ध्यान दिया । लेकिन नन्हा परिंदा मेरी नकारात्मकता पर कम और सकारात्मकता पर ज्यादा ध्यान दे रहा था । इसका मतलब यह है कि उसने मेरे मज़ाक को अनदेखा करते हुए मेरी उड़ान भरने वाली चाल पर ज्यादा ध्यान दिया और वह उड़ान भरने में सफल हुआ । 


मित्र परिंदा – जब तुम्हे उसे उड़ान भरना सिखाना ही था तो उसका मज़ाक बनाकर क्यों सिखाया ? अनजान परिंदा – मित्र, नन्हा परिंदा अपने जीवन की पहली बड़ी उड़ान भर रहा था और मैं उसके लिए अजनबी था । अगर मैं उसको सीधे तरीके से उड़ना सिखाता तो वह पूरी ज़िंदगी मेरे एहसान के नीचे दबा रहता और आगे भी शायद ज्यादा कोशिश खुद से नहीं करता । मैंने उस परिंदे के अंदर छिपी लगन देखी थी। जब मैंने उसको कोशिश करते हुए देखा था तभी समझ गया था इसे बस थोड़ी सी दिशा देने की जरुरत है और जो मैंने अनजाने में उसे दी और वो अपने मंजिल को पाने में कामयाब हुआ ।


अब वो पूरी ज़िंदगी खुद से कोशिश करेगा और दूसरों से कम मदद मांगेगा । इसी के साथ उसके अंदर आत्मविश्वास भी ज्यादा बढ़ेगा । मित्र परिंदे ने अनजान परिंदे की तारीफ करते हुए बोला तुम बहुत महान हो, जिस तरह से तुमने उस नन्हे परिंदे की मदद की वही सच्ची मदद है !


   भाई बहनों, सच्ची मदद वही है जो मदद पाने वाले को ये महसूस न होने दे कि उसकी मदद की गयी है. बहुत बार लोग सहायता तो करते हैं पर उसका ढिंढोरा पीटने से नहीं चूकते. ऐसी सहायता किस काम की!


▪️परिंदों की ये कहानी हम इंसानो के लिए भी एक सीख है कि हम लोगों की मदद तो करें पर उसे जताएं नहीं !🐥


    🌻🌻🌻 शभ संध्या

 🍃त खुद की खोज में निकल

तू किस लिए हताश है, तू चल तेरे वजूद की

समय को भी तलाश है

समय को भी तलाश है

🍃 🍃🍃🍃

जो तुझ से लिपटी बेड़ियाँ

समझ न इन को वस्त्र तू 

जो तुझ से लिपटी बेड़ियाँ

समझ न इन को वस्त्र तू 

ये बेड़ियां पिघाल के

बना ले इनको शस्त्र तू

बना ले इनको शस्त्र तू

तू खुद की खोज में निकल

तू किस लिए हताश है, तू चल तेरे वजूद की

समय को भी तलाश है

समय को भी तलाश है

🍃 🍃🍃🍃

चरित्र जब पवित्र है

तोह क्यों है ये दशा तेरी

चरित्र जब पवित्र है

तोह क्यों है ये दशा तेरी

ये पापियों को हक़ नहीं

की ले परीक्षा तेरी

की ले परीक्षा तेरी

तू खुद की खोज में निकल

तू किस लिए हताश है तू चल, तेरे वजूद की

समय को भी तलाश है

🍃 🍃🍃🍃

जला के भस्म कर उसे

जो क्रूरता का जाल है

जला के भस्म कर उसे

जो क्रूरता का जाल है

तू आरती की लौ नहीं

तू क्रोध की मशाल है

तू क्रोध की मशाल है

तू खुद की खोज में निकल

तू किस लिए हताश है, तू चल तेरे वजूद की

समय को भी तलाश है

समय को भी तलाश है

🍃 🍃🍃🍃

चूनर उड़ा के ध्वज बना

गगन भी कपकाएगा 

चूनर उड़ा के ध्वज बना

गगन भी कपकाएगा 

अगर तेरी चूनर गिरी

तोह एक भूकंप आएगा

एक भूकंप आएगा

तू खुद की खोज में निकल

तू किस लिए हताश है, तू चल तेरे वजूद की

समय को भी तलाश है

समय को भी तलाश है |🍃


▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

 🙏जीवन बदलने वाली  कहानी🙏🌹


पिता और पुत्र साथ-साथ टहलने निकले,वे दूर खेतों 🌾🌿की तरफ निकल आये, तभी पुत्र 👱 न देखा कि रास्ते में, पुराने हो चुके एक जोड़ी जूते 👞👟🥾उतरे पड़े हैं, जो ...संभवतः पास के खेत में काम कर रहे गरीब मजदूर 👳‍♀ क थे.


पुत्र को मजाक 🧐सझा. उसने पिता से कहा  क्यों न आज की शाम को थोड़ी शरारत से यादगार 😃 बनायें,आखिर ... मस्ती ही तो आनन्द का सही स्रोत है. पिता ने असमंजस से बेटे की ओर देखा.🤨


पुत्र बोला ~ हम ये जूते👞👟🥾 कहीं छुपा कर झाड़ियों🌲 क पीछे छुप जाएं.जब वो मजदूर इन्हें यहाँ नहीं पाकर घबराएगा तो बड़ा मजा😂 आएगा.उसकी तलब देखने लायक होगी, और इसका आनन्द  ☺️म जीवन भर याद रखूंगा.


पिता, पुत्र की बात को सुन  गम्भीर 🤫हये और बोले " बेटा ! किसी गरीब और कमजोर के साथ उसकी जरूरत की वस्तु के साथ इस तरह का भद्दा मजाक कभी न करना ❌. जिन चीजों की तुम्हारी नजरों में कोई कीमत नहीं,वो उस गरीब के लिये बेशकीमती हैं. तुम्हें ये शाम यादगार ही बनानी है,✅


 तो आओ .. आज हम इन जूतों👞👟🥾 म कुछ सिक्के  💰💷डाल दें और छुप कर 👀 दखें कि ... इसका मजदूर👳‍♀ पर क्या प्रभाव पड़ता है.पिता ने ऐसा ही किया और दोनों पास की ऊँची झाड़ियों  🌲🌿म छुप गए.


मजदूर 👳‍♀ जल्द ही अपना काम ख़त्म कर जूतों 👞👟🥾की जगह पर आ गया. उसने जैसे ही एक पैर 👢 जते में डाले उसे किसी कठोर चीज का आभास हुआ 😲, उसने जल्दी से जूते हाथ में लिए और देखा कि ...अन्दर कुछ सिक्के 💰💷 पड़े थे.


उसे बड़ा आश्चर्य हुआ और वो सिक्के हाथ में लेकर बड़े गौर से  🧐उन्हें देखने लगा.फिर वह इधर-उधर देखने लगा कि उसका मददगार 🤝शख्स कौन है ?


दूर-दूर तक कोई नज़र👀 नहीं आया, तो उसने सिक्के अपनी जेब में डाल लिए. अब उसने दूसरा जूता उठाया,  उसमें भी सिक्के पड़े थे.


मजदूर भाव विभोर  ☺️हो गया.

वो घुटनो के बल जमीन पर बैठ ...आसमान की तरफ देख फूट-फूट कर रोने लगा 😭. वह हाथ जोड़ 🙏 बोला 


हे भगवान् 🙏 ! आज आप ही ☝️ किसी रूप में यहाँ आये थे, समय पर प्राप्त इस सहायता के लिए आपका और आपके  माध्यम से जिसने भी ये मदद दी,उसका लाख-लाख धन्यवाद 🙌🙏.आपकी सहायता और दयालुता के कारण आज मेरी बीमार पत्नी 🤒🤧🤕को दवा और भूखे बच्चों 👦को रोटी🍜🥪 मिल सकेगी.तुम बहुत दयालु हो प्रभु ! आपका कोटि-कोटि धन्यवाद.🙏☺️


मजदूर की बातें सुन ... बेटे की आँखें 👁भर आयीं.😥😩


पिता 👨‍🦳न पुत्र👱 को सीने से लगाते हुयेे कहा क्या तुम्हारी मजाक मजे वाली बात से जो आनन्द तुम्हें जीवन भर याद रहता उसकी तुलना में इस गरीब के आँसू😢 और  दिए हुये आशीर्वाद🤚 तम्हें जीवन पर्यंत जो आनन्द देंगे वो उससे कम है, क्या ❓


    बेटे ने कहा पिताजी .. आज आपसे मुझे जो सीखने ✍️🙇 को मिला है, उसके आनंद ☺️ को मैं अपने अंदर तक अनुभव कर रहा हूँ. अंदर में एक अजीब सा सुकून☺️ ह.


आज के प्राप्त सुख 🤗और आनन्द को मैं जीवन भर नहीं भूलूँगा. आज मैं उन शब्दों का मतलब समझ गया जिन्हें मैं पहले कभी नहीं समझ पाया था.आज तक मैं मजा और मस्ती-मजाक को ही वास्तविक आनन्द समझता था, पर आज मैं समझ गया हूँ कि लेने की अपेक्षा देना कहीं अधिक आनंददायी है।