Tuesday, February 3, 2015

‬: दोस्तों, बहुत खूबसूरत पंक्तियाँ जरूर पढें :-

दिल के टूटने पर भी हँसना,
शायद "जिन्दादिली" इसी को कहते हैं।

ठोकर लगने पर भी मंजिल के लिए भटकना,
शायद "तलाश" इसी को कहते हैं।

सूने खंडहर में भी बिना तेल के दिये जलाना,
शायद "उम्मीद" इसी को कहते हैं।

टूट कर चाहने पर भी उसे न पा सकना,
शायद "चाहत" इसी को कहते हैं।

गिरकर भी फिर से खडे हो जाना,
शायद "हिम्मत" इसी को कहते हैं।

उम्मीद, तलाश, चाहत, हिम्मत,
शायद "जिन्दगी" इसी को कहते है




मौत से बचने का सबसे शानदार
तरीका है,
दूसरो के दिलों में
जिन्दा रहना सीख लो.....!
ये कफन, ये जनाज़े, ये शमशान
सिर्फ बातें हैं मेरे दोस्त,
वरना मर तो इंसान
तभी जाता है, जब याद करने
वाला कोई ना हो👍.....

No comments:

Post a Comment