दिल को बनाके कश्ती दरिया में चलाना है
दिल की उस कश्ती में फिर तुझको बैठाना है
कहीं नजर ना लग जाये जालिम जमाने की
पलक की ओट में सजनी तुझको छिपाना है
लगाके पंख आशा के नभ में उड़ाना है
विश्वास का दीपक तेरे दिल में जलाना है
आयना देखके तुझको शरमाना पड़ जाये
उस हद तक तुझे अपने प्यार से सजाना है
निशदिन रूठना तेरा इक अच्छा बहाना है
मितवा मुझे मनुहार से आता मनाना है
कशिश होती है बहुत मीठी अधर चुंबन में
अब अधर रसपान तुझको निशदिन कराना है
अनायास तकिये में अब मुँह क्यों छिपाना है
प्यार का इक तराना मिलके रोज गाना है
मधुप्रीत बसती है क्षितिज के पार भी सजनी
हमें उस प्यार से महकता रिश्ता बनाना है
दिल की उस कश्ती में फिर तुझको बैठाना है
कहीं नजर ना लग जाये जालिम जमाने की
पलक की ओट में सजनी तुझको छिपाना है
लगाके पंख आशा के नभ में उड़ाना है
विश्वास का दीपक तेरे दिल में जलाना है
आयना देखके तुझको शरमाना पड़ जाये
उस हद तक तुझे अपने प्यार से सजाना है
निशदिन रूठना तेरा इक अच्छा बहाना है
मितवा मुझे मनुहार से आता मनाना है
कशिश होती है बहुत मीठी अधर चुंबन में
अब अधर रसपान तुझको निशदिन कराना है
अनायास तकिये में अब मुँह क्यों छिपाना है
प्यार का इक तराना मिलके रोज गाना है
मधुप्रीत बसती है क्षितिज के पार भी सजनी
हमें उस प्यार से महकता रिश्ता बनाना है
No comments:
Post a Comment