Saturday, September 17, 2016

Six Truths:

1⃣1⃣1⃣
👉 २००० square फीट के घर में २०० फीट में हम रहते है और बाक़ी के १८०० फीट में तो केवल
हमारा अहंकार ही रहता है।...

2⃣2⃣2⃣
👉 "वक्त" और "दौलत" के बीच का सबसे बड़ा अंतर...

आपको हर "वक्त" पता होता है कि आपके पास कितनी "दौलत" है,
लेकिन आप यह बिल्कुल भी नही जानते कि आपके पास कितना ''वक्त" है .....!!!

3⃣3⃣3⃣
👉 पायल हज़ारो रूपये में आती है, पर पैरो में पहनी जाती है ... और बिंदी केवल 2 रूपये में आती है मगर माथे पर सजाई जाती है ....
इसलिए "कीमत" कोई मायने नहीं रखती, केवल उसका "स्थान" ही मायने रखता हैं ....

4⃣4⃣4⃣
👉 एक किताबघर में पड़ी गीता और कुरान आपस में कभी नहीं लड़ते ....
और जो उनके लिए लड़ते हैं वो कभी उन दोनों को नहीं पढ़ते ....

5⃣5⃣5⃣
👉 नमक की तरह कड़वा ज्ञान देने वाला ही सच्चा मित्र होता है, केवल मीठी-मीठी बात करने वाले तो अधिकतर चापुलुस ही होते हैं ...

इतिहास गवाह है की आज तक कभी नमक में कीड़े नहीं पड़े ... और मिठाई में तो अक़्सर कीड़े पड ही जाया करते हैं .....

6⃣6⃣6⃣
👉 विज्ञान कहता है – “जीभ पर लगी चोट सबसे जल्दी ठीक होती है”,
और .....
ज्ञान कहता है कि – “जीभ से लगी चोट कभी ठीक नहीं होती … !”
☺☺🙏🙏🙏🙏☺



No comments:

Post a Comment