Thursday, September 29, 2016


पप्पू की माँ : उठ पप्पू , भूकंप आ रहा है !
सारा घर गिर रहा है !
पप्पू : सो जा माँ , तू फ़िक्र मत कर ,
घर गिरेगा तो
मकान मालिक का गिरेगा,
हम तो किरायेदार हैं !
पप्पू की माँ बेहोश !
😂😂😜😝
😜😜😜😜
लड़का : आप इतनी सुंदर कैसे हैं?
स्वीटी : शराब के कारण.!!
लड़का : आप शराबपीती हैं?
स्वीटी : मैं नहीं कमीने, तू
नशे में है इसलिए सुंदर दिख
रही हूं.!!
😀😀😀😀😜😜
मच्छर स्टडी कर रहे थे।
.
.
पहला मच्छर- मैं तो आगे डॉक्टर बनूगाँ।
.
दूसरा मच्छर- मैं तो आगे चलकर इजीँनियर बनूगाँ।
.
इतने मे आन्टी ने मॉरटिन जला दिया।
दोनो मच्छर बोले- बुढिया ने सारा कैरियर खराब कर दिया।
😜😜😜😜😜😜

बेटा: पापा, मैं पार्टी के लिए अपने दोस्त के घर जा सकता हूँ ?
पिताजी: मुझसे मत पूछो, अपनी माँ से पूछो।
माँ: मुझसे मत पूछो, अपने पिताजी से पूछो।
बेटा: ये साला घर है या भारतीय स्टेट बैंक की ब्रांच ?
😜😜😜🌺
: दादी को गीता पढ़ते देख पोते ने अपनी मां से पूछा ,
मां दादी कौन की परीक्षा की
तैयारी कर रही हैं ?
मां : बेटा ये फाइनल ईयर की तैयारी कर रही हैं.😴
😂😂
एक प्यार करने वाले 👫 जोड़े ने
🗻 आत्महत्या करने की सोची,
👨 लड़का पहले कूद गया,
👩😔 लड़की ने आँख बंद कर ली, और लौटने लगी
लड़के ने हवा में 🎐पैराशूट खोला और
😖 चिल्लाया :
पता था चुड़ैल... तू नही कूदेगी !
बस उसी दिन से लोगों ने"लेडीज फर्स्ट"कहना शुरू कर दिया...
😜😜😂😝

No comments:

Post a Comment