*!! शिक्षा ही सफलता का रहस्य हैं !!*
--------------------------------------------
एक बार एक 15 साल का लड़का था जिसका पढ़ाई में बिल्कुल भी मन नहीं लगता था उसके बड़े बड़े सपने थे मै आगे चलकर करोड़पति बनूंगा, एक बड़ा बिजनेस खड़ा करूंगा। एक दिन अपने पापा से कहता है कि पापा जी मेरा पढ़ाई में बिल्कुल भी मन नहीं लगता है और कहता है कि में पढ़ाई कर कुछ नहीं कर सकता मेरे बड़े बड़े सपने है, मै अमीर बनना चाहता हूं जो सिर्फ पढ़ाई कर के ही संभव नहीं है। उस लड़के के पापा कहते हैं बेटा तेरी बात बिल्कुल सही है जब मै छोटा था।
तब मेरा भी मन पढ़ाई में बिल्कुल नहीं लगता था लेकिन उससे मेने एक बात सीखी है वह मै तेरे को बताना चाहता हूं जिससे शायद तुझे कुछ सीखने को मिले और वह अपने बच्चे का हाथ पकड़ कर अपने घर से बाहर ले गया। उसने एक बड़ी बिल्डिंग बताई और कहा यह हवा में तो नहीं बन रही है ना क्या तू इस बिल्डिंग को हवा में बना सकता है इसको जमीन पर ही बना सकते हैं। और बनाने के लिए पहले नीम खोदना पड़ेगा।
तभी जाकर एक बड़ी बिल्डिंग का निर्माण हो पाएगा। ठीक उसी प्रकार तू अमीर बनना चाहता है, जीवन में सफल होना चाहता है उसके लिए तुझे पहले नीम खोदना पड़ेगा और वह नीम है तेरी एजुकेशन, बिना एजुकेशन के कुछ भी संभव नहीं है। यह बात उस बच्चे को अच्छी तरह समझ आ गई है और वह मन लगाकर इतनी पढ़ाई करने लगा कि आगे चलकर वह बहुत बड़ा बिजनेसमैन बना और जीवन में एक कामयाब इंसान बना, उसने अपने सभी सपने पूरे कर लिए।
शिक्षा:-
दोस्तों! यह Motivational Story हर उस स्टूडेंट्स को प्रेरणा देती हैं जिनका पड़ने में मन लगता है जो बिल्कुल भी पड़ना नहीं चाहते हैं उनको एक बात अवश्य ध्यान में रखना चाहिए जीवन में बिना एजुकेशन के कुछ भी हासिल नहीं कर सकते हैं एजुकेशन ही हर सफलता का रहस्य है।
No comments:
Post a Comment