Friday, October 24, 2014

जब बचपन था, तो जवानी एक ड्रीम था...
जब जवान हुए, तो बचपन एक ज़माना था... !!

जब घर में रहते थे, आज़ादी अच्छी लगती थी...

आज आज़ादी है, फिर भी घर जाने की जल्दी रहती है... !!

कभी होटल में जाना पिज़्ज़ा, बर्गर खाना पसंद था...

 आज घर पर आना और माँ के हाथ का खाना पसंद है... !!!

स्कूल में जिनके साथ ज़गड़ते थे, आज उनको ही इंटरनेट पे तलाशते है... !!

ख़ुशी किसमे होतीं है, ये पता अब चला है...
बचपन क्या था, इसका एहसास अब हुआ है...

काश बदल सकते हम ज़िंदगी के कुछ साल..

.काश जी सकते हम, ज़िंदगी फिर एक बार...!!


 जब हम अपने शर्ट में हाथ छुपाते थे
और लोगों से कहते फिरते थे देखो मैंने
अपने हाथ जादू से हाथ गायब कर दिए
|

✏जब हमारे पास चार रंगों से लिखने
वाली एक पेन हुआ करती थी और हम
सभी के बटन को एक साथ दबाने
की कोशिश किया करते थे |

 जब हम दरवाज़े के पीछे छुपते थे
ताकि अगर कोई आये तो उसे डरा सके..👥


जब आँख बंद कर सोने का नाटक करते
थे ताकि कोई हमें गोद में उठा के बिस्तर तक पहुचा दे |


सोचा करते थे की ये चाँद
हमारी साइकिल के पीछे पीछे
क्यों चल रहा हैं |


🔦On/Off वाले स्विच को बीच में
अटकाने की कोशिश किया करते थे |


🍏🍑🍈 फल के बीज को इस डर से नहीं खाते
थे की कहीं हमारे पेट में पेड़ न उग जाए |


 बर्थडे सिर्फ इसलिए मनाते थे
ताकि ढेर सारे गिफ्ट मिले |

🔆फ्रिज को धीरे से बंद करके ये जानने
की कोशिश करते थे की इसकी लाइट
कब बंद होती हैं |


🎭 सच , बचपन में सोचते हम बड़े
क्यों नहीं हो रहे ?


और अब सोचते हम बड़े क्यों हो गए ?


ये दौलत भी ले लो..ये शोहरत भी ले लो💕


भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी...

मगर मुझको लौटा दो बचपन
का सावन ....

वो कागज़
की कश्ती वो बारिश का पानी..
.

“थक गया हूँ तेरी नौकरी से ऐ जिन्दगी
मुनासिब होगा मेरा हिसाब कर दे...!!”

दोस्तों से बिछड़ कर यह हकीकत खुली...
बेशक, कमीने थे पर रौनक उन्ही से थी!!

भरी जेब ने ' दुनिया ' की पहेचान करवाई और खाली जेब ने ' इन्सानो ' की.

जब लगे पैसा कमाने, तो समझ आया,
शौक तो मां-बाप के पैसों से पुरे होते थे,
अपने पैसों से तो सिर्फ जरूरतें पुरी होती है।

कुछ सही तो कुछ खराब कहते हैं,
लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते हैं,

हम तो बदनाम हुए कुछ इस कदर,
की पानी भी पियें तो लोग शराब कहते हैं...!!!
माचिस की ज़रूरत यहाँ नहीं पड़ती,
यहाँ आदमी आदमी से जलता है..

दुनिया के बड़े से बड़े साइंटिस्ट ये ढूँढ रहे है की मंगल ग्रह पर जीवन है या नहीं

पर आदमी ये नहीं ढूँढ रहा कि जीवन में मंगल है या नही..

ज़िन्दगी में ना ज़ाने कौनसी बात "आख़री" होगी,
ना ज़ाने कौनसी रात "आख़री" होगी..

मिलते, जुलते, बातें करते रहो यार एक दूसरे से,

ना जाने कौनसी "मुलाक़ात" आख़री होगी..

अगर जींदगी मे कुछ पाना हो तो
तरीके बदलो, ईरादे नही..

ग़ालिब ने खूब कहा है..:

ऐ चाँद तू किस मजहब का है
ईद भी तेरी और करवाचौथ भी तेरा..


भगवान से वरदान माँगा
     कि दुश्मनों से
         पीछा छुड़वा दो,
            अचानक दोस्त
                कम हो गए...

º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●

" जितनी भीड़ ,
     बढ़ रही
       ज़माने में..।
         लोग उतनें ही,
           अकेले होते
             जा रहे हे...।।।

º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●

इस दुनिया के
   लोग भी कितने
      अजीब है ना ;

          सारे खिलौने
             छोड़ कर
                जज़बातों से
                   खेलते हैं...

º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●

किनारे पर तैरने वाली
   लाश को देखकर
      ये समझ आया...
         बोझ शरीर का नही
            साँसों का था....

º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●

दोस्तो के साथ
   जीने का इक मौका
      दे दे ऐ खुदा...
         तेरे साथ तो
            हम मरने के बाद
              भी रह लेंगे....

º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●

“तारीख हज़ार
    साल में बस इतनी
       सी बदली है…
          तब दौर
             पत्थर का था
                अब लोग
                   पत्थर के हैं..."

º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●


हम वक्त और
   हालात के
      साथ 'शौक'
         बदलते हैं,,
            दोस्त नही ... !!

º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●
अगर कोई इन्सान बहुत'हंसता'है,
तो अंदर से वो बहुत'अकेला'है !
अगर कोई इन्सान बहुत'सोता'है,
तो अंदर से वो बहुत'उदास'है !
अगर कोई इन्सान खुद को बहुत'मजबूत'
दिखाता है और रोता नही,
तो वो अंदर से बहुत'कमजोर'है !
अगर कोई जरा जरा सी बात पर'रो'देता है,
तो वो बहुत'मासूम'और'नाजुक दिल'का है !
अगर कोई हर बात पर'नाराज़'हो जाता है,
तो वो अंदर से बहुत'अकेला'और जिन्दगी में'प्यार
की कमी'महसूस करता है !
लोगों को'समझने'की कोशिश कीजिये,
जिन्दगी किसी का'इंतज़ार'नही करती
superb mesg...must share!!

Most of us miss out life's big prizes😔
Nobel...
Oscar...
Grammys...
DegreeS..
Best Job..
1st rank..

But we are all eligible for life's small prizes😊

🍀A hug from best friend...


😴A short sleep on mum's shoulder...


🌅A glorious sunset...


😍A chat wid one we have crush on...


☔A dance in rain... :)


🍦An icecream in winter..


🌙A silent night on the terrace...


💸Finding money in old jeans...;)


🚶A slow night walk on a empty road wid the person who care..:)

🙇thinking of forwarding this msg to your frndz..;)

On each point you smiled,,,☺
coz its
"sooo true "


In d memory of our times

 *When d most popular games were
 ❄"chuppa-chuppi",
❄"pakda-pakdi",
❄"ludo"
❄"raja mantri chor sipahi"

*when d best delights were

🍭"aam papad ",
🍭"rasna"
🍭"orange candy",
🍭"kismibar",

*when we wer nt allowed 2 watch late nite
movies...😣



when decision were made by "akkad
bakkad bambey bow"😮

*when while playing cricket, rule wer

"ghar me jana out, aur jo marega wahi
lekar aayega"
😄😄

*When d best defensive dialogues were

"jo
kehta hai wahi hota hai" 😠&
"same 2 u, no return"
😄😄
childish bt awesome uncountable

Send this to anyone
who made you smile somewhere sometime
in your life
💛💙💛💙💛💙
Ek Pal ke liye Socho agar Dost na hote toh Hum kya......kya na kr Paate....!!
.
.
Nursery mei Gumm hua bottle ka cap kaise dhoondh paatey......
.
.
LKG mei A,B,C,D likh kr Gurur kise batate....
.
.
UKG me aakar Hum kiski Pencil uthate.....
.
.
1st mei button wala compass box kise dikhate....
.
.
2nd me girr jane par haath kiska paatey....
.
.
3rd me absent hone per copy kiski laatey....
.
.
4th me ladd jaane per daant kaise khate.....
.
.
5th mei fir Hum apna lunch kise chakhate....
.
.
6th mei teacher ki pitaai per Hum kise chidhate.....
.
.
7th mei khel kud mei Hum kise haratey.....
.
.
8th me Best Friend kehkr Hum kise milate....
.
.
9th me 'Algebric Expression' Hum kisse solve krvatey.....
.
.
10th mei Hum 'Reproduction' padh kar kise dekh Muskuratey.....
.
.
11th mei apni wali/apne wale ka Subject kise bata Paatey.....
.
.
12th mei durr hokar Aansu kiske Kandhe par Giratey....
.
.
Fir bahar ki iss duniya mei Hum kaise kadam uthatey, . . "Yhi toh Pyaar h" aise words kaha se aatey....
.
.
Mobile no. se lekar uske bhai kitne h kaise
jaan patey, . . Mummy, Papa,Di or Bhaiya ki kami kaise seh patey....
.
.
Har roz Copy Pen bhool kr College kaise
jaatey.....
.
.
"Arey Batana" Exam mei aisi awaz kise lagatey.....
.
.
Birthday per Cake kya Hum Khud hi apne chehre per lagate.....
.
.
Bematlab ki baaton per Hum kis per
chillatey.....
.
.
Degree milne ki khushi Hum kise
jata Paate....
.
.
Aisi hi Anginat Yaadon ko Hum kaise Jod
paatey.....
.
.
Shayad bina Doston k Hum Saans toh lete par........Zindagi na jee paatey.....

Send this to all Your Friendss.....Even those who r not in Touch..

"Urdu" is one of the most absorbing and Meaningful language.

Teri doli uthi,
Meri mayyat uthi,
Phool tujh par bhi barse,
Phool mujh par bhi barse,
farq sirf itna sa thaa...

Tu saj gayi,
Mujhe sajaya gaya.
Tu bhi ghar ko chali,
Main bhi ghar ko chala,
farq sirf itna sa thaa...

Tu utth ke gayi,
Mujhe uthaya gaya.
Mehfil wahan bhi thi,
Log yahan bhi the,
farq sirf itna sa thaa...

Unka hasna wahan,
Inka rona yahan.
Qazi udhar bhi thaa,
Moulvi idhar bhi thaa,
Do bol tere padhe,
Do bol mere padhe,
Tera NIKKAH padha,
Mera JANAAZA padha,
farq sirf itna sa thaa..

Tujhe APNAYA gaya,
Mujhe DAFNAYA gaya...👌👌👌👌

If swimming is a good exercise to stay FIT,
Why are whales FAT ??


Why is the place in a stadium where people SIT,
called a STAND ?


Why is that everyone wants to go to HEAVEN,
but nobody wants to DIE..




In our country,
We have FREEDOM of SPEECH,
Then why do we have TELEPHONE BILLS ?


If money doesn't grow on TREES,
then why do banks have BRANCHES ?
😆😆😆😆

Why doesn't GLUE
stick to its BOTTLE ?


Why do you still call it a BUILDING,
when its already BUILT ?


If its true that we are here to HELP others,
What are others HERE for ?
😆 😆😆😆

If you arent supposed to DRINK and DRIVE...
Why do bars have PARKING lots ?


If All The Nations In The World Are In Debt,
Where Did All The Money Go..?
😧😧😧😧

When Dog Food Is New With Improved Taste,
Who Tests It..?
😈😈😈😈

If The "Black Box" Flight Recorder Is Never Damaged During A Plane Crash,
Why Isn't The Whole Airplane Made Out Of That Stuff..?
🙀🙀🙀🙀

Who Copyrighted
The Copyright Symbol..?
🙈🙈🙈🙈

Can You Cry Under Water.?


Why Do People Say "You've Been Working Like A Dog",
When Dogs Just Sit Around All Day..??
😆😆😆😆

We all are Living in a seriously funny world....😆😛

So Enjoy 😆😆

Alia RETURNS

Media: Where were you born?
Alia: India ..
Media: which part?
Alia: What ‘which part’? Whole body was born in India .

😀😀

Alia and Pooja were fixing a bomb in a car.
Pooja: What would you do if the bomb explodes while fixing.
Alia: Dont worry, I have one more.

😀😀

Alia: What is the name of your car?
Pooja: I forgot the name, but is starts with ‘T’.
Alia: Oh, what a strange car, starts with Tea. All cars that I know start with petrol.

😀😀

Alia joined new job. 1st day she worked till late evening on the computer. Boss was happy and asked what you did till evening.
Alia: Keyboard alphabets were not in order, so I made it alright.

😀😀

Museum Administrator: That’s a 500-year-old statue u’ve broken..
Alia: Thanks God! I thought it was a new one.

😀😀

At the scene of an accident a man was crying: O God! I have lost my hand, oh!
Alia: Control yourself. Don’t cry. See that man. He has lost his head. Is he crying?

😀😀

Alia: U cheated me.
Shopkeeper: No, I sold a good radio to u.
Alia: Radio label shows Made in Japan but radio says this is ‘All India Radio! ‘

😀😀

NOW THE LAST ONE ULTIMATE:

Tourist: Whose skeleton is that?
Alia: An old king’s skeleton.
Tourist: Who’s that smaller skeleton next to it?
Alia: That was same king’s skeleton when he was a child.

😀

no Answers!!!

🌼"What thing is Greater than Mother's Love?"
🌼"What is Warmer than Father's Hug?"
🌼"Which Pillow is Better than your Life Partner's Lap?"
🌼What is Sweeter than Your Baby's kiss?
🌼Who's a better Protector than a Brother's Shadow?
🌼Which is a more Secure place of trust than a Sister's Heart?
🌼"Whose Company is better than a Friend's?

There r some things in Life which have No Substitutes...
Value them. Have a nice day & week ahead

माँ मैं एक पार्टी में गया था.
तूने मुझे शराब नहीं पीने
को कहा था,

इसीलिए बाकी लोग शराब पीकर मस्ती कर रहे थे

और मैं सोडा पीता रहा.
लेकिन मुझे सचमुच अपने पर
गर्व हो रहा था
माँ,

जैसा तूने कहा था कि 'शराब पीकर
गाड़ी नहीं चलाना'.

मैंने वैसा ही किया.
घर लौटते वक्त मैंने शराब को छुआ तक नहीं,

भले ही बाकी दोस्तों ने
मौजमस्ती के नाम पर
जमकर पी.
उन्होंने मुझे भी पीने के
लिए बहुत उकसाया था.

पर मैं अच्छे से जानता था कि मुझे
शराब नहीं पीनी है और मैंने
सही किया था.

माँ, तुम हमेशा सही सीख देती हो.
पार्टी अब लगभग खत्म होने
को आयी है और सब लोग अपने-अपने घर लौटने की तैयारी कर रहे हैं.

माँ ,अब जब मैं अपनी कार में बैठ
रहा हूँ तो जानता हूँ कि केवल कुछ
समय बाद मैं

अपने घर अपनी प्यारी स्वीट
माँ और पापा के पास रहूंगा.

तुम्हारे और पापा के इसी प्यार और
संस्कारों ने

मुझे जिम्मेदारी सिखायी और लोग
कहते हैं कि मैं

समझदार हो गया हूँ माँ, मैं घर आ
रहा हूँ और

अभी रास्ते में हूँ. आज हमने बहुत
मजा की और मैं बहुत खुश हूँ.

लेकिन ये क्या माँ...
शायद दूसरी कारवाले ने मुझे
देखा नहीं और ये भयानक टक्कर....
माँ, मैं यहाँ रास्ते पर खून से लथपथ हूँ.

मुझे पुलिसवाले की आवाज सुनाई पड़
रही है

और वो कह रहा है कि इसने नहीं पी.
दूसरा गाड़ीवाला पीकर चला रहा था.

पर माँ, उसकी गलती की कीमत मैं
क्यों चुकाऊं ?

माँ, मुझे नहीं लगता कि मैं और
जी पाऊंगा.

माँ-पापा, इस आखिरी घड़ी में तुम
लोग मेरे पास क्यों नहीं हो.
माँ, बताओ ना ऐसा क्यों हो गया.

कुछ ही पलों में मैं सबसे दूर हो जाऊँगा.

मेरे आसपास ये गीला-गीला और
लाल-लाल क्या लग रहा है.
ओह! ये तो खून है और
वो भी सिर्फ मेरा.

मुझे डाक्टर की आवाज आ रही है
जो कह रहे हैं कि मैं बच नहीं पाऊंगा.
तो क्या माँ,
मैं सचमुच मर जाऊँगा.

मेरा यकीन मानो माँ. मैं तेरी कसम
खाकर कहता हूँ कि मैंने शराब
नहीं पी थी.
मैं उस दूसरी गाड़ी चलाने वाले
को जानता हूँ.

वो भी उसी पार्टी में था और खूब
पी रहा था.

माँ, ये लोग क्यों पीते हैं और
लोगों की जिंदगी से
खेलते हैं उफ! कितना दर्द हो रहा है.

मानो किसी ने चाकू चला दिया हो या सुइयाँ चुभो रहा हो.

जिसने मुझे टक्कर मारी वो तो अपने
घर चला गया और मैं
यहाँ अपनी आखिरी साँसें गिन
रहा हूँ. तुम ही कहो माँ, क्या ये
ठीक हुआ.

घर पर भैया से कहना, वो रोये नहीं.
पापा से धीरज रखने को कहना.
मुझे पता है,वो मुझे कितना चाहते हैं

और मेरे जाने के बाद तो टूट
ही जाएंगे.
पापा हमेशा गाड़ी धीरे चलाने को कहते
थे.

पापा, मेरा विश्वास करो,
मेरी कोई गलती नहीं थी. अब मुझसे
बोला भी नहीं जा रहा.
कितनी पीड़ा!

साँस लेने में तकलीफ हो रही है.
माँ-पापा, आप मेरे पास
क्यों नहीं हो. शायद

मेरी आखिरी घड़ी आ गयी है. ये
अंधेरा सा क्यों लग रहा है. बहुत डर
लग रहा है.

माँ-पापा प्लीज़ रोना नहीं. मै
हमेशा आपकी यादों में, आपके दिल में
आपके पास ही रहूंगा.
माँ, मैं जा रहा हूँ. पर जाते-जाते ये
सवाल ज़रूर पूछुंगा कि ये लोग पीकर
गाड़ी क्यों चलाते हैं.
अगर उसने पी नहीं होतीं तो मैं आज
जिंदा, अपने घर,
अपने परिवार के साथ होता.

मित्रो, इसको ज्यादा से
ज्यादा लोगों तक
पहुँचाए ताकि किसी के शराब
पीकर गाड़ी चलाने
से किसी और के घर का चिराग
ना बुझने पाय...!!!

परन्तु कुछ लोग इसे Send नहीं करेगें क्योकि उनके पास समय नहीं होता है किसी के लिए।
एक बच्चे ने अपनी माँ को रोते देखा तो पापा से
पुछा माँ क्यो रोती है,
पापा ने जवाब दिया सारी औरते बिना बात के
रोती है,
बच्चा कुछ समझ ना पाया और वो बड़ा हो गया,
एक दिन उसने भगवान से पूछा कि औरते क्यो रोती है
बिना बात के,
भगवान ने जवाब दिया,
जब मै औरत को बना रहा था,तो मैने
फैसला किया कि उसे
कुछ खास
बनाना हैं,
मैने उसके कँधे मजबूत बनाये, ताकि वह
दुनियादारी का बोझ
उठा सके।
उसके बाहो को कोमल बनाया,
ताकि बच्चो को आराम
महसूस हो सके।
मैने उसे इतनी आत्मशक्ति दी, ताकि वह नये जीव
को धरती पर
ला सके,
मैने उसे साहसी बनाया, ताकि मुशकिल वक्त मे वह
चट्टान
की तरह
खड़ी रहे और अपने परिजनो का ख्याल रख सके।
मैने उसे सवेदनशील और विवेकी बनाया,
ताकि वह सबकी मदद कर सके और माफ कर सके।
मैने उसकी आखो मे आँसू दिये, ताकि अपने दुख को कम
कर
सके ।

ME and MY BOSS !!

When I Take a long time to finish,
I Am Slow,
When my boss takes a long time,
He Is Thorough

When I don't do it,
I Am Lazy,
When my boss does not do it,
He Is Busy,

When I do something without being told,
I Am Trying To Be Smart,
When my boss does the same,
He Takes The Initiative,

When I please my boss,
I am apple polishing,
When my boss pleases his boss,
He is cooperating,

When I make a mistake,
I Am An Idiot.
When my boss makes a mistake,
He's Only Human.

When I am out of the office,
I Am Wondering Around.
When my boss is out of the office,
He's On Business.

When I am on a day off sick,
I Am Always Sick.
When my boss is a day off sick,
He Must Be Very Ill.

When I apply for leave,
I Must Be Going For An Interview.
When my boss applies for leave,
It's Because He's Overworked

When I do good,
My Boss Never Remembers,
When I do wrong,
He Never Forgets

Dedicated to all Salaried people. !! 😜
ME and MY BOSS !!

Men's Pearls of Wisdom

1. When I was born, I was given a choice - A big dick or a good memory. I don't remember, what I chose.

2. Your birth certificate is an apology letter from the condom factory.

3. A wife is a sex object. Every time you ask for sex, she objects.

4. Impotence: Nature's way of saying 'No hard feelings...'

5. There are only two four letter words that are offensive to men - 'don't' and 'stop', unless they are used together.

6. Panties: Not the best thing on earth, but next to the best thing on earth.

7. There are three stages of sex in a man's life: Tri Weekly, Try Weekly, and Try Weakly.

8. Virginity can be cured.

9. Virginity is not dignity, its lack of opportunity.

10. Having sex is like playing bridge. If you don't have a good partner, you'd better have a good hand.

11. I tried phone sex once, but the holes in the dialer were too small.

12. Marriage is the only war where you get to sleep with the enemy.

13. Q: What's an Australian kiss?
      A: The same thing as a French kiss, only down under.

14. A couple just married were happy with the whole thing. He was happy with the Hole and she was happy with the Thing......

15. Q: What are the three biggest tragedies in a mans life?
     A: Life sucks, job sucks, and the wife doesn't

16. Q: Why do men find it difficult to make eye contact?
     A: Breasts don't have eyes.

17. Despite the old saying, ' Don 't take your troubles to bed', many men still sleep with their wives!!

18. Breasts are proof that men can focus on 2 things at a time.

Send to the men who need a laugh and the women with a good sense of humour.
एक बार की बात है, एक पागलखाने
के सामने
किसी व्यक्ति की कार
पंचर
हो गयी। कार को रुकते देखकर
पागलखाने की दिवार से झांकते हुए एक पागल ने पूछा, 'ओ भाई
साहब,
क्या हुआ?'
उस व्यक्ति ने जवाब दिया, 'कुछ
नही'।

उस व्यक्ति ने कार से उतर कर पहिया बदलने
के लिये पंचर वाले पहिये के चारो बोल्ट निकाले
ही थे
कि भैंसो का झुंड आ गया।
वह व्यक्ति उठ कर
एक
तरफ खडा हो गया।
जब भैंसे
चली गयी वह व्यक्ति वापिस टायर लगाने के लिये आ गया।
.
परंतु उसने देखा, चारो नट-बोल्ट गायब थे। वह
परेशानी से इधर-उधर ढूढने लगा।

वह पागल तब तक
वही खडा था। उसने फिर पूछा, 'भाई
साहब क्या हुआ'? व्यक्ति ने फिर
वही जवाब दिया, 'कुछ
नही'। फिर वह व्यक्ति बोल्ट
ढूढने लगा।

थोडी देर बाद पागल ने फिर पूछा,
'अरे,बताइये ना, क्या हुआ, मैं आपकी कुछ मदद
करूँ क्या'?

उस व्यक्ति ने सोचा, ये पागल ऐसे
ही दिमाग
खायेगा, वह गुस्से से बोला — 'तुम जाओ भाई,
मेरी कार के चारो बोल्ट गुम हो गये है, परेशान मत
करो'।

पागल बोला, 'अरे, दिमाग नही है
क्या?
पागलो की तरह परेशान
क्यो हो रहे हो, बाकी के तीन पहियो से एक-एक बोल्ट
निकाल कर इस पहिये
मे भी तीन बोल्ट
लगा लो।
आगे जाकर दुकान से चार
बोल्ट खरीद कर चारो मे एक-एक
लगा देना।
उस व्यक्ति ने उस पागल से
कहा:
अरे वाह क्या आईडिया दिया है!
पर तुम्हें पागल खाने
में क्यों रखा है,
तुम
तो काफी अक्लमंद लगते हो
.
तब पागल बोला:
भाई साहब में पागल हूँ
.
*smart * नही

Chetan Bhagat ..
"When I was a kid, my Mom cooked food for us.....

One night in particular when she had made dinner after a long hard day's work, Mom placed a plate of subzi and extremely burnt roti in front of my Dad.

I was waiting to see if anyone noticed the burnt roti.

But Dad just ate his roti and asked me how was my day was at school.

I don't remember what I told him that night,.... but I do remember I heard Mom apologising to Dad for the burnt roti....

And I'll never forget what he said: "Honey, I love burnt roti."...


Later that night, I went to kiss Daddy, good night & I asked him if he really liked his roti burnt......?

He wrapped me in his arms & said: "Your momma put in a long hard day at work today and she was really tired....

And besides... A burnt roti never hurts anyone but harsh words do......!"

"You know beta - life is full of imperfect things... & imperfect people......

I'M NOT THE BEST & AM HARDLY GOOD AT ANYTHING!

I forget birthdays & anniversaries just like everyone else.

What I've learnt over the years is :
🍇🍇To Accept Each Others Faults & Choose To Celebrate Relationships".....!🍇🍇

Life Is Too Short To Wake Up With Regrets!

Love the people who treat you right & have compassion for the ones who don't...

!!! ENJOY LIFE NOW !!!
It has an expiry date....!

Why all pilots go to heaven?

A Priest dies & is waiting in line at heavens gate.

Ahead of him is a guy, fashionably dressed, in dark Ray Ban sun glasses, a crazy looking shirt, leather jacket & jeans. Arrogance and carefree attitude personified!

God to the guy : Who r u ?

Guy : I am a pilot. Flew all my life. Now you take care of me buddy..

God : Welcome. Take this gold robe & enter kingdom of heaven.

God to the Priest : Who r u ?

Priest : Sir, I am a priest & spent 40yrs preaching god and good things to people.

God : Take this cotton robe and enter heaven.

Priest : God, how come that this rash, arrogant pilot gets a gold robe & I who spent all my life preaching good get just a cotton one.

God : Results, my son, results. While you preached, people slept, but when he flew his plane, people really prayed...

“Its Performance, not Position that Counts !!”


FOR MARRIED FRIENDS..
1st Friend: यार मेरी बीवी गुस्सा बहुत
करती है !!
2nd Friend: मेरी भी पहले करती थी ,
अब नहीं करती .
1st Friend: तुमने क्या इलाज किया ?
2nd Friend: 1 दिन गुस्से में थी , मैंने
कह दिया कि -
बुढ़ापे में गुस्सा आ ही जाता है .
बस वो दिन है और आज का दिन है ,
तेज़ आवाज़ में भी वह बात नहीं करती
    

^ यदि आप “दक्षिण कोरिया”
की सीमा अवैध रूप से पार करते हैं तो,
आपको 12 वर्ष के लिये सश्रम कारागार में
डाल दिया जायेगा.... !!

• अगर आप “ईरान” की सीमा अवैध रूप से
पार करते हैं तो आपको अनिश्चितकाल तक
हिरासत में ले लिया जायेगा....!!

• अगर आप “अफ़गानिस्तान”
की सीमा अवैध रूप से पार करते हैं
तो आपको देखते ही गोली मार
दी जायेगी जायेगी....!!

• यदि आप "चीनी" सीमा अवैध रूप से पार
करते हैं तो, आपका अपहरण कर
लिया जायेगा और आप फिर
कभी नहीं मिलोगे.... !!

• यदि आप "क्यूबा" की सीमा अवैध रूप से
पार करते है तो... आपको एक राजनीतिक
षडयंत्र के जुर्म में जेल में डाल
दिया जायेगा....!!

• यदि आप "ब्रिटिश" बॉर्डर अवैध रूप से
पार करते हैं तो, आपको गिरफ्तार
किया जायेगा, मुकदमा चलेगा, जेल
भेजा जायेगा और अपने सजा पूरी करने के
बाद निर्वासित....!!
और

• यदि आप padosi desh se है और आप "भारतीय"
सीमा को अवैध रूप से पार करते पाए गए,
तो आपको मिलता है:

1. एक राशन कार्ड,
2. एक पासपोर्ट,
3. एक ड्राइवर का लाइसेंस,
4. मतदाता पहचान कार्ड,
5. क्रेडिट कार्ड,
6. सरकार रियायती किराए पर आवास,
7. ऋण एक घर खरीदने के लिए,
8. मुफ्त शिक्षा,
9. मुफ्त स्वास्थ्य देखभाल,
10. नई दिल्ली में एक लाबीस्ट,
11. एक टेलीविजन.
12. और विशेषज्ञ मानव अधिकार
कार्यकर्ताओं के एक समूह के साथ
धर्मनिरपेक्षता की डफली बजाने
का अधिकार.....
13. और बाकि आप जो कहें..... Indiansं
को मारने की आजादी, बंम फोङने
की आजादी।...

++++++
"जन-जागरण लाना है तो पोस्ट को Share करना है।

Difference between Facebook and WhatsApp



On "WhatsApp"

Wife: Kab se wait kar rahi hun? Ghar kab aa rahe ho.

Husband: Abhi kuch pata nahi.. dimag mat khao. Jab dekho pareshan karti rehti ho.



On "FaceBook"

Wife: Dear, when will you be back. You are the best husband in the world. Miss you. Come back soon. 
(Status liked by 10 of her friends)

Husband: Thanks for being there always .... so lucky to have a wonderful wife like you! Will be back soon honey. 
(Comment liked by 15 friends, sister-in-law & mother-in-law)

An HR manager got married. On the first night of their honey moon, on seeing his wife nude for the first time, he was furious: Tumne mujhse dhoka kiya!! You have cheated me!

The astounded but smart bride asks: Kaise? Kya dhokha diya hai maine?



The HR man shouts: Your assets are so small.... I definitely remember noticing their size when I met you at the engagement... they appeared to be much bigger...

The hitech bride replies, "Honey, what you saw and agreed upon was the CTC Package... but this is what you get in hand...👐👐😆😆😆

1 TO 10 .....
FANTASTIC WORDS

The most selfish one letter word.

             " I "

    Avoid it.
.

The most satisfying two letter word.

              "We"
       Use it.
.
The most poisonous three letter word.

               "Ego"
         Kill it.
.
The most used four letter word.      

               "LOVE"
        Value it.
.
The most pleasing five letter word.

              "Smile"
        Keep it 
.
The fastest spreading six letter word.

               "Rumour"
         ✖Ignore it.✖
.
The hard working seven letter word.

              "Success"
        Achieve it. 
.
The most enviable eight letter word.

             "Jealousy"
        ↔Distance it.↔
.
The most powerful nine letter word.

           "Knowledge"
        📘Acquire it.📘
.
The most divine ten letter word.

           "Friendship"
      👬Maintain it....👭. Good morning
Diwali Special....
❇Sanskrit:
शुभ दीपावली । सर्वे भवान्तु सुखिनः
Shubhah Deepavalihi.. Sarve bhavantu sukhinah

Telugu:
Andariki Deepawali shubakankshalu

Tamil:
Anaivarukum iniya Dheebavali nal valhthukkal.
Deepavali naal vazhthagal.

எல்லோருக்கும் இனிய தீபாவளி நல்வாழ்த்துக்கள்!

Malayalam:
 Ellavarkkum santhoshavum ahlathavum niranja Deepavali ashamsakal
എല്ലാവര്‍ക്കും സന്തോഷവും ആഹ്ലാതവും നിറഞ്ഞ ദീപാവലി ആശംസകള്‍.

❇Tulu:
Nikulu Materegla deepavali parbada shubhashya!

Kodava:
 Ninga eelariku santosha Deepavali.

❇Kannada:
DeepavaLi habbada hardika shubhashayagaLu.
ದೀಪಾವಳಿ ಹಬ್ನದ ಹಾರ್ದಿಕ ಶುಭಾಶಯಗಳು
ಮೋಜಿನದೀಪಾವಳಿ ಹಬ್ಬದ ಹಾರ್ಧಿಕ ಶುಭಾಶಯಗಳು

Konkani:
तुन्का सग्गाठंकयी दीपावली ची हार्दिक शुभेच्छा ।
Twitter antu asile pura lokaku amgel kadechan Deepavali parbeche shubhashay.

Marathi:
तुम्हा सर्वाना सुखी अणि आनंददायी अश्या दिवाळीच्या हार्दिक शुभेच्छा Tumha sarvana, sukhi ani aanandmayi asha ya Diwlicha hardik shubbhecha.

❇Bambaiyya:
Apun ke taraf se sabko ekdum jhakas happy wala Diwali ki badhai.

❇Gujarati:
Diwali ni hardik shubechao ne nutan varshabhinandan.
Diwali na divas par tamne ane tamara sahu pariwar jan ne diwali ni subhecha pathvu chu.

Kathiyawadi:
Nava varsh na raam raam/ jai shri krishna

Kutchi:
Aanke madi ke di Diwali ji lakh lakh vadhaiyu

Sindhi:
Tawankhey , tawanje gharawaran and dostan khey dil sa dyari ju wadayu.

❇Balochi:
 Washen Diwali Shomara Murad Bath.

Malwa:
Deepawali ki Ram Ram.

Marwari:
Ram Ram sa Diwali ra jualda karu sa,aapne or aapre sagla pariwar ne diwali ra ramasama karu sa.
थे लोंगा ने दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं.

Saavji:
Tumne ani tumara samasta parivaar ne Deewali nu shubbheccha.

Rajasthani:
Aap re or aap re ghar walo ne mari tharaf su diwali ki gani gani shubha kamnaye.

Shekhawati:
 Thane Diwalli ki bhot bhot badhaiaan mahri aur soon.

❇Hadoti:
 Tanne diwalli ki bhat bhot badhai mahri aur choon.

Sadri:
Raaur ke shubh Deepavali.

❇Punjabi:
त्वानूं सब नूं दिवाली दी लख लख बधाइयाँ।
Twahnu Diwali diyan lakh-2 badhaiyan!!

Kashmiri:
Tohi chuv Diwali hunz hath hath Mubarak
Diwali’ us pet tohi saarni mubarak. Lassun te Pahlun.

Hindi:
आप सभी को खुशियों और उल्लास से भरी दिवाली की शुभ-कामनाएं !
Aap Sab ko prasannata evam anand se paripoorn Diwali ki shubhkaamnaayein!

Urdu:
Deepavali ki dilli mubarakhbaad app sab khavateen o hazrat ko.

Bhojpuri:
Raurake Diwali ke badhayi ho.

Nepali:
शुभ दिपावली को पावन अवसरमा हार्दिक मंगलमय शुभकामना

❇Maithili:
Aahan sabgote ke mithilawasi ke or sa Diwali ke hardik subhkamna.

Bangla:
Sakalkeyi Diwali)priti o antarik subhecha. Asha kori, ei Dibas apnar jibone Anando niye ashe

Asomese:
दीपावली’र हार्दिक शुभेच्छा जौनाइसु आपुना’र लौक

Dimasa:
Deepawali Ni Khirbkhe Aani Hamjauma Odehe Khasauma Rilahadu.

❇Odia:
Apana sabhinku subha abong anandamaya DIPAVALI ra hardhik subha kamala

Romanian:
Deepawali fericite.

Spanish:
Deseamos feliz Deepavali.

Arabic:
  ديوالي سعيد جداً
diwali Ya saeed jidan

❇French :
Vous souhaite un joyeux Deepavali

German:
Herzlichen Glueckwunsch zum Diwali

English:
Wishing you all, a very happy and fun filled Diwali. Happy Deepawali

Thursday, October 23, 2014

"Missing school life" pls must read 

Ek hi color ka dress pehen kar hum lagte they kitne achay,

School lagta tha poultry farm aur hum sab murghi k bachay,

Mujhko samaj na aya aj tak teacher ka ye funda,

Hume bana deti thi murgha or khud copy pe deti thi anda.
Jab bachpan tha ,
to jawani ek dream thi
Jab jawan huye ,
to bachpan ek zamaana tha.

jab ghar me rehte the,
aazadi achi lagti thi ..
aaj aazadi he ,fir bhi
ghar jaane ki jaldi rahti hai

kabhi hotel me jana ,
pizza, burger khana pasand tha ..
aaj ghar par aana aur maa
ke hath ka khana pasand hai

School me jinke saath
Jhagadte the ,
aaj unko hi Internet pe
talashte hai..

khushi kisme hoti hai,
ye pata ab chala hai...
bachpan kya tha,
iska ehsas ab hua hai..

kash badal sakte hum
zindgi k kuch saal ..
kash ji sakte hum,
zindagi fir se ek baar.....

EK shaitaani Chudel ne 60 saal ke husband
& wife se kaha..

Main tum dono ki ek ek wish puri kar sakti
hun..

Wife :- Main apne pati ke saath saari
duniya ghoomna chaahti hun..

Chudel ne chutki bajayi aur 2 tickets aa
gaye..

Fir husband se poochha..

Tum bolo kya chaahte ho??

Husband :- Mujhe apne se 30 saal chhoti
wife chaahiye..

Chudel ne chutki bajayi aur husband ko
90 saal ka kar dia!!
Moral :- Aadmi ko yaad rakhna chaahiye ke
Chudel bhi aurat hi hoti hai.
😅😅😅😅
Dont laugh alone ....pass it on.....👹👹

💞💞💞💞💞💞💞💞
 रिश्ते बनते रहें.....
      इतना ही बहुत है
 सब हँसते रहें......
      इतना ही बहुत है......
  हर कोई हर वक़्त
       साथ नहीं रह सकता.....
  याद एक दुसरे को
       करते रहें.....
        इतना ही बहुत है......
💕💕💕

मैंने समंदर से सीखा है जीने का सलीक़ा,
चुपचाप से बहना और अपनी मौज में
रहना ।।







चाहता तो हु की
ये दुनिया
बदल दू
पर दो वक़्त की रोटी के
जुगाड़ में फुर्सत नहीं मिलती
दोस्तों





महँगी से महँगी घड़ी पहन कर देख ली,
वक़्त फिर भी मेरे हिसाब से
कभी ना चला ...!





युं ही हम दिल को साफ़ रखा करते थे ..
पता नही था की, 'किमत
चेहरों की होती है!!'






अगर खुदा नहीं हे तो उसका ज़िक्र
क्यों ??
और अगर खुदा हे तो फिर फिक्र
क्यों ???




"दो बातें इंसान को अपनों से दूर कर
देती हैं,
एक उसका 'अहम' और
दूसरा उसका 'वहम'......





" पैसे से सुख कभी खरीदा नहीं जाता
और दुःख का कोई खरीदार नहीं होता।"




मुझे जिंदगी का इतना तजुर्बा तो नहीं,
पर सुना है सादगी मे लोग जीने नहीं देते।



माचिस की ज़रूरत यहाँ नहीं पड़ती...
यहाँ आदमी आदमी से जलता है...!!"






दुनिया के बड़े से बड़े साइंटिस्ट,
ये ढूँढ रहे है की मंगल ग्रह पर जीवन है
या नहीं,
पर आदमी ये नहीं ढूँढ रहा
कि जीवन में मंगल है या नही




ज़िन्दगी में ना ज़ाने कौनसी बात
"आख़री" होगी,
ना ज़ाने कौनसी रात "आख़री" होगी ।
मिलते, जुलते, बातें करते रहो यार एक
दूसरे से,
ना जाने कौनसी "मुलाक़ात"
आख़री होगी ....।।।।



अगर जींदगी मे कुछ पाना हो तो
तरीके बदलो,....ईरादे नही....||


ग़ालिब ने खूब कहा है :
ऐ चाँद तू किस मजहब का है !!
ईद भी तेरी और करवाचौथ भी तेरा!!

 Ladkiyon Se Kya
Dosti Karna,
Jo Pal bhar Me
chhod Jati
Hai,
Dosti Karni Hai Toh
Ladko Se
Karo,
Jo marne K
Baad Bhi Kandhe
Pe le Jate Hai.
....Send to all dost .


Tere har gum ko apni rooh me utaar lun
Zindagi apni teri chahat me sawaar lun
Mulaqat ho tujhase kuch is tarah meri,
Sari umr bas ek mulaqat me gujaar lun

गर्भपात करवाना गलत माना गया है, कृपया इस लेख को अवश्य
पढ़े
और अगर इसे पढ़ कर आपके दिल की धड़कने बढ़ जाये तो शेयर
अवश्य करे |
गर्भस्थ बच्ची की हत्या का आँखोँ देखा विवरण :
अमेरिका में सन 1984 में एक सम्मेलन हुआ था - 'नेशनल राइट्स
टू लाईफ कन्वैन्शन'।
इस सम्मेलन के एक प्रतिनिधि ने डॉ॰ बर्नार्ड नेथेनसन के
द्वारा गर्भपात की बनायी गयी एक अल्ट्रासाउण्ड फिल्म
'साइलेण्ट स्क्रीम' (गूँगी चीख) का जो विवरण दिया था, वह इस
प्रकार है-
'गर्भ की वह मासूम बच्ची अभी दस सप्ताह की थी व
काफी चुस्त थी। हम उसे अपनी माँ की कोख मेँ खेलते, करवट
बदलते व अंगूठा चूसते हुए देख रहे थे। उसके दिल
की धड़कनों को भी हम देख पा रहे थे और वह उस समय 120
की साधारण गति से धड़क रहा था। सब कुछ बिलकुल सामान्य
था; किन्तु जैसे ही पहले औजार (सक्सन पम्प) ने गर्भाशय
की दीवार को छुआ, वह मासूम बच्ची डर से एकदम घूमकर सिकुड़
गयी और उसके दिल की धड़कन काफी बढ़ गयी।
हालांकि अभी तक किसी औजार ने बच्ची को छुआ तक
भी नहीं था, लेकिन उसे अनुभव हो गया था कि कोई चीज उसके
आरामगाह, उसके सुरक्षित क्षेत्र पर हमला करने का प्रयत्न कर
रही है। हम दहशत से भरे यह देख रहे थे कि किस तरह वह औजार
उस नन्हीं- मुन्नी मासूम गुड़िया-सी बच्ची के टुकड़े-टुकड़े कर
रहा था।
पहले कमर, फिर पैर आदि के टुकड़े ऐसे काटे जा रहे थे जैसे वह
जीवित प्राणी न होकर कोई गाजर-मूली हो और वह बच्ची दर्द
से छटपटाती हुई, सिकुड़कर घूम- घूमकर तड़पती हुई इस हत्यारे
औजार से बचने का प्रयत्न कर रही थी। वह इस बुरी तरह डर
गयी थी कि एक समय उसके दिल की धड़कन 200 तक पहुँच
गयी! मैँने स्वंय अपनी आँखों से उसको अपना सिर पीछे झटकते व
मुँह खोलकर चीखने का प्रयत्न करते हुए देखा,
जिसे डॉ॰ नेथेनसन ने उचित ही 'गूँगी चीख' या 'मूक पुकार'
कहा है। अंत मेँ हमने वह नृशंस वीभत्स दृश्य भी देखा, जब
सँडसी उसकी खोपड़ी को तोड़ने के लिए तलाश रही थी और फिर
दबाकर उस कठोर खोपड़ी को तोड़ रही थी क्योँकि सिर का वह
भाग बगैर तोड़े सक्शन ट्यूब के माध्यम से बाहर
नहीं निकाला जा सकता था।'
हत्या के इस वीभत्स खेल को सम्पन्न करने में करीब पन्द्रह
मिनट का समय लगा और इसके दर्दनाक दृश्य का अनुमान इससे
अधिक और कैसे लगाया जा सकता है कि जिस डॉक्टर ने यह
गर्भपात किया था और जिसने मात्र कौतूहलवश इसकी फिल्म
बनवा ली थी, उसने जब स्वयं इस फिल्म को देखा तो वह
अपना क्लीनिक छोड़कर चला गया और फिर वापस नहीं आया !
— आपका एक शेयर किसी अजन्मी बच्ची - लडकी की जान
बचा सकता है!*

अगर हिंदू धर्म बुरा है :-

(1) तो क्यो
"नासा-के-वैज्ञानीको"
       ने माना की
     🌞सूरज🌞
            से
       ""
          " ॐ "
      "  "
की आवाज निकलती है? 🇮🇳


(2) क्यो 'अमेरिका' ने
    🇮🇳 "भारतीय - देशी - गौमुत्र" 🐄🐂 पर
            4 Patent लिया ,
व,
कैंसर और दूसरी बिमारियो के
लिये दवाईया बना रहा है ?
जबकी हम
       " 🐂 गौमुत्र 🐄 "
             का महत्व
हजारो साल पहले से जानते है, 🇮🇳


(3) क्यो अमेरिका के
'सेटन-हाल-यूनिवर्सिटी' मे
       📚 "गीता" 📔
  पढाई जा रही है? 🇮🇳


(4) क्यो इस्लामिक देश 'इंडोनेशिया'. के Aeroplane का नाम
"भगवान नारायण के वाहन गरुड" के नाम पर "Garuda Indonesia" है, जिसमे garuda का symbol भी है? 🇮🇳


(5) क्यो इंडोनेशिया के
      रुपए पर
"भगवान गणेश"
  की फोटो है? 🇮🇳


(6) क्यो 'बराक-ओबामा' हमेशा अपनी जेब मे
    "हनुमान-जी"
की फोटो रखते है? 🇮🇳


(7) क्यो आज
         पूरी दुनिया
😇 "योग-प्राणायाम" 
      की दिवानी है? 🇮🇳


(8) क्यो
🇮🇳🚩"भारतीय-हिंदू-वैज्ञानीको"🚩🇮🇳
                           ने
            ' हजारो साल पहले ही '
                  बता दिया की
            🌏 धरती गोल है ? 🌍
                         🇮🇳


(9) क्यो जर्मनी के Aeroplane का
    🇮🇳 संस्कृत-नाम 🇮🇳
  "Luft-hansa"
                है ?
                🇮🇳


(10) क्यो हिंदुओ के नाम पर 'अफगानिस्थान' के पर्वत का नाम
      "हिंदूकुश" है? 🇮🇳


(11) क्यो हिंदुओ के नाम पर
      🇮🇳 हिंदी भाषा,
      🇮🇳 हिन्दुस्तान,
      🇮🇳 हिंद महासागर
      ये सभी नाम है?


(12) क्यो 'वियतनाम देश' मे
   "Visnu-भगवान" की
4000-साल पुरानी मूर्ति पाई
गई? 🇮🇳


(13) क्यो अमेरिकी-वैज्ञानीक
                 Haward ने,
            शोध के बाद माना -
                        की
                     
 "गायत्री मंत्र मे " 110000 freq " 
                    
                   के कंपन है?
                         🇮🇳


(14) क्यो 'बागबत की बडी मस्जिद के इमाम'
          ने
     📔"सत्यार्थ-प्रकाश" 📚
 पढने के बाद हिंदू-धर्म अपनाकर,
        "महेंद्रपाल आर्य" बनकर,
हजारो मुस्लिमो को हिंदू बनाया,
       और वो कई-बार
      'जाकिर-नाईक' से
  Debate के लिये कह चुके है,
मगर जाकिर की हिम्म्त नही हुइ, 🇮🇳


(15) अगर हिंदू-धर्म मे
       "यज्ञ" 
            करना
       अंधविश्वास है,
तो ,
क्यो 'भोपाल-गैस-कांड' मे,
जो "कुशवाह-परिवार" एकमात्र बचा,
जो उस समय  यज्ञ  कर रहा था, 🇮🇳


(16) 'गोबर-पर-घी जलाने से'
"१०-लाख-टन आक्सीजन गैस" 
                      बनती है,
                        🇮🇳


(17) क्यो "Julia Roberts"
(American actress and producer)
                     ने
🇮🇳🚩हिंदू-धर्म 🚩🇮🇳
            अपनाया और
              वो हर रोज
           "मंदिर"
                जाती है,
                  🇮🇳


         🇮🇳 (18) 🇮🇳
               अगर
 🚩"रामायण" 🚩
              झूठा है,
तो क्यो दुनियाभर मे केवल
            "राम-सेतू"
के ही पत्थर आज भी तैरते है?
                🇮🇳


(19) अगर "महाभारत" झूठा है,
तो क्यो भीम के पुत्र ,
       ''घटोत्कच''
का विशालकाय कंकाल,
      वर्ष 2007 में
'नेशनल-जिओग्राफी' की टीम ने,
'भारतीय-सेना की सहायता से'
उत्तर-भारत के इलाके में खोजा? 🇮🇳


(20) क्यो अमेरिका के सैनिकों को,
अफगानिस्तान (कंधार) की एक
गुफा में ,
5000 साल पहले का,
 महाभारत-के-समय-का
       "विमान"  
      मिला है? 🇮🇳



ये जानकारिया आप खुद google मे search कर
सकते है . ..

एक बार एक हंस और हंसिनी हरिद्वार के सुरम्य वातावरण से भटकते हुए उजड़े, वीरान और रेगिस्तान के इलाके में आ गये!

हंसिनी ने हंस को कहा कि ये किस उजड़े इलाके में आ गये हैं ?? यहाँ न तो जल है, न जंगल और न ही ठंडी हवाएं हैं! यहाँ तो हमारा जीना मुश्किल हो जायेगा! भटकते भटकते शाम हो गयी तो हंस ने हंसिनी से कहा कि किसी तरह आज कि रात बिता लो, सुबह हम लोग हरिद्वार लौट चलेंगे!

रात हुई तो जिस पेड़ के नीचे हंस और हंसिनी रुके थे उस पर एक उल्लू बैठा था। वह जोर से चिल्लाने लगा। हंसिनी ने हंस से कहा, अरे यहाँ तो रात में सो भी नहीं सकते। ये उल्लू चिल्ला रहा है। हंस ने फिर हंसिनी को समझाया कि किसी तरह रात काट लो, मुझे अब समझ में आ गया है कि ये इलाका वीरान क्यूँ है ?? ऐसे उल्लू जिस इलाके में रहेंगे वो तो वीरान और उजड़ा रहेगा ही।

पेड़ पर बैठा उल्लू दोनों कि बात सुन रहा था। सुबह हुई, उल्लू नीचे आया और उसने कहा कि हंस भाई मेरी वजह से आपको रात में तकलीफ हुई, मुझे माफ़ कर दो। हंस ने कहा, कोई बात नही भैया, आपका धन्यवाद! यह कहकर जैसे ही हंस अपनी हंसिनी को लेकर आगे बढ़ा, पीछे से उल्लू चिल्लाया, अरे हंस मेरी पत्नी को लेकर कहाँ जा रहे हो। हंस चौंका, उसने कहा, आपकी पत्नी ?? अरे भाई, यह हंसिनी है, मेरी पत्नी है, मेरे साथ आई थी, मेरे साथ जा रही है!

उल्लू ने कहा, खामोश रहो, ये मेरी पत्नी है। दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। पूरे इलाके के लोग इक्कठा हो गये। कई गावों की जनता बैठी। पंचायत बुलाई गयी। पंच लोग भी आ गये! बोले, भाई किस बात का विवाद है ?? लोगों ने बताया कि उल्लू कह रहा है कि हंसिनी उसकी पत्नी है और हंस कह रहा है कि हंसिनी उसकी पत्नी है! लम्बी बैठक और पंचायत के बाद पंच लोग किनारे हो गये और कहा कि भाई बात तो यह सही है कि हंसिनी हंस की ही पत्नी है, लेकिन ये हंस और हंसिनी तो अभी थोड़ी देर में इस गाँव से चले जायेंगे। हमारे बीच में तो उल्लू को ही रहना है। इसलिए फैसला उल्लू के ही हक़ में ही सुनाना है! फिर पंचों ने अपना फैसला सुनाया और कहा कि सारे तथ्यों और सबूतों कि जांच करने के बाद यह पंचायत इस नतीजे पर पहुंची है कि हंसिनी उल्लू की पत्नी है और हंस को तत्काल गाँव छोड़ने का हुक्म दिया जाता है!

यह सुनते ही हंस हैरान हो गया और रोने, चीखने और चिल्लाने लगा कि पंचायत ने गलत फैसला सुनाया। उल्लू ने मेरी पत्नी ले ली! रोते- चीखते जब वह आगे बढ़ने लगा तो उल्लू ने आवाज लगाई - ऐ मित्र हंस, रुको! हंस ने रोते हुए कहा कि भैया, अब क्या करोगे ?? पत्नी तो तुमने ले ही ली, अब जान भी लोगे ? उल्लू ने कहा, नहीं मित्र, ये हंसिनी आपकी पत्नी थी, है और रहेगी! लेकिन कल रात जब मैं चिल्ला रहा था तो आपने अपनी पत्नी से कहा था कि यह इलाका उजड़ा और वीरान इसलिए है क्योंकि यहाँ उल्लू रहता है! मित्र, ये इलाका उजड़ा और वीरान इसलिए नहीं है कि यहाँ उल्लू रहता है। यह इलाका उजड़ा और वीरान इसलिए है क्योंकि यहाँ पर ऐसे पंच रहते हैं जो उल्लुओं के हक़ में फैसला सुनाते हैं!

शायद ६५ साल कि आजादी के बाद भी हमारे देश की दुर्दशा का मूल कारण यही है कि हमने हमेशा अपना फैसला उल्लुओं के ही पक्ष में सुनाया है। इस देश क़ी बदहाली और दुर्दशा के लिए कहीं न कहीं हम भी जिम्मेदार हैँ!

"कहानी" अच्छी लगे तो शेयर भी करदो जी।
Aao Wife ki nazar se duniya ko dekho..
World ka sab se perfect man
-uska daddy.
World ki sabse pyari aurat
-uski maa
World ki sabse akkalmand aurat
-woh khud
World ka sabse dukhi pati
-uska bhai.
World ki sabse badi chudeal
-uski bhabhi
World ka sabse sundr ladka
-uska beta
World ka sabse kaamiyaab aadmi
-uski behan ka pati.
World ki sabse badi gawar aurat
-uski saas.
Aur dunia ka sabse kharab, nikamma, selfish, jhootha, kanjus, bekar aadmi
-YE BHI LIKHNA PADEGA KYA?
😛

husband aur wife mein baatcheet bandh thi..,

subah husband ko jaldi jaana tha..

usne raat ko paper par likha,
"mujhe subah 5 baje utha dena.. urgent kaam hai..!!!" 
aur paper wife ke takiye ke paas rakh diya...
.
.
.
Subah 8 baje jab utha to dekha uske upar bahut saare paper pade the aur sab par likha tha,

"uth jao 5 baj gaye",
"pls. uth jao,
warna late ho jaaoge"

Moral- wife se panga loge to yahi haal hoga..
?😛😆😀 Bhartiya Naari Sab par bhaari.

Diwali Laxmi Pujan Arrangements
🔷🔷🔷🔷
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ
~~पर्व-मांगल्य~~
दीपावली :----
दीपावली के दिन चांदी की कटोरी में अगर कपूर को जलायें, तो परिवार में तीनों तापों से रक्षा होती
--दीपावली के दिन घर के मुख्य दरवाजे के दायीं और बायीं ओर गेहूँ की छोटी-छोटी ढेरी लगाकर उस पर सरसों के तेल का दो दीपक जला दें। हो सके तो वे रात भर जलते रहें, इससे आपके घर में सुख-सम्पत्ति की वृद्धि होगी।
मिट्टी के कोरे दीयों में कभी भी तेल-घी नहीं डालना चाहिए। दीये 6 घंटे पानी में भिगोकर रखें, फिर इस्तेमाल करें। नासमझ लोग कोरे दीयों में घी डालकर बिगाड़ करते हैं।

--अशोक के वृक्ष और नीम के पत्ते में रोगप्रतिकारक शक्ति होती है। प्रवेशद्वार के ऊपर नीम, आम, अशोक आदि के पत्ते को तोरण (बंदनवार) बाँधना मंगलकारी है..

--हर अमावस्या को (और दिवाली को भी) पीपल के पेड़ के नीचे दिया जलाने से पितृ और देवता प्रसन्न होते हैं, और अच्छी आत्माएं घर में जनम लेती हैं.

--दीपावली की शाम को अशोक वृक्ष के नीचे घी का दिया जलायें, तो बहुत शुभ माना जाता है |

-- पूजा के स्थान पर मोर-पंख रखने से लक्ष्मी-प्राप्ति में मदद मिलती है...

--तुलसी के पौधे के आगे शाम को दिया जलाने से लक्ष्मी वृध्धि में मदद मिलती है; लक्ष्मीजी को कभी तुलसीजी नहीं चढाई जाती, उनको कमल चढाया जाता है |

--दीपावली के दिन लौंग और इलाइची को जलाकर राख कर दें; उस से फिर गुरुदेव (की फोटो) को तिलक करें; लक्ष्मी-प्राप्ति में मदद मिलती है, बरकत होती है |

-- थोड़ी खीर कटोरी में डाल के और नारियल लेकर के घूमना और मन में "लक्ष्मी- नारायण" जप करना और खीर ऐसी जगह रखना जहाँ किसी का पैर ना पड़े और गायें, कौए आदि खा जाएँ और नारियल अपने घर के मुख्य द्वार पर फोड़ देना और इसकी प्रसादी बाँटना । इससे घर में आनंद और सुख -शांति रहेगी ।

--दिवाली की रात अगर घर के लोग गाय के गोबर के जलते हुए कंडे पर ५-५ आहुतियाँ डालते हैं, तो उस घर में व संवादिता की सम्भावना बढ़ जाती है । घी, गुड़, चन्दन चूरा, देसी कपूर, गूगल, चावल, जौ और तिल । ५-५ आहुति इन मंत्र को पड़ कर डालें - स्थान देवताभ्यो नमः, ग्राम देवताभ्यो नमः, कुल देवताभ्यो नमः । फिर २-५ आहुतियाँ लक्ष्मीजी के लिए
ये मंत्र बोलकर डालें -

"श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं कमलवासिन्यै स्वाहा ।"

-- लक्ष्मीप्राप्ति की साधना का एक अत्यंत सरल और केवल तीन दिन का प्रयोगः दीपावली के दिन से तीन दिन तक अर्थात् भाईदूज तक स्वच्छ कमरे में अगरबत्ती या धूप (केमिकल वाली नहीं-गोबर से बनी) करके दीपक जलाकर, शरीर पर पीले वस्त्र धारण करके, ललाट पर केसर का तिलक कर, स्फटिक मोतियों से बनी माला द्वारा नित्य प्रातः काल निम्न मंत्र की मालायें जपें।
"ॐ नमो भाग्यलक्ष्म्यै च विद् महै।
अष्टलक्ष्म्यै च धीमहि। तन्नो लक्ष्मीः प्रचोदयात्।।"
दीपावली के दिन श्री राम अयोध्या आए थे, तो हमारे जीवन में भी श्री राम (ज्ञान), सीताजी (भक्ति) और लक्ष्मणजी (वैराग्य) आए ।
💠💠💠💠



रात का समय था, चारों तरफ
सन्नाटा पसरा हुआ था , नज़दीक
ही एक कमरे में
चार मोमबत्तियां जल
रही थीं। एकांत पा कर
आज वे एक दुसरे से दिल की बात कर
रही थीं।



पहली मोमबत्ती बोली,
” मैं शांति हूँ ,
पर मुझे लगता है अब इस
दुनिया को मेरी ज़रुरत
नहीं है , हर तरफ
आपाधापी और लूट-मार
मची हुई है, मैं यहाँ अब और
नहीं रह सकती। …”
और ऐसा कहते हुए , कुछ देर में
वो मोमबत्ती बुझ
गयी।


दूसरी मोमबत्ती बोली ,
” मैं विश्वास हूँ , और
मुझे लगता है झूठ और फरेब के बीच
मेरी भी यहाँ कोई ज़रुरत
नहीं है , मैं भी यहाँ से
जा रही हूँ …” , और
दूसरी मोमबत्ती भी बुझ
गयी।


तीसरी मोमबत्ती भी दुखी होते
हुए बोली , ”
मैं प्रेम हूँ, मेरे पास जलते रहने की ताकत है, पर
आज हर कोई इतना व्यस्त है कि मेरे लिए
किसी के पास वक्त
ही नहीं, दूसरों से तो दूर
लोग अपनों से भी प्रेम करना भूलते जा रहे हैं ,मैं
ये सब और नहीं सह सकती मैं
भी इस दुनिया से
जा रही हूँ….” और ऐसा कहते हुए
तीसरी मोमबत्ती भी बुझ
गयी।


वो अभी बुझी ही थी कि एक
मासूम बच्चा उस
कमरे में दाखिल हुआ।
मोमबत्तियों को बुझे देख वह घबरा गया ,
उसकी आँखों से आंसू टपकने लगे और वह
रुंआसा होते
हुए बोला ,
“अरे , तुम मोमबत्तियां जल
क्यों नहीं रही ,
तुम्हे तो अंत तक जलना है ! तुम इस तरह बीच
में
हमें कैसे छोड़ के जा सकती हो ?”



तभी चौथी मोमबत्ती बोली ,
” प्यारे बच्चे
घबराओ नहीं, मैं आशा हूँ और जब तक मैं जल
रही हूँ
हम बाकी मोमबत्तियों को फिर से
जला सकते हैं।

यह सुन बच्चे की आँखें चमक उठीं,
और उसने आशा के
बल पे शांति, विश्वास, और प्रेम को फिर से
प्रकाशित कर दिया।



जब सबकुछ बुरा होते दिखे ,चारों तरफ
अन्धकार ही अन्धकार नज़र आये , अपने
भी पराये
लगने लगें तो भी उम्मीद मत
छोड़िये….आशा मत
छोड़िये , क्योंकि इसमें इतनी शक्ति है
कि ये हर
खोई हुई चीज आपको वापस दिल
सकती है।
अपनी आशा की मोमबत्ती को जलाये
रखिये ,बस
अगर ये जलती रहेगी तो आप
किसी भी और
मोमबत्ती को प्रकाशित कर सकते हैं।



💥💥
उजाले के इस त्योहार पर आपको यही पंक्तियां भेंट कर के एक छोटी सी कोशिश कर रहा हूं ताकि आपकी जिंदगी में इन चारों मोमबत्तीयों की रौशनी हमेशा फैली रहे |💥💥

शुभ दिपावली

Wednesday, October 22, 2014

आज एक सुन्दर कविता पढ़ने को मिली, आप भी इसका आनन्द लें !
**************************************

चाँद को भगवान् राम से यह शिकायत है की दीपवली का त्यौहार अमावस की रात में मनाया जाता है और क्योंकि अमावस की रात में चाँद निकलता ही नहीं है इसलिए वह कभी भी दीपावली मना नहीं सकता। यह एक मधुर कविता है कि चाँद किस प्रकार खुद को राम के हर कार्य से जोड़ लेता है और फिर राम से शिकायत करता है और राम भी उस की बात से सहमत हो कर उसे वरदान दे बैठते हैं आइये देखते हैं ।
**************************************

जब चाँद का धीरज छूट गया ।
वह रघुनन्दन से रूठ गया ।
बोला रात को आलोकित हम ही ने करा है ।
स्वयं शिव ने हमें अपने सिर पे धरा है ।

तुमने भी तो उपयोग किया हमारा है ।
हमारी ही चांदनी में सिया को निहारा है ।
सीता के रूप को हम ही ने सँभारा है ।
चाँद के तुल्य उनका मुखड़ा निखारा है ।

जिस वक़्त याद में सीता की ,
तुम चुपके - चुपके रोते थे ।
उस वक़्त तुम्हारे संग में बस ,
हम ही जागते होते थे ।

संजीवनी लाऊंगा ,
लखन को बचाऊंगा ,.
हनुमान ने तुम्हे कर तो दिया आश्वश्त
मगर अपनी चांदनी बिखरा कर,
मार्ग मैंने ही किया था प्रशस्त ।
तुमने हनुमान को गले से लगाया ।
मगर हमारा कहीं नाम भी न आया ।

रावण की मृत्यु से मैं भी प्रसन्न था ।
तुम्हारी विजय से प्रफुल्लित मन था ।
मैंने भी आकाश से था पृथ्वी पर झाँका ।
गगन के सितारों को करीने से टांका ।

सभी ने तुम्हारा विजयोत्सव मनाया।
सारे नगर को दुल्हन सा सजाया ।
इस अवसर पर तुमने सभी को बुलाया ।
बताओ मुझे फिर क्यों तुमने भुलाया ।
क्यों तुमने अपना विजयोत्सव
अमावस्या की रात को मनाया ?

अगर तुम अपना उत्सव किसी और दिन मानते ।
आधे अधूरे ही सही हम भी शामिल हो जाते ।
मुझे सताते हैं , चिड़ाते हैं लोग ।
आज भी दिवाली अमावस में ही मनाते हैं लोग ।

तो राम ने कहा, क्यों व्यर्थ में घबराता है ?
जो कुछ खोता है वही तो पाता है ।
जा तुझे अब लोग न सतायेंगे ।
आज से सब तेरा मान ही बढाएंगे ।
जो मुझे राम कहते थे वही ,
आज से रामचंद्र कह कर बुलायेंगे ।

जय श्री राम...!!
जानिए गाय की किन दो चीजों में निवास
करती हैं देवी लक्ष्मी :
---------------------------------------------
--------------------
हिंदू धर्म में गाय को बहुत ही पवित्र और शुभ
माना गया है। अनेक धर्म ग्रंथों में गाय को मोक्ष प्रदान करने
वाली बताया गया है। मान्यता है कि गाय में
देवी महालक्ष्मी का भी वास
होता है। इस संदर्भ में एक कथा महाभारत के अनुशासन पर्व में
पितामह भीष्म ने धर्मराज युधिष्ठिर को सुनाई है।
उसी के अनुसार, गाय के गोबर व मूत्र में
देवी लक्ष्मी का निवास बताया गया है।
यही कारण है कि गाय के गोबर और मूत्र को बहुत
ही पवित्र माना गया। यह पूरा प्रसंग इस प्रकार है-
पितामह भीष्म ने ये बताया था युधिष्ठिर को
एक समय की बात है, लक्ष्मी ने मनोहर
रूप धारण करके गायों के एक झुंड में प्रवेश किया, उनके सुंदर रूप
को देखकर गायों ने पूछा कि- देवी। आप कौन हैं? और
कहां से आई हैं। तुम पृथ्वी की अनुपम
सुंदरी जान पड़ती हो। सच-सच बताओ, तुम
कौन हो और कहां जाओगी?
तब लक्ष्मी ने कहा- गायों। तुम्हारा कल्याण हो, मैं
इस जगत में लक्ष्मी के नाम से प्रसिद्ध हूं।
सारा जगत मेरी कामना करता है। मैंने दैत्यों को छोड़ दिया,
इससे वे सदा के लिए नष्ट हो गए और मेरे ही आश्रय
में रहने के कारण इंद्र, सूर्य, चंद्रमा, विष्णु, वरूण
तथा अग्नि आदि देवता सदा आनंद भोग रहे हैं। जिनके
शरीर में मैं प्रवेश नहीं करती,
वे नष्ट हो जाते हैं। अब मैं तुम्हारे शरीर में निवास
करना चाहती हूं।
- देवी लक्ष्मी की यह बात
सुनकर गायों ने कहा- तुम बड़ी चंचला हो,
कहीं भी नहीं ठहरती।
इसके सिवा तुम्हारा बहुतों के साथ एक सा संबंध है, इसलिए
हमको तुम्हारी इच्छा नहीं है।
तुम्हारी जहां इच्छा हो चली जाओ। तुमने
हमसे बात की, इतने ही से हम अपने
को कृतार्थ मानती हैं।
गायों के ऐसा कहने पर लक्ष्मी ने कहा- तुम यह
क्या कहती हो, मैं दुर्लभ और सती हूं
फिर भी तुम मुझे स्वीकार
नहीं करती, इसका क्या कारण है। देवता,
दानव, मनुष्य आदि उग्र तपस्या करके
मेरी सेवा का सौभाग्य प्राप्त करते हैं। अत: मुझे
स्वीकार करो। संसार में कोई मेरा अपमान
नहीं करता।
गायों ने कहा- हम तुम्हारा अपमान या अनादर
नहीं करतीं, केवल तुम्हारा त्याग कर
रही हैं और वह भी इसलिए
कि तुम्हारा चित्त चंचल है, तुम
कहीं भी जमकर
नहीं रहती। अब बहुत
बातचीत से कोई लाभ नहीं है, तुम
जहां जाना चाहती हो, चली जाओ।
लक्ष्मी ने कहा- गायों। तुम दूसरों को आदर देने
वाली हो, यदि तुम मुझे त्याग दोगी तो सारे
जगत में मेरा अनादर होने लगेगा, इसलिए मुझ पर कृपा करो। मैं तुमसे
सम्मान चाहती हूं, तुम लोग
सदा सबकी कल्याण करने वाली, पवित्र और
सौभाग्यवती हो। मुझे आज्ञा दो, मैं तुम्हारे
शरीर के किस भाग में निवास करूं?
गायों ने कहा- यशस्विनी। हमें तुम्हारा सम्मान अवश्य
करना चाहिए। अच्छा, तुम हमारे गोबर और मूत्र में निवास करो,
क्योंकि हमारी ये दोनों वस्तुएं परम पवित्र हैं।
लक्ष्मी ने कहा- धन्य भाग। जो तुम लोगों ने मुझ पर
अनुग्रह किया। मैं ऐसा ही करूंगी। मैं सदैव
तुम्हारे गोबर और मूत्र में निवास करूंगी।
सुखदायिनी गायों। तुमने मेरा मान रख लिया, अत:
तुम्हारा कल्याण हो
🎆 दिवाली कब होती है ?🎇
जब मन में हो मौज बहारों की
चमकाएँ चमक सितारों की,
जब ख़ुशियों के शुभ घेरे हों
तन्हाई में भी मेले हों,
आनंद की आभा होती है
उस रोज़ 'दिवाली' होती है ।
जब प्रेम के दीपक जलते हों
सपने जब सच में बदलते हों,
मन में हो मधुरता भावों की
जब लहके फ़सलें चावों की,
उत्साह की आभा होती है
उस रोज़ दिवाली होती है ।
जब प्रेम से मीत बुलाते हों
दुश्मन भी गले लगाते हों,
जब कहींं किसी से वैर न हो
सब अपने हों, कोई ग़ैर न हो,
अपनत्व की आभा होती है
उस रोज़ दिवाली होती है ।
जब तन-मन-जीवन सज जाएं
सद्-भाव के बाजे बज जाएं,
महकाए ख़ुशबू ख़ुशियों की
मुस्काएं चंदनिया सुधियों की,
तृप्ति की आभा होती है
उस रोज़ 'दिवाली' होती हें !!!!!

।।।दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।।
IK LMHE Mein Guzar Gaye
Wo Pal Mulaqat Ke
Mudaten The Guzare JIs
Ke Intezar Mein
Pal Bhi Na thehra Wo Pal
Pyasse Reh Gaye Ruh Mere
Apne wajjodd Ke Talash Se
KAsh Tehar Jata waqt Ka Manzar
Iss Ik He Lamhat Mein
Khwabo Ke Pankho Ko Mille
Haqiqat Ke Zameen
Jo Guzare Chand Lamhat
Tere Sath Mein
Dil Ka Gulshan
Gul Gul Gulsahn Gulfam Hua
Jo Thama Unhone
mera Hath Apne Hath Mein
Ik Arse Se Tarse Hai Mere Akhyian
UNke Deeadr Ko
Aya Hai Yeh Jo Pal
Toh Hataye Hat the Nahe Yeh
Sanam Ke Rukhsar se
Jhuk Gaye Unke Nazre Bhi
Haya Ke Hijab Mein
Gustakh Dil Gustakh Nazre
Kar Rahe Hai Gustakhyian
Apne Dildaar Se
Hue Hasrat Badh Kar Agge
Bhar lo Unko Apne Paanahon Mein
Sagar Se Gehri Unke Akhon Mein
Dubb Jao Main Bade Shonk Se
Mere Khyalo Ke Pankho KO
Mille Apne Parwaz
Utare Jab Se Wo Banke
Chand
Mere KHyalo Ke Assman Mein
Pi LI Jo Uske Madmast Naino se
IK Rangat Se Aa Gaye Iss
DIl Ke Jahan Mein
Sill Gaye Labb Mere
Hua Fasana-E-Ishq Bayan
Akhyion Ke Juban Se
Kahamoshyion Mein Guzar Gaye
CHahe POore MUlaqat
Par YU He Hue Hazaro Batten
KHamoshyion Ke Zuban Mein
Khamoshyion Ke Zuban Mein…………………..AkbalPari
दिवाली का दिन था ! बच्चे गली में राकेट चलाने की कोशिश कर थे ! रॉकेट की ख़ासियत थी कि इसकी तीन टाँगें थीं और इसको दागने के लिए बोतल का सहारा नहीं लेना पढता था ! दूसरा ये आसमान में बहुत ऊँचा जाता और बहुत ज़ोर से फटता था ! मगर मुश्किल ये थी इसकी एक टांग टूटी हुई थी जिसकी वजह से बच्चे इसे ठीक से खड़ा नहीं कर पा रहे थे ! तभी पप्पू खां , चौखाने की लुंगी बांधे अपने घर से बहार निकले ! बच्चों की दुविधा देख मलीहाबादी अंदाज़ में बोले ! हटो तुम लोगों से नहीं हो पायेगा ! ये कह ये कह कर पप्पू खान ने रॉकेट की टांग को जुगाड़ लगा के जोड़ा और फलीते में आग लगा दी ! मगर वाय हो पप्पू खां की क़िस्मत पर ! उड़ने से पहले राकेट की टांग फिर टूट गयी और राकेट पप्पू खां की लुंगी में घुस गया !
अब पप्पू खान मुर्ग़ा छाप चकर घिन्नी की तरह गली में नाच रहे थे ! लग रहा था लुंगी में ज्वाला मुखी बंद है और बस फटने ही वाला है ! गली में खड़ा हर इंसान ये सोच रहा था रॉकेट फटेगा तो पप्पू खां का क्या होगा ! और पप्पू खान को तीस सेकंड की राकेट की उम्र हज़रते नूह की उम्र से लम्बी लग रही थी ! राकेट था के खत्म ही नहीं हो रहा था !
अब इसे इत्तेफ़ाक़ कह लें, रॉकेट बनाने वालों का अन प्रोफ़ेश्नलिज़्म या पप्पू खान की होने वाली औलादों की क़िसमत ! रॉकेट फटा नहीं ! पप्पू खां , खान ही रहे ख़ातून न हुए !
सब की क़िस्मत पप्पू खान जैसी नहीं होती ! पटाखे चलायें मगर सुरक्षा का ध्यान रखते हुए !
- सभी को शुभ दीपावली 

This chart is awesome! Everyone can use it.
Please pass it on to others.

Apples
Protects your heart
Prevents constipation
Blocks diarrhea
Improves lung capacity
Cushions joints

Apricots
Combats cancer
Controls blood pressure
Saves your eyesight
Shields against Alzheimer's
Slows aging process

Artichokes
Aids digestion
Lowers cholesterol
Protects your heart
Stabilizes blood sugar
Guards against liver disease

Avocados
Battles diabetes
Lowers cholesterol
Helps stops strokes
Controls blood pressure
Smooths skin

Bananas
Protects your heart
Quiets a cough
Strengthens bones
Controls blood pressure
Blocks diarrhea

Beans
Prevents constipation
Helps hemorrhoids
Lowers cholesterol
Combats cancer
Stabilizes blood sugar

Beets
Controls blood pressure
Combats cancer
Strengthens bones
Protects your heart
Aids weight loss

Blueberries
Combats cancer
Protects your heart
Stabilizes blood sugar
Boosts memory
Prevents constipation

Broccoli
Strengthens bones
Saves eyesight
Combats cancer
Protects your heart
Controls blood pressure

Cabbage
Combats cancer
Prevents constipation
Promotes weight loss
Protects your heart
Helps hemorrhoids

Cantaloupe
Saves eyesight
Controls blood pressure
Lowers cholesterol
Combats cancer
Supports immune system

Carrots
Saves eyesight
Protects your heart
Prevents constipation
Combats cancer
Promotes weight loss

Cauliflower
Protects against Prostate Cancer
Combats Breast Cancer
Strengthens bones
Banishes bruises
Guards against heart disease

Cherries
Protects your heart
Combats Cancer
Ends insomnia
Slows aging process
Shields against Alzheimer's

Chestnuts
Promotes weight loss
Protects your heart
Lowers cholesterol
Combats Cancer
Controls blood pressure

Chili peppers
Aids digestion
Soothes sore throat
Clears sinuses
Combats Cancer
Boosts immune system

Garlic
Lowers cholesterol
Controls blood pressure
Combats cancer
Kills bacteria
Fights fungus

Grapefruit
Protects against heart attacks
Promotes Weight loss
Helps stops strokes
Combats Prostate Cancer
Lowers cholesterol

Grapes
Saves eyesight
Conquers kidney stones
Combats cancer
Enhances blood flow
Protects your heart

Green tea
Combats cancer
Protects your heart
Helps stops strokes
Promotes Weight loss
Kills bacteria

Honey
Heals wounds
Aids digestion
Guards against ulcers
Increases energy
Fights allergies

Lemons
Combats cancer
Protects your heart
Controls blood pressure
Smoothes skin
Stops scurvy

Limes
Combats cancer
Protects your heart
Controls blood pressure
Smoothes skin
Stops scurvy

Mangoes
Combats cancer
Boosts memory
Regulates thyroid
Aids digestion
Shields against Alzheimer's

Mushrooms
Controls blood pressure
Lowers cholesterol
Kills bacteria
Combats cancer
Strengthens bones

Oats
Lowers cholesterol
Combats cancer
Battles diabetes
Prevents constipation
Smoothes skin

Olive oil
Protects your heart
Promotes Weight loss
Combats cancer
Battles diabetes
Smoothes skin

Onions
Reduce risk of heart attack
Combats cancer
Kills bacteria
Lowers cholesterol
Fights fungus

Oranges
Supports immune systems
Combats cancer
Protects your heart
Straightens respiration

Peaches
Prevents constipation
Combats cancer
Helps stops strokes
Aids digestion
Helps hemorrhoids

Peanuts
Protects against heart disease
Promotes Weight loss
Combats Prostate Cancer
Lowers cholesterol
Aggravates
Diverticulitis

Pineapple
Strengthens bones
Relieves colds
Aids digestion
Dissolves warts
Blocks diarrhea

Prunes
Slows aging process
Prevents constipation
Boosts memory
Lowers cholesterol
Protects against heart disease

Rice
Protects your heart
Battles diabetes
Conquers kidney stones
Combats cancer
Helps stops strokes

Strawberries
Combats cancer
Protects your heart
Boosts memory
Calms stress

Sweet potatoes
Saves your eyesight
Lifts mood
Combats cancer
Strengthens bones

Tomatoes
Protects prostate
Combats cancer
Lowers cholesterol
Protects your heart

Walnuts
Lowers cholesterol
Combats cancer
Boosts memory
Lifts mood
Protects against heart disease

Water
Promotes Weight loss
Combats cancer
Conquers kidney stones
Smooths skin

Watermelon
Protects prostate
Promotes Weight loss
Lowers cholesterol
Helps stops strokes
Controls blood pressure

Wheat germ
Combats Colon Cancer
Prevents constipation
Lowers cholesterol
Helps stops strokes
Improves digestion

Wheat bran
Combats Colon Cancer
Prevents constipation
Lowers cholesterol
Helps stops strokes
Improves digestion

Yogurt
Guards against ulcers
Strengthens bones
Lowers cholesterol
Supports immune systems
Aid.
Beautiful... Must read:😍

 Once, a Junior School teacher asked her students to bring some potatoes in a plastic bag to school. Each potato will be given a name of the person whom that child hates. Like this, the number of potatoes will be equal to the number of persons they hate.

 On a decided day, the children brought their potatoes well addressed. Some had two, some had three and some had even five potatoes.

 Teacher said they have to carry potatoes with them everywhere they go for a week.

 As the days passed the children started to complain about the spoiled smell of potatoes. Students who had many potatoes complained it was very heavy to carry.

 Teacher asked, "How did you feel this one week?"

 Children complained of smell & heavy weight of the potato.

 Teacher said, "This is very similar to what you carry in heart when you don't like some people.
Hatred makes heart unhealthy and you carry that hatred everywhere.

If you can't bear the smell of spoiled potatoes for a week, imagine the impact on your heart that you carry throughout life."

 Heart is a beautiful garden that needs regular cleaning of unwanted weeds.

Forgive those who have angered you.

This makes room for storing good things..
Have a blessed life ...😊

Confucius Say:
It's ok to let a fool kiss you,
but don't let a kiss fool you.
 
Confucius Say:
A kiss is just shopping upstairs
for downstairs merchandise.
 
Confucius Say:
It is better to lose a lover
than love a loser.
 
Confucius Say:
Man with a broken condom
is called a Daddy
 
Confucius Say:
A drunken man's words
are a sober man's thoughts.
 
Confucius Say:
Marriage is like a bank account.
You put it in, you take it out,
and you lose interest.
 
Confucius Say:
Viagra is like Disneyland ...
a one hour wait for a 2-minute ride.
 
Confucius Say:
It is much better to want the mate you do not have
than to have the mate you do not want.
 
Confucius Say:
A joke is like sex.
Neither is any good if you don't get it.

Confucius Say:
People with high ego and unnecessary attitude deserve the standing ovation of the tallest finger..

ॐ के 11 शारीरिक लाभ:

ॐ अर्थात् ओउम् तीन अक्षरों से बना है, जो सर्व विदित है । अ उ म् । "अ" का अर्थ है उत्पन्न होना, "उ" का तात्पर्य है उठना, उड़ना अर्थात् विकास, "म" का मतलब है मौन हो जाना अर्थात् "ब्रह्मलीन" हो जाना। ॐ सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति और पूरी सृष्टि का द्योतक है। ॐ का उच्चारण शारीरिक लाभ प्रदान करता है। जानें, ॐ कैसे है स्वास्थ्यवर्द्धक और अपनाएं आरोग्य के लिए मात्र ॐ के उच्चारण का मार्ग...

1, ॐ और थायरायडः ॐ के दूसरे अक्षर का उच्‍चारण करने से गले में कंपन पैदा होती है जो कि थायरायड ग्रंथि पर सकारात्मक प्रभाव डालता है।

2. ॐ और घबराहटः अगर आपको घबराहट या अधीरता होती है तो ॐ के उच्चारण से उत्तम कुछ भी नहीं।

3. ॐ और तनावः यह शरीर के विषैले तत्त्वों को दूर करता है, अर्थात तनाव के कारण पैदा होने वाले द्रव्यों पर नियंत्रण करता है।

4. ॐ और खून का प्रवाहः यह हृदय और ख़ून के प्रवाह को संतुलित रखता है।

5. ॐ और पाचनः ॐ के उच्चारण से पाचन शक्ति तेज़ होती है।

6. ॐ लाए स्फूर्तिः इससे शरीर में फिर से युवावस्था वाली स्फूर्ति का संचार होता है।

7. ॐ और थकान: थकान से बचाने के लिए इससे उत्तम उपाय कुछ और नहीं।

8. ॐ और नींदः नींद न आने की समस्या इससे कुछ ही समय में दूर हो जाती है। रात को सोते समय नींद आने तक मन में इसको करने से निश्चित नींद आएगी।

9. ॐ और फेफड़े: कुछ विशेष प्राणायाम के साथ इसे करने से फेफड़ों में मज़बूती आती है।

10. ॐ और रीढ़ की हड्डी: ॐ के पहले शब्‍द का उच्‍चारण करने से कंपन पैदा होती है। इन कंपन से रीढ़ की हड्डी प्रभावित होती है और इसकी क्षमता बढ़ जाती है।

11. ॐ दूर करे तनावः अनेक बार ॐ का उच्चारण करने से पूरा शरीर तनाव-रहित हो जाता है।

आशा है आप अब कुछ समय जरुर देगें साथ ही इसे उन लोगों तक भी पहुंचायेगे जिनकी आपको फिक्र है  पहला सुख निरोगी काया ।। अपना ख्याल रखिये ,खुश रहे 
ॐ शांति।।।।

1 
एक बच्चे ने सारे सवालों के जवाब
दिए फिर भी मौखिक परीक्षा में
फेल हो गया... क्यों ?
सवाल के जवाब कुछ इस तरह थे..

सवाल: - टीपू सुल्तान की मृत्यु किस युद्ध में हुई थी ?
जवाब: - उसके आखिरी युद्ध में.

सवाल - तलाक का प्रमुख कारण क्या है ?
जवाब - शादी.

सवाल - गंगा किस स्टेट में बहती है ?
जवाब - लिक्विड स्टेट.

सवाल - महात्मा गांधी का जन्म कब हुआ था ?
जवाब - उनके जन्मदिन के दिन्.

सवाल - 6 लोगों के बीच 8 आम को तुम कैसे बांटोगे ?
जवाब - मैंगो शेक बनाकर.

सवाल - भारत में पूरे साल सबसे
ज्यादा बर्फ कहां गिरती है ?
जवाब - दारू के ग्लास में.....

तू पहले ही है पिटा हुआ, ऊपर से दिल नाशाद न कर,

हो गई ज़मानत तो जाने दे, वो जेल के दिन अब याद ना कर,

तू उठ के रात को 12 बजे ,विह्स्की रम की फ़रियाद ना कर,

तेरी लुटिया डूब चुकी है , ऐ इश्क़ मुझे बर्बाद न कर....

(२)

खा के क़स्में प्यार की आए यहाँ,

गर्दिशों में पेंच ढीले हो गये,

ढूँढते हम फिर रहे हैं नौकरी,

और उनके हाथ पीले हो गये !!!

(३)

नंबर वाला पहन लिया चश्मा,

अब बड़ों में शुमार हमारा है,

आँखों में जो बसी थी कभी,

उसने भी अंकल कह के पुकारा है!

(४)

लड़की कहाँ से लाऊँ मै शादी के वास्ते,

शायद के इसमें मेरे मुक़द्दर् क दोष है,

अज़रा,नसीम,सना ओ सबा भी गईं,

एक शमा रह गई है सो वो भी खामोश है !

(५)

6 महीने ही में ये हाल हुआ शादी के,

साल तो दूर है फिर कभी ख्वाबों में मिलें,

इस तरह रक्खा है बेगम ने मुझे घर में,

जिस तरह सूखे हुए फूल किताबों में मिलें.

 👌😂😂😂😂😂
पति – “तुम बहुत हसीन हो …
”पत्नी – “छोड़ो ना …
”पति – “तुम्हारी आँखें बहुत खूबसूरत हैं …
”पत्नी – “छोड़ो ना …
”पति – “तुम्हारे बाल बिलकुल रेशम जैसे हैं …
”पत्नी – “अजी छोड़ो ना …
”पति – “तुम्हारी आवाज़ कितनी सुरीली है …
”पत्नी – “हे भगवान !… अब छोड़ो भी !”..
पति – “इतनी लंबी-लंबी तो छोड़ रहा हूँ… अब और कितनी छोडूँ ???”😃😃😃😜😝😜😝😜😜👍👏


 Doctor- Aapki bimari ki exact wajah meri samajh me nahi aa rahi. Ho sakta hai daaru peene ki wajah se aisa ho raha ho..!!



Patient- Koi baat nahi Dr Saahab, jab aapki utar jaayegi to main dobara aa jaaunga check up ke liye!
😆😆

Maid wanted a salary raise.
Madam wanted 3 reasons why she wanted a raise
Maid: I can cook better than you?
Madam: Who told you that?
Maid: Your husband told me!
Madam: Ok, second reason
Maid: I can iron better than you
Madam: Who told you that
Maid: Your husband told me
Madam: Ok, and the third reason?
Maid: I am also better in bed than you!
This time madam was furious and she was getting ready to break her head
Madam: Did my husband say that?
Maid: No the driver told me that I'm better in bed than you
Madam: Please lower your voice I will increase your salary.....

Don't laugh alone .... Share!

Best Poem (share it to all) -

पैर की मोच
 और
 छोटी सोच,
हमें आगे
बढ़ने नहीं देती ।

 टुटी कलम
 और
 औरो से जलन,
खुद का भाग्य
लिखने नहीं देती ।

 काम का आलस
 और
पैसो का लालच,
हमें महान
बनने नहीं देता ।

 अपना मजहब उंचा
और
 गैरो का ओछा,
ये सोच हमें इन्सान
बनने नहीं देती ।

दुनिया में सब चीज
      मिल जाती है,....
      केवल अपनी गलती
      नहीं मिलती...
.. Some good 2 liners collection ... with deep meanings. ...

: बुलंदी की उडान पर हो तो ,
जरा सब्र रखो।
परिंदे बताते हैं कि ,
आसमान में ठिकाने नही होते ।।


: चढ़ती थीं उस मज़ार पर चादरें बेशुमार ,
लेकिन बाहर बैठा कोई फ़क़ीर सर्दी से मर गया।।


: कितनी मासुम सी ख़्वाहिश थी इस नादांन दिल की ,
जो चाहता था कि.. शादी भी करूँ और ....
ख़ुश भी रहूँ ।।


: छत टपकती है उसके कच्चे घर की , वो किसान फिर भी बारिश की दुआ माँगता है ।।


: तेरे डिब्बे की वो दो रोटिया कही भी बिकती नहीं ,
माँ ...........
होटल के खाने से आज ी भूख मिटती नहीं ।।


: इतना भी गुमान न कर आपनी जीत पर " ऐ बेखबर "
शहर में तेरे जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के हे....।।


: सीख रहा हूं अब मैं भी इंसानों को पढने का हुनर ,
सुना है चेहरे पे किताबों से ज्यादा लिखा होता है ।।

: लिखना तो ये था कि खुश हूँ तेरे बगैर भी ,
पर कलम से पहले आँसू कागज़ पर गिर गया ।।


: " मैं खुल के हँस तो रहा हूँ फ़क़ीर होते हुए ,
वो मुस्कुरा भी न पाया अमीर होते हुये ।।

 : कैसी लगी, अगर अच्छी लगीं हों तो औरो को भी भेज देना ।। 

BIWI CHALISAA.              
Biwi  सेवा सच्ची सेवा।
जो करे वो खाये मेवा🍩।

जो Biwi  के
पाँव  दबावै  !
बस ❄ वैकुंठ
परम पद पावै।


जो Biwi  की
करे गुलामी 
ना ❎ आये
 कोई परेशानी ।


जो Biwi  की
 धोवे 🃏
साङी ....👚
उसकी किस्मत 
 जग 🌏 से न्यारी…


भूत  😈 👺 👹 पिशाच निकट  नहिं आवै।
जो Biwi  के
कीर्तन   गावै ।



 अतः Biwi 
खुश  तो
 लाईफ 💥 खुश ।


ध्यान  रहे
Biwi  सेवा ही
सभी तीर्थो का पुण्य है।
 
हाथ जोड़ कर कीजिये,पत्नी जी का ध्यान ।
घर में खुशहाली रहे ,हो जाये कल्यान ।।
घरवाली को नमन कर , माला लेकर हाथ ।
मुख से पत्नी-वन्दना बोलो मेरे साथ ।।

जय पत्नी देवी कल्यानी ।
माया तेरी ना पहचानी ।।
तुमसे सारे देवता हारे ।
डर से थर-थर कांपें सारे ।।
नहिं चरित्र तुम्हरा कोई जाना ।
नर क्या ईश्वर ना पहचाना ।।
अपरम्पार तुम्हारी माया ।
कोई इसका पार न पाया ।।
लगो देखने में तुम गुड़िया ।
हो लेकन आफत की पुड़िया ।।
हे मेरे बच्चों की माता ।
तुम हो मेरी भाग्यविधाता ।।
है बेलन हथियार तुम्हारा ।
जब चाहा सिर पर दे मारा ।।
ऐसी तेरी निकले बोली ।
जैसे हो बंदूक की गोली ।।
हम तुमसे डरते हैं ऐसे ।
चोर पुलिस से डरता जैसे ।।
ऐसा है आतंक तुम्हारा ।
बिच्छू जैसा डंक तुम्हारा ।।
करे पती जो पत्नी-सेवा ।
मिलती उसको सच्ची मेवा ।।
पत्नी-वन्दना जो कोई गावे ।
जीवन में कोई कष्ट न पावे । ।
प्रभु दीक्षित कर पत्नी-वन्दन ।
पत्नी का कर लो अभिनन्दन ।।

वन्दहु पत्नी मुख-कमल,गुणअवगुण की खान ।
मिले नहीं बिन आपके पतियों को सम्मान ।।

।। बोलो पत्नी रानी की जय

Daughter in law : Is my nose flat?
Mother in law : No Baby

Daughter in law : Am I fat like an Elephant?
Mother in law : U have a fine physique, U R a Barbie Doll.

Daughter in law : Am I dark colour?
Mother in law : No no, U R so sweet.

Daughter in law : Then why people tell me that U look like your mother in law ?

Mother in law : Laawan Jutti, Bandri Jaee, Majj kisay thaan di.. Kali Habhshan... kidaan bakwaas kardi ae.

Subject: Value

I had known a friend of mine who used say that he misplaces and loses his pen very often.

He will use only very cheap pens so that he need not worry about losing them. He was worried about carelessness habit.

I suggested to him to buy the costliest pen he could afford and see what happens.

He did that and purchased a 22 carat Cross pen. After nearly six months I met him and asked him if he continues to misplace his pen.

He said that he is very careful about his costly pen and he is surprised how he has changed!

I explained to him that the value of the pen made the difference and there was nothing wrong with him as a person!

This is what happens in our life.

We are careful with things which we value most.

* If we value our health, we will be careful about what and how we eat;

* if we value our friends, we will treat them with respect;

* if we value money, we will be careful while spending;

* if we value our time, we will not waste it.

*if we value relationship we will not break it.

Carefulness is a basic trait all of us have,we know when to be careful!

Carelessness only shows what we don't value......

Have a wonderful n careful life.... 😀

Tuesday, October 21, 2014

राधे राधे-आज का भगवद चिन्तन- 21-10-2014
 धनत्रयोदशी समुद्र मंथन के समय हाथों में अमृत कलश लिए भगवान विष्णु के धन्वन्तरि रूप में प्रगट होने का पावन दिवस है। भगवान् धन्वन्तरि आयुर्वेद के जनक और वैद्य के रूप में भी जाने जाते हैं।
 आज के दिन नई वस्तुएं खरीदने का भी प्रचलन है। घर में नया सामान आए ये अच्छी बात है मगर हमारे जीवन में कुछ नए विचार, नए उत्साह , नए संकल्प आएं यह भी जरुरी है। घर की समृद्धि के लिए आपके हार और कार ही नहीं आपके विचार भी सुंदर होने चाहिए।
 हम वैष्णवों का सबसे बड़ा धन तो श्री कृष्ण ही हैं। वो धन है तो हम वास्तविक धनवान हैं। कृष्ण रुपी धन के विना दरिद्रता कभी ख़तम नहीं होती। धन- ते- रस ..... हो सकता है कुछ लोगों को ऐसा लगता हो। पर हम तो ऐसा सोचते हैं ....
      ......धन (कृष्ण) - ते - रस।

         धन त्रयोदशी की सभी को बधाई।

सौजन्य : श्री भागवत कृष्ण जी ,
पटाखो कि दुकान से दूर हाथों मे,
कुछ सिक्के गिनते मैने उसे देखा...

एक गरीब बच्चे कि आखों मे,
मैने दिवाली को मरते देखा.

थी चाह उसे भी नए कपडे पहनने की...
पर उन्ही पूराने कपडो को मैने उसे साफ करते देखा.

तुमने देखा कभी चाँद पर बैठा पानी?
मैने उसके रुखसर पर बैठा देखा.

हम करते है सदा अपने ग़मो कि नुमाईश...
उसे चूप-चाप ग़मो को पीते देखा.

थे नही माँ-बाप उसके..
उसे माँ का प्यार आैर पापा के हाथों की कमी मेहंसूस करते देखा.

जब मैने कहा, "बच्चे, क्या चहिये तुम्हे"?
तो उसे चुप-चाप मुस्कुरा कर "ना" मे सिर हिलाते देखा.

थी वह उम्र बहुत छोटी अभी...
पर उसके अंदर मैने ज़मीर को पलते देखा

रात को सारे शहर कि दीपो कि लौ मे...
मैने उसके हसते, मगर बेबस चेहरें को देखा.

हम तो जीन्दा है अभी शान से यहा.
पर उसे जीते जी शान से मरते देकखा.

नामकूल रही दिवाली मेरी...
जब मैने जि़दगी के इस दूसरे अजीब से पहेलु को देखा.

कोई मनाता है जश्न
आैर कोई रेहता है तरस्ता...

मैने वो देखा..
जो हम सब ने देख कर भी नही देखा.

लोग कहते है, त्योहार होते है जि़दगी मे खूशीयो के लिए,

तो क्यो मैने उसे मन ही मन मे घूटते और तरस्ते देखा?

Monday, October 20, 2014

Loyalty Tests...
Test 1:
Wife buys 12 under wears of
same colour for hubby..
Hubby- Why same colour
sweetheart. People will think I
never change my underwear.
Wife- Which people
Total silence... :|
Test 2:
A couple sees a hot girl..
Wife: So big, aren't they?
Husband: Yes
Wife: Are they artificial?
Husband: I think natural.
Wife: Ear-rings & Natural??
.
Total Silence
.
Best one
Test 3:
Men will always be Men -
Once a group of men decided to
go for Tirth Yatra. Their guide
explained to them that they
might see some ladies bathing
in open and they should not get
distracted at all. When they see
anything like that, they should
just say HARI OM and move on.
Next day they started the yatra
and one of the men in the
group said- "HARI OM" and rest
of them said- "WHERE
WHERE!" ...

Plz read once before you delete it !!!
वह प्राइमरी स्कूल की टीचर थी |

सुबह उसने बच्चो का टेस्ट लिया था

और उनकी कॉपिया जाचने के लिए

 घर ले आई थी | बच्चो की कॉपिया

देखते देखते उसके आंसू बहने लगे | उसका पति वही लेटे mobile देख रहा था |

उसने रोने का कारण पूछा ।


टीचर बोली , “सुबह मैंने बच्चो को

‘मेरी सबसे बड़ी ख्वाइश’ विषय पर कुछ

पंक्तिया लिखने को कहा था ; एक बच्चे

ने इच्छा जाहिर करी है की भगवन उसे

 Mobile बना दे |


यह सुनकर पतिदेव हंसने लगे |


टीचर बोली , “आगे तो सुनो बच्चे ने

लिखा है यदि मै mobile बन जाऊंगा, तो

 घर में मेरी एक खास जगह होगी और

सारा परिवार मेरे इर्द-गिर्द रहेगा |

जब मै बोलूँगा, तो सारे लोग मुझे ध्यान

से सुनेंगे | मुझे रोका टोका नहीं जायेंगा

 और नहीं उल्टे सवाल होंगे |

जब मै mobile बनूंगा, तो पापा ऑफिस से

आने के बाद थके होने के बावजूद मेरे

साथ बैठेंगे | मम्मी को जब तनाव होगा,

 तो वे मुझे डाटेंगी नहीं, बल्कि मेरे साथ

रहना चाहेंगी | मेरे बड़े भाई-बहनों के

बीच मेरे पास रहने के लिए झगडा होगा |

यहाँ तक की जब mobile बंद रहेंगा, तब भी

 उसकी अच्छी तरह देखभाल होंगी |

और हा, mobile के रूप में मै सबको ख़ुशी

भी दे सकूँगा | “


यह सब सुनने के बाद पति भी थोड़ा

गंभीर होते हुए बोला ,

 ‘हे भगवान ! बेचारा बच्चा …. उसके

माँ-बाप तो उस पर जरा भी ध्यान नहीं

देते !’


टीचर पत्नी ने आंसूं भरी आँखों से

उसकी तरफ देखा और बोली,

“जानते हो, यह बच्चा कौन है? ………………………हमारा अपना बच्चा……

.. हमारा छोटू |”


सोचिये, यह छोटू कही आपका बच्चा

तो नहीं ।


मित्रों , आज की भाग-दौड़ भरी ज़िन्दगी

में हमें वैसे ही एक दूसरे के लिए कम

वक़्त मिलता है , और अगर हम वो भी

सिर्फ टीवी देखने , मोबाइल पर

खेलने और फेसबुक से चिपके रहने में

गँवा देंगे तो हम कभी अपने रिश्तों की

अहमियत और उससे मिलने वाले प्यार


को नहीं समझ पायेंगे
Moral : Please spare some of your valuable time for your FAMILY.
 हर सपना किसी का पूरा नहीं होता,
कोई किसी के बिना अधुरा नहीं होता,
जो रौशन करता हैं सब रातों को...
वो चाँद भी तो हर रात पूरा नहीं होता..


‬: "कौन कहता है मुझे ठेस का एहसास नहीं,
जिंदगी एक उदासी है जो तुम पास नहीं,
मांग कर मैं न पियूं तो यह मेरी खुद्दारी है,
इसका मतलब यह तो नहीं है कि मुझे प्यास नहीं."



‬: "उसके इंतजार के मारे है हम..
बस उसकी यादों के सहारे है हम...
दुनियाँ जीत के कहना क्या है अब?
जिसे दुनियाँ से जीतना था आज उसी से हारे है हम."


‬: तन्हाई का उसने मंज़र नहीं देखा,
अफ़सोस की मेरे दिल के अन्दर नहीं देखा,
दिल टूटने का दर्द वो क्या जाने...
वो लम्हा उसने कभी जी कर नहीं देखा..


‬: "ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक हैं, तू सितम कर ले, तेरी हसरत जहाँ तक हैं, वफ़ा की उम्मीद, जिन्हें होगी उन्हें होगी,
हमें तो देखना है, तू बेवफ़ा कहाँ तक हैं."



 "वो सूरज की तरह आग उगलते रहे,
हम मुसाफिर सफ़र पर ही चलते रहे,
वो बीते वक़्त थे, उन्हें आना न था,
हम सारी रात करवट बदलते रहे."



"मुद्तों के बाद उसको किसी के साथ खुश देखा तो एहसास हुआ ...
काश की उसको बहुत पहले हे छोड़ दिया होता ...."


Sunday, October 19, 2014

Kya likhu kya na likhu aarzu madhosh hai...

Aansu girte hai panno par or kalam khamosh hai...

Kabhi sardi to kabhi garmi ye kudrat ki nazare hai...

Pyaas unhe bhi lagti hai..

Jo dariya kinare hai...

Wo sirf mera ho jaye aisi meri takdir nahi...

Mai wo seesa hu jisme koi tasviir nahi...

Dard se rishta hai mera...

khusiya mujhe naseeb nahi...

Koi mujhe pyar kare...

Mai itni khusnaseeb nahi...!!!

💕💕💕💕💕💕💕💕

"जब मुझे यकीन है के भगवान मेरे साथ है।
तो इस से कोई फर्क नहीं पड़ता के कौन कौन मेरे खिलाफ है।।"

💕💕💕💕💕💕💕💕

तजुर्बे ने एक बात सिखाई है...
एक नया दर्द ही...
पुराने दर्द की दवाई है...!!

💕💕💕💕💕💕💕💕

हंसने की इच्छा ना हो...
तो भी हसना पड़ता है...
कोई जब पूछे कैसे हो...??
तो मजे में हूँ कहना पड़ता है..

💕💕💕💕💕💕💕💕

ये ज़िन्दगी का रंगमंच है दोस्तों....
यहाँ हर एक को नाटक करना पड़ता है.
"माचिस की ज़रूरत यहाँ नहीं पड़ती..
यहाँ आदमी आदमी से जलता है...!!"

💕💕💕💕💕💕💕💕

मंदिर में फूल चढ़ा कर आए तो यह एहसास हुआ कि...

पत्थरों को मनाने में,
फूलों का क़त्ल कर आए हम।

💕💕💕💕💕💕💕💕

गए थे गुनाहों की माफ़ी माँगने ....
वहाँ एक और गुनाह कर आए हम ....

💕💕💕💕💕💕💕💕

जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन
क्यूंकिएक मुद्दत से मैंने न मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले .!!.

💕💕💕💕💕💕💕💕

एक घड़ी ख़रीदकर हाथ मे क्या बाँध ली..
वक़्त पीछे ही पड़ गया मेरे..!!

💕💕💕💕💕💕💕💕

सोचा. था घर बना कर बैठुंगा सुकून से..
पर घर की ज़रूरतों ने मुसाफ़िर बना डाला !!!

💕💕💕💕💕💕💕💕

सुकून की बात मत कर ऐ ग़ालिब....
बचपन वाला 'इतवार' अब नहीं आता |

💕💕💕💕💕💕💕💕

जीवन की भाग-दौड़ में -
क्यूँ वक़्त के साथ रंगत खो जाती है ?
हँसती-खेलती ज़िन्दगी भी आम हो जाती है..

💕💕💕💕💕💕💕💕

एक सवेरा था जब हँस कर उठते थे हम
और
आज कई बार
बिना मुस्कुराये ही शाम हो जाती है..

💕💕💕💕💕💕💕💕

कितने दूर निकल गए,
रिश्तो को निभाते निभाते..
खुद को खो दिया हमने,
अपनों को पाते पाते..

💕💕💕💕💕💕💕💕

लोग कहते है हम मुस्कुराते बहोत है,
और हम थक गए दर्द छुपाते छुपाते..

💕💕💕💕💕💕💕💕

"खुश हूँ और सबको खुश रखता हूँ,
लापरवाह हूँ फिर भी सबकी परवाह
करता हूँ..

💕💕💕💕💕💕💕💕

चाहता तो हु की ये दुनियाबदल दू ....
पर दो वक़्त की रोटी केजुगाड़ में फुर्सत नहीं मिलती दोस्तों

💕💕💕💕💕💕💕💕

युं ही हम दिल को साफ़ रखा करते थे .
पता नही था की, 'किमत चेहरों की होती है!!'

💕💕💕💕💕💕💕💕

अगर खुदा नहीं हे तो उसका ज़िक्र क्यों ??
और अगर खुदा हे तो फिर फिक्र क्यों ???

💕💕💕💕💕💕💕💕

"दो बातें इंसान को अपनों से दूर कर देती हैं,
एक उसका 'अहम' और दूसरा उसका 'वहम'..

💕💕💕💕💕💕💕💕

" पैसे से सुख कभी खरीदा नहीं जाताऔर दुःख का कोई खरीदार नहीं होता।"

💕💕💕💕💕💕💕


 दोस्तों आज हम एक अजीब प्राणी
 के बारे में पढेंगे -इस जीव का नाम हे.

"बीवी"


@ यह अक्सर रसोई और टीवी
     क सामने पाई जाती है.

@ इनका पौष्टिक आहार हे
     पति का भेजा .

@ ये पानी कम खून ज्यादा पीती है ...

@ इन्हें अक्सर नाराज़ होने
     का नाटक करते हुए
    देखा जाता है.

@ इस प्राणी का सबसे
    खतरनाक हथियार हे
    रोना और इमोशनली
    ब्लैकमेल करना...

@ उसके संपर्क में रहने से टेंशन
नाम की बीमारी हो सकती हे,
 जिसका कोई इलाज़ नहीं.

बस इनसे सावधान रहना 
"भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी"@

जिनकी शादी नही हुई..जी लो !
जिनकी शादी हो गयी...झेलो !!
        🙈 🙉 🙊