उन्हीं को ढूंढ रही है निगाहे-शौक़ मेरी
जो बन के अजनबी महफ़िल में आये बैठे हैं ।
निगाह नीची किए सर झुकाए बैठे हैं
यही तो हैं जो मेरा दिल चुराये बैठे हैं ।
रुका रुका सा तबस्सुम झुकी झुकी नज़रें
जो राज़ छुप नहीं सकता छुपाए बैठे हैं ।
बड़े हसीन तसव्वुर में खो गया हूं मैं
कि जैसे वो मेरे पहलू में आए बैठे हैं ।
•~•~•~•~•~•~•~•~•~•~•~
फलों से लदी शाख के सपने हजार है
झुकती है , फिर भी वो लचक न रही ।
........................................
चंदा ने बिछायी नर्म किरणों की ये चादर
बिखरती चांदनी में वो चमक न रही ।
........................................
आती है यूं तो अब भी इन होठों पे हंसी
ये और बात है कि वो खनक न रही ।
कुछ कर गुजरने की वो ललक न रही
सपने टिके थे जिन पे वो पलक न रही ।
.......................................
लिपटी है गुलाबों से हंसी रात की रानी
खिलती है , मगर मीठी महक न रही ।
इंतिजार है मुझे नफ़रत करने वाले कुछ नए लोगो का
पुराने नफ़रत करने वाले तो अब मुझे पसंद करने लगे है
।।
जो बन के अजनबी महफ़िल में आये बैठे हैं ।
निगाह नीची किए सर झुकाए बैठे हैं
यही तो हैं जो मेरा दिल चुराये बैठे हैं ।
रुका रुका सा तबस्सुम झुकी झुकी नज़रें
जो राज़ छुप नहीं सकता छुपाए बैठे हैं ।
बड़े हसीन तसव्वुर में खो गया हूं मैं
कि जैसे वो मेरे पहलू में आए बैठे हैं ।
•~•~•~•~•~•~•~•~•~•~•~
फलों से लदी शाख के सपने हजार है
झुकती है , फिर भी वो लचक न रही ।
........................................
चंदा ने बिछायी नर्म किरणों की ये चादर
बिखरती चांदनी में वो चमक न रही ।
........................................
आती है यूं तो अब भी इन होठों पे हंसी
ये और बात है कि वो खनक न रही ।
कुछ कर गुजरने की वो ललक न रही
सपने टिके थे जिन पे वो पलक न रही ।
.......................................
लिपटी है गुलाबों से हंसी रात की रानी
खिलती है , मगर मीठी महक न रही ।
इंतिजार है मुझे नफ़रत करने वाले कुछ नए लोगो का
पुराने नफ़रत करने वाले तो अब मुझे पसंद करने लगे है
।।