Friday, February 20, 2015

Must read...
Lengthy...but worth reading...

मेरे एक मित्र ने अपनी बीवी की अलमारी खोली और एक सुनहरे कलर का पेकेट निकाला। "ये" उसने कहा कि कोई साधारण पेकैट नहीं है।

उसने पेकेट खोला और उसमें रखी बेहद खूबसूरत सिल्क की साड़ी और उसके साथ की ज्युलरी को एकटक देखने लगा।

ये हमने लिया था 8-9 साल पहले, जब हम पहली बार न्युयार्क गए थे। परन्तु उसने ये कभी पहनी नहीं क्योंकि वह इसे किसी खास मौके पर पहनना चाहती थी और इसलिए इसे बचा कर रखा था।

उसने उस पेकेट को भी दुसरे और कपड़ों के साथ अपनी बीवी की अर्थी के पास रख दिया, उसकी बीवी की मृत्यु अभी अचानक ही हुई थी।

उसने रोते हुए मेरी और देखा और कहा-
किसी भी खास मौके के लिए कभी भी कुछ भी मत बचा के रखना। जिंदगी का हर एक दिन खास मौका है, कल का कुछ भरोसा नहीं है।

मुझे लगता है उसकी उन बातों ने मेरी जिंदगी बदल दी।

मित्रों अब मैं किसी बात की ज्यादा चिंता नहीं करता।

अब मैं अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताता हुँ, और काम का कम टेंशन लेता हूँ।

मुझे अब समझ में आ चुका है कि जिंदगी जिंदादिली से जीने का नाम है, डर-डर के रूक-रूक के बहुत ज्यादा विचार करके चलने में समय आगे निकल जाता है और हम पिछड़ जाते हैं।

अब मैं कुछ भी बहुत बहुत संभाल संभाल के नहीं रखता, हर एक चीज़ का बिंदास उपयोग करता हूँ।

अब मैं घर के शोकेस मैं रखी मँहगी क्राकरी का हर दिन उपयोग करता हुँ।

अगर मुझे पास के सुपर मार्केट में या नज़दीकी माॅल में मुव्ही देखने नए कपड़े पहन के जाने का मन है तो मैं जाता हूँ।
अपने कीमती खास परफ्यूम को विशेष मौकों के लिए संभाल कर बचा के नहीं रखता। मैं उन्हें जब मर्जी आए तब उपयोग करता हुँ।

"एक दिन" "किसी दिन" जैसे शब्द अब मेरी डिक्शनरी से गुम होते जा रहे हैं।

अगर कुछ देखने, सुनने या करने लायक है तो मुझे उसे अभी देखना, सुनना या करना होता है।

मुझे नहीं पता मेरे दोस्त की बीवी क्या करती, अगर उसे पता होता कि वह अगली सुबह नहीं देख पाएगी

शायद वह अपने नज़दीकी रिश्तेदारों और खास दोस्तों को बुलाती। शायद वह अपने पुराने रूठे हुए दोस्तों से दोस्ती और शांति की बातें करती।

मेरे ख्याल से शायद वह अपने पसंदीदा खाना पानी पताशे और अमेरिकन चाप्सी का आरेंज ब्रीजर के पेग लगाते लगाते हुए लुत्फ उठाती।

अगर मुझे पता चले कि मेरा अंतिम समय आ गया है तो क्या मैं ये इतनी छोटी छोटी चीजों को भी नहीं कर पाने के लिए अफसोस करूँगा।

नहीं...इन सब इच्छाओं को तो आज ही आराम से पुरा कर ही सकता ह

हर दिन, हर घंटा, हर मिनट, हर पल विशेष है, खास है...बहुत खास है।

प्यारें दोस्तों जिंदगी का लुत्फ उठाइए, आज मैं जिंदगी बसर कीजिये। क्या पता कल हो न हो, वैसे भी कहते हैं न कल तो कभी आता ही नहीं।

अगर आपको ये मेसेज मिला है इसका मतलब है कि कोई आपकी परवाह करता है केयर करता है क्योंकि शायद आप भी किसी की परवाह करते हैं ध्यान रखते हैं।

अगर आप अभी बहुत व्यस्त हैं और इसे किसी "अपने" को बाद में या किसी ओर दिन भेज देंगे तो याद रखिये कोई ओर दिन थो बहुत दुर है ओर शायद कभी आए भी नहीं
यूँ तो सब कुछ ठीक है, मुझसे खफा कोई नही
पर मेरे एहसास में तेरे सिवा कोई नहीं

याद फिर भी तू ही आता है मुझे हर मोड़ पर
जानता हूँ तुझसे मेरा वास्ता कोई नहीं

इसलिऐ ख़मोश रहकर उम्र पूरी काट दी
ज़िन्दगी तुझसे बहस का फायदा कोई नहीं

दोस्तों की बात है, किससे कहूँ और क्या कहूँ
फोन तो आए गए, आया गया कोई नहीं

ये नशा रफ्तार का जाने कहाँ ले जाऐगा
आदमी को पीछे मुडके देखता कोई नहीं

हमने भी किस नस्ल के दीपक न जाने चुन लिए
सब धुआँ देते रहे लेकिन जला कोई नहीं

पत्नि, पति से लड़ रही थीl

पति ने तंग आकर अपनी सास को मैसैज किया:-

आपका प्रोडक्ट मेरे मुताबिक नहीं है,
इसके प्रोडक्सन में in-built कई त्रुटीयाँ है जो मुझे डीलिवरी के समय नहीं बताई गई थी,
अत: मैं इसे लौटाकर आप से एक्सचेंज की डिमांड करता हूँl

सास का तुरंत बिंदुवार प्रत्युत्तर आया:-

1. वारंटी खत्म हो चुकी हैl
2. रिफंड या एक्सचेंज की ऐसी कोई पोलिसी नहीं हैंl
3. प्रोडक्ट की परफोरमेंस बेहतर करना आपके ही हाथ में हैंl
4. प्रोडक्ट को यूज करने नियम कायदे और सावधानीयाँ डिलिवरी से पूर्व आपको फेरों के समय सविस्तार बता दिये गये थेl
5. अब वैसे भी कंपनी ने नया प्रोडक्ट बनाना बंद कर दिया हैंl

चोंच डुबा कर दो चार बूँदें हाथ में लेकर अपने ऊपर छिड़कने को "चंचु" स्नान कहते हैं..
.
.
इससे भी श्रेष्ठ स्नान होता है "नल नमस्कार स्नान" जो शीतॠतु में नल को "नमस्कार" करके किया जाता है।
कई वीर साहस करके "नल" को "स्पर्श" कर लेते हैं। परंतु ज्ञानी जन दुस्साहस की वर्जना करते हैं।
.
.
इन सबसे सर्वश्रेष्ठ स्नान होता है।
"जल स्मरण स्नान" इस स्नान में परम ज्ञानी जन अपने बिस्तर में बैठे बैठे "जल देवता" का स्मरण करके करते है।

उपरोक्त स्नानों से निम्न लाभ होते हैं। (1)इन सभी स्नानों से जल बर्बाद नहीं होता है।
(2) हम इन सभी स्नानों के माध्यम से बहुत बड़ी मात्रा में "अमूल्य जल" की बचत कर मानव मात्र की सेवा कर सकते हैं।
.
.
शीतॠतु में इस "चमत्कारी जल स्मरण स्नान" का यथा-संभव पुण्य-लाभ में रोज लेता हूँ आप सब भी लें...
.
.
आप भी करके देखिए बहुत पुण्य का काम है।
.
.

कुछ पंक्तियां:

मै सूरज के साथ रहकर भी भूला नहीं अदब.....
लोग जुगनू का साथ पाकर मगरूर हो गये.....

खुद में काबिलियत हो तो भरोसा कीजिये.....
सहारे कितने भी अच्छे हों साथ छोड़ जाते हैं.....

सच की हालत किसी तवायफ सी है....
तलबगार बहुत हैं तरफदार कोई नही......

आदमी ही आदमी का रास्ता काट रहा है.....
बिल्लियाँ तो बेचारी बेरोजगार बैठी हैं......

मुद्दतों बाद किसी ने पूछा- कहाँ रहते हो......
मैने मुस्करा कर कहा- अपनी औकात में.......

One disciple went to his guru and asked for an explanation on the difference between love and marriage.

The guru told the disciple :
Go to the rose garden and come back with the tallest rose plant. One condition is that you should not come back the same path you took while going.

The disciple went to the garden and came back empty handed. When asked why, the disciple gave his answer:

As I went in, I saw a tall beautiful tree. But I kept going on for the next tree expecting a better tree. But moving forward, I came across only smaller plants and since I cannot trace the path back, I had to return empty handed.

The guru said: this is love

Then he said: now go to the sunflower garden and bring the most beautiful sunflower plant.
Now the additional condition is that once you pluck a sunflower plant, you can't pluck another.

Now the disciple goes into the garden and comes back quickly with a plant. The guru asks, is this the most beautiful plant?

The disciple says: No guru. Based on my previous experience, I did not want to miss and hence I took the first plant which looked beautiful to me. On the way back, I saw more beautiful plants but since I was not allowed to pick another plant, I came back with the plant I had originally picked.

The guru smiled and said: this is marriage...😝😜😂😂

A woman goes to the doctor, beaten Black and Blue.

Doctor: "What happened?
Woman: "Doctor, I don't know what to do. Every time my husband comes
home drunk he beats me senseless.

Doctor: "I have a real good medicine for that. When your husband comes home drunk, just drink some water and hold it in your mouth. hold it in but don't swallow until he goes to bed and is asleep.

Two weeks later the woman comes back to the doctor looking fresh and reborn.

Woman: "Doctor, that was a brilliant idea! Every time my husband came home drunk, I kept the water in my mouth. Held it in till he sleeps, and he didn't touch me!"

Doctor: "You see how much keeping your mouth shut helps".


 Ye joke banane wale ko 21 topo ki salami😂😂

✏Dosto se problem share karna achha hai.....
Isliye nahi ki vo use solve ker dete hai per.....
Saale aise-aise solutions dete hain ki hum problem hi bhool jaate hai.😂😂😂
✏Indian Friendship is not about: "sorry".
Its about: "saari galti teri thi"

😊😋😛
✏Indian Friendship is not about "THANKS".
Its about :"koi Ehsaan nahi kiya mujhpe"

😜
✏Indian Friendship is not about : "I miss u".
Its about "kahan mar gaye thay itne din"?


✏Indian Friendship is not about :"I understand".
Its about: "Hamesha main hi kyun samjhoon"?

😉
✏Indian Friendship is not about : "I'm happy 4 ur success"..
Itz about : "Chal beta treat de"?

😉
✏Indian Friendship is not about: "Are u coming to see us tomorrow"?
Itz about: "Dramaybazi band kar, aur chup chaap chal mere sath".

✏Indain Friendship is not about :"Just reading this msg"..
Its about :"Sending it to all lovely friends whom u never want to lose".
🌹🌹🌹🌹
   🌹🌹🌹🌹
   🌹🌹🌹🌹
   🍀🌹🌹🍀
      🍀🍀🍀
           🌱
           🌱
           🌱
           🌱
            🌱
Wat is the meaning of true friend.
?
Jab ek dost apni akhri sanse le rha ho aur uska dost ankho me ansu le aye aur kahe,
Chl uth Yaar Aaj last time "Maut" ki Class Bunk Krte hain.

Thursday, February 19, 2015

बीवियों के मायके रहने जाने का चलन
साल में 3 बार होना चाहिए...फायदे:
01.इससे पति-पत्नी का प्रेम बढ़ेगा 😃
02.तलाक के मामले घटेंगे 👍👍👍
03.मायके में भी बीवियों को अपना भाव पता चलेगा 👊👊👊
04.पति की कद्र बढ़ेगी 😎😎😎
05.बार-बार मायके की धमकी कम होगी
06.मायके वालो को अपनी बेटियों की सही आदतें पता चलेंगी 🙎🙍🙇💆💆
07.दामाद के प्रति सहानुभूति बढ़ती है 😞
08.पति रात को आराम से खर्राटे ले सकता है 😑😑😵😵
09.जितनी देर चाहे रात को फेसबुक और व्हाट्सएप टीवी पर लगा रह सकता है 👓
10.एक ही गंदी जींस को जितने दिन चाहे रगड़ सकता है👖👕👕🚶🚶🚶
11.पूरे पलंग पर उसका अधिकार होता है
12.घर वालों की बुराई और ससुराल वालों की बडाई के किस्सों से निजात मिलती है
#आप लोगो को और फायदे दिखें तो बताएं
जनहित में जारी 😜😜😜😜😜😝
भारत में मौजूद कुछ विडंबनाएँ-
1) राजनेता हमें विभाजित करते हैं, और आतंकवादी हमें एकजुट।
"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"
2) हरेक जल्दी में है, लेकिन कोई समय में नही पहुंचता है
"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"
3) प्रियंका चोपड़ा मैरीकॉम अभिनय के लिए इतना धन अर्जित कर लेती है जितना मैरीकॉम अपने पूरे कैरियर में अर्जित नही कर पाती
"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"
4) अजनबियों से बात करना खतरनाक हैं, लेकिन अजनबी से शादी करने मे कोई ऐतराज नही
"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"
5) गीता और कुरान पर लड़ने के ज्यादातर लोग वो हैं जिन्होने शायद उन्हे कभी नहीं पढ़ा है
"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"
6) बेटी पर शिक्षा के लिये खर्च करने से बहुत अधिक उसकी शादी पर खर्च कर देते हैं
"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"
7) हम वातानुकूलित शोरूम में जूते खरीदते हैं,और खाने के लिये सब्जियां फुटपाथ से खरीदते हैं ..
8) हम एक पुलिसकर्मी को देखकर सुरक्षित नही बल्कि असुरक्षित महसूस करते हैं
9) भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा में, एक व्यक्ति दहेज एक सामाजिक बुराई है के बारे में 1500 शब्द निबंध लिखते हैं। एक साल बाद ही वो व्यक्ति एक करोड़ रुपये की दहेज की मांग इसलिये करता है,कि वो प्रशासनिक अधिकारी है
10) भारतीय बहुत शर्मीले होते हैं और 121 करोड़ को पार रहे हैं।
"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"
11) स्मार्ट फोन मे स्क्रीन गार्ड और गोरिल्ला ग्लास लगवाते हैं ,कि खरोंच न पड जाये ,और सिर पर हेल्मेट सिर्फ जुर्माने से बचने के लिये लगाते है
"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"
12) भारतीय समाज लड़कियों को सिखाता है कि ब्लात्कार से बचो ,पर ब्लात्कार न करो
 लड़को को ,ये कोई नही सिखाता
"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"
13) सबसे खराब फिल्म के सबसे अधिक कमाने के अवसर होते हैं
"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"
17) एक पोर्न स्टार एक सेलिब्रिटी के रूप में समाज में स्वीकार किया जाता है, लेकिन एक बलात्कार की शिकार भी एक सामान्य इंसान के रूप में स्वीकार नहीं किया जाता।
"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"
18) कृत्रिम lemon grass को "स्वागत ड्रिंक"मे प्रयोग किया जाता है और असली नींबू "फिंगर बाउल" में इस्तेमाल किया जाता है ..

Pls read this its very thought full.


पैर की मोच
और
 छोटी सोच,
हमें आगे
बढ़ने नहीं देती ।





टूटी कलम
 और
 औरो से जलन,
खुद का भाग्य
लिखने नहीं देती ।





काम का आलस
 और
पैसो का लालच,
हमें महान
बनने नहीं देता ।



 अपना मजहब उंचा
और
 गैरो का ओछा,
ये सोच हमें इन्सान
बनने नहीं देती ।




दुनिया में सब चीज
      मिल जाती है,....
      केवल अपनी गलती
      नहीं मिलती.....




भगवान से वरदान माँगा
     कि दुश्मनों से
         पीछा छुड़वा दो,
            अचानक दोस्त
                कम हो गए...




" जितनी भीड़ ,
     बढ़ रही
       ज़माने में..।
         लोग उतनें ही,
           अकेले होते
             जा रहे हैं...।।।




इस दुनिया के
   लोग भी कितने
      अजीब है ना ;

          सारे खिलौने
             छोड़ कर
                जज़बातों से
                   खेलते हैं...



किनारे पर तैरने वाली
   लाश को देखकर
      ये समझ आया...
         बोझ शरीर का नही
            साँसों का था....



दोस्तो के साथ
   जीने का इक मौका
      दे दे ऐ खुदा...
         तेरे साथ तो
            हम मरने के बाद
              भी रह लेंगे....



“तारीख हज़ार
    साल में बस इतनी
       सी बदली है…
          तब दौर
             पत्थर का था
                अब लोग
                   पत्थर के हैं..."




हम वक्त और
   हालात के
      साथ 'शौक'
         बदलते हैं,,
            दोस्त नही ...
 

Maid wanted a salary raise.
Madam wanted 3 reasons why she wanted a raise
Maid: I can cook better than you?
Madam: Who told you that?
Maid: Your husband told me!
Madam: Ok, second reason
Maid: I can iron better than you
Madam: Who told you that
Maid: Your husband told me
Madam: Ok, and the third reason?
Maid: I am also better in bed than you!
This time madam was furious and she was getting ready to break her head
Madam: Did my husband say that?
Maid: No the driver told me that I'm better in bed than you
Madam: Please lower your voice I will increase your salary.....!

Tuesday, February 17, 2015

😇भगवान ने पहले गधे 🐴 को बनाया – और कहा तुम गधे होगे | तुम सुबह से शाम तक बिना थके काम करोगे | तुम घास खाओगे और तुम्हारे पास अक्ल नहीं होगी और तुम 50 साल जियोगे |”
गधा 🐴 बोला – मै 50 साल नहीं जीना चाहता | ये बहुत ज्यादा है | आप मुझे 20 साल ही दें |

भगवान ने कहा तथास्तु…✋…….
——————————————
😇भगवान ने फिर कुत्ते 🐶को बनाया –
और कहा तुम कुत्ते होगे| तुम घर की रखवाली करोगे | तुम आदमी के दोस्त होगे | तुम वह खाओगे जो आदमी तुम्हे देगा | तुम 30 वर्ष जियोगे|”
कुत्ता🐶 बोला – मै 30 साल नहीं जीना चाहता | ये बहुत ज्यादा है | आप मुझे 15 साल ही दें |

भगवान ने कहा तथास्तु…✋……🌟
——————————————
फिर 😇भगवान ने बन्दर🐒 को बनाया – और कहा तुम बन्दर होगे | तुम एक डाली से दूसरी में उछलते कूदते रहोगे | तुम 20 वर्ष जियोगे |”
तो बन्दर 🐵बोला – मै 20 साल नहीं जीना चाहता | ये बहुत ज्यादा है | आप मुझे 10 साल ही दें |

भगवान ने कहा तथास्तु……✋….✨

आखिर में 😇भगवान ने🚶आदमी को बनाया – और कहा तुम आदमी होगे | तुम धरती के सबसे अनोखे जीव होगे| तुम अपनी अकलमंदी से सभी जानवरों के मास्टर होगे| तुम दुनिया पे राज करोगे | तुम 20 साल जियोगे |”
तो🚶आदमी ने जवाब दिया – 20 साल तो बहुत कम है| आप मुझे 30 साल दे जो गधे 🐴ने मना कर दिए, 15 साल 🐶कुत्ते को नहीं चाहिए थे, 10 साल 🐒बन्दर ने मना कर दिए, वह भी दे दें|
भगवान ने कहा तथास्तु…✋…😖…

और तीनो जानवरों के साल (30 साल, 15 साल, 10 साल), जो की जानवरों ने माना कर दिए थे, आदमी को मिल गए |

तब से आज तक आदमी 20 साल इन्सान की तरह जीता है|

* शादी करता है और 30 साल 🐴गधो की तरह बिताता है| काम करता है और अपने ऊपर सारा भोझ उठाता है |

और फिर उसके बच्चे जब बड़े हो जाते है तो वह 15 साल 🐶 कुत्ते की तरह घर की रखवाली करता है, बच्चे जो उसे दे देते है
वह खा लेता है |

उसके बाद जब वह रिटायर हो जाता है|

तो वह 10 साल 🐒बन्दर की तरह जीवन बिताता है एक घर से दूसरे घर या अपने एक बेटे या बेटी के घर से दूसरे बेटा या बेटी के घर पर अता- जाता रहता है और नए – 2
तरीके अपनाता है अपने 👫 पोतो को खुश करने मे और कहानी सुनाने में !!!!!!

🙏 ये ही जीवन की सच्चाई 😪 है...

   💅BITTER BUT TRUE🌙

Mishraji Interview Ke Liye Gaye.

Naukri Already Boss Ke Saale Ko Mil Chuki Thee.

Par Formality Ke Liye Interview Jaroori Tha.

Isliye Aise Sawaal Pucche Ja Rahe The Jinka Koi Matlab Nahi Tha.

Mishraji Ki Bari Aayi.

Interviewer : Aap Nadi Ke Beech Ek Boat Par Ho, Aur Apke Paas do Cigarettes Ke Alawa Kuch Bhi Nahi Hai.
Apko ek cigarette Jallana Hai. ? Kaise Jalaoge ?

Mishraji Very Serious.
Sir Iske teen-char Solutions Ho Sakte Hai...

Interviewer Shocked Lekin Kahaan... Batao!!!

Mishraji Ke Out Of The World Answers: Take one cigarette and throw it in the Water. So the boat will become
LIGHTER…… using this LIGHTER you can light the other Cigarette

Interviewer:- Kya Bakwas Hai...

Mishraji's another deadly solution:
You throw a cigarette up and catch it. Catches win Matches. Using the matches that you win, you can light the cigarette

Interviewer:-Stupid

Mishraji:- Sir one more Solution….
Take water in your hand
and drop it drop by drop…(TIP – TIP)

Interviewer:- Abey Gadhe Usse Kya hoga..

Mishraji:- Sir Aapne Wo Gaana Nahin Suna
“TIP TIP barsa Pani. Pani ne aag lagayee.” us aag se hamne cigarette jalayee”

Mishraji - Sir If that was not enough, i have one more solution…..
Start praising one cigarette,The other will get jealous & “jalney lagega”

Interviewer Impressed :- Saale ko maaro goli, naukri Mishra ji ko hee de do.

Mishra ji can sell anything...😂😂

जानिए कहां स्थित हैं प्रमुख 12 ज्योतिर्लिंग-

1- सोमनाथ

सोमनाथ ज्योतिर्लिंग भारत का ही नहीं अपितु इस पृथ्वी का पहला ज्योतिर्लिंग माना जाता है। यह मंदिर गुजरात राज्य के सौराष्ट्र क्षेत्र में स्थित है। शिवपुराण के अनुसार जब चंद्रमा को दक्ष प्रजापति ने क्षय रोग होने का श्राप दिया था, तब चंद्रमा ने इसी स्थान पर तप कर इस श्राप से मुक्ति पाई थी। ऐसा भी कहा जाता है कि इस शिवलिंग की स्थापना स्वयं चंद्रदेव ने की थी। विदेशी आक्रमणों के कारण यह 17 बार नष्ट हो चुका है। हर बार यह बिगड़ता और बनता रहा है।

2- मल्लिकार्जुन

यह ज्योतिर्लिंग आन्ध्र प्रदेश में कृष्णा नदी के तट पर श्रीशैल नाम के पर्वत पर स्थित है। इस मंदिर का महत्व भगवान शिव के कैलाश पर्वत के समान कहा गया है। अनेक धार्मिक शास्त्र इसके धार्मिक और पौराणिक महत्व की व्याख्या करते हैं। कहते हैं कि इस ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने मात्र से ही व्यक्ति को उसके सभी पापों से मुक्ति मिलती है। एक पौराणिक कथा के अनुसार जहां पर यह ज्योतिर्लिंग है, उस पर्वत पर आकर शिव का पूजन करने से व्यक्ति को अश्वमेध यज्ञ के समान पुण्य फल प्राप्त होते हैं।

3- महाकालेश्वर

यह ज्योतिर्लिंग मध्य प्रदेश की धार्मिक राजधानी कही जाने वाली उज्जैन नगरी में स्थित है। महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की विशेषता है कि ये एकमात्र दक्षिणमुखी ज्योतिर्लिंग है। यहां प्रतिदिन सुबह की जाने वाली भस्मारती विश्व भर में प्रसिद्ध है। महाकालेश्वर की पूजा विशेष रूप से आयु वृद्धि और आयु पर आए हुए संकट को टालने के लिए की जाती है। उज्जैन वासी मानते हैं कि भगवान महाकालेश्वर ही उनके राजा हैं और वे ही उज्जैन की रक्षा कर रहे हैं।

4- ओंकारेश्वर

ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध शहर इंदौर के समीप स्थित है। जिस स्थान पर यह ज्योतिर्लिंग स्थित है, उस स्थान पर नर्मदा नदी बहती है और पहाड़ी के चारों ओर नदी बहने से यहां ऊं का आकार बनता है। ऊं शब्द की उत्पति ब्रह्मा के मुख से हुई है। इसलिए किसी भी धार्मिक शास्त्र या वेदों का पाठ ऊं के साथ ही किया जाता है। यह ज्योतिर्लिंग औंकार अर्थात ऊं का आकार लिए हुए है, इस कारण इसे ओंकारेश्वर नाम से जाना जाता है।

5- केदारनाथ

केदारनाथ स्थित ज्योतिर्लिंग भी भगवान शिव के 12 प्रमुख ज्योतिर्लिंगों में आता है। यह उत्तराखंड में स्थित है। बाबा केदारनाथ का मंदिर बद्रीनाथ के मार्ग में स्थित है। केदारनाथ समुद्र तल से 3584 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। केदारनाथ का वर्णन स्कन्द पुराण एवं शिव पुराण में भी मिलता है। यह तीर्थ भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है। जिस प्रकार कैलाश का महत्व है उसी प्रकार का महत्व शिव जी ने केदार क्षेत्र को भी दिया है।

6- भीमाशंकर

भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र के पूणे जिले में सह्याद्रि नामक पर्वत पर स्थित है। भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग को मोटेश्वर महादेव के नाम से भी जाना जाता है। इस मंदिर के विषय में मान्यता है कि जो भक्त श्रृद्धा से इस मंदिर के प्रतिदिन सुबह सूर्य निकलने के बाद दर्शन करता है, उसके सात जन्मों के पाप दूर हो जाते हैं तथा उसके लिए स्वर्ग के मार्ग खुल जाते हैं।

7- काशी विश्वनाथ

विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। यह उत्तर प्रदेश के काशी नामक स्थान पर स्थित है। काशी सभी धर्म स्थलों में सबसे अधिक महत्व रखती है। इसलिए सभी धर्म स्थलों में काशी का अत्यधिक महत्व कहा गया है। इस स्थान की मान्यता है, कि प्रलय आने पर भी यह स्थान बना रहेगा। इसकी रक्षा के लिए भगवान शिव इस स्थान को अपने त्रिशूल पर धारण कर लेंगे और प्रलय के टल जाने पर काशी को उसके स्थान पर पुन: रख देंगे।

8- त्र्यंबकेश्वर

यह ज्योतिर्लिंग गोदावरी नदी के करीब महाराष्ट्र राज्य के नासिक जिले में स्थित है। इस ज्योतिर्लिंग के सबसे अधिक निकट ब्रह्मागिरि नाम का पर्वत है। इसी पर्वत से गोदावरी नदी शुरूहोती है। भगवान शिव का एक नाम त्र्यंबकेश्वर भी है। कहा जाता है कि भगवान शिव को गौतम ऋषि और गोदावरी नदी के आग्रह पर यहां ज्योतिर्लिंग रूप में रहना पड़ा।


9- वैद्यनाथ

श्री वैद्यनाथ शिवलिंग का समस्त ज्योतिर्लिंगों की गणना में नौवां स्थान बताया गया है। भगवान श्री वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग का मन्दिर जिस स्थान पर अवस्थित है, उसे वैद्यनाथ धाम कहा जाता है। यह स्थान झारखण्ड प्रान्त, पूर्व में बिहार प्रान्त के संथाल परगना के दुमका नामक जनपद में पड़ता है।


10-नागेश्वर ज्योतिर्लिंग

यह ज्योतिर्लिंग गुजरात के बाहरी क्षेत्र में द्वारिका स्थान में स्थित है। धर्म शास्त्रों में भगवान शिव नागों के देवता है और नागेश्वर का पूर्ण अर्थ नागों का ईश्वर है। भगवान शिव का एक अन्य नाम नागेश्वर भी है। द्वारका पुरी से भी नागेश्वर ज्योतिर्लिंग की दूरी 17 मील की है। इस ज्योतिर्लिंग की महिमा में कहा गया है कि जो व्यक्ति पूर्ण श्रद्धा और विश्वास के साथ यहां दर्शनों के लिए आता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं।

11- रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग

यह ज्योतिर्लिंग तमिलनाडु राज्य के रामनाथ पुरं नामक स्थान में स्थित है। भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक होने के साथ-साथ यह स्थान हिंदुओं के चार धामों में से एक भी है। इस ज्योतिर्लिंग के विषय में यह मान्यता है, कि इसकी स्थापना स्वयं भगवान श्रीराम ने की थी। भगवान राम के द्वारा स्थापित होने के कारण ही इस ज्योतिर्लिंग को भगवान राम का नाम रामेश्वरम दिया गया है।

12-घृष्णेश्वर मन्दिर

घृष्णेश्वर महादेव का प्रसिद्ध मंदिर महाराष्ट्र के संभाजीनगर के समीप दौलताबाद के पास स्थित है। इसे घृसणेश्वर या घुश्मेश्वर के नाम से भी जाना जाता है। दूर-दूर से लोग यहां दर्शन के लिए आते हैं और आत्मिक शांति प्राप्त करते हैं। भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से यह अंतिम ज्योतिर्लिंग है। बौद्ध भिक्षुओं द्वारा निर्मित एलोरा की प्रसिद्ध गुफाएं इस मंदिर के समीप स्थित हैं। यहीं पर श्री एकनाथजी गुरु व श्री जनार्दन महाराज की समाधि भी है।
परमपिता परमेश्वर महादेव एव माता आदि शक्ति सभी पर कृपा करे !!
 हर हर महादेव🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

Sunday, February 15, 2015

किसी मजार पर एक फकीर रहते थे।
सैंकड़ों भक्त उस मजार पर आकर दान-
दक्षिणा चढ़ाते थे। उन भक्तों में एक
बंजारा भी था। वह बहुत गरीब था फिर
भी नियमानुसार आकर
माथा टेकता फकीर की सेवा करता और
फिर अपने काम पर जाता उसका कपड़े
का व्यवसाय
था कपड़ों की भारी पोटली कंधों पर
लिए सुबह से लेकर शाम तक गलियों में
फेरी लगाता। एक दिन उस फकीर को उस
पर दया आ गई उसने अपना गधा उसे भेंट कर
दिया। अब तो बनजारे
की आधी समस्याएं हल हो गई।
वह सारे कपड़े गधे पर लादता और जब थक
जाता तो खुद भी गधे पर बैठ जाता। यूं
ही कुछ महीने बीत गए एक दिन गधे
की मृत्यु हो गई। बनजारा बहुत दुखी हुआ,
उसने उसे उचित स्थान पर दफनाया,
उसकी कब्र बनाई और फूट-फूट कर रोने
लगा। समीप से जा रहे किसी व्यक्ति ने
जब यह दृश्य देखा तो सोचा जरूर
किसी संत की मजार होगी। तभी यह
बंजारा यहां बैठकर अपना दुख रो रहा है।
यह सोचकर उस व्यक्ति ने कब्र पर
माथा टेका और अपनी मन्नत हेतू
वहां प्रार्थना की कुछ पैसे चढ़ाकर वहां से
चला गया। कुछ दिनों के उपरांत ही उस
व्यक्ति की कामना पूर्ण हो गई। उसने
खुशी के मारे सारे गांव में
डंका बजाया कि अमुक स्थान पर एक पूर्ण
फकीर की मजार है। वहां जाकर
जो अरदास करो वह पूर्ण होती है। मन
चाही मुरादे बख्शी जाती हैं वहां।
उस दिन से उस कब्र पर
भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया।
दूर-दराज से भक्त अपनी मुरादे बख्शाने
वहां आने लगे। बनजारे
की तो चांदी हो गई, बैठे-बैठे उसे कमाई
का साधन मिल गया था।
एक दिन वही फकीर जिन्होंने बंजारे
को अपना गधा भेंट स्वरूप
दिया था वहां से गुजर रहे थे। उन्हें देखते
ही बंजारे ने उनके चरण पकड़ लिए और
बोला,"आपके गधे ने
तो मेरी जिंदगी बना दी। जब तक
जीवित था तब तक मेरे रोजगार में
मेरी मदद करता था और मरने के बाद
मेरी जीवीका का साधन बन गया है।"
फकीर हंसते हुए बोले," बच्चा ! जिस मजार
पर तू नित्य माथा टेकने आता था वह
मजार इस गधे की मां की थी।"

Meri mayyat par kafan na dalo,
Mujhe aadat hai muskurane ki..
Mere janazze ko na le jao,
Umeed hai mere dost ke aane ki..
Der ho jaaye to kuch na kehna,
Use aadat hai mujhe satane ki..
Agar ho naraz woh to ae yaro,
Koshish karna use manane ki..
Jab dekh kar chala jaaye meri mayyat se,
Phir taiyari karna mujhe jaldi dafnane ki..
Kyunki agar wo palat aaya aur ro pada,
To meri saansen wapas aa jaayegi...
Kyunki meri aadat hai,
Use chup karane ki..

Ek REXONA Naam ki Ladki Thi
Jiske Parents ka Naam DAYNA or
CINTHOL Tha.
Ek MARGO Naam ka ladka Tha Jo
REXONA Ko
Love
Karta Tha or
REXONA Bhi
MARGO Ko Apna
LIFEBOY Banana Chahti Thi.
Dono Ka Love PEARS ki Tarah Bilkul
Saaf Tha.
1 din Dono ki Shaadi BREEZE
Garden Mein
Hoti Hai.
Shaadi Mein DETTOL ,MEDIMIX,LUX, FAA ,NIRMA ,VIVEL,DOVE bhi.
Aate Hai.
Shadi ke kuch Sal Bad Unke Judwa
Bache Hote Hai Jinka Naam Hota Hai...JONSON &JONSON.
Haso Mat...Ye Ek Tarika Tha Aapko Batane Ka
Ki market
Mein bahut type ka saabun milta
hain...Nahaa Liya Karo...
Thand sab ko lagti hai... Sirf aapko nahi !!!
Enjoy 
नंगे पाव चलता इन्सान को लगता है
कि "चप्पल होते तो कितना अच्छा होता"
.
बाद मेँ,
"साइकिल होती तो कितना अच्छा होता"
.
उसके बाद,
"मोपेड होता तो थकान नही लगती"
.
बद मेँ सोचता है
"मोटर साइकिल होती तो बातो-बातो मेँ
रास्ता कट जाता"
.
फिर ऐसा लगता है,
"कार होती तो धुप नही लगती"
.
फिर लगता है कि,
"हवाई जहाज होती तो इन ट्राफिक कि जंजट
नही होती"
.
जब हवाई जहाज मेँ बेठकर नीचे हरे-भरे घास के मैदान
देखता है तो सोचता है,
कि "नंगे पाव घास मेँ चलता तो दिल
को कितनी तसल्ली मिलती"
.
.
""जरुरत के मुताबिक जिंदगी जिओ - ख्वाहिशों के
मुताबिक नहीं।
.
क्योंकि जरुरत
तो फकीरों की भी पूरी हो जाती है; और
ख्वाहिशें बादशाहों की भी अधूरी रह जाती है""

Suno! Zindagi Apni Hans K Basar Kerna

Nafrato’n k Raasty Py Na Safar Kerna

Suno! Wafa Na Ho To Mohabbat Adhuuri Hy

Mohabbat k Safar Main Wafa Ki Fikar Kerna

Suno! Zamana Jitna HI Ho humdard Tumhara Zamany Koi Na Shareek-e-Safar
Kerna

Suno! Mohabbat Har Kisi Ka Muqaddar Nahi Hoti

Milay Jo Mohabbat To Us ki Qadar Kerna …

😃📊रिज़ल्ट अगर अच्छा हो ...
- मां : भगवान की कृपा है #
- पापा : बेटा किसका है #
- दोस्त : चल दारू पीते हैं ##
.
📈😪रिज़ल्ट अगर बुरा हो .......
- माँ : आग लगे इस कॉलेज में *
- पापा : तुम्हारे लाड़ प्यार ने, बिगाड़ दिया *
- दोस्त : चल दारू पीते हैं **
.
💸😊नौकरी लगने पर ...............
- माँ : अपनी सेहत का ख़याल रखना #
- पापा : खूब मेहनत से काम करना #
- दोस्त : चल दारू पीते हैं ##

😓नौकरी छूटने पर ..............
- माँ : नौकरी ही खराब थी **
- पापा : कोई बात नहीं, दूसरी मिल जाएगी
- दोस्त : चल दारू पीते हैं ***

🎂☺जन्मदिन पर ............
- माँ : जुग जुग जिए मेरा बेटा #
- पापा : हमेशा आगे बढ़ना #
- दोस्त : चल दारू पीते हैं ##
.
😢प्यार में नाकाम होने पर ........
- माँ : बेटा भूल जा उसको *
- पापा : मर्द बन बेटा *
- दोस्त : चल दारू पीते हैं **🍺😈
.
😉शादी होने पर ...............
- माँ : सदा सुखी रहो #
- पापा : खुश रहो #
- दोस्त : चल दारू पीते हैं ##
,
☝😤कहानी की शिक्षा :
दुनिया बदल जाती है पर साले दोस्त
कभी नहीं बदलते !!😂😂🎊🎉

पानी ने दूध से मित्रता की और उसमे समा गया, जब दूध ने
पानी का समर्पण देखा तो उसने कहा,मित्र तुमने अपने स्वरुप
का त्याग कर मेरे स्वरुप को धारण किया है अब मैं
भी मित्रता निभाऊंगा और तुम्हे अपने मोल बिकवाऊंगा, दूध
बिकने के बाद जब उसे उबाला जाता है तब पानी कहता है अब
मेरी बारी है मै मित्रता निभाऊंगा और तुमसे पहले मै
चला जाऊँगा और दूध से पहले पानी उड़ता जाता है जब दूध मित्र
को अलग होते देखता है तो उफन कर गिरता है और आग को बुझाने
लगता है, जब पानी की बूंदे उस पर छींट कर उसे अपने मित्र से
मिलाया जाता है तब वह फिर शांत हो जाता है पर इस अगाध
प्रेम में थोड़ी सी खटास (निम्बू की दो चार बूँद ) डाल दी जाए
तो दूध और पानी अलग हो जाते हैं थोड़ी सी मन की खटास अटूट प्रेम बंधन को भी मिटा सकती है।

🌹🙏😊।।जय रामजी की।।


सबकी जिंदगी बदल गयी
एक नए सिरे में ढल गयी

कोई gilfriend में busy है
कोई बीवी के पीछे crazy हैं

किसी को नौकरी से फुरसत नही
किसी को दोस्तों की जरुरत नही

कोई पढने में डूबा है
किसी की दो दो महबूबा हैं

सारे यार गुम हो गये हैं
तू से आप और तुम हो गये है

कोई hello बोल कर formality करता हैं
कोई बात न करने के लिए guilty करता हैं

वक़्त वक़्त की बात हैं
किसी ने number save किया
किसी ने अजनबी सा behave किया

माना के अब हम साथ नही है
पर चुप चुप रहने की भी तो बात नही हैं

कभी मिलो तो बोल लिया करो
बंद mu को खोल लिया करो

शिकायत हो तो दूर करो
पर यारो को खुद से न दूर करो

सबकी जिंदगी बदल गयी
एक नए सिरे में ढल गयी

कोई gilfriend में busy है
कोई बीवी के पीछे crazy हैं

किसी को नौकरी से फुरसत नही
किसी को दोस्तों की जरुरत नही

कोई पढने में डूबा है
किसी की दो दो महबूबा हैं

सारे यार गुम हो गये हैं
तू से आप और तुम हो गये है

कोई hello बोल कर formality करता हैं
कोई बात न करने के लिए guilty करता हैं

वक़्त वक़्त की बात हैं
किसी ने number save किया
किसी ने अजनबी सा behave किया

माना के अब हम साथ नही है
पर चुप चुप रहने की भी तो बात नही हैं

कभी मिलो तो बोल लिया करो
बंद mu को खोल लिया करो

शिकायत हो तो दूर करो
पर यारो को खुद से न दूर करो

 मनुष्य कितना मूर्ख है |
प्रार्थना करते समय समझता है कि भगवान सब सुन रहा है,
पर निंदा करते हुए ये भूल जाता है।
पुण्य करते समय यह समझता है कि भगवान देख रहा है,
पर पाप करते समय ये भूल जाता है।
दान करते हुए यह समझता है कि भगवान सब में बसता है,
पर चोरी करते हुए ये भूल जाता है।
प्रेम करते हुए यह समझता है कि पूरी दुनिया भगवान ने बनाई है,
पर नफरत करते हुए ये भूल जाता है।
.........और हम कहते हैं कि मनुष्य सबसे बुद्धिमान प्राणी है।
क़दर किरदार की होती है,
वरना...
कद में तो साया भी इंसान से बड़ा होता है
🙏🙏🙏 Good morning🙏🙏🙏

 Agar tapakta aansu ki jagah lahu aankhon se,
To koi kisi ko shaayad hi roolata,
Agar dil ke tootne ki aawaaj hoti,
To tumhe hamaare dard ka andaaj ho pata,
Apni dosti ko mausam se bachkar rakhna,
Ki khushbu aati nahi phool me sookh jaane ke baad.



 Geeto me bhi saaj hota hai,
Roshni me bhi raaj hota hai,
Ae yaar badnaam ki parwaah na kar,
Chamakte chaand me bhi daag hota hai.



 "हाल पूछ लेने से कौन सा हाल ठीक
हो जाता है...
बस तसल्ली हो जाती हे कि इस भीड़
भरी दुनिया में कोई अपना भी है..."



 Tere bagair jindagi me kuch bhi nahi hai,
Tu saath nahi to khush bhi khushi nahi hai,
Chali aao aaj to kisi bahaane se,
Meri tabeeyat aaj achi nahi hai.

पिता : मैंने तुमको गीता दी थी पढ़ने के
लिए क्या तुमने गीता पढ़ी ?
पुत्र : हाँ पिताजी पढ़ ली और अब मरने के लिए तैयार हो जाओ
(कनपटी पर तमंचा रख देता है ) ।

पिता : बेटा ये क्या कर रहे हो ? मैं
तुम्हारा बाप हूँ ।
पुत्र : खामोश ना कोई किसी का बाप है
और ना कोई किसी का बेटा ।
ऐसा गीता में लिखा है ।

पिता : बेटा मैं मर जाऊंगा ।
पुत्र : पिताजी शरीर मरता है ।
आत्मा कभी नही मरती । आत्मा अजर है, अमर है ।

पिता : बेटा अपने भाई बहनों, अपनी माता के बारे में भी सोच ।
पुत्र : इस दुनिया में कोई किसी का नही होता । संसार के सारे रिश्ते स्वार्थों पर टिके है ।

पिता : बेटा तुमको मुझको मारने से
क्या मिलेगा ?
बेटा : अगर इस धर्मयुद्ध में आप मारे गए
तो आपको स्वर्ग प्राप्ति होगी । मुझको आपकी संपत्ति प्राप्त होगी ।

और पढाओ गीता........
😆😎😎

Saturday, February 14, 2015

What is love?

Love is when my mom kisses me and says mera bachha lakhon me ek hai...

Love is when u cm back frm work and dad says 'arey beta! aaj bohot der ho gai

Love is when ur bhabhi says ' hey hero ladki dekhi hai tere liya, koi aur pasand ho tou bata dena'

Love is when ur brother says ' bhai tu tension na le, main hu na tere saath

Love is when ur Moodless and ur sis says ' chal bhai kahi ghoom k aatein hai

Love is when ur best friend hugs u and says' abe tere bagair mazaa nhi aata yar....

These all are best moments of love.....don't miss them in life.

Love is not only having a bf or gf.

Love u all who have been a special part of my life...........

Its love,
when a little girl puts her energy to give dad a head
massage.

Its love,
when a wife makes tea for husband and take a sip
before him.

Its love,
when a mother gives her son the best piece of cake.

Its love,
when ur friend holds ur hand tightly on a slippery
road.

Its love,
when your brother messages you and asks did you
reach home on time..

Love 💕 is not just a guy holding a girl and going around
the city.
Luv wen u send a small msg to yur frens to mk them smile

 Luv is actually a name of "care"...💕💕💕💕💕💕
 I thought love was just a mirage of the mind, it's an illusion, it's fake, impossible to find. But the day I met you, I began to see, that love is real, and exists in me. Happy Valentine Day!





 To my darling --- You kissed my lips and I felt a flutter in my heart, You touched my hand and lit a spark in my body, You stared into my eyes and saw straight into my soul, You put your arms around me and I was finally complete. Happy Valentine Day!




 I asked God for a flower, he gave me a bouquet I asked God for a minute, he gave me a day I asked God for true love, he gave me that too I asked for an angel and he gave me you. Happy Valentine Day!




 I love your dark eyes, And your curly hair, I love your smile, And the way that you care. I love your deep kisses, I love your soft touch, I love you, I love you, I love you so much. Happy Valentine Day!




 Every time I look at you my heart skips a beat I wonder if you know, my love, that my heart is at your feet I leave it there for you to do whatever that you wish You could take my heart, and love me, Or just leave me in this bliss. Happy Valentine Day!




 What do you give a lady so sweet? Who makes my existence so complete. Should She get a Long-stemmed Rose? Perhaps some very heartfelt pros? A store-bought card with another's word? Anything that's purchased seems absurd. I would give you the World if it were mine, For now, take my heart, and be My Valentine. HAPPY VALENTINE'S DAY!!!





 U r d beat of my heart Lover of my soul I'll never leave U & never wanna U let go U r d beat of my heart d 1 that make me sing d 1 who makes me smile & I never seem to cry U r d beat of my heart d 1 I really love Don't let me out of Ur sight For I'm yours by heart Happy Valentine's Day.




 Your love surrounds me like the air that I breathe. Your kiss touches me as gentle as a breeze. Your touch is as tender as that of a child. Your hug is warm, meek, and mild. Each day we grow older and its plain to see, The love that you give me is all that I need. Happy Valentine Day!



 DREAMING of you makes my night worth while THINKING of you makes me * smile * HAVING you is the best thing ever, and LOVING you is what i plan to do...forever. Happy Valentine's Day.




 Every time I look at you my heart skips a beat I wonder if you know, my love, that my heart is at your feet I leave it there for you to do whatever that you wish You could take my heart, and love me, Or just leave me in this bliss. Happy Valentine Day!




 I love your dark eyes, And your curly hair, I love your smile, And the way that you care. I love your deep kisses, I love your soft touch, I love you, I love you, I love you so much. Happy Valentine Day!




: I asked God for a flower, he gave me a bouquet I asked God for a minute, he gave me a day I asked God for true love, he gave me that too I asked for an angel and he gave me you. Happy Valentine Day!


Wife to hubby -
Shiv-Parvati ki photo mei Shivji Trishul ke saath khade hain.
Vishnu-Laxmi ki photo mein Vishnu chakra ke saath khade hain.
Ram-Sita ki photo mein bhi Ram dhanush ke saath khade hain.
Sabhi devta astra-shstra ke saath khade hai par phir sirf Radha-Krishna ki photo mein Krishna bansuri bajate kyun dikhte hain?

Hubby to wife -
Arey yaar sabhi devta apni patni ke saath hain isliye hathiyar ke saath hain. Sirf Krishna apni girlfriend Radha ke saath hain isiliye chaen se bansuri baja rahe hain 😉😉😀😀😂.
Happy valentine's day ❤


Wednesday, February 11, 2015

💥१. घर में सुबह सुबह कुछ देर के लिए भजन अवशय लगाएं ।
💥२. घर में कभी भी झाड़ू को खड़ा करके नहीं रखें, उसे पैर नहीं लगाएं, न ही उसके ऊपर से गुजरे अन्यथा घर में बरकत की कमी हो जाती है। झाड़ू हमेशा छुपा कर रखें |
💥३. बिस्तर पर बैठ कर कभी खाना न खाएं, ऐसा करने से बुरे सपने आते हैं।
💥४. घर में जूते-चप्पल इधर-उधर बिखेर कर या उल्टे सीधे करके नहीं रखने चाहिए इससे घर में अशांति उत्पन्न होती है।
💥५. पूजा सुबह 6 से 8बजे के बीच भूमि पर आसन बिछा कर पूर्व या उत्तर की ओर मुंह करके बैठ कर करनी चाहिए । पूजा का आसन जुट अथवा कुश का हो तो उत्तम होता है |
💥६. पहली रोटी गाय के लिए निकालें । इससे देवता भी खुश होते हैं और पितरों को भी शांति मिलती है |
💥७.पूजा घर में सदैव जल का एक कलश भरकर रखें जो जितना संभव हो ईशान कोण के हिस्से में हो |
💥८. आरती, दीप, पूजा अग्नि जैसे पवित्रता के प्रतीक साधनों को मुंह से फूंक मारकर नहीं बुझाएं।
💥९. मंदिर में धूप, अगरबत्ती व हवन कुंड की सामग्री दक्षिण पूर्व में रखें अर्थात आग्नेय कोण में |
💥१०. घर के मुख्य द्वार पर दायीं तरफ स्वास्तिक बनाएं।
💥११. घर में कभी भी जाले न लगने दें, वरना भाग्य और कर्म पर जाले लगने लगते हैं और बाधा आती है |
💥१२. सप्ताह में एकबार जरुर समुद्री नमक अथवा सेंधा नमक से घर में पोछा लगाएं | इससे नकारात्मक ऊर्जा हटती है |
💥१३. कोशिश करें की सुबह के प्रकाश की किरने आपके पूजा घर में जरुर पहुचे सबसे पहले |
💥१४. पूजा घर में अगर कोई प्रतिष्ठित मूर्ती है तो उसकी पूजा हर रोज निश्चित रूप से हो ऐसी व्यवस्था कर.

"पानी पिने का सही वक़्त".
(1) 3 गिलास सुबह उठने के बाद,
.....अंदरूनी उर्जा को Activate
करता है...
(2) 1 गिलास नहाने के बाद,
......ब्लड प्रेशर का खात्मा करता है...
(3) 2 गिलास खाने से 30 Minute पहले,
........हाजमे को दुरुस्त रखता है..
(4) आधा गिलास सोने से पहले,
......हार्ट अटैक से बचाता है..
यह बहोत अच्छा Msg हैn सब ग्रुप में Frwd कर दिया जाये,
तो

 काफी लोग फायदा उठा सकते है

Latest tips -

1) When guest comes to your house and instead of asking for water if you ask "Do you want to charge your mobile
?", it will definitely bring tear to their eyes and improve relationship immediately. 😂😁😃

2) After that, instead of asking if they want tea/coffee/cold drink if you ask them "Do you want Wi-Fi password for Internet", 100%guaranteed the guest will break down and give you the best hug of your life.
😀😜😀😜😀😜😀😜
Put a frog in a vessel of water and start heating the water.

As the temperature of the water rises, the frog is able to adjust its body temperature accordingly.


The frog keeps on adjusting with increase in temperature...

Just when the water is about to reach boiling point, the frog is not able to adjust anymore...

At that point the frog decides to jump out...

The frog tries to jump but is unable to do so, because it has lost all its strength in adjusting with the rising water temperature...

Very soon the frog dies.

What killed the frog?

Many of us would say the boiling water...

But the truth is what killed the frog was its own inability to decide when it had to jump out.

We all need to adjust with people and situations, but we need to be sure when we need to adjust and when we need to confront/face.

There are times when we need to face the situation and take the appropriate action...

If we allow people to exploit us physically, mentally, emotionally or financially, they will continue to do so...

We have to decide when to jump.

Let us jump while we still have the strength.

Think on It !!
 I love this message every time I read..
 😊

Tuesday, February 10, 2015

पहले मैं बहुत परेशान रहता था,
हमेशा सोता रहता था !
मुझसे काम नही हो पाता था !
घर वालों के ताने सुनकर रो दिया करता था !
फिर मैंने इस नए प्रोडक्ट के बारे में सुना, जिसका नाम है
'पत्नी'
.
यह सच में बहुत लाजवाब है,
अब मैं अपनी नींद केवल 2-3 घंटे में ही पूरी कर लेता हूँ और
हर तरह का काम कर लेता हूँ !
.
दुनिया भर के ताने और गलियाँ हँसते-हँसते सह लेता हूँ,
कितनी भी मुसीबत आए हमेशा खुश रहता हूँ ! .
.
दुःख सुख की फिक्र से ऊपर उठ गया हूँ ! नरक और स्वर्ग
यहीं है इसका भेद समझ गया हूँ ! मुझे अपने दुश्मनों से
भी प्यार हो गया है !
.
सच में पत्नी असरदार है !
इसलिए अपनी पत्नी की फोटो हमेशा अपने पास रखो और
जब भी तुम्हें किसी प्रकार की कोई घबराहट हो
तो अपनी पत्नी की फोटो देख लो,
तुम ज़रूर कामयाब हो जाओगे, क्योंकि अगर तुम
अपनी पत्नी को सह सकते हो तो सच में तुम कुछ भी कर
सकते हो !!!
.
सभी शादी शुदा भाईयों को समर्पित 😆😆😆😆😆

SOME IRONIES THAT CAN EXIST IN INDIA

1) Politicians Divide us, Terrorists Unite us
.
2) Every1's in hurry, but no one reaches in time

3) Priyanka Chopra earned more money playing Mary Kom, then Mary Kom earned in her entire career.

4) Its dangerous to talk to strangers, but it's perfectly ok to marry one

5) Most people who fight over Gita and Quran, have probably never read any of them

6) We rather spend more on our daughter's wedding than on her education

7)The shoes we wear are sold in airconditioned showrooms, the vegetables we eat are sold on the footpath..

8) Most of the guys who are ignored by Girls in young life, are actually the nicest and better husband material :)

9) We live in a country where seeing a policeman makes us nervous rather than feeling safe

10) In IAS exam, a person writes a brilliant 1500 words essay about how Dowry is a social evil. Impresses everyone and cracks the exam.One year later same person demands a dowry of 1 crore, because he is an IAS officer.

11) Indians are very shy and still are 121 Crore.

12) Indians are obsessed with screen guards on their smartphones even though most come with scratch proof Gorilla Glass but never bother wearing a helmet while riding their bikes.

13) Indian Society teaches
'Not to Get Raped', rather 'Don't Rape' !

14) Reserved people get more benefit than deserve people...!

15) The worst movies earn the most

16) It is shallow to ask for dowry but prospective bridegrooms should make six or seven figured salaries , preferably settled in U.S.

17) A porn-star is accepted in society as a celebrity, but a rape victim is not even accepted as a normal human being.                        
Best ever lines:                                  
Try 2 undr stnd people b4 trusting them ... Bcoz v r living in such a world, where artificial lemon flavor is used 4 "WELCOME DRINK" nd real lemon is used in "FINGER BOWL"...!!

 Must read

🈴अगर जींदगी मे कुछ पाना हो तो,,,
तरीके बदलो....., ईरादे नही..
☝☝☝☝☝☝

🈴जब सड़क पर बारात नाच
रही हो तो हॉर्न मार-मार के परेशान ना हो......
गाडी से उतरकर थोड़ा नाच लें...,
मन शान्त होगा।
टाइम तो उतना लगना ही है..!
☝☝☝☝☝☝

🈴इस कलयुग में
रूपया चाहे कितना भी गिर जाए,
इतना कभी नहीं गिर पायेगा,
जितना रूपये के लिए इंसान गिर चूका है...
सत्य वचन....
☝☝☝☝☝☝

🈴रास्ते में अगर मंदिर देखो तो,,,
प्रार्थना नहीं करो तो चलेगा
.
.
पर
रास्ते में एम्बुलेंस मिले तब प्रार्थना जरूर करना,,,
शायद कोई जिन्दगी बच जाये
☝☝☝☝☝

🈴जिसके पास उम्मीद हैं,
वो लाख बार हार के भी,
नही हार सकता..!
☝☝☝☝☝

🈴बादाम खाने से
उतनी अक्ल नहीं आती...
जितनी
धोखा खाने से
आती है.....!
☝☝☝☝☝

🈴एक बहुत अच्छी बात
जो जिन्दगी भर याद रखिये,,,
आप का खुश रहना
ही आप का बुरा चाहने वालों के लिए
सबसे बड़ी सजा है....!
☝☝☝☝☝

🈴खुबसूरत लोग हमेशा अच्छे नहीं होते,
अच्छे लोग हमेशा खूबसूरत नहीं होते...!
☝☝☝☝☝

🈴रिश्ते और रास्ते एक ही सिक्के
के दो पहलु हैं...
कभी रिश्ते निभाते निभाते रास्ते खो जाते हैं,,,
और कभी रास्तो पर चलते चलते रिश्ते बन जाते हैं...!
☝☝☝☝☝

🈴बेहतरीन इंसान अपनी मीठी जुबान से ही जाना जाता है,,,,
वरना
अच्छी बातें तो दीवारों पर भी लिखी होती है...!
☝☝☝☝☝

🈴दुनिया में कोई काम "impossible" नहीं,,,
बस होसला और मेहनत की जरूरत है...l
👏👏👏👏👏👏👏👏

पहले मैं होशियार था,
इसलिए दुनिया बदलने चला था,,,
आज मैं समझदार हूँ,
इसलिए खुद को बदल रहा हूँ...।।
😊😊😊😊😊😊😊

वो भी क्या दिन थे...

🌼 जब घड़ी एक आध के पास होती थी और समय सबके पास होता था।

🌼 बोलचाल में हिंदी का प्रयोग होता था और अंग्रेज़ी तो पीने के बाद ही बोली जाती थी।

🌼 लोग भूखे उठते थे पर भूखे सोते नहीं थे।

🌼 फिल्मों में हीरोइन को पैसे कम मिलते थे पर कपड़े वो पूरे पहनती थी।

🌼 लोग पैदल चलते थे और पदयात्रा करते थे पर पदयात्रा पद पाने के लिये नहीं होती थी।

🌼 साईकिल होती थी जो चार रोटी में चालीस का एवरेज देती थी।

🌼 चिट्ठी पत्री का जमाना था। पत्रों मे व्याकरण अशुद्ध होती थी पर आचरण शुद्ध हुआ करता थे।

🌼 शादी में घर की औरतें खाना बनाती थी और बाहर की औरतें नाचती थी अब घर की औरतें नाचती हैं और बाहर की औरते खाना बनाती है।

🌺🌺 सोचो क्या खोया और क्या पाया...

एक पथ्थर सिर्फ एक बार मंदिर
जाता है और भगवान बन जाता है ..
इंसान हर रोज़ मंदिर जाते है फिर
भी पथ्थर ही रहते है ..!!
➖➖➖➖➖
एक औरत बेटे को जन्म देने के लिये
अपनी सुन्दरता त्याग देती है.......
और वही बेटा एक सुन्दर बीवी के लिए
अपनी माँ को त्याग देता है
➖➖➖➖➖
जीवन में हर जगह हम "जीत" चाहते हैं...
सिर्फ फूलवाले की दूकान ऐसी है
जहाँ हम कहते हैं कि "हार" चाहिए।
क्योंकि हम भगवान से "जीत"
नहीं सकते।
➖➖➖➖➖
धीमें से पढ़े बहुत ही अर्थपूर्ण है यह
मेसेज...
हम और हमारे ईश्वर,
दोनों एक जैसे हैं।
जो रोज़ भूल जाते हैं...
वो हमारी गलतियों को,
हम उसकी मेहरबानियों को।
➖➖➖➖➖
एक सुविचार
वक़्त का पता नहीं चलता अपनों के
साथ.....
पर अपनों का पता चलता है, वक़्त के
साथ...
वक़्त नहीं बदलता अपनों के साथ,
पर अपने ज़रूर बदल जाते हैं वक़्त के
साथ...!!!
➖➖➖➖➖
ज़िन्दगी पल-पल ढलती है,
जैसे रेत मुट्ठी से फिसलती है...
शिकवे कितने भी हो हर पल,
फिर भी हँसते रहना...क्योंकि ये
ज़िन्दगी जैसी भी है,
बस एक ही बार मिलती है

Ab teri yad sey wehshat nahin hoti mujh ko
Zakhm khulty hain aziyat nahin hoti mujh ko

Ab koi aye chala jaye main khush rehta hn
Ab kisi shakhs ki aadat nahin hoti mujh ko

Aisey badla hun tery sheher ka pani pee kar
Jhoot bolon to bhi sharm nahin hoti mujh ko

Hai amanat main khayanat so kissi ki khatir
koi marta hai to herat nahin hoti mujh ko

Itna masroof hun jeeny ki hawas main Main
Saans leny ki bhi fursat nahin hoti mujh ko…

jinko berang kehati hai yeh duniya,hum to unhi
rango me rang mila tasveer bana diya karte hai

jin sharab ke paimano ko bewafa naam dete hai log
usi paimane me hum mohabbat mila piya karte hai

darate nahi hum inn sitamgaro se, hum woh hai
jo Subah-shaam ibaadat-e-khuda kiya karte hai

Shayar hai hum jara hat ke janab ,hum to chand
lafzo ko mila ke hi geet bana liya karte hai

I cried……

Kabhi Aanso Chupa Chupa Ke Rooey,
Kabhi Dastan-E-Gum Suna Ke Rooey,

Raat Katti Hai Intezar-E-Yaar Main,
Hum Raat Bhar Taroon Ko Jaga Jaga Ke Rooey,

Phir Woh Na Aay Raat Ka Wada Kar Ke,
Hum Tamaam Raat Shama Jala Jala Ke Rooey,

Aaj Raat Un k Aaney Ki Umeed The Humain,
Woh Na Aay Hum Ghar Ko Saja Saja Ke Rooey,

Suna Hai Dua Se Hoti Hai Muraad Dil Ki Poori,
Hum Sari Raat Haath Utha Utha Ke Rooey…!!

What is love?

Love is when my mom kisses me and says mera bachha lakhon me ek hai...

Love is when u cm back frm work and dad says 'arey beta! aaj bohot der ho gai

Love is when ur bhabhi says ' hey hero ladki dekhi hai tere liya, koi aur pasand ho tou bata dena'

Love is when ur brother says ' bhai tu tension na le, main hu na tere saath

Love is when ur Moodless and ur sis says ' chal bhai kahi ghoom k aatein hai

Love is when ur best friend hugs u and says' abe tere bagair mazaa nhi aata yar....

These all are best moments of love.....don't miss them in life.

Love is not only having a bf or gf.

Love u all who have been a special part of my life...........

Its love,
when a little girl puts her energy to give dad a head
massage.

Its love,
when a wife makes tea for husband and take a sip
before him.

Its love,
when a mother gives her son the best piece of cake.

Its love,
when ur friend holds ur hand tightly on a slippery
road.

Its love,
when your brother messages you and asks did you
reach home on time..

Love 💕 is not just a guy holding a girl and going around
the city.
Luv wen u send a small msg to yur frens to mk them smile

 Luv is actually a name of "care"...💕💕💕💕💕💕
1.जब घर में आये मेहमान जाते वक़्त हाथ में 100/- रुपये
देते हैं और कहते हैं, "ले बेटा आइसक्रीम
खा लेना।"
तो हम मन ही मन यह सोचकर खुश हो रहे
होते हैं कि...
.
.
.
.
..
चलो भाई 'नेट पैक' का जुगाड़ तो हो गया।

2.हमारा तो बस यही सोच कर दिन कट जाता है
और रात आ जाती है कि
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
रात को इंटरनेरट तेज़ चलेगा।

3.लड़के वाले लड़की देखने आये।
लड़के वाले: जी लड़की ने
क्या किया हुआ है?
.
घरवाले: जी इसने तो नाक में दम किया हुआ है,
सारा दिन बस फेसबुक और व्हाट्सएप्प।
इसे तो आप ले जाएँ बस।

4.पहले लोग 'बेटा' के लिये तरसते थे और आजकल...
.
.
.
.
.
'डेटा' के लिये !

5.धनतेरस पे हमने भी एक किलो सोना
.
.
.
.
चांदी
.
.
.
.
.
च्यवनप्राश खरीदा।
क्यों की सर्दी आ गई है।
और खाया पिया ही साथ जाता है,
बाकी सब यहीं रह जाता है।

6.दिन भर बाहर कितना भी घूम लो मगर खूबसूरत
लड़कियां तभी दिखेंगी जब
.
.
.
.
.
घरवाली के साथ बाजार जाओगे।

7.अकेले पीने के बाद सबसे
बड़ी दिक्कत तो यह होती है कि
.
.
.
.
.
.अंग्रेजी किसके साथ बोलें।

8.अगर पैसा पेड़ पर उगता तो;
.
.
.
.
लड़कियां बंदरों से भी सेट हो जाती।

9.मोहब्बत बिल्कुल शतरंज के खेल जैसी है,
एक गलत चाल और सीधे
.
.
.
.
.
.

.
'शादी'।

10.कुछ लड़कियां हैंडसम पति के लिए सोलह सोमवार के व्रत
रखती हैं और उनके पति को देख कर लगता है
कि...
.
.
.
.
शिव जी सोलह के सोलह सोमवार
छुट्टी पर थे।

11.बड़ी कोशिशों के बाद पहली बार
वो हमारे घर आई थी,
और माँ बोली...
.
.
.
.
..
जा बेटा बहन के लिए ठंडा तो लेकर आ।



12.जिस उम्र में हमारे दाँत टूटे थे;
.
.
.
..
आज-कल के बच्चों के उस उम्र में दिल टूट जाते हैं।

13.मेरी आँखें आज
भी उसको ढूंढ़ती हैं;
.
.
.
.
.
.
जिसने मंदिर से मेरी चप्पल चुराई
थी।


14.कसम से एक साथ सारे कांड याद आ जाते हैं जब...

.
घर वाले कहते हैं बैठो तुमसे कुछ बात
करनी है।

15.दोस्तों को मैसेज करने से बेहतर है,
.
.
.
.

.
..
कुत्ते को पत्थर मार लो।
कम से कम जवाब तो देता है।.....😄😄😄😄😄

जब भी अपनी शख्शियत पर अहंकार हो,

एक फेरा शमशान का जरुर लगा लेना।

और....

जब भी अपने परमात्मा से प्यार हो,
किसी भूखे को अपने हाथों से खिला देना।


जब भी अपनी ताक़त पर गुरुर हो,
एक फेरा वृद्धा आश्रम का लगा लेना।

और….

जब भी आपका सिर श्रद्धा से झुका हो,
अपने माँ बाप के पैर जरूर दबा देना।


जीभ जन्म से होती है और मृत्यु तक रहती है क्योकि वो कोमल होती है.

दाँत जन्म के बाद में आते है और मृत्यु से पहले चले जाते हैं...  
  क्योकि वो कठोर होते है।


छोटा बनके रहोगे तो मिलेगी हर
बड़ी रहमत...
बड़ा होने पर तो माँ भी गोद से उतार
देती है...

🙏🙏🙏🙏🙏


गजब परिवार ...

4 बहनें थी..
एक का नाम था टूटेली,
दूसरी का नाम था फटेली,
तीसरी का नाम था सड़ेली,
चौथी का नाम था मरेली..
एक दिन उनके घर पर गेस्ट आए..
मम्मी ने, पूछा ,: आप उपर
कुर्सी पर बैठेंगे या नीचे चटाई पर..?
गेस्ट: कुर्सी पर
मम्मी: टूटेली!! कुर्सी लेकर आओ.
गेस्ट: नहीं नहीं ठीक है.. हम चटाई पर ही बैठ जाएँगे..
मम्मी: फटेली!! चटाई लेकर आओ.
गेस्ट: रहने दीजिए हम ज़मीन पर ही बैठ जाएँगे.
(गेस्ट ज़मीन पर बैठ गये..)
लड़की: आप चाय पीएँगे या दूध?
गेस्ट: चाय.
मम्मी: सड़ेली!! चाय लेकर आओ.
गेस्ट: नहीं, नहीं, हम दूध ही पी लेंगे.
मम्मी: मरेली!! गाय का दूध लेके आओ.
(गेस्ट कन्फ्यूज़ हो गया.) और घर के बाहर भागा..!!!
Hyd boy : daadi kya apan hamesha paanch ich rahingey abba, ammi, baji,tum, mai??

Dadi : tu shaadi karle 6 hojate

Boy : phir baji ki shaadi ho jati, unu chale jate, phir paanch

Dadi : tereku bacha hota phir 6 hojate

Boy : phir tum marjate phir paanch hojate...

Dadi : tera murda niklo iflaas kaiku dum karra re

😜😜😜😜😜😜😜😜😜

In one Hyderabadi family a son comes home crying from school
Mom : kaiku rora?
Son : teacher maari merku.
Mom: kaiku Mari chudel terku ?
Son : main murgi bola usku.
Mom : arre kaiku aisa bola re ?
Son : kaiku bole toh ?
Har exam mein anda deeri merku

😜😜😜😜😜😜😜😜😜

 Salim Feku: Hamare Bawa itte lambe hai ki Khade Khade chalte Fan ku rok dete
Jahangir: Hamare Bawa bhi lambe ich hai, lekin aise Haule Kaama nai karte....

😜😜😜😜😜😜😜😜😜Teacher: Tell me one animal that lives in water?
Ismail Bhai : Are Jahangir, kya bolri yaaron ino?
Jahangir: Pani mein kya rahta poochri.
Ismail Bhai : Fish madam
Teacher : Good, tell me four more animals that live in water
Ismail Bhai : Are Jahangir, ab kya poochti ustaad ino?
Jahangir : pani mein aur kya rahta poochri Ismail bhai
Ismail Bhai : fish ki amma, bawa, akka, anna... yeh bhi nai maloom re isku..

💕💕💕💕💕💕💕💕"जब मुझे यकीन है के भगवान मेरे साथहै।
तो इस से कोई फर्क नहीं पड़ता के कौन कौन मेरे
खिलाफ है।।"
💕💕💕💕
💕💕💕💕तजुर्बे ने एक बात सिखाई है...
एक नया दर्द ही...पुराने दर्द की दवाई है...!!
💕💕💕💕💕💕💕💕हंसने
की इच्छा ना हो...तो भी हसना पड़ता है...
कोई जब पूछे कैसे हो...?? तो मजे में हूँ
कहना पड़ता है..
💕💕💕💕
💕💕💕💕ये ज़िन्दगी का रंगमंच है दोस्तों....
यहाँ हर एक को नाटक करना पड़ता है."माचिस
की ज़रूरत यहाँ नहीं पड़ती..
यहाँ आदमी आदमी से जलता है...!!"
💕💕💕💕💕
💕💕💕मंदिर में फूल चढ़ा कर आए तो यह एहसास हुआ
कि...
पत्थरों को मनाने में, फूलों का क़त्ल कर आए हम।
💕💕💕💕💕💕💕💕गए थे गुनाहों की माफ़ी माँगने ....
वहाँ एक और गुनाह कर आए हम ....💕💕💕💕
💕💕💕💕जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन.....
क्यूंकि एक मुद्दत से मैंने न मोहब्बत बदली और न
दोस्त बदले .!!.
💕💕💕💕💕💕💕💕एक घड़ी ख़रीदकर हाथ मे क्या बाँध ली..
वक़्त पीछे ही पड़ गया मेरे..!!
💕💕💕💕
💕💕💕💕सोचा था घर बना कर बैठुंगा सुकून से..
पर घर की ज़रूरतों ने मुसाफ़िर बना डाला !!!
💕💕💕💕💕💕💕💕सुकून की बात मत कर ऐ ग़ालिब....
बचपन वाला 'इतवार' अब नहीं आता |
💕💕💕💕
💕💕💕💕जीवन की भाग-दौड़ में -क्यूँ वक़्त के साथ रंगत
खो जाती है?
हँसती-खेलती ज़िन्दगी भी आम हो जाती है..
💕💕💕💕💕💕💕💕एक सवेरा था जब हँस कर उठते थे हम
और आज कई बार बिना मुस्कुराये ही शाम
हो जाती है.
.💕💕💕💕💕
💕💕💕कितने दूर निकल गए,रिश्तो को निभाते
निभाते..
खुद को खो दिया हमने, अपनों को पाते पाते.
.💕💕💕💕💕
💕💕💕लोग कहते है हम मुस्कुराते बहोत है,
और हम थक गए दर्द छुपाते छुपाते..
💕💕💕💕
💕💕💕💕"खुश हूँ और सबको खुश रखता हूँ, लापरवाह हूँ
फिर भी सबकी परवाह करता हूँ.
.💕💕💕💕
💕💕💕💕चाहता तो हु की ये दुनिया बदल दू ....
पर दो वक़्त की रोटी के जुगाड़ में फुर्सत
नहीं मिलती दोस्तों
💕💕💕💕💕
💕💕💕युं ही हम दिल को साफ़ रखा करते थे .
पता नही था की, 'किमत चेहरों की होती है!!'
💕💕💕💕💕
💕💕💕💕💕💕💕"दो बातें इंसान को अपनों से दूर कर देती हैं,
एक उसका 'अहम' और दूसरा उसका 'वहम'.
💕💕💕💕💕💕💕💕" पैसे से सुख कभी खरीदा नहीं जाता
और दुःख का कोई खरीदार नहीं होता।"
💕💕💕💕💕💕💕💕किसी की गलतियों को बेनक़ाब ना कर,
'ईश्वर' बैठा है, तू हिसाब ना कर...💕💕💕💕
A nice information: When you lift the phone you say

Hello..?

Do you know what is the Real meaning of

Hello..?

It is the name of a Girl..!



YES & Do U know who is that girl..?

"Margaret Hello"

She was the girlfriend of Graham Bell who

invented telephone..

Graham Bell's first word on his phone after

his invention was "Hello".

That practice of starting the call with Hello

still continues.

One can forget the name of Graham Bell But not

his girlfriend, that is Love.!

💕💗💟

जीभ जन्म से होती है और मृत्यु तक रहती है क्योकि वो कोमल होती है.

दाँत जन्म के बाद में आते है और मृत्यु से पहले चले जाते हैं... क्योकि वो कठोर होते है। 🙏

छोटा बनके रहोगे तो मिलेगी हर
बड़ी रहमत...
बड़ा होने पर तो माँ भी गोद से उतार
देती है...


किस्मत और पत्नी
भले ही परेशान करती है लेकिन
जब साथ देती हैं तो
ज़िन्दगी बदल देती हैं.।।



 एक मित्र ने बहुत ही सुंदर पंक्तियां भेजी है, फारवर्ड करने से खुद को रोक नहीं पाया ....

 "प्रेम चाहिये तो समर्पण खर्च करना होगा।

विश्वास चाहिये तो निष्ठा खर्च करनी होगी।

साथ चाहिये तो समय खर्च करना होगा।

किसने कहा रिश्ते मुफ्त मिलते हैं ।
मुफ्त तो हवा भी नहीं मिलती ।

एक साँस भी तब आती है,
जब एक साँस छोड़ी जाती है!!"

⚠⚠⚠
Crazy people on my WhatsApp list.

1. Someone on his status "Sleeping" since 3 Days! He's Probably dead.
😴😴😴


2. Someone is "Driving" since 9 days! I guess he reached North Pole!!
😭🚗😭

3. Someone's status is "Happy" since 1 Month. Living in Paradise???
👼👼👼

4. Someone is always 'available'. How free are you?????
😄😄😄

5. From first day their status is, 'Hey there! I'm using WhatsApp' I Know ! That's why you're on my list!
😏😏😏

6. Someone writes "urgent calls only". Don't get it.. Are u in the fire or ambulance service?
😱😱😱

7. Someone says, "can't talk. Whatsapp only". Dude then throw away ur phone.. You are not using the phone's Primary function
📱😜😜

8. Someone is 'at the movies' for the past 6 weeks. Either he owns the theatre or sells popcorn there😂😂😂

1. दहशत गोली से नही दिमाग से होती है, और
हमारा दिमाग तो बचपन से हि खराब है....
2. गुस्ताखी तो हमेँ खेल मेँ भी पसन्द नही ....
निशाने पे जिसको भी रखते हैँ बेशक बता के रखते
हैँ...
3. उस शख्स
को क्या हराना,,,,जो कभी ज़ीता ना हो...
उस शख्स
को हराओ,,,,जिसे हारना पसंद ही ना हो..
4. निग़ाहों से भी चोट लगती हे ज़नाब....
ज़ब कोई देखकर भी अनदेखा कर देता है..
5. मरने का खोफ नही है हमे बस कोई है जो हमारे
बगैर अधूरे है !!
6. हम भी उसी रस्ते जाते है... जहा हमारा दुश्मन
हमारा इंतज़ार कर होता है... फर्क सिर्फ
इतना है
शुरुवात वो करते है और खत्म हम.

: कुछ पंक्तियां:

मै सूरज के साथ रहकर भी भूला नही अदब,
लोग जुगनू का साथ पाकर... मगरूर हो गये.

खुद मे काबिलीयत हो तो...भरोसा कीजिये,
सहारे कितने भी अच्छे हों...साथ छोड़ जाते हैं.

सच की हालत किसी तवायफ सी है,
तलबगार बहुत हैं तरफदार कोई नही.

आदमी ही आदमी का रास्ता काट रहा है,
बिल्लियां तो बेचारी बेरोजगार बैठी हैं.

मुद्दतों बाद किसी ने पूछा- कहां रहते हो,
मैने मुस्करा कर कहा- अपनी औकात मे.



Dil ke paimane mei jab shayari likhte hai unke naam ki….
dard ki arzu mei wo shayari gazal ban jati hai…..
hum aksar baithe yahi sochte hai,jisne itne wade kiye….
wo pal do pal mei badal jati hai…..?

Super Insults:
😜😜😜
A letter from a teacher to a parent:
Dear Parent,
Kumar doesn't smell nice in class.
Please try to bathe him.

Parent's answer:
Dear Teacher,
Kumar is not a rose,
Dont smell him,
Teach him......
😂😂😂
😝😝😝😝😝😝

Mother to Son:
Who is Tippu Sultan ?

Son : Don't know 😏

Mother : Sometime give attention to study also 👀

Son to Mother : Do you know Chinky Aunty ?

Mother : Don't know
Son: Sometimes give attention to Dad also
😝😜😜😜😜😜😜😜
A cute excuse:

Teacher-Y r u late?

Student-Mom & dad were fighting.

Teacher-so what makes U late if dey were fighting?

Student-one shoe was in mom's hand and one in dad's..
😂😂😝😜
🎉💐🍻..🎷🌾🌾💃😃😜😜😜😂😂😂😂😂👌👌👌👍👍

👆Girl: wat's d price of galaxy grand??

Salesman: Rs.18,000/-

Girl: OMG

Girl: and iphone?? . .

Salesman: OMG + OMG + OMG
Girl: 😨😠😡


Salesman: ..😝😄😄😄😄




-------------------------------------------------
Wife : I hate that beggar.
Husband : Why ?
Wife : Rascal, yesterday
I gave him food today he gave me a book

Monday, February 9, 2015

A engineer was removing the engine parts from a motorcycle when he saw a famous heart surgeon in his shop...
He went to him & said.. "Look at this engine... I opened its heart, took the valves out, repaired and put them back"...So why do I get such a small salary? and u get huge sums....!
The doctor smiled at the mechanic and came close to his ear and said.... "Try the same when the engine is running."

👌👏 classic!

.
Continuation
.Engineer. Revenge
.
.
.
.
.
The Mechanic smiled back came close to doctors ear and said
I can pick any dead engine and make it alive . . . . . . . But can you ???

👌👏 Not only classic but Epic 😂😂👍
👍👍
एक पुराना ग्रुप कॉलेज छोड़ने के बहुत दिनों बाद मिला। वे सभी अच्छे केरियर के साथ खूब पैसे कमा रहे थे। वे अपने सबसे फेवरेट प्रोफेसर के घर जाकर मिले।
प्रोफेसर साहब उनके काम के बारे में पूछने लगे। धीरे-धीरे बात लाइफ में बढ़ती स्ट्रेस और काम के प्रेशर पर आ गयी। इस मुद्दे पर सभी एक मत थे कि, भले वे अब आर्थिक रूप से बहुत मजबूत हों पर उनकी लाइफ में अब वो मजा नहीं रह गया जो पहले हुआ करता था।
प्रोफेसर साहब बड़े ध्यान से उनकी बातें सुन रहे थे, वे अचानक ही उठे और थोड़ी देर बाद किचन से लौटे और बोले,
”डीयर स्टूडेंट्स, मैं आपके लिए गरमा-गरम कॉफ़ी लेकर आया हूँ , लेकिन प्लीज आप सब किचन में जाकर अपने-अपने लिए कप्स लेते आइये।"
लड़के तेजी से अंदर गए, वहाँ कई तरह के कप रखे हुए थे, सभी अपने लिए अच्छा से अच्छा कप उठाने में लग गये, किसी ने क्रिस्टल का शानदार कप उठाया तो किसी ने पोर्सिलेन का कप सेलेक्ट किया, तो किसी ने शीशे का कप उठाया।
सभी के हाथों में कॉफी आ गयी तो प्रोफ़ेसर साहब बोले,
"अगर आपने ध्यान दिया हो तो, जो कप दिखने में अच्छे और महंगे थे आपने उन्हें ही चुना और साधारण दिखने वाले कप्स की तरफ ध्यान नहीं दिया। जहाँ एक तरफ अपने लिए सबसे अच्छे की चाह रखना एक नॉर्मल बात है वहीँ दूसरी तरफ ये हमारी लाइफ में प्रोब्लम्स और स्ट्रेस लेकर आता है। फ्रेंड्स, ये तो पक्का है है कि कप चाय की क्वालिटी में कोई बदलाव नहीं लाता। ये तो बस एक जरिया है जिसके माध्यम से आप कॉफी पीते है। असल में जो आपको चाहिए था वो बस कॉफ़ी थी, कप नहीं, पर फिर भी आप सब सबसे अच्छे कप के पीछे ही गए और अपना लेने के बाद दूसरों के कप निहारने लगे।"

अब इस बात को ध्यान से सुनिये ...
"ये लाइफ कॉफ़ी की तरह है ;
हमारी नौकरी, पैसा, पोजीशन, कप की तरह हैं। ये बस लाइफ जीने के साधन हैं, खुद लाइफ नहीं ! और हमारे पास कौन सा कप है ये न हमारी लाइफ को डिफाइन करता है और ना ही उसे चेंज करता है। कॉफी की चिंता करिये कप की नहीं।"

"दुनिया के सबसे खुशहाल लोग वो नहीं होते जिनके पास सबकुछ सबसे बढ़िया होता है, पर वे होते हैं, जिनके पास जो होता है बस उसका सबसे अच्छे से यूज़ करते हैं।

सादगी से जियो। सबसे प्रेम करो। सबकी केअर करो। यही असली जीना है।”
सुप्रभात🙏
आप सभी दिन मंगलमय हो

👉देर रात गए पति-पत्नी एक
पार्टी से लौट रहे थे.रास्ते में पुलिस ने उनकी गाड़ी रोकी और तलाशी लेने लगे. गाड़ी के कागजात वगैरह चेक करने के बाद इंस्पेक्टर ने पत्नी की ओर इशारा करते हुए पति से पूछा -“ये मोहतरमा कौन हैं ?

पति – “मेरी पत्नी है …”

इंस्पेक्टर –“कोई सबूत है आपके पास जो यह सिद्ध कर सके कि ये आपकी पत्नी है …?”

पति पहले तो दो मिनट के लिए सोच में पड़ गया, फिर गाड़ी से उतरकर इंस्पेक्टर को एक ओर ले जाकर धीरे से बोला–“सर,अगर किसी भी तरह आप ये सिद्ध कर दें कि ये औरत मेरी पत्नी नहीं हैं तो मै अपना करोल बाग वाला बंगला आपके नाम कर दूंगा !!!”

Saturday, February 7, 2015

एक था भगवान,🌞
एक था शैतान.🌚....
👍👍👍👍👍👍👍👍

दोनों में जब झगड़ा हुआ तो,
बहुत हुआ नुकसान...🌊.
👎👎👎👎👎👎👎👎

दोनों ने मिलकर,
निकाला समस्या का समाधान...👆.
🙌🙌🙌🙌🙌🙌🙌🙌

एक खिलौना बनाया,
और उसका नाम रखा इंसान🙇....
👆👆👆👆👆👆👆👆

शैतान ने अपनी ताकतें दी,
क्रोध👺,धंमड😳 और जलन😡.....
💪💪💪💪💪💪💪💪

भगवान ने अपने अंश दिये,
प्यार😘,दया😨 और सम्मान😊...
👏👏👏👏👏👏👏👏

भगवान से मुस्कराकर😀 बोला शैतान,🌚

न तेरा नुकसान, न मेरा नुकसान......
👉👉👉👉👉👉👉👉

तू जीते या मैं जीतू,
हारेगा तो इंसान🙇 ....
👈👈👈👈👈👈👈👈

और इसलिए कहते है...

कोई टूटे💔 तो उसे सजाना💞 सीखो,
कोई रुठे🙍 तो उसे मनाना🙋 सीखो ...
🌷💐🍀🌹🌻🌺🌼🌷

रिश्ते तो मिलते है मुकद्दर से,
बस उन्हे खूबसूरती💗 से निभाना सीखों।
💛❤💙💕💓💜💚💖

जन्म लिया है तो सिर्फ साँसे⚡ मत लीजिये,

जीने का शौक भी रखिये..
👥👥👥👥👥👥👥👥

शमशान ऐसे लोगो की राख से...भरा पड़ा है
जो समझते थे,,,

दुनिया उनके बिना चल नहीं सकती........
💀💀💀💀💀💀💀💀

हाथ में टच📲 फ़ोन,
बस स्टेटस के लिये अच्छा है…

सबके टच में रहो, यही जिन्दगी के लिये ज्यादा अच्छा है…
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥

ज़िन्दगी में ना ज़ाने कौन सी बात "आख़री" होगी!
ना ज़ाने , कौनसी रात🌌 "आख़री" होगी ।
👬👭👬👭👬👭👬👭

मिलते, जुलते, बातें करते रहो यार एक दूसरे से,
ना जाने कौनसी "मुलाक़ात" आख़री होगी...
✋✋✋✋✋✋✋✋


एक था भगवान,🌞
एक था शैतान.🌚....
👍👍👍👍👍👍👍👍

दोनों में जब झगड़ा हुआ तो,
बहुत हुआ नुकसान...🌊.
👎👎👎👎👎👎👎👎

दोनों ने मिलकर,
निकाला समस्या का समाधान...👆.
🙌🙌🙌🙌🙌🙌🙌🙌

एक खिलौना बनाया,
और उसका नाम रखा इंसान🙇....
👆👆👆👆👆👆👆👆

शैतान ने अपनी ताकतें दी,
क्रोध👺,धंमड😳 और जलन😡.....
💪💪💪💪💪💪💪💪

भगवान ने अपने अंश दिये,
प्यार😘,दया😨 और सम्मान😊...
👏👏👏👏👏👏👏👏

भगवान से मुस्कराकर😀 बोला शैतान,🌚

न तेरा नुकसान, न मेरा नुकसान......
👉👉👉👉👉👉👉👉

तू जीते या मैं जीतू,
हारेगा तो इंसान🙇 ....
👈👈👈👈👈👈👈👈

और इसलिए कहते है...

कोई टूटे💔 तो उसे सजाना💞 सीखो,
कोई रुठे🙍 तो उसे मनाना🙋 सीखो ...
🌷💐🍀🌹🌻🌺🌼🌷

रिश्ते तो मिलते है मुकद्दर से,
बस उन्हे खूबसूरती💗 से निभाना सीखों।
💛❤💙💕💓💜💚💖

जन्म लिया है तो सिर्फ साँसे⚡ मत लीजिये,

जीने का शौक भी रखिये..
👥👥👥👥👥👥👥👥

शमशान ऐसे लोगो की राख से...भरा पड़ा है
जो समझते थे,,,

दुनिया उनके बिना चल नहीं सकती........
💀💀💀💀💀💀💀💀

हाथ में टच📲 फ़ोन,
बस स्टेटस के लिये अच्छा है…

सबके टच में रहो, यही जिन्दगी के लिये ज्यादा अच्छा है…
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥

ज़िन्दगी में ना ज़ाने कौन सी बात "आख़री" होगी!
ना ज़ाने , कौनसी रात🌌 "आख़री" होगी ।
👬👭👬👭👬👭👬👭

मिलते, जुलते, बातें करते रहो यार एक दूसरे से,
ना जाने कौनसी "मुलाक़ात" आख़री होगी...
✋✋✋✋✋✋✋✋


डॉक्टर: आपका वजन कितना है?
संता: चश्में के साथ 75 किलो।
डॉक्टर: और चश्में के बिना?
संता: वो मुझे दिखता ही नहीं।
¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥


 संता: तेरा भाई आजकल क्या कर रहा है?
बंता: एक दुकान खोली थी, पर अब जेल में है!
संता: वो क्यों?
बंता: दुकान हथोड़े से खोली थी!
₩₩₩₩₩₩₩₩₩₩₩


संता: हम पति-पत्नी तमिल सीखना चाहते हैं!
बंता: वो क्यों?
संता: हमने एक तमिल बच्चा गोद लिया है! हम सोचते हैं जब वो बोलने लगे तो उससे पहले पहले हम तमिल सीख लें!
😜😄😜😄😂😂

Thursday, February 5, 2015

जब मम्मी डाँट रहीं थी तो कोई
चुपके से हँसा रहा था, वो थे पापा. . .
.
जब मैं सो रही थी तब कोई
चुपके से सिर पर हाथ
फिरा रहा था , वो थे पापा. . .
.
जब मैं सुबह उठी तो कोई बहुत
थक कर भी
काम पर जा रहा था , वो थे पापा. . .
.
खुद कड़ी धूप में रह कर
कोई मुझे
एसी में सुला रहा था , वो थे पापा. . .
.
सपने तो मेरे थे पर उन्हें
पूरा करने का रास्ता कोई और
बताऐ जा रहा था , वो थे पापा. . .
.
मैं तो सिर्फ अपनी खुशियों में हँसती हूँ
पर मेरी हँसी देखकर कोई अपने
गम भुलाऐ जा रहा था , वो थे पापा. . .
.
फल खाने की
ज्यादा जरूरत तो उन्हें है पर कोई मुझे
सेब खिलाऐ जा रहा था , वो थे पापा. . .
.
खुश तो मुझे होना चाहिऐ कि
वो मुझे मिले , पर मेरे जन्म लेने की खुशी कोई और
मनाऐ जा रहा था , वो थे पापा. . .
.
ये दुनिया पैसों से चलती है पर
कोई सिर्फ मेरे लिऐ
पैसे कमाऐ जा रहा था , वो थे पापा. . .
.
घर में सब अपना प्यार दिखाते हैं पर
कोई बिना दिखाऐ भी इतना # प्यार किऐ
जा रहा था , वो थे पापा. . .
.
पेड़ तो अपना फल खा नही सकते
इसलिऐ हमें देते हैं...पर कोई अपना पेट
खाली रखकर भी
मेरा पेट भरे जा रहा था , वो थे पापा. . .
.
# विदा तो मैं हो रही थी पर मुझसे भी
अधिक आंसू कोई और
बहाऐ जा रहा था , वो थे पापा. . .
.
मैं अपनी " # बेटी " शब्द को
सार्थक बना सकती या नही...
पर कोई बिना स्वार्थ के
अपने " # पिता" शब्द को सार्थक
बनाऐ जा रहा था , वो थे पापा.

सभी मित्रो से निवेदन है अवश्य पढे :-

श्रीकृष्ण कहते हैं- "तुम पाँचों भाई वन में जाओ
और जो कुछ भी दिखे वह आकर मुझे बताओ।

मैं
तुम्हें उसका प्रभाव बताऊँगा।"

पाँचों भाई वन में गये।
युधिष्ठिर महाराज ने
देखा कि किसी हाथी की दो सूँड
है।

यह देखकर आश्चर्य का पार न रहा।

अर्जुन दूसरी दिशा में गये।
वहाँ उन्होंने देखा कि कोई पक्षी है, उसके पंखों पर
वेद की ऋचाएँ लिखी हुई हैं पर वह
पक्षी मुर्दे का मांस खा रहा है

यह भी आश्चर्य है !

भीम ने तीसरा आश्चर्य देखा कि गाय ने
बछड़े को जन्म दिया है और बछड़े को इतना चाट
रही है कि बछड़ा लहुलुहान हो जाता है।

सहदेव ने चौथा आश्चर्य देखा कि छः सात कुएँ हैं और आसपास
के कुओं में पानी है किन्तु बीच
का कुआँ खाली है। बीच का कुआँ
गहरा है फिर
भी पानी नहीं है।

पाँचवे भाई नकुल ने भी एक अदभुत आश्चर्य
देखा कि एक पहाड़ के ऊपर से एक
बड़ी शिला लुढ़कती-लुढ़कती
आती और कितने ही वृक्षों से टकराई
पर उन वृक्षों के तने उसे रोक न सके।
कितनी ही अन्य शिलाओं के साथ टकराई
पर वह रुक न सकीं। अंत में एक अत्यंत छोटे पौधे
का स्पर्श होते ही वह स्थिर हो गई।

पाँचों भाईयों के आश्चर्यों का कोई पार नहीं ! शाम
को वे श्रीकृष्ण के पास गये और अपने अलग-
अलग दृश्यों का वर्णन किया।

युधिष्ठिर कहते हैं- "मैंने
दो सूँडवाला हाथी देखा तो मेरे आश्चर्य का कोई पार न
रहा।"

त(ब श्री कृष्ण कहते हैं- "कलियुग में ऐसे
लोगों का राज्य होगा जो दोनों ओर से शोषण करेंगे।
बोलेंगे कुछ और करेंगे कुछ।
ऐसे लोगों का राज्य होगा।
इससे तुम पहले राज्य कर लो।

अर्जुन ने आश्चर्य देखा कि पक्षी के पंखों पर वेद
की ऋचाएँ लिखी हुई हैं और
पक्षी मुर्दे का मांस खा रहा है।

इसी प्रकार कलियुग में ऐसे लोग रहेंगे जो बड़े-
बड़े पंडित और विद्वान कहलायेंगे किन्तु वे
यही देखते रहेंगे कि कौन-सा मनुष्य मरे और हमारे
नाम से संपत्ति कर जाये।

"संस्था" के व्यक्ति विचारेंगे कि कौन सा मनुष्य मरे और
संस्था हमारे नाम से हो जाये।

हर जाति धर्म के प्रमुख पद पर बैठे
विचार करेंगे कि कब किसका
श्राद्ध है ?

चाहे कितने भी बड़े लोग होंगे किन्तु
उनकी दृष्टि तो धन के ऊपर (मांस के ऊपर)
ही रहेगी।

परधन परमन हरन को वैश्या बड़ी चतुर।
ऐसे लोगों की बहुतायत होगी, कोई कोई
विरला ही संत पुरूष होगा।

भीम ने तीसरा आश्चर्य देखा कि गाय
अपने बछड़े को इतना चाटती है कि बछड़ा लहुलुहान
हो जाता है।

कलियुग का आदमी शिशुपाल हो जायेगा।

बालकों के लिए इतनी ममता करेगा कि उन्हें अपने
विकास का अवसर ही नहीं मिलेगा।

""किसी का बेटा घर छोड़कर साधु
बनेगा तो हजारों व्यक्ति दर्शन करेंगे....

किन्तु यदि अपना बेटा साधु बनता होगा तो रोयेंगे कि मेरे बेटे
का क्या होगा ?""

इतनी सारी ममता होगी कि उसे
मोहमाया और परिवार में ही बाँधकर रखेंगे और
उसका जीवन वहीं खत्म हो जाएगा।

अंत में बिचारा अनाथ होकर मरेगा।

वास्तव में लड़के तुम्हारे नहीं हैं, वे तो बहुओं
की अमानत हैं,
लड़कियाँ जमाइयों की अमानत हैं और तुम्हारा यह
शरीर मृत्यु की अमानत है।

तुम्हारी आत्मा-परमात्मा की अमानत
है ।

तुम अपने शाश्वत संबंध को जान लो बस !

सहदेव ने चौथा आश्चर्य यह देखा कि पाँच सात भरे कुएँ के
बीच का कुआँ एक दम खाली !

कलियुग में धनाढय लोग लड़के-लड़की के विवाह में,
मकान के उत्सव में, छोटे-बड़े उत्सवों में तो लाखों रूपये खर्च कर
देंगे
परन्तु पड़ोस में ही यदि कोई भूखा प्यासा होगा तो यह
नहीं देखेंगे कि उसका पेट भरा है
या नहीं।

दूसरी और मौज-मौज में, शराब, कबाब, फैशन और
व्यसन में पैसे उड़ा देंगे।

किन्तु किसी के दो आँसूँ पोंछने में
उनकी रूचि न होगी और
जिनकी रूचि होगी उन पर कलियुग
का प्रभाव नहीं होगा, उन पर भगवान का प्रभाव
होगा।

पाँचवा आश्चर्य यह था कि एक बड़ी चट्टान पहाड़
पर से लुढ़की, वृक्षों के तने और चट्टाने उसे रोक न
पाये किन्तु एक छोटे से पौधे से टकराते ही वह
चट्टान रूक गई।

कलियुग में मानव का मन नीचे गिरेगा,
उसका जीवन पतित होगा।

यह पतित जीवन धन की शिलाओं से
नहीं रूकेगा न ही सत्ता के वृक्षों से
रूकेगा।

किन्तु हरिनाम के एक छोटे से पौधे से, हरि कीर्तन
के एक छोटे से पौधे मनुष्य जीवन का पतन
होना रूक जायेगा ।

A bus full of housewives going on a picnic ,
fell into a river ,
all died .
Each husband cried for a week ,
one husband continued for more than two weeks !!!
When asked that did he miss his wife so much ?
he replied miserably :
No
My wife
missed
the bus !!!
😋😛
In heaven God told all husbands & wives to gather for a meeting!
He told the men to stand in two queues...
Those who are controlled by their wives & those who control their wives!

Only 1 man stood in d second Queue...

God said "So you control ur wife?"

Man: "R u CRAZY ???
My wife told me to stand here"...

Lol
A Junior in office dialled his boss's extension by mistake & said:
Hey, send a coffee in my cabin in 2 min 
Boss Shouted: Do u know whom u r talking 2? 
Jr : No!
Boss: I'm the BOSS 👺
Jr (in same tone): do u know whom u r talking to?
Boss: No!
Jr : THANK GOD (& disconnected) 

If Flipkart starts matrimonial services 👬, they will become the No.1 site in the world 🌎 because they have a 30 day return 💫policy no questions asked

Killer.!!!!!!!!!!!!!!!!!! 🔪🔪🔪
KEEP LAUGHING !
A Chinese man married an African woman and had a child. Two months later the child passed away.
At the funeral house, the African woman kept sobbing and saying: "I KNEW IT !!! I KNEW IT !!!"
A family member pulled her aside and asked:
"What did you know?" She replied: "That, Chinese products don't last long!!"

Dont laugh alone, share with others

Wife: Meri sharafat dekho..
Maine tumhe dekhe bagair shaadi karli...
Husband: Aur meri sharafat dekho..
Maine dekh kar bhi inkaar nahi kiya..
😝😝😝😝😝😝

Wife: Phone pe itni dheemi awaaz mein kis se baat kar rahe ho?

Husband: Behen hai..!

Wife: To fir itni dheemi aawaz mein kis liye?

Husband: Teri hai is liye.. 😰😰😂😂😂

WIFE: Suno ji, agar tumhare baal isi raftaar se jhadte rahe toh main tumhein talaaq de doongi!!

Pati: Ya Allah, aur main paagal inko bachaane ki koshish kar raha tha.....
☺😝😱😏

Wife: Tum Saari Duniya Mein Bhi Dhoondo To Bhi Mujh Jaisi Doosri Nahi Milegi......

Husband: Tum Kya Samajhti Ho? Main Doosri Bhi Tum Jaisi Hi Dhoondoon ga..! Hadd Ho Gayi..
😛😜😂😝

Health and Nutritional Benefits of "Walnuts"..

1. Improves Heart Health:

Walnuts are filled with omega-3 fatty acids that are essential for heart health. Consume a few walnuts every day to lower blood pressure and bad cholesterol in your body. This also boosts good cholesterol production and benefits your heart.

2. Good for Brain Health:

Omega 3 fatty acids in walnut are essential for a healthy brain. Consume foods with high Omega 3 fatty acid content to keep your nervous system working smoothly and to improve your memory.

3. Prevents Breast Cancer:

Eating few walnuts every day can lower the risk related to breast cancer. It is suggested to consume walnuts to reduce the chances of breast cancer.

4. Maintains Bone Health:

Walnut has an essential fatty acid known as alpha linolenic acid. This acid can help your bones to grow stronger and healthier. You should intake walnuts to lower inflammation. This can keep your bones strong for a long time.

5. Aids Better Sleep And Stress:

Walnut contains melatonin that aids good sleeping patterns. Omega 3 fatty acids also keep a check on your blood pressure and relieve stress.

6. Required during Pregnancy:


Expecting mothers can get many benefits from consuming walnut every day. Walnut has Vitamin B complex like folates, riboflavin and thiamin. These are essential for women during pregnancy for the health of the foetus.

7. Relieves Constipation and Digestive System:

Walnut is high in fiber that is useful to maintain the health of your digestive system. We need fiber daily for proper bowel movement. Many protein sources like meat, eggs and dairy products do not contain fiber. Consume walnuts daily to keep your digestive problems at bay.

8. Boosts Immunity:

Walnuts are best known to boost immunity. Walnuts contain good amounts of antioxidants to keep the immune system healthy and protect it from many diseases. Add few walnuts to your daily diet to stay fit as a fiddle.

9. Cures Inflammatory Diseases:

Inflammatory diseases such as asthma, arthritis and eczema can be cured by eating walnuts. They contain high amounts of fatty acids to treat these diseases.

These were the walnut health benefits. Now we will check the walnut benefits for skin and hair.

Walnut Benefits for Healthy Skin:

10. Delays Skin Ageing:

Walnuts are filled with B-vitamins, which are best for the skin. Vitamin B manages stress and lowers stress levels. High stress levels add to wrinkles and lead to faster ageing. B-vitamins, along with Vitamin E (a natural antioxidant), can fight free radicals that induce stress. Walnuts can delay the process of ageing.

11. Moisturized Skin:

Dry-skinned beauties can apply lukewarm walnut oil every day. Walnut oil is useful to keep your skin moisturized. This also nourishes your inner skin and enhances healthy skin cell growth.

12. Get Rid of Dark Circles:

Apply lukewarm walnut oil regularly to lighten under eye dark circles. This also acts as a calming agent. The oil from walnut can soothe puffiness on the eyes to help regain the skin’s glow and shine.

13. Glowing Skin:

Derive the skin benefits of walnut by making this face pack at home:

Blend 4 walnuts, two tsp. oats, 1 tsp. honey, 1 tsp. cream, and four drops of olive oil into a blender to make a good paste.
Apply this evenly on the face and neck areas.
Let this dry well.
Wash your face with warm water.
This mask will keep your facial skin hydrated and also delay the signs of ageing.
Walnut Benefits for Healthy Hair:

Pollution, erratic lifestyle and bad eating habits can damage your hair. You can regain the health of your hair by adding walnuts to your everyday hair care regimen. Walnuts can be consumed or even applied as an oil to maintain healthy hair.

14. Longer Hair:

Walnut is the best source of Omega 6, potassium, Omega 3, and Omega 9 fatty acids. These ingredients help in strengthening the hair follicles. Apply walnut oil regularly to get stronger, healthier, longer and shinier hair.

15. Prevents Balding:

Walnut oil can keep balding at bay. Apply this regularly to prevent the onset of balding.

16. Anti-Dandruff:

Walnut oil is popularly used in hair oils for its rich hydrating properties. It acts as an anti-dandruff remedy that is 100% natural.

17. Healthy Scalp:

Apply walnut oil regularly to keep your scalp hydrated. This will also help you stay away from any medical conditions like dermatitis. Anti-fungal walnut oil is best to prevent infections like ringworm. This also helps to maintain a healthy and clean scalp and hair.

18. Highlights the Hair Color Naturally:

Walnut husk is popularly known as a natural coloring agent that can naturally highlight the hair. Walnut oil has a good number of proteins that improves your hair color, while adding a healthy glow.

19. Improves your Hair:

It is suggested to apply the oil of walnut 3 times a week to get its benefits. For best and effective results, use it in conjunction with coconut or even olive oil.
पैर की मोच
और
 छोटी सोच,
हमें आगे
बढ़ने नहीं देती ।


😔😔😔😔😔😔😔😔


टूटी कलम
 और
 औरो से जलन,
खुद का भाग्य
लिखने नहीं देती ।


😔😔😔😔😔😔😔😔😔


काम का आलस
 और
पैसो का लालच,
हमें महान
बनने नहीं देता ।

😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 अपना मजहब उंचा
और
 गैरो का ओछा,
ये सोच हमें इन्सान
बनने नहीं देती ।

😔😔😔😔😔😔😔😔


👌दुनिया में सब चीज
      मिल जाती है,....
      केवल अपनी गलती
      नहीं मिलती.....

😔😔😔😔😔😔😔😔


भगवान से वरदान माँगा
     कि दुश्मनों से
         पीछा छुड़वा दो,
            अचानक दोस्त
                कम हो गए...

😔😔😔😔😔😔😔😔😔


" जितनी भीड़ ,
     बढ़ रही
       ज़माने में..।
         लोग उतनें ही,
           अकेले होते
             जा रहे हैं...।।।

😔😔😔😔😔😔😔😔


इस दुनिया के
   लोग भी कितने
      अजीब है ना ;

          सारे खिलौने
             छोड़ कर
                जज़बातों से
                   खेलते हैं...

😔😔😔😔😔😔😔😔😔

किनारे पर तैरने वाली
   लाश को देखकर
      ये समझ आया...
         बोझ शरीर का नही
            साँसों का था....

😔😔😔😔😔😔😔😔😔

दोस्तो के साथ
   जीने का इक मौका
      दे दे ऐ खुदा...
         तेरे साथ तो
            हम मरने के बाद
              भी रह लेंगे....

😔😔😔😔😔😔😔😔

“तारीख हज़ार
    साल में बस इतनी
       सी बदली है…
          तब दौर
             पत्थर का था
                अब लोग
                   पत्थर के हैं..."

😔😔😔😔😔😔😔😔😔


हम वक्त और
   हालात के
      साथ 'शौक'
         बदलते हैं,,
            दोस्त नही ...
😊😊😊

"Missing school life"
pls must read 

Ek hi color ka dress pehen kar hum lagte they kitne achay,

School lagta tha poultry farm aur hum sab murghi k bachay,

Mujhko samaj na aya aaj tak teacher ka ye funda,

Hume bana deti thi murgha or khud copy pe deti thi anda.

Jab bachpan tha ,
to jawani ek dream thi
Jab jawan huye ,
to bachpan ek jamaana tha.

jab ghar me rehte the,
aazadi achi lagti thi ..
aaj aazadi he ,fir bhi
ghar jaane ki jaldi rahti hai

kabhi hotel me jana ,
pizza, burger khana pasand tha ..
aaj ghar par aana aur maa
ke hath ka khana pasand hai

School me jinke saath
zagadte the ,
aaj unko hi Internet pe
talashte hai..

khushi kisme hoti hai,
ye pata ab chala hai...
bachpan kya tha,
iska ehsas ab hua hai..

kash badal sakte hum
zindgi k kuch saal ..
kash ji sakte hum,
zindgi fir se ek baar.....


  बुलंदी की उडान पर हो तो ,
जरा सब्र रखो।
परिंदे बताते हैं कि ,
आसमान में ठिकाने नही होते ।।


: चढ़ती थीं उस मज़ार पर चादरें बेशुमार ,
लेकिन बाहर बैठा कोई फ़क़ीर सर्दी से मर गया।।


: कितनी मासुम सी ख़्वाहिश थी इस नादांन दिल की ,
जो चाहता था कि.. शादी भी करूँ और ....
ख़ुश भी रहूँ ।।


: छत टपकती है उसके कच्चे घर की , वो किसान फिर भी बारिश की दुआ माँगता है ।।


: तेरे डिब्बे की वो दो रोटिया कही भी बिकती नहीं ,
माँ ...........
होटल के खाने से आज भी भूख मिटती नहीं ।।


: इतना भी गुमान न कर आपनी जीत पर " ऐ बेखबर "
शहर में तेरे जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के हे....।।


: सीख रहा हूं अब मैं भी इंसानों को पढने का हुनर ,
सुना है चेहरे पे किताबों से ज्यादा लिखा होता है ।।


: लिखना तो ये था कि खुश हूँ तेरे बगैर भी ,
पर कलम से पहले आँसू कागज़ पर गिर गया ।।


: " मैं खुल के हँस तो रहा हूँ फ़क़ीर होते हुए ,
वो मुस्कुरा भी न पाया अमीर होते हुये ।।

 : कैसी लगी , अगर अच्छी लगीं हों तो औरो को भी भेज देना ।। 

 मियाँ रुसवाई दौलत के तआवुन से नहीं जाती
यह कालिख उम्र भर रहती है साबुन से नहीं जाती



 कर कोशिश बेकार हाथ को रोजगारों में फँसाने की
रोज़ घरौंदे उजड रहे हैं कोशिश उन्हें बसाने की
इस प्रतियोगी युग ने छीनी सबके चेहरे की मुस्कान
फिर भी अपनी कोशिश रहती हँसने और हँसाने की



: हर कोई तुमसा ख़ास नहीं होता,
जो ख़ास होता है वोह कभी पास नहीं होता,
यकीन ना आये तो चाँद को ही देखो,
जिसके दूर होते हुए भी दूरी का एहसास नहीं होता |



 जिन्दगी में सब किस्मतका खेला है,
जिसमे मुस्केलीयो का जमेला है,
खुशियोंमें दोस्तोका लगता मेला है,
पर गम में हर आदमी अकेला है…

: यह धरा कितनी बड़ी है एक तुम क्या एक मैं क्या ?
दृष्टि का विस्तार है यह अश्रु जो गिरने चला है ,
राम से सीता अलग हैं ,कृष्ण से राधा अलग हैं ,
नियति का हर न्याय सच्चा , हर कलेवर में कला है ,


Wednesday, February 4, 2015

एक बार सन्ता बिज़नेस के
सिलसिले में
चीन गया।
.
वहाँ उसने एक चाइनीज़ एक्स-रे
चश्मा खरीदा जिससे कोई
भी इंसान बिना कपड़ो के
दिखता है...
.
दुकानदार ने कहा- चश्मा लगा कर
मुझे
देखो...
.
सन्ता ने देखा, उसे दुकानदार
बिना कपड़ो के दिखाई दिया...
फिर उसने चश्मा हटा कर
देखा तो दुकानदार कपड़े पहने हुए
दिखा...
सन्ता बहुत खुश हुआ।
सन्ता ने फ्लाइट पकड़ी भारत आने
के
लिए...
जहाज़ में सबको, लड़कियों,एयरहोस
्टैस आदि को चश्मा लगा कर देखा..
खुश हुआ... सब बिना कपड़ो के
दिखे....
भारत पहुँचा... टैक्सी ले ली घर तक
जाने क लिए...टैक्सी वाले
को भी देखा चश्मे से ...
वो भी बिना कपड़ो के दिखा...
सन्ता बड़ा खुश हुआ...
चश्मा लगाए हुए ही घर पहुँचा...
उसकी बीवी और नौकर
दोनों बिना कपड़ो के बेड पर सोए
थे...
चश्मा निकालकर देखा...
अभी भी दोनों बिना कपड़ो के
ही थे..
चश्मा लगा कर फिर देखा...
दोनों बिना कपड़ो के
थे...चश्मा हटा कर देखा..
दोनों बिना कपड़ो के ही दिखे...
सन्ता भड़क गया....
बोला-यही तो प्राब्लम है...
चाईना का माल तो 2 दिन
भी नहीं चलता... साला खराब
हो गया!
Awesome msg.

Ek Sach Chupa Hota Hai :- Jab Koi Kisi Ko Kehta Hai Ki "Mazaak Tha Yaar".

Ek Feeling Chupi Hoti Hai :- Jab Koi Kehta Hai "Mujhe Koi Farq Nahi Padta".

Ek Dard Chupa Hota Hai :- Jab Koi Kehta Hai "Its Ok".

Ek Zarurat Chupi Hoti Hai :- Jab Koi Kehta Hai "Mujhe Akela Chhod Do".

Ek Gehri Baat Chupi Hoti Hai :- Jab Koi Kehta Hai "Pata Nahi".

Ek Samundar Chupa Hota Hai Baato Ka :- Jab Koi "Khamosh Rehta Hai".....

Isi liye ek Open Heart Surgery unit k baahar likha huwa tha k...."Agar Dil Khol Lete Apne Yaaro Ke Saath,To Aaj Kholna Na Padta Auozaro K Saath".
 

"Share Life With True Friends"

👌👌
पत्नी की रोज रोज की
झिक- झिक से परेशान
पप्पू अपना सामान
बांधते हुए बोला -: अब तो
मैं तेरे साथ
एक पल भी नहीं रहूँगा ..
पप्पू रेलवे स्टेशन गया,
पप्पू ट्रेन में चढने लगा तभी आकाशवाणी हुई
"इसमें मत चढ ,ये पटरी से उतर जायगी "
पप्पू एयर पोर्ट गया
वो प्लेन में चढने लगा कि
आवाज आई
इसमें मत चढ ये क्रैश हो जाएगा"
पप्पू ने बस में जाने की सोची के फिर आवाज आई |
"इसमें मत चढ ये खाई में
गिर जायगी"
पप्पू गुस्से से बोला-:"कौन है यार ?"
आवाज आई-:"मैं भगवान हूँ !"
पप्पू रोते हुए बोला -:," प्रभु
जब मैं घोड़ी पर चढ रहा था
तब आपका गला बैठ गया
था क्या ..?
🐴🐎🐎🏃💃💃💃🎺🎷📢
😄