Monday, June 20, 2016

.
                ~आवश्यक सूचना~

जरा सोचिये कि शाम के 7:25 बजे है और आप घर जा रहे है वो भी एकदम अकेले ।
 
    ऐसे में अचानक से आपके सीने में तेज दर्द होता है जो आपके हाथों से होता हुआ आपके जबड़ो तक पहुँच जाता है ।

    आप अपने घर से सबसे नजदीक अस्पताल से 5 मील दूर हैं और दुर्भाग्यवश आपको ये नहीं समझ मे आ रहा कि आप वहां तक पहुँच पाएंगे कि नहीं ।

    आप सी पी आर में प्रशिक्षित हैं मगर वहां भी आपको ये नहीं सिखाया गया कि इसको खुद पर प्रयोग कैसे करें ।

    ऐसे में दिल के दौरे से बचने के लिए ये उपाय आजमाए :-

    चूँकि ज्यादातर लोग दिल के दौरे के वक्त अकेले होते हैं l

    बिना किसी की मदद के उन्हें सांस लेने में तकलीफ होती है ।

    वे बेहोश होने लगते हैं और उनके पास सिर्फ 10 सेकण्ड्स होते है ।

    ऐसे हालत में पीड़ित जोर जोर से खांस कर खुद को सामान्य रख सकता है ।

    एक जोर की सांस लेनी चाहिए हर खांसी से पहले और खांसी इतनी तेज हो कि छाती से थूक निकले ।

    जब तक मदद न आये ये प्रक्रिया दो सेकंड से दोहराई जाए ताकि धड्कन सामान्य हो जाए ।

    जोर की साँसे फेफड़ो में ऑक्सीजन पैदा करती हैं और जोर की खांसी की वजह से दिल सिकुड़ता है जिससे रक्त संचालन नियमित रूप से चलता है ।

    जहाँ तक हो सके इस सन्देश को हर एक तक पहुंचाए ।

    एक ह्रदय के डॉक्टर ने तो यहाँ तक कहा कि अगर हर व्यक्ति यह सन्देश 10 लोगो को भेजे तो एक जान बचायी जा सकती है ।

    आप सबसे निवेदन है कि चुटकले भेजने के बजाय यह सन्देश सबको भेजे ताकि लोगों की जान बच सके ।

    अगर आपको यह सन्देश बार बार मिले तो परेशान होने के बजाय आपको खुश होना चाहिए कि आपको यह बताने वाले बहुत जन है कि दिल के दौरे से कैसे बचा जाये ।

    धन्यवाद !!

कृपया अपने सभी को शेयर करना न भूलें।।


👊आज तक का सबसे सुदंर मैसेज .........ये पढने के बाद एक "आह" और एक "वाह" जरुर निकलेगी...👊
👌👌👌👌
((((( भगवान की प्लानिंग )))))
✌✌✌.
एक बार भगवान से उनका सेवक कहता है,
भगवान-
आप एक जगह खड़े-खड़े थक गये होंगे,
.
एक दिन के लिए मैं आपकी जगह मूर्ति बन
कर
खड़ा हो जाता हूं, आप मेरा रूप धारण कर
घूम
आओ l
.
भगवान मान जाते हैं, लेकिन शर्त रखते हैं
कि
जो
भी लोग प्रार्थना करने आयें, तुम बस
उनकी
प्रार्थना सुन लेना कुछ बोलना नहीं,
.
मैंने उन सभी के लिए प्लानिंग कर रखी है,
सेवक
मान जाता है l
.
सबसे पहले मंदिर में बिजनेस मैन आता है और
कहता है, भगवान मैंने एक नयी फैक्ट्री
डाली
है,
उसे खूब सफल करना l
.
वह माथा टेकता है, तो उसका पर्स नीचे
गिर
जाता
है l वह बिना पर्स लिये ही चला जाता
है l
.
सेवक बेचैन हो जाता है. वह सोचता है
कि रोक
कर
उसे बताये कि पर्स गिर गया, लेकिन शर्त
की
वजह से वह नहीं कह पाता l
.
इसके बाद एक गरीब आदमी आता है और
भगवान
को कहता है कि घर में खाने को कुछ नहीं.
भगवान
मदद करो l
.
तभी उसकी नजर पर्स पर पड़ती है. वह
भगवान
का शुक्रिया अदा करता है और पर्स लेकर
चला
जाता है l
.
अब तीसरा व्यक्ति आता है, वह नाविक
होता
है l
.
वह भगवान से कहता है कि मैं 15 दिनों के
लिए
जहाज लेकर समुद्र की यात्रा पर जा
रहा हूं,
यात्रा में कोई अड़चन न आये भगवान..
.
तभी पीछे से बिजनेस मैन पुलिस के साथ
आता है
और कहता है कि मेरे बाद ये नाविक आया
है l
.
इसी ने मेरा पर्स चुरा लिया है,पुलिस
नाविक
को ले
जा रही होती है तभी सेवक बोल पड़ता
है l
.
अब पुलिस सेवक के कहने पर उस गरीब आदमी
को पकड़ कर जेल में बंद कर देती है.
.
रात को भगवान आते हैं, तो सेवक खुशी
खुशी
पूरा
किस्सा बताता है l
.
भगवान कहते हैं, तुमने किसी का काम
बनाया
नहीं,
बल्कि बिगाड़ा है l
.
वह व्यापारी गलत धंधे करता है,अगर
उसका
पर्स
गिर भी गया, तो उसे फर्क नहीं पड़ता
था l
.
इससे उसके पाप ही कम होते, क्योंकि वह
पर्स
गरीब इंसान को मिला था. पर्स
मिलने पर
उसके
बच्चे भूखों नहीं मरते.
.
रही बात नाविक की, तो वह जिस
यात्रा पर
जा रहा
था, वहां तूफान आनेवाला था,
.
अगर वह जेल में रहता, तो जान बच जाती.
उसकी
पत्नी विधवा होने से बच जाती. तुमने
सब
गड़बड़
कर दी l
.
कई बार हमारी लाइफ में भी ऐसी
प्रॉब्लम
आती है,
जब हमें लगता है कि ये मेरे साथ ही
क्यों हुआ l
.
लेकिन इसके पीछे भगवान की प्लानिंग
होती
है l
.
जब भी कोई प्रॉब्लमन आये. उदास मत
होना l
.
इस कहानी को याद करना और सोचना
कि जो
भी
होता है,i अच्छे के लिए होता है l
👌Must share to everyone....


😜😜😜😜😜
आज मैंने अपने आप से पूछा कि जिंदगी कैसे जीनी चाहिए ?
मुझे मेरे कमरे ने जवाब दिया कि

छत ने कहा – ऊंचा सोंचो
पंखे ने कहा – दिमाग ठंडा रक्खो
घड़ी ने कहा – समय की कदर करो
कैलेंडर ने कहा – वक्त के साथ चलो
पर्स ने कहा – भविष्य के लिए बचाओ
शीशे ने कहा – अपने आप को देखो
दीवाल ने कहा – दूसरों का बोझ बांटो
खिड़की ने कहा – अपने देखने का दायरा बढ़ाओ
फर्श ने कहा – जमीन से जुड़ कर रहो
.

फिर मैंने बिस्तर की तरफ देखा और बिस्तर ने कहा –
,
चादर ओढ़ कर सो जा   पागल,
बाकी सब मोह माया है।


बाप ने देखा कि बेटा जीन्स के पेंट पर बटन सील रहा था।
.
.
.
"बेटा, हमने तुम्हारा विवाह कराया, बहू घर आई,
फिर भी तुम अपनी
पेंट पर खुद ही बटन
टांक रहे हो?"
.
.
.
बेटा: "पिताजी, आप गलत सोच रहे हैं।
.
.
यह जीन्स उसी की है।"
पिता बेहोश...😁😁😁
😀चलिए थोडा हसकर दिन की थकान दुर करते हे .........😀 😀😀😀😀😀😀

🍁कायदे से देखा जाये तो दुनिया मे कोई भी इंसान शाकाहारी नहीं है ...
क्योंकि ,
थोडा बहुत दिमाग तो हर कोई खाता है।।।।।
😛😛😛😛😛😛😛

🍁पैसे कागज से बनते हैं, कागज लकड़ी से बनता है ऒर लकड़ी पेड़ से मिलती है .......
इसका मतलब पैसे पेड़ पर लगते है..
😜😜😜😜👍👍👍

🍁शादीशुदा आदमी की ज़िन्दगी में दो खर्चे तो लगे ही हें...
१. बीवी गोरी हो तो..
Sun Screen...

और

२. काली हो तो...
Fair & Lovely.....

😝😝😝😜😜😜😜

🍁कहते हैं कि, जो हँसा, उसका घर बसा,
पर .........
जिसका घर बसा, उससे पूछो......
वह फिर कब हँसा??

😄😄😄😛😛😛😛

🍁बीवी को समझना मतलब :~

32 GB का
Video Download करना.
और ..........
31.5 GB Download
होनेके बाद में Error दिखाना !!!!

😝😝😝😝 😇😇😇

🍁दुनिया में सिर्फ वही लोग शरीफ हैं,
जिनके मोबाइल में पासवर्ड नहीं होते है..
😛😛😛😛😛😛😛

🍁कुछ लोग whatsapp पर बस
दो ही स्टेटस पोस्ट करते हैं....
पहला:-- good morning....
दूसरा:-- good night .....

ऐसा लगता है..... जैसे whatsapp की दुकान का शटर खोलने और बंद
करने की जिम्मेदारी इनकी है......
और माल की खरीदने - बेचने की जिम्मेदारी हमारी...

😜😜😜😒😒😒

🍁एक सर्वे के अनुसार, आज भी अपने देश में......
'तू प्यार है, किसी और का, तुझे चाहता कोई और है '

यह गाना बजने पर 10 में से 8 लङके इमोशनल हो जाते हैं ...
💔💔😂😂😝😝😝

🍁भारत में लोग इतने टैलेंटेड होते है कि, गाड़ी हिला के बता देते है.....
गाड़ी में पेट्रोल कितना है ?

😎😜😜😜😜😜😜

🍁ट्रेन के अन्दर की भीड़ के 'चक्रव्यूह' को तोड़ने का जो कौशल इन "नमकीन या नारियल" बेचने वालो के पास होता है वो तो 'अभिमन्यु' के पास भी नही था..

😊😊😊😛😛😛😛

😖😆😉😄😄😄😄

🍁इंसान सबसे ज्यादा तब खुश होता है, जब रेलवे फाटक बंद हो रहा हो
और उसके पहले वो अपनी गाडी निकाल ले.......
कसम से अॉलम्पिक रेस जीतने वाली फीलिंग होती है।।

😂😂😂 😂😂😂😂

🍁आज तक समझ में नहीं आया की,
OK की जगह k और GOOD MORNING की जगह GM लिखने वाले, जीवन के दो सेकंड बचा के क्या कर लेते है ?
और .....
ये hmmm ...वालो ने तो नाक में दम कर रखा है , लगता है की भैंस से बात कर रहा हु !
😜😜😃😃😛😛

🍁So confusing - 😳

माता पिता अपनी बिटिया के लिए सुयोग्य वर खोजते समय दो बातों का ख्याल जरूर रखते हैं ...

एक तो लड़का खाते पीते घर का हो.....
और.....
दूसरा........
वो पीता - खाता न हो ....
भला ये क्या बात हुई ....??
😳😄😂😂😂😂😂

🌲🌲🌲 🌲 🌲🌲🌲

मंगलसूत्र लटका हो तो लड़की शादीशुदा.....
और.......
मुहँ लटका हो तो लड़का शादीशुदा...

😂😂😂😭😭😢😥

🍁. जिन्दगी जीने के लिए हंसना बहुत जरुरी हॆ 🍁
🌹" दर्द "
सभी इंसानो मे है मगर ...
कोई दिखाता है तो ...
कोई छुपाता है .....

 🌹" हमसफर "
सभी है मगर ...
कोई साथ देता है तो ...
कोई छोड देता है .....

🌹 " प्यार "
सभी करते है मगर ...
कोई दिल से करता है तो ...
कोई दिमाग सें करता है

🌹" दोस्ती "
सभी करते है मगर ...
कुछ लोग निभाते हैं ..
कुछ लोग आजमाते हैं
         
🌹 " रिश्ता "
कई लोगों से होता है, मगर ...
कोई प्यार से निभाता है तो ...
कोई नफरत से निभाता है ..

🌹" अहसास "
सबको होता है मगर ...
कोई महसूस करता है तो ...
कोई समझ नही पाता .

🌹" जिंदगी "
सभी जीते है , मगर ...
कोई सबकुछ आने के
बाद भी दुखी रहते है , तो ...
कोई लुटाके खुश रहते है ...


Sunday, June 19, 2016

: रात के समय एक दुकानदार अपनी दुकान बन्द ही कर रहा था
कि एक कुत्ता दुकान में आया ।

उसके मुॅंह में एक थैली थी। जिसमें सामान की लिस्ट और पैसे थे।

दुकानदार ने पैसे लेकर सामान उस थैली में भर दिया।
कुत्ते ने थैली मुॅंह मे उठा ली और चला गया।

दुकानदार आश्चर्यचकित होके कुत्ते के पीछे पीछे गया
ये देखने की इतने समझदार कुत्ते का मालिक कौन है।

कुत्ता बस स्टाॅप पर खडा रहा।

थोडी देर बाद एक बस आई जिसमें चढ गया।

कंडक्टर के पास आते ही अपनी गर्दन आगे कर दी।

उस के गले के बेल्ट में पैसे और उसका पता भी था।

कंडक्टर ने पैसे लेकर टिकट कुत्ते के गले के बेल्ट मे रख दिया।

अपना स्टाॅप आते ही कुत्ता आगे के दरवाजे पे चला गया और पूॅंछ हिलाकर कंडक्टर को इशारा कर दिया।

बस के रुकते ही उतरकर चल दिया।

दुकानदार भी पीछे पीछे चल रहा था।

कुत्ते ने घर का दरवाजा अपने पैरोंसे २-३ बार खटखटाया।

अन्दर से उसका मालिक आया और लाठी से उसकी पिटाई कर दी।

दुकानदार ने मालिक से इसका कारण पूछा ।

मालिक बोला

"साले ने मेरी नींद खराब कर दी। चाबी साथ लेके नहीं जा सकता था गधा।"

जीवन की भी यही सच्चाई है।

आपसे लोगों की अपेक्षाओं का कोई अन्त नहीं है।

जहाँ आप चूके वहीं पर बुराई निकाल लेते हैं
और पिछली सारी अच्छाईयों को
भूल जाते हैं।

बीवी गांव वाली हो या पढ़ी-लिखी, सभी औरतों का दिमाग ऊपर वाला एक ही फैक्टरी में बनाता है !!!!
😝
😝
आप उस दिमाग को जानना चाहते हैं ना..

➡चावल में पानी ज्यादा हुआ तो...
           💁 - "चावल नया था,"

➡रोटियाँ कड़क हो गई तो...
     💁- "कमबख्त ने अच्छा आटा पीस कर ही नहीं दिया,"

➡चाय ज्यादा मीठी हो गयी...
       💁 - "शक्कर ही मोटी थी"

चाय पतली हो गयी तो ...
💁"दूध में पानी ज्यादा था,"

➡शादी या किसी Function में जाते समय...
             💁 - "कौन सी साड़ी पहनूं ?"
"मेरे पास अच्छी साड़ी ही नहीं है !"

➡घर पर जल्दी आ गए तो...
             💁 -"आज जल्दी कैसे आ गए ?"

➡लेट हो गए तो....
         💁 - "इतने वक़्त तक कहाँ थे ?"

➡कोई चीज सस्ती मिल जाए तो...
    💁- "तुमको सभी फंसा देते हैं" ...

➡महंगी लाई तो...
         💁-"तुमको किसने कहा था लाने को ?"

➡खाने की तारीफ़ कर दो तो...
           💁 - "मैं तो रोज ऐसा ही खाना बनाती हूँ ."

➡खाने को गलत कहा तो...
    💁 - "तुमको तो मेरी कदर ही नहीं"....

➡कोई काम करो तो...
     💁 - "एक काम कभी ढंग से करते नहीं..".

➡और न किया तो...
 💁 - "तुम्हारे भरोसे रहे तो कोई काम नहीं होने वाला."..

नुस्खा यह है कि...👇
1) खुद का ध्यान रखें,
2) शांत रहने का प्रयास करें.
3) डरना नहीं,
4) ईश्वर आपके साथ है...
         
       
🔵🔵🔵🔵😄😄😄🔵🔵🔵🔵
सभी विवाहित पुरुषों को प्रेषित
हसना पेट पकड के..
😄😄😄
👪 एक परिवार को फ़ोन का
बिल बहुत अधिक मिला...
तो परिवार के मुखिया ने इस
पर चर्चा के लिए घर के सब
लोगों को बुलाया।

👨 पिता: यह तो हद हो गई।
 इतना ज़्यादा बिल!... मैं तो
 घर का फ़ोन यूज़ ही नही
ं करता... सारी बातें
 ऑफ़िस के फ़ोन से करता हूँ।

👵 माँ: मैं भी ज़्यादातर
ऑफ़िस का ही फ़ोन यूज़
करती हूँ। सहेलियों के साथ
 इतनी सारी बातें घर के फ़ोन से करूंगी तो कैसे चलेगा।

👦 बेटा: माँ आपको तो
पता ही है कि मैं सुबह सात
 बजे घर से ऑफ़िस के लिए
निकल जाता हूँ। जो बात करनी
 होती है ऑफ़िस के फ़ोन से
करता हूँ।

👧 बेटी: मेरी कम्पनी ने मेरी
 डेस्क पर भी फ़ोन दिया हुआ
 है..मैं तो सारी कॉल्स उसी से
करती हूँ। फिर ये घर के फ़ोन
का बिल इतना आया कैसे?

👶 घर की नौकरानी चुपचाप
खड़ी सुन रही थी। सबकी प्रश्न
भरी निगाहें नौकरानी की ओर
उठीं...
.
😡 नौकरानी बोली: “तो और
 क्या... आप सब भी तो अपने
काम करने की जगह का
फ़ोन इस्तेमाल करते हैं... "

😰"मैंने भी वही किया तो क्या?”😜😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂


हसना पेट पकड के..
😄😄😄
👪 एक परिवार को फ़ोन का
बिल बहुत अधिक मिला...
तो परिवार के मुखिया ने इस
पर चर्चा के लिए घर के सब
लोगों को बुलाया।

👨 पिता: यह तो हद हो गई।
 इतना ज़्यादा बिल!... मैं तो
 घर का फ़ोन यूज़ ही नही
ं करता... सारी बातें
 ऑफ़िस के फ़ोन से करता हूँ।

👵 माँ: मैं भी ज़्यादातर
ऑफ़िस का ही फ़ोन यूज़
करती हूँ। सहेलियों के साथ
 इतनी सारी बातें घर के फ़ोन से करूंगी तो कैसे चलेगा।

👦 बेटा: माँ आपको तो
पता ही है कि मैं सुबह सात
 बजे घर से ऑफ़िस के लिए
निकल जाता हूँ। जो बात करनी
 होती है ऑफ़िस के फ़ोन से
करता हूँ।

👧 बेटी: मेरी कम्पनी ने मेरी
 डेस्क पर भी फ़ोन दिया हुआ
 है..मैं तो सारी कॉल्स उसी से
करती हूँ। फिर ये घर के फ़ोन
का बिल इतना आया कैसे?

👶 घर की नौकरानी चुपचाप
खड़ी सुन रही थी। सबकी प्रश्न
भरी निगाहें नौकरानी की ओर
उठीं...
.
😡 नौकरानी बोली: “तो और
 क्या... आप सब भी तो अपने
काम करने की जगह का
फ़ोन इस्तेमाल करते हैं... "

😰"मैंने भी वही किया तो क्या?”😜😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂


लगता है फुर्सत में हो प्रभु,
जो हमे झुला झुला रहे हो !
अपनी बनाई दुनिया को
क्यों इतना हिला रहे हो !
सुना है हम सबको जीवन दिया है तुमने,
तुम माँ हो हमारी.....
फिर माँ होकर अपने बच्चो को क्यों डरा रहे हो !
मानता हूँ इन्सान शैतान हो गया है,
पर तुम तो प्रभु हो तुम क्यों शैतानी दिखा रहे हो !
बड़ा वक्त लगता है ये आशियाँ बनाने में,
जिसे तुम यूँही हिला हिला कर ढहा रहे हो !
मैं और तो कुछ नही कर सकता,
बस विनती करता हूँ आपसे.....
जैसे हो बस वैसे रहो,
जो हो नही ऐसा रूप क्यों दिखा रहे हो !
बच्चे हैं हम सब तुम्हारे,
क्यों जिंदगी हमारी कठिन बना रहे हो !
लगता है फुर्सत में हो प्रभु,
जो हमको इतना सता रहे हो !भूकम्प झटके से बच्चों को क्यो डरा रहे हो?

*****(1)*****
तू मेरी दोस्ती पे एक एहसान कर ,
अपने सरे गम तू मेरे नाम कर ,
जो लम्हे रुलाते है तुझे याद बन कर ,
वो आंसू मेरी नज़रो के नाम कर !

*****(2)*****
कितना कुछ जानता होगा मेरा दोस्त मेरे बारे में ..,
.
.
.
मेरे मुस्कुराने पर जिसने पूछ लिया तुम उदास क्यों हो ..??
*****(3)*****
दोस्तो से प्रोब्लेम शेयर करना अच्छा होता है ,
इसलिए नहीं के वो उसे सोलवे करते है ,
साले ऐसे -ऐसे सोलूशन्स देते है के ,
हम प्रोब्लेम ही भूल जाते है ..

*****(4)*****
तेरे दिल की सजायेंगे अपना अरमान देकर ,
तेरे लबों को हसाएंगे अपनी मुस्कान देकर ,
दोस्ती की कसम तुझे खबर से भी उठा लाएंगे ,
तेरे जिस्म में अपनी जान देकर ..
*****(5)*****
अगर आपको मुझसे अच्छा दोस्त मिले तो चले जाना ,
पर जब वो आपको छोड़ दे तो पीछे देखना ,
हम वही रहेंगे आप के इंतज़ार में सिर्फ ये कहने के लिए ,
“मर ली होशियारी ..??”
*****(6)*****
दिल खुश कर देने वाली लाइन :
सच्चे दोस्त अपनी ज़िन्दगी आपके लिए नहीं देंगे ,
पर वही दोस्त आपकी ज़िन्दगी आपको जरूर वापिस देंगे ,
जब आपको लगता है की अपने अपनी ज़िन्दगी को खो दिया ..
*****(7)*****
ज़िन्दगी में कुछ दोस्त आईने जैसे ,
और कुछ दोस्त परछाई जैसे जरूर रखना ,
आइना कभी जूठ नहीं बोलता है ,
और परछाई कभी साथ नहीं छोड़ते ..
*****(8)*****
न जाने वक़्त के साथ बात क्या हो जाती है ,
कभी हस्ती खेलती ज़िन्दगी भी आम हो जाती है ,
एक सवेरा था जब है कर उठते थे ,
आज दोस्तो बगैर मुस्कुराये बिना शाम हो जाती है ..
*****(9)*****
एक मस्त रास्ता प्यार और दोस्ती को पहचान ने के लिए :
“तेरे बिना में नहीं जी सकता ” – ये प्यार ,
“तू बस जिए जा , में तेरे साथ हु ..” – ये हे दोस्ती ..

*****(10)*****
खूबसूरत दोस्ती फ़ोन कॉल्स और मैसेज में नहीं है ,
येतो आपके दिल की एक प्यारी सी मुस्कान में हे ,
जब आप उनके बारे में सोचते हो ...
*****(11)*****
कभी पसंद न आये दोस्ती हमारी तो बाता देन

फिर लौट आई थी वो बरसात की रात
तेरी याद दिलाने आई थी वो बरसात की रात!

मचल गयी थी धड़कने, सिमटा रहा हूँ जिसमे!
दबे दर्द को, जगाने आई थी वो बरसात की रात!

सुख रहे थे जख्म सारे, थोड़ी टिस सी बाकी रही थी बस
फिर मुझको सताने आई थी वो बरसात की रात!

खुद में ही जल रहा था, किनारे से चल रहा था!
संग मुझको बहाने आई थी वो बरसात की रात!
🎵🎵 Nice Line..! 🎵🎵


🎵मिली थी जिन्दगी,
किसी के 'काम' आने के लिए ।🎵

🎵पर वक्त बित रहा है,
कागज के टुकड़े कमाने के लिए ।🎵

🎵क्या करोगे,
इतना पैसा कमा कर..???🎵

🎵ना कफन मे 'जेब' है,
ना कब्र मे 'अलमारी..!'🎵

🎵और ये मौत के
फ़रिश्ते तो 'रिश्वत' भी नही लेते ।🎵

🎵खुदा की मोहब्बत
को फना कौन करेगा ?🎵

🎵सभी बंदे नेक
तो गुनाह कौन करेगा ?🎵

🎵"ए खुदा मेरे इन दोस्तो
को सलामत रखना...🎵

🎵वरना मेरी सलामती
की दुआ कौन करेगा ?🎵

🎵और रखना मेरे
दुश्मनो को भी मेहफूस...🎵

🎵वरना मेरी तेरे पास
आने की दुआ कौन करेगा ?"🎵

🎵खुदा ने मुझसे कहा, "इतने दोस्त
ना बना तू , धोखा खा जायेगा"🎵

🎵मैने कहा "ए खुदा, तू ये मेसेज
पढनेवालो से मिल तो सही,🎵

🎵तू भी धोखे से
दोस्त बन जायेगा ."🎵🎵

🎵नाम छोटा है
मगर दिल बडा रखता हु ।🎵

🎵पैसो से
उतना अमीर नही हु ।🎵

🎵मगर अपने यारो के गम
खरिद ने की हैसयत रखता हु ।🎵

🎵मुझे ना हुकुम का ईक्का बनना है
ना रानी का बादशाह ।🎵

🎵हम जोकर ही अच्छे है
जिस के नसीब में आऐंगे, 🎵

🎵बाज़ी पलट देंगे।
        ♣ ♥ ♠ ♦ 🎵
.



कभी थकन के असर का पता नहीं चलता
वो साथ हो तो सफ़र का पता नहीं चलता

वही हुआ कि मैं आँखों में उस की डूब गया
वो कह रहा था भंवर का पता नहीं चलता

उलझ के रह गया सेलाब करया-ए-दिल से
नहीं तो दीदा-ए-तर का पता नहीं चलता

उसे भी खिड़कियां खोले ज़माना बीत गया
मुझे भी शाम-ओ-सहर का पता नहीं चलता

ये मंसुबों का इलाक़ा है इस लिए शायद
किसी के नाम से घर का पता नहीं चलता


जिंदगी की राहों में कहीं चाहने वाले भी मिलेंगे
दिल है तो कभी इश्क के फुल भी खिलेंगे ।

गैरों से गले मिल के तड़पने की चाह में
अपनों से कभी आपके वास्ते पड़ेंगे ।

कहते हो सफ़रे-जीस्त पे निकले , देखना....
कांटों के लिये पांव में छाले भी पड़ेंगे ।

जिस घर से निकलने की सोच रहे हो
लौटे कोई दिन यहां तो, ताले भी पड़ेंगे ।


गेसू खुले किसी के तो खुशबू बिखर गई
साग़र चले तो रात को किस्मत संवर गई ।

हर दर्द की तलाफी-ए -आफात हो गई
फिर मैकदे में नूर की बरसात हो गई ।

बेेनाम सी खलिश है नज़र बदहवास है
कोई सबब नहीं है मगर दिल उदास है ।

कितनी अजीब सूरते-हालात हो गई
फिर मैकदे में नूर की बरसात हो गई ।


मिट्टी के शहज़ादों को लौह परी चाहिए
देखने सुनने में मदभरी चाहिए,
घर बाहर के कामों में कड़ी चाहिए,
मिट्टी के शहज़ादों को लौह परी चाहिए

एक ही पल में वो बचपने को छोड़ के,
हर जरूरत का खयाल हर एक की रखे,
वक्त पड़े तो माँ ,बहन,देवी भी हो सके,
उम्र में हो छोटी पर 'बड़ी' चाहिए,
मिट्टी के शहज़ादों को लौह परी चाहिए

घर के कोने-कोने को संभाल कर रखे,
बाहर के कामों में भी वो कमाल कर सके,
मुसीबतों में हो सके तो ढाल बन सके,
हर एक चुनौतियों में वो खरी चाहिए,
मिट्टी के शहज़ादों को लौह परी चाहिए

फाइव स्टार जैसा खाना बना सके
घर का इंटीरियर भी चुटकियों में सजा सके
उसपे ये भी है कि वो पैसे बचा सके,
चाँदनी में धूप सुनहरी चाहिए,
मिट्टी के शहज़ादों को लौह परी चाहिए

लुक्स में हो स्मार्ट ऐजुकेशन भी हाई हो,
नौकरी करे और मोटी कमाई हो,
घर में आके काम में जुटी सी बाई हो,
उस पे मुस्कुराती हर घड़ी चाहिए,
मिट्टी के शहज़ादों को लौह परी चाहिए.

तो क्या गुनाह है..?
💞🍀🍀🍀🍀💞

एक पल के लिए जो मैं ये सोच लूँ
कि तुम सिर्फ़ मेरे हो, तो क्या गुनाह है?
💞🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹💞

एक पल में जो ख़ुशी अपने दामन में छुपा लूँ
ये सोचकर कि अब वो मेरे पास रहे, तो क्या गुनाह है?
💞🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹💞

वो तुम्हारी मुस्कान आज भी मेरे दिल में बसी है
उसे आज अपना मान लूँ, तो क्या है?
💞🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹💞

हमारे ग़मों ने हमारेफ़ासले मिटा दिये
तुम्हें फिर एक अच्छा दोस्त कहूँ, तो क्या गुनाह है?
💞🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹💞

हज़ारों सवालों के सारे जवाब हमने दिये
अब एक छुपा लूँ, तो क्या गुनाह है?
💞🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹💞

वक़्त के साथ साथ हमारेफ़ासले भी बढ़ गए
आज वो तुमसे ज़्यादा क़रीब हो, तो क्या गुनाह है?
💞🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹💞

तुम्हारे आने से रौशन होती हैं मेरी सुबह और शाम
सिर्फ़ उस रौशनी के लिए तुम्हें बुलाऊँ, तो क्या गुनाह है?
💞🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹


एक रूमानी कवि :

अभी ना जाओ
छोड़ कर कि
दिल अभी
भरा नहीं

एक दार्शनिक कवि :

मै
पल
दो पल का
शायर हूँ

🔹
एक खिन्न कवि :

कभी कभी
मेरे दिल में
खयाल आता है

🔸
एक समर्पित कवि :

मेरे दिल में
आज क्या है
तू कहें तों
मैं बता दूँ

🔹
एक जीवन से संतुस्ट कवि :

मांग के
साथ
तुम्हारा

🔸
एक प्रेमिका से समझोता
करने वाला कवि :

चलो
इक बार
फिर से
अजनबी
बन जाए
हम दोनों

🔹
एक उदास कवि :

जाने वो
कैसे लोग थे
जिनके
प्यार को
प्यार मिला

🔸
एक निश्चित कवि :

मैं
जिंदगी का
साथ
निभाता चला

🔹
एक असांसारिक कवि :

ये दुनिया
अगर
मिल भी जाए
तो क्या है

🔸
एक देशप्रेमी कवि :

ये
देश है
वीर
जवानों का

🔹
एक विद्रोही कवि :

जिन्हें
नाज़ है
हिंद पर
वो
कहाँ है

🔸
एक निराशावादी कवि :

तंग
आ चुके है
कशमकश-ए-जिंदगी से
हम

🔹
एक मानवतावादी कवि :

अल्ला
तेरो नाम
ईश्वर
तेरो नाम

🔸
एक धर्मनिरपेक्ष कवि :

तू
हिंदू
बनेगा
ना
मुसलमान
बनेगा

🔹
एक छेड़छाड़ करनेवाला कवि :

ए मेरी
जोहराजबी
तुझे
मालूम नहीं

🔸
एक याद ताज़ा करनेवाला कवि :

जिंदगी भर
ना
भूलेगी
ये
बरसात की
रात

इन सभी कवियों का एक ही नाम है :

The Indian Career Song - 8 stages
.
.
1. When in college : Hum honge
kaamiyaab, Hum hongekaam iyaab ek
din.....
.
2. When giving interview to Multi
National Company: Tu hire.. Too hi
re ....tere binaaa main kaise jiyunn....
.
3. Waiting for interview result: Intehaa
ho gai Intzaarki.. aayinaaa kuch khabar
mere yaarki ...
.
4. Just joined: Too cheez badi hai mast
mast.....
.
5. After some time: Ye kahaan aa gaye
hum??
.
6. After some more time: Naa koyi
umang hai, naa koyi tarang hai, meri
jindagi ek kati Pathang hai
.
7. Floating the resume: kabootar ja ja
ja... kabootar ja ja ja... pehele pyar ki
peheli chitthi...
.
8. Finally when you don't get a better
offer any longer: Jeena Yehaan, marna
Yehaan iske siwa Jaana Kahaa..!!


Saturday, June 18, 2016

🌳🌳••

🚥 थोडा वक्त खुद के
       लिये निकालिये और ये
       कुछ बेहतरीन शब्द पढे़.
• 👉बहुत गहराई है इनमें..
        ==============
            👌👌👌👌

🚥 बिना लिबास आए थे इस
       जहां में,
👉 बस एक कफ़न की खातिर,
      इतना सफर करना पड़ा
      ===============

🚥 समय के एक तमाचे की देर
       है प्यारे,
👉 मेरी फकीरी भी क्या,
      तेरी बादशाही भी क्या..
      ==============

🚥 जैसा भी हूं अच्छा या बुरा
      अपने लिये हूं,
👉 मै खुद को नही देखता औरो
      की नजर से..
     =================

🚥 मुलाकात जरुरी हैं,
   अगर रिश्ते निभाने हो,
👉 वरना लगा कर भूल जाने से
       पौधे भी सूख जाते हैं..
      ================

🚥 नींद आए या ना आए,
      चिराग बुझा दिया करो,
👉 यूँ रात भर किसी का
     जलना, हमसे देखा नहीं
      जाता..
     ===============

🚥 मोबाइल चलाना अब जिसे
      सिखा रहा हूँ मैं,
👉 पहला शब्द लिखना उसने
     मुझे सिखाया था..
      ==============

🚥 यहाँ हर किसी को,
    दरारों में झांकने की आदत है,
👉 दरवाजे खोल दो तो कोई
       पूछने भी नहीं आएगा..
    =================

🚥 तू अचानक मिल गई तो
      कैसे पहचानुंगा मैं,
👉ऐ खुशी....तू अपनी एक
      तस्वीर भेज दे..
   =================

🚥 इसी लिए तो बच्चों पे नूर
     सा बरसता है,
👉 शरारतें करते हैं, साजिशें तो
     नहीं करते..
     =================

🚥 महँगी से महँगी घड़ी पहन
     कर देख ली,
👉 वक़्त फिर भी मेरे हिसाब से
     कभी ना चला..
 ===================

🚥यूं ही हम दिल को साफ रखा
      करते थे ..
👉 पता नही था की, ‘कीमत
      चेहरों की होती है..
   ==================

🚥दो बातें इंसान को अपनों से
     दूर कर देती हैं,
👉एक उसका ‘अहम’ और
     दूसरा उसका ‘वहम’..
  ==================

🚥पैसे से सुख कभी खरीदा
     नहीं जाता,
👉 और दुःख का कोई खरीदार
     नहीं होता.
    =================

🚥 मुझे जिंदगी का इतना
      तजुर्बा तो नहीं,
👉 पर सुना है सादगी में लोग
       जीने नहीं देते..


Father and daughter went to a temple. Suddenly, daughter shouted after seeing the pillars of Lions at the entrance of the temple.    "Run Dad, those Lions will eat us "

Dad consoled her saying "they are just statues and wont harm us"

Daughter replied " if those lion statues wont harm us then how could statues of God give us blessings"

The father wrote in his diary...
"After my child's answer i have started searching for God in Humans instead of statues. I didn't find God but I found humanity!!
 so do our best to people who were around us... .... 🙏🙏


एक फकीर बहुत दिनों तक बादशाह के साथ रहा
बादशाह का बहुत प्रेम उस फकीर पर हो गया। प्रेम
भी इतना कि बादशाह रात को भी उसे अपने कमरे में
सुलाता।

कोई भी काम होता, दोनों साथ-साथ ही
करते।


एक दिन दोनों शिकार खेलने गए और रास्ता भटक
गए। भूखे-प्यासे एक पेड़ के नीचे पहुंचे। पेड़ पर एक
ही फल लगा था।

बादशाह ने घोड़े पर चढ़कर फल को
अपने हाथ से तोड़ा। बादशाह ने फल के छह टुकड़े
किए और अपनी आदत के मुताबिक पहला टुकड़ा
फकीर को दिया।

फकीर ने टुकड़ा खाया और बोला,
'बहुत स्वादिष्ट! ऎसा फल कभी नहीं खाया। एक
टुकड़ा और दे दें। दूसरा टुकड़ा भी फकीर को मिल
गया।

 फकीर ने एक टुकड़ा और बादशाह से मांग
लिया। इसी तरह फकीर ने पांच टुकड़े मांग कर खा
लिए।

जब फकीर ने आखिरी टुकड़ा मांगा, तो बादशाह ने
कहा, 'यह सीमा से बाहर है। आखिर मैं भी तो भूखा
हूं।

मेरा तुम पर प्रेम है, पर तुम मुझसे प्रेम नहीं
करते।' और सम्राट ने फल का टुकड़ा मुंह में रख
लिया।


मुंह में रखते ही राजा ने उसे थूक दिया, क्योंकि वह
कड़वा था।
राजा बोला,
'तुम पागल तो नहीं, इतना कड़वा फल कैसे खा गए?

'
उस फकीर का उत्तर था,
'जिन हाथों से बहुत मीठे फल खाने को मिले, एक
कड़वे फल की शिकायत कैसे करूं?

 सब टुकड़े इसलिए
लेता गया ताकि आपको पता न चले।

दोस्तों जँहा मित्रता हो वँहा संदेह न हो, आओ
कुछ ऐसे रिश्ते रचे...


🙏🙏🙏😄


एक ATM में पुरुष व महिलाओं के लिए ATM के इस्तेमाल के लिए अलग अलग दिशानिर्देश लिखे थे :-

पुरुषों के लिए :-
1. आपका स्वागत है !
2. अपना कार्ड निकालें और ATM में insert करें !
3. अपना कार्ड बाहर निकालें !
4. अपना पिन नंबर टाइप करें !
5. आवश्यक राशि टाइप करें !
6. अपनी राशि और रसीद collect करें !
7. ATM का उपयोग करने हेतु धन्यवाद !

महिलाओं के लिए :-
1. हे भगवान !
2. अपने हैंड बेग में रखे सामान को बाजू वाली टेबल पर उंडेल दें, जिससे आप अपना कार्ड आसानी से खोज सकें !
3. कार्ड निकालें और ATM में insert करें !
4. कार्ड बाहर निकालें और दोबारा सही तरीके से insert करें !
5. अब टेबल पर पड़े सामान में से वो डायरी निकालें, जिसमें आपने अपना पिन कोड लिखकर रखा है !
6. हैंड बेग में लगे आइने में अपना मेकअप चेक करें!
7. डायरी में लिखे पिन नंबर के एक-एक Digit के नीचे उंगली रखते हुए आराम से Entry करें !
8. बाहर लाइन में खड़े गुस्से में आ चुके लोगों को 2 मिनिट रुकने का इशारा करें !
9. अपनी पासबुक निकालें जिसमें आपके last transaction की रसीद रखी हुई होगी, जिससे खाते में शेष राशि का पता चल सके !
10. आवश्यक राशि की सावधानीपूर्वक Entry करें !
11. पैसे collect करें और अच्छे से गिन लें !
12. रसीद collect करें और सभी Entries की जांच कर लें !
13. चेक करें आपके मोबाइल में इस transaction का मैसेज आया है कि नहीं !
14. यदि मैसेज आया है तो रसीद से टेली कर लें !
15. यदि मैसेज नहीं आया है तो अपने पति/ पिता या अपने भाई को यहीं से फोन करके
बताएं !
16. अपना सामान वापस हैंड बैग में ठूंसे और एक बार फिर अपना मेकअप चेक करें !
17. आपका transaction पूरा हुआ !
18 . ATM का उपयोग करने के लिये धन्यवाद !
19. कृपया बाहर जाते हुए लाइन में खड़े नाराज लोगों को Sorry अवश्य बोल दें !!

.ha..ha..ha.
😄😡😄😜😜😂😂


एक ATM में पुरुष व महिलाओं के लिए ATM के इस्तेमाल के लिए अलग अलग दिशानिर्देश लिखे थे :-

पुरुषों के लिए :-
1. आपका स्वागत है !
2. अपना कार्ड निकालें और ATM में insert करें !
3. अपना कार्ड बाहर निकालें !
4. अपना पिन नंबर टाइप करें !
5. आवश्यक राशि टाइप करें !
6. अपनी राशि और रसीद collect करें !
7. ATM का उपयोग करने हेतु धन्यवाद !

महिलाओं के लिए :-
1. हे भगवान !
2. अपने हैंड बेग में रखे सामान को बाजू वाली टेबल पर उंडेल दें, जिससे आप अपना कार्ड आसानी से खोज सकें !
3. कार्ड निकालें और ATM में insert करें !
4. कार्ड बाहर निकालें और दोबारा सही तरीके से insert करें !
5. अब टेबल पर पड़े सामान में से वो डायरी निकालें, जिसमें आपने अपना पिन कोड लिखकर रखा है !
6. हैंड बेग में लगे आइने में अपना मेकअप चेक करें!
7. डायरी में लिखे पिन नंबर के एक-एक Digit के नीचे उंगली रखते हुए आराम से Entry करें !
8. बाहर लाइन में खड़े गुस्से में आ चुके लोगों को 2 मिनिट रुकने का इशारा करें !
9. अपनी पासबुक निकालें जिसमें आपके last transaction की रसीद रखी हुई होगी, जिससे खाते में शेष राशि का पता चल सके !
10. आवश्यक राशि की सावधानीपूर्वक Entry करें !
11. पैसे collect करें और अच्छे से गिन लें !
12. रसीद collect करें और सभी Entries की जांच कर लें !
13. चेक करें आपके मोबाइल में इस transaction का मैसेज आया है कि नहीं !
14. यदि मैसेज आया है तो रसीद से टेली कर लें !
15. यदि मैसेज नहीं आया है तो अपने पति/ पिता या अपने भाई को यहीं से फोन करके
बताएं !
16. अपना सामान वापस हैंड बैग में ठूंसे और एक बार फिर अपना मेकअप चेक करें !
17. आपका transaction पूरा हुआ !
18 . ATM का उपयोग करने के लिये धन्यवाद !
19. कृपया बाहर जाते हुए लाइन में खड़े नाराज लोगों को Sorry अवश्य बोल दें !!

.ha..ha..ha.
😄😡😄😜😜😂😂


बहुत ही सुंदर पंक्तियां भेजी है, फारवर्ड करने से खुद को रोक नहीं पाया ....

जब भी अपनी शख्शियत पर अहंकार हो,
एक फेरा शमशान का जरुर लगा लेना।

और....

जब भी अपने परमात्मा से प्यार हो,
किसी भूखे को अपने हाथों से खिला देना।

जब भी अपनी ताक़त पर गुरुर हो,
एक फेरा वृद्धा आश्रम का लगा लेना।

और….

जब भी आपका सिर श्रद्धा से झुका हो,
अपने माँ बाप के पैर जरूर दबा देना।

जीभ जन्म से होती है और मृत्यु तक रहती है क्योकि वो कोमल होती है.

दाँत जन्म के बाद में आते है और मृत्यु से पहले चले जाते हैं...  
  क्योकि वो कठोर होते है।

छोटा बनके रहोगे तो मिलेगी हर
बड़ी रहमत...
बड़ा होने पर तो माँ भी गोद से उतार
देती है..
किस्मत और पत्नी
भले ही परेशान करती है लेकिन
जब साथ देती हैं तो
ज़िन्दगी बदल देती हैं.।।


"प्रेम चाहिये तो समर्पण खर्च करना होगा।

विश्वास चाहिये तो निष्ठा खर्च करनी होगी।

साथ चाहिये तो समय खर्च करना होगा।

किसने कहा रिश्ते मुफ्त मिलते हैं ।
मुफ्त तो हवा भी नहीं मिलती ।

एक साँस भी तब आती है,
जब एक साँस छोड़ी जाती है!!"?.: 🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱
नंगे पाँव चलते “इन्सान” को लगता है
कि “चप्पल होते तो क अच्छा होता”
बाद मेँ……….
“साइकिल होती तो कितना अच्छा होता”
उसके बाद में………
“मोपेड होता तो थकान नही लगती”
बाद में………
“मोटर साइकिल होती तो बातो-बातो मेँ
रास्ता कट जाता”

फिर ऐसा लगा की………
“कार होती तो धूप नही लगती”
🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀
फिर लगा कि,
“हवाई जहाज होता तो इस ट्रैफिक का झंझट
नही होता”
🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱
जब हवाई जहाज में बैठकर नीचे हरे-भरे घास के मैदान
देखता है तो सोचता है,
कि “नंगे पाव घास में चलता तो दिल
को कितनी “तसल्ली” मिलती”…..
🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀
” जरुरत के मुताबिक “जिंदगी” जिओ – “ख्वाहिश”….. के
मुताबिक नहीं………
🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱
क्योंकि ‘जरुरत’
तो ‘फकीरों’ की भी ‘पूरी’ हो जाती है, और
‘ख्वाहिशें’….. ‘बादशाहों ‘ की भी “अधूरी” रह जाती है”…..
🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀
“जीत” किसके लिए, ‘हार’ किसके लिए
‘ज़िंदगी भर’ ये ‘तकरार’ किसके लिए…
🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱
जो भी ‘आया’ है वो ‘जायेगा’ एक दिन
फिर ये इतना “अहंकार” किसके लिए…
🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀
ए बुरे वक़्त !
ज़रा “अदब” से पेश आ !!
“वक़्त” ही कितना लगता है
“वक़्त” बदलने में………
🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱
मिली थी ‘जिन्दगी’ , किसी के
‘काम’ आने के लिए…..
पर ‘वक्त’ बीत रहा है , “कागज” के “टुकड़े” “कमाने” के लिए………
🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀 , forwad to all 
महिलाओं की तारीफ में ----------------
हम महिलाओं को जो कुछ देते हैं
उसके बदले में वे हमें उससे ज्यादा लौटाती हैं
यदि आप उन्हें प्यार दें,
..........तो वे आपको संतान देती हैं ॥
यदि आप उन्हें मकान दें,
..........तो वे आपको घर देती हैं ॥
यदि आप उन्हें अनाज दें,
..........तो वे आपको भोजन देती हैं ॥
यदि आप उन्हें मुस्कराहट दें,
..........तो वे आपको अपना दिल दे देती हैं ॥
हम उन्हें जो कुछ भी दें,
..........बदले में वे हमें कुछ ज्यादा ही लौटाती हैं ॥
इसलिए यदि हम उन्हें कोई छोटी-मोटी तकलीफ दें,
..........तो हमें एक बहुत बड़ी मुसीबत के लिए तैयार
रहना चाहिए.😄😄😄😝😝😝😝😛😛😛😛😜😜😜😜


ऐ उम्र !
कुछ कहा मैंनें,
पर शायद तूने सुना नहीं...
तू छीन सकती है बचपन मेरा,
पर बचपना नहीं...!!!

हर बात का कोई जवाब नहीं होता
हर इश्क का नाम खराब नहीं होता...
यूँ तो झूम लेते हैं नशे में पीने वाले
मगर हर नशे का नाम शराब नहीं होता...

खामोश चेहरे पर हज़ारों पहरे होते हैं
हँसती आखों में भी ज़ख़्म गहरे होते हैं
जिनसे अक्सर रूठ जाते हैं हम,
असल में उनसे ही रिश्ते गहरे होते हैं...

किसी ने खुदा से दुआ माँगी,
दुआ में अपनी मौत माँगी,
खुदा ने कहा, मौत तो तुझे दे दूँ मगर,
उसे क्या कहूँ जिसने तेरी ज़िंदगी की दुआ माँगी...

हर इन्सान का दिल बुरा नहीं होता
हर एक इन्सान बुरा नहीं होता
बुझ जाते हैं दीये कभी तेल की कमी से...
हर बार कुसूर हवा का नहीं होता !!!

   -
A rapist entered a bedroom, tied up the husband and wife, kissed the wife's ear and went to the bathroom...

 The husband said to the wife "satisfy him or he will kill us, be strong. I love u"

 Wife said "he didn't kiss me, he whispered in my ear dat he is gay, he needs vaseline and I told him it's in the bathroom. So be strong, I love u too......!!!

 😂 😂🏃🏻🏃🏻🏃🏻🏃🏻
A rapist entered a bedroom, tied up the husband and wife, kissed the wife's ear and went to the bathroom...

 The husband said to the wife "satisfy him or he will kill us, be strong. I love u"

 Wife said "he didn't kiss me, he whispered in my ear dat he is gay, he needs vaseline and I told him it's in the bathroom. So be strong, I love u too......!!!

 😂 😂🏃🏻🏃🏻🏃🏻🏃🏻
A rapist entered a bedroom, tied up the husband and wife, kissed the wife's ear and went to the bathroom...

 The husband said to the wife "satisfy him or he will kill us, be strong. I love u"

 Wife said "he didn't kiss me, he whispered in my ear dat he is gay, he needs vaseline and I told him it's in the bathroom. So be strong, I love u too......!!!

 😂 😂🏃🏻🏃🏻🏃🏻🏃🏻
Jo har pal jalti rahe, use roshni kehte hain,,,,,
Jo pal pal chalti rahe, use zindagi kehte hain,
Jo pal pal khilti rahe, use mohabbat kehte hain,
Jo saath na chode, use apni dosti kehte hain…
`
Na mujhe yaad rakhna,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
Na baante yaad rakhna,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
Bas Dil ki dili tammana hai,,,,,,,,,,,,,,,,,,
Bas hamara naam zroor yaad rakhna….
`
Dua karte hain hum sir jhukae dargaah pe,,,,
Ae dost tu apni manzil ko paye,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
Teri rahon me ho kaanten agr,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
To un kaanto ko hataane ke liye khuda hame bulaaye…
`
Aapki yaari Aapki wafa hi kafi hai,
Tamam umar ye aasra hi kafi hai,
Jahan milo dekh ke muskura dena,
Jene ke waste ye aasra hi kafi hai….
`
Shama se ujaale dhor ho jaate,
To chand ki chahat kise hoti?
Kat sakati akele ye zindagi,,,,,,
To dosti ki saughaat kyon hoti ?

तू जिंदगी को जी, उसे समझने की कोशिश न कर
सुन्दर सपनो के ताने बाने बुन,उसमे उलझने की कोशिश न कर
चलते वक़्त के साथ तू भी चल, उसमे सिमटने की कोशिश न कर
अपने हाथो को फैला, खुल कर साँस ले, अंदर ही अंदर घुटने की कोशिश न कर
मन में चल रहे युद्ध को विराम दे, खामख्वाह खुद से लड़ने की कोशिश न कर
कुछ बाते भगवान् पर छोड़ दे, सब कुछ खुद सुलझाने की कोशिश न कर
जो मिल गया उसी में खुश रह, जो सकून छीन ले वो पाने की कोशिश न कर
रास्ते की सुंदरता का लुत्फ़ उठा, मंजिल पर जल्दी पहुचने की कोशिश न कर.


चार दोस्त होटल में खाना खाने के बाद आपस में बिल देने पर उलझ पड़े...!
.
सब बोल रहे थे कि बिल मैं दूंगा...!
.
आखिर में तय हुआ जो होटल का चक्कर लगाकर सबसे पहले आएगा, वो बिल देगा...!
.
उन्होंने मेनेजर को सिटी बजाने को कहा, और मैनेजर ने सीटी बजाई... चारों भाग पड़े...!
.
मैनेजर आज भी उनके आने का इन्तजार कर रहा है...!
.
ये होती है दोस्ती...! 😜 😂 😜 😂 😜 😂 👍 👍
एक मच्छर तूफान
मे फँसा हुआ था
"
"
रास्ते मे एक पेड़ मिला
मच्छर पेड़ से
लिपट गया
"
"
जब तूफान निकल गया
तो मच्छर पसीना पोंछते
"
"
हुए बोला- अगर आज मै नही होता तो ये पेड़ गिर ही जाता.!! 😂 😂 😜 😜
मास्टर : मोहन , तुम्हारे पड़ोस के दादाजी आजकल
दिखाई नही दे रहे हैं?
.
मोहन: सर वे गुजर गये ।
.
मास्टर : अरे , क्या हुआ था उन्हें ?
.
मोहन : वे TV पर रामदेव बाबा को देखकर योगा कर रहे थे ।
.
मास्टर : अच्छा , फिर ?
.
मोहन : बाबा ने निर्देश दिया गहरी सांस अंदर लो और
जब मे कहु तब बाहर छोड़ना
.
मास्टर : अच्छा फिर ?
.
मोहन : फिर क्या अचानक लाइट चली गयी
और तीन घंटे बाद जब लाइट आयी तब
तक दादाजी चल बसे थे। 😂 😂 😂 😜 😜 😜
कहाँ गए वो प्यारे दिन जब...

➨ रात को सोने से पहले परिवार के सारे सदस्य घंटो बातें किया करते थे और रात का एक बज जाता था,बच्चों को शूरवीरों की कहानियाँ सुनाई जाती थी
अब सब हाथ में मोबाइल लिए हुए सो जाते हैं..

➨ लाइट जाती थी तब पूरा मोहल्ला बड़ के पेड़ के नीचे बैठ कर एक दुसरे की टांग खीचते थे,
अब तो inverters की वजह से घर से ही नहीं निकलते..
.
➨ चूल्हे की आग पर डेगची में गुड़ वाली चाह्(चाय) की महक 10 किल्ले दूर तक जाती थी,
आज चाय गैस पर बनती है महक छोडो स्वाद का भी पता नहीं लगता..
.
➨ औरतें घूँघट काढती थी और लडकिया चुन्नी लेती थी,
अब कवारियां ढाठा मार के सुल्ताना डाकू बन रही हैं
और ब्याही हुई सर भी नहीं ढक रही..

➨ पहले पूरे दिन हारे पर कढोणी में दूध उबलता था और सीपी से खुरचन तार के खाते थे और उस दूध की दही इतनी स्वाद बनती थी,
अब तो गए दूकान पर 15 का दही पाउच ले लिया..
.
➨ कोई रोता था तो सब चुप करवाते थे
अब सब रुलाते है..
.
➨ कच्ची फूस की छान में पानी मार कर झोपडी में सोने में बहोत मज़ा आता थी बिलकुल ठंडी हो जाती थी
अब वैसे ठंडक AC भी नहीं दे रहे..
.
➨ पहले बड़ी मूँछ और सफ़ेद पगड़ी में चौधरियों की चौधर न्यारी ही दिखती थी
एक आवाज से ही पूरा गाँव कट्ठा हो जाता था,
अब ना पगड़ियाँ ना मूँछ क्लीन शेव रहते है और ना आवाज में कोई दम..
.
➨ दारु बड़े बूढे पीते थे अब तो 8वीं से ही पीना शुरू कर देते हैं..
➨ पहले ज़मीन को माँ समझा जाता था
अब एक जमीन का टुकड़ा जिसे बेच कर कोठी बना लो एक कार ले लो और रोज उस कार में बैठ कर दारु और मुर्गा चलने दो..
.
➨ पहले गाँव की लड़की वापिस अपने मायके आती तो पूरा गाँव पूछता की बेटी ठीक है ना सब,
अब इसलिए मुँह घुमा लेते है कहीं 10 रूपए मान के ना देने पड़ जाऐं..
.
➨पहले सभी एक दूसरे को राम राम बोलते थे अब हेल्लो हाय
 पहले लड़ाइयां इज़्ज़त और सम्मान के लिए लड़ी जाती थी अब दारु पीकर अपने आप हो जाती है


गाय हमारी
 COW बन गयी,

                    शर्म हया अब
                  WOW बन गयी,

  काढ़ा हमारा
CHAI बन गया,

                     छोरा बेचारा
                   GUY बन गया,


    योग हमारा
 YOGA बन गया,

                     घर का जोगी
                  JOGA बन गया,

 भोजन 100 रु.
PLATE बन गया,

         ..हमारा भारत
       GREAT बन गया..


  घर की दीवारेँ
 WALL बन गयी,

          दुकानेँ
SHOPING MALLबन गयीँ,

                        गली मोहल्ला
                    WARD बन गया,

    ऊपरवाला
LORD बन गया,

  माँ हमारी
 MOM बन गयी,

                             छोरियाँ
        ITEM BOMB बन गयीँ,

  तुलसी की जगह
 मनी प्लांट ने ले ली..!

                    चाची की जगह
                    आंटी ने ले ली..!

पिता जी डेड हो गये..!
           भाई तो अब ब्रो हो गये..!
         बेचारी बेहन भी अब
          सिस हो गयी..!

     दादी की लोरी तो अब
     टांय टांय फिस्स हो गयी..!

टी वी के सास बहू में भी
 अब साँप नेवले का रिश्ता है..!
                पता नहीं एकता कपूर
           औरत है या फरिश्ता है..!!!


   जीती जागती माँ बच्चों के
      लिए ममी हो गयी..!

        रोटी अब अच्छी कैसे लगे
 मैग्गी जो इतनी यम्मी हो गयी..!

गाय का आशियाना अब
      शहरों की सड़कों पर बचा है..!

             विदेशी कुत्तों ने लोगों के
   कंधों पर बैठकर इतिहास रचा है..!

    बहुत दुखी हूँ ये सब देखकर
          दिल टूट रहा है..!

      हमारे द्वारा ही हमारी
      भारतीय सभ्यता का
       साथ छूट रहा है.....  

      
A POEM:
THE WORLD IS MINE - Author Unknown


      Today, upon a bus, I saw a very beautiful woman
      and wished I were as beautiful.
      When suddenly she rose to leave,
      I saw her hobble down the aisle.
      She had one leg and used a crutch.
      But as she passed, she passed a smile.
      Oh, God, forgive me when I whine.
      I have two legs; the world is mine.


      I stopped to buy some candy.
      The lad who sold it had such charm.
      I talked with him, he seemed so glad.
      If I were late, it'd do no harm.
      And as I left, he said to me,
      "I thank you, you've been so kind.
      It's nice to talk with folks like you.
      You see," he said, "I'm blind."
      Oh, God, forgive me when I whine.
      I have two eyes; the world is mine.


      Later while walking down the street,
      I saw a child I knew.
      He stood and watched the others play,
      but he did not know what to do.
      I stopped a moment and then I said,
      Why don't you join them dear?"
      He looked ahead without a word.
      I forgot, he couldn't hear.
      Oh, God, forgive me when I whine.
      I have two ears; the world is mine.


      With feet to take me where I'd go..
      With eyes to see the sunset's glow.
      With ears to hear what I'd know.
      Oh, God, forgive me when I whine.
      I've been blessed indeed, the world is mine.


      If this poem makes you feel thankful, just forward it to your
friends.
      After all, it's just a simple reminder that we have so much to be
thankful for!
      Give the gift of love. It never comes back empty!

      I have been truly blessed with some very beautiful people in my life!


बचपन मे 1 रु. की पतंग के पीछे
२ की.मी. तक भागते थे...
न जाने कीतने चोटे लगती थी...

वो पतंग भी हमे बहोत दौड़ाती थी...

आज पता चलता है,
दरअसल वो पतंग नहीं थी;
एक चेलेंज थी...

खुशीओं को हांसिल करने के लिए दौड़ना पड़ता है...
वो दुकानो पे नहीं मिलती...

शायद यही जिंदगी की दौड़ है ...!!!😊👍

 जब बचपन था, तो जवानी एक ड्रीम था...
जब जवान हुए, तो बचपन एक ज़माना था... !!

जब घर में रहते थे, आज़ादी अच्छी लगती थी...

आज आज़ादी है, फिर भी घर जाने की जल्दी रहती है... !!

कभी होटल में जाना पिज़्ज़ा, बर्गर खाना पसंद था...

 आज घर पर आना और माँ के हाथ का खाना पसंद है... !!!

स्कूल में जिनके साथ ज़गड़ते थे, आज उनको ही इंटरनेट पे तलाशते है... !!

ख़ुशी किसमे होतीं है, ये पता अब चला है...
बचपन क्या था, इसका एहसास अब हुआ है...

काश बदल सकते हम ज़िंदगी के कुछ साल..

.काश जी सकते हम, ज़िंदगी फिर एक बार...!!


👘 जब हम अपने शर्ट में हाथ छुपाते थे
और लोगों से कहते फिरते थे देखो मैंने
अपने हाथ जादू से हाथ गायब कर दिए
|🌀🌀

✏जब हमारे पास चार रंगों से लिखने
वाली एक पेन हुआ करती थी और हम
सभी के बटन को एक साथ दबाने
की कोशिश किया करते थे |❤💚💙💜

👻 जब हम दरवाज़े के पीछे छुपते थे
ताकि अगर कोई आये तो उसे डरा सके..👥


👀जब आँख बंद कर सोने का नाटक करते
थे ताकि कोई हमें गोद में उठा के बिस्तर तक पहुचा दे |


🚲सोचा करते थे की ये चाँद
हमारी साइकिल के पीछे पीछे
क्यों चल रहा हैं |🌙🚲


🔦💡On/Off वाले स्विच को बीच में
अटकाने की कोशिश किया करते थे |


🍏🍎🍉🍑🍈 फल के बीज को इस डर से नहीं खाते
थे की कहीं हमारे पेट में पेड़ न उग जाए |


🍰🎂🍧🏆🎉🎁 बर्थडे सिर्फ इसलिए मनाते थे
ताकि ढेर सारे गिफ्ट मिले |

🔆फ्रिज को धीरे से बंद करके ये जानने
की कोशिश करते थे की इसकी लाइट
कब बंद होती हैं |


🎭 सच , बचपन में सोचते हम बड़े
क्यों नहीं हो रहे ?


और अब सोचते हम बड़े क्यों हो गए ?⚡⚡


🎒🎐ये दौलत भी ले लो..ये शोहरत भी ले लो💕


भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी...

मगर मुझको लौटा दो बचपन
का सावन ....☔

वो कागज़
की कश्ती वो बारिश का पानी..🌊🌊🌊
Bachpan ki storyes 🔽🔽🔽🔽🔽🔽🔽🔽🔽🔽


                 Old hits
 

बचपन कि ये लाइन्स .
जिन्हे हम दिल से गाते
गुनगुनाते थे ..
और खेल खेलते थे ..!!
तो याद ताज़ा कर लीजिये ...!!


▶ मछली जल की रानी है,
       जीवन उसका पानी है।
       हाथ लगाओ डर जायेगी
       बाहर निकालो मर जायेगी।


**********

▶ पोशम्पा भाई पोशम्पा,
       सौ रुपये की घडी चुराई।
       अब तो जेल मे जाना पडेगा,
       जेल की रोटी खानी पडेगी,
       जेल का पानी पीना पडेगा।
       थै थैयाप्पा थुशमदारी बाबा खुश।

**********

▶ आलू-कचालू बेटा कहाँ गये थे,
       बन्दर की झोपडी मे सो रहे थे।
       बन्दर ने लात मारी रो रहे थे,
       मम्मी ने पैसे दिये हंस रहे थे।

************

▶ आज सोमवार है,
       चूहे को बुखार है।
       चूहा गया डाक्टर के पास,
       डाक्टर ने लगायी सुई,
       चूहा बोला उईईईईई।

**********

▶ झूठ बोलना पाप है,
       नदी किनारे सांप है।
       काली माई आयेगी,
       तुमको उठा ले जायेगी।

**********

▶ चन्दा मामा दूर के,
       पूए पकाये भूर के।
       आप खाएं थाली मे,
       मुन्ने को दे प्याली में।

**********

▶ तितली उड़ी,
       बस मे चढी।
       सीट ना मिली,
       तो रोने लगी।
       ड्राईवर बोला,
       आजा मेरे पास,
       तितली बोली ” हट बदमाश “।

****************

▶ मोटू सेठ,
       पलंग पर लेट ,
       गाडी आई,
       फट गया पेट

******************


😍😄😘😝👊👌👏👍
कोई-कोई मैसेज वाकई कमाल होता
है आप स्वयं पढ़िये....
       
कितना सत्य है ना.....?
💐💐भक्ति जब भोजन में प्रवेश करती है,
भोजन " प्रसाद "बन जाता है.।
             💐💐
भक्ति जब भूख में प्रवेश करती है,
भूख " व्रत " बन जाती है.।
          💐💐
भक्ति जब पानी में प्रवेश करती है,
पानी " चरणामृत " बन जाता है.।
           💐💐
भक्ति जब सफर में प्रवेश करती है,
सफर " तीर्थयात्रा " बन जाता है.।
            🍁🍁
भक्ति जब संगीत में प्रवेश करती है,
संगीत " कीर्तन " बन जाता है.।
            🍁🍁
भक्ति जब घर में प्रवेश करती है,
घर " मन्दिर " बन जाता है.।
            🌸🌸
भक्ति जब कार्य में प्रवेश करती है,
कार्य " कर्म " बन जाता है.।
           🌸🌸
भक्ति जब क्रिया में प्रवेश करती है,
क्रिया "सेवा " बन जाती है.। और...
           🌻🌻
भक्ति जब व्यक्ति में प्रवेश करती है,
व्यक्ति " मानव " बन जाता है..।
🙏🙏🌺🌸🌷

आदमी और औरत या यूँ कहो बेटे और बेटी की सोच में अंतर.....

पति के घर में प्रवेश करते ही
पत्नी का गुस्सा फूट पड़ा :

“पूरे दिन कहाँ रहे? आफिस में पता किया, वहाँ भी नहीं पहुँचे! मामला क्या है?”




बेटियों पर भले नाज करो पर बेटो की भी उपेक्षा मत करो।

“वो-वो… मैं…”

पति की हकलाहट पर झल्लाते हुए पत्नी फिर बरसी, “बोलते नही? कहां चले गये थे। ये गंन्दा बक्सा और कपड़ों की पोटली किसकी उठा लाये?”

“वो मैं माँ को लाने गाँव चला गया था।”
पति थोड़ी हिम्मत करके बोला।

“क्या कहा? तुम्हारी मां को यहां ले आये? शर्म नहीं आई तुम्हें? तुम्हारे भाईयों के पास इन्हे क्या तकलीफ है?”

आग बबूला थी पत्नी!
उसने पास खड़ी फटी सफेद साड़ी से आँखें पोंछती बीमार वृद्धा की तरफ देखा तक नहीं।

“इन्हें मेरे भाईयों के पास नहीं छोड़ा जा सकता। तुम समझ क्यों नहीं रहीं।”
पति ने दबीजुबान से कहा।

“क्यों, यहाँ कोई कुबेर का खजाना रखा है? तुम्हारी सात हजार रूपल्ली की पगार में बच्चों की पढ़ाई और घर खर्च कैसे चला रही हूँ, मैं ही जानती हूँ!”
पत्नी का स्वर उतना ही तीव्र था।

“अब ये हमारे पास ही रहेगी।”
पति ने कठोरता अपनाई।

“मैं कहती हूँ, इन्हें इसी वक्त वापिस छोड़ कर आओ। वरना मैं इस घर में एक पल भी नहीं रहूंगी और इन महारानीजी को भी यहाँ आते जरा भी लाज नहीं आई?”

कह कर पत्नी ने बूढी औरत की तरफ देखा, तो पाँव तले से जमीन ही सरक गयी!

झेंपते हुए पत्नी बोली:
“मां, तुम?”

“हाँ बेटा! तुम्हारे भाई और भाभी ने मुझे घर से निकाल दिया। दामाद जी को फोन किया, तो ये मुझे यहां ले आये।”

बुढ़िया ने कहा, तो पत्नी ने गद्गद् नजरों से पति की तरफ देखा और मुस्कराते हुए बोली।

“आप भी बड़े वो हो, डार्लिंग! पहले क्यों नहीं बताया कि मेरी मां को लाने गये थे?”

 मुझे आपके संस्कारों के बारे में पता है, पर ये आप उन तक जरूर पहूँचा सकते हैं, जिनको इस मानसिकता से उबरने की जरूरत है कि

माँ तो माँ होती है! क्या मेरी, क्या तेरी?
 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
|| हर माँ को मेरा चरण स्पर्श ||


Friday, June 17, 2016

*अनमोल बातें*

* धन तभी सार्थक हैं,
   जब धर्म भी साथ हो।
* विशिष्टता तभी सार्थक हैं,
   जब शिष्टता भी साथ हो।
* सुंदरता तभी सार्थक हैं,
   जब चरित्र भी शुद्ध हो।
* संपत्ति तभी सार्थक हैं,
   जब स्वास्थ्य भी अच्छा हो।
* देवस्थान गमन तभी सार्थक हैं,
   जब हृदय में भाव हो।
* अच्छा व्यापार तभी सार्थक हैं,
   जब व्यवहार भी अच्छा हो।
* विद्वता तभी सार्थक हैं,
   जब सरलता भी साथ हो।
* प्रसिद्धि तभी सार्थक हैं,
   जब मन में निरअहंकारिता हो।
* बुद्धिमत्ता तभी सार्थक हैं,
   जब विवेक भी साथ हो।
* परिवार का होना तभी सार्थक हैं,
   जब उसमें प्यार और विश्वास हो।

शुभसंध्या
🍁➕✔🔻👍🏽
*_Some Positive Thoughts ._*

           *!Must Read*
*✍🏻 सुनने* की आदत डालो क्योंकि
*_ताने मारने वालों की कमी नहीं हैं।_*

✍🏻 *मुस्कराने* की आदत डालो क्योंकि
*_रुलाने वालों की कमी नहीं हैं_*

✍🏻 *ऊपर उठने*
की आदत डालो क्योंकि टांग *_खींचने वालों की कमी नहीं है।_*

✍🏻 *प्रोत्साहित* करने की आदत डालो क्योंकि *_हतोत्साहित करने वालों की कमी नहीं है!!_*

✍🏻 *सच्चा व्यक्ति* ना तो नास्तिक होता है ना ही आस्तिक होता है ।
*_सच्चा व्यक्ति हर समय वास्तविक होता है......_*

✍🏻 *छोटी छोटी बातें दिल* में रखने से
*_बड़े बड़े रिश्ते कमजोर हो जाते हैं"_*

✍🏻 *कभी पीठ पीछे आपकी बात चले*
_तो घबराना मत .._
बात तो
_"उन्हीं की होती है".._
*_जिनमें कोई " बात " होती है_*

✍🏻 *"निंदा"* *_उसी की होती है जो"जिंदा" हैँ मरने के बाद तो सिर्फ "तारीफ" होती है।_*

*Be Positive..*👍

Thursday, June 16, 2016

1. प्रतिदिन 10 से 30 मिनट टहलने की आदत बनायें. टहलते समय चेहरे पर मुस्कराहट रखें.

2. प्रतिदिन कम से कम 10 मिनट चुप रहकर बैठें.

3. पिछले साल की तुलना में इस साल ज्यादा पुस्तकें पढ़ें.

4. 70 साल की उम्र से अधिक आयु के बुजुर्गों और 6 साल से कम आयु के बच्चों के साथ भी कुछ समय व्यतीत करें.

5. प्रतिदिन खूब पानी पियें.

6. प्रतिदिन कम से कम तीन लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश करें.

7. गपशप पर अपनी कीमती ऊर्जा बर्बाद न करें.

8. अतीत के मुद्दों को भूल जायें, अतीत की गलतियों को अपने जीवनसाथी को याद न दिलायें.

9. एहसास कीजिये कि जीवन एक स्कूल है और आप यहां सीखने के लिये आये हैं. जो समस्याएं आप यहाँ देखते हैं, वे पाठ्यक्रम का हिस्सा हैं.

10. एक राजा की तरह नाश्ता, एक राजकुमार की तरह दोपहर का भोजन और एक भिखारी की तरह रात का खाना खायें.

11. दूसरों से नफरत करने में अपना समय व ऊर्जा बर्बाद न करें. नफरत के लिए ये जीवन बहुत छोटा है.

12. आपको हर बहस में जीतने की जरूरत नहीं है, असहमति पर भी अपनी सहमति दें.

13. अपने जीवन की तुलना दूसरों से न करें.

14. गलती के लिये गलती करने वाले को माफ करना सीखें.

15. ये सोचना आपका काम नहीं कि दूसरे लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं.

16. समय ! सब घाव भर देता है.

17. ईर्ष्या करना समय की बर्बादी है. जरूरत का सब कुछ आपके पास है.

18. प्रतिदिन दूसरों का कुछ भला करें.

19. जब आप सुबह जगें तो अपने माता-पिता को धन्यवाद दें, क्योंकि माता-पिता की कुशल परवरिश के कारण आप इस दुनियां में हैं.

सन 1970 में :- दूल्हा सोचता था __
दहेज़ में रेडियो मिल जाए।

सन 1980 में :- दहेज़ में साईकिल मिल जाये।

सन 1990 में :- दहेज़ में बाईक मिल जाए।

सन 2000 में :- दहेज़ में कार मिल जाए।

सन 2015 में :- बस बिना बॉय फ्रेंड वाली दुल्हन
मिल जाए।

और कुछ भी नहीं चाहिए।।

😜😜😜😜😜😜😜😜

शहर की लड़की की शादी गाँव मे हो गई।
लड़की की सासु माँ ने उसे भैस को घास डालने को बोला।
भैस के मुँह मे झाग देख कर लड़की वापस आ गई।
सासु माँ बोली क्या हुआ बहू ?
लड़की बोली भैस अभी कोलगेट कर रही है।
माँ जी।।
😛😜😜😜😜😜


टीचर: बस के ड्राइवर और कंडक्टर के बीच क्या फर्क है?
पप्पू: कंडक्टर सोया तो किसी का टिकट नहीं कटेगा और ड्राइवर सोया तो सबका टिकट कट जायेगा। 😝😜😜😜😜😜😜😛


एक जमाना था जब प्यार में लोग अमर होते थे।
फिर समय आया लोग प्यार में अँधे हो जाते थे।
अब तो समय वो है जब प्यार में लोग...
.
.
.
.
.
.
.
.
तोतले हो जाते हैं। 'अले मेला बाबू... गुच्छा हो गया'।
😜😜😜😜😜😜😜😜


आज 8 बजे कुतों की रेस है।
मुझे वहाँ जाना है।

Wife: आप भी ना....
हद करते हो।
ठीक से चला जाता नहीं और रेस लगाने की पड़ी है ।।
😆😎😎😀😜😜


पति-पत्नी एक ही प्लेट में गोलगप्पे खा रहे थे।
एक दूसरे की आँख में आँख डाले पत्नी ने रोमांटिक हो कर पूछा !
"ऐसे क्या देख रहे हो जी?"
पति: थोडा आराम से खा, मेरी बारी ही नहीं आ रही।
😭😭😭😭😭😭😭


एक बार फौजी घर छुटटी आया ।

उसने घर आकर एक भैस खरीद ली।
फौजी जब भी भैस को खोलता तो हर बार फौजी के हाथ से छूटकर भाग जाती ।
एक दिन फोजी ने भैस को बहुत मारा ।

फौजी की पत्नी बोली इतना मत मारो नही तो यह दूध नही देगी ।

फौजी बोला - साला मुझे दूध नही चाहिऐ... Discipline चाहिऐ - Discipline.!!
😜😜😜😜😜😜


लडकियाँ 300 की सेँडल खरीद के पूरे घर मे कहतीफिरतीं हैँ।
शाँपिँग करके आ रही हूँ ।।

लडके 1000 की दारु पीकर आते हैं और चुपचाप सो जाते हैं।।

“सादा जीवन,उच्च विचार”
🍺🍺😄😜


पति व्हिस्की का एक ग्लास बनाता है और पत्नी से कहता है: लो पिओ इसे
पत्नी व्हिस्की चखती है, फिर कहती हैं.. छी‍.... छी,
कितनी कड़वी है।

पति: और तू सोचती है कि मैं रोज अय्याशी करता हूँ।।
ज़हर के घूंट पीता हूँ ज़हर के।।

🍷😭🍷😭🍷😭🍷😭🍷


एक बड़े शहर में " Get Husband " नामक एक स्टोर
खुला। यह 6 मंजिला स्टोर था और हर मंजिल पर हसबेंड पसंद
किया जा सकता था।
पहली मंजिल से आगे बढ़ते जाने पर और
बढ़िया हसबेंड
की गारंटी थी। हर मंजिल
पर लिखा था कि वहाँ किन विशेषताओं वाले
आदमी मिलेंगे।
एक महिला हसबेंड पसंद करने उस स्टोर में गयी।
पहली मंजिल--- इन पुरुषों के पास
नौकरी है।
महिला आगे बढ़ गयी और दूसरी मंजिल
पर गयी।
दूसरी मंजिल--- इन पुरुषों के पास
नौकरी भी है और ये
बच्चों को भी प्यार करते हैं।
महिला और आगे बढ़ी।
तीसरी मंजिल--- इन पुरुषों के पास
नौकरी है। ये बच्चों को प्यार भी करते
हैं और बहुत खूबसूरत भी हैं।
"वाह"....महिला ने सोचा लेकिन वह और आगे बढ़ी।
चौथी मंजिल--- इन पुरुषों के पास
नौकरी है। ये बच्चों को प्यार करते हैं। बहुत
खूबसूरत भी हैं और ये घरेलू कामों में हाँथ
भी बंटाते हैं।
" वाह, और मुझे क्या चाहिए? " उसने सोचा लेकिन वह और
आगे बढ़ी।
पांचवीं मंजिल--- इन पुरुषों के पास
नौकरी है। ये बच्चों को प्यार करते हैं। बहुत
खूबसूरत हैं। घरेलू कामों में हाँथ भी बंटाते हैं और
बहुत रोमांटिक मिजाज के भी हैं।
महिला वहाँ बहुत खुश हुई। थोड़ा रुकी लेकिन फिर
आगे बढ़ गई और छठवीं मंजिल पर
पहुंची।
छठवीं मंजिल पर लिखा था--- आप इस
छठवीं मंजिल की विजिटर नंबर
31,456,012 हैं। इस मंजिल पर कोई पुरुष
नहीं है। इस मंजिल पर आप
अकेली हैं जो इस बात का सबूत है
कि संतोष करना औरत के लिए असम्भव है।
( हसबेंड स्टोर में शापिंग के लिए आने का बहुत बहुत
धन्यवाद )
👇
उपरोक्त स्टोर के मालिक ने ही एक और स्टोर,
इसी स्टोर के सामने सड़क के पार खोला। नाम था "
Get Wife "
पहली मंजिल पर लिखा था--- ये
स्त्रियाँ पुरुषों की सुनती हैं।
.
.
.
.
.
.
दूसरी। तीसरी।
चौथी। पांचवीं और
छठवीं मंजिल पर विजिट के लिए
कभी भी कोई पुरुष
नहीं गया।😝😝😝😜😜😜🙈
Ab tak ka sabse best SMS..👌🌹


एक बड़े शहर में " Get Husband " नामक एक स्टोर
खुला। यह 6 मंजिला स्टोर था और हर मंजिल पर हसबेंड पसंद
किया जा सकता था।
पहली मंजिल से आगे बढ़ते जाने पर और
बढ़िया हसबेंड
की गारंटी थी। हर मंजिल
पर लिखा था कि वहाँ किन विशेषताओं वाले
आदमी मिलेंगे।
एक महिला हसबेंड पसंद करने उस स्टोर में गयी।
पहली मंजिल--- इन पुरुषों के पास
नौकरी है।
महिला आगे बढ़ गयी और दूसरी मंजिल
पर गयी।
दूसरी मंजिल--- इन पुरुषों के पास
नौकरी भी है और ये
बच्चों को भी प्यार करते हैं।
महिला और आगे बढ़ी।
तीसरी मंजिल--- इन पुरुषों के पास
नौकरी है। ये बच्चों को प्यार भी करते
हैं और बहुत खूबसूरत भी हैं।
"वाह"....महिला ने सोचा लेकिन वह और आगे बढ़ी।
चौथी मंजिल--- इन पुरुषों के पास
नौकरी है। ये बच्चों को प्यार करते हैं। बहुत
खूबसूरत भी हैं और ये घरेलू कामों में हाँथ
भी बंटाते हैं।
" वाह, और मुझे क्या चाहिए? " उसने सोचा लेकिन वह और
आगे बढ़ी।
पांचवीं मंजिल--- इन पुरुषों के पास
नौकरी है। ये बच्चों को प्यार करते हैं। बहुत
खूबसूरत हैं। घरेलू कामों में हाँथ भी बंटाते हैं और
बहुत रोमांटिक मिजाज के भी हैं।
महिला वहाँ बहुत खुश हुई। थोड़ा रुकी लेकिन फिर
आगे बढ़ गई और छठवीं मंजिल पर
पहुंची।
छठवीं मंजिल पर लिखा था--- आप इस
छठवीं मंजिल की विजिटर नंबर
31,456,012 हैं। इस मंजिल पर कोई पुरुष
नहीं है। इस मंजिल पर आप
अकेली हैं जो इस बात का सबूत है
कि संतोष करना औरत के लिए असम्भव है।
( हसबेंड स्टोर में शापिंग के लिए आने का बहुत बहुत
धन्यवाद )
👇
उपरोक्त स्टोर के मालिक ने ही एक और स्टोर,
इसी स्टोर के सामने सड़क के पार खोला। नाम था "
Get Wife "
पहली मंजिल पर लिखा था--- ये
स्त्रियाँ पुरुषों की सुनती हैं।
.
.
.
.
.
.
दूसरी। तीसरी।
चौथी। पांचवीं और
छठवीं मंजिल पर विजिट के लिए
कभी भी कोई पुरुष
नहीं गया।😝😝😝😜😜😜🙈
Ab tak ka sabse best SMS..👌🌹


एक बड़ी ही सुन्दर महिला जो अक्सर एक बैंक में आया करती थी....
:
उस बैंक के सारे कर्मचारी उस महिला से बड़े ही प्रभावित थे...
:
और उसे देखने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहते थे...
:
सबने मिलकर कैशियर को कह रखा था..
जब भी वो महिला आये तो जोर से आवाज लगाना ...
:
"चैक आया रे"
:
जब ऐसा 2-4 बार हुआ...
तो उस महिला को समझ आ गया कि ये आवाज उसके लिए आती है...
:
एक दिन जैसे ही वो आई...
:
केशियर जोर से चिल्लाया...
:
"चेक आया रे...."
:
वो महिला धीरे-से शरमाई फिर मुस्कुराई...
:
और अपना मंगलसूत्र दिखा कर जोर से बोली...
:
"पर Account Payee है रे.....!!!"
=====================================

😜😜😜😜😜😜😜😂😂😜😜


प्यास लगी थी गजब की...
मगर पानी मे जहर था...




पीते तो मर जाते और ना पीते तो भी मर जाते.






बस यही दो मसले, जिंदगीभर ना हल हुए!!!
ना नींद पूरी हुई, ना ख्वाब मुकम्मल हुए!!!





वक़्त ने कहा.....काश थोड़ा और सब्र होता!!!
सब्र ने कहा....काश थोड़ा और वक़्त होता!!!





सुबह सुबह उठना पड़ता है कमाने के लिए साहेब...।।
आराम कमाने निकलता हूँ आराम छोड़कर।।






"हुनर" सड़कों पर तमाशा करता है और "किस्मत" महलों में राज करती है!!





"शिकायते तो बहुत है तुझसे ऐ जिन्दगी,

पर चुप इसलिये हु कि, जो दिया तूने,
 वो भी बहुतो को नसीब नहीं होता"..
अजीब सौदागर है ये वक़्त भी!!!!
जवानी का लालच दे के बचपन ले गया....


अब अमीरी का लालच दे के जवानी ले जाएगा. ......






लौट आता हूँ वापस घर की तरफ... हर रोज़ थका-हारा,
आज तक समझ नहीं आया की जीने के लिए काम करता हूँ या काम करने के लिए जीता हूँ।


“थक गया हूँ तेरी नौकरी से ऐ जिन्दगी
मुनासिब होगा मेरा हिसाब कर दे...!!”




भरी जेब ने ' दुनिया ' की पहेचान करवाई और खाली जेब ने ' अपनो ' की.

जब लगे पैसा कमाने, तो समझ आया,
शौक तो मां-बाप के पैसों से पुरे होते थे,
अपने पैसों से तो सिर्फ जरूरतें पुरी होती है। ...!!!

हंसने की इच्छा ना हो...
तो भी हसना पड़ता है...
.
कोई जब पूछे कैसे हो...??
तो मजे में हूँ कहना पड़ता है...
.

ये ज़िन्दगी का रंगमंच है दोस्तों....
यहाँ हर एक को नाटक करना पड़ता है.

"माचिस की ज़रूरत यहाँ नहीं पड़ती...
यहाँ आदमी आदमी से जलता है...!!"

दुनिया के बड़े से बड़े साइंटिस्ट,
ये ढूँढ रहे है की मंगल ग्रह पर जीवन है या नहीं,

पर आदमी ये नहीं ढूँढ रहा
कि जीवन में मंगल है या नहीं।

मंदिर में फूल चढ़ा कर आए तो यह एहसास हुआ कि...

पत्थरों को मनाने में ,
फूलों का क़त्ल कर आए हम

गए थे गुनाहों की माफ़ी माँगने ....
वहाँ एक और गुनाह कर आए हम ।।

_▄▄_
(●_●)
╚═►

👌👌Beautiful Msg 👌👌

कंठातून गाण्यात आणि
गाण्यातून अंतरंगात जे नेतात
ते सूर..... 👌👌

अनुभवातून वाक्यात आणि
वाक्यातून डोळ्यात जी चमकते
ती बुद्धी... 👌👌

वर्दीतून निश्चयात आणि
निश्चयातून सीमेवर उभे असते
ते धैर्य.... 👌👌

एकांतातून शांततेत आणि
शांततेतून आनंदात जो लाभतो
तो आत्मविश्वास... 👌👌

सुयशातून सातत्यात आणि
सातत्यातून ऐश्वर्यात जी बहरते
ती नम्रता... 👌👌

स्पर्शातून आधारात आणि
आधारातून अश्रुत जी ओघळते
ती माया.... 👌👌

हृदयातून गालावर आणि
गालावरून स्मितेत जे तरंगते
ते प्रेम... 👌👌

इच्छेतून हक्कात आणि
हक्कातून शब्दात जी उमटते
ती खात्री...👌👌

स्मृतितून कृतित आणि
कृतितून समाधानात जी दिसते
ती जाणीव....👌👌

मनातून ओठावर आणि
ओठावरून पुन्हा मनात जाते
ती आठवण.....👌👌
       🍀 शुभ दिवस 🍀

एक request है प्लीज एक बार पढ़ना जरूर दिल को छू जायेगी…..

    ज़िन्दगी में कुछ चीजो का “मज़ा ही कुछ और होता है”
जैसे….

पढ़ते-पढ़ते 📃 रज़ाई में सोने का😴

    टीचर के पढ़ाने पर कहि और खो जाने का,
लैब में instrument की वाट लगाने का,

इंटरवल में पानी की टंकी के पास खड़े हो जाने का,

कॉरिडोर में भागते हुए चिल्लाने का,

लाइब्रेरी में बुक्स पर पेन चलाने का,

अपने दोस्त को बार बार उसकी lover के सामने चिड़ाने का 😙,

  बार-बार eye contact कर मन ही मन मुस्कुराने का,😍

चलते चलते अपने दोस्तों को गिराने का,:D

  और फिर इन पलो को याद करके आज भी मुस्कुराने का…. 

     एक लम्बी लड़ाई के बाद बोलते थे: “चल साले अब 1 ठण्डा तो पिला”

  और जब दोस्त को टीचर से डाँट पड़ने पर कहना: “छोड़ न यार ये पागल है अपने पीछे ही पड़ी रहती है”😂

  जब अपने ग्रुप का कोई दोस्त नही आता था तब बोलना: “साला कहि लड़की के साथ होगा”

    दोस्त को जब प्यार में धोखा मिलता था तब बोलते थे:”छोड़ ना यार वो तेरे टाइप की नही थी” 😉

     और एग्जाम में पास वाले दोस्त से बोलना: “साले कितनी सीट भरेगा? मुझे भी तो बता”

  जब ग्रुप के सारे दोस्तों को एक साथ सज़ा मिलती थी तब: “सब तेरी ही वजह से हुआ है कमीने”😅

   और जब सब अलग हुए तो आँखों मे आसुंओं के साथ बोलना:”जा साले हम तो छोटे लोग है तुम हमसे अब बात क्यों करोगे” :'(😟
     
    अगर आप भी अपने कमीने दोस्तों से प्यार करते हो तो पोस्ट को शेयर अबश्य करें क्योंकि दोस्त कितने भी कमीने क्यों ना हो पर जान होते  hai…..!!!


☝मजेदार मस्ती भरे दोहे🌞

बुरे समय को देखकर, गंजे तू क्यों रोए , is
किसी भी हालत में तेरा बाल न बांका होय…
  **********************
कर्ज़ा देता मित्र को, वह मूर्ख कहलाए,
महामूर्ख वह यार है, जो पैसे लौटाए…
**********************
दोस्तो खैनी खाइए, इससे खांसी होय,
फिर उस घर में रात को, चोर घुसे न कोय I
***********************
 दोस्त काले रंग पर, रंग चढ़े न कोय,
 लक्स लगाकर कांबली, तेंदुलकर कबहु न होय..
**********************
बूढ़ा बोला, वीर रस मुझसे पढ़ा न जाए,
कहीं दांत का सैट ही, नीचे न गिर जाए I
**********************
बिना जुर्म के पिटेगा, समझाया था तोय,
पंगा लेकर पुलिस से, साबुत बचा न कोय…
**********************
 गुरु पुलिस दोऊ खड़े, काके लागूं पांय,
तभी पुलिस ने गुरु के, पांव दिए तुड़वाय…
*********************
 दोहों को स्वीकारिये, या दीजे ठुकराय,
जैसे मुझसे बन पड़ा, मैंने आगे दिए सरकाय I 😝😆😄


*Hilarious HR Interview indeed :*

Interviewers ask routine questions to candidates ....Some creative answers....

*Q - Tell us about yourself ?*
A - Yourself is pronoun used when the subject and object of the verb are you!

*Q - Where do you see yourself 5 years down the line ?*
A - Asking stupid questions to new candidates.

*Q - What are your expectations ?*
A - Salary 🤑🤑🤑

*Q - What challenges you faced in your earlier job ?*
A - Staying awake after lunch !!

*Q - Why do you want to join our company ?*
A - Nobody else is taking me. Your company is closer to my home....

*Q - What attracts you to our company ?*
A - The receptionist !!

*Q - Why you left your previous job ?*
A - Previous company shifted office and they didn't inform me new address !!

*Q -Are you willing to travel 20 days in a month ?*
A - Yes...but just don't ask me where I had gone...!!

Wednesday, June 15, 2016

मुझे देखकर ही डर जाते हैं लोग
रास्तों में मिलते ही कतराते हैं लोग

मेरी यारी जब किसी से बढ़ती है
पीठ पीछे उसे खूब समझाते हैं लोग

अगर भूल से कोई तारीफ करे मेरी
उस बात को वहीं दफनाते हैं लोग

मेरा दुश्मन जो कहीं पे मिल जाए
उसे तहे दिल से गले लगाते हैं लोग

सच कह देता हूं किसी के मुंह पर
मेरी इसी फितरत से घबड़ाते हैं लोग

Monday, June 13, 2016

40 years
of marriage..

🎎

A married couple in their early 60s are celebrating their
40th wedding anniversary in a quiet, romantic
little restaurant.

🍧

Suddenly, a tiny yet beautiful fairy appeared on their table. She said, 'For being such an exemplary married
couple and for being loving to each other for
all this time, I will grant you each a wish.'

🎁

The wife answered, 'Oh, I want to travel around the world
with my darling husband.'

🚢

The fairy waved her magic wand and - poof! - two
tickets for the Queen Mary II appeared in her hands.

💫

The husband thought for a moment:
'Well, this is all very romantic, but an
opportunity like this will never come again. I'm
sorry my love, but my wish is to have a wife 30
years younger than me.'

👩

The wife, and the fairy, were deeply disappointed,
but a wish is a wish.!

💭

So the fairy waved her magic wand and
poof!...

💫

The husband became 92 years old.

👴

The moral of this story:
Men who are ungrateful should
remember fairies are female......


😆😆😆

SEND THIS
TO A WOMAN WHO NEEDS
A GOOD LAUGH .
✍🏻
     *अगर भूल से कभी आपको*
           *गर्व हो जाये की मेरे बिना तो*
     *यहाँ काम चल ही नहीं सकता..*
           *तब आप अपने घर की दीवारो पर*
     *टंगीअपने पूर्वजो की तस्वीरो की*
           *तरफ देख लेना तथा सोचना की क्या*
     *उनके जाने से कोई काम रुका है...?*
           *जवाब आपको स्वतः ही मिल जायेगा*
      *चुरासी लाख योनियो में,*
           *एक इंसान ही पैसा कमाता है ।*
     *अन्य कोई जीव कभी भूखा नहीं मरा,*
           *और इंसान जिसका कभी पेट नहीं भरा !!*
     
    *🍁 जीवन का कड़वा सत्य 🍁*

Sunday, June 12, 2016

👉 निरोगधाम पत्रिका 👈

        ❤ जीवनोपयोगी❤

1. सुबह उठ कर कैसा पानी पीना चाहिए

    उत्तर - हल्का गर्म

2. पानी पीने का क्या तरीका होता है

    उत्तर - सिप सिप करके व नीचे बैठ कर

3. खाना कितनी बार चबाना चाहिए

     उत्तर. - 32 बार

4. पेट भर कर खाना कब खाना चाहिए

     उत्तर. - सुबह

5. सुबह का नाश्ता कब तक खा लेना चाहिए

     उत्तर. - सूरज निकलने के ढाई घण्टे तक

6. सुबह खाने के साथ क्या पीना चाहिए
   
     उत्तर. - जूस

7. दोपहर को खाने के साथ क्या पीना चाहिए

    उत्तर. - लस्सी / छाछ

8. रात को खाने के साथ क्या पीना चाहिए

    उत्तर. - दूध

9. खट्टे फल किस समय नही खाने चाहिए

    उत्तर. - रात को

10. आईसक्रीम कब खानी चाहिए

       उत्तर. - कभी नही

11. फ्रिज़ से निकाली हुई चीज कितनी देर बाद
      खानी चाहिए

      उत्तर. - 1 घण्टे बाद

12. क्या कोल्ड ड्रिंक पीना चाहिए

       उत्तर. - नहीं

13. बना हुआ खाना कितनी देर बाद तक खा
      लेना चाहिए

      उत्तर. - 40 मिनट

14. रात को कितना खाना खाना चाहिए

       उत्तर. - न के बराबर

15. रात का खाना किस समय कर लेना चाहिए

      उत्तर. - सूरज छिपने से पहले

16. पानी खाना खाने से कितने समय पहले
      पी सकते हैं

      उत्तर. - 48 मिनट

17. क्या रात को लस्सी पी सकते हैं

     उत्तर. - नही

18. सुबह खाने के बाद क्या करना चाहिए

       उत्तर. - काम

19. दोपहर को खाना खाने के बाद क्या करना
       चाहिए

       उत्तर. - आराम

20. रात को खाना खाने के बाद क्या करना
      चाहिए

      उत्तर. - 500 कदम चलना चाहिए

21. खाना खाने के बाद हमेशा क्या करना
      चाहिए

      उत्तर. - वज्रासन

22. खाना खाने के बाद वज्रासन कितनी देर
      करना चाहिए.
   
      उत्तर. - 5 -10 मिनट

23. सुबह उठ कर आखों मे क्या डालना चाहिए

      उत्तर. - मुंह की लार

24. रात को किस समय तक सो जाना चाहिए

      उत्तर. - 9 - 10 बजे तक

25. तीन जहर के नाम बताओ

      उत्तर.- चीनी , मैदा , सफेद नमक

26. दोपहर को सब्जी मे क्या डाल कर खाना
      चाहिए

      उत्तर. - अजवायन

27. क्या रात को सलाद खानी चाहिए

      उत्तर. - नहीं

27. खाना हमेशा कैसे खाना चाहिए

      उत्तर. - नीचे बैठकर व खूब चबाकर

28. क्या विदेशी समान खरीदना चाहिए

      उत्तर. - कभी नही

30. चाय कब पीनी चाहिए

      उत्तर. - कभी नहीं

31. दूध मे क्या डाल कर पीना चाहिए

      उत्तर. - हल्दी

32. दूध में हल्दी डालकर क्यों पीनी चाहिए

      उत्तर. - कैंसर ना हो इसलिए

33. कौन सी चिकित्सा पद्धति ठीक है

      उत्तर. - आयुर्वेद

34. सोने के बर्तन का पानी कब पीना चाहिए

      उत्तर. - अक्टूबर से मार्च (सर्दियों मे)

35. ताम्बे के बर्तन का पानी कब पीना चाहिए

      उत्तर. - जून से सितम्बर(वर्षा ऋतु)

36. मिट्टी के घड़े का पानी कब पीना चाहिए

      उत्तर. - मार्च से जून (गर्मियों में)

37. सुबह का पानी कितना पीना चाहिए

      उत्तर. - कम से कम 2 - 3 गिलास

38. सुबह कब उठना चाहिए

       उत्तर. - सूरज निकलने से डेढ़ घण्टा पहले



🙏🙏🙏🙏❤🙏🙏🙏🙏

एक साधु ने एक कुत्ते से कहा कि "तू है तो बहुत वफादार परन्तु तेरे में तीन कमिया है |"
1 :- तू पेशाब हमेशा दीवार पे ही करता है |
2 :- तू भिखारी को देखकर बिना बात के ही भौंकता है |
3 :- तू रात को भौंक-भौंक के लोगों की नींद खराब करता है|
इस पर कुत्ते ने बहुत ही बढ़िया जवाब दिया,,,,,,,
कुत्ता बोला ऐ साधु ! सुन !
1. जमीन पर पेशाब इसलिए नहीं करता कि कहीं किसी ने वहॉ पूजा की हो |
2. भिखारी पर इसलिए भौंकता हूँ कि वो भगवान को छोड़कर लोगों से क्यों मांगता है,,,,जो कि खुद भिखारी हैं | भगवान से क्यों नहीं मांगता ?
3. और रात को इसलिए भौंकता हूँ कि है पापी मनुष्य तू इस भ्रम की नींद में क्यों सोया हुआ है | उठ अपने उस प्रभु को याद कर जिसने तुझे इतना सब कुछ दिया है !!
👌👌👌👌


इस सुंदर मेसैज को कृपया शेयर करे।

एक बार एक आदमी मर जाता है...

जब उसे इसका एहसास होता है तो वो देखता है की भगवान हाथ में एक सूटकेस लिए उसकी तरफ आ रहें हैं।

भगवान और उस मृत व्यक्ति के बीच वार्तालाप .....

भगवान: चलो बच्चे वापिस जाने का समय हो चूका है।

मृत व्यक्ति: इतनी जल्दी? मेरी तो अभी बहुत सारी योजनाये बाकी थी।

भगवान्: मुझे अफ़सोस है लेकिन अब वापिस जाने का समय हो चूका है।

मृतव्यक्ति: आपके पास उस सूटकेस में क्या है?

भगवान् : तुम्हारा सामान ।

मृतव्यक्ति: मेरा सामान ? आपका मतलब मेरी वस्तुएँ....मेरे कपड़े....मेरा धन..?

भगवान्: वो चीजें कभी भी तुम्हारी नहीं थी बल्कि इस पृथ्वी लोक की थी ।

मृतव्यक्ति: तो क्या इसमें मेरी यादें हैं?

भगवान्: नहीं ! उनका सम्बन्ध तो समय से था।

मृतव्यक्ति: क्या इसमें मेरी योग्यताएं हैं?

भगवान् : नहीं ! उनका सम्बन्ध तो परिस्थितियों से था।

मृतव्यक्ति: तब क्या मेरे दोस्त और मेरा परिवार ?

भगवान्: नहीं प्यारे बच्चे ! उनका सम्बन्ध तो उस रास्ते से था जिस पर तुमने अपनी यात्रा की थी।

मृतव्यक्ति: तो क्या ये मेरे बच्चे और पत्नी हैं?

भगवान्: नहीं! उनका सम्बन्ध तो तुम्हारे मन से था।

मृत व्यक्ति: तब तो ये मेरा शरीर होना चाहिए ?

भगवान्: नहीं नहीं ! उसका सम्बन्ध तो पृथ्वी की धूल मिटटी से था।

मृतव्यक्ति: तब जरूर ये मेरी आत्मा होनी चाहिए!

भगवान्: तुम फिर गलत समझ रहे हो मीठे बच्चे ! तुम्हारी आत्मा का सम्बन्ध सिर्फ मुझसे है।

उस मृतव्यक्ति ने आँखों में आंसू भरकर भगवान के हाथों से सूटकेस लिया और उसे डरते डरते खोला..

खाली.....

अत्यंत निराश.........दुखी होने के कारण आंसू उसके गालो पर लुढकते हुए बहने लगे। उसने भगवान् से पुछा।

मृतव्यक्ति: क्या कभी मेरी अपनी कोई चीज थी ही नहीं?
     
भगवान्: बिलकुल ठीक! तुम्हारी अपनी कोई चीज नहीं थी।

मृतव्यक्ति: तब...मेरा अपना था क्या?

भगवान: तुम्हारे पल.......
प्रत्येक लम्हा.. प्रत्येक क्षण जो तुमने जिया वो तुम्हारा था।

इसलिए हर पल अच्छा काम करो।
हर क्षण अच्छा सोचो।
और हर लम्हा भगवान् का शुक्रिया अदा करो।

जीवन सिर्फ एक पल है ...

इसे जियो....
इसे प्रेम करो...

इसका आनंद लो....

👍👍एक वकील साहब ने अपने बेटे का रिश्ता तय किया।

कुछ दिनों बाद, वकील साहब होने वाले समधी के घर गए तो देखा कि होने वाली समधन खाना बना रही थीं।
सभी बच्चे और होने वाली बहु टी वी देख रहे थे। वकील साहब ने चाय पी, कुशल जाना और चले आये।

एक माह बाद, वकील साहब समधी जी के घर, फिर गए। देखा, समधन जी झाड़ू लगा रहीं थी, बच्चे पढ़ रहे थे और होने वाली बहु सो रही थी। वकील साहब ने खाना खाया और चले आये।

कुछ दिन बाद, वकील साहब किसी काम से फिर होने वाले समधी जी के घर गए !! घर में जाकर देखा, होने वाली समधन बर्तन साफ़ कर रही थी, बच्चे टीवी देख रहे थे और होने वाली बहु खुद के हाथों में नेलपेंट लगा रही थी।

वकील साहब ने घर आकर, गहन सोच-विचार कर लड़की वालों के यहाँ खबर पहुचाई, कि हमें ये रिश्ता मंजूर नहीं है"

...कारण पूछने पर वकील साहब ने कहा कि, "मैं होने वाले समधी के घर तीन बार गया !!

तीनों बार, सिर्फ समधन जी ही घर के काम काज में व्यस्त दिखीं। एक भी बार भी मुझे होने वाली बहु घर का काम काज करते हुए नहीं दिखी। जो बेटी अपने सगी माँ को हर समय काम में व्यस्त पा कर भी उन की मदद करने का न सोचे, उम्र दराज माँ से कम उम्र की, जवान हो कर भी स्वयं की माँ का हाथ बटाने का जज्बा न रखे,,, वो किसी और की माँ और किसी अपरिचित परिवार के बारे में क्या सोचेगी।

"मुझे अपने बेटे के लिए एक बहु की आवश्यकता है, किसी गुलदस्ते की नहीं, जो किसी फ्लावर पाटॅ में सजाया जाये !!

👉इसलिये सभी माता-पिता को चाहिये, कि वे इन छोटी छोटी बातों पर अवश्य ध्यान देंवे।

🌹बेटी कितनी भी प्यारी क्यों न हो, उससे घर का काम काज अवश्य कराना चाहिए।

🌹समय-समय पर डांटना भी चाहिए, जिससे ससुराल में ज्यादा काम पड़ने या डांट पड़ने पर उसके द्वारा गलत करने की कोशिश ना की जाये।

🌹हमारे घर बेटी पैदा होती है, हमारी जिम्मेदारी, बेटी से "बहु", बनाने की है।

🌹अगर हमने, अपनी जिम्मेदारी ठीक तरह से नहीं निभाई, बेटी में बहु के संस्कार नहीं डाले तो इसकी सज़ा, बेटी को तो मिलती है और माँ बाप को मिलती हैं, "जिन्दगी भर गालियाँ"।

🌹हर किसी को सुन्दर, सुशील बहु चाहिए। लेकिन भाइयो, जब हम अपनी बेटियों में, एक अच्छी बहु के संस्कार, डालेंगे तभी तो हमें संस्कारित बहु मिलेगी? ?

👉ये कड़वा सच, शायद कुछ लोग न बर्दाश्त कर पाएं ....लेकिन पढ़ें और समझें, बस इतनी इलतिजा..

🌹🍁वृद्धाआश्रम में माँ बाप को देखकर सब लोग बेटो को ही कोसते हैं, लेकिन ये कैसे भूल जाते हैं कि उन्हें वहां भेजने में किसी की बेटी का भी अहम रोल होता है। वरना बेटे अपने माँ बाप को शादी के पहले वृद्धाश्रम क्यों नही भेजते जय हो जय हो !
🌹👏🌹👏🌹👏🌹👏


ऑफिस से निकल कर शर्माजी ने

स्कूटर स्टार्ट किया ही था कि उन्हें याद आया,
.
पत्नी ने कहा था,१ दर्ज़न केले लेते आना।
.
तभी उन्हें सड़क किनारे बड़े और ताज़ा केले बेचते हुए

एक बीमार सी दिखने वाली बुढ़िया दिख गयी।
.
वैसे तो वह फल हमेशा "राम आसरे फ्रूट भण्डार" से

ही लेते थे,
पर आज उन्हें लगा कि क्यों न

बुढ़िया से ही खरीद लूँ ?
.
उन्होंने बुढ़िया से पूछा, "माई, केले कैसे दिए"
.
बुढ़िया बोली, बाबूजी बीस रूपये दर्जन,

शर्माजी बोले, माई १५ रूपये दूंगा।
.
बुढ़िया ने कहा, अट्ठारह रूपये दे देना,

दो पैसे मै भी कमा लूंगी।
.
शर्मा जी बोले, १५ रूपये लेने हैं तो बोल,

बुझे चेहरे से बुढ़िया ने,"न" मे गर्दन हिला दी।
.
शर्माजी बिना कुछ कहे चल पड़े

और राम आसरे फ्रूट भण्डार पर आकर

केले का भाव पूछा तो वह बोला २४ रूपये दर्जन हैं
.
बाबूजी, कितने दर्जन दूँ ?

शर्माजी बोले, ५ साल से फल तुमसे ही ले रहा हूँ,

ठीक भाव लगाओ।
.
तो उसने सामने लगे बोर्ड की ओर इशारा कर दिया।

बोर्ड पर लिखा था- "मोल भाव करने वाले माफ़ करें"

शर्माजी को उसका यह व्यवहार बहुत बुरा लगा,

उन्होंने कुछ सोचकर स्कूटर को वापस

ऑफिस की ओर मोड़ दिया।
.
सोचते सोचते वह बुढ़िया के पास पहुँच गए।

बुढ़िया ने उन्हें पहचान लिया और बोली,
.
"बाबूजी केले दे दूँ, पर भाव १८ रूपये से कम नही लगाउंगी।

शर्माजी ने मुस्कराकर कहा,

माई एक नही दो दर्जन दे दो और भाव की चिंता मत करो।
.
बुढ़िया का चेहरा ख़ुशी से दमकने लगा।

केले देते हुए बोली। बाबूजी मेरे पास थैली नही है ।

फिर बोली, एक टाइम था जब मेरा आदमी जिन्दा था
.
तो मेरी भी छोटी सी दुकान थी।

सब्ज़ी, फल सब बिकता था उस पर।

आदमी की बीमारी मे दुकान चली गयी,

आदमी भी नही रहा। अब खाने के भी लाले पड़े हैं।

किसी तरह पेट पाल रही हूँ। कोई औलाद भी नही है
.
जिसकी ओर मदद के लिए देखूं।

इतना कहते कहते बुढ़िया रुआंसी हो गयी,

और उसकी आंखों मे आंसू आ गए ।
.
शर्माजी ने ५० रूपये का नोट बुढ़िया को दिया तो

वो बोली "बाबूजी मेरे पास छुट्टे नही हैं।
.
शर्माजी बोले "माई चिंता मत करो, रख लो,

अब मै तुमसे ही फल खरीदूंगा,
और कल मै तुम्हें ५०० रूपये दूंगा।

धीरे धीरे चुका देना और परसों से बेचने के लिए

मंडी से दूसरे फल भी ले आना।
.
बुढ़िया कुछ कह पाती उसके पहले ही

शर्माजी घर की ओर रवाना हो गए।

घर पहुंचकर उन्होंने पत्नी से कहा,

न जाने क्यों हम हमेशा मुश्किल से

पेट पालने वाले, थड़ी लगा कर सामान बेचने वालों से

मोल भाव करते हैं किन्तु बड़ी दुकानों पर

मुंह मांगे पैसे दे आते हैं।
.
शायद हमारी मानसिकता ही बिगड़ गयी है।

गुणवत्ता के स्थान पर हम चकाचौंध पर

अधिक ध्यान देने लगे हैं।
.
अगले दिन शर्माजी ने बुढ़िया को ५०० रूपये देते हुए कहा,

"माई लौटाने की चिंता मत करना।

जो फल खरीदूंगा, उनकी कीमत से ही चुक जाएंगे।

जब शर्माजी ने ऑफिस मे ये किस्सा बताया तो

सबने बुढ़िया से ही फल खरीदना प्रारम्भ कर दिया।

तीन महीने बाद ऑफिस के लोगों ने स्टाफ क्लब की ओर से

बुढ़िया को एक हाथ ठेला भेंट कर दिया।

बुढ़िया अब बहुत खुश है।

उचित खान पान के कारण उसका स्वास्थ्य भी

पहले से बहुत अच्छा है ।

हर दिन शर्माजी और ऑफिस के

दूसरे लोगों को दुआ देती नही थकती।
.
शर्माजी के मन में भी अपनी बदली सोच और

एक असहाय निर्बल महिला की सहायता करने की संतुष्टि का भाव रहता है..!

जीवन मे किसी बेसहारा की मदद करके देखो यारों,

अपनी पूरी जिंदगी मे किये गए सभी कार्यों से

ज्यादा संतोष मिलेगा...!!
.

beautiful thought .

यह नदियों का मुल्क है,
पानी भी भरपूर है ।
बोतल मे बिकता है,
पन्द्रह रूपया शुल्क है।

👍👍👍👍👍👍👍👍👍
यह शिक्षकों का मुल्क है,
स्कूल भी खूब है।
बच्चे पढ़ने जाते नहीं ,
पाठशालाएँ नि:शुल्क है।

👍👍👍👍👍👍👍👍👍
यह गरीबो का मुल्क है,
जनसंख्या भी भरपूर है।
परिवार नियोजन मानते नही,
नशबन्दी नि:शुल्क है।

👍👍👍👍👍👍👍👍👍
यह अजीब मुल्क है,
निर्बलों पर हर शुल्क है।
अगर आप हो बाहुबली,
हर सुविधा नि:शुल्क है।

👍👍👍👍👍👍👍👍👍
यह अपना ही मुल्क है,
कर कुछ सकते नहीं ।
कह कुछ सकते नही,
बोलना नि:शुल्क है।

👍👍👍👍👍👍👍👍👍
यह शादियों का मुल्क है,
दान दहेज भी खुब है।
शादी करने को पैसा नही,
कोर्ट मैरिज नि:शुल्क है।

👍👍👍👍👍👍👍👍👍
यह पर्यटन का मुल्क है,
रेल भी खुब है।
बिना टिकट पकङे गए तो,
रोटी कपड़ा नि:शुल्क है।

👍👍👍👍👍👍👍👍👍
यह अजीब मुल्क है,
हर जरुरत पर शुल्क है।
ढूंढ कर देते हैं लोग,
सलाह नि:शुल्क है।

👍👍👍👍👍👍👍👍👍
यह आवाम का मुल्क है,
रहबर चुनने का हक है।
वोट देने जाते नहीं ,
मतदान नि:शुल्क है।

👍👍👍👍👍👍👍👍👍

👌आर्ट ऑफ लिविंग... की कुछ अच्छी बातें 👌

👉!!जीवन में आने वाली हर चुनौती को स्वीकार करे।👈

👆अपनी पसंद की चीजों के लिये खर्चा करें।👆

👆इतना हंसिये के पेट दर्द हो जाये।👆

👆आप कितना भी बुरा नाचते हो ,फिर भी नाचिये।उस खुशी को महसूस किजिये।👆

👆फोटोज् के लिये पागलों वाली पोज् दिजिये।बिल्कुल छोटे बच्चे बन जाइये।👆

👌हर पल को खुशी से जीने को ही जिंदगी कहते है।👌
👆"जिंदगी है छोटी," हर पल में खुश रहो👆
👆काम में खुश रहो,"आराम में खुश रहो👆
👉"आज पनीर नहीं," दाल में ही खुश रहो👈

👆"आज गाड़ी नहीं," पैदल ही खुश रहो 👆

👆"जिस को देख नहीं सकते," उसकी आवाज से ही खुश रहो👆
👉"जिसको पा नहीं सकते,"उसको सोच कर ही खुश रहो👈
👌"बीता हुआ कल जा चुका है," उसकी मीठी याद में ही खुश रहो👌
👆"आने वाले कल का पता नहीं," इंतजार में ही खुश रहो 👆
😄"हंसता हुआ बीत रहा है पल," आज में ही खुश रहो😄
👍"जिंदगी है छोटी," हर हाल में खुश रहो👍

👉अगर दिल को छुआ हो तो जवाब दो, वरना बिना जवाब के भी खुश रहो 👈


बहुत ही सुंदर पंक्तियां भेजी है, फारवर्ड करने से खुद को रोक नहीं पाया ....

व्यवहार मीठा ना हों तो... हिचकियाँ भी नहीं आती,
बोल मीठे न हों तो कीमती... मोबाईलो पर घन्टियां भी नहीं आती।
घर बड़ा हो या छोटा, अग़र मिठास ना हो,
तो ईंसान तो क्या, चींटियां भी नजदीक नहीं आती।
जीवन का 'आरंभ' अपने रोने से होता हैं..,
और
जीवन का 'अंत' दूसरों के रोने से,
इस "आरंभ और ...अंत" के बीच का समय भरपूर हास्य भरा हो...
बस यही सच्चा जीवन है...!!!
हे प्रभु
न किसी का फेंका हुआ मिले,
न किसी से ..छीना हुआ मिले,
मुझे बस मेरे.. नसीब मे
लिखा हुआ मिले,
ना मिले ये भी तो
कोई ग़म नही
मुझे बस मेरी मेहनत का
किया हुआ मिले..
बिंदी 1 रुपये की आती है व ललाट पर लगायी जाती है।
पायल की कीमत ...हजारों में आती है पर पैरों में पहनी जाती है।
इन्सान आदरणीय अपने कर्म से होता है,
उसकी धन दौलत से नहीं।
बस इतना देना.. मेरे मालिक अगर जमींन पर बैठूँ
तो लोग उसे मेरा ...बड़प्पन कहें मेरी ओकात नहीं।😊