Tuesday, July 12, 2016

कुछ महत्वपूर्ण शब्दो का पूर्ण नाम

1.) *GOOGLE* - Global Organization Of Oriented Group Language Of Earth.
2.) *YAHOO* - Yet Another Hierarchical Officious Oracle.
3.) *WINDOW* - Wide Interactive Network Development for Office work Solution.
4.) *COMPUTER* - Common Oriented Machine Particularly United and used under Technical and Educational Research.
5.) *VIRUS* - Vital Information Resources Under Siege.
6.) *UMTS* - Universal Mobile Telecommunicati ons System.
7.) *AMOLED* - Active-matrix organic light-emitting diode.
8.) *OLED* - Organic light-emitting diode.
9.) *IMEI* - International Mobile Equipment Identity.
10.) *ESN* - Electronic Serial Number.
11.) *UPS* - Uninterruptible power supply.
12. *HDMI* - High-Definition Multimedia Interface.
13.) *VPN* - Virtual private network.
14.) *APN* - Access Point Name.
15.) *SIM* - Subscriber Identity Module.
16.) *LED* - Light emitting diode.
17.) *DLNA* - Digital Living Network Alliance.
18.) *RAM* - Random access memory.
19.) *ROM* - Read only memory.
20.) *VGA* - Video Graphics Array.
21.) *QVGA* - Quarter Video Graphics Array.
22.) *WVGA* - Wide video graphics array.
23.) *WXGA* - Widescreen Extended Graphics Array.
24.) *USB* - Universal serial Bus.
25.) *WLAN* - Wireless Local Area Network.
26.) *PPI* - Pixels Per Inch.
27.) *LCD* - Liquid Crystal Display.
28.) *HSDPA* - High speed down-link packet access.
29.) *HSUPA* - High-Speed Uplink Packet Access.
30.) *HSPA* - High Speed Packet Access.
31.) *GPRS* - General Packet Radio Service.
32.) *EDGE* - Enhanced Data Rates for Globa Evolution.
33.) *NFC* - Near field communication.
34.) *OTG* - On-the-go.
35.) *S-LCD* - Super Liquid Crystal Display.
36.) *O.S* - Operating system.
37.) *SNS* - Social network service.
38.) *H.S* - HOTSPOT.
39.) *P.O.I* - Point of interest.
40.) *GPS* - Global Positioning System.
41.) *DVD* - Digital Video Disk.
42.) *DTP* - Desk top publishing.
43.) *DNSE* - Digital natural sound engine.
44.) *OVI* - Ohio Video Intranet.
45.) *CDMA* - Code Division Multiple Access.
46.) *WCDMA* - Wide-band Code Division Multiple Access.
47.) *GSM* - Global System for Mobile Communications.
48.) *WI-FI* - Wireless Fidelity.
49.) *DIVX* - Digital internet video access.
50.) *APK* - Authenticated public key.
51.) *J2ME* - Java 2 micro edition.
52.) *SIS* - Installation source.
53.) *DELL* - Digital electronic link library.
54.) *ACER* - Acquisition Collaboration Experimentation Reflection.
55.) *RSS* - Really simple syndication.
56.) *TFT* - Thin film transistor.
57.) *AMR*- Adaptive Multi-Rate.
58.) *MPEG* - moving pictures experts group.
59.) *IVRS* - Interactive Voice Response System.
60.) *HP* - Hewlett Packard.
😳😳😳😳😇😇😇😇

👨 पति - पत्नी 👸

💝💝💝💝💝💝💝

🌹🌳 👸 एक युवती बगीचे में
बहुत गुस्से में बैठी थी , पास ही एक बुजुर्ग 👴 बैठे थे उन्होने उस परेशान युवती से पूछा क्या हुआ बेटी ? क्यूं इतना परेशान हो ?

🌹 युवती ने गुस्से में अपने पति की गल्तीयों के बारे में बताया

🌹 बुजुर्ग ने मंद मंद मुस्कराते हुए युवती से पूछा बेटी क्या तुम बता सकती हो तुम्हारे घर का नौकर कौन है ?

🌹 युवती ने हैरानी से पूछा क्या मतलब ?

🌹 बुजुर्ग ने कहा :- तुम्हारे घर की सारी जरूरतों का ध्यान रख कर उनको पूरा कौन करता है ?

🌹 युवती :- मेरे पति

🌹 बुजुर्ग ने पूछा :- तुम्हारे खाने पीने की और पहनने ओढ़ने की जरूरतों को कौन पूरा करता है ?

🌹 युवती :- मेरे पति

🌹 बुजुर्ग :- तुम्हें और बच्चों को किसी बात की कमी ना हो और तुम सबका भविष्य सुरक्षित रहे इसके लिए हमेशा चिंतित कौन रहता है ?

🌹 युवती :- मेरे पति

🌹 बुजुर्ग ने फिर पूछा :- सुबह से शाम तक कुछ रुपयों के लिए बाहर वालों की और अपने अधिकारियों की खरी खोटी हमेशा कौन सुनता है ?

🌹 युवती :- मेरे पति

🌹 बुजुर्ग :- परेशानी ऒर गम में कॊन साथ देता है ?

🌹 युवती :- मेरे पति

🌹 बुजुर्ग :- तुम लोगोँ के अच्छे जीवन और रहन सहन के लिए दूरदराज जाकर, सारे सगे संबंधियों को यहां तक अपने माँ बाप को भी छोड़कर जंगलों में भी नौकरी करने को कौन तैयार होता है ?

🌹 युवती :- मेरे पति

🌹 बुजुर्ग :- घर के गैस बिजली पानी, मकान, मरम्मत एवं रखरखाव, सुख सुविधाओं, दवाईयों, किराना, मनोरंजन भविष्य के लिए बचत, बैंक, बीमा, अस्पताल, स्कूल, कॉलेज, पास पड़ोस, ऑफिस और ऐसी ही ना जाने कितनी सारी जिम्मेदारियों को एक साथ लेकर कौन चलता है ?

🌹 युवती :- मेरे पति

🌹 बुजुर्ग :- बीमारी में तुम्हारा ध्यान ऒर सेवा कॊन करता है ?

🌹 युवती :- मेरे पति

🌹 बुजुर्ग बोले :- एक बात ऒर बताओ तुम्हारे पति इतना काम ऒर सबका ध्यान रखते है क्या कभी उसने तुमसे इस बात के पैसे लिए ?

🌹 युवती :- कभी नहीं

🌹 इस बात पर बुजुर्ग बोले कि पति की एक कमी तुम्हें नजर आ गई मगर उसकी इतनी सारी खुबियां तुम्हें कभी नजर नही आई ?

🌹 आखिर पत्नी के लिए पति क्यों जरूरी है ?

🌹 मानो न मानो जब तुम दुःखी हो तो वो तुम्हे कभी अकेला नहीं छोड़ेगा।

🌹 वो अपने दुःख अपने ही मन में रखता है लेकिन तुम्हें नहीं बताता ताकि तुम दुखी ना हो।

🌹 हर वक्त, हर दिन तुम्हे कुछ अच्छी बातें सिखाने की कोशिश करता रहता है ताकि वो कुछ समय शान्ति के साथ घर पर व्यतीत कर सके और दिन भर की परेशानियों को भूला सके।

🌹 हर छोटी छोटी बात पर तुमसे झगड़ा तो कर सकता है, तुम्हें दो बातें बोल भी लेगा परंतु किसी और को तुम्हारे लिए कभी कुछ नहीं बोलने देगा।

🌹 तुम्हें आर्थिक मजबूती देगा और तुम्हारा भविष्य भी सुरक्षित करेगा।

🌹 कुछ भी अच्छा ना हो फिर भी तुम्हें यही कहेगा- चिन्ता मत करो, सब ठीक हो जाएगा।।

🌹 माँ बाप के बाद तुम्हारा पूरा ध्यान रखना और तुम्हे हर प्रकार की सुविधा और सुरक्षा देने का काम करेगा।

🌹 तुम्हें समय का पाबंद बनाएगा।

🌹 तुम्हे चिंता ना हो इसलिए दिन भर परेशानियों में घिरे होने पर भी तुम्हारे 15 बार फ़ोन करने पर भी सुनेगा और हर समस्या का समाधान करेगा।

🌹 चूंकि पति ईश्वर का दिया एक स्पेशल उपहार है, इसलिए उसकी उपयोगिता जानो और उसकी देखभाल करो।

👸 ये मैसेज हर विवाहित स्त्री के 📱 मोबाइल मे होना चाहिए, ताकि उन्हें अपनी पति के महत्व का अंदाजा हो।

👌🏻👌🏻
सफ़र में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो
सभी हैं भीड़ में तुम भी निकल सको तो चलो
इधर उधर कई मंज़िल हैं चल सको तो चलो
बने बनाये हैं साँचे जो ढल सको तो चलो

किसी के वास्ते राहें कहाँ बदलती हैं
तुम अपने आप को ख़ुद ही बदल सको तो चलो

यहाँ किसी को कोई रास्ता नहीं देता
मुझे गिराके अगर तुम सम्भल सको तो चलो

यही है ज़िन्दगी कुछ ख़्वाब चन्द उम्मीदें
इन्हीं खिलौनों से तुम भी बहल सको तो चलो

हर इक सफ़र को है महफ़ूस रास्तों की तलाश
हिफ़ाज़तों की रिवायत बदल सको तो चलो

कहीं नहीं कोई सूरज, धुआँ धुआँ है फ़िज़ा
ख़ुद अपने आप से बाहर निकल सको तो चलो


🌷जो लोग अपने लिए नियम नहीं बनाते , उन्हें फिर दूसरों के बनाये हुए नियमों पर चलना पड़ता है। मंजिल तक पहुँचने के लिए रास्ता मिल जाना ही पर्याप्त नहीं है अपितु एक अनुशासन , समर्पण , प्रतिवद्धता और एक बहुत बड़े जूनून की भी आवश्यकता होती है।

🌷जीवन में छोटे-छोटे नियम आपको बड़ी-बड़ी परेशानियों से बचा लेते हैं। बड़ी परेशानियों की वजह सिर्फ इतनी सी होती है छोटे नियमों का पालन ना करना।

🌷कोई दूसरा आप पर आकर राज करे इससे अच्छा है, आप स्वयं ही अपने पर राज करो। अपने जीवन के लिए कुछ नियम जरूर बनाना और उनका पालन भी करना। नियम से ही सफलता के चर्म का मार्ग प्रशस्त होता है।

🙏🏻🌷🙏🏻
.
                ~आवश्यक सूचना~

जरा सोचिये कि शाम के 7:25 बजे है और आप घर जा रहे है वो भी एकदम अकेले ।
 
    ऐसे में अचानक से आपके सीने में तेज दर्द होता है जो आपके हाथों से होता हुआ आपके जबड़ो तक पहुँच जाता है ।

    आप अपने घर से सबसे नजदीक अस्पताल से 5 मील दूर हैं और दुर्भाग्यवश आपको ये नहीं समझ मे आ रहा कि आप वहां तक पहुँच पाएंगे कि नहीं ।

    आप सी पी आर में प्रशिक्षित हैं मगर वहां भी आपको ये नहीं सिखाया गया कि इसको खुद पर प्रयोग कैसे करें ।

    ऐसे में दिल के दौरे से बचने के लिए ये उपाय आजमाए :-

    चूँकि ज्यादातर लोग दिल के दौरे के वक्त अकेले होते हैं l

    बिना किसी की मदद के उन्हें सांस लेने में तकलीफ होती है ।

    वे बेहोश होने लगते हैं और उनके पास सिर्फ 10 सेकण्ड्स होते है ।

    ऐसे हालत में पीड़ित जोर जोर से खांस कर खुद को सामान्य रख सकता है ।

    एक जोर की सांस लेनी चाहिए हर खांसी से पहले और खांसी इतनी तेज हो कि छाती से थूक निकले ।

    जब तक मदद न आये ये प्रक्रिया दो सेकंड से दोहराई जाए ताकि धड्कन सामान्य हो जाए ।

    जोर की साँसे फेफड़ो में ऑक्सीजन पैदा करती हैं और जोर की खांसी की वजह से दिल सिकुड़ता है जिससे रक्त संचालन नियमित रूप से चलता है ।

    जहाँ तक हो सके इस सन्देश को हर एक तक पहुंचाए ।

   

मेरी बिटिया बड़ी हो गयी।

एक रोज उसने बड़े सहज भाव में मुझसे पूछा, “पापा, क्या मैने आपको कभी रुलाया.??"

मैंने कहा, “हाँ..।"
“कब.?" उसने आश्चर्य से पूछा ।

मैने बताया, “उस समय तुम करीब एक साल की थीं,
घुटनों पर सरकती थीं।

मैने तुम्हारे सामने पैसे, पेन और खिलौना रख दिया
क्यों कि मैं देखना चाहता था कि तुम तीनों में से किसे उठाती हो।
तुम्हारा चुनाव मुझे बताता कि, बड़ी होकर तुम किसे अधिक महत्व देतीं।
जैसे पैसे मतलब संपत्ति, पेन मतलब बुद्धि और खिलौना मतलब आनंद।

मैने ये सब बहुत सहजता से लेकिन उत्सुकतावश किया था। मुझे तुम्हारा चुनाव देखना था।

तुम एक जगह स्थिर बैठीं टुकुर टुकुर उन तीनों वस्तुओं को देख रहीं थीं। मैं तुम्हारे सामने उन वस्तुओं की दूसरी ओर खामोश बैठा तुम्हें देख रहा था।

तुम घुटनों और हाथों के बल सरकती आगे बढ़ीं, मैं श्वांस रोके तुम्हें देख रहा था और क्षण भर में ही तुमने तीनों वस्तुओं को आजू बाजू सरका दिया और उन्हें पार करती हुई आकर मेरी गोद में बैठ गयीं।

मुझे ध्यान ही नहीं रहा कि, उन तीनों वस्तुओं के अलावा तुम्हारा एक चुनाव मैं भी तो हो सकता था।

वो पहली और आखरी बार थी बेटा जब, तुमने मुझे रुलाया.. बहुत रुलाया...।।
👌Best message of Life👌

*पृथ्वी* पर कोई भी *व्यक्ति* ऐसा नहीं है
जिसकी कोई *समस्या* न हो और
पृथ्वी पर कोई समस्या ऐसी नहीं है
जिसका कोई *समाधान* न हो...

*समस्या का समाधान इस बात पर निर्भर करता है कि हमारा सलाहकार कौन है*।

ये बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि
*दुर्योधन* *शकुनि* से सलाह लेता था
और *अर्जुन* *श्रीकृष्ण* से

Monday, July 11, 2016

Letter from wife to Husband...

I am going to hill station for 6-7 days with kids and these are the instructions and warning for you. . ⤵⤵⤵

1 - No need to call your friends and cousins. Last time I got 4 large pizza bills beneath the sofa. 🍕🍕👫👬

2 - Don't forget mobile on the soap holder in the bathroom like last time... Why would anyone need a mobile in the bathroom.?? 📱📱🛀🚾

3 - Keep your specs in the box.. Last time around it was found in the refrigerator. 👓👓

4 - Salary already paid to maid. No need to be extra generous. 👯👯

5 - Don't disturb neighbors early in the morning asking if they have got newspaper or not?? Our newspaper vendor is different from theirs.. And our laundry person and milkman are also different. 📰📰🏠🏠

6 - Your underwear are on left side of wardrobe and on right side are kid's... Like last time, don't say I was uncomfortable at work. 🏃🏃

7 - All reports have been checked and you are alright. No need to go to that lady doctor again and again. 👩💉💊

8 - My sister and Bhabhi's birthdays have gone last month which you already attended. No need to go to them at midnight and wish belated happy birthday.. 🎂🎁💏

9 - Have cut off WiFi for 10 days. So sleep early. 😴😴😴

10 - Stop smiling and being happy... as Mrs. Khanna, Mrs. Avasthi, Mrs. Kulkarni, Mrs. Trivedi, Mrs. Ansari, Mrs. Rastogi, Mrs. Chatteerjee... they all are with me here. 💃💃💃

And last but not the least.
11 - Don't try to be oversmart.. I will be back anytime without informing you
👊👊👊😝😎😎😎



✍1.जीवन

जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोए थे जबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था। अपना जीवन ऐसे जियो कि तुम्हारी मौत पर पूरी दुनिया रोए और तुम जश्न मनाओ।

✍2.कठिनाइयों

जब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है, तब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते|

✍3.असंभव

इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं| हम वो सब कर सकते है, जो हम सोच सकते है और हम वो सब सोच सकते है, जो आज तक हमने नहीं सोचा|

✍4.हार ना मानना

बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं क्योंकि लौटने पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी जितनी दूरी तय करने पर आप लक्ष्य तक पहुँच सकते है|

✍5.हार जीत

सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है|

✍6.आत्मविश्वास

अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है

✍7.महानता

महानता कभी न गिरने में नहीं बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है|

✍8.गलतियां

अगर आप समय पर अपनी गलतियों को स्वीकार नहीं करते है तो आप एक और गलती कर बैठते है| आप अपनी गलतियों से तभी सीख सकते है जब आप अपनी गलतियों को स्वीकार करते है|

✍9.चिन्ता

अगर आप उन बातों एंव परिस्थितियों की वजह से चिंतित हो जाते है, जो आपके नियंत्रण में नहीं तो इसका परिणाम समय की बर्बादी एवं भविष्य पछतावा है|

✍10.शक्ति

ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां पहले से हमारी हैं| वो हम हैं जो अपनी आँखों पर हाथ रख लेते हैं और फिर रोते हैं कि कितना अन्धकार है|

✍11.मेहनत

हम चाहें तो अपने आत्मविश्वास और मेहनत के बल पर अपना भाग्य खुद लिख सकते है और अगर हमको अपना भाग्य लिखना नहीं आता तो परिस्थितियां हमारा भाग्य लिख देंगी|

✍12.सपने

सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते है, सपने वो है जो हमको नींद नहीं आने देते।

✍13.समय

आप यह नहीं कह सकते कि आपके पास समय नहीं है क्योंकि आपको भी दिन में उतना ही समय (24 घंटे) मिलता है जितना समय महान एंव सफल लोगों को मिलता है|

✍14.विश्वास

विश्वास में वो शक्ति है जिससे उजड़ी हुई दुनिया में प्रकाश लाया जा सकता है| विश्वास पत्थर को भगवान बना सकता है और अविश्वास भगवान के बनाए इंसान को भी पत्थर दिल बना सकता है|

✍16.सफलता

दूर से हमें आगे के सभी रास्ते बंद नजर आते हैं क्योंकि सफलता के रास्ते हमारे लिए तभी खुलते जब हम उसके बिल्कुल करीब पहुँच जाते है|

✍17.सोच

बारिश की दौरान सारे पक्षी आश्रय की तलाश करते है लेकिन बाज़ बादलों के ऊपर उडकर बारिश को ही AVOID कर देते है। समस्याए COMMON है, लेकिन आपका नजरिया इनमे DIFFERENCE पैदा करता है।

✍18. प्रसन्नता

यह पहले से निर्मित कोई चीज नहीं है..
 ये आप ही के कर्मों से आती है


🌹💥🙏🏼🍓🌲👍🏾💓🍎


👌👌👌
((((( भगवान की प्लानिंग )))))
✌✌✌.
एक बार भगवान से उनका सेवक कहता है,
भगवान-
आप एक जगह खड़े-खड़े थक गये होंगे,
.
एक दिन के लिए मैं आपकी जगह मूर्ति बन
कर
खड़ा हो जाता हूं, आप मेरा रूप धारण कर
घूम
आओ l
.
भगवान मान जाते हैं, लेकिन शर्त रखते हैं
कि
जो
भी लोग प्रार्थना करने आयें, तुम बस
उनकी
प्रार्थना सुन लेना कुछ बोलना नहीं,
.
मैंने उन सभी के लिए प्लानिंग कर रखी है,
सेवक
मान जाता है l
.
सबसे पहले मंदिर में बिजनेस मैन आता है और
कहता है, भगवान मैंने एक नयी फैक्ट्री
डाली
है,
उसे खूब सफल करना l
.
वह माथा टेकता है, तो उसका पर्स नीचे
गिर
जाता
है l वह बिना पर्स लिये ही चला जाता
है l
.
सेवक बेचैन हो जाता है. वह सोचता है
कि रोक
कर
उसे बताये कि पर्स गिर गया, लेकिन शर्त
की
वजह से वह नहीं कह पाता l
.
इसके बाद एक गरीब आदमी आता है और
भगवान
को कहता है कि घर में खाने को कुछ नहीं.
भगवान
मदद करो l
.
तभी उसकी नजर पर्स पर पड़ती है. वह
भगवान
का शुक्रिया अदा करता है और पर्स लेकर
चला
जाता है l
.
अब तीसरा व्यक्ति आता है, वह नाविक
होता
है l
.
वह भगवान से कहता है कि मैं 15 दिनों के
लिए
जहाज लेकर समुद्र की यात्रा पर जा
रहा हूं,
यात्रा में कोई अड़चन न आये भगवान..
.
तभी पीछे से बिजनेस मैन पुलिस के साथ
आता है
और कहता है कि मेरे बाद ये नाविक आया
है l
.
इसी ने मेरा पर्स चुरा लिया है,पुलिस
नाविक
को ले
जा रही होती है तभी सेवक बोल पड़ता
है l
.
अब पुलिस सेवक के कहने पर उस गरीब आदमी
को पकड़ कर जेल में बंद कर देती है.
.
रात को भगवान आते हैं, तो सेवक खुशी
खुशी
पूरा
किस्सा बताता है l
.
भगवान कहते हैं, तुमने किसी का काम
बनाया
नहीं,
बल्कि बिगाड़ा है l
.
वह व्यापारी गलत धंधे करता है,अगर
उसका
पर्स
गिर भी गया, तो उसे फर्क नहीं पड़ता
था l
.
इससे उसके पाप ही कम होते, क्योंकि वह
पर्स
गरीब इंसान को मिला था. पर्स
मिलने पर
उसके
बच्चे भूखों नहीं मरते.
.
रही बात नाविक की, तो वह जिस
यात्रा पर
जा रहा
था, वहां तूफान आनेवाला था,
.
अगर वह जेल में रहता, तो जान बच जाती.
उसकी
पत्नी विधवा होने से बच जाती. तुमने
सब
गड़बड़
कर दी l
.
कई बार हमारी लाइफ में भी ऐसी
प्रॉब्लम
आती है,
जब हमें लगता है कि ये मेरे साथ ही
क्यों हुआ l
.
लेकिन इसके पीछे भगवान की प्लानिंग
होती
है l
.
जब भी कोई प्रॉब्लमन आये. उदास मत
होना l
.
इस कहानी को याद करना और सोचना
कि जो
भी
होता है,i अच्छे के लिए होता है l
👌
लौट आता हूँ वापस घर की तरफ... हर रोज़ थका-हारा,
आज तक समझ नहीं आया की जीने के लिए काम करता हूँ या काम करने के लिए जीता हूँ।
बचपन में सबसे अधिक बार पूछा गया सवाल -
"बङे हो कर क्या बनना है ?"
जवाब अब मिला है, - "फिर से बच्चा बनना है.



“थक गया हूँ तेरी नौकरी से ऐ जिन्दगी
मुनासिब होगा मेरा हिसाब कर दे...!!”

दोस्तों से बिछड़ कर यह हकीकत खुली...

बेशक, कमीने थे पर रौनक उन्ही से थी!!


भरी जेब ने ' दुनिया ' की पहेचान करवाई और खाली जेब ने ' अपनो ' की.

जब लगे पैसा कमाने, तो समझ आया,
शौक तो मां-बाप के पैसों से पुरे होते थे,
अपने पैसों से तो सिर्फ जरूरतें पुरी होती है। ...!!!


हंसने की इच्छा ना हो...
तो भी हसना पड़ता है...
.
कोई जब पूछे कैसे हो...??
तो मजे में हूँ कहना पड़ता है...
.

ये ज़िन्दगी का रंगमंच है दोस्तों....
यहाँ हर एक को नाटक करना पड़ता है.


"माचिस की ज़रूरत यहाँ नहीं पड़ती...
यहाँ आदमी आदमी से जलता है...!!"


दुनिया के बड़े से बड़े साइंटिस्ट,
ये ढूँढ रहे है की मंगल ग्रह पर जीवन है या नहीं,

पर आदमी ये नहीं ढूँढ रहा
कि जीवन में मंगल है या नहीं।


मंदिर में फूल चढ़ा कर आए तो यह एहसास हुआ कि...

पत्थरों को मनाने में ,
फूलों का क़त्ल कर आए हम


गए थे गुनाहों की माफ़ी माँगने ....
वहाँ एक और गुनाह कर आए हम ।।


😳Project Manager is a Person who thinks nine women can deliver a baby in One month.
🔆🌱🔆🌱🔆
😳Procurement manager is a Person who thinks it will take 18 months to deliver a Baby.
🔆🌱🔆🌱🔆
😳Operations Head is one who thinks single woman can deliver nine babies in one month if works harder.
🔆🌱🔆🌱🔆
😳Marketing Manager is a person who convinces anyone that he can deliver a baby even if no man and woman are available.
🔆🌱🔆🌱🔆
😳Financial Budget Team thinks they don't need a man or woman; they'll produce a child with zero resources.
🔆🌱🔆🌱🔆
😳 Planning Team thinks they don't care whether the child is delivered, they'll just document 9 months.
🔆🌱🔆🌱🔆
😳Quality Auditor is the person who is never happy with a delivered baby.
🔆🌱🔆🌱🔆
😳HR Manager is a person who thinks that... a Donkey can deliver a Human Baby - if given 9 Months.
🔆🌱🔆🌱🔆
😳Customer is the one who doesn't know why he wants a baby….!!!!!
🔆🌱🔆🌱🔆


Sunday, July 10, 2016

🎵🎵 Nice Line..! 🎵🎵


🎵मिली थी जिन्दगी,
किसी के 'काम' आने के लिए ।🎵

🎵पर वक्त बित रहा है,
कागज के टुकड़े कमाने के लिए ।🎵

🎵क्या करोगे,
इतना पैसा कमा कर..???🎵

🎵ना कफन मे 'जेब' है,
ना कब्र मे 'अलमारी..!'🎵

🎵और ये मौत के
फ़रिश्ते तो 'रिश्वत' भी नही लेते ।🎵

🎵खुदा की मोहब्बत
को फना कौन करेगा ?🎵

🎵सभी बंदे नेक
तो गुनाह कौन करेगा ?🎵

🎵"ए खुदा मेरे इन दोस्तो
को सलामत रखना...🎵

🎵वरना मेरी सलामती
की दुआ कौन करेगा ?🎵

🎵और रखना मेरे
दुश्मनो को भी मेहफूस...🎵

🎵वरना मेरी तेरे पास
आने की दुआ कौन करेगा ?"🎵

🎵खुदा ने मुझसे कहा, "इतने दोस्त
ना बना तू , धोखा खा जायेगा"🎵

🎵मैने कहा "ए खुदा, तू ये मेसेज
पढनेवालो से मिल तो सही,🎵

🎵तू भी धोखे से
दोस्त बन जायेगा ."🎵🎵

🎵नाम छोटा है
मगर दिल बडा रखता हु ।🎵

🎵पैसो से
उतना अमीर नही हु ।🎵

🎵मगर अपने यारो के गम
खरिद ने की हैसयत रखता हु ।🎵

🎵मुझे ना हुकुम का ईक्का बनना है
ना रानी का बादशाह ।🎵

🎵हम जोकर ही अच्छे है
जिस के नसीब में आऐंगे, 🎵

🎵बाज़ी पलट देंगे।
        ♣ ♥ ♠ ♦ 🎵
💊Health Science💉

 *नहाने का 🍁वैज्ञानिक तरीका*

*अपने स्वस्थ एवं सुरक्षित जीवन के लिये इस पोस्ट को अवश्य पढे और पढ़ायें.*

*क्या आपने कभी अपने आस पास ध्यान से देखा या सुना है कि नहाते समय बुजुर्ग को लकवा लग गया?*

*दिमाग की नस फट गई ( ब्रेन हेमरेज), हार्ट अटैक आ गया |*

*छोटे बच्चे को नहलाते समय वो बहुत कांपता रहता है, डरता है और माता समझती है की नहाने से डर रहा है,*

*लेकिन ऐसा नहीँ है; असल मे ये सब गलत तरीके से नहाने से होता है ।*

*दरअसल हमारे शरीर में गुप्त विद्युत् शक्ति रुधिर (खून) के निरंतर प्रवाह के कारण पैदा होते रहती है, जिसकी स्वास्थ्यवर्धक प्राकृतिक दिशा ऊपर से आरम्भ होकर नीचे पैरो की तरफ आती है।*

*सर में बहुत महीन रक्त् नालिकाये होती है जो दिमाग को रक्त पहुँचाती है।* $

*यदि कोई व्यक्ति निरंतर सीधे सर में ठंडा पानी डालकर नहाता है तो ये नलिकाएं सिकुड़ने या रक्त के थक्के जमने लग जाते हैं*

*और जब शरीर इनको सहन नहीं कर पाता तो ऊपर लिखी घटनाएं वर्षो बीतने के बाद बुजुर्गो के साथ होती है।*

*सर पर सीधे पानी डालने से हमारा सर ठंडा होने लगता है, जिससे हृदय को सिर की तरफ ज्यादा तेजी से रक्त भेजना पड़ता है, जिससे या तो बुजुर्ग में हार्ट अटैक या दिमाग की नस फटने की अवस्था हो सकती है।*

*ठीक इसी तरह बच्चे का नियंत्रण तंत्र भी तुरंत प्रतिक्रिया देता है जिससे बच्चे के काम्पने से शरीर में गर्मी उत्पन्न होती है , और माँ समझती है की बच्चा डर रहा है ।*

*गलत तरीके से नहाने से बच्चे की हृदय की धड़कन अत्यधिक बढ़ जाती है स्वयं परीक्षण करिये।*
.
*तो आईये हम आपको नहाने का सबसे सही तरीका बताते है |*

*बाथरूम में आराम से बैठकर या खड़े होकर सबसे पहले पैर के पंजो पर पानी डालिये , रगड़िये, फिर पिंडलियों पर, फिर घुटनो पर, फिर जांघो पर पानी डालिये और हाथों से मालिश करिये|*

*फिर हाथो से पानी लेकर पेट को रगड़िये | फिर कंधो पर पानी डालिये, फिर अंजुली में पानी लेकर मुँह पर मलिए | हाथों से पानी लेकर सर पर मलिए।*

*इसके बाद आप शावर के नीचे खड़े होकर या बाल्टी सर पर उड़ेलकर नहा सकते है।* $

*इस प्रक्रिया में केवल 1 मिनट लगता है लेकिन इससे आपके जीवन की रक्षा होती है। और इस 1 मिनट में शरीर की विद्युत प्राकृतिक दिशा में ऊपर से नीचे ही बहती रहती है क्योंकि विद्युत् को आकर्षित करने वाला पानी सबसे पहले पैरो पर डाला गया है।*

*बच्चे को इसी तरीके से नहलाने पर वो बिलकुल कांपता डरता नहीं है।*


👏👏
इस मैसेज को गौर से दो बार पढे !

जिस दिन हमारी मोत होती है, हमारा पैसा बैंक में ही रहा जाता है।
*
जब हम जिंदा होते हैं तो हमें लगता है कि हमारे पास खच॔ करने को पया॔प्त धन नहीं है।
*
जब हम चले जाते है तब भी बहुत सा धन बिना खच॔ हुये बच जाता है।
*
एक चीनी बादशाह की मोत हुई। वो अपनी विधवा के लिये बैंक में 1.9 मिलियन डालर छोड़ कर गया। विधवा ने जवान नोकर से शादी कर ली। उस नोकर ने कहा -
"मैं हमेशा सोचता था कि मैं अपने मालिक के लिये काम करता हूँ अब समझ आया कि वो हमेशा मेरे लिये काम करता था।"

सीख?
ज्यादा जरूरी है कि अधिक धन अज॔न कि बजाय अधिक जिया जाय।
• अच्छे व स्वस्थ शरीर के लिये प्रयास करिये।
• मँहगे फ़ोन के 70% फंक्शन अनोपयोगी रहते है।
• मँहगी कार की 70% गति का उपयोग नहीं हो पाता।
• आलीशान मकानो का 70% हिस्सा खाली रहता है।
• पूरी अलमारी के 70% कपड़े पड़े रहते हैं।
• पुरी जिंदगी की कमाई का 70% दूसरो के उपयोग के लिये छूट जाता है।
• 70% गुणो का उपयोग नहीं हो पाता

तो 30% का पूण॔ उपयोग कैसे हो
• स्वस्थ होने पर भी निरंतर चैक अप करायें।
• प्यासे न होने पर भी अधिक पानी पियें।
• जब भी संभव हो, अपना अहं त्यागें ।
• शक्तिशाली होने पर भी सरल रहेँ।
• धनी न होने पर भी परिपूण॔ रहें।

बेहतर जीवन जीयें !!!
💮💮💮💮
काबू में रखें - प्रार्थना के वक़्त अपने दिल को,
काबू में रखें - खाना खाते समय पेट को,
काबू में रखें - किसी के घर जाएं तो आँखों को,
काबू में रखें - महफ़िल मे जाएं तो ज़बान को,
काबू में रखें - पराया धन देखें तो लालच को,
💮💮💮
भूल जाएं - अपनी नेकियों को,
भूल जाएं - दूसरों की गलतियों को,
भूल जाएं - अतीत के कड़वे संस्मरणों को,
💮💮💮
छोड दें - दूसरों को नीचा दिखाना,
छोड दें - दूसरों की सफलता से जलना,
छोड दें - दूसरों के धन की चाह रखना,
छोड दें - दूसरों की चुगली करना,
छोड दें - दूसरों की सफलता पर दुखी होना,
💮💮💮💮
 यदि आपके फ्रिज में खाना है, बदन पर कपड़े हैं, घर के ऊपर छत है और सोने के लिये जगह है,
तो दुनिया के 75% लोगों से ज्यादा धनी हैं

 यदि आपके पर्स में पैसे हैं और आप कुछ बदलाव के लिये कही भी जा सकते हैं जहाँ आप जाना चाहते हैं
तो आप दुनिया के 18% धनी लोगों में शामिल हैं

 यदि आप आज पूर्णतः स्वस्थ होकर जीवित हैं
तो आप उन लाखों लोगों की तुलना में खुशनसीब हैं जो इस हफ्ते जी भी न पायें

 जीवन के मायने दुःखों की शिकायत करने में नहीं हैं
बल्कि हमारे निर्माता को धन्यवाद करने के अन्य हजारों कारणों में है!!!

 यदि आप मैसेज को वाकइ पढ़ सकते हैं और समझ सकते हैं
तो आप उन करोड़ों लोगों में खुशनसीब हैं जो देख नहीं सकते और पढ़ नहीं सकते

अगर आपको यह सन्देश बार बार मिले तो परेशान होनेकी
बजाय आपको खुश होना चाहिए !

धन्यवाद...

मैंने भेज दिया
अब आपकी बाऱी है ।
नींद और मौत में क्या फर्क है...?
किसी ने क्या खूबसूरत जवाब दिया है....

 "नींद आधी मौत है"

 और

"मौत मुकम्मल नींद है"

जिंदगी तो अपने ही तरीके से चलती है....

औरों के सहारे तो जनाज़े उठा करते हैं।

 सुबहे होती है , शाम होती है

 उम्र यू ही तमाम होती है ।

 कोई रो कर दिल बहलाता है

और

कोई हँस कर दर्द छुपाता है.

क्या करामात है कुदरत की,

ज़िंदा इंसान पानी में डूब जाता है

और मुर्दा तैर के दिखाता है...

बस के कंडक्टर सी हो गयी है
जिंदगी ।

 सफ़र भी रोज़ का है और
 जाना भी कही नहीं।.....

सफलता के सात भेद, मुझे अपने कमरे के अंदर
 ही उत्तर मिल गये !

छत ने कहा : ऊँचे उद्देश्य रखो !

पंखे ने कहा : ठन्डे रहो !

घडी ने कहा : हर मिनट कीमती है !

शीशे ने कहा : कुछ करने से पहले अपने अंदर झांक
 लो !

खिड़की ने कहा : दुनिया को देखो !

कैलेंडर ने कहा : Up-to-date रहो !

दरवाजे ने कहा : अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के
लिए पूरा जोर लगाओ !

लकीरें भी बड़ी अजीब होती हैं------
माथे पर खिंच जाएँ तो किस्मत बना देती हैं

जमीन पर खिंच जाएँ तो सरहदें बना देती हैं

खाल पर खिंच जाएँ तो खून ही निकाल देती हैं

और रिश्तों पर खिंच जाएँ तो दीवार बना देती हैं..

एक रूपया एक लाख नहीं होता ,

मगर फिर भी एक रूपया एक लाख से निकल जाये तो वो लाख भी लाख नहीं रहता

हम आपके लाखों दोस्तों में बस वही एक रूपया हैं …

संभाल के रखनT , बाकी सब मोह माया है
.


अक्षय तृतीया जो इस वर्ष को है उसका महत्व क्यों है जानिए कुछ महत्वपुर्ण जानकारी
-🙏 आज ही के दिन माँ गंगा का अवतरण धरती पर हुआ था ।
🙏-महर्षी परशुराम का जन्म आज ही के दिन हुआ था ।

🙏-माँ अन्नपूर्णा का जन्म भी आज ही के दिन हुआ था

🙏-द्रोपदी को चीरहरण से कृष्ण ने आज ही के दिन बचाया था ।

🙏- कृष्ण और सुदामा का मिलन आज ही के दिन हुआ था ।
🙏- कुबेर को आज ही के दिन खजाना मिला था ।

🙏-सतयुग और त्रेता युग का प्रारम्भ आज ही के दिन हुआ था ।

🙏-ब्रह्मा जी के पुत्र अक्षय कुमार का अवतरण भी आज ही के दिन हुआ था ।

🙏- प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री बद्री नारायण जी का कपाट आज ही के दिन खोला जाता है ।
🙏- बृंदावन के बाँके बिहारी मंदिर में साल में केवल आज ही के दिन श्री विग्रह चरण के दर्शन होते है अन्यथा साल भर वो बस्त्र से ढके रहते है ।

🙏- इसी दिन महाभारत का युद्ध समाप्त हुआ था ।

🙏- अक्षय तृतीया अपने आप में स्वयं सिद्ध मुहूर्त है कोई भी शुभ कार्य का प्रारम्भ किया जा सकता है
एक बार एक पिता अपने पुत्र के कमरे के बहार से निकला तो देखा,




कमरा एकदम साफ़।


नयी चादर बिछी हुई


और उसके उपर रखा एक पत्र



।इतना साफ़ कमरा देखकर पिता अचम्भित हो उठा।


 उसने वो पत्र खोला।

 उसमे लिखा था।


प्रिये पिता जी



,मैं घर छोड़कर जा रहा हूँ।

 मुझे माफ़ करना।


आपको मैं बता देना चाहता हूँ मैं दिव्या(वर्मा अंकल की बेटी)
 से प्यार करता था


 लेकिन दोनों परिवार की दुश्मनी को देखते हुए मुझे लगा आप सब हमारे रिश्ते के लिए तैयार नहीं होंगे।



दिव्या आपको या मम्मी को पसंद नहीं क्यूंकि वो शराब पीती है।



लेकिन आप सब नहीं जानते शराब पीने वाला कभी झुठ नहीं बोलता।


 मैं सुबह में जल्दी इसलिए निकला क्यूंकि मुझे उसकी जमानत करनी थी

वो रात कुछ दोस्तों के साथ चरस पीती पकड़ी गयी थी और सबसे पहले उसने मुझे फ़ोन किया।



क्या ये प्यार नहीं? वो आपको और मम्मी को गालियाँ देती रहती है उसको सास ससुर पसंद नहीं इसलिए हम सबके लिए ये ही अच्छा है हम अलग रहे।



रही बात मेरी नौकरी नहीं है तो उसका भी इंतज़ाम दिव्या ने कर लिया है उसने मुझे पॉकेट मारना सिखा दिया।



उपर से उसके दोस्तों का अपना ड्रग्स सप्लाई का बिज़नस भी है।



वो भी सिख ही लूँगा।




अपनी लाइफ तो सेट है पापा।



 बस आपका आशीर्वादचाहिए


।आपका प्यारा बेटा सुमित।


पेज के अंत में लिखा था

 PTO


पिता ने अपने कापते हाथो से पत्र पलटा तो उसपर लिखा था।




"चिंता न करो सामने वालो के यहाँ मैच देख रहाहूँ।

बस ये बताना था कि मेरे रिजल्ट से भी बुरा कुछ हो सकता है।

इसलिए थोड़े में संतोष करो।😝😝😝😝

 Side table में रिजल्ट पड़ा है। Sign कर देना कॉलेज में जमा करना है।
😂😂😂😂😂😂😂😂😂

एक औरत अपने परिवार के सदस्यों के लिए
रोज़ाना भोजन पकाती थी और एक रोटी वह
वहाँ से गुजरने वाले किसी भी भूखे के लिए
पकाती थी..।
वह उस रोटी को खिड़की के सहारे रख दिया
करती थी, जिसे कोई भी ले सकता था..।
एक कुबड़ा व्यक्ति रोज़ उस रोटी को ले जाता
और बजाय धन्यवाद देने के अपने रस्ते पर
चलता हुआ वह कुछ इस तरह बड़बड़ाता- "जो
तुम बुरा करोगे वह तुम्हारे साथ रहेगा और जो
तुम अच्छा करोगे वह तुम तक लौट के
आएगा..।"
दिन गुजरते गए और ये सिलसिला चलता रहा..
वो कुबड़ा रोज रोटी लेके जाता रहा और इन्ही
शब्दों को बड़बड़ाता- "जो तुम बुरा करोगे वह
तुम्हारे साथ रहेगा और जो तुम अच्छा करोगे
वह तुम तक लौट के आएगा.।"
वह औरत उसकी इस हरकत से तंग आ गयी
और मन ही मन खुद से कहने लगी की- "कितना
अजीब व्यक्ति है, एक शब्द धन्यवाद का तो
देता नहीं है, और न जाने क्या-क्या बड़बड़ाता
रहता है, मतलब क्या है इसका.।"
एक दिन क्रोधित होकर उसने एक निर्णय
लिया और बोली- "मैं इस कुबड़े से निजात
पाकर रहूंगी.।"
और उसने क्या किया कि उसने उस रोटी में
ज़हर मिला दिया जो वो रोज़ उसके लिए बनाती
थी, और जैसे ही उसने रोटी को को खिड़की पर
रखने कि कोशिश की, कि अचानक उसके हाथ
कांपने लगे और रुक गये और वह बोली- "हे
भगवन, मैं ये क्या करने जा रही थी.?" और
उसने तुरंत उस रोटी को चूल्हे कि आँच में जला
दिया..। एक ताज़ा रोटी बनायीं और खिड़की के
सहारे रख दी..।
हर रोज़ कि तरह वह कुबड़ा आया और रोटी ले
के: "जो तुम बुरा करोगे वह तुम्हारे साथ रहेगा,
और जो तुम अच्छा करोगे वह तुम तक लौट के
आएगा" बड़बड़ाता हुआ चला गया..।
इस बात से बिलकुल बेख़बर कि उस महिला के
दिमाग में क्या चल रहा है..।
हर रोज़ जब वह महिला खिड़की पर रोटी रखती
थी तो वह भगवान से अपने पुत्र कि सलामती
और अच्छी सेहत और घर वापसी के लिए
प्रार्थना करती थी, जो कि अपने सुन्दर
भविष्य के निर्माण के लिए कहीं बाहर गया
हुआ था..। महीनों से उसकी कोई ख़बर नहीं
थी..।
ठीक उसी शाम को उसके दरवाज़े पर एक
दस्तक होती है.. वह दरवाजा खोलती है और
भोंचक्की रह जाती है.. अपने बेटे को अपने
सामने खड़ा देखती है..।
वह पतला और दुबला हो गया था.. उसके कपडे
फटे हुए थे और वह भूखा भी था, भूख से वह
कमज़ोर हो गया था..।
जैसे ही उसने अपनी माँ को देखा, उसने कहा-
"माँ, यह एक चमत्कार है कि मैं यहाँ हूँ.. आज
जब मैं घर से एक मील दूर था, मैं इतना भूखा था
कि मैं गिर गया.. मैं मर गया होता..।
लेकिन तभी एक कुबड़ा वहां से गुज़र रहा था..
उसकी नज़र मुझ पर पड़ी और उसने मुझे
अपनी गोद में उठा लिया.. भूख के मरे मेरे प्राण
निकल रहे थे.. मैंने उससे खाने को कुछ माँगा..
उसने नि:संकोच अपनी रोटी मुझे यह कह कर दे
दी कि- "मैं हर रोज़ यही खाता हूँ, लेकिन आज
मुझसे ज़्यादा जरुरत इसकी तुम्हें है.. सो ये लो
और अपनी भूख को तृप्त करो.।"
जैसे ही माँ ने उसकी बात सुनी, माँ का चेहरा
पीला पड़ गया और अपने आप को सँभालने के
लिए उसने दरवाज़े का सहारा लीया..।
उसके मस्तिष्क में वह बात घुमने लगी कि कैसे
उसने सुबह रोटी में जहर मिलाया था, अगर
उसने वह रोटी आग में जला के नष्ट नहीं की
होती तो उसका बेटा उस रोटी को खा लेता और
अंजाम होता उसकी मौत..?
और इसके बाद उसे उन शब्दों का मतलब
बिलकुल स्पष्ट हो चूका था- "जो तुम बुरा
करोगे वह तुम्हारे साथ रहेगा, और जो तुम
अच्छा करोगे वह तुम तक लौट के आएगा.।।
" निष्कर्ष "
==========
हमेशा अच्छा करो और अच्छा करने से अपने
आप को कभी मत रोको, फिर चाहे उसके लिए
उस समय आपकी सराहना या प्रशंसा हो या
ना हो..।
==========
अगर आपको ये कहानी पसंद आई हो तो इसे
दूसरों के साथ ज़रूर शेयर करें..
मैं आपसे दावे के साथ कह सकता हूँ कि ये बहुत
से लोगों के जीवन को छुएगी व बदलेगी.।
पायल ' हज़ारों रूपये में आती है
पर
 ' पैरो ' में पहनी जाती है
और..
' बिंदी ' एक रूपये में आती है
मगर
' माथे ' पर सजाई जाती है..

इसलिए कीमत मायने नहीं
 रखती उसका कृत्य मायने रखता हैं.

एक ' किताबघर ' में पड़ी "
 " गीता " और " कुरान " आपस में कभी नहीं लड़ते,
और
जो उनके लिए लड़ते हैं वो कभी उन दोनों को नहीं
" पढ़ते "..

' नमक ' की तरह
 ' कड़वा ' ज्ञान देने वाला ही
' सच्चा मित्र ' होता है..

' मीठी ' बात करने वाले तो
' चापलूस ' भी होते है..

इतिहास गवाह है की आज तक कभी ' नमक ' में ' कीड़े ' नहीं पड़े..

और ' मिठाई ' में तो अक़्सर ' कीड़े ' पड़ जाया करते है.

" अच्छे मार्ग " पर कोई व्यक्ति नही जाता पर " बुरे मार्ग "
 पर सभी जाते है..

.इसीलिये " दारू " बेचने वाला कही नही जाता ,

पर " दूध बेचने "
वाले को घर ,
गली -गली ,
कोने- कोने जाना पड़ता है..
और दूध वाले से बार -बार पूछा जाता है कि " पानी तो नही डाला " ?

पर दारू मे खुद " हाथो से पानी " मिला-मिला पीते है..

वाह रे दुनियाँ और दुनियाँ की रीत ......

🐬 "जो भाग्य में है , वह
               भाग कर आएगा,
जो नहीं है , वह
          आकर भी भाग जाएगा...!"

 जिंदगी को इतना सिरियस लेने की जरूरत नही यारों, यहाँ से जिन्दा बचकर कोई नही जायेगा!

 एक सत्य यह है की :-
"अगर जिन्दगी इतनी अच्छी होती तो हम इस दुनिया में रोते- रोते हुए न आते.....!!

मगर एक मीठा सत्य यह भी है की :-
"अगर यह जिन्दगी बुरी होती तो जाते-जाते लोगों को रुलाकर न जाते....!!
वाह रे मानव तेरा स्वभाव....
.
.
।। लाश को हाथ लगाता है तो नहाता है ...
पर बेजुबान जीव को मार के खाता है ।।
यह मंदिर-मस्ज़िद भी क्या गजब की जगह है दोस्तो.
जंहा गरीब बाहर और अमीर अंदर 'भीख' मांगता है..
विचित्र दुनिया का कठोर सत्य..
बारात मे दुल्हे सबसे पीछे
और दुनिया आगे चलती है,
मय्यत मे जनाजा आगे
और दुनिया पीछे चलती है..
यानि दुनिया खुशी मे आगे
और दुख मे पीछे हो जाती है..!
अजब तेरी दुनिया
गज़ब तेरा खेल
मोमबत्ती जलाकर मुर्दों को याद करना
और मोमबत्ती बुझाकर जन्मदिन मनाना...

🔹नयी सदी से मिल रही, दर्द भरी सौगात!
       बेटा कहता बाप से, तेरी क्या औकात!!
🔹पानी आँखों का मरा, मरी शर्म और लाज!
      कहे बहू अब सास से, घर में मेरा राज!!
🔹भाई भी करता नहीं, भाई पर विश्वास!
     बहन पराई हो गयी, साली खासमखास!!
🔹मंदिर में पूजा करें, घर में करें कलेश!
      बापू तो बोझा लगे, पत्थर लगे गणेश!!
🔹बचे कहाँ अब शेष हैं, दया, धरम, ईमान!
      पत्थर के भगवान हैं, पत्थर दिल इंसान!!
🔹पत्थर के भगवान को, लगते छप्पन भोग!
      मर जाते फुटपाथ पर, भूखे, प्यासे लोग!!

🔹पहन मुखौटा धरम का, करते दिन भर पाप!
     भंडारे करते फिरें, घर में भूखा बाप!
 धन्यवाद॥॥॥



उर्दू बहुत ही दिलचस्प और अर्थपूर्ण भाषा हैं...

"निकाह और जनाजा"
के फर्क को एक उर्दू शायर ने कितनी खूबसूरती से व्यक्त किया हैं, कविता का नाम हैं....
"फर्क सिर्फ इतना सा था"

तेरी डोली उठी
मेरी मय्यत उठी,
फूल तुझ पर भी बरसे
फूल मुझ पर भी बरसे,
फर्क सिर्फ इतना सा था...
कि तू सज गयी
और मुझे सजाया गया !!

तू भी घर को चली
मैं भी घर को चला,
फर्क सिर्फ इतना सा था...
तू उठ कर गयी
और मुझे उठाया गया !!

महफिल वहां भी थी
लोग यहां भी थे,
फर्क सिर्फ इतना सा था...
उनका हंसना वहां
इनका रोना यहां !!

काजी उधर भी था
मौलवी इधर भी था,
दो बोल तेरे पढ़े
दो बोल मेरे पढ़े,
तेरा निकाह पढ़ा
मेरा जनाजा पढ़ा,
फर्क सिर्फ इतना सा था...
तुझे अपनाया गया
मुझे दफनाया गया !!
••••••••••••••••


"तब आदमी पुरुष से पिता बनता है"

पत्नी जब स्वयं माँ बनने का समाचार सुनाये और वो खबर सुन, आँखों में से खुशी के आँशु टप टप गिरने लगे
तब ... आदमी......

" पुरुष से पिता बनता है"

नर्स द्वारा कपडे में लिपटा कुछ पाउण्ड का दिया जीव, जवाबदारी का प्रचण्ड बोझ का अहसास कराये
तब .....आदमी.....

" पुरुष से पिता बनता है"

रात - आधी रात, जागकर पत्नी के साथ, बेबी का डायपर बदलता है, और बच्चे को कमर में उठा कर घूमता है, उसे चुप कराता है, पत्नी को कहता है तू सो जा में इसे सुला दूँगा।
तब..........आदमी......

" पुरुष से, पिता बनता हैं "

मित्रों के साथ घूमना, पार्टी करना जब नीरस लगने लगे और पैर घर की तरफ बरबस दौड़ लगाये
तब ........आदमी......

"पुरुष से पिता बनता हैं"

"हमने कभी लाईन में खड़ा होना नहीं सिखा " कह, हमेशा ब्लैक में टिकट लेने वाला, बच्चे के स्कूल में दाखिले का फॉर्म लेने हेतु पूरी ईमानदारी से सुबह 4 बजे से लाईन में खड़ा होने लगे
तब .....आदमी....

" पुरुष से पिता बनता हैं "

जिसे सुबह उठाते साक्षात कुम्भकरण की याद आती हो और वो जब रात को बार बार उठ कर ये देखने लगे की मेरा हाथ या पैर कही बच्चे के ऊपर तो नहीं आ गया एवम् सोने में पूरी सावधानी रखने लगे
तब .....आदमी...

" पुरुष से पिता बनता हैं"

असलियत में एक ही थप्पड़ से सामने वाले को चारो खाने चित करने वाला, जब बच्चे के साथ झूठ मूठ की लड़ाई में बच्चे की नाजुक थप्पड़ से जमीन पर गिरने लगे
तब...... आदमी......

" पुरुष से पिता बनता हैं"

खुद भले ही कम पढ़ा या अनपढ़ हो, काम से घर आकर बच्चों को " पढ़ाई बराबर करना, होमवर्क पूरा किया या नहीं"
बड़ी ही गंभीरता से कहे
तब ....आदमी......

" पुरुष से पिता बनता हैं "

खुद ही की कल की मेहनत पर ऐश करने वाला, अचानक बच्चों के आने वाले कल के लिए आज हालात से समझोता करने लगे
तब ....आदमी.....

" पुरुष से पिता बनता हैं "

ओफ़ीस का बॉस, कईयों को आदेश देने वाला, स्कूल की पेरेंट्स मीटिंग में क्लास टीचर के सामने डरा सहमा सा, कान में तेल डाला हो ऐसे उनके हर निर्देशों को ध्यान से सुनने लगे
तब ....आदमी......

" पुरुष से पिता बनता है"

खुद की पदोन्नति से भी ज्यादा
बच्चे की स्कूल की सादी यूनिट टेस्ट की ज्यादा चिंता करने लगे
तब ....आदमी.......

" पुरुष से पिता बनता है "

खुद के जन्मदिन का उत्साह से ज्यादा बच्चों के जन्मदिन की पार्टी की तैयारी में मग्न रहे
तब .... आदमी.......
" पुरुष से पिता बनाता है "

हमेशा अच्छी अच्छी गाडियो में घुमाने वाला, जब बच्चे की सायकल की सीट पकड़ कर उसके पीछे भागने में खुश होने लगे
तब ......आदमी....
" पुरुष से पिता बनता है"

खुदने देखी दुनिया, और खुद ने की अगणित भूले, पर बच्चे ना करे, इसलिये उन्हें टोकने की शुरुआत करे
तब .....आदमी......
" पुरुष से पिता बनता है"

बच्चों को कॉलेज में प्रवेश के लिए, किसी भी तरह पैसे ला कर अथवा वर्चस्व वाले व्यक्ति के सामने दोनों जोड़े
तब .......आदमी.......
" पुरुष से पिता बनता है "

"आपका समय अलग था,
अब ज़माना बदल गया है,
आपको कुछ मालूम नहीं"
" This is generation gap "
ये शब्द खुद ने कभी बोला ये याद आये और मन ही मन बाबूजी को याद कर माफी माँगने लगे
तब ....आदमी........
" पुरुष से पिता बनता है "

लड़का बाहर चला जाएगा, लड़की ससुराल, ये खबर होने के बावजूद, उनके लिए सतत प्रयत्नशील रहे
तब ...आदमी......
" पुरुष से पिता बनता है "

बच्चों को बड़ा करते करते कब बुढापा आ गया, इस पर ध्यान ही नहीं जाता, और जब ध्यान आता है तब उसका कोइ अर्थ नहीं रहता
तब ......आदमी.......
" पुरुष से पिता बनता है"

#पिता_बनने_पे_ये_पता_चलता_है

समंदर सारे शराब होते तो सोचो कितना बवाल होता,
हक़ीक़त सारे ख़्वाब होते तो सोचो कितना बवाल होता..!!

किसी के दिल में क्या छुपा है ये बस ख़ुदा ही जानता है,
दिल अगर बेनक़ाब होते तो सोचो कितना बवाल होता..!!

थी ख़ामोशी हमारी फितरत में तभी तो बरसो निभ गयी लोगो से,
अगर मुँह में हमारे जवाब होते तो सोचो कितना बवाल होता..!!

हम तो अच्छे थे पर लोगो की नज़र में सदा बुरे ही रहे,
कहीं हम सच में ख़राब होते तो सोचो कितना बवाल होता..!!


👉🏿ब्लड डोनेशन में दूसरों के साथ अपनाफायदा भी👇🏽

 ब्लड डोनेट करना क्यों जरूरी है और जरूरत पड़ने पर क्या करें, बता रहे हैं मित्र:

क्यों है जरूरी

- 👉🏿ब्लड डोनेट कर एक शख्स दूसरे शख्स की जान बचा सकता है।

- 👉🏿ब्लड का किसी भी प्रकार से उत्पादन नहीं किया जा सकता और न ही इसका कोई विकल्प है।

-👉🏿 देश में हर साल लगभग 250 सीसी की 4 करोड़ यूनिट ब्लड की जरूरत पड़ती है। सिर्फ 5,00,000 यूनिट ब्लड ही मुहैया हो पाता है।

👉🏿- हमारे शरीर में कुल वजन का 7% हिस्सा खून होता है।

👉🏿- आंकड़ों के मुताबिक 25 प्रतिशत से अधिक लोगों को अपने जीवन में खून की जरूरत पड़ती है।

क्या हैं फायदे

👉🏿- ब्लड डोनेशन से हार्ट अटैक की आशंका कम हो जाती है। डॉक्टर्स का मानना है कि डोनेशन से खून पतला होता है, जो कि हृदय के लिए अच्छा होता है।

👉🏿- एक नई रिसर्च के मुताबिक नियमित ब्लड डोनेट करने से कैंसर व दूसरी बीमारियों के होने का खतरा भी कम हो जाता है, क्योंकि यह शरीर में मौजूद विषैले पदार्थों को बाहर निकालता है।

👉🏿- ब्लड डोनेट करने के बाद बोनमैरो नए रेड सेल्स बनाता है। इससे शरीर को नए ब्लड सेल्स मिलने के अलावा तंदुरुस्ती भी मिलती है।

👉🏿- ब्लड डोनेशन सुरक्षित व स्वस्थ परंपरा है। इसमें जितना खून लिया जाता है, वह 21 दिन में शरीर फिर से बना लेता है। ब्लड का वॉल्यूम तो शरीर 24 से 72 घंटे में ही पूरा बन जाता है।

ब्लड डोनेट करने से पहले
👉🏿- ब्लड देने से पहले मिनी ब्लड टेस्ट होता है, जिसमें हीमोग्लोबिन टेस्ट, ब्लड प्रेशर व वजन लिया जाता है। ब्लड डोनेट करने के बाद इसमें हेपेटाइटिस बी व सी, एचआईवी, सिफलिस व मलेरिया आदि की जांच की जाती है। इन बीमारियों के लक्षण पाए जाने पर डोनर का ब्लड न लेकर उसे तुरंत सूचित किया जाता है।

👉🏿- ब्लड की कमी का एकमात्र कारण जागरूकता का अभाव है।

👉🏿- 18 साल से अधिक उम्र के स्त्री-पुरुष, जिनका वजन 50 किलोग्राम या अधिक हो, वर्ष में तीन-चार बार ब्लड डोनेट कर सकते हैं।

👉🏿- ब्लड डोनेट करने योग्य लोगों में से अगर मात्र 3 प्रतिशत भी खून दें तो देश में ब्लड की कमी दूर हो सकती है। ऐसा करने से असमय होने वाली मौतों को रोका जा सकता है।

👉🏿- ब्लड डोनेट करने से पहले व कुछ घंटे बाद तक धूम्रपान से परहेज करना चाहिए।

👉🏿- ब्लड डोनेट करने वाले शख्स को रक्तदान के 24 से 48 घंटे पहले ड्रिंक नहीं करनी चाहिए।

👉🏿- ब्लड डोनेट करने से पहले पूछे जाने वाले सभी प्रश्नों के सही व स्पष्ट जवाब देना चाहिए।

👉🏿👉🏿नोट: ब्लड डोनेट करने के बाद आप पहले की तरह ही कामकाज कर सकते हैं। इससे शरीर में किसी भी तरह की कमी नहीं होती।
🙏🙏इस मैसेज को हर आदमी व हर ग्रुप में पहुचाऎ ताकि रक्तदान करने वालो की गलतफहमी दूर हो सके तथा रक्तदान नहीं करने वाले भी ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करके खुद भी स्वस्थ रहे तथा कई लोगों की जान बचा सके|                  



मौका दीजिये अपने खून को, किसी की रगों में बहने का......

ये लाजवाब तरीका है , कई जिस्मों में ज़िंदा रहने का.......

Donate blood ....
❣❣❣
24 अप्रैल मानव एकता दिवस


💉ब्लड ग्रुप की तुलना 💉

आपका ब्लड कौनसा है और उसकी उपलब्धता कितनी है?

O+ 1 in 3 37.4%
(प्रचुरता में उपलब्ध)

A+ 1 in 3 35.7%

B+ 1 in 12 8.5%

AB+ 1 in 29 3.4%

O- 1 in 15 6.6%

A- 1 in 16 6.3%

B- 1 in 67 1.5%

AB- 1 in 167 .6%
(दुर्लभ)



Compatible Blood Types

O- ले सकता है O-

O+ ले सकता है O+, O-

A- ले सकता है A-, O-

A+ले सकता है A+, A-,O+,O-

B- ले सकता है B-, O-

B+ ले सकता है B+,B-,O+,O-

AB-ले सकता है AB-,B-,A-,O-

AB+ ले सकता है AB+, AB-, B+, B-, A+, A-, O+, O-

ये एक महत्वपूर्ण मेसेज है जो किसी की जिंदगी बचा सकता हैं 
" एक बार जरुरपढे " कहानी -

पढ़ाई पूरी करने के बाद एक छात्र किसी बड़ी कंपनी में नौकरी पाने की चाह में इंटरव्यू देने के लिए पहुंचा....

छात्र ने बड़ी आसानी से पहला इंटरव्यू पास कर लिया...

अब फाइनल इंटरव्यू
कंपनी के डायरेक्टर को लेना था...

और डायरेक्टर को ही तय
करना था कि उस छात्र को नौकरी पर रखा जाए या नहीं...

डायरेक्टर ने छात्र का सीवी (curricular vitae) देखा और पाया कि पढ़ाई के साथ- साथ यह छात्र ईसी (extra curricular activities) में भी हमेशा अव्वल रहा...

डायरेक्टर- "क्या तुम्हें पढ़ाई के दौरान
कभी छात्रवृत्ति (scholarship) मिली...?"

छात्र- "जी नहीं..."

डायरेक्टर- "इसका मतलब स्कूल-कॉलेज की फीस तुम्हारे पिता अदा करते थे.."

छात्र- "जी हाँ , श्रीमान ।"

डायरेक्टर- "तुम्हारे पिताजी क्या काम करते है?"

छात्र- "जी वो लोगों के कपड़े धोते हैं..."

यह सुनकर कंपनी के डायरेक्टर ने कहा- "ज़रा अपने हाथ तो दिखाना..."

छात्र के हाथ रेशम की तरह मुलायम और नाज़ुक थे...

डायरेक्टर- "क्या तुमने कभी कपड़े धोने में अपने पिताजी की मदद की...?"

छात्र- "जी नहीं, मेरे पिता हमेशा यही चाहते थे
कि मैं पढ़ाई करूं और ज़्यादा से ज़्यादा किताबें
पढ़ूं...

हां , एक बात और, मेरे पिता बड़ी तेजी से कपड़े धोते हैं..."

डायरेक्टर- "क्या मैं तुम्हें एक काम कह सकता हूं...?"

छात्र- "जी, आदेश कीजिए..."

डायरेक्टर- "आज घर वापस जाने के बाद अपने पिताजी के हाथ धोना...
फिर कल सुबह मुझसे आकर मिलना..."

छात्र यह सुनकर प्रसन्न हो गया...
उसे लगा कि अब नौकरी मिलना तो पक्का है,

तभी तो डायरेक्टर ने कल फिर बुलाया है...

छात्र ने घर आकर खुशी-खुशी अपने पिता को ये सारी बातें बताईं और अपने हाथ दिखाने को कहा...

पिता को थोड़ी हैरानी हुई...
लेकिन फिर भी उसने बेटे
की इच्छा का मान करते हुए अपने दोनों हाथ उसके
हाथों में दे दिए...

छात्र ने पिता के हाथों को धीरे-धीरे धोना शुरू किया। कुछ देर में ही हाथ धोने के साथ ही उसकी आंखों से आंसू भी झर-झर बहने लगे...

पिता के हाथ रेगमाल (emery paper) की तरह सख्त और जगह-जगह से कटे हुए थे...

यहां तक कि जब भी वह कटे के निशानों पर पानी डालता, चुभन का अहसास
पिता के चेहरे पर साफ़ झलक जाता था...।

छात्र को ज़िंदगी में पहली बार एहसास हुआ कि ये
वही हाथ हैं जो रोज़ लोगों के कपड़े धो-धोकर उसके
लिए अच्छे खाने, कपड़ों और स्कूल की फीस का इंतज़ाम करते थे...

पिता के हाथ का हर छाला सबूत था उसके एकेडैमिक कैरियर की एक-एक
कामयाबी का...

पिता के हाथ धोने के बाद छात्र को पता ही नहीं चला कि उसने उस दिन के बचे हुए सारे कपड़े भी एक-एक कर धो डाले...

उसके पिता रोकते ही रह गए , लेकिन छात्र अपनी धुन में कपड़े धोता चला गया...

उस रात बाप- बेटे ने काफ़ी देर तक बातें कीं ...

अगली सुबह छात्र फिर नौकरी के लिए कंपनी के डायरेक्टर के ऑफिस में था...

डायरेक्टर का सामना करते हुए छात्र की आंखें गीली थीं...

डायरेक्टर- "हूं , तो फिर कैसा रहा कल घर पर ?
क्या तुम अपना अनुभव मेरे साथ शेयर करना पसंद करोगे....?"

छात्र- " जी हाँ , श्रीमान कल मैंने जिंदगी का एक वास्तविक अनुभव सीखा...

नंबर एक... मैंने सीखा कि सराहना क्या होती है...
मेरे पिता न होते तो मैं पढ़ाई में इतनी आगे नहीं आ सकता था...

नंबर दो... पिता की मदद करने से मुझे पता चला कि किसी काम को करना कितना सख्त और मुश्किल होता है...

नंबर तीन.. . मैंने रिश्तों की अहमियत पहली बार
इतनी शिद्दत के साथ महसूस की..."

डायरेक्टर- "यही सब है जो मैं अपने मैनेजर में देखना चाहता हूं...

मैं यह नौकरी केवल उसे देना चाहता हूं जो दूसरों की मदद की कद्र करे,
ऐसा व्यक्ति जो काम किए जाने के दौरान दूसरों की तकलीफ भी महसूस करे...

ऐसा शख्स जिसने
सिर्फ पैसे को ही जीवन का ध्येय न बना रखा हो...

मुबारक हो, तुम इस नौकरी के पूरे हक़दार हो..."

आप अपने बच्चों को बड़ा मकान दें, बढ़िया खाना दें,
बड़ा टीवी, मोबाइल, कंप्यूटर सब कुछ दें...

लेकिन साथ ही अपने बच्चों को यह अनुभव भी हासिल करने दें कि उन्हें पता चले कि घास काटते हुए कैसा लगता है ?

उन्हें भी अपने हाथों से ये काम करने दें...

खाने के बाद कभी बर्तनों को धोने का अनुभव भी अपने साथ घर के सब बच्चों को मिलकर करने दें...

ऐसा इसलिए
नहीं कि आप मेड पर पैसा खर्च नहीं कर सकते,
बल्कि इसलिए कि आप अपने बच्चों से सही प्यार करते हैं...

आप उन्हें समझाते हैं कि पिता कितने भी अमीर
क्यों न हो, एक दिन उनके बाल सफेद होने ही हैं...

सबसे अहम हैं आप के बच्चे किसी काम को करने
की कोशिश की कद्र करना सीखें...

एक दूसरे का हाथ
बंटाते हुए काम करने का जज्ब़ा अपने अंदर
लाएं...

यही है सबसे बड़ी सीख..............

 उक्त कहानी यदि पसंद आई हो तो अपने परिवार में सुनाएँ और अपने बच्चों को सर्वोच्च शिक्षा प्रदान कराये

आँखे बन्द करके जो प्रेम करे वो 'प्रेमिका' है।
आँखे खोल के जो प्रेम करे वो 'दोस्त' है।
आँखे दिखाके जो प्रेम करे वो 'पत्नी' है।
अपनी आँखे बंद होने तक जो प्रेम करे वो 'माँ' है।
परन्तु आँखों में प्रेम न जताते हुये भी जो प्रेम करे वो 'पिता' है।
 दिल से पढ़ो और ग़ौर करो
💓💞💕💓💗💓💕💖

(मम्मी और पापा ) का पैग़ाम 📨:-

1.जिस दिन तूम हमें बूढ़ा 👴👵 देखो तब
सब्र करना और हमें समझने की कोशिश करना💓

 2.जब हम कोई बात भूल जाएं तो हम पर गु़स्सा😡 मत करना औरअपना बचपन 👼👶 याद करना🔱

3.जब हम बूढ़े 👵👴 होकर चल 🏃ना पायें तो हमारा सहारा 👫 बनना औरअपना पहला क़दम👣याद करना

4.जब हम बीमार🌾 हो जाएं तो वो दिन याद करके हम पर अपने पैसे💰खर्च करना जब हम तुम्हारी ख्वाहिशों 👔🎅🎁💝🎂को पूरी करने के लिये अपनी ख्वाहिशें क़ुरबान 💔🙇करते थे

👪 हमें अपने से अलग करने से पहले याद करना वो दिन जब हमारे 🏡 से बाहर होने पर तुम्हारे 😭 आँख के आँसू नहीं रुकते थे!
👏👏👏👏👏👏👏🙌कृपया इस खूबसूरत संदेश हर दिल अज़ीज़ के साथ शेयर करें🙏☝और अपने माँ बाप 👴👵का आदर करं


👨👩

शादियों के सीजन का विशेष !!

एक भाई पार्लर के स्वागत कक्ष में बैठे मैगजीन पढ़ रहे थे l

एक महिला आई, धीरे से कंधे को दबाया और बोली....
... आइये चलते हैं !

भाई पसीने पसीने हो गये ...😳

बोले : मैं शादीशुदा हूँ और यहाँ पार्लर में बीवी भी साथ है।

महिला बोली : अरे ध्यान से देखो, मैं ही हूँ..!!
😂😜😝😄💃💃💃💃
एक फ़क़ीर शमशान में दो चिताओ की राख को बड़े ध्यान से देख
रहा था।
किसी ने पूछा कि बाबा एसे क्यू देख रहे हो राख को ।
फ़क़ीर बोला कि ये एक अमीर की लाश की राख है जिसने
ज़िंदगी भर काजू बादाम खाये
और ये एक ग़रीब की लाश है जिसे दो वक़्त की रोटी भी बडी
मुश्किल से मयस्सर होती थी ,
मगर इन दोनों की राख एक सी ही है फिर किस चीज़ पर आदमी
को घमंड है वही देख रहा हूं।..👌👌👌👌

एक फ़क़ीर शमशान में दो चिताओ की राख को बड़े ध्यान से देख
रहा था।
किसी ने पूछा कि बाबा एसे क्यू देख रहे हो राख को ।
फ़क़ीर बोला कि ये एक अमीर की लाश की राख है जिसने
ज़िंदगी भर काजू बादाम खाये
और ये एक ग़रीब की लाश है जिसे दो वक़्त की रोटी भी बडी
मुश्किल से मयस्सर होती थी ,
मगर इन दोनों की राख एक सी ही है फिर किस चीज़ पर आदमी
को घमंड है वही देख रहा हूं।..👌👌👌👌

रावण जब रणभूमि में मृत्युशय्या पर अंतिम सांसे ले रहा था तब उसने श्री राम से कहा-

🏆'राम मैं तुमसे हर बात में श्रेष्ठ
      हूँ।

🏆जाति मेरी ब्राह्मण हैं, जो तुमसे
     श्रेष्ठ है।

🏆आयु में भी तुमसे बड़ा हूँ।

🏆मेरा कुटुम्ब तुम्हारे कुटुम्ब से
     बड़ा है।

🏆मेरा वैभव तुमसे अघिक हैं।

🏆तुम्हारा महल स्वर्णजड़ित है
     परन्तु मेरी पूरी लंका ही स्वर्ण
     नगरी है।

🏆मैं बल और पराक्रम में भी तुमसे
     श्रेष्ठ हूँ।

🏆मेरा राज्य तुम्हारे राज्य से
     बड़ा है।

🏆ज्ञान और तपस्या में तुमसे श्रेष्ठ
     हूँ।

🏆इतनी श्रेष्ठताओं के होने पर भी
     रणभूमि में मैं तुमसे परास्त हो
     गया।

👉👉सिर्फ इसलिये कि
तुम्हारा भाई तुम्हारे साथ है,
और
मेरा भाई मेरे खिलाफ..............????

🙏 बिना भाई के साथ के जब रावण हार सकता है तो हम किस घमंड में है ..?
सदा साथ रहिये सदा विजय रहिये ......
सभी को कोशिश करनी चाहिए की कभी परिवार टूटे नही।

अंदरुनी एकता बनाये रखो । क्योकि-

''किसी भी पेड़ के कटने का किस्सा न होता,
अगर कुल्हाड़ी के पीछे लकड़ी का हिस्सा न होता ।''

💐💐💐💐💐💐💐💐💐
यह संदेश हर परीवार को समर्पित..

Saturday, July 9, 2016

"क्रोध से मूढ़ता उत्पन्न होती है, मूढ़ता से स्मृति भ्रांत हो जाती है, स्मृति भ्रांत हो जाने से बुद्धि का नाश हो जाता है और बुद्धि नष्ट होने पर प्राणी स्वयं नष्ट हो जाता है।" ~ भगवान कृष्ण
🌼🌸🌼🌸🌼🌸
"किसी विवाद में हम जैसे ही क्रोधित होते हैं हम सच का मार्ग छोड़ देते हैं, और अपने लिए प्रयास करने लगते हैं।" ~ गौतम बुद्ध
🌼🌸🌼🌸🌼🌸
"क्रोध को पाले रखना गर्म कोयले को किसी और पर फेंकने की नीयत से पकडे रहने के सामान है; इसमें आप ही जलते हैं।" ~ गौतम बुद्ध
🌼🌸🌼🌸🌼🌸
"तुम अपने क्रोध के लिए दंड नहीं पाओगे, तुम अपने क्रोध द्वारा दंड पाओगे।" ~ गौतम बुद्ध
🌼🌸🌼🌸🌼🌸
"क्रोध करने का मतलब है, दूसरों की गलतियों कि सजा स्वयं को देना; जब क्रोध आए तो उसके परिणाम पर विचार करो |" ~ कन्फ्यूशियस
🌼🌸🌼🌸🌼🌸
"जो मन की पीड़ा को स्पष्ट रूप में नहीं कह सकता, उसी को क्रोध अधिक आता है |" ~ रवीन्द्रनाथ ठाकुर
🌼🌸🌼🌸🌼🌸
"ईर्ष्या और क्रोध से जीवन क्षय होता है।" ~ बाइबल
🌼🌸🌼🌸🌼🌸
"क्रोध को जीतने में मौन सबसे अधिक सहायक है |" ~ महात्मा गांधी
🌼🌸🌼🌸🌼🌸
"मूर्ख मनुष्य क्रोध को जोर-शोर से प्रकट करता है, किंतु बुद्धिमान शांति से उसे वश में करता है |" ~ बाइबिल
🌼🌸🌼🌸🌼🌸
"क्रोध से धनि व्यक्ति घृणा और निर्धन तिरस्कार का पात्र होता है |" ~ कहावत
🌼🌸🌼🌸🌼🌸
"क्रोध मूर्खता से प्रारम्भ और पश्चाताप पर खत्म होता है |" ~ पाईथागोरस
🌼🌸🌼🌸🌼🌸
"क्रोध के सिंहासनासीन होने पर बुद्धि वहां से खिसक जाती है |" ~ एम. हेनरी
🌼🌸🌼🌸🌼🌸
"क्रोध मस्तिष्क के दीपक को बुझा देता है | अतः हमें सदैव शांत व स्थिरचित्त रहना चाहिए |" ~ इंगरसोल
🌼🌸🌼🌸🌼🌸
"क्रोध में हो तो बोलने से पहले दस तक गिनो, अगर ज़्यादा क्रोध में तो सौ तक।" ~ जेफरसन
🌼🌸🌼🌸🌼🌸
"क्रोध एक प्रकार का क्षणिक पागलपन है।" ~ महात्मा गाँधी
🌼🌸🌼🌸🌼🌸
"जो मनुष्य क्रोधी पर क्रोध नहीं करता और क्षमा करता है वह अपनी और क्रोध करनेवाले की महासंकट से रक्षा करता है।" ~ वेदव्यास
🌼🌸🌼🌸🌼🌸
"सुबह से शाम तक काम करके आदमी उतना नहीं थकता जितना क्रोध या चिंता से पल भर में थक जाता है।"~ जेम्स एलन
🌼🌸🌼🌸🌼🌸
"क्रोध मूर्खों के ह्रदय में ही बसता है।"~ अल्बर्ट आइंस्टीन
🌼🌸🌼🌸🌼🌸
"क्रोध और असहिष्णुता सही समझ के दुश्मन हैं।" ~ महात्मा गाँधी
🌼🌸🌼🌸🌼🌸
"क्रोध को जीतने में मौन सबसे अधिक सहायक है।" ~ महात्मा गाँधी
🌼🌸🌼🌸🌼🌸
"कोई भी क्रोधित हो सकता है- यह आसान है, लेकिन सही व्यक्ति से सही सीमा में सही समय पर और सही उद्देश्य के साथ सही तरीके से क्रोधित होना सभी के बस कि बात नहीं है और यह आसान नहीं है।" ~ अरस्तु
🌼🌸🌼🌸🌼🌸
"क्रोध वह तेज़ाब है जो किसी भी चीज पर डाले जाने से ज्यादा उस पात्र को अधिक हानि पहुंचा सकता है जिसमे वह रखा हुआ है।" ~ मार्क ट्वेन
Early morning Husband woke up his wife and asked her: "Honey would you like to join me for Yoga?"

She: "Ohh. So you mean to say I am fat?"

Hubby: "No. Yoga is good for health."

She: "Oh.. that means I am sick."

Hubby: "No no. If you don't want to get up, then it's OK."...

She: "So now you think I am lazy, ha?"

Hubby: "Nooo. You are misunderstanding me. I didn't mean...."

She: "Aha ! So I don't understand you, right?"

Hubby: "Now look I didn't say that."

She: "So am I lying? "

Hubby: "Arey yaar. Plz don't stretch it in the morning"

She: "Oh wow. So I am a quarrelsome lady."

Hubby: "All right ! Its better that I also don't go for Yoga."

She: "See ? You never wanted to go. Just wanted to blame me."

HUBBY: "Ok baba.. You go off to sleep. I am going alone.. happy?."

SHE: "You always go alone everywhere and enjoy."

Hubby: "Plz yaar. I am feeling giddy now "

She: "See? You are so selfish. Always think of yourself only. Never think of my health."
Grrrrrr...

Husband is sitting and thinking where he went wrong.

To all married men😛😛


🏮 *कर्मों का हिसाब* 🏮
पहले *" परमात्मा"*आपके कर्मों का चोपड़ा लेकर बैठते थे, इसलिये न्याय दूसरे जन्म मॆ होता था....
पर अब
 *" परमात्मा "* लेपटॉप लेकर बैठते हैं ,
"इसलिए कर्मों का हिसाब इस जन्म मॆ ही हो जाता है " .
🌹 कृपया विचार करे... 🌹
Ladies special - महिला: भैया सही रेट लगाओ हम हमेशा यही से सामान ले जाते है  

📀 दुकानदार:भगवान से डरो बहनजी अभी कल ही इस दुकान की ओपनिंग हुई है😜😜😜😜

Friday, July 8, 2016

*डॉक्टर* : डिप्रेशन की पेशेंट से-

क्या तकलीफ़ है..?

*लेडी पेशेंट* : सर, दिमाग में बहुत उल्टे पुलटे विचार आते हैं, रुकते ही नहीं...

*डॉक्टर* : कैसे विचार आते हैं ..?

*लेडी पेशेंट* : जैसे अब मैं यहाँ आई हूँ तो आपके ओपीडी में एक भी पेशेंट नहीं था.. तो मैं सोचने लगी कि डॉक्टर साहब के पास कोई भी पेशेंट नहीं है, इनकी कमाई कैसे होगी, घर कैसे चलेगा, इतना पैसा डाला पढ़ाई में, अब क्या करेंगे.. हॉस्पिटल बनाने में भी बहुत पैसा लगाया होगा, अब लोन कैसे चुकाएंगे ? कहीं किसानों के माफ़िक लटक तो नहीं जाएंगे एक दिन...!! ऐसे कुछ भी विचार आते रहते हैं...

अब *डॉक्टर* डिप्रेशन मे है।
😂😂😂
*प्रश्न :-* पत्नी के नाम के पहले सौ. क्यों लिखा जाता है?

*उत्तर :-* क्योंकि वो अकेली ही सौ के बराबर होती है।

😇😍😃😜☺
 पति के नाम के आगे चि. लिखा जाता है मतलब
शादी के दिन से वो चिरकुट हो जा ता है
*प्रश्न :-* पत्नी के नाम के पहले सौ. क्यों लिखा जाता है?

*उत्तर :-* क्योंकि वो अकेली ही सौ के बराबर होती है।

😇😍😃😜☺
 पति के नाम के आगे चि. लिखा जाता है मतलब
शादी के दिन से वो चिरकुट हो जा ता है
*प्रश्न :-* पत्नी के नाम के पहले सौ. क्यों लिखा जाता है?

*उत्तर :-* क्योंकि वो अकेली ही सौ के बराबर होती है।

😇😍😃😜☺
 पति के नाम के आगे चि. लिखा जाता है मतलब
शादी के दिन से वो चिरकुट हो जा ता है

Tuesday, July 5, 2016

बीवी रेलवे वाले की....व्यंग्य का आनंद लें.

हाय राम हमारी किस्मत तो, लगता है एकदम सो गई है;
जबसे मेरी शादी, एक अध्यापक जी से हो गई है।
सुबह 7 बजे घर से निकलें, ढाई बजे आ जाते हैं;
घर पड़े पड़े फिर पूरा दिन वह, मुझपे हुकुम चलाते हैं।
भगवान बनाया क्यों मुझे, एक बीवी टीचिंग वाले की;
अगले जनम मे मुझे बनाना, बीवी रेलवे वाले की।।

और ऊपर से पोसटिंग, हो जाए उनकी रोडसाइड मे;
सच कहती हूँ राज करूँगी, बिना तख़त बिन ताज के।
सुबह के निकले सैँया जी, देर रात घर आएंगे;
बिना किसी झगड़े दंगे, दो पैग लगा सो जाएंगे।
गजब निराली माया होगी, व्हिस्की औ रम के प्याले की;
अगले जनम मे मुझे बनाना, बीवी रेलवे वाले की।।

रेलवे वाले जीवन जीते, पत्नी संग रोमाँस मे;
आधी सैलरी खर्च करें, पत्नी के मेंटिनेन्स मे।
पतिदेव की सर्विस, जैसे जैसे बढ़ती जायेगी;
सच कहती हूँ सुंदरता, मेरी और निखरती जायेगी।
परवाह नहीं बनाना मुझको, गोरे की या काले की;
अगले जनम मे मुझे बनाना, बीवी रेलवे वाले की।।

जितने भी हैं शौक मेरे, मैं सब पूरे करवाऊंगी;
GM न जब तक बन जाएं, नौकरी तब तक करवाऊंगी।
इससे पहले अगर नौकरी, छोड़ने की करेंगे बात;
सच कहती हूँ मेरे हाथ के, थप्पड़ खाएंगे दिन रात।
मार मार फिट कर दूंगी, बुद्धी सही मतवाले की;
अगले जनम मे मुझे बनाना, बीवी रेलवे वाले की।।

जब मेरा जी ना चाहे, मै खाना नही बनाऊँगी;
पतिदेव से कहके, खाना होटल से मंगवाऊँगी।
बैठके पीछे बाईक पर, हर हफ्ते पिक्चर जाऊँगी,
जीन्स टाॅप सब ब्रैण्डेड सैण्डल, पैंट पहन इतराऊँगी।
शकल देखना चाहूं न मै, साड़ी शाॅल दुशाले की;
अगले जनम मे मुझे बनाना, बीवी रेलवे वाले की।।

रेल वाले हद से ज्यादा, बीवी की केयर करते हैं;
बड़े बड़े अफसर तक भी, अपनी बीवीजी से डरते हैं।
कभी कभी गलती से ही, बीवी पर गुस्सा खाते हैं;
थोडा आँख दिखा दो तो, तुरंत ही घबरा जाते हैं।
बत्ती गुल हो जाती है, अच्छे अच्छे किस्मत वाले की;
अगले जनम मे मुझे बनाना, बीवी रेलवे वाले की।।

पर अगले जनम तक इन्तज़ार, करना भी मुश्किल हो जायेगा;
रेलवे वालों की खातिर, यह दिल पागल ही हो जायेगा।
अगर इसी जनम मे मिल जाए, कोई रेल वाला इस साधक को;
सच कहती हूँ छोड़ भगूंगी, इस पगले अध्यापक को।
परवाह नहीं बनाना मुझको, गोरे की या काले की;
अगले जनम मे मुझे , बीवी बनाना रेलवे वाले की।।
अगले जनम मे मुझे बनाना, बीवी रेलवे वाले की ।।
😜😝😛😝😜😛😛😋😛

एक पति की आपबीती
कल आ गई पत्नी सफर से। बैग रखा और घर को निहारा...
साफ था एकदम से घर...
फिर रसोई में गई....
सब कुछ अपने स्थान पर....
बर्तन साफ करके अलमारी में रखे हुए थे....
सिंक चमाचम थी।
अचरज था चेहरे पर...
इधर उधर अलमारी,दराज खोली....देखी...सब ओके।
मुस्कराते मुखड़े के साथ मेरे गले लग गई। कंधे पर पानी की बूंद गिरी।
मैंने पूछा,क्या हुआ? सफर तो ठीक था! किसी से कोई बात तो नहीं हुई!
वह हंसते हुए बोली,"जी सब ठीक है। ये तो खुशी के आंसू थे। मुझे तो आज मालूम हुआ कि आपको इतना काम आता है।"
"कमाल है....कभी आपने जिक्र ही नहीं किया। मैं तो ऐसे ही बाई बाई का वहम पाले हुए थी। अब बाई रखने की बात कभी नहीं करूंगी।"
.
.
.
शिक्षा—अपनी बीबी को इंप्रेस करने की कोशिश ना करो।

पति पत्नी में काफी समय से मनमुटाव था। अनबन चल रही थी।
वे कोर्ट गये।
जज से तलाक लेने हेतु अपना आवेदन दिया।

जज ने पूछा :-
तुम्हारे तीन बच्चे है।
इनका बटवारा किस प्रकार किया जावे।

पति पत्नी के बीच में काफी बहस हुई और वे एक अंतिम नतीजे पर पहुचें।

उन्होंने जज से कहा :--
हम अगले वर्ष आते है एक और बच्चे के साथ।
😂😂😂😂





चुटकुला यहाँ खत्म नहीं हुआ।
नो माह बाद उनके यहाँ .......
जुड़वाँ बच्चों ने जन्म लिया।
😜😝😀😀😀😀

Monday, July 4, 2016

: नवविवाहित जोड़ा सब्जी लेने बाजार गया।

सब्जीवाला:- बाबूजी,
बहू तो कान्वेंट में पढ़ी होंगी।

पति शान से छाती फुलाकर सब्जीवाले से पूछा:- कैसे पहचाना....?

सब्जीवाला:-
"थैले में
नीचे टमाटर
और
ऊपर कददू जो रख रही हैं।"
😃😅😜😢😁😀😡😂

लडकियां red कलर की लिपस्टिक के
20 shades में भी
आसानी से अंतर बता सकती हैं
और
लड़के शैम्पू की बजाये कंडिशनर से नहा लेंगे और नहा कर बोलेंगे....कौन लाया ये शैम्पू
झाग ही नहीं है साले में।
😜😂😝
खाना खाने के बाद लड़कियां टिशू पेपर से इतने प्यार से मुंह पाेछती है कि,

 कहीं होंठ उखड़ के टिशू पेपर के साथ ना आ जाय।
ऒर

लड़के ऐसे साफ करते कि

जैसे दीवार पे रेगमार रगड़ रहा हो!!!!!!
😝😆😍☺

हम भी बचपन मे श्री कृष्ण के समान खूबसूरत बच्चे
थे।
|
|
वो तो नौकरी की भाग दौड़ ने भैरोबाबा
बना दिया।
😝😝😝😝😝😝

उन्ही लड़कियो को अपनी खूबसूरती
पर घमंड है
.
.
.
.
.
.
जिनके अभी तक आधार कार्ड नही बने 😉😜
सभी शादी-शुदा मर्दों के लिए एक
जबरदस्त सुझाव:
जब आपका अपनी पत्नी से
झगडा हो जाए और वो लाख मनाने के बाद
भी आप से बात नहीं कर
रही हो तो...
.
.
.
रसोईघर में रखे सभी जार और बोतलों के ढक्कन
खूब ताकत लगाकर टाईट कर दें।
फिर देखिये कमाल!😜

मैने मम्मी से पूछा :-
ये लडकिया क्यों इतने व्रत रखती ह??
.
.
.
.
मां ने कहा :-

बेटा तू थोड़ी ना किसी को
इतनी आसानी से मिल जाएगा!!

कसम से देवता वाली feeling आयी…
😜😜😜😜😜😜😄😜😄

शॉपिग मॉल से बीवी को बिना

खरीद दारी के वापस घर ले आना भी एक प्रकार का

 "Art Of Living" ही है।

श्री श्री पतिशंकर
😃😃

😢 very touching 👇

जब बचपन था, तो जवानी एक ड्रीम था...
जब जवान हुए, तो बचपन एक ज़माना था... !!

जब घर में रहते थे, आज़ादी अच्छी लगती थी...

आज आज़ादी है, फिर भी घर जाने की जल्दी रहती है... !!

कभी होटल में जाना पिज़्ज़ा, बर्गर खाना पसंद था...

 आज घर पर आना और माँ के हाथ का खाना पसंद है... !!!

स्कूल में जिनके साथ ज़गड़ते थे, आज उनको ही इंटरनेट पे तलाशते है... !!

ख़ुशी किसमे होतीं है, ये पता अब चला है...
बचपन क्या था, इसका एहसास अब हुआ है...

काश बदल सकते हम ज़िंदगी के कुछ साल..

.काश जी सकते हम, ज़िंदगी फिर एक बार...!!


👘 जब हम अपने शर्ट में हाथ छुपाते थे
और लोगों से कहते फिरते थे देखो मैंने
अपने हाथ जादू से हाथ गायब कर दिए
|🌀🌀

✏जब हमारे पास चार रंगों से लिखने
वाली एक पेन हुआ करती थी और हम
सभी के बटन को एक साथ दबाने
की कोशिश किया करते थे |❤💚💙💜

👻 जब हम दरवाज़े के पीछे छुपते थे
ताकि अगर कोई आये तो उसे डरा सके..👥


👀जब आँख बंद कर सोने का नाटक करते
थे ताकि कोई हमें गोद में उठा के बिस्तर तक पहुचा दे |


🚲सोचा करते थे की ये चाँद
हमारी साइकिल के पीछे पीछे
क्यों चल रहा हैं |🌙🚲


🔦💡On/Off वाले स्विच को बीच में
अटकाने की कोशिश किया करते थे |


🍏🍎🍉🍑🍈 फल के बीज को इस डर से नहीं खाते
थे की कहीं हमारे पेट में पेड़ न उग जाए |


🍰🎂🍧🏆🎉🎁 बर्थडे सिर्फ इसलिए मनाते थे
ताकि ढेर सारे गिफ्ट मिले |

🔆फ्रिज को धीरे से बंद करके ये जानने
की कोशिश करते थे की इसकी लाइट
कब बंद होती हैं |


🎭 सच , बचपन में सोचते हम बड़े
क्यों नहीं हो रहे ?


और अब सोचते हम बड़े क्यों हो गए ?⚡⚡


🎒🎐ये दौलत भी ले लो..ये शोहरत भी ले लो💕


भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी...

मगर मुझको लौटा दो बचपन
का सावन ....☔

वो कागज़
की कश्ती वो बारिश का पानी..🌊🌊🌊
...........
Indian family loves and cares about each other at every moment!! .....




For instance!

Bimar ek hota hai aur khichadi pura ghar khata hai.... 😝😉

We Indians Are Unique
😜 😷 😎 😍 😭 👼

1. Every Indian bachelor wants to marry a fair girl.😱 😡 😜

2. We spend more time talking to guests at the door when they are leaving than while sitting in the living room.😏

3. Picking up/dropping a relative (airport / railway stn) is an important family affair.😎😄

4. We thrive on street food and we don't get sick.😉

5. Every Indian mother has 2 careers - Working / Housewife + Match Making.😂😜

6. Indian girls have 3 type of brothers. Real brother, Cousin brother, Rakhee brother.😷  

7. The bride must cry at her Vidai. She has no business looking happy.👩😢

8. We go on cleaning sprees only when we have guests coming over.😂😂

9. However old we are, our parents need to know every detail of our schedule. Daily. No excuses. No exemption.😷 😜

10. When Indian parents buy tickets, every child becomes under 12 Getting a half ticket is a huge victory!
😁

11. If we live in another city and don't call our Mom daily , she’ll freak out and call all our friends to make sure we are alive.😜👦👧😜

12. No other nationality can beat Indians in bargaining. “Chalo bhaiya . Na tera na mera. Itne paise theek hain.”
😅

13. No matter if we are Convent educated.
When we are actually angry, we switch to highly effective, dirty, swear words in our mother tongue.
🙊🙉🙈

14. When the doorbell rings, a male or kid goes to open the door. But the female runs for her dupatta.😂😜

15. Why to change the remote batteries when you can just slap the remote and make it work?
😜

16. Meeting a person with the same surname is like finding a long lost twin.

 Dont laugh alone pass it on....😄😄

Mindblastingly true...😂

जो आईने में है उसकी तरफ़दारी भी करनी है,
मगर जो हममें है उससे हमें यारी भी करनी है,

ज़माने भर में ज़ाहिर अपनी खुद्दारी भी करनी है,
मगर दरबार में जाने की तैयारी भी करनी है,

हर इक से मिलने-जुलने की क़वायद से भी बचना है,
हर इक से मिलने-जुलने की अदाकारी भी करनी है,

है मोहलत चार दिन की और हैं सौ काम करने को,
हमें जीना भी है मरने की तैयारी भी करनी है,

मिलाकर अपनी ही कमज़ोरियों से हाथ छुप-छुप कर,
ख़ुद अपने आप से थोड़ी-सी गद्दारी भी करनी है,

ख़ुद अपने आप से होते भी रहना है फ़रार अक्सर,
ख़ुद अपने आपकी अक्सर गिरफ्तारी भी करनी है,

ख़ुदा की रहमतों को रायगाँ जाने भी दें कैसे,
हमें ये पाप की गठरी ज़रा भारी भी करनी है,

हमारे पाँव थकने लग गए आसान रस्तों पर,
सफ़र में अपने पैदा थोड़ी दुश्वारी भी करनी है,

छुपाते आए हैं हम जिनसे अब तक अपने अश्कों को,
बयाँ हमको उन्हीं लफ्ज़ों में लाचारी भी करनी है...


Saturday, July 2, 2016

पति पत्नि की लडाई हो गई

शादी की सालगिरह
के दिन
आधा दिन चुपचाप गुजारने के बाद पत्नि पति के पास आई
और बोली,,,, आज हमारी शादी की सालगिरह है
इस तरह झगड़ते अच्छे नही लगते,,,,,
एक
काम करते हैं थोडा आप compromise करो
थोडा मै करती हू
.
पति बोला ठीक है क्या करना है
बोलो,,,,,,,
.
.
पत्नि आप मुझसे माफी मांग लो,,,,,,,
और
मैं आपको माफ कर देती हू.🤓😁😝
पति पत्नि की लडाई हो गई

शादी की सालगिरह
के दिन
आधा दिन चुपचाप गुजारने के बाद पत्नि पति के पास आई
और बोली,,,, आज हमारी शादी की सालगिरह है
इस तरह झगड़ते अच्छे नही लगते,,,,,
एक
काम करते हैं थोडा आप compromise करो
थोडा मै करती हू
.
पति बोला ठीक है क्या करना है
बोलो,,,,,,,
.
.
पत्नि आप मुझसे माफी मांग लो,,,,,,,
और
मैं आपको माफ कर देती हू.🤓😁😝
खुप मस्त कविता...
|| जगणं ||
आयुष्यभर सोबत असून,
जवळ कधी बसत नाही.
एकाच घरात राहून आम्ही,
एकमेकांस दिसत नाही.
           हरवला तो आपसांतला,
           जिव्हाळ्याचा संवाद.
           एकमेकांस दोष देऊन,
           नित्य चाले वादविवाद.
धाव धाव धावतो आहे,
दिशा मात्र कळत नाही.
ह्रदयाचे पाऊल कधी,
ह्रदयाकडे वळत नाही.
            इतकं जगून झालं पण,
            जगायला वेळ नाही.
            जगतो आहोत कशासाठी,
            कशालाच कशाचा मेळ नाही.
क्षण एक येईल असा,
घेऊन जाईल हा श्वास.
अर्ध्यावरच थांबलेला,
असेल जीवन प्रवास.
             अजूनही वेळ आहे,
             थोडं तरी जगून घ्या.
             सुंदर अशा जगण्याला,
             डोळे भरून बघून घ्या...!!!
खूप झालं पैशामागे धावण जीवनात समाधान आवश्यक आहे

Thursday, June 30, 2016

आप हाथी नहीं इंसान हैं !
एक आदमी कहीं से गुजर रहा था, तभी उसने सड़क के
किनारे बंधे हाथियों को देखा, और अचानक रुक गया।
उसने देखा कि हाथियों के अगले पैर में एक रस्सी बंधी
हुई है, उसे इस बात का बड़ा अचरज हुआ की हाथी जैसे
विशालकाय जीव लोहे की जंजीरों की जगह बस एक
छोटी सी रस्सी से बंधे हुए हैं!!
ये स्पष्ठ था कि हाथी जब चाहते तब अपने बंधन तोड़
कर कहीं भी जा सकते थे, पर किसी वजह से वो ऐसा
नहीं कर रहे थे।
उसने पास खड़े महावत से पूछा कि भला ये हाथी किस
प्रकार इतनी शांति से खड़े हैं और भागने का प्रयास
नही कर रहे हैं?
तब महावत ने कहा, इन हाथियों को छोटेपन से ही इन
रस्सियों से बाँधा जाता है, उस समय इनके पास इतनी
शक्ति नहीं होती की इस बंधन को तोड़ सकें।
बार-बार प्रयास करने पर भी रस्सी ना तोड़ पाने के
कारण उन्हें धीरे-धीरे यकीन होता जाता है कि वो
इन रस्सियों को नहीं तोड़ सकते, और बड़े होने पर भी
उनका ये यकीन बना रहता है, इसलिए वो कभी इसे
तोड़ने का प्रयास ही नहीं करते।
आदमी आश्चर्य में पड़ गया कि ये ताकतवर जानवर
सिर्फ इसलिए अपना बंधन नहीं तोड़ सकते क्योंकि
वो इस बात में यकीन करते हैं!!
इन हाथियों की तरह ही हममें से कितने लोग सिर्फ
पहले मिली असफलता के कारण ये मान बैठते हैं कि अब
हमसे ये काम हो ही नहीं सकता और अपनी ही
बनायी हुई मानसिक जंजीरों में जकड़े-जकड़े पूरा
जीवन गुजार देते हैं।
याद रखिये असफलता जीवन का एक हिस्सा है, और
निरंतर प्रयास करने से ही सफलता मिलती है। यदि
आप भी ऐसे किसी बंधन में बंधें हैं जो आपको अपने सपने
सच करने से रोक रहा है तो उसे तोड़ डालिए…..
आप हाथी नहीं इंसान हैं।


गहरी बात लिख दी है
किसी शख्शियत ने
***************************
बेजुबान पत्थर पे लदे है करोंडो के गहने मंदिरो में ।
उसी देहलीज पे एक रूपये को तरसते
नन्हें हाथों को देखा है।
****************************
सजे थे छप्पन भोग और मेवे मूर्ती के आगे ।
बाहर एक फ़कीर को भूख से तड़प के मरते देखा
है ll
***************************
लदी हुई है रेशमी चादरों से वो
हरी मजार,
पर बाहर एक बूढ़ी अम्मा को ठंड से ठिठुरते देखा
है।
****************************
वो दे आया एक लाख गुरद्वारे में हॉल के लिए,
घर में उसको 500 रूपये के लिए काम वाली बाई
बदलते देखा है।
****************************
सुना है चढ़ा था सलीब पे कोई दुनिया का दर्द मिटाने
को,
आज चर्च में बेटे की मार से बिलखते माँ बाप को
देखा है।
****************************
जलाती रही जो अखन्ड ज्योति
देसी घी की दिन रात पुजारन,
आज उसे प्रसव में कुपोषण के कारण मौत से लड़ते देखा है ।
***************************
जिसने नहीं दी माँ बाप को भर पेट
रोटी कभी जीते
जी ,
आज लगाते उसको भंडारे मरने के बाद देखा है ll
****************************
दे के समाज की दुहाई ब्याह दिया था जिस
बेटी को जबरन बाप ने,
आज पिटते उसी शौहर के हाथों सरे बाजार देखा है

***************************
मारा गया वो पंडित बेमौत सड़क दुर्घटना में यारों ,
जिसे खुद को काल सर्प,तारे और हाथ की
लकीरों का माहिर लिखते देखा है
**************************
जिस घर की एकता की देता था जमाना
कभी मिसाल दोस्तों
आज उसी आँगन में खिंचती
दीवार को देखा है।
***************************
बंद कर दिया सांपों को सपेरे ने यह कहकर,
अब इंसान ही इंसान को डसने के काम आएगा।
*************************
आत्महत्या कर ली गिरगिट ने सुसाइड नोट
छोडकर,
अब इंसान से ज्यादा मैं रंग नहीं बदल सकता।
************************
गिद्ध भी कहीं चले गए लगता है
उन्होंने देख लिया कि,इंसान हमसे अच्छा नोंचता है।
************************

Pilot Was Welcoming The
 Passengers On The Plane
 Shortly After Take Off..

"Thank You For Flying
With Us This Morning.
  The Weather Is.."

Then Suddenly He Starts
 Screaming While He Is
Still On The Loud Speakers:

"Oh My God. OMG!
 OMG! OMG.. Its Burning"

A Ghostly Silence Reigned.!

He Gets Back On The Microphone Talking To
The Passengers:

"I Sincerely Apologise For The Incident But I Just Dropped a Very Hot Cup Of Coffee On My Lap.. U Should See My Pants."

One Passenger Replies -
"Why Don't You Come Here And See Our PANTS"!


*Army Men and Manners:*

Officer: Madam, swimming is prohibited in this lake.

Lady: Why didn't you tell me when I was removing my clothes?

Officer: That is not prohibited ...
But swimming is...

Rules are rules 😂😜
👌👌
Ultra मॉडर्न ज्ञान फॉर Day..


ज़रुरत से ज़्यादा भगवान को
याद मत किया करो क्योंकि...
किसी दिन भगवान ने याद कर
लिया तो..??
लेने के देने पड़ जायेंगे...

"काम ऐसे करो कि लोग...
आपको किसी दूसरे काम
के लिए बोलें ही नहीं"

आज के जमाने में सत्संग
उसी संत का बढ़िया रहता है,
जिसके पंडाल में गर्म पोहा,
समोसा जलेबी और अदरक
वाली चाय मिले..
वरना ज्ञान तो अब
ऑनलाइन उपलब्ध है ।

जिस पुरुष ने आज के
समय में बीवी, नौकरी और
स्मार्टफोन के बीच में
सामंजस्य बैठा लिया हो,
वह पुरुष नहीं महापुरुष
कहलाता है ...

आज सबसे बड़ी कुर्बानी
वह होती है, जब हम अपना
फोन चार्जिंग से निकाल कर
किसी और का फोन लगा दें..

आप कितने ही अच्छे
काम कर लें, लेकिन लोग उसे
ही याद करते हैं,
जो उधार लेकर मरा हो ।

आजकल माता-पिता को
बस दो ही चिंताएं हैं...
इंटरनेट पर उनका बेटा
क्या डाउनलोड कर रहा है.
और...
बेटी क्या अपलोड कर रही है...

जंगल में चरने गया बैल,
दोस्तों के साथ पार्टी में बैठा
पुरुष और ब्यूटी पार्लर में
गयी महिला..
जल्दी वापस नहीं आते...

जब आप किसी चीज को
पूरी शिद्दत से पाने की
ख्वाहिश या कोशिश
करते हैं, तो वह चीज उसी
शिद्दत से कुछ ज्यादा ही
एटीट्यूड दिखाने लगती है।

एक बेवकूफ पति अपनी
पत्नी से कहता है कि
कभी कभी चुप भी रहा करो...
मगर एक बुद्धिमान पति
कहता है कि तुम्हारे लब
जब खामोश रहते हैं तो
चेहरा बेहद हसीन लगता है...

आदमी अपने घर में सिर्फ
दो ही कारणों से खुश होता है:
जब बीवी " नई " हो.....
या बीवी " नहीं " हो.....

What's App का सबसे
बड़ा फायदा क्या है ??
बहुत सारी औरतें आपस
में बात करती हैं फिर भी
आवाज़ ही नहीं होती .....

इतना तो बगुला भी मछली
पकड़ने के लिये चोच नहीं
निकालता होगा ....
जितना लड़किया आजकल
सेल्फी लेने के समय होठ
निकालती है...

जीवन में कम से कम एक
सच्चा मित्र हमेशा अपने
पास रखो ताकि.....
जिस दिन आपके यहाँ तुरई,
करेला या कुंदरू की सब्जी
बने उस दिन उसके घर
जाकर खाना खा सको...।

 ज्ञान समाप्त
💕💕


🚗🏍.........??🚲......!!! 🚘
दामाद का प्यार!

एक बार एक सास अपने
3 दामादों का प्यार देखने
के लिए दरिया में कूद गयी,
तो एक दामाद ने बचा लिया।

सास ने उसे कार तोहफे में दे दी।

अगले दिन फिर कूद गयी तो
दूसरे दामाद ने बचा लिया उसे
 मोटरसाइकिल मिली।

फिर तीसरे दिन सास दोबारा
कूदी तो तीसरे दामाद ने सोचा
कि अब तो साइकिल ही मिलेगी..

तो उसने सास को नही बचाया,
सास मर गयी लेकिन फिर भी
दामाद को मर्सिडीज़ मिली।
कैसे?

.
.
.
.
.
.
.
ससुर ने दी।


🚘💃🏻
जज :
जब तुम्हे पता था कि गाड़ी लड़की चला रही है तो रोड से थोडा दूर रहना चाहिए था.

आदमी :
कोन सा रोड साहब मै तो खेत में बिडी पी रहा था....

जज :
गिरफ्तार कर लो इसको धूम्रपान के जुर्म में।
💃🏻
एक पति ने अपनी पत्नी को दिल की बात बताई.....

"तुमसे शादी कर के मुझे एक फायदा हुआ है..."


पत्नी : "कौन सा फ़ायदा...??"

पति : "मुझे मेरे गुनाहों की सजा...
इसी जन्म में मिल गई...

अगला जन्म सुखमय होगा...!!"


💃🏻🚘💃🏻
In Delhi, People Don't Know Which Car To Take Out Today.

In Dubai, People Don't Know Which Wife To Take Out Today.

In California, They Don't Know Who's Wife To Take Out Today.

Alag Alag Desho Ki Alag Alag Samasyaye !!

And In Mumbai People Don't Know On Which Platform Train Will Come Today.


👌👌👌
Vacation Special..

Letter For Husband
When Wife Went To
Her Mother's Place...
🔻
No Need To Call Friends
And Relatives When I Am
 Not At Home.
Last Time I Got 4 Large
 Pizza Bill's Beneath Sofa..
🔻
Don't Forget Mobile At
Soap Holder In Bathroom
 Like Last Time...
Anyways Why Would
Anyone Need a Mobile In
a Bathroom.
🔻
Keep Your Specs In Box
Last Time Around It Was
 Found In Refrigerator.
🔻
Salary Paid To Maid No Need To Be Extra Generous.
🔻
Don't Disturb Neighbors
 Early In Morning Asking
If They Have Got
Newspaper Or Not ?
Our Newspaper Vendor
Is Different From Theirs..
 And Our Laundry Person
 And Milkman Are Also Different.
🔻
Your Underwear Are On
Left Side Of Wardrobe And
 On Right Side Are Pappu's .. Like Last Time Don't Say I Was Uncomfortable At Office.
🔻
Don't Try To Be Oversmart
I Will Be Back Anytime Without Intimating You ..


Wednesday, June 29, 2016

That's like a smart husband😎*:-

पति-पत्नि में झगड़ा हो रहा था।

पत्नि: मैं पूरा घर संभालती हूँ.. किचन संभालती हूँ.. बच्चों को संभालती हूँ.. तुम क्या करते हो ?

पति: मैं खुद को संभालता हूँ.... तुम्हारी नशीली आँखें देखकर..

बीवी: आप भी ना ....चलो बताओ आज क्या बनाऊँ आपकी पसंद का
😜😜


एक अमेरिका का वैज्ञानिक भारत घूमने आया और

उसने यहां एक समौसा खाया।

खाने के बाद वो एक समौसा अमेरिका लेकर गया और

वहां जाकर अपने बौस को दिखाकर बोला

'सर ये समौसा है,

उपर से तो मैदा का बना है,

पर अंदर आलू कैसे भरा! पता नहीं ?

उसके बौस ने उसे जमाकर एक चांटा दिया और

अपने सूटकेस से एक जलेबी निकालकर बोला

"२० साल पहले में भारत गया था ये जलेबी खाई थी।

ऊपर से मैदा है, अंदर चीनी कैसे घुसी
आज तक पता नहीं लगा पाया

और तू एक समस्या और ले आया" 😂😂


रोज का खाना बनाने वाली माँ हमें याद रहती
है,
 लेकिन जीवन भर के खाने की
व्यवस्था करने वाला बाप हम भूल जाते हैं ।

 माँ रोती है, बाप नहीं रो सकता, खुद का पिता मर जाये फ़िर
भी नहीं रो सकता,
क्योंकि छोटे भाईयों को
संभालना है,

माँ की मृत्यु हो जाये भी वह
नहीं रोता क्योंकि बहनों को सहारा देना होता है,

पत्नी हमेशा के लिये साथ छोड जाये फ़िर भी
नहीं रो सकता,

 क्योंकि बच्चों को सांत्वना
देनी होती है ।

देवकी-यशोदा की तारीफ़ करना
चाहिये,
लेकिन बाढ में सिर पर टोकरा उठाये वासुदेव को
नहीं भूलना चाहिये...

 राम भले ही
कौशल्या का पुत्र हो लेकिन उनके वियोग में तड़प कर जान देने वाले
दशरथ ही थे ।

पिता की एडी़ घिसी हुई
चप्पल देखकर उनका प्रेम समझ मे आता है,
उनकी
छेदों वाली बनियान देखकर हमें महसूस होता है कि
हमारे हिस्से के भाग्य के छेद उन्होंने ले लिये हैं...


लड़की को गाऊन ला देंगे,
बेटे को ट्रैक सूट ला देंगे,
लेकिन खुद पुरानी पैंट पहनते रहेंगे ।

 बेटा कटिंग पर
पचास रुपये खर्च कर डालता है और बेटी
ब्यूटी पार्लर में,
लेकिन दाढी़
की क्रीम खत्म होने पर एकाध बार
नहाने के साबुन से ही दाढी बनाने वाला पिता
बहुतों ने देखा होगा...

बाप बीमार नहीं पडता,
बीमार
हो भी जाये तो तुरन्त अस्पताल नहीं जाते,
डॉक्टर ने एकाध महीने का आराम बता दिया तो
उसके माथे की सिलवटें गहरी हो
जाती हैं,

 क्योंकि लड़की की
शादी करनी है,

बेटे की शिक्षा
अभी अधूरी है...
आय ना होने के बावजूद बेटे-बेटी को मेडिकल / इंजीनियरिंग
में प्रवेश करवाता है..

कैसे भी "ऎड्जस्ट" करके बेटे
को हर महीने पैसे भिजवाता है.. (वही
बेटा पैसा आने पर दोस्तों को पार्टी देता है) ।

किसी भी परीक्षा के परिणाम
आने पर माँ हमें प्रिय लगती है, क्योंकि वह
तारीफ़ करती है,
पुचकारती है,
हमारा गुणगान करती है,

लेकिन चुपचाप जाकर
मिठाई का पैकेट लाने वाला पिता अक्सर बैकग्राऊँड में चला जाता है...

पहली-पहली बार माँ बनने पर
स्त्री की खूब मिजाजपुर्सी
होती है,

 खातिरदारी की जाती है (स्वाभाविक भी है..आखिर उसने कष्ट उठाये हैं),

 लेकिन अस्पताल के बरामदे में बेचैनी
से घूमने वाला,

 ब्लड ग्रुप की मैचिंग के लिये अस्वस्थ,

दवाईयों के लिये भागदौड करने वाले बेचारे बाप को सभी
नजरअंदाज कर देते हैं... ठोकर लगे या हल्का सा जलने पर
"ओ..माँ" शब्द ही बाहर निकलता है,

लेकिन बिलकुल
पास से एक ट्रक गुजर जाये तो "बाप..रे" ही मुँह से
निकलता है ।


दुनियाँ के हर पिताजी को समर्पित.


═══════════════════════
∥☞ चरणामृत का महत्व ☜
अक्सर जब हम मंदिर जाते है तो पंडित जी हमें भगवान का चरणामृत देते है,
☝क्या कभी हमने ये जानने की कोशिश की कि चरणामृतका क्या महत्व है,

❋━━► शास्त्रों में कहा गया है

अकालमृत्युहरणं सर्वव्याधिविनाशनम्।
विष्णो: पादोदकं पीत्वा पुनर्जन्म न विद्यते ।।

☝"अर्थात भगवान विष्णु के चरण का अमृत रूपी जल समस्त पाप -व्याधियों का शमन करने वाला है तथा औषधी के समान है।

जो चरणामृत पीता है उसका पुनः जन्म नहीं होता" जल तब तक जल ही रहता है जब तक भगवान के चरणों से नहीं लगता, जैसे ही भगवान के चरणों से लगा तो अमृत रूप हो गया और चरणामृत बन जाता है.

❋━━► जब भगवान का वामन अवतार हुआ, और वे राजा बलि की यज्ञ शाला में दान लेने गए तब उन्होंने तीन पग में तीन लोक नाप लिए जब उन्होंने पहले पग में नीचे के लोक नाप लिए और दूसरे में ऊपर के लोक नापने लगे तो जैसे ही ब्रह्म लोक में उनका चरण गया तो ब्रह्मा जी ने अपने कमंडलु में से जल लेकर भगवान के चरण धोए और फिर चरणामृत को वापस अपने कमंडल में रख लिया,
☝वह चरणामृत गंगा जी बन गई, जो आज भी सारी दुनिया के पापों को धोती है, ये शक्ति उनके पास कहाँ से पात्र शक्ति है भगवान के चरणों की जिस पर ब्रह्मा जी ने साधारण जल चढाया था पर चरणों का स्पर्श होते ही बन गई गंगा जी .

जब हम बाँके बिहारी जी की आरती गाते है तो कहते है -
"चरणों से निकली गंगा प्यारी जिसने सारी दुनिया तारी"

☝धर्म में इसे बहुत ही पवित्र माना जाता है तथा मस्तक से लगाने के बाद इसका सेवन किया जाता है।
चरणामृत का सेवन अमृत के समान माना गया है।

☝कहते हैं भगवान श्री राम के चरण धोकर उसे चरणामृत के रूप में स्वीकार कर केवट न केवल स्वयं भव-बाधा से पार हो गया बल्कि उसने अपने पूर्वजों को भी तार दिया।

☝चरणामृत का महत्व सिर्फ धार्मिक ही नहीं चिकित्सकीय भी है। चरणामृत का जल हमेशा तांबे के पात्र में रखा जाता है।
☝आयुर्वेदिक मतानुसार तांबे के पात्र में अनेक रोगों को नष्ट करने की शक्ति होती है जो उसमें रखे जल में आ जाती है। उस जल का सेवन करने से शरीर में रोगों से लडऩे की क्षमता पैदा हो जाती है तथा रोग नहीं होते।

❋━━► इसमें तुलसी के पत्ते डालने की परंपरा भी है जिससे इस जल की रोगनाशक क्षमता और भी बढ़ जाती है।
❋━━► तुलसी के पत्ते पर जल इतने परिमाण में होना चाहिए कि सरसों का दाना उसमें डूब जाए ।
❋━━► ऐसा माना जाता है कि तुलसी चरणामृत लेने से मेधा, बुद्धि,स्मरण शक्ति को बढ़ाता है।

☝इसीलिए यह मान्यता है कि भगवान का चरणामृत औषधी के समान है। यदि उसमें तुलसी पत्र भी मिला दिया जाए तो उसके औषधीय गुणों में और भी वृद्धि हो जाती है। कहते हैं सीधे हाथ में तुलसी चरणामृत ग्रहण करने से हर शुभ का या अच्छे काम का जल्द परिणाम मिलता है।

☝इसीलिए चरणामृत हमेशा सीधे हाथ से लेना चाहिये,

❋━━► लेकिन चरणामृत लेने के बाद अधिकतर लोगों की आदत होती है कि वे अपना हाथ सिर पर फेरते हैं। चरणामृत लेने के बाद सिर पर हाथ रखना सही है या नहीं यह बहुत कम लोग जानते हैं.?

☝दरअसल शास्त्रों के अनुसार चरणामृत लेकर सिर पर हाथ रखना अच्छा नहीं माना जाता है।
☝कहते हैं इससे विचारों में सकारात्मकता नहीं बल्कि नकारात्मकता बढ़ती है।

इसीलिए चरणामृत लेकर कभी भी सिर पर हाथ नहीं फेरना चाहिए।

☞ कृपया इस जानकारी को मित्र गण एवं अपने निकटतम परिजनों, और परिवार से साझा व वार्तालाप या परामर्श करें.
।।जय श्री मन्नारायण ।।


═══════════════════════
∥☞ चरणामृत का महत्व ☜
अक्सर जब हम मंदिर जाते है तो पंडित जी हमें भगवान का चरणामृत देते है,
☝क्या कभी हमने ये जानने की कोशिश की कि चरणामृतका क्या महत्व है,

❋━━► शास्त्रों में कहा गया है

अकालमृत्युहरणं सर्वव्याधिविनाशनम्।
विष्णो: पादोदकं पीत्वा पुनर्जन्म न विद्यते ।।

☝"अर्थात भगवान विष्णु के चरण का अमृत रूपी जल समस्त पाप -व्याधियों का शमन करने वाला है तथा औषधी के समान है।

जो चरणामृत पीता है उसका पुनः जन्म नहीं होता" जल तब तक जल ही रहता है जब तक भगवान के चरणों से नहीं लगता, जैसे ही भगवान के चरणों से लगा तो अमृत रूप हो गया और चरणामृत बन जाता है.

❋━━► जब भगवान का वामन अवतार हुआ, और वे राजा बलि की यज्ञ शाला में दान लेने गए तब उन्होंने तीन पग में तीन लोक नाप लिए जब उन्होंने पहले पग में नीचे के लोक नाप लिए और दूसरे में ऊपर के लोक नापने लगे तो जैसे ही ब्रह्म लोक में उनका चरण गया तो ब्रह्मा जी ने अपने कमंडलु में से जल लेकर भगवान के चरण धोए और फिर चरणामृत को वापस अपने कमंडल में रख लिया,
☝वह चरणामृत गंगा जी बन गई, जो आज भी सारी दुनिया के पापों को धोती है, ये शक्ति उनके पास कहाँ से पात्र शक्ति है भगवान के चरणों की जिस पर ब्रह्मा जी ने साधारण जल चढाया था पर चरणों का स्पर्श होते ही बन गई गंगा जी .

जब हम बाँके बिहारी जी की आरती गाते है तो कहते है -
"चरणों से निकली गंगा प्यारी जिसने सारी दुनिया तारी"

☝धर्म में इसे बहुत ही पवित्र माना जाता है तथा मस्तक से लगाने के बाद इसका सेवन किया जाता है।
चरणामृत का सेवन अमृत के समान माना गया है।

☝कहते हैं भगवान श्री राम के चरण धोकर उसे चरणामृत के रूप में स्वीकार कर केवट न केवल स्वयं भव-बाधा से पार हो गया बल्कि उसने अपने पूर्वजों को भी तार दिया।

☝चरणामृत का महत्व सिर्फ धार्मिक ही नहीं चिकित्सकीय भी है। चरणामृत का जल हमेशा तांबे के पात्र में रखा जाता है।
☝आयुर्वेदिक मतानुसार तांबे के पात्र में अनेक रोगों को नष्ट करने की शक्ति होती है जो उसमें रखे जल में आ जाती है। उस जल का सेवन करने से शरीर में रोगों से लडऩे की क्षमता पैदा हो जाती है तथा रोग नहीं होते।

❋━━► इसमें तुलसी के पत्ते डालने की परंपरा भी है जिससे इस जल की रोगनाशक क्षमता और भी बढ़ जाती है।
❋━━► तुलसी के पत्ते पर जल इतने परिमाण में होना चाहिए कि सरसों का दाना उसमें डूब जाए ।
❋━━► ऐसा माना जाता है कि तुलसी चरणामृत लेने से मेधा, बुद्धि,स्मरण शक्ति को बढ़ाता है।

☝इसीलिए यह मान्यता है कि भगवान का चरणामृत औषधी के समान है। यदि उसमें तुलसी पत्र भी मिला दिया जाए तो उसके औषधीय गुणों में और भी वृद्धि हो जाती है। कहते हैं सीधे हाथ में तुलसी चरणामृत ग्रहण करने से हर शुभ का या अच्छे काम का जल्द परिणाम मिलता है।

☝इसीलिए चरणामृत हमेशा सीधे हाथ से लेना चाहिये,

❋━━► लेकिन चरणामृत लेने के बाद अधिकतर लोगों की आदत होती है कि वे अपना हाथ सिर पर फेरते हैं। चरणामृत लेने के बाद सिर पर हाथ रखना सही है या नहीं यह बहुत कम लोग जानते हैं.?

☝दरअसल शास्त्रों के अनुसार चरणामृत लेकर सिर पर हाथ रखना अच्छा नहीं माना जाता है।
☝कहते हैं इससे विचारों में सकारात्मकता नहीं बल्कि नकारात्मकता बढ़ती है।

इसीलिए चरणामृत लेकर कभी भी सिर पर हाथ नहीं फेरना चाहिए।

☞ कृपया इस जानकारी को मित्र गण एवं अपने निकटतम परिजनों, और परिवार से साझा व वार्तालाप या परामर्श करें.
।।जय श्री मन्नारायण ।।


*Dedicated to all Busy People*


     _ज़िन्दगी के इस कश्मकश मैं_
     _वैसे तो मैं भी काफ़ी बिजी हुँ_
     _लेकिन वक़्त का बहाना बना कर_
_अपनों को भूल जाना मुझे आज भी नहीं आता !_

_जहाँ यार याद न आए वो तन्हाई किस काम की_
_बिगड़े रिश्ते न बने तो खुदाई किस काम की,_
_बेशक अपनी मंज़िल तक जाना है_

           _पर जहाँ से अपने ना दिखे_
               _वो ऊंचाई किस काम की!!!_
🌹 *आज का सुविचार*🌹

धनवान’ बनने के लिए एक-एक कण का संग्रह करना पडता है और
सफल इंसान’ बनने के लिए एक-एक क्षण का सदुपयोग करना पडता है
 अगर दुनियां तुम्हारी क्षमता पर संदेह करे तो दुखी मत होना
क्योंकि सोने की शुद्धता पर ही संदेह किया जाता है लोहे की शुद्धता पर नही
जीवन में दो चीजों का कभी अंत नहीं होता
भगवान की कथा, और मनुष्य की व्यथा!!

 *सुनने*की आदत डालो क्योंकि
ताने मारने वालों की कमी नहीं हैं।

 *मुस्कराने*की आदत डालो क्योंकि
रुलाने वालों की कमी नहीं हैं

 *ऊपर उठने* की आदत डालो क्योंकि टांग खींचने वालों की कमी नहीं है।
 *प्रोत्साहित* करने की आदत डालो क्योंकि हतोत्साहित करने वालों की कमी नहीं है!!

*सच्चा व्यक्ति* ना तो नास्तिक होता है ना ही आस्तिक होता है ।
सच्चा व्यक्ति हर समय वास्तविक होता है......

 *छोटी छोटी बातें दिल* में रखने से
बड़े बड़े रिश्ते कमजोर हो जाते हैं"

*कभी पीठ पीछे आपकी बात चले*
तो घबराना मत ...
बात तो
"उन्हीं की होती है"..
जिनमें कोई " बात " होती है

*"निंदा"* उसी की होती है जो"जिंदा" हैँ मरने के बाद तो सिर्फ "तारीफ" होती है।

👏👏 जय श्री राम👏👏
👏👏भारत माता की जय👏👏
": साँप घर पर आ जाये तो लोग डँडे मारते हैं..
और...
शिवलिंग पर दिखायी दे तो लोग हाथ जोडते हैं..
...
लोग सम्मान आपका नहीं, आपके स्थान और स्थिती का
करते हैं...😊

 पंक्ति छोटी है लेकिन बात पते की है

इंसान की समझ सिर्फ इतनी है,
कि उसे "जानवर" कहो तो बुरा मान जाता है l
और "शेर" कहो तो खुश हो जाता है। 🙂