Monday, July 4, 2016

: नवविवाहित जोड़ा सब्जी लेने बाजार गया।

सब्जीवाला:- बाबूजी,
बहू तो कान्वेंट में पढ़ी होंगी।

पति शान से छाती फुलाकर सब्जीवाले से पूछा:- कैसे पहचाना....?

सब्जीवाला:-
"थैले में
नीचे टमाटर
और
ऊपर कददू जो रख रही हैं।"
😃😅😜😢😁😀😡😂

लडकियां red कलर की लिपस्टिक के
20 shades में भी
आसानी से अंतर बता सकती हैं
और
लड़के शैम्पू की बजाये कंडिशनर से नहा लेंगे और नहा कर बोलेंगे....कौन लाया ये शैम्पू
झाग ही नहीं है साले में।
😜😂😝
खाना खाने के बाद लड़कियां टिशू पेपर से इतने प्यार से मुंह पाेछती है कि,

 कहीं होंठ उखड़ के टिशू पेपर के साथ ना आ जाय।
ऒर

लड़के ऐसे साफ करते कि

जैसे दीवार पे रेगमार रगड़ रहा हो!!!!!!
😝😆😍☺

हम भी बचपन मे श्री कृष्ण के समान खूबसूरत बच्चे
थे।
|
|
वो तो नौकरी की भाग दौड़ ने भैरोबाबा
बना दिया।
😝😝😝😝😝😝

उन्ही लड़कियो को अपनी खूबसूरती
पर घमंड है
.
.
.
.
.
.
जिनके अभी तक आधार कार्ड नही बने 😉😜
सभी शादी-शुदा मर्दों के लिए एक
जबरदस्त सुझाव:
जब आपका अपनी पत्नी से
झगडा हो जाए और वो लाख मनाने के बाद
भी आप से बात नहीं कर
रही हो तो...
.
.
.
रसोईघर में रखे सभी जार और बोतलों के ढक्कन
खूब ताकत लगाकर टाईट कर दें।
फिर देखिये कमाल!😜

मैने मम्मी से पूछा :-
ये लडकिया क्यों इतने व्रत रखती ह??
.
.
.
.
मां ने कहा :-

बेटा तू थोड़ी ना किसी को
इतनी आसानी से मिल जाएगा!!

कसम से देवता वाली feeling आयी…
😜😜😜😜😜😜😄😜😄

शॉपिग मॉल से बीवी को बिना

खरीद दारी के वापस घर ले आना भी एक प्रकार का

 "Art Of Living" ही है।

श्री श्री पतिशंकर
😃😃

No comments:

Post a Comment