Thursday, April 2, 2015

For u all womens in world

एक बच्चे ने अपनी माँ को रोते देखा तो पापा से
पुछा माँ क्यो रोती है.??
पापा ने जवाब दिया सारी औरते बिना बात के
रोती है..
बच्चा कुछ समझ ना पाया और वो बड़ा हो गया.
एक दिन उसने भगवान से पूछा कि औरते क्यो रोती है बिना बात के.?


भगवान ने जवाब दिया,

जब मै औरत को बना रहा था, तो मैने
फैसला किया कि उसे
कुछ खास
बनाना हैं,

मैने उसके कँधे मजबूत बनाये, ताकि वह
दुनियादारी का बोझ
उठा सके।

उसके बाहो को कोमल बनाया,
ताकि बच्चो को आराम
महसूस हो सके।

मैने उसे इतनी आत्मशक्ति दी, ताकि वह नये जीव
को धरती पर
ला सके ।

मैने उसे साहसी बनाया, ताकि मुशकिल वक्त मे वह
चट्टान
की तरह
खड़ी रहे और अपने परिजनो का ख्याल रख सके।

मैने उसे संवेदनशील और विवेकी बनाया,
ताकि वह सबकी मदद कर सके और माफ कर सके।

और वह समझदार इतनी कि उसने आंखों के आसुओं से अपने दुख को कम
करने का काम भी स्वयं ही कर लिया,

बेहतर है, ईश्वर की बेहतरीन रचना को कभी भी दुख ना पहुंचाये,

 ।!Womem , The Best Creation of Almighty Creator  


No comments:

Post a Comment