Saturday, June 13, 2015

अच्छे दिन वाले सरकार क
जब तालाब भरा हुआ होता है तब मछलियाँ चींटियों को खाती हैं,
जब तालाब ख़ाली होता है तब चीटियाँ मछलियों को खाती हैं,
मौका सब को मिलता है,
बस ! अपनी बारी का इंतज़ार करो !



: जब छोटे थे तो हर बात भूल जाते थे,
और लोग कहते थे"याद रखना सीखो"
जब बड़े हुए तो हर बात याद रहती है,
और लोग कहते हैं "भूल जाना सीखो"



 जीवन में बहुत मुश्किलें आएगी,
कभी शिकायत नहीं करना,
क्योंकि...
भगवान एक ऐसा डायरेक्टर है,
जो सबसे कठिन रोल हमेशा
"बेस्ट एक्टर" को ही देता है.



मीठा शहद बनाने वाली मधुमक्खी
भी डंख मारने से नहीं चुकती
इसलिए होंशियार रहें…
बहुत मीठा बोलने वाले भी
‘हनी’ नहीं ‘हानि’ दे सकते है
     🙏
निर्धन गिरे पहाड़ से कोई ना पूछे हाल..
करोड़पति को कांटा लगे तो पूछे लोग हज़ार !!


No comments:

Post a Comment