Thursday, March 17, 2016

बहुत सुंदर दिल को छूने वाली लाईन

बहुत सुंदर
    दिल को छूने वाली लाईन


सपने मे अपनी मौत को करीब से देखा....😓

कफ़न में लिपटे तन जलते अपने शरीर को देखा.....😭

खड़े थे लोग हाथ बांधे एक कतार में...

कुछ थे परेशान कुछ उदास थे .....

पर कुछ छुपा रहे अपनी मुस्कान थे..

दूर खड़ा देख रहा था मैं ये सारा मंजर.....

.....तभी किसी ने हाथ बढा कर मेरा हाथ थाम लिया ....

और जब देखा चेहरा उसका तो मैं बड़ा हैरान था.....

हाथ थामने वाला कोई और नही...मेरा भगवान था...

चेहरे पर मुस्कान और नंगे पाँव था....

जब देखा मैंने उस की तरफ जिज्ञासा भरी नज़रों से.....

तो हँस कर बोला....
"तूने हर दिन दो घडी जपा मेरा नाम था.....
आज प्यारे उसका क़र्ज़ चुकाने आया हूँ...।"

रो दिया मै.... अपनी बेवक़ूफ़ियो पर तब ये सोच कर .....

जिसको दो घडी जपा
वो बचाने आये है...
और जिन मे हर घडी रमा रहा
वो शमशान पहुचाने आये है....


तभी खुली आँख मेरी बिस्तर पर विराजमान था.....
कितना था नादान मैं हकीकत से अनजान था....


कभी नीम सी जिंदगी ।।
कभी नमक सी जिंदगी ।।

मैं ढूंढता रहा उम्रभर ।।
एक शहद सी जिंदगी ।।

कभी पत्थर सी जिंदगी ।।
कभी  काँटों सी जिंदगी ।।

मैं ढूंढता रहा उम्रभर ।।
एक मुलायम सी जिंदगी ।।

कभी तपती सी जिंदगी ।।
कभी गीली सी जिंदगी ।।

मैं ढूंढता रहा उम्रभर ।।
एक सलोनी सी जिंदगी ।।

कभी भागती सी जिंदगी ।।
कभी रूकती सी जिंदगी ।।

मैं ढूंढता रहा उम्रभर ।।
एक सुकून सी जिंदगी ।।

कभी सफ़ेद सी जिंदगी ।।
कभी काली सी जिंदगी ।।

मैं ढूंढता रहा उम्रभर ।।
एक रंगीन सी जिंदगी ।।

कभी पराई सी जिंदगी ।।
कभी बेगानी सी जिंदगी ।।

मैं ढूंढता रहा उम्रभर ।।
एक अपनी सी जिंदगी ।।

कभी दिखावे सी जिंदगी ।।
कभी झूठी सी जिंदगी ।।

मैं ढूंढता रहा उम्रभर ।।

एक सच्ची सी जिंदगी ।।

No comments:

Post a Comment