इक़ दर्द छुपा हो सीने में, तो मुस्कान अधूरी लगती है,
जाने क्यों बिन तेरे, मुझको हर शाम अधूरी लगती है...
.
कहनी है तुमसे दिल की जो, वो बात जरुरी लगती है,
तेरे बिन मेरी गज़लों में , हर बात अधूरी लगती है....
.
दिल भी तेरा हम भी तेरे, एक आस जरुरी है,
अब बिन तेरे मेरे दिल को, हर सांस अधूरी लगती है....
.
माना की जीने की खातिर, कुछ आन जरुरी लगती है,
जाने क्यों,"मन" को तेरे बिन, ये शान अधूरी लगती है....
.
जाने क्यों बिन तेरे, मुझको हर शाम अधूरी लगती है...
.
कहनी है तुमसे दिल की जो, वो बात जरुरी लगती है,
तेरे बिन मेरी गज़लों में , हर बात अधूरी लगती है....
.
दिल भी तेरा हम भी तेरे, एक आस जरुरी है,
अब बिन तेरे मेरे दिल को, हर सांस अधूरी लगती है....
.
माना की जीने की खातिर, कुछ आन जरुरी लगती है,
जाने क्यों,"मन" को तेरे बिन, ये शान अधूरी लगती है....
.
No comments:
Post a Comment