Monday, November 3, 2014

रुई का गद्दा बेच कर
मैंने इक दरी खरीद ली,
ख्वाहिशों को कुछ कम किया मैंने
और ख़ुशी खरीद ली ।

सबने ख़रीदा सोना
मैने इक सुई खरीद ली,
सपनो को बुनने जितनी
डोरी ख़रीद ली ।

मेरी एक खवाहिश मुझसे
मेरे दोस्त ने खरीद ली,
फिर उसकी हंसी से मैंने
अपनी कुछ और ख़ुशी खरीद ली ।

इस ज़माने से सौदा कर
एक ज़िन्दगी खरीद ली,
दिनों को बेचा और
शामें खरीद ली ।

शौक-ए-ज़िन्दगी कमतर से
और कुछ कम किये,
फ़िर सस्ते में ही
"सुकून-ए-ज़िंदगी" खरीद ली ।
मुस्कुराया करो
🐾🐾🐾

जब भी करो बात
मुस्कुराया करो
🐾🐾🐾

जैसे भी रहो,
खिलखिलाया करो
🐾🐾🐾

जो भी हो दर्द,
सह जाया करो
🐾🐾🐾

ज्यादा हो दर्द तो
अपनों से कह जाया करो
🐾🐾🐾

जीवन एक नदी है,
 तैरते जाया करो
🐾🐾🐾

ऊँच नीच होगी राह में,
🏂बढ़ते जाया करो
🐾🐾🐾

अपनापन यहाँ महसूस हो तो
चले आया करो ।
🐾🐾🐾

बहुत सुंदर है यह संसार,
सुंदर और बनाया करो
🐾🐾🐾

इसलिए,जब भी करो बात
 😋मुस्कुराया करो
🐾🐾🐾

एक औरत थी,
जो अंधी थी,
जिसके कारण उसके बेटे को स्कूल
में बच्चे चिढाते थे,
कि अंधी का बेटा आ गया,
हर बात पर उसे ये शब्द सुनने
को मिलता था कि "अन्धी का बेटा" .
इसलिए वो अपनी माँ से चिडता था . उसे
कही भी अपने
साथ लेकर जाने में
हिचकता था
उसे नापसंद करता था..
उसकी माँ ने उसे पढ़ाया..
और उसे इस लायक बना दिया की वो अपने पैरो पर
खड़ा हो सके..
लेकिन जब वो बड़ा आदमी बन
गया तो अपनी माँ को छोड़
अलग रहने लगा..
एक दिन एक बूढी औरत उसके घर
आई और गार्ड से बोली..
मुझे तुम्हारे साहब से मिलना है जब गार्ड ने अपने मालिक से
बोल तो मालिक ने कहा कि बोल
दो मै अभी घर पर नही हूँ.
गार्ड ने जब बुढिया से
बोला कि वो अभी नही है..
तो वो वहा से चली गयी..!!
थोड़ी देर बाद जब लड़का अपनी कार से
ऑफिस के लिए
जा रहा होता है..
तो देखता है कि सामने बहुत भीड़
लगी है..
और जानने के लिए कि वहा क्यों भीड़
लगी है वह
वहा गया तो देखा उसकी माँ वहा मरी पड़ी थी..
उसने
देखा की उसकी मुट्ठी में
कुछ है उसने जब
मुट्ठी खोली तो देखा की एक
लेटर जिसमे यह
लिखा था कि बेटा जब तू छोटा था तो खेलते वक़्त
तेरी आँख में सरिया धंस
गयी थी और तू
अँधा हो गया था तो मैंने तुम्हे
अपनी आँखे दे दी थी..
इतना पढ़ कर लड़का जोर-जोर से
रोने लगा..
उसकी माँ उसके पास नही आ
सकती थी..
दोस्तों वक़्त रहते ही लोगो की वैल्यू
करना सीखो..
माँ-बाप का कर्ज हम
कभी नही चूका सकत..
हमारी प्यास का अंदाज़ भी अलग है
दोस्तों,
कभी समंदर को ठुकरा देते है,
तो कभी आंसू तक पी जाते है..!!!
"बैठना भाइयों के बीच,
चाहे "बैर" ही क्यों ना हो..
 और खाना माँ के हाथो का,
चाहे "ज़हर" ही क्यों ना हो..!!...

अगर आप अपनी माँ को बेहद प्यार करते है तो ये मैसज आगे Forward करें.
I know its a long msg and I personally don't like going thru them, but do read it.. you may know half the things or all but still it's quite enlightening..
by Dr Peeyush
Mysteries Explored: Sience behind Hindu traditions:

Indian Customs Vs Scientific Reasons

Traditions in Hinduism were considered mainly as superstitions, but with the advent of science, it is becoming evident that these traditions are based on some scientific knowledge and moved from generations to generations as traditions. Though the common people did not know science in it, they were following it very faithfully over the years. This blog is an attempt to bring forward the science involved in these traditions and rituals...

1. Throwing Coins into a River: The general reasoning given for this act is that it brings Good Luck. However, scientifically speaking, in the ancient times, most of the currency used was made of copper unlike the stainless steel coins of today. Copper is a vital metal very useful to the human body. Throwing coins in the river was one way our fore-fathers ensured we intake sufficient copper as part of the water as rivers were the only source of drinking water. Making it a custom ensured that all of us follow the practice.

2. Joining Both Palms together to Greet: In Hindu culture, people greet each other by joining their palms - termed as “Namaskar.” The general reason behind this tradition is that greeting by joining both the palms means respect. However, scientifically speaking, joining both hands ensures joining the tips of all the fingers together; which are denoted to the pressure points of eyes, ears, and mind. Pressing them together is said to activate the pressure points which helps us remember that person for a long time. And, no germs since we don’t make any physical contact!

3. Why do Indian Women wear Toe Ring: Wearing toe rings is not just the significance of married women but there is science behind it. Normally toe rings are worn on the second toe. A particular nerve from the second toe connects the uterus and passes to heart. Wearing toe ring on this finger strengthens the uterus. It will keep it healthy by regulating the blood flow to it and menstrual cycle will be regularized. As Silver is a good conductor, it also absorbs polar energies from the earth and passes it to the body.

4. Applying Tilak on the Forehead: On the forehead, between the two eyebrows, is a spot that is considered as a major nerve point in human body since ancient times. The Tilak is believed to prevent the loss of "energy", the red 'kumkum' between the eyebrows is said to retain energy in the human body and control the various levels of concentration. While applying kumkum the points on the mid-brow region and Adnya-chakra are automatically pressed. This also facilitates the blood supply to the face muscles.

5. Why do Temples have Bells: People who are visiting the temple should and will Ring the bell before entering the inner sanctum (Garbhagudi or Garbha Gruha or womb-chamber) where the main idol is placed. According to Agama Sastra, the bell is used to give sound for keeping evil forces away and the ring of the bell is pleasant to God. However, the scientific reason behind bells is that their ring clears our mind and helps us stay sharp and keep our full concentration on devotional purpose. These bells are made in such a way that when they produce a sound it creates a unity in the Left and Right parts of our brains. The moment we ring the bell, it produces a sharp and enduring sound which lasts for minimum of 7 seconds in echo mode. The duration of echo is good enough to activate all the seven healing centres in our body. This results in emptying our brain from all negative thoughts.

6. Why do we have Navratras: Our living style has drastically changed if we compare it to the society hundreds & thousands of years ago. The traditions which we follow in present are not establishments of today but of the past. Ever thought, why do we have Navratras twice a year unlike other festivals like Deepawali or Holi? Well, both these months are the months of changing seasons and the eating habits of both the seasons are quite different from each other. Navratras give enough time to the body to adjust and prepare itself for to the changing season. These nine days were marked as a period when people would clean their body system by keeping fasts by avoiding excessive salt and sugar, meditate, gain a lot of positive energy, gain a lot of self confidence & increase the self determination power (fasts are a medium to improve our will power and self determination) and finally get ready for the challenges of the changed season.

7. Why do we worship Tulsi Plant: Hindu religion has bestowed ‘Tulsi’, with the status of mother. Also known as ‘Sacred or Holy Basil’, Tulsi, has been recognized as a religious and spiritual devout in many parts of the world. The vedic sages knew the benefits of Tulsi and that is why they personified it as a Goddess and gave a clear message to the entire community that it needs to be taken care of by the people, literate or illiterate. We try to protect it because it is like Sanjeevani for the mankind. Tulsi has great medicinal properties. It is a remarkable antibiotic. Taking Tulsi everyday in tea or otherwise increases immunity and help the drinker prevent diseases, stabilize his or her health condition, balance his or her body system and most important of all, prolong his or her life. Keeping Tulsi plant at home prevents insects and mosquitoes from entering the house. It is said that snakes do not dare to go near a Tulsi plant. Maybe that is why ancient people would grow lots of Tulsi near their houses.

8. Why do we worship Peepal Tree: ‘Peepal’ tree is almost useless for an ordinary person, except for its shadow. ‘Peepal’ does not a have a delicious fruit, its wood is not strong enough for any purpose then why should a common villager or person worship it or even care for it? Our ancestors knew that ‘Peepal’ is one of the very few trees (or probably the only tree) which produces oxygen even at night. So in order to save this tree because of its unique property they related it to God/religion.

9. Start with Spice & End with Sweet: Our ancestors have stressed on the fact that our meals should be started off with something spicy and sweet dishes should be taken towards the end. The significance of this eating practice is that while spicy things activate the digestive juices and acids and ensure that the digestion process goes on smoothly and efficiently, sweets or carbohydrates pulls down the digestive process. Hence, sweets were always recommended to be taken as a last item.

10. Choti on the Male Head: Sushrut rishi, the foremost surgeon of Ayurveda, describes the master sensitive spot on the head as Adhipati Marma, where there is a nexus of all nerves. The shikha protects this spot. Below, in the brain, occurs the Brahmarandhra, where the sushumnã (nerve) arrives from the lower part of the body. In Yog, Brahmarandhra is the highest, seventh chakra, with the thousand-petalled lotus. It is the centre of wisdom. The knotted shikhã helps boost this centre and conserve its subtle energy known as ojas.

11. Applying Mehendi/Henna on the Hand: Besides lending color to the hands, mehndi is a very powerful medicinal herb. Weddings are stressful, and often, the stress causes headaches and fevers. As the wedding day approaches, the excitement mixed with nervous anticipation can take its toll on the bride and groom. Application of mehndi can prevent too much stress because it cools the body and keeps the nerves from becoming tense. This is the reason why mehndi is applied on the hands and feet, which house nerve endings in the body.

12. Celebration & Cleaning During Diwali: Diwali usually falls in October or November which marks the start of winter season and end of rainy season. Rainy season wasn't a good time for everyone back then; many homes needed repair and renovation after a heavy fall. That is why time before diwali was considered the period during which everyone can indulge in cleaning and beautification of their home. And also take out their winter clothes and pack the summer ones.

13. Sitting on the Floor & Eating: This tradition is not just about sitting on floor and eating, it is regarding sitting in the “Sukhasan” position and then eating. Sukhasan is the position we normally use for Yoga asanas. Sitting in this position while eating helps in improving digestion as the circulatory system can focus solely upon digestion and not on our legs dangling from a chair or supporting us while we are standing.

14. Why not to sleep with Your Head towards North: Myth is that it invites ghost or death but science says that it is because human body has its own magnetic field (Also known as hearts magnetic field, because the flow of blood) and Earth is a giant magnet. When we sleep with head towards north, our body's magnetic field become completely asymmetrical to the Earth's Magnetic field. That cause problems related to blood pressure and our heart needs to work harder in order to overcome this
💬 2 Wives chatting in office :

Wife 1: I had a fine evening, how was Urs???

Wife 2 : It was a disaster. My husband came home, ate his dinner in 3 mins & fell asleep in 2 mins. How was yours?

Wife 1 : Oh mine was amazing ! My husband came home and took me out for a romantic dinner.  After dinner we walked for an hour. When we came home he lit the candles around the house. It was like a fairy tale !

 At the same time, their husbands are talking at work..

Husband 1: How was your evening?

Husband 2: Great. I came home, dinner was on the table, I ate & fell asleep. What about you ?

Husband 1: It was horrible. I came home, there's no dinner, they cut the electricity because I forgot to pay the bill; so I took her out for dinner which was so expensive that didn't have money left for a cab or auto.We walked home which took an hour & when we got home I remembered there was no electricity so I had to light candles all over the house !!!!!!
😛😅
 MORAL: PRESENTATION DOES MATTER... NO MATTER WHAT THE REALITY IS !!!

One Dr question

Tooth brush kitney arsey bad Retired kiya jata hy?

Chinese: 1 week

British: 1 month

USA: 3 Months

INDIA: INDIA mein tooth brush kabi b retired nahi hota.

Dr.wo kaise?

India mein tooth brush sab se pehle dant saf karne k kam ata hai..

Phir hair color karne k Kam ata hai..

Us k bad machines ki safai k kam ata hai..aur..

Jab us k baal gir jate hain to pajame meh Nara dalne k kam ata hai! 😛


🙈🙉🙊
एक महिला ख़रीदारी करने माल
मैं गई कॅश
काउंटर पर पेमेंट करने के लिए
उसने पर्स
खोला तो दुकानदार ने महिला के
पर्स मैं
टीवी का रिमोट देखा दुकानदार
से
रहा नहीं गया उसने पूछा
आप टीवी का रिमोट हमेशा अपने
साथ लेकर
चलती हैं
नहीं, हमेशा नहीं, "लेकिन आज
मेरे पति ने
खरीदारी के लिए मेरे साथ आने
से मना कर
दिया".
कहानी अभी जारी हैं
-
-
-………
दुकानदार हंसते हुए बोला मैं
सभी सामान वापस
रख लेता हुँ आप के पति ने
आपका क्रेडिट कार्ड
ब्लॉक कर दिया हैं
सीख :- अपने पति के शौक
का सम्मान करें।

कहानी अभी भी जारी है .

............
महिला थोड़ी हँसी फिर अपने
पर्स से अपने
पति का क्रेडिट कार्ड
निकला और सभी Bills
की पेमेंट कर दी. (पति ने
पत्नी का कार्ड ब्लॉक
कर दिया था पर अपना कार्ड
नहीं)
सीख :- एक
नारी की शक्ति को कभी कम
नहीं समझना चाहिए। ( Don't
underestimate the power of a
Indian Women )


एक हाथ में लिपस्टिक
- दूसरे में मोबाइल
- एक कान कुकर की सीटी पर
- दूसरा वाट्सएप की नोटिफिकेशन पर
- एक आँख टीवी पर
- दूसरी पति की हरकतों पर

कौन कहता है नारी जीवन आसान है..?

सूखते पत्ते ने डाली से कहा...
"चुपके से अलग करना"
वरना लोगों का रिश्तों से भरोसा उठ जाएगा


जंग-ए-मैदान था या कोई शमशान था..
मेरा रकीब मेरा लश्कर देख हैरान था..
सामने फ़ौज खड़ी थी हज़ार कातिलों की..
पीछे कोई नहीं फकत मेरा भगवान था.!!!



नाम छोटा है मगर दिल
बडा रखता हु | |
पैसो से उतना अमीर नही हु | |
मगर अपने यारो के गम खरिद ने
की हैसयत रखता हु | | |
मुझे ना हुकुम का ईक्का बनना है
ना रानी का बादशाह । हम जोकर
ही अच्छे हे। जिस के नसीब में आऐंगे
बाज़ी पलट देंगे।



कोई दौलत पर नाज़ करते हैं,
कोई शोहरत पर नाज़ करते हैं,
जिसके साथ आप जैसा दोस्त हो,
वो अपनी किस्मत पर नाज़ करते हैं.
"



 दुनियाँ की हर चीज ठोकर लगने से टूट जाया करती है दोस्तो...
एक "कामयाबी ही है जो ठोकर खा के ही मिलती है ...!



रिस्ते तोड देने से मोहब्बत खतम नहीं हौती..!
लोग याद तो उन्हें भी करते है..
जो दुनिया छोड जाते है..!!



: जिदंगी तेरे ख्वाब भी कमाल के है।
तू गरीबों को उन महलों के सपने दिखाती है;
जिसमें अमीरों को नींद नहीं आती।


भगत सिंह का जन्म 27
सितंबर, 1907 को लायलपुर ज़िले के बंगा में (अब पाकिस्तान में)
हुआ था, जो अब पाकिस्तान में है।

उनका पैतृक गांव खट्कड़
कलाँ है जो पंजाब, भारत में है। उनके पिता का नाम किशन सिंह
और माता का नाम विद्यावती था। भगत सिंह का परिवार एक
आर्य-समाजी सिख परिवार था।

भगत सिंह करतार सिंह
सराभा और लाला लाजपत राय से अत्याधिक प्रभावित रहे।

13 अप्रैल 1919 को जलियांवाला बाग हत्याकांड ने भगत सिंह के
बाल मन पर बड़ा गहरा प्रभाव डाला। उनका मन इस अमानवीय
कृत्य को देख देश को स्वतंत्र करवाने की सोचने लगा।

भगत सिंह
ने चंद्रशेखर आज़ाद के साथ मिलकर क्रांतिकारी संगठन तैयार
किया।लाहौर षड़यंत्र मामले में भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू
को फाँसी की सज़ा सुनाई गई व बटुकेश्वर दत्त को आजीवन
कारावास दिया गया।भगत सिंह को 23 मार्च, 1931 की शाम
सात बजे सुखदेव और राजगुरू के साथ फाँसी पर
लटका दिया गया।

अंग्रेजों ने भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की फांसी खबर
को बहुत गुप्त रखा था, लेकिन फिर भी ये खबर फैल गई और
लाहौर जेल के बाहर लोग जमा होने लगे। अंग्रेज सरकार
को डर
था कि इस समय अगर उनके शव परिवार को सौंपे गए
तो क्रांति भड़क सकती है। ऐसे में उन्होंने रात के अंधेरे में
शवों के टुकड़े किये और बोरियों में भरकर जेल से बाहर
निकाला गया। शहीदों के शवों को फिरोजपुर की ओर ले
जाया गया, जहां पर मिट्टी का तेल डालकर इन्हें
जलाया गया,
लेकिन शहीद के परिवार वालों और अन्य
लोगों को इसकी भनक
लगी तो वे उस तरफ दौड़े जहां आग लगी दिखाई दे रही थी।

इससे
घबराकर अंग्रेजों ने अधजली लाशों के टुकड़ों को उठाया और
सतलुज नदी में फेंककर भाग गये। परिजन और अन्य लोग
वहां आए और भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के
शवों को टुकड़ों को नदी से निकालाकर उनका विधिवत अंतिम
संस्कार किया।

शहादत के बाद भड़की चिंगारी
भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की शहादत की खबर
को मीडिया ने काफी प्रमुखता से छापा। ये खबर पूरे देश में
जंगल
की आग तरह फैल गई।

हजारों युवाओं ने
महात्मा गांधी को काले
झंडे दिखाए। सच पूछें तो देश की आजादी के लिए आंदोलन
को यहीं से नई दिशा मिली, क्योंकि इससे पहले तक
आजादी के
कोई आंदोलन चल ही नहीं रहा था।

उस वक्त
तो महात्मा गांधी समेत अन्य नेता अधिकारों के लिए लड़ रहे
थे,
लेकिन भगत सिंह पूर्ण स्वराज की बात करते थे, जिसे बाद में
गांधी जी ने भी अपनाया और हमें आजादी मिल सकी।

जय अमर जवान जय हिन्द

वंदे मातरम इन्कलाब जिंदाबाद
रुई का गद्दा बेच कर
मैंने इक दरी खरीद ली,
ख्वाहिशों को कुछ कम किया मैंने
और ख़ुशी खरीद ली ।

सबने ख़रीदा सोना
मैने इक सुई खरीद ली,
सपनो को बुनने जितनी
डोरी ख़रीद ली ।

मेरी एक खवाहिश मुझसे
मेरे दोस्त ने खरीद ली,
फिर उसकी हंसी से मैंने
अपनी कुछ और ख़ुशी खरीद ली ।

इस ज़माने से सौदा कर
एक ज़िन्दगी खरीद ली,
दिनों को बेचा और
शामें खरीद ली ।

शौक-ए-ज़िन्दगी कमतर से
और कुछ कम किये,
फ़िर सस्ते में ही
"सुकून-ए-ज़िंदगी" खरीद ली ।
मुस्कुराया करो
🐾🐾🐾

जब भी करो बात
मुस्कुराया करो
🐾🐾🐾

जैसे भी रहो,
खिलखिलाया करो
🐾🐾🐾

जो भी हो दर्द,
सह जाया करो
🐾🐾🐾

ज्यादा हो दर्द तो
अपनों से कह जाया करो
🐾🐾🐾

जीवन एक नदी है,
 तैरते जाया करो
🐾🐾🐾

ऊँच नीच होगी राह में,
🏂बढ़ते जाया करो
🐾🐾🐾

अपनापन यहाँ महसूस हो तो
चले आया करो ।
🐾🐾🐾

बहुत सुंदर है यह संसार,
सुंदर और बनाया करो
🐾🐾🐾

इसलिए,जब भी करो बात
 😋मुस्कुराया करो
🐾🐾🐾


इन्सान की 30. गलतियां

1. इस ख्याल में रहना कि जवानी और तन्दुरुस्ती हमेशा रहेगी।
2. खुद को दूसरों से बेहतर समझना।
3. अपनी अक्ल को सबसे बढ़कर समझना।
4. दुश्मन को कमजोर समझना।
5. बीमारी को मामुली समझकर शुरु में इलाज न करना।
6. अपनी राय को मानना और दूसरों के मशवरें को ठुकरा देना।
7. किसी के बारे में मालुम होना फिर भी उसकी चापलुसी में बार-बार आ जाना।
8. बेकारी में आवारा घुमना और रोज़गार की तलाश न करना।
9. अपना राज़ किसी दूसरे को बता कर उससे छुपाए रखने की ताकीद करना।
10. आमदनी से ज्यादा खर्च करना।
11. लोगों की तक़लिफों में शरीक न होना, और उनसे मदद की उम्मीद रखना।
12. एक दो मुलाक़ात में किसी के बारे में अच्छी राय कायम करना।
13. माँ-बाप की खिदमत न करना और अपनी औलाद से खिदमत की उम्मीद रखना।
14. किसी काम को ये सोचकर अधुरा छोड़ना कि फिर किसी दिन पुरा कर लिया जाएगा।
15. दुसरों के साथ बुरा करना और उनसे अच्छे की उम्मीद रखना।
16. आवारा लोगों के साथ उठना बैठना।
17. कोई अच्छी राय दे तो उस पर ध्यान न देना।
18. खुद हराम व हलाल का ख्याल न करना और दूसरों को भी इस राह पर लगाना।
19. झूठी कसम खाकर, झूठ बोलकर, धोखा देकर अपना माल बेचना, या व्यापार करना।
20. इल्म, दीन या दीनदारी को इज्जत न समझना।
21. मुसिबतों में बेसब्र बन कर चीख़ पुकार करना।
22. फकीरों, और गरीबों को अपने घर से धक्का दे कर भगा देना।
23. ज़रुरत से ज्यादा बातचीत करना।
24. पड़ोसियों से अच्छा व्यवहार नहीं रखना।
25. बादशाहों और अमीरों की दोस्ती पर यकीन रखना।
26. बिना वज़ह किसी के घरेलू मामले में दखल देना।
27. बगैर सोचे समझे बात करना।
28. तीन दिन से ज्यादा किसी का मेहमान बनना।
29. अपने घर का भेद दूसरों पर ज़ाहिर करना।
30. हर एक के सामने अपना दुख दर्द सुनाते रहना।

Father: I want you to marry a girl of my choice.
Son: "I will choose my own bride!"
Father: "But the girl is Bill Gates’s daughter."
Son: "Well, in that case…OK"

Next Day

Father approaches Bill Gates.
Father: "I have a husband for your daughter."
Bill Gates: "But my daughter is too young to marry!"
Father: "But this young man is a vice-president of the World Bank."
Bill Gates: "Ah, in that case… OK"

Finally Father goes to see the president of the World Bank.
Father: "I have a young man to be recommended as a vice-president. "
President: "But I already have more vice- presidents than I need!"
Father: "But this young man is Bill Gates’s son-in-law."
President: "Ah, in that case… OK"

This is how business is done!!

....... that is old story; new story is something like ...

Modi: I will develop India like I visualize.

Indian Janta: "Develop India like Singapore!"

Modi: "But the development will be like Japan."

Indian Janta: "Well, in that case...OK"

Next Month

Modi approaches Japan
Modi: "I want to develop India like Japan."

Japan: "But developing India like Japan takes long time ...!:

Modi: "Think twice ... else I will develop like China."

Japan: "Ah, in that case...OK! we provide $34 billion"

Next Month China approaches Modi

China: "Since you planned to develop India like Japan, why not you develop India like China?"

Modi: "But I already have given word to Japan."

China: "But you have got only $34 billion; we shall give $100 billion."

Modi: "Ah! in that case ... OK"

Next Month America approaches Modi

America: "See you cannot develop India like Japan or China."

Modi: "But I am already committed to develop India."

America: "Oh! then you develop India like America ... we will give you $500 billion."

Modi: "Ah! in the case ... OK!"

This is how business is done by the Gujjus ... 2-way journey on 1-way ticket

Dedicated to all Indians

Sunday, November 2, 2014

Plz read full msg
5ive undeniable Facts
of Life :

👉1.
Don't educate
your children
to be rich.
Educate them
to be Happy.
So when
they grow up
they will know
the value of things
not the price

👉2.
Best awarded words
in London ...

"Eat your food
as your medicines.
Otherwise
you have to
eat medicines
as your food"

👉3.
The One
who loves you
will never leave you
because
even if there are
100 reasons
to give up
he will find
one reason
to hold on

👉4.
There is
a lot of difference
between
human being
and being human.
A Few understand it.

👉5.
You are loved
when you are born.
You will be loved
when you die.
In between
You have to manage...!

👑
Nice line from Ratan Tata's Lecture-

If u want to Walk Fast,
Walk Alone..!
But
if u want to Walk Far,
Walk Together..!!

👍👍
Six Best Doctors 👷in the World-
          1.Sunlight☀
              2.Rest😴
          3.Exercise🚵🏊
             4.Diet🍵🍯🍊🍑
   5.Self Confidence😇
                   &
          6.Friends👭👬
Maintain them in all stages of Life and enjoy🎊 healthy life
If you see the moon ..... You see the beauty of God ..... If you see the Sun ..... You see the power of God ..... And .... If you see the Mirror ..... You see the best Creation of GOD .... So Believe in YOURSELF..... :) :) :).
We all are tourists & God is our travel agent who
already fixed all our Routes Reservations & Destinations
So!
Trust him & Enjoy the "Trip" called LIFE...
Our aim in life should be
9 8 7 6 5 4 3 2 1 0

🔹9-glass drinking water. 🍸🍹
🔹8-hrs sound sleep. 😴😴
🔹7-wonders tour with family. 👪
🔹6-six digit income.💰💰
🔹5-days work a week
🔹4-wheeler. 🚗
🔹3-bedroom flat 💒j
🔹2-cute children. 👫
🔹1-sweetheart. 🙋
🔹0-tension👍

😄😀😜😗😙😃😘
👍👌💯✅

send to all friends who are important to you...

वो रस्सी आज भी संग्रहालय
में है जिस्से
गांधी बकरी बांधा करते थे
किन्तु वो रस्सी कहां है जिस पे भगत
सिंह,
सुखदेव और राजगुरु हसते हुए झूले थे?
हालात-ए-मुल्क देख के रोया न गया,
कोशिश तो की पर मूंह ढक के सोया न गया
देश मेरा क्या बाजार हो गया है ...
पकड़ता हु तिरंगा तो लोग पूछते है कितने का है...
वर्षों बाद एक
नेता को माँ गंगा की आरती करते
देखा है,
वरना अब तक एक परिवार की समाधियों पर
फूल
चढ़ते देखा है।
वर्षों बाद एक नेता को अपनी मातृभाषा में
बोलते
देखा है,
वरना अब तक रटी रटाई
अंग्रेजी बोलते देखा है।
वर्षों बाद एक नेता को Statue Of Unity बनाते
देखा है,
वरना अब तक एक परिवार की मूर्तियां बनते
देखा है।
वर्षों बाद एक नेता को संसद
की माटी चूमते
देखा है,
वरना अब तक इटैलियन सैंडिल चाटते देखा है।
वर्षों बाद एक नेता को देश के लिए रोते देखा है,
वरना अब तक "मेरे पति को मार दिया" कह कर
वोटों की भीख मांगते देखा है।
पाकिस्तान को घबराते देखा है,
अमेरिका को झुकते देखा है।
इतने वर्षों बाद भारत माँ को खुलकर मुस्कुराते
देखा है।
कल इक झलक देखी जिंदगी की,
वो मेरी राहों में गुन-गुना रही थी

फिर ढूंढा उसे इधर से उधर,
वो आँख मिचोली कर मुस्करा रही थी

एक अरसे बाद आया मुझे करार,
वो सहला कर मुझे सुला रही थी

हम दोनों क्यूँ खफा हैं इक-दूजे से,
मैं उसे और वो मुझे समझा रही थी

मैंने पूछ लिया,क्यूँ दर्द दिया जालिम तून॓ ...?

वो बोली,मैं जिंदगी हूं पगले,
तुझे जीना ही तो सिखा रही थी...
एक था भगवान,एक था शैतान.....
दोनों में जब झगड़ा हुआ तो,बहुत हुआ नुकसान....
दोनों ने मिलकर,निकाला समस्या का समाधान....
एक खिलौना बनाया,और उसका नाम रखा इंसान....
शैतान ने अपनी ताकते दी,क्रोध,धंमड और जलन.....
भगवान ने अपने अंश दिये,प्यार,दया और सम्मान...
भगवान से मुस्कराकर बोला शैतान,न तेरा नुकसान,न मेरा नुकसान......
तू जीते या मैं जीतू,हारेगा इंसान ....🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿

और इसलिए कहते है...
कोई टूटे तो उसे सजाना सीखो,कोई रुठे तो उसे मनाना सीखो..🌼🌼🌼🌼🌼??🌼🌼🌼


रिश्ते तो मिलते है मुकद्दर से,बस उन्हे खूबसूरती से निभाना सीखों।🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳
🌳जन्म लिया है तो सिर्फ साँसे मत लीजिये,🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲
जीने का शौक भी रखिये..शमशान ऐसे लोगो की राख से...भरा पड़ा हैजो समझते थे,,,🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱

दुनिया उनके बिना चल नहीं सकती.🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄
हाथ में टच फ़ोन,बस स्टेटस के लिये अच्छा है…
सबके टच में रहो,जींदगी के लिये ज्यादा अच्छा है…
ज़िन्दगी में ना ज़ाने कौनसी बात"आख़री" होगी,
ना ज़ाने कौनसी रात "आख़री"होगी ।
मिलते, जुलते, बातें करते रहो यार एक दूसरे से,
ना जाने कौनसी "मुलाक़ात"आख़री होगी...
राजू: पत्नी को बेगम क्यूं कहते है?
बीरू: क्यूंकि शादी के बाद सारे गम पति के और पत्नी तो बे-गम हो जाती है.
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
टीचर : राजू तुम किस लिए कॉलेज आते हो.
छात्र : विद्या के लिए सर.
टीचर: तो आज तुम सो क्यों रहे हो.
छात्र: आज विद्या नहीं आई है सर.
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
किडनैपर: तेरी बीवी मेरे कब्जे में है, सबूत के तौर पर दो अंगुली भेज रहा हूं.
संता: सबूत पक्का नहीं है, मुंडी भेज मुंडी.
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
एक आदमी: भैया बाल छोटे कर दो.
नाई : कितने छोटे कर दूं साहब?
आदमी : इतने कर दो कि बीबी के हाथो में ना आ सकें.
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
मैडम: भूतकाल, वर्तमान काल का और भविष्य काल का एक उदाहरण मैं देती हूं एक तुम देना: मैं सुंदर थी, सुंदर हूं, सुन्दर रहूंगी!
गोलू: आपको वहम था, वहम है, वहम ही रहेगा!
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
दादा (पोते से)- तेरी टीचर आ रही है, जा छुप जा.
पोता- पहले आप छुप जाओ, आपकी मौत के बहाने मैंने दो हफ्ते की छुट्टी ले रखी है.
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
शराबी (डॉक्टर से) - आप मेरी शराब छुड़वा सकते हो, क्या?
डॉक्टर - हां क्यों नही.
शराबी - तो पुलिस ने मेरी 20 बोतल पकड़ी है प्लीज छुड़वा दो.
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
डॉक्टर - आपके तीन दांत कैसे टूट गए ?
मरीज - पत्नी ने कड़क रोटी बनाई थी.
डॉक्टर - तो खाने से इनकार कर देते !
मरीज – जी, वही तो किया था … !!!
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
मरीज: मुझे बीमारी है कि खाने के बाद भूख नहीं लगती, सोने के बाद नींद नहीं आती, काम करूं तो थक जाता हूं!
डाक्टर : सारी रात धूप में बैठो ठीक हो जाओगे!
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
डॉक्टर: अब आप खत्रे से बहार है, फिर भी आप ईतना डर क्यों रहे हैं.

मरीज: जिस ट्रक से मेरा दुर्घटना हुआ था उसपे लिखा था - जिंदगी राही तो फिर मिलेंगे.
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
पत्नी: मैंने तुम्हें बिना देखे शादी की.. कैन यू बिलीव दैट? पति: और मेरी हिम्मत तो देखो.. मैंने तुम्हें देखने के बाद भी तुमसे शादी की…??
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
जब गब्‍बर पैदा हुआ तो उसकी मम्‍मा ने उसे 3 थप्‍पड़ लगाए.
गब्‍बर के पिता: क्‍या बात हो गई?
गब्‍बर की मां: कमबख्त पैदा होते ही पूछ रहा था कि कितने आदमी थे…
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
पत्नी: तुम मुझसे कितना प्यार करते हो?
पति: शाहजहां से भी ज्यादा.
पत्नी: मेरे मरने के बाद ताजमहल बनाओगे.
पति: मैं तो प्लॉट ले भी चुका हूं पगली देर तो तू ही कर रही है.
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
मनू: घर के सभी कीमती सामान छुपा कर रख दो मेरे दोस्त पार्टी करने आ रहे हैं
पत्नीः क्यों तुम्हारे दोस्त चोर हैं जो सामान चुरा लेंगे.
मनू: नही
ं, पहचान लेंगे.
😃❤😃❤😃❤😃❤😃💗💗💗💗💗💗💗💗💗🙉🙈🙊🙉🙈🙊🙉🙈🙊

35 + उम्र के मित्रो के लिए एक कविता जरूर पड़े

जीवन में पैतीस पार का मर्द........

कैसा होता है ?

थोड़ी सी सफेदी कनपटियों के पास,

खुल रहा हो जैसे आसमां बारिश के बाद,

जिम्मेदारियों के बोझ से झुकते हुए कंधे,

जिंदगी की भट्टी में खुद को गलाता हुआ,

अनुभव की पूंजी हाथ में लिए,

परिवार को वो सब देने की जद्दोजहद में,

जो उसे नहीं मिल पाया था,

बस बहे जा रहा है समय की धारा में,

एक खूबसूरत सी बीवी,

एक-दो प्यारे से बच्चे,

पूरा दिन दुनिया से लड़ कर थका हारा,

रात को घर आता है, सुकून की तलाश में,

लेकिन क्या मिल पाता है सुकून उसे,

दरवाजे पर ही तैयार हैं बच्चे,

पापा से ये मंगाया था, वो मंगाया था,

नहीं लाए तो क्यों नहीं लाए,

लाए तो ये क्यों लाए वो क्यों नहीं लाए,

अब वो क्या कहे बच्चों से,

कि जेब में पैसे थोड़े कम थे,

कभी प्यार से, कभी डांट कर,

समझा देता है उनको,

एक बूंद आंसू की जमी रह जाती है,

आँख के कोने में,

लेकिन दिखती नहीं बच्चों को,

उस दिन दिखेगी उन्हें, जब वो खुद, बन जाएंगे माँ बाप अपने बच्चों के,

खाने की थाली में दो रोटी के साथ,

परोस दी हैं पत्नी ने दस चिंताएं,

कभी,

तुम्हीं नें बच्चों को सर चढ़ा रखा है,

कुछ कहते ही नहीं,

कभी,

हर वक्त डांटते ही रहते हो बच्चों को,

कभी प्यार से बात भी कर लिया करो,

लड़की सयानी हो रही है,

तुम्हें तो कुछ दिखाई ही नहीं देता,

लड़का हाथ से निकला जा रहा है,

तुम्हें तो कोई फिक्र ही नहीं है,

पड़ोसियों के झगड़े, मुहल्ले की बातें,

शिकवे शिकायतें दुनिया भर की,

सबको पानी के घूंट के साथ,

गले के नीचे उतार लेता है,

जिसने एक बार हलाहल पान किया,

वो सदियों नीलकंठ बन पूजा गया,

यहाँ रोज़ थोड़ा थोड़ा विष पीना पड़ता है,

जिंदा रहने की चाह में,

फिर लेटते ही बिस्तर पर,

मर जाता है एक रात के लिए,

क्योंकि

सुबह फिर जिंदा होना है,

काम पर जाना है,

कमा कर लाना है,

ताकि घर चल सके,....ताकि घर चल सके.....ताकि घर चल सके।।।।

आयुर्वेदिक दोहे
=============

१Ⓜ
दही मथें माखन मिले,
केसर संग मिलाय,
होठों पर लेपित करें,
रंग गुलाबी आय..
२Ⓜ
बहती यदि जो नाक हो,
बहुत बुरा हो हाल,
यूकेलिप्टिस तेल लें,
सूंघें डाल रुमाल..

३Ⓜ
अजवाइन को पीसिये ,
गाढ़ा लेप लगाय,
चर्म रोग सब दूर हो,
तन कंचन बन जाय..

४Ⓜ
अजवाइन को पीस लें ,
नीबू संग मिलाय,
फोड़ा-फुंसी दूर हों,
सभी बला टल जाय..

५Ⓜ
अजवाइन-गुड़ खाइए,
तभी बने कुछ काम,
पित्त रोग में लाभ हो,
पायेंगे आराम..

६Ⓜ
ठण्ड लगे जब आपको,
सर्दी से बेहाल,
नीबू मधु के साथ में,
अदरक पियें उबाल..

७Ⓜ
अदरक का रस लीजिए.
मधु लेवें समभाग,
नियमित सेवन जब करें,
सर्दी जाए भाग..

८Ⓜ
रोटी मक्के की भली,
खा लें यदि भरपूर,
बेहतर लीवर आपका,
टी० बी० भी हो दूर..

९Ⓜ
गाजर रस संग आँवला,
बीस औ चालिस ग्राम,
रक्तचाप हिरदय सही,
पायें सब आराम..

१०Ⓜ
शहद आंवला जूस हो,
मिश्री सब दस ग्राम,
बीस ग्राम घी साथ में,
यौवन स्थिर काम..

११Ⓜ
चिंतित होता क्यों भला,
देख बुढ़ापा रोय,
चौलाई पालक भली,
यौवन स्थिर होय..

१२Ⓜ
लाल टमाटर लीजिए,
खीरा सहित सनेह,
जूस करेला साथ हो,
दूर रहे मधुमेह..

१३Ⓜ
प्रातः संध्या पीजिए,
खाली पेट सनेह,
जामुन-गुठली पीसिये,
नहीं रहे मधुमेह..

१४Ⓜ
सात पत्र लें नीम के,
खाली पेट चबाय,
दूर करे मधुमेह को,
सब कुछ मन को भाय..

१५Ⓜ
सात फूल ले लीजिए,
सुन्दर सदाबहार,
दूर करे मधुमेह को,
जीवन में हो प्यार..

१६Ⓜ
तुलसीदल दस लीजिए,
उठकर प्रातःकाल,
सेहत सुधरे आपकी,
तन-मन मालामाल..

१७Ⓜ
थोड़ा सा गुड़ लीजिए,
दूर रहें सब रोग,
अधिक कभी मत खाइए,
चाहे मोहनभोग.

१८Ⓜ
अजवाइन और हींग लें,
लहसुन तेल पकाय,
मालिश जोड़ों की करें,
दर्द दूर हो जाय..

१९Ⓜ
ऐलोवेरा-आँवला,
करे खून में वृद्धि,
उदर व्याधियाँ दूर हों,
जीवन में हो सिद्धि..

२०Ⓜ
दस्त अगर आने लगें,
चिंतित दीखे माथ,
दालचीनि का पाउडर,
लें पानी के साथ..

२१Ⓜ
मुँह में बदबू हो अगर,
दालचीनि मुख डाल,
बने सुगन्धित मुख, महक,
दूर होय तत्काल..

२२Ⓜ
कंचन काया को कभी,
पित्त अगर दे कष्ट,
घृतकुमारि संग आँवला,
करे उसे भी नष्ट..

२३Ⓜ
बीस मिली रस आँवला,
पांच ग्राम मधु संग,
सुबह शाम में चाटिये,
बढ़े ज्योति सब दंग..

२४Ⓜ
बीस मिली रस आँवला,
हल्दी हो एक ग्राम,
सर्दी कफ तकलीफ में,
फ़ौरन हो आराम..

२५Ⓜ
नीबू बेसन जल शहद ,
मिश्रित लेप लगाय,
चेहरा सुन्दर तब बने,
बेहतर यही उपाय..

२६.Ⓜ
मधु का सेवन जो करे,
सुख पावेगा सोय,
कंठ सुरीला साथ में ,
वाणी मधुरिम होय.

२७.Ⓜ
पीता थोड़ी छाछ जो,
भोजन करके रोज,
नहीं जरूरत वैद्य की,
चेहरे पर हो ओज..

२८Ⓜ
ठण्ड अगर लग जाय जो
नहीं बने कुछ काम,
नियमित पी लें गुनगुना,
पानी दे आराम..

२९Ⓜ
कफ से पीड़ित हो अगर,
खाँसी बहुत सताय,
अजवाइन की भाप लें,
कफ तब बाहर आय..

३०Ⓜ
अजवाइन लें छाछ संग,
मात्रा पाँच गिराम,
कीट पेट के नष्ट हों,
जल्दी हो आराम..

३१Ⓜ
छाछ हींग सेंधा नमक, x
दूर करे सब रोग, जीरा
उसमें डालकर,
पियें सदा यह भोग..।

ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ।
: Pyaar mein milna jaruri nahi,
Pyaar mein izhaar bhi zaruri nahi,
Zaruri sirf ehsaas hai jo zindagi sawarde,
Unhe paana ya na pana zaruri nahi..



 Kisi ki chahat mein itni pagal na ho
Ho sakta hai wo aap ki manzil na ho
Uski muskurahat ko mohabbat na smjhna
Kahi muskurana us ki ada naa ho….!!!


 Tere pyaar ka sila har haal mein denge,
Khuda bhi maange ye dil toh nikaal denge,
Agar dil ne kaha tum bewafa ho,
Toh is dil ko bhi seene se nikaal denge…!! 
एक नवविवाहित जोड़ा शादी के बाद रहने के लिए शहर में आया वहां उन्होंने एक कमरा लिया और नए पड़ोसियों के साथ रहने लगे।

 एक सुबह महिला ने देखा कि उनकी पड़ोसन ने कपड़े धोकर बाहर सुखाने के लिए डालें है।

 उसने कपड़ों की तरफ देखा और कहा,"लगता है इसे कपड़े साफ़ करना नही आते देखो कितने गंदे रखे हैं उसे कपड़े धोने का अच्छा साबुन इस्तेमाल करना चाहिए उसके पति ने भी देखा और उस वक्त चुप ही रहा।"

इसके बाद लगातार दो तीन सप्ताह तक वह महिला उसी प्रकार उस महिला के बारे में बोलती रही।

 फिर एक महीने बाद एक सुबह जब महिला ने देखा तो हैरानी के साथ अपने पति से कहने लगी, "देखो लगता है आज इसने अच्छे साबुन का इस्तेमाल किया है और अब इसे कपड़े धोने भी आ गए है, मुझे हैरानी है कि इसे ये सब किसने सिखाया होगा?"

उसके पति ने कहा, "आज सुबह मैं जल्दी उठ गया था और मैंने अपने कमरे की खिड़कियाँ साफ़ की है।"👉
Men!!
Men!!
Men!!
If U advise them, they think U r dominating;
If U don't, U r not do ing anything!😛
If they call,they r missing U;
If U call,U r disturbing them!😫
If they ask U anything,its their right;
If U ask them,U r interfering!
If they care,they luv U;
If U care,U r possessive🙎
So difficult....hats off to all women who handle them every day!!!!!!😬

Enough of jokes on ladies. Now its time for some male bashing  (For a change).

Q: What is the difference between men and puppies?
A: Puppies grow up 
 
 🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒

Q: If you drop a man and a brick out of a plane, which one would hit the ground first? 
A: Who cares??? Just throw them
 

Q: What did God say after he created man?
A: I can do better than this! And then he created woman!!!  
 🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒

Q: What's the difference between an intelligent man & a UFO ?  
A: Dont know, havnt seen either 



Q: What are two reasons why men don't mind their own business?
 A: i) no mind ii) no business

🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒

Q: What makes men chase women they have no intention of marrying? 
A: The same urge that makes dogs chase vehicles they have no intention of driving 


Q: What do you do with a man who thinks he's God's gift? 
A: Exchange him!! 

🍒

Q: Why do men like smart women?
A: Opposites attract! 

 🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒
😆😆😆
Pass this on to women who need a laugh and to men who can handle it!!!

Har khushi Hai Logon Ke Daman Mein,
Par Ek Hansi Ke Liye Waqt Nahi.
Din Raat Daudti Duniya Mein,
Zindagi Ke Liye Hi Waqt Nahi.

Maa Ki Lori Ka Ehsaas To Hai,
Par Maa Ko Maa Kehne Ka Waqt Nahi.
Saare Rishton Ko To Hum Maar Chuke,
Ab Unhe Dafnane Ka Bhi Waqt Nahi.

Saare Naam Mobile Mein Hain,
Par Dosti Ke Liye Waqt Nahi.
Gairon Ki Kya Baat Karen,
Jab Apno Ke Liye Hi Waqt Nahi.

Aankhon Me Hai Neend Badee,
Par Sone Ka Waqt Nahi.
Dil Hai Gamon Se Bhara ,
Par Rone Ka Bhi Waqt Nahi.

Paison ki Daud Me Aise Daude,
Ki Thakne ka Bhi Waqt Nahi.
Paraye Ehsason Ki Kya Kadr Karein,
Jab Apne Sapno Ke Liye Hi Waqt Nahi.

Tu Hi Bata E Zindagi,
Iss Zindagi Ka Kya Hoga,
Ki Har Pal Marne Walon Ko,
Jeene Ke Liye Bhi Waqt Nahi...

एक पिता अपनी बेटी की शादी मे दामाद से
__________________________________
माँ की ममता का सागर ये, मेरी आँखो का तारा है.
कैसे बतलाउ तुमको , किस लाड प्यार से पाला है
.
तुम द्वारे मेरे आए हो, मैं क्या सेवा कर सकता हूँ
ये कन्या रूपी रत्न तुम्हे, मैं आज समर्पित करता हूँ
.
मेरे हृद्य के नील गगन का ये चाँद सितारा है
मैं अब तक जान ना पाया था, इस पर अधिकार तुम्हारा है
.
ये आज अमानत लो अपनी, कर बँध निवेदन करता हूँ
ये कन्या रूपी रत्न तुम्हे, मैं आज समर्पित करता हूँ '
.
इससे तो भूल होगी, ये सरला है सुकुमारी है .
इसके अपराध माफ़ करना मेरे घर की राजदुलारी है
.
मेरी कुटिया की शोभा है,जो तुमको अर्पण करता हूँ
ये कन्या रूपी रत्न तुम्हे मैं आज समर्पित करता हूँ '
.
भैया से आज बहन बिछ्ड़ी माँ से बिछ्ड़ी माँ की ममता
बहनो से आज बहन बिछ्ड़ी , लो तुम्ही इसके आज पिता
.
मैं आज पिता कहलाने का अधीकर समर्पित करता हूँ
ये कन्या रूपी रत्न तुम्हे आज समर्पित करता हूँ ' '
.
था जिस दिन इसका जन्म हुआ ना गीत हुए ना शहनाई,
पर आज विदा के अवसर मेरे घर बजती शहनाई
.
ये बात समझकर मैं मन ही मन रोया करता हूँ,
ये कन्या रूपी रत्न तुम्हे आज समर्पित करता हूँ '

beautiful message.....
A man died...

When he realized it, he saw God coming closer with a suitcase in his hand.

Dialog between God and Dead Man:

God: Alright son, it’s time to go

Man: So soon? I had a lot of plans...

God: I am sorry but, it’s time to go

Man: What do you have in that suitcase?

God: Your belongings

Man: My belongings? You mean my things... Clothes... money...

God: Those things were never yours, they belong to the Earth

Man: Is it my memories?

God: No. They belong to Time

Man: Is it my talent?

God: No. They belong to Circumstance

Man: Is it my friends and family?

God: No son. They belong to the Path you travelled

Man: Is it my wife and children?

God: No. they belong to your Heart

Man: Then it must be my body

God: No No... It belongs to Dust

Man: Then surely it must be my Soul!

God: You are sadly mistaken son. Your Soul belongs to me.

Man with tears in his eyes and full of fear took the suitcase from the God's hand and opened it...

Empty...

With heartbroken and tears down his cheek he asks God...

Man: I never owned anything?

God: That’s Right. You never owned anything.

Man: Then? What was mine?

God: your MOMENTS.
Every moment you lived was yours.

Life is just a Moment.

Live it...
Love it...
Enjoy it...

NARAD SAYS TO ALL WIVES :

if ur husband sends u romantic msgs then be very happy, but think who is sending those msgs to ur husband ?
my job is over ........😉😜

🔔🔔narayan narayan🔔🔔

       😝😝😝😝😝😝😝😝
👦Boy : Tum ladki hoke daaru piti ho? 🍺🍷🍹🍸

👧Awesome reply by girl : To kya 2-4 peg ke liye gender change karwau 😳😳😳

Wife-Aap Bangkok jaate ho toh mujhe kyo nahi le jaate..

Best answer by husband :-- Are pagli jab restaurant mein jaate he toh tiffin thodi le jaate he.😜😜😜
----------------------------------
Succesful marriage is based on 'GIVE & TAKE'.

Husband Gives Money, Gifts, Dresses
&
Wife Takes it.

Wife Gives Advices, Lectures, Tensions
&
Husband Takes it. Enjoy Successful marriage Life.👍🎎
-----------------------------------
Teacher ne Gadhe ke samne 1 Daaru ki aur 1 Pani ki Balti rakhi,

Gadha Pani pi gaya.

Teacher: Tumne iss se kya Sikha?

Student: Jo Daaru nahi pita Woh Gadha hota hai.
Cheers🍻🍻🍻🍻🍻🍻🍻
✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨❕❕
-------------------------------------
Santa ne kaha :-
Izzat karni ho to wife Ki karo...
khayal rakhna ho toh wife ka rakho,
Pyaar karna ho toh wife se karo...

Magar wife kis ki?
Ye bapu ne bataya hi nahin!!!
Naughty Santa❕❕❕✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨
🍻🍻🍻🍻🍻🍻🍻

------------------------------------
Wife drinking BEER asked "Tum kaun ho?" 😮

Husband- "Pagal ho gayi ho kya? Apne husband ko bhool gayi? " 🚶
Wife: "Nasha 🍸har gum bhula deta hai
 "Bhaisaab"..!!😜

अंग्रेजी के प्रोफेसर से एक स्टूडेंट ने
पूछा कि सर नेटुरे का अर्थ क्या होगा?
प्रोफेसर साहब हैरान! टालने के लिए कह
दिया कि कल दूँगा। उन्होंने
पूरी डिक्शनरी छान मारी, किन्तु उन्हें नेटुरे
शब्द नहीं मिला। अगले दिन स्टूडेंट ने फिर से
पूछा कि सर नेटुरे का मतलब क्या होता है?
उस दिन भी उन्होंने बात टाल दी। अब तो वह
रोज़ पूछने लगा। प्रोफेसर साहब उससे
इतना घबराने लगे कि उस लड़के को देखते
ही रास्ता बदल देते, किन्तु वह रोज़ आकर
उनको टेँशन देकर चला जाता। अंत में
झुँझला कर उन्होने उस लड़के से
कहा कि मुझे नेटुरे की स्पेलिंग बताओ। लड़के
ने। कहा NATURE। अब तो प्रोफसर साहब
का ख़ून खौल गया। उन्होंने उस लड़के से
कहा कि मुझे बेवकूफ बनाते हो, नेचर को नेटुरे
कह कह कर तुमने मेरा जीना मुश्किल कर
दिया था। मैं तुम्हें कालेज से निकलवा दूँगा।
लड़के ने झट से प्रोफेसर साहब के पैर पकड़
लिये और रोते रोते कहा कि सर ऐसा अनथॅ
मत कीजिएगा नहीं तो मेरा " फुटुरे " ख़राब
हो जाएगा।

Money has different names !!!
In temple it's called (offering)
in school (school fee)
in marriage it's called (brideprice)
in divorce (alimony)
when u owe someone (debt)
when u pay the government (tax)
in court (fines)
gov't to retirees (pension)
boss to workers (salary)
master to subordinates (wages)
children (maintenance)
when u borrow from bank (loan)
when u offer after a service (tip)
to kidnappers(ransom)
illegally received in d name of service (bribe).

The question is "when a Husband gives to his Wife what do we call it??

Answer________.?
Send to ur contacts and receive funny answers..but answer first!!!

😝😝😝😝😝😝😝😝संता अपने ससुराल में गुरुजी का प्रवचन सुनने गया!
गुरुजी बोले, "जो-जो स्वर्ग जाना चाहता है, वह
अपना हाथ ऊपर करे"!
संता की बीवी और सास ने हाथ ऊपर उठाया

!गुरूजी ने संता से पूछा, "क्या तुम स्वर्ग
नहीं जाना चाहते?"
संता: गुरुजी, यह दोनों चली जायेंगी तो यही पर
स्वर्ग हो जायेगा😝😝😝😝😝😝

Shararat Na Hoti, Shikayat Na Hoti...

Nazron Mai Kisi Ke, Nazakat Na Hoti...

Na Hoti Bekarari, Na Hote Hum Tanha...

Agar Jaha Main Kambhkat,Ye Mohabbat Na
Hoti.””””

Na Hote Ye Sapne, Ye Khawabon Ki Duniya...

Kisi Ko Chahat Ki Tammna Na Hoti...

Dil Bhi Na Khota, Aaj Tanha Na Rote...

Diwano Si Apni Ye Halat Na Hoti...

Agar Jaha Main Kambhakat,Ye Mohabbat Na
Hoti.""""""

राजनीति 👇

एक बार एक बच्चे ने अपने पिता से पुछा कि पापा ये राजनीति क्या होती है/
पापा... जब बडे हो जाओगे तब बताउँगा कि राजनीति क्या होती है/
बच्चा जिद करने लगा तो पापा ने बताया/
पापा..अच्छा ये बताओ कि इस घर मे कमाता कौन है?
बच्चा... आप
पापा.. खर्च कौन करता है?
बच्चा...मम्मी
पापा.. घर का काम कौन करता है?
बच्चा... नौकरानी
पापा... देखता कौन है सबको?
बच्चा.. मै
पापा ने कहा कि मै हु अर्थ व्यवस्था,
तुम्हारी मम्मी है सरकार,
नौकरानी है कर्मचारी
और तुम हो जनता/
 ये है राजनीति/

बच्चा सो गया/ रात मे वाशरुम जाने के लिये उठा तो सोचा कि मम्मी को जगा लेता हूँ मगर कई बार जगाने के बाद भी मम्मी नहीं उठी फिर पापा के कमरे मे गया तो पापा गायब मिले फिर नौकरानी के कमरे मे गया तो देखा कि पापा नौकरानी को छेड़ रहे है,बच्चा चुपचाप वाशरुम से आकर सो गया/
सुबह उठ कर पापा के पास गया और बोला कि मै राजनीति का मतलब समझ गया हूँ/
अर्थ व्यवस्था अपने कर्मचारी का शोषण कर रही है,
सरकार खर्राटे मार कर सो रही है
 और
 जनता चुपचाप सब कुछ देख रही है और
 विरोध भी नहीं कर पा रही है/
ये है आज की राजनीति

Adult Fairy Tale

Once upon a time there lived a King. The King had a beautiful daughter, The PRINCESS..

But there was a problem. Everything the princess touched would melt.

No matter what;
Metal,
Wood,
Stone,
Anything she touched would melt.

Because of this, men were afraid of her. Nobody would dare marry her.

The King despaired. What could he do to help his daughter?

He consulted his wizards and magicians. One wizard told the King,
'If your daughter touches one thing that does not melt in her hands, she will be cured.'

The King was overjoyed and came up with a plan.

The next day, he held a competition.
Any man that could bring his daughter an object that would not melt would marry her and inherit the King's wealth...

THREE YOUNG PRINCES TOOK UP THE CHALLENGE.

The first brought a sword of the finest steel.

But alas, when the Princess touched it, it melted.
The prince went away sadly .

The second prince brought diamonds.

He thought diamonds are the hardest substance in the world and would not melt.
But alas, once the Princess touched them, they melted.

He too was sent away disappointed.

The third prince approached. He told the Princess,
'Put your hand in my pocket and feel what is in there.'

The Princess did as she was told, though she turned red .

She felt something hard. She held it in her hand.
And it did not melt!!!

The King was overjoyed. Everybody in the kingdom was overjoyed.

And the third Prince married the Princess and they both lived happily ever after.

Question: What was in the Prince's pants?

Cadbury's 5 Star bar of course.

It melts in your mouth, not in your hand.

What were you thinking??

I WORRY ABOUT YOU SOMETIMES!!!!

एक बहुत बड़ा सरोवर था। उसके तट पर मोर
रहता था, और वहीं पास एक
मोरनी भी रहती थी। एक दिन मोर
ने मोरनी से प्रस्ताव रखा कि- "हम
तुम विवाह कर लें,
तो कैसा अच्छा रहे?"
मोरनी ने पूछा- "तुम्हारे मित्र
कितने है ?"
मोर ने कहा उसका कोई मित्र
नहीं है।
तो मोरनी ने विवाह से इनकार कर
दिया।
मोर सोचने लगा सुखपूर्वक रहने के
लिए मित्र बनाना भी आवश्यक है।
उसने एक सिंह से.., एक कछुए से.., और
सिंह के लिए शिकार का पता लगाने
वाली टिटहरी से.., दोस्ती कर लीं।
जब उसने यह समाचार
मोरनी को सुनाया, तो वह तुरंत
विवाह के लिए तैयार हो गई। पेड़ पर
घोंसला बनाया और उसमें अंडे दिए, और
भी कितने ही पक्षी उस पेड़ पर रहते
थे।
एक दिन शिकारी आए। दिन भर
कहीं शिकार न मिला तो वे उसी पेड़
की छाया में ठहर गए और सोचने लगे,
पेड़ पर चढ़कर अंडे- बच्चों से भूख बुझाई
जाए।
मोर दंपत्ति को भारी चिंता हुई,
मोर मित्रों के पास सहायता के लिए
दौड़ा। बस फिर क्या था..,
टिटहरी ने जोर- जोर से
चिल्लाना शुरू किया। सिंह समझ गया,
कोई शिकार है। वह उसी पेड़ के नीचे
चला.., जहाँ शिकारी बैठे थे। इतने में
कछुआ भी पानी से निकलकर बाहर आ
गया।
सिंह से डरकर भागते हुए
शिकारियों ने कछुए को ले चलने
की बात सोची। जैसे ही हाथ
बढ़ाया कछुआ पानी में खिसक गया।
शिकारियों के पैर दलदल में फँस गए।
इतने में सिंह आ पहुँचा और उन्हें ठिकाने
लगा दिया।
मोरनी ने कहा- "मैंने विवाह से पूर्व
मित्रों की संख्या पूछी थी, सो बात
काम की निकली न, यदि मित्र न
होते, तो आज हम सबकी खैर न थी।”
मित्रता सभी रिश्तों में
अनोखा और आदर्श रिश्ता होता है।
और मित्र
किसी भी व्यक्ति की अनमोल
पूँजी होते है।

कुछ Bhojpuri धमकियाँ
1. बेटा जेतना तोहर उमर हौ, ओकर
दुगना हमार कमर हौ!
2. चवन्नी भर क हउवे आउर डॉलर भर
भौकाल!
3. एतना गोली मारब की छर्रा बिनत-
बिनत करोडपति हो जइबे!
4. धाम चंडी काशी में, जीवन बीतल
बदमाशी में!
5. हमके जान ले, हम मारीला कम और
घसिटीला जादा!
6. बेटा... सज के आयल हउवे, बज के
जइबे!
7. गुरु... सम्हर जा, नाही त हफ्तन
गोली चली आउर महिन्नन धुंआ उडी!"

रोज तारीख बदलती है, रोज दिन बदलते हैं...
रोज अपनी उमर भी बदलती है...
रोज समय भी बदलता है...
हमारे नजरिये भी वक्त के साथ बदलते हैं...
बस एक ही चीज है जो नहीं बदलती...
और वो हैं हम खुद... और बस ईसी वजह से हमें लगता है कि अब जमाना बदल गया है...
किसी शायर ने खूब कहा है,

रहने दे आसमा, ज़मीन कि तलाश कर,
सबकुछ यही है, कही और न तलाश कर.

हर आरज़ू पूरी हो, तो जीने का क्या मज़ा,
जीने के लिए बस एक खूबसूरत वजह कि तलाश कर,

ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे,
अपने अपने हिस्से कि दोस्ती निभाएंगे,

बहुत अच्छा लगेगा ज़िन्दगी का ये सफ़र,
आप वहा से याद करना, हम यहाँ से मुस्कुराएंगे,

क्या भरोसा है जिंदगी का,
इंसान बुलबुला है पानी का,

जी रहे है कपडे बदल बदल कर,
एक दिन एक कपडे में ले जायेंगे कंधे बदल बदल कर,

-हरिवंशराय बच्चन
Lovely message :

कुए में उतरने वाली बाल्टी यदि झुकती है,
तो भरकर बाहर आती है...

जीवन का भी यही गणित है,
जो झुकता है वह
प्राप्त करता है...

जीवन में किसी का भला करोगे,
तो लाभ होगा...
क्योंकि भला का उल्टा लाभ होता है ।

और

जीवन में किसी पर दया करोगे,
तो वो याद करेगा...
क्योंकि दया का उल्टा याद होता है।
भरी जेब ने ' दुनिया ' की पहेचान करवाई और खाली जेब ने ' इन्सानो ' की.

जब लगे पैसा कमाने, तो समझ आया,
शौक तो मां-बाप के पैसों से पुरे होते थे,

अपने पैसों से तो सिर्फ जरूरतें पुरी होती है।
"झोंपड़ी और महल में इतना ही फर्क होता है..,

झोंपड़ी पर लिखा होता है " सुस्वागतम ",
महल पर लिखा होता है " कुत्ते से सावधान "

रब ने नवाजा हमें जिंदगी देकर;
और हम शौहरत मांगते रह गये;

जिंदगी गुजार दी शौहरत के पीछे;
फिर जीने की मौहलत मांगते रह गये।

ये कफन, ये जनाज़े, ये कब्र, सिर्फ बातें हैं मेरे दोस्त,
वरना मर तो इंसान तभी जाता है जब याद करने वाला कोई ना हो...!!

नींद और मौत में क्या फर्क है...?
किसी ने क्या खूबसूरत जवाब दिया है....
"नींद आधी मौत है"
और
"मौत मुकम्मल नींद है"
जिंदगी तो अपने ही तरीके से चलती है....
औरों के सहारे तो जनाज़े उठा करते हैं।
सुबहे होती है , शाम होती है
उम्र यू ही तमाम होती है ।
कोई रो कर दिल बहलाता है और कोई हँस कर दर्द छुपाता है.
क्या करामात है कुदरत की, ज़िंदा इंसान पानी में डूब जाता है और मुर्दा तैर के दिखाता है...
बस के कंडक्टर सी हो गयी है
जिंदगी यारो।
सफ़र भी रोज़ का है और
जाना भी कही नहीं।.....

लडकियाँ हर मोड़ पे डरती हैं,
अकेली हो तो सुनसान राहों का डर,
भीड़ में हो तो लोगों का डर,
हवा चले तो दुपट्टा उड़ने का डर,
कोई देखे तो उसकी आँखों का डर,
बचपन हो तो माँ बाप का डर,
जवान हो तो भाइयों का डर,
वो डरती हैं और तब तक डरती हैं,
जब तक इन्हें कोई जीवन साथी नहीं मिल जाता,
.
.
.
.
.
.
और यही वो शख्स होता है,
,
जिससे वो सबका बदला लेती है।
😜😜😜😜😜😜
 ग़रीबी क्यों हमारे शहर से बाहर नहीं जाती
अमीर-ए-शहर के घर की हर एक शादी बताती है

मैं उन आँखों के मयख़ाने में थोड़ी देर बैठा था
मुझे दुनिया नशे का आज भी आदी बताती है.



 सरकारी बस में मुसाफ़री नहीं ….
सरकारी स्कुल में सिक्षा नहीं …
सरकारी अस्पतालमे इलाज नहीं …
फिर भी आजके नोजवानो को नोकरी चाहिए सिर्फ सरकारी …..


 लोग हर मोड़ पे रुक-रुक के संभलते क्यों हैं
इतना डरते हैं तो फिर घर से निकलते क्यों हैं

मैं न जुगनू हूँ, दिया हूँ न कोई तारा हूँ
रोशनी वाले मेरे नाम से जलते क्यों हैं



 मुद्दत से तमन्ना हुई अफसाना न मिला ……
हम खोजते रहे मगर ठिकाना न मिला …………..
लो आज फिर चली गई जिंदगी नजरो के सामने से ……
और उसे कोई रुकने का बहाना न मिला ……………………….


ग़म सलामत है तो पीते ही रहेंगे लेकिन,
पहले मैख़ाने की हालत सम्भाले जायें|

ख़ाली वक़्तों में कहीं बैठ के रोलें यारो,
फ़ुर्सतें हैं तो समन्दर ही खगांले जायें|


Must read vry useful:

😴😀 SOMETHING YOU
           MIGHT HAVE NOT
           KNOWN And NEED
           TO KNOW !!

🐜 Ants Problem:
       Ants hate Cucumbers.
       "KEEP the skin of
        Cucumbers near the
        Place where they are
        or at Ant Hole.  

  To make the Mirror
        Shine:
        "Clean with Sprite"

   To remove Chewing
        Gum from Clothes:
        "Keep the Cloth in
        the Freezer for One
        Hour"

💭 To Whiten White
        Clothes:
        "Soak White Clothes
        in hot water with a
        Slice of Lemon for 10
        Minutes"

  To give a Shine to
        your Hair:
        "Add one Teaspoon
        of Vinegar to Hair,
        then wash Hair"

 🍋 To get maximum
        Juice out of Lemons:
        "Soak Lemons in Hot
        Water for One Hour,
        and then juice them"

 To avoid smell of
       Cabbage while
       cooking:
       "Keep a piece of
        Bread on the
        Cabbage in the
        Vessel while cooking"

 To remove Ink from
       Clothes:
       "Put Toothpaste 🍥
       on the Ink Spots
       generously and let it
       dry completely, then
       wash"

🐀 To get rid of Mice or
       Rats:
       "Sprinkle Black
       Pepper in places
       where you find Mice &
       Rats. They will run
       away"

  Take Water Before
       Bedtime..
       "About 90% of Heart
       Attacks occur Early in
       the Morning & it can
       be reduced if one
       takes a Glass or two
       of Water before going
       to bed at Night"

  We Know Water is
       important but never
       knew about the
       Special Times one
       has to drink it.. !!

       Did you ???

  Drinking Water at the
       Right Time ⏰
       Maximizes its
       effectiveness on the
       Human Body;

        1 Glass of Water
              after waking up -
             ⛅ helps to
              activate internal
              organs..

        1 Glass of Water
              30 Minutes 🕧
              before a Meal -
              helps digestion..

        1 Glass of Water
              before taking a
              Bath 🚿 - helps
              lower your blood
              pressure.

        1 Glass of Water
              before going to
              Bed -  avoids
              Stroke or Heart
              Attack.

🃏 Chinese Proverb Says:
      'When someone
       shares something of
       value with you and
       you benefit from it,
       You have a moral
       obligation to share it
       with others too.'

I have done mine...

Saturday, November 1, 2014

घरेलु टोटके

1. अगर आपको कुत्ता काट ले तो आप उसे काट लें, हिसाब
बराबर....

2. दूध फट जाए तो सफ़ेद धागे से सील लें,
किसी को पता नहीं चलेगा ....

3. अगर आप के बाल गिरते हों तो मुंडन करवा लें, फिर
नहीं गिरेंगे.....

4. अगर रंग गोरा करना हो तो, मछली खा कर दूध पी लें,
सफ़ेद हो जाओगे....

5. अगर गले में दर्द हो तो किसी से गला दबवा लें, फिर
कभी दर्द नहीं होगा....

6. अगर आप के पांवों की एड़ियां फट जाएँ और कोई क्रीम
असर न करे तो फेवीक्वीक का इस्तेमाल करें कमाल का जोर
है....

7. अगर आप के हाथ मैं बहुत दर्द है तो एक मज़बूत हथौड़ा लें
और ज़ोर से पाँव पे मारें, यक़ीन करें आप हाथ का दर्द भूल
जायेंगे ....

8. अगर आप के दांत में कीड़ा लग जाए तो एक दो हफ्ते तक
कुछ खाएं पीयें नहीं, कीड़ा अंदर ही भूखा मर जाएगा ...

9. अगर आप को रात मैं नींद नहीं आती तो दिन मैं
सो जाएँ ....

टोटकों से फायदा हो तो....
दुआओं में याद रखना ....
      वर्ना खुश तो मैं वैसे भी हूँ।

आज का ज्ञान अच्छा लगे
तो औरों को भी लाभान्वित करें 
एक औरत coma में चली गई . . .
पति मुर्दा समझ के जलाने चला
.
रास्ते में अर्थी खम्भे में टकरा गई
और
औरत को होश आ गया ...
और उसे वापस घर ले आये ..!!
1 साल बाद औरत सच में मर गई .
.
सब लोग राम -नाम सत्य
बोलते जा रहे थे ...
लेकिन...!!!
पति की जुबान पर एक ही बात थी ...
.
.
खम्भा बचा के ...!!
खम्भा बचा क ...!!

Aapki dosti ki ek nazar chahiye;
Dil hai beghar use ek Ghar chahiye
Bas yun hi saath chalte raho ae dost;
Yeh Dosti hume umar bhar chahiye.


Palak Jhuka Kr salam Krte H Dil ki dua apke
nam karte H Kabul ho agar to muskura dena
Hum yeh pyaraSa din apke nam karte h Good
Afternoon...



: "Dosti" Or "Pyar" Nadi Pe Ghumne Gye
"Pyar" Nadi Me Gir Gya
Q? Qki Pyar Andha Hota he
Uske Pi6 Dosti B Gir Gai
Q? Qki Dosti Kisi Ka Sath Nhi 6odti.

AJEEB HAI NA"

Rs.20 Ka NOTE Bahot ZYADA Lagta Hai Jab Garib Ko Dena Ho,
Magar HOTEL Mein TIP Dena Ho To Bahot KAM Lagta Hai.


3 Minute Ke Liye KHUDAA Ko YAAD Karna Kitna MUSHKIL Hai,
Magar 3 Hours KI FILM Dekhna AASAAN.


Poore Din MEHNAT Ke Baad GYM Jaane Se Nehi THAKTE,
Magar Jab MAA-BAAP Ke PAIR DABANA Ho To HUM THAK Jaate Hain.


VALENTINE's DAY Ke Liye HUM Poora SAAL Intizar Karte Hain,
Magar MOTHER's DAY Kab Hai hume Pata Hi Nahin.


EK ROTI NAHI DE SAKA KOI US MASOOM BACHHE KO LEKIN,
WO TASWEER LAKHON ME BIK GAYI JISME ROTI KE LIYE WO BACHHA UDAS BETHA THA


Iss Message Ko Forward Karna Bahut MUSHKIL Hoga,

Jabki FIZOOL Ke JOKE's Ko FORWARD Karna HUMARA FARZ Ban jata Hai.

AJEEB HAI NA…?

Forward to all ur contact's : 
प्रत्येक लाइन गहराई से पढ़े-

✅ गरीब दूर तक चलता है..... खाना खाने के लिए......।
✅ अमीर मीलों चलता है..... खाना पचाने के लिए......।
✅ किसी के पास खाने के लिए..... एक वक्त की रोटी नहीं है.....
✅ किसी के पास खाने के लिए..... वक्त नहीं है.....।
✅ कोई लाचार है.... इसलिए बीमार है....।
✅ कोई बीमार है.... इसलिए लाचार है....।
✅ कोई अपनों के लिए.... रोटी छोड़ देता है...।
✅ कोई रोटी के लिए..... अपनों को छोड़ देते है....।
✅ ये दुनिया भी कितनी निराळी है। कभी वक्त मिले तो सोचना....
✅ कभी छोटी सी चोट लगने पर रोते थे.... आज दिल टूट जाने पर भी संभल जाते है।
✅ पहले हम दोस्तों के साथ रहते थे... आज दोस्तों की यादों में रहते है...।
✅ पहले लड़ना मनाना रोज का काम था.... आज एक बार लड़ते है, तो रिश्ते खो जाते है।
✅ सच में जिन्दगी ने बहुत कुछ सीखा दिया, जाने कब हमकों इतना बड़ा बना दिया।
जिंदगी बहुत कम है, प्यार से जियो

एकदा गावी जाण्यासाठी
एस टी मध्ये बसलो
सीटवरती बसताना
मनामधीच हसलो....

सीट होतं दोघांचं
एकटी होती लडकी
जवळ तिच्या बसलो की
दिल मे आग भडकी...

माझ्याकडे पाहून
ती गालात हसली
मला वाटलं नक्कीच
ती आता फसली...

रंगाने होती गोरी
चेहर्‍यावरती हसरे भाव
तिला पटवण्याचा माझ्या
मनाने केला उठाव...

एस टी थोडी आदळली की
तिचा स्पर्श व्हायचा
श्रावणातल्या सरींची
आठवण करून द्यायचा...

बसण्यात थोडं अंतर होतं
ते पण आता सरलं
बघता बघता एसटी ला
अंधारानं घेरलं....

अंधाराचा फायदा घ्यावा
असं मला वाटलं
विचारांचं काहूर
मनात माझ्या पेटलं....

काय बोलावं तिच्याशी
काहीच कळत नव्हतं
मनात यायचं बोलावं
ओठांवरती वळत नव्हतं...

कुणी इकडं बघतं का
पहात होतो जवळपास
ती वाटायची पारो
मी तिचा देवदास...

मी मग ठरवलं
तिच्याशी आता बोलायचं
मनातलं प्रेम
तिच्यापाशी खोलायचं...

मी बोलणार इतक्यात
तिने काढला "खाऊ"
हळूच म्हणाली थोडासा
खाता का हो "भाऊ"

त्याचदिवशी ठरवलं
"प्रत्येकीवर" नाही मरायचं
पहिलं प्रेम आता
"बायको" वरच करायचं...😛

A man Goes to Chemist and trying to Show Off That He Does Not Want it For His Ownself...

"Viagra milegi❓ Actually Mujhe Kisi Ko Deni Hai...."

Sardarji Chemist: "Kamaal Hai Ji..... Log Viagra Kha Kar Kisi Ki Lete Hain.....

Aap Pehle Customer Ho Jo Viagra Le Kar Kisi Ko Dene Jaoge......❗" 😅😀❗
सुविचार

1. माँ से बढकर कोई महान नही है।

2. पिता से बढकर कोई मार्गदर्शक नही है।

3. गुरु से बढकर कोई ग्यानी नही है।

4.भाई से बढकर कोई भरोसेमंद नही है।

5. बहन से बढकर कोई रिश्ता नही है।

6. पत्नि से बढकर कोई जीवन साथी नही है।

7. पुत्र से बढकर कोई सहारा नही है।

8. पुत्री से बढकर कोई सेवा करने वाला नही है।

9. मित्रता से बढकर कोई प्रेम नही है।



             " DARD "


Sabhi Insaano Mein Hai..
Magar...
Koi Dikhata Hai...
To...
Koi Chhupata Hai...



. " HUMSAFAR "


Sabhi Hai.....
Magar...
Koi Saath Deta Hai...
To...
Koi Chhod Deta Hai...



             " PYAR "


Sabhi Karte Hai...
Magar...
Koi Dil Se Karta Hai...
To...
Koi Dimag Se Karta Hai...



            " DOSTI "


Sabhi Karte Hai....
Magar...
Kuch Log Nibhate Hai...
Kuch Log Aazmate Hai...



 . " RISHTA "


Kai Logon Se Hota Hai...
Magar...
Koi Pyar Se Nibhata Hai..
To...
Koi Nafrat Se Nibhata Hai



           " EHSAAS "


Sabko Hota Hai...
Magar...
Koi Mehsoos Karta Hai...
To...
Koi Samajh Nahi Paata...



            " ZINDAGI "


Sabhi Jeete Hai...
Magar...
Koi Sab Kuch Paane K
Baad Bhi Dukhi Rehte Hai..
To...
Koi Lutake Khush Rehte Hai

💌💌💌💌💌💌💌

Ye SMS Apne Sweet Friends Ko Send Karo,
Mujhe Bhi
Agar Main Hoon To.


Agar 6 SMS Wapas Aaye
To Mind It U R So Special

. True beautiful lines: 

  oooO
  ( ) Oooo
    \ ( ( )
      \_) ) /
            (_/

Chalne wale dono pairo me kitna fark hai...

Ek aage to Ek piche . .

Par Naa to aage wale ko Abhiman hai or Na peeche wale ko Apmaan...

kyonki unhe pata hai ki pal bhar me ye badalne wala hai...

isiko zindagi kahte hai...

"Guzri hui jindgi ko kabhi yaad na kar,

Taqdir me jo likha hai uski fariyad na kar

   Jo hoga wo hokar rahega,
         
 Tu kalki fikar me apni aaj ki khusi barbad na kar...

 Hans marte hue bhi gata hai. 
 
 aur Mor nachte hue bhi rota hai...

Ye jindagi ka funda hai boss
   
Dukho wali raat neend nahi aati

Aur Khushi wali raat kaun sota hai!!
It's true......

             
Forwd to all your lovely friends.

SOME IRONIES THAT CAN EXIST IN INDIA

1) Indian Parents want their children to stand out in a crowd, but expect them to do what the crowd is doing

2) Politicians Divide us, Terrorists Unite us

3) Its ok to Piss in public, but it's not ok to kiss in public

4) Every1's in hurry, but no one reaches in time

5) Priyanka Chopra earned more money playing Mary Kom, then Mary Kom earned in her entire career.

6) Its dangerous to talk to strangers, but it's perfectly ok to marry one

7) Most people who fight over Gita and Quran, have probably never read any of them

8) We rather spend more on our daughter's wedding then on their education

9)The shoes we wear are sold in air Conditioned showrooms, the vegetables we eat are sold on the footpath..

मोबाइल हे हमारा हमारे पतिदेव से भी प्यारा
 उठते ही मोबाइल के दर्शन में पाऊ, पति परमेशवर को में भूल ही जाऊ 
 मददी आंच  चाय में चड़ाऊ, wattsapp को पड़ती जाऊ
चाय उबल उबल कर हो गई काडा, चिल्ला रहे हे हमारे लाडा
🙉 कानो में हे ईरफ़ोन लगाया, अब मेने फेसबुक हे चलाया
🍪 रोटी बनाने की बारी हे आई, दाल गैस पर मेने चढाई
 इतने में मीत सखी का फ़ोन हे आया, पार्टी का संदेशा सुनाया
📞 करने लगी बाते में प्यारी, इतने में भिन्डी हो गई करारी
 सासू जी से चभ ना पाई, मन ही मन वो बड बड़ाई
ससुर जी बैठे हे बाथरूम के अन्दर, खत्म हो गया पानी टंकी के अन्दर
कैंडी कृश में उलझ गई में, मोटर चालु करना भूल गई में 🔌
 ग्रुप एडमिन बन कर नाम हे कमाया, सबके घर की बहुओ को अपने साथ उलझाया
बच्चो की मार्कशीट के नंबर हे आये , जो पति देव के दिल  को न भाये
उसे देख पतिदेव ने सिंघम  रूप हे बनाया, आता माझी सटकली हमको हे सुनाया 
 घर की बज रही हे 12 ⏰ ऐसा हे मोबाइल  हमारा
 

For u all womens in world

एक बच्चे ने अपनी माँ को रोते देखा तो पापा से
पुछा माँ क्यो रोती है.??
पापा ने जवाब दिया सारी औरते बिना बात के
रोती है..
बच्चा कुछ समझ ना पाया और वो बड़ा हो गया.
एक दिन उसने भगवान से पूछा कि औरते क्यो रोती है बिना बात के.?
भगवान ने जवाब दिया,
जब मै औरत को बना रहा था, तो मैने
फैसला किया कि उसे
कुछ खास
बनाना हैं,
मैने उसके कँधे मजबूत बनाये, ताकि वह
दुनियादारी का बोझ
उठा सके।
उसके बाहो को कोमल बनाया,
ताकि बच्चो को आराम
महसूस हो सके।
मैने उसे इतनी आत्मशक्ति दी, ताकि वह नये जीव
को धरती पर
ला सके ।
मैने उसे साहसी बनाया, ताकि मुशकिल वक्त मे वह
चट्टान
की तरह
खड़ी रहे और अपने परिजनो का ख्याल रख सके।
मैने उसे संवेदनशील और विवेकी बनाया,
ताकि वह सबकी मदद कर सके और माफ कर सके।
और मैने उसकी आखो मे आँसू दिये, ताकि वो अपने दुख को कम
कर सके ।!

सौंधी खुशबू saundhi khushbu
मेरी पत्नी ने कुछ दिनों पहले घर की छत पर
कुछ गमले रखवा दिए। फिर किसी नर्सरी से
कुछ पौधे मंगवा कर छत पर ही उसने एक
छोटा सा गार्डेन बना लिया। वो नियमित
रूप से उनमें पानी देती है और
माली को बुला कर खाद वगैरह डलवा देती है।
शुरू शुरू में मुझे उसकी इस हरकत पर
हंसी आई लेकिन ये सोच कर चुप
रहा कि चलो कहीं तो अपना दिल
लगा रही है। लेकिन पिछले दिनों मैं छत पर
गया तो ये देख कर हैरान रह गया कि कई
गमलों में फूल खिल गए हैं, नींबू के पौधे
में दो नींबू भी लटके हुए हैं, और दो चार
हरी मिर्च भी लटकी हुई नज़र आई।
मैं कुछ देर वहीं छत पर बैठ गया। उन
पौधों की ओर देखता रहा। अचानक मैंने
देखा कि पिछले हफ्ते उसने बांस
का जो पौधा गमले में लगाया था, उस गमले
को घसीट कर दूसरे गमले के पास कर रही थी।
गमला भारी था, और उसे ऐसा करने में
मुश्किल आ रही थी। मैंने उसे रोकते हुए
कहा कि गमला वहीं ठीक है, तुम उसे
क्यो घसीट रही हो?
पत्नी ने मुझसे कहा कि यहां ये बांस
का पौधा सूख रहा है, इसे खिसका कर इस
पौधे के पास कर देते हैं। मैं हंस पड़ा और
कहा, "अरे पौधा सूख रहा है तो खाद डालो,
पानी डालो इसे खिसका कर किसी और पौधे
के पास कर देने से क्या होगा?"
पत्नी ने मुस्कुराते हुए कहा, "ये
पौधा यहां अकेला है इसलिए मुर्झा रहा है।
इसे इस पौधे के पास कर देंगे तो ये फिर
लहलहा उठेगा। पौधे अकेले में सूख जाते
हैं, लेकिन उन्हें अगर किसी और पौधे
का साथ मिल जाए तो जी उठते हैं।"
मेरी पत्नी बोल रही थी और मैं सुन रहा था।
क्या सचमुच पौधे अकेले में सूख जाते हैं?
क्या सचमुच पौधे को पौधे का साथ चाहिए
होता है?
बहुत अजीब सी बात थी। मेरे लिए ये
सुनना ही नया था। लेकिन सुन रहा था और
फिर सोच रहा था। पत्नी गमले को खींच कर
दूसरे गमले के पास करके खुश हो गई और मैं
उस पौधे की ओर देख कर कहीं खो गया।
एक-एक कर कई तस्वीरें आखों के आगे
बनती चली गईं। मां की मौत के बाद
पिताजी कैसे एक ही रात में बूढ़े, बहुत
बूढ़े हो गए थे। हालांकि मां के जाने के
बाद सोलह साल तक वो रहे, लेकिन सूखते हुए
पौधे की तरह। मां के रहते हुए जिस
पिताजी को मैंने कभी उदास नही देखा था,
वो मां के जाने के बाद खामोश से हो गए
थे। हालांकि हमारे साथ वो हमारी तरह
ही जीते थे, लेकिन कई बार मैंने उन्हें रात
के अंधेरे में अकेले सुबकते हुए सुना था।
मेरी पत्नी कह रही थी, "अकेले में पौधे
सारी रात सुबकते हैं।"
वो कह रही थी कि ये तो तुमने
चौथी कक्षा में ही पढ़
लिया होगा कि पौधों में भी जान होती है,
और जब जान होती है तो ये हंसते और रोते
भी हैं। देखो न मिर्च कैसी लहलहा रही है,
नींबू इस छोटे से गमले में भी कैसा फल
रहा है। ये सब साथ का असर है। मिर्च के
साथ नींबू और नींबू के साथ तरोई, तरोई के
साथ सफेद फूल…
बांस का पौधा जरा अलग सा था तो इसे
माली ने अकेले में रख दिया था। माली ने
ये सोचने की जहमत भी नहीं उठाई
कि इतना छोटा पौधा अकेले मेें कैसे रह
सकता है? देखो तो सही ये
अकेला पौधा कितना डरा हुआ सा लग
रहा है? बेचारा डर के मारे सूख रहा है।
देखना कल से ये पौधा कैसे हरा नजर आने
लगता है।
मुझे पत्नी के विश्वास पर पूरा विश्वास
हो रहा था। लग रहा था कि सचमुच पौधे
अकेले में सूख जाते होंगे। बचपन में मैं
एक बार बाज़ार से एक छोटी सी रंगीन
मछली खरीद कर लाया था और उसे शीशे के
जार में पानी भर कर रख दिया था।
मछली सारा दिन गुमसुम रही। मैंने उसके
लिए खाना भी डाला, लेकिन वो चुपचाप इधर-
उधर पानी में अनमना सा घूमती रही।
सारा खाना जार की तलहटी में जाकर बैठ
गया, मछली ने कुछ नहीं खाया।
दो दिनों तक वो ऐसे ही रही, और एक सुबह
मैंने देखा कि वो पानी की सतह पर
उल्टी पड़ी थी। इस एक घटना के बाद मेरे मन
से मछली पालने की इच्छा हमेशा के लिए
खत्म हो गई। लेकिन आज मुझे घर में
पाली वो छोटी सी मछली याद आ रही थी।
बचपन में किसी ने मुझे ये
नहीं बताया था कि एक मछली कभी बहुत
दिनों तक नहीं जीती। अगर मालूम
होता तो कम से कम दो या तीन या और ढेर
सारी मछलियां खरीद लाता और
मेरी वो प्यारी मछली यूं तन्हा न मर जाती।
मुझे लगता है कि संसार में
किसी को अकेलापन पसंद नहीं ।
आदमी हो या पौधा, हर किसी को किसी न
किसी के साथ की ज़रुरत होती है।
आप अपने आसपास झांकिए, अगर कहीं कोई
अकेला दिखे तो उसे अपना साथ दीजिए, उसे
मुर्झाने से बचाइए। अगर आप अकेले हों,
तो आप भी किसी का साथ लीजिए, आप खुद
को भी मुर्झाने से रोकिए। पहले
भी लिखा था, आज दुहरा रहा हूं
कि अकेलापन संसार में सबसे बड़ी सजा है।
गमले के पौधे को तो हाथ से खींच कर एक
दूसरे पौधे के पास किया जा सकता है,
लेकिन आदमी को करीब लाने के लिए जरुरत
होती है रिश्तों को समझने की, सहेजने
की और समेटने की।
अगर मन के किसी कोने में आपको लगे
कि ज़िंदगी का रस सूख रहा है, जीवन
मुर्झा रहा है तो उस पर रिश्तों के प्यार
का रस डालिए। खुश रहिए और मुस्कुराइए।
कोई यूं ही किसी और की गलती से आपसे दूर
हो गया हो तो उसे अपने करीब लाने
की कोशिश कीजिए और हो जाइए हरा-भरा।
Nice
क्या खुब लिखा है किसी ने ...

"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... !
जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !!

वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... !
जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"

न मेरा 'एक' होगा, न तेरा 'लाख' होगा, ... !
न 'तारिफ' तेरी होगी, न 'मजाक' मेरा होगा ... !!

गुरुर न कर "शाह-ए-शरीर" का, ... !
मेरा भी 'खाक' होगा, तेरा भी 'खाक' होगा ... !!

जिन्दगी भर 'ब्रांडेड-ब्रांडेड' करने
वालों ... !
याद रखना 'कफ़न' का कोई ब्रांड नहीं होता ... !!

कोई रो कर 'दिल बहलाता' है ... !
और कोई हँस कर 'दर्द' छुपाता है ... !!

क्या करामात है 'कुदरत' की, ... !
'ज़िंदा इंसान' पानी में डूब जाता है और 'मुर्दा' तैर के
दिखाता है ... !!

'मौत' को देखा तो नहीं, पर शायद 'वो' बहुत
"खूबसूरत" होगी, ... !
"कम्बख़त" जो भी 'उस' से मिलता है,
"जीना छोड़ देता है" ... !!

'ग़ज़ब' की 'एकता' देखी "लोगों की ज़माने
में" ... !
'ज़िन्दों' को "गिराने में" और 'मुर्दों' को "उठाने
में" ... !!

'ज़िन्दगी' में ना ज़ाने कौनसी बात "आख़री"
होगी, ... !
ना ज़ाने कौनसी रात "आख़री" होगी ।

मिलते, जुलते, बातें करते रहो यार एक दूसरे से ना जाने कौनसी "मुलाक़ात" "आख़री होगी" ... !!

You will enjoy this poem, particularly the last bit.

Mumbai is rich,
Mumbai is poor.
Mumbai is fast,
Mumbai is slow.

Little bit sweet,
and little bit sour.

Sometimes it's hot
but not too cold.

Mornings r energetic
& evenings r electric.

Noons r lazy but
Nights r crazy..

And any one U ask,
he always say "M busy"
Dude, life n Mumbai ''
Is not so easy...!

There is lot of Masti with
little bit of Maska...

Welcome to the city that
can't live, w/out Bollywood Chaska!

Sev puri, Vada Pav and bhel puri
are all Mumbai chaat..
Relishing it with spicy chutney is no easy art..

From popcorn to ice-cream, all sold on cart,

Mumbai o Mumbai you're always close to my heart.!

Where local trains
usually run on time,
And violently rushing
for a seat is not a crime.

Here 3 PM for lunch and
12 AM to dine,

People face hardships,
but still say "it's fine".!

From Mt. Mary in Bandra
to Mumba Devi in Town,
And ISKCON in Juhu to Haji Ali in Mumbai's Crown.

Marathi, Shindi,Punjabi, Gujarati
Everyone together celebrate Eid and Diwali,

Holi is colorful and Christmas is cheerful,

Spend some time here and your life will be unforgetful.!

Billionaire to beggars,
all found in this city,
Be careful dude,
this place is a bit witty..,

Overall this dream world
is huge but pretty,
Mumbai Mumbai,
you're wonderful city.
👍
Because...
she is like mother to millions.

After all a mother is called -
MUM in English,
BA in Gujarati &
AI in Marathi

That's Mumbai
Dedicated to all our Mumbai friends ! 🙏🙏
जरूर पढ़े...
🙏

एक आदमी जंगल से गुजर रहा था । उसे चार स्त्रियां मिली।

🚺उसने पहली से पूछा - बहन तुम्हारा नाम क्या हैं ?
🔰उसने कहा "बुद्धि "
✴तुम कहां रहती हो?
🔰मनुष्य के दिमाग में।

🚺दूसरी स्त्री से पूछा - बहन तुम्हारा नाम क्या हैं ?
🔰" लज्जा "।
✴तुम कहां रहती हो ?
🔰आंख में ।

🚺तीसरी से पूछा - तुम्हारा क्या नाम हैं ?
🔰"हिम्मत"
✴कहां रहती हो ?
🔰दिल में ।

🚺चौथी से पूछा - तुम्हारा नाम क्या हैं ?
🔰"तंदुरूस्ती"
✴कहां रहती हो ?
🔰पेट में।

वह आदमी अब थोडा आगे बढा तों फिर उसे चार पुरूष मिले।

🚹उसने पहले पुरूष से पूछा - तुम्हारा नाम क्या हैं ?
🔰" क्रोध "
✴कहां रहतें हो ?
🔰दिमाग में,
✴दिमाग में तो बुद्धि रहती हैं,
तुम कैसे रहते हो?
🔰जब मैं वहां रहता हुं तो बुद्धि वहां से विदा हो जाती हैं।

🚹दूसरे पुरूष से पूछा - तुम्हारा नाम क्या हैं ?
🔰उसने कहां -" लोभ"।
✴कहां रहते हो?
🔰आंख में।
✴आंख में तो लज्जा रहती हैं तुम कैसे रहते हो।
🔰जब मैं आता हूं तो लज्जा वहां से प्रस्थान कर जाती हैं ।

🚹तीसरें से पूछा - तुम्हारा नाम क्या हैं ?
🔰जबाब मिला "भय"।
✴कहां रहते हो?
🔰दिल में।
✴दिल में तो हिम्मत रहती हैं तुम कैसे रहते हो?
🔰जब मैं आता हूं तो हिम्मत वहां से नौ दो ग्यारह हो जाती हैं।

🚹चौथे से पूछा तुम्हारा नाम क्या हैं?
🔰उसने कहा - "रोग"।
✴कहां रहतें हो?
🔰पेट में।
✴पेट में तो तंदरूस्ती रहती हैं?
🔰जब मैं आता हूं तो तंदरूस्ती वहां से रवाना हो जाती हैं।

🍁
जीवन की हर विपरीत परिस्थिथि में यदि हम उपरोक्त वर्णित बातो को याद रखे तो कई चीजे टाली जा सकती है ।
🔱💲🔱💲🔱
😊
जरा मुस्कुरा के देख,
दुनिया हसती नजर आएगी!
🌅
 सुबह सैर कर के तो देख,
तेरी सेहत ठीक हो जाएगी!
🍺
व्यसन छोड के तो देख,
तेरी इज्जत बन जाएगी!
🏦
खर्च घटा कर के तो देख,
तुझे अच्छी नीँद आएगी!
💰
मेहनत कर के तो देख,
पैसे की तंगी चली जाएगी!
🔮
संसार की अच्छाई तो देख,
तेरी बुराई भाग जाएगी!
🔔
ईश्वर का ध्यान कर के तो देख,
तेरी उलझने दुर हो जाएगी!
🙏
माता पिता की बात मान कर तो
 देख,
तेरी जिन्दगी संवर जाएगी!
🔱💲🔱💲🔱

achaa lage to share jarur kare.

जो जमीं जीती थी जीवन के लिये
नाप से ज्यादा थी दफन के लिये ।

यूं हम आपस में लड़कर थक गए
घर से तो निकले थे दुश्मन के लिये ।

घर में आए हो तो थोड़ा रो भी लो
चेहरा बन जाएगा दर्पन के लिये ।

लड़ रहें हैं जलते चूल्हे हर तरफ ...
और हम, तुम सब हैं ईंधन के लिये ।



करो सोने के सौ टुकडे तो क़ीमत कम नहीं होती l
बुज़ुर्गों की दुआ लेने से इज्ज़त कभी कम नहीं होती ll
जरूरतमंद को कभी देहलीज से ख़ाली ना लौटाओ l
Allah के नाम पर देने से दौलत कम नहीं होती ll
पकाई जाती है रोटी जो मेहनत के कमाई से l
हो जाए गर बासी तो भी लज्ज़त कम नहीं होती ll
याद करते है अपनी हर मुसीबत में जिन्हें हम l
मां और बाप के सामने झुकने से गर्दन नीचे नहीं होती ll

‬: अपने हाथ से की थी बन्द खिड़कियाँ मैंने
जाने कैसे दर आई घर में हर बला चुपचाप ।

जिसके रूबरू मैंने ज़िंदगी गुज़ारी है
ताक रहा है कुछ दिन से अब वह आईना चुपचाप ।




 मेरी मोहब्बत मेरे दिल की गफलत थी, मैं बेसबब ही उम्र भर तुझे कोसता रहा, आखिर ये बेवफाई और वफ़ा क्या है, तेरे जाने के बाद देर तक सोचता रहा.




ऐसा नहीं के तुझसे मोहब्बत नहीं हमें
ग़म रोज-रोज सहने की आदत नहीं हमें ।

हर बार तेरे सामने सिर झुका लिया
फिर भी देख कि शिकायत नहीं हमें ।



जानते हैं तू भी तनहा हमारे बिन
किसी और से पूछने की जरूरत नहीं हमें ।

तू कत्ल भी करेगा तो आएंगे तेरे ही पास
तेरे बगैर जीने की जो आदत नहीं हमें ।



हम ये देख रहे दूर हो के
हमारी गैरमौजुदगी का दर्द है किसे...
या खुद में खोये है सभी ।

मगर पाया कि ये अपना साया ...
हमीं से बेख़बर है कहीं ।




अगर मतलब निकलता है तो सबकी बात अच्छी है
हमारे शहर में बरसे वही बरसात अच्छी है ।

यहां रोटी के लाले , वहां कपड़ों से नफ़रत
चमकती धूप से तो स्याह काली रात अच्छी है ।

कहानी तीन बेस्ट दोस्तों की

ज्ञान , धन
और
विश्वास
तीनों बहुत अच्छे दोस्त
भी थे
तीनों में बहुत प्यार
भी था
एक वक़्त आया
जब
तीनों को
जुदा होना पड़ा
तीनों ने एक दुसरे से
सवाल किया
कि
हम कहाँ मिलेंगे
ज्ञान ने कहा
मैं
मंदिर , मस्जिद , विद्यालय
मैं
मिलूँगा
धन ने कहा
मैं
अमीरों के पास मिलूँगा
विश्वास
चुप था
दोनों ने चुप होने की
वजह पुछी
तो
विश्वास ने
रोते हुवे कहा
मैं
एक बार चला ग़या
तो
फिर कभी नही
मिलूँगा

कोई आँसू बहाता है, कोई खुशियाँ मनाता हैये सारा खेल उसका है, वही सब को नचाता है।


आँखों से दूर दिल के करीब था में उस का वो मेरा नसीब था. न कभी मिला न जुदा हुआरिश्ता हम दोनों का कितना अजीब था.



‬: ज़िंदगी से यू चले है इल्ज़ाम लेकर, बहुत जी चुके उसका नाम लेकर, अकेले बाते करेंगे वो इन सितारो से, जब हम चले जाएँगे उन्हे सारा आसमान देकर.



: ज़िंदगी तेरे ख्वाब भी कमाल के है,
तू गरीबों को उन महलों के सपने दिखाती है
जिनमे अमीरों को नींद नहीं आती है.........

देर रात को एक पुलिस वाले ने सुनसान सड़क के किनारे खड़ी कार के दरवाजे को डंडा मारकर खटखटाया। कार में लड़का किताब पढ रहा था और लड़की बुनाई कर रही थी।

"माफ़ कीजियेगा, क्या आप बताएंगे आप यहाँ क्या कर रहे हैं?" पुलिस वाले ने पूछा।

लड़का: मैं पढ़ रहा हूं।

पुलिस वाला: वह तो मैं देख ही रहा हूं और तुम यहां क्या कर रही हो?

लड़की: मैं बुनाई कर रही हूं।

पुलिस वाला: ठीक है, मैडम क्या मैं आपसे आपकी सही उम्र पूछ सकता हूं।

लड़की ने घड़ी की ओर निगाह डालते हुए कहा, "ठीक 15 मिनट बाद मैं 18 वर्ष की हो जाऊंगी।"

One Dr question

Tooth brush kitney arsey bad Retired kiya jata hy?

Chinese: 1 week

British: 1 month

USA: 3 Months

INDIA: INDIA mein tooth brush kabi b retired nahi hota.

Dr.wo kaise?

India mein tooth brush sab se pehle dant saf karne k kam ata hai..

Phir hair color karne k Kam ata hai..

Us k bad machines ki safai k kam ata hai..aur..

Jab us k baal gir jate hain to pajame meh Nara dalne k kam ata hai! 

Sexy secretary comes angrily out of Boss's cabin.. 

Staff colleague askd:
wht hapend?

Secretary:
He asked me r u free tonight? 

I said yes !

Clown gave me 60 pages to type!!!



Shocking Introduction at a party...
.
.
One man to another ..
Meet my wife tanya ..

2nd one : ya, I know her.

1st one : how..?

2nd one : we were caught many a times sleeping together.

1st one : Wat??? Angrily.. What the hell u r talking..??

2nd one : during lectures in science & history classes.
We were classmates.

 Negro died & went to heaven.
Angel: Who are you..?? 
Negro to impress her: Am hero of Titanic.
Angel gets confused  & asks a friend: Abey Titanic duba tha ki jala tha..?


The first beer of every Men's life was never bought
with his own money.

Some genius would have said
 "pee, darr mat, main hoon,
kuch nhi hoga....." 

नौकरी में मजे करने और बने रहने के लिए
सफलता के मूल मंत्र -
1. बने रहो पगला, काम करेगा अगला।
2. बने रहो कूल, सेलेरी मिलेगी फुल।
3. जिसने ली टेंशन, उसकी वाइफ
लेगी पेंशन।
4. काम से डरों नहीं ओर काम
को करो नहीं।
5. काम करो या न करो, काम की फिक्र जरूर करो।
6. फिक्र करो या न करो, फिक्र का जिक्र बॉस से जरूर करो।
7. जो काम करे, उसे अंगुली करो और जो काम न
करे उसकी चुगली करो।


SOME GOLDEN THOUGHTS TO PONDER :-

1. If your child lies to you often, it is because you over-react too harshly to their inappropriate behaviour.

2. If your child is not taught to confide in you about their mistakes, you've lost them.

3. If your child had poor self-esteem, it is because you advice them more than you encourage them.

4. If your child does not stand up for themselves, it is because from a young age you have disciplined them regularly in public.

5. If your child takes things that do not belong to them, it is because when you buy them things, you don't let them chose what they want.

6. If your child is cowardly, it is because you help them too quickly.

7. If your child does not respect other people's feelings, it is because instead of speaking to your child, you order and command them.

8. If your child is too quick to anger, it is because you give too much attention to misbehaviour and you give little attention to good behaviour.

9. If your child is excessively jealous, it is because you only congratulate them when they successfully complete something and not when they improve at something even if they don't successfully complete it.

10. If your child intentionally disturbs you, it is because you are not physically affectionate enough.

11. If your child is openly defied, it is because you openly threaten to do something but don't follow through.

12. If your child is secretive, it is because they don't trust that you won't blow things out of proportion.

13. If your child talks back to you, it is because they watch you do it to others and think its normal behaviour.

14. If your child doesn't listen to you but listens to others, it is because you are too quick to make decisions.

15. If your child rebels it is because they know you care more about what others think than what is right or wrong.

Change starts at home. Try a few if not all and see the sea change in the relations.

.... चेतावनी ....

गाडी चलाते वक़्त
शराब पीना
हानिकारक हो सकता है !

कल एक मित्र
जो बियर पीते हुए
गाडी चला रहा था..
जब right turn लेने के लिए
जैसे ही हाथ बाहर निकाला..

किसी ने बियर छीन ली..
और भाग गया !
हरामखोर साला



Pintu : I love u...
.
Ladki ne zor se
thappad maara,
aur boli ..
Kya kaha tune ??

Pintu ne bhi ghuma kar
2 zordaar chaanta maara
aur kaha.. : Kamini..
jab suna hi nahin
to maara kyun !



संता को मुगलों ने पकड़ लिया
और उसे अकबर के पास ले गए..

अकबर : इसको
बंदी बना दिया जाए..

संता : नहीं नहीं जहाँपनाह !
रहम !!! मुझे बंदा ही रहने दो..



Husband : mujhe
neend nahi aa rahi hai

Wife : jao jaakar
bartan saaf kar do

Husband : neend me
bol raha hun pagli..



पत्नी ने अपने पति से पूछा :
जब हमने शादी की थी
तब तो आप मुझे बड़े
प्रशंसनीय नामों से बुलाते थे,

जैसे मेरी रस मलाई,
मेरी बरफी, मेरी रबड़ी..

लेकिन अब इन
नामों से क्यों नहीं बुलाते !

पति ने कहा :

दूध की मिठाई
कितने दिन ताज़ी रहेगी !

Friday, October 31, 2014

GOA RADIO ORGANISED A
COMPETITION FOR POEMS,
IN WHICH THE FIRST LINE MUST BE ROMANTIC,
BUT SECOND LINE SHOULD BE THE OPPOSITE.


Here is the ultimate prize winning poem...

My darling, my lover, my beautiful wife,

Marrying you messed up my life.

I see your face when I am dreaming.

That's why I always wake up screaming.

Kind, intelligent, loving and hot;

This describes everything you are not.

I love your smile, your face and your eyes,

Damn, I'm good at telling lies!

My feelings for you, no words can tell,

Except for maybe 'Go to hell.'

What inspired this amazing rhyme?

A bottle of tequila, with some lime !
😂😂😂😂