Monday, February 2, 2015

BENEFITS OF GARLIC


Zindgi Ka Pehla Pyar Kaun Bhulata Hai,

Ye Pehli Bar Hota H Jab Koi Kisi Ko Khud Se Badhkar Chahta Hai,

Uski Pasnd Uski Khwahish Me Khud Ko Bhul Jata Hai,

Akele Me Uska Naam Likh Kar Muskurata Hai,

Baat Karne Se Pehle Sochta H Kya Kehna Hai,

Baat Hone K Baad Phir Kuch Khna Reh Jata Hai,

Hota H Itna Khubsurat Pehla Pyar To E-khuda,

Na Jane Kyu Aksar Adhura Reh Jata Hai,

Shabdon ko tarash ke ghazal bana diya karte hain
hum chak-e-mohabbat par alfaaz siya karte hain.

Zara nazaren bacha ke chalna humse, hum wo hain
jo pehali nazar me hi dil chura liya karte hain.

Jinko berang kehati hai yeh duniya,hum to unhin
rango me rang mila tasveer bana diya karte hain.

Jin sharab ke paimano ko bewafa naam dete hain log
usi paimane mein hum mohabbat mila piya karte hain.

Darate nahi hum inn sitamgaro se, hum woh hain
jo Subah-shaam ibaadat-e-khuda kiya karte hain.

Shaayar hai hum jara hatke iss zamane se janab,
chand lafzoo ko mila hii, geet bana liya karte hain.

Sunday, February 1, 2015

👏👏👏👏👏👏👏
आज की smart बहू
-----------------------------
एक बहु और एक सास ,
और उनके पुत्र श्री प्रकाश ,
बैठे थे उदास ।

अचानक माँ ने कहा -
" बेटा कल्पना करो कि
हम और बहू दोनों गंगा जी नहाने जाएँ,
हमारा पैर फिसल जाये,
और हम दोनों डूबने लग जाएं,
तो तू अपना धरम कैसे निभाएगा
डूबती हुई माँ और बीबी में किसको बचाएगा ?"

मेहरबान ! कदरदान ! साहिबान !

लड़का था परेशान।
उसके दिमाग में कोई युक्ति नहीं आई ।
क्योंकी,
एक तरफ था कुआँ
और दूसरी तरफ था खाई ।

अचानक बीबी ने मुंह खोला
और यूँ बोली -
हे पतिदेव,
आप अपना धर्म
श्रवण कुमार की तरह निभाना
डूबती हुई माँ और बीबी में
अपनी माँ को ही बचाना ।
माँ की ममता की लाज को मत लजाना।
अरे हमारा क्या है
हम तो जवान हैं,
मौत से भी जूझ जायेंगे
और हमें बचाने
तो
जिन्हे तैरना नहीं आता
वो भी कूद जायेंगे।"
😝😝😂💃💃💃😜😀

मैखाने मे आऊंगा मगर...
पिऊंगा नही साकी...
ये शराब मेरा गम मिटाने की औकात
नही रखती......

"खामोश बैठें तो लोग कहते हैं उदासी अच्छी नहीं, ज़रा सा हँस लें तो मुस्कुराने की वजह पूछ लेते हैं" !!

हद-ए-शहर से निकली तो गाँव गाँव चली।
कुछ यादें मेरे संग पांव पांव चली।
सफ़र जो धूप का किया तो तजुर्बा हुआ।
वो जिंदगी ही क्या जो छाँव छाँव चली।।....

तू होश में थी फिर भी हमें पहचान न पायी;
एक हम है कि पी कर भी तेरा नाम लेते रहे!

हजार जवाबों से अच्छी है खामोशी,
ना जाने कितने सवालों की आबरू रखती है !

"सूरज ढला तो
कद से ऊँचे हो गए साये,
कभी पैरों से रौंदी थी,
यहीं परछाइयां हमने..

काग़ज़ की कश्ती थी
पानी का किनारा था।
खेलने की मस्ती थी
ये दिल अवारा था।
कहाँ आ गए
इस समझदारी के दलदल में।
वो नादान बचपन भी
कितना प्यारा था ...!

जमीन छुपाने के लिए गगन होता है...
दिल छुपाने के लिए बदन होता है....
शायद मरने के बाद भी छुपाये जाते है ग़म....इस लिए हर लाश पे कफ़न होता है

मेरे लफ़्ज़ों से न कर
मेरे क़िरदार का फ़ैसला ll
तेरा वज़ूद मिट जायेगा
मेरी हकीक़त ढूंढ़ते ढूंढ़ते l

कब्र की मिट्टी हाथ में लिए सोच रहा हूं,
लोग मरते हैं तो गु़रूर कहाँ जाता है.

किनारे पर तैरने वाली
लाश को देखकर
ये समझ आया…
बोझ शरीर का नही साँसों का था..!!

यह जो मेरी क़ब्र पर रोते हैं,
अभी ऊठ जाऊँ,
तो ये जीने न दे..!!

मेरे पीठ पर जो जख्म़ है,
वो अपनों की निशानी हैं,
वरना सीना तो आज
भी दुश्मनो के इंतजार मे बैठा है..

जरुरत तोड देती है
इन्सान के घमंड को..
न होती मजबूरी तो
हर बंदा खुदा होता.!!!

जिसको गलत तस्वीर दिखाई,
उसको ही बस खुश रख पाया.
जिसके सामने आईना रक्खा,
हर शख्स वो मुझसे रूठ गया..!!

दो अक्षर की "मौत"
और
तीन अक्षर के "जीवन" में ढाई अक्षर
का "दोस्त"
हमेंशा बाज़ी मार जाता हैं..
क्या खुब लिखा है किसी ने ...

"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... !
जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !!

वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... !
जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"

न मेरा 'एक' होगा, न तेरा 'लाख' होगा, ... !
न 'तारिफ' तेरी होगी, न 'मजाक' मेरा होगा ... !!

गुरुर न कर "शाह-ए-शरीर" का, ... !
मेरा भी 'खाक' होगा, तेरा भी 'खाक' होगा ... !!

जिन्दगी भर 'ब्रांडेड-ब्रांडेड' करने
वालों ... !
याद रखना 'कफ़न' का कोई ब्रांड नहीं होता ... !!

कोई रो कर 'दिल बहलाता' है ... !
और कोई हँस कर 'दर्द' छुपाता है ... !!

क्या करामात है 'कुदरत' की, ... !
'ज़िंदा इंसान' पानी में डूब जाता है और 'मुर्दा' तैर के
दिखाता है ... !!

'मौत' को देखा तो नहीं, पर शायद 'वो' बहुत
"खूबसूरत" होगी, ... !
"कम्बख़त" जो भी 'उस' से मिलता है,
"जीना छोड़ देता है" ... !!

'ग़ज़ब' की 'एकता' देखी "लोगों की ज़माने
में" ... !
'ज़िन्दों' को "गिराने में" और 'मुर्दों' को "उठाने
में" ... !!

'ज़िन्दगी' में ना ज़ाने कौनसी बात "आख़री"
होगी, ... !
ना ज़ाने कौनसी रात "आख़री" होगी ।

मिलते, जुलते, बातें करते रहो यार एक दूसरे से ना जाने कौनसी "मुलाक़ात" "आख़री होगी" ... !!
🏢स्कूल की दोस्ती👯

  🌺10th क्लास तक 🌺

🏯यूनीवरसीटी की दोस्ती👯

    🌹फायनल इअर तक 🌹

  🏫ऑफिस की दोस्ती👯

 🌸 रिटायरमेंट तक 🌸

💑 लव्हर की दोस्ती 👯
      💐 शादी तक 💐

        💝.....But....💝

   👆 हमारी दोस्ती 👯
       👈 आप से 👉

      🌜30- फेब्रुवारी तक🌛

       🌞......क्योंकि......🌞

👏ना कभी 30 फेब्रुवारी आयेगा😉
ना कभी हमारी दोस्ती 👯 का end होगा✌👏👏 👍

10 Golden Rules for Aging gracefully.

1. Live in ur own place to enjoy independence & privacy.
2. Hold on to ur Bank depoists & assets with urself or ur spouse.
3. Don't depend only on ur children´s promises to care for u when u grow old as their priorities change with time.
4. Expand ur circle of friends to include those who will outlive u.
5. Do not compare; expect nothing from others.
6. Do not meddle in the life of ur children. Let them live their life not urs.
7. Do not use old age as ur shield & justification to demand care, respect & attention.
8. Listen to what others say but think & act independently.
9. Do not beg even from God. Seek his Grace.
10. And finally, Do not retire from life.

Roz taaro ko numaish me khalal padta hai
chaand pagal hai andhere me nikal padta hai

uski yaad aai hai sanso zara aahista chalo
dhadkano se bhi ibaadat me khalal padta hai



ye hadsa to kisi din guzarne wala tha
me bhach bhi jata to ek roz marne wala tha

mera naseeb mere haath kat gaye
warna me teri maang me sindoor bharne wala tha



Tufano se aankh milao, sailabo pe waar karo
mallaho ka chakkar chodo tair ke dariya paar karo

phulo ki dukane kholo khushbu ka wyopaar karo
ishq khata he to ye khata ek baar nahi sau bar karo



jaa ke ye koi keh de koi sholo se chingari se
phool is baar khile badi tyaari se

badshaho se bhi feke hue sikke na liye
hamne khairaat bhi mangi hai to khuddari se

Mera apna tajurba hai tumhe batla raha hu main
koi lab chu gaya tha tab ke ab tak gaa raha hu main
bichud ke tum se ab keise jiya jaaye bina tadpe
jo me khud he nahi samjha wohi samjha raha hu main..



Mere jeene me marne me tumhara naam aaye
game saanse rok lu fir bhi yahi ilzaam aayega
har ek dhadkan me jab tum ho to fir apraadh kya mera
agar radha pukaregi to fir ghanshyam aayega...



koi patthar ki murat hai kisi patthar me murat hai
lo hamne dekh li duniya bahut hi khoobsurat hai
zamana apni samjhe par mujhe apni khabar ye hai
tujhe meri zaroorat hai, mujhe teri zaroorat hai.


A Lady's Simple Questions & Surely It Will
Touch A Man's heart...
------------------------
देह मेरी ,
हल्दी तुम्हारे नाम की ।
हथेली मेरी ,
मेहंदी तुम्हारे नाम की ।
सिर मेरा ,
चुनरी तुम्हारे नाम की ।
मांग मेरी ,
सिन्दूर तुम्हारे नाम का ।
माथा मेरा ,
बिंदिया तुम्हारे नाम की ।
नाक मेरी ,
नथनी तुम्हारे नाम की ।
गला मेरा ,
मंगलसूत्र तुम्हारे नाम का ।
कलाई मेरी ,
चूड़ियाँ तुम्हारे नाम की ।
पाँव मेरे ,
महावर तुम्हारे नाम की ।
उंगलियाँ मेरी ,
बिछुए तुम्हारे नाम के ।
बड़ों की चरण-वंदना
मै करूँ ,
और 'सदा-सुहागन' का आशीष
तुम्हारे नाम का ।
और तो और -
करवाचौथ/बड़मावस के व्रत भी
तुम्हारे नाम के ।
यहाँ तक कि
कोख मेरी/ खून मेरा/ दूध मेरा,
और बच्चा ?
बच्चा तुम्हारे नाम का ।
घर के दरवाज़े पर लगी
'नेम-प्लेट' तुम्हारे नाम की ।
और तो और -
मेरे अपने नाम के सम्मुख
लिखा गोत्र भी मेरा नहीं,
तुम्हारे नाम का ।
सब कुछ तो
तुम्हारे नाम का...
Namrata se puchti hu?
आखिर तुम्हारे पास...
क्या है मेरे नाम का?



एक लड़की ससुराल चली गई।
कल की लड़की आज बहु बन गई.
कल तक मौज करती लड़की,
अब ससुराल की सेवा करना सीख गई.
कल तक तो टीशर्ट और जीन्स पहनती लड़की,
आज साड़ी पहनना सीख गई.
पिहर में जैसे बहती नदी,
आज ससुराल की नीर बन गई.
रोज मजे से पैसे खर्च करती लड़की,
आज साग-सब्जी का भाव करना सीख गई.
कल तक FULL SPEED स्कुटी चलाती लड़की,
आज BIKE के पीछे बैठना सीख गई.
कल तक तो तीन वक्त पूरा खाना खाती लड़की,
आज ससुराल में तीन वक्त
का खाना बनाना सीख गई.
हमेशा जिद करती लड़की,
आज पति को पूछना सीख गई.
कल तक तो मम्मी से काम करवाती लड़की,
आज सासुमां के काम करना सीख गई.
कल तक भाई-बहन के साथ
झगड़ा करती लड़की,
आज ननद का मान करना सीख गई.
कल तक तो भाभी के साथ मजाक करती लड़की,
आज जेठानी का आदर करना सीख गई.
पिता की आँख का पानी,
ससुर के ग्लास का पानी बन गई.
फिर लोग कहते हैं कि बेटी ससुराल जाना सीख
गई.
(यह बलिदान केवल लड़की ही कर
सकती है,इसिलिए हमेशा लड़की की झोली
वात्सल्य से भरी रखना...)
बात निकली है तो दूर तक जानी चाहिये!!!
शेयर जरुर करें और लड़कियो को सम्मान दे!



Salute to all girls
TOP 5 REGRETS OF THE DYING:


Ware writes of the phenomenal clarity of vision that people gain at the end of their lives, and how we might learn from their wisdom. "When questioned about any regrets they had or anything they would do differently," she says, "common themes surfaced again and again."

Here are the top five regrets of the dying, as witnessed by Ware:

1. I wish I'd had the courage to live a life true to myself, not the life others expected of me.

"This was the most common regret of all. When people realise that their life is almost over and look back clearly on it, it is easy to see how many dreams have gone unfulfilled. Most people had not honoured even a half of their dreams and had to die knowing that it was due to choices they had made, or not made. Health brings a freedom very few realise, until they no longer have it."

2. I wish I hadn't worked so hard.

This came from almost every patient that she nursed. They missed their children's youth and their partner's companionship. All of the men I nursed deeply regretted spending so much of their lives on the treadmill of a work existence.

3. I wish I'd had the courage to express my feelings.

Many people suppressed their feelings in order to keep peace with others. As a result, they settled for a mediocre existence and never became who they were truly capable of becoming. Many developed illnesses relating to the bitterness and resentment they carried as a result.

4. I wish I had stayed in touch with my friends.

"Often they would not truly realise the full benefits of old friends until their dying weeks and it was not always possible to track them down. Many had become so caught up in their own lives that they had let golden friendships slip by over the years. There were many deep regrets about not giving friendships the time and effort that they deserved. Everyone misses their friends when they are dying."

5. I wish that I had let myself be happier.

"This is a surprisingly common one. Many did not realise until the end that happiness is a choice. They had stayed stuck in old patterns and habits. The so-called 'comfort' of familiarity overflowed into their emotions, as well as their physical lives. Fear of change had them pretending to others, and to their selves, that they were content, when deep within, they longed to laugh properly and have silliness in their life again."

What's your greatest regret so far, and what will you set out to achieve or change before you die?

श्रीमती जी की रात के दो बजे अचानक नींद खुली तो पाया कि पति बिस्तर से नदारद है।

जिज्ञासावश उठीं, खोजा,...
तो देखा डाइनिंग टेबल पर बैठे
पति जी कॉफी का कप हाथ में ले कर,
विचारमग्न, दीवार को घूर रहे हैं।

पत्नी चुपचाप पति को कॉफी की चुस्की लेते हुए बीच-बीच में आँख से
आँसू पोंछते देखती रही।

फिर पति के पास गई और बोलीं, “क्या बात है, डियर? तुम इतनी रात
गए यहाँ क्या कर रहे हो..?”

पति जी ने कॉफी से नज़र उठाई। “तुम्हें याद है, 14 साल पहले जब
तुम सिर्फ 18 साल की थीं?”

पति बड़ी गम्भीरता से बोला..।

पत्नी पति के प्यार को देख कर भाव
विभोर हो गई, बोली, “हाँ, याद
है..।”

कुछ रुक कर पति जी बोले “याद है जब तुम्हारे जज पिता जी ने हमें
मेरी कार मे घुमते हुए देख लिया था' । पत्नी हाँ हाँ.. याद है..।”

“याद है कैसे उन्होंने मेरी कनपटी पर
बन्दूक रख कर कहा था,
“या तो इस से शादी कर लो, या 14 साल के लिए अन्दर कर दूँगा..।”
“हाँ.. हाँ.. वह भी याद है।”

अपनी आँख से एक और आँसू पोंछते हुए पति बोला.. “.

…आज मैं छूट
गया होता...!!”

शेयर मार्केट में
पैसा कैसे डूबता है
एक बार एक आदमी ने
गांववालों से
कहा की वो 100 रु .में एक बन्दर
खरीदेगा ,
ये सुनकर सभी गांव वाले
नजदीकी जंगल की और
दौड़ पड़े
और वहां से बन्दर पकड़ पकड़ कर 100
रु .में उस
आदमी को बेचने लगे .......
कुछ दिन बाद ये सिलसिला कम
हो गया और
लोगों की इस बात में
दिलचस्पी कम
हो गयी .......
फिर उस आदमी ने
कहा की वो एक एक बन्दर के
लिए 200 रु .देगा ,
ये सुनकर लोग फिर बन्दर पकड़ने में
लग गये ,
लेकिन कुछ दिन बाद
मामला फिर
ठंडा हो गया ....
अब उस आदमी ने
कहा की वो बंदरों के लिए
500 रु . देगा ,
लेकिन क्यूंकि उसे शहर
जाना था उसने इस काम के
लिए एक असिस्टेंट नियुक्त कर
दिया ........
500 रु .सुनकर गांव वाले बदहवास
हो गए ,
लेकिन पहले ही लगभग सारे बन्दर
पकडे जा चुके थे
इसलिए उन्हें कोई हाथ
नही लगा ...... तब उस
आदमी का असिस्टेंट उनसे आकर
कहता है .....
" आप लोग चाहें तो सर के पिंजरे में
से 400 -
400 रु . में बन्दर खरीद सकते हैं ,
जब सर आ जाएँ तो 500 -500 में बेच
दीजियेगा "...
गांव वालों को ये प्रस्ताव
भा गया और उन्होंने
सारे बन्दर 400 - 400 रु .में खरीद
लिए .....
अगले दिन न वहां कोई असिस्टेंट
था और न
ही कोई सर ....... बस बन्दर
ही बन्दर

This is the truth of stock market...
आखिर पति के लिए
पत्नी क्यों जरुरी है??
मानो न मानो
.💞
.💞
जब तुम दुःखी हो तो वो तुम्हे
कभी अकेला नहीं छोङेगी।।
.💞
.💞
.💞
हर वक्त, हर दिन तुम्हे तुम्हारे अन्दर
की बुरी आदतें छोङने को कहेगी।।
💞.
.💞
हर छोटी छोटी बातों पर तुमसे
झगङा करेगी, परंतु ज्यादा देर
गुस्सा नहीं रह पाती।।
.💞
.💞
तुम्हें आथिॅक मजबूती देगी।।
.💞
.💞
.💞
कुछ भी अच्छा ना हो फिर
भी तुम्हें यही कहेगी- चिन्ता मत
करो, सब ठीक हो जायेगा।।
.💞
.💞
.💞
तुम्हें समय का पाबंद बनायेगी।।
.💞
.💞
.💞
ये जानने के लिए कि तुम क्या कर
रहे हो, दिन में 15 बार फोन करके
हाल पूछेगी।।
.💞
.💞
.💞
कभी कभी तुम्हे खीझ
भी आयेगी पर सच ये है कि तुम कुछ
कर नहीं पाओगे।।
..💞
..💞
चूंकि पत्नी ईश्वर का बना एक
स्पेशल उपहार है, इसलिए
उसकी उपयोगिता जानो और
उसकी देखभाल करो।।💞
ये मैसेज हर विवाहित पुरुष के
मोबाइल मे होना चाहिये
ताकि उन्हें
अपनी पत्नी की कीमत
का अंदाजा हो💞

Kuch vasthu tips🔴🔴🔴🔴
💥१. घर में सुबह सुबह कुछ देर के लिए भजन अवशय लगाएं ।
💥२. घर में कभी भी झाड़ू को खड़ा करके नहीं रखें, उसे पैर नहीं लगाएं, न ही उसके ऊपर से गुजरे अन्यथा घर में बरकत की कमी हो जाती है। झाड़ू हमेशा छुपा कर रखें |
💥३. बिस्तर पर बैठ कर कभी खाना न खाएं, ऐसा करने से बुरे सपने आते हैं।
💥४. घर में जूते-चप्पल इधर-उधर बिखेर कर या उल्टे सीधे करके नहीं रखने चाहिए इससे घर में अशांति उत्पन्न होती है।
💥५. पूजा सुबह 6 से 8बजे के बीच भूमि पर आसन बिछा कर पूर्व या उत्तर की ओर मुंह करके बैठ कर करनी चाहिए । पूजा का आसन जुट अथवा कुश का हो तो उत्तम होता है |
💥६. पहली रोटी गाय के लिए निकालें । इससे देवता भी खुश होते हैं और पितरों को भी शांति मिलती है |
💥७.पूजा घर में सदैव जल का एक कलश भरकर रखें जो जितना संभव हो ईशान कोण के हिस्से में हो |
💥८. आरती, दीप, पूजा अग्नि जैसे पवित्रता के प्रतीक साधनों को मुंह से फूंक मारकर नहीं बुझाएं।
💥९. मंदिर में धूप, अगरबत्ती व हवन कुंड की सामग्री दक्षिण पूर्व में रखें अर्थात आग्नेय कोण में |
💥१०. घर के मुख्य द्वार पर दायीं तरफ स्वास्तिक बनाएं।
💥११. घर में कभी भी जाले न लगने दें, वरना भाग्य और कर्म पर जाले लगने लगते हैं और बाधा आती है |
💥१२. सप्ताह में एकबार जरुर समुद्री नमक अथवा सेंधा नमक से घर में पोछा लगाएं | इससे नकारात्मक ऊर्जा हटती है |
💥१३. कोशिश करें की सुबह के प्रकाश की किरने आपके पूजा घर में जरुर पहुचे सबसे पहले |
💥१४. पूजा घर में अगर कोई प्रतिष्ठित मूर्ती है तो उसकी पूजा हर रोज निश्चित रूप से हो ऐसी व्यवस्था कर.

"पानी पिने का सही वक़्त".
(1) 3 गिलास सुबह उठने के बाद,
.....अंदरूनी उर्जा को Activate
करता है...
(2) 1 गिलास नहाने के बाद,
......ब्लड प्रेशर का खात्मा करता है...
(3) 2 गिलास खाने से 30 Minute पहले,
........हाजमे को दुरुस्त रखता है..
(4) आधा गिलास सोने से पहले,
......हार्ट अटैक से बचाता है..

Terey honton ko salaam
Jinn se chhoo jaaney ko tarsey kai saagar, kai jaam

In gulaabon pe jaley jab se tabbassum ke diye
Theek uss din se meri pyaas bujhaaney ke liye
Terey honton ke kinaarey hain merey dil ka qayaam

Tu jab in honton ko daanton mein daba leti hai
Teri yeh chup kissi toofaan ka pata deti hai
Pyaas jo inn mein chupi hai, issey kardey merey naam

Mein bhi pyaasa hoon, bahut pyaas lagi hai mujh ko
Teri umeed, teri aas lagi hai mujh ko
Kab karenge merey honton se, terey hont kalaam

Terey honton ko salaam
Terey honton ko salaam
Jinn se choo jaaney ko tarsey kai saagar, kai jaam

Tu Apni Shisha Gari Ka Hunar Naa Kar
Main Aaina Hoon Mujhe Tootne Ki Aadat Hai

जीभ जन्म से होती है और मृत्यु तक रहती है क्योकि वो कोमल होती है.

दाँत जन्म के बाद में आते है और मृत्यु से पहले चले जाते हैं... क्योकि वो कठोर होते है। 

छोटा बनके रहोगे तो मिलेगी हर
बड़ी रहमत...
बड़ा होने पर तो माँ भी गोद से उतार
देती है...


किस्मत और पत्नी
भले ही परेशान करती है लेकिन
जब साथ देती हैं तो
ज़िन्दगी बदल देती हैं.।।



 एक मित्र ने बहुत ही सुंदर पंक्तियां भेजी है, फारवर्ड करने से खुद को रोक नहीं पाया ....

 "प्रेम चाहिये तो समर्पण खर्च करना होगा।

विश्वास चाहिये तो निष्ठा खर्च करनी होगी।

साथ चाहिये तो समय खर्च करना होगा।

किसने कहा रिश्ते मुफ्त मिलते हैं ।
मुफ्त तो हवा भी नहीं मिलती ।

एक साँस भी तब आती है,
जब एक साँस छोड़ी जाती है!!"

A man brings his best buddy home for dinner ... unannounced at 7:30 pm after work.

His wife begins screaming at him & his friend just sits & listens in.

Wife: My hair & makeup are not done, the house is a mess, the dishes are not done, I'm still in my pajamas & I can't be bothered with cooking tonight ! Why the hell did you bring him home for ?

Husband: Because he's thinking of getting married & I promised him a demo !


कोर्ट में एक अजीब मुकदमा आया
एक सिपाही एक कुत्ते को बांध कर लाया
सिपाही ने जब कटघरे में आकर कुत्ता खोला
कुत्ता रहा चुपचाप, मुँह से कुछ ना बोला..!
नुकीले दांतों में कुछ खून-सा नज़र आ रहा था
चुपचाप था कुत्ता, किसी से ना नजर मिला रहा था
फिर हुआ खड़ा एक वकील ,देने लगा दलील
बोला, इस जालिम के कर्मों से यहाँ मची तबाही है
इसके कामों को देख कर इन्सानियत घबराई है
ये क्रूर है, निर्दयी है, इसने तबाही मचाई है
दो दिन पहले जन्मी एक कन्या, अपने दाँतों से खाई है
अब ना देखो किसी की बाट
आदेश करके उतारो इसे मौत के घाट
जज की आँख हो गयी लाल
तूने क्यूँ खाई कन्या, जल्दी बोल डाल
तुझे बोलने का मौका नहीं देना चाहता
लेकिन मजबूरी है, अब तक तो तू फांसी पर लटका पाता
जज साहब, इसे जिन्दा मत रहने दो
कुत्ते का वकील बोला, लेकिन इसे कुछ कहने तो दो
फिर कुत्ते ने मुंह खोला ,और धीरे से बोला
हाँ, मैंने वो लड़की खायी है
अपनी कुत्तानियत निभाई है
कुत्ते का धर्म है ना दया दिखाना
माँस चाहे किसी का हो, देखते ही खा जाना
पर मैं दया-धर्म से दूर नही
खाई तो है, पर मेरा कसूर नही
मुझे याद है, जब वो लड़की छोरी कूड़े के ढेर में पाई थी
और कोई नही, उसकी माँ ही उसे फेंकने आई थी
जब मैं उस कन्या के गया पास
उसकी आँखों में देखा भोला विश्वास
जब वो मेरी जीभ देख कर मुस्काई थी
कुत्ता हूँ, पर उसने मेरे अन्दर इन्सानियत जगाई थी
मैंने सूंघ कर उसके कपड़े, वो घर खोजा था
जहाँ माँ उसकी थी, और बापू भी सोया था
मैंने भू-भू करके उसकी माँ जगाई
पूछा तू क्यों उस कन्या को फेंक कर आई
चल मेरे साथ, उसे लेकर आ
भूखी है वो, उसे अपना दूध पिला
माँ सुनते ही रोने लगी
अपने दुख सुनाने लगी
बोली, कैसे लाऊँ अपने कलेजे के टुकड़े को
तू सुन, तुझे बताती हूँ अपने दिल के दुखड़े को
मेरी सासू मारती है तानों की मार
मुझे ही पीटता है, मेरा भतार
बोलता है लङ़का पैदा कर हर बार 
लङ़की पैदा करने की है सख्त मनाही
कहना है उनका कि कैसे जायेंगी ये सारी ब्याही
वंश की तो तूने काट दी बेल
जा खत्म कर दे इसका खेल
माँ हूँ, लेकिन थी मेरी लाचारी
इसलिए फेंक आई, अपनी बिटिया प्यारी
कुत्ते का गला भर गया
लेकिन बयान वो पूरे बोल गया....!
बोला, मैं फिर उल्टा आ गया
दिमाग पर मेरे धुआं सा छा गया
वो लड़की अपना, अंगूठा चूस रही थी
मुझे देखते ही हंसी, जैसे मेरी बाट में जग रही थी
कलेजे पर मैंने भी रख लिया था पत्थर
फिर भी काँप रहा था मैं थर-थर
मैं बोला, अरी बावली, जीकर क्या करेगी
यहाँ दूध नही, हर जगह तेरे लिए जहर है, पीकर क्या करेगी
हम कुत्तों को तो, करते हो बदनाम
परन्तु हमसे भी घिनौने, करते हो काम
जिन्दी लड़की को पेट में मरवाते हो
और खुद को इंसान कहलवाते हो
मेरे मन में, डर कर गयी उसकी मुस्कान
लेकिन मैंने इतना तो लिया था जान
जो समाज इससे नफरत करता है
कन्याहत्या जैसा घिनौना अपराध करता है
वहां से तो इसका जाना अच्छा
इसका तो मर जान अच्छा
तुम लटकाओ मुझे फांसी, चाहे मारो जूत्ते
लेकिन खोज के लाओ, पहले वो इन्सानी कुत्ते
लेकिन खोज के लाओ, पहले वो इन्सानी कुत्ते ..!! Please read and share.
...
बस मेँ बेठे चौधरी साहब
बीड़ी जलाने
लगे इतने मेँ एक ओरत उठी और
चोधरी साहब
सहाब को थपपड जड़-दिया.!
.
चौधरी साहब ने बड़ी नरमी भरे
लहजे मेँ पूछा रे क्यूँ
मारा
.
औरत- दिखता नहीँ बस मेँ क्या लिखा है ?
धुर्मपान करना मना है।
.
चौघरी- बात तो ठीक है.!
.
थोडी देर बाद औरत अपने बच्चे को दूध
पिलाने लगी...चौधरी साहब एकदम उठे और
ओरत को दो थपपड जड़ दिये.!
.
औरत(गुस्से मैं)- क्यूँ मारा ?
.
चौधरी- दिखता नहीँ बस मैं
क्या लिखा है शरीर का कोई भी अंग
बाहर ना निकाले..!!

एक आदमी की शादी को बीस साल हो गये थे।

उसने कभी पत्नी के हाथों बने खाने की तारीफ
नहीं की।

बाबा ने उसको सलाह दी पत्नी के खाने
की तारीफ करो,कृपा होगी।

बाबा की सलाह असर कर गयी।

घर आते ही उसने खाना खा कर पराठों की जम कर
तारीफ की।

पत्नी ने बेलन उठाया और उसको जी भर कर
ठोंका और बोली

" बीस साल मे कभी मेरे हाथों बने खाने की तारीफ
नहीं की,
आज पडोसन ने पराठे भेज दिये तो तुम्हें

जिंदगी का मजा आ गया।"

हो गयी बाबा की कृपा।

Saturday, January 31, 2015

एक अमेरिकन बोला भाई साहब बताइये अगर आपका भारत
महान है तो सँसार के इतने आविष्कारों में आपके देश
का क्या योगदान है ??
हिन्दुस्तानी - अरे अमरीकन सुन !!
...
१. संसार की पहली फायर प्रूफ लेडी भारत में
हुई !! नाम था "होलिका" आग में
जलती नही थी !!
इसीलिए उस वक्त फायर ब्रिगेड
चलती नही थी!!
२. संसार की पहली वाटर प्रूफ बिल्डिँग
भारत
में हुई !! नाम था भगवान विष्णु
का"शेषनाग" !!
काम तो ऐसे जैसे "विशेषनाग" !!
३. दुनिया के पहले पत्रकार भारत में हुए !!
"नारदजी" जो किसी राजव्यवस्था से
नही डरते थे !! तीनों लोक की सनसनी खेज
रिपोर्टिँग करते थे !!
४. दुनिया के पहले कॉँमेन्टेटर"संजय" हुये,
जिन्होंने नया इतिहास बनाया !!महाभारत के
युद्ध का आँखो देखा हाल अँधे "ध्रतराष्ट"
को उन्ही ने सुनाया !!
५. दादागिरी करना भी दुनिया हमने
सिखाया क्योंकि वर्षो पहले हमारे"शनिदेव"
ने
ऐसा आतँक मचाया कि "हफ्ता"
वसूली का रिवाज
उन्ही के शिष्यो ने चलाया !! आज भी उनके
शिष्य
हर शनिवार को आते है ! उनका फोटो दिखाकर
हफ्ता ले जाते है !!
6-दुनिया का पहला Bodybuilder -अंजलि पुत्र हनुमान
और दूसरा Bodybuilder - भीम
तब तुमरा American Arnold पैदा भी नहीं हुआ था
अमेरिकन बोला दोस्त फालतू की बातें मत
बनाओ !
कोई ढ़ंग का आविष्कार हो तो बताओ !! जैसे
हमने
इँसान की किडनी बदल दी, बाईपास
सर्जरी कर
दी आदि !!
हिन्दुस्तानी बोला रे अमरीकन
सर्जरी का तो आइडिया ही दुनिया को हमने
दिया था !! तू ही बता "गणेशजी"
का ऑपरेशन
क्या तेरे बाप ने किया था !!
अमरीकन हडबडाया !! गुस्से मेँ बडबडाया!!
देखते ही देखते चलता फिरता नजर आया !!
तब से
पूरी दुनिया को हम पर मान है!!!
दुनिया में देश कितने ही हो पर सब में मेरा "भारत" महान
है..
हिन्दुस्तानी होने पर थोडा सा भी गर्व है 
Time for some Mumbai tips:

1. If you are a real Mumbaikar and away from Mumbai, you get sentimental even if you hear words like Chembur; Dadar;Andheri and Bandra.

2. Mumbai - the only city where people no matter what language, religion and caste, express frustration by saying 'chyayla'.

3. The only place where even bus conductor motivates us "chalo aage badho"

4. For Mumbaikars - Burger bole toh bakwaas, vada pav bole toh zakhaas.

5. Mumbaikars - we will stand in empty trains and will fight for seat in crowded ones.

6. We don't believe that the train is gonna arrive until the time indicator displays "01 mins remaining"

7. Yes act dead if someone ask for your seat in "Mumbai local"

8. Mumbai - A city where people come to make their career and end up making their life.

9. A city with blend of different people and three things, 'pudhil station', 'agla station', and 'next station'

10. Slow local trains - the one which halts at all stations

Fast trains - the one which halts in between the stations.

11. Everything is fair in love, war and local trains.

12. You never say angry. You say "dimaag ki maa behen ek ho gayi he"

13. Mumbaikar to auto wala - sakinaka chaloge? Auto wala - nahi. Mumbaikar - saale dubai chalega?

14. Some words we use often - ghanta, waat lagayi, aai shapath, item, pandu, faadu, iski maa ka, bhai party, bantai, kat le, jhol, le bhari, ek number bhai.

15. Local trains are the only place in Mumbai where men are more civilized than women.

16. In India we drive on the left of the road. In Mumbai we drive on what is left on the road.

17. That awesome moment when in local trains you dont have to move towards the exit, you are simply pushed towards it by the crowd

18. In Mumbai matter word has more social reference than scientific (matter ho gaya bhai)

19. While giving directions you say right/left maaro aur yaahan pe ek bridge Girega

20. If Borivali passenger gets into a Virar fast train. Thats a serious crime boss.

21. Once you survive in a Mumbai local during journey from VT to Kalyan or vice versa during peak hours. Boss you can survive anywhere in the world.

22. Train timings (9.27, 10.49 etc) are really important events of life.

23. In every local train journey you will find atleast one person asking " arey yeh platform kis taraf aayegi?"

24. No salsa, hiphop, moon walk, B'boying or jazz can beat our visarjan dance.

25. No starbucks flavored coffee can beat of our own cutting chai/ coffee.

26. Nobody remains "untouched" once you enter Virar / Karjat fast local.

27. There is a invisible station between Borivali and Kandivali called as "Thambevali"

28. We dont understand "humko and tumko". We prefer "tereko and mereko"

29. Second clasd ticket Rs 9 and first class ticket Rs 104. No difference. You can't sit in either.

30. Getting a virar fast train from Andheri / Borivali during peak hours is more difficult than getting into IIT and IIM

एक बहुत बड़ा सरोवर था। उसके तट पर मोर
रहता था, और वहीं पास एक
मोरनी भी रहती थी। एक दिन मोर
ने मोरनी से प्रस्ताव रखा कि- "हम
तुम विवाह कर लें,
तो कैसा अच्छा रहे?"
मोरनी ने पूछा- "तुम्हारे मित्र
कितने है ?"
मोर ने कहा उसका कोई मित्र
नहीं है।
तो मोरनी ने विवाह से इनकार कर
दिया।
मोर सोचने लगा सुखपूर्वक रहने के
लिए मित्र बनाना भी आवश्यक है।
उसने एक सिंह से.., एक कछुए से.., और
सिंह के लिए शिकार का पता लगाने
वाली टिटहरी से.., दोस्ती कर लीं।
जब उसने यह समाचार
मोरनी को सुनाया, तो वह तुरंत
विवाह के लिए तैयार हो गई। पेड़ पर
घोंसला बनाया और उसमें अंडे दिए, और
भी कितने ही पक्षी उस पेड़ पर रहते
थे।
एक दिन शिकारी आए। दिन भर
कहीं शिकार न मिला तो वे उसी पेड़
की छाया में ठहर गए और सोचने लगे,
पेड़ पर चढ़कर अंडे- बच्चों से भूख बुझाई
जाए।
मोर दंपत्ति को भारी चिंता हुई,
मोर मित्रों के पास सहायता के लिए
दौड़ा। बस फिर क्या था..,
टिटहरी ने जोर- जोर से
चिल्लाना शुरू किया। सिंह समझ गया,
कोई शिकार है। वह उसी पेड़ के नीचे
चला.., जहाँ शिकारी बैठे थे। इतने में
कछुआ भी पानी से निकलकर बाहर आ
गया।
सिंह से डरकर भागते हुए
शिकारियों ने कछुए को ले चलने
की बात सोची। जैसे ही हाथ
बढ़ाया कछुआ पानी में खिसक गया।
शिकारियों के पैर दलदल में फँस गए।
इतने में सिंह आ पहुँचा और उन्हें ठिकाने
लगा दिया।
मोरनी ने कहा- "मैंने विवाह से पूर्व
मित्रों की संख्या पूछी थी, सो बात
काम की निकली न, यदि मित्र न
होते, तो आज हम सबकी खैर न थी।”
मित्रता सभी रिश्तों में
अनोखा और आदर्श रिश्ता होता है।
और मित्र
किसी भी व्यक्ति की अनमोल
पूँजी होते है।

अगर गिलास दुध से भरा हुआ है तो आप उसमे और दुध नहीं डाल
सकते । लेकिन आप उसमे शक्कर डाले । शक्कर अपनी जगह
बना लेती है और अपना होने का अहसास दिलाती है उसी प्रकार
अच्छे लोग हर किसी के दिल में अपनी जगह बना लेते हैं....
अपने प्रिय दोस्तों को फोर्वोर्ड करो मैंने तो कर दिया......

The Guy's Rules

At last a guy has taken the time to write down this all finally.

The guys' side of the story.

We always hear "the rules" from the female side. Now here are the rules from the male side. These are our rules! Please note.. these are all numbered "1" ON PURPOSE!

1. Men ARE not mind readers.

1. Shopping is NOT a sport. And no, we are never going to think of it that way.

1. Crying is blackmail.

1. Ask for what you want. Let us be clear on this one: Subtle hints do not work! Strong hints do not work! Obvious hints do not work! Just say it!

1. Yes and No are perfectly Acceptable answers to almost every question.

1. Come to us with a problem only If you want help solving it. That's what we do. Sympathy is what your friends are for.

1. A headache that lasts for 17 months is a problem. See a doctor.

1. Anything we said 6 months ago is inadmissible in an argument. In fact, all comments become null and void after 7 Days.

1. If you think you're fat, you probably are. Don't ask us.

1. If something we said can be interpreted in two ways and one of the ways makes you sad or angry, we meant the other one .

1. You can either ask us to do something Or tell us how you want it done. Not both. If you already know best how to do it, just do it yourself.

1. Whenever possible , Please say whatever you have to say during commercials.

1. Christopher Columbus did NOT need directions and neither do we.

1. ALL men see in only 16 colors, like Windows default settings. Peach, for example, is a fruit, not! A color. Pumpkin is also a fruit. We have no idea what mauve is.

1. If it itches, it will Be scratched. We do that.

1. If we ask what is wrong and you say "nothing," We will act like nothing's wrong. We know you are lying, but it is just not worth the hassle.

1. If you ask a question you don't want an answer to, Expect an answer you don't want to hear

1. Don't ask us what we're thinking about unless you are prepared to discuss such topics as football, cars, bikes or games

1. You have enough clothes.

1. You have too many shoes.

1. U r in shape. Round IS a shape!

1. Thank you for reading this. Yes, I know, I have to sleep on the couch tonight; But did you know men really don't mind that? It's like camping.

Pass this to as many men as you can - to give them a laugh..

Pass this to as many women as you can - to give them a bigger laugh.

What is a Corporate Life?

1. I learnt to operate 3 critical machines
* Scanner
* Printer
* Xerox Machine

2. I learnt to use 3 High End Software:
* Microsoft Word
* Microsoft Excel
* Microsoft PowerPoint

3. I learnt to use 3 great short cuts:-
* Ctrl+C
* Ctrl+V
* Ctrl+S

4. I learnt to say three very important words for professional life:-
* Yes sir
* Ok sir.
* I'll Just Do That sir

5. When I really wanted to quit, I learnt to: -
* Wake Up early
* Sleep late
* Continue to Work

6. I learnt to: -
* Face Monday
* Fight For next 5 Days
* Wait For Sunday

7. I learnt to give reasons to family, friends and relatives for not making
* Phone Calls
* Messages
* Mails

8. I learnt to celebrate these things far away from loved ones:-
* Birthday
* New Year
* Festivals

9. At the end, People say:-
* You Learnt...
* You Earned...
* You Enjoyed...

10. But when I compare me with my self...
* I just Sustained...
* I just Tolerated...
* I just Survived... for bucks

11. I have survived:-
* For convenience of my Family...
* To avoid blame of Society...
* To get tag of Employment...

12. When I already knew that I have got the wrong train.
* I learnt to Rejoice...
* To be Happy...
* To Smile..

In corporate companies life exists only in dreams . . . . .😃😃😃

💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢
वक़्त अच्छा ज़रूर आता है;
मगर वक़्त पर ही आता है!
 💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢
कागज अपनी किस्मत से उड़ता है;  
लेकिन पतंग अपनी काबिलियत से!
इसलिए किस्मत साथ दे या न दे;
काबिलियत जरुर साथ देती है!
 💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢
दो अक्षर का होता है लक;
ढाई अक्षर का होता है भाग्य;
तीन अक्षर का होता है नसीब;
साढ़े तीन अक्षर की होती है किस्मत;
पर ये चारों के चारों चार अक्षर, मेहनत से छोटे होते हैं!........
 💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢
जिंदगी में दो लोगों का ख्याल रखना बहुत जरुरी है!
पिता: जिसने तुम्हारी जीत के लिए सब कुछ हारा हो!
माँ: जिसको तुमने हर दुःख में पुकारा हो!
💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢
काम करो ऐसा कि पहचान बन जाये;
हर कदम चलो ऐसे कि निशान बन जायें;
यह जिंदगी तो सब काट लेते हैं;
जिंदगी ऐसे जियो कि मिसाल बन जाये!
 💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢
भगवान की भक्ति करने से शायद हमें माँ न मिले;
लेकिन माँ की भक्ति करने से भगवान् अवश्य मिलेंगे!
 💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢
अहंकार में तीन गए;
धन, वैभव और वंश!
ना मानो तो देख लो;
रावन, कौरव और कंस!
💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢

'इंसान' एक दुकान है, और 'जुबान' उसका ताला;
जब ताला खुलता है, तभी मालुम पड़ता है;
कि दूकान 'सोने' कि है, या 'कोयले' की!
💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢

आपको कौन मिलता है, यह समय तय करता है!
आप उनमें से किसका साथ चाहते हैं, यह आप तय करते हैं!
और उनमें से कौन आपके साथ रहता है, यह आपका व्यहार तय करता है!
💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢
स्वास्थ्य सबसे बड़ी दौलत है! संतोष सबसे बड़ा खजाना है! आत्म -विश्वास सबसे बड़ा मित्र है!
💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢

मीठे बोल बोलिये क्योंकि अल्फाजों में जान होती है;
इन्हीं से आरती, अरदास और इन्हीं से अज़ान होती है;
यह समुंदर के वह मोती हैं;
जिनसे इंसानों की पहचान होती है!"
💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢
एक कविता….आज पुन्हा पगार होणार.....😳😳

आज पुन्हा पगार होणार,
बँकेचा अकाउंट भरून जाणार,
मन कसं प्रसन्न प्रसन्न होणार,
मनात वेगळे वेगळे प्लान शिजणार,
काय रे देवा...........


मग विकेंड येणार,
सुरमई फ्राय आणि कोलंबीचं कालवण होणार,
थोडासा जास्ती खर्च होणार,
पण आपल्याला त्याची चिंता नसणार,
काय रे देवा...........


चार तारीख येणार,
होमलोन चा हफ्ता जाणार,
८०% अकाउंट रिकामा होणार,
थोडंस टेन्शन सुद्धा येणार,
काय रे देवा...........


पुन्हा विकेंड येणार,
या वेळेला फक्तं बोंबील आणणार,
फिश किती महाग झालंय असा विचार मनात येणार,
काय रे देवा...........


१५ तारीख येणार,
एल आय सी चे प्रिमिअम जाणार,
अकाउंट पूर्ण खिळखिळा होणार,
मनाची घालमेल वाढणार,
उरलेल्या पैशाचं प्लानिंग चालू👼 होणार,
काय रे देवा...........


अजून एक विकेंड येणार,
फिश आता खूपच “महाग”🐠🐟 झालेलं असणार,
आता वरणभात खाऊनच दिवस निघणार,
काय रे देवा...........


२५ तारीख येणार,
अकाउंट पूर्ण रिकामा झालेला असणार,
रिक्षा ऐवजी आता बस ने जावं लागणार,
कॉफी ऐवजी कटिंग चहा वर☕ दिवस निघणार,
मन पुन्हा विचलित होणार,
काय रे देवा...........

 😳
३1 तारीख येणार,
पुन्हा मनाला पालवी फुटणार,
पुन्हा छान छान प्लान शिजणार,
कारण......
आज पुन्हा पगार होणार..... आज पुन्हा पगार होणार......

😰काय रे देवा..........
Gulaab, khaawb, dawaa, zehar, jaam kya kya hai
mein aa gaya hu bata intezaam kya kya hai

fakir shaah kalandar imaam kya kya hai
tujhe pata nahi tera gulaam kya kya hai.

~0~

naye safar ka naya intezaam keh denge
hawa ko dhup, charago ko shaam keh denge

kisi se haath bhi chup kar milaiye
warna isse bhi maulwi saahab haram keh denge

~0~

jawaan aakho ke jugnu chamak rahe honge.
ab apne gaao me amrood pak rahe honge

bhulade mujhko magar
meri ungaliyo ke nishaan
tere badan pe abhi tak chamak rahe honge

~0~

suraj sitaare chaand mere saath me rahe
jab tak tumhare haath mere haath me rahe

shaakho se tut jaaye wo patte nahi hai ham
aandhi se koi keh de ki aukaat me rahe

~0~

kabhi mehak ki tarah ham gulo se udate hai
kabhi dhuye ki tarah parwato se udate hai

ye kaichiya hame udane se khaak rokengi
ke ham paro se nahi hausalo se

ध्यानचंद कौन है ?
और क्यों जनता अक्सर
उन्हें भारतरत्न देने की मांग करती है?
===================
1. स्वतंत्रता के पहले जब भारतीय हॉकी टीम
विदेशी दौरे पर थी, भारत ने 3 ओलंपिक
स्वर्ण पदक जीते. और खेले गए 48 मेचो में से
सभी 48 मेच भारत ने जीते.
2. भारत 20 वर्षो से हॉकी में अपराजेय था.
हमने अमेरिका को खेले गए सभी मेचो में
करारी मात दी इसी के चलते अमेरिका ने कुछ
वर्षो तक भारत पर प्रतिबन्ध लगा दिया.
3. श्री ध्यानचंद जी की प्रशंसको की लिस्ट
में हिटलर का नाम सबसे उपर आता है.
हिटलर ने ध्यानचंद
जी को जर्मनी की नागरिकता लेने के लिए
प्रार्थना की, साथ ही जर्मनी की ओर से
खेलने के लिए आमंत्रित किया'उसके बदले
उन्हें सेना का अध्यक्ष और बहुत
सारा पैसा देने की बात कही. लेकिन जवाब में
ध्यानचंद ने उन्हें कहा की मैं पैसो के लिए
नहीं देश के लिए खेलता हूँ.
4.कैसे हिटलर ध्यानचंद के प्रशंसक बने?
जब जर्मनी में हॉकी वर्ल्डकप चल रहा था.
तब एक मैच के दौरान जर्मनी के गोल कीपर ने
उन्हें घायल कर दिया. इसी बात
का बदला लेने के लिए ध्यानचंद ने:टीम के
सभी खिलाडियों के साथ एक
योजना बनायीं और भारतीय टीम ने गोल
तक पहुचने के बाद भी गोल नहीं किया और बॉल
को वही छोड़ दिया. यह जर्मनी के लिए
बहुत'बड़ी शर्म की बात थी.
5. एक मैच ऐसा था जिसमे ध्यानचंद एक
भी गोल नहीं कर पा रहे थे . इस बीच उन्होंने
रेफरी से कहा "मुझे मैदान की लम्बाई कम लग
रही है" जांच करने पर ध्यानचंद सही पाए गए
और मैदान को ठीक किया गया. उसके बाद
ध्यानचंद ने उसी मैच में 8गोल दागे.
6. वे एक अकेले भारतीय थे जिन्होंने
आजादी से पहले भारत में ही नहीं जर्मनी में
भी भारतीय झंडे को फहराया. उस समय हम
अंग्रेजो के गुलाम हुआ करते थे भारतीय ध्वज
पर प्रतिबंद था. इसलिए उन्होंने ध्वज
को अपनी नाईट ड्रेस में छुपाया और उसे
जर्मनी ले गए. इस पर अंग्रेजी शासन के
अनुसार उन्हें कारावास हो सकती थी लेकिन
हिटलर ने ऐसा नहीं किया.
7. जीवन के अंतिम समय में उनके पास खाने
के लिए पैसे नहीं थे. इसी दौरान जर्मनी और
अमेरिका ने उन्हें कोच का पद ऑफर
किया लेकिन उन्होंने यह कहकर नकार
दिया की "अगर में उन्हें
हॉकी खेलना सिखाता हूँ तो भारत और
अधिक
समय तक विश्व चैंपियन नहीं रहेगा."
लेकिन भारत की सरकार ने उन्हें किसी प्रकार
की मददनहीं की तदुपरांत भारतीय आर्मी ने
उनकी मददकी.
एक बार ध्यानचंद अहमदाबाद में एक
हॉकी मैचदेखने गए. लेकिन उन्हें स्टेडियम में
प्रवेश नहीं दिया गया स्टेडियम संचालको ने
उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया . इसी मैच
में जवाहरलाल नेहरु ने भी भाग लिया था.
8. आख़िरकार क्रिकेट के आदर्श सर डॉन
ब्रेड मैन ने कहा "में ध्यानचंद का बहुत
बड़ा प्रशंसक हूँ मेरे रन बनाने से
भी आसानी से वे गोल करते है,"
अब आप बताएं क्या ध्यानचंद
की उपलब्धियां भारतरत्न के लिए पर्याप्त
नहीं है..???
यह चोंकाने वाली बात है भारत की सरकार
द्वारा उन्हें भारत रत्न नहीं मिला लेकिन
लगभग 50 से भी अधिक देशो द्वारा उन्हें
400 से अधिक अवार्ड प्राप्त हुए.
नतमस्तक है हम ऐसी महान हस्ती को !!
क्या हम सब को मिल कर सरकार का ध्यान इस महान
व्यक्ति की तरफ नहीं कर सकते ???
आओ मित्रों इस पोस्ट को इतना फैला दें कि सरकार खुद मजबूर
हो जाये और मेजर ध्यान चंद को भारत रत्न मिल सके !
जय हिन्द !!!

Friday, January 30, 2015

 "कौन कहता है मुझे ठेस का एहसास नहीं,
जिंदगी एक उदासी है जो तुम पास नहीं,
मांग कर मैं न पियूं तो यह मेरी खुद्दारी है,
इसका मतलब यह तो नहीं है कि मुझे प्यास नहीं."




"उसके इंतजार के मारे है हम..
बस उसकी यादों के सहारे है हम...
दुनियाँ जीत के कहना क्या है अब?
जिसे दुनियाँ से जीतना था आज उसी से हारे है हम."



 "वो सूरज की तरह आग उगलते रहे,
हम मुसाफिर सफ़र पर ही चलते रहे,
वो बीते वक़्त थे, उन्हें आना न था,
हम सारी रात करवट बदलते रहे."




‬: "मुद्तों के बाद उसको किसी के साथ खुश देखा तो एहसास हुआ ...
काश की उसको बहुत पहले हे छोड़ दिया होता ...."




 "नदी जब किनारा छोर देती हैं,
राह की चट्टान तक तोर देती हैं,
बात छोटी सी अगर चुभ जाए दिल में तो,
जिंदगी के रास्तों को भी मोर देती हैं."


😞😳😜😶
जब घरवाली के ताने
हद से बाहर हो जाए ....
तो
तुरंत अपना जूता उठाये .....
और ..
.
..
.
.
.
.
...
.

....

....

...

.

.

..

. .....
.

घर से बाहर चले जाए ..
.
...

....

बीच में आपने जो सोचा हैं
उसके लिए 56 इंच का सीना चाहिए 😜😜😜😜😜😜😜
बीवियों का काम ही समझ नहीं आता,
पता नहीं क्या दुश्मनी है पतियों से!
गर्मियों में तो झाड़ू मारने के लिए पंखा बंद कर
देती थी;
और अब सर्दियों में पोंछा सुखाने के लिए
पंखा चला देती है।""""
😜😜😜


 एक भोपाली दामाद अपनी ससुराल लखनऊ गया.. वो लखनऊ की तहज़ीब और तमीज़ के बारे में सुन सुन के पक गया था... तभी सास आई और पूछा
 !!:- क्या बैँगन शरीफ पका लूँ या आप मियां आलू नोश फरमाएंगे या फिर भिन्डी मोहतरम खाना पसंद करेंगे ?

भोपाली दामाद बोला : मैं गुनहगार बंदा हूँ। इन सब्ज़ियों के काबिल कहाँ। कोई बेगैरत सा मुर्गा पका लें !!





 Hai Agar Hamari Koi Khata Tu Sabit To Kar;
Agar Bure Hain Hum To Bura Saabit To Kar;
Tujhe Chaha Hai Humne Kitna, Tu Kya Jane;
Chal Hum Bewafa Hi Sahi, Tu Apni Wafa Sabit To Kar


एक बार एक कसाई गाय को
काट रहा था
और गाय हँस रही थी....
.
.
.
ये सब देख के कसाई बोला..

"मै तुम्हे मार रहा हू
और तुम मुझपर हँस क्यो रही हो...?"
.
.
.
.
.
गाय बोलीः जिन्दगी भर मैने घास के
सिवा कुछ नही खाया...
फिर भी मेरी मौत इतनी दर्दनाक है.
तो
हे इंसान जरा सोच
तु मुझे मार के खायेगा तो
तेरा अंत
कैसा होगा...?
.

.
plzzzz share
दूध पिला कर 🐄
मैंने तुमको बड़ा किया...🐄
अपने बच्चे से भी छीना 🐄
पर मैंने तुमको दूध दिया🐄...

रूखी सूखी खाती थी मैं, 🐄
कभी न किसी को सताती थी मैं...🐄
कोने में पड़ जाती थी मैं, 🐄
दूध नहीं दे सकती मैं,🐄

अब तो गोबर से काम तो आती थी मैं,मेरे उपलों की🐄 आग से तूने, 🐄
भोजन अपना पकाया था...🐄
गोबर गैस से रोशन कर के, 🐄
तेरा घर उजलाया था...🐄

क्यों मुझको बेच रहा रे, 🐄
उस कसाई के हाथों में...??🐄
पड़ी रहूंगी इक कोने में, 🐄
मत कर लालच माँ हूँ मैं...🐄

मैं हूँ तेरे कृष्ण की प्यारी, 🐄

वह कहता था जग से न्यारी...🐄
उसकी बंसी की धुन पर मैं, 🐄
भूली थी यह दुनिया सारी..🐄.

मत कर बेटा तू यह पाप,🐄
अपनी माँ को न बेच आप...🐄
रूखी सूखी खा लूँगी मैं 🐄
किसी को नहीं सताऊँगी मैं 🐄
तेरे काम ही आई थी मैं🐄
तेरे काम ही आउंगी मैं...🐄

अगर आप गौमाता से प्यार करते हैं🐄
और आपने गौमाता का दूध पिया है1🐄
तो इस मेसेज को शेयर करके थोडा बहुत दूध का कर्ज🐄 चुकता करे....🐄...!!!!

सर्व कि एक पुकार...🐄.!🐄
गौ हत्या अब नहीं स्वीकार....!!🐄

एक डोली चली एक अर्थी चली,,

बात दोनों में कुछ इस तरह से चली ,

बोली डोली तुम्हे किसने धोका दिया,

तेरा ये क्या किया ??

तू बता दे जरा मुझको ए दिल जली,

कहाँ तू चली...??

अर्थी बोली .......

चार तुझमे लगे, चार मुझमे लगे (कंधे)

फुल तुझपे सजे, फुल मुझपे सजे,

फर्क इतना ही है अब सुन ले सखी,

तू पिया को चली मै प्रभु को चली ..!!

मांग तेरी भरी, मांग मेरी भरी ,

चूड़ी तेरी हरी, चूड़ी मेरी हरी ,

फर्क इतना ही है अब सुन ले सखी..

तू जहाँ में चली, मै जहाँ से चली..!!

एक सजन तेरा खुश हो जायेगा ,

एक सजन मेरा मुझको रो जायेगा ,

फर्क इतना ही है अब सुन ले सखी,,

तू विदा हो चली ....

मै अलविदा हो चली ...!!!

किसी के काम जो आए उसे इंसान कहते है,
पैगाम ए इश्क फैलाए उसे इंसान कहते है,
===============================
किसी के दुख और तकलीफ को महसूस करके खुद,
जिसकी आँख भर आए उसे इंसान कहते है,
===============================
हुकूमत बाजुओं के ज़ोर पर तो कोई भी कर ले,
जो सबके दिल पे छा जाए उसे इंसान कहते हैं,
===============================
वैर की आग से जलती हुई नफरत की खेती पर,
सुकून ओ चैन बरसाए उसे इंसान कहते हैं,
===============================
किसी की बेवफाई से जब टूटा हुआ हो दिल,
तब आँसू पी के मुस्काए उसे इंसान कहते हैं,
===============================
सिकंदर भी खाली हाथ ही जाते हैं दुनिया से,
जो कुछ नेकी कमा जाए उसे इंसान कहते हैं,
===============================
राह ए जिंदगी में जब सहारे छूट जाएं सब,
कभी जो ना डगमगाए उसे इंसान कहते हैं,
===============================
उलझन रोज़ आएगी है जब तक जिंदगी अपनी,
जो हर मसले को सुलझाए उसे इंसान कहते हैं,
===============================
हर मुश्किल के पत्थर को बना कर सीढ़ियाँ अपनी,
जो मंज़िल पर पहुंच जाए उसे इंसान कहते हैं,
===============================

एक व्यक्ति बहुत परेशान था। उसके दोस्त ने उसे सलाह - एक व्यक्ति बहुत परेशान था। उसके दोस्त ने उसे सलाह दिया कि कृष्ण भगवान की पूजा शुरु करो। उसने एक कृष्ण भगवान की मूर्ति घर लाकर उसकी पूजा करना शुरु किया। कई साल बीत गए लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। एक दूसरे मित्र ने कहा कि तू काली माँ की पूजा कर जरूर तुम्हारे दुख दूर होंगे। अगले हि दिन वो एक काली माँ की मूर्ति घर ले आया। कृष्ण भगवान की मूर्ति मंदिर के ऊपर बने एक टांण पर रख दिया और काली माँ की मूर्ति मंदिर में रख कर पूजा शुरु कर दी। कई साल बीत गए फिर भी लाभ नहीं मिला। उसके दिमाग में एक ख्याल आया कि जो अगरबत्ती, धूपबत्ती, दिया वो जलाता है , आरती करता है उसका धुँआ तो ऊपर उड़ कर कृष्ण के पास चला जा रहा है। ऐसा करता हुँ कृष्ण का मुह बांध देता हुँ। जैसे हि वो ऊपर चढ़कर कृष्ण का मुँह बांधने लगा कृष्ण भगवान ने उसका हाथ पकड़ लिया।वो हैरान हो गया और भगवान से पूछा- इतने वर्षों से पूजाकर रहा था तब नहिं आए आज कैसे प्रकट हो गए ? भगवान कृष्ण ने कहा आज तक तू एक मूर्ति समझ कर मेरी पूजा करता था। किन्तु आज तुम्हें एहसास था कि कृष्ण सांस ले रहा है इसलिए मैं आ गया।
        भगवान तो सर्वत्र हैं , कण-कण में हैं। जरूरत है तो सिर्फ आस्था रखने की ।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

HR Manager in Heaven!!!

One day while walking down the street a highly successful HR Manager was hit by a bus and she died. Her soul arrived up in heaven where she was greeted by God himself.

"Welcome to Heaven," said God. "

"Well, What we're going to do is let you have a day in Hell and a day in Heaven and then you can choose whichever one you want to spend an eternity in."

"Actually, I think I've made up my mind, I prefer to stay in Heaven", said the woman.

"Sorry, we have rules."

And with that God put the HR Manager in an elevator and it went down-down-down to hell.

The doors opened and she found herself stepping out onto the hell wt beautiful golf course. And a country club and standing in front of her were all her friends - fellow executives that she had worked with and they were well dressed in evening gowns and cheering for her. they talked about old times.
She met the Devil who was really a nice guy and She was having such a good time that before she knew it, it was time to leave.

Everybody waved goodbye as she got on the elevator.

The elevator went up-up-up and opened back up at the Pearly Gates and found God waiting for her.

"Now it's time to spend a day in heaven," he said. So she spent the next 24 hours around on clouds and playing the harp and singing. She had great time and before she knew it her 24 hours were up and God came and got her.

"So, you've spent a day in hell and in heaven. Now u must choose ur eternity,"

The woman paused for a second and then replied, "Well, I never thought I'd say this, I mean, Heaven has been really great and all, but I think I had a better time in Hell."

So God escorted her to the elevator and again she went down-down-down back to Hell.

When the doors of the elevator opened she found herself standing in a desolate wasteland covered in garbage and filth. She saw her friends were dressed in rags and were picking up the garbage and putting it in sacks.

The Devil came up to her and put his arm around her.

"I don't understand," stammered the woman, "yesterday I was here and there was a golf course and a country club and we ate lobster and we danced and had a great time. Now all there is a wasteland of garbage and all my friends look miserable."

The Devil looked at her smiled and said:
 ...
 ...
 ...
 ....
 ....

 "Yesterday we were recruiting you, today you're an Employee".


dedicated to all companies


Thursday, January 29, 2015

वो भीं दिन थे...

जब घड़ी एक आध के पास होती थी और समय सबके पास होता था।

बोलचाल में राजस्थानी का इस्तेमाल हुआ करता था और हिंदी सिर्फ शहरों तक सिमित थी और अंग्रेज़ी तो पिने के बाद ही बोली जाती थी।

हर जगह खो खो, कबड्डी खेलते थे अब केवल संसद में खेली जाती है।

लोग भूखे उठते थे पर भूखे सोते नहीं थे।

फिल्मों में हिरोइन को पैसे कम मिलते थे पर कपड़े पूरे पहनती थी।

लोग पैदल चलते थे और पदयात्रा करते थे पर पदयात्रा पद पाने के लिये नहीं होती थी।

साईकिल होती थी जो चार रोटी में चालीस का एवरेज देती थी।

चिट्ठी पत्री का जमाना था पत्रों मे व्याकरण अशुद्ध होती थी पर आचरण शुद्ध हुआ करता था।

शादी में घर की औरतें खाना बनाती थी और बाहर की औरतें नाचती थी अब घर की औरतें नाचती हैं और बाहर की औरते खाना बनाती है।

अब सोचो हमने क्या पाया और क्या खोया.....

कार एक्सीडेंट
एक बार एक आदमी बड़ी आराम से अपनी
गाड़ी में जा रहा था कि अचानक सामने से
आ रही एक महिला की गाड़ी आ कर उसकी
गाड़ी से टकरा गयी, पर एक्सिडेंट के बाद दोनों
सुरक्षित बच गए।

जब दोनों गाड़ी से बाहर आये तो महिला ने
पहले अपनी गाड़ी को देखा जो पूरी तरह
क्षतिग्रस्त हो चुकी थी, फिर वो सामने की तरफ
गयी जहाँ आदमी भी अपनी गाड़ी को बड़ी
गौर से देख रहा था।

तभी वह महिला उससे रूबरू होते हुए बोली,
"देखिये कैसा संयोग है कि गाड़ियाँ पूरी तरह से
टूट-फूट गयी पर हमें चोट तक नहीं आई।
यह सब भगवान की मर्जी से हुआ है
ताकि हम दोनों मिल सकें।
मुझे लगता है कि अब हमें आपस में दोस्ती
कर लेनी चाहिए।"

आदमी ने भी सोचा कि इतना नुक्सान होने के
बाद भी गुस्सा करने के बजाय दोस्ती के लिए
कह रही है तो कर लेता हूँ और बोला,
"आप बिल्कुल ठीक कह रही हैं कि ये सब
भगवान की मर्जी से हुआ है।"

तभी महिला ने कहा,
"एक चमत्कार और देखिये कि पूरी गाड़ी
टूट-फूट गयी पर अंदर रखी शराब की
बोतल बिल्कुल सही है।"

आदमी ने कहा,
"वाकई यह तो हैरान करने वाली बात है।"

महिला ने बोतल खोली और बोली,
"आज हमारी जान बची है,
हमारी दोस्ती हुई है तो क्यों न थोड़ी सी
ख़ुशी मनाई जाए।"

महिला ने बोतल को उस आदमी की तरफ
बढ़ाया उसने भी बोतल को पकड़ा और
मुहं से लगाया और आधी करके बोतल
वापस महिला को दे दी।

फिर कहने लगा,
"आप भी लीजिये।"

महिला ने बोतल को पकड़ा उसका
ढक्कन बंद किया और एक तरफ रख दी।

आदमी ने पूछा,
"क्या आप शराब नहीं पियेंगी?"

महिला बड़े आराम से बोली, नहीं ...
मुझे लगता है मुझे पुलिस का
इंतज़ार करना चाहिए ताकि मैं बता सकूँ कि
इस शराबी ने मेरी गाडी ठोक दी है।"
                नारी तू नारायणी
नारी तू है सब से न्यारी और तू है सब पे भारी।

एक स्त्री एक दिन एक स्त्रीरोग विशेषज्ञ के
पास के गई और बोली,
" डाक्टर मैँ एक गंभीर समस्या मेँ हुँ और मेँ
आपकी मदद चाहती हुँ । मैं गर्भवती हूँ,
आप किसी को बताइयेगा नही मैने एक जान
पहचान के सोनोग्राफी लैब से यह जान लिया है
कि मेरे गर्भ में एक बच्ची है ।
मै पहले से एक बेटी की माँ हूँ और मैं
किसी भी दशा मे दो बेटियाँ नहीं चाहती ।"
डाक्टर ने कहा ,"ठीक है, तो मेँ
आपकी क्या सहायता कर सकता हु ?"
तो वो स्त्री बोली," मैँ यह चाहती हू कि इस
गर्भ को गिराने मेँ मेरी मदद करें ।"
डाक्टर अनुभवी और समझदार था।
थोडा सोचा और फिर बोला,"मुझे लगता है
कि मेरे पास एक और सरल रास्ता है
जो आपकी मुश्किल को हल कर देगा।"
वो स्त्री बहुत खुश हुई..
डाक्टर आगे बोला, " हम एक काम करते है
आप दो बेटियां नही चाहती ना ?? ?
तो पहली बेटी को मार देते है जिससे आप इस
अजन्मी बच्ची को जन्मदे सके और
आपकी समस्या का हल भी हो जाएगा. वैसे
भी हमको एक बच्ची को मारना है तो पहले
वाली को ही मार देते है ना.?"
तो वो स्त्री तुरंत बोली"ना ना डाक्टर.".!!!
हत्या करना गुनाह है पाप है और वैसे भी मैं
अपनी बेटी को बहुत चाहती हूँ ।
उसको खरोंच भी आती है तो दर्द का अहसास मुझे
होता है
डाक्टर तुरंत बोला, "पहले
कि हत्या करो या अभी जो जन्मा नही उसकी हत्या करो दोनो गुनाह
है पाप हैं ।"
यह बात उस स्त्री को समझ आ गई । वह स्वयं
की सोच पर लज्जित हुई और पश्चाताप करते हुए घर
चली गई ।
क्या आपको समझ मेँ आयी ?



हो सकता है आपका ही एक """Share"""
किसी की सोच बदल दे..
और एक कन्या भ्रूण सुरक्षित, पूर्ण विकसितh
होकर इस संसार में जन्म ले...

💕 बड़ा महत्व है एक बार पढ़ के तो देखो

ससुराल में साली का
बाग़ में माली का
होंठो में लाली का
पुलिस में गाली का
मकान में नाली का
कान में बाली का
पूजा में थाली का
खुशी में ताली का------बड़ा महत्व है

फलों में आम का
भगवान में राम का
मयखाने में जाम का
फैक्ट्री में काम का
सुर्ख़ियों में नाम का
बाज़ार में दाम का
मोहब्ब्त में शाम का-------बड़ा महत्व है

व्यापार में घाटा का
लड़ाई में चांटा का
रईसों में टाटा का
जूतों में बाटा का
रसोई में आटा का-----बड़ा महत्व है

फ़िल्म में गाने का
झगड़े में थाने का
प्यार में पाने का
अंधों में काने का
परिंदों में दाने का-----बड़ा महत्व है

ज़िंदगी में मोहब्ब्त का
परिवार में इज्ज़त का
तरक्की में किसमत का
दीवानो में हसरत का------बड़ा महत्व है

पंछियों में बसेरे का
दुनिया में सवेरे का
डगर में उजेरे का
शादी में फेरे का------बड़ा महत्व है

खेलों में क्रिकेट का
विमानों में जेट का
शारीर में पेट का
दूरसंचार में नेट का-----बड़ा महत्व है

मौजों में किनारों का
गुर्वतों में सहारों का
दुनिया में नज़ारों का
प्यार में इशारों का------बड़ा महत्व है

खेत में फसल का
तालाब में कमल का
उधार में असल का
परीक्षा में नकल का-----बड़ा महत्व है

ससुराल में जमाई का
परदेश में कमाई का
जाड़े में रजाई का
दूध में मलाई का -----बड़ा महत्व है

बंदूक में गोली का
पूजा में रोली का
समाज में बोली का
त्योहारों में होली का
श्रृंगार में चोली का-----बड़ा महत्व है

बारात में दूल्हे का
रसोई में चूल्हे का-------बड़ा महत्व है

सब्जियों में आलू का
बिहार में लालू का
मशाले में बालू का
जंगल में भालू का
बोलने में तालू का-------बड़ा महत्व है

मौसम में सावन का
घर में आँगन का
दुआ में दामन का
लंका में रावन का-------बड़ा महत्व है

चमन में बहार का
डोली में कहार का
खाने में अचार का
मकान में दीवार का-----बड़ा महत्व है

सलाद में मूली का
फूलों में जूही का
सज़ा में सूली का
स्टेशन में कूली का------बड़ा महत्व है

पकवानों में पूरी का
रिश्तों में दूरी का
आँखों में भूरी का
रसोई में छूरी का ----बड़ा महत्व है

Love ur husband
when he orders you to make tea or coffee.
He wants to feel fresh
to listen your nonstop talks.....



Love him
if he looks at all the beautiful females.
he is just checking that you are still the best.

Love him
if he criticise your cooking ... he is still improving
his taste.....

Love him
if he snores at night and disturbs your sleep.
He is trying to prove that he is the most relaxed person after being married to you


Love him
if he forgets to
give you a gift on your birthday
he is saving money for your future. 💸💶💷

Love him ... Because you don't have a choice and killing is a legal offence
😆

Fwd to all wives so they continue to love their husbands

During increment time

😡 Boss : There are 50 bricks on an aeroplane. If u drop 1 outside. How many are left?

Employee : That's easy, 49.

Boss : What are the three steps to put an elephant into a fridge?

Employee : Open the fridge. Put the elephant in. Close the fridge

Boss : What are the four steps to put a deer into the fridge?

Employee : Open the fridge. Take the elephant out. Put the deer in. Close the fridge.

Boss : It's lion's birthday, all animals are there except one, why?

Employee : Because the deer is in the fridge.

Boss : How does an old woman cross a swamp filled with crocodiles?

Employee : She crosses it because the crocodiles are at the lion's birthday

Boss : Last question. In the end the old lady still died. Why?

Employee : Er....I guess she drowned....err...

Boss : No! She was hit by the brick fallen frm the aeroplane. Thats the problem, you are not focused on your job....You may leave now!!!

Moral: If ur boss has decided to screw u, no matter How much u prepare u will be screwed
😜😁😂😝

एक समय की बात है, करंटपुरा नामक कस्बे में दो दोस्त रहा करते थे।
पहला जबर्दस्त पियक्कड़ और दूसरा भला इंसान। दूसरा हमेशा पहले को समझाता रहता !

बाद में दूसरा कामकाज के सिलसिले में कस्बे से शहर जा पहुंचा !कुछ समय कमाई-धमाई की, फिर वापस गांव लौटा !
अपनी नई साइकिल के पैडल मारते हुए सीधे अपने दोस्त के घर पहुँचा ! पहला हमेशा की तरह धुत्त मिला !

दूसरे ने पूछा, 'और क्या चल रहा है। पहला बोला :-कुछ नहीं बस,पी रहे हैं.. जी रहे हैं... तुम सुनाओ...।'

दूसरा बोला :बस, बढ़िया। शहर गया था कामकाज चल निकला है। साइकिल खरीद ली है, तुम
साले सुधर जाओ...।'
और पैडल मारते हुए वापस शहर
की तरफ निकल लिया !

कुछ दिनों बाद फिर शहर से
कस्बे में पहुंचा! इस बार स्कूटर पर थे। सीधे दोसत के घर का रास्ता लिया। वहां फिर वही क्या चल
रहा है। वही पी रहे हैं,
जी रहे हैं... सुधर जाओ टाइप बातें हुईं। फिर दूसरे ने स्कूटर को किक लगाई और फिर शहर की दिशा में
वापस हो लिए।

इस बार दूसरा कुछ महीनों बाद कस्बे में पहुंचा !इस बार कार में था सीधे दोस्त के घर का रास्ता लिया।
पता चला कि वेा घर पर नहीं हैं, खेत गया हुआ हैं।
तो दूसरे ने कार सीधे खेत की दिशा मे दौड़ा दी। वहां पहुंचा तो देखता क्या हैं...........
पहला खेत के बीचों-बीच खाट पर बैठ पी रहा हैं। पास में ही एक हेलिकॉप्टर खड़ा है। दूसरा सीधे अपने दोस्त के पास जा पहुँचा और वही पुरानी बातचीत शुरू हो गई। 'और क्या चल रहा है...।'

पहला बोला :-बस, कुछ नहीं यार !वही, पी रहे हैं,जी रहे हैं... पीते-पीते
बोतलें ज्यादा इकट्ठी हो गईं तो बेचकर हेलिकॉप्टर खरीद लिया और पार्किंग के लिए खेत भी खरीद लिया है, और तुम सुनाओ...।'

दूसरा वहीं बेहोश हो गया 

Wednesday, January 28, 2015

A woman playing Golf hit a man nearby. He put
his hands together between his legs. Fell on the
ground & rolled around in pain. She rushed to
him & offered to relieve his pain as she was a
Doctor.
Reluctantly he agreed.
She gently took his hands away. Unzipped his
pants & put her hands inside.
She massaged him tenderly for a few minutes &
asked: "How does it feel?"
He replied: "Feels great but I still think my
thumb is broken".....Moral of the story- understand the problem and then find the solution☝😌⚡

Chal daaru peete hain...
Samay se chura kar kuch waqt,
Chal zindagi jeete hain.....
Chal daaru peete hain...

Wo sapno ki chaadar jo fat gayi hai,
Nashe mein hi sahi,
Aaj usko seete hain......
Chal daaru peete hain...

Usko bata do ki ab aur intezar nahi uska,
Uske intezaar mein na jane kitne din, mahine, saal,
Bas yoon hi beete hain.......
Chal daru peete hai...

Zindagi mein hasil karne thhe jo mukaam,
Sharab ke nashe mein hi sahi,
Aaj unhe jeete hain.....
Chal daru peete hain !

Cheers..!!!

गुरू जी नमस्ते! पहचाना..??
.
मैँ आपका शिष्य कल्लन बोल रहा हूँ।
.
''अरे ! कल्लन कैसे हो तुम ?? आज इतने सालो बाद
मेरी याद कैसे आ गई ?? .
...और मेरा फोन नम्बर कैसे मिल गया??''
.
गुरूजी ! फोन नम्बर ढ़ुंढ़ना कौन सा मुश्किल था ?
जब प्यासे को प्यास लगती है तो जलस्रोत ढ़ुंढ़
ही लेता है। .
...दरअसल गुरू जी हमने एक नया रोजगार शुरू
किया है। ...और आपने बचपन मेँ कहा था की जब
भी कोई काम शुरू करना हमसे उदघाटन जरूर
कराना।
. ...तो हम अपने काम का उदघाटन आपसे
ही कराना चाहते है।
.
''अतिसुन्दर ! वत्स। बताओ कहाँ आना है उदघाटन
के लिये हमेँ ? ''
. गुरूजी ! आप पुराने खंडहर के पास चार लाख
रूपया लेके आ जाईये। ..
.
आपका 'छोटूवा' हमरे कब्जे मेँ है। आज से
ही 'अपरहण' का धंधा चालू किया तो सोचा की 'उदघाटन' आपके शुभ हाथो से ही हो।



😜😉😝
💯💯💯💯💯💯💯💯💯💯💯💯💯💯💯🔫🔫🔫

Best Poem (share it to all) -

पैर की मोच
 और
 छोटी सोच,
हमें आगे
बढ़ने नहीं देती ।

 टुटी कलम
 और
 औरो से जलन,
खुद का भाग्य
लिखने नहीं देती ।

 काम का आलस
 और
पैसो का लालच,
हमें महान
बनने नहीं देता ।

 अपना मजहब उंचा
और
 गैरो का ओछा,
ये सोच हमें इन्सान
बनने नहीं देती ।

दुनिया में सब चीज
      मिल जाती है,....
      केवल अपनी गलती
      नहीं मिलती...

Tuesday, January 27, 2015

behar-e-ishq main doob k daikh kabhi
jaam-e-mohabbat pee k daikh kabhi

her taraf tera hi aks nazar ayai ga
meri aankhon mein pyar say daikh kabhi

ghuror hay tujhey apni zulfon ki cha’aon ka
meri palkon ki chaon mein baith k daikh kabhi

kaisi hoti hay tapish zamanay ki nigahon mein
meray dil k aangun say bahar aa k daikh kabhi

kitni hoti hay mithas jazba-e-dar guzar main,
kisi rothay howay ko mana k tu daikh kabhi

kerti hay kaisay khushu gul say parwaz
ik bar mujh say door ja k daikh kabhi

 Kabhi ankahi baaton ki ada hai Dosti,
Kabhi Gam ki dawa hai Dosti,
Kami hai Pujne walon ki,
Warna zameen par khuda hai DOSTI.




 Hansi ke peeche hazaaron aansoo chhupate chale
Dil main ghum ka dariya sambhaalte huey
Na koi raasta, Na koi manzil
Hogaya kitna paraya apna hi dil




 Kya hoon main aur kya samajhte hai,
Sab raaz nahi hote batane wale,
Kabhi tanhaiyo mein aakar dekhna,
Kaise rote hai sabko hasane wale.




 Zindagi hamesha kuchh naya dikhayegi
Kabhi hasengi to kabhi rulayegi
Is par bharosa mat karna
Ye zindagi hai na jane kis mod pe akela chhod jayegi

Question : What is the truest definition of Globalization ?

Answer : Princess Diana's death .

Question : How come ?

Answer :An English princess with an

Egyptian boyfriend crashes in a

French tunnel, driving a

German car with a

Dutch engine, driven by a

Belgian who was drunk on

Scottish whisky: followed closely by

Italian Paparazzis in

Japanese motorcycles; treated by an

American doctor, using

Brazilian medicines.

And moreover this is sent to you by a

INDIAN,

using
American

(Steve job's) technology, and you're probably reading this on your iPhone or Samsung or blackberry , that use

Taiwanese chips, and a

Korean screen, assembled by

Bangladeshi workers in a

Singapore plant, transported by

PAKISTANI lorry-drivers, .... . That is

"" Globalisation 😝😝😂😂

A famous writer was in his study room. He picked up his pen and started writing:
**Last year, I had a surgery and my gall bladder was removed. I had to stay stuck to the bed due to this surgery for a long time.
**The same year I reached the age of 60 years and had to give up my favourite job. I had spent 30 years of my life in this publishing company.
**The same year I experienced the sorrow of the death of my father.
**And in the same year my son failed in his medical exam because he had a car accident. He had to stay in bed at hospital with the cast on for several days. The destruction of car was another loss.
At the end he wrote: Alas! It was such bad year!!
When the writer's wife entered the room, she found he husband looking sad lost in his thoughts. From behind his back she read what was written on the paper. She left the room silently and came back with another paper and placed it on side of her husband's writing.
When the writer saw this paper, he found this written on it:
**Last year I finally got rid of my gall bladder due to which I had spent years in pain.
**I turned 60 with sound health and got retired from my job. Now I can utilize my time to write something better with more focus and peace.
**The same year my father, at the age of 95, without depending on anyone or without any critical condition met his Creator.
 **The same year, God blessed my son with a new life. My car was destroyed but my son stayed alive without getting any disability.
At the end she wrote:
This year was an immense blessing of God and it passed well!!
 See!!
The same incidents but different viewpoints. If we ponder with this viewpoint that what could have happened more, we would truly become thankful to the Almighty.

Moral : In daily lives we must see that its not happiness that makes us grateful but gratefulness that makes us happy.

There is always, always, always something to be thankful for.
Stay Blessed 😃

Thursday, January 22, 2015

: Ek employee roz roz apne boss ko
phone lgata hai . .
.
.
.
Boss's wife : kitni baar bataya k woh mar chuke hai.
Fir baar baar phone kyu krte ho....??
.
.
.
.
.
.
.
.
.
Employee : sun ke bada accha lagta hai.😂😂😂😂😂
Chopra ji ki party me dinner karte hue Agarwal ji ke pas Mrs Chopra akar boli :- Bhaisaab, apne to kuch liya hi nahi!" Or 1 chicken ka leg-piece utha ke unki plate mein rakh diya.

Party khatam hone par Chopra ji ne Agarwal ji se puchha:
 "Khana kaisa tha?"

AgarwalJi :- Dishes to sabhi badiya thi , par end mein bhabhi ji ne jo taang utha ke di na , kasam se mazaa aa gaya! 😋😋😋😜😜😝😝

👷Doctor : Tabiyat kaisi hai?
👳Mareej : Pahle se jyada kharab hai?
👷Doctor : Dawai kha li thi?
👳Mareej : Khali nahi thi bhari hui thi?
👷Doctor : I mean dawai le li thi?
👳Mareej : Ji aap hi se to li thi.
👷Doctor : Bewakoof dawai pee li thi?
👳Mareej : Nahi ji dawai neeli thi.
👷Doctor: Abe gadhe dawai ko pee liya tha?
👳Mareej : Nahi ji peeliya to mujhe tha.
👷Doctor : Ullu k patthe dawai ko khol k muh me rakh liya tha?
👳Mareej : Nahi aap hi ne to kaha tha ki fridge me rakhna.
👷Doctor : Abe kya mar khayega?
👳Mareej : Nahi dawai khaunga.
👷Doctor : Nikal sale tu pagal kar dega.
👳Mareej : Ja raha hu par fir kab aau?
👷Doctor : Kayamat k baad.
👳Mareej : Kayamat k kitne din bad?

Doctor behosh......😃😆😜
ट्रेन में मारवाड़ी,
गुजराती और सिन्धी में चर्चा हुवी सबसे
ज्यादा रईस कौन है?

तीनो का ही जवाब था"मैं"पास ही में बैठा
पंजाबी बोला साबित करके बताओ की
तुम में से सबसे ज्यादा रईस कौन है?

मारवाडी ने जेब से 500 का नोट निकाला
और उसकी सिगरेट बना कर माचिस
जलाई और पीने लगा.

सिन्धी को इसमें अपनी तौहीन नज़र आई
उसने जेब से 1000 का नोट निकाला
सिगरेट बनाई और जला कर उसे पीने
लगा बोला"वडी हमसे बड़ा रईस कौन हो
सकता है इण्डिया में"

पंजाबी गुजराती,की तरफ देखने लगा.

 गुजराती ने ब्रीफकेस खोला चेकबुक
निकाली और एक चेक भरा 5 लाख रुपये,
उस चेक की सिगरेट बनाई और माचिस
जला कर उसे पीने लगा बोला
"मोटा भाई : सबसे बड़ा रईस वो जो बिना
नुक्सान किये मज़े लेवे

शिक्षा -: सब कुछ करने का लेकिन
गुजराती से पंगा नही लेने का....

Wednesday, January 21, 2015


Enjoy this ..on what Msian medical students wrote. Malaysia has 33 medical schools and they teach biological subjects and skip English



ACTUAL SENTENCES FOUND ON PATIENTS' HOSPITAL CHARTS:🏥

1) She has no rigors or shaking chills, but her husband states she was hot in bed last night.

2) Patient has chest pain if she lies on her left side for over a year.

3) On the second day the knee was better, and on the third day it disappeared. !!

4) The patient is tearful and crying constantly. She also appears to be depressed.

5) The patient has been depressed since she began seeing me in 1993.

6) Discharge status: Alive but without my permission.

7) Healthy appearing decrepit 69 year old male, mentally alert but forgetful.

8) The patient refused autopsy.

9) The patient has no previous history of suicides.

10) Patient has left white blood cells at another hospital.

11) Patient's medical history has been remarkably insignificant with only a 40 pound weight gain in the past 3 days.

12) Patient had waffles for breakfast and anorexia for lunch.

13) Between you and me, we ought to be able to get this lady pregnant.

14) Since she can't get pregnant with her husband, I thought you might want to work her up.

15) She is numb from her toes down. !!!!!!!!!!

16) While in ER, she was examined, X-rated and sent home.

17) The skin was moist and dry.

18) Occasional, constant, infrequent headaches.

19) Patient was alert and unresponsive.

20) Rectal examination revealed a normal sized thyroid.

21) She stated that she had been constipated for most of her life, until she got a divorce.

22) I saw your patient today, who is still under our car for physical therapy.

23) Both breasts are equal. reactive to light and accommodation.

24) Examination of genitalia reveals that he is circus sized.

25) The lab test indicated abnormal lover function.

A Husband working in UK wrote to his wife in India.
Dear Darling,
I can't send you my salary this month because the global market crisis has affected my Company's
performance, so I am sending 100 kisses.
You are my sweetheart, please understand and adjust with this
situation.
Your loving husband,

His wife replied;
Hey hubby
Thanks for the 100 kisses.
Below is the list of expenses I paid with the Kisses
1. The Milk man agreed on 2 kisses for one month's milk.
2. The electricity man, agreed not to disconnect only after 7 kisses.
3. Your landlord comes every day to take 2 or 3 kisses instead of
the monthly rent.
4. Supermarket owner did not accept 10kisses only,so I gave him 5extra.
5. Miscellaneous expenses 40 kisses.
Please don't worry about me, I still have a balance of 34 kisses and I hope I can survive the month using this balance. Shall I plan the same for the next month?

Your Sweet Heart!!

dnt laugh alone please share with all......😆😆😆😆