Thursday, January 22, 2015

ट्रेन में मारवाड़ी,
गुजराती और सिन्धी में चर्चा हुवी सबसे
ज्यादा रईस कौन है?

तीनो का ही जवाब था"मैं"पास ही में बैठा
पंजाबी बोला साबित करके बताओ की
तुम में से सबसे ज्यादा रईस कौन है?

मारवाडी ने जेब से 500 का नोट निकाला
और उसकी सिगरेट बना कर माचिस
जलाई और पीने लगा.

सिन्धी को इसमें अपनी तौहीन नज़र आई
उसने जेब से 1000 का नोट निकाला
सिगरेट बनाई और जला कर उसे पीने
लगा बोला"वडी हमसे बड़ा रईस कौन हो
सकता है इण्डिया में"

पंजाबी गुजराती,की तरफ देखने लगा.

 गुजराती ने ब्रीफकेस खोला चेकबुक
निकाली और एक चेक भरा 5 लाख रुपये,
उस चेक की सिगरेट बनाई और माचिस
जला कर उसे पीने लगा बोला
"मोटा भाई : सबसे बड़ा रईस वो जो बिना
नुक्सान किये मज़े लेवे

शिक्षा -: सब कुछ करने का लेकिन
गुजराती से पंगा नही लेने का....

No comments:

Post a Comment