Saturday, January 10, 2015

बीवी शौहर से लड़ रही थी। शौहर ने तंग आकर
अपनी सास को मैसेज किया,
"आप की प्रॉडक्ट मेरे मुताबिक नहीं है और मैं इसे
लौटा कर आप से एक्सचेंज की डिमांड करता हूँ।"
थोड़ी देर बाद सास का जवाब आया,
"वारंटी खत्म हो चुकी है, रिफंड या एक्सचेंज
की ऐसी कोई पॉलिसी नहीं है। प्रॉडक्ट की परफॉरमेंस
बेहतर करने के लिए बालों से पकड़ कर दिन में
दो दफा धुलाई करें। अब वैसे भी कंपनी ने नया प्रॉडक्ट
बनाना बंद कर दिया है।"
और बिका हुआ माल वापस नहीं होगा

No comments:

Post a Comment