Saturday, May 14, 2016

Beautiful poem

   लेती नहीं दवाई "माँ",
जोड़े पाई-पाई "माँ"।

दुःख थे पर्वत, राई "माँ",
हारी नहीं लड़ाई "माँ"।

इस दुनियां में सब मैले हैं,
किस दुनियां से आई "माँ"।


दुनिया के सब रिश्ते ठंडे,
गरमागर्म रजाई "माँ" ।

जब भी कोई रिश्ता उधड़े,
करती है तुरपाई "माँ" ।

बाबू जी तनख़ा लाये बस,
लेकिन बरक़त लाई "माँ"।


बाबूजी थे सख्त मगर ,
माखन और मलाई "माँ"।


बाबूजी के पाँव दबा कर
सब तीरथ हो आई "माँ"।

नाम सभी हैं गुड़ से मीठे,
मां जी, मैया, माई, "माँ" ।

सभी साड़ियाँ छीज गई थीं,
मगर नहीं कह पाई "माँ" ।

घर में चूल्हे मत बाँटो रे,
देती रही दुहाई "माँ"।

बाबूजी बीमार पड़े जब,
साथ-साथ मुरझाई "माँ" ।

रोती है लेकिन छुप-छुप कर,
बड़े सब्र की जाई "माँ"।

लड़ते-लड़ते, सहते-सहते,
रह गई एक तिहाई "माँ" ।

बेटी रहे ससुराल में खुश,
सब ज़ेवर दे आई "माँ"।

"माँ" से घर, घर लगता है,
घर में घुली, समाई "माँ" ।

बेटे की कुर्सी है ऊँची,
पर उसकी ऊँचाई "माँ" ।

दर्द बड़ा हो या छोटा हो,
याद हमेशा आई "माँ"।

घर के शगुन सभी "माँ" से,
है घर की शहनाई "माँ"।

सभी पराये हो जाते हैं,
होती नहीं पराई "माँ"

पहली बार किसी गज़ल को पढ़कर आंसू आ गए ।
,
शख्सियत, ए 'लख्ते-जिगर, कहला न सका ।
जन्नत,, के धनी "पैर,, कभी सहला न सका ।
.
दुध, पिलाया उसने छाती से निचोड़कर,
मैं 'निकम्मा, कभी 1 ग्लास पानी पिला न सका ।
.
बुढापे का "सहारा,, हूँ 'अहसास' दिला न सका
पेट पर सुलाने वाली को 'मखमल, पर सुला न सका ।
.
वो 'भूखी, सो गई 'बहू, के 'डर, से एकबार मांगकर,
मैं "सुकुन,, के 'दो, निवाले उसे खिला न सका ।
.
नजरें उन 'बुढी, "आंखों,, से कभी मिला न सका ।
वो 'दर्द, सहती रही में खटिया पर तिलमिला न सका ।
.
जो हर "जीवनभर" 'ममता, के रंग पहनाती रही मुझे,
उसे "दीवाली" पर दो 'जोड़, कपडे सिला न सका ।
.
"बिमार बिस्तर से उसे 'शिफा, दिला न सका ।
'खर्च के डर से उसे बडे़ अस्पताल, ले जा न सका ।
.
"माँ" के बेटा कहकर 'दम, तौडने बाद से अब तक सोच रहा हूँ,
'दवाई, इतनी भी "महंगी,, न थी के मैं ला ना सका ।
माँ तो माँ होती हे

: INDIA में लोग भले ही
हेलमेट ना पहने
पर
फ़ोन कवर
और स्क्रीन गार्ड ज़रूर लगाएंगे,
चाहे सर फुट जाये
पर
मोबाइल को एक खरोंच तक नहीं आनी चाहिए
😂
😝😝I love my India: भारतियों का टैलेंट... !!

जहाँ से 'स्पीड ब्रेकर' टूटा हो वहाँ से गाड़ी निकालने का टैलेंट ज़रूर होता है।
पर गाड़ी धीरे नही करेगें...😝


और जब भी किसी मंदिर के बाहर से निकले, चाहे कार में हो या बाइक पर...
इतना स्टाइल से सीने पे हाथ रख कर
अपना सर झुकाता है...

.....जैसे भगवान् अटेंडेंस रजिस्टर लेकर खिड़की पर बैठे बैठे उसी का इंतज़ार कर रहे हों.....!!!
😝😝😜😜😂😂

Monday, May 9, 2016

✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨

किसी कवि ने क्या खूब लिखा है।
👌🏼👌🏼
बिक रहा है पानी,
पवन बिक न जाए ,

बिक गयी है धरती,
गगन बिक न जाए

चाँद पर भी बिकने लगी है जमीं .,
डर है की सूरज की तपन बिक न जाए ,

हर जगह बिकने लगी है स्वार्थ नीति,
डर है की कहीं धर्म बिक न जाए ,

देकर दहॆज ख़रीदा गया है अब दुल्हे को ,
कही उसी के हाथों दुल्हन बिक न जाए ,

हर काम की रिश्वत ले रहे अब ये नेता ,
कही इन्ही के हाथों वतन बिक न जाए ,

सरे आम बिकने लगे अब तो सांसद ,
डर है की कहीं संसद भवन बिक न जाए ,

आदमी मरा तो भी आँखें खुली हुई हैं
डरता है मुर्दा , कहीं कफ़न बिक न जाए।…..
✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨

अक्षय तृतीया पर्व 🙏✍👇

जो इस वर्ष 9May

को है उसका महत्व क्यों है जानिए कुछ महत्वपुर्ण जानकारी
अक्षय तृतीय को आका तीज भी कहते हे
👉 इस दिन प्रथम तीथंकर भगवान ऋषभ देव का इक्षु रस यानि गन्ने के रस से आहार हुआ था
👉 आज के दिन से ही दान देने की परम्परा चालु हुई थी
👉 आज के दिन सन्त और भक्त का मिलन हुआ था
-🙏 आज ही के दिन माँ गंगा का अवतरण धरती पर हुआ था ।
🙏-महर्षी परशुराम का जन्म आज ही के दिन हुआ था ।
🙏-माँ अन्नपूर्णा का जन्म भी आज ही के दिन हुआ था
🙏-द्रोपदी को चीरहरण से कृष्ण ने आज ही के दिन बचाया था ।
🙏- कृष्ण और सुदामा का मिलन आज ही के दिन हुआ था ।
🙏- कुबेर को आज ही के दिन खजाना मिला था ।
🙏-सतयुग और त्रेता युग का प्रारम्भ आज ही के दिन हुआ था ।
🙏-ब्रह्मा जी के पुत्र अक्षय कुमार का अवतरण भी आज ही के दिन हुआ था ।
🙏- प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री बद्री नारायण जी का कपाट आज ही के दिन खोला जाता है ।
🙏- बृंदावन के बाँके बिहारी मंदिर में साल में केवल आज ही के दिन श्री विग्रह चरण के दर्शन होते है अन्यथा साल भर वो बस्त्र से ढके रहते है ।
🙏- इसी दिन महाभारत का युद्ध समाप्त हुआ था ।
🙏- अक्षय तृतीया अपने आप में स्वयं सिद्ध मुहूर्त है कोई भी शुभ कार्य का प्रारम्भ किया जा सकता है

ॐ नमः सबको क्षमा सबसे क्षमा ॐ नमः🙏

Sunday, May 8, 2016

आज का सत्य

नींद आखे बंद करने से नही
Net बंद करने से आती है..!!...
___________________________________


 "भूखे को रोटी और android फ़ोन वाले को charger देना पुण्य का काम होता है.."
___________________________________


शाश्त्रों में लिखना रह गया था...सोचा बता दूँ...!"!

 पहले लोग 'बेटा' के लिये तरसते थे..

और आजकल डेटा के लिये !
___________________________________


आज की सबसे बड़ी दुविधा.....

मोबाइल बिगड़ जाये तो बच्चे जिम्मेदार
और बच्चे बिगड़ जाये तो मोबाइल
जिम्मेदार....
___________________________________


" बदल गया है जमाना पहले माँ का पेर छू कर निकलते थे,अब मोबाइल की बेटरी फुल करके निकलते है 😂😝
___________________________________


कुछ लोग जब रात को अचानक फोन का बैलेंस ख़त्म
होजाता है इतना परेशान हो जाते हैं माने जैसे सुबह
तक वो इन्सान
जिंदा ही नहीं रहेगा जिससे बात
करनी थी।
___________________________________


 कुछ लोग जब फ़ोन की बैटरी 1-2%
हो तो चार्जर
की तरफ ऐसे भागते है जैसे उससे कह रहे
हो "तुझे कुछ
नहीं होगा भाई ! आँखे बंद मत करना मैं हूँ न !
सब
ठीक हो जायेगा।😳😳😳
____________________________________


कुछ लोग अपने फोन में ऐसे पैटर्न लॉक लगाते हैं
जैसे आई एस आई की सारी गुप्त फाइलें
उनके फ़ोन में
ही पड़ी हो।😉😜😜😜
___________________________________



गलती से फ़ोन किसी दुसरे दोस्त के
यहाँ छुट जाए
तो ऐसा महसूस होता हैं जैसे
अपनी भोली-
भाली गर्लफ्रेंड
को शक्ति कपूर के पास छोड़ आये हो।
😃😜😂
__________________________________



सभी मोबाइल बनाने वाली कंपनीओं वालों से निवेदन है कि वह मोबाइल फोन बड़ा करवाते जा रहे है तो ,
उसमे ऐसी व्यवस्था और करा दें कि पीछे के ढक्कन के अंदर दो परांठे, आलू की सुखी सब्जी और अचार आ जाये।
😆😆😆😆😆😂😂😜
यह गेम देखिये. आपके दिमाग की बत्ती जला देगा।

👸बेटी दिवस की बधाई दोस्तों👭👭
🍀🌹🌹🌹🌹🍀
मेहंदी रोली कंगन का सिँगार नही होता'''

रक्षा बँधन भईया दूज का त्योहार नहीं होता''''

रह जाते है वो घर सूने आँगन बन कर''''

जिस घर मे बेटियों का अवतार नहीं होता'''
जन्म देने के लिए माँ चाहिये,
राखी बाँधने के लिए बहन चाहिये,
कहानी सुनाने के लिए दादी चाहिये,
जिद पूरी करने के लिए मौसी चाहिए,
खीर खिलाने के लिए मामी चाहये,
साथ निभाने के लिए पत्नी चाहिये,
पर यह सभी रिश्ते निभाने के लिए

बेटियां तो जिन्दा रहनी चाहये

🙏😃🌹😃🙏
घर आने पर दौड़ कर जो पास आये,
उसे कहते हैं बिटिया 👧 ।।

थक जाने पर प्यार से जो माथा सहलाए,
उसे कहते हैं बिटिया 👧 ।।

"कल दिला देंगे" कहने पर जो मान जाये,
उसे कहते हैं बिटिया 👧 ।।

हर रोज़ समय पर दवा की जो याद दिलाये,
उसे कहते हैं बिटिया 👧 ।।

घर को मन से फूल सा जो सजाये, उसे कहते हैं बिटिया 👧 ।।

सहते हुए भी अपने दुख जो छुपा जाये,
उसे कहते हैं बिटिया 👧 ।।

दूर जाने पर जो बहुत रुलाये,
उसे कहते हैं बिटिया 👧 ।।

पति की होकर भी पिता को जो ना भूल पाये,
उसे कहते हैं बिटिया 👧 ।।

मीलों दूर होकर भी पास होने का जो एहसास दिलाये,
उसे कहते हैं बिटिया 👧 ।।

"अनमोल हीरा" जो कहलाये,
उसे कहते हैं बिटिया 👧👧👧 ।।

अगर आप भी अपनी बेटी को प्यार करते हैं तो आप इसे अपने दोस्तों को अवश्य शेयर करें . 👌👌👌👌🌹🌹🌹🌹🌹👌👌👌👌🌷🌷🌷🌷🌷




🌺 माँ की इच्छा 🌺

महीने बीत जाते हैं
साल गुजर जाता है
वृद्धाश्रम की सीढ़ियों पर
मैं तेरी राह देखती हूँ।

              आँचल भीग जाता है
              मन खाली खाली रहता है
              तू कभी नहीं आता
              तेरा मनि आर्डर आता है।

इस बार पैसे न भेज
तू खुद आ जा
बेटा मुझे अपने साथ
अपने घर लेकर जा।

            तेरे पापा थे जबतक
            समय ठीक रहा कटते
            खुली आँखों से चले गए
            तुझे याद करते करते।
           
अंत तक तुझको हर दिन
बढ़िया बेटा कहते थे
तेरे साहबपन का
गुमान बहुत वो करते थे।

         मेरे ह्रदय में अपनी फोटो
         आकर तू देख जा
         बेटा मुझे अपने साथ
         अपने घर लेकर जा।

अकाल के समय
जन्म तेरा हुआ था
तेरे दूध के लिए
हमने चाय पीना छोड़ा था।

        वर्षों तक एक कपडे को
        धो धो कर पहना हमने
        पापा ने चिथड़े पहने
        पर तुझे स्कूल भेजा हमने।

चाहे तो ये सारी बातें
आसानी से तू भूल जा
बेटा मुझे अपने साथ
अपने घर लेकर जा।

         घर के बर्तन मैं माँजूंगी
         झाडू पोछा मैं करूंगी
         खाना दोनों वक्त का
         सबके लिए बना दूँगी।

नाती नातिन की देखभाल
अच्छी तरह करूंगी मैं
घबरा मत, उनकी दादी हूँ
ऐंसा नहीं कहूँगी मैं।

          तेरे घर की नौकरानी
          ही समझ मुझे ले जा
          बेटा मुझे अपने साथ
          अपने घर लेकर जा।

आँखें मेरी थक गईं
प्राण अधर में अटका है
तेरे बिना जीवन जीना
अब मुश्किल लगता है।

            कैसे मैं तुझे भुला दूँ
            तुझसे तो मैं माँ हुई
            बता ऐ मेरे कुलभूषण
            अनाथ मैं कैसे हुई ?

अब आ जा तू मेरी कब्र पर
एक बार तो माँ कह जाj
हो सके तो जाते जाते
वृद्धाश्रम गिराता जा।

🌹🌹🌹🌹

धन्यवाद .....
👏🏾👏🏾👏🏾




💇💇💇💇💇💇💇

एक औरत गर्भ से थी
पति को जब पता लगा
की कोख में बेटी हैं तो
वो उसका गर्भपात
करवाना चाहते हैं
दुःखी होकर पत्नी अपने
पति से क्या कहती हैं :-

👧👧👧👧👧👧👧👧
🙏सुनो,
ना मारो इस नन्ही कलि को,
वो खूब सारा प्यार हम पर
लुटायेगी,
जितने भी टूटे हैं सपने,
फिर से वो सब सजाएगी..

👼👼👼👼👼👼👼
😒सुनो,
ना मारो इस नन्ही कलि को,
जब जब घर आओगे
तुम्हे खूब हंसाएगी,
तुम प्यार ना करना
बेशक उसको,
वो अपना प्यार लुटाएगी..

👸👸👸👸👸👸👸👸👸
😡सुनो
ना मारो इस नन्ही कलि को,
हर काम की चिंता
एक पल में भगाएगी,
किस्मत को दोष ना दो,
वो अपना घर
आंगन महकाएगी..

💇💇💇💇💇💇💇💇💇💇
😑ये सब सुन पति
अपनी पत्नी को कहता हैं :-

👧👧👧👧👧👧👧
👩सुनो
में भी नही चाहता मारना
इसनन्ही कलि को,
तुम क्या जानो,
प्यार नहीं हैं
क्या मुझको अपनी परी से,
पर डरता हूँ
समाज में हो रही रोज रोज
की दरिंदगी से..

👼👼👼👼👼👼👼😿
😳क्या फिर खुद वो इन सबसे अपनी लाज बचा पाएगी,
क्यूँ ना मारू में इस कलि को,
वो बाहर नोची जाएगी..
में प्यार इसे खूब दूंगा,
पर बाहर किस किस से
बचाऊंगा,
👸👸👸👸👸👸👸👸
😨जब उठेगी हर तरफ से
नजरें, तो रोक खुद को
ना पाउँगा..
क्या तू अपनी नन्ही परी को,
इस दौर में लाना चाहोगी,

👨👨👨👨👨👨👨👨👨👨
😞जब तड़फेगी वो नजरो के आगे, क्या वो सब सह पाओगी,
क्यों ना मारूँ में अपनी नन्ही परी को, क्या बीती होगी उनपे,
जिन्हें मिला हैं ऐसा नजराना,
क्या तू भी अपनी परी को
ऐसी मौत दिलाना चाहोगी..

🙅🙅🙅🙅🙅🙅🙅🙅🙅
👼ये सुनकर गर्भ से
आवाज आती है…..ं
सुनो माँ पापा-
मैं आपकी बेटी हूँ
मेरी भी सुनो :-

👧👧👧👧👧👧👧👧
🙆पापा सुनो ना,
साथ देना आप मेरा,
मजबूत बनाना मेरे हौसले को,
घर लक्ष्मी है आपकी बेटी,
वक्त पड़ने पर मैं काली भी बन जाऊँगी

👸👸👸👸👸👸👸👸
💁पापा सुनो,
ना मारो अपनी नन्ही कलि को, तुम उड़ान देना मेरे हर वजूद को,
में भी कल्पना चावला की तरह, ऊँची उड़ान भर जाऊँगी..

👧👧👧👧👧👧👧👧
🙅पापा सुनो,
ना मारो अपनी नन्ही कलि को, आप बन जाना मेरी छत्र छाया,
में झाँसी की रानी की तरह खुद की गैरो से लाज बचाऊँगी…

👼👼👼👼👼👼👼👼👼
😗पति (पिता) ये सुन कर
मौन हो गया और उसने अपने फैसले पर शर्मिंदगी महसूस
करने लगा और कहता हैं
अपनी बेटी से :-

👵👵👵👵👵👵👵👵👵👵
😞मैं अब कैसे तुझसे
नजरे मिलाऊंगा,
चल पड़ा था तेरा गला दबाने,
अब कैसे खुद को तेरेे सामने लाऊंगा,
मुझे माफ़ करना
ऐ मेरी बेटी, तुझे इस दुनियां में
सम्मान से लाऊंगा..

👧👧👧👧👧👧👧👧👧
😣वहशी हैं ये दुनिया
तो क्या हुआ, तुझे मैं दुनिया की सबसे बहादुर बिटिया
बनाऊंगा.

👶👶👶👶👶👶👶👶
👨मेरी इस गलती की
मुझे है शर्म,
घर घर जा के सबका
भ्रम मिटाऊंगा
बेटियां बोझ नहीं होती..
अब सारे समाज में
अलख जगाऊंगा!!!


➰➰✅➰➰

एक बार राधाजी ने कृष्ण से पूछा: गुस्सा क्या हैं..?
बहुत खुबसूरत जवाब मिला: किसी की गलती की सजा खुद को देना..!


➰➰Ⓜ➰➰


एक बार राधा ने कृष्ण से पूछा: दोस्त और प्यार में क्या फर्क होता हैं?
कृष्ण हँस कर बोले: प्यार सोना हैं.. और दोस्त हीरा.. सोना टूट कर दुबारा बन सकता हैं.. मगर हीरा नहीं..!


➰➰Ⓜ➰➰


एक बार राधाजी ने कृष्णजी से पूछा: मैं कहाँ हूँ..?
कृष्ण ने कहा: तुम मेरे दिल में.. साँस में.. जिगर में.. धड़कन में.. तन में.. मन में.. हर जगह हो..!
फिर राधाजी ने पूछा: मैं कहाँ नहीं हूँ..?
तो कृष्ण ने कहा: मेरी किस्मत..!


➰➰Ⓜ➰➰


राधा ने श्रीकृष्ण से पूछा: प्यार का असली मतलब क्या होता हैं..?
श्रीकृष्ण ने हँस कर कहा: जहाँ मतलब होता हैं.. वहाँ प्यारही कहाँ होता हैं..!


➰➰Ⓜ➰➰


एक बार राधाने कृष्ण से पूछा: आपने मुझसे प्रेम किया.. लेकिन शादी रुक्मिणी से की.. ऐसा क्यों..?
कृष्ण ने हँसते हुए कहा: राधे... शादी में दो लोग चाहिये....और हम तो एक हैं

!

➰➰Ⓜ➰➰
: बहुत अच्छे विचार
जरुर पढ़े


नज़र और नसीब का
कुछ ऐसा इत्तफाक हैं
कि
नज़र को अक्सर वही
चीज़ पसंद आती हैं
जो नसीब में नहीं होती

और
नसीब में लिखी चीज़
अक्सर नज़र नहीं आती है


मैंने एक दिन
भगवान से पूछा
आप मेरी दुआ
उसी वक्त
क्यों नहीं सुनते हो
जब मैं
आपसे मांगता हूँ

भगवान ने
मुस्कुरा कर के कहा
मैं तो आप के
गुनाहों की सजा भी
उस वक्त नहीं देता
जब आप करते हो


किस्मत तो पहले ही
लिखी जा चुकी है
तो कोशिश करने से
क्या मिलेगा

क्या पता
किस्मत में लिखा हो
कि
कोशिश से ही मिलेगा


ज़िन्दगी में
कुछ खोना पड़े
तो यह
दो लाइन याद रखना

जो खोया है
उसका ग़म नहीं

लेकिन

जो पाया है
वह किसी से कम नहीं

जो नहीं है
वह एक ख्वाब हैं

और

जो है
वह लाजवाब है


इन्सान कहता है कि
पैसा आये तो
हम कुछ करके दिखाये

और
पैसा कहता हैं कि
आप कुछ करके दिखाओ
तो मैं आऊ


बोलने से पहले
लफ्ज़ आदमी के
गुलाम होते हैं

लेकिन
बोलने के बाद इंसान
अपने लफ़्ज़ों का गुलाम
बन जाता हैँ


ज्यादा बोझ लेकर
चलने वाले
अक्सर डूब जाते हैं

फिर चाहे वह
अभिमान का हो
या
सामान का


जिन्दगी जख्मों
से भरी है
वक़्त को मरहम
बनाना सीख लो

हारना तो है
मौत के सामने
फ़िलहाल जिन्दगी से
जीना सीख लो

 🙏🏻🙏🏻


बीवियां …
आती हैं “हीर” की तरह,
लगती हैं “खीर” की तरह,
फिर चुभती हैं “तीर” की तरह,
और ....
आखिर में …हालत कर देती हैं
फ़कीर” की तरह !!
दुनिया में तीन ही ऐसे लोग हैं जिन्हे औरतें ध्यान से
सुनती है और ईमानदारी से उन का कहना भी मानती हैं.... ब्यूटीशियन, दर्जी और तीसरा फोटोग्राफर बाकी तो वो किसी के बाप की भी नहीं सुनती..😄😄

👩.पत्नी जी ने बड़े प्यार से कहा कि आइये आपके सर पर तेल लगा देती हूं
.
👨पति की खुशी का ठिकाना न रहा और खुशी खुशी बैठ गए ।
.
हद तो तब हो गयी जब वो सर पर तेल डालकर चली गयी और दूसरे काम में लग गयी
.
पति ने पूछा कि "ये क्या है ? जल्दी से आओ न , तेल टपक रहा है "
.
पत्नी जी का सनसनाता जवाब सुनकर पति बेहोश है
.
''आज शनिवार है, पंडित जी ने बताया है कि शादी के दिन से ही तुम पर शनि चढ़ा हुआ है ! अपने प्रिय देवता पर तेल चढ़ाओ।''
.
अब तुम्हीं मेरे मंदिर , तुम्ही मेरी पूजा , तुम्हीं देवता हो,... वाला गाना याद आ गया ?? बस !!!! चढ़ा दिया !!!

पति मन में : अच्छा हुआ.., नारियल 🎃फोड़ने का नहीं बोला ....
😊😂😜😃


🌳
मृत्यु के बाद भी पुण्य कमाने के 7 (सात) आसान उपाय ।

.🔜 (1)= किसी को धार्मिक ग्रन्थ भैंट करे जब भी कोई उसका पाठ करेगा आप को पुण्य मिलेगा ।

🔜(2)= एक व्हीलचेयर किसी अस्पताल मे दान करे जब भी कोई मरीज उसका उपयोग करेगा पुण्य आपको मिलेगा।

श🔜(3)= किसी अन्नक्षेत्र के लिये मासिक ब्याज वाली एफ. डी बनवादे जब भी उसकी ब्याज से कोई भोजन करेगा आपको पुण्य मिलेगा

🔜 (4)=किसी पब्लिक प्लेस पर वाटर कूलर लगवाएँ हमेशा पुण्य मिलेगा।

🔜(5)= किसी अनाथ को शिक्षित करो वह और उसकी पीढ़ियाँ भी आपको दुआ देगी तो आपको पुण्य मिलेगा।
याद रहे औलाद तो अपना हक समझती है जरा भी कमी रह जाय तो मरणोपराँत भी गाली देती है कि हमारे लिये किया ही क्या।

🔜(6)= अपनी औलाद को परोपकारी बना सके तो सदैव पुण्य मिलता रहेगा।

🔜( 7)= सबसे आसान है कि आप ये बाते औरों को बताये किसी एक ने भी अमल किया तो आपको पुण्य मिलेगा.....
..................................................🙏🏻.

सभी लड़के चाहते हैं कि उन्हें एक अच्छी गर्लफ्रेंड
बने...लड़के अपने लिए एक अच्छे पार्टनर में जो खूबी
चाहते हैं वो है एक-दूसरे पर भरोसा। ये भरोसा आपकी
छोटी-छोटी बातों पर भी डिपेंड करता है। तो आइए
आज लड़कों के मन की बात जानते हैं कि, वह अपनी
पार्टनर से किस-किस तरह की उम्मीदें करते हैं....
1. किसी लड़के की पार्टनर उसकी हर बात का समर्थन
करे, तो यह बात उनको बहुत अच्छी लगती है। लड़के
चाहते हैं कि उनके हर फैसले में साथ दे। अब वो चाहे
नौकरी छोड़कर खुद का व्यवसाय करना हो, या फिर
कुछ और।
2. लड़के हमेशा एक ऐसे पार्टनर को पसंद करते हैं जो
महत्वाकांक्षी और अपने करियर को लेकर गंभीर हो।
अगर आपके पास कुछ सपने हैं तो समझ लीजिए आपका
ब्वॉयफ्रेंड आपको काफी चाहता है।
3. लड़कों को चिपकू लड़कियां नहीं पसंद होतीं। ऐसी
लड़की जो उनके साथ समय तो बिताए लेकिन खुद के
और दोस्तों के लिए समय भी निकाले...ऐसी
लड़कियां लड़कों को एक नजर में भा जाती हैं।
4. लड़के चाहते हैं कि किसी रिश्ते में चाहें कितनी
भी लड़ाईंयां हों लेकिन उन छोटी-छोटी बातों
को बहस का मुद्दा न बनाया जाए।
5. रिश्तो कोई भी हो उसमें बातचीत काफी जरूरी
होती है। खासतौर पर जब रिलेशनशिप की बात हो
तो लड़के ऐसी लड़कियों को ज्यादा पसंद करते हैं जो
उनसे ज्यादा बातें करती हैं। और वह अपने दिल और
दिमाग की बात सुनती और कहती हैं।
6. यहां यह बात भी समझ लीजिए कि हर लड़का
सिर्फ सेक्स के लिए रिलेशन नहीं बनाता। लड़के उन
लड़कियों को पसंद करते हैं जो रिश्ते को ज्यादा
तवज्जो दें और उनमें आपसी समझ हो।


सभी लड़के चाहते हैं कि उन्हें एक अच्छी गर्लफ्रेंड
बने...लड़के अपने लिए एक अच्छे पार्टनर में जो खूबी
चाहते हैं वो है एक-दूसरे पर भरोसा। ये भरोसा आपकी
छोटी-छोटी बातों पर भी डिपेंड करता है। तो आइए
आज लड़कों के मन की बात जानते हैं कि, वह अपनी
पार्टनर से किस-किस तरह की उम्मीदें करते हैं....
1. किसी लड़के की पार्टनर उसकी हर बात का समर्थन
करे, तो यह बात उनको बहुत अच्छी लगती है। लड़के
चाहते हैं कि उनके हर फैसले में साथ दे। अब वो चाहे
नौकरी छोड़कर खुद का व्यवसाय करना हो, या फिर
कुछ और।
2. लड़के हमेशा एक ऐसे पार्टनर को पसंद करते हैं जो
महत्वाकांक्षी और अपने करियर को लेकर गंभीर हो।
अगर आपके पास कुछ सपने हैं तो समझ लीजिए आपका
ब्वॉयफ्रेंड आपको काफी चाहता है।
3. लड़कों को चिपकू लड़कियां नहीं पसंद होतीं। ऐसी
लड़की जो उनके साथ समय तो बिताए लेकिन खुद के
और दोस्तों के लिए समय भी निकाले...ऐसी
लड़कियां लड़कों को एक नजर में भा जाती हैं।
4. लड़के चाहते हैं कि किसी रिश्ते में चाहें कितनी
भी लड़ाईंयां हों लेकिन उन छोटी-छोटी बातों
को बहस का मुद्दा न बनाया जाए।
5. रिश्तो कोई भी हो उसमें बातचीत काफी जरूरी
होती है। खासतौर पर जब रिलेशनशिप की बात हो
तो लड़के ऐसी लड़कियों को ज्यादा पसंद करते हैं जो
उनसे ज्यादा बातें करती हैं। और वह अपने दिल और
दिमाग की बात सुनती और कहती हैं।
6. यहां यह बात भी समझ लीजिए कि हर लड़का
सिर्फ सेक्स के लिए रिलेशन नहीं बनाता। लड़के उन
लड़कियों को पसंद करते हैं जो रिश्ते को ज्यादा
तवज्जो दें और उनमें आपसी समझ हो।


सभी लड़के चाहते हैं कि उन्हें एक अच्छी गर्लफ्रेंड
बने...लड़के अपने लिए एक अच्छे पार्टनर में जो खूबी
चाहते हैं वो है एक-दूसरे पर भरोसा। ये भरोसा आपकी
छोटी-छोटी बातों पर भी डिपेंड करता है। तो आइए
आज लड़कों के मन की बात जानते हैं कि, वह अपनी
पार्टनर से किस-किस तरह की उम्मीदें करते हैं....
1. किसी लड़के की पार्टनर उसकी हर बात का समर्थन
करे, तो यह बात उनको बहुत अच्छी लगती है। लड़के
चाहते हैं कि उनके हर फैसले में साथ दे। अब वो चाहे
नौकरी छोड़कर खुद का व्यवसाय करना हो, या फिर
कुछ और।
2. लड़के हमेशा एक ऐसे पार्टनर को पसंद करते हैं जो
महत्वाकांक्षी और अपने करियर को लेकर गंभीर हो।
अगर आपके पास कुछ सपने हैं तो समझ लीजिए आपका
ब्वॉयफ्रेंड आपको काफी चाहता है।
3. लड़कों को चिपकू लड़कियां नहीं पसंद होतीं। ऐसी
लड़की जो उनके साथ समय तो बिताए लेकिन खुद के
और दोस्तों के लिए समय भी निकाले...ऐसी
लड़कियां लड़कों को एक नजर में भा जाती हैं।
4. लड़के चाहते हैं कि किसी रिश्ते में चाहें कितनी
भी लड़ाईंयां हों लेकिन उन छोटी-छोटी बातों
को बहस का मुद्दा न बनाया जाए।
5. रिश्तो कोई भी हो उसमें बातचीत काफी जरूरी
होती है। खासतौर पर जब रिलेशनशिप की बात हो
तो लड़के ऐसी लड़कियों को ज्यादा पसंद करते हैं जो
उनसे ज्यादा बातें करती हैं। और वह अपने दिल और
दिमाग की बात सुनती और कहती हैं।
6. यहां यह बात भी समझ लीजिए कि हर लड़का
सिर्फ सेक्स के लिए रिलेशन नहीं बनाता। लड़के उन
लड़कियों को पसंद करते हैं जो रिश्ते को ज्यादा
तवज्जो दें और उनमें आपसी समझ हो।


》》》मेरी कहानी《《《
स्कूल में मेरी होती थी अक्सर पिटायी !
मैं 2G था, और मैडम थी Wi-Fi !!👰🏻
.
:उस पर मेरा, सॉफ्टवेयर बडा पुराना था !
ट्यूब लाईट था मैं, जब CFL का जमाना था !!:
.
.
गणित में तो, मैं बचपन से ही फ़्लॉप था !
भेजे का पासवर्ड, बड़े दिनों तक लॉक था !!:
.
.
जब जब स्कूल जाने में, मैं लेट हुआ!
प्रिंसपल की डाँट से, सॉफ़्टवेयर अपडेट हुआ !!:
.
.
हाईस्कूल में, ईश्क का वायरस घुस बैठा !
भेजे में सुरक्षित, सारा डाटा ,समाप्त कर बैठा !!:
.
.
नजरों से नजरें टकरायी, 10th क्लास में !
मैसेज आया, मेरे दिल के इनबॉक्स में !!:
.
.
जब जब मैंने, आगे बढकर पोक किया !
धीरे से उसने, नजरें झुकाकर रोक दिया !!:🙅🏻
.
.
कॉलेज में देखा किसी गैर के साथ, तो मन बैठा !
ईश्क का 🃏वायरस, एंटीवायरस बन बैठा !!:
.
.
वो रियल थी, लेकिन फ़ेक आईडी सी लगने लगी !
बातों से अपनी, मेरे यारों को भी ठगने लगी !!: 📄
.
आयी वो वापस,
दिल पे मेरे नॉक किया !
लेकिन फ़िर मैंने, खुद ही उसको ब्लॉक किया !!:
.
.
मेरे जीवन में, अब प्यार के लिए स्पेस नहीं !
मैं 'योगी' हूँ पगली, मजनू का अवशेष नहीं !!:
🏻
.
कॉलेज से निकला, दुनियादारी सीखने लगा !🚵🏿
बना मैं शायर, देशप्रेम पर लिखने ✏लगा !!:
.
.
डरता है दिल, जिंदगी मेरी ना वेस्ट हो !जो कुछ लिखूँ,
सदियों तक कॉपी पेस्ट हो !!

💚Beautiful Lines💚
एक सच छुपा होता है जब कोई कहता है
"मजाक था यार"
**
एक फीलिंग छुपी होती है जब कोई
कहता है
"मुझे कोई फर्क नही पङता'
**
एक दर्द छुपा होता है जब कोई कहता है
"Its ok"
**
एक जरूरत छुपी होती है जब कोई कहता है
"मुझे अकेला छोङ दो"
**
एक गहरी बात छुपी होती है जब कोई
कहता है
"पता नही"
**
एक बातों का समंदर छुपा है जब कोई
खामोश रहता है
**
इसीलिए एक ओपन हार्ट
सर्जरी की यूनिट के बाहर
लिखा था कि
अगर दिल खोल लेते अपने यारों के साथ
तो आज नही खोलना पङता औजारों के
साथ..!! 
एक टीचर ने मजाक में
बच्चो से कहा
जो बच्चा कल स्वर्ग से
मिट्टी लायेगा, मैं
उसे इनाम दूँगी..!

अगले दिन टीचर
क्लास में सब बच्चों से
पूछती है.....

क्या कोई बच्चा मिट्टी लाया?

सारे बच्चे खामोश रहते हैं...

एक बच्चा उठकर
टीचर के पास जाता है
और कहता है,

लीजिये मैडम,
मैं लाया हूँ स्वर्ग से
मिट्टी..!

टीचर उस बच्चे को
डांटते हुए कहती है;

मुझे बेवकूफ़ समझता है..

कहाँ से लाया है ये
मिट्टी..?
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
रोते रोते बच्चा बोला -

"मेरी माँ के
पैर के नीचे से..........

सुन कर टीचर रो पड़ी।

न अपनों से खुलता है,
न ही गैरों से खुलता है.
ये जन्नत का दरवाज़ा है,
मेरी माँ के पैरो से खुलता है.!!

🙏🏻💕 love u माँ 💕🙏🏻
👍
बहुत सुन्दर शब्द
:
"सेवा करनी है तो, घड़ी मत देखो !
प्रसाद लेना है तो, स्वाद मत देखो !
सत्संग सुनाना है तो, जगह मत देखो !
बिनती करनी है तो, स्वार्थ मत देखो !
समर्पण करना है तो, खर्चा मत देखो !
रहमत देखनी है तो, जरूरत मत देखो !!
"जीत" किसके लिए,
'हार' किसके लिए,
'ज़िंदगी भर' ये 'तकरार' किसके लिए..
जो भी 'आया' है वो 'जायेगा' एक दिन यहाँ से ,
फिर ये इंसान को इतना "अहंकार" किसके लिए..!!!

_*Mother's Day Special*_

माँ कबीर की साखी जैसी
तुलसी की चौपाई-सी
माँ मीरा की पदावली-सी
माँ है ललित रुबाई-सी।

माँ वेदों की मूल चेतना
माँ गीता की वाणी-सी
माँ त्रिपिटिक के सिद्ध सूक्त-सी
लोकोक्तर कल्याणी-सी।

माँ द्वारे की तुलसी जैसी
माँ बरगद की छाया-सी
माँ कविता की सहज वेदना
महाकाव्य की काया-सी।

माँ अषाढ़ की पहली वर्षा
सावन की पुरवाई-सी
माँ बसन्त की सुरभि सरीखी
बगिया की अमराई-सी।


माँ यमुना की स्याम लहर-सी
रेवा की गहराई-सी
माँ गंगा की निर्मल धारा
गोमुख की ऊँचाई-सी।

माँ ममता का मानसरोवर
हिमगिरि-सा विश्वास है
माँ श्रद्धा की आदि शक्ति-सी
कावा है कैलाश है।

माँ धरती की हरी दूब-सी
माँ केशर की क्यारी है
पूरी सृष्टि निछावर जिस पर
माँ की छवि ही न्यारी है।

माँ धरती के धैर्य सरीखी
माँ ममता की खान है
माँ की उपमा केवल है
माँ सचमुच भगवान है।
माँ संवेदना है, भावना है अहसास है
माँ जीवन के फूलों में खुशबू का वास है,
माँ रोते हुए बच्चे का खुशनुमा पलना है,
माँ मरूथल में नदी या मीठा सा झरना है,
माँ लोरी है, गीत है, प्यारी सी थाप है,
माँ पूजा की थाली है, मंत्रों का जाप है,
माँ आँखों का सिसकता हुआ किनारा है,
माँ गालों पर पप्पी है, ममता की धारा है,
माँ झुलसते दिलों में कोयल की बोली है,
 माँ मेहँदी है, कुमकुम है, सिंदूर है, रोली है,
माँ कलम है, दवात है, स्याही है,
 माँ परमात्मा की स्वयं एक गवाही है,
माँ त्याग है, तपस्या है, सेवा है,
माँ फूँक से ठँडा किया हुआ कलेवा है,
 माँ अनुष्ठान है, साधना है, जीवन का हवन है,
 माँ जिंदगी के मोहल्ले में आत्मा का भवन है,
माँ चूडी वाले हाथों के मजबूत कं धों का नाम है,
माँ काशी है, काबा है और चारों धाम है,
माँ चिंता है, याद है, हिचकी है,
माँ बच्चे की चोट पर सिसकी है,
माँ चुल्हा-धुँआ-रोटी और हाथों का छाला है,
माँ ज़िंदगी की कड़वाहट में अमृत का प्याला है,
माँ पृथ्वी है, जगत है, धूरी है,
 माँ बिना इस सृष्टि की कल्पना अधूरी है,
तो माँ की ये कथा अनादि है, ये अध्याय नही है… …
और माँ का जीवन में कोई पर्याय नहीं है,
तो माँ का महत्व दुनिया में कम हो नहीं सकता,
और माँ जैसा दुनिया में कुछ हो नहीं सकता,
और माँ जैसा दुनिया में कुछ हो नहीं सकता,
तो मैं कला की ये पंक्तियाँ माँ के नाम करता हूँ,
और दुनिया की सभी माताओं को प्रणाम करता हूँ।🚩🚩🚩

Saturday, May 7, 2016

"जो भाग्य में है , वह
               भाग कर आएगा,
जो नहीं है , वह
          आकर भी भाग जाएगा...!"

यहाँ सब कुछ बिकता है ,
         दोस्तों रहना जरा संभाल के ,
बेचने वाले हवा भी बेच देते है ,
                    गुब्बारों में डाल के ,

सच बिकता है , झूट बिकता है,
                   बिकती है हर कहानी ,
तीनों लोक में फेला है , फिर भी
                  बिकता है बोतल में पानी ,

कभी फूलों की तरह मत जीना,
          जिस दिन खिलोगे ,
                  टूट कर बिखर्र जाओगे ,
जीना है तो पत्थर की तरह जियो;
          जिस दिन तराशे गए ,
                 "भगवान" बन जाओगे....!!
🌾🌻🌾🌻🌾🌻🌾🌻🌾🌻
"रिश्ता" दिल से होना चाहिए, शब्दों से नहीं,
"नाराजगी" शब्दों में होनी चाहिए दिल में नहीं!
🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟
सड़क कितनी भी साफ हो
"धुल" तो हो ही जाती है,
इंसान कितना भी अच्छा हो
"भूल" तो हो ही जाती है!!!
🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟
आइना और परछाई के
जैसे मित्र रखो क्योकि
आइना कभी झूठ नही बोलता और परछाई कभी साथ नही छोङती......
🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟
खाने में कोई 'ज़हर' घोल दे तो
एक बार उसका 'इलाज' है..
लेकिन 'कान' में कोई 'ज़हर' घोल दे तो,
उसका कोई 'इलाज' नहीं है।
🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟
"मैं अपनी 'ज़िंदगी' मे हर किसी को
'अहमियत' देता हूँ...क्योंकि
जो 'अच्छे' होंगे वो 'साथ' देंगे...
और जो 'बुरे' होंगे वो 'सबक' देंगे...!!
🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟
अगर लोग केवल जरुरत पर
ही आपको याद करते है तो
बुरा मत मानिये बल्कि
गर्व कीजिये क्योंकि "
मोमबत्ती की याद तभी आती है,
जब अंधकार होता है।"
🌾🌻🌾🌻🌾🌻🌾🌻🌾🌻

Friday, May 6, 2016

पति—” डॉक्टर साहब, मेरी बीवी के अपेंडिक्स में भयानक दर्द हो रहा है। ”

डॉक्टर—” बेवकूफ ……! मैंने एक साल पहले ही तुम्हारी बीवी के अपेंडिक्स को आपरेशन करके उसे निकाल दिया था। इस संसार में ऐसा एक भी इंसान नहीं है, जिसके दो अपेंडिक्स हों। ”

पति—” ठीक है……, आप की बात एकदम सही है डाक्टर साहब। लेकिन कुछ लोगों के पास दूसरी बीवी भी तो हो सकती है। ”

डॉक्टर बेहोश !😂😂
Uska Chupke Se Paas Aana Achha Lagta Hai,
Hayaa Se Nazrein Jhukana Achha Lagta Hai,

Fizaayein Bhi Romaani Ho Jaati Hai,
Gesuon Mein Phool Lagana Achha Lagta Hai,

Tej Hawayein Karti Hain Sargoshiyan,
Dupatte Ka Lehrana Achha Lagta Hai,

Barsaat Mein Bheege Badan Kamre Mein Aana,
Naz-O-Ada Se Zulfein Jhatkana Achha Lagta Hai,

Chudiyon Ki Khanak Se Chhaati Hai Madhoshi,
Parde Ke Pichhe Se Bulana Achha Lagta Hai,

Chandni Raaton Mein Jab Aati Hai Chhat Pe Woh,
‘Ishk‘ Ko Chand Ka Chhup Jana Achha Lagta Hai.


Sunday, May 1, 2016

खुशियां कम और अरमान बहुत हैं,
जिसे भी देखिए यहां हैरान बहुत हैं,

करीब से देखा तो है रेत का घर,
दूर से मगर उनकी शान बहुत हैं,

कहते हैं सच का कोई सानी नहीं,
आज तो झूठ की आन-बान बहुत हैं,

मुश्किल से मिलता है शहर में आदमी,
यूं तो कहने को इन्सान बहुत हैं,

तुम शौक से चलो राहें-वफा लेकिन,
जरा संभल के चलना तूफान बहुत हैं,

वक्त पे न पहचाने कोई ये अलग बात,
वैसे तो शहर में अपनी पहचान बहुत हैं।

👌🏽🌹👌🏽🌹👌🏽🌹👌🏽🌹👌🏽


घर बनाने में वक़्त लगता है... पर मिटाने में पल नहीं लगता... !
दोस्ती बड़ी मुश्किल से बनती हैं.... पर दुश्मनी में वक़्त नहीं लगता.... !
गुज़र जाती है उम्र रिश्ते बनाने में..... पर बिगड़ने में वक़्त नहीं लगता..... !
जो कमाता है महीनों में आदमी..... उसे गंवाने में वक़्त नहीं लगता..... !
पल पल कर उम्र पाती है ज़िंदगी..... पर मिट जाने में वक़्त नहीं लगता..... !
जो उड़ते हैं अहम के आसमानों में..... जमीं पर आने में वक़्त नहीं लगता.... !.
हर तरह का वक़्त आता है ज़िंदगी में..... वक़्त के गुज़रने में वक़्त नहीं लगता...!

🙏🙏🏼🙏 🙏🙏🙏🏼

अपने माता पिता का सम्मान करने के 35 तरीके!!
1. उनकी उपस्थिति में अपने फोन को दूर रखो.
2. वे क्या कह रहे हैं इस पर ध्यान दो.
3. उनकी राय स्वीकारें.
4. उनकी बातचीत में सम्मिलित हों.
5. उन्हें सम्मान के साथ देखें.
6. हमेशा उनकी प्रशंसा करें.
7. उनको अच्छा समाचार जरूर बताएँ.
8. उनके साथ बुरा समाचार साझा करने से बचें.
9. उनके दोस्तों और प्रियजनों से अच्छी तरह से बोलें.
10. उनके द्वारा किये गए अच्छे काम सदैव याद रखें.
11. वे यदि एक ही कहानी दोहरायें तो भी ऐसे सुनें जैसे पहली बार सुन रहे हो.
12. अतीत की दर्दनाक यादों को मत दोहरायें.
13. उनकी उपस्थिति में कानाफ़ूसी न करें.
14. उनके साथ तमीज़ से बैठें.
15. उनके विचारों को न तो घटिया बताये न ही उनकी आलोचना करें.
16. उनकी बात काटने से बचें.
17. उनकी उम्र का सम्मान करें.
18. उनके आसपास उनके पोते/पोतियों को अनुशासित करने अथवा मारने से बचें.
19. उनकी सलाह और निर्देश स्वीकारें.
20. उनका नेतृत्व स्वीकार करें.
21. उनके साथ ऊँची आवाज़ में बात न करें.
22. उनके आगे अथवा सामने से न चलें.
23. उनसे पहले खाने से बचें.
24. उन्हें घूरें नहीं.
25. उन्हें तब भी गौरवान्वित प्रतीत करायें जब कि वे अपने को इसके लायक न समझें.
26. उनके सामने अपने पैर करके या उनकी ओर अपनी पीठ कर के बैठने से बचें.
27. न तो उनकी बुराई करें और न ही किसी अन्य द्वारा की गई उनकी बुराई का वर्णन करें.
28. उन्हें अपनी प्रार्थनाओं में शामिल करें.
29. उनकी उपस्थिति में ऊबने या अपनी थकान का प्रदर्शन न करें.
30. उनकी गलतियों अथवा अनभिज्ञता पर हँसने से बचें.
31. कहने से पहले उनके काम करें.
32. नियमित रूप से उनके पास जायें.
33. उनके साथ वार्तालाप में अपने शब्दों को ध्यान से चुनें.
34. उन्हें उसी सम्बोधन से सम्मानित करें जो वे पसन्द करते हैं.
35. अपने किसी भी विषय की अपेक्षा उन्हें प्राथमिकता दें.
माता – पिता इस दुनिया में सबसे बड़ा खज़ाना हैं..!!
यह मेसेज हर घर तक पहुंचने मे मदद करे तो बड़ी कृपा होगी मानव जाति का उद्धार संभव है यदि ऊपर लिखी बातों को जीवन में उतार लिया तो। सबसे पहले भगवान, गुरु माता पिता ही हे हर धर्म में इस बात का उल्लेख है..

. 👌 शानदार बात👌

कुंडली में "शनि"
दिमाग में "मनी" और
जीवन में "दुश्मनी"
तीनो हानिकारक होते हे.

बदला लेने में क्या मजा है
मजा तो तब है जब तुम
सामने वाले को बदल डालो..||

इन्सान की चाहत है कि उड़ने को पर मिले,
और परिंदे सोचते हैं कि रहने को घर मिले...

'कर्मो' से ही पहेचान होती है इंसानो की...
महेंगे 'कपडे' तो,
'पुतले' भी पहनते है दुकानों में...
  💐🙏 शुभ प्रभात् 🙏💐

Friday, April 29, 2016

एक पार्टी में पुरोने दो दोस्त मीले
पहला - अरे आजकल मै इतना बिझी रहता हूं की बच्चे उठने के पहलेही घर से बाहर निकलता हूं और बच्चे सोने के बाद ही घर आ पाता हू. एक दिन जल्दी घर आया था तो बच्चे ने दरवाजा खोलकर पुछा कौन चाहिए .
दुसरा - अरे मै तो इतना बिझी रहता हूं की खाने को भी वक्त नही मिलता.
पहला - खाने को वक्त नही मिलता? फिर कैसा करते हो?
दुसरा - अरे कुछ नही सुबह का खाना शाम को और शाम का खाना सुबह खा लेता हूं.

Thursday, April 28, 2016

भगवान एक बच्चे से कहता है, जिसे अगले
दिन पैदा होना है ……..

बच्चे कल तुम्हे हमेशा के लिए’ धरती पर
जाना है ........

बच्चा रोने लगता है ओर पूछता है कि मैने
वहा लोगो से कैसे बात
करूँगा ?

भगवान – मैने पहले ही धरती पर एक परी भेज
दी है जो तुम्हे
सिखाएगी ,,,,,,,,

बच्चा - मैं वहा जाकर तुम्हारी पूजा कैसे
करूँगा ?

भगवान – वो परी तुम्हे ये सब
सीखा देगी ............

बच्चा – मैं अच्छे काम ओर अच्छे भाषा कैसे
सीखूंगा ?

भगवान - इसमे
भी वो परी ही तुम्हारी सहयता करेगी .........

बच्चा- अगर वहा मैं बीमार
हो गया तो क्या होगा ?

भगवान – वो परी तुम्हारी देखभाल करेगी ,
तुम जो कह
भी नही पाओगे वो समझ लेगी ,,,

बच्चा – मैं उस परी को वहा ढूंढूंगा कैसे ?

भगवान – बहुत आसान है , उस
परी को वहा सब “माँ” कहते हैं.. 👏👏👏❤😊
भगवान एक बच्चे से कहता है, जिसे अगले
दिन पैदा होना है ……..

बच्चे कल तुम्हे हमेशा के लिए’ धरती पर
जाना है ........

बच्चा रोने लगता है ओर पूछता है कि मैने
वहा लोगो से कैसे बात
करूँगा ?

भगवान – मैने पहले ही धरती पर एक परी भेज
दी है जो तुम्हे
सिखाएगी ,,,,,,,,

बच्चा - मैं वहा जाकर तुम्हारी पूजा कैसे
करूँगा ?

भगवान – वो परी तुम्हे ये सब
सीखा देगी ............

बच्चा – मैं अच्छे काम ओर अच्छे भाषा कैसे
सीखूंगा ?

भगवान - इसमे
भी वो परी ही तुम्हारी सहयता करेगी .........

बच्चा- अगर वहा मैं बीमार
हो गया तो क्या होगा ?

भगवान – वो परी तुम्हारी देखभाल करेगी ,
तुम जो कह
भी नही पाओगे वो समझ लेगी ,,,

बच्चा – मैं उस परी को वहा ढूंढूंगा कैसे ?

भगवान – बहुत आसान है , उस
परी को वहा सब “माँ” कहते हैं.. 👏👏👏❤😊
बहुत साल बाद दो दोस्त रास्ते में मिले .




धनवान दोस्त ने उसकी आलिशान गाड़ी पार्क की और




गरीब मित्र से बोला चल इस गार्डन में बेठकर बात करते है .




चलते चलते अमीर दोस्त ने गरीब दोस्त से कहा




तेरे में और मेरे में बहुत फर्क है .




हम दोनों साथ में पढ़े साथ में बड़े हुए




मै कहा पहुच गया और तू कहा रह गया ?




चलते चलते गरीब दोस्त अचानक रुक गया .




अमीर दोस्त ने पूछा क्या हुआ ?




गरीब दोस्त ने कहा तुझे कुछ आवाज सुनाई दी?




अमीर दोस्त पीछे मुड़ा और पांच का सिक्का उठाकर बोला




ये तो मेरी जेब से गिरा पांच के सिक्के की आवाज़ थी।




गरीब दोस्त एक कांटे के छोटे से पोधे की तरफ गया




जिसमे एक तितली पंख फडफडा रही थी .




गरीब दोस्त ने उस तितली को धीरे से बाहर निकला और




आकाश में आज़ाद कर दिया .




अमीर दोस्त ने आतुरता से पुछा




तुझे तितली की आवाज़ केसे सुनाई दी?




गरीब दोस्त ने नम्रता से कहा




" तेरे में और मुझ में यही फर्क है




तुझे "धन" की सुनाई दी और मुझे "मन" की आवाज़ सुनाई दी .




"यही सच है "







.इतनी ऊँचाई न देना प्रभु कि,

धरती पराई लगने लगे l





इनती खुशियाँ भी न देना कि,

दुःख पर किसी के हंसी आने लगे ।




नहीं चाहिए ऐसी शक्ति जिसका,

निर्बल पर प्रयोग करूँ l




नहीं चाहिए ऐसा भाव कि,

किसी को देख जल-जल मरूँ




ऐसा ज्ञान मुझे न देना,

अभिमान जिसका होने लगे I




ऐसी चतुराई भी न देना जो,

लोगों को छलने लगे ।



: खवाहिश नही मुझे
मशहुर होने की।
आप मुझे पहचानते हो
बस इतना ही काफी है।

अच्छे ने अच्छा और
बुरे ने बुरा जाना मुझे।
क्यों की जीसकी जीतनी
जरुरत थी उसने उतना ही
पहचाना मुझे।

ज़िन्दगी का फ़लसफ़ा
भी कितना अजीब है,
शामें कटती नहीं, और साल
गुज़रते चले जा रहे हैं....!

एक अजीब सी
दौड़ है ये ज़िन्दगी,
जीत जाओ तो कई
अपने पीछे छूट जाते हैं,
और हार जाओ तो अपने
ही पीछे छोड़ जाते हैं।.....
 👍👍👍👍
रुई का गद्दा बेच कर
मैंने इक दरी खरीद ली,
ख्वाहिशों को कुछ कम किया मैंने
और ख़ुशी खरीद ली ।

सबने ख़रीदा सोना
मैने इक सुई खरीद ली,
सपनो को बुनने जितनी
डोरी ख़रीद ली ।

मेरी एक खवाहिश मुझसे
मेरे दोस्त ने खरीद ली,
फिर उसकी हंसी से मैंने
अपनी कुछ और ख़ुशी खरीद ली ।

इस ज़माने से सौदा कर
एक ज़िन्दगी खरीद ली,
दिनों को बेचा और
शामें खरीद ली ।

शौक-ए-ज़िन्दगी कमतर से
और कुछ कम किये,
फ़िर सस्ते में ही
"सुकून-ए-ज़िंदगी" खरीद ली ।
🌹👣मुस्कुराया करो👣🌹
🐾👣🌹👣🐾🌹🐾👣

जब भी करो बात
😊मुस्कुराया करो
🐾👣🌹👣🐾🌹🐾👣

जैसे भी रहो,
😃खिलखिलाया करो
🐾👣🌹👣🐾🌹🐾👣

जो भी हो दर्द,
😔सह जाया करो
🐾👣🌹👣🐾🌹🐾👣

ज्यादा हो दर्द तो
☝अपनों से कह जाया करो
🐾👣🌹👣🐾🌹🐾👣

जीवन एक नदी है,
🏊 तैरते जाया करो
🐾👣🌹👣🐾🌹🐾👣

ऊँच नीच होगी राह में,
🏂बढ़ते जाया करो
🐾👣🌹👣🐾🌹🐾👣

अपनापन यहाँ महसूस हो तो
👣👣चले आया करो ।
🐾👣🌹👣🐾🌹🐾👣

बहुत सुंदर है यह संसार,
🌹सुंदर और बनाया करो
🐾👣🌹👣🐾🌹🐾👣

इसलिए,जब भी करो बात
 😋मुस्कुराया करो!
🐾👣🌹👣🐾🌹🐾👣
चाहता तो हूँ की
 ये दुनिया बदल दूँ

 पर इस ज़िन्दगी के
 जुगाड़ में फुर्सत नहीं मिलती दोस्तों
______________________
 महँगी से महँगी घड़ी पहन कर देख ली,
वक़्त फिर भी मेरे हिसाब से कभी ना चला
_______________________
 युं ही हम दिल को साफ़ रखा करते थे ..
पता नही था की, कीमत चेहरों की होती है
________________________
 अगर खुदा नहीं हे तो उसका ज़िक्र क्यों ??
और अगर खुदा हे तो फिर फिक्र क्यों ???
________________________
दो बातें इंसान को अपनों से दूर कर देती हैं,
एक उसका 'अहम' और दूसरा उसका 'वहम'
______________________
पैसे से सुख कभी खरीदा नहीं जाता और दुःख का कोई खरीदार नहीं होता
________________________
 मुझे जिंदगी का इतना तजुर्बा तो नहीं,
पर सुना है सादगी मे लोग जीने नहीं देते
________________________
 पहले मैं होशियार था,
इसलिए दुनिया बदलने चला था

 आज मैं समझदार हूँ,
इसलिए खुद को बदल रहा हूँ
_______________________
 बैठ जाता हूं मिट्टी पे अक्सर...
क्योंकि मुझे अपनी औकात अच्छी लगती है
________________________
 मैंने समंदर से सीखा है जीने का सलीक़ा,
चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना
_________________________
 ऐसा नहीं है कि मुझमें कोई एब नहीं है
 पर सच कहता हूँ मुझमे कोई फरेब नहीं है
_________________________
 जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन क्यूंकि एक मुद्दत से मैंने
 न मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले...

स्वस्थ रहने के लिए कुछ महत्त्वपूर्ण जानकारी:-

1- 90% रोग केवल पेट से होते हैं। पेट में कब्ज नहीं रहना चाहिए। अन्यथा रोगों की कभी कमी नहीं रहेगी।
2- कुल 13 अधारणीय वेग हैं।
3-160 रोग केवल मांसाहार से होते है।
4- 103 रोग भोजन के बाद जल पीने से होते हैं। भोजन के 1 घंटे बाद ही जल पीना चाहिये।
5- 80 रोग चाय पीने से होते हैं।
6- 48% रोग ऐलुमिनियम के बर्तन या कुकर के खाने से होते हैं।
7- शराब, कोल्डड्रिंक और चाय के सेवन से हृदय रोग होता है।
8- अण्डा खाने से हृदयरोग, पथरी और गुर्दे खराब होते हैं।
9 ठन्डे पानी और आइसक्रीम खाने से बड़ी आतं सिकुड़ जाती है।
10- मैगी, गुटका, शराब, सूअर का माँस, पिज्जा, बर्गर, बीड़ी, सिगरेट, पेप्सी, कोक से बड़ी आंत सड़ती है।
11- भोजन के पश्चात् स्नान करने से पाचनशक्ति मन्द हो जाती है और शरीर कमजोर हो जाता है।
12- बाल रंगने वाले द्रव्यों(हेयरकलर) से आँखों को हानि (अंधापन बढ़ सकता है) होती है।
13- दूध(चाय) के साथ नमक(नमकीन खाद्यपदार्थ) खाने से चर्म रोग हो जाता है।
14- शैम्पू, कंडीशनर आदि द्रव्यों से बाल पकने, झड़ने और दोमुहें होने लगते हैं।
15- ज्यादा गर्म जल के स्नान से शरीर की प्रतिरोधक शक्ति कम हो जाती है और शरीर कमजोर होने लगता है। गर्म जल सिर पर डालने से आँखें कमजोर हो सकती हैं।
16- टाई बांधने से आँखों और मस्तिश्क हो हानि पहुँचती है।
17- खड़े होकर जल पीने से घुटनों(जोड़ों) में अक्सर दर्द बना रहता है।
18- खड़े होकर मूत्रत्याग करने से रीढ़ की हड्डी को हानि होती है।
19- भोजन पकाने के बाद उसमें नमक डालने से रक्तचाप (ब्लडप्रेशर) बढ़ता है।
20- जोर लगाकर छींकने से कानों को क्षति पहुँचती है।
21- मुँह से साँस लेने पर आयु कम होती है।
22- भोजन समय पर न करने या अधिकतर बाहर का भोजन खाने से आंतो में सूजन (कोलाइटिस) की बीमारी हो जाती है।
23- नीम के पत्ते खाने से रक्त शुद्ध होता है।
24- तुलसी के सेवन से मलेरिया नहीं होता है।
25- मूली प्रतिदिन खाने से व्यक्ति अनेक रोगों से मुक्त रहता है।
26- अनार आंव, संग्रहणी, पुरानी खांसी व हृदय रोगों के लिए सर्वश्रेश्ठ है।
27- हृदयरोगी के लिए अर्जुनकी छाल, लौकी का रस, तुलसी, पुदीना, मौसमी, सेंधा नमक, गुड़, चोकरयुक्त आटा, छिलकेयुक्त अनाज औशधियां हैं।
28- भोजन के पश्चात् पान, गुड़ या सौंफ खाने से पाचन अच्छा होता है। अपच नहीं होता है।
29- फल खाने से शरीर स्वस्थ रहता है और आयु दीर्घ होती है।
30- मुलहठी चूसने से कफ बाहर आता है और आवाज मधुर होती है।
31- जल सदैव ताजा(चापाकल, कुएं आदि का) पीना चाहिये, बोतलबंद (फ्रिज) पानी या बासी पानी पीने से अनेक रोग उत्पन्न होते हैं।
32- नीबू गंदे पानी के रोग (यकृत, टाइफाइड, दस्त, पेट के रोग) तथा हैजा से बचाता है।
33- चोकर खाने से शरीर की प्रतिरोधक शक्ति बढ़ती है। इसलिए सदैव गेहूं मोटा ही पिसवाना चाहिए।
34- फल, मीठा और घी / तेल से बने पदार्थ खाकर तुरन्त जल नहीं पीना चाहिए।
35- भोजन पकने के 48 मिनट के अन्दर खा लेना चाहिए। उसके पश्चात् उसकी पोशकता कम होने लगती है। 12 घण्टे के बाद पशुओं के खाने लायक भी नहीं रहता है।
स्वदेशी अपनाये देश को समृद्ध बनाए।
// स्वस्थ भारत // स्वदेशी भारत // समृद्ध भारत //

लघु कथा...
:
दो भाई थे ।
आपस में बहुत प्यार था।
खेत अलग अलग थे आजु बाजू।
:
बड़े भाई शादीशुदा था ।
छोटा अकेला ।
:
एक बार खेती बहुत अच्छी हुई अनाज बहुत हुआ ।
:
खेत में काम करते करते बड़े भाई ने बगल के खेत में छोटे भाई से खेत देखने का कहकर खाना खाने चला गया।
:
उसके जाते ही छोटा भाई सोचने लगा ।
खेती तो अच्छी हुई इस बार आनाज भी बहुत हुआ ।
मैं तो अकेला हूँ ।
बड़े भाई की तो गृहस्थी है ।
मेरे लिए तो ये अनाज जरुरत से ज्यादा है ।
भैया के साथ तो भाभी बच्चे है ।
उन्हें जरुरत ज्यादा है।
:
ऐसा विचारकर वह 10 बोरे अनाज बड़े भाई के अनाज में डाल देता है।
बड़ा भाई भोजन करके आता है ।
:
उसके आते छोटा भाई भोजन के लिए चला जाता है।
:
भाई के जाते ही वह विचरता है ।
मेरा गृहस्थ जीवन तो अच्छे से चल रहा है...
:
भाई को तो अभी गृहस्थी जमाना है...
उसे अभी जिम्मेदारिया सम्हालना है...
मै इतने अनाज का क्या करूँगा...
:
ऐसा विचारकर वो 10 बोरे अनाज छोटे भाई के खेत में डाल दिया...।
:
दोनों भाई के मन में हर्ष था...
अनाज उतना का उतना ही था और हर्ष स्नेह वात्सल्य बढ़ा हुआ था...।
:
सोच अच्छी रखो प्रेम बढेंगा...
:
- दुनिया बदल जायेंगी
जैसी जेरी भावना वैसा फल पावना...।।

लघु कथा...
:
दो भाई थे ।
आपस में बहुत प्यार था।
खेत अलग अलग थे आजु बाजू।
:
बड़े भाई शादीशुदा था ।
छोटा अकेला ।
:
एक बार खेती बहुत अच्छी हुई अनाज बहुत हुआ ।
:
खेत में काम करते करते बड़े भाई ने बगल के खेत में छोटे भाई से खेत देखने का कहकर खाना खाने चला गया।
:
उसके जाते ही छोटा भाई सोचने लगा ।
खेती तो अच्छी हुई इस बार आनाज भी बहुत हुआ ।
मैं तो अकेला हूँ ।
बड़े भाई की तो गृहस्थी है ।
मेरे लिए तो ये अनाज जरुरत से ज्यादा है ।
भैया के साथ तो भाभी बच्चे है ।
उन्हें जरुरत ज्यादा है।
:
ऐसा विचारकर वह 10 बोरे अनाज बड़े भाई के अनाज में डाल देता है।
बड़ा भाई भोजन करके आता है ।
:
उसके आते छोटा भाई भोजन के लिए चला जाता है।
:
भाई के जाते ही वह विचरता है ।
मेरा गृहस्थ जीवन तो अच्छे से चल रहा है...
:
भाई को तो अभी गृहस्थी जमाना है...
उसे अभी जिम्मेदारिया सम्हालना है...
मै इतने अनाज का क्या करूँगा...
:
ऐसा विचारकर वो 10 बोरे अनाज छोटे भाई के खेत में डाल दिया...।
:
दोनों भाई के मन में हर्ष था...
अनाज उतना का उतना ही था और हर्ष स्नेह वात्सल्य बढ़ा हुआ था...।
:
सोच अच्छी रखो प्रेम बढेंगा...
:
- दुनिया बदल जायेंगी
जैसी जेरी भावना वैसा फल पावना...।।

लघु कथा...
:
दो भाई थे ।
आपस में बहुत प्यार था।
खेत अलग अलग थे आजु बाजू।
:
बड़े भाई शादीशुदा था ।
छोटा अकेला ।
:
एक बार खेती बहुत अच्छी हुई अनाज बहुत हुआ ।
:
खेत में काम करते करते बड़े भाई ने बगल के खेत में छोटे भाई से खेत देखने का कहकर खाना खाने चला गया।
:
उसके जाते ही छोटा भाई सोचने लगा ।
खेती तो अच्छी हुई इस बार आनाज भी बहुत हुआ ।
मैं तो अकेला हूँ ।
बड़े भाई की तो गृहस्थी है ।
मेरे लिए तो ये अनाज जरुरत से ज्यादा है ।
भैया के साथ तो भाभी बच्चे है ।
उन्हें जरुरत ज्यादा है।
:
ऐसा विचारकर वह 10 बोरे अनाज बड़े भाई के अनाज में डाल देता है।
बड़ा भाई भोजन करके आता है ।
:
उसके आते छोटा भाई भोजन के लिए चला जाता है।
:
भाई के जाते ही वह विचरता है ।
मेरा गृहस्थ जीवन तो अच्छे से चल रहा है...
:
भाई को तो अभी गृहस्थी जमाना है...
उसे अभी जिम्मेदारिया सम्हालना है...
मै इतने अनाज का क्या करूँगा...
:
ऐसा विचारकर वो 10 बोरे अनाज छोटे भाई के खेत में डाल दिया...।
:
दोनों भाई के मन में हर्ष था...
अनाज उतना का उतना ही था और हर्ष स्नेह वात्सल्य बढ़ा हुआ था...।
:
सोच अच्छी रखो प्रेम बढेंगा...
:
- दुनिया बदल जायेंगी
जैसी जेरी भावना वैसा फल पावना...।।

लघु कथा...
:
दो भाई थे ।
आपस में बहुत प्यार था।
खेत अलग अलग थे आजु बाजू।
:
बड़े भाई शादीशुदा था ।
छोटा अकेला ।
:
एक बार खेती बहुत अच्छी हुई अनाज बहुत हुआ ।
:
खेत में काम करते करते बड़े भाई ने बगल के खेत में छोटे भाई से खेत देखने का कहकर खाना खाने चला गया।
:
उसके जाते ही छोटा भाई सोचने लगा ।
खेती तो अच्छी हुई इस बार आनाज भी बहुत हुआ ।
मैं तो अकेला हूँ ।
बड़े भाई की तो गृहस्थी है ।
मेरे लिए तो ये अनाज जरुरत से ज्यादा है ।
भैया के साथ तो भाभी बच्चे है ।
उन्हें जरुरत ज्यादा है।
:
ऐसा विचारकर वह 10 बोरे अनाज बड़े भाई के अनाज में डाल देता है।
बड़ा भाई भोजन करके आता है ।
:
उसके आते छोटा भाई भोजन के लिए चला जाता है।
:
भाई के जाते ही वह विचरता है ।
मेरा गृहस्थ जीवन तो अच्छे से चल रहा है...
:
भाई को तो अभी गृहस्थी जमाना है...
उसे अभी जिम्मेदारिया सम्हालना है...
मै इतने अनाज का क्या करूँगा...
:
ऐसा विचारकर वो 10 बोरे अनाज छोटे भाई के खेत में डाल दिया...।
:
दोनों भाई के मन में हर्ष था...
अनाज उतना का उतना ही था और हर्ष स्नेह वात्सल्य बढ़ा हुआ था...।
:
सोच अच्छी रखो प्रेम बढेंगा...
:
- दुनिया बदल जायेंगी
जैसी जेरी भावना वैसा फल पावना...।।

एक राजा था। उसने दस खूंखार जंगली कुत्ते पाल रखे थे।

 उसके दरबारियों और मंत्रियों से जब कोई मामूली सी भी गलती हो जाती तो वह उन्हें उन कुत्तों को ही खिला देता।

एक बार उसके एक विश्वासपात्र सेवक से एक छोटी सी भूल हो गयी,

 राजा ने उसे भी उन्हीं कुत्तों के सामने डालने का हुक्म सुना दिया।

उस सेवक ने उसे अपने दस साल की सेवा का वास्ता दिया,

मगर राजा ने उसकी एक न सुनी।

फिर उसने अपने लिए दस दिन की मोहलत माँगी जो उसे मिल गयी।

अब वह आदमी उन कुत्तों के रखवाले और सेवक के पास गया

और उससे विनती की कि वह उसे दस दिन के लिए अपने साथ काम करने का अवसर दे।

किस्मत उसके साथ थी, उस रखवाले ने उसे अपने साथ रख लिया।

दस दिनों तक उसने उन कुत्तों को खिलाया, पिलाया, नहलाया, सहलाया और खूब सेवा की।

आखिर फैसले वाले दिन राजा ने जब उसे उन कुत्तों के सामने फेंकवा दिया तो वे उसे चाटने लगे, उसके सामने दुम हिलाने और लोटने लगे।

राजा को बड़ा आश्चर्य हुआ।

उसके पूछने पर उस आदमी ने बताया कि महाराज इन कुत्तों ने मेरी मात्र दस दिन की सेवा का इतना मान दिया

बस महाराज ने वर्षों की सेवा को एक छोटी सी भूल पर भुला दिया।

राजा को अपनी गलती का अहसास हो गया।

और उसने उस आदमी को तुरंत
...
..
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
...
.
...
.
.
.
.
.
.

भूखे मगरमच्छों के सामने डलवा दिया।

सीख:- आखिरी फैसला मैनेजमेंट का ही होता है उसपर कोई सवाल नहीं उठाया जा सकता…

प्राइवेट कर्मचारियों को समर्पित
😃😃


जबरजस्त जोक

एक आदमी अस्पताल में आखिरी सांसें गिन रहा था।
.
एक नर्स और उसके परिवार वाले उसके बिस्तर के पास खड़े थे।
.
आदमी अपने बड़े बेटे से बोला:
.
-बेटा, तू मेरे मिलेनियम सिटी वाले
15 बंगले ले ले।
.
.
बेटी से बोला:
-बेटी, तू सोनीपत सेक्टर 14 के बंगले ले ले।
.
छोटे बेटे से बोला: तू सबसे छोटा है
और मुझे सबसे ज्यादा प्यारा भी है,
.
इसलिए तुझे मैं ग्रीन पार्क की 20 दुकानें देता हूं।
.
आखिर मेंआदमी अपनी पत्नी से बोला:
.
-मेरे बाद तुम्हें पैसों के लिए किसी का मुंह न ताकना पड़े, इसलिए डीएलएफ वाले12 फ्लैट तुम अपने पास रख लो।
.
पास में खड़ी नर्स यह सब सुनकर
आदमी की पत्नी से बोली:
.
-आप बहुत भाग्यशाली हैं कि आपको इतने अमीर पति मिले,
जो इतनी सारी जायदाद देकर जा रहे हैं।
.
.
.
.
आदमी की पत्नी: -कौन अमीर?
.
कैसी जायदाद?
.
अरे, ये अखवार वाले हैं... हम सबको सुबह-सुबह
अखवार पहुंचाने की जिम्मेदारियां
बांट रहे हैं!!!!
.
नर्स आज तक कोमा मे है
😝😀😆😜😩😂😫😭
Very nice and true lines

: 📣जमींन पे गिरी सिगरेट की राख बोली,
आज तेरी वजह से मेरी ये हालत हे,
कल मेरी वजह से तेरी ये हालत होगी..!

 📣माचिस किसी दूसरी चीज
को जलानेसे पहले खुद
को जलाती हैं..!
गुस्सा भी एक माचिस की तरह है..!
यह दुसरो को बरबाद करने से पहले
खुद को बरबाद करता है!!!

📣 आज का कठोर व कङवा सत्य !!
चार रिश्तेदार एक दिशा में
तब ही चलते हैं ,
जब पांचवा कंधे पर हो ।

 📣"कीचड़ में पैर फंस जाये तो नल के पास जाना चाहिए
मगर.........
नल को देखकर कीचड़ में नही जाना चाहिए,
इसी प्रकार..
जिन्दगी में बुरा समय आ जाये तो....
पैसों का उपयोग करना चाहिए मगर........
पैसों को देखकर बुरे रास्ते पर नही जाना चाहिए."

📣 रिश्तों की बगिया में एक रिश्ता नीम के पेड़ जैसा भी रखना;
 जो सीख भले ही कड़वी देता हो पर
तकलीफ में मरहम भी बनता है.
 ';परिवर्तन से डरना और संघर्ष से कतराना,
मनुष्य की सबसे बड़ी कायरता है ।।

📢जीवन का सबसे बड़ा गुरु वक्त होता है,
क्योंकि जो वक्त सिखाता है वो कोई नहीं सीखा सकता..


Wednesday, April 27, 2016

सन 1970 में :- दूल्हा सोचता था __
दहेज़ में रेडियो मिल जाए।

सन 1980 में :- दहेज़ में साईकिल मिल जाये।

सन 1990 में :- दहेज़ में बाईक मिल जाए।

सन 2000 में :- दहेज़ में कार मिल जाए।

सन 2015 में :- बस बिना बॉय फ्रेंड वाली दुल्हन
मिल जाए।

और कुछ भी नहीं चाहिए।।

😜😜😜😜😜😜😜😜

शहर की लड़की की शादी गाँव मे हो गई।
लड़की की सासु माँ ने उसे भैस को घास डालने को बोला।
भैस के मुँह मे झाग देख कर लड़की वापस आ गई।
सासु माँ बोली क्या हुआ बहू ?
लड़की बोली भैस अभी कोलगेट कर रही है।
माँ जी।।
😛😜😜😜😜😜


टीचर: बस के ड्राइवर और कंडक्टर के बीच क्या फर्क है?
पप्पू: कंडक्टर सोया तो किसी का टिकट नहीं कटेगा और ड्राइवर सोया तो सबका टिकट कट जायेगा। 😝😜😜😜😜😜😜😛


एक जमाना था जब प्यार में लोग अमर होते थे।
फिर समय आया लोग प्यार में अँधे हो जाते थे।
अब तो समय वो है जब प्यार में लोग...
.
.
.
.
.
.
.
.
तोतले हो जाते हैं। 'अले मेला बाबू... गुच्छा हो गया'।
😜😜😜😜😜😜😜😜


आज 8 बजे कुतों की रेस है।
मुझे वहाँ जाना है।

Wife: आप भी ना....
हद करते हो।
ठीक से चला जाता नहीं और रेस लगाने की पड़ी है ।।
😆😎😎😀😜😜


पति-पत्नी एक ही प्लेट में गोलगप्पे खा रहे थे।
एक दूसरे की आँख में आँख डाले पत्नी ने रोमांटिक हो कर पूछा !
"ऐसे क्या देख रहे हो जी?"
पति: थोडा आराम से खा, मेरी बारी ही नहीं आ रही।
😭😭😭😭😭😭😭


एक बार फौजी घर छुटटी आया ।

उसने घर आकर एक भैस खरीद ली।
फौजी जब भी भैस को खोलता तो हर बार फौजी के हाथ से छूटकर भाग जाती ।
एक दिन फोजी ने भैस को बहुत मारा ।

फौजी की पत्नी बोली इतना मत मारो नही तो यह दूध नही देगी ।

फौजी बोला - साला मुझे दूध नही चाहिऐ... Discipline चाहिऐ - Discipline.!!
😜😜😜😜😜😜


लडकियाँ 300 की सेँडल खरीद के पूरे घर मे कहतीफिरतीं हैँ।
शाँपिँग करके आ रही हूँ ।।

लडके 1000 की दारु पीकर आते हैं और चुपचाप सो जाते हैं।।

“सादा जीवन,उच्च विचार”
🍺🍺😄😜


पति व्हिस्की का एक ग्लास बनाता है और पत्नी से कहता है: लो पिओ इसे
पत्नी व्हिस्की चखती है, फिर कहती हैं.. छी‍.... छी,
कितनी कड़वी है।

पति: और तू सोचती है कि मैं रोज अय्याशी करता हूँ।।
ज़हर के घूंट पीता हूँ ज़हर के।।

🍷😭🍷😭🍷😭🍷😭🍷

😡😡😡😡😡😡😡😡
क्या आपको पता है....❓
    😡क्रोध का पूरा खानदान है
😡

 क्रोध की एक लाडली बहन है
             😡 ज़िद 😡

         क्रोध की पत्नी है
             😡 हिंसा 😡

      क्रोध का बडा भाई है
            😡 अंहकार 😡

क्रोध का बाप जिससे वह डरता है
                😡 भय 😡

          क्रोध की बेटिया हैं
        😡 निंदा और चुगली 😡

           क्रोध का बेटा है
                😡 बैर 😡

  इस खानदान की नकचडी बहू है
                 😡 ईर्ष्या😡

             क्रोध की पोती है
                 😡 घृणा 😡

               क्रोध की मां है
                😡 उपेक्षा 😡

         और क्रोध का दादा है                      
                 😡 द्वेष 😡
 
    तो इस खानदान से हमेशा
  दूर रहें और हमेशा खुश रहो।
इस मेसज को आगे भेजकर सबको  
 इस खानदान के बारे जानकारी दे।
              🙏धन्यवाद 🙏
     😡😡😡😡😡😡😡😡


बहुत ही खूबसूरत लाईनें..
०००००००००००००००००९००००
किसी की मजबूरियाँ पे न हँसिये,
कोई मजबूरियाँ ख़रीद कर नहीं लाता..!

डरिये वक़्त की मार से,
बुरा वक़्त किसीको बताकर नही आता..!

अकल कितनी भी तेज ह़ो,
नसीब के बिना नही जीत सकती..

बीरबल अकलमंद होने के बावजूद,
कभी बादशाह नही बन सका...!!"

"ना तुम अपने आप को गले लगा सकते हो,
ना ही तुम अपने कंधे पर सर
रखकर रो सकते हो !

एक दूसरे के लिये जीने का नाम ही जिंदगी है!
इसलिये वक़्त उन्हें दो जो तुम्हे चाहते हों दिल से!

रिश्ते पैसो के मोहताज़ नहीं होते क्योकि
कुछ रिश्ते मुनाफा नहीं देते पर
जीवन अमीर जरूर बना देते है "

आपके पास मारुति हो या
बीएमडब्ल्यू - सड़क वही रहेगी |

आप टाइटन पहने या रोलेक्स - समय वही रहेगा |

आपके पास मोबाइल एप्पल का हो
या सेमसंग - आपको कॉल करने वाले
लोग नहीं बदलेंगे |

आप इकॉनामी क्लास में सफर करें या
बिज़नस में - आपका समय तो उतना ही लगेगा |

भव्य जीवन की लालसा रखने या जीने में
कोई बुराई नहीं हैं, लेकिन सावधान रहे क्योंकि आवश्यकताएँ पूरी हो सकती है, तृष्णा नहीं |

एक सत्य ये भी है कि धनवानो का
आधा धन तो ये जताने में चला जाता है
की वे भी धनवान हैं |

कमाई छोटी या बड़ी हो सकती है....
पर रोटी की साईज़ लगभग सब घर में एक जैसी ही होती है।

: शानदार बात
बदला लेने में क्या मजा है
मजा तो तब है जब तुम सामने
वाले को बदल डालो..||

इन्सान की चाहत है कि उड़ने को पर मिले,
और परिंदे सोचते हैं कि रहने को घर मिले...

: 'कर्मो' से ही पहेचान होती है इंसानो की...
महेंगे 'कपडे' तो,'पुतले' भी पहनते है दुकानों में !!..
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
पसंद आये तो शेयर जरूर करें मित्रो
.
👌कमाल है ना!...👌
आँखे तालाब नहीं, फिर भी, भर
आती है!
  दुश्मनी बीज नही, फिर भी, बोयी जाती है!
   होठ कपड़ा नही, फिर
भी, सिल जाते है!
   किस्मत सखी नहीं, फिर भी, रुठ जाती है!
  बुद्वि लोहा नही, फिर भी, जंग लग जाती
है!
   आत्मसम्मान शरीर नहीं, फिर भी, घायल हो जाता है! और,
  इन्सान मौसम नही, फिर भी, बदल जाता है!.....


कैसी भी हो एक बहन
होनी चाहिये..!!
.
बड़ी हो तो माँ- बाप से बचाने वाली
छोटी हो तो हमारे पीठ पिछे छुपने
वाली..!!
.
बड़ी हो तो चुपचाप
हमारे पाँकेट मे पैसे रखने वाली..!
छोटी हो तो चुपचाप पैसे निकाल के
लेने वाली...!!
.
छोटी हो या बड़ी,
छोटी-छोटी बातों पे लड़ने वाली,
एक बहन होनी चाहिये..!!
.
बड़ी हो तो ,गलती पे
हमारे कान खींचने वाली..!
छोटी हो तो अपनी गलती पर,
साँरी भईया कहने वाली..!!
.
खुद से ज्यादा हमे प्यार करने वाली,
एक बहन होनी चाहिये..!!
इसलिये
'' बेटी बचाओ, देश बचाओ "
लोगों को एहसास कराइए
की वो आपके लिए कितने खास है..!!


इस सुंदर मेसैज को कृपया शेयर करे।

एक बार एक आदमी मर जाता है...

जब उसे इसका एहसास होता है तो वो देखता है की भगवान हाथ में एक सूटकेस लिए उसकी तरफ आ रहें हैं।

भगवान और उस मृत व्यक्ति के बीच वार्तालाप .....

भगवान: चलो बच्चे वापिस जाने का समय हो चूका है।

मृत व्यक्ति: इतनी जल्दी? मेरी तो अभी बहुत सारी योजनाये बाकी थी।

भगवान्: मुझे अफ़सोस है लेकिन अब वापिस जाने का समय हो चूका है।

मृतव्यक्ति: आपके पास उस सूटकेस में क्या है?

भगवान् : तुम्हारा सामान ।

मृतव्यक्ति: मेरा सामान ? आपका मतलब मेरी वस्तुएँ....मेरे कपड़े....मेरा धन..?

भगवान्: वो चीजें कभी भी तुम्हारी नहीं थी बल्कि इस पृथ्वी लोक की थी ।

मृतव्यक्ति: तो क्या इसमें मेरी यादें हैं?

भगवान्: नहीं ! उनका सम्बन्ध तो समय से था।

मृतव्यक्ति: क्या इसमें मेरी योग्यताएं हैं?

भगवान् : नहीं ! उनका सम्बन्ध तो परिस्थितियों से था।

मृतव्यक्ति: तब क्या मेरे दोस्त और मेरा परिवार ?

भगवान्: नहीं प्यारे बच्चे ! उनका सम्बन्ध तो उस रास्ते से था जिस पर तुमने अपनी यात्रा की थी।

मृतव्यक्ति: तो क्या ये मेरे बच्चे और पत्नी हैं?

भगवान्: नहीं! उनका सम्बन्ध तो तुम्हारे मन से था।

मृत व्यक्ति: तब तो ये मेरा शरीर होना चाहिए ?

भगवान्: नहीं नहीं ! उसका सम्बन्ध तो पृथ्वी की धूल मिटटी से था।

मृतव्यक्ति: तब जरूर ये मेरी आत्मा होनी चाहिए!

भगवान्: तुम फिर गलत समझ रहे हो मीठे बच्चे ! तुम्हारी आत्मा का सम्बन्ध सिर्फ मुझसे है।

उस मृतव्यक्ति ने आँखों में आंसू भरकर भगवान के हाथों से सूटकेस लिया और उसे डरते डरते खोला..

खाली.....

अत्यंत निराश.........दुखी होने के कारण आंसू उसके गालो पर लुढकते हुए बहने लगे। उसने भगवान् से पुछा।

मृतव्यक्ति: क्या कभी मेरी अपनी कोई चीज थी ही नहीं?
     
भगवान्: बिलकुल ठीक! तुम्हारी अपनी कोई चीज नहीं थी।

मृतव्यक्ति: तब...मेरा अपना था क्या?

भगवान: तुम्हारे पल.......
प्रत्येक लम्हा.. प्रत्येक क्षण जो तुमने जिया वो तुम्हारा था।

इसलिए हर पल अच्छा काम करो।
हर क्षण अच्छा सोचो।
और हर लम्हा भगवान् का शुक्रिया अदा करो।

जीवन सिर्फ एक पल है ...

इसे जियो....
इसे प्रेम करो...

इसका आनंद लो....


Sunday, April 24, 2016

🍁गरीबी से उठा हूँ,गरीबी का दर्द जानता हूँ,
आसमाँ से ज्यादा जमीं की कद्र जानता हूँ।

लचीला पेड़ था जो झेल गया आँधिया,
मैं मगरूर दरख्तों का हश्र जानता हूँ।

मजदूर से अफसर बनना आसाँ नहीं होता,
जिन्दगी में कितना जरुरी है सब्र जानता हूँ।

मेहनत बढ़ी तो किस्मत भी बढ़ चली,
छालों में छिपी लकीरों का असर जानता हूँ।

कुछ पाया पर अपना कुछ नहीं माना,क्योंकि
आखिरी ठिकाना मैं अपनी कब्र जानता हूँ।

🍁 शुभ 🍁

Mai apne ghar ke sanskaro ko manta hu ,warna tujhe kab ki teri aukaT dikha di hoTi!!..

 I don't hate Peoples ,I just love Peoples who loves me.

Hum ‘Kimat’ sE nHi ‘Kismat’ Se Mila Krte Hai...


 If some one hate you without ,reason then Give the reason to him..!

Na chhuri rakhta hu,or Na pistol rakhta hu, DILWALO ka beta hu bas dil me jigar rakhta hu!...

if people have a problem with you then ask him her problem!..

Log Ham se jal rahe hai…Lagta hai apne sikke bhe Is seher me chal rahe hai..

Weakness of attitude become weakness you!

Umar se to mai chota hu lakin Bade-Bade Aashiq muje salam thokte Hai…

My attitude is depends on the behavior of your!!!

Zindgi me 2 Chize ke piche mat fago,, 1 ladki or Dusri Bus yeh 2 chize Aati Jati Rahti hai..

Attitude is the power which can grown up!!

 My style is unique don't copy it!

 Beauty in the skin & Attitude in the bone!..

ghulami to ham shirf apne maa baap kihi kartehe hai duniya ke liye to kal bhi badshah the or aaj bhi hai....

GF is asked me what is your attitude ? then I Say Being Single is My attitude!..


Apne Aagosh Mein Kisi Roz Chupa Lo Mujhko
Gham-e-Duniya Se Meri Jaan Bacha Lo Mujhko

Unko De Di Hai Isharon Mein Ejazat Maine
Maangne Se Na Miloon To Chura Lo Mujhko

Apne Saaye Se Bhi Ab To Mujhe Darr Lgta Hai
Ho Jo Mumkin To Nigahon Mein Chupa Lo Mujhko

Dil Mein Nakaam Tamannao ka Tufaan Sa Hai
Meri Uljhano Meri Wehshaton Se Nikalo Mujhko

Unko Likhna Hai Kisi Roz Ye Khat Mein Jana
Hum To Khud Ke Bhi Nahi Apna Bana Lo Mujhko


हम संभलकर भी चले तो ठोंकरों में आ गये,
आप क्यों पत्थर उठाकर रास्तों में आ गये ।

यूं सितारे टूटते हैं, नाचती है रौशनी,
जैसे तेरे तमाम वादें तजरिबां में आ गये ।

जो किसी के कुछ नहीं लगते हैं, उनसे पूछ लो,
किसकी आहट पर तड़क कर खिड़कियों में आ गये ।

चांदनी रातें, सुलगते पेड़ अपनी वहशतें,
कैसे-कैसे रंग अपने रतजगों में आ गये ।

सुबह की पहली किरन है हम, चिराग़े-शब नहीं,
क्या हुआ जो हम बिखर के आंधियों में आ गये ।।

: मस्ती भरी नज़र का नशा है मुझे अभी
ये जाम दूर रख दो पी लूंगा फिर कभी ।

दिल को जला के बज़्म में रोशन न किजीये
उस महज़बीं को आने में कुछ देर है अभी ।

हमने तो अश्क़ पी के गुज़ारी है सारी उम्र
हमसे ख़फ़ा है आखिर किसलिए ये ज़िंदगी ।

जामे-सुबू को दूर ही रहने दे साक़िया
मुझको उतारना है कल का नशा अभी ।


मस्ती भरी नज़र का नशा है मुझे अभी
ये जाम दूर रख दो.....
पी लूंगा फिर कभी ।।


जिंदगी की राहों में कहीं चाहने वाले भी मिलेंगे
दिल है तो कभी इश्क के फुल भी खिलेंगे ।

गैरों से गले मिल के तड़पने की चाह में
अपनों से कभी आपके वास्ते पड़ेंगे ।

कहते हो सफ़रे-जीस्त पे निकले , देखना....
कांटों के लिये पांव में छाले भी पड़ेंगे ।

जिस घर से निकलने की सोच रहे हो
लौटे कोई दिन यहां तो, ताले भी पड़ेंगे ।

अपना दर्द गैर को सुनाएं क्यों
दास्तां ज़माने को बताएं क्यों ।

तुमको ना मेरी तलब, ना मेरा ख़्याल
फिर नमी आंखों में सजाएं क्यों ।

लोग ताजीर नमक के बन बैठे
अपना ज़ख़्म किसी को दिखाएं क्यों ।

दिन निकल जाएं, ना कुछ हासिल
रात ये आंखों को भिगोए क्यों ।

रास्ता पूरखार खुद हमने चुना
पांव के छाले किसी को दिखाएं क्यों ।



If you criticize me,
it's your freedom of speech
If I criticize you,
it's my Intolerance
.
If you judge me,
you are Enlightened
If I judge you,
I am Prejudiced
.
If you question my faith,
then you are Secular
If I question your faith,
then I am Communal
.
If you defend yourself,
it's because you are a Victim
If I defend myself,
it's because I am violent.
.
If you pen your thoughts,
it's Revolutionary
If I pen my thoughts,
it's Provocation
.
If you march,
it's a Protest
If I march,
it's a Mob
.
If you lodge a complaint,
you r following the Course of Law
If I lodge a complaint,
I am Misusing the Law
.
Now one has to identify who is I and who is you....


जो मनन योग्य है।

"जाने क्यूं
अब शर्म से,
चेहरे गुलाब नही होते।
जाने क्यूं
अब मस्त मौला मिजाज नही होते।

पहले बता दिया करते थे, दिल की बातें।
जाने क्यूं
अब चेहरे,
खुली किताब नही होते।

सुना है
बिन कहे
दिल की बात
समझ लेते थे।
गले लगते ही
दोस्त हालात
समझ लेते थे।

तब ना फेस बुक
ना स्मार्ट मोबाइल था
ना फेसबुक
ना ट्विटर अकाउंट था
एक चिट्टी से ही
दिलों के जज्बात
समझ लेते थे।

सोचता हूं
हम कहां से कहां आ गये,
प्रेक्टीकली सोचते सोचते
भावनाओं को खा गये।

अब भाई भाई से
समस्या का समाधान
 कहां पूछता है
अब बेटा बाप से
उलझनों का निदान
कहां पूछता है
बेटी नही पूछती
मां से गृहस्थी के सलीके
अब कौन गुरु के
चरणों में बैठकर
ज्ञान की परिभाषा सीखे।

परियों की बातें
अब किसे भाती है
अपनो की याद
अब किसे रुलाती है
अब कौन
गरीब को सखा बताता है
अब कहां
कृष्ण सुदामा को गले लगाता है

जिन्दगी मे
हम प्रेक्टिकल हो गये है
मशीन बन गये है सब
इंसान जाने कहां खो गये है!

इंसान जाने कहां खो गये है....!

Saturday, April 23, 2016

👉एक से बढ़कर एक चुटकुले पूरी पढ़े

आज का ज्ञान……💭

चाय में गिरी हुई☕
 बिस्किट को
 दुसरी बिस्किट से
 निकालनें की कोशिश ना करें...!

वरना …
जो हाथ मे है
 उससे भी हाथ धो बैठोगे !!😄😄

वेसे ही
आपकी एक बीबी है
उसी से खुश रहे ..

दूसरी के चक्कर मे ना पड़े..
नही तो
पहली से भी हाथ धोना पड़ सकता है !

ज्ञान समाप्त
😜😜😝😝
[

: प्रश्न - बीबीयां जब घर में बर्तन मांजती हैं तो बहुत आवाज होता है मगर पतियों के बर्तन मांजने पे कम ऐसा क्यूं ? 😨
जवाब - बीबियां घर में बताती हैं वे बहुत काम कर रहे 😰मगर पति चाहते हैं कि उनके बर्तन मांजने की बात किसी को पता न चले 😝
[

🎀 दामाद अपनी सास से बात करता हैं :
👉आपकी बेटी में तो हज़ारों कमियाँ हैं ।

सास : हाँ बेटा , इसी वजह से तो उसे अच्छा लड़का नही मिला.
😄😄😳😳😟😟😦😧😧😜😜😈😈😬😬

Solid Insult....!!!

🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀
[

 दुनिया वाले पूछते हैं :
अधूरे सपने पूरे करने के लिए
क्या करना चाहिए ? 😕
.
.
.

.

हमारा जवाब है: दोबारा सो जाना चाहिए 😜😜😜😝😝
 💦🌀💦🌀💦🌀💦🌀💦

एक शराबी छत पे से नीचे गिर
गया.
सब लोग आए और पूछने लगे के
क्या हुआ??
शराबी - " पता नही भाई..... मे
भी जस्ट अभी नीचे आया हूं "

Cheers 🍺🍺😜😄👍

-------###----------------------------

 😃😃😃 संता बंता के घर गया
वहां 'बंता की बीवी को देख कर
बोला...
संता:-
"तेरी और
भाभी की जोड़ी तो 'राम-
सीता की जोड़ी है।
बंता:-
"कहाँ यार...
ना तो ये धरती में 'समाती है
और
ना ही इसे कौई 'रावण ले जाता है😜😜😜😜😜

---------------------------------
😝😝😝😝😝😝😝

----------###--------------------------

इंजीनिरिंग का फार्म भरते हुए छात्र ने पास खड़े चौकीदार से पूंछा ......... कैसा है ये कोलेज ???

चौकीदार :- बहुत बढ़िया है, हमने भी यहीं से इन्जिनारिंग की है.
 😝😆😂

------------------------------------

 - कल जो मैंने एक बच्चे से पूछा:
पढ़ाई कैसी चल रही है?
उसका जवाब आया
अंकल,
समंदर जितना सिलेबस है;
नदी जितना पढ़ पाते हैं;
बाल्टी जितना याद होता है;
गिलास भर लिख पाते हैं;
चुल्लू भर नंबर आते हैं;
उसी में डूब कर मर जाते हैं।
🍂😪🍂😇🌴😝🌊😡💲

__------------------------------------

सलमान खान लडकी देखने गया।

उसे देखके लडकी की माँ बेहोश हो गयी।

होश आया तो किसीने पूछा – "क्या हुआ"?

माँ बोली - "२4 साल पहले ये लडका मुझे भी देखने आया था।"😳😱😭😝😝😝

------------------####------------
शादी के 5 साल बाद , वेलेनटाईन डे के दिन पति बीवी के लिये सफेद गुलाब लाया ....

बीवी :-- ये क्या सफेद गुलाब ? वेलेनटाईन डे के दिन तो रेड रोज देते है ना ??...

पति :-- अब जिन्दगी में , प्यार से ज्यादा शांति की
 जरूरत है !!!!!😝😝😝😝

---------------------------------

पति --अपने मैरिज सर्टिफिकेट को एक घंटे से देख रहा था

बीबी :- तुम 1 घंटे से क्या देख रहे हो ??

पती :- expiry date ढूंढ रहा था !! सालो ने लिखी ही नही 😥😛😱😝😝 😝😝

अगर चेहरे पर थोड़ी सी भी स्माइल आई तो बिना शेयर किये मत रहिएगा

पति और पत्नी आगरा जा रहे थे जहाँ पर कुए में एक रुपये का सिक्का डालने से मन की मुराद पूरी हो जाती थी....

पति ने एक रुपये का सिक्का डाला....

इसके बाद पत्नी एक रुपये का सिक्का डालने गई,
मगर बैलेंस बिगड़ गया और वो कुए में जा गिरी...

पति की आँखों में आंसू और ऊपर देखकर बोला

"इतनी जल्दी"..??😂😂

➰➰➰➰➰➰➰➰➰➰➰

कुछ अद्भुत जोड़ियां :-


🔅 धन तभी सार्थक है जब धर्म भी साथ हो ।
🔅 विशिष्टता तभी सार्थक है जब शिष्टता भी साथ हो ।
🔅 सुंदरता तभी सार्थक है जब चरित्र भी शुद्ध हो ।
🔅 संपत्ति तभी सार्थक है जब स्वास्थ्य भी अच्छा हो ।
🔅 मंदिर गमन तभी सार्थक है जब हृदय में भाव हो ।
🔅 अच्छा व्यापार तभी सार्थक है जब व्यवहार भी अच्छा हो ।
🔅 विद्वता तभी सार्थक है जब सरलता भी साथ हो ।
🔅 प्रसिद्धि तभी सार्थक है जब मन में निरअहंकारिता हो ।
🔅 बुद्धिमता तभी सार्थक है जब विवेक भी साथ हो ।
🔅 परिवार का होना तभी सार्थक है जब उसमें प्यार और विश्वास हो ।

➰➰➰➰➰➰➰➰➰➰➰

👉 निरोगधाम पत्रिका 👈

        ❤ जीवनोपयोगी❤

1. सुबह उठ कर कैसा पानी पीना चाहिए

    उत्तर - हल्का गर्म

2. पानी पीने का क्या तरीका होता है

    उत्तर - सिप सिप करके व नीचे बैठ कर

3. खाना कितनी बार चबाना चाहिए

     उत्तर. - 32 बार

4. पेट भर कर खाना कब खाना चाहिए

     उत्तर. - सुबह

5. सुबह का नाश्ता कब तक खा लेना चाहिए

     उत्तर. - सूरज निकलने के ढाई घण्टे तक

6. सुबह खाने के साथ क्या पीना चाहिए
   
     उत्तर. - जूस

7. दोपहर को खाने के साथ क्या पीना चाहिए

    उत्तर. - लस्सी / छाछ

8. रात को खाने के साथ क्या पीना चाहिए

    उत्तर. - दूध

9. खट्टे फल किस समय नही खाने चाहिए

    उत्तर. - रात को

10. आईसक्रीम कब खानी चाहिए

       उत्तर. - कभी नही

11. फ्रिज़ से निकाली हुई चीज कितनी देर बाद
      खानी चाहिए

      उत्तर. - 1 घण्टे बाद

12. क्या कोल्ड ड्रिंक पीना चाहिए

       उत्तर. - नहीं

13. बना हुआ खाना कितनी देर बाद तक खा
      लेना चाहिए

      उत्तर. - 40 मिनट

14. रात को कितना खाना खाना चाहिए

       उत्तर. - न के बराबर

15. रात का खाना किस समय कर लेना चाहिए

      उत्तर. - सूरज छिपने से पहले

16. पानी खाना खाने से कितने समय पहले
      पी सकते हैं

      उत्तर. - 48 मिनट

17. क्या रात को लस्सी पी सकते हैं

     उत्तर. - नही

18. सुबह खाने के बाद क्या करना चाहिए

       उत्तर. - काम

19. दोपहर को खाना खाने के बाद क्या करना
       चाहिए

       उत्तर. - आराम

20. रात को खाना खाने के बाद क्या करना
      चाहिए

      उत्तर. - 500 कदम चलना चाहिए

21. खाना खाने के बाद हमेशा क्या करना
      चाहिए

      उत्तर. - वज्रासन

22. खाना खाने के बाद वज्रासन कितनी देर
      करना चाहिए.
   
      उत्तर. - 5 -10 मिनट

23. सुबह उठ कर आखों मे क्या डालना चाहिए

      उत्तर. - मुंह की लार

24. रात को किस समय तक सो जाना चाहिए

      उत्तर. - 9 - 10 बजे तक

25. तीन जहर के नाम बताओ

      उत्तर.- चीनी , मैदा , सफेद नमक

26. दोपहर को सब्जी मे क्या डाल कर खाना
      चाहिए

      उत्तर. - अजवायन

27. क्या रात को सलाद खानी चाहिए

      उत्तर. - नहीं

27. खाना हमेशा कैसे खाना चाहिए

      उत्तर. - नीचे बैठकर व खूब चबाकर

28. क्या विदेशी समान खरीदना चाहिए

      उत्तर. - कभी नही

30. चाय कब पीनी चाहिए

      उत्तर. - कभी नहीं

31. दूध मे क्या डाल कर पीना चाहिए

      उत्तर. - हल्दी

32. दूध में हल्दी डालकर क्यों पीनी चाहिए

      उत्तर. - कैंसर ना हो इसलिए

33. कौन सी चिकित्सा पद्धति ठीक है

      उत्तर. - आयुर्वेद

34. सोने के बर्तन का पानी कब पीना चाहिए

      उत्तर. - अक्टूबर से मार्च (सर्दियों मे)

35. ताम्बे के बर्तन का पानी कब पीना चाहिए

      उत्तर. - जून से सितम्बर(वर्षा ऋतु)

36. मिट्टी के घड़े का पानी कब पीना चाहिए

      उत्तर. - मार्च से जून (गर्मियों में)

37. सुबह का पानी कितना पीना चाहिए

      उत्तर. - कम से कम 2 - 3 गिलास

38. सुबह कब उठना चाहिए

       उत्तर. - सूरज निकलने से डेढ़ घण्टा पहले


दोस्तों पोस्ट अच्छा लगे तो शेयर करना मत भूलना
🙏🙏🙏🙏❤🙏🙏🙏🙏


मिठास
             〰〰〰〰

        चाय का कप लेकर आप
        खिड़की के पास बैठे हों
    और बाहर के सुंदर नज़ारे का
आनंद लेते हुए चाय की चुस्की लेते हैं
.....अरे चीनी डालना तो भूल ही गये..;

  और तभी फिर से किचन मेँ जाकर
   चीनी डालने का आलस आ गया....
    आज फीकी चाय को जैसे तैसे
      पी गए,कप खाली कर दिया

     तभी आपकी नज़र कप के तल
      में पड़ी बिना घुली चीनी पर
                पडती है..!!
  मुख पर मुस्कुराहट लिए सोच में पड
    गये...चम्मच होता तो मिला लेता

   हमारे जीवन मे भी कुछ ऐसा ही है...
       सुख ही सुख बिखरा पड़ा है
            हमारे आस पास...
                    लेकिन,
     बिन घुली उस चीनी की तरह !!

           थोड़ा सा ध्यान दें-
 किसी के साथ हँसते-हँसते उतने ही
   हक से रूठना भी आना चाहिए !
       अपनो की आँख का पानी
     धीरे से पोंछना आना चाहिए !
     रिश्तेदारी और दोस्ती में कैसा
              मान अपमान ?
      बस अपनों के दिल मे रहना
             आना चाहिए...!

     प्यार एवं सत्संग रूपी चम्मच
  से जीवन में मिठास घोलनी चाहिए!!❤


किसी कवि ने क्या खूब लिखा है।
👌🏼👌🏼
बिक रहा है पानी,
पवन बिक न जाए ,

बिक गयी है धरती,
गगन बिक न जाए

चाँद पर भी बिकने लगी है जमीं .,
डर है की सूरज की तपन बिक न जाए ,

हर जगह बिकने लगी है स्वार्थ नीति,
डर है की कहीं धर्म बिक न जाए ,

देकर दहॆज ख़रीदा गया है अब दुल्हे को ,
कही उसी के हाथों दुल्हन बिक न जाए ,

हर काम की रिश्वत ले रहे अब ये नेता ,
कही इन्ही के हाथों वतन बिक न जाए ,

सरे आम बिकने लगे अब तो सांसद ,
डर है की कहीं संसद भवन बिक न जाए ,

आदमी मरा तो भी आँखें खुली हुई हैं
डरता है मुर्दा , कहीं कफ़न बिक न जाए।…..
👌🏼👌🏼

 खूबसूरत कविता,,

"रब" ने. नवाजा हमें. जिंदगी. देकर;
और. हम. "शौहरत" मांगते रह गये;

जिंदगी गुजार दी शौहरत. के पीछे;
फिर जीने की "मौहलत" मांगते रह गये।

ये कफन , ये. जनाज़े, ये "कब्र" सिर्फ. बातें हैं. मेरे दोस्त,,,
वरना मर तो इंसान तभी जाता है जब याद करने वाला कोई ना. हो...!!

ये समंदर भी. तेरी तरह. खुदगर्ज़ निकला,
ज़िंदा. थे. तो. तैरने. न. दिया. और मर. गए तो डूबने. न. दिया . .

क्या. बात करे इस दुनिया. की
"हर. शख्स. के अपने. अफसाने. हे"

जो सामने. हे. उसे लोग. बुरा कहते. हे,
जिसको. देखा. नहीं उसे सब "खुदा". कहते. है....


हम सायादार पेड़ ज़माने के काम आए
जब सूखने लगे तो जलाने के काम आए

तलवार की नियाम कभी फेंकना नहीं
मुमकिन है दुश्मनों को डराने के काम आए

कच्चा समझ के बेच न देना मकान को
शायद कभी ये सर को छुपाने के काम आए

ऐसा भी हुस्न क्या कि तरसती रहे निगाह
ऐसी भी क्या ग़ज़ल जो न गाने के काम आए

वह दर्द दे जो रातों को सोने न दे हमें
वह ज़ख़्म दे जो सबको दिखाने के काम आए


आखिर अपने बड़ों पर ही जाते हैं बच्चे ........

स्कूल के पहले दिन

बेटा : पापा आपको मेरे स्कूल बुलाया है !
बाप : क्या हुआ...?
बेटा : गणित के मास्टर ने पूछा 7x9 कितने..?
मैंने बोला ..63 !
बाप :.... तो ?
बेटा : तब उसने पूछा 9x7 .....कितने..?
बाप : तो गधे इसमें अंतर क्या है ...?
बेटा : बिलकुल , मैंने भी ऐसे ही कहा !
😟

--------
दूसरे दिन
--------
बेटा : पापा ...आप मेरे स्कूल गए..?
बाप : नहीं ..!
बेटा : ठीक है... मेरे Gym मास्टर भी ...आपसे मिलना चाहते हैं ..!
बाप : अब ...क्या हुआ ?
बेटा : उनने मुझे पहले कहा ....अपना दायाँ हाथ उठाओ, ...
फिर कहा बायाँ हाथ उठाओ, ...
फिर दायाँ पैर, फिर बायाँ पैर..!
बाप : तो अब क्या तू अपने पेट पर खडा होगा..?
बेटा : बिलकुल ...मैंने भी यही कहा !
😟😟😧😧
---------

तीसरे दिन
---------
बेटा : पापा आप स्कूल गए कि नहीं !
बाप : नहीं गया क्यूँ ...?
बेटा : मुझे स्कूल से निकाल दिया !
बाप : अब क्या कह दिया तूने ?
बेटा : मुझे प्रिंसीपल ने बुलाया ! मैंने अंदर जाकर देखा, वहाँ गणित के मास्टर, जिम के मास्टर और हमारे डाँस की मास्टरनी बैठी थी !
बाप : डाँस की मास्टरनी .... वहाँ क्या मुजरा कर रही थी ...?
बेटा : बिलकुल ; पापा मैंने भी अंदर घुसते ही यही पूछा...
😝😝😝😝😝😝😝

आखिर अपने बड़ों पर ही जाते हैं बच्चे ........

स्कूल के पहले दिन

बेटा : पापा आपको मेरे स्कूल बुलाया है !
बाप : क्या हुआ...?
बेटा : गणित के मास्टर ने पूछा 7x9 कितने..?
मैंने बोला ..63 !
बाप :.... तो ?
बेटा : तब उसने पूछा 9x7 .....कितने..?
बाप : तो गधे इसमें अंतर क्या है ...?
बेटा : बिलकुल , मैंने भी ऐसे ही कहा !
😟

--------
दूसरे दिन
--------
बेटा : पापा ...आप मेरे स्कूल गए..?
बाप : नहीं ..!
बेटा : ठीक है... मेरे Gym मास्टर भी ...आपसे मिलना चाहते हैं ..!
बाप : अब ...क्या हुआ ?
बेटा : उनने मुझे पहले कहा ....अपना दायाँ हाथ उठाओ, ...
फिर कहा बायाँ हाथ उठाओ, ...
फिर दायाँ पैर, फिर बायाँ पैर..!
बाप : तो अब क्या तू अपने पेट पर खडा होगा..?
बेटा : बिलकुल ...मैंने भी यही कहा !
😟😟😧😧
---------

तीसरे दिन
---------
बेटा : पापा आप स्कूल गए कि नहीं !
बाप : नहीं गया क्यूँ ...?
बेटा : मुझे स्कूल से निकाल दिया !
बाप : अब क्या कह दिया तूने ?
बेटा : मुझे प्रिंसीपल ने बुलाया ! मैंने अंदर जाकर देखा, वहाँ गणित के मास्टर, जिम के मास्टर और हमारे डाँस की मास्टरनी बैठी थी !
बाप : डाँस की मास्टरनी .... वहाँ क्या मुजरा कर रही थी ...?
बेटा : बिलकुल ; पापा मैंने भी अंदर घुसते ही यही पूछा...
😝😝😝😝😝😝😝

जिन्दगी में इतनी गलतियां
ना करों की
पेन्सिल से पहले
रबर घिस जाये ।

और रबर को इतना भी मत घिसो
की जिन्दगी का
पेज ही फट जाये !!

वक्त की एक आदत बहुत
अच्छी है, जैसा भी हो,
गुजर जाता है!

 “कामयाब इंसान खुश
रहे ना रहे,
खुश रहने वाला इंसान
कामयाब जरूर होता है ”
        🙏🙏


Friday, April 22, 2016

🌹🙏 आत्म चिंतन 🙏🌹

💢 एक बार एक कुत्ते और गधे के बीच शर्त लगी कि जो जल्दी से जल्दी दौडते हुए दो गाँव आगे रखे एक सिंहासन पर बैठेगा...
 वही उस सिंहासन का अधिकारी माना जायेगा, और राज करेगा.

💢 जैसा कि निश्चित हुआ था, दौड शुरू हुई.

कुत्ते को पूरा विश्वास था कि मैं ही जीतूंगा.

क्योंकि ज़ाहिर है इस गधे से तो मैं तेज ही दौडूंगा.

पर अागे किस्मत में क्या लिखा है ... ये कुत्ते को मालूम ही नही था.

💢 शर्त शुरू हुई .

कुत्ता तेजी से दौडने लगा.

 पर थोडा ही आगे गया न गया था कि अगली गली के कुत्तों ने उसे लपकना ,नोंचना ,भौंकना शुरू किया.

और ऐसा हर गली, हर चौराहे पर होता रहा..

जैसे तैसे कुत्ता हांफते हांफते सिंहासन के पास पहुंचा..

तो देखता क्या है कि गधा पहले ही से सिंहासन पर विराजमान है.

तो क्या...!  
   गधा उसके पहले ही वहां पंहुच चुका था... ?

और शर्त जीत कर वह राजा बन चुका था.. !

💢 और ये देखकर

निराश हो चुका कुत्ता बोल पडा..

अगर मेरे ही लोगों ने मुझे आज पीछे न खींचा होता तो आज ये गधा इस सिंहासन पर न बैठा होता ...

💢💢 तात्पर्य ...

१. अपने लोगों को काॅन्फिडेंस में लो.

२. अपनों को आगे बढने का मौका दो, उन्हें मदद करो.

३. नही तो कल बाहरी गधे हम पर राज करने लगेंगे.

४. पक्का विचार और आत्म परीक्षण करो.

⭐जो मित्र आगे रहकर होटल के बिल का पेमेंट करतें हैं, वो उनके पास खूब पैसा है इसलिये नही ... ⭐

⭐बल्कि इसलिये.. कि उन्हें मित्र पैसों से अधिक प्रिय हैं ⭐

⭐ऐसा नही है कि जो हर काम में आगे रहतें हैं वे मूर्ख होते हैं, बल्कि उन्हें अपनी जवाबदारी का एहसास हरदम बना रहता है इसलिये ⭐

⭐जो लडाई हो चुकने पर पहले क्षमा मांग लेतें हैं, वो इसलिये नही, कि वे गलत थे... बल्कि उन्हें अपने लोगों की परवाह होती है इसलिये.⭐

⭐जो तुम्हे मदद करने के लिये आगे आतें हैं वो तुम्हारा उनपर कोई कर्ज बाकी है इसलिये नही... बल्कि वे तुम्हें अपना मानतें हैं इसलिये⭐

⭐जो खूब वाट्स एप पोस्ट भेजते रहतें हैं वो इसलिये नही कि वे निरे फुरसती होतें हैं ...
बल्कि उनमें सतत आपके संपर्क में बनें रहने की इच्छा रहती है ... इसलिये ⭐

💢💢( आत्मचिंतन करने योग्य पोस्ट है , किसी ने हमें भेजा और मैं कहानी और भाव भावनाओं से प्रभावित हुआ तो सोचा कि आप सबको भी भेज दूँ )💢💢
💢🌹जय जय श्री राधे 🌹💢

OneDay..Death came to a Guy and said:

"Hey, today is your last day!"

Guy: "But i'm not ready!".

Death said: "Well today your name is the first on my list...".

Guy:"Okay,then why don't you take a seat and We will drink a COFFEE before we go?"

Death:"All right.. ".

The Guy gave Death some COFFEE with sleeping pills in it.
Death finished COFFEE and fell into a deep sleep!!!

The Guy took the list & removed his name from top of the list and put at the bottom of the list!

When Death woke up he said to the Guy:"Because you have been so nice to me, now I will start my job from the BOTTOM of the list.." !!! Moral:

Whatever is written in your Destiny ...
Will never change... no matter how much u try....
So God says

"Tu karta woh hai
Jo tu chahata hai,

Par hota woh hai
 jo mai chahata hu !

Tu kar woh jo mai Chahata hu ....
Fir hoga woh jo tu chahta hai....
.....👍


Wednesday, April 20, 2016

1)💖 कितना मुश्किल है, जिंदगी का सफर..., भगवान मरने नही देते और इंसान जीने नहीं देते।😘
2) 💖खून जिसका भी हो रंग सबका एक ही है, कैसे पता लगाया जाये बेगाना कौन है और अपना कौन है।😘
3) 💖चलो माना दुनियाँ बहुत बुरी है, लेकिन तुम तो अच्छे बनो तुम्हें किसने रोका है....!!😘
4) 💖जो जैसा है, उसे वैसा ही अपना लो.!! रिश्ते निभाने आसान हो जायेंगे😘
5) "💖दुआ" कभी खाली नही जाती. बस लोग इंतज़ार नहीं करते..!!😘
6 ) 💖हे स्वार्थ तेरा शुक्रिया... एक तू ही है, जिसने लोगों को आपस में जोड़ कर रख रखा है.😘
7) 💖वक़्त की मार तो देख... दुनिया जीतने वाले सिकंदर का देश ... दिवालिया हो गया....😘
8) ''💖गिरना भी अच्छा है, औकात का पता चलता है, 'बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को, अपनों का पता चलता है😘
9)💖 बहुत देखा जीवन में समझदार बन कर, पर ख़ुशी हमेशा पागल बनने पर ही मिलती है...!!!😘
10) 💖गलती जिंदगी का एक पन्ना है; परन्तु 'रिश्ते' पूरी किताब हैं।
ज़रूरत पड़ने पर 'गलती' का पन्ना फाड़ देना, लेकिन एक पन्ने के लिए पूरी किताब मत फाड़ देना।😘
11)💖 जिन्दगी के सफर से, बस इतना ही सबक सीखा है । सहारा कोई कोई ही देता है, धक्का देने को हर शख्स तैयार बैठा है...!!😘
12) 💖इंसान को उस जगह हमेशा 'खामोश' रहना चाहिये - जहां . . 'दो कौड़ी' के लोग अपनी 'हैसियत' के गुण गाते हों.....😘
13) धर्म से कर्म इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि धर्म करके भगवान से मांगना पडता है, जब कि कर्म करने से भगवान को खुद ही देना पडता है॥😘
14)💖 कोई भी इंसान इतना अमीर नही होता की वो अपना भूतकाल खरीद सके ... और... कोई इतना गरीब नहीं होता की वो अपना भविष्य न बदल सके.😘
15) 💖इंसान को अपनी औकात भूलने की बीमारी है और कुदरत के पास उसे याद दिलाने की अचूक दवा...😘
16) 💖छोटे छोटे कदम मीलों का सफर तय कर सकते हैं।😘
17)💖 \'सब्र\' और \'सच्चाई\' एक ऐसी सवारी है...जो अपने सवार को कभी गिरने नहीं देती... ना किसी के कदमो में.और ना किसी की नज़रों में..!!😘
18) 💖अच्छे के साथ अच्छे रहें...लेकिन बुरे के साथ बुरे नहीं बने... "क्योंकि" पानी से खून साफ कर सकते हैं लेकिन खून से खून नहीं...💗💗


1)💖 कितना मुश्किल है, जिंदगी का सफर..., भगवान मरने नही देते और इंसान जीने नहीं देते।😘
2) 💖खून जिसका भी हो रंग सबका एक ही है, कैसे पता लगाया जाये बेगाना कौन है और अपना कौन है।😘
3) 💖चलो माना दुनियाँ बहुत बुरी है, लेकिन तुम तो अच्छे बनो तुम्हें किसने रोका है....!!😘
4) 💖जो जैसा है, उसे वैसा ही अपना लो.!! रिश्ते निभाने आसान हो जायेंगे😘
5) "💖दुआ" कभी खाली नही जाती. बस लोग इंतज़ार नहीं करते..!!😘
6 ) 💖हे स्वार्थ तेरा शुक्रिया... एक तू ही है, जिसने लोगों को आपस में जोड़ कर रख रखा है.😘
7) 💖वक़्त की मार तो देख... दुनिया जीतने वाले सिकंदर का देश ... दिवालिया हो गया....😘
8) ''💖गिरना भी अच्छा है, औकात का पता चलता है, 'बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को, अपनों का पता चलता है😘
9)💖 बहुत देखा जीवन में समझदार बन कर, पर ख़ुशी हमेशा पागल बनने पर ही मिलती है...!!!😘
10) 💖गलती जिंदगी का एक पन्ना है; परन्तु 'रिश्ते' पूरी किताब हैं।
ज़रूरत पड़ने पर 'गलती' का पन्ना फाड़ देना, लेकिन एक पन्ने के लिए पूरी किताब मत फाड़ देना।😘
11)💖 जिन्दगी के सफर से, बस इतना ही सबक सीखा है । सहारा कोई कोई ही देता है, धक्का देने को हर शख्स तैयार बैठा है...!!😘
12) 💖इंसान को उस जगह हमेशा 'खामोश' रहना चाहिये - जहां . . 'दो कौड़ी' के लोग अपनी 'हैसियत' के गुण गाते हों.....😘
13) धर्म से कर्म इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि धर्म करके भगवान से मांगना पडता है, जब कि कर्म करने से भगवान को खुद ही देना पडता है॥😘
14)💖 कोई भी इंसान इतना अमीर नही होता की वो अपना भूतकाल खरीद सके ... और... कोई इतना गरीब नहीं होता की वो अपना भविष्य न बदल सके.😘
15) 💖इंसान को अपनी औकात भूलने की बीमारी है और कुदरत के पास उसे याद दिलाने की अचूक दवा...😘
16) 💖छोटे छोटे कदम मीलों का सफर तय कर सकते हैं।😘
17)💖 \'सब्र\' और \'सच्चाई\' एक ऐसी सवारी है...जो अपने सवार को कभी गिरने नहीं देती... ना किसी के कदमो में.और ना किसी की नज़रों में..!!😘
18) 💖अच्छे के साथ अच्छे रहें...लेकिन बुरे के साथ बुरे नहीं बने... "क्योंकि" पानी से खून साफ कर सकते हैं लेकिन खून से खून नहीं...💗💗