Tuesday, July 5, 2016

बीवी रेलवे वाले की....व्यंग्य का आनंद लें.

हाय राम हमारी किस्मत तो, लगता है एकदम सो गई है;
जबसे मेरी शादी, एक अध्यापक जी से हो गई है।
सुबह 7 बजे घर से निकलें, ढाई बजे आ जाते हैं;
घर पड़े पड़े फिर पूरा दिन वह, मुझपे हुकुम चलाते हैं।
भगवान बनाया क्यों मुझे, एक बीवी टीचिंग वाले की;
अगले जनम मे मुझे बनाना, बीवी रेलवे वाले की।।

और ऊपर से पोसटिंग, हो जाए उनकी रोडसाइड मे;
सच कहती हूँ राज करूँगी, बिना तख़त बिन ताज के।
सुबह के निकले सैँया जी, देर रात घर आएंगे;
बिना किसी झगड़े दंगे, दो पैग लगा सो जाएंगे।
गजब निराली माया होगी, व्हिस्की औ रम के प्याले की;
अगले जनम मे मुझे बनाना, बीवी रेलवे वाले की।।

रेलवे वाले जीवन जीते, पत्नी संग रोमाँस मे;
आधी सैलरी खर्च करें, पत्नी के मेंटिनेन्स मे।
पतिदेव की सर्विस, जैसे जैसे बढ़ती जायेगी;
सच कहती हूँ सुंदरता, मेरी और निखरती जायेगी।
परवाह नहीं बनाना मुझको, गोरे की या काले की;
अगले जनम मे मुझे बनाना, बीवी रेलवे वाले की।।

जितने भी हैं शौक मेरे, मैं सब पूरे करवाऊंगी;
GM न जब तक बन जाएं, नौकरी तब तक करवाऊंगी।
इससे पहले अगर नौकरी, छोड़ने की करेंगे बात;
सच कहती हूँ मेरे हाथ के, थप्पड़ खाएंगे दिन रात।
मार मार फिट कर दूंगी, बुद्धी सही मतवाले की;
अगले जनम मे मुझे बनाना, बीवी रेलवे वाले की।।

जब मेरा जी ना चाहे, मै खाना नही बनाऊँगी;
पतिदेव से कहके, खाना होटल से मंगवाऊँगी।
बैठके पीछे बाईक पर, हर हफ्ते पिक्चर जाऊँगी,
जीन्स टाॅप सब ब्रैण्डेड सैण्डल, पैंट पहन इतराऊँगी।
शकल देखना चाहूं न मै, साड़ी शाॅल दुशाले की;
अगले जनम मे मुझे बनाना, बीवी रेलवे वाले की।।

रेल वाले हद से ज्यादा, बीवी की केयर करते हैं;
बड़े बड़े अफसर तक भी, अपनी बीवीजी से डरते हैं।
कभी कभी गलती से ही, बीवी पर गुस्सा खाते हैं;
थोडा आँख दिखा दो तो, तुरंत ही घबरा जाते हैं।
बत्ती गुल हो जाती है, अच्छे अच्छे किस्मत वाले की;
अगले जनम मे मुझे बनाना, बीवी रेलवे वाले की।।

पर अगले जनम तक इन्तज़ार, करना भी मुश्किल हो जायेगा;
रेलवे वालों की खातिर, यह दिल पागल ही हो जायेगा।
अगर इसी जनम मे मिल जाए, कोई रेल वाला इस साधक को;
सच कहती हूँ छोड़ भगूंगी, इस पगले अध्यापक को।
परवाह नहीं बनाना मुझको, गोरे की या काले की;
अगले जनम मे मुझे , बीवी बनाना रेलवे वाले की।।
अगले जनम मे मुझे बनाना, बीवी रेलवे वाले की ।।
😜😝😛😝😜😛😛😋😛

एक पति की आपबीती
कल आ गई पत्नी सफर से। बैग रखा और घर को निहारा...
साफ था एकदम से घर...
फिर रसोई में गई....
सब कुछ अपने स्थान पर....
बर्तन साफ करके अलमारी में रखे हुए थे....
सिंक चमाचम थी।
अचरज था चेहरे पर...
इधर उधर अलमारी,दराज खोली....देखी...सब ओके।
मुस्कराते मुखड़े के साथ मेरे गले लग गई। कंधे पर पानी की बूंद गिरी।
मैंने पूछा,क्या हुआ? सफर तो ठीक था! किसी से कोई बात तो नहीं हुई!
वह हंसते हुए बोली,"जी सब ठीक है। ये तो खुशी के आंसू थे। मुझे तो आज मालूम हुआ कि आपको इतना काम आता है।"
"कमाल है....कभी आपने जिक्र ही नहीं किया। मैं तो ऐसे ही बाई बाई का वहम पाले हुए थी। अब बाई रखने की बात कभी नहीं करूंगी।"
.
.
.
शिक्षा—अपनी बीबी को इंप्रेस करने की कोशिश ना करो।

पति पत्नी में काफी समय से मनमुटाव था। अनबन चल रही थी।
वे कोर्ट गये।
जज से तलाक लेने हेतु अपना आवेदन दिया।

जज ने पूछा :-
तुम्हारे तीन बच्चे है।
इनका बटवारा किस प्रकार किया जावे।

पति पत्नी के बीच में काफी बहस हुई और वे एक अंतिम नतीजे पर पहुचें।

उन्होंने जज से कहा :--
हम अगले वर्ष आते है एक और बच्चे के साथ।
😂😂😂😂





चुटकुला यहाँ खत्म नहीं हुआ।
नो माह बाद उनके यहाँ .......
जुड़वाँ बच्चों ने जन्म लिया।
😜😝😀😀😀😀

Monday, July 4, 2016

: नवविवाहित जोड़ा सब्जी लेने बाजार गया।

सब्जीवाला:- बाबूजी,
बहू तो कान्वेंट में पढ़ी होंगी।

पति शान से छाती फुलाकर सब्जीवाले से पूछा:- कैसे पहचाना....?

सब्जीवाला:-
"थैले में
नीचे टमाटर
और
ऊपर कददू जो रख रही हैं।"
😃😅😜😢😁😀😡😂

लडकियां red कलर की लिपस्टिक के
20 shades में भी
आसानी से अंतर बता सकती हैं
और
लड़के शैम्पू की बजाये कंडिशनर से नहा लेंगे और नहा कर बोलेंगे....कौन लाया ये शैम्पू
झाग ही नहीं है साले में।
😜😂😝
खाना खाने के बाद लड़कियां टिशू पेपर से इतने प्यार से मुंह पाेछती है कि,

 कहीं होंठ उखड़ के टिशू पेपर के साथ ना आ जाय।
ऒर

लड़के ऐसे साफ करते कि

जैसे दीवार पे रेगमार रगड़ रहा हो!!!!!!
😝😆😍☺

हम भी बचपन मे श्री कृष्ण के समान खूबसूरत बच्चे
थे।
|
|
वो तो नौकरी की भाग दौड़ ने भैरोबाबा
बना दिया।
😝😝😝😝😝😝

उन्ही लड़कियो को अपनी खूबसूरती
पर घमंड है
.
.
.
.
.
.
जिनके अभी तक आधार कार्ड नही बने 😉😜
सभी शादी-शुदा मर्दों के लिए एक
जबरदस्त सुझाव:
जब आपका अपनी पत्नी से
झगडा हो जाए और वो लाख मनाने के बाद
भी आप से बात नहीं कर
रही हो तो...
.
.
.
रसोईघर में रखे सभी जार और बोतलों के ढक्कन
खूब ताकत लगाकर टाईट कर दें।
फिर देखिये कमाल!😜

मैने मम्मी से पूछा :-
ये लडकिया क्यों इतने व्रत रखती ह??
.
.
.
.
मां ने कहा :-

बेटा तू थोड़ी ना किसी को
इतनी आसानी से मिल जाएगा!!

कसम से देवता वाली feeling आयी…
😜😜😜😜😜😜😄😜😄

शॉपिग मॉल से बीवी को बिना

खरीद दारी के वापस घर ले आना भी एक प्रकार का

 "Art Of Living" ही है।

श्री श्री पतिशंकर
😃😃

😢 very touching 👇

जब बचपन था, तो जवानी एक ड्रीम था...
जब जवान हुए, तो बचपन एक ज़माना था... !!

जब घर में रहते थे, आज़ादी अच्छी लगती थी...

आज आज़ादी है, फिर भी घर जाने की जल्दी रहती है... !!

कभी होटल में जाना पिज़्ज़ा, बर्गर खाना पसंद था...

 आज घर पर आना और माँ के हाथ का खाना पसंद है... !!!

स्कूल में जिनके साथ ज़गड़ते थे, आज उनको ही इंटरनेट पे तलाशते है... !!

ख़ुशी किसमे होतीं है, ये पता अब चला है...
बचपन क्या था, इसका एहसास अब हुआ है...

काश बदल सकते हम ज़िंदगी के कुछ साल..

.काश जी सकते हम, ज़िंदगी फिर एक बार...!!


👘 जब हम अपने शर्ट में हाथ छुपाते थे
और लोगों से कहते फिरते थे देखो मैंने
अपने हाथ जादू से हाथ गायब कर दिए
|🌀🌀

✏जब हमारे पास चार रंगों से लिखने
वाली एक पेन हुआ करती थी और हम
सभी के बटन को एक साथ दबाने
की कोशिश किया करते थे |❤💚💙💜

👻 जब हम दरवाज़े के पीछे छुपते थे
ताकि अगर कोई आये तो उसे डरा सके..👥


👀जब आँख बंद कर सोने का नाटक करते
थे ताकि कोई हमें गोद में उठा के बिस्तर तक पहुचा दे |


🚲सोचा करते थे की ये चाँद
हमारी साइकिल के पीछे पीछे
क्यों चल रहा हैं |🌙🚲


🔦💡On/Off वाले स्विच को बीच में
अटकाने की कोशिश किया करते थे |


🍏🍎🍉🍑🍈 फल के बीज को इस डर से नहीं खाते
थे की कहीं हमारे पेट में पेड़ न उग जाए |


🍰🎂🍧🏆🎉🎁 बर्थडे सिर्फ इसलिए मनाते थे
ताकि ढेर सारे गिफ्ट मिले |

🔆फ्रिज को धीरे से बंद करके ये जानने
की कोशिश करते थे की इसकी लाइट
कब बंद होती हैं |


🎭 सच , बचपन में सोचते हम बड़े
क्यों नहीं हो रहे ?


और अब सोचते हम बड़े क्यों हो गए ?⚡⚡


🎒🎐ये दौलत भी ले लो..ये शोहरत भी ले लो💕


भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी...

मगर मुझको लौटा दो बचपन
का सावन ....☔

वो कागज़
की कश्ती वो बारिश का पानी..🌊🌊🌊
...........
Indian family loves and cares about each other at every moment!! .....




For instance!

Bimar ek hota hai aur khichadi pura ghar khata hai.... 😝😉

We Indians Are Unique
😜 😷 😎 😍 😭 👼

1. Every Indian bachelor wants to marry a fair girl.😱 😡 😜

2. We spend more time talking to guests at the door when they are leaving than while sitting in the living room.😏

3. Picking up/dropping a relative (airport / railway stn) is an important family affair.😎😄

4. We thrive on street food and we don't get sick.😉

5. Every Indian mother has 2 careers - Working / Housewife + Match Making.😂😜

6. Indian girls have 3 type of brothers. Real brother, Cousin brother, Rakhee brother.😷  

7. The bride must cry at her Vidai. She has no business looking happy.👩😢

8. We go on cleaning sprees only when we have guests coming over.😂😂

9. However old we are, our parents need to know every detail of our schedule. Daily. No excuses. No exemption.😷 😜

10. When Indian parents buy tickets, every child becomes under 12 Getting a half ticket is a huge victory!
😁

11. If we live in another city and don't call our Mom daily , she’ll freak out and call all our friends to make sure we are alive.😜👦👧😜

12. No other nationality can beat Indians in bargaining. “Chalo bhaiya . Na tera na mera. Itne paise theek hain.”
😅

13. No matter if we are Convent educated.
When we are actually angry, we switch to highly effective, dirty, swear words in our mother tongue.
🙊🙉🙈

14. When the doorbell rings, a male or kid goes to open the door. But the female runs for her dupatta.😂😜

15. Why to change the remote batteries when you can just slap the remote and make it work?
😜

16. Meeting a person with the same surname is like finding a long lost twin.

 Dont laugh alone pass it on....😄😄

Mindblastingly true...😂

जो आईने में है उसकी तरफ़दारी भी करनी है,
मगर जो हममें है उससे हमें यारी भी करनी है,

ज़माने भर में ज़ाहिर अपनी खुद्दारी भी करनी है,
मगर दरबार में जाने की तैयारी भी करनी है,

हर इक से मिलने-जुलने की क़वायद से भी बचना है,
हर इक से मिलने-जुलने की अदाकारी भी करनी है,

है मोहलत चार दिन की और हैं सौ काम करने को,
हमें जीना भी है मरने की तैयारी भी करनी है,

मिलाकर अपनी ही कमज़ोरियों से हाथ छुप-छुप कर,
ख़ुद अपने आप से थोड़ी-सी गद्दारी भी करनी है,

ख़ुद अपने आप से होते भी रहना है फ़रार अक्सर,
ख़ुद अपने आपकी अक्सर गिरफ्तारी भी करनी है,

ख़ुदा की रहमतों को रायगाँ जाने भी दें कैसे,
हमें ये पाप की गठरी ज़रा भारी भी करनी है,

हमारे पाँव थकने लग गए आसान रस्तों पर,
सफ़र में अपने पैदा थोड़ी दुश्वारी भी करनी है,

छुपाते आए हैं हम जिनसे अब तक अपने अश्कों को,
बयाँ हमको उन्हीं लफ्ज़ों में लाचारी भी करनी है...


Saturday, July 2, 2016

पति पत्नि की लडाई हो गई

शादी की सालगिरह
के दिन
आधा दिन चुपचाप गुजारने के बाद पत्नि पति के पास आई
और बोली,,,, आज हमारी शादी की सालगिरह है
इस तरह झगड़ते अच्छे नही लगते,,,,,
एक
काम करते हैं थोडा आप compromise करो
थोडा मै करती हू
.
पति बोला ठीक है क्या करना है
बोलो,,,,,,,
.
.
पत्नि आप मुझसे माफी मांग लो,,,,,,,
और
मैं आपको माफ कर देती हू.🤓😁😝
पति पत्नि की लडाई हो गई

शादी की सालगिरह
के दिन
आधा दिन चुपचाप गुजारने के बाद पत्नि पति के पास आई
और बोली,,,, आज हमारी शादी की सालगिरह है
इस तरह झगड़ते अच्छे नही लगते,,,,,
एक
काम करते हैं थोडा आप compromise करो
थोडा मै करती हू
.
पति बोला ठीक है क्या करना है
बोलो,,,,,,,
.
.
पत्नि आप मुझसे माफी मांग लो,,,,,,,
और
मैं आपको माफ कर देती हू.🤓😁😝
खुप मस्त कविता...
|| जगणं ||
आयुष्यभर सोबत असून,
जवळ कधी बसत नाही.
एकाच घरात राहून आम्ही,
एकमेकांस दिसत नाही.
           हरवला तो आपसांतला,
           जिव्हाळ्याचा संवाद.
           एकमेकांस दोष देऊन,
           नित्य चाले वादविवाद.
धाव धाव धावतो आहे,
दिशा मात्र कळत नाही.
ह्रदयाचे पाऊल कधी,
ह्रदयाकडे वळत नाही.
            इतकं जगून झालं पण,
            जगायला वेळ नाही.
            जगतो आहोत कशासाठी,
            कशालाच कशाचा मेळ नाही.
क्षण एक येईल असा,
घेऊन जाईल हा श्वास.
अर्ध्यावरच थांबलेला,
असेल जीवन प्रवास.
             अजूनही वेळ आहे,
             थोडं तरी जगून घ्या.
             सुंदर अशा जगण्याला,
             डोळे भरून बघून घ्या...!!!
खूप झालं पैशामागे धावण जीवनात समाधान आवश्यक आहे

Thursday, June 30, 2016

आप हाथी नहीं इंसान हैं !
एक आदमी कहीं से गुजर रहा था, तभी उसने सड़क के
किनारे बंधे हाथियों को देखा, और अचानक रुक गया।
उसने देखा कि हाथियों के अगले पैर में एक रस्सी बंधी
हुई है, उसे इस बात का बड़ा अचरज हुआ की हाथी जैसे
विशालकाय जीव लोहे की जंजीरों की जगह बस एक
छोटी सी रस्सी से बंधे हुए हैं!!
ये स्पष्ठ था कि हाथी जब चाहते तब अपने बंधन तोड़
कर कहीं भी जा सकते थे, पर किसी वजह से वो ऐसा
नहीं कर रहे थे।
उसने पास खड़े महावत से पूछा कि भला ये हाथी किस
प्रकार इतनी शांति से खड़े हैं और भागने का प्रयास
नही कर रहे हैं?
तब महावत ने कहा, इन हाथियों को छोटेपन से ही इन
रस्सियों से बाँधा जाता है, उस समय इनके पास इतनी
शक्ति नहीं होती की इस बंधन को तोड़ सकें।
बार-बार प्रयास करने पर भी रस्सी ना तोड़ पाने के
कारण उन्हें धीरे-धीरे यकीन होता जाता है कि वो
इन रस्सियों को नहीं तोड़ सकते, और बड़े होने पर भी
उनका ये यकीन बना रहता है, इसलिए वो कभी इसे
तोड़ने का प्रयास ही नहीं करते।
आदमी आश्चर्य में पड़ गया कि ये ताकतवर जानवर
सिर्फ इसलिए अपना बंधन नहीं तोड़ सकते क्योंकि
वो इस बात में यकीन करते हैं!!
इन हाथियों की तरह ही हममें से कितने लोग सिर्फ
पहले मिली असफलता के कारण ये मान बैठते हैं कि अब
हमसे ये काम हो ही नहीं सकता और अपनी ही
बनायी हुई मानसिक जंजीरों में जकड़े-जकड़े पूरा
जीवन गुजार देते हैं।
याद रखिये असफलता जीवन का एक हिस्सा है, और
निरंतर प्रयास करने से ही सफलता मिलती है। यदि
आप भी ऐसे किसी बंधन में बंधें हैं जो आपको अपने सपने
सच करने से रोक रहा है तो उसे तोड़ डालिए…..
आप हाथी नहीं इंसान हैं।


गहरी बात लिख दी है
किसी शख्शियत ने
***************************
बेजुबान पत्थर पे लदे है करोंडो के गहने मंदिरो में ।
उसी देहलीज पे एक रूपये को तरसते
नन्हें हाथों को देखा है।
****************************
सजे थे छप्पन भोग और मेवे मूर्ती के आगे ।
बाहर एक फ़कीर को भूख से तड़प के मरते देखा
है ll
***************************
लदी हुई है रेशमी चादरों से वो
हरी मजार,
पर बाहर एक बूढ़ी अम्मा को ठंड से ठिठुरते देखा
है।
****************************
वो दे आया एक लाख गुरद्वारे में हॉल के लिए,
घर में उसको 500 रूपये के लिए काम वाली बाई
बदलते देखा है।
****************************
सुना है चढ़ा था सलीब पे कोई दुनिया का दर्द मिटाने
को,
आज चर्च में बेटे की मार से बिलखते माँ बाप को
देखा है।
****************************
जलाती रही जो अखन्ड ज्योति
देसी घी की दिन रात पुजारन,
आज उसे प्रसव में कुपोषण के कारण मौत से लड़ते देखा है ।
***************************
जिसने नहीं दी माँ बाप को भर पेट
रोटी कभी जीते
जी ,
आज लगाते उसको भंडारे मरने के बाद देखा है ll
****************************
दे के समाज की दुहाई ब्याह दिया था जिस
बेटी को जबरन बाप ने,
आज पिटते उसी शौहर के हाथों सरे बाजार देखा है

***************************
मारा गया वो पंडित बेमौत सड़क दुर्घटना में यारों ,
जिसे खुद को काल सर्प,तारे और हाथ की
लकीरों का माहिर लिखते देखा है
**************************
जिस घर की एकता की देता था जमाना
कभी मिसाल दोस्तों
आज उसी आँगन में खिंचती
दीवार को देखा है।
***************************
बंद कर दिया सांपों को सपेरे ने यह कहकर,
अब इंसान ही इंसान को डसने के काम आएगा।
*************************
आत्महत्या कर ली गिरगिट ने सुसाइड नोट
छोडकर,
अब इंसान से ज्यादा मैं रंग नहीं बदल सकता।
************************
गिद्ध भी कहीं चले गए लगता है
उन्होंने देख लिया कि,इंसान हमसे अच्छा नोंचता है।
************************

Pilot Was Welcoming The
 Passengers On The Plane
 Shortly After Take Off..

"Thank You For Flying
With Us This Morning.
  The Weather Is.."

Then Suddenly He Starts
 Screaming While He Is
Still On The Loud Speakers:

"Oh My God. OMG!
 OMG! OMG.. Its Burning"

A Ghostly Silence Reigned.!

He Gets Back On The Microphone Talking To
The Passengers:

"I Sincerely Apologise For The Incident But I Just Dropped a Very Hot Cup Of Coffee On My Lap.. U Should See My Pants."

One Passenger Replies -
"Why Don't You Come Here And See Our PANTS"!


*Army Men and Manners:*

Officer: Madam, swimming is prohibited in this lake.

Lady: Why didn't you tell me when I was removing my clothes?

Officer: That is not prohibited ...
But swimming is...

Rules are rules 😂😜
👌👌
Ultra मॉडर्न ज्ञान फॉर Day..


ज़रुरत से ज़्यादा भगवान को
याद मत किया करो क्योंकि...
किसी दिन भगवान ने याद कर
लिया तो..??
लेने के देने पड़ जायेंगे...

"काम ऐसे करो कि लोग...
आपको किसी दूसरे काम
के लिए बोलें ही नहीं"

आज के जमाने में सत्संग
उसी संत का बढ़िया रहता है,
जिसके पंडाल में गर्म पोहा,
समोसा जलेबी और अदरक
वाली चाय मिले..
वरना ज्ञान तो अब
ऑनलाइन उपलब्ध है ।

जिस पुरुष ने आज के
समय में बीवी, नौकरी और
स्मार्टफोन के बीच में
सामंजस्य बैठा लिया हो,
वह पुरुष नहीं महापुरुष
कहलाता है ...

आज सबसे बड़ी कुर्बानी
वह होती है, जब हम अपना
फोन चार्जिंग से निकाल कर
किसी और का फोन लगा दें..

आप कितने ही अच्छे
काम कर लें, लेकिन लोग उसे
ही याद करते हैं,
जो उधार लेकर मरा हो ।

आजकल माता-पिता को
बस दो ही चिंताएं हैं...
इंटरनेट पर उनका बेटा
क्या डाउनलोड कर रहा है.
और...
बेटी क्या अपलोड कर रही है...

जंगल में चरने गया बैल,
दोस्तों के साथ पार्टी में बैठा
पुरुष और ब्यूटी पार्लर में
गयी महिला..
जल्दी वापस नहीं आते...

जब आप किसी चीज को
पूरी शिद्दत से पाने की
ख्वाहिश या कोशिश
करते हैं, तो वह चीज उसी
शिद्दत से कुछ ज्यादा ही
एटीट्यूड दिखाने लगती है।

एक बेवकूफ पति अपनी
पत्नी से कहता है कि
कभी कभी चुप भी रहा करो...
मगर एक बुद्धिमान पति
कहता है कि तुम्हारे लब
जब खामोश रहते हैं तो
चेहरा बेहद हसीन लगता है...

आदमी अपने घर में सिर्फ
दो ही कारणों से खुश होता है:
जब बीवी " नई " हो.....
या बीवी " नहीं " हो.....

What's App का सबसे
बड़ा फायदा क्या है ??
बहुत सारी औरतें आपस
में बात करती हैं फिर भी
आवाज़ ही नहीं होती .....

इतना तो बगुला भी मछली
पकड़ने के लिये चोच नहीं
निकालता होगा ....
जितना लड़किया आजकल
सेल्फी लेने के समय होठ
निकालती है...

जीवन में कम से कम एक
सच्चा मित्र हमेशा अपने
पास रखो ताकि.....
जिस दिन आपके यहाँ तुरई,
करेला या कुंदरू की सब्जी
बने उस दिन उसके घर
जाकर खाना खा सको...।

 ज्ञान समाप्त
💕💕


🚗🏍.........??🚲......!!! 🚘
दामाद का प्यार!

एक बार एक सास अपने
3 दामादों का प्यार देखने
के लिए दरिया में कूद गयी,
तो एक दामाद ने बचा लिया।

सास ने उसे कार तोहफे में दे दी।

अगले दिन फिर कूद गयी तो
दूसरे दामाद ने बचा लिया उसे
 मोटरसाइकिल मिली।

फिर तीसरे दिन सास दोबारा
कूदी तो तीसरे दामाद ने सोचा
कि अब तो साइकिल ही मिलेगी..

तो उसने सास को नही बचाया,
सास मर गयी लेकिन फिर भी
दामाद को मर्सिडीज़ मिली।
कैसे?

.
.
.
.
.
.
.
ससुर ने दी।


🚘💃🏻
जज :
जब तुम्हे पता था कि गाड़ी लड़की चला रही है तो रोड से थोडा दूर रहना चाहिए था.

आदमी :
कोन सा रोड साहब मै तो खेत में बिडी पी रहा था....

जज :
गिरफ्तार कर लो इसको धूम्रपान के जुर्म में।
💃🏻
एक पति ने अपनी पत्नी को दिल की बात बताई.....

"तुमसे शादी कर के मुझे एक फायदा हुआ है..."


पत्नी : "कौन सा फ़ायदा...??"

पति : "मुझे मेरे गुनाहों की सजा...
इसी जन्म में मिल गई...

अगला जन्म सुखमय होगा...!!"


💃🏻🚘💃🏻
In Delhi, People Don't Know Which Car To Take Out Today.

In Dubai, People Don't Know Which Wife To Take Out Today.

In California, They Don't Know Who's Wife To Take Out Today.

Alag Alag Desho Ki Alag Alag Samasyaye !!

And In Mumbai People Don't Know On Which Platform Train Will Come Today.


👌👌👌
Vacation Special..

Letter For Husband
When Wife Went To
Her Mother's Place...
🔻
No Need To Call Friends
And Relatives When I Am
 Not At Home.
Last Time I Got 4 Large
 Pizza Bill's Beneath Sofa..
🔻
Don't Forget Mobile At
Soap Holder In Bathroom
 Like Last Time...
Anyways Why Would
Anyone Need a Mobile In
a Bathroom.
🔻
Keep Your Specs In Box
Last Time Around It Was
 Found In Refrigerator.
🔻
Salary Paid To Maid No Need To Be Extra Generous.
🔻
Don't Disturb Neighbors
 Early In Morning Asking
If They Have Got
Newspaper Or Not ?
Our Newspaper Vendor
Is Different From Theirs..
 And Our Laundry Person
 And Milkman Are Also Different.
🔻
Your Underwear Are On
Left Side Of Wardrobe And
 On Right Side Are Pappu's .. Like Last Time Don't Say I Was Uncomfortable At Office.
🔻
Don't Try To Be Oversmart
I Will Be Back Anytime Without Intimating You ..


Wednesday, June 29, 2016

That's like a smart husband😎*:-

पति-पत्नि में झगड़ा हो रहा था।

पत्नि: मैं पूरा घर संभालती हूँ.. किचन संभालती हूँ.. बच्चों को संभालती हूँ.. तुम क्या करते हो ?

पति: मैं खुद को संभालता हूँ.... तुम्हारी नशीली आँखें देखकर..

बीवी: आप भी ना ....चलो बताओ आज क्या बनाऊँ आपकी पसंद का
😜😜


एक अमेरिका का वैज्ञानिक भारत घूमने आया और

उसने यहां एक समौसा खाया।

खाने के बाद वो एक समौसा अमेरिका लेकर गया और

वहां जाकर अपने बौस को दिखाकर बोला

'सर ये समौसा है,

उपर से तो मैदा का बना है,

पर अंदर आलू कैसे भरा! पता नहीं ?

उसके बौस ने उसे जमाकर एक चांटा दिया और

अपने सूटकेस से एक जलेबी निकालकर बोला

"२० साल पहले में भारत गया था ये जलेबी खाई थी।

ऊपर से मैदा है, अंदर चीनी कैसे घुसी
आज तक पता नहीं लगा पाया

और तू एक समस्या और ले आया" 😂😂


रोज का खाना बनाने वाली माँ हमें याद रहती
है,
 लेकिन जीवन भर के खाने की
व्यवस्था करने वाला बाप हम भूल जाते हैं ।

 माँ रोती है, बाप नहीं रो सकता, खुद का पिता मर जाये फ़िर
भी नहीं रो सकता,
क्योंकि छोटे भाईयों को
संभालना है,

माँ की मृत्यु हो जाये भी वह
नहीं रोता क्योंकि बहनों को सहारा देना होता है,

पत्नी हमेशा के लिये साथ छोड जाये फ़िर भी
नहीं रो सकता,

 क्योंकि बच्चों को सांत्वना
देनी होती है ।

देवकी-यशोदा की तारीफ़ करना
चाहिये,
लेकिन बाढ में सिर पर टोकरा उठाये वासुदेव को
नहीं भूलना चाहिये...

 राम भले ही
कौशल्या का पुत्र हो लेकिन उनके वियोग में तड़प कर जान देने वाले
दशरथ ही थे ।

पिता की एडी़ घिसी हुई
चप्पल देखकर उनका प्रेम समझ मे आता है,
उनकी
छेदों वाली बनियान देखकर हमें महसूस होता है कि
हमारे हिस्से के भाग्य के छेद उन्होंने ले लिये हैं...


लड़की को गाऊन ला देंगे,
बेटे को ट्रैक सूट ला देंगे,
लेकिन खुद पुरानी पैंट पहनते रहेंगे ।

 बेटा कटिंग पर
पचास रुपये खर्च कर डालता है और बेटी
ब्यूटी पार्लर में,
लेकिन दाढी़
की क्रीम खत्म होने पर एकाध बार
नहाने के साबुन से ही दाढी बनाने वाला पिता
बहुतों ने देखा होगा...

बाप बीमार नहीं पडता,
बीमार
हो भी जाये तो तुरन्त अस्पताल नहीं जाते,
डॉक्टर ने एकाध महीने का आराम बता दिया तो
उसके माथे की सिलवटें गहरी हो
जाती हैं,

 क्योंकि लड़की की
शादी करनी है,

बेटे की शिक्षा
अभी अधूरी है...
आय ना होने के बावजूद बेटे-बेटी को मेडिकल / इंजीनियरिंग
में प्रवेश करवाता है..

कैसे भी "ऎड्जस्ट" करके बेटे
को हर महीने पैसे भिजवाता है.. (वही
बेटा पैसा आने पर दोस्तों को पार्टी देता है) ।

किसी भी परीक्षा के परिणाम
आने पर माँ हमें प्रिय लगती है, क्योंकि वह
तारीफ़ करती है,
पुचकारती है,
हमारा गुणगान करती है,

लेकिन चुपचाप जाकर
मिठाई का पैकेट लाने वाला पिता अक्सर बैकग्राऊँड में चला जाता है...

पहली-पहली बार माँ बनने पर
स्त्री की खूब मिजाजपुर्सी
होती है,

 खातिरदारी की जाती है (स्वाभाविक भी है..आखिर उसने कष्ट उठाये हैं),

 लेकिन अस्पताल के बरामदे में बेचैनी
से घूमने वाला,

 ब्लड ग्रुप की मैचिंग के लिये अस्वस्थ,

दवाईयों के लिये भागदौड करने वाले बेचारे बाप को सभी
नजरअंदाज कर देते हैं... ठोकर लगे या हल्का सा जलने पर
"ओ..माँ" शब्द ही बाहर निकलता है,

लेकिन बिलकुल
पास से एक ट्रक गुजर जाये तो "बाप..रे" ही मुँह से
निकलता है ।


दुनियाँ के हर पिताजी को समर्पित.


═══════════════════════
∥☞ चरणामृत का महत्व ☜
अक्सर जब हम मंदिर जाते है तो पंडित जी हमें भगवान का चरणामृत देते है,
☝क्या कभी हमने ये जानने की कोशिश की कि चरणामृतका क्या महत्व है,

❋━━► शास्त्रों में कहा गया है

अकालमृत्युहरणं सर्वव्याधिविनाशनम्।
विष्णो: पादोदकं पीत्वा पुनर्जन्म न विद्यते ।।

☝"अर्थात भगवान विष्णु के चरण का अमृत रूपी जल समस्त पाप -व्याधियों का शमन करने वाला है तथा औषधी के समान है।

जो चरणामृत पीता है उसका पुनः जन्म नहीं होता" जल तब तक जल ही रहता है जब तक भगवान के चरणों से नहीं लगता, जैसे ही भगवान के चरणों से लगा तो अमृत रूप हो गया और चरणामृत बन जाता है.

❋━━► जब भगवान का वामन अवतार हुआ, और वे राजा बलि की यज्ञ शाला में दान लेने गए तब उन्होंने तीन पग में तीन लोक नाप लिए जब उन्होंने पहले पग में नीचे के लोक नाप लिए और दूसरे में ऊपर के लोक नापने लगे तो जैसे ही ब्रह्म लोक में उनका चरण गया तो ब्रह्मा जी ने अपने कमंडलु में से जल लेकर भगवान के चरण धोए और फिर चरणामृत को वापस अपने कमंडल में रख लिया,
☝वह चरणामृत गंगा जी बन गई, जो आज भी सारी दुनिया के पापों को धोती है, ये शक्ति उनके पास कहाँ से पात्र शक्ति है भगवान के चरणों की जिस पर ब्रह्मा जी ने साधारण जल चढाया था पर चरणों का स्पर्श होते ही बन गई गंगा जी .

जब हम बाँके बिहारी जी की आरती गाते है तो कहते है -
"चरणों से निकली गंगा प्यारी जिसने सारी दुनिया तारी"

☝धर्म में इसे बहुत ही पवित्र माना जाता है तथा मस्तक से लगाने के बाद इसका सेवन किया जाता है।
चरणामृत का सेवन अमृत के समान माना गया है।

☝कहते हैं भगवान श्री राम के चरण धोकर उसे चरणामृत के रूप में स्वीकार कर केवट न केवल स्वयं भव-बाधा से पार हो गया बल्कि उसने अपने पूर्वजों को भी तार दिया।

☝चरणामृत का महत्व सिर्फ धार्मिक ही नहीं चिकित्सकीय भी है। चरणामृत का जल हमेशा तांबे के पात्र में रखा जाता है।
☝आयुर्वेदिक मतानुसार तांबे के पात्र में अनेक रोगों को नष्ट करने की शक्ति होती है जो उसमें रखे जल में आ जाती है। उस जल का सेवन करने से शरीर में रोगों से लडऩे की क्षमता पैदा हो जाती है तथा रोग नहीं होते।

❋━━► इसमें तुलसी के पत्ते डालने की परंपरा भी है जिससे इस जल की रोगनाशक क्षमता और भी बढ़ जाती है।
❋━━► तुलसी के पत्ते पर जल इतने परिमाण में होना चाहिए कि सरसों का दाना उसमें डूब जाए ।
❋━━► ऐसा माना जाता है कि तुलसी चरणामृत लेने से मेधा, बुद्धि,स्मरण शक्ति को बढ़ाता है।

☝इसीलिए यह मान्यता है कि भगवान का चरणामृत औषधी के समान है। यदि उसमें तुलसी पत्र भी मिला दिया जाए तो उसके औषधीय गुणों में और भी वृद्धि हो जाती है। कहते हैं सीधे हाथ में तुलसी चरणामृत ग्रहण करने से हर शुभ का या अच्छे काम का जल्द परिणाम मिलता है।

☝इसीलिए चरणामृत हमेशा सीधे हाथ से लेना चाहिये,

❋━━► लेकिन चरणामृत लेने के बाद अधिकतर लोगों की आदत होती है कि वे अपना हाथ सिर पर फेरते हैं। चरणामृत लेने के बाद सिर पर हाथ रखना सही है या नहीं यह बहुत कम लोग जानते हैं.?

☝दरअसल शास्त्रों के अनुसार चरणामृत लेकर सिर पर हाथ रखना अच्छा नहीं माना जाता है।
☝कहते हैं इससे विचारों में सकारात्मकता नहीं बल्कि नकारात्मकता बढ़ती है।

इसीलिए चरणामृत लेकर कभी भी सिर पर हाथ नहीं फेरना चाहिए।

☞ कृपया इस जानकारी को मित्र गण एवं अपने निकटतम परिजनों, और परिवार से साझा व वार्तालाप या परामर्श करें.
।।जय श्री मन्नारायण ।।


═══════════════════════
∥☞ चरणामृत का महत्व ☜
अक्सर जब हम मंदिर जाते है तो पंडित जी हमें भगवान का चरणामृत देते है,
☝क्या कभी हमने ये जानने की कोशिश की कि चरणामृतका क्या महत्व है,

❋━━► शास्त्रों में कहा गया है

अकालमृत्युहरणं सर्वव्याधिविनाशनम्।
विष्णो: पादोदकं पीत्वा पुनर्जन्म न विद्यते ।।

☝"अर्थात भगवान विष्णु के चरण का अमृत रूपी जल समस्त पाप -व्याधियों का शमन करने वाला है तथा औषधी के समान है।

जो चरणामृत पीता है उसका पुनः जन्म नहीं होता" जल तब तक जल ही रहता है जब तक भगवान के चरणों से नहीं लगता, जैसे ही भगवान के चरणों से लगा तो अमृत रूप हो गया और चरणामृत बन जाता है.

❋━━► जब भगवान का वामन अवतार हुआ, और वे राजा बलि की यज्ञ शाला में दान लेने गए तब उन्होंने तीन पग में तीन लोक नाप लिए जब उन्होंने पहले पग में नीचे के लोक नाप लिए और दूसरे में ऊपर के लोक नापने लगे तो जैसे ही ब्रह्म लोक में उनका चरण गया तो ब्रह्मा जी ने अपने कमंडलु में से जल लेकर भगवान के चरण धोए और फिर चरणामृत को वापस अपने कमंडल में रख लिया,
☝वह चरणामृत गंगा जी बन गई, जो आज भी सारी दुनिया के पापों को धोती है, ये शक्ति उनके पास कहाँ से पात्र शक्ति है भगवान के चरणों की जिस पर ब्रह्मा जी ने साधारण जल चढाया था पर चरणों का स्पर्श होते ही बन गई गंगा जी .

जब हम बाँके बिहारी जी की आरती गाते है तो कहते है -
"चरणों से निकली गंगा प्यारी जिसने सारी दुनिया तारी"

☝धर्म में इसे बहुत ही पवित्र माना जाता है तथा मस्तक से लगाने के बाद इसका सेवन किया जाता है।
चरणामृत का सेवन अमृत के समान माना गया है।

☝कहते हैं भगवान श्री राम के चरण धोकर उसे चरणामृत के रूप में स्वीकार कर केवट न केवल स्वयं भव-बाधा से पार हो गया बल्कि उसने अपने पूर्वजों को भी तार दिया।

☝चरणामृत का महत्व सिर्फ धार्मिक ही नहीं चिकित्सकीय भी है। चरणामृत का जल हमेशा तांबे के पात्र में रखा जाता है।
☝आयुर्वेदिक मतानुसार तांबे के पात्र में अनेक रोगों को नष्ट करने की शक्ति होती है जो उसमें रखे जल में आ जाती है। उस जल का सेवन करने से शरीर में रोगों से लडऩे की क्षमता पैदा हो जाती है तथा रोग नहीं होते।

❋━━► इसमें तुलसी के पत्ते डालने की परंपरा भी है जिससे इस जल की रोगनाशक क्षमता और भी बढ़ जाती है।
❋━━► तुलसी के पत्ते पर जल इतने परिमाण में होना चाहिए कि सरसों का दाना उसमें डूब जाए ।
❋━━► ऐसा माना जाता है कि तुलसी चरणामृत लेने से मेधा, बुद्धि,स्मरण शक्ति को बढ़ाता है।

☝इसीलिए यह मान्यता है कि भगवान का चरणामृत औषधी के समान है। यदि उसमें तुलसी पत्र भी मिला दिया जाए तो उसके औषधीय गुणों में और भी वृद्धि हो जाती है। कहते हैं सीधे हाथ में तुलसी चरणामृत ग्रहण करने से हर शुभ का या अच्छे काम का जल्द परिणाम मिलता है।

☝इसीलिए चरणामृत हमेशा सीधे हाथ से लेना चाहिये,

❋━━► लेकिन चरणामृत लेने के बाद अधिकतर लोगों की आदत होती है कि वे अपना हाथ सिर पर फेरते हैं। चरणामृत लेने के बाद सिर पर हाथ रखना सही है या नहीं यह बहुत कम लोग जानते हैं.?

☝दरअसल शास्त्रों के अनुसार चरणामृत लेकर सिर पर हाथ रखना अच्छा नहीं माना जाता है।
☝कहते हैं इससे विचारों में सकारात्मकता नहीं बल्कि नकारात्मकता बढ़ती है।

इसीलिए चरणामृत लेकर कभी भी सिर पर हाथ नहीं फेरना चाहिए।

☞ कृपया इस जानकारी को मित्र गण एवं अपने निकटतम परिजनों, और परिवार से साझा व वार्तालाप या परामर्श करें.
।।जय श्री मन्नारायण ।।


*Dedicated to all Busy People*


     _ज़िन्दगी के इस कश्मकश मैं_
     _वैसे तो मैं भी काफ़ी बिजी हुँ_
     _लेकिन वक़्त का बहाना बना कर_
_अपनों को भूल जाना मुझे आज भी नहीं आता !_

_जहाँ यार याद न आए वो तन्हाई किस काम की_
_बिगड़े रिश्ते न बने तो खुदाई किस काम की,_
_बेशक अपनी मंज़िल तक जाना है_

           _पर जहाँ से अपने ना दिखे_
               _वो ऊंचाई किस काम की!!!_
🌹 *आज का सुविचार*🌹

धनवान’ बनने के लिए एक-एक कण का संग्रह करना पडता है और
सफल इंसान’ बनने के लिए एक-एक क्षण का सदुपयोग करना पडता है
 अगर दुनियां तुम्हारी क्षमता पर संदेह करे तो दुखी मत होना
क्योंकि सोने की शुद्धता पर ही संदेह किया जाता है लोहे की शुद्धता पर नही
जीवन में दो चीजों का कभी अंत नहीं होता
भगवान की कथा, और मनुष्य की व्यथा!!

 *सुनने*की आदत डालो क्योंकि
ताने मारने वालों की कमी नहीं हैं।

 *मुस्कराने*की आदत डालो क्योंकि
रुलाने वालों की कमी नहीं हैं

 *ऊपर उठने* की आदत डालो क्योंकि टांग खींचने वालों की कमी नहीं है।
 *प्रोत्साहित* करने की आदत डालो क्योंकि हतोत्साहित करने वालों की कमी नहीं है!!

*सच्चा व्यक्ति* ना तो नास्तिक होता है ना ही आस्तिक होता है ।
सच्चा व्यक्ति हर समय वास्तविक होता है......

 *छोटी छोटी बातें दिल* में रखने से
बड़े बड़े रिश्ते कमजोर हो जाते हैं"

*कभी पीठ पीछे आपकी बात चले*
तो घबराना मत ...
बात तो
"उन्हीं की होती है"..
जिनमें कोई " बात " होती है

*"निंदा"* उसी की होती है जो"जिंदा" हैँ मरने के बाद तो सिर्फ "तारीफ" होती है।

👏👏 जय श्री राम👏👏
👏👏भारत माता की जय👏👏
": साँप घर पर आ जाये तो लोग डँडे मारते हैं..
और...
शिवलिंग पर दिखायी दे तो लोग हाथ जोडते हैं..
...
लोग सम्मान आपका नहीं, आपके स्थान और स्थिती का
करते हैं...😊

 पंक्ति छोटी है लेकिन बात पते की है

इंसान की समझ सिर्फ इतनी है,
कि उसे "जानवर" कहो तो बुरा मान जाता है l
और "शेर" कहो तो खुश हो जाता है। 🙂
एक औरत थी,
जो अंधी थी,
जिसके कारण उसके बेटे को
स्कूल
में बच्चे चिढाते थे,
कि अंधी का बेटा आ गया,
हर बात पर उसे ये शब्द
सुनने
को मिलता था कि "अन्धी
का बेटा" .
इसलिए वो अपनी माँ से
चिडता था . उसे
कही भी अपने
साथ लेकर जाने में
हिचकता था
उसे नापसंद करता था..
उसकी माँ ने उसे पढ़ाया..
और उसे इस लायक बना
दिया की वो अपने पैरो
पर
खड़ा हो सके..
लेकिन जब वो बड़ा आदमी
बन
गया तो अपनी माँ को
छोड़
अलग रहने लगा..
एक दिन एक बूढी औरत
उसके घर
आई और गार्ड से बोली..
मुझे तुम्हारे साहब से
मिलना है जब गार्ड ने
अपने मालिक से
बोल तो मालिक ने कहा
कि बोल
दो मै अभी घर पर नही हूँ.
गार्ड ने जब बुढिया से
बोला कि वो अभी नही
है..
तो वो वहा से चली
गयी..!!
थोड़ी देर बाद जब लड़का
अपनी कार से
ऑफिस के लिए
जा रहा होता है..
तो देखता है कि सामने
बहुत भीड़
लगी है..
और जानने के लिए कि वहा
क्यों भीड़
लगी है वह
वहा गया तो देखा उसकी
माँ वहा मरी पड़ी थी..
उसने
देखा की उसकी मुट्ठी में
कुछ है उसने जब
मुट्ठी खोली तो देखा की
एक
लेटर जिसमे यह
लिखा था कि बेटा जब तू
छोटा था तो खेलते वक़्त
तेरी आँख में सरिया धंस
गयी थी और तू
अँधा हो गया था तो मैंने
तुम्हे
अपनी आँखे दे दी थी..
इतना पढ़ कर लड़का जोर-
जोर से
रोने लगा..
उसकी माँ उसके पास नही

सकती थी..
दोस्तों वक़्त रहते ही
लोगो की वैल्यू
करना सीखो..
माँ-बाप का कर्ज हम
कभी नही चूका सकत..
हमारी प्यास का अंदाज़
भी अलग है
दोस्तों,
कभी समंदर को ठुकरा देते
है,
तो कभी आंसू तक पी जाते
है..!!!
"बैठना भाइयों के बीच,
चाहे "बैर" ही क्यों ना
हो..
और खाना माँ के हाथो
का,
चाहे "ज़हर" ही क्यों ना
हो..!!...
अगर आप अपनी माँ को
बेहद प्यार करते है तो ये
मैसज को इतना फेला ओ
जितना तुम अपनी माॅ। को
चाहतें हो
आगे share करें..

Tuesday, June 28, 2016

वो नंगे पाँव बारिश में दोनो हाथ फैलाए मस्ती में भीगता हुआ घर जा रहा था....
.
.
.
और मैं ऐसा चाह कर भी नहीँ कर पाया क्योंकि
.
 मेरी जेब में महंगा मोबाइल ,
कुछ नोट,हाथ में ब्राण्डेड वॉच और
पैरों मैं लेदर शुज थे..

समझ नहीँ आ रहा है कि
अमीरी मुझे सुख दे रही है या फकीरी उसको..??
😌😌
Happy Monsoon . . ☔☔☔🆎☔☔☔

Monday, June 27, 2016

क्या आप जानते हैं?*
🅱➕ 💐 ॐ
👉 खड़े खड़े पानी पीने वाले का घुटना दुनिया का कोई डॉक्टर ठीक नहीँ कर सकता।
🅱 ➕ 💐 ॐ
👉* तेज पंखे के नीचे या A. C. में सोने से मोटापा बढ़ता है।
🅱 ➕ 💐 ॐ
👉* 70% दर्द में एक ग्लास गर्म पानी किसी भी पेन किलर से भी तेज काम करता है।
🅱 ➕ 💐 ॐ
👉* कुकर में दाल गलती है, पकती नहीँ। इसीलिए गैस और एसिडिटी करती है।
🅱 ➕ 💐 ॐ
👉* अल्युमिनम के बर्तनों के प्रयोग से अंग्रेजों नें देशभक्त भारतीय क़ैदियों को रोगी बनाया था।
🅱 ➕ 💐 ॐ
👉* शर्बत और नारियल पानी सुबह ग्यारह के पहले अमृत है।
🅱 ➕ 💐 ॐ
👉* लकवा होते ही मरीज के नाक में देशी गाय का घी डालने से लकवा पन्द्रह मिनट मेँ ठीक हो जाता है।
🅱➕ 💐 ॐ
👉* देशी गाय के शरीर पर हाथ फेरने से 10 दिन में ब्लड प्रेसर नॉर्मल हो जाता है।
🅱➕ 💐 ॐ
अच्छी बातें , अच्छे लोगों, अपने मित्र , रिश्तेदार और ग्रुप मे अवश्य शेयर करे.
🙏🅱 ➕ 💐 ॐ


ये कहानी
हर मध्यम व छोटे वर्ग किसान की है.
….
कहते हैं..
इन्सान सपना देखता है
तो वो ज़रूर पूरा होता है.

मगर
किसान के सपने
कभी पूरे नहीं होते
बड़े अरमान और कड़ी मेहनत से फसल तैयार करता है और जब तैयार हुई फसल को बेचने मंडी जाता है.

बड़ा खुश होते हुए जाता है.

बच्चों से कहता है
आज तुम्हारे लिये नये कपड़े लाऊंगा फल और मिठाई भी लाऊंगा,

पत्नी से कहता है..
तुम्हारी साड़ी भी कितनी पुरानी हो गई है फटने भी लगी है आज एक साड़ी नई लेता आऊंगा.

पत्नी:–"अरे नही जी..!"
"ये तो अभी ठीक है..!"
"आप तो अपने लिये
जूते ही लेते आना कितने पुराने हो गये हैं और फट भी तो गये हैं..!"

जब
किसान मंडी पहुँचता है .

ये उसकी मजबूरी है
वो अपने माल की कीमत खुद नहीं लगा पाता.

व्यापारी
उसके माल की कीमत
अपने हिसाब से तय करते हैं.

एक
साबुन की टिकिया पर भी उसकी कीमत लिखी होती है.

एक
माचिस की डिब्बी पर भी उसकी कीमत लिखी होती है.

लेकिन किसान
अपने माल की कीमत खु़द नहीं कर पाता .

खैर..
माल बिक जाता है,
लेकिन कीमत
उसकी सोच अनुरूप नहीं मिल पाती.

माल तौलाई के बाद
जब पेमेन्ट मिलता है.

वो सोचता है
इसमें से दवाई वाले को देना है, खाद वाले को देना है, मज़दूर को देना है ,

अरे हाँ,
बिजली का बिल
भी तो जमा करना है.

सारा हिसाब
लगाने के बाद कुछ बचता ही नहीं.

वो मायूस हो
घर लौट आता है
बच्चे उसे बाहर ही इन्तज़ार करते हुए मिल जाते हैं.

"पिताजी..! पिताजी..!" कहते हुये उससे लिपट जाते हैं और पूछते हैं:-
"हमारे नये कपडे़ नहीं ला़ये..?"

पिता:–"वो क्या है बेटा..,
कि बाजार में अच्छे कपडे़ मिले ही नहीं,
दुकानदार कह रहा था
इस बार दिवाली पर अच्छे कपडे़ आयेंगे तब ले लेंगे..!"

पत्नी समझ जाती है, फसल
कम भाव में बिकी है,
वो बच्चों को समझा कर बाहर भेज देती है.

पति:–"अरे हाँ..!"
"तुम्हारी साड़ी भी नहीं ला पाया..!"

पत्नी:–"कोई बात नहीं जी, हम बाद में ले लेंगे लेकिन आप अपने जूते तो ले आते..!"

पति:– "अरे वो तो मैं भूल ही गया..!"

पत्नी भी पति के साथ सालों से है पति का मायूस चेहरा और बात करने के तरीके से ही उसकी परेशानी समझ जाती है
लेकिन फिर भी पति को दिलासा देती है .

और अपनी नम आँखों को साड़ी के पल्लू से छिपाती रसोई की ओर चली जाती है.

फिर अगले दिन
सुबह पूरा परिवार एक नयी उम्मीद ,
एक नई आशा एक नये सपने के साथ नई फसल की तैयारी के लिये जुट जाता है.
….

ये कहानी
हर छोटे और मध्यम किसान की ज़िन्दगी में हर साल दोहराई जाती है
…..

हम ये नहीं कहते
कि हर बार फसल के
सही दाम नहीं मिलते,

लेकिन
जब भी कभी दाम बढ़ें, मीडिया वाले कैमरा ले के मंडी पहुच जाते हैं और खबर को दिन में दस दस बार दिखाते हैं.

कैमरे के सामने शहरी महिलायें हाथ में बास्केट ले कर अपना मेकअप ठीक करती मुस्कराती हुई कहती हैं..
सब्जी के दाम बहुत बढ़ गये हैं हमारी रसोई का बजट ही बिगड़ गया.
………

कभी अपने बास्केट को कोने में रख कर किसी खेत में जा कर किसान की हालत तो देखिये.

वो किस तरह
फसल को पानी देता है.

१५ लीटर दवाई से भरी हुई टंकी पीठ पर लाद कर छिङ़काव करता है,

२० किलो खाद की
तगाड़ी उठा कर खेतों में घूम-घूम कर फसल को खाद देता है.

अघोषित बिजली कटौती के चलते रात-रात भर बिजली चालू होने के इन्तज़ार में जागता है.

चिलचिलाती धूप में
सिर का पसीना पैर तक बहाता है.

ज़हरीले जन्तुओं 🦂🐍🐉
का डर होते भी
खेतों में नंगे पैर घूमता है.
……

जिस दिन
ये वास्तविकता
आप अपनी आँखों से
देख लेंगे, उस दिन आपके
किचन में रखी हुई सब्ज़ी, प्याज़, गेहूँ, चावल, दाल, फल, मसाले, दूध
सब सस्ते लगने लगेंगे.

बीवी गांव वाली हो या पढ़ी-लिखी, सभी औरतों का दिमाग ऊपर वाला एक ही फैक्टरी में बनाता है
!!!!
😝
😝
आप उस दिमाग को जानना चाहते हैं ना..

➡चावल में पानी ज्यादा हुआ तो...
           💁🏽 - "चावल नया था,"

➡रोटीयाँ कड़क हो गयीं तो...
     💁🏽- "कमबख्त ने अच्छा आटा पीस कर ही नहीं दिया,"

➡चाय ज्यादा मीठी हो गयी...
       💁🏽 - "शक्कर ही मोटी थी"

चाय पतली हो गयी तो ...
💁🏽"दूध में पानी ज्यादा था,"

➡शादी या किसी Function में जाते समय...
             💁🏽 - "कौन सी साड़ी पहनूं?"
"मेरे पास अच्छी साड़ी ही नहीं!"

➡घर परजल्दी आ गए तो...
             💁🏽 -"आज जल्दी कैसे आ गए?"

➡लेट हो गए तो....
         💁🏽 - "इतने वक़्त तक कहाँ थे?"

➡कोई चीज सस्ती मिल जाए तो...
    💁🏽- "तुमको सभी फंसा देते हैं" ...

➡महंगी लायी तो...
         💁🏽-"तुमको किसने कहा था लाने को?"

➡खाने की तारीफ़ कर दो तो...
           💁🏽 - "मैं तो रोज ऐसा ही खाना बनाती हूँ ."

➡खाने को गलत कहा तो...
    💁🏽 - "तुमको तो मेरी कदर ही नहीं"....

➡कोई काम करो तो...
     💁🏽 - "एक काम कभी ढंग से करते नहीं..".

➡वो न किया तो...
 💁🏽 - "तुम्हारे भरोसे रहे तो कोई काम नहीं होने वाला."..

नुस्खा यह है कि...👇
1 )खुद का ध्यान रखें,
2) शांत रहने का प्रयास करें.
3) डरना नहीं,
4) ईश्वर आपके पीछे है...
         
       
🔵🔵🔵🔵😄😄😄🔵🔵🔵🔵


नोक झोंक😉😂😂😂😂😂
######

अजी सुनती हो ?

नहीं ... मैं तो जनम कि बहरी हूँ
मैंने ऐसा कब कहा ?

तो अब कह लो, पूरी करलो साध. कोई भी हसरत अधूरी क्यों रहे ?

अरी भाग्यवान!!

हे!! सुनो एक बात.... आइन्दा मुझे भाग्यवान तो कहना मत
फूट गए नसीब मेरे तुमसे शादी करके और कहते हो भाग्यवान...
हुह....

एक कप चाय मिलेगी

एक कप क्यों लोटा भर मिलेगी और सुनो .... किसको सुना रहे हो ?
मैं क्या चाय बना के नहीं देती ?

अरे यार कभी तो सीधे मुह बात ...

बस .... आगे मत बोलना. नहीं आता मुझे सीधे मुह बात करना.... मेरा तो मुह ही टेढ़ा है यही कहना चाहते हो?

हे भगवान

हाँ ... माँग लो भगवान जी से एक कप चाय

मै चली नहाने, और सुनो मुझे शैम्पू भी करना है.... देर लगेगी.....
बच्चों को स्कूल से ले आना .... मेरे अकेले के नहीं हैं .....

अरे ये सब क्या बोलती हो ?

क्यों झूट बोल दिया क्या ? मैं क्या दहेज़ में ले कर आयी थी इनको ?

अरे मैं कहाँ कुछ बोल रहा हूँ ?

अरे मेरे भोले बाबा, तुम कहाँ बोलते हो ? मैं तो चुप थी .... बोलना किसने
शुरू किया ? बताओ ...

अरे मैंने तो एक कप चाय मांगी थी

चाय मांगी थी या मुझे बहरी कहा था ? क्या मतलब था तुम्हारा ? "अजी सुनती हो ..... ? " का क्या मतलब, बताओगे ?

अरे श्रीमती जी...
कभी तो मीठे से बोल लिया करो

अच्छा.... मीठा नहीं बोली मैं
कभी ? तो ये दो दो नमूने क्या पडोसी के हैं. देख लिया है मीठा बोल कर....
बस अब और मीठा बोलने कि हिम्मत नहीं है.

भूल रही हो मैडम .......

क्या भूल रही हूँ.....

अरे मुझे बात तो पूरी करने दो. मैं कह रहा था कि पति हूँ तुम्हारा...

अच्छा ..... मुझे नहीं पता था. सूचना के लिए धन्यवाद

अरे नहीं चाहिए मुझे तुम्हारी चाय... बक बक बंद करो

अरे वाह!! तुम्हे तो बोलना भी आता है ? बहुत अच्छे.... पी के जाओ.... बाद में नहा लूँगी

गज़ब हो तुम भी.... पहले तो बिना बात लडती हो फिर बोलती हो पी के जा

तो क्या करूँ जी ? तुम लड़ने का मौका कहाँ देते हो ? मन करे तो क्या पड़ोस में जाऊँ लड़ने जाऊँ?

बनाओ जल्दी नहीं तो बच्चों को लाने में देर हो जायेगी

अभी लो जी, बस एक मिनट में.


"भक्ति" हाथ पैरो से नहीं होती है। वर्ना विकलांग
कभी नहीं कर पाते।

भक्ति ना ही आँखो से होती है
वर्ना सूरदास जी कभी नहीं कर पाते।

ना ही भक्ति
बोलने सुनने से होती है वर्ना "गूँगे" "बैहरे" कभी
नहीं कर पाते।

ना ही "भक्ति" धन और ताकत से
होती है वर्ना गरीब और कमजोर कभी नहीं कर
पाते।

 "भक्ति" केवल भाव से होती है
 एक अहसास
है "भक्ति"
जो हृदय से होकर विचारों में आती
है और हमारा प्रेम परमात्मा से जुड़ कर रिश्ते में
बदल जाती है।
"भक्ति" भाव का सागर है"।
🙏
☎📱CALL OF GOD📱☎

🐾मैं ऊपरवाला बोल रहा हूँ, जिसने ये पूरी दुनिया बनाई वो ऊपरवाला. 🐾

🌺तंग आ चुका हूँ मैं तुम लोगों से,

 🐾घर का ध्यान तुम न रखो और चोरी हो जाये तो, "ऊपरवाले तूने क्या किया" ?

🐾गाड़ी तुम तेज़ चलाओ और धक्का लग जाये तो, "ऊपरवाले........".

🐾 पढाई तुम न करो और फेल हो जाओ तो, "ऊपरवाले.........".

 ऐसा लगता है इस दुनिया में होने वाले हर गलत काम का जिम्मेदार मैं हूँ.

आजकल तुम लोगों ने एक नया फैशन बना लिया है, जो काम तुम लोग नहीं कर सकते, उसे करने में मुझे भी असमर्थ बता देते हो!

🐾ऊपरवाला भी भ्रष्टाचार नहीं मिटा सकता,
🐾ऊपरवाला भी महंगाई नहीं रोक सकता,

ये सब क्या है?
🐾भ्रष्टाचार किसने बनाया?
 मैंने?
🐾किससे रिश्वत लेते देखा है तुमने मुझे?

🐾मैं तो हवा, पानी, धुप, आदि सबके लिए बराबर देता हूँ,

🐾 कभी देखा है कि ठण्ड के दिनों में अम्बानी के घर के ऊपर मैं तेज़ धुप दे रहा हूँ, या गर्मी में सिर्फ उसके घर बारिश हो रही है ?

🐾उल्टा तुम मेरे पास आते हो रिश्वत की पेशकश लेकर,
कभी लड्डू,
कभी पेड़े,
कभी चादर.
🐾और हॉं,
आइन्दा से मुझे लड्डू की पेशकश की तो तुम्हारी खैर नहीं,
🐾मेरे नाम पे पूरा डब्बा खरीदते हो,
एक टुकड़ा मुझपर फेंक कर बाकि खुद ही खा जाते हो!

🐾ये महंगाई किसने बनाई?
मैंने?
🐾मैंने सिर्फ ज़मीन बनाई,
उसे "प्लाट" बनाकर बेचा किसने?

🐾मैंने पानी बनाया,
उसे बोतलों में भरकर बेचा किसने?

🐾मैंने जानवर बनाये,
उन्हें मवेशी कहकर बेचा किसने?

🐾मैंने पेड़ बनाये,
उन्हें लकड़ी कहकर बेचा किसने?

🐾मैंने आज तक तुम्हे कोई वस्तु बेचीं?
🐾किसी वस्तु का पैसा लिया?

सब चीज़ों में कसूर मेरा निकालते हो।
अभी भी समय है
सुधर जाओ
वरना
फिर मत कहना
🐾ये प्रलय क्यूँ आया ।

🍃🍀..Pl. think over it,
Don't play with nature....🍀


Sunday, June 26, 2016

When I was small :-

• I'd put my arms in my shirt and told people I lost my arms

• Would restart the video game whenever I knew I was going to lose

• Had that one pen with four colors, and tried to push all the buttons at once

• Waited behind a door to scare someone, then leaving because they're taking too long to come out.

• Faked being asleep, so I could be carried to bed.

• Used to think that the moon followed our car

• Tried to balance the switch between On/Off

• Watching two drops of rain roll down window and pretending it was a race

• The only thing i had to take care of was a school bag.

• Swallowed a fruit seed I was scared to death that a tree was going to grow in my tummy.

• Closed the fridge extremely slowly to see when the lights went off.

• Walked into a room,. forgot what you needed, Walked out, and then remember.

Remember when we were kids and couldn't wait to grow up? and now we think why did we even grow up?

Childhood Was The Best Part Of our Life

i know u have a smile on ur face while reading the msg... if u want someone close to u smile too... go ahead... share the joyful memories

Finally, I found the answer to the most asked question in my childhood ...
What do you want to become when you grow up?


A child again.


Indian Friendship is not about "sorry".
Its about "saari ghalti teri thi"

😊😋😛
Indian Friendship is not about "THANKS".
Its about "koi Ehsaan nahi kiya mujhpe".. :|

😜
Indian Friendship is not about "I miss u".
Its about "kahan mar gaye thay itne din"?


Indian Friendship is not about "I understand".
Its about "hamesha main hi kyun samjhoon"?

😉
Indian Friendship is not about "I'm happy 4 ur success"..
Itz about "chal beta treat de"?

😉
Indian Friendship is not about "are u coming to see us tomorrow"?
Itz about "Dramaybazi band kar, aur chup chaap chal mere sath" :|

Indian Friendship is not about "Just reading this msg"..
Its about "Sending it to all lovely friends whom l never want to lose"...


😊👬👫👭

पति बाथरूम में घुसा
.
और नहाने के बाद :-
अरे सुनो ,
ज़रा तौलिया देना
.
पत्नी (चिल्ला के ) :-
हमेशा बिना तौलिये के नहाने जाते हो ।
अब मैं चाय बनाऊँ या तौलिया दूं ।
बनियान भी धो के नल पे टांग देते हो
वो भी मैं उठाऊं ।
नहाने के बाद वाइपर भी नहीं चलाते ।
कल लाइट भी खुली छोड़ दी थी तुमने ।
गीले गीले बाहर निकलोगे तो
पूरे घर में गीले पैरों के निशान बना दोगे ।
फिर उस पे मिटटी पड़ेगी तो
सब जगह गन्दी हो जाएगी ।
एक बार नौकरानी उसपे फिसल गयी थी ।
फिर ३ दिन तक नहीं आई ।
मेरा क्या हाल हुआ था काम कर कर के
.
पति (मन में सोचते हुए ) :-
साला ,
नहा के गलती कर दी
या शादी करके !!!!!!!! 😂😂😂


रक्तदान महादान

👉🏿ब्लड डोनेशन में दूसरों के साथ अपना फायदा भी👇🏽

ब्लड डोनेशन को लेकर सरकार की नीति स्पष्ट न होने के चलते बहुत से लोगों के मन में ब्लड डोनेशन को लेकर दुविधा बनी रहती है। ब्लड डोनेट करना क्यों जरूरी है और जरूरत पड़ने पर क्या करें, बता रहे हैं ।

क्यों है जरूरी

- 👉🏿ब्लड डोनेट कर एक शख्स दूसरे शख्स की जान बचा सकता है।

- 👉🏿ब्लड का किसी भी प्रकार से उत्पादन नहीं किया जा सकता और न ही इसका कोई विकल्प है।

-👉🏿 देश में हर साल लगभग 250 सीसी की 4 करोड़ यूनिट ब्लड की जरूरत पड़ती है। सिर्फ 5,00,000 यूनिट ब्लड ही मुहैया हो पाता है।

👉🏿- हमारे शरीर में कुल वजन का 7% हिस्सा खून होता है।

👉🏿- आंकड़ों के मुताबिक 25 प्रतिशत से अधिक लोगों को अपने जीवन में खून की जरूरत पड़ती है।

क्या हैं फायदे

👉🏿- ब्लड डोनेशन से हार्ट अटैक की आशंका कम हो जाती है। डॉक्टर्स का मानना है कि डोनेशन से खून पतला होता है, जो कि हृदय के लिए अच्छा होता है।

👉🏿- एक नई रिसर्च के मुताबिक नियमित ब्लड डोनेट करने से कैंसर व दूसरी बीमारियों के होने का खतरा भी कम हो जाता है, क्योंकि यह शरीर में मौजूद विषैले पदार्थों को बाहर निकालता है।

👉🏿- ब्लड डोनेट करने के बाद बोनमैरो नए रेड सेल्स बनाता है। इससे शरीर को नए ब्लड सेल्स मिलने के अलावा तंदुरुस्ती भी मिलती है।

👉🏿- ब्लड डोनेशन सुरक्षित व स्वस्थ परंपरा है। इसमें जितना खून लिया जाता है, वह 21 दिन में शरीर फिर से बना लेता है। ब्लड का वॉल्यूम तो शरीर 24 से 72 घंटे में ही पूरा बन जाता है।

ब्लड डोनेट करने से पहले
👉🏿- ब्लड देने से पहले मिनी ब्लड टेस्ट होता है, जिसमें हीमोग्लोबिन टेस्ट, ब्लड प्रेशर व वजन लिया जाता है। ब्लड डोनेट करने के बाद इसमें हेपेटाइटिस बी व सी, एचआईवी, सिफलिस व मलेरिया आदि की जांच की जाती है। इन बीमारियों के लक्षण पाए जाने पर डोनर का ब्लड न लेकर उसे तुरंत सूचित किया जाता है।

👉🏿- ब्लड की कमी का एकमात्र कारण जागरूकता का अभाव है।

👉🏿- 18 साल से अधिक उम्र के स्त्री-पुरुष, जिनका वजन 50 किलोग्राम या अधिक हो, वर्ष में तीन-चार बार ब्लड डोनेट कर सकते हैं।

👉🏿- ब्लड डोनेट करने योग्य लोगों में से अगर मात्र 3 प्रतिशत भी खून दें तो देश में ब्लड की कमी दूर हो सकती है। ऐसा करने से असमय होने वाली मौतों को रोका जा सकता है।

👉🏿- ब्लड डोनेट करने से पहले व कुछ घंटे बाद तक धूम्रपान से परहेज करना चाहिए।

👉🏿- ब्लड डोनेट करने वाले शख्स को रक्तदान के 24 से 48 घंटे पहले ड्रिंक नहीं करनी चाहिए।

👉🏿- ब्लड डोनेट करने से पहले पूछे जाने वाले सभी प्रश्नों के सही व स्पष्ट जवाब देना चाहिए।

👉🏿👉🏿नोट: ब्लड डोनेट करने के बाद आप पहले की तरह ही कामकाज कर सकते हैं। इससे शरीर में किसी भी तरह की कमी नहीं होती।
🙏🙏इस मैसेज को हर आदमी व हर गुरूप में पहुचाए ताकि रक्तदान करने वालो की गलतफहमी दूर हो सके तथा रक्तदान नहीं करने वाले भी ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करके खुद भी स्वस्थ रहे तथा कई लोगों की जान बचा सके|
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🙏🏻🙏🏻

👉एक से बढ़कर एक चुटकुले पूरी पढ़े

आज का ज्ञान……💭

चाय में गिरी हुई☕
 बिस्किट को
 दुसरी बिस्किट से
 निकालनें की कोशिश ना करें...!

वरना …
जो हाथ मे है
 उससे भी हाथ धो बैठोगे !!😄😄

वेसे ही
आपकी एक बीबी है
उसी से खुश रहे ..

दूसरी के चक्कर मे ना पड़े..
नही तो
पहली से भी हाथ धोना पड़ सकता है !

ज्ञान समाप्त
😜😜😝😝
[

: प्रश्न - बीबीयां जब घर में बर्तन मांजती हैं तो बहुत आवाज होता है मगर पतियों के बर्तन मांजने पे कम ऐसा क्यूं ? 😨
जवाब - बीबियां घर में बताती हैं वे बहुत काम कर रहे 😰मगर पति चाहते हैं कि उनके बर्तन मांजने की बात किसी को पता न चले 😝
[

🎀 दामाद अपनी सास से बात करता हैं :
👉आपकी बेटी में तो हज़ारों कमियाँ हैं ।

सास : हाँ बेटा , इसी वजह से तो उसे अच्छा लड़का नही मिला.
😄😄😳😳😟😟😦😧😧😜😜😈😈😬😬

Solid Insult....!!!

🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀
[

 दुनिया वाले पूछते हैं :
अधूरे सपने पूरे करने के लिए
क्या करना चाहिए ? 😕
.
.
.

.

हमारा जवाब है: दोबारा सो जाना चाहिए 😜😜😜😝😝
 💦🌀💦🌀💦🌀💦🌀💦

एक शराबी छत पे से नीचे गिर
गया.
सब लोग आए और पूछने लगे के
क्या हुआ??
शराबी - " पता नही भाई..... मे
भी जस्ट अभी नीचे आया हूं "

Cheers 🍺🍺😜😄👍

-------###----------------------------

 😃😃😃 संता बंता के घर गया
वहां 'बंता की बीवी को देख कर
बोला...
संता:-
"तेरी और
भाभी की जोड़ी तो 'राम-
सीता की जोड़ी है।
बंता:-
"कहाँ यार...
ना तो ये धरती में 'समाती है
और
ना ही इसे कौई 'रावण ले जाता है😜😜😜😜😜

---------------------------------
😝😝😝😝😝😝😝

----------###--------------------------

इंजीनिरिंग का फार्म भरते हुए छात्र ने पास खड़े चौकीदार से पूंछा ......... कैसा है ये कोलेज ???

चौकीदार :- बहुत बढ़िया है, हमने भी यहीं से इन्जिनारिंग की है.
 😝😆😂

------------------------------------

 - कल जो मैंने एक बच्चे से पूछा:
पढ़ाई कैसी चल रही है?
उसका जवाब आया
अंकल,
समंदर जितना सिलेबस है;
नदी जितना पढ़ पाते हैं;
बाल्टी जितना याद होता है;
गिलास भर लिख पाते हैं;
चुल्लू भर नंबर आते हैं;
उसी में डूब कर मर जाते हैं।
🍂😪🍂😇🌴😝🌊😡💲

__------------------------------------

सलमान खान लडकी देखने गया।

उसे देखके लडकी की माँ बेहोश हो गयी।

होश आया तो किसीने पूछा – "क्या हुआ"?

माँ बोली - "२4 साल पहले ये लडका मुझे भी देखने आया था।"😳😱😭😝😝😝

------------------####------------
शादी के 5 साल बाद , वेलेनटाईन डे के दिन पति बीवी के लिये सफेद गुलाब लाया ....

बीवी :-- ये क्या सफेद गुलाब ? वेलेनटाईन डे के दिन तो रेड रोज देते है ना ??...

पति :-- अब जिन्दगी में , प्यार से ज्यादा शांति की
 जरूरत है !!!!!😝😝😝😝

---------------------------------

पति --अपने मैरिज सर्टिफिकेट को एक घंटे से देख रहा था

बीबी :- तुम 1 घंटे से क्या देख रहे हो ??

पती :- expiry date ढूंढ रहा था !! सालो ने लिखी ही नही 😥😛😱😝😝 😝😝

अगर चेहरे पर थोड़ी सी भी स्माइल आई तो बिना शेयर किये मत रहिएगा

Collection of Best messages :

👌मुसीबत में अगर मदद मांगो तो सोच कर मागना क्योकि मुसीबत थोड़ी देर की होती है और एहसान जिंदगी भर का.....

👌मशवरा तो खूब देते हो
"खुश रहा करो" कभी कभी वजह भी दे दिया करो...

👌कल एक इन्सान रोटी मांगकर ले गया और करोड़ों कि दुआयें दे गया, पता ही नहीँ चला की, गरीब वो था की मैं....

👌गठरी बाँध बैठा है अनाड़ी
साथ जो ले जाना था वो कमाया ही नहीं

👌मैं उस किस्मत का सबसे पसंदीदा खिलौना हूँ, वो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए....

👌जिस घाव से खून नहीं निकलता, समझ लेना वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है..

👌बचपन भी कमाल का था
खेलते खेलते चाहें छत पर सोयें या ज़मीन पर, आँख बिस्तर पर ही खुलती थी...

👌खोए हुए हम खुद हैं, और ढूंढते भगवान को हैं...

👌अहंकार दिखा के किसी रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है की,माफ़ी मांगकर वो रिश्ता निभाया जाये....

👌जिन्दगी तेरी भी, अजब परिभाषा है..सँवर गई तो जन्नत, नहीं तो सिर्फ तमाशा है...

👌खुशीयाँ तकदीर में होनी चाहिये, तस्वीर मे तो हर कोई मुस्कुराता है...

👌ज़िंदगी भी विडियो गेम सी हो गयी है एक लैवल क्रॉस करो तो अगला लैवल और मुश्किल आ जाता हैं.....

👌इतनी चाहत तो लाखो
रु पाने की भी नही होती, जितनी बचपन की तस्वीर देखकर बचपन में जाने की होती है.......

👌हमेशा छोटी छोटी गलतियों से बचने की कोशिश किया करो , क्योंकि इन्सान पहाड़ो से नहीं पत्थरों से ठोकर खाता है ..


Collection of Best messages :

👌मुसीबत में अगर मदद मांगो तो सोच कर मागना क्योकि मुसीबत थोड़ी देर की होती है और एहसान जिंदगी भर का.....

👌मशवरा तो खूब देते हो
"खुश रहा करो" कभी कभी वजह भी दे दिया करो...

👌कल एक इन्सान रोटी मांगकर ले गया और करोड़ों कि दुआयें दे गया, पता ही नहीँ चला की, गरीब वो था की मैं....

👌गठरी बाँध बैठा है अनाड़ी
साथ जो ले जाना था वो कमाया ही नहीं

👌मैं उस किस्मत का सबसे पसंदीदा खिलौना हूँ, वो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए....

👌जिस घाव से खून नहीं निकलता, समझ लेना वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है..

👌बचपन भी कमाल का था
खेलते खेलते चाहें छत पर सोयें या ज़मीन पर, आँख बिस्तर पर ही खुलती थी...

👌खोए हुए हम खुद हैं, और ढूंढते भगवान को हैं...

👌अहंकार दिखा के किसी रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है की,माफ़ी मांगकर वो रिश्ता निभाया जाये....

👌जिन्दगी तेरी भी, अजब परिभाषा है..सँवर गई तो जन्नत, नहीं तो सिर्फ तमाशा है...

👌खुशीयाँ तकदीर में होनी चाहिये, तस्वीर मे तो हर कोई मुस्कुराता है...

👌ज़िंदगी भी विडियो गेम सी हो गयी है एक लैवल क्रॉस करो तो अगला लैवल और मुश्किल आ जाता हैं.....

👌इतनी चाहत तो लाखो
रु पाने की भी नही होती, जितनी बचपन की तस्वीर देखकर बचपन में जाने की होती है.......

👌हमेशा छोटी छोटी गलतियों से बचने की कोशिश किया करो , क्योंकि इन्सान पहाड़ो से नहीं पत्थरों से ठोकर खाता है ..


👮™

महिलाओं से 👏 विनती हैं की कृप्या नाराज़ मत होना,,

पुरुष का बखान..

पुरुष का श्रृंगार तो स्वयम प्रकृति ने किया है..

स्त्रीया कांच का टुकड़ा है..
जो मेकअप की रौशनी पड़ने पर ही चमकती है..
किन्तु पुरुष हीरा है जो अँधेरे में भी चमकता है और उसे मेकअप की कोई आवश्यकता नहीं होती।

खूबसूरत मोर होता है मोरनी नहीं.. मोर रंग बिरंगा और हरे नीले रंग से सुशोभित..
जबकि मोरनी काली सफ़ेद..
मोर के पंख होते है इसीलिए उन्हें मोरपंख कहते है..
मोरनी के पंख नहीं होते..

दांत हाथी के होते है,हथिनी के नहीं। हांथी के दांत बेशकीमती होते है। नर हाथी मादा हाथी के मुकाबले बहुत खूबसूरत होता है।

कस्तूरी नर हिरन में पायी जाती है। मादा हिरन में नहीं।
नर हिरन मादा हिरन के मुकाबले बहुत सुन्दर होता है।

मणि नाग के पास होती है ,
नागिन के पास नहीं।
नागिन ऐसे नागो की दीवानी होती है जिनके पास मणि होती है।

रत्न महासागर में पाये जाते है, नदियो में नहीं..
और अंत में नदियो को उसी महासागर में गिरना पड़ता है।

वैसे ही मनुष्यो में बुद्धि विवेक और बल मर्दों के पास होता है औरतो के पास नहीं..

संसार की बेशकीमती तत्व इस प्रकृति ने पुरुषो को सौंपे..
प्रकृति ने पुरुष के साथ
अन्याय नहीं किया..
9 महीने स्त्री के गर्भ में रहने के बावजूद भी औलाद का चेहरा स्वाभाव पिता की तरह होना, ये संसार का सबसे बड़ा आश्चर्य है..
क्योंकि पुरुष का श्रृंगार प्रकृति ने करके भेजा है,
उसे श्रृंगार की आवश्यकता नहीं...
🎄🎄🎄🌹🌹🌹🌹🌷🌷🌷🌷🌿🌿🌿🌿🌻🌻🌻 जरूर शेयर करे पहली बार कोई लेख पुरुषो के लिए आया है 👍


लोग
जो 1955. से 1995
 के बीच जन्में है,
 हमें विशेष आशीर्वाद प्राप्त हैँ s

....और ऐसा भी नही कि
 आधुनिक संसाधनों से
हमें कोई परहेज है......!!!

         लेकिन.....

👍 हमें कभी भी
जानवरों की तरह किताबों को
बोझ की तरह ढो कर स्कूल
नही ले जाना पड़ा ।

👌हमारें माता- पिता को
 हमारी पढाई को लेकर
कभी अपने programs
आगे पीछे नही करने पड़ते थे...!

👍 स्कूल के बाद हम
देर सूरज डूबने तक खेलते थे  

👍 हम अपने
real दोस्तों के साथ खेलते थे;
net फ्रेंड्स के साथ नही ।


👍 जब भी हम प्यासे होते थे
तो नल से पानी पीना
safe होता था और
हमने कभी mineral water bottle को नही ढूँढा ।


👍 हम कभी भी चार लोग
गन्ने का जूस उसी गिलास से ही
पी करके भी बीमार नही पड़े ।


👍 हम एक प्लेट मिठाई
और चावल रोज़ खाकर भी
मोटे नही हुए ।


👍 नंगे पैर घूमने के बाद भी
 हमारे पैरों को कुछ नही होता था ।


👍 हमें healthy रहने
के लिए Supplements नही
लेने पड़ते थे ।

👍 हम कभी कभी अपने खिलोने
खुद बना कर भी खेलते थे ।

👍 हम ज्यादातर अपने parents के साथ या grand- parents के पास ही रहे ।


👌हम अक्सर 4/6 भाई बहन
एक जैसे कपड़े पहनना
शान समझते थे.....
common. वाली नही
एकतावाली feelings ...
enjoy करते थे......!


👍 हम डॉक्टर के पास
नहीं जाते थे,
पर डॉक्टर हमारे पास आते थे
हमारे ज़्यादा बीमार होने पर ।


👍 हमारे पास
न तो Mobile, DVD's,
PlayStation, Xboxes,
PC, Internet, chatting,
क्योंकि
हमारे पास real दोस्त थे ।


👍 हम दोस्तों के घर
 बिना बताये जाकर
मजे करते थे और
उनके साथ खाने के
मजे लेते थे।
कभी उन्हें कॉल करके
appointment नही लेना पड़ा ।


👍 हम एक अदभुत और
सबसे समझदार पीढ़ी है क्योंकि
हम अंतिम पीढ़ी हैं जो की
अपने parents की सुनते हैं...
और
साथ ही पहली पीढ़ी
जो की
अपने बच्चों की सुनते हैं ।


We are not special,
but.
We are
LIMITED EDITION
and we are enjoying the
Generation Gap......

वैवाहिक जीवन के पड़ाव,
.
.
.
.
पहला पड़ाव-
.
नयी-नयी शादी हुई है, "पतिदेव" प्रात: शेविंग कर रहे हैं तभी उनको ब्लैड लग
जाता है।
.
आहsssssss.....की हल्की आवाज उनके मुंह से निकली और पत्नी जी किचिन से भागी हुई आयी!
"डार्लिंग! ब्लैड लग गया!" पति ने पत्नी से 'नार्मल' होते हुए कहा!
(पत्नी जल्दी से 'डिटाल' लाती है।)
.
"अरे! कितना सारा ब्लड निकल गया......आज आप आफिस मत जाइये, घर पर ही रेस्ट कीजिए ,फेसबुक चलाइये या व्हाट्सऎप दौड़ाइए! हाय राम! दर्द हो रहा होगा न?" पत्नी दुःखी स्वर में 'डिटाल' लगाती हुई बोली!
__________________________________________
दूसरा पड़ाव-
.
अब बच्चे हो जाते हैं....
.
"पति महोदय" रोज की तरह शेविंग कर रहे है, उनको ब्लैड लग जाता है।
.
"उफ!! मीनूsss.....ब्लैड लग गया.....", पति महोदय होने वाले 'दर्द' से भी 'तेज' चिल्लाये।
.
आप भी ना!! इतने साल आपको सेविंग करते हुए हो गये पर अभी तक आपको सेविंग करनी नहीं आयी.......ये लो
'फिटकरी' लगा लो.....मैं आपका और बच्चों का लन्च तैयार कर रहीं हूँ।
.
पत्नी झल्लाती हुई 'फिटकरी' पटकते हुए वहां से चली गयी।
__________________________________________
तीसरा पड़ाव-
.
बच्चों का विवाह हो चुका है।
.
"पति जी" शेविंग कर रहे हैं और उनको ब्लैड लग जाता है!
.
.
"हायsssss मर गया!!! अरे 'पप्पू' की 'अम्मा',,,,कहां है 'तू'?"
.
''क्यों चिल्ला रहे हो इतना गला फाड कर....ब्लैड ही लगा है, कोई तलवार तो नहीं लगी? कितनी बार कहा है-अब अपने आप 'दाढ़ी ' मत बनाया करो....नाई
से बनवा लिया करो.....पर तुम्हे तो बुढ़ापे में जवान बनने की लगी है ना?",,,,,वृद्ध पत्नी बिस्तर में लेटे-लेटे चिल्लाई......"अलमारी में 'डिटाल' या 'फिटकरी' रखी होगी लगा लो!",,,,,,,कहकर पत्नीजी ने चादर मुंह तक तान ली!

😳Project Manager is a Person who thinks nine women can deliver a baby in One month.
🔆🌱🔆🌱🔆
😳Procurement manager is a Person who thinks it will take 18 months to deliver a Baby.
🔆🌱🔆🌱🔆
😳Operations Head is one who thinks single woman can deliver nine babies in one month if works harder.
🔆🌱🔆🌱🔆
😳Marketing Manager is a person who convinces anyone that he can deliver a baby even if no man and woman are available.
🔆🌱🔆🌱🔆
😳Financial Budget Team thinks they don't need a man or woman; they'll produce a child with zero resources.
🔆🌱🔆🌱🔆
😳 Planning Team thinks they don't care whether the child is delivered, they'll just document 9 months.
🔆🌱🔆🌱🔆
😳Quality Auditor is the person who is never happy with a delivered baby.
🔆🌱🔆🌱🔆
😳HR Manager is a person who thinks that... a Donkey can deliver a Human Baby - if given 9 Months.
🔆🌱🔆🌱🔆
😳Customer is the one who doesn't know why he wants a baby….!!!!!
🔆🌱🔆🌱🔆


😳Project Manager is a Person who thinks nine women can deliver a baby in One month.
🔆🌱🔆🌱🔆
😳Procurement manager is a Person who thinks it will take 18 months to deliver a Baby.
🔆🌱🔆🌱🔆
😳Operations Head is one who thinks single woman can deliver nine babies in one month if works harder.
🔆🌱🔆🌱🔆
😳Marketing Manager is a person who convinces anyone that he can deliver a baby even if no man and woman are available.
🔆🌱🔆🌱🔆
😳Financial Budget Team thinks they don't need a man or woman; they'll produce a child with zero resources.
🔆🌱🔆🌱🔆
😳 Planning Team thinks they don't care whether the child is delivered, they'll just document 9 months.
🔆🌱🔆🌱🔆
😳Quality Auditor is the person who is never happy with a delivered baby.
🔆🌱🔆🌱🔆
😳HR Manager is a person who thinks that... a Donkey can deliver a Human Baby - if given 9 Months.
🔆🌱🔆🌱🔆
😳Customer is the one who doesn't know why he wants a baby….!!!!!
🔆🌱🔆🌱🔆


😳Project Manager is a Person who thinks nine women can deliver a baby in One month.
🔆🌱🔆🌱🔆
😳Procurement manager is a Person who thinks it will take 18 months to deliver a Baby.
🔆🌱🔆🌱🔆
😳Operations Head is one who thinks single woman can deliver nine babies in one month if works harder.
🔆🌱🔆🌱🔆
😳Marketing Manager is a person who convinces anyone that he can deliver a baby even if no man and woman are available.
🔆🌱🔆🌱🔆
😳Financial Budget Team thinks they don't need a man or woman; they'll produce a child with zero resources.
🔆🌱🔆🌱🔆
😳 Planning Team thinks they don't care whether the child is delivered, they'll just document 9 months.
🔆🌱🔆🌱🔆
😳Quality Auditor is the person who is never happy with a delivered baby.
🔆🌱🔆🌱🔆
😳HR Manager is a person who thinks that... a Donkey can deliver a Human Baby - if given 9 Months.
🔆🌱🔆🌱🔆
😳Customer is the one who doesn't know why he wants a baby….!!!!!
🔆🌱🔆🌱🔆


😳Project Manager is a Person who thinks nine women can deliver a baby in One month.
🔆🌱🔆🌱🔆
😳Procurement manager is a Person who thinks it will take 18 months to deliver a Baby.
🔆🌱🔆🌱🔆
😳Operations Head is one who thinks single woman can deliver nine babies in one month if works harder.
🔆🌱🔆🌱🔆
😳Marketing Manager is a person who convinces anyone that he can deliver a baby even if no man and woman are available.
🔆🌱🔆🌱🔆
😳Financial Budget Team thinks they don't need a man or woman; they'll produce a child with zero resources.
🔆🌱🔆🌱🔆
😳 Planning Team thinks they don't care whether the child is delivered, they'll just document 9 months.
🔆🌱🔆🌱🔆
😳Quality Auditor is the person who is never happy with a delivered baby.
🔆🌱🔆🌱🔆
😳HR Manager is a person who thinks that... a Donkey can deliver a Human Baby - if given 9 Months.
🔆🌱🔆🌱🔆
😳Customer is the one who doesn't know why he wants a baby….!!!!!
🔆🌱🔆🌱🔆


❤💙😊💙❤
नज़र रखो अपने ‘विचार’ पर,
क्योंकि वे ”शब्द” बनते हैँ।

नज़र रखो अपने ‘शब्द’ पर,
क्योंकि वे ”कार्य” बनते हैँ।

नज़र रखो अपने ‘कार्य’ पर,
क्योंकि वे ”स्वभाव” बनते हैँ।

नज़र रखो अपने ‘स्वभाव’ पर,
क्योंकि वे ”आदत” बनते हैँ।

नज़र रखो अपनी ‘आदत’ पर,
क्योंकि वे ”चरित्र” बनते हैँ।

नज़र रखो अपने ‘चरित्र’ पर,
क्योंकि उससे ”जीवन आदर्श” बनते हैँ।
            ❤😊💙


"क्या खुब लिखा है"...

          पायल हज़ारो रूपये में आती है, पर पैरो में पहनी जाती है... और... बिंदी एक रूपये में आती है, मगर माथे पर सजाई जाती है... इसलिए किंमत मायने नहीं रखती, उसका कृत्य मायने रखता हैं...

           एक किताबघर में पड़ी गीता और कुरान आपस में कभी नहीं लड़ते... और जो उनके लिए लड़ते हैं वो कभी उन दोनों को नहीं पढ़ते...

         नमक की तरह कड़वा ज्ञान देने वाला ही सच्चा मित्र होता है... मिठी बात करने वाले तो चापुलुस भी होते है... इतिहास गवाह है की आज तक कभी नमक में कीड़े नहीं पड़े... और मिठाई में तो अक़्सर कीड़े पड़ जाया करते है...

           अच्छे मार्ग पर कोई व्यक्ति नही जाता, पर बुरे मार्ग पर सभी जाते है... इसीलिये दारू बेचने वाला कही नही जाता... पर दूध बेचने वाले को घर, गली -गली , कोने-कोने जाना पड़ता है... और दूध वाले से बार-बार पूछा जाता है कि, पानी तो नही डाला, पर दारू में खुद हाथो से पानी मिला-मिला पीते है...

"वाह रे दुनिया और दुनिया की रीत"...



व्यवहार मीठा ना हों तो हिचकियाँ भी नहीं आती,
बोल मीठे न हों तो कीमती मोबाईलो पर घन्टियां भी नहीं आती।
घर बड़ा हो या छोटा, अग़र मिठास ना हो,
तो ईंसान तो क्या, चींटियां भी नजदीक नहीं आती।
जीवन का 'आरंभ' अपने रोने से होता हैं..,
और
जीवन का 'अंत' दूसरों के रोने से,
इस "आरंभ और अंत" के बीच का समय भरपूर हास्य भरा हो...
बस यही सच्चा जीवन है...!!!
                          हे प्रभु
           न किसी का फेंका हुआ मिले,
            न किसी से छीना हुआ मिले,
               मुझे बस मेरे नसीब मे
                  लिखा हुआ मिले,
                  ना मिले ये भी तो
                   कोई ग़म नही
             मुझे बस मेरी मेहनत का
                  किया हुआ मिले..
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

एक छोटे से गावं में एक बच्चा lala रहता था...
.
.
उसके स्कूल के बच्चे उसको हमेशा "उल्लू"बोलकर
चिढ़ाते थे
.
.
और उसकी टीचर उस की बेवकूफियों से हमेशा
बहुत
परेशान रहती थी।
.
.
एक दिन उसके पिता उसका
रिजल्ट जानने उसके स्कूल गये और टीचर से lala
के बारे में पूछा
.
.
टीचर ने कहा कि "अपने जीवन के पच्चीस साल
के कार्यकाल में उसने पहली बार ऐसा बेवकूफ
लड़का देखा है, ये जीवन में कुछ न कर पायेगा"
.
.
यह सुनकर lala के पिता बहुत
आहत हो गये और उसने शर्म के मारे वो गाँव
छोड़कर एक शहर में चले
गये..
.
.
बीस साल बाद जब उस टीचर
को दिल की बीमारी हुई तो सबने उसे शहर के
एक डॉक्टर का नाम सुझाया जो ओपन हार्ट
सर्जरी करने में माहिर था..
.
.
टीचर ने जा कर सर्जरी करवाई और ऑपरेशन
कामयाब रहा..
.
.
जब वो बेहोशी से वापस आई और आँख खोली
तो टीचर ने एक सुदर और सुडौल नौजवान
डॉक्टर को अपने बेड के बगल खड़े हो कर
मुस्कुराते हुवे देखा..
.
.
वो
टीचर डॉक्टर को शुक्रिया बोलने ही वाली
थी अचानक उसका चेहरा नीला पड़ गया और
जब तक डॉक्टर कुछ समझें.. वो टीचर मर गयी..
.
.
डॉक्टर अचम्भे से देख रहे थे और समझने की
कोशिश
कर रहे थे की आखिर हुवा क्या है..
.
.
.
.
.
तभी वो पीछे मुड़े और देखा कि lala , जो कि
उसी अस्पताल में एक सफाई कर्मचारी था
.
.
उसने वेंटीलेटर का
प्लग हटा के अपना मोबाइल का चार्जर लगा
दिया था..
.
.
..
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
अब अगर आप लोग ये सोच रहे थे कि lala डॉक्टर
बन गया था..
तो इसका
मतलब ये है की आप हिंदी/ तमिल/तेलुगु फिल्में
बहुत ज्यादा देखते हैं, या फिर बहुत ज्यादा
प्रेरणादायक कहानियां पढ़ते हैं।
.
.
.
.
.
Lala उल्लू था और उल्लू ही रहेगा ।😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂


There was a C.A., who had worked all his life, had saved all of his money. He was a real miser when it came to his money.
Just before he died, he said to his wife...
'When I die, I want you to take all my money and put it in the casket with me. I want to take my money to the afterlife with me.'
And so he got his wife to promise him, with all of her heart.

He died soon.

He was stretched out in the casket, his wife was sitting there, dressed in black, and her friend was sitting next to her. When they finished the ceremony, and just before the undertakers got ready to close the casket.

The obdient wife said,
'Wait just a moment!' She had a small metal box with her; she came over with the box and put it in the casket. Then the undertakers locked the casket down and they rolled it away.
Then her friend said, 'Girl, I know you were not foolish enough to put all that money in there with your husband.'

The loyal wife replied,
'Listen, I'm a wife; I cannot go back on my word. I promised him.'
'You mean to tell me you put that money in the casket with him!?!?!?'
I sure did, 'said the loyal wife.' I got all the money together, put it into my account, and wrote him a cheque.... I put the cheque in the casket. Now it is up to him to encash the cheque.'
"If he can cash it, then he can spend it."

Wife kiski thi......... ???
C.A. ki

Must Read.....💯%

Ultimate.....!

जब भी होगी पहली बारिश,
तुमको सामने पायेंग़े..
वो बुंदो से भरा चेहरा,
तुम्हारा हम कैसे देख पायेंगे..
बहेगी जब भी सर्द हवाये,
हम खुद को तन्हा पायेंगे.....
एहसास तुम्हारे साथ का,
हम कैसे महसूस कर पायेंगे..
इस डुबती हुई ज़िन्दगी मे,
तो हम बिल्कुल ही रुक जायेंगे..
थाम लो हमे गिरने से पहले,
हम कैसे यूं जी पायेंग़े..
ले डुबेगा ये दर्द हमें,
और हम जीते जी मर जायेंगे ।


चार कीमती रत्न भेज रहा हूँ, मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप इससे जरूर धनवान होंगे ।

1~पहला रत्न है: "माफी"🙏🏼
तुम्हारे लिए कोई कुछ भी कहे, तुम उसकी बात को कभी अपने मन में न बिठाना, और ना ही उसके लिए कभी प्रतिकार की भावना मन में रखना, बल्कि उसे माफ़ कर देना।
8
  2~दूसरा रत्न है: "भूल जाना"
अपने द्वारा दूसरों के प्रति किये गए उपकार को भूल जाना, कभी भी उस किए गए उपकार का प्रतिलाभ मिलने की उम्मीद मन में न रखना।

 3~तीसरा रत्न है: "विश्वास"
हमेशा अपनी महेनत और उस परमपिता परमात्मा पर अटूट विश्वास रखना । यही सफलता का सूत्र है ।

   4~चौथा रत्न है: "वैराग्य"
हमेशा यह याद रखना कि जब हमारा जन्म हुआ है तो निशिचत हि हमें एक दिन मरना ही है। इसलिए बिना लिप्त हुवे जीवन का आनंद लेना । वर्तमान में जीना। यही जीवन का असल सच है |

बहोत खतरनाक जोक...... जरुर पढे

आज विद्यालय में बहुत चहल पहल है

.
सब कुछ साफ - सुथरा , एक दम
सलीके से ।
.
सुना है निरीक्षण को कोई
साहब आने वाले हैं

.
पूरा विद्यालय चकाचक ।
.
नियत समय पर साहब विद्यालय
पहुंचे ।
.
ठिगना कद , रौबदार चेहरा , और
आँखें तो जैसे
जीते जी पोस्टमार्टम कर दें ।
.
पूरे परिसर के निरीक्षण के बाद
उनहोंने
कक्षाओं का रुख किया ।
.
कक्षा पांच के एक
विद्यार्थी को उठा कर
पूछा , बताओ देश का प्रधान
मंत्री कौन है ?
.
बच्चा बोला -जी राम लाल ।
.
साहब बोले -बेटा प्रधान मंत्री ?
.
बच्चा - रामलाल ।
.
अब साहब गुस्साए - अबे तुझे पांच
में किसने
पहुंचाया ? पता है मैं तेरा नाम
काट
सकता हूँ ।
.
बच्चा -
कैसे काटोगे ?
मेरा तो नाम ही नहीं लिखा है

मैं तो बाहर बकरी चरा रहा था ।
इस मास्टर ने कहा कक्षा में बैठ
जा दस रूपये
मिलेंगे ।
.
तू तो ये बता रूपये तू
देगा या मास्टर ?
.
.
साहब भुनभुनाते हुवे मास्टर
जी के पास गए ,
कडक आवाज में पूछा -
क्या मजाक बना रखा है ।
फर्जी बच्चे बैठा रखे हैं ।
पता है मैं तुम्हे नौकरी से बर्खास्त
कर सकता हूँ

.
.
गुरूजी -
कर दे भाई ।
मैं कौन सा यहाँ का मास्टर हूँ ।
मास्टर
तो मेरा पड़ोसी दुकानदार है ।
वो दुकान का सामान लेने शहर
गया है।
कह रहा था एक खूसट साहब
आएगा , झेल लेना ।
.
अब तो साहब का गुस्सा सातवें
आसमान पर ।
पैर पटकते हुए प्रधानाध्यापक के
सामने जा पहुंचे

चिल्लाकर बोले ,
" क्या अंधेरगर्दी है
, शरम नहीं आती ।
क्या इसी के लिए तुम्हारे स्कूल
को सरकारी इमदाद मिलती है

पता है ,मैं तुम्हारे स्कूल
की मान्यता समाप्त
कर सकता हूँ
जवाब दो प्रिंसिपल साहब ।
.
प्रिंसिपल ने दराज से एक
सौ की गड्डी निकाल कर मेज
पर रखी और
बोला -
मैं कौन सा प्रिंसिपल हूँ
प्रिंसिपल तो मेरे चाचा हैं ।
प्रॉपर्टी डीलिंग भी करते हैं
आज एक सौदे का बयाना लेने
शहर गए हैं ।
कह रहे थे ,
एक कमबख्त निरीक्षण
को आएगा , उसके मुंह पे ये
गड्डी मारना और दफा करना ।
.
.
.
.
.
.
.
.
.
साहब ने मुस्कराते हुए गड्डी जेब के
हवाले
की और बोले - आज बच गये तुम सब ।
अगर आज
मामाजी को सड़क के ठेके के
चक्कर में शहर
ना जाना होता , और
अपनी जगह वो मुझे
ना भेजते तो तुम में से एक
की भी नौकरी ना बचती ।
😂😜😝

This is real situation of India

सुपर मेसेज 🌹विचार करे🌺 👌👌👌👌👌

एक मनोवैज्ञानिक स्ट्रेस मैनेजमेंट के बारे में, अपने दर्शकों से मुखातिब था..

उसने पानी से भरा एक ग्लास उठाया...

सभी ने समझा की अब "आधा खाली या आधा भरा है".. यही पूछा और समझाया जाएगा..

मगर मनोवैज्ञानिक ने पूछा.. कितना वजन होगा इस ग्लास में भरे पानी का..??

सभी ने.. 300 से 400 ग्राम तक अंदाज बताया..

मनोवैज्ञानिक ने कहा.. कुछ भी वजन मान लो..फर्क नहीं पड़ता..

फर्क इस बात का पड़ता है.. की मैं कितने देर तक इसे उठाए रखता हूँ

अगर मैं इस ग्लास को एक मिनट तक उठाए रखता हूँ.. तो क्या होगा?

शायद कुछ भी नहीं...

अगर मैं इस ग्लास को एक घंट तक उठाए रखता हूँ.. तो क्या होगा?

मेरे हाथ में दर्द होने लगे.. और शायद अकड़ भी जाए.

अब अगर मैं इस ग्लास को एक दिन तक उठाए रखता हूँ.. तो ??

मेरा हाथ... यकीनऩ, बेहद दर्दनाक हालत में होगा, हाथ पैरालाईज भी हो सकता है और मैं हाथ को हिलाने तक में असमर्थ हो जाऊंगा

लेकिन... इन तीनों परिस्थितियों में ग्लास के पानी का वजन न कम हुआ.. न ज्यादा.

चिंता और दुःख का भी जीवन में यही परिणाम है।

यदि आप अपने मन में इन्हें एक मिनट के लिए रखेंगे..

आप पर कोई दुष्परिणाम नहीं होगा..

यदि आप अपने मन में इन्हें एक घंटे के लिए रखेंगे..

आप दर्द और परेशानी महसूस करने लगेंगें..

लेकिन यदि आप अपने मन में इन्हें पूरा पूरा दिन बिठाए रखेंगे..

ये चिंता और दुःख.. हमारा जीना हराम कर देगा.. हमें पैरालाईज कर के कुछ भी सोचने - समझने में असमर्थ कर देगा..

और याद रहे..
इन तीनों परिस्थितियों में चिंता और दुःख.. जितना था, उतना ही रहेगा..

इसलिए.. यदि हो सके तो.. अपने चिंता और दुःख से भरे "ग्लास" को...

एक मिनट के बाद..

नीचे रखना न भुलें..

🙏सुखी रहे, स्वस्थरहे. 👌👌      
🌻power of positive Thinking 🌺

Saturday, June 25, 2016

🐬 "जो भाग्य में है , वह
               भाग कर आएगा,
जो नहीं है , वह
          आकर भी भाग जाएगा...!"

 जिंदगी को इतना सिरियस लेने की जरूरत नही यारों, यहाँ से जिन्दा बचकर कोई नही जायेगा!

 एक सत्य यह है की :-
"अगर जिन्दगी इतनी अच्छी होती तो हम इस दुनिया में रोते- रोते हुए न आते.....!!

मगर एक मीठा सत्य यह भी है की :-
"अगर यह जिन्दगी बुरी होती तो जाते-जाते लोगों को रुलाकर न जाते....!!
वाह रे मानव तेरा स्वभाव....
.
.
।। लाश को हाथ लगाता है तो नहाता है ...
पर बेजुबान जीव को मार के खाता है ।।
यह मंदिर-मस्ज़िद भी क्या गजब की जगह है दोस्तो.
जंहा गरीब बाहर और अमीर अंदर 'भीख' मांगता है..
विचित्र दुनिया का कठोर सत्य..
बारात मे दुल्हे सबसे पीछे
और दुनिया आगे चलती है,
मय्यत मे जनाजा आगे
और दुनिया पीछे चलती है..
यानि दुनिया खुशी मे आगे
और दुख मे पीछे हो जाती है..!
अजब तेरी दुनिया
गज़ब तेरा खेल
मोमबत्ती जलाकर मुर्दों को याद करना
और मोमबत्ती बुझाकर जन्मदिन मनाना...

🔹नयी सदी से मिल रही, दर्द भरी सौगात!
       बेटा कहता बाप से, तेरी क्या औकात!!
🔹पानी आँखों का मरा, मरी शर्म और लाज!
      कहे बहू अब सास से, घर में मेरा राज!!
🔹भाई भी करता नहीं, भाई पर विश्वास!
     बहन पराई हो गयी, साली खासमखास!!
🔹मंदिर में पूजा करें, घर में करें कलेश!
      बापू तो बोझा लगे, पत्थर लगे गणेश!!
🔹बचे कहाँ अब शेष हैं, दया, धरम, ईमान!
      पत्थर के भगवान हैं, पत्थर दिल इंसान!!
🔹पत्थर के भगवान को, लगते छप्पन भोग!
      मर जाते फुटपाथ पर, भूखे, प्यासे लोग!!

🔹पहन मुखौटा धरम का, करते दिन भर पाप!
     भंडारे करते फिरें, घर में भूखा बाप!
इसे शांत चित्त से पढिए।

हर लडकी के लिए प्रेरक कहानी...
और लड़कों के लिए अनुकरणीय शिक्षा...,

कोई भी लडकी की सुदंरता उसके चेहरे से ज्यादा दिल की होती है।
...
...
अशोक भाई ने घर मेँ पैर रखा....‘अरी सुनती हो !'

आवाज सुनते ही अशोक भाई की पत्नी हाथ मेँ पानी का गिलास लेकर बाहर आयी और बोली

"अपनी beti का रिश्ता आया है,

अच्छा भला इज्जतदार सुखी परिवार है,
लडके का नाम युवराज है ।
बैँक मे काम करता है।
बस beti हाँ कह दे तो सगाई कर देते है."

Beti उनकी एकमात्र लडकी थी..

घर मेँ हमेशा आनंद का वातावरण रहता था ।

कभी कभार अशोक भाई सिगरेट व पान मसाले के कारण उनकी पत्नी और beti के साथ कहा सुनी हो जाती लेकिन
अशोक भाई मजाक मेँ निकाल देते ।

Beti खूब समझदार और संस्कारी थी ।

S.S.C पास करके टयुशन, सिलाई काम करके पिता की मदद करने की कोशिश करती ।

अब तो beti ग्रज्येएट हो गई थी और नोकरी भी करती थी
लेकिन अशोक भाई उसकी पगार मेँ से एक रुपया भी नही लेते थे...

और रोज कहते ‘बेटी यह पगार तेरे पास रख तेरे भविष्य मेँ तेरे काम आयेगी ।'

दोनो घरो की सहमति से beti और
युवराज की सगाई कर दी गई और शादी का मुहूर्त भी निकलवा दिया.

अब शादी के 15 दिन और बाकी थे.

अशोक भाई ने beti को पास मेँ बिठाया और कहा-

" बेटा तेरे ससुर से मेरी बात हुई...उन्होने कहा दहेज मेँ कुछ नही लेँगे, ना रुपये, ना गहने और ना ही कोई चीज ।

तो बेटा तेरे शादी के लिए मेँने कुछ रुपये जमा किए है।

यह दो लाख रुपये मैँ तुझे देता हूँ।.. तेरे भविष्य मेँ काम आयेगे, तू तेरे खाते मे जमा करवा देना.'

"OK PAPA" - beti ने छोटा सा जवाब देकर अपने रुम मेँ चली गई.

समय को जाते कहाँ देर लगती है ?

शुभ दिन बारात आंगन में आयी,

पंडितजी ने चंवरी मेँ विवाह विधि शुरु की।
फेरे फिरने का समय आया....

कोयल जैसे कुहुकी हो ऐसे beti दो शब्दो मेँ बोली

"रुको पडिण्त जी ।
मुझे आप सब की उपस्तिथि मेँ मेरे पापा के साथ बात करनी है,"

“पापा आप ने मुझे लाड प्यार से बडा किया, पढाया, लिखाया खूब प्रेम दिया इसका कर्ज तो चुका सकती नही...

लेकिन युवराज और मेरे ससुर जी की सहमति से आपने दिया दो लाख रुपये का चेक मैँ वापस देती हूँ।

इन रुपयों से मेरी शादी के लिए लिये हुए उधार वापस दे देना
और दूसरा चेक तीन लाख जो मेने अपनी पगार मेँ से बचत की है...

जब आप रिटायर होगेँ तब आपके काम आयेगेँ,
मैँ नही चाहती कि आप को बुढापे मेँ आपको किसी के आगे हाथ फैलाना पडे !

अगर मैँ आपका लडका होता तब भी इतना तो करता ना ? !!! "

वहाँ पर सभी की नजर beti पर थी...

“पापा अब मैं आपसे जो दहेज मेँ मांगू वो दोगे ?"

अशोक भाई भारी आवाज मेँ -"हां बेटा", इतना ही बोल सके ।

"तो पापा मुझे वचन दो"
आज के बाद सिगरेट के हाथ नही लगाओगे....

तबांकु, पान-मसाले का व्यसन आज से छोड दोगे।

सब की मोजुदगी मेँ दहेज मेँ बस इतना ही मांगती हूँ ।."

लडकी का बाप मना कैसे करता ?

शादी मे लडकी की विदाई समय कन्या पक्ष को रोते देखा होगा लेकिन

आज तो बारातियो कि आँखो मेँ आँसुओ कि धारा निकल चुकी थी।

मैँ दूर se us beti को लक्ष्मी रुप मे देख रहा था....

रुपये का लिफाफा मैं अपनी जेब से नही निकाल पा रहा था....

साक्षात लक्ष्मी को मैं कैसे लक्ष्मी दूं ??

लेकिन एक सवाल मेरे मन मेँ जरुर उठा,

“भ्रूण हत्या करने वाले लोगो को is जैसी लक्ष्मी मिलेगी क्या" ???


Please save girls...
बेटा-बहु अपने बैडरूम में बातें कर रहे थे। द्वार खुला होने के
कारण उनकी आवाजें बाहर कमरे में बैठी
माँ को भी सुनाई दे रहीं थीं।
🚶बेटा---" अपने job के कारण हम माँ का ध्यान नहीं
रख पाएँगे, उनकी देखभाल कौन करेगा ? क्यूँ ना, उन्हें
वृद्धाश्रम में दाखिल करा दें, वहाँ उनकी देखभाल
भी होगी और हम भी
कभी कभी उनसे मिलते रहेंगे👣
बेटे की बात पर बहु ने जो कहा, उसे सुनकर माँ
की आँखों में आँसू आ गए।👁

.
.
बहु---" पैसे कमाने के लिए तो पूरी जिंदगी
पड़ी है जी, लेकिन माँ का
आशीष जितना भी मिले, वो कम है। उनके
लिए पैसों से ज्यादा हमारा संग-साथ जरूरी है।
मैं अगर job ना करूँ तो कोई बहुत अधिक नुकसान नहीं
होगा।
मैं माँ के साथ रहूँगी।
घर पर tution पढ़ाऊँगी,
इससे माँ की देखभाल भी कर
पाऊँगी।
याद करो, तुम्हारे बचपन में ही तुम्हारे पिता
नहीं रहे और घरेलू काम धाम करके
तुम्हारी माँ ने तुम्हारा पालन पोषण किया, तुम्हें पढ़ाया
लिखाया, काबिल बनाया।🏃
तब उन्होंने कभी भी पड़ोसन के पास तक
नहीं छोड़ा, कारण तुम्हारी देखभाल कोई
दूसरा अच्छी तरह नहीं करेगा,
और तुम आज ऐंसा बोल रहे हो।
तुम कुछ भी कहो, लेकिन माँ हमारे ही
पास रहेंगी,
हमेशा, अंत तक।👣
बहु की उपरोक्त बातें सुन, माँ रोने लगती
है और रोती हुई ही, पूजा घर में
पहुँचती है।
ईश्वर के सामने खड़े होकर माँ उनका आभार मानती है
और उनसे कहती है---" भगवान, तुमने मुझे
बेटी नहीं दी, इस वजह से
कितनी ही बार मैं तुम्हे भला बुरा
कहती रहती थी,
लेकिन
ऐंसी भाग्यलक्ष्मी देने के लिए
तुम्हारा आभार मैं किस तरह मानूँ...?
ऐंसी बहु पाकर, मेरा तो जीवन सफल हो
गया, प्रभु।

🙏संस्कार वान बहुए एसी होती है
 अपनी बेटीयो को जरूर एसे संस्कार दे 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏


Pls laugh very hard Aaj k shaitan bacche :
👫👭👬👫👭👬👫

Principal : School ka time 8 baje ka tha or tum 9 baje aa rahe ho ? Little cute student: Sir tussi na mera intezar na karya karo, school shuru kar diya karo. 😉
Lazyness rocks:
🏀🏀🏀🏀🏀🏀🏀
Boy : Mom, please give me a glass of water,
Mom : You come and drink.
Boy : Please mom.
Mom : If you repeat, I'll slap you.
Boy : When you come to slap me, bring the water.
🏀🏀🏀🏀🏀🏀🏀

Nursery ke student ne Exam sheet pe SUSU kar Diya.
Teacher : Yeh kya kiya hai ?
Student : Mummy ne kaha tha ki Pehle jo aa raha ho wahi karna😝
🏀🏀🏀🏀🏀🏀🏀

Dukandar se Chota Baccha :
Uncle rang gora karne wali Cream hai.
Dukandar : Haan hai.
Baccha: To lagata kyun nahi, main roz tujhe dekhkar darr jata hu.😜
🏀🏀🏀🏀🏀🏀🏀

🏀🏀🏀🏀🏀🏀🏀
📖 📖 📖
A Cute Sentence Written By A Child On His Maths Book :

"Dear Maths ! Please Grow Up and Start solving your problems yourself.
I have my own Problems!" :):):):-) 😂
🏀🏀🏀🏀🏀🏀🏀

Father :- agar iss bar tum exam mein fail hue to mujhe papa mat kehna...😡😡

Aftr exam

Father 😠 : How is ur result ?

Son 😡 : Dimag kharab mat kar Dharampal, tu baap ka haq kho chuka hai.😄😜😜😄😄😝


खुद को इतना भी मत बचाया कर,
बारिशें हो। तो भीग जाया कर।

चाँद लाकर कोई नहीं देगा,
अपने चेहरे से जगमगाया कर।

दर्द हीरा है, दर्द मोती है,
दर्द आँखों से मत बहाया कर।

काम ले कुछ हसीन होंठो से,
बातों-बातों मे मुस्कुराया कर।

धूप मायूस लौट जाती है,
छत पे किसी बहाने आया कर।

कौन कहता है दिल मिलाने को?
कम-से-कम हाथ तो मिलाया कर।

महिलाओं से 👏🏽 विनती हैं की कृप्या नाराज़ मत होना,,
🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽

पुरुष का बखान..

पुरुष का श्रृंगार तो स्वयम प्रकृति ने किया है..

स्त्रीया कांच का टुकड़ा है..
जो मेकअप की रौशनी पड़ने पर ही चमकती है..
किन्तु पुरुष हीरा है जो अँधेरे में भी चमकता है और उसे मेकअप की कोई आवश्यकता नहीं होती।

खूबसूरत मोर होता है मोरनी नहीं.. मोर रंग बिरंगा और हरे नीले रंग से सुशोभित..
जबकि मोरनी काली सफ़ेद..
मोर के पंख होते है इसीलिए उन्हें मोरपंख कहते है..
मोरनी के पंख नहीं होते..

दांत हाथी के होते है,हथिनी के नहीं। हांथी के दांत बेशकीमती होते है। नर हाथी मादा हाथी के मुकाबले बहुत खूबसूरत होता है।

कस्तूरी नर हिरन में पायी जाती है। मादा हिरन में नहीं।
नर हिरन मादा हिरन के मुकाबले बहुत सुन्दर होता है।

मणि नाग के पास होती है ,
नागिन के पास नहीं।
नागिन ऐसे नागो की दीवानी होती है जिनके पास मणि होती है।

रत्न महासागर में पाये जाते है, नदियो में नहीं..
और अंत में नदियो को उसी महासागर में गिरना पड़ता है।

वैसे ही मनुष्यो में बुद्धि विवेक और बल मर्दों के पास होता है औरतो के पास नहीं..

संसार की बेशकीमती तत्व इस प्रकृति ने पुरुषो को सौंपे..
प्रकृति ने पुरुष के साथ
अन्याय नहीं किया..
9 महीने स्त्री के गर्भ में रहने के बावजूद भी औलाद का चेहरा स्वाभाव पिता की तरह होना, ये संसार का सबसे बड़ा आश्चर्य है..
क्योंकि पुरुष का श्रृंगार प्रकृति ने करके भेजा है,
उसे श्रृंगार की आवश्यकता नहीं...
🎄🎄🎄🌹🌹🌹🌹🌷🌷🌷🌷🌿🌿🌿🌿🌻🌻🌻 जरूर शेयर करे पहली बार कोई लेख पुरुषो के लिए आया है 👍


महिलाओं से 👏🏽 विनती हैं की कृप्या नाराज़ मत होना,,
🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽

पुरुष का बखान..

पुरुष का श्रृंगार तो स्वयम प्रकृति ने किया है..

स्त्रीया कांच का टुकड़ा है..
जो मेकअप की रौशनी पड़ने पर ही चमकती है..
किन्तु पुरुष हीरा है जो अँधेरे में भी चमकता है और उसे मेकअप की कोई आवश्यकता नहीं होती।

खूबसूरत मोर होता है मोरनी नहीं.. मोर रंग बिरंगा और हरे नीले रंग से सुशोभित..
जबकि मोरनी काली सफ़ेद..
मोर के पंख होते है इसीलिए उन्हें मोरपंख कहते है..
मोरनी के पंख नहीं होते..

दांत हाथी के होते है,हथिनी के नहीं। हांथी के दांत बेशकीमती होते है। नर हाथी मादा हाथी के मुकाबले बहुत खूबसूरत होता है।

कस्तूरी नर हिरन में पायी जाती है। मादा हिरन में नहीं।
नर हिरन मादा हिरन के मुकाबले बहुत सुन्दर होता है।

मणि नाग के पास होती है ,
नागिन के पास नहीं।
नागिन ऐसे नागो की दीवानी होती है जिनके पास मणि होती है।

रत्न महासागर में पाये जाते है, नदियो में नहीं..
और अंत में नदियो को उसी महासागर में गिरना पड़ता है।

वैसे ही मनुष्यो में बुद्धि विवेक और बल मर्दों के पास होता है औरतो के पास नहीं..

संसार की बेशकीमती तत्व इस प्रकृति ने पुरुषो को सौंपे..
प्रकृति ने पुरुष के साथ
अन्याय नहीं किया..
9 महीने स्त्री के गर्भ में रहने के बावजूद भी औलाद का चेहरा स्वाभाव पिता की तरह होना, ये संसार का सबसे बड़ा आश्चर्य है..
क्योंकि पुरुष का श्रृंगार प्रकृति ने करके भेजा है,
उसे श्रृंगार की आवश्यकता नहीं...
🎄🎄🎄🌹🌹🌹🌹🌷🌷🌷🌷🌿🌿🌿🌿🌻🌻🌻 जरूर शेयर करे पहली बार कोई लेख पुरुषो के लिए आया है 👍


लड़का और लड़की पिकनिक पे गए .......वहां लड़के
को चोट लग गयी और खून
बहने लगा ..वो लड़की की तरफ देखने
लगा ...😘😣😣
.
बेचारा फिल्मो में बहुत बार देख
चुका था इसलिये सोचने लगा के
अभी वो अपना दुपट्टा फाड़ कर
बांधेगी ,....😘😊😊
.^^
लड़की लड़के की नज़रों का मतलब समझते हुए बोली.....😕
.
.
.
.
.
.
.
"बेटा, सोचना भी नही , 6000/-
का सूट है😂😜😝😝😂😂

मैं रूठा, तुम भी रूठ गए
फिर मनाएगा कौन ?
आज दरार है, कल खाई होगी फिर
भरेगा कौन ?
मैं चुप, तुम भी चुप
इस चुप्पी को फिर
तोडेगा कौन ?
बात छोटी सी लगा लोगे दिल से,
तो रिश्ता फिर
निभाएगा कौन ?
दुखी मैं भी और तुम भी बिछड़कर,
सोचो हाथ फिर
बढ़ाएगा कौन ?
न मैं राजी, न तुम राजी,
फिर माफ़ करने का बड़प्पन
दिखाएगा कौन ?
डूब जाएगा यादों में दिल कभी,
तो फिर धैर्य
बंधायेगा कौन ?
एक अहम् मेरे, एक तेरे भीतर भी,
इस अहम् को फिर
हराएगा कौन ?
ज़िंदगी किसको मिली है सदा के लिए ?
फिर इन लम्हों में अकेला रह
जाएगा कौन ?
मूंद ली दोनों में से गर किसी दिन एक ने आँखें....
तो कल इस बात पर फिर
पछतायेगा कौन?........