Tuesday, June 28, 2016

वो नंगे पाँव बारिश में दोनो हाथ फैलाए मस्ती में भीगता हुआ घर जा रहा था....
.
.
.
और मैं ऐसा चाह कर भी नहीँ कर पाया क्योंकि
.
 मेरी जेब में महंगा मोबाइल ,
कुछ नोट,हाथ में ब्राण्डेड वॉच और
पैरों मैं लेदर शुज थे..

समझ नहीँ आ रहा है कि
अमीरी मुझे सुख दे रही है या फकीरी उसको..??
😌😌
Happy Monsoon . . ☔☔☔🆎☔☔☔

No comments:

Post a Comment