Sunday, June 26, 2016

लोग
जो 1955. से 1995
 के बीच जन्में है,
 हमें विशेष आशीर्वाद प्राप्त हैँ s

....और ऐसा भी नही कि
 आधुनिक संसाधनों से
हमें कोई परहेज है......!!!

         लेकिन.....

👍 हमें कभी भी
जानवरों की तरह किताबों को
बोझ की तरह ढो कर स्कूल
नही ले जाना पड़ा ।

👌हमारें माता- पिता को
 हमारी पढाई को लेकर
कभी अपने programs
आगे पीछे नही करने पड़ते थे...!

👍 स्कूल के बाद हम
देर सूरज डूबने तक खेलते थे  

👍 हम अपने
real दोस्तों के साथ खेलते थे;
net फ्रेंड्स के साथ नही ।


👍 जब भी हम प्यासे होते थे
तो नल से पानी पीना
safe होता था और
हमने कभी mineral water bottle को नही ढूँढा ।


👍 हम कभी भी चार लोग
गन्ने का जूस उसी गिलास से ही
पी करके भी बीमार नही पड़े ।


👍 हम एक प्लेट मिठाई
और चावल रोज़ खाकर भी
मोटे नही हुए ।


👍 नंगे पैर घूमने के बाद भी
 हमारे पैरों को कुछ नही होता था ।


👍 हमें healthy रहने
के लिए Supplements नही
लेने पड़ते थे ।

👍 हम कभी कभी अपने खिलोने
खुद बना कर भी खेलते थे ।

👍 हम ज्यादातर अपने parents के साथ या grand- parents के पास ही रहे ।


👌हम अक्सर 4/6 भाई बहन
एक जैसे कपड़े पहनना
शान समझते थे.....
common. वाली नही
एकतावाली feelings ...
enjoy करते थे......!


👍 हम डॉक्टर के पास
नहीं जाते थे,
पर डॉक्टर हमारे पास आते थे
हमारे ज़्यादा बीमार होने पर ।


👍 हमारे पास
न तो Mobile, DVD's,
PlayStation, Xboxes,
PC, Internet, chatting,
क्योंकि
हमारे पास real दोस्त थे ।


👍 हम दोस्तों के घर
 बिना बताये जाकर
मजे करते थे और
उनके साथ खाने के
मजे लेते थे।
कभी उन्हें कॉल करके
appointment नही लेना पड़ा ।


👍 हम एक अदभुत और
सबसे समझदार पीढ़ी है क्योंकि
हम अंतिम पीढ़ी हैं जो की
अपने parents की सुनते हैं...
और
साथ ही पहली पीढ़ी
जो की
अपने बच्चों की सुनते हैं ।


We are not special,
but.
We are
LIMITED EDITION
and we are enjoying the
Generation Gap......

No comments:

Post a Comment