सफ़र को जब भी किसी
दास्तान में रखना
क़दम यक़ीन में , मंज़िल
गुमान में रखना ।
जो साथ है वही घर का
नसीब है लेकिन
जो खो गया है उसे भी
मकान में रखना ।
जो देखती हैं निगाहें
वही नहीं सब कुछ
ये एहतियात भी अपने
बयान में रखना ।
वो एक ख़्वाब जो चेहरा
कभी नहीं बनता
बना के चांद उसे
आसमान में रखना ।
चमकते चाँद-सितारों का
क्या भरोसा है
ज़मीं की धूल भी अपनी
उड़ान में रखना ।
सवाल तो बिना मेहनत के
हल नहीं होते
नसीब को भी मगर
इम्तहान में रखना ।
दास्तान में रखना
क़दम यक़ीन में , मंज़िल
गुमान में रखना ।
जो साथ है वही घर का
नसीब है लेकिन
जो खो गया है उसे भी
मकान में रखना ।
जो देखती हैं निगाहें
वही नहीं सब कुछ
ये एहतियात भी अपने
बयान में रखना ।
वो एक ख़्वाब जो चेहरा
कभी नहीं बनता
बना के चांद उसे
आसमान में रखना ।
चमकते चाँद-सितारों का
क्या भरोसा है
ज़मीं की धूल भी अपनी
उड़ान में रखना ।
सवाल तो बिना मेहनत के
हल नहीं होते
नसीब को भी मगर
इम्तहान में रखना ।
No comments:
Post a Comment