Wednesday, November 26, 2014

टेक इट्स इजी
एक जाट के पड़ोस में मुल्ला रहता था।
मुल्ले कि बेगम गुजर गई।
जाट ने सोचा मुल्ले के पास बहुत पैसे हैं,
कुछ आमदनी की जाये।
जाट छाती पीटता हुआ मुल्ले के घर
जा कर रोते हुए कहने लगा, "मेरा "सलमा बेगम" से बहुत
प्यार था। मैं उसके बिना कैसे जीऊंगा।
मुझे भी ""सलमा बेगम के साथ दफना आओ।"
मुल्ला हाथ जोड़ कर बोला, "चौधरी दूर-दूर से रिस्तेदार
आने वाले हैं।
ऐसे मत कर। बहुत बेइज्जती होगी।"
जाट ने कहा, "ठीक है, एक लाख रुपए दे दे, मैं चुपचाप
चला जाऊंगा। "
मुल्ले ने एक लाख रुपए दे दिए और जाट खुशी खुशी अपने
घर चला गया।
कुछ दिन बाद जाटनी मर गई।
मुल्ले ने सोचा, अब मौका आया है। जाट से ब्याज समेत पैसे वापिस लाऊंगा।
मुल्ला रोता हुआ जाट के घर जा कर बोला, "मेरा और
जाटनी का बहुत प्यार था। मैं भी इसके साथ मारूंगा।
मने भी इसके साथ फूँक आओ।"
यह सुनकर जाट अपने लड़कों से बुला, "छोरो ,
थारी माँ कहे तो करै थी कि मेरा एक मुल्ले तै प्यार है। अच्छा तो ये
ही है वो मुल्ला ..… फूँक आओ इस ने भी अपनी माँ के साथ। "
मुल्ला बोला, "चौधरी माफ कर दे। मैं तो मजाक कर
रहा था।"
जाट बोला, "ठीक है, दो लाख रुपये लेआ वार्ना लड़के
तनै फूकण नै तैयार खड़े हैं।
^ यदि आप “दक्षिण कोरिया”
की सीमा अवैध रूप से पार करते हैं तो,
आपको 12 वर्ष के लिये सश्रम कारागार में
डाल दिया जायेगा.... !!

• अगर आप “ईरान” की सीमा अवैध रूप से
पार करते हैं तो आपको अनिश्चितकाल तक
हिरासत में ले लिया जायेगा....!!

• अगर आप “अफ़गानिस्तान”
की सीमा अवैध रूप से पार करते हैं
तो आपको देखते ही गोली मार
दी जायेगी जायेगी....!!

• यदि आप "चीनी" सीमा अवैध रूप से पार
करते हैं तो, आपका अपहरण कर
लिया जायेगा और आप फिर
कभी नहीं मिलोगे.... !!

• यदि आप "क्यूबा" की सीमा अवैध रूप से
पार करते है तो... आपको एक राजनीतिक
षडयंत्र के जुर्म में जेल में डाल
दिया जायेगा....!!

• यदि आप "ब्रिटिश" बॉर्डर अवैध रूप से
पार करते हैं तो, आपको गिरफ्तार
किया जायेगा, मुकदमा चलेगा, जेल
भेजा जायेगा और अपने सजा पूरी करने के
बाद निर्वासित....!!
और

• यदि आप padosi desh se है और आप "भारतीय"
सीमा को अवैध रूप से पार करते पाए गए,
तो आपको मिलता है:

1. एक राशन कार्ड,
2. एक पासपोर्ट,
3. एक ड्राइवर का लाइसेंस,
4. मतदाता पहचान कार्ड,
5. क्रेडिट कार्ड,
6. सरकार रियायती किराए पर आवास,
7. ऋण एक घर खरीदने के लिए,
8. मुफ्त शिक्षा,
9. मुफ्त स्वास्थ्य देखभाल,
10. नई दिल्ली में एक लाबीस्ट,
11. एक टेलीविजन.
12. और विशेषज्ञ मानव अधिकार
कार्यकर्ताओं के एक समूह के साथ
धर्मनिरपेक्षता की डफली बजाने
का अधिकार.....
13. और बाकि आप जो कहें..... Indiansं
को मारने की आजादी, बंम फोङने
की आजादी।...

++++++
"जन-जागरण लाना है तो पोस्ट को Share करना,
जनजागरण की जिम्मेदारी अकेले मेरे ऊपर ही नहीं है बल्कि आपकी भी है .
देखते क्या हो बस शुरू हो जाओ
चाणक्य के 15 सूक्ति वाक्य ----
1) "दूसरो की गलतियों से सीखो अपने ही ऊपर
प्रयोग करके सीखने को तुम्हारी आयु कम पड़ेगी."
2)"किसी भी व्यक्ति को बहुत ईमानदार
(सीधा साधा ) नहीं होना चाहिए ---सीधे
वृक्ष और व्यक्ति पहले काटे जाते हैं."
3)"अगर कोई सर्प जहरीला नहीं है तब भी उसे
जहरीला दिखना चाहिए वैसे डंस भले ही न दो पर
डंस दे सकने की क्षमता का दूसरों को अहसास
करवाते रहना चाहिए. "
4)"हर मित्रता के पीछे कोई स्वार्थ जरूर होता है
--यह कडुआ सच है."
5)"कोई भी काम शुरू करने के पहले तीन सवाल अपने
आपसे पूछो ---मैं ऐसा क्यों करने जा रहा हूँ ?
इसका क्या परिणाम होगा ? क्या मैं सफल
रहूँगा ?"
6)"भय को नजदीक न आने दो अगर यह नजदीक आये
इस पर हमला करदो यानी भय से भागो मत
इसका सामना करो ."
7)"दुनिया की सबसे बड़ी ताकत पुरुष का विवेक
और महिला की सुन्दरता है."
"काम का निष्पादन करो , परिणाम से मत डरो."
9)"सुगंध का प्रसार हवा के रुख का मोहताज़
होता है पर अच्छाई सभी दिशाओं में फैलती है."
10)"ईश्वर चित्र में नहीं चरित्र में बसता है
अपनी आत्मा को मंदिर बनाओ."
11) "व्यक्ति अपने आचरण से महान होता है जन्म से
नहीं."
12) "ऐसे व्यक्ति जो आपके स्तर से ऊपर या नीचे के
हैं उन्हें दोस्त न बनाओ,वह तुम्हारे कष्ट का कारण
बनेगे. सामान स्तर के मित्र ही सुखदाई होते हैं ."
13) "अपने बच्चों को पहले पांच साल तक खूब प्यार
करो. छः साल से पंद्रह साल तक कठोर अनुशासन
और संस्कार दो .सोलह साल से उनके साथ
मित्रवत व्यवहार
करो.आपकी संतति ही आपकी सबसे
अच्छी मित्र है."
14) "अज्ञानी के लिए किताबें और अंधे के लिए
दर्पण एक सामान उपयोगी है ."
15) "शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है. शिक्षित
व्यक्ति सदैव सम्मान पाता है.
शिक्षा की शक्ति के आगे युवा शक्ति और
सौंदर्य दोनों ही कमजोर हैं !

कुछ लोग जब फ़ोन की बैटरी 1-2%
हो तो चार्जर
की तरफ ऐसे भागते है जैसे उससे कह रहे
हो "तुझे कुछ
नहीं होगा भाई ! आँखे बंद मत करना मैं हूँ न !
सब
ठीक हो जायेगा।
         
कुछ लोग अपने फोन में ऐसे पैटर्न लॉक लगाते हैं
जैसे आई एस आई की सारी गुप्त फाइलें
उनके फ़ोन में
ही पड़ी हो।
कुछ लोग जब
आपसे बात कर रहे होते हैं तो बार बार अपने
फ़ोन को जेब से निकालते हैं, लॉक खोलते हैं
और वापस लॉक
कर देते हैं...वास्तव में वे कुछ देखते नहीं हैं,
   
गलती से फ़ोन किसी दुसरे दोस्त के
यहाँ छुट जाए
तो ऐसा महसूस होता हैं जैसे
अपनी भोली-
भाली गर्लफ्रेंड
को शक्ति कपूर के पास छोड़ आये हो।
डरपोक है वो लोग-
जो online नहीं आतेे...
साला जिगर चाहिए-
टाइम बरबाद करने के लिए..

सभी मोबाइल बनाने वाली कंपनीओं
वालों से निवेदन है कि वह मोबाइल फोन
बड़ा करवाते जा रहे है तो ,
उसमे ऐसी व्यवस्था और करा दें कि पीछे के
ढक्कन के अंदर दो परांठे, आलू
की सुखी सब्जी और अचार आ जाये।

Tuesday, November 25, 2014

 Khule aasma me zamin ki baat na karo..
Jee lo zindagi, khushi ki aas na karo..
Takdir badal jayegi apne aap hi..
Muskurana sikh lo, wajah ki talash na karo. . .!



 kabhi dhoop kabhi chahon ke mailey hein
kabhi bay maqsaad parwazein hein
kabhi char samat aawazein hein
kabhi tanhai sii kaily hein
kabhi sannatey bhi jailey hein
kabhi teri mithii yadon kay sang
kabhi dunya kay beich akaily hein



 Kabhi Jo Khuwab Banay Kajal, Phel Ankhon May Jaye To
Usay Roya Nahi Kartay, Woh Khuwab Tora Nahi Kartay
Koi Manzil Say Bhatak Jaye, Uskay Sath Chaltay Hain
Usay Khonay Nahi Detay, Usay Tanha nahi Kartay



 Zindagi kya hai?
Allama iqbal nay kaha zindagi aik safar hai.
Phool nay kaha zindagi khushbu ka naam hai.
Kantay nay kaha zindagi chubhan ka naam hai.
Barsaat nay kaha zindagi barasnay ka naam hai.
Chand nay kaha zindagi chandni ka naam hai.
Taqdeer nay kaha zindagi thokar ka naam hai.
Khud zindagi nay kaha zindagi mout hai.



: Har ek Muskurahat Muskaan nahi hoti nafrat ho ya mohabat Aasan nahi hoti Aansoo gham ke aur Khushi ke ek jaise hote hai inki pehchan Aasan Nahi hoti!
एक दिन बच्चा अपने पिता से सवाल करता है," पापा हम दोनों में से ज्‍यादा काबिल कौन है मै या आप?"

यह सुन पिता जवाब देते हैं, " मैं हूँ , क्‍योंकि एक तो मैं तुम्‍हारा बाप हूं और दूसरा तुम से उम्र में बड़ा हूं और मेरा तर्जुबा भी तुम से ज्‍यादा है!"

बच्चा कुछ देर सोचने के बाद फिर एक सवाल पूछता है," फिर तो आपको पता ही होगा कि अमे‍रिका की खोज किसने की थी?"

पिता जवाब देता है ," हां मुझे पता है, कोलंबस ने की थी!"

यह सुन बच्चा तुरंत जवाब देता है," कोलम्बस के बाप ने क्यों नही की, उसका तजुर्बा भी तो कोलम्बस से ज्यादा ही रहा होगा ना पिताजी?"

एक दिन बच्चा अपने पिता से सवाल करता है," पापा हम दोनों में से ज्‍यादा काबिल कौन है मै या आप?"

यह सुन पिता जवाब देते हैं, " मैं हूँ , क्‍योंकि एक तो मैं तुम्‍हारा बाप हूं और दूसरा तुम से उम्र में बड़ा हूं और मेरा तर्जुबा भी तुम से ज्‍यादा है!"

बच्चा कुछ देर सोचने के बाद फिर एक सवाल पूछता है," फिर तो आपको पता ही होगा कि अमे‍रिका की खोज किसने की थी?"

पिता जवाब देता है ," हां मुझे पता है, कोलंबस ने की थी!"

यह सुन बच्चा तुरंत जवाब देता है," कोलम्बस के बाप ने क्यों नही की, उसका तजुर्बा भी तो कोलम्बस से ज्यादा ही रहा होगा ना पिताजी?"

एक दिन बच्चा अपने पिता से सवाल करता है," पापा हम दोनों में से ज्‍यादा काबिल कौन है मै या आप?"

यह सुन पिता जवाब देते हैं, " मैं हूँ , क्‍योंकि एक तो मैं तुम्‍हारा बाप हूं और दूसरा तुम से उम्र में बड़ा हूं और मेरा तर्जुबा भी तुम से ज्‍यादा है!"

बच्चा कुछ देर सोचने के बाद फिर एक सवाल पूछता है," फिर तो आपको पता ही होगा कि अमे‍रिका की खोज किसने की थी?"

पिता जवाब देता है ," हां मुझे पता है, कोलंबस ने की थी!"

यह सुन बच्चा तुरंत जवाब देता है," कोलम्बस के बाप ने क्यों नही की, उसका तजुर्बा भी तो कोलम्बस से ज्यादा ही रहा होगा ना पिताजी?"

🌷चार बातें हमेशा यादरखो🌷
पहली बात:-
हर इंसान इतना बुरा नही होता जितना वो पेन कार्ड और आधार कार्ड मैं दीखता है।
और इतना अच्छा भी नही होता जितना वो फेस बुक और वाटस
एप पर दिखता है।
🌷दूसरी बात:-
हर आदमी इतना बुरा नही होता जितना उसकी बीबी उसको समझती है और इतना अच्छा भी नहीं होता जितना उसकी माँ उसको समझती है।
🌷तीसरी बात:-
हर आदमी अपनी लाइफ पार्टनर के बारे मैं सोचता है कि वो मिस यूनिवर्स दिखे और घर मैं काम शांता बाई की तरह करे।
🌷चौथी बात:-
हर औरत अपने लाइफ पार्टनर के बारे मै सोचती है की वो अम्बानी तरह कमाए और व्यहवहार मनमोहन सिंह की तरह करे।
🌷मंगल कामनाओ सहित समर्पित परन्तु कृपया मुस्कुरायें या हंसे नहीं।🌷



😝😝😝

एक व्यक्ति मरकर
ऊपर पहुँचा तो स्वर्ग द्वार
पर उसे स्वयं चित्रगुप्त मिले !

चित्रगुप्त बोले - " तुम एक
शर्त पर भीतर आ सकते
हो !"

व्यक्ति :-- " कौन सी शर्त
भगवन ?"

चित्रगुप्त :-- " तुम्हे एक शब्द
जो कि, फिरंगी जुबान का है,
की स्पैलिंग ठीक-ठीक बतानी होगी !"

व्यक्ति :-- " कौन सा शब्द भगवान ?"

चित्रगुप्त :-- " लव !"

व्यक्ति :-- " एल-ओ-वी-ई !"

चित्रगुप्त :-- " बहुत अच्छा,
तुम भीतर आ सकते हो !"

वो व्यक्ति भीतर दाखिल हो
गया, तभी चित्रगुप्त का
मोबाइल बज उठा !

चित्रगुप्त :-- " हमें भगवान् बुला
रहे है, तुम एक मिनट द्वार
पर निगाह रखना हम अभी
लौट के आते हैं !"

व्यक्ति :-- " जो आज्ञा भगवन !"

चित्रगुप्त :-- " हमारी अनुपस्थिति
में अगर कोई और प्राणी यहाँ
पहुच जाए तो उसको प्रवेश
देने से पहले उससे लव''
शब्द की स्पैलिंग जरुर
पूछना, अगर वो भी तुम्हारी
तरह स्पैलिंग ठीक बताये तो
ही उसे भीतर आने देना !"
अन्यथा उसे सामने
के द्वार से नर्क भेज देना ।

व्यक्ति :-- " ठीक हैं !"
इतना कह कर चित्रगुप्त चले
गए और वो व्यक्ति द्वार पर
पहरा देने लगा !
तभी एक स्त्री वहाँ पहुची !

वो व्यक्ति ये देखकर बहुत
हैरान हुआ कि वो उसकी
बीवी थी !
वो बोला - " अरी गुड्डी, तू
यहाँ कैसे पहुच गयी ?"
गुड्डी :-- " तुम्हारे अंतिम
संस्कार के बाद जब मैं
श्मशान घाट से लौट रही
थी तब एक ब्लू लाइन बस
ने मुझे कुचल दिया, उसके
बाद जब मुझे होश आया
तो मैं यहाँ खड़ी थी ! अब
हटो मुझे भीतर आने दो !"

व्यक्ति :-- " ऐसे नहीं, भगवान
के यहाँ के नियम के अनुसार,
पहले तुझे एक शब्द की
स्पैलिंग ठीक-ठीक बतानी
होगी , तभी तुम यहाँ अन्दर
आ सकती हो । नहीं तो
तुम्हें सामने के द्वार से
जाना होगा !"

गुड्डी :-- " कौन सा शब्द ?"


व्यक्ति :-- " चेकोस्लोवाकिया !"""
Short Facts......



Wife : "why are u home so early?"

Hubby : "My boss said go to hell!"
😆😋
       
◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Doctor : How is ur headache ?
Patient : she's out of town.


◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Marriage is like a public toilet...

Those waiting outside are desperate to get in &
Those inside are desperate to come out.


◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

No Man Can Ever Be Satisfied with 4 things in life:
       (1) Mobile
       (2) Automobile
       (3) TV
       (4) Wife
Because, there is always a
better model in neighborhood

◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Whisky is a brilliant invention.

One double and you start feeling single again.        
😇

◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

It is said that when a woman closes her eyes, she sees the person she love the most and when a man does that.

The slide show begins

◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Q - You know why women love shoes? 

Ans - Because no matter how much & whatever they eat , the shoes always fit.. 

◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Q - Why can't Women Drive well? 
Ans - Because there are so many mirrors in a car to distract them..

         
◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Q - Why can't Women stand a day in a Jungle? 

Ans - There are no Shopping Centers..

         
◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Q - How to save a Dying Woman?

Ans - Tell her about a 90% Sale going on somewhere..
😋
         
◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Q - If a Woman is Quiet, which day is it?
Ans - Who Cares, just Enjoy that Day..

         
◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

The woman who invented the phrase ...
"All men are the same"
was a Chinese woman who lost her husband in a crowd.

         
◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

There are 3 kinds of men in this
world.
Some remain single and make
wonders happen.
Some have girlfriendsj and see wonders happen.
Rest get married and wonder what happened....

         
◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Wives are magicians........

They can change anything into an argument.
😆
         
◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Women live a Better, Longer &
Peaceful Life, as compared to men.
WHY?
A very INTELLIGENT man replied:
Women don't have a wife!
😆

◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Send this to all men for a good laugh and to women who can handle it...
😀😛😎
TV Anchor interviewing a Farmer:
Q: Aap Bakre ko kya khilate ho?

Farmer : Kale bakre ko ya Safed ko?

Anchor: Safed ko...

Farmer : Ghaas..!!

Anchor: Aur Kale ko?

Farmer : Use bhi Ghaas hi khilata hu..!!

Anchor: Inhe baandhte kidher ho?

Farmer : Kise Kale ko ya Safed ko?

Anchor: Safed ko.....

Farmer : Bahar ke kamre mein..

Anchor: Aur Kale ko?

Farmer : Use bhi bahar ke kamre mein..!!

Anchor: Aur nehlate kaise ho?

Farmer : Kise Kale ko ya Safed ko?

Anchor: Kale ko......

Farmer : Pani se

Anchor: Aur Safed ko?

Farmer : Use bhi pani se.....

Anchor Ghusse se:
Kamine, jab dono ke saath sub-kuchh ek jaisa karta hai toh mujhse baar baar kyu puchhta hai, "Kala ya Safed?"

Farmer : Kyu ke Safed bakra mera hai.......

Anchor: Aur kala?

Farmer : Woh bhi mera hi hai.......! 😝

डॉक्टर: आपका वजन कितना है?
संता: चश्में के साथ 75 किलो।
डॉक्टर: और चश्में के बिना?
संता: वो मुझे दिखता ही नहीं।
¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥
 संता: तेरा भाई आजकल क्या कर रहा है?
बंता: एक दुकान खोली थी, पर अब जेल में है!
संता: वो क्यों?
बंता: दुकान हथोड़े से खोली थी!
₩₩₩₩₩₩₩₩₩₩₩
संता: हम पति-पत्नी तमिल सीखना चाहते हैं!
बंता: वो क्यों?
संता: हमने एक तमिल बच्चा गोद लिया है! हम सोचते हैं जब वो बोलने लगे तो उससे पहले पहले हम तमिल सीख लें!
😜😄😜😄😂😂

😜😛🍅🍪😂😆😆😆
मनप्रीत सिंह ने अपने
दोस्त हरप्रीत सिंह से कहा,
"यार मेरी कुहनी में बड़ा दर्द होt रहा है, लगता है, डॉक्टर
को दिखाना पड़ेगा"। .............
हरप्रीत सिंह ने सुझाया,"अबे , हम इक्कीसवीं सदी में
रहते हैं , तुझtे
अपनी समस्या का समाधान डॉक्टर से
नहीं बल्कि कंप्यूटर से मिल जाएगा। यहाँ
पास ही एक ऐसा क्लीनिक है , जहाँ कंप्यूटर द्वारा इलाज
होता है , और फ़ीस भी
सिर्फ़ 100 रुपए है। तू एक बार आज़मा कर
तो देख"। .............


मनप्रीत सिंह को आइडिया जँच गया, वह उसी शाम
कंप्यूटर वाले क्लीनिक
में गया। ......


कंप्यूटर के बग़ल में मौजूद कैश के
डब्बे में उसने 100 रुपए डाले
और कंप्यूटर ने उससे उसके पेशाब
का नमूना मांगा। ....


 मनप्रीत सिंह ने अपने
पेशाब का नमूना कंप्यूटर में डाला। कंप्यूटर से अजीब-
अजीब आवाज़ें निकलने
लगीं, कई लाइटें जलने-बुझने लगीं और स्क्रीन पर एक
चमक के साथ उसकी
रिपोर्ट उभरी


"तुम्हारी कुहनी में सूजन है, अपनी कुहनी को गर्म पानी में
डुबाया करें ,
भारी सामान उठाने का काम न करें . दो हफ़्तों में आप
बिल्कुल ठीक हो
जाएंगे"।


मनप्रीत सिंह को विश्वास नहीं आया कि कंप्यूटर
उसकी बीमारी के बारे में
इतनी सटीक जानकारी कैसे दे सकता है। उस रात उसने
सोचा कि कंप्यूटर की
परीक्षा ली जाए।



 अगली सुबह उसने एक शीशी ली, उसमें
नल का पानी लिया, फिरr
अपने कुत्ते की थोड़ी-सी टट्टी ली, फिर अपनी बीवी और
बेटी के पेशाब का
नमूना लिया और अंत में हस्तमैथुन कर अपना वीर्य
निकाला और इन सभी
चीज़ों को एक साथ मिला दिया तथा कंप्यूटर क्लीनिक में
चला गया।


उसने पहले
कैशबाक्स में 100 रुपए डाले और तैयार
किया गया मिश्रण कंप्यूटर में डाला।
कंप्यूटर से अजीब-अजीब आवाज़ें निकलने लगीं, कई
लाइटें जलने-बुझने लगीं
और स्क्रीन पर एक चमक के साथ रिपोर्ट
उभरी।



"आपके नल का पानी में खनिज की अशुद्धियाँ हैं ,
पानी को मृदु बनाने वाले
किसी रसायन का इस्तेमाल करें । आपके कुत्ते को दाद
हो गया है, उसे किसी
दाद-निवारक शैम्पू से नहलाएँ ,
आपकी बेटी नशीली दवाओं का सेवन करती है ,
उसे किसी नशामुक्ति-केंद्र में भर्ती कराएँ ,
आपकी बीवी गर्भवती है , उसके
पेट में जुड़वा बच्चे हैं , लेकिन ज़्यादा ख़ुश न हों , ये
बच्चे आपके नहीं
है , और अंत में हस्तमैथुन करना बंद दीजिए ,
नहीं तो आपकी कुहनी की सूजन कभी
ठीक नहीं होगी" ।

😂😂😂😂😂😂😂😂

😜😛🍅🍪😂😆😆😆
मनप्रीत सिंह ने अपने
दोस्त हरप्रीत सिंह से कहा,
"यार मेरी कुहनी में बड़ा दर्द होt रहा है, लगता है, डॉक्टर
को दिखाना पड़ेगा"। .............
हरप्रीत सिंह ने सुझाया,"अबे , हम इक्कीसवीं सदी में
रहते हैं , तुझtे
अपनी समस्या का समाधान डॉक्टर से
नहीं बल्कि कंप्यूटर से मिल जाएगा। यहाँ
पास ही एक ऐसा क्लीनिक है , जहाँ कंप्यूटर द्वारा इलाज
होता है , और फ़ीस भी
सिर्फ़ 100 रुपए है। तू एक बार आज़मा कर
तो देख"। .............


मनप्रीत सिंह को आइडिया जँच गया, वह उसी शाम
कंप्यूटर वाले क्लीनिक
में गया। ......


कंप्यूटर के बग़ल में मौजूद कैश के
डब्बे में उसने 100 रुपए डाले
और कंप्यूटर ने उससे उसके पेशाब
का नमूना मांगा। ....


 मनप्रीत सिंह ने अपने
पेशाब का नमूना कंप्यूटर में डाला। कंप्यूटर से अजीब-
अजीब आवाज़ें निकलने
लगीं, कई लाइटें जलने-बुझने लगीं और स्क्रीन पर एक
चमक के साथ उसकी
रिपोर्ट उभरी


"तुम्हारी कुहनी में सूजन है, अपनी कुहनी को गर्म पानी में
डुबाया करें ,
भारी सामान उठाने का काम न करें . दो हफ़्तों में आप
बिल्कुल ठीक हो
जाएंगे"।


मनप्रीत सिंह को विश्वास नहीं आया कि कंप्यूटर
उसकी बीमारी के बारे में
इतनी सटीक जानकारी कैसे दे सकता है। उस रात उसने
सोचा कि कंप्यूटर की
परीक्षा ली जाए।



 अगली सुबह उसने एक शीशी ली, उसमें
नल का पानी लिया, फिरr
अपने कुत्ते की थोड़ी-सी टट्टी ली, फिर अपनी बीवी और
बेटी के पेशाब का
नमूना लिया और अंत में हस्तमैथुन कर अपना वीर्य
निकाला और इन सभी
चीज़ों को एक साथ मिला दिया तथा कंप्यूटर क्लीनिक में
चला गया।


उसने पहले
कैशबाक्स में 100 रुपए डाले और तैयार
किया गया मिश्रण कंप्यूटर में डाला।
कंप्यूटर से अजीब-अजीब आवाज़ें निकलने लगीं, कई
लाइटें जलने-बुझने लगीं
और स्क्रीन पर एक चमक के साथ रिपोर्ट
उभरी।



"आपके नल का पानी में खनिज की अशुद्धियाँ हैं ,
पानी को मृदु बनाने वाले
किसी रसायन का इस्तेमाल करें । आपके कुत्ते को दाद
हो गया है, उसे किसी
दाद-निवारक शैम्पू से नहलाएँ ,
आपकी बेटी नशीली दवाओं का सेवन करती है ,
उसे किसी नशामुक्ति-केंद्र में भर्ती कराएँ ,
आपकी बीवी गर्भवती है , उसके
पेट में जुड़वा बच्चे हैं , लेकिन ज़्यादा ख़ुश न हों , ये
बच्चे आपके नहीं
है , और अंत में हस्तमैथुन करना बंद दीजिए ,
नहीं तो आपकी कुहनी की सूजन कभी
ठीक नहीं होगी" ।

😂😂😂😂😂😂😂😂

😜😛🍅🍪😂😆😆😆
मनप्रीत सिंह ने अपने
दोस्त हरप्रीत सिंह से कहा,
"यार मेरी कुहनी में बड़ा दर्द होt रहा है, लगता है, डॉक्टर
को दिखाना पड़ेगा"। .............
हरप्रीत सिंह ने सुझाया,"अबे , हम इक्कीसवीं सदी में
रहते हैं , तुझtे
अपनी समस्या का समाधान डॉक्टर से
नहीं बल्कि कंप्यूटर से मिल जाएगा। यहाँ
पास ही एक ऐसा क्लीनिक है , जहाँ कंप्यूटर द्वारा इलाज
होता है , और फ़ीस भी
सिर्फ़ 100 रुपए है। तू एक बार आज़मा कर
तो देख"। .............


मनप्रीत सिंह को आइडिया जँच गया, वह उसी शाम
कंप्यूटर वाले क्लीनिक
में गया। ......


कंप्यूटर के बग़ल में मौजूद कैश के
डब्बे में उसने 100 रुपए डाले
और कंप्यूटर ने उससे उसके पेशाब
का नमूना मांगा। ....


 मनप्रीत सिंह ने अपने
पेशाब का नमूना कंप्यूटर में डाला। कंप्यूटर से अजीब-
अजीब आवाज़ें निकलने
लगीं, कई लाइटें जलने-बुझने लगीं और स्क्रीन पर एक
चमक के साथ उसकी
रिपोर्ट उभरी


"तुम्हारी कुहनी में सूजन है, अपनी कुहनी को गर्म पानी में
डुबाया करें ,
भारी सामान उठाने का काम न करें . दो हफ़्तों में आप
बिल्कुल ठीक हो
जाएंगे"।


मनप्रीत सिंह को विश्वास नहीं आया कि कंप्यूटर
उसकी बीमारी के बारे में
इतनी सटीक जानकारी कैसे दे सकता है। उस रात उसने
सोचा कि कंप्यूटर की
परीक्षा ली जाए।



 अगली सुबह उसने एक शीशी ली, उसमें
नल का पानी लिया, फिरr
अपने कुत्ते की थोड़ी-सी टट्टी ली, फिर अपनी बीवी और
बेटी के पेशाब का
नमूना लिया और अंत में हस्तमैथुन कर अपना वीर्य
निकाला और इन सभी
चीज़ों को एक साथ मिला दिया तथा कंप्यूटर क्लीनिक में
चला गया।


उसने पहले
कैशबाक्स में 100 रुपए डाले और तैयार
किया गया मिश्रण कंप्यूटर में डाला।
कंप्यूटर से अजीब-अजीब आवाज़ें निकलने लगीं, कई
लाइटें जलने-बुझने लगीं
और स्क्रीन पर एक चमक के साथ रिपोर्ट
उभरी।



"आपके नल का पानी में खनिज की अशुद्धियाँ हैं ,
पानी को मृदु बनाने वाले
किसी रसायन का इस्तेमाल करें । आपके कुत्ते को दाद
हो गया है, उसे किसी
दाद-निवारक शैम्पू से नहलाएँ ,
आपकी बेटी नशीली दवाओं का सेवन करती है ,
उसे किसी नशामुक्ति-केंद्र में भर्ती कराएँ ,
आपकी बीवी गर्भवती है , उसके
पेट में जुड़वा बच्चे हैं , लेकिन ज़्यादा ख़ुश न हों , ये
बच्चे आपके नहीं
है , और अंत में हस्तमैथुन करना बंद दीजिए ,
नहीं तो आपकी कुहनी की सूजन कभी
ठीक नहीं होगी" ।

😂😂😂😂😂😂😂😂

 ''इंसान ने वक़्त से पूछा...
"मै हार क्यूं जाता हूँ ?"
वक़्त ने कहा..
धूप हो या छाँव हो,
काली रात हो या बरसात हो,
चाहे कितने भी बुरे हालात हो, मै हर
वक़्त
चलता रहता हूँ,
इसीलिये मैं जीत जाता हूँ,
तू भी मेरे साथ चल,
कभी नहीं हारेगा......



हमें पता है कि रंगोली दुसरे ही दिन मिटने वाली है फिर भी वो ज्यादा से ज्यादा आकर्षक हो, कलात्मक हो, मनमोहक हो ये कोशिश रहती है हमेशा हमारी।
शायद जीवन भी कुछ रंगोली जैसा ही है दोस्तों, हमें पता है जिंदगी एक दिन ख़त्म हो जाएगी, फिर भी उसे खुबसूरत बनाने की कोशिश करते रहना चाहिए।।
...पल-पल...हर पल

Good Morning
Luvly msg :-

Whether you have a Maruti or a BMW, the road remains the same.

Whether you travel economy class or business, your destination doesn't change.

Whether you have a Titan or a Rolex, the time is the same.

There is nothing wrong in dreaming a luxurious life.
What needs to be taken care of is to not let the NEED become GREED.

Because needs can always be met..
but greed can never be fulfilled.

Short lines with a million dollar meaning :-

The life that you are living now, Is also a dream of millions!!

Live this life for God's Glory n Spread His Love.

एक दिन स्कूल में छुट्टी की घोषणा होने के कारण,
एक दर्जी का बेटा, अपने पापा की दुकान पर
चला गया ।वहाँ जाकर वह बड़े ध्यान से अपने
पापा को काम करते हुए देखने लगा । उसने
देखा कि उसके पापा कैंची से कपड़े को काटते हैं
और
कैंची को पैर के पास टांग से दबा कर रख देते हैं ।
फिर सुई से उसको सीते हैं और सीने के बाद सु ई
को अपनी टोपी पर लगा लेते हैं । जब उसने
इसी क्रिया को चार-पाँच बार देखा तो उससे
रहा नहीं गया, तो उसने अपने पापा से
कहा कि वह एक बात उनसे पूछना चाहता है ?
पापा ने कहा- बेटा बोलो क्या पूछना चाहते
हो ? बेटा बोला- पापा मैं बड़ी देर से आपको देख
रहा हूं , आप जब भी कपड़ा काटते हैं, उसके बाद
कैंची को पैर के नीचे दबा देते हैं, और सुई से
कपड़ा सीने के बाद, उसे टोपी पर लगा लेते हैं,
ऐसा क्यों ? इसका जो उत्तर पापा ने दिया- उन
दो पंक्तियाँ में मानों उसने ज़िन्दगी का सार
समझा दिया ।
उत्तर था- ” बेटा, कैंची काटने का काम करती है,
और सुई जोड़ने का काम करती है, और काटने वाले
की जगह हमेशा नीची होती है परन्तु जोड़ने वाले
की जगह हमेशा ऊपर होती है । यही कारण है
कि मैं सुई को टोपी पर लगाता हूं और
कैंची को पैर
के नीचे रखता हूं ।”

Very touching story ..

Once upon a time ..a small boy named Shambu living in a tiny primitive Gujarat village was not very bright and all his classmates hate him for his stupidity especially his teacher Laxmi who was always yelling on him"you are driving me crazy Shambu" ..

one day his mother went to check out how is he doing and the teacher Laxmi told her honestly that her son is simply a disaster, getting very low marks and even she never seen such a dumb boy in her whole career...the mother could not accept such a feed back and not only she took her son out from that school but she even shifted to another city ...

25 years later, that teacher got an incurable cardio disease and all the doctors have strongly advised her to go for an open heart operation which only one surgeon could perform..
effectively, left with no other choices she did the surgery and was successful ...when she opened her eyes ,she has seen a handsome doctor smiling to her, being under anaesthesia effect, she would loved to thank him but could not talk ,at his turn, he was staring at her face which started turning to blue, she was raising her hand trying to tell him some thing but in vain and eventually died... The doctor was shocked and trying hard to understand what just happened till he turned back and saw our friend Shambu working as a cleaner in that clinic who unplugged the oxygen device to connect his Vaccum Cleaner....

Don't tell me you were thinking that Shambu became a doctor....😝😝😝😝

।। एकदम नया है ।।


अंग्रेजी के प्रोफेसर से एक स्टूडेंट ने पूछा कि सर नेटुरे का अर्थ क्या होगा?

प्रोफेसर साहब हैरान! टालने के लिए कह दिया कि कल बता दूँगा।
उन्होंने पूरी डिक्शनरी छान मारी,

किन्तु उन्हें नेटुरे शब्द नहीं मिला।

अगले दिन स्टूडेंट ने फिर से पूछा कि सर नेटुरे का मतलब क्या होता है?


उस दिन भी उन्होंने बात टाल दी।

अब तो वह रोज़ पूछने लगा।

प्रोफेसर साहब उससे इतना घबराने लगे कि उस लड़के को देखते ही रास्ता बदल देते,

किन्तु वह रोज़ आकर उनको टेँशन देकर चला जाता।

अंत में झुँझला कर उन्होने उस लड़के से कहा कि मुझे नेटुरे की स्पेलिंग बताओ।

लड़के ने कहा NATURE।

अब तो प्रोफसर साहब का ख़ून खौल गया।

उन्होंने उस लड़के से कहा कि मुझे बेवकूफ बनाते हो,

नेचर को नेटुरे कह कह कर तुमने मेरा जीना मुश्किल कर दिया था।

मैं तुम्हें कालेज से निकलवा दूँगा।

लड़के ने झट से प्रोफेसर साहब के पैर पकड़ लिये और रोते रोते कहा

कि सर ऐसा अनथॅ मत कीजिएगा

नहीं तो मेरा " फुटुरे " ख़राब हो जाएगा। 😂😂😂😂

Monday, November 24, 2014

दो अक्षर की "मौत"
और
तीन अक्षर के "जीवन" में ढाई अक्षर
का "दोस्त"
हमेंशा बाज़ी मार जाता हैं..
क्या खुब लिखा है किसी ने ...

"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... !
जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !!

वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... !
जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"

न मेरा 'एक' होगा, न तेरा 'लाख' होगा, ... !
न 'तारिफ' तेरी होगी, न 'मजाक' मेरा होगा ... !!

गुरुर न कर "शाह-ए-शरीर" का, ... !
मेरा भी 'खाक' होगा, तेरा भी 'खाक' होगा ... !!

जिन्दगी भर 'ब्रांडेड-ब्रांडेड' करने
वालों ... !
याद रखना 'कफ़न' का कोई ब्रांड नहीं होता ... !!

कोई रो कर 'दिल बहलाता' है ... !
और कोई हँस कर 'दर्द' छुपाता है ... !!

क्या करामात है 'कुदरत' की, ... !
'ज़िंदा इंसान' पानी में डूब जाता है और 'मुर्दा' तैर के
दिखाता है ... !!

'मौत' को देखा तो नहीं, पर शायद 'वो' बहुत
"खूबसूरत" होगी, ... !
"कम्बख़त" जो भी 'उस' से मिलता है,
"जीना छोड़ देता है" ... !!

'ग़ज़ब' की 'एकता' देखी "लोगों की ज़माने
में" ... !
'ज़िन्दों' को "गिराने में" और 'मुर्दों' को "उठाने
में" ... !!

'ज़िन्दगी' में ना ज़ाने कौनसी बात "आख़री"
होगी, ... !
ना ज़ाने कौनसी रात "आख़री" होगी ।

मिलते, जुलते, बातें करते रहो यार एक दूसरे से ना जाने कौनसी "मुलाक़ात" "आख़री होगी" ... !!
 Har raahi ko mann chaha mukaam nahi milta,
Jisko jee bhar pyar kar sake wo insaan nahi milta,
Aasma ke sitaron ki tarah hamare armaan bhi bikharte rehte hain,
Jo apne dil mein hamein jagah de sake wo meharbaan nahi milta.




: Sirf Isharoon Mein Hoti Mohabbat Agar,
In Alfazoon Ko Khoobsurati Kaun Deta?
Bas Pathar Bann Ke Reh Jaata “Taj Mahal”,
Agar Ishq Isse Apni Pehchan Na Deta...




 कोई हालात नहीं समझता,
कोई जज़्बात नहीं समझता.

ये तो बस,
अपनी अपनी समझ है...

कोई कोरा कागज़ भी पढ़ लेता है,
तो कोई पूरी किताब नहीं समझता।



 Duniya ka har shauk pala nahi jata,
Kaanch ke khilono ko uchhalanahi jata,
Mehnat karne se mushkilein ho jati hai aasan,
Kyon ki har kaam taqdeeron par tala nahi jata.



 Main uska hoon, ye raaz to woh jaan gaya hai!!
Woh kiska hai ye sawaal mujhe sone nahi deta.



 Dard bhi hum seh lenge, tu jo saath raha
Saari duniya bhula denge, yeh waada raha
Chahe jitni mulaaqatein ho mujhe kam hi lage
Tere sath guzaraun har din par Dil na bhare


इन्सान अगर किसी के सामने रोये या अपना दुख बयाँ करे तो दूसरा शख्स उसको खुद से दूर करने की कोशिश करता है,
जबकि
यही बात अगर ईश्वर के सामने करे तो रब उसे खुद से आैर करीब करता है,
इस लिये लोगो के सामने मुस्कराआे
आैर
ईश्वर के सामने सर झुकाआे,
माँगो उसी से जो देता है खुशी से
आैर कहता नहीं किसी से !!
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
किसी भी वजह से गुनाह ना करना,
वजह खत्म हो जायेगी गुनाह नहीं,
आैर नेकी के लिये तकलीफ उठा लेना,
क्यूकि
तकलीफ खत्म हो जायेगी नेकी नहीं !!


Did I read that sign right?


In an office:
TOILET OUT OF ORDER...... PLEASE USE FLOOR BELOW

In a Laundromat:
AUTOMATIC WASHING MACHINES: PLEASE REMOVE ALL YOUR CLOTHES WHEN THE LIGHT GOES OUT

In a London department store:
BARGAIN BASEMENT UPSTAIRS

In an office:
WOULD THE PERSON WHO TOOK THE STEP LADDER YESTERDAY PLEASE BRING IT BACK OR FURTHER STEPS WILL BE TAKEN

In an office:
AFTER TEA BREAK STAFF SHOULD EMPTY THE TEAPOT AND STAND UPSIDE DOWN ON THE DRAINING BOARD

Outside a secondhand shop:
WE EXCHANGE ANYTHING - BICYCLES, WASHING MACHINES, ETC. WHY NOT BRING YOUR WIFE ALONG AND GET A WONDERFUL BARGAIN?

Notice in health food shop window:
CLOSED DUE TO ILLNESS

Spotted in a safari park:
ELEPHANTS PLEASE STAY IN YOUR CAR

Seen during a conference:
FOR ANYONE WHO HAS CHILDREN AND DOESN'T KNOW IT, THERE IS A DAY CARE ON THE 1ST FLOOR

Notice in a farmer's field:
THE FARMER ALLOWS WALKERS TO CROSS THE FIELD FOR FREE, BUT THE BULL CHARGES.

On a repair shop door:
WE CAN REPAIR ANYTHING. (PLEASE KNOCK HARD ON THE DOOR - THE BELL DOESN'T WORK)

पत्नी की रोज रोज
की झिक-झिक से परेशान
पप्पू अपना सामान बांधते
हुए बोला :अब तो मैं तेरे
साथ एक पल
भी नहीं रहूंगा.....
.
.
.
.
पप्पू रेलवे स्टेशन गया, पप्पू
ट्रेन में चढने
लगा तभी आकाशवाणी हुई....
.
"इसमें मत चढ ,ये पटरी से
उतर जायगी "
पप्पू एयर पोर्ट गया.....///
.
.
.
.
.
वो प्लेन में चढने
लगा कि आवाज आई इसमें मत
चढ, ये क्रैश हो जाएगा"....
.
.
पप्पू ने बस में जाने
की सोची लेकिन फिर
आवाज आई :"इसमें मत चढ ये
खाई में गिर जाएगी"
.
.
.
पप्पू गुस्से से बोला :"कौन है
यार?"
आवाज आई :" मैं भगवान हूं !"
.
.
पप्पू रोते हुए बोला :प्रभु
जब मैं घोड़ी पर चढ
रहा था तब आपका गला बैठ
गया था क्या ..?

Wife: Meri sharafat dekho..
Maine tumhe dekhe bagair shaadi karli...
Husband: Aur meri sharafat dekho..
Maine dekh kar bhi inkaar nahi kiya..
😝😝😝😝😝😝

Wife: Phone pe itni dheemi awaaz mein kis se baat kar rahe ho?

Husband: Behen hai..!

Wife: To fir itni dheemi aawaz mein kis liye?

Husband: Teri hai is liye.. 😰😰😂😂😂

WIFE: Suno ji, agar tumhare baal isi raftaar se jhadte rahe toh main tumhein talaaq de doongi!!

Pati: Ya Allah, aur main paagal inko bachaane ki koshish kar raha tha.....
☺😝😱😏

Wife: Tum Saari Duniya Mein Bhi Dhoondo To Bhi Mujh Jaisi Doosri Nahi Milegi......

Husband: Tum Kya Samajhti Ho? Main Doosri Bhi Tum Jaisi Hi Dhoondoon ga..! Hadd Ho Gayi..
😛😜😂😝😛

Taxiwala:-
"Saheb Break fail ho gayi hai, Gaadi rukti nahi, kya karu?"
Passenger :- "PEHLE TU METER BAND KAR.!"
😂😂😝😂😂

Why Hindu Law doesn't permit second marriage?
Answer:- Indian Constitution article 20(2) says: "No human can be punished twice for the same offence..😊😊😊😊😊😊

Jagjit Singh singing- Yeh daulat bhi lelo, yeh shaurat bhi lelo..
Suddenly Santa stands up & says-Main toh bahut pareshan hoon, meri toh aurat bhi lelo....
😜😂😛😝😂😜

I must share this beautiful message which I wanted everyone to know the meaning of life !!!

A man died...

When he realized it, he saw God coming closer with a suitcase in his hand.

Dialog between God and Dead Man:

God: Alright son, it’s time to go

Man: So soon? I had a lot of plans...

God: I am sorry but, it’s time to go

Man: What do you have in that suitcase?

God: Your belongings

Man: My belongings? You mean my things... Clothes... money...

God: Those things were never yours, they belong to the Earth

Man: Is it my memories?

God: No. They belong to Time

Man: Is it my talent?

God: No. They belong to Circumstance

Man: Is it my friends and family?

God: No son. They belong to the Path you travelled

Man: Is it my wife and children?

God: No. they belong to your Heart

Man: Then it must be my body

God: No No... It belongs to Dust

Man: Then surely it must be my Soul!

God: You are sadly mistaken son. Your Soul belongs to me.

Man with tears in his eyes and full of fear took the suitcase from the God's hand and opened it...

Empty...

With heartbroken and tears down his cheek he asks God...

Man: I never owned anything?

God: That’s Right. You never owned anything.

Man: Then? What was mine?

God: your MOMENTS.
Every moment you lived was yours.

Life is just a Moment.

Live it...
Love it...
Enjoy it...😊



रक्षा बंधन के पर्व की वैदिक विधि
-वैदिक रक्षा सूत्र बनाने की विधि :
इसके लिए ५ वस्तुओं की आवश्यकता होती है -

(१) दूर्वा (घास)
(२) अक्षत (चावल)
(३) केसर
(४) चन्दन
(५) सरसों के दाने ।
इन ५ वस्तुओं को रेशम के कपड़े में लेकर उसे बांध दें या सिलाई कर दें, फिर उसे कलावा में पिरो दें, इस प्रकार वैदिक राखी तैयार हो जाएगी ।

इन पांच वस्तुओं का महत्त्व -
(१) दूर्वा - जिस प्रकार दूर्वा का एक अंकुर बो देने पर तेज़ी से फैलता है और हज़ारों की संख्या में उग जाता है, उसी प्रकार मेरे भाई का वंश और उसमे सदगुणों का विकास तेज़ी से हो । सदाचार, मन की पवित्रता तीव्रता से बदता जाए । दूर्वा गणेश जी को प्रिय है अर्थात हम जिसे राखी बाँध रहे हैं, उनके जीवन में विघ्नों का नाश हो जाए ।
(२) अक्षत - हमारी गुरुदेव के प्रति श्रद्धा कभी क्षत-विक्षत ना हो सदा अक्षत रहे ।
(३) केसर - केसर की प्रकृति तेज़ होती है अर्थात हम जिसे राखी बाँध रहे हैं, वह तेजस्वी हो । उनके जीवन में आध्यात्मिकता का तेज, भक्ति का तेज कभी कम ना हो ।
(४) चन्दन - चन्दन की प्रकृति तेज होती है और यह सुगंध देता है । उसी प्रकार उनके जीवन में शीतलता बनी रहे, कभी मानसिक तनाव ना हो । साथ ही उनके जीवन में परोपकार, सदाचार और संयम की सुगंध फैलती रहे ।
(५) सरसों के दाने - सरसों की प्रकृति तीक्ष्ण होती है अर्थात इससे यह संकेत मिलता है कि समाज के दुर्गुणों को, कंटकों को समाप्त करने में हम तीक्ष्ण बनें ।

इस प्रकार इन पांच वस्तुओं से बनी हुई एक राखी को सर्वप्रथम भगवान -चित्र पर अर्पित करें । फिर बहनें अपने भाई को, माता अपने बच्चों को, दादी अपने पोते को शुभ संकल्प करके बांधे ।
इस प्रकार इन पांच वस्तुओं से बनी हुई वैदिक राखी को शास्त्रोक्त नियमानुसार बांधते हैं हम पुत्र-पौत्र एवं बंधुजनों सहित वर्ष भर सूखी रहते हैं ।
राखी बाँधते समय बहन यह मंत्र बोले –
येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबल: |
तेन त्वां अभिबन्धामि रक्षे मा चल मा चल ||
शिष्य गुरु को रक्षासूत्र बाँधते समय –
‘अभिबन्धामि ‘ के स्थान पर ‘रक्षबन्धामि’ कहे |

और चाकलेट ना खिलाकर भारतीय मिठाई या गुड से मुहं मीठा कराएँ।

अपना देश अपनी सभ्यता अपनी संस्कृति अपनी भाषा अपना गौरव

वन्दे मातरम्....
कलयुग की चार धाम यात्रा...

1) बेंग्कोक
2) मकाऊ
3) ताश्केंत
4) लास वेगस
😀
जब भी खुद की खूबसूरती पर घमंड होने लगे
.......
.........
..........
अपना आधार कार्ड वाला फोटो
देख लेना
😎
अगर आप अपने दिमाग की जांच करना चाहते हैं, तो ये उपाय अपनाएं:

एक गाय के सामने खड़े हो जाएं..
.
.
अगर गाय आपके पास आती है, तो समझ लेना कि दिमाग में भूसा है!

अगर दूर चली जाए...
.
.
तो समझ लेना कि खाली है


भारत वो देश है जहां लाल ट्रैफिक लाइट से.............
........... ज्यादा लोग
काली बिल्ली को देखकर रुक जाते
हैं !!!


• रोड भले बनने के दूसरे दिन ही उखड़
जाये ...............मगर स्पीड ब्रेकर
पता नहीं कौन से मटेरियल से बनाते है !!!


 शादी से पहले खाने मे कंकर निकलने पर मां से नाराज़ होने वाले
.
.
.
.
.
.
शादी के बाद चुपचाप ये सोचकर निवाला निगल लेते है कि..
सुबह तो निकल ही जाना हैं..!

क्या खुब लिखा है किसी ने ...
"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... !
जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !!
वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... !
जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"
न मेरा 'एक' होगा, न तेरा 'लाख' होगा, ... !
न 'तारिफ' तेरी होगी, न 'मजाक' मेरा होगा ... !!
गुरुर न कर "शाह-ए-शरीर" का, ... !
मेरा भी 'खाक' होगा, तेरा भी 'खाक' होगा ... !!
जिन्दगी भर 'ब्रांडेड-ब्रांडेड' करने
वालों ... !
याद रखना 'कफ़न' का कोई ब्रांड नहीं होता ... !!
कोई रो कर 'दिल बहलाता' है ... !
और कोई हँस कर 'दर्द' छुपाता है ... !!
क्या करामात है 'कुदरत' की, ... !
'ज़िंदा इंसान' पानी में डूब जाता है और 'मुर्दा' तैर के
दिखाता है ... !!
'मौत' को देखा तो नहीं, पर शायद 'वो' बहुत
"खूबसूरत" होगी, ... !
"कम्बख़त" जो भी 'उस' से मिलता है,
"जीना छोड़ देता है" ... !!
'ग़ज़ब' की 'एकता' देखी "लोगों की ज़माने
में" ... !
'ज़िन्दों' को "गिराने में" और 'मुर्दों' को "उठाने
में" ... !!
'ज़िन्दगी' में ना ज़ाने कौनसी बात "आख़री"
होगी, ... !
ना ज़ाने कौनसी रात "आख़री" होगी ।
मिलते, जुलते, बातें करते रहो यार एक दूसरे से ना जाने
कौनसी "मुलाक़ात" "आख़री होगी" ... !!
2030 का हिन्दी का प्रशन पत्र...

प्रशन= किसी भी कवी के गीत का भावार्थ लिखे !!

उत्तर= "Blue Eyes hypnotize तेरी करती है मैनू ,
I swear छोटी dress में Boomb लगदी मैनू''

-प्रस्तुत गीत अथवा कविता इस सदी के महान कवि 'योयो हनी सिंह' द्वारा संकलित -पुस्तिका 'Blue Eyes ' से उद्घृत है। जिसके रचयिता 'श्री हनी सिंहजी' भाव-विभोर हो कह उठते हैं कि,

''हे देवी ! तेरे नीले नेत्र मुझे सम्मोहित कर रहे हैं।
मैं शपथपूर्वक कहता हूँ कि आप तुच्छ वस्त्रों में विस्फोटक सामग्री के समान प्रतीत हो रही है!''

Friday, November 21, 2014

Walking can be a great way to exercise, especially for people who can't handle high-impact workouts. It's convenient as you can do it anywhere, and all you need is a comfortable outfit.

If you want to burn calories and include more cardio activity, here are a few ways to boost your calorie-burn without breaking into a run.

Swing your arms: Vigorously swinging your bent arms helps you move faster and burn 15 percent more calories.

Take smaller steps: Taking shorter, faster steps is the best way to boost your calorie-burn. Count your steps when you walk. After 100 steps, recover for one minute, and then count another 100 steps. Try to reduce five seconds off your time. Repeat 10 times.

Pick up your pace: Walking at a speed of four kilometers per hour will burn 99 calories in 30 minutes, but if you walk at a brisker speed of six kilometers per hour, you'll end up burning 122 calories. This difference, albeit small, will start to add up over time to help you shed considerable weight.

Vary your workout: Work different muscle groups and get your heart rate up by changing up your strides. Do lunges while you walk, walk on your toes, or walk backwards. You can also take five-minute breaks to do simple moves like push-ups to get more muscles involved.

Find an incline: One of the simplest ways to boost your calorie-burn is so find an incline on stairs or hills. You will burn more calories without increasing your speed. Walking on an incline will help you burn 50 percent more calories.

Walk for longer: Adding a few more minutes to your daily walking routine really helps increase your calorie-burn. Including two five-minute brisk walks during the day will burn an extra 50 calories.

Choose the right shoes: For power walks, choose shoes that have minimum cushioning and maximum flexibility.

Stand tall: When you align your body, you can use your back and butt muscles more powerfully, so you walk faster and burn more calories. Stand straight keeping your spine tall, and your ears and shoulders aligned over your hips.

 A strong thought:

Never make a bit of gap between the dear ones,
coz u will never bear d pain
when d gap is filled by some one else...


 1. A strong and positive attitude creates more miracles than any other thing, b'coz Life is 10% how we make it & 90% how we take it....!


2. "Blessed are those who can give without remembering and take without forgetting......."




"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... !
जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है .!!
वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... !
जिनकी 'नियत' खराब होती है...



ख़ुशी एक एहसास है,
जिसकी हर किसी को तलाश है ।
ग़म एक अनुभव है,
जो हर किसी के पास है ।
पर जिंदगी तो वही जीता है,
जिसे खुद पर विश्वास है ।


 Good morning 

रात भर मुझे इस बात ने सोने
नहीँ दिया
कि
ज़िन्दगी तो बस चार दिन की हैँ
और
इंटरनेट-पैक मैने 30 दिन
का करवा लिया ।

 वाइफ : मैं हर रोज़ पूजा करती हूँ .. काश एक दिन श्री कृष्णा के दर्शन हो जाये !

हस्बैंड : एक बार मीराबाई बन के ज़हर पीले .. श्री कृष्णा क्या , सारे भगवान के दर्शन हो जायेंगे 

 साधू:- बच्चा, तुझे स्वर्ग मिलेगा,
लाओ कुछ दक्षिणा दे जाओ।
लड़का:- ठीक है दक्षिणा में आपको मैंने दिल्ली दी।
आज से दिल्ली आपकी हुई।
साधू :- दिल्ली क्या तुम्हारी है ?
जो मुझे दे रहे हो।
लड़का :- तो स्वर्ग क्या तेरे बाप ने खरीद रखा है,
जो तू उधर के प्लाट यहाँ बांट रहा है।
.....

Thursday, November 20, 2014

बॉस ने एक चुलबुली निहायत ही खूबसूरत
सेक्रेटरी को काम पर रखा l

लेकिन 10 दिन बाद ही 27वें माले से कूद कर
बॉस ने आत्महत्या कर ली l

हवलदार -- कमरे में उस वक़्त कौन मौज़ूद था ?

सेक्रेटरी -- जी,...मैं थी l

हवलदार -- आख़िर हुआ क्या ? उसने ख़ुदकुशी क्यूँ
की ?

सेक्रेटरी -- वह बहुत अच्छे इंसान थे l एक दिन
उन्होंने मुझे 2 लाख रुपये का फर का कोट
उपहार में दिया l...

फिर एक दिन उन्होंने मुझे
15 लाख की कीमत वाला हीरों का हार
खरीद कर दिया l.. परसों ही वह मेरे लिए 5
लाख की हीरे की अंगूठी ले कर आए थे l...यह
रही मेरी उंगली में l

हवलदार -- फिर l

सेक्रेटरी -- आज उन्होंने मुझे आज की रात अपने
साथ सोने के लिए कहा l

हवलदार -- तो ?

सेक्रेटरी -- मैने उन्हें बताया कि रात भर
का मैं 500 रुपये चार्ज करती हूँ l
.
.
.
.
.
शिक्षा -- मार्केट में पैसा लगाने से पहले
बाज़ार का भाव अवश्य चेक कर

20 डिग्री में हमें ठंड लगनें लगती है..

16 डिग्री में हम गर्म कपड़े पहनते हैं..

12 डिग्री में हम मफलर आदी लगाते हैं..

8 डिग्री में हम उसके बाद भी कंपनें लगते हैं.

4/5 डिग्री में रजाई से बाहर नहीं निकलते..

1/2 डिग्री में घरों में अलाव जलनें लगते हैं..

0 डिग्री पर पानीं जम जाता है..

-1/2 डिग्री पर हमारी जबान लड़खड़ानें लगती है..

-5/8 डिग्री पर ...

10/12 डिग्री पर...

-15/18 डिग्री पर सोचिये...

-20 डिग्री पर सियाचीन में भारतीय सैनिक भारत
की सीमाओं की रक्षा करते हैं....

 पूरी मुस्तैदी के साथ
7-12 किलों की बंदूक और करीब 20 किलो की रसद
अपनें कंधों पर उठाये... घुटनें तक बर्फ में -

ताकी हम अपनीं स्वतंत्रता का आनंद उठा सकें...........
............... ...!!!!!!!!

ताकी हम अपनें परिवारों के साथ क्रिकेट मैच का आनंद
उठा सकें........... .!!!!!!!!!

ताकी हमारे बच्चे शांती के साथ स्कूल जा सके....

कृपया जरुर शेयर करे भारतीय सेना के लिए

 आज आर्मी दिवस है

 कृपया भारतीय बने... I

अपने देश से प्यार करें

 एक मेसेज उन जवानों के नाम. जो हमें नहीं जानते पर हमारे लिए जान दे देते हैं ....
जय हिन्द

  salute the soldier

The Guy's Rules
The guys' side of the story.

We always hear "the rules" from the female side. Now here are the rules from the male side. These are our rules! Please note.. these are all numbered "1" ON PURPOSE!

1. Men ARE not mind readers.

1. Shopping is NOT a sport. And no, we are never going to think of it that way.

1. Crying is blackmail.

1. Ask for what you want. Let us be clear on this one: Subtle hints do not work! Strong hints do not work! Obvious hints do not work! Just say it!

1. Yes and No are perfectly Acceptable answers to almost every question.

1. Come to us with a problem only If you want help solving it. That's what we do. Sympathy is what your friends are for.

1. A headache that lasts for 17 months is a problem. See a doctor.

1. Anything we said 6 months ago is inadmissible in an argument. In fact, all comments become null and void after 7 Days.

1. If you think you're fat, you probably are. Don't ask us.

1. If something we said can be interpreted in two ways and one of the ways makes you sad or angry, we meant the other one .

1. You can either ask us to do something Or tell us how you want it done. Not both. If you already know best how to do it, just do it yourself.

1. Whenever possible , Please say whatever you have to say during commercials.

1. Christopher Columbus did NOT need directions and neither do we.

1. ALL men see in only 16 colors, like Windows default settings. Peach, for example, is a fruit, not! A color. Pumpkin is also a fruit. We have no idea what mauve is.

1. If it itches, it will Be scratched. We do that.

1. If we ask what is wrong and you say "nothing," We will act like nothing's wrong. We know you are lying, but it is just not worth the hassle.

1. If you ask a question you don't want an answer to, Expect an answer you don't want to hear

1. Don't ask us what we're thinking about unless you are prepared to discuss such topics as football, cars, bikes or games

1. You have enough clothes.

1. You have too many shoes.

1. U r in shape. Round IS a shape!

1. Thank you for reading this. Yes, I know, I have to sleep on the couch tonight; But did you know men really don't mind that? It's like camping.

Pass this to as many men as you can - to give them a laugh..

Pass this to as many women as you can - to give them a bigger laugh.

Family introduction 😀

A man from Bihar is introducing his family:

1. Ee hai hamaar biwi..... Google Raani... Ek sawal poochho toh 10 jawab deti hai...!!!

2. Ee hai hamaar betwa.... Facebook Kumar... Ghar ki baat sare colony tak pahunchata hai...!!!

3. Ee hai hamaar bitiya .... Twitter Kumari... Poori colony isko falow karti hai...!!!

4. Ee hai hamaar ammaji..
Whatsapp mata- poora din bud-bud karti rehti hai...!

5. Aur hum, Orkut Kumar... Hamka koi puchhta hi nahi...!!!😆

Couldn't resist sharing

We Indians Are Unique
😜 😷 😎 😍 😭 👼

1. Every Indian bachelor wants to marry a fair girl.😱 😡 😜

2. We spend more time talking to guests at the door when they are leaving than while sitting in the living room.😏

3. Picking up/dropping a relative (airport / railway stn) is an important family affair.😎😄

4. We thrive on street food and we don't get sick.😉

5. Every Indian mother has 2 careers - Working / Housewife + Match Making.😂😜

6. Indian girls have 3 type of brothers. Real brother, Cousin brother, Rakhee brother.😷  

7. The bride must cry at her Vidai. She has no business looking happy.👩😢

8. We go on cleaning sprees only during Diwali or when we have guests coming over.😂😂

9. However old we are, our parents need to know every detail of our schedule. Daily. No excuses. No exemption.😷 😜

10. When Indian parents buy tickets, every child becomes under 12 Getting a half ticket is a huge victory!
😁

11. If we live in another city and don't call our Mom daily , she’ll freak out and call all our friends to make sure we are alive.😜👦👧😜

12. No other nationality can beat Indians in bargaining. “Chalo bhaiya . Na tera na mera. Itne paise theek hain.”
😅

13. No matter if we are Convent educated.
When we are actually angry, we switch to highly effective, dirty, swear words in our mother tongue.
🙊🙉🙈

14. When the doorbell rings, a male or kid goes to open the door. But the female runs for her dupatta.😂😜

15. Why to change the remote batteries when you can just slap the shit out of the remote and make it work?
😜

16. Meeting a person with the same surname is like finding a long lost twin.

 Dont laugh alone pass it on.....👹👹
Mindblowing.......

~~~ :: वक्त की धारा :: ~~~

मैंने .. हर रोज .. जमाने को .. रंग बदलते देखा है ....
उम्र के साथ .. जिंदगी को .. ढंग बदलते देखा है .. !!

वो .. जो चलते थे .. तो शेर के चलने का .. होता था गुमान ..
उनको भी .. पाँव उठाने के लिए .. सहारे को तरसते देखा है !!

जिनकी .. नजरों की .. चमक देख .. सहम जाते थे लोग ..
उन्ही .. नजरों को .. बरसात .. की तरह ~~ रोते देखा है .. !!

जिनके .. हाथों के .. जरा से .. इशारे से .. टूट जाते थे ..पत्थर ..
उन्ही .. हाथों को .. पत्तों की तरह .. थर थर काँपते देखा है .. !!
जिनकी आवाज़ से कभी .. बिजली के कड़कने का .. होता था भरम ..
उनके .. होठों पर भी .. जबरन .. चुप्पी का ताला .. लगा देखा है .. !!

ये जवानी .. ये ताकत .. ये दौलत ~~ सब ख़ुदा की .. इनायत है ..
इनके .. रहते हुए भी .. इंसान को ~~ बेजान हुआ देखा है ... !!

अपने .. आज पर .. इतना ना .. इतराना ~~ मेरे .. युवा यारों ..
वक्त की धारा में .. अच्छे अच्छों को ~~ मजबूर हुआ देखा है .. !!!
कर सको......तो किसी को खुश करो......दुःख देते ........तो हजारों को देखा है......

तू मेरा दे या ना दे साथ मुझे चलना है
चाहे दिन हो या घोर रात मुझे चलना है

मैं तो सूरज की तरह हर घडी सफ़र में हूँ
छोड़कर तारों की बरात मुझे चलना है

तेरी मर्जी हो तो राहों में फूल रख देना
या मिले काँटों की सौगात मुझे चलना है

ज़िंदा रहना है तो चल,बोलकर गई आगे
कीमती है नदी की बात मुझे चलना है

हार के डर से चाल ना चलूँ मुमकिन ही नहीं
शह मिले या हो मेरी मात मुझे चलना है

कौन कहता है तुझे साथ में चलना होगा
छोड़ दे आज मेरा हाथ मुझे चलना है
💥बड़ी बहन हनीमून पर गई।

छोटी ने मैसेज किया, दीदी जो
जीन्स 👖 दी थी,
उसे जरूर पहनना।

दीदी ने जवाब दिया,
इस हरामखोर ने 4 दिन से
चड्ढी 👙 नहीं पहनने दी है..
और तुझे जीन्स 👖 की पड़ी है?
😜😝😀😊




💥 भरी बस में एक लड़की के
पीछे खड़े लड़के का खड़ा
औजार लड़की को छू रहा था।

लड़की ने उस लड़के को ज़ोर
 से थप्पड़ मारा और कहा,
 कमीने खुद को खड़े होने की
जगह नहीं, तूने इसको भी
खड़ा कर रखा है. 😜😝😛😃




💥 दिल ❤ में अरमान था की
 उसकी सलवार 👘 का
नाड़ा खोलेंगे;

उसकी ब्रा 👙 का हुक खोलेंगे;

उसकी पेंटी 👙 का इलास्टिक
खिचेंगे;

पर उसकी बेवफाई तो देखो,
नंगी ही चली आई. 😜😀😄😛




💥 एक लड़की की पैट्रोल
डालने वाले से शादी हो गई..

दुल्हन की सहेलिया: सुहागरात
कैसी रही?

दुल्हन: बेवकूफ सारी रात हाथ
में लेकर घूमता रहा..
और बार-बार पूछता रहा
कितना डालू..😜😀😃☺





💥 दो लड़किया नहा रही थी!

एक बोली: तेरे नीचे बाल नहीं है?

दूसरी बोली: हट पागल जिस
सड़क पर ट्राफिक ज्यादा हो
उस सड़क पर घास नहीं उगती.
😜😃☺😝😛

💥 एक महिला ऑटो रुकवा
कर जाने के लिए पैसे तय
करते-करते दूसरे ऑटो में
बैठ गई।

पहला ऑटो वाला,
अरे वाह मैडम जी,
खड़ा मेरा करवा के उसपे
चढ़ गई..😝😜😛😃

💥 डायरेक्टर: सुहागरात का
सीन है,
तुम्हें हीरो को ग्लास में दूध
पिलाना है।

सनी: अगर ग्लास में ही
पिलाना था तो विद्या बालन
को बुला लेते.😜😀😝


💥 एक महिला ने एक
 ghode 🐴 के लिंग को
छु लिया।

घोड़ा 🐺 उत्साहित होकर कूदने
लगा और बहुत तेज़ भागने लगा।
Ghode 🐺का मालिक बोला,
भाभी जी अब हमारा भी पकड़ो, हमको घोड़ा 🐺 पकड़ना है.😜😀





💥 गुप्ता जी सेक्स करते हुए:
आज पिच बहुत गीली है मैं
जल्दी आउट हो जाऊँगा!

पत्नी: आपको तो आउट होने
 का बहाना चाहिये कल इसी
पिच पर शर्मा जी शतक मार
कर गए है..😛☺😝😃😀





💥 गणित की अध्यापिका:
1 में 2 डालें तो क्या होता है?

.

.

लड़की: मिस ये तो आपका ही
होंसला है हमारी तो एक से ही
जान निकाल जाती है.😜😃😀

I must share this beautiful message which I wanted everyone to know the meaning of life !!!

A man died...

When he realized it, he saw God coming closer with a suitcase in his hand.

Dialog between God and Dead Man:

God: Alright son, it’s time to go

Man: So soon? I had a lot of plans...

God: I am sorry but, it’s time to go

Man: What do you have in that suitcase?

God: Your belongings

Man: My belongings? You mean my things... Clothes... money...

God: Those things were never yours, they belong to the Earth

Man: Is it my memories?

God: No. They belong to Time

Man: Is it my talent?

God: No. They belong to Circumstance

Man: Is it my friends and family?

God: No son. They belong to the Path you travelled

Man: Is it my wife and children?

God: No. they belong to your Heart

Man: Then it must be my body

God: No No... It belongs to Dust

Man: Then surely it must be my Soul!

God: You are sadly mistaken son. Your Soul belongs to me.

Man with tears in his eyes and full of fear took the suitcase from the God's hand and opened it...

Empty...

With heartbroken and tears down his cheek he asks God...

Man: I never owned anything?

God: That’s Right. You never owned anything.

Man: Then? What was mine?

God: your MOMENTS.
Every moment you lived was yours.

Life is just a Moment.

Live it...
Love it...
Enjoy it...

जब बचपन था, तो जवानी एक ड्रीम था...
जब जवान हुए, तो बचपन एक ज़माना था... !!

जब घर में रहते थे, आज़ादी अच्छी लगती थी...

आज आज़ादी है, फिर भी घर जाने की जल्दी रहती है... !!

कभी होटल में जाना पिज़्ज़ा, बर्गर खाना पसंद था...

 आज घर पर आना और माँ के हाथ का खाना पसंद है... !!!

स्कूल में जिनके साथ ज़गड़ते थे, आज उनको ही इंटरनेट पे तलाशते है... !!

ख़ुशी किसमे होतीं है, ये पता अब चला है...
बचपन क्या था, इसका एहसास अब हुआ है...

काश बदल सकते हम ज़िंदगी के कुछ साल..

.काश जी सकते हम, ज़िंदगी फिर एक बार...!!


👘 जब हम अपने शर्ट में हाथ छुपाते थे
और लोगों से कहते फिरते थे देखो मैंने
अपने हाथ जादू से हाथ गायब कर दिए
|🌀🌀

✏जब हमारे पास चार रंगों से लिखने
वाली एक पेन हुआ करती थी और हम
सभी के बटन को एक साथ दबाने
की कोशिश किया करते थे |❤💚💙💜

👻 जब हम दरवाज़े के पीछे छुपते थे
ताकि अगर कोई आये तो उसे डरा सके..👥


👀जब आँख बंद कर सोने का नाटक करते
थे ताकि कोई हमें गोद में उठा के बिस्तर तक पहुचा दे |


🚲सोचा करते थे की ये चाँद
हमारी साइकिल के पीछे पीछे
क्यों चल रहा हैं |🌙🚲


🔦💡On/Off वाले स्विच को बीच में
अटकाने की कोशिश किया करते थे |


🍏🍎🍉🍑🍈 फल के बीज को इस डर से नहीं खाते
थे की कहीं हमारे पेट में पेड़ न उग जाए |


🍰🎂🍧🏆🎉🎁 बर्थडे सिर्फ इसलिए मनाते थे
ताकि ढेर सारे गिफ्ट मिले |

🔆फ्रिज को धीरे से बंद करके ये जानने
की कोशिश करते थे की इसकी लाइट
कब बंद होती हैं |


🎭 सच , बचपन में सोचते हम बड़े
क्यों नहीं हो रहे ?


और अब सोचते हम बड़े क्यों हो गए ?⚡⚡


🎒🎐ये दौलत भी ले लो..ये शोहरत भी ले लो💕


भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी...

मगर मुझको लौटा दो बचपन
का सावन ....☔

वो कागज़
की कश्ती वो बारिश का पानी..🌊🌊🌊
..............
Son: dady 'POLITICS' Kya h?

.

Dad-Teri MAA Ghar Chalati He Use "SARKAR" Manlo,

.

Me Kamata Hu Mujhe "KARMCHARI" Manlo.

.

Kamwali Kam Karti He Use "MAZDUR" Manlo

.

Tum Desh Ki Janta.

.

Chote Bhai Ko Desh Ka "BHAVISHYA" Manlo.

.

Son:- Ab mujhe politics samajh me aa gayi dady...

.

Kal Raat Mene Dekha Ki "KARMCHARI MAZDUR K Sath Kitchen Mein bharastachar kar Raha Tha.

SARKAR So Rahi Thi,

JANTA chup chap dekh rhi Thi or

DESH KA BHAVISHYA RO RAHA THA.


शब्द जपावा |शब्द पुजावा |
शब्द पुसावा |बॊलण्या आधी ||

घासावा शब्द |तासावा शब्द |
तोलावा शब्द |बोलण्या पूर्वी ||

शब्द हेचि कातर |शब्द सुईदोरा |
बेतावेत शब्द |शास्त्राधारे ||

बोलावे मोजके |नेमके, खमंग,
खमके |
ठेवावे भान |देश ,काळ ,पात्राचे||

बोलावे बरे |बोलावे खरे |
कोणाच्याही मनावर |पाडू नये चरे||

कोणाचेही वर्म |व्यंग आणि बिंग|
जातपात धर्म |काढूच नये ||

थोडक्यात समजणे |थोडक्यात समजावणे |
मुद्देसुद बोलणे |हि संवाद कला ||

शब्दांमध्ये झळकावी |ज्ञान ,कर्म ,भक्ती |
स्वानुभवातून जन्मावा |प्रत्येक शब्द ||

शब्दां मुळे दंगल |शब्दां मुळे मंगल |
शब्दांचे हे जंगल |जागृत राहावे ||

जीभेवरी ताबा |सर्वासुखदाता |
पाणी ,वाणी ,नाणी |नासू नका ||
..........................................
" जो जीभ जिंकेल तो मन
 जिंकेल व जो मन जिंकेल तो जग जिंकेल "

Do not overrate what you have received, nor envy others. He who envies others does not obtain peace of mind.."

Good Morning. 😃😤😃
Have a Nice Day



 🌹🌹

".....परख अगर हीरे की करनी है
तो कभी अंधेँरे मे मिलो,,,ऐ_दोस्त,,.,,,
......वरना धुप मे तो काँच के टुकडे
भी चमकते है......"


"हर व्यक्ति के पास धन हासिल करने क्षमता नहीं होती और हर व्यक्ति सत्ता हासिल नहीं कर सकता,मगर हर व्यक्ति ज्ञान जरुर हासिल कर सकता है."
 सुप्रभात 



Best Motivational Msg:

There are only 12 sun signs and 7 billion people.
Each sign controlling approx 60 crore people.....
So if your horoscope says u r screwed...
Then be happy u r not alone
   😜😂
किसी कवि ने क्या खूब लिखा है


 लोग कहते हैं की तुम्हारी आस्तीन में सांप है।
यारों मै क्या करूँ मेरा वजूद ही चन्दन का है।।

घुटन क्या चीज़ है, ये पूछिये उस बच्चे से, "जो काम करता हैं, इक खिलौने की दुकान पर ।"


मैं बड़ो कि इज़्जत इसलिए करता हूँ
क्यूंकि उनकी अच्छाइयां मुझसे ज़्यादा है
और
छोटो से प्यार इसलिए करता हूँ,
क्यूंकि उनके गुनाह मुझसे कम है!!


वो धागा ही था जिसने छिपकर पूरा जीवन मोतियों को दे दिया...
और ये मोती अपनी तारीफ पर इतराते रहे उम्र भर...


 आज का सुविचार. बाप पतंग उड़ा रहा था बेटा ध्यान से देख रहा था

थोड़ी देर बाद बेटा बोला पापा ये धागे की वजह से पतंग और ऊपर नहीं जा पा रही है इसे तोड़ दो

बाप ने धागा तोड़ दिया

पतंग थोडा सा और ऊपर गई और उसके बाद निचे आ गई

तब बाप ने बेटे को समझाया


बेटा जिंदगी में हम जिस उचाई पर है,
     हमें अक्सर लगता है ,
       की कई चीजे हमें
          और ऊपर
           जाने से
         रोक रही है,
 जैसे
            घर,
          परिवार,
        अनुशासन,
           दोस्ती,

और हम उनसे आजाद होना चाहते है,
मगर यही चीज होती है
जो हमें उस उचाई पर बना के रखती है.

उन चीजो के बिना हम एक बार तो ऊपर जायेंगे
 मगर
 बाद में हमारा वो ही हश्र होगा, जो पतंग का हुआ.


इसलिए जिंदगी में कभी भी
          अनुशासन का,
           घर का ,
           परिवार का,
           दोस्तों का,
     रिश्ता कभी मत तोड़ना😊😊😊😊

जिस दिन हमारी मोत होती है, हमारा पैसा बैंक में ही रहा जाता है।
*
जब हम जिंदा होते हैं तो हमें लगता है कि हमारे पास खच॔ करने को पया॔प्त धन नहीं है।
*
जब हम चले जाते है तब भी बहुत सा धन बिना खच॔ हुये बच जाता है।
*
एक चीनी बादशाह की मोत हुई। वो अपनी विधवा के लिये बैंक में 1.9 मिलियन डालर छोड़ कर गया। विधवा ने जवान नोकर से शादी कर ली। उस नोकर ने कहा -
"मैं हमेशा सोचता था कि मैं अपने मालिक के लिये काम करता हूँ अब समझ आया कि वो हमेशा मेरे लिये काम करता था।"

सीख?
ज्यादा जरूरी है कि अधिक धन अज॔न कि बजाय अधिक जिया जाय।
• अच्छे व स्वस्थ शरीर के लिये प्रयास करिये।
• मँहगे फ़ोन के 70% फंक्शन अनोपयोगी रहते है।
• मँहगी कार की 70% गति का उपयोग नहीं हो पाता।
• आलीशान मकानो का 70% हिस्सा खाली रहता है।
• पूरी अलमारी के 70% कपड़े पड़े रहते हैं।
• पुरी जिंदगी की कमाई का 70% दूसरो के उपयोग के लिये छूट जाता है।
• 70% गुणो का उपयोग नहीं हो पाता

तो 30% का पूण॔ उपयोग कैसे हो
• स्वस्थ होने पर भी निरंतर चैक अप करायें।
• प्यासे न होने पर भी अधिक पानी पियें।
• जब भी संभव हो, अपना अहं त्यागें ।
• शक्तिशाली होने पर भी सरल रहेँ।
• धनी न होने पर भी परिपूण॔ रहें।

बेहतर जीवन जीयें !!!
💮💮💮💮
काबू में रखें - प्रार्थना के वक़्त अपने दिल को,
काबू में रखें - खाना खाते समय पेट को,
काबू में रखें - किसी के घर जाएं तो आँखों को,
काबू में रखें - महफ़िल मे जाएं तो ज़बान को,
काबू में रखें - पराया धन देखें तो लालच को,
💮💮💮
भूल जाएं - अपनी नेकियों को,
भूल जाएं - दूसरों की गलतियों को,
भूल जाएं - अतीत के कड़वे संस्मरणों को,
💮💮💮
छोड दें - दूसरों को नीचा दिखाना,
छोड दें - दूसरों की सफलता से जलना,
छोड दें - दूसरों के धन की चाह रखना,
छोड दें - दूसरों की चुगली करना,
छोड दें - दूसरों की सफलता पर दुखी होना,

Wednesday, November 19, 2014

Happy Men's Day 19 Nov. A Tribute to Men

For the 1st time , someone has written something good for men also..... !!

========
  Ⓜ Who is a MAN❓

❗A man is the most beautiful part of God's creation who starts compromising at a very tender age.

  ❗He sacrifices his chocolates🍬 for his sister.

❗He sacrifices his dreams 💭for just a smile on his parents face.

  ❗He spends his entire pocket money💰 on buyng gifts💝 for the lady 👰 he loves💞 just to see her smiling

❗He sacrifices his full youth for his wife & children👪 by working late at night without any complain.

❗He builds 🏡their future by taking loans from banks & repaying them for lifetime.

 ❗He struggles a lot & still has to bear scolding from his mother, wife & boss.

❗His life finally ends up only by compromising for others' happiness.🌺

If he goes out, then he's careless ❓

If he stays at home, then he's a lazy❓

If he scolds children, then he's a monster ❓

If he doesn't scold, then he's a irresponsible guy❓
If he stops wife from working, then he's an insecure guy❓

If he doesn't stops wife from workin, then he's somebody who lives on wife's earnings ❓

If he listens to mom, then he's mama's boy❓

If he listens to wife, he's wife's slave❓
  💎 His happiness is not seen seperately like other family members, his happiness is what he gives(things) to his family. Finally he ends his life by giving all possible things to his family, working 3/4 of his life time

  💎Respect every male in your life. U will never know what he has sacrificed 4U.

💎Worth sending to every man to make him smile & every woman to make her realize his worth!!
👍👍👍

HAPPY MEN'S DAY 19th November!! ✌✌
एक व्यक्ति मरकर ऊपर पहुँचा तो स्वर्ग के द्वार पर
उसे स्वयं चित्रगुप्त मिले।चित्रगुप्त बोले, "तुम एक
शर्त परभीतर आ सकते हो।"व्यक्ति: कौन सी शर्त
प्रभु?चित्रगुप्त: तुम्हें एक शब्द
जो कि फिरंगी जुबान का है, की स्पैलिंग ठीक-
ठीक बतानी होगी।व्यक्ति: कौन सा शब्द है
प्रभु?चित्रगुप्त: 'लव'।व्यक्ति: एल-ओ-वी-ई।चित्र
गुप्त: बहुत अच्छा, तुम भीतरआ सकते हो।
वो व्यक्ति भीतर दाखिल
हो रहा था तभी चित्रगुप्त का मोबाइल बज
उठा।चित्रगुप्त: हमें भगवान् बुला रहे है, तुम एक
मिनट द्वार पर निगाह रखना हम अभी लौट के
आते हैं।व्यक्ति: जो आज्ञा प्रभु।चित्रगुप्त:
हमारी अनुपस्थिति में अगर कोई और
प्राणी यहाँ पहुँचजाए तो उसको प्रवेश देने से पहले
उससे भी 'लव' शब्द की स्पैलिंग जरुर पूछना, अगर
वो भी तुम्हारी तरह स्पैलिंग ठीक बताये
तो ही उसेभीतर आने देना। नहीं तो उसे सामनेके
द्वार से नर्क भेज देना।व्यक्ति: ठीक है।इतना कह
कर चित्रगुप्त चले गए और वो व्यक्ति द्वार पर
पहरा देने लगा। तभी एक स्त्री वहाँ पहुँची।
वो व्यक्ति ये देखकर बहुत हैरान हुआ
कि वो उसकी बीवी थी।वो बोला, "अरे, तुम
यहाँ कैसे पहुँच गयी?"बीवी: तुम्हारे अंतिम
संस्कार के बाद जब मैं श्मशान घाट से लौट
रही थी तब बस ने मुझे कुचल दिया, उसके बाद जब
मुझे होश आया तो मैं यहाँ खड़ी थी। अब हटो मुझे
भीतर आने दो।व्यक्ति: ऐसे नहीं, भगवान के
यहाँ के नियम के अनुसार पहले तुम्हें एक शब्द
की स्पैलिंग ठीक-ठीक बतानी होगी, तभी तुम
यहाँ अन्दर आ सकती हो। नहीं तो तुम्हें सामने के
द्वार से नर्क जाना होगा।बीवी: कौन
सा शब्द?........व्यक्ति: 'चेकोस्लोवाकिया'।

...
आपकी आँखों में कुछ महके हुए से राज़ हैं
आपसे भी खूबसूरत आपके अंदाज़ हैं
आपकी आँखों में...
लब हिले तो मोगरे के फूल खिलते हैं कहीं
आपकी आँखों में क्या साहिल भी मिलते हैं कहीं
आपकी खामोशियाँ भी, आप की आवाज़ हैं
आपकी आँखों में...
आपकी बातों में फिर कोई शरारत तो नहीं
बेवजह तारिफ़ करना आपकी आदत तो नहीं
आपकी बदमाशियों के ये नये अंदाज़ हैं
आपकी आँखों में... —



हिम्मत इतनी तो नहीं के तुझे दुनिया से छीन लु, लेकिन
मेरे दिल से कोई तुझे निकाले, इतना हक तो मैंने खुद
को भी नहीं दिया..!!



 Koi Poochta Hai Mujh Se Meri Zindagi Ki QeematMujhe Yaad Aa jata hai Tera Halka Sa Muskarana..
.Who cares I amAlone




 Dil Wale To Aur Bhi Honge Teri Zindagi MeMagarMera Andaaz-e-Wafa Tujhe Aksar Yaad Aega...
Who Cares I am Alone



Main Apni Raaton Ka Jagna Kis Se Karun BayanEk Tanhai Hai Jo Puchti Bhi Nahi Aur Gale Laga Leti Hai..
...Who Cates I am Alone




 Thak Sa Gaya Hun Khud Ko Sahi Saabit Karte KarteTareeqe Ghalat Ho Sakte Hain Magar Meri Mohabbat Nahi...
..Who Cares I am Alone


Phir Palat Rahi Hain Sardiyon Ki Suhaani ShameinPhir Us Ki Yaad Me Jalne K Zamany Aye...
 .. Who Cares I am Alone..

A lot of ladies used to sit together every evening in a park and talk non stop.... One day they were all sitting very very quietly. A gentleman who would walk past the noisy group everyday was surprised to see them all so quiet....  💭💭💭
He inquired about this to which they replied," you see, today we r all present, so we don't know whom to gossip about...."!!
     😈
PRICELESS !!

 Aagaz tou hota hai anjaam nahin hota jab meri kahani mein tera naam nahin hota hans hans ke jawaan dil ke hum kyon na chune tukde har shaks ki kismet mein inaam nahin hota



Zamana de jiski misaal..Ab Kalam me vo hunar paida krenge.. Chahe iske liye hum khud ko fana krenge....



: Main to ghazal suna kay akela khara raha,
Sab apny apny chahany walon me kho gaye...!!!



 Qayamat ka to suna tha ky koi kisi ka na hoga,
Magar ab to dunya mein bhi yeh riwaj aam ho gaya hai...!!!


 Mujh sey kya gila tum ko, itny badguman kiun ho tum,
Mainy tum ko chaaha hai tum sey to kuch nahi chaha...!!!

THE SECRET TO A HAPPY MARRIED LIFE-

Once I asked my friend, "What is the secret behind your Happy Married Life?"

He said "You should share responsibilities with due love and respect each other. Then absolutely there will be no problems."

I asked "Can you explain?"

He said "In my house, I take decisions on bigger issues where as my Wife decides on smaller issues. We do not interfere in each other's decisions."

Still not convinced, i asked him "Give me some examples".

He said "Smaller issues like, which car we should buy, how much amount to save, when to visit the super market, when & where to go on vacation, which sofa, air conditioner, refrigerator to buy. Monthly expenses, whether to keep a maid or not etc. Are all decided by my wife. I just agree to it "

I asked "Then, what is your role?"

He said "My decisions are only for very big issues. Like whether America should attack Iran, whether Britain should lift sanctions over Zimbabwe, whether telangana should be formed or not, whether Dhoni should retire from Cricket , Whom should Salman Khan Marry. etc etc. and do you know, my wife; NEVER, objects to any of these decisions"...



Dedicated to Married People....! Good day

Tuesday, November 18, 2014

Only 1 min....................Enjoy reading this ❤
 Please read this to the end.

My name is God. You hardly have time for me. I love you and alwys bless u. I am always with you. I need you to spend 30mns of your time with Me today. Don't pray. Just praise. Today I want this message across the world before midnight. Will you help ? Please do not cut it and I'll help you with something that you are in need of. Just dare Me ! A blessing is coming your way. Pls Drop everything & pass it on. Tomorrow will be the Best Day of your Life. Don't break this chain. Send this to 14 friends in 10mins.

Why Do we feel sleepy in Prayer,

But stay awake through a 3 hour movie?

Why are we so bored when we look at the HOLY RELIGIOUS 

But find it easy to read other books?
📚
Why is it so easy to ignore a msg about God,

Yet we forward the nasty ones?

Why are Prayers getting smaller,

But bars and clubs are expanding?
🍷
Why is it so easy to worship a celebrity,

But very difficult to engage with God?

Think about it, are you going to forward this?

Are you going to ignore it, cause you think you will get laughed at?

Forward this to all your friends.

80% of you won't forward this.

God said:
If you deny me in front of your
friends, I will deny you on the day of judgment:

When one door closes , God opens two : If God has opened doors for you,

send this message to all ur frnz....!!!

एक पागलखाने में दो पागल थे। एक दिन जब वे दोनों, पागलों के लिये बनाये गये नहाने के तालाब के किनारे टहल रहे थे तभी अचानक एक का पैर फिसल गया और वह पानी में जा गिरा।

उसे तैरना नहीं आता था लिहाजा वह डूबने लगा।
उसे दोस्त को डूबते देख दूसरे ने फौरन पानी में छलांग लगायी और बड़ी मेहनत करके उसे जिन्दा बाहर निकाल लाया।

जब यह खबर पागलखाने के अधिकारीयों को लगी तो वह आश्चर्य में पड़ गए। उन्होंने सोचा कि अब ये बिलकुल ठीक हो गया है। जिसने भी ये कारनामा सुना उसने यही राय
दी कि अब वह ठीक हो गया है। अब वह पागल नहीं है।

अधिकारीयों ने उसे पागलखाने से रिहा करने का निश्चय कर लिया।

अगले दिन अधिकारी ने उसको अपने कैबिन में बुलाया और कहा, "तुम्हारे लिए दो खबरें हैं; एक बुरी और एक अच्छी।

अच्छी खबर यह कि तुम्हें पागलखाने से छुट्टी दी जा रही है क्योंकि अब
तुम्हारी दिमागी हालत बिल्कुल ठीक है। तुमने अपने दोस्त की जान बचाने का जो कारनामा किया है उससे यही साबित होता है

और बुरी खबर यह है कि तुम्हारे
दोस्त ने ठीक तुम्हारे उसकी जान बचाने के बाद बाथरूम में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह मर चुका है।"

पागल ने जवाब दिया, "उसने खुद अपने आपको नहीं लटकाया । वह तो मैंने ही उसे सूखने के लिये वहां लटकाया था।

अधिकारी अब तक कोमा में है
😅😅😛

🌜शुभरात्रि🌛


धन से ही तो रस हैं सारे,
धन ही सुख-दुख के सहारे ।

धन ने किये हैं रोशन बाजार,
बिन धन यहाँ न कोई मनुहार।

धन ही पहचान,यही अभिमान,
सिवा इस रस के न कोई गुणगान।

गज़ब है चाह न दिल कभी भरता,
पीने को ये रस हर कोई मचलता ।

उमर बीत जाए न होगा कभी बस,
जितना मिले ले लें "धन !

"मन में संतोष-सबसे बड़ा धन
      
Six Easy ways to earn, even after death :

1). Give a Holy Book to someone. Each time one reads from it, you gain.

2). Donate a wheelchair to a hospital. Each time a sick person uses it, you gain.

3). Participate in building a Temple, hospital, school or college. Anybody uses it, you gain.

4). Place a water cooler in a public place. Anybody drinks water, you gain.

5). Plant a tree. You gain whenever a person or animal sits in its shade or eats from it.

6). And the easiest of all is to Share this message with people.
Even if one applies any of the above, you gain.
I just did!!!

एक आदमी का धंदा नहीं चल रहा था. उसने
सोचा शहर कि सबसे बडी दरगाह पर जाकर
कुछ मन्नत माँगता हूँ .वह उस बडी दरगाह पर
गया और अपने बारे में बताया. उस दरगाह के मालिक ने उसे एक
गधा दे
दिया और कहा, कि मैं आपको गधा देता हूँ
इसे ले जाओ,
ये आपके बहुत काम आएगा. वह नाराज़
हो गया और बोला "भला गधा भी कोई काम
की चीज़ है इसका मैं क्या करूंगा." दरगाह का मालिक बोला"
यह आपको बहुत
पैसा कमा कर देगा. किसी का सामान ले
जाओगे तो कुछ पैसै कमा लोगे . इसे अच्छी
तरह रखोगे, तो तुम्हे पैसे वाला बना देगा. "वह आदमी मान
गया और गधे को
अपने साथ गाँव ले आया .अगले दिन गधे
को ले कर निकल पडा. धोबी के कपडों को
घाट पर ले पहुँचाना था, ले गया; रेती ढोनी
थी, ढोई और भी कुछ काम किये,
अच्छे पैसे कमा लिए. दरगाह के मीलिक को मन ही मन धन्यवाद
दिया, वाकई गधा
बडे काम की चीज़ है . अगले दिन फिर से ज्यादा पैसे कमाए, अगले
दिन
और , और यह सिलसिला चलता रहा और
वह
कुछ सालों में धनी होने लगा. फिर एक दिन उसने सोचा, क्यों न
किसी
दूसरे बडे गाँव चलूँ जहाँ और भी ज्यादा
धन कमा सकूंगा.
वह गधे को ले कर दूसरे बडे गाँव चला गया.
कछ सालों में काफी धन कमा लिया . फिर सोचा अब
किसी शहर में चलता हूँ ,
जलदी से ज्यादा धनी बन जाऊंगा. सो वह
गधे को ले कर शहर चला आया. शहर ने
काफी साथ दिया.
कुछ सालों में काफी धनवान बन गया. अब सोचा इससे भी बडे
शहर चलता हूँ,
वहाँ तो जिंदगी ही बन जाएगी. बडा शहर
काफी दूर था. वह अपने गधे के साथ
चलता गया चलता गया........... लेकिन हाय, यह क्या
अजीब घटना हो गया ......
.....गधा मर गया...
वह फूट-फूट कर रोने लगा.
हाय यह क्या हो गया....यह तो साथ
छोड कर चला गया...अब मेरा क्या होगा.....बहुत अफसोस
किया....फिर
सोचा इसने मेरा इतना साथ दिया,
इसलिए इसे मैं ऐसे खुला जानवरों को
खाने के लिये नहीं छोडूगा. उसने एक गढा खोदा और उसे गधे को
गाढ दिया. उस पर मिट्टी डाल दी और
उसकी
कबर पर सिर रखकर रोने लगा. अचानक क्या देखा कि कबर के
पास कुछ पैसे
गिरे.
पता चला कि आते-जाते लोग कबर पर पैसे
डाल रह हैं .
वह खुश हो गया, कमाल है,
मरा हुआ गधा भी पैसे दिला रहा है. सो वहीं बैठ गया और हर-
रोज़ गुज़रने वाले
कबर पर पैसे चढने लगे . कुछ समय में उसने वह जगह पक्की कर ली.
यह कबर मशहूर हो गई. इतनी मशहूर हुई कि
खबर वहाँ तक पहुँची जहाँ से वह
गधा लाया था.
उस दरगाह के मालिक ने सोचा ऐसी कौन
सी नई दरगाहबन गई जो इतनी मशहूर हो गई .
चल कर एक बार देखना चाहिए. वह उस दरगाह तक पहुँचा, अंदर गया
और उस नई दरगाह के मालिक से मिला.
वह तुरंत पहचान गया कि यह तो वही
है जिस गधा दिया था. हैरान हुआ और
बोला-
"अरे तुम ! यहाँ कैसे ? इस दरगाह के मालिक ! यह सब कैसे ?
किस पीर की दरगाह है ? वह उसे अंदर के कमरे में ले गया और बोला
सुनो यार
"किसी पीर-फकीर की दरगाह नहीं है.
बात राज़ की है, किसी से कहना नहीं.
तुम ने जो गधा दिया था, वह मर गया था,
सो मैनें उसे ज़मीन में गाढ दिया. लोग पीर की दरगाह मान कर
पैसे चढाते हैं. माँ कसम वाकई इस गधे नें
मेरा साथ मरने के बाद भी नहीं छोडा. बहुत
बढिया चल रहा है." आप सुनाओ आपका
कैसा चल रहा है? वह बोला मेरा तो बढिया चलना ही है,
क्योंकि मेरे यहाँ जो कबर है,
वह इसकी माँ की है .....
Very lovely message.... must read
बहुत साल बाद दो दोस्त रास्ते में मिले .




धनवान दोस्त ने उसकी आलिशान गाड़ी पार्क की और




गरीब मित्र से बोला चल इस गार्डन में बेठकर बात करते है .




चलते चलते अमीर दोस्त ने गरीब दोस्त से कहा




तेरे में और मेरे में बहुत फर्क है .




हम दोनों साथ में पढ़े साथ में बड़े हुए




मै कहा पहुच गया और तू कहा रह गया ?




चलते चलते गरीब दोस्त अचानक रुक गया .




अमीर दोस्त ने पूछा क्या हुआ ?




गरीब दोस्त ने कहा तुझे कुछ आवाज सुनाई दी?




अमीर दोस्त पीछे मुड़ा और पांच का सिक्का उठाकर बोला




ये तो मेरी जेब से गिरा पांच के सिक्के की आवाज़ थी।




गरीब दोस्त एक कांटे के छोटे से पोधे की तरफ गया




जिसमे एक तितली पंख फडफडा रही थी .




गरीब दोस्त ने उस तितली को धीरे से बाहर निकला और




आकाश में आज़ाद कर दिया .




अमीर दोस्त ने आतुरता से पुछा




तुझे तितली की आवाज़ केसे सुनाई दी?




गरीब दोस्त ने नम्रता से कहा




" तेरे में और मुझ में यही फर्क है




तुझे "धन" की सुनाई दी और मुझे "मन" की आवाज़ सुनाई दी .




"यही सच है "







.इतनी ऊँचाई न देना प्रभु कि,

धरती पराई लगने लगे l





इनती खुशियाँ भी न देना कि,

दुःख पर किसी के हंसी आने लगे ।




नहीं चाहिए ऐसी शक्ति जिसका,

निर्बल पर प्रयोग करूँ l




नहीं चाहिए ऐसा भाव कि,

किसी को देख जल-जल मरूँ




ऐसा ज्ञान मुझे न देना,

अभिमान जिसका होने लगे I




ऐसी चतुराई भी न देना जो,

लोगों को छलने लगे ।
: खवाहिश नही मुझे
मशहुर होने की।
आप मुझे पहचानते हो
बस इतना ही काफी है।

अच्छे ने अच्छा और
बुरे ने बुरा जाना मुझे।
क्यों की जीसकी जीतनी
जरुरत थी उसने उतना ही
पहचाना मुझे।

ज़िन्दगी का फ़लसफ़ा
भी कितना अजीब है,
शामें कटती नहीं, और साल
गुज़रते चले जा रहे हैं....!

एक अजीब सी
दौड़ है ये ज़िन्दगी,
जीत जाओ तो कई
अपने पीछे छूट जाते हैं,
और हार जाओ तो अपने
ही पीछे छोड़ जाते हैं।.....
Being human 👍

जय गोवर्धन गिरिधारी, हम आए शरण तिहारी.।

"गोवर्धनपूजा" (अन्नकूट महोत्सव) "गो संवर्द्धन" सप्ताह प्रारंभ के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ".!!

दीपवाली के दूसरे दिन कार्तिक शुक्ल प्रतिपक्ष को गोवर्धन पूजा की जाती है।

इस पर्व पर गाय के गोबर से गोवर्धन की तथा श्रीकृष्ण की आकृति बना उसके चारों तरफ गाय, बछड़ों के साथ श्रद्धा पूर्वक पूजा की जाती है।

इस दिन छप्पन प्रकार की सब्जियों द्वारा निर्मित अन्नकूट एवं दही-बेसन की कढ़ी द्वारा गोवर्धन का पूजन एवं भोग लगाया जाता है।

कृषि आधारित अर्थव्यवस्था वाले भारत में यह पर्व हमें मुख्यतः गाय, पहाड़, पेड़-पौधों, ऊर्जा के रूप में गोबर व अन्न की महत्ता बताता हैै।

गाय माता को देवी लक्ष्मी का प्रतीक मानकर लक्ष्मी पूजा के साथ गौ-पूजा की भी अपने देश में परम्परा रही है।

द्वापरकाल में अपने बाल्य काल में श्री कृष्ण ने नन्दबाबा, यशोदा मैया व अन्य ब्रजवासियों को बादलों के स्वामी इन्द्र की पूजा करते हुए देखा ताकि इंद्र देवता वर्षा करें और उनकी फसलें लहलहायें व वे सुख- समृद्धि की ओर अग्रसर हों।

श्रीकृष्ण ने ब्रजवासियों को समझाया कि वर्षा का जल हमें गोवर्धन पर्वत से प्राप्त होता है न कि इंद्र की कृपा से।
इससे सहमत होकर ब्रजवासियों ने गोवर्धन पर्वत की पूजा आरम्भ कर दी।

श्रीकृष्ण ब्रजवासियों को इस बात का विश्वास दिलाने के लिए कि गोवर्धन जी उनकी पूजा से प्रसन्न हैं, पर्वत के अंदर प्रवेश कर गए व सारी समाग्रियों को ग्रहण कर लिया और अपने दूसरे स्वरूप में ब्रजवासियों के साथ खड़े होकर कहा:-

"देखो! गोवर्धन देवता प्रसन्न होकर भोग लगा रहे हैं, अतः उन्हें और सामाग्री लाकर चढ़ाएं"।

इंद्र को जब अपनी पूजा बंद होने की बात पता चली तो उसने अपने संवर्तक मेघों को आदेश दिया कि वे ब्रज को पूरा डुबो दें।

भारी वर्षा से घबराकर जब ब्रजवासी श्रीकृष्ण के पास पहुँचे तो उन्होंनेे उनके दुखों का निवारण करने हेतु अपनी तर्जनी पर पूरे गोवर्धन पर्वत को ही उठा लिया।
पूरे सात दिनों तक वर्षा होती रही पर ब्रजवासी गोवर्धन पर्वत के नीचे सुरक्षित रहे।
सुदर्शन चक्र ने संवर्तक मेघों के जल को सुखा दिया।

अंततः पराजित होकर इंद्र श्रीकृष्ण के पास आए और क्षमा मांगी।

उस समय सुरभि गाय ने श्रीकृष्ण का दुग्धाभिषेक किया और इस अवसर पर ब्रजवासियों ने छप्पन भोग का भी आयोजन किया गया।

तब से भारतीय संस्कृति में गोवर्धन पूजा और अन्नकूट की परम्परा चली आ रही है।
==========================

अन्नकूट पूजा करो, गोवर्धन है आज,
गोरक्षा से सबल हो, पूरा देश समाज।

श्रीकृष्ण ने कर दिया, माँ का ऊँचा भाल,
सेवा करके गाय की, कहलाये गोपाल।

गौमाता से ही मिले, दूध-दही, नवनीत,
सबको होनी चाहिए, गौमाता से प्रीत।

गइया के घी-दूध से, बढ़ जाता है ज्ञान,
दुग्धपान करके बने, नौनिहाल बलवान।

कैमीकल का उर्वरक, कर देगा बरबाद,
फसलों में डालो सदा, गोबर की ही खाद।

==========================

श्री गोवर्धन महाराज की जय।

श्रीकृष्ण महाराज की जय।

श्रीगौमाता की जय।

श्रीलक्ष्मी माता की जय।
(Aj ki shubhkamnay)
Khushiyo se bhara rhe daaman tumara
Muskurahto se bhari ho jindgi tumari
Chahto se bhara ho hr pal

Fijao me khile phool hmesha
Sukh se beete jiwan tumara

KaBhi na aye udasi jiwan me
Hm se jo jaoge dur kabhi
To hr subah ayegi yad apki
Ap pinjre se mukt ho bi jao kbi dosti ke..

Pr yad rkhna kbi kbi panchi bi apne pinjre me laut aate hai
Jb kbi aoge vapis
To palke bichaye milenge hm..
Kbi khyal aata ha man me jisne sikhaya hasna hme
Jiske sath bante gum hmne
Dikhaya hai sapna muje nidar bn ne ka
Ardas hai k ho armaan pura jiwan me sara tumara..
Khushiyo se bhara rhe daaman tumara.. Khush rhe ap hmesha..

पहली कक्षा की टीचर मिस नीलम (आयु 28 वर्ष) को अपने एक स्टुडेंट से कुछ परेशानी हो रही थी |

मिस नीलम ने बच्चे से पूछा "तुम्हे क्या प्रॉब्लम हे "

बच्चे ने उत्तर दिया..में पहली कक्षा के हिसाब से अधिक स्मार्ट हूँ |मेरी बहिन
तीसरी कक्षा में हे जबकि मुझे लगता हे में उससे अधिक स्मार्ट हूँ |इसलिए मुझे भी तीसरी कक्षा में ही होना चाहिए |"

मिस नीलम बच्चे को लेकर प्रिंसिपल के पास जाती हे और सारी बात बताती हे |

प्रिंसिपल कहती हे की वह बच्चे से कुछ प्रश्न पूछेगी यदि बच्चे ने एक भी प्रश्न का गलत उत्तर दिया तो उसको पिछली कक्षा में जाना होगा और अनुशासित रहना होगा |

मिस नीलम तय्यार हो जाती हे |

बच्चे को सारी शर्ते बता दी जाती हे और बच्चा उत्तर देने को तय्यार हो जाता हे |

प्रिंसिपल- 3x3 कितना होता हे ?
बच्चा- 9
प्रिंसिपल- 6x6 कितना होता हे ?
बच्चा- 36

और इस प्रकार प्रिंसिपल बच्चे से वही प्रश्न करती हे जो उसके अनुसार एक
तीसरी कक्षा के बच्चे को आने चाहिए|

बच्चा प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर देता हे |

प्रिंसिपल उसको तीसरी कक्षा में भेजने का आदेश देती हे परन्तु मिस नीलम कहती हे मेरे भी कुछ खास प्रश्नों के उत्तर बच्चे को देने होंगे |

क्या में इससे कुछ प्रश्न पूछ सकती हूँ ?

प्रिंसिपल और बच्चा दोनों इसके लिए तय्यार हो जाते हे |

मिस नीलम- ऐसी कौन सी चीज़ हे जो गाय के पास चार होती हे और मेरे पास दो हे |

बच्चा- पैर |

मिस नीलम- तुम्हारी पेंट में ऐसा क्या हे जो मेरी पेंट में नही हे |

बच्चा- पॉकेट्स (जेब) |

मिस नीलम- वो क्या हे जिसका नाम C से शुरू होता हे और T पर खत्म,इस पर बाल होते हे ,और इसमें से सफेद रंग का स्वादिष्ट द्रव निकलता हे|

बच्चा- coconut (नारियल)

मिस नीलम- वो क्या हे जो अन्दर जाते समय सख्त और गुलाबी होता हे लेकिन बाहर आने पर मुलायम और चिपचिपा हो जाता हे |

प्रिंसिपल की आँखे आश्चर्य से फेलनी शुरू हो जाती हे |

बच्चा- बबलगम |

मिस नीलम- वो क्या हे जो मर्द खड़े होकर करते हे ,महिलाये बैठकर और कुत्ते अपनी तीन टांगो पर |

इससे पहले की बच्चा उत्तर दे प्रिंसिपल बच्चे को आश्चर्य से देखती हे |

बच्चा- shake hands (हाथ मिलाना ) |

मिस नीलम- अब में तुमसे "में कौन हूँ" टाइप के प्रश्न पूछूंगी |

बच्चा- ठीक हे |

मिस नीलम- तुम अपने पोल्स मुझ में घुसाते हो, तुम मुझे नीचे बांधते हो ताकि में सीधा खड़ा रह सकू,तुम्हारी बजाय बारिश में में पहले भीगता हूँ |

बच्चा- टेंट |

मिस नीलम- ऊँगली मुझमे जाती हे ,जब तुम बोर होते हो तो मुझसे छेड़छाड़ करते हो, बहतरीन व्यक्ति मुझे पहले प्राप्त करता हे |

अब प्रिंसिपल बिलकुल ही परेशान
हो जाती हे और बच्चे को उत्तर देने से
रोकना चाहती हे परन्तु बच्चा कहा रुकने वाला था |

बच्चा- wedding ring (शादी की अंगूठी) |

मिस नीलम- मेरे कई आकर (sizes) होते हे ,जब में ठीक नही होती तो में टपकने लगती हूँ, लेकिन उस समय जब तुम मुझे भीचते हो तो तुम्हे अच्छा लगता हे |

बच्चा- नाक (nose)

मिस नीलम- में सख्त (hard) हूँ, मेरा अगला किनारा (tip) अन्दर घुस जाता हे और अन्दर घुसने के बाद में कुछ देर के लिए हिलता हूँ |

बच्चा- तीर (arrow)

मिस नीलम- मेरा पहला अक्षर F हे और अंतिम K | मेरा सम्बन्ध अग्नि एवं उत्तेजना (fire and excitement) से हे |

बच्चा- firetruck (आग बुझाने
वाली गाडी) |

मिस नीलम- मेरा पहला अक्षर F हे और अंतिम K | यदि में नही हूँ तो तुम्हे अपने हाथ का प्रयोग करना पड़ेगा |

बच्चा- fork (खाना खाने का काँटा) |

मिस नीलम- वो क्या हे जो किसी मर्द
का बड़ा होता हे ,किसी का छोटा | अपनी इस चीज़ का pope प्रयोग नही करता और प्रत्येक मर्द शादी होने के बाद इसे अपनी पत्नी को देता हे |

बच्चा- surname (उपनाम) |

मिस नीलम- मर्द के कौन से भाग में
हड्डी नही होती लेकिन मांसपेशियां होती हे ,इसमें पम्पिंग होती हे
और यह प्यार करने के लिए बहुत ही अधिक ज़िम्मेदार हे |

बच्चा- हृदय |

प्रिंसिपल एक लम्बी चेन की सांस
लेती हे और मिस नीलम से कहती हे "इस बच्चे को दिल्ली यूनिवर्सिटी भेज
दो ,क्यूंकि अंतिम दस प्रश्नों में तो मेरा उत्तर (अनुमान) भी ग़लत था

😜😝😛😄😁



रात का समय था, चारों तरफ
सन्नाटा पसरा हुआ था , नज़दीक
ही एक कमरे में
चार मोमबत्तियां जल
रही थीं। एकांत पा कर
आज वे एक दुसरे से दिल की बात कर
रही थीं।



पहली मोमबत्ती बोली,
” मैं शांति हूँ ,
पर मुझे लगता है अब इस
दुनिया को मेरी ज़रुरत
नहीं है , हर तरफ
आपाधापी और लूट-मार
मची हुई है, मैं यहाँ अब और
नहीं रह सकती। …”
और ऐसा कहते हुए , कुछ देर में
वो मोमबत्ती बुझ
गयी।


दूसरी मोमबत्ती बोली ,
” मैं विश्वास हूँ , और
मुझे लगता है झूठ और फरेब के बीच
मेरी भी यहाँ कोई ज़रुरत
नहीं है , मैं भी यहाँ से
जा रही हूँ …” , और
दूसरी मोमबत्ती भी बुझ
गयी।


तीसरी मोमबत्ती भी दुखी होते
हुए बोली , ”
मैं प्रेम हूँ, मेरे पास जलते रहने की ताकत है, पर
आज हर कोई इतना व्यस्त है कि मेरे लिए
किसी के पास वक्त
ही नहीं, दूसरों से तो दूर
लोग अपनों से भी प्रेम करना भूलते जा रहे हैं ,मैं
ये सब और नहीं सह सकती मैं
भी इस दुनिया से
जा रही हूँ….” और ऐसा कहते हुए
तीसरी मोमबत्ती भी बुझ
गयी।


वो अभी बुझी ही थी कि एक
मासूम बच्चा उस
कमरे में दाखिल हुआ।
मोमबत्तियों को बुझे देख वह घबरा गया ,
उसकी आँखों से आंसू टपकने लगे और वह
रुंआसा होते
हुए बोला ,
“अरे , तुम मोमबत्तियां जल
क्यों नहीं रही ,
तुम्हे तो अंत तक जलना है ! तुम इस तरह बीच
में
हमें कैसे छोड़ के जा सकती हो ?”



तभी चौथी मोमबत्ती बोली ,
” प्यारे बच्चे
घबराओ नहीं, मैं आशा हूँ और जब तक मैं जल
रही हूँ
हम बाकी मोमबत्तियों को फिर से
जला सकते हैं।

यह सुन बच्चे की आँखें चमक उठीं,
और उसने आशा के
बल पे शांति, विश्वास, और प्रेम को फिर से
प्रकाशित कर दिया।



जब सबकुछ बुरा होते दिखे ,चारों तरफ
अन्धकार ही अन्धकार नज़र आये , अपने
भी पराये
लगने लगें तो भी उम्मीद मत
छोड़िये….आशा मत
छोड़िये , क्योंकि इसमें इतनी शक्ति है
कि ये हर
खोई हुई चीज आपको वापस दिल
सकती है।
अपनी आशा की मोमबत्ती को जलाये
रखिये ,बस
अगर ये जलती रहेगी तो आप
किसी भी और
मोमबत्ती को प्रकाशित कर सकते हैं।

