Thursday, November 20, 2014

20 डिग्री में हमें ठंड लगनें लगती है..

16 डिग्री में हम गर्म कपड़े पहनते हैं..

12 डिग्री में हम मफलर आदी लगाते हैं..

8 डिग्री में हम उसके बाद भी कंपनें लगते हैं.

4/5 डिग्री में रजाई से बाहर नहीं निकलते..

1/2 डिग्री में घरों में अलाव जलनें लगते हैं..

0 डिग्री पर पानीं जम जाता है..

-1/2 डिग्री पर हमारी जबान लड़खड़ानें लगती है..

-5/8 डिग्री पर ...

10/12 डिग्री पर...

-15/18 डिग्री पर सोचिये...

-20 डिग्री पर सियाचीन में भारतीय सैनिक भारत
की सीमाओं की रक्षा करते हैं....

 पूरी मुस्तैदी के साथ
7-12 किलों की बंदूक और करीब 20 किलो की रसद
अपनें कंधों पर उठाये... घुटनें तक बर्फ में -

ताकी हम अपनीं स्वतंत्रता का आनंद उठा सकें...........
............... ...!!!!!!!!

ताकी हम अपनें परिवारों के साथ क्रिकेट मैच का आनंद
उठा सकें........... .!!!!!!!!!

ताकी हमारे बच्चे शांती के साथ स्कूल जा सके....

कृपया जरुर शेयर करे भारतीय सेना के लिए

 आज आर्मी दिवस है

 कृपया भारतीय बने... I

अपने देश से प्यार करें

 एक मेसेज उन जवानों के नाम. जो हमें नहीं जानते पर हमारे लिए जान दे देते हैं ....
जय हिन्द

  salute the soldier

No comments:

Post a Comment