Teri Khushi se hi nhi Gum se bhi Rishta hai mera,
Tu Zindagi ka ek Aham hisa hai mera,,
Ye Pyar ka Rishta tmse sirf Lafzon ki Nhi,
Tere Dil se Dil ka Rishta hai mera....
इस बेदर्द दुनिया में कोई किसी का
हमदर्द नहीं होता,
लोग ●जनाजे● के साथ भी होते हैं
तो सिर्फअपनी हाजरी
गिनवाने के लिये
Is Bedard Dunia Mai
Koi Kisi Ka
Humdard Nahi Hota
Log Janaje Ke
Sath Bhi Hote Hai
Too Sirf Apni Hajari
Ginwane Ke Liye
शहरों-शहरों गाँव का आँगन याद आया
झूठे दोस्त और सच्चा दुश्मन याद आया
पीली पीली फसलें देख के खेतों में
अपने घर का खाली बरतन याद आया
जिगर के आंसुओं से बनी तस्वीर निहारुंगा,
ग़म के शोलों से सजी तकदीर संवारुंगा,
खुशी की डोलियां ले चल रही हर सांस की सौगंध,
कफ़न की कोर से ही मै उम्मीदों को सजाऊंगा
गम के तूफा ने हमें भी ना छोड़ा ,
हमने तेरा हाथ तो छोड़ा मगर दिल नही तोड़ा ,
आँखे भीगी नही तो क्या ,
मगर दिल पसीज ही गया ,
तुम चले गये ,हमें छोड़ कर ,
मगर तेरी यादों ने हमें नही छोड़ा ||
मुझे अक्सर हुआ है इक जुनूँ का एहसास
जब जब तुझे याद किया है शाम के बाद
है यही अंजाम-ऐ-मोहब्बत शायद 'विकास
अब कोई नाम नहीं लब पे तेरे नाम के बाद
Tu Zindagi ka ek Aham hisa hai mera,,
Ye Pyar ka Rishta tmse sirf Lafzon ki Nhi,
Tere Dil se Dil ka Rishta hai mera....
इस बेदर्द दुनिया में कोई किसी का
हमदर्द नहीं होता,
लोग ●जनाजे● के साथ भी होते हैं
तो सिर्फअपनी हाजरी
गिनवाने के लिये
Is Bedard Dunia Mai
Koi Kisi Ka
Humdard Nahi Hota
Log Janaje Ke
Sath Bhi Hote Hai
Too Sirf Apni Hajari
Ginwane Ke Liye
शहरों-शहरों गाँव का आँगन याद आया
झूठे दोस्त और सच्चा दुश्मन याद आया
पीली पीली फसलें देख के खेतों में
अपने घर का खाली बरतन याद आया
जिगर के आंसुओं से बनी तस्वीर निहारुंगा,
ग़म के शोलों से सजी तकदीर संवारुंगा,
खुशी की डोलियां ले चल रही हर सांस की सौगंध,
कफ़न की कोर से ही मै उम्मीदों को सजाऊंगा
गम के तूफा ने हमें भी ना छोड़ा ,
हमने तेरा हाथ तो छोड़ा मगर दिल नही तोड़ा ,
आँखे भीगी नही तो क्या ,
मगर दिल पसीज ही गया ,
तुम चले गये ,हमें छोड़ कर ,
मगर तेरी यादों ने हमें नही छोड़ा ||
मुझे अक्सर हुआ है इक जुनूँ का एहसास
जब जब तुझे याद किया है शाम के बाद
है यही अंजाम-ऐ-मोहब्बत शायद 'विकास
अब कोई नाम नहीं लब पे तेरे नाम के बाद
No comments:
Post a Comment