Sunday, June 28, 2015

: एक कुत्ता मदिंर के पास चबूतरे पर बैठा रहता था
मदिंर मेँ लोगों को पूजा करते देख
कुत्ता भी भगवान की भक्ति करने लगा
भगवान कुत्ते की भक्ति से प्रसन्न हुऐ और बोले - माँगों तुम्हेँ क्या चाहिऐ ?
कुत्ता - प्रभु मुझे अगले जन्म मेँ कुत्ता ही बनाना
भगवान - हम तुम्हें दो बार कुत्ता नहीँ बना सकते कुछ और माँगों
कुत्ता - तो प्रभु मुझे अगले जन्म मेँ नेता बना देना
भगवान - चालाकी नहीँ !!! कहा ना कि दो बार कुत्ता नहीँ बना सकते !!




"स्वयं को ऐसा बनाओ"

         जहाँ तुम हो !
   वहाँ तुम्हें सब प्यार करें

जहाँ से तुम चले जाओ !
  वहाँ तुम्हें सब याद करें

जहाँ तुम पहुंचने वाले हो ! वहाँ सब तुम्हारा इंतज़ार करें

:👌 शानदार बात👌
बदला लेने में क्या मजा है
मजा तो तब है जब तुम सामने वाले को बदल डालो
इन्सान की चाहत है कि उड़ने को पर मिले,
और परिंदे सोचते हैं कि रहने को घर मिले...
                   
‬: 'कर्मो' से ही पहेचान होती है इंसानो की..
महेंगे 'कपडे' तो,
'पुतले' भी पहनते है दुकानों में😊

Pyar vyar toh ek bahana hai, dil mile na mile lips ko milana hai, yeh style hai sab Ashiko ka, kya kare yaar yeh Dilip Kumar ka nahi Imran Hasmi ka Zamana hai....




 Dard ka alam hain hardum tere bin wo mere humdum ankho mein dikhti hain Mayusia Jaha jau tere bin muskl se guzre din chubti hain dil ko teri Khamosia




Do Dilo Ki Dhadkano Mein Ek Saaz Hota Hai Sab Ko Apni Apni Mohobbat Pe Naaz Hota Hai Us Mein Se Har Ek Bewafa Nahi Hota Us Ki Bewafai Ke Peeche Bhi Koi Raaz



 Ho chuki mulakaat abhi salaam baaki hai
Tumhare naam ki do ghoont sharaab baki hai
Tumko mubarak ho khushiyoon ka shamyaana
Mere naseeb me abhi do gaz zameen baki hai…...


एक बार एक फौजी छुट्टी में घर गया।घर जा के उस ने एक भैंस खरीद ली।

भैंस को जब भी खोले वा नयी जगह देख के भागने लग जा। उस की या हरकत देख के फौजी उस ने पिटने लग गया।

तभी फौजी की पत्नी बोली भैस को पीटो मत नहीं तो दूध नहीं देगी ये।

फौजी बोला - saala ,मुझे दुध नहीं चाहिए... discipline चाहिए...
😋
😜😜😜😝😛😛😛😍

 Hamesha yad ati hai unki..
Aur mood ho jata hai kharab..
Tab Hamesha lekar baithe hai hum…..
ek hath me Kalam aur ek hath me sharab…




 Kabhi aansu kabhi khushi dekhi,
Humne akshar majburi or bekasi dekhi,
Unki naarazgi ko hum kya samjhe,
Humne khud apni taqdeer ki bebasi dekhi..…




 Khushiyo Se Naraz Hai Meri Zindagi,
Pyar Ki Mohtaz Hai Meri Zindagi,
Hans Lete Hoo Logo Ko Dikhane Ke Liye,
Warna Dard Ki Kitaab Hai Meri Zindagi…


बंद कर दिया सांपों को सपेरे ने यह कहकर,
अब इंसान ही इंसान को डसने के काम आएगा।
*************************
आत्महत्या कर ली गिरगिट ने सुसाइड नोट छोडकर,
अब इंसान से ज्यादा मैं रंग नहीं बदल सकता।
************************
गिद्ध भी कहीं चले गए
लगता है उन्होंने देख लिया कि,
इंसान हमसे अच्छा नोंचता है।
************************
कुत्ते कोमा में चले गए,ये देखकर,
क्या मस्त तलवे चाटता है इंसान।


Saturday, June 27, 2015

..........ll शब्दधन ll.......
🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾
......." भक्ति म्हणजे काय ? "........

* जेंव्हा भक्ति अन्नात शिरते
        ती प्रसाद बनते
* जेंव्हा ती भुकेत शिरते
        तिला उपवास म्हणतात
* जेंव्हा ती पाण्यात शिरते
         तिला तीर्थ संबोधतात
* जेंव्हा ती प्रवासाला निघते
          तिला यात्रा म्हणतात
* जेंव्हा भक्ति संगीतात शिरते
         तिला भजन,कीर्तन म्हणतात
* जेंव्हा ती लोकसंगितात शिरते
          तिला भारुड म्हणतात
* जेंव्हा भक्ति घरात शिरते
           तेंव्हा घर मंदिर बनते
* जेंव्हा भक्ति कृतित उतरते
            त्याला सेवा म्हणतात
* जेंव्हा भक्ति मानवात शिरते
             तेंव्हा माणुसकी तयार होते. . .
🌿🍂🌾🌱🍃🌿🍂🌾🍃
      🙏शुभ सकाळ शुभ दिवस 🙏

. 🎼 बांसुरी 🎼
         भगवान श्री कृष्‍ण को
               अति प्रिय है,
                 क्योंकि
         बांसुरी में तीन गुण है।
                  पहला
         बांसुरी मं गांठ नहीं है।
           जो संकेत देता है
                    कि
               अपने अंदर
          किसी भी प्रकार की
             गांठ मत रखों।
                 मन में
      बदले की भावना मत रखो।
                दूसरा गुण
       बिना बजाये ये बजती नहीं है।
           मानो बता रही है कि
          जब तक ना कहा जाए
                तब तक
               मत बोलो।
                  और
                 तीसरा
           जब भी बजती है
          मधुर ही बजती है।
                अर्थात
            जब भी बोलो
           , मीठा ही बोलो।
 .  जय श्रीकृष्ण 
गजब परिवार
एक परिवार मे 4 बहने थी,
,
एक का नाम था -: टूटेली 😶
दूसरी का नाम -: फटेली 😋
तीसरी का नाम -: सङेली
चौथी का नाम -: म़रेली
एक दिन उनके घर पर गेस्ट आया !!!!
मम्मी ने पूछा , आप कुर्सी पर बैठे गे या नीचे चटाई पर ??
गेस्ट :- कुर्सी पर
मम्मी :- टूटेली कुर्सी लेकर आओ
गेस्ट :- नहीं नहीं ठीक है मैं चटाई पर बैठ जाता हूँ
मम्मी :- फटेली !! चटाई लेकर आओ !
गेस्ट :- रहने दीजिए मै जमीन पर ही बैठ जाता हूँ
( गेस्ट जमीन पर बैठ गया )
मम्मी :- आप चाय पीएँगे या दूध ??
गेस्ट :- चाय
मम्मी :- सडेली !! चाय लेकर आओ
गेस्ट :- नहीं नहीं , चाय रहने दो ओर दूध ले आओ
🍼🍼
मम्मी :- मरेली !! गाय का दूध लेके आओ 🐄🐄
*** गेस्ट बेचारा कन्फ्यूज होकर घर से ही भाग गिया***🏃🏃

हँसो मत फारवर्ड करो
मार्केट में नया है
Beautiful Lines for Every Group
   
    ''Alone I can 'Say' but
    together we can 'talk'.

    'Alone I can 'Enjoy' but
     together we can
    'Celebrate'.
   
    'Alone I can 'Smile' but
    together we can 'Laugh'.

    That's the BEAUTY of
    Human Relations.

    We are nothing without
    each other
 
    😊Stay 👫 Connected!!😊.
लोग रूठ जाते है,
मुझे मनाना नही आता.
मै चाहता हू क्या,
मुझे जताना नही आता.
आंसुओ को पीना
पुरानी आदत है,
मुझे आंसू बहाना नही आता.
लोग कहते है,
दिल पत्थर है मेरा
इसलिए मुझे
पिघलना नही आता.
अब क्या कहू,
क्या आता है क्या नही आता,
बस मुझे मौसम की तरह
बदलना नही आता 🌹

Thursday, June 25, 2015

👌👌👌 शानदार बात👌👌👌

बदला लेने में क्या मजा है
मजा तो तब है जब तुम सामने वाले को बदल डालो..||

इन्सान की चाहत है कि उड़ने को पर मिले,
और परिंदे सोचते हैं कि रहने को घर मिले...
                   
‬: 'कर्मो' से ही पहेचान होती है इंसानो की...
महेंगे 'कपडे' तो,'पुतले' भी पहनते है दुकानों में !!!

Vedic wisdom

What is fear?
Unacceptance of uncertainty.

If we accept that uncertainty.
It becomes .......Adventure!

What is envy?
Unacceptance of good in others

If we accept that good .
It becomes ........inspiration!

What is Anger?
Unacceptance of things which are beyond our control.

If we accept.....
It becomes .....Tolerance!

What is hatred?
Unacceptance of person as he is.
If we accept person unconditionally it becomes
......Love!

Its matter of acceptance.... Its matter of attitude.


-चींटी रिक्शे में बैठी और एक पैर बाहर रखा |
ड्राइवर - मैडम पैर अंदर रखो |
चींटी - नहीं ! रस्ते में हाथी मिलेगा उसे लात मारनी है | कल यही पर मुझे वो आँख मार के गया था |
😄😄😄😄😄😄😄
-संता ने एग्जाम के लिए क्वेश्चन पेपर बनाया | पेपर देखते ही सारे बच्चे बेहोश हो गए |
कवेश्चन थे -
१. चीन किस देश में है ?
२. १५ अगस्त किस तारीख को आता है ?
३. रेड कलर किस रंग का होता है ?
४. टमाटर को हिंदी में क्या कहते है ?
५. मुमताज की कब्र में कौन दफ़न है ?
😝😄😝😄😝😄😝
-संता - तुम एक बार में कितने आदमी उठा सकते हो |
बंता - काम से काम पंद्रह |
संता - तुम से अच्छा तो मेरा मुर्गा है जो सुबह पुरे मोहल्ले को उठा देता है |
😝😄😝😄😝😄😝
-दुनिया के पांच मुश्किल काम |
१. मुर्गी को लिपस्टिक लगाना,
२. हाथी को गोदमे बिठाना,
३.कॉकरोच को प्यार करना,
४. मच्छर को कपडे पहनना, और
५. हमको भूल पाना |
😄😝😄😄😄😄😄
-मेसिज करने के चार फायदे है -
१. मोबाईल में जंग नहीं लगता |
२. टाइम पास हो जाता है |
३. जिसे मेसेज करो वो भी खुश |
४. कौन कौन कंजूश है, ये पता चल जाता है |
😝😄😝😄😝😄
-५०० का नोट चेक करना हो तो -
उसको दास बार मोड़कर
उसे पर बीस मुके मारो
फिर नोट को खोलो
अगर गांधी जी का चस्मा टूट जाए तो नोट नकली है |
😄😄😄😄😄😄😄
-पति-पत्नी फिल्म देखने गए | वहा बच्चे ले जाने की इजाजत नहीं थी तो वे अपने बच्चे को टोकरी में ले गए |
गार्ड - इस टोकरी में क्या है ?
पति - लंच है |
गार्ड - ध्यान से ले जाओ | कढ़ी गिर रही है |
😄😝😄😝😄😝😄

गुरू से शिष्य ने कहा: गुरूदेव ! एक व्यक्ति ने आश्रम के लिये गाय भेंट की है।

गुरू ने कहा - अच्छा हुआ । दूध पीने को मिलेगा।

एक सप्ताह बाद शिष्य ने आकर गुरू से कहा: गुरू जी ! जिस व्यक्ति ने गाय दी थी, आज वह अपनी गाय वापिस ले गया ।

गुरू ने कहा - अच्छा हुआ ! गोबर उठाने की झंझट से मुक्ति मिली।


'परिस्थिति' बदले तो अपनी 'मनस्थिति' बदल लो । बस दुख सुख में बदल जायेगा.।

          "सुख दुख आख़िर दोनों
         मन के ही तो समीकरण हैं।"


 "गम इस कदर मिला कि
घबराकर पी गए हम,
खुशी थोड़ी सी मिली,
उसे खुश होकर पी गए हम,
यूं तो ना थे हम पीने के आदी,
शराब को तन्हा देखा,
तो तरस खाकर पी गए हम"!
"दोस्ती चीज नहीं जताने की,
हमें आदत नहीं किसी को भुलाने की,
हम इसलिये आपसे कम बात करते हैं,
की नजर लग जाती है रिश्तों को जमाने की."





 हर परिस्थिति में शांत रहे
तो जीवन में अपने आप को बहुत मजबूत पाऐंगे...
क्योंकि लोहा ठण्डा रहने पर ही मजबूत होता है,
गर्म रहने पर लोहे को मनमाफिक आकार में ढाल
दिया जाता है....।




"दिल की बात दिल में छुपा
लेते हैं वो,
हमको देख कर मुस्कुरा
देते हैं वो,
हमसे तो सब पूछ लेते हैं,
पर हमारी ही बात हमसे छुपा
 लेते हैं वो|"🎭




ख़्वाहिशों से नहीं गिरते महज़ फूल झोली
में कर्म की शाख को हिलाना होगा..!!

न होगा कुछ कोसने से अंधेरें को अपने
हिस्से का 'दिया' खुद ही जलाना होगा.!!




मेरी जंदगी से
खेलना सब
की आदत
हो गयी
है...


अगर खिलौना
होकर बिकता
तो शायद में
किसी एक
का हो
जाता !!!




कपड़ेे हो गये छोटे, लाज़ कहाँ सेँ आएगी
अनाज हो गया हाइब्रिड, ताकत कहाँ से आएगी
फूल हो गया प्लास्टिक का, सुगंध कहाँ से आएगी
चेहरा हो गया मेकअप का, रूप कहाँ से आएगा
शिक्षक हो गये ट्यूशन के, विद्या कहाँ से आएगी
भोजन हो गए होटल के, तंदुरुस्ती कहाँ से आएगी
प्रोग्राम हो गये केबल के, संस्कार कहाँ से आयेगें
आदमी हो गये पैसो के, दया कहाँ से आएगी
और
कड़वा सच तो ये है...
भक्ति करने वाले हो गये मतलबी और स्वार्थी,
भगवान कहाँ से आएंगे...

🙏सोचिये🙏विचारिये 🙏संभलिए
"हर रोज़ पीता हूँ तेरे छोड़ जाने के ग़म में,
वर्ना पीने का मुझे भी कोई शौंक नहीं,
बहुत याद आते है तेरे साथ बीताये हुये लम्हें,
वर्ना मर मर के जीने का मुझे भी कोई शौंक नहीं|"





 ज़रूरत नहीं जिसे माल वज़र की
वहां जमा और ही दौलत हो रही है ।

जिस दर से लोग पाते है शिफ़ासे
मरीज़ों की वहीं तिजारत हो रही है ।





न हो शोहरत तो गुमनामी का भी खतरा नहीं होता,
बहुत मशहूर होना भी बहुत अच्छा नहीं होता ।

फसादों, हादसों, जंगों में ही हम एक होते हैं,
कोई आफ़त न आए तो कोई अपना नहीं होता ।




समझने लगता है दुनिया को बच्चा पैदा होते ही,
अब इस दुनिया में बच्चा बन के वो पैदा नहीं होता ।

अंधेरा घर में, बाहर रोशनी, ऐसा भी होता है,
किसी का दिल तो होता है बुरा, चेहरा नहीं होता ।


राधा ने पूछा मोहन से :- तुम्हें सब लोग
चोर
क्यों कहते हैं ?
मोहन जी बोले :- राधे, मैं चोर हूँ,
तभी तो लोग कहते हैं I
राधा जी ने फिर पूछा :- तुम क्या -
क्या चुराते
हो ?
कान्हा जी बोले :- तो फिर सुनो, जब
मैं
छोटा था तब मैं सब का मन
चुराया करता था I
फिर थोड़ा बड़ा हुआ तो मैं माखन
चुराने
लगा जब थोड़ा और बड़ा हुआ तो मैंने
गोपिओं के वस्त्र चुराये I
उस के बाद मैं भक्तों के प्यार में
ऐसा हो गया,
की मैंने एक नए तरह की चोरी शुरू कर
दी I
राधा जी बोली :- कैसी चोरी ?
कान्हा जी ने बड़ा अच्छा जवाब
दियi :- आज
कल मैं अपने भक्तों के पाप
भी चुरा लेता हूँ I
राधा जी बोली :- कहाँ है यह भक्त ?
कान्हा जी बोले :- एक तो इस मैसेज
को share
कर चुका,
दूसरा इसे पढ़ कर share कर रहा है
.
जय श्री राधे कृष्ण


एक बार एक पजामा पहने हुए
इंडियन से
एक अंग्रेज ने पूछा -
.
आप का यह
देशी पैंट
(पजामा) कितने दिन चल
जाता है..?
.
इंडियन ने जवाब दिया:
कुछ ख़ास नहीं,
मैं इसे एक साल पहनता हूं।
.
उसके
बाद
श्रीमति जी इसको काटकर
राजू के साइज़
का बना देती है।
.
फिर राजू
इसे एक साल पहनता है।
.
उसके बाद
श्रीमति जी इसको काट-
छांट कर तकियों के कवर
बना लेती हैं।
.
फिर एक साल बाद उन कवर
का झाड़ू
पोछे में इस्तेमाल करते हैं।"
.
अंग्रेज बोला:
फिर फेंक देते होंगे..?
.
इंडियन ने फिर कहा : "नहीं-
नहीं इसके
बाद 6 महीने तक मै इस से अपने
जूते साफ़
करता हूं और अगले 6 महीने तक
बाइक
का साइलेंसर चमकाता हूं।
.
बाद में उसे हाथ से बनाई जाने
वाली गेंद में
काम लेते हैं और अंत में
कोयले की सिगडी (चूल्हा)
सुलगाने के
काम में लेते हैं और
सिगड़ी (चूल्हे)
की राख बर्तन मांजने के काम
में
लेते हैं।
.
इतना सुनने के बाद अंग्रेज
बेहोश होकर गिर गया..!
और
उसे होश आने पर एहसास हुआ
कि आखिर अंग्रेज भारत
छोड़कर
जाने पर क्यों मजबूर हुए..!!
॥ जय हिन्द जय भारत ॥
देशी पोस्ट हैं,
एक शेयर तो कर देना


नाम छोटा है मगर दिल बडा रखता हूँ|
पैसो से उतना अमीर नही हूँ, मगर अपने यारो के गम खरिदने की हैसयत रखता हूँ|
मुझे ना हुकुम का ईक्का बनना है ना रानी का बादशाह, हम जोकर ही अच्छे हैं, जिस के नसीब में आऐंगे बाज़ी पलट देंगे।
किसी रोज़ याद न कर पाऊँ तो खुदग़रज़ ना समझ लेना दोस्तो, दरअसल छोटी सी इस उम्र मैं परेशानियां बहुत हैं...!!

मैं भूला नहीं हूँ किसी को...
मेरे बहुत कम दोस्त है ज़माने में.........
बस थोड़ी जिंदगी उलझी पड़ी है.....

She got late at office that day and she had to go home alone.

She started walking towards the auto stand

But it was too late,
she had to
wait for an auto.
She felt like someone was
following her,
she turned back and 'Bhoo' he said.
She got scared and he laughed out loud.

Her office colleague it was.

"I'm here because
I can't let you walk alone
towards the auto stand and don't worry
I'll be
with you till you get an auto.
You are my
responsibility"
he said.

After ten minutes of wait,
An auto came but no
passenger was in there.
She knew that this
could probably be the last auto to pass by.

She
looked in an uncomfortable manner
At the
auto driver.

"Don't worry sister,
I'll drop you at your home
safely.
You are my responsibility"
the auto
driver said.

She sat in. Her colleague whispered something in the drivers ears.

Her home was in a dark lane,
she had to walk
almost five minutes in the lane to reach her
home from where the auto dropped her.

She entered the lane and a mid-aged
man was smoking and looking at her.

It was one of her neighbour.
He threw the cigarette
away and said
"Come i'll walk with you till you
reach home.
Don't worry beti you are like my
daughter only.
You are my responsibility"

The girl finally reached home safely.

Everytime i gave a pause in the write up, you
must have felt that something wrong will
happen.
This fear is what our society has given
us.

It will no longer have an existence if every
man be like that office colleague or the auto
driver or the neighbour.

Dear men, like your sister, mother and wife are
your responsibilities,

'She' is your
responsibility too.

Understand if you can.
Share the message
If it's worth it. 👍

रामु अपने दोस्त राजु से कहता है:-

राजु कालेज से मेरा रिजल्ट देख आना और आकर बताना। घर पर मेरे मम्मी पापा मेरे साथ होंगे।

यदि मैं एक विषय में फेल हुआ तो कहना..
जय श्री राम...

और दो में फेल हुआ तो कहना..
जय श्री कृष्ण जय श्री कृष्ण

और तीन में फेल हुआ तो कहना..
ब्रह्मा विषनू महेश की जय..

राजू कालेज से रिजल्ट
देख कर आया और बोला:
" बोल सांचे दरबार की जय "

😂😂😂😂

किसी ने क्या खूब लिखा है.....

''छोटी छोटी बातें दिल में रखने से
बड़े बड़े रिश्ते कमजोर हो जाते हैं"

कभी पीठ पीछे आपकी बात चले
तो घबराना मत ...

बात तो "उन्हीं की होती है"..
जिनमें कोई " बात " होती है

    निंदा उसीकी होती हे जो जिंदा हैँ
मरने के बाद तो सिर्फ तारीफ होती है
☝👌👌👌👌👌👌
🌐🌐🌐🌐🌐🌐🌐🌐🌐
जब दुनिया यह कह्ती है कि
      ‘हार मान लो’
 तो आशा धीरे से कान में कह्ती है कि.,,,,
 ‘एक बार फिर प्रयास करो’
      और यह ठीक भी है..,,,
 "जिंदगी आईसक्रीम की तरह है, टेस्ट करो तो भी पिघलती है;.,,,
 वेस्ट करो तो भी पिघलती है,,,,,,
 इसलिए जिंदगी को टेस्ट करना सीखो,
    वेस्ट तो हो ही रही है.,,,
 "Life is very beautiful".
🌐🌐🌐🌐🌐🌐🌐🌐🌐
एक कड़वा सच
अगर आप कभी
वृद्धाश्रम जाये वहां पर मौजूद वृद्धो से पूछना
कि आपके बेटे क्या किया करते हैं।
तो जबाब मिलेगा कि मेरा बेटा आफीसर है
,डाक्टर है
व्कील है, इंजीनियर है
मजिस्ट्रेट
है टीचर है ।
पर एक भी वृद्ध आपको नहीं
मिलेगा
जो
कहे मेंरा बेटा अनपढ़ या गरीब है।
कयोकि अनपढ़ या गरीब के मां बाप
कभी वृद्ध आश्रम तक नहीं
पहुंचते।
यह आधुनिक युग का सत्य है।


New jokes in market 👌

🔴Husband: I found Aladin's lamp today.

Wife: wow, what did u ask for darling??

Husband: I asked him to increase your brain ten times..

Wife: oh..jaan..luv u so much.. Did he do that??

Husband: He laughed and said multiplication doesn't apply on zero.
 😎😎😎

🔴Ek Aadmi ne conductor se pucha: Aap kitne ghante bus me rehte ho ?

Conductor: 24 hours.

Aadmi: Wo kaise?

Conductor: 8 ghante city bus me, Baaki 16 ghante biwi ke "BASME".!
😫😫😫

 🔴Employee: Sir You are like a lion in the office! What about at home??

Boss: I am a lion at home too, But Goddess Durga sits on the lion there !
😝😝😝

 🔴A man gifted his wife a diamond necklace for their anniversary and wife didn't speak to him for 6 months.

Was the necklace FAKE?

Nooooo! That was the deal :)
😜😜😜

 🔴A couple was having dinner at a fancy restaurant. As the food was served, the husband said, "the food looks delicious, let's eat."

Wife: honey.....you say prayer before eating at home.

Husband: that's at home sweetheart......here the chef knows how to cook.
😁😁😁

🔴Best Slogan on a MAN's T-Shirt :

"Please Do Not Disturb me,
I am Married and already very Disturbed"
😳😳😳

 🔴Bhakt: Swami ji, aisi Patni ko kya kahte hai jo Gori ho, Lambi ho, sundar ho, Inteligent ho, Pati ko samjhe, Or kabhi jhagda n kare?

Swami: Mann ka Vaham kahte hain Beta, Mann ka Vaham!!!!
😂😅😂
Shortest Joke !
Santa: meri biwi jawaan hai.
Banta: toh border pe bhej de.😂=))


Sabse sunder rishta hai in aankhon ka
Ek saath khulte band hote hain;
Ek saath rote hain aur
Ek saath sote hain,
Wo bhi jeevan bhar,
Ek doosre ko dekhe bina.
"Never trust the DOUBTED ones & Never doubt the TRUSTED ones,
u have "REAL-EYES" to "REALISE" the "REAL-LIES".
Sometimes you just have to play the role of a fool to fool the fool who thinks he is fooling you.
Good morning.
Have a trustworthy. day.


Wednesday, June 24, 2015

एक बार एक चौधरी अपने लड़के के लिये लड़की देखने गया

लड़की कुछ ज्यादा ही काली थी जैसे की उल्टा तवा, चौधरी को बिलकुल पसंद नहीं आई

लड़की का बाप बोला- चौधरी साहब लड़की पसंद कर जाओ, कार दे देंगे दहेज़ में

चौधरी बोला - भाई तू तो कार दे देगा, अगर ये काला जामुन हमारे घर आ गया तो अगली पीढ़ी में हमें हमारी लड़की ब्याहने के लिए हेलीकॉप्टर देना पड़ेगा😜😜😜

एक बार गाँव का सरदार गाड़ी में 🚘 अपने मित्रों के साथ पिकनिक पर जा रहा था।



गाड़ी के सामने के काँच से मित्रों को कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। 😟 लेकि सरदार सड़क के तमाम गड्ढे बचाता हुआ बड़ी सफाई से गाडी चला रहा था।

मित्रों ने हैरान होकर पूछा---" सरदार, सामने काँच से कुछ भी साफ़ नजर नहीं आ रहा। फिर भी गाड़ी इतनी परफेक्ट कैसे चला रहे हो ? "😧😧😧
सरदार ---" क्या बताऊँ यारों ? अपनी भूलने की आदत के कारण अब तक मेरे 1760 चश्मे गुम चुके हैं। "☺

मित्र---" अरे सरदार हम ड्राइविंग के बारे में पूछ रहे हैं। "😣😠

सरदार ---" वही तो बता रहा हूँ।😜 चश्मे बनवा बनवा कर मैं हैरान परेशान हो गया तब......
.
.
.
.
.
गाड़ी का काँच ही चश्मे के नंबर वाला बनवाकर गाड़ी में लगवा लिया। "
😎😜😜😜


एक बेटा अपने वृद्ध पिता को रात्रि भोज के लिए एक अच्छे रेस्टॉरेंट में लेकर गया।

खाने के दौरान वृद्ध और कमजोर पिता ने कई बार भोजन अपने कपड़ों पर गिराया।

रेस्टॉरेंट में बैठे दुसरे खाना खा रहे लोग वृद्ध को घृणा की नजरों से देख रहे थे लेकिन वृद्ध का बेटा शांत था।

खाने के बाद बिना किसी शर्म के बेटा, वृद्ध को वॉश रूम ले गया। उसके कपड़े साफ़ किये, उसका चेहरा साफ़ किया, उसके बालों में कंघी की, उसे चश्मा पहनाया और फिर बाहर लाया।

सभी लोग खामोशी से उन्हें ही देख रहे थे।

बेटे ने बिल पे किया और वृद्ध के साथ बाहर जाने लगा। तभी डिनर कर रहे एक अन्य वृद्ध ने बेटे को आवाज दी और उससे पूछा---" क्या तुम्हे नहीं लगता कि यहाँ अपने पीछे तुम कुछ छोड़ कर जा रहे हो ?? "

बेटे ने जवाब दिया---" नहीं सर, मैं कुछ भी छोड़ कर नहीं जा रहा। "

वृद्ध ने कहा---" बेटे, तुम यहाँ छोड़ कर जा रहे हो, प्रत्येक पुत्र के लिए एक शिक्षा (सबक) और प्रत्येक पिता के लिए उम्मीद (आशा)। "

वैश्या और फिल्म अभिनेत्री मे अंतर- ,,,,,,,,,,,,,,,,, कङवा सत्य,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
🔔 1 मिनट लगेगा जरूर पढें 🔔

एक वैश्या और एक फिल्म ऐक्ट्रैस मै क्या अंतर है ........ ??

फेसबुक पर किसी एक पोस्ट पर गरमा गरम बहस के दौरान एक बुद्धीजीवि ने एक से पूछा आपकी नजर में एक वैश्या और एक फिल्म ऐक्ट्रैस में क्या अंतर है .......??

उस व्यक्ति ने जो जवाब दिया , उसने मुझे भीतर तक झकझोर दिया है उसने कहा :

वैश्या वो है जो देश के 80 प्रतिशत बलात्कारियो से हमारी बहन बेटी की सुरक्षा करती है उन भूखे भेडियो की भूख चंद सिक्को के लिऐ अपना बदन बेच कर मिटाती हैं .....
......... और ........

फिल्म ऐक्ट्रेस वो बिमारी है जो देश के 100 प्रतिशत बलात्कारियो को जन्म देती है और अपने बदन की नूमाईश करके हमारी बहन बेटियो के लिये असुरक्षा पैदा करती हैं !!

वो बुद्धीजीवि जवाब सुनकर निरुतर था और मैं भी .....👌👍👏...... और आप ..........????

अगर सही व अच्छा लगे तो Share करना न भूलेँ ।

 चाहे कोई भी मौसम हो, सबको मैं अपनाता हूं
न कोई अपना, न ही पराया, सबको गले लगाता हूं

एक कयामत जब है गुजरती, दूजी कयामत आती है
जीवन के इस सच को भी मैं आठों पहर दुहराता हूं

सबके दिल के रहगुजरों पे कांटे ही देखे हमने
दर्द की कोई बात करे तो अपनी गज़ल सुनाता हूं

हो जाता है दिल ये हल्का गम के आंसू रोने से
लेकिन भारी मन लेकर ही आखिर में रह जाता हूं




कोई इंसाफ न होना था, न होगा कभी

जुर्म ये माफ न होना था, न होगा कभी



मेरे इजहार से पहले तू जुदा हो गई

तुमपे इल्जाम जो लगना था, न होगा कभी



देख ले आज भी तेरे ही भरम बाकी हैं

मेरे जैसा तेरा दीवाना, न होगा कभी



मैं पराया सही पर आज भी तू मेरी है

आखिरी रिश्ता टूट जाए, न होगा कभी

 फना हो गया हूँ, तन्हा हो गया हूँ

ऐ यार तुमसे जुदा हो गया हूँ



माज़ी के जितने तसव्वुर हैं मेरे

मैं सबसे अचानक खफा हो गया हूँ



दिल से शिकायत करें भी तो कैसे

मैं जिसके लिए शिकवा हो गया हूँ



तुमसे शुरू ये हुई थी कहानी

मैं आज उसकी इन्तहा हो गया हूँ




 तब तेरे दिल में उजाला सा नजर आएगा

खुशी छा जाती है नजरों पे कफन बनकर
दर्दे तन्हाई में तू जिंदगी को समझ पाएगा

इश्क के चिरागों को गजलों से जलाते चलो
उम्र तो इस तरह से भी मेरा कट जाएगा

क्या लेकर जाना है हमें इस दुनिया से
जब मेरा जिस्म ही मुझे छोड़ चला जाएगा


मैं लाख कह दूँ कि आकाश हूँ ज़मीन हूँ मैं
मगर उसे तो खबर है कि कुछ नहीं हूँ मैं

अजीब लोग है मेरी तलाश में मुझको
वहां पर ढूंढ रहें हैं जहाँ नहीं हूँ मैं

मैं आइनों से तो मायूस लौट आया था
मगर किसी ने बताया बहुत हसीं हूँ मैं

वो ज़र्रे ज़र्रे में मौजूद है मगर मैं भी
कहीं कहीं हूँ कहाँ हूँ कहीं नहीं हूँ मैं

वो एक किताब जो मंसूब* तेरे नाम से है
उसी किताब के अन्दर कहीं कहीं हूँ मैं

सितारों आओ मेरी राह में बिखर जाओ
ये मेरा हुकुम है हालाँकि कुछ नहीं हूँ मैं

यहीं हुसैन भी गुज़रे यहीं यजीद भी था
हज़ार रंग में डूबी हुई ज़मीन हूँ मैं

ये बूढ़ी कब्रें तुम्हें कुछ नहीं बतायेंगी
मुझे तलाश करो दोस्तों यहीं हूँ मै


हर गजल एक दास्तां है, मेरे इश्क का बयां है
मेरा ये खामोश दिल दर्द का एक आशियां है

अपनी प्यासी सरहदों के पार तेरा शहर मिला
क्या खबर थी अपने घर में तू गैरों की सामां है

साहिलों पे चलनेवाले तूफानों से डर गए
इश्क का सागर सदियों से बेवफा से परेशां है

फूलों की बस्ती में आखिर कांटों का क्या काम था
ऐ खुदा तेरे गुलशन में आ जाती क्यूं खिजां है

N✨जिंदगी के हर मोड़ पर काम आने वाली 15 अद्भुत बातें ✨
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
*************************
💥1.गुण - न हो तो रूप व्यर्थ है.
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾
💥2. विनम्रता- न हो तो विद्या व्यर्थ है.
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾
💥3. उपयोग न आए तो धन व्यर्थ है.
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾
💥4. साहस न हो तो हथियार व्यर्थ है.
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾
💥5. भूख- न हो तो भोजन व्यर्थ है.
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾
💥6. होश- न हो तो जोश व्यर्थ है.
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾
💥7. परोपकार- न करने वालों का जीवन व्यर्थ है.
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾
💥8. गुस्सा- अक्ल को खा जाता है.
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾
💥9. अहंकार- मन को खा जाता है.
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾
💥10. चिंता- आयु को खा जाती है.
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾
💥11. रिश्वत- इंसाफ को खा जाती है.
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾
💥12. लालच- ईमान को खा जाता है.
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾
💥13. दान- करने से दरिद्रता का अंत हो जाता है.
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾
💥14. सुन्दरता- बगैर लज्जा के
सुन्दरता व्यर्थ है..
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾
💥15. सूरत- आदमी की कीमत उसकी सूरत से नहीं बल्कि सीरत यानी गुणों से लगानी चाहिये.
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾

🌹🌹🌹Nice lines🌹🌹🌹

        " लब्ज़ ही ऐसी चीज़ है
       जिसकी वजह से इंसान
    या तो दिल में उतर जाता है
       या दिल से उतर जाता
मै यादों का
किस्सा खोलूँ तो,
कुछ दोस्त बहुत
याद आते हैं.. 😌

📼📼📼📼📼📼📼

      मै गुजरे पल को सोचूँ      
      तो कुछ दोस्त
      बहुत याद आते हैं.. 😔

  📼📼📼📼📼📼📼

  अब जाने कौन सी नगरी में,
  आबाद हैं जाकर मुद्दत से.
  मैं देर रात तक जागूँ तो,
  कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं..

      📼📼📼📼📼📼

   कुछ बातें थीं फूलों जैसी,
   कुछ लहजे खुशबू जैसे थे,
   मैं शहर-ए-चमन में टहलूँ तो,
   कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं..

      📼📼📼📼📼📼

   सबकी जिंदगी बदल गयी
   एक नए सिरे में ढल गयी

   _____________________

   कोई girlfriend में busy है..
   कोई बीवी के पीछे crazy हैं..

    _____________________


किसी को नौकरी से फुरसत नही
किसी को दोस्तों की जरुरत नही

   ______________________


     कोई पढने में डूबा है..
     किसी की दो दो महबूबा हैं..

    ____________________


   सारे यार गुम हो गये हैं
   तू से तुम और आप हो गये है

  📼📼📼📼📼📼📼


      मै गुजरे पल को सोचूँ      
      तो, कुछ दोस्त
      बहुत याद आते हैं..... 😔

Dedicated to my loving frnds

Tuesday, June 23, 2015

 Samandar Teri Surat Mehboob Se Milti Hai
Teri Aankhe Us Khoobsurat Si Lagti Hai

Tere Daman Sa Faila Hai Uska Aanchal
Uski Zulfen Teri Lahron Si Lagti Hai

Uski Bahon Me Khushiyon Ke Moti Hain
Wo Bhi Gahri Si, Gumsum Si Lagti Hai

Masoom Jazbaaton Ke Lahoo Se Bani Hai wo
Uski Parchhayi Tere Pani Si Lagti Hai




: Dil Bezubaan Hai Warna Ham Bol Bhi Dete
Har Raaj Apne Dil Ka Ham Khol Bhi Dete

Tum Hampe Taras Khake Deti Ho Sharab Saki
Jo Dilbar Taras Khaye To Peena Chhod Bhi Dete

Ye Ishq To Iqraar Na Inkaar Hai Ay Dost
Kabhi Aaina Jo Bole To Use Tod Bhi Dete

Phir Raat Dhal Rahi Hai Aashiayan Me Tere ‘Raj’
Unki Yaad Na Aaye To Jeena Chhod Bhi Dete


 जो सुलगता नहीं हो वो चिरागां कैसा
जो उजड़ता नहीं हो वो बहारां कैसा

मैंने पत्थर को भी शीशे का टुकड़ा समझा
बिना दिल के इन निगाहों का नजारा कैसा

जिंदगी थी तो तन्हा थे, ये भीड़ न थी
मेरी मैयत पे रिश्तों का ये सहारा कैसा

कितनी प्यासी थी ये लहरें रेतों के लिए
बिना रेतों के समंदर का गुजारा कैसा



गम की नजर से देखिए, दिल के असर से देखिए
है अश्क भी लाल रंग, खूने-जिगर से देखिए

तैराक भी कितने यहां प्यासे ही मर गए
संसार की नदी में भी जरा फिसल के देखिए

खुशबू से भीग जाएगी नाजुक सी उंगलियां
मेरे दिए गुलाब को आप मसल के देखिए

ये हुस्न देखकर ही तो वो चांद परेशान है
वो जल रहा है आपसे, घर से निकल के देखिए


रोज तारीख बदलती है,
रोज दिन बदलते हैं...
रोज अपनी उमर भी बदलती है...
रोज समय भी बदलता है...
हमारे नजरिये भी वक्त के साथ बदलते हैं...
बस एक ही चीज है जो नहीं बदलती...
और वो हैं हम खुद...!
और बस ईसी वजह से हमें लगता है कि अब जमाना बदल गया है...!!!



 तलाश है इक ऐसे शक्स की ,
जो आँखो मे उस वक्त दर्द देख ले,

जब दुनियाँ हमसे कहती है,
क्या यार तुम हमेशा हँसते ही रहते हो...😊



 "ख्वाबो में मेरे आप रोज आते हो,
कभी दर्द, कभी खुशियाँ दे जाते हो,
कितना प्यार करते हो आप मुझ से,
शिर्फ़ मेरे इस सवाल का जबाब टाल जाते हो."
हमारे शहर में ये दर्द की बारात कैसी है,
मेरे आंसू नहीं निकले, फिर बरसात कैसी है,
मेरा चाँद जब शामिल है साज़िश की कहानी में,
तो फिर मैं क्या बताऊँ मेरे घर की रात कैसी है,
बुरे दौरों में अक्सर हाथ सबका छोड़ देते हैं,
तुम्हारे शहर में ये दोस्तों की जात कैसी है,
ये चर्चा तितलियों की महफ़िलों में रोज़ होता है,
हवाओं के वदन पे इश्क़ की सौगात कैसी है,
कोई बहका हुआ राजा जिधर भी मोड़ दे ऊँगली,
उधर का रुख पकड़ लेती है ये जमात कैसी है,
ये माना मुद्द्तों पहले भुला बैठा है तू मुझको,
तो तेरी महफ़िलों में फिर हमारी बात कैसी है,
मुझे ताउम्र तन्हाई की दौलत ही मिली अक्सर,
ये वक़्त-ए-रुखसती पे भीड़ मेरे साथ कैसी है,
किसी से पूछ लेने की ज़रुरत ही नहीं होगी ,
आइना खुद बता देगा तू मेरे बाद कैसी है,


Monday, June 22, 2015

: Kabhi Ek Ko Apna Na Kar Sake,
Kabhi Khud Ko Sab Ka Bana Diya…
Yun Hi Din Guzar Gaye Pyar Ke,
Kabhi Ek Khwaab Khud Ko Bana Liya…

Jo Khwaab Ubhre In Aankhon Mai,
Unhein Aankhon Mai Hi Sula Diya…!! 🙇💔




 Kyun mangte ho meri jindagi ki dua,
Jabki maut hi meri sukun ka safar hai,
Jinda rahe to ghut-ghut kar jiyenge,
Aur aai jo maut to chain ki nind toh soyenge..!! 🙇💘




Jahan Us Ne Mera Zikar Suna Hoga Kisi Se…
Us Ki Aankhon Main Koi Aansoo To Aaya Hoga…

Raat Ke Beetne Tak Neend Na Aai Hogi Use…
Usne Takkiye Ko Bhi Seene Se Lagaya Hoga…

Hokar Nidhaal Jab Meri Yadoon Se ‪‎Ae Sanam‬…
Meri Tasveer Pe Sar Apna Tikaaya Hoga…

Poocha Hoga Jo Kisi Ne Us Se Halaat Ka Sabab…
Usne Baaton-Baaton Main Khoob UnSe Chupaya Hoga…!! 🙇💘


Sunday, June 21, 2015

INTERESTING UNKNOWN FACTS :

1. Hot water will turn into ice faster than cold water.
2. The Mona Lisa has no eyebrows.
3. The sentence, “The quick brown fox jumps over the lazy dog” uses every letter in the English language.
4. The strongest muscle in the body is the tongue.
5. Ants never sleep!
6. “I Am” is the shortest complete sentence in the English language.
7. Coca-Cola was originally green.
8. The most common name in the world is Mohammed.
9. When the moon is directly overhead, you will weigh slightly less.
10. Camels have three eyelids to protect themselves from the blowing desert sand.
11. There are only two words in the English language that have all five vowels in order: “abstemious” and “facetious.”
12. The name of all the continents end with the same letter that they start with.
13. There are two credit cards for every person in the United States.
14. TYPEWRITER is the longest word that can be made using the letters only on one row of the keyboard.
15. Minus 40 degrees Celsius is exactly the same as minus 40 degrees Fahrenheit.
16. Chocolate can kill dogs, as it contains theobromine, which affects their heart and nervous system.
17. Women blink nearly twice as much as men!
18. You can't kill yourself by holding your breath.
19. It is impossible to lick your elbow.
20. The Guinness Book of Records holds the record for being the book most often stolen from Public Libraries.
21. People say "Bless you" when you sneeze because when you sneeze, your heart stops for a millisecond.
22. It is physically impossible for pigs to look up into the sky
23. The "sixth sick sheik's sixth sheep's sick" is said to be the toughest tongue twister in the English language.
24. “Rhythm” is the longest English word without a vowel.
25. If you sneeze too hard, you can fracture a rib. If you try to suppress a sneeze, you can rupture a blood vessel in your head or neck and die.
26. Each king in a deck of playing cards represents great king from history.
Spades - King David
Clubs - Alexander the Great,
Hearts - Charlemagne
Diamonds - Julius Caesar.
27. It is impossible to lick your elbow.
28. 111,111,111 x 111,111,111 = 12,345,678,987,654,321
29. If a statue of a person in the park on a horse has both front legs in the air, the person died in battle.
If the horse has one front leg in the air, the person died as a result of wounds received in battle.
If the horse has a all four legs on the ground, the person died of natural causes.
30. What do bullet proof vests, fire escapes, windshield wipers and laser printers all have in common?
Ans. - All invented by women.
31. Question - This is the only food that doesn't spoil. What is this?
Ans. - Honey
32. A crocodile cannot stick its tongue out.
33. A snail can sleep for three years.
34. All polar bears are left handed.
35. American Airlines saved $40,000 in 1987 by eliminating one olive from each salad served in first-class.
36. Butterflies taste with their feet.
37. Elephants are the only animals that can't jump.
38. In the last 4000 years, no new animals have been domesticated.
39. On average, people fear spiders more than they do death.
40. Stewardesses is the longest word typed with only the left hand.
41. The ant always falls over on its right side when intoxicated.
42. The electric chair was invented by a dentist.
43. The human heart creates enough pressure when it pumps out to the body to squirt blood 30 feet.
44. Rats multiply so quickly that in 18 months, two rats could have over million descendants.
45. Wearing headphones for just an hour will increase the bacteria in your ear by 700 times
46. The cigarette lighter was invented before the match.
47. Most lipstick contains fish scales.
48. Like fingerprints, everyone's tongue print is different


रात के दो बजे चाची का मोबाईल बजा। चाचा चौंक कर उठा; तो देखा मोबाईल पर एक मैसेज था। ब्युटीफुल।। चाचा ने तुरंत चाची को उठाया और गुस्से से पुछा; यह क्या है? तुम्हे ब्युटीफुल का मैसेज किसने भेजा है? चाची भी चकरा गई कि अब 50 की उम्र मे उसे ब्यूटीफुल कोन कहेगा भला। जब उसने मोबाईल हाथ मे लिया तो झल्लाकर चाचा से बोली; चश्मा लगाकर मोबाईल उठाया करो । ब्युटीफुल नही बैटरीफुल लिखा है। .. 😃😃😃😃😃😃😃😜😜😜😜😜😅😅😅😅😅👌👌👌👌👌👌👌👌
मै यादों का
       किस्सा खोलूँ तो,
         कुछ दोस्त बहुत
        याद आते हैं.
📼📼📼📼📼📼📼
      मै गुजरे पल को सोचूँ      
      तो, कुछ दोस्त
      बहुत याद आते हैं.
  📼📼📼📼📼📼📼
अब जाने कौन सी नगरी में,
आबाद हैं जाकर मुद्दत से.
मै देर रात तक जागूँ तो ,
         कुछ दोस्त
बहुत याद आते हैं.
   📼📼📼📼📼📼
कुछ बातें थीं फूलों जैसी,
कुछ लहजे खुशबू जैसे थे,
मै शहर-ए-चमन में टहलूँ तो,
कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं.
  📼📼📼📼📼📼
सबकी जिंदगी बदल गयी
एक नए सिरे में ढल गयी

कोई girlfriend में busy है
कोई बीवी के पीछे crazy हैं

किसी को नौकरी से फुरसत नही
किसी को दोस्तों की जरुरत नही

कोई पढने में डूबा है
किसी की दो दो महबूबा हैं

सारे यार गुम हो गये हैं
तू से आप और तुम हो गये है

📼📼📼📼📼📼📼
      मै गुजरे पल को सोचूँ      
      तो, कुछ दोस्त
      बहुत याद आते हैं.

Saturday, June 20, 2015

😜😜Absolute Classic!!!😜😜

An attractive young woman on a flight from Ireland asked the Priest beside her, 'Father, may I ask a favor ?

'Of course child. What may I do for you?'

'Well, I bought my mother an expensive hair dryer for her birthday. It is unopened but well over the Customs limits and I am afraid they will confiscate it. Is there any way you could carry it through customs for me? Hide it under your robes perhaps ?

'I would love to help you, dear, but I must warn you, I will not lie.'

"With your face, Father, no one will question you"

When they got to Customs, she let the priest go first. The official asked,
"Father, do you have anything to declare?"

"From the top of my head down to my waist, I have nothing to declare.."

The official thought this answer strange, so asked,"And what do you have to declare from your waist to the floor?"

"I have a marvelous Instrument designed to be used on a woman,
but which is, to date, unused.."

Roaring with laughter, the official said, "Go ahead, Father.
Next Pls..."😄😂😜
" आएगा सामने .. तो क्या होगा... ?
वो छा जायेगा .. तो क्या होगा... ?
.
चांदनी चाँद की .. है कितनी.. दिलकश...
चाँद निकल आएगा .. तो क्या होगा ?
.
बेहोश करती हैं .. ये झांकती.. आँखें...
हिज़ाब हट जायेगा .. तो क्या होगा.. ?
.
पर्दादारी .. अभी तो.. चलती है...
नज़र मिल जाएँगी .. तो क्या होगा...?
.
दूरियों में भी .. क़माल शिद्दत है...
पास आ जायेगा .. तो क्या होगा...?
.
सवाल अभी से .. आँखें करती हैं...
बड़ी हो जाएँगी .. तो क्या होगा..?

महान विचार
मैं आपसे शादी करना चाहती
हूँ"-एक विदेशी महिला ने विवेकानंद से
कहा
विवेकानंद ने पूछा-"क्यों देवी पर मैं तो ब्रह्मचारी हूँ?"
महिला ने जवाब दिया-"क्योंकि मुझे आपके जैसा ही एक पुत्र
चाहिए,
जो पूरी दुनिया में मेरा नाम रौशन करे और वो केवल आपसे शादी
करके
ही मिल सकता है मुझे"
"इसका और एक उपाय है"-विवेकानंद कहते हैं
विदेशी महिला पूछती है-"क्या?"
विवेकानंद ने मुस्कुराते हुए कहा-"आप मुझे ही अपना पुत्र मान
लीजिये
और आप मेरी माँ बन जाइए ऐसे में आपको मेरे जैसा पुत्र भी मिल
जाएगा और मुझे अपना ब्रह्मचर्य भी नही तोड़ना पड़ेगा"
महिला हतप्रभ होकर विवेकानंद को ताकने लगी और रोने लग गयी
ये होती है महान आत्माओ की विचार धारा ।

"पूरे समुंद्र का पानी भी एक जहाज को नहीं डुबा सकता, जब तक पानी को जहाज अन्दर न आने दे

इसी तरह दुनिया का कोई भी नकारात्मक विचार आपको नीचे नहीं गिरा सकता, जब तक आप उसे अपने अंदर आने की अनुमति न दें

गर्व था भारत-भूमि को
कि महावीर की माता हूँ।।

राम-कृष्ण और नानक जैसे
वीरो की यशगाथा हूँ॥

कंद-मूल खाने वालों से
मांसाहारी डरते थे।।

पोरस जैसे शूर-वीर को
नमन 'सिकंदर' करते थे॥

चौदह वर्षों तक वन में
जिसका धाम था।।

मन-मन्दिर में बसने
वाला शाकाहारी राम था।।

चाहते तो खा सकते थे
वो मांस पशु के ढेरो में।।

लेकिन उनको प्यार मिला
' शबरी' के झूठे बेरो में॥

चक्र सुदर्शन धारी थे
गोवर्धन पर भारी थे॥

मुरली से वश करने वाले
'गिरधर' शाकाहारी थे॥

पर-सेवा, पर-प्रेम का परचम
चोटी पर फहराया था।।

निर्धन की कुटिया में जाकर जिसने मान बढाया था॥

सपने जिसने देखे थे
मानवता के विस्तार के।।

नानक जैसे महा-संत थे
वाचक शाकाहार के॥

उठो जरा तुम पढ़ कर
देखो गौरवमयी इतिहास को।।

आदम से गाँधी तक फैले
इस नीले आकाश को॥

दया की आँखे खोल देख लो
पशु के करुण क्रंदन को।।

इंसानों का जिस्म बना है
शाकाहारी भोजन को॥

अंग लाश के खा जाए
क्या फ़िर भी वो इंसान है?

पेट तुम्हारा मुर्दाघर है
या कोई कब्रिस्तान है?

आँखे कितना रोती हैं
जब उंगली अपनी जलती है।।

सोचो उस तड़पन की हद
जब जिस्म पे आरी चलती है॥

बेबसता तुम पशु की देखो
बचने के आसार नही।।

जीते जी तन काटा जाए,
उस पीडा का पार नही॥

खाने से पहले बिरयानी,
चीख जीव की सुन लेते।।

करुणा के वश होकर तुम भी
गिरी गिरनार को चुन लेते॥

शाकाहारी बनो...!
।।.शाकाहार-अभियान.।।


अग्नि पर जब फल, फुल अनाज, दूध, दहीं, घी, तेल डाला जाता है तो वो यज्ञ बन जाता है !!!

....और उसी अग्नि पर जब मुर्दा, हड्डी, मांस का शरीर रखा जाता हे, फिर वो पूरा हो या कटा हुआ हो तो वो चिता बन जाती है !!!


 हमें  भी जब भूख लगती हे तो कहा जाता हे की हमारे भीतर जठराग्नि प्रज्जवलित हुई है और वो भी अग्नि है और जब ये जठराग्नि प्रज्जवलित होती हे तब हम उस में भी कुछ ना कुछ डालते है ।

अगर हम उस में चिकन, मटन या मांस का कुछ भी डालते हे तो वो चिता बन जाती है और अगर हम उसमे फल, फुल, अनाज, दूध, दहीं, घी, तेल डालते हे तो वो यज्ञ बन जाता है !!

अब आप के भीतर चिता हो या यज्ञ हो ये निर्णय आप को करना है !!!


इसलिए शाकाहारी बने ।।

®🔹🔸🔹®🔹🔸🔹®

    --:: कुदरत का सबसे बडा सच ::--

💧 यदि आप फूलों पर सो रहे हैं
        तो ये आपकी पहली रात है l

💧 और यदि फूल आप पर सो रहे
        है तो ये आपकी आखिरी रात है l

(अजब तेरी दुनिया गज़ब तेरा खेल)

®🔹🔸🔹®🔹🔸🔹®

💧 मोमबत्ती जलाकर मुर्दों को याद
        किया जाता है l

💧 और मोमबत्ती बुझाकर जन्म
        दिन मनाया जाता है l

(कैसी विडम्बना है हमारे देश की)

®🔹🔸🔹®🔹🔸🔹®

💧 फूलन देवी डाकू होकर भी
        चुनाव जीत गई थी l

💧 और किरन बेदी पुलिस वाली
        होकर भी हार गई l

(किस्मत के खेल निराले मेरे भैया)
🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧

कितनी अजीब दुनिया हैं, जहाँ औरतें ‘दूसरी औरतों
की शिकायते करते नहीं थकती,

जबकि पुरूष ‘दूसरी औरतों’ की तारीफ करते नहीँ
थकते !!!

पुरुष सच में महान हैं !!😜😝😜😝😜

🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧

हमने 5 औरतों को डव लगाया और 5 आदमियों को बियर पिलायी .. ….

आदमियों के चेहरे पर ज्यादा रंगत थी|😜😝😜😝😜


🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧

5 चीजें जो खत्म होने पे बहुत तकलीफ देते हैं

1. दोस्ती
2. पैसा
3. प्यार
4. रविवार और
5. इंटरनेट पेक

लास्ट वाला तो रुला ही देता है…😜



😜😝😛😷😷😋😋

🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧

😝😝 पुराने जमाने में जब कोई
अकेला बैठकर हंसता था, तो लोग
कहते थे… कि इसपर कोई भूत-
प्रेत का सांया है..!!
आज कोई अकेले में बैठकर हंसता है
तो कहते हैं…
मुझे भी SEND कर दे
😂😂😂😆😆😆🌿🐄


🌍विश्व कासामान्य ज्ञान🌍

🌍 विश्व में भारत के अलावा 15 अगस्त को ही स्वतन्त्रता दिवस और किस देश में मनाया जाता है?
👍:- कोरिया में

🌍 विश्व का ऐसा कौन सा देश है जो आज तक किसी का गुलाम नहीं हुआ?
👍:- नेपाल

🌍 विश्व का सबसे पुराना समाचार पत्र कौन सा है?
👍:- स्वीडन आफिशियल जनरल (1645 में प्रकाशित)

🌍 विश्व में कुल कितने देश हैं?
👍:- 353

🌍 विश्व में ऐसा कौन सा देश है जहाँ के डाक टिकट पर उस देश का नाम नहीं होता?
👍:- ग्रेट ब्रिटेन

🌍 विश्व की सबसे बड़ी मस्जिद कौन सी है?
👍:- अलमल्विया (इराक)

🌍 विश्व का किस देश में कोई भी मंदिर-मस्जिद नहीं है?
👍:- सउदी अरब

🌍 विश्व का सबसे बड़ा महासागर कौन सा है?
👍:- प्रशांत महासागर

🌍 विश्व में सबसे बड़ी झील कौन सी है?
👍:- केस्पो यनसी (रूस में)

🌍 विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप कौन सा है?
👍:- एशिया

🌍 विश्व की सबसे बड़ी दीवार कौन सी है?
👍:- ग्रेट वाल ऑफ़ चायना (चीन की दीवार)

🌍 विश्व में सबसे कठोर कानून वाला देश कौन सा है?
👍:- सउदी अरब

🌍 विश्व के किस देश में सफेद हाथी पाये जाते हैं?
👍:- थाईलैंड

🌍 विश्व में सबसे अधिक वेतन किसे मिलता है?
👍:- अमेरिका के राष्टपति को

🌍 विश्व में किस देश के राष्टपति का कार्यकाल एक साल का होता है?
👍:- स्विट्जरलैंड

🌍 विश्व की सबसे बड़ी नदी कौन सी है?
👍:- नील नदी(6648 कि.मी.)

🌍 विश्व का सबसे बड़ा रेगिस्तान कौन सा है?
👍:- सहारा (84,00,000 वर्ग कि.मी., अफ्रीका में)

🌍 विश्व की सबसे मँहगी वस्तु कौन सी है?
👍:- यूरेनियम

🌍 विश्व की सबसे प्राचीन भाषा कौन सी है?
👍:- संस्कृत

🌍 शाखाओं की संख्या की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है?
👍:- भारतीय स्टेट बैंक

🌍 विश्व का ऐसा कौन सा देश है जिसने कभी किसी युद्ध में भाग नहीं लिया?
👍:- स्विट्जरलैंड

🌍 विश्व का का कौन सा ऐसा देश है जिसके एक भाग में शाम और एक भाग में दिन होता है?
👍:- रूस

🌍 विश्व का सबसे बड़ा एअरपोर्ट कौन सा है?
👍:- टेक्सास का फोर्थ बर्थ (अमेरिका में)

🌍 विश्व का सबसे अधिक जनसंख्या वाला शहर कौन सा है?
👍:- टोकियो

🌍 विश्व की लम्बी नहर कौन सी है?
👍:- स्वेज नहर (168 कि.मी. मिस्र में)

🌍 विश्व का सबसे बड़ा महाकाव्य कौन सा है?
👍 :- महाभारत.
 आप सबसे निवेदन है की
चुटकले भेजने की बजाय यह
सन्देश सबको भेजे ताकि सब लोग
देख सके ।

कुछ रोचक जानकारी क्या आपको पता है ?

1. 📚 चीनी को जब चोट पर लगाया जाता है, दर्द तुरंत कम हो जाता है...
2. 📚 जरूरत से ज्यादा टेंशन आपके दिमाग को कुछ समय के लिए बंद कर सकती है...
3.📚 92% लोग सिर्फ हस देते हैं जब उन्हे सामने वाले की बात समझ नही आती...
4.📚 बतक अपने आधे दिमाग को सुला सकती हैंजबकि उनका आधा दिमाग जगा रहता....
5.📚 कोई भी अपने आप को सांस रोककर नही मार सकता...
6.📚 स्टडी के अनुसार : होशियार लोग ज्यादा तर अपने आप से बातें करते हैं...
7.📚 सुबह एक कप चाय की बजाए एक गिलास ठंडा पानी आपकी नींद जल्दी खोल देता है...
8.📚 जुराब पहन कर सोने वाले लोग रात को बहुत कम बार जागते हैं या बिल्कुल नही जागते...
9.📚 फेसबुक बनाने वाले मार्क जुकरबर्ग के पास कोई कालेज डिगरी नही है...
10.📚 आपका दिमाग एक भी चेहरा अपने आप नही बना सकता आप जो भी चेहरे सपनों में देखते हैं वो जिदंगी में कभी ना कभी आपके द्वारा देखे जा चुके होते हैं...
11.📚 अगर कोई आप की तरफ घूर रहा हो तो आप को खुद एहसास हो जाता है चाहे आप नींद में ही क्यों ना हो...
12.📚 दुनिया में सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला पासवर्ड 123456 है.....
13.📚 85% लोग सोने से पहले वो सब सोचते हैं जो वो अपनी जिंदगी में करना चाहते हैं...
14.📚 खुश रहने वालों की बजाए परेशान रहने वाले लोग ज्यादा पैसे खर्च करते हैं...
15.📚 माँ अपने बच्चे के भार का तकरीबन सही अदांजा लगा सकती है जबकि बाप उसकी लम्बाई का...
16.📚 पढना और सपने लेना हमारे दिमाग के अलग-अलग भागों की क्रिया है इसी लिए हम सपने में पढ नही पाते...
17.📚 अगर एक चींटी का आकार एक आदमी के बराबर हो तो वो कार से दुगुनी तेजी से दौडेगी...
18.📚 आप सोचना बंद नही कर सकते.....
19.📚 चींटीयाँ कभी नही सोती...
20.📚 हाथी ही एक एसा जानवर है जो कूद नही सकता...
21.📚 जीभ हमारे शरीर की सबसे मजबूत मासपेशी है...
22.📚 नील आर्मस्ट्रांग ने चन्द्रमा पर अपना बायां पाँव पहलेरखा था उस समय उसका दिल 1 मिनट में 156 बार धडक रहा था...
23.📚 पृथ्वी के गुरूत्वाकर्षण बल के कारण पर्वतों का 15,000मीटर से ऊँचा होना संभव नही है...
23.📚 शहद हजारों सालों तक खराब नही होता..
24.📚 समुंद्री केकडे का दिल उसके सिर में होता है...
25.📚 कुछ कीडे भोजन ना मिलने पर खुद को ही खा जाते है....
26.📚 छींकते वक्त दिल की धडकन 1 मिली सेकेंड के लिए रूक जाती है...
27.📚 लगातार 11 दिन से अधिक जागना असंभव है...
28.📚 हमारे शरीर में इतना लोहा होता है कि उससे 1 इंच लंबी कील बनाई जा सकती है.....
29.📚 बिल गेट्स 1 सेकेंड में करीब 12,000 रूपए कमाते हैं...
30.📚 आप को कभी भी ये याद नही रहेगा कि आपका सपना कहां से शुरू हुआ था...
31.📚 हर सेकेंड 100 बार आसमानी बिजली धरती पर गिरती है...
32.📚 कंगारू उल्टा नही चल सकते...
33.📚 इंटरनेट पर 80% ट्रैफिक सर्च इंजन से आती है...
34.📚 एक गिलहरी की उमर,, 9 साल होती है...
35.📚 हमारे हर रोज 200 बाल झडते हैं...
36.📚 हमारा बांया पांव हमारे दांये पांव से बडा होता हैं...
37.📚 गिलहरी का एक दांत हमेशा बढता रहता है....
38.📚 दुनिया के 100 सबसे अमीर आदमी एक साल में इतना कमा लेते हैं जिससे दुनिया
की गरीबी 4 बार खत्म की जा सकती है...
39.📚 एक शुतुरमुर्ग की आँखे उसके दिमाग से बडी होती है...
40.📚 चमगादड गुफा से निकलकर हमेशा बांई तरफ मुडती है...
41.📚 ऊँट के दूध की दही नही बन सकता...
42.📚 एक काॅकरोच सिर कटने के बाद भी कई दिन तक जिवित रह सकता है...
43.📚 कोका कोला का असली रंग हरा था...
44.📚 लाइटर का अविष्कार माचिस से पहले हुआ था...
45.📚 रूपए कागज से नहीं बल्कि कपास से बनते है...
46.📚 स्त्रियों की कमीज के बटन बाईं तरफ जबकि पुरूषों की कमीजके बटन दाईं तरफ होते हैं...
47.📚 मनुष्य के दिमाग में 80% पानी होता है.
48.📚 मनुष्य का खून 21 दिन तक स्टोर किया जा सकता है...
49.📚 फिंगर प्रिंट की तरह मनुष्य की जीभ के निशान भी अलग-अलग होते हैं...

ये जो "छोटू" होते हैं न ?
जो चाय दुकानो या होटलों
वगैरह में काम करते हैं ---
वास्तव में ये अपने घर के
"बड़े" होते हैं ---
कल मे एक ढाबा पर डिनर करने गया
वहा एक छोटा सा लडका था जो ग्राहको
को खाना खिला रहा था कोई ऎ छोटू
कह कर बुलाता तो कोई ओए छोटू
वो नन्ही सी जान ग्राहको के बीच जैसे
उल्झ कर रह गयी हो
यह सब मन को काट रहा था मैने छोटू
को छोटू जी कहकर अपनी तरफ बुलाया
वह भी प्यारी सी मुस्कान लिये मेरे पास
आकर बोला साहब जी क्या खाओगे
मैने कहा साहब नही भाईयाँ जी बोल
तब ही बताऊगाँ वो भी मुस्कुराया और
आदर के साथ बोला भाईयाँ जी आप
क्या खाओगे
मैने खाना आर्डर किया और खाने लगा
छोटू जी के लिये अब मे ग्राहक से जैसे
मेहमान बन चुका था वो मेरी एक आवाज
पर दौडा चला आता और प्यार से पूछता
भाईयाँ जी और क्या लाये
खाना अच्छा तो लगा ना आपको???
और मै कहता हाँ छोटू जी आपके इस
प्यार ने खाना और स्वादिष्ट कर दिया
खाना खाने के बाद मैने बिल चुकाया
और 100 रू छोटूजी की हाथ पर रख
कहा ये तुम्हारे है रख लो और मलिक से
मत कहना है वो खुश होकर बोला जी
भईया
फिर मैने पुछा क्या करोगो ये पैसो का
वो खुशी से बोला आज माँ के लिये
चप्पल ले जाऊगाँ 4 दिन से माँ के पास
चप्पल नही है नग्गे पैर ही चली जाती
है साहब लोग के यहाँ बर्तन माझने
उसकी ये बात सुन मेरी आँखे भर आयी
मैने पुछा घर पर कौन कौन है
तो बोला माँ है मै और छोटी बहन है
पापा भगवान के पास चले गये
मेरे पास कहने को अब कुछ नही रह
गया था मैने उसको कुछ पैसे और दिये
और बोला आज आम ले जाना माँ के
लिये और माँ के लिये अच्छी सी चप्पल
लाकर देना और बहन और अपने लिये
आईसक्रिम ले जाना
और अगर माँ पुछे किस मे दिया तो कह
देना पापा ने एक भईयाँ को भेजा था वो
दे गये
इतना सुन छोटू मुझसे लिपट गया और
मैने भा उसको अपने सीने से लगा लिया
वास्तव ने छोटू अपने घर का बडा निकला
पढाई की उम्र मे घर का उठा रहा है
ऎसी ही ना जाने कितने ही छोटू आपको
होटल, ढाबो या चाय की दुकान पर काम
करते मिल जायेगे
आप सभी से इतना निवेदन है उनको
नौकर की तरह ना बुलाये थोडा प्यार से
कहे आप का काम जल्दी से कर देगें
आप होटलो मे भी तो टिप देते हो तो
प्लीज ऎसे छोटू जी की थोडी बहुत
मदद जरूर करे
करके देखिये अच्छा लगेगा

Friday, June 19, 2015

एक कड़वा सच
 अगर आप कभी
 वृद्धाश्रम जाये वहां पर मौजूद वृद्धो से पूछना
 कि आपके बेटे क्या किया करते हैं।
 तो जबाब मिलेगा कि मेरा बेटा आफीसर है ,डाक्टर है
 वकील है, इंजीनियर है मजिस्ट्रेट
 है टीचर है ।
 पर एक भी वृद्ध आपको नहीं मिलेगा
 जो
 कहे मेंरा बेटा अनपढ़ या गरीब है।
 कयोकि अनपढ़ या गरीब के मांबाप
 कभी वृद्ध आश्रम तक नहीं
 पहुंचते।
 यह आधुनिक युग का सत्य है।


😜 बहुत पुरानी बात है ....
एक AFRICAN अपने परिवार के साथ जंगल में ही रहता था ....

😎उसने और उसके परिवार ने कभी आईना नहीं देखा था ...

😦 एक दिन जंगल में उसे शीशा मिल गया...

😧 उसमें खुद को देखकर समझा कि उसके बाप की तस्वीर है...

👽 और वो उसे अपने घर ले गया और रोज बातें करने लगा...

😳 उसकी बीवी को शक़ हुआ...

😏 एक दिन जब उसका पति घर से बाहर गया हुआ था तब उसने वो शीशा निकाला...

😰 खुद अपनी शक्ल देखकर बोली :
"अच्छा...
 तो ये है वो कल-मूही
जिस से मेरा पति रोज़ बातें करता है "

😢 उसने शीशा अपनी सास को दिखाया,

😨 तो सास बोली :

"चिंता मत कर...

शुक्र मना...

बुड्ढी है ,

जल्दी ही मर जाएगी" ...

😅😅😅 
घर में गरीबी आने के कारण..
1=रसोई घर के पास में पेशाब करना ।
2=टुटी हूई कन्घी से कंगा करना ।
3=टूटा हुआ सामान उपयोग करना।
4= घर में कूडा-करकट रखना।
5=रिश्तेदारो से बदसुलूकी करना।
6=बांए पैर से पैंट पहनना।
7=सांध्या वेला मे सोना।
8=मेहमान आने पर नाराज होना।
9=आमदनी से ज्यादा खर्च करना।
10=दाँत से रोटी काट कर खाना।
11=चालीस दीन से ज्यादा बाल रखना
12=दांत से नाखून काटना।
13=खडे खडे पेशाब करना ।
14=औरतो का खडे खडे बाल बांधना।
15 =फटे हुए कपड़े पहनना ।
16=सुबह सूरज निकलने तक सोते रहना।
17=पेंड के नीचे पेशाब करना।
18=बैतूल खला में बाते करना।
19=उल्टा सोना।
20=श्यमशान भूमि में हसना ।
21=पीने का पानी रात में खुला रखना
22=रात में मागने वाले को कुछ ना देना
23=बुरे ख्याल लाना।
24=पवित्रता के बगैर धर्मग्रंथ पढना।
25=शौच करते वक्त बाते,करना।
26=हाथ धोए बगैर भोजन करना ।
27=अपनी औलाद को कोसना।
28=दरवाजे पर बैठना।
29=लहसुन प्याज के छीलके जलाना।
30=साधू फकीर को अपमानित करना या उस से रोटीया फिर और कोई चीज खरीदना।
31=फूक मार के दीपक बुझाना।
32=ईश्वर को धन्यवाद किए बगैर भोजन करना।
33=झूठी कसम खाना।
34=जूते चप्पल उल्टा देख करउसको सीधा नही करना।
35=हालात जनाबत मे हजामत करना।
36=मकड़ी का जाला घर में रखना।
37=रात को झाडू लगाना।
38=अन्धेरे में भोजन करना ।
39=घड़े में मुंह लगाकर पानी पीना।
40=धर्मग्रंथ न पढ़ना।
41=नदी , तालाब में शौच साफ करना और उसमें पेसाब करना ।
42=गाय , बैल को लात मारना ।
43=माँ-बाप का अपमान करना ।
44=किसी की गरीबी और लाचारी का मजाक उडाना ।
45=दाँत गंदे रखना और रोज स्नान न करना ।
46=बिना स्नान किये और संध्या के समय भोजन करना ।
47=पडोसियों का अपमान करना , गाली देना ।
48=मध्यरात्रि में भोजन करना ।
49=गंदे बिस्तर में सोना ।
50=वासना और क्रोध से भरे रहना ।
51= दूसरे को अपने से हीन समझना । आदि ।शास्त्रों में है कि जो दूसरो का भला करता है । ईश्वर उसका भला करता है।मित्रों शेयर जरूर करें । ताकि मेरी मेहनत बेकार न जाये ।


"सफर का मजा लेना हो तो साथ में सामान कम रखिए,
और
जिंदगी का मजा लेना हैं तो दिल में अरमान कम रखिए !!

तज़ुर्बा है मेरा, मिट्टी की पकड़ मजबुत होती है,
संगमरमर पर तो हमने, पाँव फिसलते देखे हैं...!

जिंदगी को इतना सिरियस लेने की जरूरत नही यारों,
यहाँ से जिन्दा बचकर कोई नही जायेगा !

जिनके पास सिर्फ सिक्के थे वो मज़े से भीगते रहे बारिश में,
जिनके जेब में नोट थे वो छत तलाशते रह गए.

चांद से फूल से या मेरी...
.... ज़ुबाँ से सुनिये
हर जगह आपका क़िस्सा है ....
........जहाँ से सुनिये ।

सबको आता नहीं दुनिया को ...
..... सजाकर जीना
ज़िंदगी क्या है मुहब्बत की...
..... ज़ुबाँ से सुनिये ।



 क्या ज़रूरी है कि हर पर्दा....
......... उठाया जाए
मेरे हालात भी अपने ही.....
....... मकाँ से सुनिये ।

मेरी आवाज़ ही पर्दा है....
........ मेरे चेहरे का
मैं हूँ ख़ामोश जहाँ मुझको....
..... वहाँ से सुनिये ।



कौन पढ़ सकता है ....
......पानी पे लिखी तहरीरें
किसने क्या लिखा है ये ...
.......आबे रवाँ से सुनिये ।

चाँद में कैसे हुई क़ैद....
....... किसी घर की ख़ुशी
ये कहानी किसी मस्जिद की...
...........अज़ाँ से सुनिये ।


👌👍👍 कपड़ेे हो गये छोटे, लाज़ कहाँ सेँ आएगी
अनाज हो गया हाइब्रिड, ताकत कहाँ से आएगी
फूल हो गया प्लास्टिक का, सुगंध कहाँ से आएगी
चेहरा हो गया मेकअप का, रूप कहाँ से आएगा
शिक्षक हो गये ट्यूशन के, विद्या कहाँ से आएगी
भोजन हो गए होटल के, तंदुरुस्ती कहाँ से आएगी
प्रोग्राम हो गये केबल के, संस्कार कहाँ से आयेगें
आदमी हो गये पैसो के, दया कहाँ से आएगी
और
कड़वा सच तो ये है...
भक्ति करने वाले हो गये मतलबी और स्वार्थी,
भगवान कहाँ से आएंगे...

🙏सोचिये🙏विचारिये 🙏संभलिए

So true.....

महिलाओ की 7 विचित्र सच्चाई

1 वे बचत मे विश्वास करती हैं

2 फिर भी महंगे महंगे कपडे खरीदती हैं

3 महंगे महंगे कपडे खरीदती है,फिर भी कहती रहती हैं कि मेरे पास पहनने को कुछ भी नहीं है

4 पहनने को कुछ भी नहीं होता है,पर सजती बहुत सुन्दर हैं

5 सजती बहुत सुन्दर हैं,पर सन्तुष्ट कभी नहीं होती

6 सन्तुष्ट कभी नहीं होती, पर हमेशा चाहती हैं कि उनका पति उनकी तारीफ़ करे

7 चाहती हैं कि उनका पति उनकी तारीफ़ करे, पर पति सच में भी तारीफ़ करे तो वे विश्वास नहीं करती


सचमुच बहुत complicated है ये सब😥😄😃😅



👌👌बहुत बेहतरीन कविता है👌👌


तू जिंदगी को जी, उसे समझने की कोशिश न कर

सुन्दर सपनो के ताने बाने बुन,उसमे उलझने की कोशिश न कर

चलते वक़्त के साथ तू भी चल, उसमे सिमटने की कोशिश न कर

अपने हाथो को फैला, खुल कर साँस ले, अंदर ही अंदर घुटने की कोशिश न कर

मन में चल रहे युद्ध को विराम दे, खामख्वाह खुद से लड़ने की कोशिश न कर

कुछ बाते भगवान् पर छोड़ दे, सब कुछ खुद सुलझाने की कोशिश न कर

जो मिल गया उसी में खुश रह, जो सकून छीन ले वो पाने की कोशिश न कर

रास्ते की सुंदरता का लुत्फ़ उठा, मंजिल पर जल्दी पहुचने की कोशिश न कर....

😊नौकरी में मजे करने और बने रहने के लिए सफलता के मूल मंत्र -
१. बने रहो पगला, काम करेगा अगला।😃
२. बने रहो कूल, सेलेरी मिलेगी फुल।😃
३. जिसने ली टेंशन, उसकी वाइफ लेगी पेंशन।😃
४. काम से डरों नहीं ओर काम को करो नहीं।😃
५. काम करो या न करो, काम की फिक्र जरूर करो।😱
६. फिक्र करो या न करो, फिक्र का जिक्र बॉस से जरूर करो।😵😒😣😯
७. जो काम करे, उसे अंगुली करो और जो काम न करे उसकी चुगली करो।😂😂😂

A bus full of passengers was traveling while. suddenly the weather changed and there was a huge downpour and lightening all around.

They could see that the lightening would appear to come towards the bus and then go elsewhere.

After 2 or 3 horrible instances of being saved from lightening, the driver stopped the bus about fifty feet away from a tree and said -

"We have somebody in the bus whose death is a certainty today."

Because of that person everybody else will also get killed today.

Now listen carefully what I am saying ..

I want each person to come out of bus one by one and touch the tree trunk and come back.

Whom so ever death is certain will get caught up by the lightening and will die & everybody else will be saved".

They had to force the 1st person to go and touch the tree and come back.

He reluctantly got down from the bus and went and touched the tree.

His heart leaped with joy when nothing happened and he was still alive.

This continued for rest of the passengers who were all relieved when they touched the tree and nothing happened.

When the last passenger's turn came, everybody looked at him with accusing eyes.

That passenger was very afraid and reluctant since he was the only one left.

Everybody forced him to get down and go and touch the tree.

With a 100% fear of death in mind, the last passenger walked to the tree and touched it.

There was a huge sound of thunder and the lightening came down and hit the bus - yes the lightening hit the bus, and killed each and every passenger inside the bus.

It was because of the presence of this last passenger that, earlier,the entire bus was safe and the lightening could not strike the bus.

LIFE LEARNING from this..

At times, we try to take credit for our present achievements, but this could also be because of a person right next to us.

Look around you - Probably someone is there around you, in the form of Your Parents, Your Spouse, Your Children, Your Siblings, Your friends, etc, who are saving you from harm..!

Think About it..

You will surely find that Person..!!
Beautiful Lines
   
    ''Alone I can 'Say' but
    together we can 'talk'.

    'Alone I can 'Enjoy' but
     together we can
    'Celebrate'.
   
    'Alone I can 'Smile' but
    together we can 'Laugh'.

    That's the BEAUTY of
    Human Relations.

    We are nothing without
    each other
 
    😊Stay Connected!!


एक महिला डॉक्टर के पास गयी. उसे उसके पति ने पीटा था जिसके कारण उसकी आंखें काली और नीली हो गईं थीं.


डॉक्टर ने पूछा – “क्या हुआ ?”

महिला – “डॉक्टर साहब मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि मैं क्या करूं ? मेरे पति रोज शराब पीकर आकर आते है और मुझे बहुत पीटते है.”

डॉक्टर – “मेरे पास इसके लिए एक बहुत बढि़या इलाज है, अब से जब भी तुम्हारे पति शराब पीकर घर लौटे तो गरम पानी करना, उसमें थोड़ा सा नमक डालना और गरारे करना शुरू कर देना और करते ही रहना, लगातार करते रहना !”

दो हफ्ते बाद वो महिला डॉक्टर के पास आयी तो बिलकुल तंदुरुस्त और प्रसन्न लग रही थी.

महिला ने बताया – “डॉक्टर साहब, ये तो जबरदस्त आइडिया बताया था आपने, अब तो जब भी मेरे पति शराब पीकर घर आते है तो मैं गरारे करना शुरू कर देती हूं और वो मुझे छूते तक नहीं !”

डॉक्टर- “देखा, अगर बकवास ना की जाये तो कितना फायदेमंद रहता है !”
😃😃😃😄😄😄😜😜😜😝😝😝😆😆😆😆😂😂😂😂

Ek Khaali Dil Hai Aur Kya
Yahi Duniya Hai Aur Kya
Jeelo Lo Ya Mitaa Do Dil Se
Bas Ek Rishta Hai Aur Kya

Yahi Duniya Hai Aur Kya
Kuch Logon Se Apnapan Aur
Kuch Se Bachna Hai Aur Kya
Yahi Duniya Hai Aur Kya

Chehre Pe Chehra Hai Harsu
Asli Bas Aainaa Hai Aur Kya
Yahi Duniya Hai Aur Kya
Mere Haatho Ki Ye Lakeren Hi

Meraa Dariya Hai Aur Kya
Yahi Duniya Hai Aur Kya
Mene Jisko Chali Hun Bhulane
Vahi Apnaa Hai Aur Kya

Yahi Duniya Hai Aur Kya
Kya Hai Gham Kya Khushi Yaaron
Bass Ek Lamha Hai Aur Kya
Yahi Duniya Hai Aur Kya

Besabab Hi Behta Hai Aankh Se
Ye Dil Pagla Hai Aur Kya
Yahi Duniya Hai Aur Kya


 Kyun Duniya Ne Ye Rasm Banai Hai
Karke Itna Bada Kehte Hai Ja Beti Tu Parai Hai
Pehle Din Se Hi Usko Ye Paath Padhaya Jata Hai
Saja Ke Lal Jodhe Main Dulhan Banaya Jata Hai
Chuda Deti Hai Beti Se Baabul Ka Ye Ghar
Kyun Duniya Ne Ye Zalim Rasm Banai Hai
Karke Itna Bada Kehte Hai Ja Beti Tu Parai Hai

Rote Hai Khud Phir Usko Bhi Bahut Rulate Hai
Apne Haathon Se Darwaje Tak Chod Aate Hai
Har Din Yaad Karte Hai Bahut Yaad Aate Hai
Iss Rasm Ne Kyun Beti Se Hi Ki Bewafai Hai
Karke Itna Bada Kehte Hai Jaa Beti Tu Parai Hai

Saath Beti Ke Phir Bahut Dahej Bhi Jaayega
Saayad Phir Bhi Na Bhoj Ye Sar Se Utar Paayega
Royegi Maa, Jaate Dekh Baabul Na Sambhal Paayega
Deke Judai Beti Ko Kyun Is Rasm Ne Saja Sunai Hai
Karke Itna Bada Kehte Hai Ja Beti Tu Parai Hai



 Jisko Khabar Thi Usko Kadar Nahin
Jiski Kadar Karte The Usko Khabar Nahin

Is Dunia Me Jeena Hai To Jalna Hi Hai
Lekin Jisko Jalna Hai Uske Liye Kabar Nahin

Shayad Mere Hi Kehne Me Koi Kami Si Thi
Itna Jataya Phir Bhi Usko Aashar Nahin

“Laachar” Ki Ye Jeed Thi Ke Umr Dhalne Se Pahle Aao
Lekin Kya Maloom Maut Tak Ko Sabar Nahina

 Kyun Duniya Ne Ye Rasm Banai Hai
Karke Itna Bada Kehte Hai Ja Beti Tu Parai Hai
Pehle Din Se Hi Usko Ye Paath Padhaya Jata Hai
Saja Ke Lal Jodhe Main Dulhan Banaya Jata Hai
Chuda Deti Hai Beti Se Baabul Ka Ye Ghar
Kyun Duniya Ne Ye Zalim Rasm Banai Hai
Karke Itna Bada Kehte Hai Ja Beti Tu Parai Hai

Rote Hai Khud Phir Usko Bhi Bahut Rulate Hai
Apne Haathon Se Darwaje Tak Chod Aate Hai
Har Din Yaad Karte Hai Bahut Yaad Aate Hai
Iss Rasm Ne Kyun Beti Se Hi Ki Bewafai Hai
Karke Itna Bada Kehte Hai Jaa Beti Tu Parai Hai

Saath Beti Ke Phir Bahut Dahej Bhi Jaayega
Saayad Phir Bhi Na Bhoj Ye Sar Se Utar Paayega
Royegi Maa, Jaate Dekh Baabul Na Sambhal Paayega
Deke Judai Beti Ko Kyun Is Rasm Ne Saja Sunai Hai
Karke Itna Bada Kehte Hai Ja Beti Tu Parai Hai



 Jisko Khabar Thi Usko Kadar Nahin
Jiski Kadar Karte The Usko Khabar Nahin

Is Dunia Me Jeena Hai To Jalna Hi Hai
Lekin Jisko Jalna Hai Uske Liye Kabar Nahin

Shayad Mere Hi Kehne Me Koi Kami Si Thi
Itna Jataya Phir Bhi Usko Aashar Nahin

“Laachar” Ki Ye Jeed Thi Ke Umr Dhalne Se Pahle Aao
Lekin Kya Maloom Maut Tak Ko Sabar Nahina

"बनारस में प्रमुख चौराहों पर
पुलिस द्वारा सी.सी.टी.वी. लगवाया गया,
लेकिन बनारस वाले लोग
तो बनारस के ही है,
उन्होंने उससे एक नया प्रयोग किया"
एक बनारसी ने
सुबह सुबह “पुलिस कंट्रोल” रूम में “फ़ोन” किया…!!
बनारसी :- क्या आपके सी.सी TV काम कर रहे है ?
कंट्रोल रूम :- जी जनाब
बनारसी ने फिर पूछा :- क्या भदैनी वाली गली
भी नज़र आ रही है ?
कंट्रोल रूम:- जी जनाब
बनारसी - क्या छगन हलवाई की दुकान
भी दिख रही है ?
कंट्रोल रूम :- जी जनाब !
क्या बात हो गई ?
बनारसी - अरे मालिक,
तई देख के बतावा
" गरम जलेबी रेडी हौ का ?

Wednesday, June 17, 2015

✒कोई चाहे कितना भी महान क्यों ना हो जाए, पर कुदरत कभी भी किसीको महान बननेका मौका नहीं देती।।
कंठ दिया कोयलको, तो रूप छीन लिया। रूप दिया मोरको, तो ईच्छा छीन ली। दि ईच्छा इन्सानको, तो संतोष छीन लिया। दिया संतोष संतको, तो संसार छीन लिया। दिया संसार चलाने देवी-देवताओंको, तो उनसे भी मोक्ष छीन लिया। दिया मोक्ष उस निराकारको, तो उसका भी आकार छीन लिया।।
मत करना कभी भी ग़ुरूर अपने आप पर 'ऐ इंसान', मेरे रबने तेरे और मेरे जैसे कितने मिट्टीसे बनाके मिट्टीमें मिला दिए।।


Tuesday, June 16, 2015

दोनों ही
दूर कहीं मिल तो लेते थे
उसकी धरती
मेरा आकाश
लेकिन राहें
कितनी अलग
एक पर वो
दुसरे पर मैं
और बीच में एक लक़ीर
उसकी भी
मेरी भी
हम
कितने एक थे
अपनी रूह में
पर वो चल रहा था
धरती के नीचे शिखरों पे
और मैं
आकाश की ऊँची खाइयों में
शायद
ये राहें मुड़ जाएँ एक दिन
मेरी नज़्म में ही सही
और हम साथ-साथ चल सकें
लफ़्ज़ों के अंत तक


👉🍒बहुत अच्छे विचार
जरुर पढ़े..🐬👈
☝☝☝☝☝☝☝☝
💟💟💟💟💟💟💟💟

🍒नज़र और नसीब का
कुछ ऐसा इत्तफाक हैं
कि
नज़र को अक्सर वही
चीज़ पसंद आती हैं
जो नसीब में नहीं होती

और
नसीब में लिखी चीज़
अक्सर नज़र नहीं आती है..🐬



💟💟💟💟💟💟💟💟

🍒किस्मत तो पहले ही
लिखी जा चुकी है
तो कोशिश करने से
क्या मिलेगा

क्या पता
किस्मत में लिखा हो कि कोशिश से ही मिलेगा🐬

💟💟💟💟💟💟💟💟

🍒ज़िन्दगी में कुछ खोना पड़े
तो यह दो लाइन याद रखना

जो खोया है
उसका ग़म नहीं

लेकिन

जो पाया है
वो किसी से कम नहीं

जो नहीं है
वह एक ख्वाब हैं

और

जो है
वह लाजवाब है🐬

💟💟💟💟💟💟💟💟

🍒इन्सान कहता है कि
पैसा आये तो
हम कुछ करके दिखाये

और
पैसा कहता हैं कि
आप कुछ करके दिखाओ
तो मैं आऊ🐬

💟💟💟💟💟💟💟💟

🍒बोलने से पहले
लफ्ज़ आदमी के
गुलाम होते हैं

लेकिन
बोलने के बाद इंसान
अपने लफ़्ज़ों का गुलाम
बन जाता हैँ🐬

💟💟💟💟💟💟💟💟

🍒ज्यादा बोझ लेकर
चलने वालेv
अक्सर डूब जाते हैं

फिर चाहे वह
अभिमान का हो
या
सामान का🐬

💟💟💟💟💟💟💟💟

🍒जिन्दगी जख्मों
से भरी है
वक़्त को मरहम
बनाना सीख लो

हारना तो है
मौत के सामने
फ़िलहाल जिन्दगी से
जीना सीख लो🐬

दिल को बनाके कश्ती दरिया में चलाना है
दिल की उस कश्ती में फिर तुझको बैठाना है
कहीं नजर ना लग जाये जालिम जमाने की
पलक की ओट में सजनी तुझको छिपाना है
लगाके पंख आशा के नभ में उड़ाना है
विश्वास का दीपक तेरे दिल में जलाना है
आयना देखके तुझको शरमाना पड़ जाये
उस हद तक तुझे अपने प्यार से सजाना है
निशदिन रूठना तेरा इक अच्छा बहाना है
मितवा मुझे मनुहार से आता मनाना है
कशिश होती है बहुत मीठी अधर चुंबन में
अब अधर रसपान तुझको निशदिन कराना है
अनायास तकिये में अब मुँह क्यों छिपाना है
प्यार का इक तराना मिलके रोज गाना है
मधुप्रीत बसती है क्षितिज के पार भी सजनी
हमें उस प्यार से महकता रिश्ता बनाना है

Monday, June 15, 2015


आँखे' कितनी अजीब होती है,
जब उठती है तो दुआ बन जाती है,
जब झुकती है तो हया बन जाती है,
उठ के झुकती है तो अदा बन जाती है
झुक के उठती है तो खता बन जाती है,
जब खुलती है तो दुनिया इसे रुलाती है,
जब बंद होती है तो दुनिया को ये रुलाती है...!!

"हर रिश्ते में विश्वास रहने दो;
जुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो;
यही तो अंदाज़ है जिंदगी जीने का;
 न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो..!" 😊

मैं लाख कह दूँ कि आकाश हूँ ज़मीन हूँ मैं
मगर उसे तो खबर है कि कुछ नहीं हूँ मैं

अजीब लोग है मेरी तलाश में मुझको
वहां पर ढूंढ रहें हैं जहाँ नहीं हूँ मैं

मैं आइनों से तो मायूस लौट आया था
मगर किसी ने बताया बहुत हसीं हूँ मैं

वो ज़र्रे ज़र्रे में मौजूद है मगर मैं भी
कहीं कहीं हूँ कहाँ हूँ कहीं नहीं हूँ मैं

वो एक किताब जो मंसूब* तेरे नाम से है
उसी किताब के अन्दर कहीं कहीं हूँ मैं

सितारों आओ मेरी राह में बिखर जाओ
ये मेरा हुकुम है हालाँकि कुछ नहीं हूँ मैं

यहीं हुसैन भी गुज़रे यहीं यजीद भी था
हज़ार रंग में डूबी हुई ज़मीन हूँ मैं

ये बूढ़ी कब्रें तुम्हें कुछ नहीं बतायेंगी
मुझे तलाश करो दोस्तों यहीं हूँ मैं
हिंदू परम्पराओं से
जुड़े वैज्ञानिक तर्क:

👉1- कान छिदवाने की परम्परा:
भारत में लगभग सभी धर्मों में कान छिदवाने की परम्परा है।
वैज्ञानिक तर्क-
दर्शनशास्त्री मानते हैं कि इससे सोचने की शक्ति बढ़ती है।जबकि डॉक्टरों का मानना है कि इससे बोली अच्छी होती है और कानों से होकर दिमाग तक जाने वाली नस का रक्त संचार नियंत्रित रहता है।
👉2- माथे पर कुमकुम/तिलक
महिलाएं एवं पुरुष माथे पर कुमकुम या तिलक लगाते हैं।
वैज्ञानिक तर्क- आंखों के बीच में माथे तक एक नस जाती है। कुमकुम या तिलक लगाने से उस जगह की ऊर्जा बनी रहती है। माथे पर तिलक लगाते वक्त जब अंगूठे या उंगली से प्रेशर पड़ता है, तब चेहरे की त्वचा को रक्त सप्लाई करने वाली मांसपेशी सक्रिय हो जाती है। इससे चेहरे की कोशिकाओं तक अच्छी तरह रक्त पहुंचता
👉3-जमीन पर बैठकर भोजन:
भारतीय संस्कृति के अनुसार जमीन पर बैठकर भोजन करना अच्छी बात होती है।
वैज्ञानिक तर्क- पालथी मारकर बैठना एक प्रकार का योग आसन है। इस पोजीशन में बैठने से मस्तिष्क शांत रहता है और भोजन करते वक्त अगर दिमाग शांत हो तो पाचन क्रिया अच्छी रहती है। इस पोजीशन में बैठते ही खुद-ब-खुद दिमाग से एक सिगनल पेट तक जाता है, कि वह भोजन के लिए तैयार हो जाये।
👉4- हाथ जोड़कर नमस्ते करना:
जब किसी से मिलते हैं तो हाथ जोड़कर नमस्ते अथवा नमस्कार करते हैं।
वैज्ञानिक तर्क- जब सभी उंगलियों के शीर्ष एक दूसरे के संपर्क में आते हैं और उन पर दबाव पड़ता है। एक्यूप्रेशर के कारण उसका सीधा असर हमारी आंखों, कानों और दिमाग पर होता है, ताकि सामने वाले व्यक्ति को हम लंबे समय तक याद रख सकें।
दूसरा तर्क यह कि हाथ मिलाने (पश्चिमी सभ्यता) के बजाये अगर आप नमस्ते करते हैं तो सामने वाले के शरीर के कीटाणु आप तक नहीं पहुंच सकते। अगर सामने वाले को स्वाइन फ्लू भी है तो भी वह वायरस आप तक नहीं पहुंचेगा।
👉5-: भोजन की शुरुआत तीखे से अंत मीठे से:
जब भी कोई धार्मिक या पारिवारिक अनुष्ठान होता है तो भोजन की शुरुआत तीखे से और अंत मीठे से होता है।
वैज्ञानिक तर्क- तीखा खाने से हमारे पेट के अंदर पाचन तत्व एवं अम्ल सक्रिय हो जाते हैं। इससे पाचन तंत्र ठीक तरह से संचालित होता है। अंत में मीठा खाने से अम्ल की तीव्रता कम हो जाती है। इससे पेट में जलन नहीं होती है।
👉6- पीपल की पूजा:
तमाम लोग सोचते हैं कि पीपल की पूजा करने से भूत-प्रेत दूर भागते हैं।
वैज्ञानिक तर्क- इसकी पूजा इसलिये की जाती है, ताकि इस पेड़ के प्रति लोगों का सम्मान बढ़े और उसे काटें नहीं। पीपल एक मात्र ऐसा पेड़ है, जो रात में भी ऑक्सीजन प्रवाहित करता है।
👉7- दक्षिण की तरफ सिर करके सोना:
दक्षिण की तरफ कोई पैर करके सोता है, तो लोग कहते हैं कि बुरे सपने आयेंगे, भूत प्रेत का साया आ जायेगा, आदि। इसलिये उत्तर की ओर पैर करके सोयें।
वैज्ञानिक तर्क-: जब हम उत्तर की ओर सिर करके सोते हैं, तब हमारा शरीर पृथ्वी की चुंबकीय तरंगों की सीध में आ जाता है। शरीर में मौजूद आयरन यानी लोहा दिमाग की ओर संचारित होने लगता है। इससे अलजाइमर, परकिंसन, या दिमाग संबंधी बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है। यही नहीं रक्तचाप भी बढ़ जाता है।
👉8-सूर्य नमस्कार:
हिंदुओं में सुबह उठकर सूर्य को जल चढ़ाते हुए नमस्कार करने की परम्परा है।
वैज्ञानिक तर्क- पानी के बीच से आने वाली सूर्य की किरणें जब आंखों में पहुंचती हैं, तब हमारी आंखों की
रौशनी अच्छी होती है।
👉9-सिर पर चोटी या शिखा:
हिंदू धर्म में ऋषि मुनि चुटिया रखते थे। आज भी लोग रखते हैं।
वैज्ञानिक तर्क- जिस जगह पर चुटिया रखी जाती है उस जगह पर दिमाग की सारी नसें आकर मिलती हैं। इससे दिमाग स्थिर रहता है। इंसान को क्रोध नहीं आता, सोचने की क्षमता बढ़ती है।
👉10-व्रत रखना
कोई भी पूजा-पाठ या त्योहार होता है, तो लोग व्रत रखते हैं।
वैज्ञानिक तर्क- आयुर्वेद के अनुसार व्रत करने से पाचन क्रिया अच्छी होती है और फलाहार लेने से शरीर का डीटॉक्सीफिकेशन होता है, यानी उसमें से खराब तत्व बाहर निकलते हैं। शोधकर्ताओं के अनुसार व्रत से कैंसर का खतरा कम होता है। हृदय रोगों, मधुमेह, आदि रोग भी जल्द नहीं लगते।
👉11-चरण स्पर्श करना:
हिंदू मान्यता के अनुसार जब भी आप किसी बड़े से मिलें, तो उसके चरण स्पर्श करें। हम बच्चों को भी सिखाते हैं, ताकि वे बड़ों का आदर करें।
वैज्ञानिक तर्क- मस्तिष्क से निकलने वाली ऊर्जा हाथों और सामने वाले पैरों से होते हुए एक चक्र पूरा करती है। इसे कॉसमिक एनर्जी का प्रवाह कहते हैं। इसमें दो प्रकार से ऊर्जा का प्रवाह होता है, या तो बड़े के पैरों से होते हुए
छोटे के हाथों तक या फिर छोटे के हाथों से बड़ों के पैरों तक।
👉12- शादीशुदा हिंदू महिलाएं सिंदूर लगाती हैं।
वैज्ञानिक तर्क- सिंदूर में हल्दी, चूना और मरकरी होता है।यह मिश्रण शरीर के रक्तचाप को नियंत्रित करता है। चूंकि इससे यौन उत्तेजनाएं भी बढ़ती हैं, इसीलिये विधवा औरतों के लिये सिंदूर लगाना वर्जित है। इससे स्ट्रेस कम होता है।
👉13- तुलसी के पेड़ की पूजा
तुलसी की पूजा करने से घर में समृद्धि आती है। सुख शांति बनी रहती है।
वैज्ञानिक तर्क- तुलसी इम्यून सिस्टम को मजबूत करती है। लिहाजा अगर घर में पेड़ होगा, तो इसकी पत्तियों का इस्तेमाल भी होगा और उससे बीमारियां दूर होती हैं।

संकलित व संपादित:
प्तताप सिंह
प्रताप एण्ड प्रताप

✌मित्रों हिन्दू परम्पराओं का सबसे ज़्यादा उपहास हिंदू ही उड़ाते हैं। आप कृपया इस पोस्ट को आगे पहुचाएं अगर हिंदू परम्पराओं से जुड़े ये वैज्ञानिक तर्क आपको वाकई पसंद आये हैं।

 🙏🌞🌞 🌞 🌞 🌞🌞🙏

तुम्हारी शिकायत बजा है
मगर तुमसे पहले भी
दुनिया यही थी
यही आज भी है
यहीं कल भी होगी....!

तुम्हें भी
इसी ईंट-पत्थर की दुनिया में
पल-पल बिखरना है
संवरना है
जीना है
मरना है ।

फ़क़त एक तुम ही नहीं हो
यहाँ
जो भी अपनी तरह सोचता
ज़माने की बेरंगियों से ख़फ़ा है
हर एक ज़िंदगी
इक नया तज़ुर्बा है ....!

मगर......जब तलक़ ....
ये शिकायत है ज़िंदा....
ये समझो ....
ज़मीं पर ....
..... मुहब्बत, है ज़िंदा....!!

 Jitne Din Bhi Saans Rahenge
Utni Raaten Jugnu Banenge
Palkon Pe Ye Chand Sitare
Rakhne Ka Hamko To Hak Hai


 Dene Wale Jaan Bhi Denge
Lene Wale Jaan Bhi Lenge
Dil Ka Sauda Hai EkTarfa
Aashiqon ki Ye Kismat Hai




 Chal Pade Hain Dil Me Jabse
Sab Kuchh Chhoot Gaya Hai PiChhe
MujhMe Ek Faqir Jaga Hai
Ye Dunia To Ab Dojakh Hai




 Wo Jo Tanha Sa, Pareshan Sa Hai
Is Dunia Me Wo Dil E Nadan Sa hai

Jane Kya Kho Gaya Hai Uska Apna
Ajnabi Khud Hi Se Anjaan Sa Hai

Is Jamane Ki Bhari Mehfil Me
Kisi Kone Me Rakhe Saman Sa Hai

Kore Kagaz Se Udas Chehre Pe
Wo Aansuon Se Likha Bayan Sa Hai

 चांद ढल गया , कोई क्या करे
मौसम बदल गया , कोई क्या करे ।

ख़ामोशी जम गयी , आहों के पीछे
आंसू पिघल गया, कोई क्या करे ।

न जिक्र तेरा , न तसव्वुर में तू
दिल मचल गया, कोई क्या करे ।

खरा है, खोटा है, कौन तय करे
सिक्का ये चल गया, कोई क्या करे ।

अरमां तो रह गये निकलते-निकलते
ये दम निकल गया, कोई क्या करे ।




 Teri Hasrat Lekar Ham Marte Rahe Jo UmrBhar
Yah Jaankar Ay Dilbar, Tu Huyi Kyon Khafa Hai

Ek Samandar Gum Huaa Ab Gardish Ki Ret Me
Sahil Pe Hai Likha Ki Ye Muhabbat Ki Jafa Hai




 Meri Tanhai Ko Gam Se Aabad Kar Gaya
Tera Ishq Jo Mujko Barbad Kar Gaya

Gherti Hain Mujhko Jo Teri Hasin Julfen
Andheron Me Dil Tera Ahsas Kar Gaya

Ay Ajnabi Kis Or Le Chali Ho Mujhe
Ye Aawargi To Mujhko Kharab Kar Gaya

Tere Chehre Ko Khwabon Me Niharta Hun Mai
Mujhe Chain Se Mehroom Ye Shabaab Kar Gaya


Sunday, June 14, 2015

: हर सितम एक आईना है, तुमको देखूं बार-बार
खूने-जिगर तो तेरी जफा ही पाने को तरसता है

कागज के फूलों की खूशबू भर जाती है आंखों में
तेरे इन पुराने खतों में तेरा साया दिखता है



: देखें कि जमाने में क्या गुल खिलाते हैं हम
अब तक तो दर्द को ही उगाते रहे हैं हम

कश्ती के मरासिम से दरिया में आ गए
वरना किनारों से ही दिल लगाते रहे हैं हम

मुहब्बत की आग में जो जलके खाक हो चुके
उनमें भी कुछ धुएं को जगाते रहे हैं हम

नहीं जानता बेवफाओं से क्या रिश्ता हमारा
अब तक तो उनसे फासले बनाते रहे हैं हम


गुरूजी विद्यालय से घर लौट रहे थे ।
रास्ते में एक नदी पड़ती थी ।
नदी पार करने लगे तो ना जाने क्या सूझा ,
एक पत्थर पर बैठ अपने झोले में से पेन और कागज
निकाल अपने वेतन का हिसाब निकालने लगे ।
अचानक…..,
हाथ से पेन फिसला और डुबुक ….
पानी में डूब गया । गुरूजी परेशान ।
आज ही सुबह पूरे पांच रूपये खर्च कर खरीदा था ।
कातर दृष्टि से कभी इधर कभी उधर देखते ,
पानी में उतरने का प्रयास करते ,
फिर डर कर कदम खींच लेते ।
एकदम नया पेन था ,
छोड़ कर जाना भी मुनासिब न था ।
अचानक…….
पानी में एक तेज लहर उठी ,
और साक्षात् वरुण देव सामने थे ।
गुरूजी हक्के -बक्के ।
कुल्हाड़ी वाली कहानी याद आ गई ।
वरुण देव ने कहा , ”गुरूजी, क्यूँ इतने परेशान हैं ।
प्रमोशन , तबादला , वेतनवृद्धि ,क्या चाहिए ?
गुरूजी अचकचाकर बोले , ” प्रभु ! आज ही सुबह
एक पेन खरीदा था ।
पूरे पांच रूपये का ।
देखो ढक्कन भी मेरे हाथ में है ।
यहाँ पत्थर पर बैठा लिख रहा था कि पानी में गिर
गया
प्रभु बोले , ” बस इतनी सी बात ! अभी निकाल
लाता हूँ ।”
प्रभु ने डुबकी लगाई ,
और चाँदी का एक चमचमाता पेन लेकर बाहर आ गए ।
बोले – ये है आपका पेन ?
गुरूजी बोले – ना प्रभु । मुझ गरीब को कहाँ ये
चांदी का पेन नसीब । ये मेरा नहीं ।
प्रभु बोले – कोई नहीं , एक डुबकी और लगाता हूँ
डुबुक …..
इस बार प्रभु सोने का रत्न जडित पेन लेकर आये।
बोले – “लीजिये गुरूजी , अपना पेन ।”
गुरूजी बोले – ” क्यूँ मजाक करते हो प्रभु ।
इतना कीमती पेन और वो भी मेरा । मैं टीचर हूँ
सर , CRC नहीं ।
थके हारे प्रभु ने कहा , ” चिंता ना करो गुरुदेव ।
अबके फाइनल डुबकी होगी ।
डुबुक ….
बड़ी देर बाद प्रभु उपर आये ।
हाथ में गुरूजी का जेल पेन लेकर ।
बोले – ये है क्या ?
गुरूजी चिल्लाए – हाँ यही है , यही है ।
प्रभु ने कहा – आपकी इमानदारी ने मेरा दिल जीत
लिया गुरूजी ।
आप सच्चे गुरु हैं । आप ये तीनों पेन ले लो ।
गुरूजी ख़ुशी – ख़ुशी घर को चले ।
.
.
कहानी अभी बाकी है दोस्तों —
गुरूजी ने घर आते ही सारी कहानी पत्नी जी को
सुनाई
चमचमाते हुवे कीमती पेन भी दिखाए ।
पत्नी को विश्वास ना हुवा ,
बोली तुम किसी CRC का चुरा कर लाये हो ।
बहुत समझाने पर भी जब पत्नी जी ना मानी
तो गुरूजी उसे घटना स्थल की ओर ले चले ।
दोनों उस पत्थर पर बैठे ,
गुरूजी ने बताना शुरू किया कि कैसे – कैसे सब हुवा
पत्नी एक एक कड़ी को किसी शातिर पुलिसिये
की तरह जोड़ रही थी कि
अचानक …….
डुबुक !!!
पत्नी का पैर फिसला , और वो गहरे पानी में समा
गई ।
गुरूजी की आँखों के आगे तारे नाचने लगे ।
ये क्या हुवा !
जोर -जोर से रोने लगे ।
तभी अचानक ……
पानी में ऊँची ऊँची लहरें उठने लगी ।
नदी का सीना चीरकर साक्षात वरुण देव प्रकट
हुवे ।
बोले – क्या हुआ गुरूजी ? अब क्यूँ रो रहे हो ?
गुरूजी ने रोते हुए सारी story प्रभु को सुनाई ।
प्रभु बोले – रोओ मत। धीरज रखो ।
मैं अभी आपकी पत्नी को निकाल कर लाता हूँ।
प्रभु ने डुबकी लगाईं ,
और …..
..
थोड़ी देर में
वो सनी लियोनी को लेकर प्रकट हुवे ।
बोले –गुरूजी ।
क्या यही आपकी पत्नी जी है ??
गुरूजी ने एक क्षण सोचा ,
और चिल्लाए –
हाँ यही है , यही है ।
अब चिल्लाने की बारी प्रभु की थी ।
बोले – दुष्ट मास्टर ।
टंच माल देखा तो नीयत बदल दी ।
ठहर तुझे श्राप देता हूँ ।
गुरूजी बोले – माफ़ करें प्रभु ।
मेरी कोई गलती नहीं ।
अगर मैं इसे मना करता तो आप
अगली डुबकी में प्रियंका चोपड़ा को लाते ।
मैं फिर भी मना करता तो आप मेरी पत्नी को लाते

फिर आप खुश होकर तीनों मुझे दे देते ।
अब आप ही बताओ भगवन ,
इस महंगाई के जमाने में
मैं तीन – तीन बीबीयाँ कैसे पालता ।
सो सोचा , सनी से ही काम चला लूँगा ।
और इस ठंड में आप भी डुबकियां लगा लगा कर थक
गये होंगे ।
जाइये विश्राम करिए ।
छपाक …
एक आवाज आई ।
प्रभु बेहोश होकर पानी में गिर गए थे ।
गुरूजी सनी का हाथ थामे
सावधानीपूर्वक धीरे – धीरे नदी पार कर रहे थे ।
😀 😗😶😛
इन बातों को ध्यान रखें-

रात्रि में बर्तन झूठे न रखें ।घर में पोछा लगाते समय पानी में सांभर नमक या सेंधा नमक डाल लें ।शयन करते समय सिरहाना पूर्व या दक्षिण दिशा की ओर रखने से धन व आयु की बढ़ोत्तरी होती है ।भोजन करते वक्त पूर्व की ओर मुंह करके भोजन करने से आयु और उत्तर की ओर मुंह करके भोजन करने से धन की प्राप्ति होती है ।घर के आग्नेय कोण (दक्षिण-पूर्व) में सिक्कों वाला धातु का कटोरा रखें और उसमें ऐसे सिक्के जो रास्ते में पड़े मिले या पैसे गिनते वक्त गिरे हुए पैसें डालते जाएं। ऐसा करने से घर में अचानक धनागम होने लगेगा ।घर में झाडू व पोंछा खुले स्थान पर न रखें । खासकर भोजन कक्ष में झाडू नहीं रखनी चाहिए । इससे धन की हानि होती है । रात में झाडू को उलटी करके घर के बाहर मुख्य दीवार के सामने रखने से चोरों को डर नहीं रहता ।रोज सूर्यास्त के बाद तुलसी के पौधें को दीपक लगाएं।
✅"मेरा सपना..!!!''

कल रात मैंने एक
 "सपना" देखा.!!

सपने में....
 मैं और मेरी Family
शिमला घूमने गए..!

हम सब
शिमला की रंगीन वादियों में
 कुदरती नजारा देख रहे थे..!

जैसे ही हमारी Car
Sunset Point की ओर
निकली...

अचानक गाडी के
 Breakफेल हो गए
 और हम सब
करीबन 1500 फिट
गहरी खाई में जा गिरे..!


मेरी तो
 on the spot Death
 हो गई....

जीवन में कुछ अच्छे कर्म किये होंगे
 इसलिये यमराज मुझे
 स्वर्ग में ले गये...

देवराज इंद्र ने
 मुस्कुराकर
मेरा स्वागत किया...

मेरे हाथ में
Bag देखकर पूछने लगे

''इसमें क्या है..?"


मैंने कहा...
'' इसमें मेरे जीवन भर की कमाई है, पांच करोड़ रूपये हैं ।"


इन्द्र ने
'BRP-16011966'
 नम्बर के Locker की ओर
 इशारा करते हुए कहा-
''आपकी अमानत इसमें रख
दीजिये..!''

मैंने Bag रख दी...

मुझे एक Room भी दिया...

मैं Fresh होकर
 Market में निकला...

 देवलोक के
Shopping मॉल मे
 अदभूत वस्तुएं देखकर
 मेरा मन ललचा गया..!

मैंने कुछ चीजें पसन्द करके
Basket में डाली,
 और काउंटर पर जाकर
 उन्हें हजार हजार के
करारे नोटें देने लगा...

Manager ने
नोटों को देखकर कहा,
''यह करेंसी यहाँ नहीं चलती..!''

यह सुनकर
मैं हैरान रह गया..!

मैंने इंद्र के पास
Complaint की
इंद्र ने मुस्कुराते हुए कहा कि,
''आप व्यापारी होकर
 इतना भी नहीं जानते..?
कि आपकी करेंसी
बाजु के मुल्क
पाकिस्तान,
 श्रीलंका
 और बांगलादेश में भी
 नही चलती...

और आप
 मृत्यूलोक की करेंसी
स्वर्गलोक में चलाने की
 मूर्खता कर रहे हो..?''


 यह सब सुनकर
मुझे मानो साँप सूंघ गया..!

मैं जोर जोर से दहाड़े मारकर
रोने लगा.
और परमात्मा से
दरखास्त करने लगा,
''हे भगवान्.ये...
 क्या हो गया.?''
''मैंने कितनी मेहनत से
 ये पैसा कमाया..!''
''दिन नही देखा,
रात नही देखा,"
'' पैसा कमाया...!''

''माँ बाप की सेवा नही की,
पैसा कमाया,
बच्चों की परवरीश नही की,
पैसा कमाया....
 पत्नी की सेहत की ओर
ध्यान नही दिया,
पैसा कमाया...!''

''रिश्तेदार,
भाईबन्द,
परिवार और
यार दोस्तों से भी
किसी तरह की
हमदर्दी न रखते हुए
पैसा कमाया.!!"

''जीवन भर हाय पैसा
हाय पैसा किया...!
ना चैन से सोया,
ना चैन से खाया...
 बस,
 जिंदगी भर पैसा कमाया.!''

''और यह सब
व्यर्थ गया..?''

''हाय राम,
 अब क्या होगा..!''

इंद्र ने कहा,-
''रोने से
कुछ हासिल होने वाला
नहीं है.!! "
"जिन जिन लोगो ने
 यहाँ जितना भी पैसा लाया,
 सब रद्दी हो गया।"

"जमशेद जी टाटा के
 55 हजार करोड़ रूपये,
बिरला जी के
 47 हजार करोड़ रूपये,
 धीरू भाई अम्बानी के
 29 हजार करोड़
अमेरिकन डॉलर...!
  सबका पैसा यहां पड़ा है...!"

मैंने इंद्र से पूछा-
"फिर यहां पर
कौनसी करेंसी
चलती है..?"


इंद्र ने कहा-
"धरती पर अगर
कुछ अच्छे कर्म
किये है...!

जैसे किसी दुखियारे को
मदद की,
किसी रोते हुए को
हसाया,
किसी गरीब बच्ची की
शादी कर दी,
किसी अनाथ बच्चे को
 पढ़ा लिखा कर
काबिल बनाया...!
किसी को
व्यसनमुक्त किया...!
 किसी अपंग स्कुल, वृद्धाश्रम या
मंदिरों में दान धर्म किया...!"

"ऐसे पूण्य कर्म करने वालों को
यहाँ पर एक Credit Card
मिलता है...!
और
उसे वापर कर आप यहाँ
स्वर्गीय सुख का उपभोग ले
सकते है..!''


मैंने कहा,
"भगवन....
 मुझे यह पता
नहीं था.
इसलिए मैंने अपना जीवन
व्यर्थ गँवा दिया.!!"

"हे प्रभु,
मुझे थोडा आयुष्य दीजिये..!''

 और मैं गिड़गिड़ाने लगा.!

इंद्र को मुझ पर दया आ गई.!!

इंद्र ने तथास्तु कहा
और मेरी नींद खुल गयी..!

मैं जाग गया..!

अब मैं वो दौलत कमाऊँगा
जो वहाँ चलेगी..!!




आपको यह कहानी
अच्छी लगे तो
अपने दोस्तों को भी
शेयर करे ।
अच्छा लगेगा..

पत्नी का पत्र! 

             गांव में एक स्त्री थी । उसके पति फ़ौज मे कार्यरत थे। वह आपने पति को पत्र लिखना चाहती थी, पर अल्प शिक्षित होने के कारण उसे यह पता नहीं था कि पूर्णविराम (Full Stop) कहां लगेगा ।

इसीलिये उसका जहां मन करता था वहीं पूर्णविराम लगा देती थी ।

तो एक बार उसने अपने पति को कुछ इस प्रकार चिठ्ठी लिखी:

देखिए पूर्ण विराम का आतंक:-

               मेरे प्यारे जीवनसाथी मेरा प्रणाम आपके चरणो मे।

                   आप ने अभी तक चिट्टी नहीं लिखी मेरी सहेली को । नौकरी मिल गयी है हमारी गाय को । बछडा दिया है दादाजी ने । शराब की लत लगाली है मैने । तुमको बहुत खत लिखे पर तुम नहीं आये कुत्ते के बच्चे । भेड़िया खा गया दो महीने का राशन । छुट्टी पर आते समय ले आना एक खूबसूरत औरत । मेरी सहेली बन गई है । और इस समय टीवी पर गाना गा रही है हमारी बकरी । बेच दी गयी है तुम्हारी मां । तुमको बहुत याद कर रही है एक पडोसन । हमें बहुत तंग करती है।

तुम्हारी चंदा ।
परिणाम:-
पति का हार्ट फ़ेल।
😛