Sunday, September 28, 2014

आज का विचार:-
🐥चिड़िया जब जीवित रहती है तब वो चिंटी🐜 को खाती है
चिड़िया जब मर जाती है तब चीटिया उसको खा जाती है
इसलिए इस बात का ध्यान रखो की समय और स्तिथि कभी भी बदल सकते है इसलिए कभी किसी का अपमान मत करो कभी किसी को कम मत आंको
तुम शक्तिशाली हो सकते हो पर समय तुमसे भी शक्तिशाली है
एक पेड़🌲🌳 से लाखो माचिस की तीलिया बनाई जा सकती है पर एक माचिस की तिल्ली से लाखो पेड़ 🌲🌳भी जल सकते है।

No comments:

Post a Comment