Sunday, August 9, 2015

तुलसी से ठीक होने वाली बीमारियां

तुलसी (श्याम तुलसी जो गहरे हरे रंग की होती है) एक एेंटीपायरेटीक है
बुखार से होने वाली तकलीफ की सबसे अच्छी दवा है तुलसी
कभी भी बुखार आये तो तुलसी के पत्तों का काढा बना कर पिलायें
ज्यादा तेज बुखार हो तो तुलसी के काढे में थोड़ा-सा सा अदरक का रस मिलाओ नहीं तो थोड़ा सोंठ का पाउडर मिलाओ
और ज्यादा तेज बुखार है तो उसमें छोटी पीपर मिलाओ

और ज्यादा तेज बुखार है तो उसमें नीम की गिलोय मिलाओ नहीं तो नीम की छाल का पाउडर मिलाये
ये श्याम तुलसी चिकनगुनिया में अदभुत परिणाम देता है एेलोेपैथिक के डा तो चिकनगुनिया के रोगियों को और अनेको दर्द देते


No comments:

Post a Comment