Thursday, October 23, 2014

अगर हिंदू धर्म बुरा है :-

(1) तो क्यो
"नासा-के-वैज्ञानीको"
       ने माना की
     🌞सूरज🌞
            से
       ""
          " ॐ "
      "  "
की आवाज निकलती है? 🇮🇳


(2) क्यो 'अमेरिका' ने
    🇮🇳 "भारतीय - देशी - गौमुत्र" 🐄🐂 पर
            4 Patent लिया ,
व,
कैंसर और दूसरी बिमारियो के
लिये दवाईया बना रहा है ?
जबकी हम
       " 🐂 गौमुत्र 🐄 "
             का महत्व
हजारो साल पहले से जानते है, 🇮🇳


(3) क्यो अमेरिका के
'सेटन-हाल-यूनिवर्सिटी' मे
       📚 "गीता" 📔
  पढाई जा रही है? 🇮🇳


(4) क्यो इस्लामिक देश 'इंडोनेशिया'. के Aeroplane का नाम
"भगवान नारायण के वाहन गरुड" के नाम पर "Garuda Indonesia" है, जिसमे garuda का symbol भी है? 🇮🇳


(5) क्यो इंडोनेशिया के
      रुपए पर
"भगवान गणेश"
  की फोटो है? 🇮🇳


(6) क्यो 'बराक-ओबामा' हमेशा अपनी जेब मे
    "हनुमान-जी"
की फोटो रखते है? 🇮🇳


(7) क्यो आज
         पूरी दुनिया
😇 "योग-प्राणायाम" 
      की दिवानी है? 🇮🇳


(8) क्यो
🇮🇳🚩"भारतीय-हिंदू-वैज्ञानीको"🚩🇮🇳
                           ने
            ' हजारो साल पहले ही '
                  बता दिया की
            🌏 धरती गोल है ? 🌍
                         🇮🇳


(9) क्यो जर्मनी के Aeroplane का
    🇮🇳 संस्कृत-नाम 🇮🇳
  "Luft-hansa"
                है ?
                🇮🇳


(10) क्यो हिंदुओ के नाम पर 'अफगानिस्थान' के पर्वत का नाम
      "हिंदूकुश" है? 🇮🇳


(11) क्यो हिंदुओ के नाम पर
      🇮🇳 हिंदी भाषा,
      🇮🇳 हिन्दुस्तान,
      🇮🇳 हिंद महासागर
      ये सभी नाम है?


(12) क्यो 'वियतनाम देश' मे
   "Visnu-भगवान" की
4000-साल पुरानी मूर्ति पाई
गई? 🇮🇳


(13) क्यो अमेरिकी-वैज्ञानीक
                 Haward ने,
            शोध के बाद माना -
                        की
                     
 "गायत्री मंत्र मे " 110000 freq " 
                    
                   के कंपन है?
                         🇮🇳


(14) क्यो 'बागबत की बडी मस्जिद के इमाम'
          ने
     📔"सत्यार्थ-प्रकाश" 📚
 पढने के बाद हिंदू-धर्म अपनाकर,
        "महेंद्रपाल आर्य" बनकर,
हजारो मुस्लिमो को हिंदू बनाया,
       और वो कई-बार
      'जाकिर-नाईक' से
  Debate के लिये कह चुके है,
मगर जाकिर की हिम्म्त नही हुइ, 🇮🇳


(15) अगर हिंदू-धर्म मे
       "यज्ञ" 
            करना
       अंधविश्वास है,
तो ,
क्यो 'भोपाल-गैस-कांड' मे,
जो "कुशवाह-परिवार" एकमात्र बचा,
जो उस समय  यज्ञ  कर रहा था, 🇮🇳


(16) 'गोबर-पर-घी जलाने से'
"१०-लाख-टन आक्सीजन गैस" 
                      बनती है,
                        🇮🇳


(17) क्यो "Julia Roberts"
(American actress and producer)
                     ने
🇮🇳🚩हिंदू-धर्म 🚩🇮🇳
            अपनाया और
              वो हर रोज
           "मंदिर"
                जाती है,
                  🇮🇳


         🇮🇳 (18) 🇮🇳
               अगर
 🚩"रामायण" 🚩
              झूठा है,
तो क्यो दुनियाभर मे केवल
            "राम-सेतू"
के ही पत्थर आज भी तैरते है?
                🇮🇳


(19) अगर "महाभारत" झूठा है,
तो क्यो भीम के पुत्र ,
       ''घटोत्कच''
का विशालकाय कंकाल,
      वर्ष 2007 में
'नेशनल-जिओग्राफी' की टीम ने,
'भारतीय-सेना की सहायता से'
उत्तर-भारत के इलाके में खोजा? 🇮🇳


(20) क्यो अमेरिका के सैनिकों को,
अफगानिस्तान (कंधार) की एक
गुफा में ,
5000 साल पहले का,
 महाभारत-के-समय-का
       "विमान"  
      मिला है? 🇮🇳



ये जानकारिया आप खुद google मे search कर
सकते है . ..

एक बार एक हंस और हंसिनी हरिद्वार के सुरम्य वातावरण से भटकते हुए उजड़े, वीरान और रेगिस्तान के इलाके में आ गये!

हंसिनी ने हंस को कहा कि ये किस उजड़े इलाके में आ गये हैं ?? यहाँ न तो जल है, न जंगल और न ही ठंडी हवाएं हैं! यहाँ तो हमारा जीना मुश्किल हो जायेगा! भटकते भटकते शाम हो गयी तो हंस ने हंसिनी से कहा कि किसी तरह आज कि रात बिता लो, सुबह हम लोग हरिद्वार लौट चलेंगे!

रात हुई तो जिस पेड़ के नीचे हंस और हंसिनी रुके थे उस पर एक उल्लू बैठा था। वह जोर से चिल्लाने लगा। हंसिनी ने हंस से कहा, अरे यहाँ तो रात में सो भी नहीं सकते। ये उल्लू चिल्ला रहा है। हंस ने फिर हंसिनी को समझाया कि किसी तरह रात काट लो, मुझे अब समझ में आ गया है कि ये इलाका वीरान क्यूँ है ?? ऐसे उल्लू जिस इलाके में रहेंगे वो तो वीरान और उजड़ा रहेगा ही।

पेड़ पर बैठा उल्लू दोनों कि बात सुन रहा था। सुबह हुई, उल्लू नीचे आया और उसने कहा कि हंस भाई मेरी वजह से आपको रात में तकलीफ हुई, मुझे माफ़ कर दो। हंस ने कहा, कोई बात नही भैया, आपका धन्यवाद! यह कहकर जैसे ही हंस अपनी हंसिनी को लेकर आगे बढ़ा, पीछे से उल्लू चिल्लाया, अरे हंस मेरी पत्नी को लेकर कहाँ जा रहे हो। हंस चौंका, उसने कहा, आपकी पत्नी ?? अरे भाई, यह हंसिनी है, मेरी पत्नी है, मेरे साथ आई थी, मेरे साथ जा रही है!

उल्लू ने कहा, खामोश रहो, ये मेरी पत्नी है। दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। पूरे इलाके के लोग इक्कठा हो गये। कई गावों की जनता बैठी। पंचायत बुलाई गयी। पंच लोग भी आ गये! बोले, भाई किस बात का विवाद है ?? लोगों ने बताया कि उल्लू कह रहा है कि हंसिनी उसकी पत्नी है और हंस कह रहा है कि हंसिनी उसकी पत्नी है! लम्बी बैठक और पंचायत के बाद पंच लोग किनारे हो गये और कहा कि भाई बात तो यह सही है कि हंसिनी हंस की ही पत्नी है, लेकिन ये हंस और हंसिनी तो अभी थोड़ी देर में इस गाँव से चले जायेंगे। हमारे बीच में तो उल्लू को ही रहना है। इसलिए फैसला उल्लू के ही हक़ में ही सुनाना है! फिर पंचों ने अपना फैसला सुनाया और कहा कि सारे तथ्यों और सबूतों कि जांच करने के बाद यह पंचायत इस नतीजे पर पहुंची है कि हंसिनी उल्लू की पत्नी है और हंस को तत्काल गाँव छोड़ने का हुक्म दिया जाता है!

यह सुनते ही हंस हैरान हो गया और रोने, चीखने और चिल्लाने लगा कि पंचायत ने गलत फैसला सुनाया। उल्लू ने मेरी पत्नी ले ली! रोते- चीखते जब वह आगे बढ़ने लगा तो उल्लू ने आवाज लगाई - ऐ मित्र हंस, रुको! हंस ने रोते हुए कहा कि भैया, अब क्या करोगे ?? पत्नी तो तुमने ले ही ली, अब जान भी लोगे ? उल्लू ने कहा, नहीं मित्र, ये हंसिनी आपकी पत्नी थी, है और रहेगी! लेकिन कल रात जब मैं चिल्ला रहा था तो आपने अपनी पत्नी से कहा था कि यह इलाका उजड़ा और वीरान इसलिए है क्योंकि यहाँ उल्लू रहता है! मित्र, ये इलाका उजड़ा और वीरान इसलिए नहीं है कि यहाँ उल्लू रहता है। यह इलाका उजड़ा और वीरान इसलिए है क्योंकि यहाँ पर ऐसे पंच रहते हैं जो उल्लुओं के हक़ में फैसला सुनाते हैं!

शायद ६५ साल कि आजादी के बाद भी हमारे देश की दुर्दशा का मूल कारण यही है कि हमने हमेशा अपना फैसला उल्लुओं के ही पक्ष में सुनाया है। इस देश क़ी बदहाली और दुर्दशा के लिए कहीं न कहीं हम भी जिम्मेदार हैँ!

"कहानी" अच्छी लगे तो शेयर भी करदो जी।
Aao Wife ki nazar se duniya ko dekho..
World ka sab se perfect man
-uska daddy.
World ki sabse pyari aurat
-uski maa
World ki sabse akkalmand aurat
-woh khud
World ka sabse dukhi pati
-uska bhai.
World ki sabse badi chudeal
-uski bhabhi
World ka sabse sundr ladka
-uska beta
World ka sabse kaamiyaab aadmi
-uski behan ka pati.
World ki sabse badi gawar aurat
-uski saas.
Aur dunia ka sabse kharab, nikamma, selfish, jhootha, kanjus, bekar aadmi
-YE BHI LIKHNA PADEGA KYA?
😛

husband aur wife mein baatcheet bandh thi..,

subah husband ko jaldi jaana tha..

usne raat ko paper par likha,
"mujhe subah 5 baje utha dena.. urgent kaam hai..!!!" 
aur paper wife ke takiye ke paas rakh diya...
.
.
.
Subah 8 baje jab utha to dekha uske upar bahut saare paper pade the aur sab par likha tha,

"uth jao 5 baj gaye",
"pls. uth jao,
warna late ho jaaoge"

Moral- wife se panga loge to yahi haal hoga..
?😛😆😀 Bhartiya Naari Sab par bhaari.

Diwali Laxmi Pujan Arrangements
🔷🔷🔷🔷
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ
~~पर्व-मांगल्य~~
दीपावली :----
दीपावली के दिन चांदी की कटोरी में अगर कपूर को जलायें, तो परिवार में तीनों तापों से रक्षा होती
--दीपावली के दिन घर के मुख्य दरवाजे के दायीं और बायीं ओर गेहूँ की छोटी-छोटी ढेरी लगाकर उस पर सरसों के तेल का दो दीपक जला दें। हो सके तो वे रात भर जलते रहें, इससे आपके घर में सुख-सम्पत्ति की वृद्धि होगी।
मिट्टी के कोरे दीयों में कभी भी तेल-घी नहीं डालना चाहिए। दीये 6 घंटे पानी में भिगोकर रखें, फिर इस्तेमाल करें। नासमझ लोग कोरे दीयों में घी डालकर बिगाड़ करते हैं।

--अशोक के वृक्ष और नीम के पत्ते में रोगप्रतिकारक शक्ति होती है। प्रवेशद्वार के ऊपर नीम, आम, अशोक आदि के पत्ते को तोरण (बंदनवार) बाँधना मंगलकारी है..

--हर अमावस्या को (और दिवाली को भी) पीपल के पेड़ के नीचे दिया जलाने से पितृ और देवता प्रसन्न होते हैं, और अच्छी आत्माएं घर में जनम लेती हैं.

--दीपावली की शाम को अशोक वृक्ष के नीचे घी का दिया जलायें, तो बहुत शुभ माना जाता है |

-- पूजा के स्थान पर मोर-पंख रखने से लक्ष्मी-प्राप्ति में मदद मिलती है...

--तुलसी के पौधे के आगे शाम को दिया जलाने से लक्ष्मी वृध्धि में मदद मिलती है; लक्ष्मीजी को कभी तुलसीजी नहीं चढाई जाती, उनको कमल चढाया जाता है |

--दीपावली के दिन लौंग और इलाइची को जलाकर राख कर दें; उस से फिर गुरुदेव (की फोटो) को तिलक करें; लक्ष्मी-प्राप्ति में मदद मिलती है, बरकत होती है |

-- थोड़ी खीर कटोरी में डाल के और नारियल लेकर के घूमना और मन में "लक्ष्मी- नारायण" जप करना और खीर ऐसी जगह रखना जहाँ किसी का पैर ना पड़े और गायें, कौए आदि खा जाएँ और नारियल अपने घर के मुख्य द्वार पर फोड़ देना और इसकी प्रसादी बाँटना । इससे घर में आनंद और सुख -शांति रहेगी ।

--दिवाली की रात अगर घर के लोग गाय के गोबर के जलते हुए कंडे पर ५-५ आहुतियाँ डालते हैं, तो उस घर में व संवादिता की सम्भावना बढ़ जाती है । घी, गुड़, चन्दन चूरा, देसी कपूर, गूगल, चावल, जौ और तिल । ५-५ आहुति इन मंत्र को पड़ कर डालें - स्थान देवताभ्यो नमः, ग्राम देवताभ्यो नमः, कुल देवताभ्यो नमः । फिर २-५ आहुतियाँ लक्ष्मीजी के लिए
ये मंत्र बोलकर डालें -

"श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं कमलवासिन्यै स्वाहा ।"

-- लक्ष्मीप्राप्ति की साधना का एक अत्यंत सरल और केवल तीन दिन का प्रयोगः दीपावली के दिन से तीन दिन तक अर्थात् भाईदूज तक स्वच्छ कमरे में अगरबत्ती या धूप (केमिकल वाली नहीं-गोबर से बनी) करके दीपक जलाकर, शरीर पर पीले वस्त्र धारण करके, ललाट पर केसर का तिलक कर, स्फटिक मोतियों से बनी माला द्वारा नित्य प्रातः काल निम्न मंत्र की मालायें जपें।
"ॐ नमो भाग्यलक्ष्म्यै च विद् महै।
अष्टलक्ष्म्यै च धीमहि। तन्नो लक्ष्मीः प्रचोदयात्।।"
दीपावली के दिन श्री राम अयोध्या आए थे, तो हमारे जीवन में भी श्री राम (ज्ञान), सीताजी (भक्ति) और लक्ष्मणजी (वैराग्य) आए ।
💠💠💠💠



रात का समय था, चारों तरफ
सन्नाटा पसरा हुआ था , नज़दीक
ही एक कमरे में
चार मोमबत्तियां जल
रही थीं। एकांत पा कर
आज वे एक दुसरे से दिल की बात कर
रही थीं।



पहली मोमबत्ती बोली,
” मैं शांति हूँ ,
पर मुझे लगता है अब इस
दुनिया को मेरी ज़रुरत
नहीं है , हर तरफ
आपाधापी और लूट-मार
मची हुई है, मैं यहाँ अब और
नहीं रह सकती। …”
और ऐसा कहते हुए , कुछ देर में
वो मोमबत्ती बुझ
गयी।


दूसरी मोमबत्ती बोली ,
” मैं विश्वास हूँ , और
मुझे लगता है झूठ और फरेब के बीच
मेरी भी यहाँ कोई ज़रुरत
नहीं है , मैं भी यहाँ से
जा रही हूँ …” , और
दूसरी मोमबत्ती भी बुझ
गयी।


तीसरी मोमबत्ती भी दुखी होते
हुए बोली , ”
मैं प्रेम हूँ, मेरे पास जलते रहने की ताकत है, पर
आज हर कोई इतना व्यस्त है कि मेरे लिए
किसी के पास वक्त
ही नहीं, दूसरों से तो दूर
लोग अपनों से भी प्रेम करना भूलते जा रहे हैं ,मैं
ये सब और नहीं सह सकती मैं
भी इस दुनिया से
जा रही हूँ….” और ऐसा कहते हुए
तीसरी मोमबत्ती भी बुझ
गयी।


वो अभी बुझी ही थी कि एक
मासूम बच्चा उस
कमरे में दाखिल हुआ।
मोमबत्तियों को बुझे देख वह घबरा गया ,
उसकी आँखों से आंसू टपकने लगे और वह
रुंआसा होते
हुए बोला ,
“अरे , तुम मोमबत्तियां जल
क्यों नहीं रही ,
तुम्हे तो अंत तक जलना है ! तुम इस तरह बीच
में
हमें कैसे छोड़ के जा सकती हो ?”



तभी चौथी मोमबत्ती बोली ,
” प्यारे बच्चे
घबराओ नहीं, मैं आशा हूँ और जब तक मैं जल
रही हूँ
हम बाकी मोमबत्तियों को फिर से
जला सकते हैं।

यह सुन बच्चे की आँखें चमक उठीं,
और उसने आशा के
बल पे शांति, विश्वास, और प्रेम को फिर से
प्रकाशित कर दिया।



जब सबकुछ बुरा होते दिखे ,चारों तरफ
अन्धकार ही अन्धकार नज़र आये , अपने
भी पराये
लगने लगें तो भी उम्मीद मत
छोड़िये….आशा मत
छोड़िये , क्योंकि इसमें इतनी शक्ति है
कि ये हर
खोई हुई चीज आपको वापस दिल
सकती है।
अपनी आशा की मोमबत्ती को जलाये
रखिये ,बस
अगर ये जलती रहेगी तो आप
किसी भी और
मोमबत्ती को प्रकाशित कर सकते हैं।



💥💥
उजाले के इस त्योहार पर आपको यही पंक्तियां भेंट कर के एक छोटी सी कोशिश कर रहा हूं ताकि आपकी जिंदगी में इन चारों मोमबत्तीयों की रौशनी हमेशा फैली रहे |💥💥

शुभ दिपावली

Wednesday, October 22, 2014

आज एक सुन्दर कविता पढ़ने को मिली, आप भी इसका आनन्द लें !
**************************************

चाँद को भगवान् राम से यह शिकायत है की दीपवली का त्यौहार अमावस की रात में मनाया जाता है और क्योंकि अमावस की रात में चाँद निकलता ही नहीं है इसलिए वह कभी भी दीपावली मना नहीं सकता। यह एक मधुर कविता है कि चाँद किस प्रकार खुद को राम के हर कार्य से जोड़ लेता है और फिर राम से शिकायत करता है और राम भी उस की बात से सहमत हो कर उसे वरदान दे बैठते हैं आइये देखते हैं ।
**************************************

जब चाँद का धीरज छूट गया ।
वह रघुनन्दन से रूठ गया ।
बोला रात को आलोकित हम ही ने करा है ।
स्वयं शिव ने हमें अपने सिर पे धरा है ।

तुमने भी तो उपयोग किया हमारा है ।
हमारी ही चांदनी में सिया को निहारा है ।
सीता के रूप को हम ही ने सँभारा है ।
चाँद के तुल्य उनका मुखड़ा निखारा है ।

जिस वक़्त याद में सीता की ,
तुम चुपके - चुपके रोते थे ।
उस वक़्त तुम्हारे संग में बस ,
हम ही जागते होते थे ।

संजीवनी लाऊंगा ,
लखन को बचाऊंगा ,.
हनुमान ने तुम्हे कर तो दिया आश्वश्त
मगर अपनी चांदनी बिखरा कर,
मार्ग मैंने ही किया था प्रशस्त ।
तुमने हनुमान को गले से लगाया ।
मगर हमारा कहीं नाम भी न आया ।

रावण की मृत्यु से मैं भी प्रसन्न था ।
तुम्हारी विजय से प्रफुल्लित मन था ।
मैंने भी आकाश से था पृथ्वी पर झाँका ।
गगन के सितारों को करीने से टांका ।

सभी ने तुम्हारा विजयोत्सव मनाया।
सारे नगर को दुल्हन सा सजाया ।
इस अवसर पर तुमने सभी को बुलाया ।
बताओ मुझे फिर क्यों तुमने भुलाया ।
क्यों तुमने अपना विजयोत्सव
अमावस्या की रात को मनाया ?

अगर तुम अपना उत्सव किसी और दिन मानते ।
आधे अधूरे ही सही हम भी शामिल हो जाते ।
मुझे सताते हैं , चिड़ाते हैं लोग ।
आज भी दिवाली अमावस में ही मनाते हैं लोग ।

तो राम ने कहा, क्यों व्यर्थ में घबराता है ?
जो कुछ खोता है वही तो पाता है ।
जा तुझे अब लोग न सतायेंगे ।
आज से सब तेरा मान ही बढाएंगे ।
जो मुझे राम कहते थे वही ,
आज से रामचंद्र कह कर बुलायेंगे ।

जय श्री राम...!!
जानिए गाय की किन दो चीजों में निवास
करती हैं देवी लक्ष्मी :
---------------------------------------------
--------------------
हिंदू धर्म में गाय को बहुत ही पवित्र और शुभ
माना गया है। अनेक धर्म ग्रंथों में गाय को मोक्ष प्रदान करने
वाली बताया गया है। मान्यता है कि गाय में
देवी महालक्ष्मी का भी वास
होता है। इस संदर्भ में एक कथा महाभारत के अनुशासन पर्व में
पितामह भीष्म ने धर्मराज युधिष्ठिर को सुनाई है।
उसी के अनुसार, गाय के गोबर व मूत्र में
देवी लक्ष्मी का निवास बताया गया है।
यही कारण है कि गाय के गोबर और मूत्र को बहुत
ही पवित्र माना गया। यह पूरा प्रसंग इस प्रकार है-
पितामह भीष्म ने ये बताया था युधिष्ठिर को
एक समय की बात है, लक्ष्मी ने मनोहर
रूप धारण करके गायों के एक झुंड में प्रवेश किया, उनके सुंदर रूप
को देखकर गायों ने पूछा कि- देवी। आप कौन हैं? और
कहां से आई हैं। तुम पृथ्वी की अनुपम
सुंदरी जान पड़ती हो। सच-सच बताओ, तुम
कौन हो और कहां जाओगी?
तब लक्ष्मी ने कहा- गायों। तुम्हारा कल्याण हो, मैं
इस जगत में लक्ष्मी के नाम से प्रसिद्ध हूं।
सारा जगत मेरी कामना करता है। मैंने दैत्यों को छोड़ दिया,
इससे वे सदा के लिए नष्ट हो गए और मेरे ही आश्रय
में रहने के कारण इंद्र, सूर्य, चंद्रमा, विष्णु, वरूण
तथा अग्नि आदि देवता सदा आनंद भोग रहे हैं। जिनके
शरीर में मैं प्रवेश नहीं करती,
वे नष्ट हो जाते हैं। अब मैं तुम्हारे शरीर में निवास
करना चाहती हूं।
- देवी लक्ष्मी की यह बात
सुनकर गायों ने कहा- तुम बड़ी चंचला हो,
कहीं भी नहीं ठहरती।
इसके सिवा तुम्हारा बहुतों के साथ एक सा संबंध है, इसलिए
हमको तुम्हारी इच्छा नहीं है।
तुम्हारी जहां इच्छा हो चली जाओ। तुमने
हमसे बात की, इतने ही से हम अपने
को कृतार्थ मानती हैं।
गायों के ऐसा कहने पर लक्ष्मी ने कहा- तुम यह
क्या कहती हो, मैं दुर्लभ और सती हूं
फिर भी तुम मुझे स्वीकार
नहीं करती, इसका क्या कारण है। देवता,
दानव, मनुष्य आदि उग्र तपस्या करके
मेरी सेवा का सौभाग्य प्राप्त करते हैं। अत: मुझे
स्वीकार करो। संसार में कोई मेरा अपमान
नहीं करता।
गायों ने कहा- हम तुम्हारा अपमान या अनादर
नहीं करतीं, केवल तुम्हारा त्याग कर
रही हैं और वह भी इसलिए
कि तुम्हारा चित्त चंचल है, तुम
कहीं भी जमकर
नहीं रहती। अब बहुत
बातचीत से कोई लाभ नहीं है, तुम
जहां जाना चाहती हो, चली जाओ।
लक्ष्मी ने कहा- गायों। तुम दूसरों को आदर देने
वाली हो, यदि तुम मुझे त्याग दोगी तो सारे
जगत में मेरा अनादर होने लगेगा, इसलिए मुझ पर कृपा करो। मैं तुमसे
सम्मान चाहती हूं, तुम लोग
सदा सबकी कल्याण करने वाली, पवित्र और
सौभाग्यवती हो। मुझे आज्ञा दो, मैं तुम्हारे
शरीर के किस भाग में निवास करूं?
गायों ने कहा- यशस्विनी। हमें तुम्हारा सम्मान अवश्य
करना चाहिए। अच्छा, तुम हमारे गोबर और मूत्र में निवास करो,
क्योंकि हमारी ये दोनों वस्तुएं परम पवित्र हैं।
लक्ष्मी ने कहा- धन्य भाग। जो तुम लोगों ने मुझ पर
अनुग्रह किया। मैं ऐसा ही करूंगी। मैं सदैव
तुम्हारे गोबर और मूत्र में निवास करूंगी।
सुखदायिनी गायों। तुमने मेरा मान रख लिया, अत:
तुम्हारा कल्याण हो
🎆 दिवाली कब होती है ?🎇
जब मन में हो मौज बहारों की
चमकाएँ चमक सितारों की,
जब ख़ुशियों के शुभ घेरे हों
तन्हाई में भी मेले हों,
आनंद की आभा होती है
उस रोज़ 'दिवाली' होती है ।
जब प्रेम के दीपक जलते हों
सपने जब सच में बदलते हों,
मन में हो मधुरता भावों की
जब लहके फ़सलें चावों की,
उत्साह की आभा होती है
उस रोज़ दिवाली होती है ।
जब प्रेम से मीत बुलाते हों
दुश्मन भी गले लगाते हों,
जब कहींं किसी से वैर न हो
सब अपने हों, कोई ग़ैर न हो,
अपनत्व की आभा होती है
उस रोज़ दिवाली होती है ।
जब तन-मन-जीवन सज जाएं
सद्-भाव के बाजे बज जाएं,
महकाए ख़ुशबू ख़ुशियों की
मुस्काएं चंदनिया सुधियों की,
तृप्ति की आभा होती है
उस रोज़ 'दिवाली' होती हें !!!!!

।।।दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।।
IK LMHE Mein Guzar Gaye
Wo Pal Mulaqat Ke
Mudaten The Guzare JIs
Ke Intezar Mein
Pal Bhi Na thehra Wo Pal
Pyasse Reh Gaye Ruh Mere
Apne wajjodd Ke Talash Se
KAsh Tehar Jata waqt Ka Manzar
Iss Ik He Lamhat Mein
Khwabo Ke Pankho Ko Mille
Haqiqat Ke Zameen
Jo Guzare Chand Lamhat
Tere Sath Mein
Dil Ka Gulshan
Gul Gul Gulsahn Gulfam Hua
Jo Thama Unhone
mera Hath Apne Hath Mein
Ik Arse Se Tarse Hai Mere Akhyian
UNke Deeadr Ko
Aya Hai Yeh Jo Pal
Toh Hataye Hat the Nahe Yeh
Sanam Ke Rukhsar se
Jhuk Gaye Unke Nazre Bhi
Haya Ke Hijab Mein
Gustakh Dil Gustakh Nazre
Kar Rahe Hai Gustakhyian
Apne Dildaar Se
Hue Hasrat Badh Kar Agge
Bhar lo Unko Apne Paanahon Mein
Sagar Se Gehri Unke Akhon Mein
Dubb Jao Main Bade Shonk Se
Mere Khyalo Ke Pankho KO
Mille Apne Parwaz
Utare Jab Se Wo Banke
Chand
Mere KHyalo Ke Assman Mein
Pi LI Jo Uske Madmast Naino se
IK Rangat Se Aa Gaye Iss
DIl Ke Jahan Mein
Sill Gaye Labb Mere
Hua Fasana-E-Ishq Bayan
Akhyion Ke Juban Se
Kahamoshyion Mein Guzar Gaye
CHahe POore MUlaqat
Par YU He Hue Hazaro Batten
KHamoshyion Ke Zuban Mein
Khamoshyion Ke Zuban Mein…………………..AkbalPari
दिवाली का दिन था ! बच्चे गली में राकेट चलाने की कोशिश कर थे ! रॉकेट की ख़ासियत थी कि इसकी तीन टाँगें थीं और इसको दागने के लिए बोतल का सहारा नहीं लेना पढता था ! दूसरा ये आसमान में बहुत ऊँचा जाता और बहुत ज़ोर से फटता था ! मगर मुश्किल ये थी इसकी एक टांग टूटी हुई थी जिसकी वजह से बच्चे इसे ठीक से खड़ा नहीं कर पा रहे थे ! तभी पप्पू खां , चौखाने की लुंगी बांधे अपने घर से बहार निकले ! बच्चों की दुविधा देख मलीहाबादी अंदाज़ में बोले ! हटो तुम लोगों से नहीं हो पायेगा ! ये कह ये कह कर पप्पू खान ने रॉकेट की टांग को जुगाड़ लगा के जोड़ा और फलीते में आग लगा दी ! मगर वाय हो पप्पू खां की क़िस्मत पर ! उड़ने से पहले राकेट की टांग फिर टूट गयी और राकेट पप्पू खां की लुंगी में घुस गया !
अब पप्पू खान मुर्ग़ा छाप चकर घिन्नी की तरह गली में नाच रहे थे ! लग रहा था लुंगी में ज्वाला मुखी बंद है और बस फटने ही वाला है ! गली में खड़ा हर इंसान ये सोच रहा था रॉकेट फटेगा तो पप्पू खां का क्या होगा ! और पप्पू खान को तीस सेकंड की राकेट की उम्र हज़रते नूह की उम्र से लम्बी लग रही थी ! राकेट था के खत्म ही नहीं हो रहा था !
अब इसे इत्तेफ़ाक़ कह लें, रॉकेट बनाने वालों का अन प्रोफ़ेश्नलिज़्म या पप्पू खान की होने वाली औलादों की क़िसमत ! रॉकेट फटा नहीं ! पप्पू खां , खान ही रहे ख़ातून न हुए !
सब की क़िस्मत पप्पू खान जैसी नहीं होती ! पटाखे चलायें मगर सुरक्षा का ध्यान रखते हुए !
- सभी को शुभ दीपावली 

This chart is awesome! Everyone can use it.
Please pass it on to others.

Apples
Protects your heart
Prevents constipation
Blocks diarrhea
Improves lung capacity
Cushions joints

Apricots
Combats cancer
Controls blood pressure
Saves your eyesight
Shields against Alzheimer's
Slows aging process

Artichokes
Aids digestion
Lowers cholesterol
Protects your heart
Stabilizes blood sugar
Guards against liver disease

Avocados
Battles diabetes
Lowers cholesterol
Helps stops strokes
Controls blood pressure
Smooths skin

Bananas
Protects your heart
Quiets a cough
Strengthens bones
Controls blood pressure
Blocks diarrhea

Beans
Prevents constipation
Helps hemorrhoids
Lowers cholesterol
Combats cancer
Stabilizes blood sugar

Beets
Controls blood pressure
Combats cancer
Strengthens bones
Protects your heart
Aids weight loss

Blueberries
Combats cancer
Protects your heart
Stabilizes blood sugar
Boosts memory
Prevents constipation

Broccoli
Strengthens bones
Saves eyesight
Combats cancer
Protects your heart
Controls blood pressure

Cabbage
Combats cancer
Prevents constipation
Promotes weight loss
Protects your heart
Helps hemorrhoids

Cantaloupe
Saves eyesight
Controls blood pressure
Lowers cholesterol
Combats cancer
Supports immune system

Carrots
Saves eyesight
Protects your heart
Prevents constipation
Combats cancer
Promotes weight loss

Cauliflower
Protects against Prostate Cancer
Combats Breast Cancer
Strengthens bones
Banishes bruises
Guards against heart disease

Cherries
Protects your heart
Combats Cancer
Ends insomnia
Slows aging process
Shields against Alzheimer's

Chestnuts
Promotes weight loss
Protects your heart
Lowers cholesterol
Combats Cancer
Controls blood pressure

Chili peppers
Aids digestion
Soothes sore throat
Clears sinuses
Combats Cancer
Boosts immune system

Garlic
Lowers cholesterol
Controls blood pressure
Combats cancer
Kills bacteria
Fights fungus

Grapefruit
Protects against heart attacks
Promotes Weight loss
Helps stops strokes
Combats Prostate Cancer
Lowers cholesterol

Grapes
Saves eyesight
Conquers kidney stones
Combats cancer
Enhances blood flow
Protects your heart

Green tea
Combats cancer
Protects your heart
Helps stops strokes
Promotes Weight loss
Kills bacteria

Honey
Heals wounds
Aids digestion
Guards against ulcers
Increases energy
Fights allergies

Lemons
Combats cancer
Protects your heart
Controls blood pressure
Smoothes skin
Stops scurvy

Limes
Combats cancer
Protects your heart
Controls blood pressure
Smoothes skin
Stops scurvy

Mangoes
Combats cancer
Boosts memory
Regulates thyroid
Aids digestion
Shields against Alzheimer's

Mushrooms
Controls blood pressure
Lowers cholesterol
Kills bacteria
Combats cancer
Strengthens bones

Oats
Lowers cholesterol
Combats cancer
Battles diabetes
Prevents constipation
Smoothes skin

Olive oil
Protects your heart
Promotes Weight loss
Combats cancer
Battles diabetes
Smoothes skin

Onions
Reduce risk of heart attack
Combats cancer
Kills bacteria
Lowers cholesterol
Fights fungus

Oranges
Supports immune systems
Combats cancer
Protects your heart
Straightens respiration

Peaches
Prevents constipation
Combats cancer
Helps stops strokes
Aids digestion
Helps hemorrhoids

Peanuts
Protects against heart disease
Promotes Weight loss
Combats Prostate Cancer
Lowers cholesterol
Aggravates
Diverticulitis

Pineapple
Strengthens bones
Relieves colds
Aids digestion
Dissolves warts
Blocks diarrhea

Prunes
Slows aging process
Prevents constipation
Boosts memory
Lowers cholesterol
Protects against heart disease

Rice
Protects your heart
Battles diabetes
Conquers kidney stones
Combats cancer
Helps stops strokes

Strawberries
Combats cancer
Protects your heart
Boosts memory
Calms stress

Sweet potatoes
Saves your eyesight
Lifts mood
Combats cancer
Strengthens bones

Tomatoes
Protects prostate
Combats cancer
Lowers cholesterol
Protects your heart

Walnuts
Lowers cholesterol
Combats cancer
Boosts memory
Lifts mood
Protects against heart disease

Water
Promotes Weight loss
Combats cancer
Conquers kidney stones
Smooths skin

Watermelon
Protects prostate
Promotes Weight loss
Lowers cholesterol
Helps stops strokes
Controls blood pressure

Wheat germ
Combats Colon Cancer
Prevents constipation
Lowers cholesterol
Helps stops strokes
Improves digestion

Wheat bran
Combats Colon Cancer
Prevents constipation
Lowers cholesterol
Helps stops strokes
Improves digestion

Yogurt
Guards against ulcers
Strengthens bones
Lowers cholesterol
Supports immune systems
Aid.
Beautiful... Must read:😍

 Once, a Junior School teacher asked her students to bring some potatoes in a plastic bag to school. Each potato will be given a name of the person whom that child hates. Like this, the number of potatoes will be equal to the number of persons they hate.

 On a decided day, the children brought their potatoes well addressed. Some had two, some had three and some had even five potatoes.

 Teacher said they have to carry potatoes with them everywhere they go for a week.

 As the days passed the children started to complain about the spoiled smell of potatoes. Students who had many potatoes complained it was very heavy to carry.

 Teacher asked, "How did you feel this one week?"

 Children complained of smell & heavy weight of the potato.

 Teacher said, "This is very similar to what you carry in heart when you don't like some people.
Hatred makes heart unhealthy and you carry that hatred everywhere.

If you can't bear the smell of spoiled potatoes for a week, imagine the impact on your heart that you carry throughout life."

 Heart is a beautiful garden that needs regular cleaning of unwanted weeds.

Forgive those who have angered you.

This makes room for storing good things..
Have a blessed life ...😊

Confucius Say:
It's ok to let a fool kiss you,
but don't let a kiss fool you.
 
Confucius Say:
A kiss is just shopping upstairs
for downstairs merchandise.
 
Confucius Say:
It is better to lose a lover
than love a loser.
 
Confucius Say:
Man with a broken condom
is called a Daddy
 
Confucius Say:
A drunken man's words
are a sober man's thoughts.
 
Confucius Say:
Marriage is like a bank account.
You put it in, you take it out,
and you lose interest.
 
Confucius Say:
Viagra is like Disneyland ...
a one hour wait for a 2-minute ride.
 
Confucius Say:
It is much better to want the mate you do not have
than to have the mate you do not want.
 
Confucius Say:
A joke is like sex.
Neither is any good if you don't get it.

Confucius Say:
People with high ego and unnecessary attitude deserve the standing ovation of the tallest finger..

ॐ के 11 शारीरिक लाभ:

ॐ अर्थात् ओउम् तीन अक्षरों से बना है, जो सर्व विदित है । अ उ म् । "अ" का अर्थ है उत्पन्न होना, "उ" का तात्पर्य है उठना, उड़ना अर्थात् विकास, "म" का मतलब है मौन हो जाना अर्थात् "ब्रह्मलीन" हो जाना। ॐ सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति और पूरी सृष्टि का द्योतक है। ॐ का उच्चारण शारीरिक लाभ प्रदान करता है। जानें, ॐ कैसे है स्वास्थ्यवर्द्धक और अपनाएं आरोग्य के लिए मात्र ॐ के उच्चारण का मार्ग...

1, ॐ और थायरायडः ॐ के दूसरे अक्षर का उच्‍चारण करने से गले में कंपन पैदा होती है जो कि थायरायड ग्रंथि पर सकारात्मक प्रभाव डालता है।

2. ॐ और घबराहटः अगर आपको घबराहट या अधीरता होती है तो ॐ के उच्चारण से उत्तम कुछ भी नहीं।

3. ॐ और तनावः यह शरीर के विषैले तत्त्वों को दूर करता है, अर्थात तनाव के कारण पैदा होने वाले द्रव्यों पर नियंत्रण करता है।

4. ॐ और खून का प्रवाहः यह हृदय और ख़ून के प्रवाह को संतुलित रखता है।

5. ॐ और पाचनः ॐ के उच्चारण से पाचन शक्ति तेज़ होती है।

6. ॐ लाए स्फूर्तिः इससे शरीर में फिर से युवावस्था वाली स्फूर्ति का संचार होता है।

7. ॐ और थकान: थकान से बचाने के लिए इससे उत्तम उपाय कुछ और नहीं।

8. ॐ और नींदः नींद न आने की समस्या इससे कुछ ही समय में दूर हो जाती है। रात को सोते समय नींद आने तक मन में इसको करने से निश्चित नींद आएगी।

9. ॐ और फेफड़े: कुछ विशेष प्राणायाम के साथ इसे करने से फेफड़ों में मज़बूती आती है।

10. ॐ और रीढ़ की हड्डी: ॐ के पहले शब्‍द का उच्‍चारण करने से कंपन पैदा होती है। इन कंपन से रीढ़ की हड्डी प्रभावित होती है और इसकी क्षमता बढ़ जाती है।

11. ॐ दूर करे तनावः अनेक बार ॐ का उच्चारण करने से पूरा शरीर तनाव-रहित हो जाता है।

आशा है आप अब कुछ समय जरुर देगें साथ ही इसे उन लोगों तक भी पहुंचायेगे जिनकी आपको फिक्र है  पहला सुख निरोगी काया ।। अपना ख्याल रखिये ,खुश रहे 
ॐ शांति।।।।

1 
एक बच्चे ने सारे सवालों के जवाब
दिए फिर भी मौखिक परीक्षा में
फेल हो गया... क्यों ?
सवाल के जवाब कुछ इस तरह थे..

सवाल: - टीपू सुल्तान की मृत्यु किस युद्ध में हुई थी ?
जवाब: - उसके आखिरी युद्ध में.

सवाल - तलाक का प्रमुख कारण क्या है ?
जवाब - शादी.

सवाल - गंगा किस स्टेट में बहती है ?
जवाब - लिक्विड स्टेट.

सवाल - महात्मा गांधी का जन्म कब हुआ था ?
जवाब - उनके जन्मदिन के दिन्.

सवाल - 6 लोगों के बीच 8 आम को तुम कैसे बांटोगे ?
जवाब - मैंगो शेक बनाकर.

सवाल - भारत में पूरे साल सबसे
ज्यादा बर्फ कहां गिरती है ?
जवाब - दारू के ग्लास में.....

तू पहले ही है पिटा हुआ, ऊपर से दिल नाशाद न कर,

हो गई ज़मानत तो जाने दे, वो जेल के दिन अब याद ना कर,

तू उठ के रात को 12 बजे ,विह्स्की रम की फ़रियाद ना कर,

तेरी लुटिया डूब चुकी है , ऐ इश्क़ मुझे बर्बाद न कर....

(२)

खा के क़स्में प्यार की आए यहाँ,

गर्दिशों में पेंच ढीले हो गये,

ढूँढते हम फिर रहे हैं नौकरी,

और उनके हाथ पीले हो गये !!!

(३)

नंबर वाला पहन लिया चश्मा,

अब बड़ों में शुमार हमारा है,

आँखों में जो बसी थी कभी,

उसने भी अंकल कह के पुकारा है!

(४)

लड़की कहाँ से लाऊँ मै शादी के वास्ते,

शायद के इसमें मेरे मुक़द्दर् क दोष है,

अज़रा,नसीम,सना ओ सबा भी गईं,

एक शमा रह गई है सो वो भी खामोश है !

(५)

6 महीने ही में ये हाल हुआ शादी के,

साल तो दूर है फिर कभी ख्वाबों में मिलें,

इस तरह रक्खा है बेगम ने मुझे घर में,

जिस तरह सूखे हुए फूल किताबों में मिलें.

 👌😂😂😂😂😂
पति – “तुम बहुत हसीन हो …
”पत्नी – “छोड़ो ना …
”पति – “तुम्हारी आँखें बहुत खूबसूरत हैं …
”पत्नी – “छोड़ो ना …
”पति – “तुम्हारे बाल बिलकुल रेशम जैसे हैं …
”पत्नी – “अजी छोड़ो ना …
”पति – “तुम्हारी आवाज़ कितनी सुरीली है …
”पत्नी – “हे भगवान !… अब छोड़ो भी !”..
पति – “इतनी लंबी-लंबी तो छोड़ रहा हूँ… अब और कितनी छोडूँ ???”😃😃😃😜😝😜😝😜😜👍👏


 Doctor- Aapki bimari ki exact wajah meri samajh me nahi aa rahi. Ho sakta hai daaru peene ki wajah se aisa ho raha ho..!!



Patient- Koi baat nahi Dr Saahab, jab aapki utar jaayegi to main dobara aa jaaunga check up ke liye!
😆😆

Maid wanted a salary raise.
Madam wanted 3 reasons why she wanted a raise
Maid: I can cook better than you?
Madam: Who told you that?
Maid: Your husband told me!
Madam: Ok, second reason
Maid: I can iron better than you
Madam: Who told you that
Maid: Your husband told me
Madam: Ok, and the third reason?
Maid: I am also better in bed than you!
This time madam was furious and she was getting ready to break her head
Madam: Did my husband say that?
Maid: No the driver told me that I'm better in bed than you
Madam: Please lower your voice I will increase your salary.....

Don't laugh alone .... Share!

Best Poem (share it to all) -

पैर की मोच
 और
 छोटी सोच,
हमें आगे
बढ़ने नहीं देती ।

 टुटी कलम
 और
 औरो से जलन,
खुद का भाग्य
लिखने नहीं देती ।

 काम का आलस
 और
पैसो का लालच,
हमें महान
बनने नहीं देता ।

 अपना मजहब उंचा
और
 गैरो का ओछा,
ये सोच हमें इन्सान
बनने नहीं देती ।

दुनिया में सब चीज
      मिल जाती है,....
      केवल अपनी गलती
      नहीं मिलती...
.. Some good 2 liners collection ... with deep meanings. ...

: बुलंदी की उडान पर हो तो ,
जरा सब्र रखो।
परिंदे बताते हैं कि ,
आसमान में ठिकाने नही होते ।।


: चढ़ती थीं उस मज़ार पर चादरें बेशुमार ,
लेकिन बाहर बैठा कोई फ़क़ीर सर्दी से मर गया।।


: कितनी मासुम सी ख़्वाहिश थी इस नादांन दिल की ,
जो चाहता था कि.. शादी भी करूँ और ....
ख़ुश भी रहूँ ।।


: छत टपकती है उसके कच्चे घर की , वो किसान फिर भी बारिश की दुआ माँगता है ।।


: तेरे डिब्बे की वो दो रोटिया कही भी बिकती नहीं ,
माँ ...........
होटल के खाने से आज ी भूख मिटती नहीं ।।


: इतना भी गुमान न कर आपनी जीत पर " ऐ बेखबर "
शहर में तेरे जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के हे....।।


: सीख रहा हूं अब मैं भी इंसानों को पढने का हुनर ,
सुना है चेहरे पे किताबों से ज्यादा लिखा होता है ।।

: लिखना तो ये था कि खुश हूँ तेरे बगैर भी ,
पर कलम से पहले आँसू कागज़ पर गिर गया ।।


: " मैं खुल के हँस तो रहा हूँ फ़क़ीर होते हुए ,
वो मुस्कुरा भी न पाया अमीर होते हुये ।।

 : कैसी लगी, अगर अच्छी लगीं हों तो औरो को भी भेज देना ।। 

BIWI CHALISAA.              
Biwi  सेवा सच्ची सेवा।
जो करे वो खाये मेवा🍩।

जो Biwi  के
पाँव  दबावै  !
बस ❄ वैकुंठ
परम पद पावै।


जो Biwi  की
करे गुलामी 
ना ❎ आये
 कोई परेशानी ।


जो Biwi  की
 धोवे 🃏
साङी ....👚
उसकी किस्मत 
 जग 🌏 से न्यारी…


भूत  😈 👺 👹 पिशाच निकट  नहिं आवै।
जो Biwi  के
कीर्तन   गावै ।



 अतः Biwi 
खुश  तो
 लाईफ 💥 खुश ।


ध्यान  रहे
Biwi  सेवा ही
सभी तीर्थो का पुण्य है।
 
हाथ जोड़ कर कीजिये,पत्नी जी का ध्यान ।
घर में खुशहाली रहे ,हो जाये कल्यान ।।
घरवाली को नमन कर , माला लेकर हाथ ।
मुख से पत्नी-वन्दना बोलो मेरे साथ ।।

जय पत्नी देवी कल्यानी ।
माया तेरी ना पहचानी ।।
तुमसे सारे देवता हारे ।
डर से थर-थर कांपें सारे ।।
नहिं चरित्र तुम्हरा कोई जाना ।
नर क्या ईश्वर ना पहचाना ।।
अपरम्पार तुम्हारी माया ।
कोई इसका पार न पाया ।।
लगो देखने में तुम गुड़िया ।
हो लेकन आफत की पुड़िया ।।
हे मेरे बच्चों की माता ।
तुम हो मेरी भाग्यविधाता ।।
है बेलन हथियार तुम्हारा ।
जब चाहा सिर पर दे मारा ।।
ऐसी तेरी निकले बोली ।
जैसे हो बंदूक की गोली ।।
हम तुमसे डरते हैं ऐसे ।
चोर पुलिस से डरता जैसे ।।
ऐसा है आतंक तुम्हारा ।
बिच्छू जैसा डंक तुम्हारा ।।
करे पती जो पत्नी-सेवा ।
मिलती उसको सच्ची मेवा ।।
पत्नी-वन्दना जो कोई गावे ।
जीवन में कोई कष्ट न पावे । ।
प्रभु दीक्षित कर पत्नी-वन्दन ।
पत्नी का कर लो अभिनन्दन ।।

वन्दहु पत्नी मुख-कमल,गुणअवगुण की खान ।
मिले नहीं बिन आपके पतियों को सम्मान ।।

।। बोलो पत्नी रानी की जय

Daughter in law : Is my nose flat?
Mother in law : No Baby

Daughter in law : Am I fat like an Elephant?
Mother in law : U have a fine physique, U R a Barbie Doll.

Daughter in law : Am I dark colour?
Mother in law : No no, U R so sweet.

Daughter in law : Then why people tell me that U look like your mother in law ?

Mother in law : Laawan Jutti, Bandri Jaee, Majj kisay thaan di.. Kali Habhshan... kidaan bakwaas kardi ae.

Subject: Value

I had known a friend of mine who used say that he misplaces and loses his pen very often.

He will use only very cheap pens so that he need not worry about losing them. He was worried about carelessness habit.

I suggested to him to buy the costliest pen he could afford and see what happens.

He did that and purchased a 22 carat Cross pen. After nearly six months I met him and asked him if he continues to misplace his pen.

He said that he is very careful about his costly pen and he is surprised how he has changed!

I explained to him that the value of the pen made the difference and there was nothing wrong with him as a person!

This is what happens in our life.

We are careful with things which we value most.

* If we value our health, we will be careful about what and how we eat;

* if we value our friends, we will treat them with respect;

* if we value money, we will be careful while spending;

* if we value our time, we will not waste it.

*if we value relationship we will not break it.

Carefulness is a basic trait all of us have,we know when to be careful!

Carelessness only shows what we don't value......

Have a wonderful n careful life.... 😀

Tuesday, October 21, 2014

राधे राधे-आज का भगवद चिन्तन- 21-10-2014
 धनत्रयोदशी समुद्र मंथन के समय हाथों में अमृत कलश लिए भगवान विष्णु के धन्वन्तरि रूप में प्रगट होने का पावन दिवस है। भगवान् धन्वन्तरि आयुर्वेद के जनक और वैद्य के रूप में भी जाने जाते हैं।
 आज के दिन नई वस्तुएं खरीदने का भी प्रचलन है। घर में नया सामान आए ये अच्छी बात है मगर हमारे जीवन में कुछ नए विचार, नए उत्साह , नए संकल्प आएं यह भी जरुरी है। घर की समृद्धि के लिए आपके हार और कार ही नहीं आपके विचार भी सुंदर होने चाहिए।
 हम वैष्णवों का सबसे बड़ा धन तो श्री कृष्ण ही हैं। वो धन है तो हम वास्तविक धनवान हैं। कृष्ण रुपी धन के विना दरिद्रता कभी ख़तम नहीं होती। धन- ते- रस ..... हो सकता है कुछ लोगों को ऐसा लगता हो। पर हम तो ऐसा सोचते हैं ....
      ......धन (कृष्ण) - ते - रस।

         धन त्रयोदशी की सभी को बधाई।

सौजन्य : श्री भागवत कृष्ण जी ,
पटाखो कि दुकान से दूर हाथों मे,
कुछ सिक्के गिनते मैने उसे देखा...

एक गरीब बच्चे कि आखों मे,
मैने दिवाली को मरते देखा.

थी चाह उसे भी नए कपडे पहनने की...
पर उन्ही पूराने कपडो को मैने उसे साफ करते देखा.

तुमने देखा कभी चाँद पर बैठा पानी?
मैने उसके रुखसर पर बैठा देखा.

हम करते है सदा अपने ग़मो कि नुमाईश...
उसे चूप-चाप ग़मो को पीते देखा.

थे नही माँ-बाप उसके..
उसे माँ का प्यार आैर पापा के हाथों की कमी मेहंसूस करते देखा.

जब मैने कहा, "बच्चे, क्या चहिये तुम्हे"?
तो उसे चुप-चाप मुस्कुरा कर "ना" मे सिर हिलाते देखा.

थी वह उम्र बहुत छोटी अभी...
पर उसके अंदर मैने ज़मीर को पलते देखा

रात को सारे शहर कि दीपो कि लौ मे...
मैने उसके हसते, मगर बेबस चेहरें को देखा.

हम तो जीन्दा है अभी शान से यहा.
पर उसे जीते जी शान से मरते देकखा.

नामकूल रही दिवाली मेरी...
जब मैने जि़दगी के इस दूसरे अजीब से पहेलु को देखा.

कोई मनाता है जश्न
आैर कोई रेहता है तरस्ता...

मैने वो देखा..
जो हम सब ने देख कर भी नही देखा.

लोग कहते है, त्योहार होते है जि़दगी मे खूशीयो के लिए,

तो क्यो मैने उसे मन ही मन मे घूटते और तरस्ते देखा?

Monday, October 20, 2014

Loyalty Tests...
Test 1:
Wife buys 12 under wears of
same colour for hubby..
Hubby- Why same colour
sweetheart. People will think I
never change my underwear.
Wife- Which people
Total silence... :|
Test 2:
A couple sees a hot girl..
Wife: So big, aren't they?
Husband: Yes
Wife: Are they artificial?
Husband: I think natural.
Wife: Ear-rings & Natural??
.
Total Silence
.
Best one
Test 3:
Men will always be Men -
Once a group of men decided to
go for Tirth Yatra. Their guide
explained to them that they
might see some ladies bathing
in open and they should not get
distracted at all. When they see
anything like that, they should
just say HARI OM and move on.
Next day they started the yatra
and one of the men in the
group said- "HARI OM" and rest
of them said- "WHERE
WHERE!" ...

Plz read once before you delete it !!!
वह प्राइमरी स्कूल की टीचर थी |

सुबह उसने बच्चो का टेस्ट लिया था

और उनकी कॉपिया जाचने के लिए

 घर ले आई थी | बच्चो की कॉपिया

देखते देखते उसके आंसू बहने लगे | उसका पति वही लेटे mobile देख रहा था |

उसने रोने का कारण पूछा ।


टीचर बोली , “सुबह मैंने बच्चो को

‘मेरी सबसे बड़ी ख्वाइश’ विषय पर कुछ

पंक्तिया लिखने को कहा था ; एक बच्चे

ने इच्छा जाहिर करी है की भगवन उसे

 Mobile बना दे |


यह सुनकर पतिदेव हंसने लगे |


टीचर बोली , “आगे तो सुनो बच्चे ने

लिखा है यदि मै mobile बन जाऊंगा, तो

 घर में मेरी एक खास जगह होगी और

सारा परिवार मेरे इर्द-गिर्द रहेगा |

जब मै बोलूँगा, तो सारे लोग मुझे ध्यान

से सुनेंगे | मुझे रोका टोका नहीं जायेंगा

 और नहीं उल्टे सवाल होंगे |

जब मै mobile बनूंगा, तो पापा ऑफिस से

आने के बाद थके होने के बावजूद मेरे

साथ बैठेंगे | मम्मी को जब तनाव होगा,

 तो वे मुझे डाटेंगी नहीं, बल्कि मेरे साथ

रहना चाहेंगी | मेरे बड़े भाई-बहनों के

बीच मेरे पास रहने के लिए झगडा होगा |

यहाँ तक की जब mobile बंद रहेंगा, तब भी

 उसकी अच्छी तरह देखभाल होंगी |

और हा, mobile के रूप में मै सबको ख़ुशी

भी दे सकूँगा | “


यह सब सुनने के बाद पति भी थोड़ा

गंभीर होते हुए बोला ,

 ‘हे भगवान ! बेचारा बच्चा …. उसके

माँ-बाप तो उस पर जरा भी ध्यान नहीं

देते !’


टीचर पत्नी ने आंसूं भरी आँखों से

उसकी तरफ देखा और बोली,

“जानते हो, यह बच्चा कौन है? ………………………हमारा अपना बच्चा……

.. हमारा छोटू |”


सोचिये, यह छोटू कही आपका बच्चा

तो नहीं ।


मित्रों , आज की भाग-दौड़ भरी ज़िन्दगी

में हमें वैसे ही एक दूसरे के लिए कम

वक़्त मिलता है , और अगर हम वो भी

सिर्फ टीवी देखने , मोबाइल पर

खेलने और फेसबुक से चिपके रहने में

गँवा देंगे तो हम कभी अपने रिश्तों की

अहमियत और उससे मिलने वाले प्यार


को नहीं समझ पायेंगे
Moral : Please spare some of your valuable time for your FAMILY.
 हर सपना किसी का पूरा नहीं होता,
कोई किसी के बिना अधुरा नहीं होता,
जो रौशन करता हैं सब रातों को...
वो चाँद भी तो हर रात पूरा नहीं होता..


‬: "कौन कहता है मुझे ठेस का एहसास नहीं,
जिंदगी एक उदासी है जो तुम पास नहीं,
मांग कर मैं न पियूं तो यह मेरी खुद्दारी है,
इसका मतलब यह तो नहीं है कि मुझे प्यास नहीं."



‬: "उसके इंतजार के मारे है हम..
बस उसकी यादों के सहारे है हम...
दुनियाँ जीत के कहना क्या है अब?
जिसे दुनियाँ से जीतना था आज उसी से हारे है हम."


‬: तन्हाई का उसने मंज़र नहीं देखा,
अफ़सोस की मेरे दिल के अन्दर नहीं देखा,
दिल टूटने का दर्द वो क्या जाने...
वो लम्हा उसने कभी जी कर नहीं देखा..


‬: "ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक हैं, तू सितम कर ले, तेरी हसरत जहाँ तक हैं, वफ़ा की उम्मीद, जिन्हें होगी उन्हें होगी,
हमें तो देखना है, तू बेवफ़ा कहाँ तक हैं."



 "वो सूरज की तरह आग उगलते रहे,
हम मुसाफिर सफ़र पर ही चलते रहे,
वो बीते वक़्त थे, उन्हें आना न था,
हम सारी रात करवट बदलते रहे."



"मुद्तों के बाद उसको किसी के साथ खुश देखा तो एहसास हुआ ...
काश की उसको बहुत पहले हे छोड़ दिया होता ...."


Sunday, October 19, 2014

Kya likhu kya na likhu aarzu madhosh hai...

Aansu girte hai panno par or kalam khamosh hai...

Kabhi sardi to kabhi garmi ye kudrat ki nazare hai...

Pyaas unhe bhi lagti hai..

Jo dariya kinare hai...

Wo sirf mera ho jaye aisi meri takdir nahi...

Mai wo seesa hu jisme koi tasviir nahi...

Dard se rishta hai mera...

khusiya mujhe naseeb nahi...

Koi mujhe pyar kare...

Mai itni khusnaseeb nahi...!!!

💕💕💕💕💕💕💕💕

"जब मुझे यकीन है के भगवान मेरे साथ है।
तो इस से कोई फर्क नहीं पड़ता के कौन कौन मेरे खिलाफ है।।"

💕💕💕💕💕💕💕💕

तजुर्बे ने एक बात सिखाई है...
एक नया दर्द ही...
पुराने दर्द की दवाई है...!!

💕💕💕💕💕💕💕💕

हंसने की इच्छा ना हो...
तो भी हसना पड़ता है...
कोई जब पूछे कैसे हो...??
तो मजे में हूँ कहना पड़ता है..

💕💕💕💕💕💕💕💕

ये ज़िन्दगी का रंगमंच है दोस्तों....
यहाँ हर एक को नाटक करना पड़ता है.
"माचिस की ज़रूरत यहाँ नहीं पड़ती..
यहाँ आदमी आदमी से जलता है...!!"

💕💕💕💕💕💕💕💕

मंदिर में फूल चढ़ा कर आए तो यह एहसास हुआ कि...

पत्थरों को मनाने में,
फूलों का क़त्ल कर आए हम।

💕💕💕💕💕💕💕💕

गए थे गुनाहों की माफ़ी माँगने ....
वहाँ एक और गुनाह कर आए हम ....

💕💕💕💕💕💕💕💕

जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन
क्यूंकिएक मुद्दत से मैंने न मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले .!!.

💕💕💕💕💕💕💕💕

एक घड़ी ख़रीदकर हाथ मे क्या बाँध ली..
वक़्त पीछे ही पड़ गया मेरे..!!

💕💕💕💕💕💕💕💕

सोचा. था घर बना कर बैठुंगा सुकून से..
पर घर की ज़रूरतों ने मुसाफ़िर बना डाला !!!

💕💕💕💕💕💕💕💕

सुकून की बात मत कर ऐ ग़ालिब....
बचपन वाला 'इतवार' अब नहीं आता |

💕💕💕💕💕💕💕💕

जीवन की भाग-दौड़ में -
क्यूँ वक़्त के साथ रंगत खो जाती है ?
हँसती-खेलती ज़िन्दगी भी आम हो जाती है..

💕💕💕💕💕💕💕💕

एक सवेरा था जब हँस कर उठते थे हम
और
आज कई बार
बिना मुस्कुराये ही शाम हो जाती है..

💕💕💕💕💕💕💕💕

कितने दूर निकल गए,
रिश्तो को निभाते निभाते..
खुद को खो दिया हमने,
अपनों को पाते पाते..

💕💕💕💕💕💕💕💕

लोग कहते है हम मुस्कुराते बहोत है,
और हम थक गए दर्द छुपाते छुपाते..

💕💕💕💕💕💕💕💕

"खुश हूँ और सबको खुश रखता हूँ,
लापरवाह हूँ फिर भी सबकी परवाह
करता हूँ..

💕💕💕💕💕💕💕💕

चाहता तो हु की ये दुनियाबदल दू ....
पर दो वक़्त की रोटी केजुगाड़ में फुर्सत नहीं मिलती दोस्तों

💕💕💕💕💕💕💕💕

युं ही हम दिल को साफ़ रखा करते थे .
पता नही था की, 'किमत चेहरों की होती है!!'

💕💕💕💕💕💕💕💕

अगर खुदा नहीं हे तो उसका ज़िक्र क्यों ??
और अगर खुदा हे तो फिर फिक्र क्यों ???

💕💕💕💕💕💕💕💕

"दो बातें इंसान को अपनों से दूर कर देती हैं,
एक उसका 'अहम' और दूसरा उसका 'वहम'..

💕💕💕💕💕💕💕💕

" पैसे से सुख कभी खरीदा नहीं जाताऔर दुःख का कोई खरीदार नहीं होता।"

💕💕💕💕💕💕💕


 दोस्तों आज हम एक अजीब प्राणी
 के बारे में पढेंगे -इस जीव का नाम हे.

"बीवी"


@ यह अक्सर रसोई और टीवी
     क सामने पाई जाती है.

@ इनका पौष्टिक आहार हे
     पति का भेजा .

@ ये पानी कम खून ज्यादा पीती है ...

@ इन्हें अक्सर नाराज़ होने
     का नाटक करते हुए
    देखा जाता है.

@ इस प्राणी का सबसे
    खतरनाक हथियार हे
    रोना और इमोशनली
    ब्लैकमेल करना...

@ उसके संपर्क में रहने से टेंशन
नाम की बीमारी हो सकती हे,
 जिसका कोई इलाज़ नहीं.

बस इनसे सावधान रहना 
"भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी"@

जिनकी शादी नही हुई..जी लो !
जिनकी शादी हो गयी...झेलो !!
        🙈 🙉 🙊


             " DARD "


Sabhi Insaano Mein Hai..
Magar...
Koi Dikhata Hai...
To...
Koi Chhupata Hai...



. " HUMSAFAR "


Sabhi Hai.....
Magar...
Koi Saath Deta Hai...
To...
Koi Chhod Deta Hai...



             " PYAR "


Sabhi Karte Hai...
Magar...
Koi Dil Se Karta Hai...
To...
Koi Dimag Se Karta Hai...



            " DOSTI "


Sabhi Karte Hai....
Magar...
Kuch Log Nibhate Hai...
Kuch Log Aazmate Hai...



 . " RISHTA "


Kai Logon Se Hota Hai...
Magar...
Koi Pyar Se Nibhata Hai..
To...
Koi Nafrat Se Nibhata Hai



           " EHSAAS "


Sabko Hota Hai...
Magar...
Koi Mehsoos Karta Hai...
To...
Koi Samajh Nahi Paata...



            " ZINDAGI "


Sabhi Jeete Hai...
Magar...
Koi Sab Kuch Paane K
Baad Bhi Dukhi Rehte Hai..
To...
Koi Lutake Khush Rehte Hai

💌💌💌💌💌💌💌


‬: "दुनिया से जो डरे, उसे कायर कहते हैं, दुनिया जिससे डरे, उसे शायर कहते हैं, और बीवी से जो डरे, उसे शौहर कहते हैं"



 "डूबते हैं तो पानी को दोष देते हैं, गिरते हैं तो पत्थर को दोष देते हैं, इंशान भी क्या अजीब हैं दोस्तों.... कुछ कर नहीं पाता तो किस्मत को दोष देता हैं."



: "जिसे दिल दिया वो दिल्ली चली गई, जिसे प्यार किया वो इटली चली गई, दिल ने कहा खुद ख़ुशी कर ले जालिम, बिजली को हाथ लगाया तो बिजली चली गई."

>>कुछ लोग जब रात को अचानक फोन का बैलेंस ख़त्म
होजाता है इतना परेशान हो जाते हैं माने जैसे सुबह
तक वो इन्सान
जिंदा ही नहीं रहेगा जिससे बात
करनी थी।

>> कुछ लोग जब फ़ोन की बैटरी 1-2%
हो तो चार्जर
की तरफ ऐसे भागते है जैसे उससे केह रहे
हो "तुझे कुछ
नहीं होगा भाई ! आँखे बंद मत करना मैं हूँ न !
सब
ठीक हो जायेगा।

>>कुछ लोग अपने फोन में ऐसे पैटर्न लॉक लगाते हैं
जैसे आई एस आई की सारी गुप्त फाइलें
उनके फ़ोन में
ही पड़ी हो।

>>कुछ लोग जब आपसे बात कर रहे होते हैं तो बार बार अपने
फ़ोन को जेब से निकालते हैं, लॉक खोलते हैं और वापस लॉक
कर देते हैं...वास्तव में वे कुछ देखते नहीं हैं,
बस ये जताते हैं
कि वो जाना चाहते हैं।

>>गलती से फ़ोन किसी दुसरे दोस्त के
यहाँ छुट जाए
तो ऐसा महसूस होता हैं जैसे
अपनी भोली-
भाली गर्लफ्रेंड
को शक्ति कपूर के पास छोड़ आये हो।


भिखारी-  कुछ खाने को दे दो ..
आदमी -  में तुम्हें बियर दूंगा .

भिखारी-  मै शराब नही पीता..
आदमी -  अच्छा ,सिगरेट ले लो ..
भिखारी - मै सिगरेट नहीं पीता ..
आदमी-  अच्छा,चलो तुम्हें कसीनो ले चलता हूँ ..
भिखारी -🃏 मै जुआ नहीं खेलता ..
आदमी -👰 तुम्हें गर्लफ्रेंड दिलवाता हूँ ..
भिखारी - मै अपनी पत्नी से 💖 प्यार करता हूँ ।
आदमी - ठीक हें, मै 🍪 खाना दूंगा , पर तुम्हें मेरे  घर चलना होगा । मै तम्हें अपनी 🙋 बीवी से मिलवाना चाहता हूँ ।
भिखारी - क्यों 
आदमी -  वह भी तो देखे की जो आदमी  सिगरेट नहीं पीता ,
जो आदमी  जुआ नहीं खेलता ,
          और 
अपनी पत्नी 👰 से प्यार  करता हे , ।
😇उसका क्या हाल होता है ।

हिंदी एक वैज्ञानिक भाषा है
और कोई भी अक्षर वैसा क्यूँ है
उसके पीछे कुछ कारण है ,
अंग्रेजी भाषा में ये
बात देखने में नहीं आती |
______________________
क, ख, ग, घ, ङ- कंठव्य कहे गए,
 क्योंकि इनके उच्चारण के समय
ध्वनि
कंठ से निकलती है।
एक बार बोल कर देखिये |

च, छ, ज, झ,ञ- तालव्य कहे गए,
क्योंकि इनके उच्चारण के
समय जीभ
तालू से लगती है।
एक बार बोल कर देखिये |

ट, ठ, ड, ढ , ण- मूर्धन्य कहे गए,
क्योंकि इनका उच्चारण जीभ के
मूर्धा से लगने पर ही सम्भव है।
एक बार बोल कर देखिये |
😀

त, थ, द, ध, न- दंतीय कहे गए,
क्योंकि इनके उच्चारण के
समय
जीभ दांतों से लगती है।
एक बार बोल कर देखिये |

प, फ, ब, भ, म,- ओष्ठ्य कहे गए,
क्योंकि इनका उच्चारण ओठों के
मिलने
पर ही होता है। एक बार बोल
कर देखिये ।
😀
________________________

हम अपनी भाषा पर गर्व
करते हैं ये सही है परन्तु लोगो को
इसका कारण भी बताईये |
इतनी वैज्ञानिकता
दुनिया की किसी भाषा मे
नही है
जय हिन्द
क,ख,ग क्या कहता है जरा गौर करें....
••••••••••••••••••••••••••••••••••••
क - क्लेश मत करो
ख- खराब मत करो
ग- गर्व ना करो
घ- घमण्ड मत करो
च- चिँता मत करो
छ- छल-कपट मत करो
ज- जवाबदारी निभाओ
झ- झूठ मत बोलो
ट- टिप्पणी मत करो
ठ- ठगो मत
ड- डरपोक मत बनो
ढ- ढोंग ना करो
त- तैश मे मत रहो
थ- थको मत
द- दिलदार बनो
ध- धोखा मत करो
न- नम्र बनो
प- पाप मत करो
फ- फालतू काम मत करो
ब- बिगाङ मत करो
भ- भावुक बनो
म- मधुर बनो
य- यशश्वी बनो
र- रोओ मत
ल- लोभ मत करो
व- वैर मत करो
श- शत्रुता मत करो
ष- षटकोण की तरह स्थिर रहो
स- सच बोलो
ह- हँसमुख रहो
क्ष- क्षमा करो
त्र- त्रास मत करो
ज्ञ- ज्ञानी बनो !!
Please SHARE... ""

हिंदी एक वैज्ञानिक भाषा है
और कोई भी अक्षर वैसा क्यूँ है
उसके पीछे कुछ कारण है ,
अंग्रेजी भाषा में ये
बात देखने में नहीं आती |
______________________
क, ख, ग, घ, ङ- कंठव्य कहे गए,
 क्योंकि इनके उच्चारण के समय
ध्वनि
कंठ से निकलती है।
एक बार बोल कर देखिये |

च, छ, ज, झ,ञ- तालव्य कहे गए,
क्योंकि इनके उच्चारण के
समय जीभ
तालू से लगती है।
एक बार बोल कर देखिये |

ट, ठ, ड, ढ , ण- मूर्धन्य कहे गए,
क्योंकि इनका उच्चारण जीभ के
मूर्धा से लगने पर ही सम्भव है।
एक बार बोल कर देखिये |
😀

त, थ, द, ध, न- दंतीय कहे गए,
क्योंकि इनके उच्चारण के
समय
जीभ दांतों से लगती है।
एक बार बोल कर देखिये |

प, फ, ब, भ, म,- ओष्ठ्य कहे गए,
क्योंकि इनका उच्चारण ओठों के
मिलने
पर ही होता है। एक बार बोल
कर देखिये ।
😀
________________________

हम अपनी भाषा पर गर्व
करते हैं ये सही है परन्तु लोगो को
इसका कारण भी बताईये |
इतनी वैज्ञानिकता
दुनिया की किसी भाषा मे
नही है
जय हिन्द
क,ख,ग क्या कहता है जरा गौर करें....
••••••••••••••••••••••••••••••••••••
क - क्लेश मत करो
ख- खराब मत करो
ग- गर्व ना करो
घ- घमण्ड मत करो
च- चिँता मत करो
छ- छल-कपट मत करो
ज- जवाबदारी निभाओ
झ- झूठ मत बोलो
ट- टिप्पणी मत करो
ठ- ठगो मत
ड- डरपोक मत बनो
ढ- ढोंग ना करो
त- तैश मे मत रहो
थ- थको मत
द- दिलदार बनो
ध- धोखा मत करो
न- नम्र बनो
प- पाप मत करो
फ- फालतू काम मत करो
ब- बिगाङ मत करो
भ- भावुक बनो
म- मधुर बनो
य- यशश्वी बनो
र- रोओ मत
ल- लोभ मत करो
व- वैर मत करो
श- शत्रुता मत करो
ष- षटकोण की तरह स्थिर रहो
स- सच बोलो
ह- हँसमुख रहो
क्ष- क्षमा करो
त्र- त्रास मत करो
ज्ञ- ज्ञानी बनो !!
Please SHARE... ""

* जरा सोचिये की शाम के
7:25 बजे है और आप घर जा रहे है वो भी एकदम अकेले।
ऐसे में अचानक से आपके सीने में तेज दर्द होता है जो
आपके हाथों से होता हुआ आपके जबड़ो तक पहुँच
जाता है। आप अपने घर से
सबसे नजदीक अस्पताल
 से 5 मील दूर है और
दुर्भाग्यवश आपको ये नहीं
समझ आरहा की आप वहां
तक पहुँच पाएंगे की नहीं।
आप सीपीआर में प्रशिक्षित
 है मगर वहां भी आपको ये
नहीं सिखाया गया की इसको
खुद पर प्रयोग कैसे करे।
ऐसे में दिल के दौरे से बचने
 के लिए ये उपाय आजमाए ;-
चूँकि ज्यादातर लोग दिल के
दौरे के वक्त अकेले होते है
बिना किसी की मदद के
उन्हें सांस लेने में तकलीफ
होती है । वे बेहोश होने लगते
ह और उनके पास सिर्फ 10 सेकण्ड्स होते है । ऐसे हालत
में पीड़ित जोर जोर से खांस
कर खुद को सामान्य रख
सकता है। एक जोर की सांस लेनी चाहिए हर खांसी से पहले
और खांसी इतनी तेज हो की
छाती से थूक निकले।
जब तक मदद न आये ये प्रक्रिया दो सेकंड से दोहराई
जाए ताकि धड्कण सामान्य
हो जाए ।
जोर की साँसे फेफड़ो में
ऑक्सीजन पैदा करती है
और जोर की खांसी की वजह
से दिल सिकुड़ता है जिस से
रक्त सञ्चालन नियमित रूप से
चलता है ।।।।।
जहाँ तक ही सके इस सन्देश को हरेक तक पहुंचाए । एक ह्रदय के डॉक्टर ने तो यहाँ तक कहाँ
की अगर हर व्यक्ति यह सन्देश
10 लोगो को भेजे तो एक जान
बचायी जा सकती है।
आप सबसे निवेदन है की
चुटकले भेजने की बजाय यह
सन्देश सबको भेजे ताकि लोगो
की जान बच सके ।
अगर आपको यह सन्देश बार बार मिले तो परेशान होनेकी
बजाय आपको खुश होना
चाहिए की आपको यह बताने
वाले बहुत जन है की दिल के दौरे
से कैसे बचा जाये। धन्यवाद ।

पप्पू के 4 बच्चे थे.
एक दिन अखबार में खबर आई
कि जिस व्यक्ति के 5 या अधिक बच्चे हैं, सरकार
उन्हें 20000 रुपया महीना देगी.

यह खबर पप्पू ने अपनी पत्नी को दिखाई और
बोला – “अगर तुम नाराज़ न हो तो तुमसे एक बात
कहूँ … ?”

पत्नी – “नहीं होऊंगी … कहो !”
पप्पू – “मेरी गर्ल-फ्रेंड के पास भी मेरा एक बच्चा है
… तुम कहो तो उसे भी अपने घर ले आऊँ … हमें ये
20000
रुपये महीने मिलने लगेंगे !”

पत्नी – “ठीक है … ले आओ !”
पप्पू खुशी-खुशी बच्चे को लेने चला गया.

जब वह बच्चे को लेकर वापस
लौटा तो देखा कि उसके 2 बच्चे गायब हैं.

उसने पत्नी से पूछा –“दो बच्चे कहां गए ?”
.
.
.
.
.
.
.
.
.
पत्नी – “जिसके थे वो ले गया … अब अखबार कोई
ऐसी चीज़ तो है नहीं कि अकेले तुम्हारे ही घर में
आती हो ?”

पप्पू के 4 बच्चे थे.
एक दिन अखबार में खबर आई
कि जिस व्यक्ति के 5 या अधिक बच्चे हैं, सरकार
उन्हें 20000 रुपया महीना देगी.

यह खबर पप्पू ने अपनी पत्नी को दिखाई और
बोला – “अगर तुम नाराज़ न हो तो तुमसे एक बात
कहूँ … ?”

पत्नी – “नहीं होऊंगी … कहो !”
पप्पू – “मेरी गर्ल-फ्रेंड के पास भी मेरा एक बच्चा है
… तुम कहो तो उसे भी अपने घर ले आऊँ … हमें ये
20000
रुपये महीने मिलने लगेंगे !”

पत्नी – “ठीक है … ले आओ !”
पप्पू खुशी-खुशी बच्चे को लेने चला गया.

जब वह बच्चे को लेकर वापस
लौटा तो देखा कि उसके 2 बच्चे गायब हैं.

उसने पत्नी से पूछा –“दो बच्चे कहां गए ?”
.
.
.
.
.
.
.
.
.
पत्नी – “जिसके थे वो ले गया … अब अखबार कोई
ऐसी चीज़ तो है नहीं कि अकेले तुम्हारे ही घर में
आती हो ?”

 हर बार मुझे जख्म-ए-दिल ना दिया कर,
तू मेरी नहीं, तो मुझे दिखाई ना दिया कर;
सच-झूठ तेरी आँखों से हो जाता हैं जाहिर,
क़समें ना खा, इतनी सफाई ना दिया कर..


हम हसरतों की ग़र्द में गुम हो के रह गए
मंज़िल का दूर-दूर तक रस्ता न मिला ।

हमने बिछड़े हुए दिल के चैन को
दर-दर की ख़ाक छान के ढूंढा , न मिला ।



 तुझे देखता हूँ तो डर जाता हूँ कहीं फिसल ना जाऊ

मौसम मुहब्बत का भी है...और बारिश का भी...
💘☔


तुझे देखता हूँ तो डर जाता हूँ कहीं फिसल ना जाऊ

मौसम मुहब्बत का भी है...और बारिश का भी...
💘☔

Saturday, October 18, 2014

जो जमीं जीती थी जीवन के लिये
नाप से ज्यादा थी दफन के लिये ।

यूं हम आपस में लड़कर थक गए
घर से तो निकले थे दुश्मन के लिये ।

घर में आए हो तो थोड़ा रो भी लो
चेहरा बन जाएगा दर्पन के लिये ।

लड़ रहें हैं जलते चूल्हे हर तरफ ...
और हम, तुम सब हैं ईंधन के लिये ।



बाज़ार ए इश्क़ में कोई सौदा न मिला
दिलबर से दिल लगाने का मौका न मिला ।

हालात जान के भी पूछ रहे हैं
क्या आपको हमारा लिफाफा नहीं मिला ।



 ये सोचकर रोक लेता हूँ कलम को,
तेरी तारीफ लिखते लिखते,
की कहीं इन लफ़्ज़ों को सबसे बेहतरीन
होने का गुमान ना हो जाये
एक बार पुलिस ने 3 लड़के और 1 लड़की को जंगल में पकड़ा

पुलिस : तुम्हारा नाम क्या है और यहाँ क्या कर रहे थे ?

लड़का : सर मै गोपाल हूं और बांसुरी बजा रहा था ।

पुलिस : ठीक है तुम जा सकते हो।

दूसरा लड़का : सर मेरा नाम मोहन है और मैं बांसुरी बजा रहा था।

पुलिस : तुम जा सकते हो।

तीसरा लड़का : सर मेरा नाम किसान हैं और मैं भी बांसुरी बजा रहा था।

पुलिस : तुम भी जा सकते हो।

पुलिस लड़की से : क्या तुम भी बांसुरी बजा रही थी ?

लड़की : नही सर मेरा नाम बांसुरी हैं ।


निराला हूँ मै, मधुशाला हूँ मै
साहित्य का हाला हूँ मै ,मतवाला हूँ मै
परीक्षा हूँ मै ,पुरस्कार हूँ मै
मानवता का प्यार हूँ मै ,
साहित्य का संसार हूँ मै
तपस्वी हूँ मै, मनस्वी हूँ मै
यशश्वी हूँ मै ,ओजश्वी हूँ मै
युग परिवर्तन हूँ मै, पुरातन दर्शन हूँ मै
हर कल्पना हूँ मै ,हर आधार हूँ मै
साहित्य की आत्मा हूँ मै
हर कलम में परमात्मा हूँ मै
साहित्य के कण -कण में,नभ थल जल में
युग परिवर्तन की पगडण्डी हूँ मै
हिंदी हूँ मै हिंदी हूँ !!
सभी को हिंदी दिवस की बधाई

सिगरेट के बगैर हम जी सकते हैं। फिर भी सिगरेट बनाने वाला अरबपति ।

शराब के बगैर हम जी सकते हैं, फिर भी शराब बनाने वाला अरबपति...

मोबाइल के बगैर भी हम जी सकते हैं, फिर भी मोबाइल बनाने वाले अरबपति......

कार के बगैर हम जी सकते हैं, फिर भी कार बनाने वाले अरबपति....

🍪अन्न के बगैर हम कदापि नहीं जी सकते , लेकिन अन्न को पैदा करने वाला किसान गरिब और दरिद्री।

✅ एक भयानक सत्य। ✅

✅✅✅✅✅
उचित लगे तो ये बात कृपया आगे बढाए, शेयर करें।।

✒कोई चाहे कितना भी महान क्यों ना हो जाए, पर कुदरत कभी भी किसीको महान बननेका मौका नहीं देती।।
कंठ दिया कोयलको, तो रूप छीन लिया। रूप दिया मोरको, तो ईच्छा छीन ली। दि ईच्छा इन्सानको, तो संतोष छीन लिया। दिया संतोष संतको, तो संसार छीन लिया। दिया संसार चलाने देवी-देवताओंको, तो उनसे भी मोक्ष छीन लिया। दिया मोक्ष उस निराकारको, तो उसका भी आकार छीन लिया।।
मत करना कभी भी ग़ुरूर अपने आप पर 'ऐ इंसान', मेरे रबने तेरे और मेरे जैसे कितने मिट्टीसे बनाके मिट्टीमें मिला दिए।।

माँ ने एक शाम दिनभर की लम्बी थकान एवं काम के बाद जब डिनर बनाया तो उन्होंने पापा के सामने एक प्लेट सब्जी और एक जली हुई रोटी परोसी। मूझे लग रहा था कि इस जली हुई रोटी पर पापा कुछ कहेंगे, परन्तु पापा ने उस रोटी को आराम से खा लिया । हांलांकि मैंने माँ को पापा से उस जली रोटी के लिए "साॅरी" बोलते हुए जरूर सुना था।और मैं ये कभी नहीं भूल सकता जो पापा ने कहा: "मूझे जली हुई कड़क रोटी बेहद पसंद हैं।"
देर रात को मैने पापा से पुछा, क्या उन्हें सचमुच जली रोटी पसंद हैं?
उन्होंने कहा- "तुम्हारी माँ ने आज दिनभर ढ़ेर सारा काम किया, ओर वो सचमुच बहुत थकी हुई थी। और वैसे भी एक जली रोटी किसी को ठेस नहीं पहुंचाती परन्तु कठोर-कटू शब्द जरूर पहुंचाते हैं।
तुम्हें पता है बेटा - "जिंदगी भरी पड़ी है अपूर्ण चीजों से...अपूर्ण लोगों से... कमियों से...दोषों से...मैं स्वयं सर्वश्रेष्ठ नहीं, साधारण हूँ और शायद ही किसी काम में ठीक हूँ। मैंने इतने सालों में सीखा है कि- "एक दूसरे की गलतियों को स्वीकार करना.. नजरंदाज करना.. आपसी संबंधों को सेलिब्रेट करना।"
मित्रों, जिदंगी बहुत छोटी है..उसे हर सुबह-शाम दु:ख...पछतावे...खेद के बर्बाद न करें। जो लोग तुमसे अच्छा व्यवहार करते हैं, उन्हें प्यार करों और जो नहीं करते उनके लिए दया सहानुभूति रखो ।

Wo Meri Soch Hai..
Koi Or Use Soche To
kyu..
Wo Mere Laboon Ka
Nagma Hai..
Koi Use Gungunaye To
Kyu..
Wo Meri Chahat Hai..
Koi Or Use Chahe To
Kyu..
Wo Meri Nazar Ka
Aaina Hai..
Koi Or Use Dekhe To
Kyu..
Wo Sirf Or Sirf Meri
Dua Hai..
Koi Or Use Mange To
Kyu....

Sapno Ki Duniya Ajib Lagti Hai,
Jhuthi Hi Sahi Par Har Khushi Nasib To Hoti Hai,
Beshak Aate Hai Sapne Kuch Pal Ke Liye,
Par In Palo Me ?jannat? Kitni Karib Hoti Hai?



‬: Badi Asaani Se Dil Lgaaye Jaate Hain
Par Badi Mushkil Se Waade Nibhaye Jaate Hain
Le Jaati Hai Mohabbat Un Raaho Par
Jaha Diye Nahi Dil Jlaaye Jaate Hain.



 Tum Hoti To Aisa Hota, Tum Hoti To Waisa Hota
Tum Is Baat Pe Itna Hasti, Tum Uss Baat Pe Itna Khush Hoti,
Tum Is Baat Pe Ye
Kehti,tum Uss Baat Pe Wo Kahati
Shukar Hai Tum Nahi Ho!!!

Ultimate Hit!!





HUSBAND calls from Delhi to his WIFE in Chandigarh
📞








SERVANT picked the phone.








HUSBAND: Memsaab  se baat karao 








SERVANT: Woh toh Sahab ke saath kamre 🚪mein hai








HUSBAND: Par Sahab to mai hoon 








SERVANT: Ab mai kya karu?









HUSBAND: Maar de dono ko  Mai hold karta hoon 








After killing..🔪
SERVANT: Laasho ka kya karu? 








HUSBAND: Ghar ke piche wale swimming pool mein phek ke bhaag jaa....









SERVANT: Par hamare ghar mein to swimming pool hi nahi hai..
😯




HUSBAND: Ye 45678922 hai...??








SERVANT: Nahi... Ye 45688922 hai...








HUSBAND: Oh Sorry, Wrong Number 😆😆

एक सुंदर कविता...
🐋
छोटी सी जिंदगी है ,
हर बात में खुश रहो।
:::::::
जो पास में ना हो ,
उनकी आवाज़ में खुश रहो।
::::::::🐋
कोई रूठा हो तुमसे ,
उसके इस अंदाज़ में खुश रहो।
::::::::🐋
जो लौट के नही आने वाले है,
उन लम्हो कि याद में खुश
रहो।
::::::::🐋
कल किसने देखा है ,
अपने आज में खुश रहो।
::::::::🐋
खुशियों का इन्तेजार किसलिए ,
दुसरो कि मुस्कान में
खुश रहो।
::::::::🐋
क्यूँ तड़पते हो हर पल किसी के साथ को ,
कभी तो अपने
आप में खुश रहो।
:::::::🐋
छोटी सी जिंदगी है ,
हर हाल में खुश रहो।
Good Morning 
राजू: पत्नी को बेगम क्यूं कहते है?
बीरू: क्यूंकि शादी के बाद सारे गम पति के और पत्नी तो बे-गम हो जाती है.

टीचर : राजू तुम किस लिए कॉलेज आते हो.
छात्र : विद्या के लिए सर.
टीचर: तो आज तुम सो क्यों रहे हो.
छात्र: आज विद्या नहीं आई है सर.

किडनैपर: तेरी बीवी मेरे कब्जे में है, सबूत के तौर पर दो अंगुली भेज रहा हूं.
संता: सबूत पक्का नहीं है, मुंडी भेज मुंडी.

एक आदमी: भैया बाल छोटे कर दो.
नाई : कितने छोटे कर दूं साहब?
आदमी : इतने कर दो कि बीबी के हाथो में ना आ सकें.

मैडम: भूतकाल, वर्तमान काल का और भविष्य काल का एक उदाहरण मैं देती हूं एक तुम देना: मैं सुंदर थी, सुंदर हूं, सुन्दर रहूंगी!
गोलू: आपको वहम था, वहम है, वहम ही रहेगा!

दादा (पोते से)- तेरी टीचर आ रही है, जा छुप जा.
पोता- पहले आप छुप जाओ, आपकी मौत के बहाने मैंने दो हफ्ते की छुट्टी ले रखी है.

शराबी (डॉक्टर से) - आप मेरी शराब छुड़वा सकते हो, क्या?
डॉक्टर - हां क्यों नही.
शराबी - तो पुलिस ने मेरी 20 बोतल पकड़ी है प्लीज छुड़वा दो.

डॉक्टर - आपके तीन दांत कैसे टूट गए ?
मरीज - पत्नी ने कड़क रोटी बनाई थी.
डॉक्टर - तो खाने से इनकार कर देते !
मरीज – जी, वही तो किया था … !!!

मरीज: मुझे बीमारी है कि खाने के बाद भूख नहीं लगती, सोने के बाद नींद नहीं आती, काम करूं तो थक जाता हूं!
डाक्टर : सारी रात धूप में बैठो ठीक हो जाओगे!

डॉक्टर: अब आप खत्रे से बहार है, फिर भी आप ईतना डर क्यों रहे हैं.

मरीज: जिस ट्रक से मेरा दुर्घटना हुआ था उसपे लिखा था - जिंदगी राही तो फिर मिलेंगे.

पत्नी: मैंने तुम्हें बिना देखे शादी की.. कैन यू बिलीव दैट? पति: और मेरी हिम्मत तो देखो.. मैंने तुम्हें देखने के बाद भी तुमसे शादी की…??

जब गब्‍बर पैदा हुआ तो उसकी मम्‍मा ने उसे 3 थप्‍पड़ लगाए.
गब्‍बर के पिता: क्‍या बात हो गई?
गब्‍बर की मां: कमबख्त पैदा होते ही पूछ रहा था कि कितने आदमी थे…

पत्नी: तुम मुझसे कितना प्यार करते हो?
पति: शाहजहां से भी ज्यादा.
पत्नी: मेरे मरने के बाद ताजमहल बनाओगे.
पति: मैं तो प्लॉट ले भी चुका हूं पगली देर तो तू ही कर रही है.

मनू: घर के सभी कीमती सामान छुपा कर रख दो मेरे दोस्त पार्टी करने आ रहे हैं
पत्नीः क्यों तुम्हारे दोस्त चोर हैं जो सामान चुरा लेंगे.
मनू: नहीं, पहचान लेंगे.
🙉🙈🙊🙉🙈🙊🙉🙈🙊

Friday, October 17, 2014

📋👬👬👬👬👬👬👬📋

!!!Superb!!!
 English paper for 12th class

Question :-What is love and explain in details ? ( 20 marks)

Answer:

🔸USA's Student.......
Answer: Love is life.

(marks : 5 out of 20 )

🔸UK's Student......
 Answer : Love is pain.

 ( marks : 5 out of 20 )

🔸UAE's Student......
 Answer : Love Khuda hai.

 ( marks : 5 out of 20 )



Indian Student........
Answer :
.
.
.
.
.

- Definition:
A serious disorder of heart due to relationship between men & women that can cause death of 1 or both depending on the resistance associated

- TYPES:
1 sided & 2 sided

- AGE:
Usually occurs in teenages but nowdays can be found in any age

- SYMPTOMS:
Tension
Daydreaming
Insomnia
Phone Addiction

- DIAGNOSIS BY:
Diary
Photos
Mobile

- TREATMENT:
Anti-LOVE therapy by Father's Shoe
or
Mother's Sandal......

(marks 20 out of 20 )

 Excellent !!

______________________

NOTE :-
Don't ask Indian students ,
They can stretch any thing for 20 marks ! 


Send 2 all indians... ...

Gupta ji ke Ghar Sharmaji aaye..

Guptaji Apne Bachhon ki Pehchaan karane Lage...

Ye Meri Beti RANI
Shadi Se Pehle Hum Mumbai mein "Rani Baag" Ghumne Jaaya karte thhe.. Uski Yaad mein Iska Naam Rani Rakha.

Sharmaji : Wah..Pyari Bitiya hai

Ye mera Beta TAJ,
Shadi ke 5 Saal baad Second Honeymoon pe Hum Agra gaye thhe.. uski yaad mein...

Sharmaji : Wah..bahot Sochke Naam Rakhe hai aapne..!

Aur yeh mera Chhota beta
KOHINOOR..

Sharmaji : Kya baat hai.! Matlab aap London mein kohinoor Heera dekh Aaye.?

Guptaji : Arey Nahi..
Hum toh Precaution Le Rahe thhe.. Lekin Iss Brand ne Dokha de diya.!!


✳ एक लड़के 🚹 की शादी 🚻 हो गई..
कल का लड़का 👲 आज पति 👨 बन गया..

✴ कल तक मौज 🚴 करता, हर एक पर comment💘 कसने वाला लड़का,
अब किसी का रखवाला 💪 बन गया..

🛃 कल तक अंडरवियर पर पूरे घर 🏤 में घूमने वाला लड़का,
आज नाईट सूट 👘 पहन कर बेडरूम में जाना सीख गया..

♎ रोज मजे से पैसे 💰खर्च करने वाला लड़का
आज साग-सब्जी 🍆 का भाव करना सीख गया..

📳 कल तक FULL SPEED में बाइक 🚲 चलाने वाला लड़का,
आज BIKE के पीछे बैठालकर 🚳हौले हौले चलाना सीख गया..

🛂 कल तक तो तीन टाईम फुल खाना 🍚 खाने वाला लड़का
आज अपने ही घर में खाना बनाने में मदद🍜 करना सीख गया...

💠 हमेशा जिद 🎭 करने वाला लड़का,
आज किसी की जिदों 🌹को पूरा करना सीख गया..

♻ कल तक तो मम्मी 👵 से काम करवाता लड़का,
आज बीबी 👩 के काम करना सीख गया..

♒ कल तक तो भाई-बहन 👫के साथ झगड़ा करता लड़का,
आज साली सालों से प्यार 💏 से बोलना सीख गया..

🈸 पिता की आँख 👀 का पानी,
बीबी के ग्लास 🍸का पानी बन गया..

❎ फिर भी लोग कहते हैं कि बेटी 👰परायी हो गयी..

🚶पर वास्तव में बेटा पराया होता है ।


➡➡ यह बलिदान केवल लड़का ही कर सकता है, जो अपने ही घर में रहकर पराया हो जाता है इसिलिए हमेशा बेचारे लड़के की झोली दया और प्यार से भरी रखना⬅⬅

👆👆👆👆👆👆👆

शेयर जरुर करें और लडकों को सम्मान दे!
👦👦👦👦👦👦
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
गलत फहमियों के सिलसिले इतने दिलचस्प है ,
हर ईंट सोचती है कि दीवार बस मुझसे
जिन्दा है ....!


 जब हौसला बना लिया ऊँची उड़ान का..
फिर देखना फ़िज़ूल है क़द आसमान का...!!


 ठोकरे खा कर भी ना संभले तो, मुसाफिर का नसीब वरना पत्थरों ने तो, अपना फ़र्ज़ निभा दिया।


 कोशिशें की समझदार बनने की..
लेकिन खुशियाँ बेवकूफियों से
ही मिली...!!

जनाब मत पूछिए हद हमारी गुस्ताखियों की----
---हम आईना ज़मीं पर रखकर आसमां कुचल दिया करते
हे---!!


मेरा यही अंदाज़ ज़माने को खलता है...
की मेरा चिराग हवा के खिलाफ क्यूँ जलता है।।।


जलील करके जिस फकीर को तूने  किया रुखसत..
वो भीख लेने नही ...
तुजे दुआऐं देने  आता था...!!




लोग कहते हैं कि तुम्हारी आस्तीन मे सांप हैं
यारों मैं क्या करूं मेरा वजूद ही चन्दन का है





बड़े नादाँन है वो लोग जो इस दौर में भी वफ़ा की उम्मीद रखते हैं,
यहाँ तो दुआ कबूल ना हो तो लोग भगवान बदल देते हैं!!

उमर की राह मे रास्ते बदल जाते हैं,
वक़्त की आँधी मे इंसान बदल जाते हैं,
सोचते हैं आपको इतना याद ना करें,
लेकिन आँख बंद करते ही इरादे बदल जाते हैं."

sab se chupa kar dard jo woh
muskura diya,
us ki hansi ne to aaj mujhe rula
diya.
lehje se uth raha tha har ik dard ka
duhan,
chehra bata raha tha k kuch ganwa
diya .
aawaz mein therao tha aankhoon
mein nami thi,
or keh raha tha k maine sab kuch
bhula diya. !
jane kya us ko loghon se thi
shikayatein
tanhaiyon ke daish mein khud ko
basa diya,
khud bhi voh hum se bichar kar
adhura sa ho gaya
mujh ko bhi itne loghon mein tanha
bana diya..

sab se chupa kar dard jo woh
muskura diya,
us ki hansi ne to aaj mujhe rula
diya.
lehje se uth raha tha har ik dard ka
duhan,
chehra bata raha tha k kuch ganwa
diya .
aawaz mein therao tha aankhoon
mein nami thi,
or keh raha tha k maine sab kuch
bhula diya. !
jane kya us ko loghon se thi
shikayatein
tanhaiyon ke daish mein khud ko
basa diya,
khud bhi voh hum se bichar kar
adhura sa ho gaya
mujh ko bhi itne loghon mein tanha
bana diya..

उन्हीं को ढूंढ रही है निगाहे-शौक़ मेरी
जो बन के अजनबी महफ़िल में आये बैठे हैं ।

निगाह नीची किए सर झुकाए बैठे हैं
यही तो हैं जो मेरा दिल चुराये बैठे हैं ।

रुका रुका सा तबस्सुम झुकी झुकी नज़रें
जो राज़ छुप नहीं सकता छुपाए बैठे हैं ।

बड़े हसीन तसव्वुर में खो गया हूं मैं
कि जैसे वो मेरे पहलू में आए बैठे हैं ।
•~•~•~•~•~•~•~•~•~•~•~

Dedicated to all my dear Frnds:

अगर बिकी तेरी दोस्ती...
तो पहले ख़रीददार हम होंगे..!
तुझे ख़बर न होगी तेरी क़ीमत ..
पर तुझे पाकर सबसे अमीर हम होंगे..!!
दोस्त साथ हो तो रोने में भी शान है..
दोस्त ना हो तो महफिल भी समशान है!

सारा खेल दोस्ती का है ऐ मेरे दोस्त,
वरना जनाजा और बारात एक ही समान है !! ....
A guy was playing golf one day and he got lost. He saw a lady up ahead of him and went to her and said, "Can you please help me, I don't know what hole I'm on".
" She told him "You are one hole behind me. I'm on 7; you're on 6."

He thanked her & continued playing golf. Later he got lost again. He saw the same lady and went to her again kind of embarrassed.

"I'm sorry to bother you again but I'm lost again, can you please tell me what hole I'm on."

Lady : You are one hole behind me. I'm on 14; you are on 13.

Again he thanked her and continued playing golf.

When he finished he saw her in the clubhouse. He went up to her and asked if he could buy her a drink for helping him out. She accepted.

As they were drinking & talking he asked her what she did for a living.

"I'm in sales."

He replied, "No kidding so am I. What do you sell?"

lady : It's too embarrassing to tell.

But after he kept pleading to know what she sold she said she'd tell him if he promised not to laugh. He promised.

Lady : I sell WHISPER (Sanitary Napkins).

He immediately fell to the floor laughing hysterically.

Lady : You promised you wouldn't laugh.

He replied, "I'm sorry, but I couldn't help it. I sell toilet paper........I'm still one hole behind you."





and the lady fell to the floor laughing...................

 एक 18 साल का लड़का ट्रेन में खिड़की के पास वाली सीट पर बैठा था। अचानक वो ख़ुशी में जोर से चिल्लाया "पिताजी, वो देखो, पेड़ पीछे जा रहा हैं"। उसके पिता ने स्नेह से उसके सिर पर हाथ फिराया।
वो लड़का फिर चिल्लाया "पिताजी वो देखो, आसमान में बादल भी ट्रेन के साथ साथ चल रहे हैं"। पिता की आँखों से आंसू निकल गए।
पास बैठा आदमी ये सब देख रहा था। उसने कहा इतना बड़ा होने के बाद भी आपका लड़का बच्चो जैसी हरकते कर रहा हैं। आप इसको किसी अच्छे डॉक्टर से क्यों नहीं दिखाते?? पिता ने कहा की वो लोग डॉक्टर के पास से ही आ रहे हैं। मेरा बेटा जन्म से अँधा था। आज ही उसको नयी आँखे मिली हैं।
...
नेत्रदान करे। किसी के जीवन में रौशनी भरे।
...
दुसरे मैसेज की तरह इसे भी कोपी करके अधिक से अधिक शेयर करें।
              - जनहित में जारी।

सुहागरात को कमरे की लाइट बंद थी और लड़की दूल्हे का इन्तजार कर रही थी

लड़का दरवाजा खोल के कमरे में आया

और जल्दी में लड़की से बोला

लड़का :“जल्दी से अपने कपड़े उतारो”

लड़की ने कपड़े उतार लिए

और खूब अच्छे तरीके से दोनो ने सेक्स किया

सेक्स के बाद लड़का बोला : “अब जल्दी से कपड़े पहन लो”

लड़की: “क्यू ?, क्या हुआ”

लड़का: “दूल्हा आने वाला है“


कविता for all Daddy's👤

वो पिता👤 होता है
वो पिता👤 ही होता है

जो अपने बच्चो को अच्छे
विद्यालय में पढ़ाने के लिए
दौड भाग करता है...

उधार लाकर donation भरता
है, जरूरत पड़ी तो किसी के भी
हाथ पैर भी पड़ता है
....... वो पिता👤 होता हैं ।।

हर कोलेज में साथ👥साथ
घूमता है, बच्चे के रहने के
लिए होस्टल ढुँढता है...
स्वतः फटे कपडे पहनता है
और बच्चे के लिए नयी जीन्स👖
टी-शर्ट लाता है
.......... वो पिता👤 होता है ।।

खुद खटारा फोन📞 वपरता है पर
बच्चे के लिए स्मार्ट फोन लाता है...

बच्चे की एक आवाज सुनने के
लिए, उसके फोन में पैसा भरता है
....... वो पिता👤 होता है ।

बच्चे के प्रेम विवाह के निर्णय पर
वो नाराज़ होता है और गुस्से
में कहता है सब ठीक से देख
लिया है ना, "आपको कुछ
समजता भी है?" यह सुन कर
बहुत रोता है
.......वो पिता👤 होता हैं ।।

बेटी की विदाई पर दिल की
गहराई से रोता है,
मेरी बेटी का ख्याल रखना हाथ
जोड़ कर कहता है
......... वो पिता👤 होता है ।।


पिता का प्यार दिखता नहीं है
सिर्फ महसूस किया जाता है।
माँ पर तो बहुत कविता लिखी
गयी है पर पिता पर नहीं।
पिता का प्यार क्या है दुनिया
को बता दो। सहमत हो तो इसे
ज्यादा से ज्यादा forward करे।



Best Advice To Women By A Skin Specialist:
"Always Go Out Without Bra !
Nobody Will Notice The Wrinkles On
Your Face And dark circles...
Under Your Eyes!"...



Maid while cleaning bed, finds a condom..
She asks: "memsaab, ye kya hai??"
Memsaab: "tumhaare gaaon me sex nahi karte kya??"
Maid: " karte hai par itna bhi nahi karte ki mard ki khaal utar jaaye.."


There are 70 ways to keep a man happy.
One is Alcohol..!
The rest is 69...!


Sign outside a silicon breast implant clinic:
We rearrange alphabets...
"LEMONS"
into
"MELONS" .

LADY to Baba:-
mere pati roz aadhi raat ko kahin chale jate hain, aur subah tak vapas nahi aate.
Baba: Sundari..! Ye
"Samasya" hai yaa... "Amantran"..?

: Dukh me khusi ki wajah banti h mohabbat,
Dard me yaado ki wajah banti h mohabbat
Jab kuch b acha nai lagta hume duniya me
Tab humare jine ki wajah banti h Mohabbat



Aao Kisi Shab Mujhe Toot Ke Bikharta Dekho
Meri Ragon Mai Zehr Judaai Ka Utarta Dekho
Kis Kis Adaa Se Tujhe Maanga Hai Khuda Se
Aao Kabhi Mujhe Sajdon Mai Sisakta Dekho..



 स्वर्ग का सपना छोड़ दो,
नर्क का डर छोड़ दो,
कौन जाने क्या पाप ,
क्या पुण्य,
बस...किसी का दिल न दुखे
अपने स्वार्थ के लिए,
बाकी सब कुदरत पर छोड़ दो।।
          

Teri Yaad Nay

Teri Yaad Nay Meray Dil Ko Saja Rakha Hai
Teray Pyar Main Sab Ko Bhula Rakha Hai

Kuch Acha Nahin Legta Teri Judai Kay Baad
Ek Teri Yaad Ko Sinay Say Laga Rakha Hai

Tera Milna To Abb Aik Khawab Hi Lagta Hai
Najanay Abb Kyoon Dil Ko Bhula Rakha Hai

Sab Kuch Lut Gaya Hamara Teray Pyar Main
Teri Yaad Ko Palkoon Main Chupa Rakha Hai

Muqadar Say Miltay Hain Bichar Kay Warna
Ajj Bhi Tera Naam Dil Main Saja Rakha Hai

Najanay Koi Nahin Basta Teray Siva Ankh Main
Aik Teri Tasveer Ko Dil Main Chupa Rakha Hai


Jab Rooh Kisi Bojh Se Thak Jaati Hai
Ahsaas Ki Lo Aur Bhi Barh Jaati Hai
Mai Barhta Hun Zindagi Ki Janib Lekin
Zanjeer Si Paon Mai Chanak Jaati Hai..

Har Pal Me Khushi Deti Hai Maa,
Apni Zindagi Se Jeevan Deti Hai Maa,
Bhagvaan Kya Hai Maa Ki Puja Karo Janaab,
Kyuki Bhagvaan Ko Bhi Janam Deti Hai Maa?


Uske liye saari duniya se bagawat ki thi
Yaad aata hai maine bhi mohabbat ki thi
Usko chhod ke haste huye ghar aakar,
Itna roye the ki aankho ne b shikayat ki thi


 Zubaan khamosh ankhon me nami hogi
Yahi bas meri ek dastan-e-zindagi hogi
Bharne ko toh har zakham bhar jayega
Kese bharegi wo jagah jaha teri kami hogi

Thursday, October 16, 2014

‬: पेट उसका भर जाता था बस
रोटियाँ बेलकर,
कुदरत का कोई
करिश्मा ही था जिसे हम माँ कहते थे|



Sagar Mei Gehraayi Hoti Hai,
Yaadon Mei Tanhayi Hoti Hai,
Is Busy Life Mei Kaun Kisko Yaad Karta Hai,
Aur Agar Karta Hai To Uski Yaado Mei Sachhayi Hoti Hai?



 Dil Me Rahne Wale Ankhon Ki Baat Samaj Lete Hai.
Sapno Ko We Mulakat Samaj Lete Hai.
Rota To Asma B Apni Jami Ke Liye.
Lekin Kuch Log Use Barsat Samaj Lete Hai?



Nigaho Mein Manzil Thi.
Gire Aur Gir Kar Sambhalte Rahe.
Hawao Ne Bahut Koshish Ki.
Magar Chirag Aandhiyo Mein Bhi Jalte Rahe?



: Ishq Mohbat To Hazaro Karte He
Gum Aur Judai Se Sabhi Darte He
Hum To Na Ishq Karte He Na Mohbat Bus
Dost Ki Ek Smile K Liye Sms Karte Hai?



Har Sapna Khushi Pane Se Pura Nahi Hota,
Koi Kisi K Bina Adhora Nahi Hota.
Jo Chand Roshan Karta Hai Rat Bhar Sab Ko,
Har Raat Woh Bhi To Poora Nahi Hota?..!

 दाग तेरे दामन के धुले ना धुले !!!!
नेकिया तेरी तराजू में तुले न तुले !!!!!
आज ही गुनाहों से कर ले तोबा !!
ख़ुदा जाने कल तेरी आँख खुले ना खुले


क्या हिंदू क्या मुसलमान ........

बड़े फ़क्र से करते हैं.....

अपने-अपने धर्म और ईमान का बखान.....

मयखाना हो या दवाखाना....

सब एक से बन जाते हैं....

बेबस और लाचार इंसान

मानो या न मानो.....
ये ही है हक़ीक़त मेरी जान ।


 Kash Humari Bhi Parwah Kisi Ne Ki Hoti,
To Ye Duniya Humse Ruswa Na Hoti,
Agar Aata Aap Jaisa Muskurana Humein,
To Humse Bhi Kisi Ne Mohbbat Ki Hoti?



लेकर आना उसे मेरे जनाजे में ..
एक आखरी हसीन मुलाकात होगी .

मेरे जिस्म में जान न हो मगर .
मेरी जान तो मेरे जिस्म के पास होगी


 Zubaan khamosh ankhon me nami hogi
Yahi bas meri ek dastan-e-zindagi hogi
Bharne ko toh har zakham bhar jayega
Kese bharegi wo jagah jaha teri kami hogi



 Uske liye saari duniya se bagawat ki thi
Yaad aata hai maine bhi mohabbat ki thi
Usko chhod ke haste huye ghar aakar,
Itna roye the ki aankho ne b shikayat ki thi

पिज्जा... 🍕

पत्नी ने कहा - आज धोने के लिए ज्यादा कपड़े मत निकालना…

- क्यों?? उसने कहा..

- अपनी काम वाली बाई👵 दो दिन नहीं आएगी…

- क्यों??

- गणपति के लिए अपने नाती से मिलने बेटी के यहाँ जा रही है, बोली थी…

- ठीक है, अधिक कपड़े नहीं निकालता…

- और हाँ!!! गणपति के लिए पाँच सौ रूपए दे दूँ उसे? त्यौहार का बोनस..

- क्यों? अभी दिवाली आ ही रही है, तब दे देंगे…

- अरे नहीं बाबा!! गरीब है बेचारी, बेटी-नाती के यहाँ जा रही है, तो उसे भी अच्छा लगेगा… और इस महँगाई के दौर में उसकी पगार से त्यौहार कैसे मनाएगी बेचारी!!

- तुम भी ना… जरूरत से ज्यादा ही भावुक हो जाती हो…

- अरे नहीं… चिंता मत करो… मैं आज का पिज्जा खाने का कार्यक्रम रद्द कर देती हूँ… खामख्वाह 💵पाँच सौ रूपए उड़ जाएँगे, बासी पाव के उन आठ टुकड़ों के पीछे…

- वा, वा… क्या कहने!! हमारे मुँह से पिज्जा छीनकर बाई की थाली में??

तीन दिन बाद
… पोंछा लगाती हुई कामवाली बाई से पति ने पूछा...

- क्या बाई?, कैसी रही छुट्टी?

- बहुत बढ़िया हुई साहब… दीदी ने पाँच सौ रूपए दिए थे ना.. त्यौहार का बोनस..

- तो जा आई बेटी के यहाँ…मिल ली अपने नाती से…?

- हाँ साब… मजा आया, दो दिन में ५०० रूपए खर्च कर दिए…

- अच्छा!! मतलब क्या किया ५०० रूपए का??

- नाती के लिए १५० रूपए का शर्ट, ४० रूपए की गुड़िया, बेटी को ५० रूपए के पेढे लिए, ५० रूपए के पेढे मंदिर में प्रसाद चढ़ाया, ६० रूपए किराए के लग गए.. २५ रूपए की चूड़ियाँ बेटी के लिए और जमाई के लिए ५० रूपए का बेल्ट लिया अच्छा सा… बचे हुए ७५ रूपए नाती को दे दिए कॉपी-पेन्सिल खरीदने के लिए… झाड़ू-पोंछा करते हुए पूरा हिसाब उसकी ज़बान पर रटा हुआ था…

- ५०० रूपए में इतना कुछ??? वह आश्चर्य से मन ही मन विचार करने लगा...

उसकी आँखों के सामने आठ टुकड़े किया हुआ बड़ा सा पिज्ज़ा घूमने लगा, एक-एक टुकड़ा उसके दिमाग में हथौड़ा मारने लगा… अपने एक पिज्जा के खर्च की तुलना वह कामवाली बाई के त्यौहारी खर्च से करने लगा… पहला टुकड़ा बच्चे की ड्रेस का, दूसरा टुकड़ा पेढे का, तीसरा टुकड़ा मंदिर का प्रसाद, चौथा किराए का, पाँचवाँ गुड़िया का, छठवां टुकड़ा चूडियों का, सातवाँ जमाई के बेल्ट का और आठवाँ टुकड़ा बच्चे की कॉपी-पेन्सिल का..

आज तक उसने हमेशा पिज्जा की एक ही बाजू देखी थी, कभी पलटाकर नहीं देखा था कि पिज्जा पीछे से कैसा दिखता है… लेकिन आज कामवाली बाई ने उसे पिज्जा की दूसरी बाजू दिखा दी थी… पिज्जा के आठ टुकड़े उसे जीवन का अर्थ समझा गए थे… “जीवन के लिए खर्च” या “खर्च के लिए जीवन” का नवीन अर्थ एक झटके में उसे समझ आ गया…☺☺☺
Pls share If U agree...

एक लड़का एक लड़की को बहुत प्यार
करताथा.
लड़के ने लड़की को प्रपोज़ किया..
लड़की :- जितनी तेरी एक महीने की कमाई
है,
उतना मेरा हफ्ते का खर्चा है, इसलिए मैँ
तुमसे मोहब्बत
नहीं कर सकती..
फिर भी वो लड़का मन ही मन
उसी लड़की कोचाहता है...
20 साल बाद वो दोनों संयोग से एक मॉल
(दुकान) में मिलते
है,
बातो ही बातो में लड़की ने
कहा मेरा पति आज एक बहुत बड़ी
कंपनी में नौकरी करता है.
उसकी सेलरी एक 80 हजार रुपये
प्रति महिना है.
वो बहुत होशियार है, अब तुम ही बताओ,..
मैंने उस दिन तुम से शादी न कर के कोई
गलती की क्या...?
.
लड़के की आँखे नम हो जाती हैं,...
और उसके बाद दोनों अपने काम के लिए जाने
लगे..
.
थोड़ी देर में लड़की का पति उसे लेने
आया और लङकी के
पति की नजर उस लड़के पर पड़ी और कहा -
सर, आप
यहाँ ?,
बाद में अपनी पत्नी से मिलते हुए
कहा कि :- ये मेरी कंपनी के
मालिक है
और एक साल का 500 करोड़ का टर्नओवर
है,
और सर एक लड़की को चाहते है, इसलिए आज
तक सर ने
शादी नही की...लङकी Emotional
हो गयी यहहै
जिन्दगी बस एक पल की मोहताज़
नहीं होती,बस
वक़्त उसे मोहताज बना देता है....
"प्यार को समझे और उसे महत्व दे,
उसे तोले नहीं... क्योकि प्यार अनमोल है"
जो लोग सच्चा प्यार करते है पढने के बाद
शेयर जरुर कर
"गुजरी हुई जिंदगी को
                   कभी याद न कर,

तकदीर मे जो लिखा है
               उसकी फर्याद न कर...

जो होगा वो होकर रहेगा,

तु कलकी फिकर मे
           अपनी आज की हसी बर्बाद न कर...

 हंस मरते हुये भी गाता है
और
      मोर नाचते हुये भी रोता है....

  ये जिंदगी का फंडा है बॉस

दुखो वाली रात
              निंद नही आती
  और
       खुशी वाली रात
                     .कौन सोता है...
Nice Line....
इन्सान कहेता हे की पैसा आये तो
में कुछ करके दिखाऊ,
और
पैसा कहेता हे की तू कुछ करकेदिखा तो में आऊ ।।