Wednesday, December 30, 2015

पाण्डवो का अज्ञातवाश समाप्त होने मे कुछ समय शेष रह गया था।
पाँचो पाण्डव एवं द्रोपदी जंगल मे छूपने का स्थान ढूढं रहे थे,

उधर शनिदेव की आकाश मंडल से पाण्डवों पर नजर पडी शनिदेव के मन मे विचार आया कि इन सब मे बुधिमान कौन है परिक्षा ली जाय।

देव ने एक माया का महल बनाया कई योजन दूरी मे उस महल के चार कोने थे, पूरब, पश्चिम, उतर, दक्षिन।

अचानक भीम की नजर महल पर पडी
और वो आकर्सित हो गया ,
भीम, यधिष्ठिर से बोला-भैया मुझे महल देखना है भाई ने कहा जाओ ।
भीम महल के द्वार पर पहुँचा वहाँ शनिदेव दरबान के रूप मे खड़े थे,

भीम बोला- मुझे महल देखना है!

शनिदेव ने कहा-महल की कुछ शर्त है

1-शर्त महल मे चार कोने आप एक ही कोना देख सकते है।
2-शर्त महल मे जो देखोगे उसकी सार सहित व्याख्या करोगे।
3-अगर व्याख्या नही कर सके तो कैद कर लिए जावोगे।
भीम ने कहा- मै स्वीकार करता हूँ ऐसा ही होगा
और वह महल के पूर्व क्षोर की और गया
वहां जाकर उसने अधभूत पशु पक्षी और फुलों एवं फलों से लदै वृक्षो का नजारा किया,
आगे जाकर देखता है कि तीन कूऐ है अगल-बगल मे छोटे कूऐ और बीच मे एक बडा कुआ।
बीच वाला बडे कुए मे पानी का उफान आता है और दोनो छोटे खाली कुओ को पानी से भर दता है। फिर कुछ देर बाद दोनो छोटे कुओ मे उफान आता है तो खाली पडे बडे कुऐ का पानी आधा रह जाता है इस क्रिया को भीम कई बार देखता है पर समझ नही पाता और लौट कर दरबान के पास आता है।
दरबान -क्या देखा आपने?
भीम- महाशय मैने पेड पौधे पशु पक्षी देखा वो मैने पहले कभी नही देखा था जो अजीब थे। एकबात समझ मे नही आई छोटे कुऐ पानी से भर जाते है बडा क्यो नही भर पाता ये समझ मे नही आया।
दरबान बोला आप शर्त के अनुसार बंदी हो गये है और बंदी घर मे बैठा दिया।
अर्जुन आया बोला- मुझे महल देखना है, दरबान ने शर्त बतादी और अर्जुन पश्चिम वाले क्षोर की तरफ चला गया।
आगे जाकर अर्जुन क्या देखता है। एक खेत मे दो फसल उग रही थी एक तरफ बाजरे की फसल दुसरी तरफ मक्का की फसल ।
बाजरे के पौधे से मक्का निकल रही तथा
मक्का के पौधे से बाजरी निकल रही अजीब लगा कुछ समझ नही आया वापिस द्वार पर आ गया।
दरबान ने पुछा क्या देखा,
अर्जुन बोला महाशय सब कुछ देखा पर बाजरा और मक्का की बात समझ मे नही आई।
देव ने कहा शर्त के अनुसार आप बंदी है ।
नकुल आया बोला मुझे महल देखना है
फिर वह उतर दिशा की और गया वहाँ उसने देखा कि बहुत सारी सफेद गायें जब उनको भूख लगती है तो अपनी छोटी बाछियों का दुध पीती है उसके कुछ समझ नही आया द्वार पर आया
देव ने पुछा क्या देखा?
नकुल बोला महाशय गाय बाछियों का दुध पिती है यह समझ नही आया तब उसे भी बंदी बना लिया।
सहदेव आया बोला मुझे महल देखना है और वह दक्षिण दिशा की और गया अंतिम कोना देखने के लिए क्या दे खता है वहां पर एक सोने की बडी शिला एक चांदी के सिक्के पर टिकी हुई डगमग डौले पर गिरे नही छूने पर भी वैसे ही रहती है समझ नही आया वह वापिस द्वार पर आ गया और बोला सोने की शिला की बात समझ मे नही आई तब वह भी बंदी हो गया।
चारों भाई बहुत देर से नही आये तब युधिष्ठिर को चिंता हुई वह भी द्रोपदी सहित महल मे गये।
भाईयो के लिए पूछा तब दरबान ने बताया वो शर्त अनुसार बंदी है।
युधिष्ठिर बोला भीम तुमने क्या देखा ?
भीम ने कुऐ के बारे मे बताया
तब युधिष्ठिर ने कहा-यह कलियुग मे होने वाला है एक बाप दो बेटों का पेट तो भर देगा परन्तु दो बेटे मिलकर एक बाप का पेट नही भर पायागें।
भीम को छोड दिया।
अर्जुन से पुछा तुमने क्या देखा ??
उसने फसल के बारे मे बताया युधिष्ठिर ने कहा- यह भी कलियुग मे होने वाला है वंश परिवर्तन अर्थात ब्राहमन के घर बनिये की लडकी और बनिये के घर शुद्र की लडकी ब्याही जायेगी।
अर्जुन भी छूट गया।
नकुल से पूछा तुमने क्या देखा तब उसने गाय का व्र्तान्त बताया
तब युधिष्ठिर ने कहा-कलियुग मे माताऐं अपनी बेटियों के घर मे पलेगी बेटी का दाना खायेगी और बेटे सेवा नही करेंगे ।
तब नकुल भी छूट गया।
सहदेव से पूछा तुमने क्या देखा, उसने सोने की शिला का वर्तान्त बताया,
तब युधिष्ठिर बोले-कलियुग मे पाप धर्म को दबाता रहेगा परन्तु धर्म फिर भी जिदां रहेगा खत्म नही होगा।।

आज के कलयुग मे यह सारी बाते सच साबित हो रही है ।।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

परमात्म प्रेम में सहायक पाँच बातें

परमात्म प्रेम बढ़ाने के लिए जीवन में निम्नलिखित पाँच बातें आ जायें ऐसा यत्न करना चाहिए:

1. भगवच्चरित्र का श्रवण करो । महापुरुषों के जीवन की गाथाएँ सुनो या पढ़ो । इससे भक्ति बढ़ेगी एवं ज्ञान वैराग्य में मदद मिलेगी ।

2. भगवान की स्तुति भजन गाओ या सुनो ।

3. अकेले बैठो तब भजन गुनगुनाओ । अन्यथा, मन खाली रहेगा तो उसमे काम, क्रोध, लोभ, मोह, मद, मात्सर्य आयेंगे । कहा भी गया है कि “खाली मन - शैतान का घर |”

4. जब परस्पर मिलो तब परमेश्वर की, परमेश्वर-प्राप्त महापुरुषों की चर्चा करो । दिये तले अँधेरा होता है लेकिन दो दियों को आमने सामने रखो तो अँधेरा भाग जाता है । फिर प्रकाश ही प्रकाश रहता है । अकेले में भले कुछ अच्छे विचार आयें किंतु वे ज्यादा अभिव्यक्त नहीं होते । जब ईश्वर की चर्चा होती है तब नये-नये विचार आते हैं, एक दूसरे का अज्ञान और प्रमाद हटता है तथा एक दूसरे की अश्रद्धा मिटती है ।

भगवान और भगवत्प्राप्त महापुरुषों में हमारी श्रद्धा बढ़े ऐसी ही चर्चा करनी सुननी चाहिए । सारा दिन ध्यान नहीं लगेगा, सारा दिन समाधि नहीं होगी । अत: ईश्वर की चर्चा करो, ईश्वर सम्बन्धी बातों का श्रवण करो । इससे समझ बढ़ती जायेगी, प्रकाश बढ़ता जायेगा, शांति बढ़ती जायेगी ।

5. सदैव प्रभु की स्मृति करते-करते चित्त को आनंदित होने की आदत डाल दो ।

ये पाँच बातें परमात्म प्रेम बढ़ाने में अत्यंत सहायक हैं ll



बहुत साल बाद दो दोस्त रास्ते में मिले .




धनवान दोस्त ने उसकी आलिशान गाड़ी पार्क की और




गरीब मित्र से बोला चल इस गार्डन में बेठकर बात करते है .




चलते चलते अमीर दोस्त ने गरीब दोस्त से कहा




तेरे में और मेरे में बहुत फर्क है .




हम दोनों साथ में पढ़े साथ में बड़े हुए




मै कहा पहुच गया और तू कहा रह गया ?




चलते चलते गरीब दोस्त अचानक रुक गया .




अमीर दोस्त ने पूछा क्या हुआ ?




गरीब दोस्त ने कहा तुझे कुछ आवाज सुनाई दी?




अमीर दोस्त पीछे मुड़ा और पांच का सिक्का उठाकर बोला




ये तो मेरी जेब से गिरा पांच के सिक्के की आवाज़ थी।




गरीब दोस्त एक कांटे के छोटे से पोधे की तरफ गया




जिसमे एक तितली पंख फडफडा रही थी .




गरीब दोस्त ने उस तितली को धीरे से बाहर निकला और




आकाश में आज़ाद कर दिया .




अमीर दोस्त ने आतुरता से पुछा




तुझे तितली की आवाज़ केसे सुनाई दी?




गरीब दोस्त ने नम्रता से कहा




" तेरे में और मुझ में यही फर्क है




तुझे "धन" की सुनाई दी और मुझे "मन" की आवाज़ सुनाई दी .




"यही सच है "







.इतनी ऊँचाई न देना प्रभु कि,

धरती पराई लगने लगे l





इनती खुशियाँ भी न देना कि,

दुःख पर किसी के हंसी आने लगे ।




नहीं चाहिए ऐसी शक्ति जिसका,

निर्बल पर प्रयोग करूँ l




नहीं चाहिए ऐसा भाव कि,

किसी को देख जल-जल मरूँ




ऐसा ज्ञान मुझे न देना,

अभिमान जिसका होने लगे I




ऐसी चतुराई भी न देना जो,

लोगों को छलने लगे ।


: खवाहिश नही मुझे
मशहुर होने की।
आप मुझे पहचानते हो
बस इतना ही काफी है।

अच्छे ने अच्छा और
बुरे ने बुरा जाना मुझे।
क्यों की जीसकी जीतनी
जरुरत थी उसने उतना ही
पहचाना मुझे।

ज़िन्दगी का फ़लसफ़ा
भी कितना अजीब है,
शामें कटती नहीं, और साल
गुज़रते चले जा रहे हैं....!

एक अजीब सी
दौड़ है ये ज़िन्दगी,
जीत जाओ तो कई
अपने पीछे छूट जाते हैं,
और हार जाओ तो अपने
ही पीछे छोड़ जाते हैं।..


वाचतानाही अंगावर काटा उभा रहावा अशी ही कविता... छान लिहिलीय...

🌺"साद आईची"🌺

महिनेमागून महिने,
शेवटी वर्ष सरुन जाते
वृध्दाश्रमाच्या पायरीवर ,
वाट तुझी पाहाते

              भिजून जातो पदर ,
              अन मन रिते राहाते
              कधी मधी मात्र ,
              तुझी मनीऑर्डर येते

पैसे नकोत यावेळी ,
तूच येऊन जा
बाळा मला तुझ्या ,
घरी घेऊन जा

            तुझा बा होता तोवर ,
            काळ बरा गेला
            तुझी आठवण काढत ,
            उघड्या डोळ्यांनी गेला

शेवटपर्यंत सांगत होता,
लेक माझा भला
तू मोठा साहेब,
त्याचं मोठं कौतुक त्याला

         माझ्याही ह्रदयात फोटो,
         तुझा तू पाहून जा
         बाळा मला तुझ्या ,
         घरी घेऊन जा.

दुष्काळाच्या साली ,
जन्म तुझा झाला
तुझ्या दुधासाठी ,
आम्ही चहा सोडून दिला

        वर्षाकाठी एक कपडा,
        पुरवून-पुरवून घातला
        सालं घातली बापाने,
        पण तुला शाळेमधी घातला

हवं तर तू हे ,
सगळं विसरुन जा
पण बाळा मला ,
तुझ्या घरी घेऊन जा.

         धुणी-भांडी करीन मी,
         केरकचरा भरीन मी
         पुरणपोळ्या, अळुवड्या ,
         तुझ्यासाठी रांधीन मी

नातवंडांचं दुखलं-खुपलं ,
सगळं बघेन मी
घाबरु नकोस, त्याची आजी ,
असं नाही सांगणार नाही मी

          तुझ्या घरची कामवाली ,
          म्हणून घेऊन जा
          पण बाळा मला
          तुझ्या घरी घेऊन जा.

थकले रे डोळे बाळा,
प्राण कंठी आले
तुझ्याविना जगणे
आता मुश्किल झाले

            विसरु कशी तुला मी,
            तुझ्यामुळे आई झाले
            बाळ माझं 'कुलभूषण'
            पोरकी मी का झाले?

आता माझ्या थडग्यापाशी
'आई' म्हणून जा
जमलंच तुला तर
हा वृध्दाश्रम पाडून जा.


🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹


दो दोस्त एक आम के बगीचे से गुज़र रहे थे की उन्होंने देखा के कुछ बच्चे एक आम के पेड़ के नीचे खड़े हो कर पत्थर फेंक कर आम तोड़ रहे हैं।

ये देख कर दोस्त बोला कि देखो कितना बुरा दौर आ गया कि पेड़ भी पत्थर खाए बिना आम नही दे रहा है।

तो दुसरे दोस्त ने कहा नहीं दोस्त तु गलत देख रहा है...
दौर तो बहुत अच्छा है की पत्थर खाने के बावजुद भी पेड़ आम दे रहा है।

दिल में ख़यालात अच्छे हो तो सब चीज अच्छी नज़र आती है, और
सोच बुरी हो तो बुराई ही बुराई नज़र आती है...

नियत साफ है तो नजरिया और नज़ारे खुद ब खुद बदल जाते है,,,।

लड़के ने मरने के 3 मिनट पहले 2
मैसेज किये|
पहला गर्लफ्रेंड
को और
दूसरा दोस्त को|
मेसेज ये
था-
'मैं जा रहा हूँ .. तुमसे बात
करना चाहता हूँ|
जल्दी से
रिप्लाई
करो....'
पहला जवाब आया गर्ल फ्रेंड
का -
'तुम कहाँ हो और
कहाँ जा रहे
हो|
मैं अभी व्यस्त हूँ बाद मे
बात
करती हूँ... '
ये सुनकर उसे बहुत दुःख
हुआ|
फिर थोड़ी देर बाद
दूसरा
मैसेज दोस्त का
आया -
'अबे
अकेले कहाँ जा रहा है,
रुक
मैं भी आता हूँ...!!
ये पढ़कर
वो लड़का मुस्कुराया और
बोला-
'आज फिर प्यार दोस्ती से हार
गया...!!'
.
.
ऐसी दोस्तों को सलाम
दोस्ती प्यार से बढकर है...!!
क्यों सही कहा ना...!! सभी
दोस्तों को दिल
से सलाम। ये मैसज उन दोस्तों को सेंड करो जिनको आप खोना नहीं चाहते मैंने तो कर दिया अब आपकी बारी है
                 ❤❤DIL SEY❤❤


किसी कवी ने क्या खूब लिखा है।

 बिक रहा है पानी,पवन बिक न जाए ,
बिक गयी है धरती, गगन बिक न जाए

 चाँद पर भी बिकने लगी है जमीं .,
डर है की सूरज की तपन बिक न जाए ,

हर जगह बिकने लगी है स्वार्थ नीति,
डर है की कहीं धर्म बिक न जाए ,

देकर दहॆज ख़रीदा गया है अब दुल्हे को ,
कही उसी के हाथों दुल्हन बिक न जाए ,

हर काम की रिश्वत ले रहे अब ये नेता ,
कही इन्ही के हाथों वतन बिक न जाए ,

सरे आम बिकने लगे अब तो सांसद ,
डर है की कहीं संसद भवन बिक न जाए ,

आदमी मरा तो भी आँखें खुली हुई हैं
 डरता है मुर्दा , कहीं कफ़न बिक न जाए।


शिवराज अपने बाल कटवाने
बारबर शाँप मेँ पहुँचा ..
.
.
नाई ने बाल काटने शुरु किए ..
.
.
इतने मेँ ही एक बहुत ही सुंदर
औरत दुकान मे आई ..👩
.
.
शिवराज ने बात शुरु की ..
नमस्ते जी आप बहुत सुंदर है
.👌😘
.
औरत - शुक्रिया .👩

शिवराज - क्या आज शाम को हम कहीं मिल सकते हैँ ?
.😲
.
औरत - जी नहीँ मैँ शादीशुदा हूँ
.
.
शिवराज - पति से कह देना
सहेली से मिलने जा रही हूँ
.
.
औरत - आप खुद कह दो वही
इस समय आपके बाल काट रहे हैँ !!👩😜😜😜😜😜


शिवराज बेहोश😳😴😴😴😴😴😴😴😴😴
'मस्तानी' बाजीराव की दूसरी बीवी थी, जिसको वो बेहद प्यार करता था ।

'मुमताज़' शाहजहाँ की आठवीं बीवी थी, जिसको वो जान से ज़्यादा प्यार करता था ।

इतिहास गवाह है....किसी ने पहली बीवी से प्यार नहीं किया ;) :) ;)

जीभ जन्म से होती है
और मृत्यु तक रहती है.....
क्योकि वो कोमल होती है.
दाँत जन्म के बाद में आते है
और मृत्यु से पहले चले जाते हैं..
क्योकि वो कठोर होते है।

छोटा बनके रहोगे तो
मिलेगी हर बड़ी रहमत...
बड़ा होने पर तो
माँ भी गोद से उतार देती है.
पानी के बिना नदी बेकार है,
     अतिथि के बिना आँगन बेकार है,
   प्रेम न हो तो सगे-सम्बन्धी बेकार है,
       पैसा न हो तो पाकेट बेकार है,
           और जीवन में गुरु न हो
               तो जीवन बेकार है,,
                इसलिए जीवन में
         "गुरु"जरुरी है.. "गुरुर" नही.ं
यदि कबीर जिन्दा होते तो आजकल के दोहे यह होते :-

🔹नयी सदी से मिल रही, दर्द भरी सौगात!
       बेटा कहता बाप से, तेरी क्या औकात!!
🔹पानी आँखों का मरा, मरी शर्म औ लाज!
      कहे बहू अब सास से, घर में मेरा राज!!
🔹भाई भी करता नहीं, भाई पर विश्वास!
     बहन पराई हो गयी, साली खासमखास!!
🔹मंदिर में पूजा करें, घर में करें कलेश!
      बापू तो बोझा लगे, पत्थर लगे गणेश!!
🔹बचे कहाँ अब शेष हैं, दया, धरम, ईमान!
      पत्थर के भगवान हैं, पत्थर दिल इंसान!!
🔹पत्थर के भगवान को, लगते छप्पन भोग!
      मर जाते फुटपाथ पर, भूखे, प्यासे लोग!!
🔹फैला है पाखंड का, अन्धकार सब ओर!
     पापी करते जागरण, मचा-मचा कर शोर!
🔹पहन मुखौटा धरम का, करते दिन भर पाप!
     भंडारे करते फिरें, घर में भूखा बाप!😒😒😒😒
 मन लगाकर पढ़िये और दिल से सोचो की माँ के दिल पर क्या गुजरती हैं जब ये उनके साथ होता हैं:~
 🔆वाह रे जमाने तेरी हद हो गई,
    बीबी के आगे मदर रद्द हो गई !

♻बड़ी मेहनत से जिसने पाला,
    आज वो मोहताज हो गई !
♻और कल की छोकरी, तेरे  
    सर का ताज हो गई !
♻बीवी हमदर्द और मॉं सरदर्द
     हो गई !

    🔆वाह रे जमाने तेरी हद .........
♻पेट पे सुलाने वाली, पैरों में सो
       रही है !
♻बीवी के लिए लिम्का,
      मॉं पानी को रो रही है !
♻सुनता नहीं कोई, वो आवाज
     देते देते सो गई !

    🔆वाह रे जमाने तेरी हद .........
♻मॉं मांजती है बर्तन , वो सजती
       संवरती है !
♻अभी निपटी ना बुढ़िया तू ,
       इस लीये उस पर बरसती है !
♻अरे दुनिया को आई मौत,
       मौत तेरी कहॉ गुम हो गई !
       
   🔆वाह रे जमाने तेरी हद ..........
♻अरे जिसकी कोख में पला,
     अब उसकी छाया बुरी लगती है,

♻बैठे होण्डा पे महबूबा,
     कन्धे पर हाथ जो रखती,
♻वो यादें अतीत की,
       वो मोहब्बतें मॉ की,
                 सब रद्द हो गई !
 🔆 वाह रे जमाने तेरी हद ...........

♻बेबस हुई मॉ अब,
      दिए टुकड़ो पर पलती है,
♻अतीत को याद कर,
     तेरा प्यार पाने को मचलती है !
♻अरे मुसीबत जिसने उठाई,
       वो खुद मुसीबत हो गई !

 🔆 वाह रे जमाने तेरी हद .......
♻🌿♻🌿♻🌿♻🌿♻🌿आप सभी से हाथ
 जोड़कर निवेदन हैं की आप
ये मैसेज ज्यादा से ज्यादा
अपने दोस्तों को भेजो जिससे
उनके मन में अपनी माँ के प्रति
 दया की भावना आ जाये और
 माँ पर होने वाले अत्याचार से
माँ को छुटकारा मिल जाये ।
कृपया माँ की खातिर कम से
कम

Tuesday, December 29, 2015

एक दिन ससुर जी ने अपने भावी दामाद से बड़े ही प्यार से पूछा ।।

'मेरी बेटी के जीवन नैया के खेवनहार !
आपको शादी में क्या-क्या उपहार चाहिए ??

दामाद जी ने जुबान – खोली ‘आपकी बेटी खुद'लक्ष्मी है।
अगर आप इतनी ही जिद करते है तो हमें सिर्फ ‘टर चाहिए।

ससुर जी ने बड़े अचंभे से
पूछा – ‘बेटा या टर क्या है ??

दामाद जी बोले - ’टर यानी स्कूटर, रफ्रीजरेटर, कंप्यूटर, जनरेटर, मोटर आदि।

यह सुनकर ससुर जी मुसकुराए और फिर बोले –
हमें आते है तुम्हे पहनाने स्वेटर, फिर देतें है हम तुम्हे अपनी डाटर, जिसके हाथ में है हन्टर, जो बनवाएगी तुम से
मटर-टमाटर, डाल कर तुम पर
वाटर, तब तुम नजर आओगे वेटर !!

अब क्या इरादे है मिस्टर ??

यह सुनकर भावी दामाद जी घबराए, और ऐसे भागते नजर आए जैसे....
हैलीकाप्टर।
😝😜😝😜😉😉

रंग से गोरी न थी,
लेकिन सुन्दर थी,
.
.
बहुत ऊंची न थी
लेकिन मेरे लिए योग्य थी
.
.
प्रेम देने वाली न सही लेकिन
मेरे कदमों से कदम मिलाती थी।
.
.
.
मंदिर आने से इनकार करती थी,
लेकिन बाहर मेरा इंतजार करती थी।
.
.
कहीं भी जाओ मेरे साथ चल देती थी जहाँ रुकु
मेरे लिए रुक
जाती थी वो.......
.
.
कोई मुझे प्यार करे न करे पर वो मुझे बहुत प्यार
करती
थी
.
.
.
बडी मेहनत से पाया था उसे बहुत चक्कर लगाया
था उसे
पाने के लिए
.
.
हजारो की भीड से ढूढा था अपने लिऐ
घरवालो की नाराजगी झेलकर अपनाया था
.
वो जो हमेशा मेरे साथ रही
.
.
पर आज मुझे छोडकर चली गयी
.
.
.
.
.
.
.
मेरी चप्पल थी
कोई साला चुरा कर ले गया !!😝😜😜😝😝😜😜😜😜😊😛



एक आदमी के फ़ोन पर अनजान नंबर से कॉल आया ।
📞
लड़की - क्या आप
             शादीशुदा हैं ?
आदमी - नहीं, पर आप
             कौन हो ।
लड़की - तुम्हारी बीवी, आज
        घर आना फिर बताउंगी ।
📱
थोड़ी देर बाद फिर अनजान नंबर से कॉल आया ।

लड़की - क्या आप
            शादीशुदा हो ?
आदमी - हाँ, पर आप कौन ?
लड़की - तुम्हारी गर्लफ्रेंड,
            धोकेबाज़ ।
आदमी - सॉरी यार, मुझे लगा
            मेरी बीवी है ।
लड़की - बीवी ही हूँ कुत्ते,
     आज तो बस तू घर आजा ।
🔫 🔪 💣 ⚡ 💥
😜 😂 😆 😎

💕💫
Lovely message :
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
कुए में उतरने वाली बाल्टी यदि झुकती है,
तो भरकर बाहर आती

जीवन का भी यही गणित है,
जो झुकता है वह
प्राप्त करता है...
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
जीवन में किसी का भला करोगे,
तो लाभ होगा...
क्योंकि भला का उल्टा लाभ होता है ।
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
और
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
जीवन में किसी पर दया करोगे,
तो वो याद करेगा...
क्योंकि दया का उल्टा याद होता है।
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
भरी जेब ने ' दुनिया ' की पहेचान करवाई और खाली जेब ने ' इन्सानो ' की.
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
जब लगे पैसा कमाने, तो समझ आया,
शौक तो मां-बाप के पैसों से पुरे होते थे,

अपने पैसों से तो सिर्फ जरूरतें पुरी होती हैl
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
किनारे पर तैरने वाली लाश को देखकर ये समझ आया ..
..बोझ शरीर का नही साँसों का था..
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
सर झुकाने से नमाज़ें अदा नहीं होती...!!!
दिल झुकाना पड़ता है इबादत के लिए...
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
पहले मैं होशियार था,
इसलिए दुनिया बदलने चला था,
आज मैं समझदार हूँ,
इसलिए खुद को बदल रहा हूँ.
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
 बैठ जाता हूं मिट्टी पे अक्सर...
क्योंकि मुझे अपनी औकात अच्छी लगती है.
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
मैंने समंदर से सीखा है जीने का सलीक़ा,
चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना.
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
 〰➰💖➰〰➰💖➰〰
               प्रेम चाहिये तो
       समर्पण खर्च करना होगा।
            विश्वास चाहिये तो
        निष्ठा खर्च करनी होगी।
              साथ चाहिये तो
        समय खर्च करना होगा।
            किसने कहा रिश्ते
               मुफ्त मिलते हैं ।
    मुफ्त तो हवा भी नहीं मिलती
       एक साँस भी तब आती है
    जब एक साँस छोड़ी जाती हे
〰➰💖➰〰➰💖➰〰......

🙏🌹💐🌷🌸🌺🌹🙏
अहंकार की कथा .....
श्रीकृष्ण भगवान द्वारका में रानी
सत्यभामा के
साथ सिंहासन पर विराजमान थे, निकट
ही गरुड़ और
सुदर्शन चक्र भी बैठे हुए थे। तीनों के चेहरे पर
दिव्य
तेज
झलक रहा था।
बातों ही बातों में रानी सत्यभामा ने
श्रीकृष्ण से
पूछा कि हे प्रभु, आपने त्रेता युग में राम के रूप
में
अवतार
लिया था, सीता आपकी पत्नी थीं।
क्या वे मुझसे
भी ज्यादा सुंदर थीं? द्वारकाधीश समझ
गए
कि सत्यभामा को अपने रूप का अभिमान
हो गया है।
तभी गरुड़ ने कहा कि भगवान क्या दुनिया
में मुझसे
भी ज्यादा तेज गति से कोई उड़ सकता है।
इधर
सुदर्शन
चक्र से भी रहा नहीं गया और वह भी कह उठे
कि भगवान, मैंने बड़े-बड़े युद्धों में
आपको विजयश्री दिलवाई है। क्या
संसार में मुझसे
भी शक्तिशाली कोई है?
भगवान मंद-मंद मुस्कुरा रहे थे। वे जान रहे थे
कि उनके इन
तीनों भक्तों को अहंकार हो गया है और
इनका अहंकार नष्ट होने का समय आ गया है।
ऐसा सोचकर उन्होंने गरुड़ से कहा कि हे
गरुड़! तुम
हनुमान के पास जाओ और कहना कि भगवान
राम,
माता सीता के साथ उनकी प्रतीक्षा कर
रहे हैं। गरुड़
भगवान की आज्ञा लेकर हनुमान को लाने
चले गए।
इधर श्रीकृष्ण ने सत्यभामा से कहा कि
देवी आप
सीता के रूप में तैयार हो जाएं और स्वयं
द्वारकाधीश
ने राम का रूप धारण कर लिया। मधुसूदन ने
सुदर्शन
चक्र
को आज्ञा देते हुए कहा कि तुम महल के प्रवेश
द्वार
पर
पहरा दो। और ध्यान रहे कि मेरी आज्ञा के
बिना महल में कोई प्रवेश न करे।
भगवान की आज्ञा पाकर चक्र महल के प्रवेश
द्वार
पर
तैनात हो गए। गरुड़ ने हनुमान के पास पहुंच कर
कहा कि हे वानरश्रेष्ठ! भगवान राम माता
सीता के
साथ द्वारका में आपसे मिलने के लिए
प्रतीक्षा कर
रहे हैं। आप मेरे साथ चलें। मैं आपको अपनी
पीठ पर
बैठाकर शीघ्र ही वहां ले जाऊंगा। हनुमान
ने
विनयपूर्वक गरुड़ से कहा, आप चलिए, मैं आता
हूं।
गरुड़ ने
सोचा, पता नहीं यह बूढ़ा वानर कब
पहुंचेगा। खैर मैं
भगवान के पास चलता हूं। यह सोचकर गरुड़
शीघ्रता से
द्वारका की ओर उड़े। पर यह क्या, महल में
पहुंचकर
गरुड़
देखते हैं कि हनुमान तो उनसे पहले ही महल में
प्रभु
के
सामने बैठे हैं। गरुड़ का सिर लज्जा से झुक
गया।
तभी श्रीराम ने हनुमान से कहा कि पवन
पुत्र तुम
बिना आज्ञा के महल में कैसे प्रवेश कर गए?
क्या तुम्हें
किसी ने प्रवेश द्वार पर रोका नहीं?
हनुमान ने हाथ
जोड़ते हुए सिर झुका कर अपने मुंह से सुदर्शन
चक्र
को निकाल कर प्रभु के सामने रख दिया।
हनुमान ने
कहा कि प्रभु आपसे मिलने से मुझे इस चक्र ने
रोका था, इसलिए इसे मुंह में रख मैं आपसे
मिलने आ
गया। मुझे क्षमा करें। भगवान मंद-मंद
मुस्कुराने लगे।
हनुमान ने हाथ जोड़ते हुए श्रीराम से प्रश्न
किया हे
प्रभु! आज आपने माता सीता के स्थान पर
किस
दासी को इतना सम्मान दे दिया कि वह
आपके साथ
सिंहासन पर विराजमान है।
अब रानी सत्यभामा के अहंकार भंग होने
की बारी थी। उन्हें सुंदरता का अहंकार
था,
जो पलभर में चूर हो गया था। रानी
सत्यभामा,
सुदर्शन चक्र व गरुड़ तीनों का गर्व चूर-चूर
हो गया था।
वे भगवान की लीला समझ रहे थे। तीनों
की आंख से
आंसू बहने लगे और वे भगवान के चरणों में झुक
गए।
अद्भुत
लीला है प्रभु की।

हे परम इस्नेही मित्रो ..जब इन तीनो का
अहंकार चूर चूर हो गया तो इन तीनो के
सामने हम अपने आपको किस जगह पाते है
...?
विचार करना ... जय श्री राधे..जय श्री
कृष्ण ...
🙏🌹🌸🌺🌷💐🌹🙏

🙏🌹💐🌷🌸🌺🌹🙏
अहंकार की कथा .....
श्रीकृष्ण भगवान द्वारका में रानी
सत्यभामा के
साथ सिंहासन पर विराजमान थे, निकट
ही गरुड़ और
सुदर्शन चक्र भी बैठे हुए थे। तीनों के चेहरे पर
दिव्य
तेज
झलक रहा था।
बातों ही बातों में रानी सत्यभामा ने
श्रीकृष्ण से
पूछा कि हे प्रभु, आपने त्रेता युग में राम के रूप
में
अवतार
लिया था, सीता आपकी पत्नी थीं।
क्या वे मुझसे
भी ज्यादा सुंदर थीं? द्वारकाधीश समझ
गए
कि सत्यभामा को अपने रूप का अभिमान
हो गया है।
तभी गरुड़ ने कहा कि भगवान क्या दुनिया
में मुझसे
भी ज्यादा तेज गति से कोई उड़ सकता है।
इधर
सुदर्शन
चक्र से भी रहा नहीं गया और वह भी कह उठे
कि भगवान, मैंने बड़े-बड़े युद्धों में
आपको विजयश्री दिलवाई है। क्या
संसार में मुझसे
भी शक्तिशाली कोई है?
भगवान मंद-मंद मुस्कुरा रहे थे। वे जान रहे थे
कि उनके इन
तीनों भक्तों को अहंकार हो गया है और
इनका अहंकार नष्ट होने का समय आ गया है।
ऐसा सोचकर उन्होंने गरुड़ से कहा कि हे
गरुड़! तुम
हनुमान के पास जाओ और कहना कि भगवान
राम,
माता सीता के साथ उनकी प्रतीक्षा कर
रहे हैं। गरुड़
भगवान की आज्ञा लेकर हनुमान को लाने
चले गए।
इधर श्रीकृष्ण ने सत्यभामा से कहा कि
देवी आप
सीता के रूप में तैयार हो जाएं और स्वयं
द्वारकाधीश
ने राम का रूप धारण कर लिया। मधुसूदन ने
सुदर्शन
चक्र
को आज्ञा देते हुए कहा कि तुम महल के प्रवेश
द्वार
पर
पहरा दो। और ध्यान रहे कि मेरी आज्ञा के
बिना महल में कोई प्रवेश न करे।
भगवान की आज्ञा पाकर चक्र महल के प्रवेश
द्वार
पर
तैनात हो गए। गरुड़ ने हनुमान के पास पहुंच कर
कहा कि हे वानरश्रेष्ठ! भगवान राम माता
सीता के
साथ द्वारका में आपसे मिलने के लिए
प्रतीक्षा कर
रहे हैं। आप मेरे साथ चलें। मैं आपको अपनी
पीठ पर
बैठाकर शीघ्र ही वहां ले जाऊंगा। हनुमान
ने
विनयपूर्वक गरुड़ से कहा, आप चलिए, मैं आता
हूं।
गरुड़ ने
सोचा, पता नहीं यह बूढ़ा वानर कब
पहुंचेगा। खैर मैं
भगवान के पास चलता हूं। यह सोचकर गरुड़
शीघ्रता से
द्वारका की ओर उड़े। पर यह क्या, महल में
पहुंचकर
गरुड़
देखते हैं कि हनुमान तो उनसे पहले ही महल में
प्रभु
के
सामने बैठे हैं। गरुड़ का सिर लज्जा से झुक
गया।
तभी श्रीराम ने हनुमान से कहा कि पवन
पुत्र तुम
बिना आज्ञा के महल में कैसे प्रवेश कर गए?
क्या तुम्हें
किसी ने प्रवेश द्वार पर रोका नहीं?
हनुमान ने हाथ
जोड़ते हुए सिर झुका कर अपने मुंह से सुदर्शन
चक्र
को निकाल कर प्रभु के सामने रख दिया।
हनुमान ने
कहा कि प्रभु आपसे मिलने से मुझे इस चक्र ने
रोका था, इसलिए इसे मुंह में रख मैं आपसे
मिलने आ
गया। मुझे क्षमा करें। भगवान मंद-मंद
मुस्कुराने लगे।
हनुमान ने हाथ जोड़ते हुए श्रीराम से प्रश्न
किया हे
प्रभु! आज आपने माता सीता के स्थान पर
किस
दासी को इतना सम्मान दे दिया कि वह
आपके साथ
सिंहासन पर विराजमान है।
अब रानी सत्यभामा के अहंकार भंग होने
की बारी थी। उन्हें सुंदरता का अहंकार
था,
जो पलभर में चूर हो गया था। रानी
सत्यभामा,
सुदर्शन चक्र व गरुड़ तीनों का गर्व चूर-चूर
हो गया था।
वे भगवान की लीला समझ रहे थे। तीनों
की आंख से
आंसू बहने लगे और वे भगवान के चरणों में झुक
गए।
अद्भुत
लीला है प्रभु की।

हे परम इस्नेही मित्रो ..जब इन तीनो का
अहंकार चूर चूर हो गया तो इन तीनो के
सामने हम अपने आपको किस जगह पाते है
...?
विचार करना ... जय श्री राधे..जय श्री
कृष्ण ...
🙏🌹🌸🌺🌷💐🌹🙏

🙏🌹💐🌷🌸🌺🌹🙏
अहंकार की कथा .....
श्रीकृष्ण भगवान द्वारका में रानी
सत्यभामा के
साथ सिंहासन पर विराजमान थे, निकट
ही गरुड़ और
सुदर्शन चक्र भी बैठे हुए थे। तीनों के चेहरे पर
दिव्य
तेज
झलक रहा था।
बातों ही बातों में रानी सत्यभामा ने
श्रीकृष्ण से
पूछा कि हे प्रभु, आपने त्रेता युग में राम के रूप
में
अवतार
लिया था, सीता आपकी पत्नी थीं।
क्या वे मुझसे
भी ज्यादा सुंदर थीं? द्वारकाधीश समझ
गए
कि सत्यभामा को अपने रूप का अभिमान
हो गया है।
तभी गरुड़ ने कहा कि भगवान क्या दुनिया
में मुझसे
भी ज्यादा तेज गति से कोई उड़ सकता है।
इधर
सुदर्शन
चक्र से भी रहा नहीं गया और वह भी कह उठे
कि भगवान, मैंने बड़े-बड़े युद्धों में
आपको विजयश्री दिलवाई है। क्या
संसार में मुझसे
भी शक्तिशाली कोई है?
भगवान मंद-मंद मुस्कुरा रहे थे। वे जान रहे थे
कि उनके इन
तीनों भक्तों को अहंकार हो गया है और
इनका अहंकार नष्ट होने का समय आ गया है।
ऐसा सोचकर उन्होंने गरुड़ से कहा कि हे
गरुड़! तुम
हनुमान के पास जाओ और कहना कि भगवान
राम,
माता सीता के साथ उनकी प्रतीक्षा कर
रहे हैं। गरुड़
भगवान की आज्ञा लेकर हनुमान को लाने
चले गए।
इधर श्रीकृष्ण ने सत्यभामा से कहा कि
देवी आप
सीता के रूप में तैयार हो जाएं और स्वयं
द्वारकाधीश
ने राम का रूप धारण कर लिया। मधुसूदन ने
सुदर्शन
चक्र
को आज्ञा देते हुए कहा कि तुम महल के प्रवेश
द्वार
पर
पहरा दो। और ध्यान रहे कि मेरी आज्ञा के
बिना महल में कोई प्रवेश न करे।
भगवान की आज्ञा पाकर चक्र महल के प्रवेश
द्वार
पर
तैनात हो गए। गरुड़ ने हनुमान के पास पहुंच कर
कहा कि हे वानरश्रेष्ठ! भगवान राम माता
सीता के
साथ द्वारका में आपसे मिलने के लिए
प्रतीक्षा कर
रहे हैं। आप मेरे साथ चलें। मैं आपको अपनी
पीठ पर
बैठाकर शीघ्र ही वहां ले जाऊंगा। हनुमान
ने
विनयपूर्वक गरुड़ से कहा, आप चलिए, मैं आता
हूं।
गरुड़ ने
सोचा, पता नहीं यह बूढ़ा वानर कब
पहुंचेगा। खैर मैं
भगवान के पास चलता हूं। यह सोचकर गरुड़
शीघ्रता से
द्वारका की ओर उड़े। पर यह क्या, महल में
पहुंचकर
गरुड़
देखते हैं कि हनुमान तो उनसे पहले ही महल में
प्रभु
के
सामने बैठे हैं। गरुड़ का सिर लज्जा से झुक
गया।
तभी श्रीराम ने हनुमान से कहा कि पवन
पुत्र तुम
बिना आज्ञा के महल में कैसे प्रवेश कर गए?
क्या तुम्हें
किसी ने प्रवेश द्वार पर रोका नहीं?
हनुमान ने हाथ
जोड़ते हुए सिर झुका कर अपने मुंह से सुदर्शन
चक्र
को निकाल कर प्रभु के सामने रख दिया।
हनुमान ने
कहा कि प्रभु आपसे मिलने से मुझे इस चक्र ने
रोका था, इसलिए इसे मुंह में रख मैं आपसे
मिलने आ
गया। मुझे क्षमा करें। भगवान मंद-मंद
मुस्कुराने लगे।
हनुमान ने हाथ जोड़ते हुए श्रीराम से प्रश्न
किया हे
प्रभु! आज आपने माता सीता के स्थान पर
किस
दासी को इतना सम्मान दे दिया कि वह
आपके साथ
सिंहासन पर विराजमान है।
अब रानी सत्यभामा के अहंकार भंग होने
की बारी थी। उन्हें सुंदरता का अहंकार
था,
जो पलभर में चूर हो गया था। रानी
सत्यभामा,
सुदर्शन चक्र व गरुड़ तीनों का गर्व चूर-चूर
हो गया था।
वे भगवान की लीला समझ रहे थे। तीनों
की आंख से
आंसू बहने लगे और वे भगवान के चरणों में झुक
गए।
अद्भुत
लीला है प्रभु की।

हे परम इस्नेही मित्रो ..जब इन तीनो का
अहंकार चूर चूर हो गया तो इन तीनो के
सामने हम अपने आपको किस जगह पाते है
...?
विचार करना ... जय श्री राधे..जय श्री
कृष्ण ...
🙏🌹🌸🌺🌷💐🌹🙏
आर्डर
मालिक ने नौकर से कहा, ” मैं बाजार जा रहा हूं तुम दुकान
का ध्यान रखना, अगर कोई आर्डर दे तो उसे अच्छे से पूरा करना.”
कुछ देर के बाद मालिक आया तो उसने नौकर से पूछा, “कोई आर्डर
आया?”
नौकर ने कहा, “जी हां, आया था, उसने आर्डर
दिया कि दोनों हाथ ऊपर करके कोने में खड़े हो जाओ.
मैंने ऑर्डर मान लिया और वह पैसे
की तिजोरी उठाकर चला गया.


कभी रो के मुस्कुराए , कभी मुस्कुरा के रोए, जब भी तेरी याद आई तुझे भुला के रोए, एक तेरा ही तो नाम था जिसे हज़ार बार लिखा, जितना लिख के खुश हुए उस से ज्यादा मिटा के रोए.

तुझे भूलकर भी न भूल पायेगें हम!
बस यही एक वादा निभा पायेगें हम!
मिटा देंगे खुद को भी जहाँ से लेकिन!
तेरा नाम दिल से न मिटा पायेगें हम!

मेरी ज़िन्दगी में एक ऐसा शख्स भी है यारों......
जो मेरी पूरी जिंदगी है,और मैं उसका एक लम्हा भी नहीं...!!


 वो हमारे नहीं तो क्या गम है, हम तो उन्हीं के है ये क्या कम है, ना गम कम है ना आँसू कम हैं, देखते है रूलाने वाले में कितना दम है..


 मिलना इतिफाक था बिछरना नसीब था .. वो तुना हे दूर चला गया जितना वो करीब था .. हम उसको देखने क लिए तरसते रहे … जिस शख्स की हथेली पे हमारा नसीब था.

 चार कन्धे उनको भी मिलेंगे, चार कन्धे हमको भी मिलेंगे, फूल उन पर भी बरसेंगे, फूल हम पर भी बरसेंगे, बस फर्क इतना होगा.... उनका तो किसी को इन्तज़ार होगा.. और हमारा अन्तिम संसकार होगा...
🌐Some global opinions on marriages..

After marriage, husband and wife become two sides of a coin; they just can't face each other, but still they stay together.
- Al Gore 😛😛

By all means marry. If you get a good wife, you'll be happy. If you get a bad one, you'll become a philosopher.
- Socrates 😝😝

Woman inspires us to great things, and prevents us from achieving them.
- Mike Tyson 😝😝

I had some words with my wife, and she had some paragraphs 📄with me.
- Bill Clinton 😉😉

"Some people ask the secret of our long marriage. We take time to go to a restaurant two times a week. A little candlelight, dinner, soft music and dancing. She goes Tuesdays, I go Fridays."
- George W. Bush 👻

"I don't worry about terrorism. I was married for two years."
- Rudy Giuliani 💣

"There's a way of transferring funds that is even faster than electronic banking. It's called marriage."
- Michael Jordan 😜😜

Two secrets to keep your marriage brimming:
1. Whenever you're wrong, admit it.
2. Whenever you're right, shut up.
- Shaquille O'Neal 😘😘

The most effective way to remember your wife's birthday is to forget it once..
- Kobe Bryant😡😡

You know what I did before I married?? Anything I wanted to.
- David Hasselhoff😞😞

My wife and I were happy for twenty years. Then we met.
- Alec Baldwin 😥😥

A good wife always forgives her husband when she's wrong.
- Barack Obama😳😳

When you are in love,
Wonders happen.
But once you get married,
You wonder, what happened.
😜😁😂
👌😃😂👍

Philosophy of marriage :
At the beginning,
every wife treats her husband as GOD..
Later,
somehow don't know why..
alphabets get reversed..
 
🍁An Excellent Line...

"Marriage is a beautiful forest where Brave Lions are killed by beautiful Deer's".😜😂🍁

: दर्द कितने हैं बता नहीं सकता, जख्म कितने है दिखा नहीं सकता, आँखों से समझ सको तो समझ लो, आँसु गिरे है कितने गिना नहीं सकता.


 कसूर ना उनका है ना मेरा, हम दोनो रिश्तों की रसमें निभाते रहे, वो दोस्ती का ऐहसास जताते रहे, हम महोब्बत को दिल में छुपाते रहे...


जब मिलेगी कभी तो बुलाऊँगा उसे, दिल के जख्म भी दिखाऊँगा उसे, उसकी ये तमन्ना भी पूरी करूँगा मैं जब आखिरी साँस आऐगी... उसे बाद भूल जाऊँगा उसे..


 मौसम को मौसम की बहारों ने लूटा, हमे कश्ती ने नहीं किनारों ने लूटा, आप तो डर गये मेरी एक ही कसम से, आपकी कसम देकर हमें तो हज़ारों ने लूट

 सब कुछ है मेरे पास पर दिल की दवा नहीं, दूर वो मुझसे है पर मैं खफा नहीं, मालूम है अब भी प्यार करता है मुझसे, वो थोडा सा जिद्दी है मगर बेवफा नहीं.

: रोने से किसी को पाया नहीं जाया जाता , खोने से किसी को भुलाया नहीं जाता , वक्त सबको मिलता है जिन्दगी बदलने के लिए , पर जिन्दगी नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए.


 सारी उम्र आंखो मे एक सपना याद रहा, सदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा, ना जाने क्या बात थी उनमे और हममे, सारी मेहफिल भुल गये बस वह चेहरा याद रहा.
कभी रो के मुस्कुराए , कभी मुस्कुरा के रोए, जब भी तेरी याद आई तुझे भुला के रोए, एक तेरा ही तो नाम था जिसे हज़ार बार लिखा, जितना लिख के खुश हुए उस से ज्यादा मिटा के रोए.

तुझे भूलकर भी न भूल पायेगें हम!
बस यही एक वादा निभा पायेगें हम!
मिटा देंगे खुद को भी जहाँ से लेकिन!
तेरा नाम दिल से न मिटा पायेगें हम!

मेरी ज़िन्दगी में एक ऐसा शख्स भी है यारों......
जो मेरी पूरी जिंदगी है,और मैं उसका एक लम्हा भी नहीं...!!


 वो हमारे नहीं तो क्या गम है, हम तो उन्हीं के है ये क्या कम है, ना गम कम है ना आँसू कम हैं, देखते है रूलाने वाले में कितना दम है..


 मिलना इतिफाक था बिछरना नसीब था .. वो तुना हे दूर चला गया जितना वो करीब था .. हम उसको देखने क लिए तरसते रहे … जिस शख्स की हथेली पे हमारा नसीब था.

 चार कन्धे उनको भी मिलेंगे, चार कन्धे हमको भी मिलेंगे, फूल उन पर भी बरसेंगे, फूल हम पर भी बरसेंगे, बस फर्क इतना होगा.... उनका तो किसी को इन्तज़ार होगा.. और हमारा अन्तिम संसकार होगा...
: ये मत कहना कि तेरी याद से रिश्ता नहीं रखा मैं खुद तन्हा रहा मगर दिल को तन्हा नहीं रखा तुम्हारी चाहतों के फूल तो महफूज़ रखे हैं तुम्हारी नफरतों की पीड़ को ज़िंदा नहीं रखा!


 भूखे से ज्यादा भोजन का स्वाद कोई नही जान सकता वैसे ही सच्चे मित्र का महत्व संकट में फँसा व्यक्ति ही जान सकता है !!.

👍👍👍👍


 "सूरज के सामने रात नहीं होती,
सितारों से दिल की बात नहीं होती.
जिन दोस्तों को हम दिलसे चाहते है,
न जाने क्यों उनसे रोज़ मुलाकात नहीं होती."

 वफा को मौत भी देकर देखो
 अपने हाथो से या किराए के हाथों से देखो
   वो तो बेशर्म सी चली आती है
कभी भी
जैसे कोई ख़िताब मिलता हो उसे हर कहीं।
दर्द - ए- दिल  मेरा  अफ़साना  बन गया,    
मैकदे  में आना मेरा अफ़साना  बन गया।
 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
जाम  अभी  दिया  ही   था  साक़ी    ने,
उसे लबों तक लाना मेरा अफ़साना बन गया।
 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
दिलबर  मेरा  जो  रूठा हुआ  था   मुझसे,
उसको  मनाना  मेरा  अफ़साना बन  गया।
 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
बड़े  नाज़ों  से  वो  आये  बज़्म  में मेरी,
सिजदे  में आना  मेरा अफ़साना बन गया।
 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
सारे  ज़माने  ने   देखा     नूर-ए-कृष्णा,
नज़र  उठाना  मेरा  अफ़साना  बन गया।🌹🌹🌹🌹


‬: सफलता के 20 मँत्र " 👏
👏1.खुद की कमाई से कम
          खर्च हो ऐसी जिन्दगी
          बनाओ..!
👏2. दिन मेँ कम से कम
           3 लोगो की प्रशंसा करो..!
👏3. खुद की भुल स्वीकारने
           मेँ कभी भी संकोच मत
           करो..!
👏4. किसी के सपनो पर हँसो
           मत..!
👏5. आपके पीछे खडे व्यक्ति
           को भी कभी कभी आगे
           जाने का मौका दो..!
👏6. रोज हो सके तो सुरज को
           उगता हुए देखे..!
👏7. खुब जरुरी हो तभी कोई
          चीज उधार लो..!
👏8. किसी के पास से कुछ
           जानना हो तो विवेक से
           दो बार...पुछो..!
👏9. कर्ज और शत्रु को कभी
           बडा मत होने दो..!
👏10. ईश्वर पर पुरा भरोसा
             रखो..!
👏11. प्रार्थना करना कभी
             मत भुलो,प्रार्थना मेँ
             अपार शक्ति होती है..!
👏12. अपने काम से मतलब
             रखो..!
👏13. समय सबसे ज्यादा
             कीमती है, इसको फालतु
             कामो मेँ खर्च मत करो..
👏14. जो आपके पास है, उसी
             मेँ खुश रहना सिखो..!
👏15. बुराई कभी भी किसी कि
             भी मत करो,
             क्योकिँ बुराई नाव मेँ
             छेद समान है,बुराई
             छोटी हो बडी नाव तो
             डुबो ही देती है..!
👏16. हमेशा सकारात्मक सोच
             रखो..!
👏17. हर व्यक्ति एक हुनर
             लेकर पैदा होता है बस
             उस हुनर को दुनिया के
             सामने लाओ..!
👏18. कोई काम छोटा नही
             होता हर काम बडा होता
             है जैसे कि सोचो जो
             काम आप कर रहे हो
             अगर वह काम
             आप नही करते हो तो
             दुनिया पर क्या असर
             होता..?
👏19. सफलता उनको ही
             मिलती है जो कुछ
             करते है
👏20. कुछ पाने के लिए कुछ
             खोना नही बल्कि कुछ
             करना पडता है.
🙏जय श्री महाँकाल🙏


The reason why Men are not allowed to give advice in Love-Columns of Magazines :

Neha :
"Hi! I'm a lady aged 26 married & have one kid. Last week my husband was off duty and I had to drive alone to work. I left my husband with the maid and my baby at home. I drove for just about 2km from home n my car engine started to overheat so I turned back to get the other car. When i got home i found my husband romancing with our maid!!! I don't know what to do now. Please help."

Reply by Male Columnist :

"Dear Neha
Overheating of engine after such short distance can be caused by problems associated with the carburetor. You need to check your oil and water level in your engine before you start your journey. You must also make sure your car is serviced regularly to avoid problems in future. Hope this helps."
😂😂😂😂😂😂😂

स्कूल मास्टर की पत्नी---" तुम्हे जब भी,
हेमा का फोन आता है,
-
तुम तुरंत तैयार होते हो और निकल जाते हो।
-
सच सच बताओ, ये हेमा कौन है ?
-
सुबह हो, शाम हो, दिन हो, रात हो,
छुट्टी हो, स्कूल हो, कोई समय ही नहीं।
-
चाहे जब उसका फोन आ जाता है
और जब भी फोन आता है,
तुम हड़बड़ी में भागते हो।
-
सच बोलो, कौन है ये हेमा ?
-
नहीं तो आज मैं अपनी जान दे दूँगी।। "
-
-
-
-
स्कूल मास्टर---" अरे पगली, ज़रा धीरे बोल,
पड़ोसी सुनेंगे, तो क्या सोचेंगे।
-
-
' हेमा ' मतलब ' हेड मास्टर '
मैंने हेड मास्टर को मोबाइल में
शॉर्ट नेम में सेव किया है...!!!
"����������
खुशियों की तरह गम भी एक दस्तूर है जमाने का
जब हर ओर छा जाता है अँधेरा, तो वक्त आता है दिया जलाने का
लोगों की बात से क्यों परेशान होते हो तुम बच्चों की तरह
लोग तो किसी को भी कुछ भी बोल कर निकल जाते हैं
जब हालात बदल जाएँ, तो लोगों के बोल बदल जाते हैं.
जब दुनिया तुम पर उँगलियाँ उठाए
जब लोग तुम्हारे रास्ते में मुश्किलें बिछाएँ
तो न हार हौसला इन मुश्किलों के आगे
खुद को साबित कर विजेता, तू पलटकर वार कर
मुहावरो के आधुनिक अर्थ...
1. खुद की जान खतरे में डालना = शादी करना
2. आ बैल मुझे मार = पत्नी से पंगा लेना
3. दीवार से सर फोड़ना = पत्नी को कुछ समझाना
4. चार दिन की चांदनी वही अँधेरी रात = पत्नी का मायके से वापस आना
5. आत्म हत्या के लिए प्रेरित करना = शादी की राय देना
6. दुश्मनी निभाना = दोस्तों की शादी करवाना
7. खुद का स्वार्थ देखना = शादी ना करना
8. पाप की सजा मिलना = शादी हो जाना
9. लव मैरिज करना = खुद से युद्ध करने को योद्धा ढूंढना
10. जिंदगी के मज़े लेना = कुँवारा रहना
11. ओखली में सिर देना = शादी के लिए हाँ करना
12. दो पाटों में पिसना = दूसरी शादी करना
13. खुद को लुटते हुऐ देखना = पत्नी को पर्स से पैसे निकालते हुए देखना
14. शादी के फ़ोटो देखना = गलती पर पश्चाताप करना
15. शादी के लिए हाँ करना = स्वेच्छा से जेल जाना
16. शादी = बिना अपराध की सजा
17. बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना = दुसरो के दुःख से खुश होना
18. साली आधी घर वाली = वो स्कीम जो दूल्हे को बताई जाती है लेकिन दी नहीं जाती..
🍸पानी के ज़रिये इलाज 🍸

प्राकृतिक पैथी के डॉक्टरों ने पानी के ज़रिये इन बीमारियों का इलाज किया है।
1⃣ लकवा(Paralysis)
2⃣ बेहोशी
3⃣ ब्लड कोलेस्ट्रोल
4⃣ सर का दर्द(headache)
5⃣ ब्लड प्रेशर
6⃣  बलग़म (phlegm)
7⃣ खांसी(cough)
8⃣ दमा (asthama)
9⃣टीबी (Tuberculosis)
🔟 मेनन जॉइंटिस ( JAUNDICE)
1⃣1⃣ जिगर(Liver)की बीमारी
1⃣2⃣ पेशाब की बीमारियाँ
1⃣3⃣ तेज़बियत(acidity)
1⃣4⃣ पेट की गैस
1⃣5⃣ पेट में मरोड़ (colic)
1⃣6⃣  क़बज़ ( Constipation)
1⃣7⃣ डायबिटीज
1⃣8⃣ बवासीर (Piles)
1⃣9⃣ आँख की बीमारियाँ
2⃣0⃣ हैज़ (औरतों के period       आना)
2⃣1⃣ बच्चे दानी (womb;uterus) का कैंसर
2⃣2⃣ नाक व गले की बीमारियाँ
🍸पानी पीने का तरीका🍸

बिना मुंह धोए और बिना कुल्ली किए नहार मुहं  1250ml मतलब 4 बड़े गिलास पानी संभव हो तो जमीन पर पालथी में बैठकर एक साथ पी जाएँ।
अब 45 mint तक कुछ भी ना खाएं पीयें ।
अगर शुरू(starting)में 4 गिलास पानी नहीं पी सकते हैं तो 1 या 2 गिलास से शुरू करें। धीरे धीरे बढ़ा कर 4 गिलास कर दें। मरीज़ ठीक होने के लिए और जो मरीज़ ना हो वह fit रहने के लिए यह इलाज का तरीका अपनाये।
Doctors का कहना है कि इस इलाज(इस तरीके से पानी पीने)से निम्नलिखित बीमारियाँ बताये हुए दिनों में ठीक हो सकती हैं।
1⃣क़बज़ (मलावरोध Constipation) ➡ 2 दिन
2⃣गैस की बीमारियाँ➡ 2 दिन
3⃣diabetes(शूगर)➡1 हफ्ता
4⃣उच्च रक्त चाप(high blood pressure)➡1 महिना
5⃣कैंसर➡ 1 महिना
6⃣ टीबी(tuberculosis)➡ 3 महिना

💎 4⃣ बड़े गिलास पानी एक साथ पीने से कोई नुक़सान(side effects) नहीं होता हाँ पेट ज़रूर भर जाता है। 45 mint के बाद भूख लग जाएगी l
शुरू(starting) में तीन दिन हो सकता है कि कुछ बार पेशाब जल्दी जल्दी लगे। उसके बाद daily routine के हिसाब से पेशाब आने लगेगा।
🌴🌴 यह संदेश आप पढने के बाद आगे किसी को नहीं भेजेगें तो कोई नुक्सान नहीं होने वाला किंतु यदि आप आगे forward करते हैं तो हो सकता है कि किसी को लाभ मिल ज
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴 👉
यह संदेश भारत में कार्यरत डाक्टरों के समूह से है, जिसको आम जनता के हि
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
1) कृपया APPY FIZZ का सेवन न करें, क्योंकि इसमें कैंसर
पैदा करने वाले रसायन है ।
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
2) कोक या पेप्सी सेवन करने से पहले व बाद में मेन्टोस का सेवन न करें क्योंकि इसका सेवन करने से मिश्रण साईनाइड में बदल जाता है, जिससे सेवन करने वाले व्यक्ति की मौत
हो सकती है ।
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
3) कुरकुरे का सेवन न करें क्योंकि इसमें प्लास्टिक की काफ़ी मात्रा होती
है । इसकी पुष्टी के लिये कुरकुरे
को जलायें तो देखेंगे कि प्लास्टिक पिघलने लगा है --टाइम्स
आफ़ इण्डिया की रिपोर्ट
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
4) इन गोलियों का सेवन तुरन्त बन्द करें क्योंकि ये बहुत ख़तरनाक है:-
* डी-कोल्ड /D-cold
   Vicks Action-500
* एक्टिफाइड/Actified
* कोल्डारिन/Coldarin
* कोसोम/Cosome
* नाईस/Nice
* निमुलिड़/Nimulid
* सैट्रीजैट-डी/Cetrizet-D
इन गोलियों में फिनाईल प्रोपेनोल- एमाइड पीपीए होता है
जिससे ह्रदयाघात् होता है । इसलिये यह दवा अमेरिका में
प्रतिबन्धित है ।
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
वटसएप पर आप मुफ़्त में महत्वपूर्ण सूचना से सभी को अवगत करा सकते हैं अत: इसे पढ़ें और सभी को सूचित करें ।
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
अमेरिका के डाक्टरों को व्यक्तियों में हो रहे नये क़िस्म के कैंसर का पता चला है जोकि "सिल्वर नाइट्रो आक्साइड"के कारण पनप रहा है ।
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
मोबाइल चार्ज करने के लिये रीचार्ज कार्ड ख़रीदें तो कोड नम्बर के लिये कोड लाइन को नाख़ून से न खुर्चें,
क्योंकि कोड को छुपाने में सिल्वर "नाइट्रो आक्साइड" नाम के रसायन
की परत होती है, जिससे त्वचा का कैंसर होता है ।
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
महत्वपूर्ण स्वास्थ्य बातें:-
* सेलफ़ोन पर बातें करते समय बायें कान की तरफ़ रखें ।
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
* ठण्डे पानी के साथ गोलियाँ न लेवें ।
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
* सांय पाँच बजे के बाद भारी भोजन का सेवन न करें ।
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
* हमेशा! सुबह ज़्यादा पानी पीयें, व रात के समय कम ।
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
* सोने का सबसे अच्छा समय रात के दस बजे से सुबह चार बजे तक होता
है ।
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
* दवाईयां खाना लेने के बाद तुरन्त न लेवें।
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
* जब भी बैटरी अंतिम बार पर हो, सैलफ़ोन से बात न करें,क्योंकि तब ध्वनी तरेंगे एक हज़ार गुणा शक्तिशाली हो जाती है ।
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
अमेरीकी रसायन अनुसंधान केन्द्र
के जाँच परिणाम के अनुसार:
* चाय को न तो प्लास्टिक के कपों में पीयें न ही प्लास्टिक पेपर पर भोजन करें । क्योंकि प्लास्टिक गरम होने पर इसमें रासायनिक परिवर्तन होने लगते
हैं जिनसे 52 प्रकार के कैंसर होने का ख़तरा है ।
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
एक अच्छे संदेश से सभी को अवगत
करवाना हँसी मज़ाक़ के 100 संदेश भेजने से अच्छा है ।
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
यह सभी के लिये उपयोगी है।
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
ज्ञान बडा महत्वपूर्ण है जितना
बाटोगे उतना बडेगा ।
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
👏👏👏👏👏कृपया अपने परिचितों ,दोस्तो ,रिस्तेदारों को अवश्य अवगत कराय👏👏
         
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴



Mishraji Interview Ke Liye Gaye.

Naukri Already Boss Ke Saale Ko Mil Chuki Thee.

Par Formality Ke Liye Interview Jaroori Tha.

Isliye Aise Sawaal Pucche Ja Rahe The Jinka Koi Matlab Nahi Tha.

Mishraji Ki Bari Aayi.

Interviewer : Aap Nadi Ke Beech Ek Boat Par Ho, Aur Apke Paas do Cigarettes Ke Alawa Kuch Bhi Nahi Hai.
Apko ek cigarette Jallana Hai. ? Kaise Jalaoge ?

Mishraji Very Serious.
Sir Iske teen-char Solutions Ho Sakte Hai...

Interviewer Shocked Lekin Kahaan... Batao!!!

Mishraji Ke Out Of The World Answers: Take one cigarette and throw it in the Water. So the boat will become
LIGHTER…… using this LIGHTER you can light the other Cigarette

Interviewer:- Kya Bakwas Hai...

Mishraji's another deadly solution:
You throw a cigarette up and catch it. Catches win Matches. Using the matches that you win, you can light the cigarette

Interviewer:-Stupid

Mishraji:- Sir one more Solution….
Take water in your hand
and drop it drop by drop…(TIP – TIP)

Interviewer:- Abey Gadhe Usse Kya hoga..

Mishraji:- Sir Aapne Wo Gaana Nahin Suna
“TIP TIP barsa Pani..Pani ne aag lagayee.” us aag se hamne cigarette jalayee”

Mishraji - Sir If that was not enough, i have one more solution…..
Start praising one cigarette,The other will get jealous & “jalney lagega”

Interviewer Impressed :- Saale ko maaro goli, naukri Mishra ji ko hee de do.

Mishra ji was from IIN😂😝

"दिन को भी इतना अँधेरा है मेरे कमरे में
साया आते हुए डरता है मेरे कमरे में

ग़म थका हारा मुसाफ़िर है चला जायेगा
कुछ दिनों के लिये ठहरा है मेरे कमरे में

सुबह तक देखन अफ़साना बना डालेगा
तुझ को एक शख़्स ने देखा है मेरे कमरे में

दरबदर दिन को भटकता है तसव्वुर मेरा
हाँ मगर रात को रहता है मेरे कमरे में ...

""किसी का यूँ तो हुआ कौन उम्र भर फिर भी
      ये हुस्नों इश्क धोखा है सब मगर फिर भी""

मिले किसी से नज़र तो समझो ग़ज़ल हुई
रहे न अपनी ख़बर तो समझो ग़ज़ल हुई

मिला के नज़रों को वालेहाना हया से फिर
झुका ले कोई नज़र तो समझो ग़ज़ल हुई

इधर मचल कर उन्हें पुकारे जुनूं मेरा
धड़क उठे दिल उधर तो समझो ग़ज़ल हुई

उदास बिस्तर की सिलवटें जब तुम्हें चुभे
न सो सको रात भर तो समझो ग़ज़ल हुई

वो बदगुमा हो तो शेर सूझे न शायरी
वो मेहरबां हो ‘जफ़र’ तो समझो ग़ज़ल हुई ||
         
MISSING WIFE

A husband went to the police station to file a "missing person" report for his missing wife:


Husband : -I lost my wife, she went shopping hasn't come back yet.
Inspector : -What is her height?
Husband : -Average, I guess.
Inspector : -Slim or healthy?.
Husband : -Not slim, but probably healthy.
Inspector : -Color of eyes?
Husband : -Never noticed.
Inspector : -Color of hair?
Husband : -Changes according to season.
Inspector : -What was she wearing?
Husband : -Not sure, either a dress or a suit.
Inspector : -Was she driving?
Husband : -Yes.
Inspector : -Color of the car?

Husband : -Black Audi A8 with supercharged 3.0 litre V6 engine generating 333 horse power teamed with an eight-speed tiptronic automatic transmission with manual mode. And it has full LED headlights, which use light emitting diodes for all light functions and has a very thin scratch on the front left door... and then the husband started
crying...

Inspector: -Don't worry sir,...We will find your car.

😂😂😂😂


girl friend boy friend मे बहस हो गयी
.
.
लङकी - मै तुमसे धनवान हु |
लङका - मै धनवान हु |
.
(दोनो लम्बी लम्बी
छोङने लगे
)
लङकी - मेरा घर ईतना बङा है की पुरी की पुरी
ट्रेन मेरे घर मे ठहर सकती है
.
लङका - केवल इतना बङा . मेरा घर तो इतना
बङा है की एक कोने से दूसरे कोने पर बात करने
पर रोमिंग लगती है |
.
.
लङकी - तुम जानते हो मेरे पिताजी का बिजनस
इतना बङा है की वहा शेर बाघ हाथी घोङे बिकते
है|
लङका - मेरे पिताजी का बिजनस इतना बङा है
की बङे बङे लोग उनके आगे कटोरा लेकर खङे
रहते है
.
.
लङकी (चौकते हुये)- तुम्हारे पिताजी क्या
करते है ?
लङका - अरे पगली गोलगप्पे बेचते है |
और तुम्हारे पिताजी क्या करते है ????
लङकी - खिलौना बेचते है |😝😝😝
Tips for wives who cook!!
.
1) .....While seasoning, if you put few drops of whisky, the oil doesn't burn
2) .....While kneading dough, put a few drops of beer and the chapatis will be golden brown
3 .....If you add a few drops of vodka in paneer, it will not spoil in summer time
4) .....Putting red wine in dal will enhance the taste
.
If you can't manage the above,
.
5) .....Pour 4 pegs in your husband's mouth,
then it doesn't matter how your food tastes!!😜

Intelligent Husband
.
Wife was busy in packing her clothes.
.
Husband - Where are you going ?
.
Wife - I'm moving to my mother.
.
Husband also starts packing his clothes.
.
Wife - Now where are you going ?
.
Husband - I'm also moving to my mother.
.
Wife - And what about the kids ?
.
Husband - Well I guess ... If you are moving to your mother and I'm moving to my mother ... They should move to their mother.
.
Clothes unpacked.😉😄😄😄
Pls read n donot delete u will have a smile on your face😃😃

Short Facts......

☀☀☀☀☀☀☀☀☀

Wife : "why are u home so early?"

Hubby : "My boss said go to hell!"
😆😋
       
◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Doctor : How is ur headache ?
Patient : she's out of town.
😄

◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

No Man Can Ever Be Satisfied with 4 things in life:
       (1) Mobile
       (2) Automobile
       (3) TV
       (4) Wife
Because, there is always a
better model in neighborhood
😉

◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Compromising does not mean you are wrong and your wife is right.

It only means that the safety of your head is much more important than your ego!
😷

◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆
     
Funny quote on a husband`s T-Shirt:

All girls are devils,
but my wife is the queen of them.

◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Q - You know why women love shoes? 👠

Ans - Because no matter how much & whatever they eat , the shoes always fit.. 😜

◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Q - Why can't Women Drive well? 🚗
Ans - Because there are so many mirrors in a car to distract them..
😁
         
◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Q - Why can't Women stand a day in a Jungle? ⛺🎄

Ans - There are no Shopping Centers..
😉
         
◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Q - How to save a Dying Woman?

Ans - Tell her about a 90% Sale going on somewhere..
😋
         
◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Q - If a Woman is Quiet, which day is it?
Ans - Who Cares, just Enjoy that Day..
😂
         
◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

The woman who invented the phrase ...
"All men are the same"
was a Chinese woman who lost her husband in a crowd.
😝
         
◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

There are 3 kinds of men in this
world.
Some remain single and make
wonders happen.
Some have girlfriends and see wonders happen.
Rest get married and wonder what happened....
😜😜
         
◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Wives are magicians........

They can change anything into an argument.
😆😜
         
◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Women live a Better, Longer &
Peaceful Life, as compared to men.
WHY?
A very INTELLIGENT man replied:
Women don't have a wife!
😜😜😆😜

◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆


गरम गरम भुईमुगाच्या शेंगाची कढई समोर आणून ठेवतो....कढईभोवती बसून शेंगा फोडून खायला सुरूवात करतो....
अशातच शेंगा फोडत असताना एखाद्या शेंगेतील शेंगदाणा हातातून खाली पडतो आणि खालच्या
टरफलांमध्ये गायब होतो......
आपण मग तो बोटाने शोधायला
सुरूवात करतो......
अगदी अर्धा ते ऐक मिनिटाची ही क्रिया, पण शेजारी कढईभर शेंगा असूनही त्या एका शेंगदाण्याला आपण शोधत बसतो.....
थोडेसे तरी वैतागतो.....
या नादात जवळ बसलेली व्यक्ती शेंगा जास्त संपवते.....

आयुष्याचेदेखील असेच आहे का ?? ?
पाटीभर आनंद शेजारी असूनही, आपण वाटीभर आनंदासाठी झुरतो.....

पाटीकडे लवकर कधी लक्ष जातच नाही.....आणि जेव्हा पाटीकडे वळतो तेव्हा ती रिकामी झाल्याचे दिसून येते.....

आयुष्य खूप सुंदर आहे....त्याला अनुभवा...गेलेल्या क्षणासाठी झुरत बसण्यापेक्षा समोर असलेलं आयुष्य भरभरून जगा...

💐 good morning 🌷🌸💐
घर आज्या परदेसी तेरा गाँव बुलाये रे. ..

🌳🐪🌾"गाँव री याद"🌾🐪🌳


गाँव रा गुवाड़ छुट्या, लारे रह गया खेत
धोरां माथे झीणी झीणी उड़ती बाळू रेत

उड़ती बाळू रेत , नीम री छाया छूटी
फोफलिया रो साग, छूट्यो बाजरी री रोटी

अषाढ़ा रे महीने में जद,खेत बावण जाता
हळ चलाता,बिज बिजता कांदा रोटी खाता

कांदा रोटी खाता,भादवे में काढता'नीनाण'
खेत मायला झुपड़ा में,सोता खूंटी ताण

गरज गरज मेह बरसतो,खूब नाचता मोर
खेजड़ी , रा खोखा खाता,बोरडी रा बोर

बोरडी रा बोर ,खावंता काकड़िया मतीरा
श्रादां में रोज जीमता, देसी घी रा सीरा

आसोजां में बाजरी रा,सिट्टा भी पक जाता
काती रे महीने में सगळा,मोठ उपाड़न जाता

मोठ उपाड़न जाता, सागे तोड़ता गुवार
सर्दी गर्मी सहकर के भी, सुखी हा परिवार

गाँव के हर एक घर में, गाय भैंस रो धीणो
घी दूध घर का मिलता, वो हो असली जीणो

वो हो असली जीणो,कदे नी पड़ता बीमार
गाँव में ही छोड़आया ज़िन्दगी जीणे रो सार

सियाळे में धूंई तपता, करता खूब हताई
आपस में मिलजुल रहता सगळा भाई भाई

कांई करा गाँव की,आज भी याद सतावे
एक बार समय बीत ग्यो,पाछो नहीं आवे


🙏
A German once visited a temple under
construction where he saw a sculptor making an idol of God...

Suddenly he noticed a similar idol lying nearby...
Surprised, he asked the sculptor, "Do you
need two statues of the same idol?"
"No," said the sculptor
without looking up, "We need only one, but the first one got damaged at the last stage..."

The gentleman
examined the idol and found no apparent damage...

"Where is the damage?" he asked.
"There is a scratch on the nose of the idol." said the sculptor, still
busy with his work....

"Where are you going to install the idol?"

The sculptor replied that it would be
installed on a
pillar twenty feet high...

"If the idol is that far who is going to know that there is a scratch on the nose?"
the gentleman asked.

The sculptor stopped work, looked up at the gentleman, smiled and said,

"I will know it..."

The desire to excel is exclusive of the fact whether someone else appreciates it or not....

"Excellence" is a
drive from inside, not outside....

Excellence is not for
someone else to notice but for your own satisfaction and efficiency.

Don't Climb a Mountain with an Intention that the World Should See You,
Climb the Mountain with the Intention to See the World.


कभी सोचा है की प्रभु श्री राम के दादा परदादा का नाम क्या था?
नहीं तो जानिये-
1 - ब्रह्मा जी से मरीचि हुए,
2 - मरीचि के पुत्र कश्यप हुए,
3 - कश्यप के पुत्र विवस्वान थे,
4 - विवस्वान के वैवस्वत मनु हुए.वैवस्वत मनु के समय जल प्रलय हुआ था,
5 - वैवस्वतमनु के दस पुत्रों में से एक का नाम इक्ष्वाकु था, इक्ष्वाकु ने अयोध्या को अपनी राजधानी बनाया और इस प्रकार इक्ष्वाकु कुलकी स्थापना की |
6 - इक्ष्वाकु के पुत्र कुक्षि हुए,
7 - कुक्षि के पुत्र का नाम विकुक्षि था,
8 - विकुक्षि के पुत्र बाण हुए,
9 - बाण के पुत्र अनरण्य हुए,
10- अनरण्य से पृथु हुए,
11- पृथु से त्रिशंकु का जन्म हुआ,
12- त्रिशंकु के पुत्र धुंधुमार हुए,
13- धुन्धुमार के पुत्र का नाम युवनाश्व था,
14- युवनाश्व के पुत्र मान्धाता हुए,
15- मान्धाता से सुसन्धि का जन्म हुआ,
16- सुसन्धि के दो पुत्र हुए- ध्रुवसन्धि एवं प्रसेनजित,
17- ध्रुवसन्धि के पुत्र भरत हुए,
18- भरत के पुत्र असित हुए,
19- असित के पुत्र सगर हुए,
20- सगर के पुत्र का नाम असमंज था,
21- असमंज के पुत्र अंशुमान हुए,
22- अंशुमान के पुत्र दिलीप हुए,
23- दिलीप के पुत्र भगीरथ हुए, भागीरथ ने ही गंगा को पृथ्वी पर उतारा था.भागीरथ के पुत्र ककुत्स्थ थे |
24- ककुत्स्थ के पुत्र रघु हुए, रघु के अत्यंत तेजस्वी और पराक्रमी नरेश होने के कारण उनके बाद इस वंश का नाम रघुवंश हो गया, तब से श्री राम के कुल को रघु कुल भी कहा जाता है |
25- रघु के पुत्र प्रवृद्ध हुए,
26- प्रवृद्ध के पुत्र शंखण थे,
27- शंखण के पुत्र सुदर्शन हुए,
28- सुदर्शन के पुत्र का नाम अग्निवर्ण था,
29- अग्निवर्ण के पुत्र शीघ्रग हुए,
30- शीघ्रग के पुत्र मरु हुए,
31- मरु के पुत्र प्रशुश्रुक थे,
32- प्रशुश्रुक के पुत्र अम्बरीष हुए,
33- अम्बरीष के पुत्र का नाम नहुष था,
34- नहुष के पुत्र ययाति हुए,
35- ययाति के पुत्र नाभाग हुए,
36- नाभाग के पुत्र का नाम अज था,
37- अज के पुत्र दशरथ हुए,
38- दशरथ के चार पुत्र राम, भरत, लक्ष्मण तथा शत्रुघ्न हुए |
इस प्रकार ब्रह्मा की उन्चालिसवी (39) पीढ़ी में श्रीराम का जन्म हुआ |
नोट : -अपने बच्चों को बार बार पढ़वाये और स्वयं भी जानकारी रखे धर्म को जानना हमरा कर्तव्य है। शेयर करे ताकि हर सनातनी इस जानकारी को जाने..

: पिता- बेटा, एक ज़माना था जब मैं 10/- ले कर बाज़ार जाता था और किराना, सब्ज़ी, दूध सब ले आता था।

बेटा- पिताजी अब ज़माना बदल गया है। आजकल हर दूकान पे CCTV-Camera लगे होते हैं...

😖😖😐😐😤😤
😝😝😄😄😂😂
 🔷🔶🔷🔶🔷🔶🔷🔶🔷🔶

पिता- अगर तू फिर परीक्षा में फेल हुआ तो मुझे पापा मत बोलना।
रिजल्ट के बाद..

पिता- तुम्हारा रिजल्ट कैसा रहा?

पुत्र- दिमाग खराब मत कर मदनलाल, तूने बाप होने का हक खो दिया है..

〰〰〰〰〰
: 😂😂😂
पत्नी ने खास अपने पति के लिये लिखा :

कभी कभी मेरे दिल में ये ख़याल आता है ...

कभी कभी मेरे दिल में ये ख़याल आता है ...

"जब तु 11.30pm बजे सो जाता है,
तो अगले दिन सुबह तेरा whatsapp last seen at 2.30am
क्यों बताता है...?

😀😀😃😃😁😁

सीता जी के वनवास 🌳🌲🌿 जाने में बहुत बड़ी सीख है.

वाह वाह. 👏🙏

सीता जी के वनवास 🍀🌿🌾🍂🍃 जाने में बहुत बड़ी सीख है. 💥💫🌟✨

घर में 3-3 सास 😡👿👵 हो तो जंगल ही ठीक है 😄.

---------------

😄अर्ज़ है - रोज़ रोज़ वज़न नापकर क्या करना है,
एक दिन तो सबने मरना है,
चार दिन की है ज़िंदगी,
खा लो जी भर के,
अगला जन्म िफर 3 किलो से शुरु करना है.....😜😜

-------------------
लड़का : 😒रो क्यों रही हो...?

लड़की : 😩 मेरे मार्क्स बहुत कम आये है...

लड़का : 😒बता कितने आये है...?

लड़की : 😫सिर्फ़ 88% ..

लड़का : 😡 ख़ुदा का ख़ौफ़ कर...
इतने में तो 2 लड़के पास हो जाते है...!!
=============
सीधी सीधी बेइज़्ज़ती :

पति : ये कैसा खाना बनाया है तुमने, बिलकुल गोबर जैसा.....?

पत्नी : हे भगवान इस आदमी ने हर चीज़ चख रखी है.....😀😄😂😭😭

-------------------
सब्जी वाला सब्ज़ी पर पानी 💦 िछड़क रहा था, काफ़ी देर हो गई .
कस्टमर ग़ुस्से में 😡 बोला : भाई साहब अगर िभंडी को होश आ गया हो तो एक किलो दे दो.....😜😝😂😂
✌✌✌✌✌✌✌✌
पत्नी : अगर मेरी शादी किसी "राक्षस" से भी हो जाती तो मैं इतनी परेशान नहीं होती जितनी तुम्हारे साथ हूँ !!


Awesome reply :

पति : पगली ख़ून के रिश्तों में शादियाँ कहाँ होती है...!!

😃

शांताबाई हे गाणे ऐकूण बिचाऱ्या नवऱ्याने बायकोवर लिहिलिले हे गाणे 🔊🔉🔊🔉🔊🔉🔊🔉🔊🔉🔊🔉
🙆 ॥शांत रहा बाई॥ 🙆
🙆 ॥शांत रहा बाई॥ 🙆

लग्नाच्या आधी तुझ्यासाठी झुरतो,
लग्नाच्या नंतर मागपुढं फिरतो,
दिलेली कामं बरोबर करतो,
झुरतो, फिरतो, फिरतो, करतो,
शांत रहा बाई, तू शांत रहा बाई॥

काही दिवस जातात बरे,
तू म्हणतेस तेच खरे,
तुझ्या मनाने सगळेच ठरे,
बरे ,खरे खरे, बरे खरे बरे ,बरे खरे
शांत रहा बाई, तू शांत रहा बाई॥

घरात असते तुझी वटवट,
बाहेर असते किती कटकट,
यामुळे माझी होतेय फरफट,
वटवट, कटकट,कटकट, वटवट,.
शांत रहा बाई, तू शांत रहा बाई॥

खुशीत असल्यावर असतेस जोमात
नाराज झाल्यावर जातेस कोमात
काय असते ते सांग तुझ्या मनात
जोमात कोमात कोमात जोमात जोमात मनात
शांत रहा बाई, तू शांत रहा बाई॥

.....कवी
🚶🚶🚶 बिचारा नवरा

Monday, December 28, 2015

बचपन की पुरानी ‪#‎कहानियाँ‬
अगर आपको ‪#‎अच्छी‬ लगे तो कृपया ‪#‎लाइक‬ और ‪#‎शेयर‬ जरूर करें ।।

जब हम अपने शर्ट में हाथ छुपाते थे
और लोगों से कहते फिरते थे देखो मैंने अपने हाथ जादू से हाथ गायब कर दिए !

जब हमारे पास चार रंगों से लिखने वाली एक पेन हुआ करती थी
और हम सभी के बटन को एक साथ दबाने की कोशिश किया करते थे |

जब हम दरवाज़े के पीछे छुपते थे
ताकि अगर कोई आये तो उसे डरा सके..

जब आँख बंद कर सोने का नाटक करते थे
ताकि कोई हमें गोद में उठा के बिस्तर तक पहुचा दे |

सोचा करते थे की ये चाँद हमारी साइकिल के पीछे पीछे क्यों चल रहा हैं |

टोर्च On/Off वाले स्विच को बीच में अटकाने की कोशिश किया करते थे |

फल के बीज को इस डर से नहीं खाते थे की कहीं हमारे पेट में पेड़ न उग जाए |

बर्थडे सिर्फ इसलिए मनाते थे ताकि ढेर सारे गिफ्ट मिले |

फ्रिज को धीरे से बंद करके ये जानने की कोशिश करते थे की इसकी लाइट कब बंद होती हैं |

सच , बचपन में सोचते हम बड़े क्यों नहीं हो रहे ?
और अब सोचते हम बड़े क्यों हो गए ?

ये दौलत भी ले लो..ये शोहरत भी ले लो
भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी..

मगर मुझको लौटा दो बचपन का सावन ...।।
वो कागज़ की कश्ती वो बारिश का पानी..।।
1 साल ..की कीमत उस से पूछो
👉जो फेल हुआ हो ।

1 महीने... ..की कीमत उस से पूछो
👉जिसको पिछले महीने तनख्वाह
ना मिली हो ।

1 हफ्ते... ..की कीमत उस से पूछो
👉जो पूरा हफ्ते अस्पताल में रहा हो।

1 दिन.. ..की कीमत उस से पूछो
👉जो सारा दिन से भूखा हो ।

1 घंटे.. ..की कीमत उस से पूछो
👉जिसने किसी का इंतज़ार किया हो।

1 मिनट... ..की कीमत उस से पूछो
👉जिसकी ट्रेन 1 मिनट से मिस हुई हो।

1 सेकंड.. ..की कीमत उस से पूछो..
👉जो दुर्घटना से बाल बाल बचा हो।

इसलिये हर पल का शुक्रिया करो ।👍
 👍 लाख टके की बात_ 👌

    कोई नही देगा साथ तेरा यहॉं
  हर कोई यहॉं खुद ही में मशगुल है

 जिंदगी का बस एक ही ऊसुल है यहॉं,
         तुझे गिरना भी खुद है
                  और सम्हलना भी खुद है..😊


पति-पत्नी,
एक बनाया गया रिश्ता,
पहले कभी एक दुसरे को देखा भी नहीं था,
अब सारी जिंदगी एक दुसरे के साथ,
पहले अपरिचित,
फिर धीरे धीरे होता परिचय,
धीरे धीरे होने वाला स्पर्श,
फिर
नोकझोंक....झगड़े....बोलचाल बंद...
कभी जिद...कभी अहम का भाव,
फिर धीरे धीरे बनती जाती प्रेम पुष्पों की माला।
फिर
एकजीवता...तृप्तता,
वैवाहिक जीवन को परिपक्व होने में समय लगता है,
धीरे धीरे जीवन में स्वाद और मिठास आती है,
ठीक वैसे ही जैसे, अचार जैसे जैसे पुराना होता जाता है,
उसका स्वाद बढ़ता जाता है।
पति पत्नी एक दुसरे को अच्छी प्रकार
जानने समझने लगते हैं,
वृक्ष बढ़ता जाता है, बेलाएँ फूटती जातीं हैं,
फूल आते हैं, फल आते हैं....
रिश्ता और मजबूत होता जाता है।
धीरे धीरे बिना एक दुसरे के अच्छा ही नहीं लगता।
उम्र बढ़ती जाती है, दोनों एक दुसरे पर
अधिक आश्रित होते जाते हैं,
एक दुसरे के बगैर खालीपन महसूस होने लगता है।
फिर धीरे धीरे मन में एक भय का निर्माण होने लगता है,
" ये चली गईं तो, मैं कैसे जिऊँगा ? "
" ये चले गए तो, मैं कैसे जीऊँगी ? "
अपने मन में घुमड़ते इन सवालों के बीच जैसे,
खुद का स्वतंत्र अस्तित्व दोनों भूल जाते हैं।
कैसा अनोखा रिश्ता...
कौन कहाँ का.....
एक बनाया गया रिश्ता.....
पति पत्नी.............


गहरी बात लिख दी है किसी शक्शियत नें 👌👌👌👉

बेजुबान पत्थर पे लदे है करोडो के गहने मंदिरो में ।
उसी देहलीज पे एक रूपये को तरसते नन्हे हाथो को देखा है।

सजे थे छप्पन भोग और मेवे मूरत के आगे । बाहर एक फ़कीर को भूख से तड़प के मरते देखा है ।।

लदी हुई है रेशमी चादरों से वो हरी मजार ,पर बहार एक बूढ़ी अम्मा को ठंड से ठिठुरते देखा है।

वो दे आया एक लाख गुरद्वारे में हॉल के लिए , घर में उसको 500 रूपये के लिए काम वाली बाई बदलते देखा है।

सुना है चढ़ा था सलीब पे कोई दुनिया का दर्द मिटाने को, आज चर्च में बेटे की मार से बिलखते माँ बाप को देखा है।

जलाती रही जो अखन्ड ज्योति देसी घी की दिन रात पुजारन , आज उसे प्रसव में कुपोषण के कारण मौत से लड़ते देखा है ।

जिसने न दी माँ बाप को भर पेट रोटी कभी जीते जी , आज लगाते उसको भंडारे मरने के बाद देखा ।

दे के समाज की दुहाई ब्याह दिया था जिस बेटी को जबरन बाप ने, आज पीटते उसी शौहर के हाथो सरे राह देखा है ।

मारा गया वो पंडित बेमौत सड़क दुर्घटना में यारो ,
जिसे खुदको काल सर्प,तारे और हाथ की लकीरो का माहिर लिखते देखा है

जिस घर की एकता की देता था जमाना कभी मिसाल दोस्तों ,
आज उसी आँगन में खिंचती दीवार को देखा है।

बंद कर दिया सांपों को सपेरे ने यह कहकर,
अब इंसान ही इंसान को डसने के काम आएगा।
*************
आत्महत्या कर ली गिरगिट ने सुसाइड नोट छोडकर,
अब इंसान से ज्यादा मैं रंग नहीं बदल सकता।
************
गिद्ध भी कहीं चले गए लगता है
उन्होंने देख लिया कि,इंसान हमसे अच्छा नोंचता है।
************
कुत्ते कोमा में चले गए,ये देखकर,
क्या मस्त तलवे चाटते हुए इंसान देखा है ।
एक बैंक लूट के दौरान लुटेरों के मुखिया ने बैंक में मौजूद लोगों को चेतावनी देते हुए कहा:- यह पैसा देश का है और जान आपकी अपनी।
सब लोग तुरंत लेट जाओ l
डर कर सब लोग लेट गए……

💧इसे कहते हैं………
✨Mind Changing Concept✨


लुटेरों का एक साथी जो कि B.Com होल्डर था, वह बोला:- पैसे गिन लें ?
मुखिया ने कहा:- बेवकूफ, वो टीवी पर न्यूज में देख लेना।

💧इसे कहते हैं………
✨Experience✨


लुटेरे 20 लाख रुपए लेकर भाग गए।
बैंक केशियर ने कहा:- एफ.आई.आर. कराएं ?
मैनेजर बोला:- 10 लाख और निकाल लो और जो हमने 50 लाख का गबन किया है, वह भी इस लूट में जोड़ दो l

💧इसे कहते हैं………
✨Opportunity✨


टीवी पर न्यूज आई:- बैंक में 80 लाख की लूट।
लुटेरों ने कई बार रुपये गिने, पर 20 लाख ही निकले।

उनको समझ में आ गया कि इतने जोखिम के बाद उनको 20 लाख ही मिले, जबकि मैनेजर ने बैठे-बैठे 60 लाख यूं ही बना लिए l

💧इसे कहते हैं………
✨Management✨

सदमा तो है मुझे भी कि तुझसे जुदा हूँ मैं
लेकिन ये सोचता हूँ कि अब तेरा क्या हूँ मैं

बिखरा पड़ा है तेरे ही घर में तेरा वजूद
बेकार महफ़िलों में तुझे ढूँढता हूँ मैं

मैं ख़ुदकशी के जुर्म का करता हूँ ऐतराफ़
अपने बदन की क़ब्र में कब से गड़ा हूँ मैं

किस-किसका नाम लाऊँ ज़बाँ पर कि तेरे साथ
हर रोज़ एक शख़्स नया देखता हूँ मैं

ना जाने किस अदा से लिया तूने मेरा नाम
दुनिया समझ रही है के सब कुछ तेरा हूँ मैं

ले मेरे तजुर्बों से सबक ऐ मेरे रक़ीब
दो चार साल उम्र में तुझसे बड़ा हूँ मैं

जागा हुआ ज़मीर वो आईना है “क़तील”
सोने से पहले रोज़ जिसे देखता हूँ मैं
Beautiful Messages !!
💬 Stay away from Anger..It hurts ..Only You!
💬 If you are right then there is no need to get angry,
💬 And if you are wrong then you don't have any right to get angry.
💬 Patience with family is love,
💬 Patience with others is respect.
💬 Patience with self is confidence and Patience with GOD is faith.
💬 Never Think Hard about thePAST, It brings Tears...
💬 Don't think more about the FUTURE, It brings Fear...
💬 Live this Moment with a Smile,It brings Cheer.
💬Every test in our life makes us bitter or better,
💬 Every problem comes to make us or break us,
💬 The choice is ours whether we become victims or victorious.
💬 Beautiful things are not always good but good things are always beautiful
💬 Do you know why God created gaps between fingers?
💬 So that someone who is special to you comes and fills those gaps by holding your hand forever.
💬 Happiness keeps You Sweet..But being sweet brings happiness.

Do Share it with all the Good People In ur Life.😀👍 GM
बच्चों के साथ बडी सावधानी से बात करनी चाहिए वरना परिणाम खतरनाक हो सकता है... 😀😀😀
बच्चा :- नल से आते पानी को देखकर बोला, पापा ये पानी कहॉ से आता है ?
पापा :- बेटा नदी से....
बेटा :-तो फिर मुझे नदी देखनी है।
पापा उसे नदी दिखाने ले जाते हैं । बच्चा उन्हें नदी में धक्का मारकर गिरा देता है ।
और भागता हुआ घर आकर माँ को कहता है -
मम्मी जल्दी से नल खोलो ,पापा आते होंगे।
डॉक्टर 👷 - आपकी बीमारी की असल वजह मेरी समझ में नहीं आ रही 😕, हो सकता है, शराब पीने की वजह से ऐसा हो रहा हो। 😐





संता- कोई बात नहीं डॉक्टर साहब 😎, जब आपकी उतर जाए तब मैं चेक-अप के लिए दोबारा आ जाऊंगा! 😕😕😕😕
टपरी पर चाय वाले ने हाथ में गिलास थमाते हुए पूछा......
"चाय के साथ क्या लोगे साहब"?
ज़ुबाँ पे लव्ज़ आते आते रह गए
"पुराने यार मिलेंगे क्या"???

जिम्मेदारियां मजबूर कर देती हैं अपना शहर छोड़ने को,
वरना कौन अपनी गली मे जीना नहीं चाहता.....

हसरतें आज भी खत लिखती हैं मुझे,
पर मैं अब पुराने पते पर नहीं रहता ....।
बेचारा पति!

पत्नी को किसी किटी पार्टी में जाना था तो उसने अपने पति से पूछा, "सुनो जी मैं कौन सी साड़ी पहनूं? ये नीली वाली या लाल वाली?

पति: नीली वाली पहन लो।

पत्नी: लेकिन नीली वाली तो मैंने परसो भी पहनी थी।

पति: अच्छा तो फिर लाल ही पहन लो।

पत्नी: अच्छा अब यह बताओ, लाल साड़ी के साथ सैंडल कौन से अच्छे लगेंगे? ये फूल वाले या प्लेन?

पति: प्लेन वाले।

पत्नी: अरे मैं पार्टी में जा रही हूँ, किसी कथा में नहीं। थोड़ी तड़क -भड़क तो दिखनी चाहिए ना।

पति: ताे ठीक है फूल वाले पहन लो।

पत्नी: अच्छा बिंदी कौन सी अच्छी लगेगी? ओवल या ये बड़ी या ये छोटी सी?

पति: मेरे ख्याल से तो ओवल ठीक रहेगी।

पत्नी: तुम्हें फैशन का जरा भी आइडिया नहीं है। मैंने जो साड़ी पहनी है ना, उसके साथ तो ये छोटी ही अच्छी लगेगी।

पति: तो ठीक है, छोटी बिंदी ही लगा लो।

पत्नी: अच्छा, पर्स कौन सा जमेगा? यह क्लच या बड़ा हैंडबैग।

पति: क्लच ले लो।

पत्नी: अाजकल तो बड़े हैंडबैग का फैशन है।

पति: ताे अरे बाबा, वही ले जाओ, मुझे क्या करना है। बस पार्टी को एंजॉय करना।

पत्नी जब पार्टी से लौटकर आई तो बड़े गुस्से में थी।

पति: अरे क्या हुआ?

पत्नी: तुम एक भी काम ढंग से नहीं कर सकते क्या?

पति: क्यों मैंने क्या गलत कर दिया?

पत्नी: पार्टी में सब मेरा मजाक उड़ा रहे थे कि कैसी साड़ी पहनकर आ गई, कैसी बिंदी लगाई है, पर्स और सैंडल पर भी कमेंट पास कर रहे थे।

पति: तो इसमें मेरा क्या दोष है?

पत्नी: सब मैंने तुमसे ही पूछ कर किया था न? ढंग से नहीं बता सकते थे क्या? इससे तो अच्छा था कि मैं खुद ही डिसाइड कर लेती।
5 year old boy :-
I Love u Mom.
MoM :- Awww ! I Love u Too.......😍😘💋

16 year Old Boy :-
I Love u Mom.
MoM :- Sorry ! I Have No Money...😡😡😲
.
.
21year Old Boy :- I Love u Mom.
Mom :- Hmm...Kaun hai wo ? Kahan rehti hai ? 👀😒😉👀
.
.
Moral : Maa Sab Janti hai..😊😉😍

But the Best is..
35 yr old man : mom I love you ..
Mom : Beta pehle hi bola tha uss se shadi mat karna...
😄😆😂😇✨
And the award winning one...

55 yr old man : Mom I love you...
Mom: Beta main kisi bhi paper par sign nahi karungi... 😜😝😝👌👌👌

नींद और मौत में क्या फर्क है...?
किसी ने क्या खूबसूरत जवाब दिया है....

 "नींद आधी मौत है"

 और

"मौत मुकम्मल नींद है"

जिंदगी तो अपने ही तरीके से चलती है....

औरों के सहारे तो जनाज़े उठा करते हैं।

 सुबहे होती है , शाम होती है

 उम्र यू ही तमाम होती है ।

 कोई रो कर दिल बहलाता है

और

कोई हँस कर दर्द छुपाता है.

क्या करामात है कुदरत की,

ज़िंदा इंसान पानी में डूब जाता है

और मुर्दा तैर के दिखाता है...

बस के कंडक्टर सी हो गयी है
जिंदगी ।

 सफ़र भी रोज़ का है और
 जाना भी कही नहीं।.....

सफलता के सात भेद, मुझे अपने कमरे के अंदर
 ही उत्तर मिल गये !

छत ने कहा : ऊँचे उद्देश्य रखो !

पंखे ने कहा : ठन्डे रहो !

घडी ने कहा : हर मिनट कीमती है !

शीशे ने कहा : कुछ करने से पहले अपने अंदर झांक
 लो !

खिड़की ने कहा : दुनिया को देखो !

कैलेंडर ने कहा : Up-to-date रहो !

दरवाजे ने कहा : अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के
लिए पूरा जोर लगाओ !

लकीरें भी बड़ी अजीब होती हैं------
माथे पर खिंच जाएँ तो किस्मत बना देती हैं

जमीन पर खिंच जाएँ तो सरहदें बना देती हैं

खाल पर खिंच जाएँ तो खून ही निकाल देती हैं

और रिश्तों पर खिंच जाएँ तो दीवार बना देती हैं..

एक रूपया एक लाख नहीं होता ,

मगर फिर भी एक रूपया एक लाख से निकल जाये तो वो लाख भी लाख नहीं रहता

हम आपके लाखों दोस्तों में बस वही एक रूपया हैं …

संभाल के रखनT , बाकी सब मोह माया है

💐 Fantastic Lines by Mother Teresa
🌸 If your Eyes are Positive, You will Love the World. But if Your Tongue is Positive, The World will Love you.
🌸 A woman's love is in her action. She looks with her heart and feels with her eyes.
🌸 A woman is the bank where her family deposits all anger, worries and hurt.
🌸 A woman is the cement that keeps her family together and her love lasts a lifetime.
🌸 Send this to every beautiful woman you know


Sunday, December 27, 2015

एक व्यक्ति के द्वारा कहे गए बेहतरीन शब्द.....

"जब मैंने जन्म लिया,वहां 1नारी थी जिसने मुझे थाम लिया......
     
                        || मेरी माँ ||

बचपन में जैसे जैसे मैं बड़ा होता गया 1 नारी वहां मेरा ध्यान रखने और मेरे साथ खेलने के लिए मौजूद थी.....

                  || मेरी बहन ||

जब मैं स्कूल गया 1 नारी ने मुझे पढ़ने और सिखने में मदद की......

                || मेरी शिक्षिका ||

जबभी मै जीवन से निराश और हतास हुवा और जब भी हारा हुवा महसूस किया 1 नारीने मुझे संभाला ...
              || मेरी महिला मित्र ||

जब मुझे सहयोग,साथी और प्रेम की आवश्यकता हुई1 नारी हमेशा मेरे साथ थी..
              || मेरी पत्नि ||

जबभी मै जीवन में कठोर हुवा 1 नारी ने मेरे व्यवहार को नरम कर दिया.....
              ||मेरी बेटी||

जब मैं मरूँगा तब भी 1 नारी मुझे अपने गोद में समा लेगी.......
              || धरती माँ ||

यदि आप पुरुष हैं तो हर नारी का सम्मान करें.....और यदि आप महिला हैं, उन में से 1 होने पर गर्व करे...

Gabbar Singh was a MANAGEMENT GURU as is reflected in some of the timeless management lessons he delivered thru the movie Sholay.


Read On...They are awesome..!👌

1. Jo Darr Gaya - Samjho Mar Gaya!
Courage and enterprise are important factors for laying the successful foundation of a growth oriented business.
👍😃👍

2. Kitne Admi The..??
It's important to know the competition and its size. He understood that even a small team can make a difference.
👍😃👍

3. Arey O Sambha, Kitna Inaam Rakhe Hai Sarkar Hum Par ?
Know your market value. Promoting one's own brand is very important and to be reiterated always.
👍😃👍

4. Goli 6 Aur Aadmi 3!
Create an illusion where his insurbodinates had a chance of survival but kills them in the next scene.
Moral - Perform or perish.
👍😃👍

5. Le Ab Goli Kha
Sometimes in the interest of the organisation you have to take hard and unpopular decisions....
So sometimes a leader has to 'fire' some employees.
👍😃👍

6. Yeh Ramgarh Waale Apni Betiyon Ko Kaunsi Chakki Ka Aata Khilate Hai Re.
Market research is important to understand value propositions !!
👍😃👍

7. Yeh Haath Mujhey Dedey Thakur.
Identify elements of threats in the market and take measures to minimise them.
👍😃👍

8. Holi Kab Hai, Kab Hai Holi ?
Conduct advance mapping of key events within the industry and devise penetration strategy to have a competitive edge over your rivals.😜😂🙏😜😂

Beti se ma ka safar

Beti s ma ka safar
Befikri se fikar ka safar
Rone se chup karane ka safar
Utsuktta se sayam ka safar

Pehle joh anchal meh chup jaya karti thi
Aaj kisi ko anachal meh chupa leti h
Pehle joh ungli p garam lagne se ghar ko uthaya karti thi
Aaj hath jal jane par bhi khana banaya karti h

Choti choti baton p ro jaya karti thi
Badi badi baton ko man meh rakha karti h
Pehle Doston se lad liya karti thi
Aaj unse baat karne ko taras jati h

Ma keh kar pure ghar meh uchla karti thi
Ma sunke dhire se muskuraya karti h

10 baje uthne p bhi jaldi uth jana hota tha
Aaj 7 baje uthne p bhi late hojata h

Khud k shauk pure karte karte hi saaal gujar jata tha
Aaj khud k liye ek kapda lene meh alas aajata h

Pure din free hoke bhi busie bataya karte thhe
Ab pure din kaam karke bhi free kehlaya karte h

Saal ki ek exam k liye pure saal padha karte thhe
Ab Har din bina tayari k exam diya karte hai..

Na jane kab kisi ki beti se kisi ki ma ban jaaye,
Kab beti se ma ke safar meh tabdil ho jaye..


 बेटियाँ सब के नसीब में कहाँ होती है, रब को जो घर पसंद आए वहाँ होती है
"पराया धन होकर भी कभी पराई नही होती। शायद इसीलिए....किसी बाप से... हंसकर बेटी की, विदाई नही होती।।

😊Smile : because it makes a difference ....
😫 Cry :because holding those emotions in is bad for you ....
😃 Laugh : because whats the point hiding happiness ?
😔 Apologize : because you don't want to lose someone special ....
😍 Love : because you should experience this feeling once in your lifetime ....
☺Hug : because there's no better feeling than being wrapped up warmly by some one you love ....
😇Live : because you have only one life and today will never come back !


Dear Staff,
Please be advised that these are NEW rules and regulations implemented to raise the efficiency of our firm.

TRANSPORTATION:
It is advised that you come to work driving a car according to your salary.
a) If we see you driving a Honda, we assume you are doing well financially and therefore you do not need a raise.
b) If you drive a 10 year old car or taking public transportation, we assume you must have lots of savings therefore you do not need a raise.
c) If you drive a Pickup, you are right where you need to be and therefore you do not need a raise.

ANNUAL LEAVE:
Each employee will receive 104 Annual Leave days a year ( Wow! said 1 employee).
They are called SATURDAYs AND SUNDAYs.

LUNCH BREAK:
a) Skinny people get 30 minutes for lunch as they need to eat more so that they can look healthy.
b) Normal size people get 15 minutes for lunch to get a balanced meal to maintain their average figure.
c) Fat people get 5 minutes for lunch, because that’s all the time needed to drink a Slim Fast and take a diet pill.

SICK DAYS:
We will no longer accept a doctor Medical Cert as proof of sickness.
If you are able to go to the doctor, you are able to come to work.

SURGERY:
As long as you are an employee here, you need all your organs.
You should not consider removing anything. We hired you intact.
To have something removed constitutes a breach of employment.

INTERNET USAGE:
All personal Internet usage will be recorded and charges will be deducted from your bonus (if any) and if we decide not to give you any, charges will be deducted from your salary.
Important Note: Charges applicable as Rs.20 per minute as we have 10MB connection.
Just for information, 73% of staff will not be entitled to any salary for next 3 months as their Internet charges have exceeded their 3 months salary.

Thank you for your loyalty to our company. We are here to provide a positive employment experience.

Therefore, all questions, comments, concerns, complaints, frustrations, irritations, aggravations, insinuations, allegations, accusations, contemplation, consternation and input should be directed somewhere else.

Regards
CEO

🔺🔸🔺चूडियाँ🔺🔸🔺
🍀🌺
मैंने अक्सर लोगों को कहते सुना है कि चूडियाँ पहन कर घर में बैठो
मतलब आप में साहस की कमी है
अर्थात चूडियाँ पहनने वाले हाथ बहुत कमजोर होते है ...
पर में इससे सहमत नहीं
इसके जवाव मे प्रस्तुत है ये रचना जो मेरे दिल को छू गयी . . .



चूडियाँ जब बजतीं हैं
बहुत भली ही लगतीं हैं

माँ की चूड़ियाँ बजती हैं
सुबह सुबह नींद से जगाने के लिये

माँ की चूड़ियाँ बजती हैं
एक एक कौर बना कर मुझे खिलाने के लिये

माँ की चूड़ियाँ बजती हैं
थपकी दे कर मुझे सुलाने के लिये

माँ की चूड़ियाँ बजती हैं
आर्शीवाद और दुआयें देने के लिये..........

हे! ईश्वर सदा मेरी माँ की चूड़ियाँ
इसी तरह बजती रहें खनकती रहें

ये जब तक बजेंगी खनकेंगी
मेरे पापा का प्यार दुलार
मेरे सिर पर बना रहेगा......
वरना तो मैं कुछ भी नहीं कुछ भी नहीं

🔺बहन की चूड़ियाँ बजती हैं🔺

बहन की चूड़ियाँ बजती हैं
मेरी कमर पर प्यार भरा
धौल जमाने के लिये

बहन की चूड़ियाँ बजती हैं
मेरे माथे पर चंदन टीका लगाने के लिये

बहन की चूड़ियाँ बजती हैं
मेरी कलाई पर राखी बाँधने के लिये

बहन की चूड़ियाँ बजती हैं
लड़ने और झगड़ने के लिये

हे! ईश्वर सदा मेरी बहन की चूड़ियाँ
इसी तरह बजती रहें खनकती रहें

ये जब तक बजेंगी साले बहनोई का
रिश्ता रहेगा
और रहेगा भाई बहन का प्यार जन्मों तक..........

🔺पत्नी की चूड़ियाँ बजती हैं🔺

पत्नी की चूड़ियाँ बजती हैं
प्रतीक्षारत हाथों से दरवाजा खोलने के लिये

पत्नी की चूड़ियाँ बजती हैं
प्यार और मनुहार करने के लिये



हे ईश्वर मेरी पत्नी की चूड़ियाँ
इसी तरह बजती रहें खनकती रहें

जब तक ये चूड़ियाँ बजेंगी खनकेंगी
तब तक मैं हूं मेरा अस्तित्व है
वरना, इनके बिना मैं कुछ भी नहीं कुछ भी नहीं

🔺बेटी की चूड़ियाँ बजती हैं🔺

बेटी की चूड़ियाँ बजती हैं
पापा पापा करके ससुराल जाते वक्त
मेरी कौली भरते समय

बेटी की चूड़ियाँ बजती हैं
दौड़ती हुयी आये और मेरे
सीने से लगते वक्त

बेटी की चूड़ियाँ बजती हैं
सूनी आँखों में आँसू लिये
मायके से ससुराल जाते वक़्त.......

बेटी की चूड़ियाँ बजती हैं
रूमाल से अपनी आँख के आँसू
पापा से छिपा कर पोंछते वक़्त

हे! ईश्वर मेरी बेटी की चूड़ियाँ
इसी तरह बजती रहें खनकती रहें

जब तक ये बजेंगी खनकेंगी
मैं उससे दूर रह कर भी
जी सकूंगा......
खुश रह सकूंगा

🔺बहू की चूड़ियाँ बजती हैं🔺

बहू की चूड़ियाँ बजती हैं
मेरे घर को अपना बनाने के लिये

बहू की चूड़ियाँ बजती हैं
मेरे दामन को खुशियों से
भरने के लिये

बहू की चूड़ियाँ बजती हैं
मेरा वंश आगे बढ़ाने के लिये

बहू की चूड़ियाँ बजती हैं
मेरे बेटे को खुश रखने के लिये

हे! ईश्वर मेरी बहू की चूड़ियाँ
सदा इसी तरह बजती रहें खनकती रहें

जब तक ये बजेंगी खनकेंगी
मेरा बुढ़ापा सार्थक है वरना,
इनके बिना तो मेरा जीना ही
निष्क्रिय है निष्काम है 👑
👣,,,                                                            
 👣🙏🏻🙏🏻🙏🏻


Biwi Special😂😂😂.                                            📍 पत्नी: मैंने सुना है की स्वर्ग में पुरुषो को अप्सराए मिलती है.. औरतो को क्या मिलता है?
                                                                         पति: कुछ नहीं; उपरवाला सिर्फ दुखी लोगो की ही सुनता है..!
माँ को इक्कीस साल लग जाते है
जिस बेटे को “जेनटल” बनाने मे,
.
.
.
. वाह …वाह……..वाह …वाह
.
.
.माँ को इक्कीस साल लग जाते है जिस बेटे को
जेनटल बनाने मे,
.
.
.
. और
.
.
.
.
.
.
बीबी को इक्कीस मिनट भी नही लगते उसी बेटे को
“मेनटल” बनाने में ।😂😜😛😝
माँ बच्चे से:-  तू पूरा साल नहीं पढता और Exams आते ही किताबों में
लग जाता है, क्यों?.. …

बच्चा: –  क्योकि लहरों का सुकून तो सभी को पसंद है, लेकिन तुफानो में
किश्ती निकालने का मजा ही कुछ और है।|

माँ: – “इधर आ…. “कुत्ते”.
तुझे मैं बनाती हूँ
“TITANIC का ड्राईवर”.😂


कोई चेहरा किसी को उम्र भर अच्छा नहीं लगता
हसीं है चाँद भी, शब भर अच्छा नहीं लगता

अगर स्कूल में बच्चे हों घर अच्छा नहीं लगता
परिन्दों के न होने से शजर अच्छा नहीं लगता

कभी चाहत पे शक करते हुए यह भी नहीं सोचा
तुम्हारे साथ क्यों रहते अगर अच्छा नहीं लगता

ज़रूरत मुझको समझौते पे आमादा तो करती है
मुझे हाथों को फैलाते मगर अच्छा नहीं लगता

मुझे इतना सताया है मेरे अपने अज़ीज़ों ने
कि अब जंगल भला लगता है घर अच्छा नहीं लगता

मेरा दुश्मन कहीं मिल जाए तो इतना बता देना
मेरी तलवार को काँधों पे सर अच्छा नहीं लगता


😄😄😀कुछ मशहूर फिल्मो के डायलॉग -~:
एक किलो दाल की क़ीमत तुम क्या जानो मोदी
बाबु,......~:😃😃

😄😀मेरे करन अर्जुन आयेंगे , एक किलो अरहर दाल लायेंगे ।😄😀

~:
😄😀😃मेरे पास गाड़ी है बंगला है बैंक बैलेंस है तुम्हारे पास
क्या है ?"मेरे पास दाल है"~:😄😃

😃😀ये दाल हमको दे ठाकुर~:😃😀

😃😀😄जॉनी जिनके घर डिनर मे दाल होती है वो दरवाज़ा
बन्द कर के खाते है ।~:😃😀😄

😃😀😀😄😄जा सिमरन जा खा ले अपने हिस्से की दाल~:😀😀😃

😀😃😃😃😄😄दाल को खाना मुश्किल ही नहीँ नामुमकिन है ।~:😃😄

😃😄😄😀ना तलवार की धार से , ना गोलियो की बौछार से
, बन्दा डरता है तो सिर्फ़ दाल के दाम से~:😃😀😀😀

😀😃😃प्यार से दाल खिला रहे है खा लो , वरना थप्पड़मार
के भी खिला सकते है ।~:😀😀😄

😀😃😃😄अरे ओ साम्भा ! कितने किलो दाल थी ।सरदार 220
₹ किलो~:
सरदार मैने आपकी दाल खाई है ~:😀😃😃😄😄

😃😀😀😄😄पीटर तुम लोग मुझे वहाँ ढुंढ रहे हो और मै यहाँ दाल
खा रहा हूँ ।~:😀😄😄

😄😀😀कुत्ते मै तेरी पुरी दाल पी जाउंगा ।~
ये मज़दूर की दाल है कात्या ~:😀😄😄

😀😀😀😀दालवाले दुल्हनिया ले जायेंगे .....😄😄😃😃