Sunday, April 3, 2016

One Line Humors...



One Line Humors...


Regular naps prevent old age, especially if you take them while driving.

Having one child makes you a parent; having two you are a referee.

Marriage is a relationship in which one person is always right and the other is the husband!

I believe we should all pay our tax with a smile. I tried - but they wanted cash.

A child's greatest period of growth is the month after you've purchased new school uniforms.

Don't feel bad. A lot of people have no talent.

Don't marry the person you want to live with, marry the one you cannot live without, but whatever you do, you'll regret it later.

You can't buy love, but you pay heavily for it.

Bad officials are elected by good citizens who do not vote.

Laziness is nothing more than the habit of resting before you get tired.

Marriage is give and take. You'd better give it to her or she'll take it anyway.

My wife and I always compromise. I admit I'm wrong and she agrees with me.

Those who can't laugh at themselves leave the job to others.

Ladies first. Pretty ladies sooner.

A successful marriage requires falling in love many times, always with the same person.

You're getting old when you enjoy remembering things more than doing them.

It doesn't matter how often a married man changes his job, he still ends up with the same boss.

Real friends are the ones who survive transitions between address books.

Saving is the best thing. Especially when your parents have done it for you.

Wise men talk because they have something to say; fools talk because they have to say something.

They call our language the mother tongue because the father seldom gets to speak!

Man: Is there any way for long life?
Dr: Get married.
Man: Will it help?
Dr: No, but then the thought of long life will never come!

Why do couples hold hands during their wedding? It's a formality just like two boxers shaking hands before the fight begins!

Wife: Darling today is our anniversary, what should we do?
Husband: Let us stand in silence for 2 minutes.

It's funny when people discuss Love Marriage vs Arranged. It's like asking someone, if suicide is better or being murdered.

There is only one perfect child in the world and every mother has it.

Man O Man!

Man O Man!



When without money,
eats vegetables at home;
When has money,
eats the same vegetables in a fine restaurant.
.
When without money, rides bicycle;
When has money rides the same 'exercise machine'.
.
When without money walks to earn food
When has money, walks to burn fat;

Man O Man! Never fails to deceive thyself!
.
When without money,
wishes to get married;
When has money,
wishes to get divorced.
.
When without money,
wife becomes secretary;
When has money,
secretary becomes wife.
.
When without money, acts like a rich man;
When has money acts like a poor man.
Man O Man! Never can tell the simple truth!
.
Says share market is bad,
but keeps speculating;
Says money is evil,
but keeps accumulating.
.
Says high Positions are lonely,
but keeps wanting them.
.
Says gambling drinking is bad,
but keeps indulging;

Man O Man! Never means what he says and never says what he means...

Can I Turn Back The Time



To Ask You To Sing A
Song, Each Time I Was Angry At You


Can I Turn Back The Time
To Live My Whole Life, Every
Time I Was In Your Arms


Can I Turn Back The Time
To Give You A Chance To
Speak And I Listen



Can I Turn Back The Time
To Talk To You Late At Nights



Can I Turn Back The Time
To Show How Much You Mean To Me


Can I Turn Back The Time
To Re-Live Each And Every
Moment I Spent With You



Can I Turn Back The Time
To Experience The silence
Between Us Again


Can I Turn Back The Time
To Prove That You Are Like The Air One
Breathes Is To Me



Can I Turn Back The Time
To Let You Know How Much I Love You
Can I Turn Back The Time
महान शायर निदा फ़ाज़ली को श्रद्धांजलिस्वरूप उनकी ही ग़ज़ल...........

सफ़र में धूप तो होगी, जो चल सको तो चलो,,
सभी हैं भीड़ में तुम भी, निकल सको तो चलो,
 किसी के वास्ते राहें कहाँ बदलती हैं,
 तुम अपने आप को ख़ुद ही बदल सको तो चलो..
यहाँ किसी को कोई रास्ता नहीं देता…
 मुझे गिरा के अगर तुम संभल सको तो चलो.,
कहीं नहीं कोई सूरज धुवाँ धुवाँ है फ़िज़ा..
 ख़ुद अपने आप से बाहर निकल सको तो चलो.,
यही है ज़िन्दगी कुछ ख़्वाब चंद उम्मीदें..
इन्हीं खिलौनों से तुम बहल सको तो चलो….!!


Misquoted 20 Quotes:


Where Wrong is Right!

1. Always keep your words soft and
sweet, just in case you have to eat them.

2. Always read stuff that will make
you look good if you die in the middle of it.

3. Drive carefully.
It's not only cars that can be
recalled by their maker.

4. If you can't be kind, at least
have the decency to be vague.

5. If you lend someone $20, and
never see that person again,
it was probably worth it.

6. It may be that your sole purpose
in life is simply to serve as a
warning to others.

7. Never buy a car you can't push.

8. Never put both feet in your mouth
at the same time, because then you
don't have a leg to stand on.

9. The early worm gets eaten by
the bird, so sleep late.

10. When everything's coming your way,
you're in the wrong lane.

11. Birthdays are good for you;
the more you have, the longer you live.

12. Ever notice that the people who
are late are often much jollier than the
people who have to wait for them?

13. If ignorance is bliss, why aren't
more people happy?

14. You may be only one person in
the world, but you may also be
the world to one person.

15. Some mistakes are too much
fun to make only once.

16. Don't cry because it's over.
Smile because it happened.

17. We could learn a lot from crayons:
Some are sharp,
Some are pretty,
Some are dull,
Some have weird names
=== and ===
All are different colours,
But they all have to learn to
live in the same box.

18. A truly happy person is one
who can enjoy the scenery on a detour.

19. Happiness comes through doors
you didn't even know you left open.

20. ??? Still Thinking...Maybe we will leave it for Another Day

10 One liners about India



10 One liners about India that are completely true!


1. If you want to know how divided we are, just look at matrimonial page of our newspaper!

2. India is running the software of tomorrow on the hardware of yesterday!

4. If the mobile gets spoiled blame the child, if child gets spoiled blame the mobile!

5. If someone asks for dirty cloth to clean something you are in India!

6. The only country where people fight to be termed 'backward'!

7. In India, you don't cast your vote, you vote your caste!

8. An incredible country where actors are playing cricket, cricketers are playing politics, politicians are watching porn and porn stars are becoming actors!- vicious circle indeed!

9. Sarcasm is like electricity, half of India doesn't get it!

10. And the ultimate one:

Where liking a Facebook post and sending messages on WhatsApp gets you arrested, while raping does not!
हम लोग,
जो 1900. से 2015
 के बीच जन्में है,
 We are blessed because,

       

👍 हमें कभी भी
जानवरों की तरह किताबों को
बोझ की तरह ढो कर स्कूल
नही ले जाना पड़ा ।

👌हमारें माता- पिता को
 हमारी पढाई को लेकर
कभी अपने programs
आगे पीछे नही करने पड़ते थे...!

👍 स्कूल के बाद हम
देर सूरज डूबने तक खेलते थे  

👍 हम अपने
real दोस्तों के साथ खेलते थे;
net फ्रेंड्स के साथ नही ।


👍 जब भी हम प्यासे होते थे
तो नल से पानी पीना
safe होता था और
हमने कभी mineral water bottle को नही ढूँढा ।


👍 हम कभी भी चार लोग
गन्ने का जूस उसी गिलास से ही
पी करके भी बीमार नही पड़े ।


👍 हम एक प्लेट मिठाई
और चावल रोज़ खाकर भी
मोटे नही हुए ।


👍 नंगे पैर घूमने के बाद भी
 हमारे पैरों को कुछ नही होता था ।


👍 हमें healthy रहने
के लिए Supplements नही
लेने पड़ते थे ।

👍 हम कभी कभी अपने खिलोने
खुद बना कर भी खेलते थे ।

👍 हम ज्यादातर अपने parents के साथ या grand- parents के पास ही रहे ।


👌हम अक्सर भाई बहन
एक जैसे कपड़े पहनना
शान समझते थे.....
common. वाली नही
एकतावाली feelings ...
enjoy करते थे......!


👍 हम डॉक्टर के पास
नहीं जाते थे,
पर डॉक्टर हमारे पास आते थे
हमारे ज़्यादा बीमार होने पर ।


👍 हमारे पास
न तो Mobile, DVD's,
PlayStation, Xboxes,
PC, Internet, chatting,
क्योंकि
हमारे पास real दोस्त थे ।


👍 हम दोस्तों के घर
 बिना बताये जाकर
मजे करते थे और
उनके साथ खाने के
मजे लेते थे।
कभी उन्हें कॉल करके
appointment नही लेना पड़ा ।


👍 हम एक अदभुत और
सबसे समझदार पीढ़ी है क्योंकि
हम अंतिम पीढ़ी हैं जो की
अपने parents की सुनते हैं...
और
साथ ही पहली पीढ़ी
जो की
अपने बच्चों की सुनते हैं ।


We are not special,
but.
We are
LIMITED EDITION
and we are enjoying the
Generation Gap......
"Missing School Life??" Please must read
😊

Ek hi colour ka dress pehen kar hum lagte teh kitne achay,

School lagta tha poultry farm aur hum sab murghi ke baache,

Mujhko samajh na aya aaj tak teacher ka ye funda,

Hume bana deti thi murga or khud copy mein deti thi anda...

Jab bachpan tha ,
Toh jawani ek dream thi,
Jab jawan huye ,
Toh bachpan ek zamaana tha..

Jab ghar mei rehte teh,
Aazadi achi lagti thi ..
Aaj aazadi hai,
Fir bhi ghar jaane
ki jaldi rahti hai..

School mei jinke saath
Jhagadte the ,
Aaj unko hi Internet pe
talashte hai..

khushi kisme hoti hai,
Ye pata aab chala hai...
Bachpan kya tha,
Iska ehsas ab hua hai..

Kash badal sakte hum
Zindagi ke kuch saal ..
Kaash ji sakte hum,
Zindagi fir se ek baar...
😊😊


आंसुओं को बहुत समझाया तनहाई में आया करो,
महिफ़ल मे आकर मेरा मजाक ना बनाया करो !
आँसूं बोले . . .
इतने लोग के बीच भी आपको तनहा पाता हूँ,
बस इसलिए साथ निभाने चले आता हूँ !

जिन्दगी की दौड़ में, तजुर्बा कच्चा ही रह गया,
हम सिख न पाये 'फरेब' और दिल बच्चा ही रह गया !

बचपन में जहां चाहा हंस लेते थे, जहां चाहा रो लेते थे...
पर अब मुस्कान को तमीज़ चाहिए और आंसुओं को तन्हाई !

हम भी मुस्कराते थे कभी बेपरवाह अन्दाज़ से,
देखा है आज खुद को कुछ पुरानी तस्वीरों में !

चलो मुस्कुराने की वजह ढुंढते हैं...
तुम हमें ढुंढो...हम तुम्हे ढुंढते हैं !!!

Benefits of sleeping on your left side.

1. Prevents snoring.
2. Pregnant women get the advantage of better blood circulation, flowing of blood to uterus, fetus, and kidneys and relief from back ache.
3. Helps in proper digestion after meals.
4. Gives relief to people having back and neck pain.
5. Helps in filtering and purifying toxins, lymph fluids and wastes.
6. Prevents serious illness as accumulated toxins are flushed out easily.
7. Liver and kidneys work better
8. Smooth bowel movements
9. Reduces workload on heart and its proper functioning
10. Prevents acidity and heartburn
11. Prevents fatigue during morning
12. Fats gets digested easily
13. Positive impact on brain
14. It delays onset of Parkinson’s and Alzheimer
15. It is also considered to be the best sleeping position according to Ayurveda.

किसी नजर को तेरा इंतज़ार आज भी है
कहा हो तुम के ये दिल बेकरार आज भी है

वो वादियाँ, वो फज़ायें के हम मिले थे जहां
मेरी वफ़ा का वही पर मज़ार आज भी है

न जाने देख के क्यों उनको ये हुआ एहसास
के मेरे दिल पे उन्हें इख्तियार आज भी है

वो प्यार जिस के लिए हमने छोड़ दी दुनियाँ
वफ़ा की राह में घायल वो प्यार आज भी है

यकीन नहीं है मगर आज भी ये लगता है
मेरी तलाश में शायद बहार आज भी है

न पूछ कितने मोहब्बत के ज़ख़्म खाये हैं
के जिनको सोच के दिल सोगवार आज भी है

लड़के का पिता अपने लड़के को बेदम मार रहा था…
पडोसी: क्यों मार रहे हो इतना, क्या हुआ??
लड़के का पिता: कल सुबह इसका परीक्षा का रिजल्ट आनेवाला है…
पडोसी: लेकिन आज क्यों मार रहे हो??
.
.
.
लड़के का पिता: भाई मैं कल अपने गाँव जा रहा हूँ…

👨 पति - पत्नी 👸

🌹🌳 👸 एक युवती बगीचे में
बहुत गुस्से में बैठी थी , पास ही एक बुजुर्ग 👴 बैठे थे उन्होने उस परेशान युवती से पूछा क्या हुआ बेटी ? क्यूं इतना परेशान हो ?

🌹 युवती ने गुस्से में अपने पति की गल्तीयों के बारे में बताया
🌹 बुजुर्ग ने मंद मंद मुस्कराते हुए युवती से पूछा बेटी क्या तुम बता सकती हो तुम्हारे घर का नौकर कौन है ?
🌹 युवती ने हैरानी से पूछा क्या मतलब ?
🌹 बुजुर्ग ने कहा :- तुम्हारे घर की सारी जरूरतों का ध्यान रख कर उनको पूरा कौन करता है ?
🌹 युवती :- मेरे पति
🌹 बुजुर्ग ने पूछा :- तुम्हारे खाने पीने की और पहनने ओढ़ने की जरूरतों को कौन पूरा करता है ?
🌹 युवती :- मेरे पति
🌹 बुजुर्ग :- तुम्हें और बच्चों को किसी बात की कमी ना हो और तुम सबका भविष्य सुरक्षित रहे इसके लिए हमेशा चिंतित कौन रहता है ?
🌹 युवती :- मेरे पति
🌹 बुजुर्ग ने फिर पूछा :- सुबह से शाम तक कुछ रुपयों के लिए बाहर वालों की और अपने अधिकारियों की खरी खोटी हमेशा कौन सुनता है ?
🌹 युवती :- मेरे पति
🌹 बुजुर्ग :- परेशानी ऒर गम में कॊन साथ देता है ?
🌹 युवती :- मेरे पति
🌹 बुजुर्ग :- तुम लोगोँ के अच्छे जीवन और रहन सहन के लिए दूरदराज जाकर, सारे सगे संबंधियों को यहां तक अपने माँ बाप को भी छोड़कर जंगलों में भी नौकरी करने को कौन तैयार होता है ?
🌹 युवती :- मेरे पति
🌹 बुजुर्ग :- घर के गैस बिजली पानी, मकान, मरम्मत एवं रखरखाव, सुख सुविधाओं, दवाईयों, किराना, मनोरंजन भविष्य के लिए बचत, बैंक, बीमा, अस्पताल, स्कूल, कॉलेज, पास पड़ोस, ऑफिस और ऐसी ही ना जाने कितनी सारी जिम्मेदारियों को एक साथ लेकर कौन चलता है ?
🌹 युवती :- मेरे पति
🌹 बुजुर्ग :- बीमारी में तुम्हारा ध्यान ऒर सेवा कॊन करता है ?

🌹 युवती :- मेरे पति
🌹 बुजुर्ग बोले :- एक बात ऒर बताओ तुम्हारे पति इतना काम ऒर सबका ध्यान रखते है क्या कभी उसने तुमसे इस बात के पैसे लिए ?
🌹 युवती :- कभी नहीं

🌹 इस बात पर बुजुर्ग बोले कि पति की एक कमी तुम्हें नजर आ गई मगर उसकी इतनी सारी खुबियां तुम्हें कभी नजर नही आई ?

🌹 आखिर पत्नी के लिए पति क्यों जरूरी है ?
🌹 मानो न मानो जब तुम दुःखी हो तो वो तुम्हे कभी अकेला नहीं छोड़ेगा।
🌹 वो अपने दुःख अपने ही मन में रखता है लेकिन तुम्हें नहीं बताता ताकि तुम दुखी ना हो।
🌹 हर वक्त, हर दिन तुम्हे कुछ अच्छी बातें सिखाने की कोशिश करता रहता है ताकि वो कुछ समय शान्ति के साथ घर पर व्यतीत कर सके और दिन भर की परेशानियों को भूला सके।
🌹 हर छोटी छोटी बात पर तुमसे झगड़ा तो कर सकता है, तुम्हें दो बातें बोल भी लेगा परंतु किसी और को तुम्हारे लिए कभी कुछ नहीं बोलने देगा।

🌹 तुम्हें आर्थिक मजबूती देगा और तुम्हारा भविष्य भी सुरक्षित करेगा।
🌹 कुछ भी अच्छा ना हो फिर भी तुम्हें यही कहेगा- चिन्ता मत करो, सब ठीक हो जाएगा।।
🌹 माँ बाप के बाद तुम्हारा पूरा ध्यान रखना और तुम्हे हर प्रकार की सुविधा और सुरक्षा देने का काम करेगा।


🌹 चूंकि पति ईश्वर का दिया एक स्पेशल उपहार है, इसलिए उसकी उपयोगिता जानो और उसकी देखभाल करो।

💝 ये मैसेज हर विवाहित स्त्री के 📱 मोबाइल मे होना चाहिए, ताकि उन्हें अपनी पति के महत्व का अंदाजा हो।


: दादी माँ बनाती थी रोटी
पहली गाय की , आखरी कुत्ते की...........

हर सुबह नन्दी आ जाता था
दरवाज़े पर गुड़ की डली के लिए.........

कबूतर का चुग्गा
किडियो(चीटियों) का आटा....

ग्यारस, अमावस, पूर्णिमा का सीधा
डाकौत का तेल
काली कुतिया के ब्याने पर तेल गुड़ का सीरा..........

सब कुछ निकल आता था
उस घर से ,
जिसमें विलासिता के नाम पर एक टेबल पंखा भी न था........

आज सामान से भरे घर में
कुछ भी नहीं निकलता
सिवाय लड़ने की कर्कश आवाजों के.......
....
मकान चाहे कच्चे थे
लेकिन रिश्ते सारे सच्चे थे...

चारपाई पर बैठते थे
पास पास रहते थे...

सोफे और डबल बेड आ गए
दूरियां हमारी बढा गए....

छतों पर अब न सोते हैं
बात बतंगड अब न होते हैं.....

आंगन में वृक्ष थे
सांझे सुख दुख थे...

दरवाजा खुला रहता था
राही भी आ बैठता था.......

कौवे भी कांवते थे
मेहमान आते जाते थे.......

इक साइकिल ही पास था
फिर भी मेल जोल था.......

रिश्ते निभाते थे
रूठते मनाते थे...

पैसा चाहे कम था
माथे पे ना गम था...

मकान चाहे कच्चे थे
रिश्ते सारे सच्चे थे...

Saturday, April 2, 2016

पत्नी विकास क्रम-
1960's
पति- एक कप चाय
पत्नी- (पहले से लिए खड़ी मिलती थी)
1970s
पति- एक कप चाय
पत्नी- अभी लाई जी।
1980s
पति-एक कप चाय
पत्नी- लाती हूँ।
1990s
पति- एक कप चाय
पत्नी-ला रही हूँ थोडा सब्र रखो।
2000s
पति- एक कप चाय
पत्नी- लाऊंगी अभी सीरियल में ब्रेक आने दो
Now a days
पति-एक कप चाय
पत्नी- क्या कहा.....
पति- एक कप चाय बनाने जा रहा था सोचा तुमसे भी पूछ लूँ, पियोगी क्या ??
( महिला सशक्तिकरण )
😆😆😆😆😆

Nice Line..!
मिली थी जिन्दगी,
किसी के 'काम' आने के लिए ।
पर वक्त बित रहा है,
कागज के टुकड़े कमाने के लिए ।
क्या करोगे,
इतना पैसा कमा कर..???
ना कफन मे 'जेब' है,
ना कब्र मे 'अलमारी..!'
और ये मौत के
फ़रिश्ते तो 'रिश्वत' भी नही लेते ।
खुदा की मोहब्बत
को फना कौन करेगा ?
सभी बंदे नेक
तो गुनाह कौन करेगा ?
"ए खुदा मेरे इन दोस्तो
को सलामत रखना...
वरना मेरी सलामती
की दुआ कौन करेगा ?
और रखना मेरे
दुश्मनो को भी मेहफूस...
वरना मेरी तेरे पास
आने की दुआ कौन करेगा ?"
खुदा ने मुझसे कहा, "इतने दोस्त
ना बना तू , धोखा खा जायेगा"
मैने कहा "ए खुदा, तू ये मेसेज
पढनेवालो से मिल तो सही,
तू भी धोखे से
दोस्त बन जायेगा ."
नाम छोटा है
मगर दिल बडा रखता हु ।
पैसो से
उतना अमीर नही हु ।
मगर अपने यारो के गम
खरिद ने की हैसयत रखता हु ।
मुझे ना हुकुम का ईक्का बनना है
ना रानी का बादशाह ।🎵
🎵हम जोकर ही अच्छे है
जिस के नसीब में आऐंगे, 🎵
🎵बाज़ी पलट देंगे।
♣ ♠ ♦ 🎵


😜😜😀😀
बीवी मंदिर गयी और मन्नत का धागा बाँधने के लिए हाथ उठाये...

फिर कुछ सोच कर मन्नत का धागा बांधे बिना ही हाथ नीचे कर लिये।

पति: ये क्या ? मन्नत नही मॉंगी ?

पत्नी: माँगने ही लगी थी कि ईश्वर आपकी तमाम मुश्किलें दूर कर दे....

फिर सोचा कहीं मैं ही न निपट जाऊँ!

😳

परेशानीयोंका मौला मेरे कुछ तो हल मिले
अपने भी हिस्से सुकून के पल दो पल मिले।
.
रंज ले के घूमते हैं जो झूठे अश्को में हमदर्द
दुआ हैं कि आँखो को उनके गंगाजल मिलें।
.
सर्द हवाएँ इन दिनों गर्म मिजाज में रहती हैं
नेकी करों के फकिर के, बदन पे कंबल मिलें।
.
बेरुखी हि मोड़ दे तेरा रूख मेरी और अब
क्या पता, के हम कभी न फिर कल मिले


पति-पत्नी,,,,,😘😘😘
एक बनाया गया रिश्ता,
पहले कभी एक दुसरे को देखा भी नहीं था,
अब सारी जिंदगी एक दुसरे 😘के साथ,
पहले अपरिचित,
फिर धीरे धीरे होता परिचय,,,,,☺
धीरे धीरे
नोकझोंक...😚.झगड़े....😏बोलचाल बंद...
कभी जिद...कभी अहम का भाव,
फिर धीरे धीरे बनती जाती पुष्पों 🌸🌸🌸की माला।
फिर
एकजीवता...तृप्तता,
वैवाहिक जीवन को परिपक्व होने में समय लगता है,
धीरे धीरे जीवन में स्वाद और मिठास 😋आती है,
ठीक वैसे ही जैसे, अचार जैसे जैसे पुराना होता जाता है,
उसका स्वाद😘😋 बढ़ता जाता है।
पति पत्नी एक दुसरे को अच्छी प्रकार
जानने समझने ☺👌लगते हैं,
वृक्ष बढ़ता जाता है, बेलाएँ फूटती 🌴🌳जातीं हैं,
फूल 🌹🌻आते हैं, फल🍒🍎 आते हैं....
रिश्ता और मजबूत होता जाता👍✊ है।
धीरे धीरे बिना एक दुसरे के अच्छा ही नहीं लगता।
उम्र बढ़ती 👵👴जाती है, दोनों एक दुसरे पर
अधिक आश्रित होते जाते हैं,
एक दुसरे के बगैर खालीपन महसूस 😒होने लगता है।
फिर धीरे धीरे मन में एक भय का निर्माण होने लगता है,
" ये चली गईं तो, मैं कैसे जिऊँगा ? "😒
" ये चले गए तो, मैं कैसे जीऊँगी ? "😞
अपने मन में घुमड़ते इन सवालों के बीच जैसे,
खुद का स्वतंत्र अस्तित्व दोनों भूल जाते हैं।
कैसा अनोखा रिश्ता...
कौन कहाँ का.....
एक बनाया गया रिश्ता.....
पति पत्नी...........👌👌👌👌👌

1 लड़की ने ससुराल से अपनी माँ को कॉल किया...
लड़की-: माँ कल मेरी उन के साथ लड़ाई हो गई
.
.
माँ-: कोई बात नहीं बेटी,, पति पत्नी में तो
झगड़ा होता रहता है
.
.
लड़की-: हाँ वो सब तो ठीक ह लेकिन "लाश" का क्या
करू
😂😭😢😭😂😢😭😂😢

1 लड़की ने ससुराल से अपनी माँ को कॉल किया...
लड़की-: माँ कल मेरी उन के साथ लड़ाई हो गई
.
.
माँ-: कोई बात नहीं बेटी,, पति पत्नी में तो
झगड़ा होता रहता है
.
.
लड़की-: हाँ वो सब तो ठीक ह लेकिन "लाश" का क्या
करू
😂😭😢😭😂😢😭😂😢

बेसन की सोंधी रोटी पर, खट्टी चटनी जैसी माँ

याद आती है चौका, बासन, चिमटा, फूंकनी जैसी माँ

बांस की खुर्री खाट के ऊपर, हर आहट पर कान धरे

आधी सोई आधी जागी, थकी दोपहरी जैसी माँ

चिड़ियों के चहकार में गूंजे, राधा – मोहन अली- अली

मुर्गी की आवाज़ से खुलती, घर की कुण्डी जैसी माँ

बीवी, बेटी, बहन, पड़ोसन, थोड़ी थोड़ी सब में

दिन भर इक रस्सी के ऊपर, चलती नटनी जैसी माँ

बाँट के अपना चेहरा, माथा, आँखें, जाने कहाँ गयी

फटे पुराने इक एलबम, में चंचल लड़की जैसी माँ..


रात के समय एक दुकानदार अपनी दुकान बन्द ही कर रहा था
कि एक कुत्ता दुकान में आया । उसके मुॅंह में एक थैली थी। जिसमें सामान की लिस्ट और पैसे थे।

दुकानदार ने पैसे लेकर सामान उस थैली में भर दिया।
कुत्ते ने थैली मुॅंह मे उठा ली और चला गया।

दुकानदार आश्चर्यचकित होके कुत्ते के पीछे पीछे गया

ये देखने की इतने समझदार कुत्ते का मालिक कौन है।

कुत्ता बस स्टाॅप पर खडा रहा। थोडी देर बाद एक बस आई जिसमें चढ गया।

कंडक्टर के पास आते ही अपनी गर्दन आगे कर दी।
उस के गले के बेल्ट में पैसे और उसका पता भी था।

कंडक्टर ने पैसे लेकर टिकट कुत्ते के गले के बेल्ट मे रख दिया।

अपना स्टाॅप आते ही कुत्ता आगे के दरवाजे पे चला गया और पूॅंछ हिलाकर कंडक्टर को इशारा कर दिया।
बस के रुकते ही उतरकर चल दिया।

दुकानदार भी पीछे पीछे चल रहा था।
कुत्ते ने घर का दरवाजा अपने पैरोंसे २-३ बार खटखटाया।

अन्दर से उसका मालिक आया और लाठी से उसकी पिटाई कर दी।

दुकानदार ने मालिक से इसका कारण पूछा । मालिक बोला

"साले ने मेरी नींद खराब कर दी। चाबी साथ लेके नहीं जा सकता था गधा।"

जीवन की भी यही सच्चाई है। आपसे लोगों की अपेक्षाओं का कोई अन्त नहीं है।

जहाँ आप चूके
वहीं पर बुराई निकाल लेते हैं
और पिछली सारी अच्छाईयों को
भूल जाते हैं।

देख लो । यह संसार हैं ।

अच्छा लगा सोचा आपको भी भेज दें
हड्डियों के विशेषज्ञ दो डॉक्टर सुबह-सुबह घूमने निकले।

आगे एक आदमी लंगड़ाता हुआ जा रहा था।

एक डॉक्टर बोला, "लगता है इसकी टखने की हड्डी टूटी हुई है।"

दूसरा डॉक्टर बोला, "नहीं यार, घुटने की हड्डी टूटी है।"

दोनों में बहस होने लगी। आखिर तय हुआ कि उसी व्यक्ति से पूछा जाए।

उसके पास जाकर एक डॉक्टर ने पूछा, "भाईसाहब, आपकी घुटने की हड्डी टूटी है या टखने की?"

आदमी ने गौर से डॉक्टर को देखा और बोला, "मेरी न तो घुटने की हड्डी टूटी है और न ही टखने की, मेरी तो बस चप्पल टूट गयी है।"😀😀😀😀😀👈
😂😜😝
दो दोस्त सफ़र पर जा रहे थे,
रात हो गयी वो टेंट लगा कर सो गए..
रात को एक दोस्त की नींद खुली, उसने दुसरे को जगा कर कहा,
"आसमान की तरफ तुझे क्या नज़र आता है?
दूसरा : बहुत सारे सितारे ..

पहला : इससे क्या पता चलता है ?
दूसरा : आसमान कितना खुबसूरत है ....

पहला : अबे न्यूटन की औलाद , टेंट चोरी हो गया है.!!! 😆😆😆😆
😂😜😝
दो दोस्त सफ़र पर जा रहे थे,
रात हो गयी वो टेंट लगा कर सो गए..
रात को एक दोस्त की नींद खुली, उसने दुसरे को जगा कर कहा,
"आसमान की तरफ तुझे क्या नज़र आता है?
दूसरा : बहुत सारे सितारे ..

पहला : इससे क्या पता चलता है ?
दूसरा : आसमान कितना खुबसूरत है ....

पहला : अबे न्यूटन की औलाद , टेंट चोरी हो गया है.!!! 😆😆😆😆
बेनाम सा ये दर्द ठहर क्यूँ नही जाता!
जो बीत गया है वो गुज़र क्यूँ नही जाता!

सब कुछ तो है, क्या ढूंढ़ती रहेती है निगाहें?
क्या बात है मैं वक़्त पे घर क्यूँ नही जाता!

वो एक ही चेहरा तो नही सारे जहां में?
जो दूर है वो दिल से उतर क्यूँ नही जाता!

मैं अपनी ही उल्ज़ी हुई राहो का तमाशा;
जाते है जिधर सब, मैं उधर क्यूँ नही जाता!

वो ख्वाब जो बरसो से ना चेहरा, ना बदन है;
वो ख्वाब हवाओं में बिखर क्यूँ नही जाता!


शराब पीता हूँ मैं तो इसमें भला क्या बुराई है,
ताना देने वालों मुझसे पूछो क्या गमे जुदाई है।

प्यार हुआ है जबसे ‘मैं’ कहीं खो सा गया हूँ,
इश्क़ करने वालों उल्फ़त से अच्छी तनहाई है।

दिल टूटा दर्द हुआ अश्क निकले मैं खूब रोया,
पहले हाले दिल तनहाई था अब दर्दे दिल तनहाई है।

रिश्ते टूटे आस छूटी अब क्यूँ जीऊँ क्यूँ कमाऊ,
अब ऐसा कौन है शहर में जिससे मेरी आशनाई है।

जाम लगा जो होठों से तो दिल को सुकून मिला थोड़ा,
मैखाना है अपना या साकी है, बाकी दुनिया हरजाई है।

दिल मेरा दर्द मेरा, शाम मेरी जाम मेरा मर्जी मेरी,
ऐ दुनिया तुझे भुलाने की बस यही महफूज दवाई है।


शराब पीता हूँ मैं तो इसमें भला क्या बुराई है,
ताना देने वालों मुझसे पूछो क्या गमे जुदाई है।

प्यार हुआ है जबसे ‘मैं’ कहीं खो सा गया हूँ,
इश्क़ करने वालों उल्फ़त से अच्छी तनहाई है।

दिल टूटा दर्द हुआ अश्क निकले मैं खूब रोया,
पहले हाले दिल तनहाई था अब दर्दे दिल तनहाई है।

रिश्ते टूटे आस छूटी अब क्यूँ जीऊँ क्यूँ कमाऊ,
अब ऐसा कौन है शहर में जिससे मेरी आशनाई है।

जाम लगा जो होठों से तो दिल को सुकून मिला थोड़ा,
मैखाना है अपना या साकी है, बाकी दुनिया हरजाई है।

दिल मेरा दर्द मेरा, शाम मेरी जाम मेरा मर्जी मेरी,
ऐ दुनिया तुझे भुलाने की बस यही महफूज दवाई है।


महाराणा प्रताप को घास की रोटी
अपने बच्चों के लिए सेंकनी पड़ी ...और उसे
भी एक जंगली बिलाव झपट्टा मारकर ले
भागा, उसके बाद पूरा परिवार भूखा सो
गया.. . महाराणा की आँखों में आँसू आ
गए....पर उन्होंने अकबर की अधीनता
स्वीकार नहीं की..!! . अब आप सभी
बताइए.... . क्या जंगल में महाराणा
प्रताप को चार खरगोश नहीं मिल रहे थे
पकाने को ?? या उनका भाला एक भैंसा
नहीं मार सकता था..?? . यह कथा भी
सिद्ध करती है....महापुरुष,महायोद्धा
भी मांसाहारी नहीं थे .।।" .


कंद-मूल खाने वालों से
मांसाहारी डरते थे।।

पोरस जैसे शूर-वीर को
नमन 'सिकंदर' करते थे॥

चौदह वर्षों तक खूंखारी
वन में जिसका धाम था।।

मन-मन्दिर में बसने वाला
शाकाहारी राम था।।

चाहते तो खा सकते थे वो
मांस पशु के ढेरो में।।

लेकिन उनको प्यार मिला
' शबरी' के जूठे बेरो में॥

चक्र सुदर्शन धारी थे
गोवर्धन पर भारी थे॥

मुरली से वश करने वाले
'गिरधर' शाकाहारी थे॥

पर-सेवा, पर-प्रेम का परचम
चोटी पर फहराया था।।

निर्धन की कुटिया में जाकर
जिसने मान बढाया था॥

सपने जिसने देखे थे
मानवता के विस्तार के।।

नानक जैसे महा-संत थे
वाचक शाकाहार के॥

उठो जरा तुम पढ़ कर देखो
गौरवमय इतिहास को।।
मनु से गोविन्द तक फैले
इस नीले आकाश को॥

दया की आँखे खोल देख लो
पशु के करुण क्रंदन को।।

इंसानों का जिस्म बना है
शाकाहारी भोजन को॥

अंग लाश के खा जाए
क्या फ़िर भी वो इंसान है?

पेट तुम्हारा मुर्दाघर है
या कोई कब्रिस्तान है?

आँखे कितना रोती हैं जब
उंगली अपनी जलती है।।

सोचो उस तड़पन की हद जब
 जिस्म पे आरी चलती है॥

बेबसता तुम पशु की देखो
बचने के आसार नही।।

जीते जी तन काटा जाए,
उस पीडा का पार नही॥

खाने से पहले बिरयानी,
चीख जीव की सुन लेते।।

करुणा के वश होकर तुम भी
गिरी गिरनार को चुन लेते॥

शाकाहारी बनो...!
।।.शाकाहार-अभियान.।।
कृपया ये को जीवित रखने के लिए सभी को भेजे
भगवान श्रीकृष्ण अपने मित्र उद्धव के साथ यमुना किनारे बैठे उन्हें ज्ञान दे रहे थे. तभी यमुनाजी में कई दीपक तैरते हुए आ रहे थे. जो दीपक किनारे की तरफ मुडते, श्रीकृष्ण उन्हें लपककर पकड़ लेते.

जो बीच में तैर रहे थे, उनको प्रभु जाने देते. उद्धव यह सब देखकर आश्चर्य में थे. थोडी देर बाद उद्धव भगवान से पूछ बैठे- प्रभु इतने दीपक आपने इकट्ठे क्यों किए?

माधव ने उन्हें समझाया- उद्धव, जो मध्यधारा में बहते हैं उन्हें मैं नहीं पकडता. जो मेरी ओर मुड़ते हैं उन्हें मैं लपककर पकड लेता हूं, अपने पास रख लेता हूं.

उसी प्रकार मनुष्य जो विषय रुपी संसार में बहते है, उन्हें बहने देता हूं. जो भक्ति से मेरी ओर मुडते है उन्हें मैं पकड लेता हूं और अपने पास रख लेता हूं, कभी फिर नहीं छोड़ता. वे मेरे हो जाते हैं.

उनके सुख-दुख सब मेरे हैं. उन्हें किसी भंवर में नहीं फंसने देता.


🍀 Ten Gurumantras for a cool life:

1. Money is not everything.
 There's also Mastercard & Visa.😉
2. One should love animals.
 They are tasty too.😜
3. Save water.
Drink on the rocks.😎
4. Fruits/Salads are healthy.
 So leave them for the sick.😅
5. Books are holy.
So don't touch them.😊
6. Don't shout in the office.
It disturbs those who are sleeping.😱
7. Love thy neighbor.
But don't get caught.😍
8. Hard work never killed anyone, but
why take the chance?😳
9. Why do something today
 when it can be done tomorrow by someone else.😂
10. Every one should marry
 because happiness is not the only thing in life😜

((((((((((( समर्पण ))))))))))))
.
एक बार किसी देश का राजा अपनी प्रजा का
हाल-चाल पूछने के लिए गाँवों में घूम रहा था
.
घूमते-घूमते उसके कुर्ते का बटन टूट गया उसने अपने मंत्री
को कहा कि पता करो की इस गांव में कौन सा
दर्जी है जो मेरे बटन को सिल सके
.
मंत्री ने पता किया उस गांव में सिर्फ एक ही दर्जी
था जो कपडे सिलने का काम करता था
.
उसको राजा के सामने ले जाया गया राजा ने कहा
कि तुम मेरे कुर्ते का बटन सी सकते हो
.
दर्जी ने कहा यह कोई मुश्किल काम थोड़े ही है
.
उसने मन्त्री से बटन ले लिया, धागे से उसने राजा के
कुर्ते का बटन फौरन सीं दिया
.
क्योंकि बटन भी राजा के पास था सिर्फ उसको
अपना धागा प्रयोग करना था
.
राजा ने दर्जी से पूछा कि कितने पैसे दूं, उसने कहा
महाराज रहने दो छोटा सा काम था,
.
उसने मन में सोचा कि बटन राजा के पास था उसने
तो सिर्फ धागा ही लगाया है ,
.
राजा ने फिर से दर्जी को कहा कि नहीं नहीं
बोलो कितने दूं,
.
दर्जी ने सोचा की 2 रूपये मांग लेता हूँ....
.
फिर मन ने यही सोच आ गयी कि कही राजा यह न
सोचे की बटन टांकने के मेरे से 2 रुपये ले रहा है तो
गाँव बालों से कितना लेता होगा क्योंकि उस जमाने
में 2 रुपये की कीमत बहुत होती थी॥
.
दर्जी ने राजा से कहा कि महाराज जो भी आप
का ध्यान हो, वह दे दो
.
अब राजा तो राजा था उसको अपने हिसाब से
देना था कहीं देने में उसकी पोजीशन ख़राब न हो
जाये,
.
उसने अपने मंत्री को कहा कि इस दर्जी को 2 गांव दे
दो, यह हमारा हुकम है।
.
कहां पर तो दर्जी सिर्फ 2 रुपये की मांग कर रहा
था और कहां पर राजा ने उसको 2 गांव दे दिए ॥
.
इसी तरह जब हम प्रभु पर सब कुछ छोड़ते हैं तो वह अपने
हिसाब से देता है, सिर्फ हम मांगने में कमी कर जाते
हैं,
.
देने वाला तो पता नही क्या देना चाहता है॥
और हम बड़ी तुच्छ वस्तु मांग लेते हैं।
.
इसलिए संत-महात्मा कहते है, प्रभु के चरणों पर अपना
सर्मपण कर दो, उनसे कभी कुछ न मांगों, जो वो अपने
आप दें बस उसी से संतुष्ट रहो, फिर देखो इसकी
लीला।
वारे के न्यारे न कर दे तो कहना

वो इक दिन लौट आएंगे मुझे पूरा भरोसा है,
कलेजे से लगाएंगे मुझे पूरा भरोसा है,
बहुत गुस्से में उठकर चल दिए थे जो कभी,
मुस्कुराकर बुलाएँगे मुझे पूरा भरोसा है,
बहुत मशरूफ रहने कि जो कोशिश कर रहे है,
कभी फुर्सत भी पाएंगे मुझे पूरा भरोसा है,
ये दुनिया बे-अमल हो जाए तो कुछ गम नहीं,
वो वादों को निभाएंगे मुझे पूरा भरोसा है,
रुला रुला के दर्द का दरिया बना डाला मुझे तो क्या,
एक दिन बहुत हंसायेगे मुझे पूरा भरोसा है,
गुल-ए-गुलज़ार सी महकने लगेगी जिंदगी "जान",
वो गुलशन फिर सजायेंगे मुझे पूरा भरोसा है।

Friday, April 1, 2016

जमाई के साथ (ससुराल मैं)सन् 1990 से पहले और उसके बाद किये जाने वाले व्यवहार के बारे में :-
🚶🚶🚶🚶
1. पहले के जमाई के जब आने का पता चलता तो ससुर जी दाढ़ी बनाकर और नए कपङे पहनकर स्वागत के लिए कम्पलीट रहते थे ।
🚶🚶🚶🚶
2. जमाई आ जाते तो बहुत मान मनवार मिलती और छोरी दौड़कर रसोई में घुस जाती थी ।सासुजी पानी पिलातीं और धीरे से कहती :-"आग्या कांई ?"
🚶🚶🚶🚶
3. आने का समाचार मिलते ही गली मोहल्ले के लोग चाय के लिए बुलाते थे,
और काकी सासुजी या भाभियां तो आटे का हलवा भी बनाती थी ।
🚶🚶🚶🚶
4. जमाई खुद को ऐसा महसूस करता था कि वो पूरे गांव का जमाई है ।
🚶🚶🚶🚶
5. जमाई के घर में आने के बाद घर के सब लोग डिसिप्लिन में आ जाते थे ।
🚶🚶🚶
6. जमाई बाथरूम से निकलते तो उनके हाथ lux साबुन से धुलवाते, भले खुद उजाला साबुन से नहाते थे ।
🚶🚶🚶🚶
7. जमाई अगर रात में रुक जाते तो सुबह उनका साला कॉलगेट और ब्रश हाथ में लेकर आस पास घूमता रहता था ।
🚶👏🚶👏🚶👏🚶👏
8. जब जमाई का अपनी बीवी को लेकर जाने का समय हो जाता तो वो स्कूटर को पहले गैर में डालकर भन्ना भोट निकालते थे, जिससे उनका ससुराल में प्रभाव बना रहता था ।





।🏃🏃🏃🏃🏃🏃🎊🏃
अब आज के जमाई की दुर्दशा :-
1. आज के जमाई से कोई भी लुगाई लाज नहीं करती है, खुद की बीवी भी सलवार कुर्ते में आस पास घूमती रहती है ।
काकी सासुजी और भाभी कोई दूसरी रिश्तेदारी निकाल कर बोलती हैं :- " अपने तो जमाई वाला रिश्ता है ही नहीं ।"
🏃🎊🏃🎊🏃🎊🏃🎊
2. साला अगर कुंवारा है और अगर उसकी सगाई नहीं हो पा रही है तो इसका ताना जमाई को सुनाया जाएगा :- "तुम्हारा हो गया इसका भी तो कुछ सेट करो ।"
🎊🏃🎊🏃🎊🏃🎊🏃
3. पानी पीना हो तो खुद रसोई में जाना पड़ेगा, कोई लाकर देने वाला नहीं है ।
🏃🎊🏃🎊🏃🎊🏃🎊
4. ससुराल पक्ष की किसी शादी में जमाई को इसीलिए ज्यादा मनवार करके बुलाया जाता है ताकि जमाई बच्चों को संभाल सके, बीवी और सासुजी आराम से महिला संगीत में डांस कर सके ।
🏃🎊🏃🎊🏃🎊🏃🎊
5. जरा सा अगर बीवी को ससुराल में कुछ कह दिया तो सासुजी की तरफ से तुरंत जवाब आता हैं " एक से एक रिश्ते आऐ थे, पर ये ही मिला था छोरी को दुखी करने के लिए, इसके पापा को ...
🍒क्या आप जानते हैं?🍒

👉 खड़े खड़े पानी पीने वाले का घुटना दुनिया का कोई डॉक्टर ठीक नहीँ कर सकता
👉* तेज पंखे के नीचे सोने से मोटापा बढ़ता है।
👉* 70% दर्द में एक ग्लास गर्म पानी किसी भी पेन किलर से भी तेज काम करता है।
👉* कुकर में दाल गलती है, पकती नहीँ। इसीलिए गैस और एसिडिटी करती है।
👉*नारियल पानी सुबह ग्यारह के पहले अमृत है।
👉* लकवा होते ही मरीज के नाक में देशी गाय का घी डालने से लकवा पन्द्रह मिनट मेँ ठीक हो जाता है।

अच्छी बातें , अच्छे लोगों, अपने मित्रो , रिश्तेदारो मे अवश्य शेयर करे.👍

Thursday, March 31, 2016

एक बच्चा गला देने वाली सर्दी में नंगे पैर गुलदस्ते बेच रहा
था
.
लोग उसमे भी मोलभाव कर रहे थे।
.
एक सज्जन को उसके पैर देखकर बहुत दुःख हुआ, सज्जन
ने बाज़ार से नया जूता ख़रीदा और उसे देते हुए कहा "बेटा
लो, ये जूता पहन लो"
.
लड़के ने फ़ौरन जूते निकाले और पहन लिए
.
उसका चेहरा ख़ुशी से दमक उठा था.
वो उस सज्जन की तरफ़ पल्टा
और हाथ थाम कर पूछा, "आप भगवान हैं?
.
"उसने घबरा कर हाथ छुड़ाया और कानों को हाथ लगा कर
कहा, "नहीं बेटा, नहीं, मैं भगवान नहीं"
.
लड़का फिर मुस्कराया और कहा,
"तो फिर ज़रूर भगवान के दोस्त होंगे,
.
क्योंकि मैंने कल रात भगवान से कहा था
कि मुझे नऐ जूते देदें".
.
वो सज्जन मुस्कुरा दिया और उसके माथे को प्यार से
चूमकर अपने घर की तरफ़ चल पड़ा.
.
अब वो सज्जन भी जान चुके थे कि भगवान का दोस्त होना
कोई मुश्किल काम नहीं..
.
खुशियाँ बाटने से मिलती है 💕 :) :)
ं🙏🙏🙏
MUST READ:-

एक जौहरी के निधन के बाद उसका परिवार संकट में पड़ गया।

खाने के भी लाले पड़ गए।

एक दिन उसकी पत्नी ने अपने बेटे को नीलम का एक हार देकर कहा- 'बेटा, इसे अपने चाचा की दुकान पर ले जाओ।

कहना इसे बेचकर कुछ रुपये दे दें।

बेटा वह हार लेकर चाचा जी के पास गया।

चाचा ने हार को अच्छी तरह से देख परखकर कहा- बेटा, मां से कहना कि अभी बाजार
बहुत मंदा है।

थोड़ा रुककर बेचना, अच्छे दाम मिलेंगे।

उसे थोड़े से रुपये देकर कहा कि तुम कल से दुकान पर आकर बैठना।

अगले दिन से वह लड़का रोज दुकान पर जाने लगा और वहां हीरों रत्नो की परख का काम सीखने लगा।

एक दिन वह बड़ा पारखी बन गया।
लोग दूर-दूर से अपने हीरे की परख कराने आने लगे।

एक दिन उसके चाचा ने कहा, बेटा अपनी मां से वह हार लेकर आना और कहना कि अब बाजार बहुत तेज है,

उसके अच्छे दाम मिल जाएंगे।

मां से हार लेकर उसने परखा तो पाया कि वह तो नकली है।

वह उसे घर पर ही छोड़ कर दुकान लौट आया।

चाचा ने पूछा, हार नहीं लाए?

उसने कहा, वह तो नकली था।

तब चाचा ने कहा- जब तुम पहली बार हार लेकर आये थे, तब मैं उसे नकली बता देता तो तुम सोचते कि आज हम पर बुरा वक्त आया तो चाचा हमारी चीज को भी नकली बताने लगे।

आज जब तुम्हें खुद ज्ञान हो गया तो पता चल गया कि हार सचमुच नकली है।

सच यह है कि ज्ञान के बिना इस संसार में हम जो भी सोचते, देखते और जानते हैं, सब गलत है।

और ऐसे ही गलतफहमी का शिकार होकर रिश्ते बिगडते है।
Think and Live Long Relationship

  ज़रा सी रंजिश पर ,ना छोड़ किसी अपने का दामन.

ज़िंदगी बीत जाती है
अपनो को अपना बनाने में|

 जय श्री कृष्णा जी

👏👏💐💐😌
सुन्दर कविता जिसके अर्थ काफी गहरे हैं........

मैंने .. हर रोज .. जमाने को .. रंग बदलते देखा है ....
उम्र के साथ .. जिंदगी को .. ढंग बदलते देखा है .. !!

वो .. जो चलते थे .. तो शेर के चलने का .. होता था गुमान..
उनको भी .. पाँव उठाने के लिए .. सहारे को तरसते देखा है !!

जिनकी .. नजरों की .. चमक देख .. सहम जाते थे लोग ..
उन्ही .. नजरों को .. बरसात .. की तरह ~~ रोते देखा है .. !!

जिनके .. हाथों के .. जरा से .. इशारे से .. टूट जाते थे ..पत्थर ..
उन्ही .. हाथों को .. पत्तों की तरह .. थर थर काँपते देखा है:.. !!

जिनकी आवाज़ से कभी .. बिजली के कड़कने का .. होता था भरम ..
उनके .. होठों पर भी .. जबरन .. चुप्पी का ताला .. लगा देखा है .. !!

ये जवानी .. ये ताकत .. ये दौलत ~~ सब कुदरत की .. इनायत है ..
इनके .. रहते हुए भी .. इंसान को ~~ बेजान हुआ देखा है ... !!

अपने .. आज पर .. इतना ना .. इतराना ~~ मेरे .. यारों ..
वक्त की धारा में .. अच्छे अच्छों को ~~ मजबूर हुआ देखा है .. !!!

कर सको......तो किसी को खुश करो......दुःख देते ........तो हजारों को देखा है..
🈴➖🈴••

  बहुत खुबसूरत मैसेज•
    ---------------------------------
🚥अब मेरी बेटी थोड़ी सी
      बड़ी हो गई है..
👉कुछ जिद्दी, कुछ नकचढ़ी
       हो गई है.
👉मेरी बेटी थोड़ी सी बड़ी
       हो गई है.
〰〰〰👧〰〰〰

🚥अब अपनी हर बात
     मनवाने लगी है..
👉 हमको ही अब वो
      समझाने लगी है.
👉हर दिन नई नई फरमाइशें
      होती है.
 👉लगता है कि फरमाइशों
      की झड़ी हो गई है.
👉मेरी बेटी थोड़ी सी बड़ी हो
       गई है.
 〰〰〰👧〰〰〰

🚥अगर डाटता हूँ तो आखें
       दिखाती है..
 👉खुद ही गुस्सा करके रूठ
      जाती है..
 👉उसको मनाना बहुत
     मुश्किल होता है..
 👉गुस्से में कभी पटाखा
     कभी फूलझड़ी हो गई है..
👉मेरी बेटी थोड़ी सी बड़ी हो
      गई है..
  〰〰〰👧〰〰〰

🚥 जब वो हँसती है तो मन
       को मोह लेती है..
👉घर के कोने कोने मे
    उसकी महक होती है..
👉कई बार उसके अजीब से
      सवाल भी होते हैं..
👉बस अब तो वो जादू की
      छड़ी हो गई है..
👉 मेरी बेटी थोड़ी सी बड़ी
       हो गई है..
 〰〰〰👧〰〰〰

🚥घर आते ही दिल उसी को
      पुकारता है..
👉सपने सारे अब उसी के
     संवारता है..
👉दुनियाँ में उसको अलग
     पहचान दिलानी है..
👉मेरे कदम से कदम
    मिलाकर वो खड़ी हो गई है
👉मेरी बेटी थोड़ी सी बड़ी हो
      गई है
 〰〰〰👧〰〰〰
                 👇
🚥This Ones For all
      who Have Been
      Blessed with Most
     Beautiful Daughter.
 〰〰〰👧〰〰〰
              🔰🔰

🚥बेटियाँ सब के नसीब में
      कहाँ होती है..
👉रब को जो घर पसंद आए
      वहाँ होती है..

   ==👧👧👭👧👧==

        🔰🚥🚥🔰

🌿➖बोये जाते हैं बेटे..
🌿➖पर उग जाती हैं
           बेटियाँ..

🌿➖खाद पानी बेटों को..
🌿➖पर लहराती हैं बेटियां.

🌿➖स्कूल जाते हैं बेटे..
🌿➖पर पढ़ जाती हैं
          बेटियां..

🌿➖मेहनत करते हैं बेटे..
🌿➖पर अव्वल आती हैं
          बेटियां..

🌿➖रुलाते हैं जब खूब बेटे.
🌿➖तब हंसाती हैं बेटियां.

🌿➖नाम करें न करें बेटे..
🌿➖पर नाम कमाती हैं
          बेटियां..

🌿➖जब दर्द देते हैं बेटे...
🌿➖तब मरहम लगाती
         हैं बेटियां..

🌿➖छोड़ जाते हैं जब बेटे..
🌿➖तो काम आती हैं
          बेटियां..

🌿➖आशा रहती है बेटों से.
🌿➖पर पूर्ण करती हैं
           बेटियां..

🌿➖हजारों फरमाइश से
           भरे हैं बेटे....
🌿➖पर समय की नज़ाकत
          को समझती बेटियां..
🌿➖बेटी को चांद जैसा
          मत बनाओ कि हर
         कोई घूर घूर कर देखे..

       📍लेकिन📍
    -----------------------
🌿➖बेटी को सूरज जैसा
         बनाओ ताकि घूरने से
        पहले सब की नजर झुक
        जाये..🌞🌞

      🏮Happy••
      🏮Daughters••
      🏮Week••

✔==Send it to Your
        ➖Sister•
        ➖Friends•
        ➖Daughter•
        ➖Wife•
               -&
       ➖ Mother•
🚥दोस्तो इस खूबसूरत मैसेज
      को अपने सभी मित्रो से
     शेयर जरुर किजीये..r
🈴➖🈴••

  बहुत खुबसूरत मैसेज•
    ---------------------------------
🚥अब मेरी बेटी थोड़ी सी
      बड़ी हो गई है..
👉कुछ जिद्दी, कुछ नकचढ़ी
       हो गई है.
👉मेरी बेटी थोड़ी सी बड़ी
       हो गई है.
〰〰〰👧〰〰〰

🚥अब अपनी हर बात
     मनवाने लगी है..
👉 हमको ही अब वो
      समझाने लगी है.
👉हर दिन नई नई फरमाइशें
      होती है.
 👉लगता है कि फरमाइशों
      की झड़ी हो गई है.
👉मेरी बेटी थोड़ी सी बड़ी हो
       गई है.
 〰〰〰👧〰〰〰

🚥अगर डाटता हूँ तो आखें
       दिखाती है..
 👉खुद ही गुस्सा करके रूठ
      जाती है..
 👉उसको मनाना बहुत
     मुश्किल होता है..
 👉गुस्से में कभी पटाखा
     कभी फूलझड़ी हो गई है..
👉मेरी बेटी थोड़ी सी बड़ी हो
      गई है..
  〰〰〰👧〰〰〰

🚥 जब वो हँसती है तो मन
       को मोह लेती है..
👉घर के कोने कोने मे
    उसकी महक होती है..
👉कई बार उसके अजीब से
      सवाल भी होते हैं..
👉बस अब तो वो जादू की
      छड़ी हो गई है..
👉 मेरी बेटी थोड़ी सी बड़ी
       हो गई है..
 〰〰〰👧〰〰〰

🚥घर आते ही दिल उसी को
      पुकारता है..
👉सपने सारे अब उसी के
     संवारता है..
👉दुनियाँ में उसको अलग
     पहचान दिलानी है..
👉मेरे कदम से कदम
    मिलाकर वो खड़ी हो गई है
👉मेरी बेटी थोड़ी सी बड़ी हो
      गई है
 〰〰〰👧〰〰〰
                 👇
🚥This Ones For all
      who Have Been
      Blessed with Most
     Beautiful Daughter.
 〰〰〰👧〰〰〰
              🔰🔰

🚥बेटियाँ सब के नसीब में
      कहाँ होती है..
👉रब को जो घर पसंद आए
      वहाँ होती है..

   ==👧👧👭👧👧==

        🔰🚥🚥🔰

🌿➖बोये जाते हैं बेटे..
🌿➖पर उग जाती हैं
           बेटियाँ..

🌿➖खाद पानी बेटों को..
🌿➖पर लहराती हैं बेटियां.

🌿➖स्कूल जाते हैं बेटे..
🌿➖पर पढ़ जाती हैं
          बेटियां..

🌿➖मेहनत करते हैं बेटे..
🌿➖पर अव्वल आती हैं
          बेटियां..

🌿➖रुलाते हैं जब खूब बेटे.
🌿➖तब हंसाती हैं बेटियां.

🌿➖नाम करें न करें बेटे..
🌿➖पर नाम कमाती हैं
          बेटियां..

🌿➖जब दर्द देते हैं बेटे...
🌿➖तब मरहम लगाती
         हैं बेटियां..

🌿➖छोड़ जाते हैं जब बेटे..
🌿➖तो काम आती हैं
          बेटियां..

🌿➖आशा रहती है बेटों से.
🌿➖पर पूर्ण करती हैं
           बेटियां..

🌿➖हजारों फरमाइश से
           भरे हैं बेटे....
🌿➖पर समय की नज़ाकत
          को समझती बेटियां..
🌿➖बेटी को चांद जैसा
          मत बनाओ कि हर
         कोई घूर घूर कर देखे..

       📍लेकिन📍
    -----------------------
🌿➖बेटी को सूरज जैसा
         बनाओ ताकि घूरने से
        पहले सब की नजर झुक
        जाये..🌞🌞

      🏮Happy••
      🏮Daughters••
      🏮Week••

✔==Send it to Your
        ➖Sister•
        ➖Friends•
        ➖Daughter•
        ➖Wife•
               -&
       ➖ Mother•
🚥दोस्तो इस खूबसूरत मैसेज
      को अपने सभी मित्रो से
     शेयर जरुर किजीये..r
Ek Kavita Maa Ke Liye
जब आंख खुली तो अम्‍मा की
गोदी का एक सहारा था
उसका नन्‍हा सा आंचल मुझको
भूमण्‍डल से प्‍यारा था

उसके चेहरे की झलक देख
चेहरा फूलों सा खिलता था
उसके स्‍तन की एक बूंद से
मुझको जीवन मिलता था

हाथों से बालों को नोंचा
पैरों से खूब प्रहार किया
फिर भी उस मां ने पुचकारा
हमको जी भर के प्‍यार किया

मैं उसका राजा बेटा था
वो आंख का तारा कहती थी
मैं बनूं बुढापे में उसका
बस एक सहारा कहती थी

उंगली को पकड. चलाया था
पढने विद्यालय भेजा था
मेरी नादानी को भी निज
अन्‍तर में सदा सहेजा था

मेरे सारे प्रश्‍नों का वो
फौरन जवाब बन जाती थी
मेरी राहों के कांटे चुन
वो खुद गुलाब बन जाती थी

मैं बडा हुआ तो कॉलेज से
इक रोग प्‍यार का ले आया
जिस दिल में मां की मूरत थी
वो रामकली को दे आया

शादी की पति से बाप बना
अपने रिश्‍तों में झूल गया
अब करवाचौथ मनाता हूं
मां की ममता को भूल गया

हम भूल गये उसकी ममता
मेरे जीवन की थाती थी
हम भूल गये अपना जीवन
वो अमृत वाली छाती थी

हम भूल गये वो खुद भूखी
रह करके हमें खिलाती थी
हमको सूखा बिस्‍तर देकर
खुद गीले में सो जाती थी

हम भूल गये उसने ही
होठों को भाषा सिखलायी थी
मेरी नीदों के लिए रात भर
उसने लोरी गायी थी

हम भूल गये हर गलती पर
उसने डांटा समझाया था
बच जाउं बुरी नजर से
काला टीका सदा लगाया था

हम बडे हुए तो ममता वाले
सारे बन्‍धन तोड. आए
बंगले में कुत्‍ते पाल लिए
मां को वृद्धाश्रम छोड आए

उसके सपनों का महल गिरा कर
कंकर-कंकर बीन लिए
खुदग़र्जी में उसके सुहाग के
आभूषण तक छीन लिए

हम मां को घर के बंटवारे की
अभिलाषा तक ले आए
उसको पावन मंदिर से
गाली की भाषा तक ले आए

मां की ममता को देख मौत भी
आगे से हट जाती है
गर मां अपमानित होती
धरती की छाती फट जाती है

घर को पूरा जीवन देकर
बेचारी मां क्‍या पाती है
रूखा सूखा खा लेती है
पानी पीकर सो जाती है

जो मां जैसी देवी घर के
मंदिर में नहीं रख सकते हैं
वो लाखों पुण्‍य भले कर लें
इंसान नहीं बन सकते हैं

मां जिसको भी जल दे दे
वो पौधा संदल बन जाता है
मां के चरणों को छूकर पानी
गंगाजल बन जाता है

मां के आंचल ने युगों-युगों से
भगवानों को पाला है
मां के चरणों में जन्‍नत है
गिरिजाघर और शिवाला है

हिमगिरि जैसी उंचाई है
सागर जैसी गहराई है
दुनियां में जितनी खुशबू है
मां के आंचल से आई है

मां कबिरा की साखी जैसी
मां तुलसी की चौपाई है
मीराबाई की पदावली
खुसरो की अमर रूबाई है

मां आंगन की तुलसी जैसी
पावन बरगद की छाया है
मां वेद ऋचाओं की गरिमा
मां महाकाव्‍य की काया है

मां मानसरोवर ममता का
मां गोमुख की उंचाई है
मां परिवारों का संगम है
मां रिश्‍तों की गहराई है

मां हरी दूब है धरती की
मां केसर वाली क्‍यारी है
मां की उपमा केवल मां है
मां हर घर की फुलवारी है

सातों सुर नर्तन करते जब
कोई मां लोरी गाती है
मां जिस रोटी को छू लेती है
वो प्रसाद बन जाती है

मां हंसती है तो धरती का
ज़र्रा-ज़र्रा मुस्‍काता है
देखो तो दूर क्षितिज अंबर
धरती को शीश झुकाता है

माना मेरे घर की दीवारों में
चन्‍दा सी मूरत है
पर मेरे मन के मंदिर में
बस केवल मां की मूरत है

मां सरस्‍वती लक्ष्‍मी दुर्गा
अनुसूया मरियम सीता है
मां पावनता में रामचरित
मानस है भगवत गीता है

अम्‍मा तेरी हर बात मुझे
वरदान से बढकर लगती है
हे मां तेरी सूरत मुझको
भगवान से बढकर लगती है

सारे तीरथ के पुण्‍य जहां
मैं उन चरणों में लेटा हूं
जिनके कोई सन्‍तान नहीं
मैं उन मांओं का बेटा हूं

हर घर में मां की पूजा हो
ऐसा संकल्‍प उठाता हूं
मैं दुनियां की हर मां के
चरणों में ये शीश झुकाता हूं.
Thokar
Shaam suraj ko dhalna sikhaati hai.
Shama parwaane ko jalna sikhaati hai
Girne waale ko takleef to hoti hai magar
Thokar hi insaan ko chalna sikhaati hai.

Galtiyan Maaf Karne Wale
Phool kabhi dobara nahi khilte
Janam kabhi dobara nahin milte
Milte hain log hajaron par
Hazaron galtiyan maaf karne wale Maa-Baap
Dobara nahi milte...

Zindagi Bhar...
Zindagi bhar dard se jeete rahe,
Dariya paas tha aansuon ko peete rahe,
Kai baar socha keh doon haal-e-dil use,
Par na jaane kyun hum hothon ko seete rahe.

Har Sapna
Har sapna khushi pane se pura nahi hota,
Koi kisi k bina adhora nahi hota.
Jo chand roshan karta hai rat bhar sab ko,
Har raat woh bhi to poora nahi hota

Jahan Yaad Na Aaye Teri
Jahan yaad na aaye teri,
Woh tanhaai kis kaam ki.
Bigde rishte na bane,
To khudaai kis kaam ki.
Beshak apni manzil tak jana hai hamein,
Lekin jahaan se apne na dikhein,
Woh oonchaai kis kaam ki!

Ek Dua Khuda Se
Yeh bhi ek dua hai khuda se,
Kisi ka dil na dukhe hamari wajah se,
Aye khuda kar de kuchh aisi inaayat hum pe,
Ki khushiyaan hi milein sabko hamaari wajah se.

Utha Hua Har Hath
Utha hua har hath dua ke liye nahi hota,
Jhuka hua har parda hawa ke liye nahi hota,
Apni galtiyon se bhi chirag bhuj jate hai aksar,
Kasoor hawa ka har baar nahi hota...

Dukaan Ki Tarah
Ab ho gaya hai aadmi ,
Bikta hai jahaan pyaar bhi saamaan ki tarah,
Pehchaan bhi hai mushkil mukhauton ke daur mein
Dikhta hai bhediya bhi insaan ki tarah!!

Zindagi Ki Uljhanein
Zindagi ki uljhanon ne hamaari sharaaratein kam di,
Aur log samajhne lage ki hum samajhdaar ho gaye.
kya khoob likha hai kisine

प्यास लगी थी गजब की...
मगर पानी मे जहर था...




पीते तो मर जाते और ना पीते तो भी मर जाते.






बस यही दो मसले, जिंदगीभर ना हल हुए!!!
ना नींद पूरी हुई, ना ख्वाब मुकम्मल हुए!!!





वक़्त ने कहा.....काश थोड़ा और सब्र होता!!!
सब्र ने कहा....काश थोड़ा और वक़्त होता!!!





सुबह सुबह उठना पड़ता है कमाने के लिए साहेब...।।
आराम कमाने निकलता हूँ आराम छोड़कर।।






"हुनर" सड़कों पर तमाशा करता है और "किस्मत" महलों में राज करती है!!





"शिकायते तो बहुत है तुझसे ऐ जिन्दगी,

पर चुप इसलिये हु कि, जो दिया तूने,
 वो भी बहुतो को नसीब नहीं होता"..
अजीब सौदागर है ये वक़्त भी!!!!
जवानी का लालच दे के बचपन ले गया....


अब अमीरी का लालच दे के जवानी ले जाएगा. ......






लौट आता हूँ वापस घर की तरफ... हर रोज़ थका-हारा,
आज तक समझ नहीं आया की जीने के लिए काम करता हूँ या काम करने के लिए जीता हूँ।
बचपन में सबसे अधिक बार पूछा गया सवाल -
"बङे हो कर क्या बनना है ?"
जवाब अब मिला है, - "फिर से बच्चा बनना है.

“थक गया हूँ तेरी नौकरी से ऐ जिन्दगी
मुनासिब होगा मेरा हिसाब कर दे...!!”

दोस्तों से बिछड़ कर यह हकीकत खुली...

बेशक, कमीने थे पर रौनक उन्ही से थी!!

भरी जेब ने ' दुनिया ' की पहेचान करवाई और खाली जेब ने ' अपनो ' की.

जब लगे पैसा कमाने, तो समझ आया,
शौक तो मां-बाप के पैसों से पुरे होते थे,
अपने पैसों से तो सिर्फ जरूरतें पुरी होती है। ...!!!

हंसने की इच्छा ना हो...
तो भी हसना पड़ता है...
.
कोई जब पूछे कैसे हो...??
तो मजे में हूँ कहना पड़ता है...
.

ये ज़िन्दगी का रंगमंच है दोस्तों....
यहाँ हर एक को नाटक करना पड़ता है.

"माचिस की ज़रूरत यहाँ नहीं पड़ती...
यहाँ आदमी आदमी से जलता है...!!"

दुनिया के बड़े से बड़े साइंटिस्ट,
ये ढूँढ रहे है की मंगल ग्रह पर जीवन है या नहीं,

पर आदमी ये नहीं ढूँढ रहा
कि जीवन में मंगल है या नहीं।

मंदिर में फूल चढ़ा कर आए तो यह एहसास हुआ कि...
प्रभु को मनाने में ,
फूलों का क़त्ल कर आए हम

गए थे गुनाहों की माफ़ी माँगने ....
वहाँ एक और गुनाह कर आए हम ।।
जब भी थामा है तेरा हाथ तो देखा है
लोग कहते हैं की बस हाथ की रेखा है
हम ने देखा है दो तकदीरों को जुड़ते हुए

आज कल पाँव जमींपर नही पड़ते मेरे
बोलो देखा है कभी तुमने मुझे उड़ते हुए
Next.
5 साल का बच्चा: आई लव यू माँ।
.
माँ: आई लव यू टू बेटा।
.
16 साल का लड़का: आई लव यू
मॉम।
.
माँ: सॉरी बेटा, पैसे नहीं हैं!😟
.
25 साल का लड़का: आई लव यू
माँ।
.
माँ: कौन है वह? कहां रहती है?😈
.
35 साल का आदमी: आई लव यू
माँ।😀
.
माँ: बेटा मैंने पहले
ही बोला था, उस लड़की से
शादी मत करना!
.
.
.
और सबसे बढ़िया..
.
.
.
.
.
.
.
55 साल का आदमी: आई लव यू
माँ।
.
माँ: बेटा, मैं किसी भी कागज़
पर साइन नहीं करूंगी!
😋😛
Ek लडकी की 5 करोड़
की लाटरी निकली..💸
कंपनी ने सोचा..
.
.अचानक बताया तो
ख़ुशी से मर सकती है..😇😕
.
कंपनी ने एक बूढ़े बाबा को
ये काम दिया कि लड़की को
ऐसे बताओ की वो ख़ुशी से
मर न जाये !
.
बूढ़े बाबा ने जाकर उस लड़की
से कहा “सोचो अगर तुम्हे
5 करोड़ का ईनाम निकले
तो तुम क्या करोगी ?”
.
लड़की बोली..
“बाबा मैं … मैं
आप से शादी कर लुंगी, और जिन्दगी भर आपको प्यार करूँगी...
.
और यही नहीं आधा ईनाम
भी आपको दे दूंगी !”
.
.
.
साला बाबा ही ख़ुशी से मर गया.

Wednesday, March 30, 2016

🙇 बिल गेट्स ने एक स्कूल में भाषण के दौरान 10 बातें बताई जो विद्यार्थियों को नहीं सिखाई जाती
👍 नियम १ – जीवन उतार-चढ़ाव से भरा है इसकी आदत बना लो.
👍 नियम २ – लोग तुम्हारे स्वाभिमान की परवाह नहीं करते इसलिए पहले खुद को साबित करके दिखाओ.
👍 नियम ३ – कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद 5 आंकड़े वाली पगार की मत सोचो, एक रात में कोई वाइस प्रेसिडेंट नहीं बनता. इसके लिए अपार मेहनत पड़ती है.
👍 नियम ४ – अभी आपको अपने शिक्षक सख्त और डरावने लगते होंगे क्योंकि अभी तक आपके जीवन में बॉस नामक प्राणी से पाला नहीं पड़ा.
👍 नियम ५ – तुम्हारी गलती सिर्फ तुम्हारी है तुम्हारी पराजय सिर्फ तुम्हारी है किसी को दोष मत दो इस गलती से सीखो और आगे बढ़ो.
👍 नियम ६ – तुम्हारे माता पिता तुम्हारे जन्म से पहले इतने निरस और ऊबाऊ नही थे जितना तुम्हें अभी लग रहा है तुम्हारे पालन पोषण करने में उन्होंने इतना कष्ट उठाया कि उनका स्वभाव बदल गया.
👍 नियम ७ – सांत्वना पुरस्कार सिर्फ स्कूल में देखने मिलता है. कुछ स्कूलों में तो पास होने तक परीक्षा दी जा सकती है लेकिन बाहर की दुनिया के नियम अलग हैं वहां हारने वाले को मौका नहीं मिलता.
👍 नियम ८ – जीवन के स्कूल में कक्षाएं और वर्ग नहीं होते और वहां महीने भर की छुट्टी नहीं मिलती. आपको सिखाने के लिए कोई समय नहीं देता. यह सब आपको खुद करना होता है.
👍 नियम ९ – tv का जीवन सही नहीं होता और जीवन tv के सीरियल नहीं होते. सही जीवन में आराम नहीं होता सिर्फ काम और सिर्फ काम होता है .
👍 नियम १० – लगातार पढ़ाई करने वाले और कड़ी मेहनत करने वाले अपने मित्रों को कभी मत चिढ़ाओ. एक समय ऐसा आएगा कि तुम्हें उसके नीचे काम करना पड़ेगा.

🙏 "विश्वास " किसी पर इतना करो कि वो तुम्हे फंसाते समय खुद को दोषी समझें........
" प्रेम " किसी से इतना करो कि उसके मन में तुम्हें खोने का डर बना रहे.🙏
卐बहुत ही सुन्दर वर्णन है卐

👌मस्तक को थोड़ा झुकाकर देखिए
….अभिमान मर जाएगा
👌आँखें को थोड़ा भिगा कर देखिए
…..पत्थर दिल पिघल जाएगा
👌दांतों को आराम देकर देखिए
………स्वास्थ्य सुधर जाएगा
👌जिव्हा पर विराम लगा कर देखिए
…..क्लेश का कारवाँ गुज़र जाएगा
👌इच्छाओं को थोड़ा घटाकर देखिए
……खुशियों का संसार नज़र आएगा
👌पूरी जिंदगी हम इसी बात में गुजार देते हैं कि “चार लोग क्या कहेंगे”,
और अंत में चार लोग बस यही कहते हैं कि “राम नाम सत्य है”…

Don't be sorry for:



Don't be sorry for:




1. Your beliefs and for being passionate about it.

We're all created with unique minds.

Just because your beliefs are different from

the people around you doesn't mean

you should be sorry for it.



2. Your looks.


You are beautiful and no one can argue

because you were fearfully and wonderfully made

3. Speaking the truth.


When you speak the truth, expect to be hated.

People hate people who make them realize

they're wrong. Most people hide behind pretense

and lying because the truth makes them uncomfortable.

Don't be sorry if you're too honest for some people.

They don't hate you. They hate the truth

because they can't handle it.

4. Your relationship status.


For as long as you're not wrecking lives or

destroying relationships, you're not offending

anyone, you're not wasting someone's time, you're

not causing harm to yourself or to another person,

don't be sorry.

5. Sleeping in or taking a break.



If you've been working like crazy,

if you have always given your best, you

DESERVE to have a break.

Don't be sorry for not being productive for

a day or two. Or they'll be sorry if you

break down and burn out.




6. Setting a standard.

Don't be sorry for demanding what is right for you.

You also need to choose the people you surround

yourself with. After all, you become the average of

the five people you spend most of your time with.

What kind of person do you want to become?

7. Making wrong choices in the past.

No one saw it coming.

Okay, maybe you saw it coming but you ignored

the signs. Go ahead and feel sorry for yourself...

but don't wallow in it. Don't make it your permanent

residence. Most of all, don't make your wrong

choices define you, and shape your future.

8. Asking for help or questions.


You can't do everything yourself.

Don't be sorry for asking questions. Better

admit you don't know something than pretend to

be a genius and embarrass yourself in the long run.

9. Your quirks.




So what if you still read fairy tales or young

adult fiction before going to bed even when

you're too old for it?

So what if you dress like a lady, but love heavy metal music?

So what if you're the odd one out?

10. Your big dreams and/or achievements.


Don't let people who lack imagination

look down on your creative plans.

Don't let small minds convince you that your

dreams are too big. You only scare those who

are weaker than you are.

11. Cheating on your diet.


Unless you're putting your health at risk,

go ahead and eat to your heart's content.

You don't have to eat less, just eat right.

12. For walking out of a relationship.


Maybe you stopped being friends because they

seem to be holding you back. Or you feel like you're

going in different directions after you came to a

certain point. Maybe you made the right choice by

walking out of it. Don't be sorry you did.

13. For saying 'No'.


If you're not comfortable with the idea,

if you think it's too much for you, if you don't

feel like doing it for no selfish reason---don't do it.

It's okay to say 'no'. Don't be guilty for

turning an invitation down.




We should be sorry if we've done something

wrong or if we've hurt other people's feelings.



We should not be sorry for ALL the decisions we make.



Over apologising makes it easier for people

to treat you like a doormat. Over apologizing

invites abusive people to come into your life.

Over apologizing will not correct anything.



Don't be sorry for being yourself.




Don't be sorry you're not sorry.

Six Short Stories With A Moral



A child told the mother:
“Mum you are very beautiful today.”
Replied the mother : “Why?”
The child said :



“ Because you did not get angry today .”

Moral of the story:
1. It is easy to possess beauty:-
do not get angry.
2. Anger is temporary madness.


A man attended an interview for a job.
Along the corridor, he picked up a piece
and threw it into a dustbin.
The interviewer passed by and saw it.
This man got the job.

Moral of the story:
Live with good habits,
and you will be recognized.



A small boy worked as an apprentice
in a bicycle shop.
A man sent a bicycle for repair.
After repairing the bicycle, this boy
cleaned up the bicycle and it looked like
a new one.
Other apprentices laughed at him for doing redundant work.
The second day after the owner claimed the
bicycle back, this boy was pinched and offered a job.



Moral of the story :

1.Go the extra mile to be successful.
2. Doing more gains more Doing less loses more.




The owner of a farm asked his child to work everyday at the farm.
His friend said to him : “ You do not have to
make your son work so hard. The crops would
grow just as good.”
Owner of the farm replied: “ I am not cultivating
my crops, but my child.”

Moral of the story:

1. A simple way to groom a child is to let him experience some hardships.
2. If not cut, jade would not turn into useful ware.



A shop is always brightly lit up.
Someone asked : “What brand of bulb are you using ? It is so lasting.”
The shop owner replied : “Our bulbs blew out frequently. We replaced them once a bulb blew out.”

Moral of the story:

1. It is simple to maintain brightness , change the bulbs regularly.
2. To brightening up everyday life : Endeavor to abandon unwholesome states of mind and make an effort to encourage wholesome states to grow.

JOKES

Put your wife in a room lock it.
Put your dog in another room lock it !!!
Open both rooms after 2 - 3 hours see who is Happy to see you, and who will BITE you !

(Group members are advised not to try this at home as these stunts were performed by professionals; who are now divorced; and living happily with their dog!!)

Don't laugh loud ----
The extended version says...

2)
Put your husband in a room lock it.
Put your dog in another room lock it !!!
Open both rooms after 2 - 3 hours you will be happy to see your dog waiting for you.. but you'll be angry looking at your husband sleeping like he never slept before!!!


3)
Always keep your spouse’s picture as mobile screen saver.
Whenever you face a problem, see the picture say: "if I can handle this, I can handle anything!"… Superb Attitude for Life!!


(4)
If wife wants husband’s attention, she just has to look sad uncomfortable.
If husband wants wife’s attention, he just has to look comfortable happy.

(5)
A Philosopher HUSBAND said:- "Every WIFE is a ‘Mistress’ of her Husband…
“Miss” for first year “Stress” for rest of the life…"!!!!


(6)
Million Dollar Truth:
If Saturday and Sunday doesn't excite you, then change your Friends.
If Monday doesn't motivate you, then change your profession.
If Monday is too exciting, and you are dying to get to work, then you should change your spouse!!

(7)
Do you remember the tingling feeling when you took the decision to get married?
That was common sense leaving your body.

(8)
Generally a man does not go to the place again where he has been cheated once…
But many people still go to their in-laws place..?

(9)
Pappu: Dad, l got selected for a role in a play for annual day!
Dad: What role are you playing?
Pappu: A husband!
Dad: Stupid, ask for a role with dialogues!

(10)
Man outside phone booth: “Excuse me you are holding phone since 29 minutes and you haven’t spoken a word”.
Man inside: “I am talking to my wife”

(11)
A very intelligent girl was asked the meaning of marriage..
She said- “sacrificing the admiration of hundred guys, to face the criticism of one idiot”

(12)
Position of a husband is just like a Split AC, No matter how loud he is outdoor, He is designed to remain silent indoor!

(13)
Best one line ad by a married man on OLX:
"For Sale – Wedding Suit, used only once by Mistake"

16 Further Uses for Tea!



16 Further Uses for Tea!




There's nothing like a hot cup of tea, especially on a cold day. Not only does tea warm the body and give us inner peace, it also fights cancer, lowers the risk of stroke and helps our cells fight aging. However, if you thought that is where the usefulness of this drink ends, you are surely mistaken...

Here are 16 other things that you can do with tea:



1. Tired Eyes
Tired and red eyes can be caused by irritation, too much crying or simple tiredness. While ice bags or cucumber slices are a workable solution, tea bags get you the same results but are also warm and pleasant. Put them in hot water, allow them to cool a bit and then place them on the eyelids like a compress.



2. Improving the taste of meat
Meat tastes great when properly cooked, but when not, it can become stale, hard and dry. Here is an effective solution to the problem: Use used tea bags to make a marinade that will restore its flavor. Soaking hard meat in black tea can also soften it again.



3. Cleaning wood surfaces
Tea can be a great and gentle cleaning material for wood floors and surfaces. Wipe the wood surfaces or furniture with a clean cloth soaked in cool tea water, then use a clean and dry towel to prevent stains.



4. Removing fat and dirt
The astringency of the tea will reduce the fatty buildup in pots and pans. Just soak the used tea bag in the container you wish to clean.



5. Cleaning Rugs
Clean moldy and dirty rugs by spreading some used (dry) tea leaves on it. Leave them be for 10 minutes and then vacuum the rug. If these are delicate carpets, you can brush the tea leaves gently away.



6. Cleaning fatty fingerprints from glass
Tea can remove those pesky fingerprints from glass, and make it shine. Just rub a moist tea bag on the glass surface, then use a spray bottle filled with tea water and wipe.



7. Cleaning the toilet
Use tea to remove stubborn stains in the bottom of the toilet. Soak several bags of tea for several hours in the toilet water and then remove them gently and brush the sides.



8. Getting rid of fish smell
To get rid of that overpowering smell of fish, wash your hands in tea water.



9. Air freshener
Bags of tea can absorb those bad odors in the pantry, in your shoes or in your car. Put a few tea bags on a tray and put them in the closet, shoe or car. Let them absorb the odors.alt



10. Getting rid of bad foot odor
If you suffer from stinky feet, soak them for 20 minutes in a tea bath. Use black tea for extreme case. The stringency in the tea will close the sweat glands that give off the smell and that tannin will kill the bacteria.



11. Removing warts and blisters
Soak a tea bag in water and put it on the blister for 20-30 minutes. Make sure to throw away the bag afterwards.



12. Diminishing mouth ulcers
Get your mouth wounds to heal faster by gently biting a used tea bag. The healing powers of the tea will reduce the pain, shrink the blood vessels and stop the bleeding.



13. Treating burns
If you suffer from a really bad case of acne or irritated skin from a burn or sun tanning, use used tea bags to bring relief. Wash the areas burnt with a cold tea bag, but if most of the skin needs it, make a bath of tea water



14. Treat acne
Many find that washing your face with a cool brew of green tea is an effective solution for acne.

15. Avoiding fleas
To turn back fleas from your dog or cat, spread some dry and used tea leaves around the place they sleep.

16. Softening and dying your hair
Washing your hair with a cup of tea can make it shiny and soft to the touch. However, if your hair is light colored, it may turn it darker, which is perfect if you want to dye it.
🙇 बिल गेट्स ने एक स्कूल में भाषण के दौरान 10 बातें बताई जो विद्यार्थियों को नहीं सिखाई जाती
👍 नियम १ – जीवन उतार-चढ़ाव से भरा है इसकी आदत बना लो.
👍 नियम २ – लोग तुम्हारे स्वाभिमान की परवाह नहीं करते इसलिए पहले खुद को साबित करके दिखाओ.
👍 नियम ३ – कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद 5 आंकड़े वाली पगार की मत सोचो, एक रात में कोई वाइस प्रेसिडेंट नहीं बनता. इसके लिए अपार मेहनत पड़ती है.
👍 नियम ४ – अभी आपको अपने शिक्षक सख्त और डरावने लगते होंगे क्योंकि अभी तक आपके जीवन में बॉस नामक प्राणी से पाला नहीं पड़ा.
👍 नियम ५ – तुम्हारी गलती सिर्फ तुम्हारी है तुम्हारी पराजय सिर्फ तुम्हारी है किसी को दोष मत दो इस गलती से सीखो और आगे बढ़ो.
👍 नियम ६ – तुम्हारे माता पिता तुम्हारे जन्म से पहले इतने निरस और ऊबाऊ नही थे जितना तुम्हें अभी लग रहा है तुम्हारे पालन पोषण करने में उन्होंने इतना कष्ट उठाया कि उनका स्वभाव बदल गया.
👍 नियम ७ – सांत्वना पुरस्कार सिर्फ स्कूल में देखने मिलता है. कुछ स्कूलों में तो पास होने तक परीक्षा दी जा सकती है लेकिन बाहर की दुनिया के नियम अलग हैं वहां हारने वाले को मौका नहीं मिलता.
👍 नियम ८ – जीवन के स्कूल में कक्षाएं और वर्ग नहीं होते और वहां महीने भर की छुट्टी नहीं मिलती. आपको सिखाने के लिए कोई समय नहीं देता. यह सब आपको खुद करना होता है.
👍 नियम ९ – tv का जीवन सही नहीं होता और जीवन tv के सीरियल नहीं होते. सही जीवन में आराम नहीं होता सिर्फ काम और सिर्फ काम होता है .
👍 नियम १० – लगातार पढ़ाई करने वाले और कड़ी मेहनत करने वाले अपने मित्रों को कभी मत चिढ़ाओ. एक समय ऐसा आएगा कि तुम्हें उसके नीचे काम करना पड़ेगा.

🙏 "विश्वास " किसी पर इतना करो कि वो तुम्हे फंसाते समय खुद को दोषी समझें........
" प्रेम " किसी से इतना करो कि उसके मन में तुम्हें खोने का डर बना रहे.🙏

Tuesday, March 29, 2016

Nice line by Javed Akhtar Sahab:

        " लब्ज़ ही ऐसी चीज़ है
       जिसकी वजह से इंसान
    या तो दिल में उतर जाता है
       या दिल से उतर जाता है "

     ज़िन्दगी के इस कश्मकश मैं
     वैसे तो मैं भी काफ़ी बिजी हुँ ,
     लेकिन वक़्त का बहाना बना कर ,
अपनों को भूल जाना मुझे आज भी नहीं आता !

जहाँ यार याद न आए वो तन्हाई किस काम की,
    बिगड़े रिश्ते न बने तो खुदाई किस काम की,
    बेशक अपनी मंज़िल तक जाना है ,
    पर जहाँ से अपना दोस्त ना दिखे
       वो ऊंचाई किस काम की .......
Dedicated to all friends.. 👍😊
बोलो धत तेरे की...! 😛😛

 नमस्कार को टाटा खाया,
नूडल को आटा
!! अंग्रेजी के चक्कर में
 हुआ बडा ही घाटा !!
 !! बोलो धत्त तेरे की !!

माताजी को मम्मी खा गयी
 पिता को खाया डैड
!! दादाजी को ग्रैंडपा खा गये,
सोचो कितना बैड !!
 !! बोलो धत्त तेरे की !!

गुरुकुल को स्कूल खा गया,
गुरु को खाया चेला
!! सरस्वती की प्रतिमा पर
 उल्लू मारे ढेला !!
 !!बोलो धत्त तेरे की !!

चौपालों को बियर बार खा गया,
रिश्तों को खाया टी.वी.
 !! देख सीरियल लगा लिपिस्टिक
 बक-बक करती बीबी !!
 !! बोलो धत्त तेरे की !!

🌕रस्गुल्ले को केक खा गया
 और दूध पी गया अंडा
!! दातून को टूथपेस्ट खा गया,
छाछ पी गया ठंढा !!
 !! बोलो धत्त तेरे की !!

😀परंपरा को कल्चर खा गया,
हिंदी को अंग्रेजी
!! दूध-दही के बदले
 चाय पी कर बने हम लेजी !!
 !!बोलो धत्त तेरे की||
हर इक लम्हे की रग में...

हर इक लम्हे की रग में दर्द का रिश्ता धड़कता है;
वहाँ तारा लरज़ता है जो याँ पत्ता खड़कता है;
💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝
ढके रहते हैं गहरे अब्र में बातिन के सब मंज़र;
कभी इक लहज़ा-ए-इदराक बिजली सा कड़कता है;
💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝
मुझे दीवाना कर देती है अपनी मौत की शोख़ी;
कोई मुझ में रग-ए-इज़हार की सूरत फड़कता है
💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝
मेरी नज़रें ही मेरे अक्स को मजरूह करती हैं;
निगाहें मुर्तकिज़ होती हैं और शीशा तड़कता है।
💝💝💝💝💝💝💝💝
पति- "सब्जी में नमक नहीं है !"😠

पत्नी - "वो क्या है न सब्जी थोड़ी जल गईं थी...."😬

पति - "तो सब्जी में नमक क्यो नहीं डाली?"😡

पत्नी - "हम लोग संस्कारी परिवार से हैं 'जले में नमक' नहीं छिडकते।"
😜😜😜😜😜😜😜

Sunday, March 27, 2016


        एक पत्नी ने अपने पति से आग्रह किया कि वह उसकी छह कमियाँ बताए
जिन्हें सुधारने से वह बेहतर पत्नी बन जाए.

पति यह सुनकर हैरान रह गया और असमंजस की स्थिति में पड़ गया.

उसने सोचा कि मैं बड़ी आसानी से उसे ६ ऐसी बातों की सूची थमा सकता हूँ , जिनमें सुधार की जरूरत थी

और ईश्वर जानता है कि वह ऐसी ६० बातों की सूची थमा सकती थी, जिसमें मुझे सुधार की जरूरत थी.

       परंतु पति ने ऐसा नहीं किया और कहा -
'मुझे इस बारे में सोचने का समय दो ,
मैं तुम्हें सुबह इसका जबाब दे दूँगा.'

        पति अगली सुबह जल्दी ऑफिस गया और फूल वाले को फोन करके उसने अपनी पत्नी के लिए छह गुलाबों का तोहफा भिजवाने के लिए कहा जिसके साथ यह चिट्ठी लगी हो,
"मुझे तुम्हारी छह कमियाँ नहीं मालूम, जिनमें सुधार की जरूरत है.
तुम जैसी भी हो मुझे बहुत अच्छी लगती हो."
      उस शाम पति जब आफिस से लौटा तो देखा कि उसकी पत्नी दरवाज़े पर खड़ी उसका इंतज़ार कर रही थी,

उसकी आंखौं में आँसू भरे हुए थे,यह कहने की जरूरत नहीं कि उनके जीवन की मिठास कुछ और बढ़ गयी थी।

पति इस बात पर बहुत खुश था कि पत्नी के आग्रह के बावजूद उसने उसकी छह कमियों की सूची नहीं दी थी.

इसलिए यथासंभव जीवन में सराहना करने में कंजूसी न करें और आलोचना से बचकर रहने में ही समझदारी है।

         ज़िन्दगी का ये हुनर भी,
                             आज़माना चाहिए,
         जंग अगर अपनों से हो,
                              तो हार जाना चाहिए..

Happy Married Life ...

💚I loved this so am sharing with you:- Heavy rains remind us of challenges in life. Never ask for a lighter rain, just pray to God for a better umbrella. - That is the attitude!
💚➖➖➖➖➖➖
Life is not about finding the right person, but creating the right relationship. It's not how we care in the beginning, but how much we care till the very end.
💚➖➖➖➖➖➖
Some people always throw stones in your path. It depends on what you make with them; a Wall or a Bridge? - Remember you are the architect of your life.
💚➖➖➖➖➖➖
Search for a good heart, but don't search for a beautiful face, coz beautiful things are not always good, but good things are always beautiful.
💚➖➖➖➖➖➖
It’s not important to hold all the good cards in life, but it’s important how well you play with the cards you hold.
💚➖➖➖➖➖➖
Often when we lose all hope & think this is the end, remember God and pray, it’s just a bend, not the end.' -
💚➖➖➖➖➖➖
Have faith and have a successful life. One of the basic differences between God and humans is, God gives, gives and forgives. But the human gets, gets, gets and forgets. Be thankful in life...
💚➖➖➖➖➖➖
If u think it is your alarm clock that woke you up this morning, try putting it beside a dead body and you will realise that it is the Grace of God that woke you up.
💚➖➖➖➖➖➖
If you are grateful to God, forward this to all your friends to inform them that it is JUST BY THE GRACE OF God that we are alive...💚



Collection of Best messages :

👌मुसीबत में अगर मदद मांगो तो सोच कर मागना क्योकि मुसीबत थोड़ी देर की होती है और एहसान जिंदगी भर का.....

👌मशवरा तो खूब देते हो
"खुश रहा करो" कभी कभी वजह भी दे दिया करो...

👌कल एक इन्सान रोटी मांगकर ले गया और करोड़ों कि दुआयें दे गया, पता ही नहीँ चला की, गरीब वो था की मैं....

👌गठरी बाँध बैठा है अनाड़ी
साथ जो ले जाना था वो कमाया ही नहीं

👌मैं उस किस्मत का सबसे पसंदीदा खिलौना हूँ, वो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए....

👌जिस घाव से खून नहीं निकलता, समझ लेना वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है..

👌बचपन भी कमाल का था
खेलते खेलते चाहें छत पर सोयें या ज़मीन पर, आँख बिस्तर पर ही खुलती थी...

👌खोए हुए हम खुद हैं, और ढूंढते भगवान को हैं...

👌अहंकार दिखा के किसी रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है की,माफ़ी मांगकर वो रिश्ता निभाया जाये....

👌जिन्दगी तेरी भी, अजब परिभाषा है..सँवर गई तो जन्नत, नहीं तो सिर्फ तमाशा है...

👌खुशीयाँ तकदीर में होनी चाहिये, तस्वीर मे तो हर कोई मुस्कुराता है...

👌ज़िंदगी भी विडियो गेम सी हो गयी है एक लैवल क्रॉस करो तो अगला लैवल और मुश्किल आ जाता हैं.....

👌इतनी चाहत तो लाखो
रु पाने की भी नही होती, जितनी बचपन की तस्वीर देखकर बचपन में जाने की होती है.......

👌हमेशा छोटी छोटी गलतियों से बचने की कोशिश किया करो , क्योंकि इन्सान पहाड़ो से नहीं पत्थरों से ठोकर खाता है ..

जिन्दगीकी दौड़में



एक डलिया में संतरे बेचती बूढ़ी औरत से एक युवा अक्सर संतरे खरीदता।

अक्सर, खरीदे संतरों से एक संतरा निकाल उसकी एक फाँक चखता और कहता, "ये कम मीठा लग रहा है, देखो!"

बूढ़ी औरत संतरे को चखती और प्रतिवाद करती

"ना बाबू मीठा तो है!"

वो उस संतरे को वही छोड़, बाकी संतरे ले गर्दन झटकते आगे बढ़ जाता।

युवा अक्सर अपनी पत्नी के साथ होता था, एक दिन पत्नी नें पूछा

"ये संतरे हमेशा मीठे ही होते हैं, पर यह नौटंकी तुम हमेशा क्यों करते हो?"

युवा ने पत्नी को एक मघुर मुस्कान के साथ बताया

"वो बूढ़ी माँ संतरे बहुत मीठे बेचती है, पर खुद कभी नहीं खाती, इस तरह उसे मै संतरे खिला देता हूँ!

एक दिन, बूढ़ी माँ से, उसके पड़ोस में सब्जी बेचनें वाली औरत ने सवाल किया,

" ये झक्की लड़का संतरे लेते इतनी चख चख करता है, पर संतरे तौलते मै तेरे पलड़े देखती हूँ,
तू हमेशा उसकी चख चख में, उसे जादा संतरे तौल देती है "

बूढ़ी माँ नें साथ सब्जी बेचने वाली से कहा

"उसकी चख चख संतरे के लिए नहीं, मुझे संतरा खिलानें को लेकर होती है!

मै बस उसका प्रेम देखती हूँ, पलड़ो पर संतरे अपनें आप बढ़ जाते हैं!"


प्रेम की अपनी भाषा है, प्रेम की अपनी शक्ति है, निस्वार्थ भाव से दिया गया प्रेम स्वयं बढ़कर हमारी और आता है!

जिन्दगीकी दौड़में, तजुर्बा कच्चा ही रह गया...

हम सीख न पाये फरेब दिल बच्चा ही रह गया!

Truths!

Truths!

Life is like photography, you use the negatives to develop.

************
To make your dream come true you need to wake up.
************
When you fail, try again.
This time more intelligently
************
Speak truth. You don’t have to remember what you said.
************
When you make a mistake
it means you’re trying.
*************
If you like me raise your hand, If you don’t, raise your standard
*************
I talk to myself often that way I ensure I am talking to better class of people.
*************
The difference between genius and stupidity is that genius has its limits.
*************
If the world is ending today, how come Australia is in tomorrow already?
*************
We live in a Dumb Age where Smartphones are thinner and smarter, people are obese and stupid.
*************
Knowledge is like underwear. Have It. Keep It but never show it off.
*************
Don’t tell me to change, I can’t perfect myself anymore.
*************
Finding a best friend is tough, keeping the friendship is tougher.
*************
Love is all we need. Money is all we want.
*************
You cannot rise suddenly in the world, even a sun cannot.
*************
You cannot receive happiness until you let go the pain.
*************
Smile. It has the power to make your day.
*************
People say they can’t live without Love. I think oxygen is more important.
*************
Speak truth. You don’t have to remember what you said.
*************
In war only the one that’s left is right.
*************
I’m born to express, not to impress.
*************
I’m silent by nature and therefore my mind speaks the loudest.
*************
It will take time for me to succeed, because my road to success is under construction.
*************
Dear Math, grow up and solve your problems on your ownbecause I am tired of solving it for you.
*************
I work for money, if you want loyalty – hire a dog.
*************
Don’t wait for the moment.
It will never come if you don’t know how to get it.