Thursday, November 20, 2014

जब बचपन था, तो जवानी एक ड्रीम था...
जब जवान हुए, तो बचपन एक ज़माना था... !!

जब घर में रहते थे, आज़ादी अच्छी लगती थी...

आज आज़ादी है, फिर भी घर जाने की जल्दी रहती है... !!

कभी होटल में जाना पिज़्ज़ा, बर्गर खाना पसंद था...

 आज घर पर आना और माँ के हाथ का खाना पसंद है... !!!

स्कूल में जिनके साथ ज़गड़ते थे, आज उनको ही इंटरनेट पे तलाशते है... !!

ख़ुशी किसमे होतीं है, ये पता अब चला है...
बचपन क्या था, इसका एहसास अब हुआ है...

काश बदल सकते हम ज़िंदगी के कुछ साल..

.काश जी सकते हम, ज़िंदगी फिर एक बार...!!


👘 जब हम अपने शर्ट में हाथ छुपाते थे
और लोगों से कहते फिरते थे देखो मैंने
अपने हाथ जादू से हाथ गायब कर दिए
|🌀🌀

✏जब हमारे पास चार रंगों से लिखने
वाली एक पेन हुआ करती थी और हम
सभी के बटन को एक साथ दबाने
की कोशिश किया करते थे |❤💚💙💜

👻 जब हम दरवाज़े के पीछे छुपते थे
ताकि अगर कोई आये तो उसे डरा सके..👥


👀जब आँख बंद कर सोने का नाटक करते
थे ताकि कोई हमें गोद में उठा के बिस्तर तक पहुचा दे |


🚲सोचा करते थे की ये चाँद
हमारी साइकिल के पीछे पीछे
क्यों चल रहा हैं |🌙🚲


🔦💡On/Off वाले स्विच को बीच में
अटकाने की कोशिश किया करते थे |


🍏🍎🍉🍑🍈 फल के बीज को इस डर से नहीं खाते
थे की कहीं हमारे पेट में पेड़ न उग जाए |


🍰🎂🍧🏆🎉🎁 बर्थडे सिर्फ इसलिए मनाते थे
ताकि ढेर सारे गिफ्ट मिले |

🔆फ्रिज को धीरे से बंद करके ये जानने
की कोशिश करते थे की इसकी लाइट
कब बंद होती हैं |


🎭 सच , बचपन में सोचते हम बड़े
क्यों नहीं हो रहे ?


और अब सोचते हम बड़े क्यों हो गए ?⚡⚡


🎒🎐ये दौलत भी ले लो..ये शोहरत भी ले लो💕


भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी...

मगर मुझको लौटा दो बचपन
का सावन ....☔

वो कागज़
की कश्ती वो बारिश का पानी..🌊🌊🌊
..............
Son: dady 'POLITICS' Kya h?

.

Dad-Teri MAA Ghar Chalati He Use "SARKAR" Manlo,

.

Me Kamata Hu Mujhe "KARMCHARI" Manlo.

.

Kamwali Kam Karti He Use "MAZDUR" Manlo

.

Tum Desh Ki Janta.

.

Chote Bhai Ko Desh Ka "BHAVISHYA" Manlo.

.

Son:- Ab mujhe politics samajh me aa gayi dady...

.

Kal Raat Mene Dekha Ki "KARMCHARI MAZDUR K Sath Kitchen Mein bharastachar kar Raha Tha.

SARKAR So Rahi Thi,

JANTA chup chap dekh rhi Thi or

DESH KA BHAVISHYA RO RAHA THA.


शब्द जपावा |शब्द पुजावा |
शब्द पुसावा |बॊलण्या आधी ||

घासावा शब्द |तासावा शब्द |
तोलावा शब्द |बोलण्या पूर्वी ||

शब्द हेचि कातर |शब्द सुईदोरा |
बेतावेत शब्द |शास्त्राधारे ||

बोलावे मोजके |नेमके, खमंग,
खमके |
ठेवावे भान |देश ,काळ ,पात्राचे||

बोलावे बरे |बोलावे खरे |
कोणाच्याही मनावर |पाडू नये चरे||

कोणाचेही वर्म |व्यंग आणि बिंग|
जातपात धर्म |काढूच नये ||

थोडक्यात समजणे |थोडक्यात समजावणे |
मुद्देसुद बोलणे |हि संवाद कला ||

शब्दांमध्ये झळकावी |ज्ञान ,कर्म ,भक्ती |
स्वानुभवातून जन्मावा |प्रत्येक शब्द ||

शब्दां मुळे दंगल |शब्दां मुळे मंगल |
शब्दांचे हे जंगल |जागृत राहावे ||

जीभेवरी ताबा |सर्वासुखदाता |
पाणी ,वाणी ,नाणी |नासू नका ||
..........................................
" जो जीभ जिंकेल तो मन
 जिंकेल व जो मन जिंकेल तो जग जिंकेल "

Do not overrate what you have received, nor envy others. He who envies others does not obtain peace of mind.."

Good Morning. 😃😤😃
Have a Nice Day



 🌹🌹

".....परख अगर हीरे की करनी है
तो कभी अंधेँरे मे मिलो,,,ऐ_दोस्त,,.,,,
......वरना धुप मे तो काँच के टुकडे
भी चमकते है......"


"हर व्यक्ति के पास धन हासिल करने क्षमता नहीं होती और हर व्यक्ति सत्ता हासिल नहीं कर सकता,मगर हर व्यक्ति ज्ञान जरुर हासिल कर सकता है."
 सुप्रभात 



Best Motivational Msg:

There are only 12 sun signs and 7 billion people.
Each sign controlling approx 60 crore people.....
So if your horoscope says u r screwed...
Then be happy u r not alone
   😜😂
किसी कवि ने क्या खूब लिखा है


 लोग कहते हैं की तुम्हारी आस्तीन में सांप है।
यारों मै क्या करूँ मेरा वजूद ही चन्दन का है।।

घुटन क्या चीज़ है, ये पूछिये उस बच्चे से, "जो काम करता हैं, इक खिलौने की दुकान पर ।"


मैं बड़ो कि इज़्जत इसलिए करता हूँ
क्यूंकि उनकी अच्छाइयां मुझसे ज़्यादा है
और
छोटो से प्यार इसलिए करता हूँ,
क्यूंकि उनके गुनाह मुझसे कम है!!


वो धागा ही था जिसने छिपकर पूरा जीवन मोतियों को दे दिया...
और ये मोती अपनी तारीफ पर इतराते रहे उम्र भर...


 आज का सुविचार. बाप पतंग उड़ा रहा था बेटा ध्यान से देख रहा था

थोड़ी देर बाद बेटा बोला पापा ये धागे की वजह से पतंग और ऊपर नहीं जा पा रही है इसे तोड़ दो

बाप ने धागा तोड़ दिया

पतंग थोडा सा और ऊपर गई और उसके बाद निचे आ गई

तब बाप ने बेटे को समझाया


बेटा जिंदगी में हम जिस उचाई पर है,
     हमें अक्सर लगता है ,
       की कई चीजे हमें
          और ऊपर
           जाने से
         रोक रही है,
 जैसे
            घर,
          परिवार,
        अनुशासन,
           दोस्ती,

और हम उनसे आजाद होना चाहते है,
मगर यही चीज होती है
जो हमें उस उचाई पर बना के रखती है.

उन चीजो के बिना हम एक बार तो ऊपर जायेंगे
 मगर
 बाद में हमारा वो ही हश्र होगा, जो पतंग का हुआ.


इसलिए जिंदगी में कभी भी
          अनुशासन का,
           घर का ,
           परिवार का,
           दोस्तों का,
     रिश्ता कभी मत तोड़ना😊😊😊😊

जिस दिन हमारी मोत होती है, हमारा पैसा बैंक में ही रहा जाता है।
*
जब हम जिंदा होते हैं तो हमें लगता है कि हमारे पास खच॔ करने को पया॔प्त धन नहीं है।
*
जब हम चले जाते है तब भी बहुत सा धन बिना खच॔ हुये बच जाता है।
*
एक चीनी बादशाह की मोत हुई। वो अपनी विधवा के लिये बैंक में 1.9 मिलियन डालर छोड़ कर गया। विधवा ने जवान नोकर से शादी कर ली। उस नोकर ने कहा -
"मैं हमेशा सोचता था कि मैं अपने मालिक के लिये काम करता हूँ अब समझ आया कि वो हमेशा मेरे लिये काम करता था।"

सीख?
ज्यादा जरूरी है कि अधिक धन अज॔न कि बजाय अधिक जिया जाय।
• अच्छे व स्वस्थ शरीर के लिये प्रयास करिये।
• मँहगे फ़ोन के 70% फंक्शन अनोपयोगी रहते है।
• मँहगी कार की 70% गति का उपयोग नहीं हो पाता।
• आलीशान मकानो का 70% हिस्सा खाली रहता है।
• पूरी अलमारी के 70% कपड़े पड़े रहते हैं।
• पुरी जिंदगी की कमाई का 70% दूसरो के उपयोग के लिये छूट जाता है।
• 70% गुणो का उपयोग नहीं हो पाता

तो 30% का पूण॔ उपयोग कैसे हो
• स्वस्थ होने पर भी निरंतर चैक अप करायें।
• प्यासे न होने पर भी अधिक पानी पियें।
• जब भी संभव हो, अपना अहं त्यागें ।
• शक्तिशाली होने पर भी सरल रहेँ।
• धनी न होने पर भी परिपूण॔ रहें।

बेहतर जीवन जीयें !!!
💮💮💮💮
काबू में रखें - प्रार्थना के वक़्त अपने दिल को,
काबू में रखें - खाना खाते समय पेट को,
काबू में रखें - किसी के घर जाएं तो आँखों को,
काबू में रखें - महफ़िल मे जाएं तो ज़बान को,
काबू में रखें - पराया धन देखें तो लालच को,
💮💮💮
भूल जाएं - अपनी नेकियों को,
भूल जाएं - दूसरों की गलतियों को,
भूल जाएं - अतीत के कड़वे संस्मरणों को,
💮💮💮
छोड दें - दूसरों को नीचा दिखाना,
छोड दें - दूसरों की सफलता से जलना,
छोड दें - दूसरों के धन की चाह रखना,
छोड दें - दूसरों की चुगली करना,
छोड दें - दूसरों की सफलता पर दुखी होना,

Wednesday, November 19, 2014

Happy Men's Day 19 Nov. A Tribute to Men

For the 1st time , someone has written something good for men also..... !!

========
  Ⓜ Who is a MAN❓

❗A man is the most beautiful part of God's creation who starts compromising at a very tender age.

  ❗He sacrifices his chocolates🍬 for his sister.

❗He sacrifices his dreams 💭for just a smile on his parents face.

  ❗He spends his entire pocket money💰 on buyng gifts💝 for the lady 👰 he loves💞 just to see her smiling

❗He sacrifices his full youth for his wife & children👪 by working late at night without any complain.

❗He builds 🏡their future by taking loans from banks & repaying them for lifetime.

 ❗He struggles a lot & still has to bear scolding from his mother, wife & boss.

❗His life finally ends up only by compromising for others' happiness.🌺

If he goes out, then he's careless ❓

If he stays at home, then he's a lazy❓

If he scolds children, then he's a monster ❓

If he doesn't scold, then he's a irresponsible guy❓
If he stops wife from working, then he's an insecure guy❓

If he doesn't stops wife from workin, then he's somebody who lives on wife's earnings ❓

If he listens to mom, then he's mama's boy❓

If he listens to wife, he's wife's slave❓
  💎 His happiness is not seen seperately like other family members, his happiness is what he gives(things) to his family. Finally he ends his life by giving all possible things to his family, working 3/4 of his life time

  💎Respect every male in your life. U will never know what he has sacrificed 4U.

💎Worth sending to every man to make him smile & every woman to make her realize his worth!!
👍👍👍

HAPPY MEN'S DAY 19th November!! ✌✌
एक व्यक्ति मरकर ऊपर पहुँचा तो स्वर्ग के द्वार पर
उसे स्वयं चित्रगुप्त मिले।चित्रगुप्त बोले, "तुम एक
शर्त परभीतर आ सकते हो।"व्यक्ति: कौन सी शर्त
प्रभु?चित्रगुप्त: तुम्हें एक शब्द
जो कि फिरंगी जुबान का है, की स्पैलिंग ठीक-
ठीक बतानी होगी।व्यक्ति: कौन सा शब्द है
प्रभु?चित्रगुप्त: 'लव'।व्यक्ति: एल-ओ-वी-ई।चित्र
गुप्त: बहुत अच्छा, तुम भीतरआ सकते हो।
वो व्यक्ति भीतर दाखिल
हो रहा था तभी चित्रगुप्त का मोबाइल बज
उठा।चित्रगुप्त: हमें भगवान् बुला रहे है, तुम एक
मिनट द्वार पर निगाह रखना हम अभी लौट के
आते हैं।व्यक्ति: जो आज्ञा प्रभु।चित्रगुप्त:
हमारी अनुपस्थिति में अगर कोई और
प्राणी यहाँ पहुँचजाए तो उसको प्रवेश देने से पहले
उससे भी 'लव' शब्द की स्पैलिंग जरुर पूछना, अगर
वो भी तुम्हारी तरह स्पैलिंग ठीक बताये
तो ही उसेभीतर आने देना। नहीं तो उसे सामनेके
द्वार से नर्क भेज देना।व्यक्ति: ठीक है।इतना कह
कर चित्रगुप्त चले गए और वो व्यक्ति द्वार पर
पहरा देने लगा। तभी एक स्त्री वहाँ पहुँची।
वो व्यक्ति ये देखकर बहुत हैरान हुआ
कि वो उसकी बीवी थी।वो बोला, "अरे, तुम
यहाँ कैसे पहुँच गयी?"बीवी: तुम्हारे अंतिम
संस्कार के बाद जब मैं श्मशान घाट से लौट
रही थी तब बस ने मुझे कुचल दिया, उसके बाद जब
मुझे होश आया तो मैं यहाँ खड़ी थी। अब हटो मुझे
भीतर आने दो।व्यक्ति: ऐसे नहीं, भगवान के
यहाँ के नियम के अनुसार पहले तुम्हें एक शब्द
की स्पैलिंग ठीक-ठीक बतानी होगी, तभी तुम
यहाँ अन्दर आ सकती हो। नहीं तो तुम्हें सामने के
द्वार से नर्क जाना होगा।बीवी: कौन
सा शब्द?........व्यक्ति: 'चेकोस्लोवाकिया'।

...
आपकी आँखों में कुछ महके हुए से राज़ हैं
आपसे भी खूबसूरत आपके अंदाज़ हैं
आपकी आँखों में...
लब हिले तो मोगरे के फूल खिलते हैं कहीं
आपकी आँखों में क्या साहिल भी मिलते हैं कहीं
आपकी खामोशियाँ भी, आप की आवाज़ हैं
आपकी आँखों में...
आपकी बातों में फिर कोई शरारत तो नहीं
बेवजह तारिफ़ करना आपकी आदत तो नहीं
आपकी बदमाशियों के ये नये अंदाज़ हैं
आपकी आँखों में... —



हिम्मत इतनी तो नहीं के तुझे दुनिया से छीन लु, लेकिन
मेरे दिल से कोई तुझे निकाले, इतना हक तो मैंने खुद
को भी नहीं दिया..!!



 Koi Poochta Hai Mujh Se Meri Zindagi Ki QeematMujhe Yaad Aa jata hai Tera Halka Sa Muskarana..
.Who cares I amAlone




 Dil Wale To Aur Bhi Honge Teri Zindagi MeMagarMera Andaaz-e-Wafa Tujhe Aksar Yaad Aega...
Who Cares I am Alone



Main Apni Raaton Ka Jagna Kis Se Karun BayanEk Tanhai Hai Jo Puchti Bhi Nahi Aur Gale Laga Leti Hai..
...Who Cates I am Alone




 Thak Sa Gaya Hun Khud Ko Sahi Saabit Karte KarteTareeqe Ghalat Ho Sakte Hain Magar Meri Mohabbat Nahi...
..Who Cares I am Alone


Phir Palat Rahi Hain Sardiyon Ki Suhaani ShameinPhir Us Ki Yaad Me Jalne K Zamany Aye...
 .. Who Cares I am Alone..

A lot of ladies used to sit together every evening in a park and talk non stop.... One day they were all sitting very very quietly. A gentleman who would walk past the noisy group everyday was surprised to see them all so quiet....  💭💭💭
He inquired about this to which they replied," you see, today we r all present, so we don't know whom to gossip about...."!!
     😈
PRICELESS !!

 Aagaz tou hota hai anjaam nahin hota jab meri kahani mein tera naam nahin hota hans hans ke jawaan dil ke hum kyon na chune tukde har shaks ki kismet mein inaam nahin hota



Zamana de jiski misaal..Ab Kalam me vo hunar paida krenge.. Chahe iske liye hum khud ko fana krenge....



: Main to ghazal suna kay akela khara raha,
Sab apny apny chahany walon me kho gaye...!!!



 Qayamat ka to suna tha ky koi kisi ka na hoga,
Magar ab to dunya mein bhi yeh riwaj aam ho gaya hai...!!!


 Mujh sey kya gila tum ko, itny badguman kiun ho tum,
Mainy tum ko chaaha hai tum sey to kuch nahi chaha...!!!

THE SECRET TO A HAPPY MARRIED LIFE-

Once I asked my friend, "What is the secret behind your Happy Married Life?"

He said "You should share responsibilities with due love and respect each other. Then absolutely there will be no problems."

I asked "Can you explain?"

He said "In my house, I take decisions on bigger issues where as my Wife decides on smaller issues. We do not interfere in each other's decisions."

Still not convinced, i asked him "Give me some examples".

He said "Smaller issues like, which car we should buy, how much amount to save, when to visit the super market, when & where to go on vacation, which sofa, air conditioner, refrigerator to buy. Monthly expenses, whether to keep a maid or not etc. Are all decided by my wife. I just agree to it "

I asked "Then, what is your role?"

He said "My decisions are only for very big issues. Like whether America should attack Iran, whether Britain should lift sanctions over Zimbabwe, whether telangana should be formed or not, whether Dhoni should retire from Cricket , Whom should Salman Khan Marry. etc etc. and do you know, my wife; NEVER, objects to any of these decisions"...



Dedicated to Married People....! Good day

Tuesday, November 18, 2014

Only 1 min....................Enjoy reading this ❤
 Please read this to the end.

My name is God. You hardly have time for me. I love you and alwys bless u. I am always with you. I need you to spend 30mns of your time with Me today. Don't pray. Just praise. Today I want this message across the world before midnight. Will you help ? Please do not cut it and I'll help you with something that you are in need of. Just dare Me ! A blessing is coming your way. Pls Drop everything & pass it on. Tomorrow will be the Best Day of your Life. Don't break this chain. Send this to 14 friends in 10mins.

Why Do we feel sleepy in Prayer,

But stay awake through a 3 hour movie?

Why are we so bored when we look at the HOLY RELIGIOUS 

But find it easy to read other books?
📚
Why is it so easy to ignore a msg about God,

Yet we forward the nasty ones?

Why are Prayers getting smaller,

But bars and clubs are expanding?
🍷
Why is it so easy to worship a celebrity,

But very difficult to engage with God?

Think about it, are you going to forward this?

Are you going to ignore it, cause you think you will get laughed at?

Forward this to all your friends.

80% of you won't forward this.

God said:
If you deny me in front of your
friends, I will deny you on the day of judgment:

When one door closes , God opens two : If God has opened doors for you,

send this message to all ur frnz....!!!

एक पागलखाने में दो पागल थे। एक दिन जब वे दोनों, पागलों के लिये बनाये गये नहाने के तालाब के किनारे टहल रहे थे तभी अचानक एक का पैर फिसल गया और वह पानी में जा गिरा।

उसे तैरना नहीं आता था लिहाजा वह डूबने लगा।
उसे दोस्त को डूबते देख दूसरे ने फौरन पानी में छलांग लगायी और बड़ी मेहनत करके उसे जिन्दा बाहर निकाल लाया।

जब यह खबर पागलखाने के अधिकारीयों को लगी तो वह आश्चर्य में पड़ गए। उन्होंने सोचा कि अब ये बिलकुल ठीक हो गया है। जिसने भी ये कारनामा सुना उसने यही राय
दी कि अब वह ठीक हो गया है। अब वह पागल नहीं है।

अधिकारीयों ने उसे पागलखाने से रिहा करने का निश्चय कर लिया।

अगले दिन अधिकारी ने उसको अपने कैबिन में बुलाया और कहा, "तुम्हारे लिए दो खबरें हैं; एक बुरी और एक अच्छी।

अच्छी खबर यह कि तुम्हें पागलखाने से छुट्टी दी जा रही है क्योंकि अब
तुम्हारी दिमागी हालत बिल्कुल ठीक है। तुमने अपने दोस्त की जान बचाने का जो कारनामा किया है उससे यही साबित होता है

और बुरी खबर यह है कि तुम्हारे
दोस्त ने ठीक तुम्हारे उसकी जान बचाने के बाद बाथरूम में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह मर चुका है।"

पागल ने जवाब दिया, "उसने खुद अपने आपको नहीं लटकाया । वह तो मैंने ही उसे सूखने के लिये वहां लटकाया था।

अधिकारी अब तक कोमा में है
😅😅😛

🌜शुभरात्रि🌛


धन से ही तो रस हैं सारे,
धन ही सुख-दुख के सहारे ।

धन ने किये हैं रोशन बाजार,
बिन धन यहाँ न कोई मनुहार।

धन ही पहचान,यही अभिमान,
सिवा इस रस के न कोई गुणगान।

गज़ब है चाह न दिल कभी भरता,
पीने को ये रस हर कोई मचलता ।

उमर बीत जाए न होगा कभी बस,
जितना मिले ले लें "धन !

"मन में संतोष-सबसे बड़ा धन
      
Six Easy ways to earn, even after death :

1). Give a Holy Book to someone. Each time one reads from it, you gain.

2). Donate a wheelchair to a hospital. Each time a sick person uses it, you gain.

3). Participate in building a Temple, hospital, school or college. Anybody uses it, you gain.

4). Place a water cooler in a public place. Anybody drinks water, you gain.

5). Plant a tree. You gain whenever a person or animal sits in its shade or eats from it.

6). And the easiest of all is to Share this message with people.
Even if one applies any of the above, you gain.
I just did!!!

एक आदमी का धंदा नहीं चल रहा था. उसने
सोचा शहर कि सबसे बडी दरगाह पर जाकर
कुछ मन्नत माँगता हूँ .वह उस बडी दरगाह पर
गया और अपने बारे में बताया. उस दरगाह के मालिक ने उसे एक
गधा दे
दिया और कहा, कि मैं आपको गधा देता हूँ
इसे ले जाओ,
ये आपके बहुत काम आएगा. वह नाराज़
हो गया और बोला "भला गधा भी कोई काम
की चीज़ है इसका मैं क्या करूंगा." दरगाह का मालिक बोला"
यह आपको बहुत
पैसा कमा कर देगा. किसी का सामान ले
जाओगे तो कुछ पैसै कमा लोगे . इसे अच्छी
तरह रखोगे, तो तुम्हे पैसे वाला बना देगा. "वह आदमी मान
गया और गधे को
अपने साथ गाँव ले आया .अगले दिन गधे
को ले कर निकल पडा. धोबी के कपडों को
घाट पर ले पहुँचाना था, ले गया; रेती ढोनी
थी, ढोई और भी कुछ काम किये,
अच्छे पैसे कमा लिए. दरगाह के मीलिक को मन ही मन धन्यवाद
दिया, वाकई गधा
बडे काम की चीज़ है . अगले दिन फिर से ज्यादा पैसे कमाए, अगले
दिन
और , और यह सिलसिला चलता रहा और
वह
कुछ सालों में धनी होने लगा. फिर एक दिन उसने सोचा, क्यों न
किसी
दूसरे बडे गाँव चलूँ जहाँ और भी ज्यादा
धन कमा सकूंगा.
वह गधे को ले कर दूसरे बडे गाँव चला गया.
कछ सालों में काफी धन कमा लिया . फिर सोचा अब
किसी शहर में चलता हूँ ,
जलदी से ज्यादा धनी बन जाऊंगा. सो वह
गधे को ले कर शहर चला आया. शहर ने
काफी साथ दिया.
कुछ सालों में काफी धनवान बन गया. अब सोचा इससे भी बडे
शहर चलता हूँ,
वहाँ तो जिंदगी ही बन जाएगी. बडा शहर
काफी दूर था. वह अपने गधे के साथ
चलता गया चलता गया........... लेकिन हाय, यह क्या
अजीब घटना हो गया ......
.....गधा मर गया...
वह फूट-फूट कर रोने लगा.
हाय यह क्या हो गया....यह तो साथ
छोड कर चला गया...अब मेरा क्या होगा.....बहुत अफसोस
किया....फिर
सोचा इसने मेरा इतना साथ दिया,
इसलिए इसे मैं ऐसे खुला जानवरों को
खाने के लिये नहीं छोडूगा. उसने एक गढा खोदा और उसे गधे को
गाढ दिया. उस पर मिट्टी डाल दी और
उसकी
कबर पर सिर रखकर रोने लगा. अचानक क्या देखा कि कबर के
पास कुछ पैसे
गिरे.
पता चला कि आते-जाते लोग कबर पर पैसे
डाल रह हैं .
वह खुश हो गया, कमाल है,
मरा हुआ गधा भी पैसे दिला रहा है. सो वहीं बैठ गया और हर-
रोज़ गुज़रने वाले
कबर पर पैसे चढने लगे . कुछ समय में उसने वह जगह पक्की कर ली.
यह कबर मशहूर हो गई. इतनी मशहूर हुई कि
खबर वहाँ तक पहुँची जहाँ से वह
गधा लाया था.
उस दरगाह के मालिक ने सोचा ऐसी कौन
सी नई दरगाहबन गई जो इतनी मशहूर हो गई .
चल कर एक बार देखना चाहिए. वह उस दरगाह तक पहुँचा, अंदर गया
और उस नई दरगाह के मालिक से मिला.
वह तुरंत पहचान गया कि यह तो वही
है जिस गधा दिया था. हैरान हुआ और
बोला-
"अरे तुम ! यहाँ कैसे ? इस दरगाह के मालिक ! यह सब कैसे ?
किस पीर की दरगाह है ? वह उसे अंदर के कमरे में ले गया और बोला
सुनो यार
"किसी पीर-फकीर की दरगाह नहीं है.
बात राज़ की है, किसी से कहना नहीं.
तुम ने जो गधा दिया था, वह मर गया था,
सो मैनें उसे ज़मीन में गाढ दिया. लोग पीर की दरगाह मान कर
पैसे चढाते हैं. माँ कसम वाकई इस गधे नें
मेरा साथ मरने के बाद भी नहीं छोडा. बहुत
बढिया चल रहा है." आप सुनाओ आपका
कैसा चल रहा है? वह बोला मेरा तो बढिया चलना ही है,
क्योंकि मेरे यहाँ जो कबर है,
वह इसकी माँ की है .....
Very lovely message.... must read
बहुत साल बाद दो दोस्त रास्ते में मिले .




धनवान दोस्त ने उसकी आलिशान गाड़ी पार्क की और




गरीब मित्र से बोला चल इस गार्डन में बेठकर बात करते है .




चलते चलते अमीर दोस्त ने गरीब दोस्त से कहा




तेरे में और मेरे में बहुत फर्क है .




हम दोनों साथ में पढ़े साथ में बड़े हुए




मै कहा पहुच गया और तू कहा रह गया ?




चलते चलते गरीब दोस्त अचानक रुक गया .




अमीर दोस्त ने पूछा क्या हुआ ?




गरीब दोस्त ने कहा तुझे कुछ आवाज सुनाई दी?




अमीर दोस्त पीछे मुड़ा और पांच का सिक्का उठाकर बोला




ये तो मेरी जेब से गिरा पांच के सिक्के की आवाज़ थी।




गरीब दोस्त एक कांटे के छोटे से पोधे की तरफ गया




जिसमे एक तितली पंख फडफडा रही थी .




गरीब दोस्त ने उस तितली को धीरे से बाहर निकला और




आकाश में आज़ाद कर दिया .




अमीर दोस्त ने आतुरता से पुछा




तुझे तितली की आवाज़ केसे सुनाई दी?




गरीब दोस्त ने नम्रता से कहा




" तेरे में और मुझ में यही फर्क है




तुझे "धन" की सुनाई दी और मुझे "मन" की आवाज़ सुनाई दी .




"यही सच है "







.इतनी ऊँचाई न देना प्रभु कि,

धरती पराई लगने लगे l





इनती खुशियाँ भी न देना कि,

दुःख पर किसी के हंसी आने लगे ।




नहीं चाहिए ऐसी शक्ति जिसका,

निर्बल पर प्रयोग करूँ l




नहीं चाहिए ऐसा भाव कि,

किसी को देख जल-जल मरूँ




ऐसा ज्ञान मुझे न देना,

अभिमान जिसका होने लगे I




ऐसी चतुराई भी न देना जो,

लोगों को छलने लगे ।
: खवाहिश नही मुझे
मशहुर होने की।
आप मुझे पहचानते हो
बस इतना ही काफी है।

अच्छे ने अच्छा और
बुरे ने बुरा जाना मुझे।
क्यों की जीसकी जीतनी
जरुरत थी उसने उतना ही
पहचाना मुझे।

ज़िन्दगी का फ़लसफ़ा
भी कितना अजीब है,
शामें कटती नहीं, और साल
गुज़रते चले जा रहे हैं....!

एक अजीब सी
दौड़ है ये ज़िन्दगी,
जीत जाओ तो कई
अपने पीछे छूट जाते हैं,
और हार जाओ तो अपने
ही पीछे छोड़ जाते हैं।.....
Being human 👍

जय गोवर्धन गिरिधारी, हम आए शरण तिहारी.।

"गोवर्धनपूजा" (अन्नकूट महोत्सव) "गो संवर्द्धन" सप्ताह प्रारंभ के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ".!!

दीपवाली के दूसरे दिन कार्तिक शुक्ल प्रतिपक्ष को गोवर्धन पूजा की जाती है।

इस पर्व पर गाय के गोबर से गोवर्धन की तथा श्रीकृष्ण की आकृति बना उसके चारों तरफ गाय, बछड़ों के साथ श्रद्धा पूर्वक पूजा की जाती है।

इस दिन छप्पन प्रकार की सब्जियों द्वारा निर्मित अन्नकूट एवं दही-बेसन की कढ़ी द्वारा गोवर्धन का पूजन एवं भोग लगाया जाता है।

कृषि आधारित अर्थव्यवस्था वाले भारत में यह पर्व हमें मुख्यतः गाय, पहाड़, पेड़-पौधों, ऊर्जा के रूप में गोबर व अन्न की महत्ता बताता हैै।

गाय माता को देवी लक्ष्मी का प्रतीक मानकर लक्ष्मी पूजा के साथ गौ-पूजा की भी अपने देश में परम्परा रही है।

द्वापरकाल में अपने बाल्य काल में श्री कृष्ण ने नन्दबाबा, यशोदा मैया व अन्य ब्रजवासियों को बादलों के स्वामी इन्द्र की पूजा करते हुए देखा ताकि इंद्र देवता वर्षा करें और उनकी फसलें लहलहायें व वे सुख- समृद्धि की ओर अग्रसर हों।

श्रीकृष्ण ने ब्रजवासियों को समझाया कि वर्षा का जल हमें गोवर्धन पर्वत से प्राप्त होता है न कि इंद्र की कृपा से।
इससे सहमत होकर ब्रजवासियों ने गोवर्धन पर्वत की पूजा आरम्भ कर दी।

श्रीकृष्ण ब्रजवासियों को इस बात का विश्वास दिलाने के लिए कि गोवर्धन जी उनकी पूजा से प्रसन्न हैं, पर्वत के अंदर प्रवेश कर गए व सारी समाग्रियों को ग्रहण कर लिया और अपने दूसरे स्वरूप में ब्रजवासियों के साथ खड़े होकर कहा:-

"देखो! गोवर्धन देवता प्रसन्न होकर भोग लगा रहे हैं, अतः उन्हें और सामाग्री लाकर चढ़ाएं"।

इंद्र को जब अपनी पूजा बंद होने की बात पता चली तो उसने अपने संवर्तक मेघों को आदेश दिया कि वे ब्रज को पूरा डुबो दें।

भारी वर्षा से घबराकर जब ब्रजवासी श्रीकृष्ण के पास पहुँचे तो उन्होंनेे उनके दुखों का निवारण करने हेतु अपनी तर्जनी पर पूरे गोवर्धन पर्वत को ही उठा लिया।
पूरे सात दिनों तक वर्षा होती रही पर ब्रजवासी गोवर्धन पर्वत के नीचे सुरक्षित रहे।
सुदर्शन चक्र ने संवर्तक मेघों के जल को सुखा दिया।

अंततः पराजित होकर इंद्र श्रीकृष्ण के पास आए और क्षमा मांगी।

उस समय सुरभि गाय ने श्रीकृष्ण का दुग्धाभिषेक किया और इस अवसर पर ब्रजवासियों ने छप्पन भोग का भी आयोजन किया गया।

तब से भारतीय संस्कृति में गोवर्धन पूजा और अन्नकूट की परम्परा चली आ रही है।
==========================

अन्नकूट पूजा करो, गोवर्धन है आज,
गोरक्षा से सबल हो, पूरा देश समाज।

श्रीकृष्ण ने कर दिया, माँ का ऊँचा भाल,
सेवा करके गाय की, कहलाये गोपाल।

गौमाता से ही मिले, दूध-दही, नवनीत,
सबको होनी चाहिए, गौमाता से प्रीत।

गइया के घी-दूध से, बढ़ जाता है ज्ञान,
दुग्धपान करके बने, नौनिहाल बलवान।

कैमीकल का उर्वरक, कर देगा बरबाद,
फसलों में डालो सदा, गोबर की ही खाद।

==========================

श्री गोवर्धन महाराज की जय।

श्रीकृष्ण महाराज की जय।

श्रीगौमाता की जय।

श्रीलक्ष्मी माता की जय।
(Aj ki shubhkamnay)
Khushiyo se bhara rhe daaman tumara
Muskurahto se bhari ho jindgi tumari
Chahto se bhara ho hr pal

Fijao me khile phool hmesha
Sukh se beete jiwan tumara

KaBhi na aye udasi jiwan me
Hm se jo jaoge dur kabhi
To hr subah ayegi yad apki
Ap pinjre se mukt ho bi jao kbi dosti ke..

Pr yad rkhna kbi kbi panchi bi apne pinjre me laut aate hai
Jb kbi aoge vapis
To palke bichaye milenge hm..
Kbi khyal aata ha man me jisne sikhaya hasna hme
Jiske sath bante gum hmne
Dikhaya hai sapna muje nidar bn ne ka
Ardas hai k ho armaan pura jiwan me sara tumara..
Khushiyo se bhara rhe daaman tumara.. Khush rhe ap hmesha..

पहली कक्षा की टीचर मिस नीलम (आयु 28 वर्ष) को अपने एक स्टुडेंट से कुछ परेशानी हो रही थी |

मिस नीलम ने बच्चे से पूछा "तुम्हे क्या प्रॉब्लम हे "

बच्चे ने उत्तर दिया..में पहली कक्षा के हिसाब से अधिक स्मार्ट हूँ |मेरी बहिन
तीसरी कक्षा में हे जबकि मुझे लगता हे में उससे अधिक स्मार्ट हूँ |इसलिए मुझे भी तीसरी कक्षा में ही होना चाहिए |"

मिस नीलम बच्चे को लेकर प्रिंसिपल के पास जाती हे और सारी बात बताती हे |

प्रिंसिपल कहती हे की वह बच्चे से कुछ प्रश्न पूछेगी यदि बच्चे ने एक भी प्रश्न का गलत उत्तर दिया तो उसको पिछली कक्षा में जाना होगा और अनुशासित रहना होगा |

मिस नीलम तय्यार हो जाती हे |

बच्चे को सारी शर्ते बता दी जाती हे और बच्चा उत्तर देने को तय्यार हो जाता हे |

प्रिंसिपल- 3x3 कितना होता हे ?
बच्चा- 9
प्रिंसिपल- 6x6 कितना होता हे ?
बच्चा- 36

और इस प्रकार प्रिंसिपल बच्चे से वही प्रश्न करती हे जो उसके अनुसार एक
तीसरी कक्षा के बच्चे को आने चाहिए|

बच्चा प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर देता हे |

प्रिंसिपल उसको तीसरी कक्षा में भेजने का आदेश देती हे परन्तु मिस नीलम कहती हे मेरे भी कुछ खास प्रश्नों के उत्तर बच्चे को देने होंगे |

क्या में इससे कुछ प्रश्न पूछ सकती हूँ ?

प्रिंसिपल और बच्चा दोनों इसके लिए तय्यार हो जाते हे |

मिस नीलम- ऐसी कौन सी चीज़ हे जो गाय के पास चार होती हे और मेरे पास दो हे |

बच्चा- पैर |

मिस नीलम- तुम्हारी पेंट में ऐसा क्या हे जो मेरी पेंट में नही हे |

बच्चा- पॉकेट्स (जेब) |

मिस नीलम- वो क्या हे जिसका नाम C से शुरू होता हे और T पर खत्म,इस पर बाल होते हे ,और इसमें से सफेद रंग का स्वादिष्ट द्रव निकलता हे|

बच्चा- coconut (नारियल)

मिस नीलम- वो क्या हे जो अन्दर जाते समय सख्त और गुलाबी होता हे लेकिन बाहर आने पर मुलायम और चिपचिपा हो जाता हे |

प्रिंसिपल की आँखे आश्चर्य से फेलनी शुरू हो जाती हे |

बच्चा- बबलगम |

मिस नीलम- वो क्या हे जो मर्द खड़े होकर करते हे ,महिलाये बैठकर और कुत्ते अपनी तीन टांगो पर |

इससे पहले की बच्चा उत्तर दे प्रिंसिपल बच्चे को आश्चर्य से देखती हे |

बच्चा- shake hands (हाथ मिलाना ) |

मिस नीलम- अब में तुमसे "में कौन हूँ" टाइप के प्रश्न पूछूंगी |

बच्चा- ठीक हे |

मिस नीलम- तुम अपने पोल्स मुझ में घुसाते हो, तुम मुझे नीचे बांधते हो ताकि में सीधा खड़ा रह सकू,तुम्हारी बजाय बारिश में में पहले भीगता हूँ |

बच्चा- टेंट |

मिस नीलम- ऊँगली मुझमे जाती हे ,जब तुम बोर होते हो तो मुझसे छेड़छाड़ करते हो, बहतरीन व्यक्ति मुझे पहले प्राप्त करता हे |

अब प्रिंसिपल बिलकुल ही परेशान
हो जाती हे और बच्चे को उत्तर देने से
रोकना चाहती हे परन्तु बच्चा कहा रुकने वाला था |

बच्चा- wedding ring (शादी की अंगूठी) |

मिस नीलम- मेरे कई आकर (sizes) होते हे ,जब में ठीक नही होती तो में टपकने लगती हूँ, लेकिन उस समय जब तुम मुझे भीचते हो तो तुम्हे अच्छा लगता हे |

बच्चा- नाक (nose)

मिस नीलम- में सख्त (hard) हूँ, मेरा अगला किनारा (tip) अन्दर घुस जाता हे और अन्दर घुसने के बाद में कुछ देर के लिए हिलता हूँ |

बच्चा- तीर (arrow)

मिस नीलम- मेरा पहला अक्षर F हे और अंतिम K | मेरा सम्बन्ध अग्नि एवं उत्तेजना (fire and excitement) से हे |

बच्चा- firetruck (आग बुझाने
वाली गाडी) |

मिस नीलम- मेरा पहला अक्षर F हे और अंतिम K | यदि में नही हूँ तो तुम्हे अपने हाथ का प्रयोग करना पड़ेगा |

बच्चा- fork (खाना खाने का काँटा) |

मिस नीलम- वो क्या हे जो किसी मर्द
का बड़ा होता हे ,किसी का छोटा | अपनी इस चीज़ का pope प्रयोग नही करता और प्रत्येक मर्द शादी होने के बाद इसे अपनी पत्नी को देता हे |

बच्चा- surname (उपनाम) |

मिस नीलम- मर्द के कौन से भाग में
हड्डी नही होती लेकिन मांसपेशियां होती हे ,इसमें पम्पिंग होती हे
और यह प्यार करने के लिए बहुत ही अधिक ज़िम्मेदार हे |

बच्चा- हृदय |

प्रिंसिपल एक लम्बी चेन की सांस
लेती हे और मिस नीलम से कहती हे "इस बच्चे को दिल्ली यूनिवर्सिटी भेज
दो ,क्यूंकि अंतिम दस प्रश्नों में तो मेरा उत्तर (अनुमान) भी ग़लत था

😜😝😛😄😁



रात का समय था, चारों तरफ
सन्नाटा पसरा हुआ था , नज़दीक
ही एक कमरे में
चार मोमबत्तियां जल
रही थीं। एकांत पा कर
आज वे एक दुसरे से दिल की बात कर
रही थीं।



पहली मोमबत्ती बोली,
” मैं शांति हूँ ,
पर मुझे लगता है अब इस
दुनिया को मेरी ज़रुरत
नहीं है , हर तरफ
आपाधापी और लूट-मार
मची हुई है, मैं यहाँ अब और
नहीं रह सकती। …”
और ऐसा कहते हुए , कुछ देर में
वो मोमबत्ती बुझ
गयी।


दूसरी मोमबत्ती बोली ,
” मैं विश्वास हूँ , और
मुझे लगता है झूठ और फरेब के बीच
मेरी भी यहाँ कोई ज़रुरत
नहीं है , मैं भी यहाँ से
जा रही हूँ …” , और
दूसरी मोमबत्ती भी बुझ
गयी।


तीसरी मोमबत्ती भी दुखी होते
हुए बोली , ”
मैं प्रेम हूँ, मेरे पास जलते रहने की ताकत है, पर
आज हर कोई इतना व्यस्त है कि मेरे लिए
किसी के पास वक्त
ही नहीं, दूसरों से तो दूर
लोग अपनों से भी प्रेम करना भूलते जा रहे हैं ,मैं
ये सब और नहीं सह सकती मैं
भी इस दुनिया से
जा रही हूँ….” और ऐसा कहते हुए
तीसरी मोमबत्ती भी बुझ
गयी।


वो अभी बुझी ही थी कि एक
मासूम बच्चा उस
कमरे में दाखिल हुआ।
मोमबत्तियों को बुझे देख वह घबरा गया ,
उसकी आँखों से आंसू टपकने लगे और वह
रुंआसा होते
हुए बोला ,
“अरे , तुम मोमबत्तियां जल
क्यों नहीं रही ,
तुम्हे तो अंत तक जलना है ! तुम इस तरह बीच
में
हमें कैसे छोड़ के जा सकती हो ?”



तभी चौथी मोमबत्ती बोली ,
” प्यारे बच्चे
घबराओ नहीं, मैं आशा हूँ और जब तक मैं जल
रही हूँ
हम बाकी मोमबत्तियों को फिर से
जला सकते हैं।

यह सुन बच्चे की आँखें चमक उठीं,
और उसने आशा के
बल पे शांति, विश्वास, और प्रेम को फिर से
प्रकाशित कर दिया।



जब सबकुछ बुरा होते दिखे ,चारों तरफ
अन्धकार ही अन्धकार नज़र आये , अपने
भी पराये
लगने लगें तो भी उम्मीद मत
छोड़िये….आशा मत
छोड़िये , क्योंकि इसमें इतनी शक्ति है
कि ये हर
खोई हुई चीज आपको वापस दिल
सकती है।
अपनी आशा की मोमबत्ती को जलाये
रखिये ,बस
अगर ये जलती रहेगी तो आप
किसी भी और
मोमबत्ती को प्रकाशित कर सकते हैं।


कभी किसी अंधे का मजाक ना करे ।।

एक अँधा आदमी एक फाइव स्टार होटल
में
गया !
होटल मैनेजर ने उससे पूछा :- ये
हमारा मीनू है, आप क्या लेंगे सर?
अंधा आदमी :- मैं अँधा हूँ, आप
मुझे
अपनी किचन से, चम्मच को आपके खाने
के
आइटम में डुबोकर ला दें, मैं उसे
सूंघ कर,
आर्डर कर दूँगा!
मैनेजर को यह सुनकर
बड़ा ही आश्चर्य हुआ,
उसने मन ही मन में सोचा कि, कोई
आदमी सूंघकर कैसे बता सकता है
कि हमने
आज क्या बनाया है, पकाया है !
मैनेजर ने जितनी बार भी, अपने
अलग-अलग
खाने के आइटम में, चम्मच डुबाकर,
अँधे
आदमी को सुंघाई, अंधे ने
सही बताया कि वो क्या है,
और अँधे ने सूंघ कर ही खाने
का आर्डर
किया !
हफ्ते-भर यही चलता रहा.
अँधा सूंघकर, आर्डर देता और
खाना खा कर
चला जाता !
एक दिन मैनेजर ने, अँधे
आदमी की परीक्षा लेने
की सोची कि यह
सब एक अँधा आदमी सूंघकर कैसे
बता सकता है ?
मैनेजर किचन में गया और
अपनी पत्नी मीना से बोला कि, तुम
चम्मच को अपने होठो से गीला कर दो !
मीना ने चम्मच को अपने होठों पर
रगड़
कर चम्मच मैनेजर को दे दी!
मैनेजर ने वो चम्मच अँधे
आदमी को ले जा कर
दी और बोला, बताओ आज हमने
क्या बनाया है ?
अँधे आदमी ने चम्मच को सूंघा और
बोला :-
.
.
.
.
.
.
.



.



.


.


.


.



.
ओह मायी गोड! मेरी क्लासमेट
मीना यहाँ काम करती है !
मैनेजर
बेहोश।।


Ha ha ha ha...

पटाखो कि दुकान से दूर हाथों मे,
कुछ सिक्के गिनते मैने उसे देखा...

एक गरीब बच्चे कि आखों मे,
मैने दिवाली को मरते देखा.

थी चाह उसे भी नए कपडे पहनने की...
पर उन्ही पूराने कपडो को मैने उसे साफ करते देखा.

तुमने देखा कभी चाँद पर बैठा पानी?
मैने उसके रुखसर पर बैठा देखा.

हम करते है सदा अपने ग़मो कि नुमाईश...
उसे चूप-चाप ग़मो को पीते देखा.

थे नही माँ-बाप उसके..
उसे माँ का प्यार आैर पापा के हाथों की कमी मेहंसूस करते देखा.

जब मैने कहा, "बच्चे, क्या चहिये तुम्हे"?
तो उसे चुप-चाप मुस्कुरा कर "ना" मे सिर हिलाते देखा.

थी वह उम्र बहुत छोटी अभी...
पर उसके अंदर मैने ज़मीर को पलते देखा

रात को सारे शहर कि दीपो कि लौ मे...
मैने उसके हसते, मगर बेबस चेहरें को देखा.

हम तो जीन्दा है अभी शान से यहा.
पर उसे जीते जी शान से मरते देकखा.

नामकूल रही दिवाली मेरी...
जब मैने जि़दगी के इस दूसरे अजीब से पहेलु को देखा.

कोई मनाता है जश्न
आैर कोई रेहता है तरस्ता...

मैने वो देखा..
जो हम सब ने देख कर भी नही देखा.

लोग कहते है, त्योहार होते है जि़दगी मे खूशीयो के लिए,

तो क्यो मैने उसे मन ही मन मे घूटते और तरस्ते देखा?
1 औरत सड़क पर गोद में अपने बच्चे को लेकर रोये जा रही थी, 1 मारवाड़ी ने उसे रोक कर उसके रोने का कारण पूछा....

औरत बोली-बच्चा बीमार है और दवा के लिए पैसे नहीं हैं।

मारवाड़ी सेठ ने जेब से 1000 का नोट दिया और कहा कि जाओ जाकर दवा करवाओ और बच्चे के लिए फ्रूट और दूध भी ले लेना,बाकी जो बचे मुझे लाकर लौटा देना यहीं खडा हूँ मैं

थोड़ी देर बाद औरत आई और 800 रूपये लौटाती हुई बोली कि 100 डाक्टर ने लिए,80 के फ्रूट और 20 का दूध आया।।

मारवाड़ी सेठ खुश हुआ और सोचने लगा कि
"नेकी कभी बेकार नहीं जाती"
डाक्टर को फीस भी मिल गई, बच्चे को दवा,दूध और फ्रूट भी मिल गए

.
और मेरा नकली नोट भी चल गया....
👍😛
🔪 WIFE-
jab meri yaad aati hai tab
tum kya karte ho?
HUSBAND -
me tumhari
favourite chocolate khata hu!
or tum kya karti ho?

WIFE-
Mai Bhi
"3 cigratte , 1 Rajnigandha aur 1quater pee leti hu..⚡⚡⚡😳😛😜😜😝😄😃😀😅

Monday, November 17, 2014

Chetan bhagat's Beautiful message!

ߒStay away from Anger..
It hurts ..Only You!

ߒIf you are right then there is no need to get angry,

ߒAnd if you are wrong then you don't have any right to get angry.

ߒPatience with family is love,

ߒPatience with others is respect.

ߒPatience with self is confidence and Patience with GOD is faith.

ߒNever Think Hard about the PAST, It brings Tears...

ߒDon't think more about the FUTURE, It brings Fear...

ߒLive this Moment with a Smile,It brings Cheer.

ߒEvery test in our life makes us bitter or better,

ߒEvery problem comes to make us or break us,

ߒThe choice is ours whether we become victims or victorious.

ߒBeautiful things are not always good but good things are always beautiful

ߒDo you know why God created gaps between fingers?

ߒSo that someone who is special to you comes and fills those gaps by holding your hand forever.

ߒHappiness keeps You Sweet..But being sweet brings happiness.

Do Share it with all the Good People In ur Life.
Hassi rok kr dikhao...............

Neel apni gf k ghar dinner par gaya, uska pet kharab tha us din.


Puri family dining tabel par aa k baith gayi, gf ne puri family se neel ko introduce karaya aur table par shaandar dinner rakha dekh neel k muh mein pani aa gaya.

GF's father:- hello beta neel, how are you?
Neel:- m good uncle, aap sab kaise hai? Aap logo ne mera itna khayal rakha aur itna warm welcome kiya iske liye thanks a ton.

Achanak neel k pet mein gud-gud shuru ho gayi and he Farted "Poooooooo...."

Saare logo ne neel ki taraf dekha Aur uske baad neel k paas baithe huye GF k dog Tommy ki taraf dekha.

GF's father:- "Tommy...ye kya hai?? Chalo bhago yaha se." Tommy wahi baitha raha.
Neel ne socha chalo achchha hua kisi ko pata nahi chala aur ilzam Tommy pe lag gaya.

2 min baad again neel "poooooo...."

Gf's father gusse mein:- Tommy... Get out, bhago yaha se... Neel fir se bahut khush hua.

Gf:- Sorry Neel, ye kutta bhi na... Tommy bhago chalo jao, hato neel k paas se..

Thodi der baad fir se neel k stomach ne saath chhod diya aur ab ki baar ka poooo kuchh zyada hi tez aawaz se nikla... "POOOOOOOOOOOOO......"
GF's father:- Tommy haramkhor!!! jab wo tere upar hug dega tab hatega kya waha se kameene..??"
😅😛

 Koshish kijiye hume yad karne ki...
Lamhe to apne aap hi mil jayenge..
Tamana kijiye hamse milne ki...
Bahane to apne aap mil jayenge....



 Khamosh rat ke pehlu me sitare na hote...in rukhi aankho me rangin nazare na hote...hum bhi na karte parwa itni agar aap itne pyare na hote....



 Jinke pass kuch nhi uspe duniya hasti he... jiske pas sab kuch he us se duniya jalti he...hamare pas aapki dosti he... jise pane ko duniya tarasti he....

 Wafao me meri itna asar to aaye...
Jinhe dhunte he wo nazar to aaye....

Hum Aayenge palak jhapaknese pehale...
Apne yad kia yee khabar to aaye..


 Roshani ho to diya jalte he, shama ho to parwana jalta he,
Rishte na ho to dil jalta he, aap jaise dost ho to jamana jalta he


 Dosti ki andekhi shuruwat ho aap....
Kisi zindagi ki zarurat ho aap...
Khubsurat to phool bhi bhut he...
Kisi k liye phool se bhi khubsurat ho aap...


 Tera dukh hum seh nhi sakte,
Bhari megfil mee kuch keh nhi sakate,
Hamare girte aasu pakad k dekh,
Wo bhi kehte he hum tere bin reh nhi sakte...

यदि कबीर जिन्दा होते तो आजकल के दोहे यह होते :-

🔹पानी आँखों का मरा, मरी शर्म और लाज !
      कहे बहू अब सास से, घर में मेरा राज !!
🔹भाई भी करता नहीं, भाई पर विश्वास !
     बहन पराई हो गयी, साली खासमखास !!
🔹मंदिर में पूजा करें, घर में करें कलेश !
      बापू तो बोझा लगे, पत्थर लगे गणेश !!
🔹बचे कहाँ अब शेष हैं, दया, धरम, ईमान !
      पत्थर के भगवान हैं, पत्थर दिल इंसान !!
🔹पत्थर के भगवान को, लगते छप्पन भोग !
     मर जाते फुटपाथ पर, भूखे, प्यासे लोग !!
🔹फैला है पाखंड का, अन्धकार सब ओर !
    पापी करते जागरण, मचा-मचा कर शोर !!
🔹पहन मुखौटा धरम का, करते दिन भर पाप!
     भंडारे करते फिरें, घर में भूखा बाप !!
We, the people born between 1950-1980 are the blessed ones...
We are d awesome people. Our life is a living proof........
      We were never treated like a pack of animals to carry our books to school.
             While playing and riding bicycle, we never bothered to wear helmets.
             After school time we played until its dusk but never watched t-world (TV) by locking up ourselves in a room.
            We played only with our real friends, not with NET friends.
             If we ever felt thirsty, we used to drink tap water but never searched for bottled water.
             We never got ill even after sharing the same juice with four friends.
             We were never put on weight even after eating plate full of sweets and rice everyday.
             Nothing happened to our feet even after roaming bare foot.
             We never used any health supplements to keep ourselves healthy.
              We used to create our own toys and play with them.
              Our parents were not rich, they never ran behind money and wealth. They just searched for and gave only love.. not any worldly materials.
             We stayed nearby to them so that they can communicate with us. Just one word by them was enough to communicate. hence we never required any mobile phones to communicate.
            We never used to share our emotions just by emoticons in mobile phones.
           We used to listen to the truth and voice of our conscience and used to write those things only in the letters, hence we never used to change our words.
             We never had cellphones, DVDs, Play stations, XBoxes, video games, Personal computers, internet, chat but we had many real friends.
              We used to visit our friend's home uncalled and enjoyed food with them. We never had to call them and ask their permission to visit their home.
            Relatives were near to us so our hearts and souls were happy. Hence we never required any insurance policy.
             We may have been in Black and White photos but you can find good colourful memories in those photos........
    excellent .. So true
एक भिकारी था.
भीख मांगने के लिए मसजिद के बाहर बैठा था.
सभी नमाजी आंख बचा कर चले गए
 और उसे कुछ ना मिला.

फिर वो चर्च गया
 फिर मंदिर
 और गुरूद्वारा

 लेकिन उसको किसी ने कुछ नहीं दिया.

आखिर कर वह एक बीयर बार के बाहर आ कर बैठ गया.

जो भी शराबी बाहर निकलता -- वो उसके कटोरे में कुछ डाल देता.

कुछ ही देर में उसका कटोरा नोटों से भर गया......

यह देख भिकारी बोला --

"वाह रे, प्रभु,
रहते कहां हो,
और
Address कहां का देते हो !!!!!
GOOD WIVES.......................


...... the wife is eight months into her pregnancy, the husband has to sleep on the floor to avoid any regrettable mistake, which might happen pretty easily, for he has been desperate for quite a while.

Just before lying down on the bed, she glances at him and sees the poor guy curls up on the floor; eyes stare widely into the empty air, filled with hopeless desire...

Feeling sorry for her husband, she opens the drawer,  takes out 500 bucks and gives it to him.
 
"Here, take this and go to the woman next door, she will let you sleep with her tonight.... and remember that this happens only once... ok?
 Don’t think about it again,"  she said.

The husband rolls his eyes in disbelief, but afraid that she may change her mind, grabs the money and leaves quickly..
A few minutes later, he returned and handed the money back to his wife and spoke with much disappointment:
 "She said this is not enough. She wants one thousand....."

His wife's face slowly turns red with anger.
 "Damn that bitch... when she was pregnant and her husband came over here... I charged him only five hundreds ..."

The guy collapsed !!!
Bechari Indian bhabhi -

Dhobhi : Bhabhi ji kapde nikal kar rakho mai thodi der me aata hu.

Paper wala : Bhabhi ji kal aap so rahi thi bina disturb kiye niche se dal diya tha

Fruit wala : Bhabhi ji Kele ka size to dekho jee khush ho jayga.

In Bank : Bhabhi ji So So k dun chalega kya 

Xerox wala : Bhabhi ji Aage Piche dono side se karna hai ya ek side se?
 
 Auto wala : Bhabhi ji andar chodu ya bahar hi chod du

Finally innocent Lift Man : Bhabhi ji konsa Dabaun :O😆


Hasso mat 😎forward karo 
Ekdum naya wala hai....😆😆😆
Awesome msg.

Ek Sach Chupa Hota Hai :- Jab Koi Kisi Ko Kehta Hai Ki "Mazaak Tha Yaar".

Ek Feeling Chupi Hoti Hai :- Jab Koi Kehta Hai "Mujhe Koi Farq Nahi Padta".

Ek Dard Chupa Hota Hai :- Jab Koi Kehta Hai "Its Ok".

Ek Zarurat Chupi Hoti Hai :- Jab Koi Kehta Hai "Mujhe Akela Chhod Do".

Ek Gehri Baat Chupi Hoti Hai :- Jab Koi Kehta Hai "Pata Nahi".

Ek Samundar Chupa Hota Hai Baato Ka :- Jab Koi "Khamosh Rehta Hai".....

Isi liye ek Open Heart Surgery unit k baahar likha huwa tha k...."Agar Dil Khol Lete Apne Yaaro Ke Saath,To Aaj Kholna Na Padta Auozaro K Saath".

             " DARD "


Sabhi Insaano Mein Hai..
Magar...
Koi Dikhata Hai...
To...
Koi Chhupata Hai...



. " HUMSAFAR "


Sabhi Hai.....
Magar...
Koi Saath Deta Hai...
To...
Koi Chhod Deta Hai...



             " PYAR "


Sabhi Karte Hai...
Magar...
Koi Dil Se Karta Hai...
To...
Koi Dimag Se Karta Hai...



            " DOSTI "


Sabhi Karte Hai....
Magar...
Kuch Log Nibhate Hai...
Kuch Log Aazmate Hai...



 . " RISHTA "


Kai Logon Se Hota Hai...
Magar...
Koi Pyar Se Nibhata Hai..
To...
Koi Nafrat Se Nibhata Hai



           " EHSAAS "


Sabko Hota Hai...
Magar...
Koi Mehsoos Karta Hai...
To...
Koi Samajh Nahi Paata...



            " ZINDAGI "


Sabhi Jeete Hai...
Magar...
Koi Sab Kuch Paane K
Baad Bhi Dukhi Rehte Hai..
To...
Koi Lutake Khush Rehte Hai

💌💌💌💌💌💌💌

Ye SMS Apne Sweet Friends Ko Send Karo,
Mujhe Bhi
Agar Main Hoon To.


Agar 6 SMS Wapas Aaye
To Mind It U R So Special

. True beautiful lines: 

  oooO
  ( ) Oooo
    \ ( ( )
      \_) ) /
            (_/

Chalne wale dono pairo me kitna fark hai...

Ek aage to Ek piche . .

Par Naa to aage wale ko Abhiman hai or Na peeche wale ko Apmaan...

kyonki unhe pata hai ki pal bhar me ye badalne wala hai...

isiko zindagi kahte hai...

"Guzri hui jindgi ko kabhi yaad na kar,

Taqdir me jo likha hai uski fariyad na kar

   Jo hoga wo hokar rahega,
         
 Tu kalki fikar me apni aaj ki khusi barbad na kar...

 Hans marte hue bhi gata hai. 
 
 aur Mor nachte hue bhi rota hai...

Ye jindagi ka funda hai boss
   
Dukho wali raat neend nahi aati

Aur Khushi wali raat kaun sota hai!!
It's true......

             
Forwd to all your lovely friends.
दो भाई साथ साथ खेती करते थे। मशीनों की भागीदारी और चीजों का व्यवसाय िकया करते थे। चालीस साल के साथ के बाद एक छोटी सी ग़लतफहमी की वजह से उनमें पहली बार झगडा हो गया था झगडा दुश्मनी में बदल गया था।

एक सुबह एक बढई बड़े भाई से काम मांगने आया. बड़े भाई ने कहा “हाँ ,मेरे पास तुम्हारे िलए काम हैं। उस तरफ देखो, वो मेरा पडोसी है, यूँ तो वो मेरा भाई है, पिछले हफ्ते तक हमारे खेतों के बीच घास का मैदान हुआ करता था पर मेरा भाई बुलडोजर ले आया और अब हमारे खेतों के बीच ये खाई खोद दी, जरुर उसने मुझे परेशान करने के िलए ये सब िकया है अब मुझे उसे मजा चखाना है, तुम खेत के चारों तरफ बाड़ बना दो ताकी मुझे उसकी शक्ल भी ना देखनी पड़े."

“ठीक हैं”, बढई ने कहा।
बड़े भाई ने बढई को सारा सामान लाकर दे िदया और खुद शहर चला गया, शाम को लौटा तो बढई का काम देखकर भौंचक्का रह गया, बाड़ की जगह वहा एक पुल था जो खाई को एक तरफ से दूसरी तरफ जोड़ता था. इससे पहले की बढई कुछ कहता, उसका छोटा भाई आ गया।

छोटा भाई बोला “तुम िकतने दिरयािदल हो , मेरे इतने भला बुरा कहने के बाद भी तुमने हमारे बीच ये पुल बनाया, कहते कहते उसकी आँखे भर आईं और दोनों एक दूसरे के गले लग कर रोने लगे. जब दोनों भाई सम्भले तो देखा िक बढई जा रहा है।

रुको!

मेरे पास तुम्हारे िलए और भी कई काम हैं, बड़ा भाई बोला।

मुझे रुकना अच्छा लगता ,पर मुझे ऐसे कई पुल और बनाने हैं, बढई मुस्कुराकर बोला और अपनी राह को चल िदया.

दिल से मुस्कुराने के िलए जीवन में पुल की जरुरत होती हैं खाई की नहीं। छोटी छोटी बातों पर अपनों से न रूठें।

!!! "सफलता के 20 मँत्र " !!!
1.खुद की कमाई से कम
          खर्च हो ऐसी जिन्दगी
          बनाओ..!
2. दिन मेँ कम से कम
           3 लोगो की प्रशंशा करो..!
3. खुद की भुल स्वीकार ने
           मेँ कभी भी संकोच मत
           करो..!
4. किसी के सपनो पर हँसो
           मत..!
5. आपके पीछे खडे व्यक्ति
           को भी कभी कभी आगे
           जाने का मौका दो..!
6. रोज हो सके तो सुरज को
           उगता हुएदेखे..!
7. खुब जरुरी हो तभी कोई
          चीज उधार लो..!
8. किसी के पास से कुछ
           जानना हो तो विवेक से
           दो बार...पुछो..!
9. कर्ज और शत्रु को कभी
           बडा मत होने दो..!
10. ईश्वर पर पुरा भरोशा
             रखो..!
11. प्रार्थना करना कभी
             मत भुलो,प्रार्थना मेँ
             अपार शक्ति होती है..!
12. अपने काम से मतलब
             रखो..!
13. समय सबसे ज्यादा
             किमती है, इसको फालतु
             कामो मेँ खर्च मत करो..!
14. जो आपके पास है, उसी
             मेँ खुश रहना सिखो..!
15. बुराई कभी भी किसी कि
             भी मत करो,
             क्योकिँ बुराई नाव मेँ
             छेद समान ह ै,बुराई
             छोटी हो बडी नाव तो
             डुबो ही देती है..!
16. हमेशा सकारात्मक सोच
             रखो..!
17. हर व्यक्ति एक हुनर
             लेकर पैदा होता बस
             उस हुनर को दुनिया के
             सामने लाओ..!
18. कोई काम छोटा नही
             होता हर काम बडा होता
             ह ै जैसे कि सोचो जो
             काम आप कर रहे हो
             अगर आप वह काम
             आप नही करते हो तो
             दुनिया पर क्याअसर
             होता..?
19. सफलता उनको ही
             मिलती है जो कुछ
             करते है
20. कुछ पाने के लिए कुछ
             खोना नही बल्कि कुछ
             करना पडता ह
What Indian advertisements taught me.???

1. Kareena has dandruff problem, Katrina has dry hair problem, Shilpa has hairfall problem and Priyanka has chip-chip.

2. If you've a hot wife, make sure your neighbor doesn't use a deodorant in your absence.

3. Your complexion is more important than your qualifications.

4. If there is no salt in your kitchen you can use Toothpaste.

5. Every second oral care brand is No. 1 and recommended by every dentist in India!!!

6. If your daughter is not Ready to Get married, take her to a jewelry/textile shop.

7. Only reason why men use deodorant is to get girls.

8. Most colas cure all kinds of phobias. You will be close to a superman, if you drink these regularly!!

9. All superstars are so poor that they prefer to risk life for a cool drink than to purchase it for Rs:10

10. The special effects in shampoo ads are greater than special effects in Avatar.

11. Fruit content in shampoo and soap is more than fruit content in 99% of juices.

12. Amul has better satirical cartoonists than people who make better milk products.

13. Most people buy vehicles to travel in bad roads but complain about roads in India.

14. You can't eat Dairy Milk Silk without spreading it all over your face.

15. Nobody uses motorbikes for commuting, its only to pick up girls.

16. All soaps kill 99.9% of germs.

17. People believe that Bacardi makes music CD's and Directors special/Kingfisher make mineral water.

18. The only time mothers and daughters talk to each other, it's usually about hair oil.

19. No matter what kind of expert one is, he'll always wear a white laboratory coat.

And, finally this

20.Mutualfundinvestmentsaresubjecttomarketriskspleasereadtheofferdocumentcarefullybeforeinvesting.

उसने बोतल उठाई और कहा के इक जाम हो जाए,
कोई भी उसे देख ले ऐसे तो काम तमाम हो जाए।

हर कोई तलबगार है दीदार-ए-हुस्न का उनके,
मेरी भी ख्वाहिश के उनके साथ मेरी एक शाम हो जाए।

उनकी खामोशी की जबानी में भी एक कहानी है,
वो जो लबों पे लब रख दें तो कहानी बयान हो जाए।

वो कभी किसी से मिलती है कभी किसी से मिलती है,
अगर किसी एक से मिले तो सारी कहानी आम हो जाए।

मेरी दुआ से मेरा बस एक काम हो जाए,
उनके नाम से नाम जुड़े तो मेरा भी नाम हो जाए।

MBBS Professor:
The Sperm is made up of Glucose, the same material Sugar is made of.

A Girl raised her hand:
"Then why doesn't it
taste like Sugar?"

Suddenly silence in hall.
Girl:Oops. 😮😮😮

Then Professor's reply was also a Medical master piece:
My dear, Thats because, the taste buds are located on the tip of your Tongue and not at the end of your Throat


: Woh raat dard aur sitam ki raat hogi,
Jis raat rukhsat unki baraat hogi,
Uth jata hu me ye sochkar nind se aksar ki
Ek gair ki baaho me meri sari kayanat hogi



Jise chaha kaash woh humara hota,
Khwaish ka bhi koi kinara hota,
Ye soch kar maine usko roka nahi,
Door hi kyo jata agr wo hmara hota



 🌀क्या फर्क है दोस्ती और
मोहब्बत मे???

रहते तो दोनो दिल मे हि है लेकिन,
फर्क बस इतना है...

बरसो बाद मिलने पर.
मोहब्बत नजर चुरा लेती है...
और दोस्त सीने से लगा लेते है...



 Pagal Aaina Dekh Ke Sochne Laga
Isko Kahi Dekha Hai
Thodi Der Sochne Ke Baad "O Teri"
Ye To Wohi Hai
Jo Mere Saath Us din BAAL Katwa Raha Tha.



 Majburi mein jab koi juda hota hai,
Zaruri nahi ke wo bewafa hota hai.
De kar wo aapki aankho me aansu,
Akele me aapse bhi zyada rota hai.

Saturday, November 15, 2014

दर्शनशास्त्र के एक प्रोफ़ेसर कक्षा में आये और उन्होंने छात्रों से कहा कि वे
आज जीवन का एक महत्वपूर्ण पाठ पढाने वाले हैं ...

उन्होंने अपने साथ लाई एक काँच की बडी़ बरनी ( जार ) टेबल पर रखा और उसमें
टेबल टेनिस की गेंदें डालने लगे और तब तक डालते रहे जब तक कि उसमें एक भी गेंद समाने की जगह नहीं बची ...
उन्होंने छात्रों से पूछा - क्या बरनी पूरी भर गई ? हाँ ...
आवाज आई ...
फ़िर प्रोफ़ेसर साहब ने छोटे - छोटे कंकर उसमें भरने शुरु किये h धीरे - धीरे बरनी को हिलाया तो काफ़ी सारे कंकर उसमें जहाँ जगह खाली थी , समा गये ,
फ़िर से प्रोफ़ेसर साहब ने पूछा , क्या अब बरनी भर गई है , छात्रों ने एक बार फ़िर हाँ ... कहा
अब प्रोफ़ेसर साहब ने रेत की थैली से हौले - हौले उस बरनी में रेत डालना शुरु किया , वह रेत भी उस जार में जहाँ संभव था बैठ गई , अब छात्र अपनी नादानी पर हँसे ...
फ़िर प्रोफ़ेसर साहब ने पूछा , क्यों अब तो यह बरनी पूरी भर गई ना ? हाँ
.. अब तो पूरी भर गई है .. सभी ने एक स्वर में कहा ..

सर ने टेबल के नीचे से
चाय के दो कप निकालकर उसमें की चाय जार में डाली , चाय भी रेत के बीच स्थित
थोडी़ सी जगह में सोख ली गई ...

प्रोफ़ेसर साहब ने गंभीर आवाज में समझाना शुरु किया


इस काँच की बरनी को तुम लोग अपना जीवन समझो ....

टेबल टेनिस की गेंदें सबसे महत्वपूर्ण भाग अर्थात भगवान , परिवार , बच्चे , मित्र , स्वास्थ्य और शौक हैं ,

छोटे कंकर मतलब तुम्हारी नौकरी , कार , बडा़ मकान आदि हैं , और

रेत का मतलब और भी छोटी - छोटी बेकार सी बातें , मनमुटाव , झगडे़ है ..

अब यदि तुमने काँच की बरनी में सबसे पहले रेत भरी होती तो टेबल टेनिस की गेंदों और कंकरों के लिये जगह ही नहीं बचती , या
कंकर भर दिये होते तो गेंदें नहीं भर पाते , रेत जरूर आ सकती थी ...
ठीक यही बात जीवन पर लागू होती है ...

यदि तुम छोटी - छोटी बातों के पीछे पडे़ रहोगे
और अपनी ऊर्जा उसमें नष्ट करोगे तो तुम्हारे पास मुख्य बातों के लिये अधिक समय
नहीं रहेगा ...

मन के सुख के लिये क्या जरूरी है ये तुम्हें तय करना है । अपने
बच्चों के साथ खेलो , बगीचे में पानी डालो , सुबह पत्नी के साथ घूमने निकल जाओ ,
घर के बेकार सामान को बाहर निकाल फ़ेंको , मेडिकल चेक - अप करवाओ ...
टेबल टेनिस गेंदों की फ़िक्र पहले करो , वही महत्वपूर्ण है ... पहले तय करो कि क्या जरूरी है
... बाकी सब तो रेत है ..
छात्र बडे़ ध्यान से सुन रहे थे ..

अचानक एक ने पूछा , सर लेकिन आपने यह नहीं बताया
कि " चाय के दो कप " क्या हैं ?

प्रोफ़ेसर मुस्कुराये , बोले .. मैं सोच ही रहा था कि अभी तक ये सवाल किसी ने क्यों नहीं किया ...
इसका उत्तर यह है कि , जीवन हमें कितना ही परिपूर्ण और संतुष्ट लगे , लेकिन
अपने खास मित्र के साथ दो कप चाय पीने की जगह हमेशा होनी चाहिये ।

( अपने खास मित्रों और निकट के व्यक्तियों को यह विचार तत्काल बाँट दो .. मैंने अभी - अभी यही किया है)

Superb one...

Rakesh was worried that his wife was having an hearing problem and he tho ught she might need a hearing aid.

Not quite sure how to approach her, he called the family Doctor to discuss the problem.

The Doctor told him there is a simple informal test the husband could perform to give the Doctor a better idea about her hearing loss.


"Here's what you do,"
said the Doctor,
"stand about 40 feet away from her, and in a normal conversational speaking tone see if she hears you.
If not, go to 30 feet,
then 20 feet,
and so on until you get a response.."


That evening,
his wife was in the kitchen cooking dinner,
and Rakesh thought of testing the same.
He says to himself,
"I'm about 40 feet away, let's see what happens.?"

Then in a normal tone he asks,
"Honey, what's for dinner?"


No response....


So he moves closer to the kitchen,
about 30 feet from his wife and repeats,
"Honey, what's for dinner?"


Still No response...


Next he moves to the dining room where he is about 20 feet from his Wife and asks,
"Honey, what's for dinner?"

Again he gets No response...


So, he walks up to the kitchen door,
about 10 feet away.
"Honey, what's for dinner?"

Again there is No response....

So he walks right up behind her,
"Honey, what's for dinner?"


(You'll Love this)

















"For God's sake Rakesh,
its the FIFTH time I am telling you,
its 'AALOO PARATHA'.

मैखाने मे आऊंगा मगर...
पिऊंगा नही साकी...
ये शराब मेरा गम मिटाने की औकात
नही रखती......
"खामोश बैठें तो लोग कहते हैं उदासी अच्छी नहीं, ज़रा सा हँस लें तो मुस्कुराने की वजह पूछ लेते हैं" !!

तू होश में थी फिर भी हमें पहचान न पायी;
एक हम है कि पी कर भी तेरा नाम लेते रहे!

हजार जवाबों से अच्छी है खामोशी,
ना जाने कितने सवालों की आबरू रखती

मेरे लफ़्ज़ों से न कर
 मेरे क़िरदार का फ़ैसला ll
तेरा वज़ूद मिट जायेगा
 मेरी हकीक़त ढूंढ़ते ढूंढ़ते l

कब्र की मिट्टी हाथ में लिए सोच रहा हूं,
लोग मरते हैं तो गु़रूर कहाँ जाता है.

किनारे पर तैरने वाली
लाश को देखकर
ये समझ आया…
बोझ शरीर का नही साँसों का था..!!

यह जो मेरी क़ब्र पर रोते हैं,
अभी ऊठ जाऊँ,
तो ये जीने न दे..!!

मेरे पीठ पर जो जख्म़ है,
वो अपनों की निशानी हैं,
वरना सीना तो आज
भी दुश्मनो के इंतजार मे बैठा है..

जरुरत तोड देती है
इन्सान के घमंड को..
न होती मजबूरी तो
हर बंदा खुदा होता.!!!

जिसको गलत तस्वीर दिखाई,
उसको ही बस खुश रख पाया.
जिसके सामने आईना रक्खा,
हर शख्स वो मुझसे रूठ गया..!!

इस जमाने मे वफा की तलाश ना कर गाफि़ल
वो वक्त और था..
जब मकान कच्चे और लोग सच्चे होते थे..!!!

आज अजीब किस्सा देखा हमने खुदकुशी का,
एक शख्स ने ज़िन्दगी से तंग आकर..
मुहब्बत कर ली

Friday, November 14, 2014

To Let Go - To Let Go

To let go does not mean to stop caring, it means I can’t do it for someone else.

To let go is not to cut myself off, it’s the realization that I can’t control another.

To let go is not to enable, but to allow learning from natural consequences.

To let go is to admit powerlessness, which means the outcome is not in my hands.

To let go is not to try to change or blame another, it’s to make the most of myself.

To let go is not to care for, but to care about.

To let go is not to fix, but to be supportive.

To let go is not to judge, but to allow another to be a human being.

To let go is not to be in the middle arranging all the outcomes, but to allow others to affect their own destinies.

To let go is not to be protective, it’s to permit another to face reality.

To let go is not to criticize, or regulate anyone, but to try to become what I dream I can do.

To let go is to fear less, and to love more.

😊😊
WoH bhi kya din the

" MUMMY " Ki Godh Aur

" PAPA " Ke Kandhe,,,,,,,,

Na Paise Ki Soch

Na Life Ke Funde,,,,,,

Na KaL Ki Chinta

Na Future Ke Sapne,,,,,,

Ab KaL Ki HaiN Fikar Aur

Adhure HaiN Sapne,,,,,,

MudH Kar Dekha Toh Bahut

Door HaiN Apne,,,,,,,

Manzilo ko dhundte kaha

kho Gaye Hum,

Aakhir, Itne bade kyun Ho

Gaye Hum,,,,,,,,,!!

      Happy Children's Day
Ek bachpan ka
zamana tha,

jisme khushiyon ka
khazana tha;

chahat chand ko
paane ki thi,

par dil titli ka
deewana tha.

Khabar na thi
kuch subah ki,

na shaam ka
thikana tha;

thak haarke aana school se, par khelne bhi jaana tha.

Maa ki kahani thi,
pariyon ka fasana tha;
barish mein kagaz ki naav thi, har mausam suhana tha.

Har khel mein saathi the,
har rishta nibhana tha;
gum ki zuban na hoti thi,
na zakhmon ka paimana tha.

Rone ki wajah na thi,
na hansne ka bahana tha; kyon ho gaye hum itne bade, isse achha to
woh bachpan ka zamana tha...  

HAPPY CHILDREN'S DAY 😃
Ek hi color ka dress pehen kar hum lagte they kitne achay,

School lagta tha poultry farm aur hum sab murghi k bachay,

Mujhko samaj na aya aaj tak teacher ka ye funda,

Hume bana deti thi murgha or khud copy pe deti thi anda.

Jab bachpan tha ,
to jawani ek dream thi
Jab jawan huye ,
to bachpan ek jamaana tha.

jab ghar me rehte the,
aazadi achi lagti thi ..
aaj aazadi he ,fir bhi
ghar jaane ki jaldi rahti hai

kabhi hotel me jana ,
pizza, burger khana pasand tha ..
aaj ghar par aana aur maa
ke hath ka khana pasand hai

School me jinke saath
zagadte the ,
aaj unko hi Internet pe
talashte hai..

khushi kisme hoti hai,
ye pata ab chala hai...
bachpan kya tha,
iska ehsas ab hua hai..

kash badal sakte hum
zindgi k kuch saal ..
kash ji sakte hum,
zindgi fir se ek baar.....😊😊

Happy Children's Day..
एक बस में एक नवयुवती को काफी देर से खड़े देखकर एक बच्चे से रहा नहीं गया

और वो उठकर बोला - प्लीज आप मेरी जगह बैठ जाईये।

मैडम ने ये सुना और तैश में आकर बच्चे को थप्पड़ रसीद कर दिया।

"भलाई का तो जमाना ही नहीं रहा...!!!!"

..... यह कहते हुए बच्चा वापस अपने पापा की गोदी में बैठ गया।😀
Tufaani baarish

 Aadhi raat

 Ek aadmi pizza hut se pizza lene gaya

Pizza wala:- aap married ho??

Aadmi:- saale, aise tufaan me kaunsi maa apne bete ko pizza lene bhejegi. 😆😆😆

........................................

Kya apki life bahot boring h?

agar haan

to type kijiye

I love U (space) (girlfriend ka naam)

aur

send kare apni biwi ko.

kasam se life me hungama mach jayega...


........................................

1 Sharabi Train Ki PATRI Par So Gaya,
1 Aadmi Bola Train Ayegi To Mar Jayega.
Sharabi-Saale Abhi AEROPLANE Upar Se Gaya, Kuch Nahi Hua To TRAIN Kya chij he;-)
........................................

Difference between talent and god’s gift:

A man can give lecture for 2 hrs on any subject.
-This is talent.

A woman can give lecture for 2 hrs without any subject.
-This is god’s gift. 
.......................................


Bhikhari (Car mein bethi lady se): "Madam 10 Rs dedo..!" Lady ne paise de diye... . . Bhikhari jane laga tabi... . . Lady boli:- Baba Dua To Dete Jao..! . . . . Bhikhari:- BMW Mein To Baithi Hai Moti... Ab Kya... "Rocket Pe Baithegi..!!!" 😆😆😆😆😆
 😅😆
 "Phataka Joke"

TV Reporter ne ek zakhmi se pucha:
Jab Bomb gira to kya vo jor se gira?

Zakhmi gusse me:
Nahi Saale, vo rengta hua mere paas aya aur sharma k bola..... dhummm.


Happy childrens day......😀

Superb Poem...!!

Ek bachpan ka
zamana tha,

jisme khushiyon ka
khazana tha;

chahat chand ko
paane ki thi,

par dil titli ka
deewana tha.

Khabar na thi
kuch subah ki,

na shaam ka
thikana tha;

thak haarke aana school se, par khelne bhi jaana tha.

Maa ki kahani thi,
pariyon ka fasana tha;
barish mein kagaz ki naav thi, har mausam suhana tha.

Har khel mein saathi the,
har rishta nibhana tha;
gum ki zuban na hoti thi,
na zakhmon ka paimana tha.

Rone ki wajah na thi,
na hansne ka bahana tha; kyon ho gaye hum itne bade, isse achha to
woh bachpan ka zamana tha.........😀

Thursday, November 13, 2014

एक बार संता अपनी बीवी के साथ ट्रेन मे सफर कर रहा था.

अचानक संता की बीवी को सर्दी
लगने लगी तो उसने संता से खिङकी बंद करने के लिए कहा.

संता खिङकी के पास गया और
खिङकी को नीचे धकेलने लगा लेकिन खिङकी बंद नही हुई

तभी अचानक एक बूढा जो सामने की सीट पर बैठा था खिङकी के पास आया और एक झटके मे ही खिङकी को बंद करते हुए संता से बोला, - "बेटा कुछ खा लिया करो"

थोङी देर बाद संता की बीवी संता से बोली मुझे गर्मी लग रही है वो खिङकी खोल दो,

संता खिङकी के पास गया और खिङकी खोलने का प्रयास किया

लेकिन इस बार भी संता असफल
रहा तभी वही बुढा उठा और एक
झटके मे खिङकी खोलते हुए वही
बात दोहराई,

"कि बेटा कुछ खा लिया करो"

संता को इस बात से शर्म महसुस हुई और उसने बदला लेने की सोची.

संता उठा और ट्रेन रुकने वाली चैन को पकङकर ऐसे हावभाव करने लगा कि मानो वह चैन को खीचंना चाहता हो

तभी वही बूढा उठा और झट से चैन को खींच दिया और वही
बात बोला,
"बेटा कुछ खा लिया कर"

ट्रेन रुक गई और टीटई ने बिना कारण चैन खींचने पर बुढे को पकङ लिया.

जब टीटीई बुढे को पकङकर ले जा रहा था तो बूढा गुस्से मे संता की और देखने लगा.

तभी संता मुस्कुराते हुए बोला,
"ताऊ थोङा कम खाया करो"
😀
really nice poem
पाहता पाहता मोठे झालो
सगळेच गणित बदलत गेले
छोट्या छोट्या आनंदाचे
क्षण केव्हाच उडून गेले || धृ ||
गल्लीमध्ये क्रिकेट खेळणे
म्हणजे मोठी धमाल असे
दोन दगडांच्या stumpa मध्ये
world cup ची मजl असे
शनिवारच्या सकाळी शाळेचे
आवरताना धांदल होई
आणि म्हणता म्हणता दंग्यांमध्ये
रविवार हळूच निघून जाई
वर्गातील भांडणे सोडवताना
शिक्षकांच्या नाकी दम येई
आम्हाला'वळण'लावायच्या नादात
शेवटी घरात्ल्यानाच'बाक'येई
क्लासेस, college, tution च्या गडबडीत
'परीक्षा'हेच उद्देश बनले
आणि बालपणीचे सुंदर दिवस
आयुष्याच्या डायरीत मागे पडले
पाहता पाहता मोठे झालो
सगळेच गणित बदलत गेले
छोट्या छोट्या आनंदाचे
क्षण केवच उडून गेले || ५ ||
आजच्या मोठ्या पगारामध्ये
साठवलेल्या भिशी ची मजा नाही
मधल्या सुट्टीच्या डब्याची चव
office च्या lunch -break ला नाही
आजच्या फोर व्हीलर long drive la
सायकल च्या डब्बल सीटची सर नाही
रात्रभर मारलेल्या गप्पांची गम्मत
आजच्या face बुक chatting ला नाही
गुंफता गुंफता नात्यांचे बंध
किस्से सारे आठवत गेले
आज थोडे थांबून मागे पाहताना
अश्रू माजे ओघळून गेले || ६

Worlds 8 superb sentences

--------------<>-------------

Shakespeare :

Never play with the feelings

of others because you may

win the game but the risk is

that you will surely lose

the person for a life time.

--------------------------------

Napoleon.

The world suffers a lot. Not

because of the violence of

bad people, But because of

the silence of good people!

--------------------------------

Einstein :

I am thankful to all those

who said NO to me It's

because of them I did it

myself.

--------------------------------

Abraham Lincoln :

If friendship is your weakest

point then you are the

strongest person in the

world.

--------------------------------

Shakespeare :

Laughing faces do not

mean that there is absence

of sorrow! But it means that

they have the ability to deal

with it.

--------------------------------

William Arthur : 

Opportunities are like

sunrises, if you wait too

long you can miss them.

------------------------------

Hitler : 

When you are in the light,

Everything follows you, But

when you enter into the

dark, Even your own shadow

doesn't follow you.

--------------------------------

Shakespeare : 

Coin always makes sound

but the currency notes are

always silent. So when your value increases

keep quiet

कहते है -
     शब्दों के दांत नहीं होते है
      लेकिन शब्द जब काटते है
        तो दर्द बहुत होता है और कभी कभी
           घाव इतने गहरे हो जाते है की
              जीवन समाप्त हो जाता है
                परन्तु घाव नहीं भरते.............

इसलिए जीवन में जब भी बोलो मीठा बोलो मधुर बोलों

'शब्द' 'शब्द' सब कोई कहे,
'शब्द' के हाथ न पांव;

एक 'शब्द' 'औषधि" करे,
और एक 'शब्द' करे 'सौ' 'घाव"...!

"जो 'भाग्य' में है वह भाग कर आएगा..,
जो नहीं है वह आकर भी भाग 'जाएगा"..!

प्रभू' को भी पसंद नहीं
'सख्ती' 'बयान' में,
इसी लिए 'हड्डी' नहीं दी, 'जबान' में...!
हाय रे ! महाभारत कथा
हरी शंकर तिवारी भागवत
कथा पढ़ने मैं मैं बहुत निपुण थे इसलिए इलाके भर मैं लोग
उन्हीं से कथा पढ़ाया करते थे भागवत कथा से प्राप्त दान
दक्षिणा से परिवार के भरण पोषण मैं कोई
परेसानी नहीं होती थी पूरा परिवार सुख चेन से जीवन यापन
कर रहा था . इलाके मैं अकेले कथावाचक होने के कारण पंडित
जी अधिकतर समय घर से बाहर ही गुजरता था .एक वार
पंडित जी छुट्टी मैं बैठ कर परिवारीजनों से गप्पे लड़ा रहे थे
तभी पत्नी एवं बच्चे महाभारत कि कथा सुनाने कि जिद्द
करने लगे . आप पूरे इलाके मैं महाभारत कि कथा सुनाते रहते
हो . आज हम लोग भी सुनेंगे . पंडित जी कथा सुनाने
को तैयार नहीं थे . काफी ना नुकर के बाद पंडित जी ने
कथा सुनाई . कथा समाप्त होने के बाद पंडित जी ( अपने बेटे
से ) - बेटा ज़रा गाय को चारा डालदो . ....बेटा.. - बेटा....
कैसा बेटा...किसका बेटा...???? पंडित जी ( आश्चर्य से ) -
ये क्या कह रहे हो बेटा मैं तुम्हारा पिता हूँ .... बेटा -
अभी आपने ही बताया है कि जब अर्जुन ने अभिमन्यु की मोत
से दुखी होकर हतियार दाल दिए थे तो कृष्ण ने
समझाया था कि यहाँ कोई किसी का रिश्तेदार नहीं है केवल
आत्मा अमर है लेकिन अर्जुन पुत्र मोह नहीं छोड़ पाया तब
कृष्ण अर्जुन को लेकर स्वर्ग लोक गए वहां अभिमन्यु
को घूमता देख अर्जुन ने कहा बेटा घर चलो , तुम्हारे वियोग
मैं घर बाले बहुत दुखी हैं . अभिमन्यु ने
कहा कैसा बेटा किसका बेटा , मैं तुम्हें पहचानता नहीं हूँ , ये
रिश्ते तो सांसारिक हैं पता नहीं तुम कितने जन्मों मैं मेरे बाप
हुए और न जाने हम कितने जन्मों मैं तुम्हारे बाप हए जाओ
यहाँ से जाओ ......लड़के की बातें सुनकर पंडित जी सोचने
लगे कि इस कथा से हमारा आज्ञाकारी पुत्र हमारे हाथों से
निकल गया है ..... अब पंडित जी बेटी को समझाया और
पुछा कि बेटी तुम्हें महाभारत कथा से क्या सीख
मिली ...बेटी - (गर्व से ) - मैं भी क्वारे मैं ही कुंती कि तरह
कर्ण जैसे योद्धा को जन्म दूंगी और वीर पुत्र
की माता कहलाउंगी . .... लड़की कि बात सुनकर पंडित जी के
पैरों तले जमीं निकल चुकी थी . ....पंडित जी ( उदास मन
से ) - गृहलक्ष्मी अब तुम बताओ कि तुम्हें इस कथा से
क्या सीख मिली . ....पत्नी ( घूरती हुयी ) - अब मैं तुम्हारे
जैसे भिक्मंगे के साथ हरगि नहीं रहूंगी मैं भी द्रोपती के
समान पांडवों के जैसे पांच शक्तिशाली आदमिओं
की पत्नी बनकर पांचाली कहलाउंगी . ... पंडित जी - ये तुम
सब क्या कह रहे हो , मैं तो पहले
ही कथा नहीं सुनाना चाहता था ,.. .. हम क्या पता कि इस कथा से हमारे
ही घर मैं कलह फ़ैल जायेगी . पंडित जी ( सर पीट पीट कर )
- हाय रे ! महाभारत कथा . ..
आजकल के बच्चे और उनके सवाल-

बबली- टीचर टीचर ! 'बस' मेल है या फीमेल?

टीचर ने सोचा- सच ए क्यूट क्वेस्चन !

तभी अचानक दूसरे बच्चे बंटी ने जवाब दिया-
टीचर टीचर ! बस फ़ीमेल होती है।

बबली- ऐसा क्यों?

बंटी- क्योंकि सब लोग उस पर चढ़ते हैं,
ईडियट !

टीचर यह उत्तर सुन कर सकते में आ जाती है।

बबली फ़िर उत्सुकता से पूछती है- अगर बस
फीमेल है, और सब उस पर चढ़ते हैं तो उसके
बच्चे क्यों नहीं होते?

टीचर और तनाव में आ जाती है।

बंटी फ़िर जवाब देता है- क्योंकि सब उस पर
पीछे से चढ़ते हैं डफर !

टीचर शर्म से पानी पानी।

लेकिन बबली के सवाल अभी खत्म नहीं हुए-
माना कि सभी पीछे से चढ़ते हैं, पर ड्राइवर
और कंडक्टर तो आगे से चढ़ते हैं,
फिर बच्चे क्यों नहीं होते?

टीचर की साँस रुक रुक कर चलने लगती है।

बंटी सारे शक दूर करते हुए उत्तर देता है-
क्योंकि वो दोनों टोपी पहन कर चढ़ते हैं।

टीचर बेहोश !
😀
एक महिला को मुंबई
में नौकरी मिल गई।
.
वह अकेली ही नौकरी ज्वाइन करने
पहुंची,
वहां कंपनी ने उसे रहने के लिए एक
फ्लैट
भीदेदिया।
.
महिला ने सोचा कि अपने
पति को सूचना दे दूं
ताकि उन्हें चिंता न हो, उसने पति के
लिए
मोबाइल में एसएमएस लिखा परन्तु
गलती से
गलत नंबर पर भेज दिया।
.
जिस आदमी को वह एसएमएस
मिला उसकी पत्नी गुजर गई थी और
वह
अभी-अभी अंतिम संस्कार करके
लौटा था।
.
एसएमएस पढ़ते ही वह आदमी बेहोश
हो गया और उसे अस्पताल में
भर्ती कराना पड़ा।
.
एसएमएस में लिखा था -
.
 मैं सही-सलामत पहुंच गई हूं
और
यहां रहने के लिए अच्छी जगह
भी मिल
गई
है.....
.
आप बिलकुल चिंता मत करना बस
1-2
दो दिन में ही आपको भी बुला लूंगी।
.
.
आपकी पत्नी ........

एक महिला को मुंबई
में नौकरी मिल गई।
.
वह अकेली ही नौकरी ज्वाइन करने
पहुंची,
वहां कंपनी ने उसे रहने के लिए एक
फ्लैट
भीदेदिया।
.
महिला ने सोचा कि अपने
पति को सूचना दे दूं
ताकि उन्हें चिंता न हो, उसने पति के
लिए
मोबाइल में एसएमएस लिखा परन्तु
गलती से
गलत नंबर पर भेज दिया।
.
जिस आदमी को वह एसएमएस
मिला उसकी पत्नी गुजर गई थी और
वह
अभी-अभी अंतिम संस्कार करके
लौटा था।
.
एसएमएस पढ़ते ही वह आदमी बेहोश
हो गया और उसे अस्पताल में
भर्ती कराना पड़ा।
.
एसएमएस में लिखा था -
.
 मैं सही-सलामत पहुंच गई हूं
और
यहां रहने के लिए अच्छी जगह
भी मिल
गई
है.....
.
आप बिलकुल चिंता मत करना बस
1-2
दो दिन में ही आपको भी बुला लूंगी।
.
.
आपकी पत्नी ........

एक महिला को मुंबई
में नौकरी मिल गई।
.
वह अकेली ही नौकरी ज्वाइन करने
पहुंची,
वहां कंपनी ने उसे रहने के लिए एक
फ्लैट
भीदेदिया।
.
महिला ने सोचा कि अपने
पति को सूचना दे दूं
ताकि उन्हें चिंता न हो, उसने पति के
लिए
मोबाइल में एसएमएस लिखा परन्तु
गलती से
गलत नंबर पर भेज दिया।
.
जिस आदमी को वह एसएमएस
मिला उसकी पत्नी गुजर गई थी और
वह
अभी-अभी अंतिम संस्कार करके
लौटा था।
.
एसएमएस पढ़ते ही वह आदमी बेहोश
हो गया और उसे अस्पताल में
भर्ती कराना पड़ा।
.
एसएमएस में लिखा था -
.
 मैं सही-सलामत पहुंच गई हूं
और
यहां रहने के लिए अच्छी जगह
भी मिल
गई
है.....
.
आप बिलकुल चिंता मत करना बस
1-2
दो दिन में ही आपको भी बुला लूंगी।
.
.
आपकी पत्नी ........

I लड़की अपनी सहेलियों से:-
'यार एक पंगा हो गया है।
.
पहली:-'मैं तो खुद बिजी हूँ।

. दूसरी:-'यार मम्मी ने घर जल्दी बुलाया है।
.
तीसरी:-'तूने मेरी हेल्प की थी क्या उस दिन?

चौथी:-'सॉरी डियर, मुझे क्लास में जाना है। --------------  
लड़का अपने दोस्तों से:-
'यार एक पंगा हो गया है। .

पहला:-'बोल भाई कितने बन्दे बुलाऊ?
.
दूसरा:-'काट के रख देंगें सालो को बस तू नाम
बता भाई?
.
तीसरा:-'अबे... गाड़ी निकाल बे!
.
 चौथा:-'भाई तू बस बोल
करना क्या है?
दुनियां गई'तेल लेने।
.
शिक्षा:- (लड़के चाहे कितने भी कमीने हो पर
देते साथ पूरा है) -
         समर्पित
सभी प्यारें दोस्त के लिए ..


AAPKE NAME KA PEHLA WORD BATAYEGA KI AAPKA CHARACTER KAISA HAI

A
A- अक्षर से नाम वाले लोग काफी मेहनती और धैर्य वाले होते हैं। इन्हें अट्रैक्टिव दिखना और अट्रैक्टिव दिखने वाले लोग ज्यादा पसंद होते हैं। ये खुद को किसी भी परिस्थिति में ढाल लेने की गजब की क्षमता रखते हैं। इन्हें वैसी चीज ही भाती है, जो भीड़ से अलग दिखता हो।A- अध्ययन या करियर की बात करें तो किसी भी काम को अंजाम देने के लिए चाहे जो करना पड़े ये करते हैं, लेकिन लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ये कभी हारकर बैठते नहीं। A- ए से नाम वाले लोग रोमांस के मामले में जरा पीछे रहना ही पसंद करते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वे प्यार और अपने करीबी रिश्तों को अहमियत नहीं देते। बस, इन्हें इन चीजों का इजहार करना अच्छा नहीं लगता।A- चाहे बात रिश्तों की हो या फिर काम की, इनका विचार बिल्कुल खुला होता है। सच और कड़वी बात भी इन्हें खुलकर कह दी जाए तो ये मान लेते हैं, लेकिन इशारों में या घुमाकर कुछ कहना-सुनना इन्हें पसंद नहीं।A- ए से नाम वाले लोग हिम्मती भी काफी होते हैं, लेकिन यदि इनमें मौजूद कमियों की बात करें तो इन्हें बात-बात पर गुस्सा भी आ जाता है।

B
B- जिनका नाम बी अक्षर से शुरू होता है वे अपनी जिंदगी में नए-नए रास्ते तलाशने में यकीन रखते हैं। अपने लिए कोई एक रास्ता चुनकर उसपर आगे बढ़ना इन्हें अच्छा नहीं लगता। B- बी अक्षर वाले लोग ज़रा संकोची स्वभाव के होते हैं। काफी सेंसिटिव नेचर के होते हैं ये। जल्दी अपने मित्रों से भी नहीं घुलते-मिलते। इनकी लाइफ में कई राज होते हैं, जो इनके करीबी को भी नहीं पता होता। ये ज्यादा दोस्त नहीं बनाते, लेकिन जिन्हें बनाते हैं उनके साथ सच्चे होते हैं।B- रोमांस के मामले में ये थोड़े खुले होते हैं। प्यार का इजहार ये कर लेते हैं। प्यार को लेकर ये धोखा भी खूब खाते हैं। इन्हें खुद पर कंट्रोल रखना आता है। खूबसूरत चीजों के ये दीवाने होते हैं।

C
c- सी नाम के लोगों को हर क्षेत्र में खूब सफलता मिलती है। एक तो इनका चेहरा-मोहरा भी काफी आकर्षक होता है और दूसरा कि काम के मामले में भी लक इनके साथ हमेशा रहता है। इन्हें आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता है। अच्छी सूरत तो भगवान देते ही हैं इन्हें, अच्छे दिखने में ये खुद भी कभी कोई कसर नहीं छोड़ते।C- सी नाम वाले दूसरों के दुख-दर्द के साथ-साथ चलते हैं। खुशी में ये शरीक हों या न हों, लेकिन किसी के ग़म में आगे बढ़कर ये उनकी मदद करते हैं।C- सी नाम वालों के लिए प्यार के महत्व की बात करें तो ये जिन्हें पसंद करते हैं उनके बेहद करीब हो जाते हैं। यदि इन्हें अपने हिसाब के कोई न मिले तो मस्त होकर अकेले भी रह लेते हैं। वैसे स्वभाव से ये काफी इमोशनल होते हैं।

D
D- डी नाम वाले लोगों को हर मामले में अपार सफलता हाथ लगती है। कभी भाग्य साथ न भी दे तो उन्हें विचलित नहीं होना चाहिए, क्योंकि उनकी जिंदगी में आगे चलकर सारी खुशियां लिखी होती हैं। लोगों की बात पर ध्यान न देकर अपने मन की करना ही इन्हें भाता है। जो ठान लेते हैं ये, उसे कहके ही मानते हैं। इन्हें सुंदर या आकर्षक दिखने के लिए बनने-संवरने की जरूरत नहीं होती। ये लोग बॉर्न स्मार्ट होते हैं। D- किसी की मदद करने में ये कभी पीछे नहीं रहते। यहां तक ये भी नहीं देखते कि जिनकी मदद के लिए उन्होंने अपना हाथ आगे बढ़ाया है वह उनके दुश्मन की लिस्ट में हैं या दोस्त की लिस्ट में।D- डी नाम के लोग प्यार को लेकर काफी जिद्दी होते हैं। जो इन्हें पसंद हो, उन्हें पाने के लिए या फिर उनसे रिश्ता निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। रिश्तों के मामले में इनपर अविश्वास करना बेवकूफी होगी।

E
E- ई या इ से नाम वाले मुंहफट किस्म के होते हैं। हंसी-मजाक की जिंदगी जीना इन्हें पसंद है। इन्हें अपने इच्छा अनुरूप सारी चीजें मिल जाती हैं। जो इन्हें टोका टाकी करे, उनसे किनारा भी तुरंत हो लेते हैं।E- ई या इ नाम वाले लोग जिंदगी को बेतरतीव जीना पसंद नहीं करते। इन्हें सारी चीजें सलीके और सुव्यवस्थित रखना ही पसंद है। E- ई या इ से नाम वाले लोग प्यार को लेकर उतने संजीदा नहीं रहते, इसलिए इनसे रिश्ते पीछे छूटने का किस्सा लगा ही रहता है। शुरुआत में ये दिलफेंक आशिक की तरह व्यवहार करते हैं, क्योंकि इनका दिल कब किसपर आ जाए कह नहीं सकते। लेकिन एक सच यह भी है कि जिन्हें ये फाइनली दिल में बिठा लेते हैं उनके प्रति पूरी तरह से सच्चे हो जाते हैं।

F
F नाम वाले लोग काफी जिम्मेदार किस्म के होते हैं। हां, इन्हें अकेले रहना काफी भाता है। ये स्वभाव से काफी भावुक होते हैं। हर चीज को लेकर ये बेहद कॉन्फिडेंट होते हैं। सोच-समझकर ही खर्च करना चाहते हैं ये। जीवन में हर चीज इनका काफी बैलेंस्ड होता है।
F से शुरू होने वाले नाम के लोगों के लिए प्यार की काफी अहमियत होती है। ये खुद भी सेक्सी और आकर्षक होते हैं और ऐसे लोगों को पसंद भी करते हैं। रोमांस तो समझिए कूट-कूटकर इनमें भरा होता है।

G
G से शुरू होनेवाले नाम वाले लोग दूसरों की मदद के लिए हमेशा ही खड़े होते हैं। ये खुद को हर परिस्थितियों में ढाल लेते हैं। ये चीजों को गोलमोल करके पेश करना पसंद नहीं करते, क्योंकि इनका दिल बिल्कुल साफ होता है। अपने किए से जल्द सबक लेते हैं और फूंत-फूंककर कदम आगे बढ़ाते हैं ये।G से नाम वाले प्यार को लेकर ईमानदार होते हैं। प्यार के मामले में ये समझदारी और धैर्य से काम लेते हैं। कमिटमेंट से पहले किसी पर बेवजह खर्च करना इनके लिए बेकार का काम है।

H
.........
H से नाम वाले लोगों के लिए पैसे काफी मायने रखते हैं। ये काफी हंसमुख स्वभाव के होते हैं और अपने आसपास का माहौल भी एकदम हल्का-फुल्का बनाए रखते हैं। ये लोग दिल के सच्चे होते हैं। काफी रॉयल नेचर के होते हैं और मस्त मौला होकर जीवन गुजारना पसंद करते हैं। झटपट निर्णय लेना इनकी काबिलियत है और दूसरों की मदद के लिए आधी रात को भी ये तैयार होते हैं।प्यार का इजहार करना इन्हें नहीं आता, लेकिन जब ये प्यार में पड़ते हैं तो जी जीन से प्यार करते हैं। उनके लिए कुछ भी कर गुजरते हैं ये। इन्हें अपने मान-सम्मान की भी खबह चिंता होती है।

I

I से शुरू होने वाले नाम के लोग कलाकार किस्म के होते हैं। न चाहते हुए भी ये लोगों के आकर्षण का केन्द्र बने रहते हैं। हालांकि मौका पड़े तो इन्हें अपनी बात पलटने में पल भर भी नहीं लगता और इसके लिए वे यह नहीं देखते कि सही का साथ दे रहे हैं या फिर गलत का। इनके हाथ तो काफी कुछ लगता है, लेकिन उन चीजों के हाथ से फिसलने में भी देर नहीं लगती। I से नाम वाले लोग प्यार के भूखे होते हैं। आपको वैसे लोग अपनी ओर खींच पाते हैं जो हर काम को काफी सोच-विचार के बाद ही करते हैं। स्वभाव से संवेदनशील और दिखने में बेहद सेक्सी होते हैं।

J

J से नाम वाले लोगों की बात करें तो ये स्वभाव से काफी चंचल होते हैं। लोग इनसे काफी चिढ़ते हैं, क्योंकि इनमें अच्छे गुणों के साथ-साथ खूबसूरती का भी सामंजस्य होता है। जो करने की ठान लेते हैं, उसे करके ही मानते हैं ये। पढ़ने-लिखने में थोड़ा पीछे ही रहते हैं, लेकिन जिम्मेदारी की बात करें तो सबसे आगे खड़े रहेंगे ये। j से नाम वाले लोगों के चाहने वाले कई होते हैं। हमसफर के रूप में ये जिन्हें मिल जाएं समझिए खुशनसीब हैं वह। जीवन के हर मोड़ पर ये साथ निभानेवाले होते हैं।

K
K से नाम वाले लोगों को हर चीज में परफेक्शन चाहिए। चाहे बेडशीट के बिछाने का तरीका हो या फिर ऑफिस की फाइलें, सारी चीजें इन्हें सेट चाहिए। दूसरों से हटकर चलना बेहद भाता है इन्हें। ये अपने बारे में पहले सोचते हैं। पैसे कमाने के मामले में भी ये काफी आगे चलते हैं।स्वभाव से ये रोमांटिक होते हैं। अपने प्यार का इजहार खुलकर करना इन्हें खूब आता है। इन्हें स्मार्ट और समझदार साथी चाहिए और जबतक ऐसा कोई न मिले तब तक किसी एक पर टिकते नहीं ये।

L
L से शुरू होने वाले नाम के लोग काफी चार्मिंग होते हैं। इन्हें बहुत ज्य़ादा पाने की तमन्ना नहीं होती, बल्कि छोटी-मोटी खुशियों से ये खुश रहते हैं। पैसों को लेकर समस्या बनती है, लेकिन किसी न किसी रास्ते इन्हें हल भी मिल जाता है। लोगों के साथ प्यार से पेश आते हैं ये। कल्पनाओं में जीते हैं और फैमिली को अहम हिस्सा मानकर चलते हैं ये।प्यार की बात करें तो इनके लिए इस शब्द के मायने ही सबकुछ हैं। बेहद ही रोमांटिक होते हैं ये। वैसे सच तो यह है कि अपनी काल्पनिक दुनिया का जिक्र ये अपने हमसफर तक से करना नहीं चाहते। प्यार के मामले में भी ये आदर्शवादी किस्म के होते हैं।

M

M नाम से शुरू होनेवाले लोग बातों को मन में दबाने वाली प्रवृत्ति के होते हैं। कहते हैं ऐसा नेचर कभी-कभी दूसरों के लिए खतरनाक भी साबित हो जाता है। चाहे बात कड़वी हो, यदि खुलकर कोई कह दे तो बात वहीं खत्म हो जाती है, लेकिन बातों को मन रखकर उस चलने से नतीजा अच्छा नहीं रहता। ऐसे लोगों से उचित दूरी बनाए रखना बेहतर है। इनका जिद्दी स्वभाव कभी-कभार इन्हें खुद परेशानी में डाल देता है। वैसे अपनी फैमिली को ये बेहद प्यार करते हैं। खर्च करने से पहले ज्यादा सोच-विचार नहीं करते। सबसे बेहतर की ओर ये ज्यादा आकर्षित होते हैं।प्यार की बात करें तो ये संवेदनशील होते हैं और जिस रिश्ते में पड़ते हैं उसमें डूबते चले जाते हैं और इन्हें ऐसा ही साथी भी चाहिए जो इनसे जी जीन से प्यार करे।

N
N से शुरू होनेवाले नाम के लोग खुले विचारों के होते हैं। ये कब क्या करेंगे इसके बारे में ये खुद भी नहीं जानते। बेहद महत्वाकांक्षी होते हैं। काम के मामले में परफेक्शन की चाहत इनमें होती है। आपके व्यक्तित्व में ऐसा आकर्षण होता है, जो सामने वालों को खींच लाता है। ये दूसरों से पंगे लेने में ज्यादा देर नहीं लगाते। इन्हें आधारभूत चीजों की कभी कोई कमी नहीं रहती और आर्थिक दृष्टि से सम्पन्न होते हैं ये।कभी-कभार फ्लर्ट चलता है, लेकिन प्यार में वफादारी करना इन्हें आता है। स्वभाव से रोमांटिक और रिश्तों को लेकर बेहद संवेदनशील होते हैं ये।

O
o अक्षर से नाम के लोगों के स्वभाव की बात करें तो बता दें कि इनका दिमाग काफी तेज दौड़ता है। ये बोलते कम हैं और करते ज्यादा हैं, शायद यही वजह है कि ये जल्दी ही उन हर ऊंचाइयों को छू लेते हैं जिनका ख्वाब ये देखा करते हैं। इन सबके बावजूद समाज के साथ चलना इन्हें पसंद है। जीवन के हर क्षेत्र में सफल होते हैं।प्यार की बात करें तो ये ईमानदार किस्म के होते हैं। साथी को धोखा देना इन्हें पसंद नहीं और ऐसा ही उनसे भी अपेक्षा रखते हैं। जिससे कमिटमेंट हो गया, बस पूरी जिंदगी उसपर न्योछावर करने को तैयार रहते हैं ये।

P
P से शुरू होनेवाले नाम के लोग उलझनों में फंसे रहते हैं। वैसे, ये चाहते कुछ हैं और होता कुछ अलग ही है। काम को परफेक्शन के साथ करते हैं। इनके काम में सफाई और खरापन साफ झलकती है। खुले विचार के होते हैं ये। अपने आसपास के सभी लोगों का ख्याल रखते हैं और सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं। हां, कभी-कभार अपने विचारों के घोड़े सबपर दौड़ाने की इनकी कोशिश इन्हें नुकसान भी पहुंचाती है।प्यार की बात करें तो सबसे पहले ये अपनी छवि से प्यार करते हैं। इन्हें खूबसूरत साथी खूब भाता है। कभी-कभार अपने साथी से ही दुश्मनी भी पाल लेते हैं, लेकिन चाहे लड़ते-झगड़ते सही साथ उनका कभी नहीं छोड़ते।

Q
Q से नाम वाले लोगों को जीवन में ज्यादा कुछ पाने की इच्छा नहीं होती, लेकिन नसीब इन्हें देता सब है। ये स्वभाव से सच्चे और ईमानदार होते हैं। नेचर से काफी क्रिएटिव होते हैं। अपनी ही दुनिया में खोए रहना इन्हें अच्छा लगता है।प्यार की बात करें तो ये अपने साथी के साथ नहीं चल पाते। कभी विचारों में तो कभी काम में असमानता इन्हें झेलना ही पड़ता है। वैसे, आपके प्रति आकर्षण आसानी से हो जाता है।

R
R से नाम वाले लोग ज्यादा सोशल लाइफ जीना पसंद नहीं करते। हालांकि, फैमिली इनके लिए मायने रखती है और पढ़ना-लिखना इन्हें नहीं भाता। जो भीड़ करे, उसे करने में इन्हें मजा नहीं आता। ये तो वह काम करना चाहते हैं, जिसे कोई नहीं कर सकता। R से नाम वाले लोग काफी तेजी से आगे बढ़ते हैं और धन-दौलत की कोई कमी नहीं रहती।अपने से ऊपर सोच-समझ और बुद्धि वाले लोग इन्हें आकर्षित करते हैं। दिखने में खूबसूरत और कोई ऐसा जिसपर आपको गर्व हो उनकी ओर आप खिंचे चले जाते हैं। वैसे वैवाहिक जीवन में उठा-पटक लगा ही रहता है।

S
S से नाम वाले लोग काफी मेहनती होते हैं। ये बातों के इतने धनी होते हैं कि सामने वाला इनकी ओर आकर्षित हो ही जाता है। दिमाग से तेज और सोच-विचार कर काम करते हैं ये। इन्हें अपनी चीजें शेयर करना पसंद नहीं। ये दिल से बुरे नहीं होते, लेकिन उनके बातचीत का अंदाज़ इन्हें लोगों के सामने बुरा बना देती है। प्यार के मामले में ये शर्मीले होते हैं। आप सोचते बहुत हैं, लेकिन प्यार के लिए कोई पहल करना नहीं आता। प्यार के मामले में ये सबसे ज्यादा गंभीर होते हैं।

T
T से शुरू होनेवाले नाम के लोग खर्च के मामले में एकदम खुले हाथ वाले होते हैं। चार्मिंग दिखने वाले ये लोग खुशमिजाज भी खूब रहते हैं। मेहनत करना इन्हें उतना अच्छा नहीं लगता, लेकिन पैसों की कभी कमी नहीं होती इन्हें। अपने दिल की बात किसी से जल्दी शेयर नहीं करते ये।प्यार की बात करें तो रिश्तों को लेकर काफी रोमांटिक होते हैं। लेकिन बातों को गुप्त रखने की आदत भी इनमें होती है।

U
U से शुरू होनेवाले नाम के लोग कोशिश तो बहुत-कुछ करने की करते हैं, लेकिन इनका काम बिगड़ते भी देर नहीं लगती। किसी का दिल कैसे जीतना है, वह इनसे सीखना चाहिए। दूसरों के लिए किसी भी तरह ये वक्त निकाल ही लेते हैं। ये बेहद होशियार किस्म के होते हैं। तरक्की के मार्ग आगे बढ़ने पर ये पीछे मुड़कर नहीं देखते।आप चाहते हैं कि आपका साथी हमेशी भीड़ में अलग नज़र आए। वह साथ न भी हो तो आप हर वक्त उन्ही के ख्यालों में डूबे रहना पसंद करते हैं। अपनी खुशी से पहले साथी की खुशियों का ध्यान रखते हैं ये।

V
V से शुरू वाले नाम के व्यक्ति स्वभाव से थोड़े ढीले होते हैं। इन्हें जो मन को भाता है वही काम करते हैं। दिल के साफ होते हैं, लेकिन अपनी बातें किसी से शेयर करना इन्हें अच्छा भी नहीं लगता। बंदिशों में रखकर इनसे आप कुछ नहीं करा सकते।बात प्यार की करें तो ये ये अपने प्यार का इजहार कभी नहीं करते। जिन बातों का कोई अर्थ नहीं या यूं कहिए कि हंसी-ठहाके में कही गई बातों से भी आप काफी गहरी बातें निकाल ही लेते हैं। कभी-कभीर ये बाते आपके लिए ही मुसीबत खड़ी कर देती हैं।

W
W से शुरू होनेवाले नाम के लोग संकुचित दिल के होते हैं। एक ही ढर्रे पर चलते हुए ये बोर भी नहीं होते। ईगो वाली भावना तो इनमें कूट-कूटकर भरी होती है। ये जहां रहते हैं वहीं अपनी सुनाने लग जाते हैं, जिससे सामने वाला इंसान इनसे दूर भागने लगता है। हालांकि, हर मामले में सफलता इनकी मुट्ठी तक पहुंच ही जाती है।प्यार की बात करें तो ये न न करते हुए ही आगे बढ़ते हैं। हालांकि, इन्हें ज्यादा दिखावा पसंद नहीं और अपने साथी को उसी रूप में स्वीकार करते हैं जैसा वह वास्तव में है।

X
X से नाम वाले लोग जरा अलग स्वभाव के होते हैं। ये हर मामले में परफेक्ट होते हैं, लेकिन न चाहते हुए भी गुस्से के शिकार हो ही जाते हैं ये। इन्हें काम को स्लो करना पसंद नहीं, फटाफट निपटाने में ही यकीन रखते हैं ये। बहुत जल्दी चीजों से बोरियत हो जाती है इन्हें। ये क्या करने वाले हैं इस बात का पता इन्हें खुद भी नहीं होता।प्यार के मामले में फ्लर्ट करना इन्हें ज्यादा पसंद है। कई रिश्तों को एकसाथ लेकर आगे चलने की हिम्मत इनमें होती है।

Y
Y से शुरू होनेवाले नाम के लोगों से कभी भी सलाह लें, आपकी सही रास्ता दिखाएंगे वह। खर्च के लिए कभी सोचते नहीं, बस खाना अच्छा मिले तो हमेशा खुश रहेंगे। अच्छी पर्सनैलिटी के बादशाह होते हैं। लोगों को दूर से ही पढ़ लेते हैं ये। इन्हें ज्यादा बातचीत करना पसंद नहीं। धन-दौलत नसीब तो होती है, लेकिन इन्हें पाने में वक्त लग जाता है।
बात प्यार की करें तो इन्हें अपने साथी की कोई बात याद नहीं रहती। हालांकि सच्चे, खुले दिल और रोमांटिक नेचर के होने के कारण इनकी हर गलती माफ भी हो जाती है।

Z
Z से नाम वाले लोग दूसरों से काफी जल्दी घुल-मिल जाते हैं। गंभीरता इनके स्वभाव में है, लेकिन बड़े ही कूल अंदाज में ये सारे काम करते हैं। जो बोलते हैं साफ बोलते हैं और जिंदगी को इंजॉय करना इन्हें आता है। न मिलने वाली चीजों पर रोने की बजाय उसे छोड़कर आगे बढ़ना इन्हें पसंद है। इन्हें दिखावा नहीं पसंद। इनकी सादगी को देख इन्हें बेवकूफ समझना बहुत बड़ी बेवकूफी होगी। स्वभाव से ये रोमांटिक होते हैं। आपकी ओर कोई भी बड़ी आसानी से अट्रैक्ट हो जाता है। अपने प्यार के सामने आप किसी को अहमियत नहीं देते