Saturday, September 13, 2014

महिलाओं की तारीफ में -

हम महिलाओं को जो कुछ देते हैं
उसके बदले में वे हमें
उससे ज्यादा लौटाती हैं
यदि आप उन्हें प्यार दें,
तो वे आपको संतान देती हैं ॥
यदि आप उन्हें मकान दें,
तो वे आपको घर देती हैं ॥
यदि आप उन्हें अनाज दें,
तो वे आपको भोजन देती हैं ॥
यदि आप उन्हें मुस्कराहट दें,
तो वे आपको अपना दिल दे देती हैं ॥
हम उन्हें जो कुछ भी दें,
बदले में वे हमें कुछ ज्यादा ही लौटाती हैं ॥
इसलिए यदि हम उन्हें कोई
छोटी-मोटी तकलीफ दें,
तो हमें एक बहुत बड़ी मुसीबत के लिए तैयार रहना चाहिए ॥

💖

No comments:

Post a Comment