Saturday, September 13, 2014

क्यों बीवी के जन्मदिन का तोहफ़ा💝 हर साल का सबसे बड़ा सवाल होता है...

आइए जानते हैं

🎁तोहफे में घड़ी ⌚दी
बीवी: समय⏰ देखने से क्या मिलेगा... मेरा समय तो तभी से खराब हो गया जब मैंने तुमसे शादी करी।
मैं: 😖

🎁तोहफे में गह़ना💍💎 दिया
बीवी: फालतू पैसों 💸की बर्बादी करी... पुरानी डिजाइन के है। वैसे भी मैं कौन सा कुछ पहन पाती हूँ... आखिरी बार तो तुम्हारी साली की शादी में 2 महिने पहले पहने थे।
मैं: 😐

🎁तोहफे में मोबाइल 📱दिया
बीवी: मेरे पास तो पहले से हैं, और वैसे भी तुम्हारा वाला ज्यादा अच्छा है।
मैं: ठीक हैं, तो मैं बदल कर मेरे जैसा ला देता हूँ ।
बीवी: रहने दो, महंगा होगा। वैसे भी मुझे उसके फंक्शन्स समझ नहीं आते।
मैं: 😳

🎁तोहफे में सेन्ट/ डिओ दिया
बीवी: ये नहीं नहाने 🚿🛀वालों के चोचले हैं... और ये मुझे देकर साबित क्या करना चाहते हो?
मैं: 😨

🎁तोहफे में रेशमी साड़ी दी
बीवी: ये कौन पहनता है आजकल? कभी कभार किसी त्योहार या शादी ब्याह में पहनेंगे फिर रखी रहेगी।
मैं:😒

🎁तोहफे में सूट दिया
बीवी: फिर पैसों 💸की बर्बादी... इतने सारे सूट पड़े पड़े सड़ रहे हैं। इसको भी रखने का सर दर्द ले आए...
मैं: 😕

🎁तोहफे में गुलदस्ता 💐दिया
बीवी: ये फूल पत्ती में क्यों पैसे बहा आए? इससे अच्छे फूल 🌹तो बाहर गमले में लगे है।
मैं बाहर गमले से फूल ले आया
बीवी: ये क्यों तोड़ दिया? दिखने में कितने अच्छे लगते थे और वैसे भी मैंने इसे कल सुबह की पूजा 🙏के लिए छोड़ा था।
मैं:😯

🎁तोहफे में कुछ नहीं दिया
बीवी: आज क्या दिन है?
मैं: सोमवार
बीवी: ऊहुँ... तारीख📅?
मैं: 17 जूलाई
बीवी: तो??!
मैं: तो, हैप्पी बर्थडे!!!
बीवी: बस!!! मेरा तोहफ़ा कहाँ है?
मैं:😖😯😶😱

No comments:

Post a Comment