Sunday, October 12, 2014

हत्या और कत्ल में क्या फर्क है? शायद शब्द अलग अलग है लेकिन मतलब एक ही है।

फर्क जानने के लिये नीचे का नुस्खा आजमायें।

ऑफीस से घर पहुंच कर पत्नी को कहो कि वह हत्यारिन लग रही हैं। शर्तिया रात का ख़ाना नहीं मिलेगा।

लेकिन अगर आपने कहा कि
कातिल
लग रही हैं तो शाम कि चाय पकोड़ों के साथ मिलेगी।

कृपया संभल के शब्दों का प्रयोग करें।



No comments:

Post a Comment