Wednesday, October 15, 2014

हम उत्तर प्रदेश के हैँ और जैसा के आप जानते हैँ कि हम अपनी मस्ती और अल्हड़ रवैये के लिये विश्व प्रसिध्द हैँ क्योँ . . .

क्योँकि हमारे यहाँ चीजेँ कभी खतम नहीँ होती , बस ओरा जाती हैँ

 क्योँकि हमारे यहाँ कभी धूप नहीँ निकलती ,हमेशा घाम होता है . .

क्योँकि हमारे पास सिर नहीँ मूड होता है . .

जिसमेँ कभी दर्द नहीँ होता बस ये पिराता है . .

क्योकि हमारे यहाँ कोई toilet नहीँ जाता बस हम निपटने जाते हैँ . . .

क्योँकि हमारे यहाँ कभी सीवर ओवर फ्लो नहीँ होता , बस हर जगह पनारा बहता है . . .

हम कटने पे बोरोलीन लगाते हैँ क्योकि डिटाल परपराता है .

हम कपड़े धोया नहीँ करते बस कचार देते हैँ . . .

और हमारे यहाँ कपड़े सूखते नहीँ बस हरक जाते हैँ . .

क्योँकि हम कभी पेट भर नहीँ खाते बस थोड़ा चाप के खाते हैँ . . .

हमारे यहाँ मच्छड़ काटते नहीँ बस उचार देते हैँ . . .

क्योँकि यहाँ कोई शिकायत नहीँ करता बस ओरहना देता है . .

यहाँ कोई धमकी नहीँ देता बस हड़का देता है . . .

क्योँकि हम लड़ाई सुलझाते नहीँ बस फरिया लेते हैँ . . .

और तो और हमारे यहाँ कभी रात नहीँ होती बस अन्हियारा हो जाता है . . .

तो भैया गर्व से कहो कि हम उत्तर प्रदेश के आपके बड़े भईया हैँ ।

No comments:

Post a Comment