Thursday, October 9, 2014

मरीज:- डॉ. साहब, जल्दी कुछ करो, मेरे पैरों पर एक औरत ने गाड़ी चढा दी.
डॉ ने अच्छे से चेक किया और पाया कि मामूली चोट है पर मरीज घबराया हुआ है।
.
डॉ.:- ओ हो, भाई अॉपरेशन करना पडेगा,,, बहुत खर्चा आयेगा... तैयार हो?
मरीज:- कुछ भी करो जल्दी करो। कमीनी ने मरा सोच कर उठाया भी नही !

इतने में ही डॉ की बीवी का फोन आया..

डॉ:- हेलो ..

बीवी:- हैलो छोड़ो, ये बताओ
मैं क्या करूं? मुझसे कार चलाते में एक आदमी मर गया! जै हिंद चौक पर।

डॉ:- आदमी ने कपड़े कैसे पहन रखे थे ?
पत्नी:- हरी टी शर्ट और काली पैंट !!

डॉ:- ओ हो, तो उसे तुमने मारा है!! पुलिस खूनी को तलाश करती हुई घूंम रही है..
.
पत्नी:- तो अब क्या करूं ?

डॉ:- करना क्या है, 4-6 महीने के लिए मायके भाग जा जल्दी..

पत्नी:- ठीक है जा रही हूँ !

मरीज:- डॉ साहब करो ना कुछ।

डॉ:- भाई कोई गोली नही लग गई तेरे को! ये ले रूपये और
चार बियर ले आ, दोनो पियेंगे....
और हां, हरी टी शर्ट निकाल के जा...


No comments:

Post a Comment