Friday, September 19, 2014

कोई टोपी तो कोई अपनी पगड़ी बेच देता है..
मिले अगर भाव अच्छा, जज भी कुर्सी बेच देता है,

पुलिस वाला तो चौराहे पर वर्दी बेच देता है,

जला दी जाती है ससुराल में अक्सर वही बेटी..
के जिस बेटी की खातिर बाप किडनी बेच देता है,

कोई मासूम लड़की प्यार में कुर्बान है जिस पर..
बनाकर वीडियो उसका, वो प्रेमी बेच देता है,

ये कलयुग है, कोई भी चीज़ नामुमकिन नहीं इसमें..
कली, फल फूल, पेड़ पौधे सब माली बेच देता है,

किसी ने प्यार में दिल हारा तो क्यूँ हैरत है लोगों को..
युद्धिष्ठिर तो जुए में अपनी पत्नी बेच देता है...!!

अजीब है न हमारे देश का संविधान !
'गीता' पर हाथ रखकर कसम खिलायी जाती है सच बोलने के लिये....
मगर 'गीता' पढ़ाई नहीं जाती सच को जानने के लिये..!!
                     
यथार्थ गीता।

धन से बेशक गरीब रहो
पर दिल से रहना धनवान
अक्सर झोपडी पे लिखा होता है "सुस्वागतम"
और महल वाले लिखते है "कुत्ते से सावधान"


Some good 2 liners collection ... with deep meanings. ...

: बुलंदी की उडान पर हो तो ,
जरा सब्र रखो।
परिंदे बताते हैं कि ,
आसमान में ठिकाने नही होते ।।


: चढ़ती थीं उस मज़ार पर चादरें बेशुमार ,
लेकिन बाहर बैठा कोई फ़क़ीर सर्दी से मर गया।।


: कितनी मासुम सी ख़्वाहिश थी इस नादांन दिल की ,
जो चाहता था कि.. शादी भी करूँ और ....
ख़ुश भी रहूँ ।।


: छत टपकती है उसके कच्चे घर की , वो किसान फिर भी बारिश की दुआ माँगता है ।।


: तेरे डिब्बे की वो दो रोटिया कही भी बिकती नहीं ,
माँ ...........
होटल के खाने से आज भी भूख मिटती नहीं ।।


: इतना भी गुमान न कर आपनी जीत पर " ऐ बेखबर "
शहर में तेरे जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के हे....।।


: सीख रहा हूं अब मैं भी इंसानों को पढने का हुनर ,
सुना है चेहरे पे किताबों से ज्यादा लिखा होता है ।।


: लिखना तो ये था कि खुश हूँ तेरे बगैर भी ,
पर कलम से पहले आँसू कागज़ पर गिर गया ।।


: " मैं खुल के हँस तो रहा हूँ फ़क़ीर होते हुए ,
वो मुस्कुरा भी न पाया अमीर होते हुये ।।

Kitni fikra he Kudrat ko meri tanhai ki,
Jagte rahte he raatbhar sitare mere liye.

Uski jeet se hoti he khushi mujhko,
Yahi jawab mere paas apni haar kaa tha.

Uske haatho ka khilona hi sahi khush hu me,
Kuch der ke liye hi sahi mujhe chahta to hai

Me fanaa ho gaya afsos woh badla bhi nahi,
Meri chahto se bhi sacchi rahi nafrat uski.

Woh azab shakhs tha ae zindagi jise samajh bhi na samajh saka,
Mujhe chahta bhi ghazab ka tha mujhe chorkar bhi chala gaya.
_______________________________________________
Tamaana lay gaye mujhy pakay makan ki asim,
Mein apny gaon k matches makan se bhi gaya.....

A Junior in office dialled his boss's extension by mistake & said:
Hey, send a coffee in my cabin in 2 min 
Boss Shouted: Do u know whom u r talking 2? 
Jr : No!
Boss: I'm the BOSS 👺
Jr (in same tone): do u know whom u r talking to?
Boss: No!
Jr : THANK GOD (& disconnected) 


I want to share a thought with you my loving People-Please read-

A Professor was teaching.
He asked his students, 'why do we shout in anger?
Why do people shout at each other when they are upset?'
The students thought for awhile.
One said, because we lose our calm.
But why shout when the other person is just next to you?
Asked the professor.
Isn't it possible to speak to him or her with a soft voice?
Why do you shout at a person when you are angry?
The students gave some answers but none satisfied the Professor.
Finally he explained,
'when two people are angry at each other, there is a distance in their hearts psychologically.
To cover the distance,
they must shout to be able to hear each other.
The angrier they are,
the stronger they will shout to hear each other through that great distance.
Then the Professor asked,
'What happens when two people fall in love?
They don't shout at each other but talk softly.
Why?
Because their hearts are psychologically close.
The distance between them is very close.
The Professor continued, 'When they love each other even more, what happens?
They don't speak, only whisper and they even get closer to each other in their love.
Finally they even need not whisper, they only look at each other and that's all.....
So next time you shout on a loved one, know that you are creating distance between your heart and that person’s heart. Experience says a gentle answer turns away wrath, but a harsh word stirs up anger.
PLS SHARE with as many friends as u can.
U maybe healing a hot tempered person today...
Enjoy every moment.
"Life is easy".
Don't make it complex.

Dedicated to all my busy friends.....


     ज़िन्दगी के इस कश्मकश मैं
     वैसे तो मैं भी काफ़ी बिजी हुँ ,
     लेकिन वक़्त का बहाना बना कर ,
अपनों को भूल जाना मुझे आज भी नहीं आता !

जहाँ यार याद न आए वो तन्हाई किस काम की, बिगड़े रिश्ते न बने तो खुदाई किस काम की, बेशक अपनी मंज़िल तक जाना है ,

पर जहाँ से अपना दोस्त ना दिखे
वो ऊंचाई किस काम की!!!

जन्म लिया है तो सिर्फ साँसे मत लीजिये,
जीने का शौक भी रखिये..

शमशान ऐसे लोगो की राख से...
भरा पड़ा है
जो समझते थे,,,
दुनिया उनके बिना चल नहीं सकती.

हाथ में टच फ़ोन,
बस स्टेटस के लिये अच्छा है…
सबके टच में रहो,
जींदगी के लिये ज्यादा अच्छा है…

ज़िन्दगी में ना ज़ाने कौनसी बात "आख़री" होगी,
ना ज़ाने कौनसी रात "आख़री" होगी ।
मिलते, जुलते, बातें करते रहो यार एक दूसरे से,
ना जाने कौनसी "मुलाक़ात" आख़री होगी.

नींद और मौत में क्या फर्क है...?
किसी ने क्या खूबसूरत जवाब दिया है....
"नींद आधी मौत है"
और
"मौत मुकम्मल नींद है"

जिंदगी तो अपने ही तरीके से चलती है....
औरों के सहारे तो जनाज़े उठा करते हैं।
सुबहे होती है , शाम होती है
उम्र यू ही तमाम होती है ।
कोई रो कर दिल बहलाता है और कोई हँस कर दर्द छुपाता है.

क्या करामात है कुदरत की, ज़िंदा इंसान पानी में डूब जाता है और मुर्दा तैर के दिखाता है...

बस के कंडक्टर सी हो गयी है
जिंदगी यारो।
सफ़र भी रोज़ का है और
जाना भी कही नहीं।.....🌹

"रेस मे जीतनेवाले घोडे
को तो पता भी नही होता कि जीत
वास्तव मे क्या है , वो तो अपने
मालिक द्दवारा दी गई तकलिफ
कि वजह से ही दौडता है , इसलिए
यदि आपके जीवन मे कभी कोई
तकलिफ आए तो समज
लेना कि आपका उपरवाला
आपको जीताना चाहता है ।

Wednesday, September 17, 2014

🈴अगर जींदगी मे कुछ पाना हो तो,,,
तरीके बदलो....., ईरादे नही..


🈴जब सड़क पर बारात नाच
रही हो तो हॉर्न मार-मार के परेशान ना हो......
गाडी से उतरकर थोड़ा नाच लें...,
मन शान्त होगा।
टाइम तो उतना लगना ही है..!


🈴इस कलयुग में
रूपया चाहे कितना भी गिर जाए,
इतना कभी नहीं गिर पायेगा,
जितना रूपये के लिए इंसान गिर चूका है...
सत्य वचन....


🈴रास्ते में अगर मंदिर देखो तो,,,
प्रार्थना नहीं करो तो चलेगा
.
.
पर
रास्ते में एम्बुलेंस मिले तब प्रार्थना जरूर करना,,,
शायद कोई जिन्दगी बच जाये


🈴जिसके पास उम्मीद हैं,
वो लाख बार हार के भी,
नही हार सकता..!


🈴बादाम खाने से
उतनी अक्ल नहीं आती...
जितनी
धोखा खाने से
आती है.....!


🈴एक बहुत अच्छी बात
जो जिन्दगी भर याद रखिये,,,
आप का खुश रहना
ही आप का बुरा चाहने वालों के लिए
सबसे बड़ी सजा है....!


🈴खुबसूरत लोग हमेशा अच्छे नहीं होते,
अच्छे लोग हमेशा खूबसूरत नहीं होते...!


🈴रिश्ते और रास्ते एक ही सिक्के
के दो पहलु हैं...
कभी रिश्ते निभाते निभाते रास्ते खो जाते हैं,,,
और कभी रास्तो पर चलते चलते रिश्ते बन जाते हैं...!


🈴बेहतरीन इंसान अपनी मीठी जुबान से ही जाना जाता है,,,,
वरना
अच्छी बातें तो दीवारों पर भी लिखी होती है...!


🈴दुनिया में कोई काम "impossible" नहीं,,,
बस होसला और मेहनत की जरूरत है...l


पहले मैं होशियार था,
इसलिए दुनिया बदलने चला था,,,
आज मैं समझदार हूँ,
इसलिए खुद को बदल रहा हूँ...।।


"उसकी पलकों से आँसू को चुरा रहे थे हम, उसके ग़मोको हंसींसे सजा रहे थे हम, जलाया उसी दिए ने मेरा हाथ जिसकी लो को हवासे बचा रहे थे हम"



 मोहब्बत का नतीजा दुनिया में हमने
बुरा देखा है ,
जिन्हे दावा था वफ़ा का उन्हें भी हमने
बेवफा देखा है ....!


: बचपन में जब धागों के बीच माचिस
को फसाकर फोन-फोन खेलते थे...

तो मालूम नहीं था एक दिन इस फोन
में जिन्दगी सिमटती चली जायेगी...!!


 "काश कोई हम पर प्यार जताता, हमारी आंखों को अपने होंठों से छुपाता, हम जब पूछते कौन हो तुम, मुस्कुरा कर वो अपने आप को हमारी जान बताता"



 शायद ये ज़माना
उन्हे भी पूजने लगे...
कुछ लोग इसी ख़याल से
पत्थर के होने लगे...



‬: दो ल्फज मेरे अजीज दोस्तो के नाम....
                 
" अपनी दोस्ती का बस इतना सा असूल है...
ज़ब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है ।। "


 एक छुपी हुई पहचान रखता हूँ,
बाहर शांत हूँ, अंदर तूफान रखता हूँ,

रख के तराजू में अपने दोस्त की खुशियाँ,
दूसरे पलड़े में मैं अपनी जान रखता हूँ।

बंदों से क्या, रब से भी कुछ नहीं माँगा
मैं मुफलिसी में भी नवाबी शान रखता हूँ।

मुर्दों की बस्ती में ज़मीर को ज़िंदा रख कर,
ए जिंदगी मैं तेरे उसूलों का मान रखता हूँ।



गिरना भी अच्छा है ,
औकात का पता चलता है ....
बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को …
अपनों का पता चलता है !
जिन्हें गुस्सा आता है
वो लोग सच्चे होते हैं ,
मैंने झूठों को अक्सर
मुस्कुराते हुए देखा है …… !!!
सीख रहा हूं अब मैं भी
इंसानों को पढने का हुनर ,
सुना है चेहरे पे किताबों से
ज्यादा लिखा होता है " ~


"बक्श देता है'खुदा'उनको,
जिनकी'किस्मत'ख़राब होती है...
वो हरगिज नहीं'बक्शे'जाते है,
जिनकी नियत खराब होती है.
कोई रो कर दिल बहलाता है और कोई हँस
कर दर्द छुपाता है.
क्या करामात है कुदरत की, ज़िंदा इंसान
पानी में डूब जाता है और मुर्दा तैर के
दिखाता है.
मौत को देखा तो नहीं, पर शायद वो बहुत
खूबसूरत होगी,
कम्बख़त जो भी उस से मिलता है,
जीना छोड़ देता है..
ग़ज़ब की एकता देखी लोगों की ज़माने
में .
ज़िन्दों को गिराने में और मुर्दों को उठाने
में .."

Faasle Aise Bhi Honge Ye Kabhi Socha Na Tha
Saamne Baitha Tha Mere Aur Vo Mera Na Tha
Raat Bhar Us Ki Hi Aahat Kaan Main Aati Rahi
Jhaank Kar Dekha Gali Main Koi Bhi Aaya Na Tha
Aks To Maujud Thay Par Aks Tanhaai Ke Thay
Aaina To Tha Magar Us Main Tera Chehra Na Tha
Aaj Us Ne Dard Bhi Apne Alahada Kar Diye
Aaj Main Roya To Mere Saath Vo Roya Na Tha
Ye Sabhi Viraniyaan Us Ke Juda Hone Se Thin
Aankh Dhundhalaai Hui Thi Shahar Dhundhlaaya Na Tha
Yaad Karke Aur Bhi Taklif Hoti Thi “Adeem”
Bhool Jaane Ke Siva Ab Koi Bhi Chaara Na Tha

 लम्हों की खुली किताब हैं ज़िन्दगी …. ख्यालों और सांसों का हिसाब हैं ज़िन्दगी …. कुछ ज़रूरतें पूरी ,कुछ ख्वाहिशें अधूरी ….. इन्ही सवालों के जवाब हैं ज़िन्दगी


 गम ने हसने न दिया, ज़माने ने रोने न दिया! इस उलझन ने चैन से जीने न दिया! थक के जब सितारों से पनाह ली! नींद आई तो तेरी याद ने सोने न दिया!


 जन्नत मैं सब कुछ हैं मगर मौत नहीं हैं .. धार्मिक किताबों मैं सब कुछ हैं मगर झूट नहीं हैं दुनिया मैं सब कुछ हैं लेकिन सुकून नहीं हैं इंसान मैं सब कुछ हैं मगर सब्र नहीं है


📕📗📘📙📚📒📔📓

 जाहिर सूचना
अपने बच्चो के खातिर जर्रुर पड़े

आज मुझे मेरे बच्चे ने मुझे स्कुल से घर आकर कहा की पप्पा में स्कुल नहीं जाऊंगा ।मेने पुछा क्यों नहीं जाएगा।
तब उसने कहा की पापा में थक जाता हु
स्कूल की पढाई और ये प्रोजेक्ट अब में क्या करू पडाई करू या इन प्रोजेक्ट के पीछे दोडू

आज स्कूल में पढाई से ज्यादा बच्चे को प्रोजेक्ट पर जोर दिया जा रहा।

आज एक प्रोजेक्ट बनाने जाय तो कम से कम 50/100 रूपए लगते

महीने में कम से कम 6/7 प्रोजेक्ट बनाने पड़ते ।
अगर नहीं बने तो टीचर मार्क काट देती।
अब हर स्कूल में पढाई+प्रोजेक्ट के मार्क जोड़े जाते है।

अगर पढाई अच्छी की हो और प्रोजेक्ट नहीं बनाया हो ।

तो बच्चो के ओरिजन मार्क भी काट दिया जाता ।

इसी डर से इस महगाई में आम जनता क्या करे ।

उन्हें मार्किट से लाना पड़ता ।इतनी महंगाई में

आज हर जगह पे ये चल रहा स्कूल वाले और दूकानदार मिल के ये काम कर रहे।

और ये प्रोजेक्ट आकिर हमें ही बनाना पड़ता अभि 5/6 साल के बचे इतने भारी भारी प्रो कहा से बना सकते ।

अगर नहीं बना के लेके जायेंगे तो ।

टीचर बच्चो को मारती और मार्क भी कट देती है

आज सीनियर जूनियर के बच्चे ठीक से बोल भी नहीं पाते और उन्हें प्रोजेक्ट बनाने दिया जाता।

आखिर वो प्रोजेक्ट उनके मम्मी या थके हारे ऑफिस आये पापा को बनाना पड़ता हे।

आज हर पेरेंन्स परेशान

अगर टीचर को बोलने जाए तो
तो टीचर धमकी देती हे की आप अपने बचे के कोई म्युनसिपार्टी स्कूल में दाल दो ।

स्कूल में मन चाहे वे से फीस ले रहे।
6 /6 महीने की एडवांस फ़ीस लेते है ।
अगर फीस भरने मैं लेट हुए तो पर दिन के हिसाब से पेनल्टी भरवाते हैं

आज छोटा आदमी फ़ीस भरने के लिए अपने घर उसे दागिने गिरवी रखने पड़ते
क्या करे मजबूरी हे

और बच्चों को सभी के बिच मैं शरमिंदा करते हैं

क्या पहले लोगो की पढाई अच्छी नहीं थी ।

क्या पहले लोग बिना प्रोजेक्ट बनाए नहीं पड़ते ।

क्या पहले 6 /6 महीने की फ़ीस दिए बिना नहीं पड़ते ।

एसे ही लोग डाक्टर, वकील ,जज ,टीचर ,सरकारी कमर्चारी बन गए ।

ये सब अभी एक प्रकार का धंदा बना दिया ।इन स्कूल वालो ।

आज जितना वजन बच्चो का नहीं होता उससे ज्यादा उनका बैग का वजन होता ।

एक दिन आएगा जब वो ही बच्चा धिरे धीरे बड़ा होगा पर उशकी कमर जब तक जुक चुक्की होगी।।

आज टीचर के कहने पर बच्चो को रोज रोज नए टिफ़िन बनाना पड़ता।

रोज नए नए डिश बनानी पड़ती।

हफ्ते में एक दिन फल देके भेजना पड़ता एक दिन ये एक दिन वो ये क्या लगा रखा हे

आज स्कूल से उनकी किताबे ही लेनी पड़ती हे ।

नोट बुक 4 लाइन 2 लाइन की जब की मार्किट से महंगी होती ।

अगर नही ले बोलते ये नहीं चलेगी वो नहीं चलेगी

आखिर इन्क्की दादागिरी के आगे हमे जुकना ही पड़ता।

मेरा येही कहना है कब तक हम जुकेंग

जागो भाइयो जागो
अगर अब नहीं जागे
तो कभी नहीं जागोगे

आज हमारे एसे कितने भाई जो गरीबी की मार से आगे नहीं बोल पा रहे ।

अब हमें इन बच्चो के हर स्कूल में टीचरो से लड़ना होगा ।

मेरी आप से विनती ये मेसेज इतना फेल्लाओ

की हर गल्ली, हर मोह्हले, हर स्कूल, हर टीचर ,

यहाँ तक की देश के नए प्रधान मत्री तक पहुच जाए।

ये आपके बच्चो का भविष्य की बात
जागो भाई यो जागो
इसे इतना सेयर करो की हर घर में जाना चाहिए ।
ये सब की प्रोब्लम बन गई है

                       
                   धन्यावाद


Best joke for working people
❤A true Fact of Private Job Life❤👍


Beemar Employee se uski biwi boli - Iss bar koi janwaro ke doctor ko dikhao? Tabhi aap theek hoge??

Pati - Woh kyon ??

Biwi -
Roz Subah 🌞 Murge ki tarah jaldi uthh jate ho.... 🐓

Ghode ki tarah bhag ke office chale jate ho...🐎

Gadhe ki tarah dinbhar kaam karte ho...🐴

Lomadi ki tarah idhar-udhar se information batorkar Report banate ho...🐺

Bandar ki tarah client ke ishare par nachte ho...🐒

Ghar aakar pariwar par kutte ki tarah chillate ho....🐕

Aur fir Bhainse ki tarah khaa kar so jate ho...🐃

Insaano ka doctor🏥 tumhe kya khakh thik kar payega!!!!

😝🙏😂🐒🐴🐘🐃🐓🐕🐂🐈🐮🐃

Monday Night:
------------------------------
Wife: Aaj tum daaru peeke aaye ho ! Kyun?
Husband : Arre Aaj office mai foreign clients k saath meeting thi to peeni padi

Tuesday Night:
-------------------------------
Wife: Aaj tum fir daaru peeke aaye ho ! Kyun?
Husband : Arre Aaj mere ek friend ki engagement thi to Usne party di isliye

Wednesday Night:
------------------------------------
Wife: Aaj bhi tum peeke aaye..
Husband: Arre Aaj ek friend ka breakup ho gaya...WO bahut udaas tha to Uska mood fresh karne ke liye...

Thursday Night:
---------------------------------
Wife: Aaj fir se...Ab kiska breakup ho gaya?
Husband: Breakup nahi....Aaj Office mai work load tha...bahut tension thi....isliye

Friday Night:
----------------------------
Wife: Aaj kyun?
Husband : Arre jis friend ki engagement thi na Tuesday ko, Aaj uski shaadi thi...to khushi ke mauke pe to....samajh gayi na

Saturday Night:
-------------------------------
Wife: hmmm...Ab?
Husband : Aaj purane school friends mil gaye the to WO disco le gaye aur zabardasti pila di...maine bahut mana bhi kiya par maane nahi...

Sunday Night:
----------------------------
Wife (gusse se): Ab Aaj kya ho gaya..?

Husband : AADMI EK DIN BHI APNI MARJI SE NAHI PI SAKTA HAI KYA...??

🍷🍷

Main sun k uski sub batain,
Faqat itna hi kehta tha,
Khafa hona mana laina,
Yeh sadiyon say riwayat hay,
Gilay shikway karo mujh say,
Tumhain janan ijazat hay,
Magar ik baat meri bhi,
Tum yaad rakh laina,
Kabhi aisa bhi hota hay,
Hawa’ain rukh badalti hain,
Khata’ain ho hi jati hain,
Khafa hona bhi mumkin hay,
Khata hona bhi mumkin hay,
Hamaisha yaad rakhna tum,
Ta’aluq toot janay say,
Kabhi toota nahin kertay…!

 Baton say bhee yeh gham kyon kam naheen hotey
Aansuon sey dil k koney nam naheen hote

Thee bahut umeed to apnon sey is dil ko kabhee
Par hameshaa saath ye hamdam naheen hote

Bebasee hansne lagee khaamoshi ab hai goonjtee
Band kamron men koyee mausam naheen hote

Jab khushee hai naachtee gaatee hai man kee har kalee
Un gharon men kyaa kabhee maatam naheen hote

Pyaar sab miltaa jinhen ranjish naheen koyee kabhee
Kyaa kabhee aise dilon men gham naheen hote

Yaad to karte hain unko ham sadaa hee raat din
Khwaab men unke kabhee kyaa ham naheen hote



Mohabat khawab hoti hai,
Mohabat baat hoti hai,

Ager koi pooch bethey to
mohabat raaz hoti hai,

Machalti hui umangon ka
sohana saath hoti hai,

Ager koi dhondna chahy to
mohabat nayab hoti hai,

Mohabat yun b hoti hai
kurbay zaat hoti hai,

Mohabat phool hai shayid!
Ghamon ki dhool hai shaid!

Ksi ka saath hai shaid!
Chamakti raat hai shaid!

Mohabat pur skøøn b hai.,
Mager!
Betaab hoti hai!


"बेवफा बनकर कैसे जी लेते हैं लोग,
हंस कर इस राज को जानने में ही हस्ती फन्ना हो गया,
मैं कब तक भरम में रखूं खुद को,
दुनिया कहने लगी की तू तो बेवफा हो गया"


"जिसने हमको चाहा, उसे हम चाह न सके,
जिसको चाहा उसे हम पा न सके,
यह समजलो दिल टूटने का खेल है,
किसी का तोडा और अपना बचा न सके!"


"बेदर्द दुनिया में अभी जीना सीख रहा हूँ,
अभी तो मैं दुखों के जाम पीना सीख रहा हूँ,
कोशिश करूंगा तुम्हे मैं भी भुलाने की,
अभी तो मैं तेरे झूठे वादों को भुलाना सीख रहा हूँ."


 "कुछ मतलब के लिए ढूँढते हैं मुझको,
बिन मतलब जो आए तो क्या बात है,
कत्ल कर के तो सब ले जाएँगे दिल मेरा,
कोई बातों से ले जाए तो क्या बात है."


Tuesday, September 16, 2014

Sardar:- Yaar toothbrush dena mere brush ka 1 baal toot gaya h.
Dukardar:- 1 baal toota to naya Q le rahe ho.
Sardar:- Jo tuta h wo akhiri tha...
-----------------------

Sardar:- Bhai 2 ticket dena.
Conductor:- 2 kyu.
Sardar:- 1 kho jaye to dusra kaam ayega.
Conductor:- Agar dono kho gaye to.
Sardar:- Abe fir paas kab kaam ayega.

-----------------------

Sardarji jab exam dene gaye to wo apne saath plumber ko kyun le gaye..?
Kyunki sardarji ko khabar mili thi ki paper leek ho gaya h...

-----------------------

Sardar flight me pilot ka
headphone cheen raha tha. Pilot:-
Ye kya kar rahe ho..?
Sardar:- Accha ji Ticket hum le aur Gaane tum suno...

-----------------------

 Sardarni:- Please bike tez na chalao mujhe dar lag raha hai.
Sardar:- Agar tujhe bhi dar lag raha h to meri tarah ankhein band kar le...
-----------------------

 Sardar ko chand par bhejne ka faisla hua.
Aadhe raste jakar sardar rocket se kood gaya or chillaya
kamino aaj to amawasya h, chand to hoga hi nahi...

-----------------------

 1 Sardar ko exam me koi sawal nahi aata tha to sardar ne har sawal ke neche |||||||||| lines laga di or likha Scratch kar ke answer padh lo...

-----------------------

Sardar ne apni wife ko 1 whisky ka peg diya to wife:- Chhiiii !! kitna kadva h.
Sardar:- Aur tu sochti h main roz Ash karta hu...
-----------------------

1 bar 300 sardar ship me travel kar rahe the lekin sare maar gaye.
Kese..?
Ship bichme khrab hua to dhaka dene niche uter gaye...

-----------------------

 Sardar jungle se ja rha tha to 1 chudail ne use rok ke kha:- Hu Hu
Ha Ha Ha... Rukja main chudail hu.
Sardar:- Mainu pata h. Teri 1
behan mere naal hi vyaahi h.

-----------------------

 Sardar hotel me murga khane gaya lekin murge ka english word bhul gaya. Waiter:- What do u like to
have sir.?
Sardar:- 1 Plate Egg's father...

-----------------------

Sardar plane land hote hi chillane laga:- Banglore aya Banglore, Balle balle.
Air hostess:- Hello sir b silent.
Sardar:- Ok, anglore aya anglore,
alle alle.

-----------------------

Sardar:- Tum kitne saal se jalebi bana rahe ho..?
Halwai:- 30 saal se.
Sardar:- Badi sharm ki baat h tum se aaj tak jalebi sidhi nahi bani.

-----------------------

Sardar wrong side car chala rha tha to bola:- O shit, Aaj phir late ho gaya sare log wapas jaa rahe hai...
-----------------------

Sardar 1st time plane me baitha,
jaise hi plane ka agla tyre upar utha sardar pilot ko maarne laga aur
bola:- Saale main pehle hi dara hua hu or tu stunt maar rha h.

 Read this story , and
Follow the recommendation at
The end...

As I was walking
Down life's highway
Many years ago

I came upon a
Sign that read

Heavens Grocery Store..

When I got a
Little closer

The doors swung
Open wide

And when I came
To myself

I was standing
Inside..

I saw a host of
Angels.

They were
Standing everywhere

One handed me a
Basket

And said 'My
Child shop with care..'

Everything a
Human needed
Was in that
Grocery store

And what you
Could not carry
You could come
Back for more

First I got some
Patience.

Love was in that
Same row.

Further down was
Understanding,
You need that
Everywhere you go..

I got a box or
Two of Wisdom
And Faith a bag
Or two.

And Charity of
Course
I would need some
Of that too..

I couldn't miss
The Holy Ghost
It was all over
The place.

And then some
Strength
And Courage to
Help me run this race.

My basket was
Getting full
But I remembered
I needed Grace,

And then I chose
Salvation for
Salvation was for
Free

I tried to get
Enough of that to do
For you and me..

Then I started to
The counter
To pay my grocery
Bill,

For I thought I
Had everything
To do the Masters
Will.

As I went up the
Aisle
I saw Prayer and
Put that in ,

For I knew when I
Stepped outside
I would run into
Sin.

Peace and Joy
Were plentiful,
The last things
On the shelf.

Song and Praise
Were hanging near
So I just helped
Myself.

Then I said to
The angel

'Now how much do
I owe?'

He smiled and
Said

'Just take them
Everywhere you go.'

Again I asked
'Really now,

How much do I
Owe?'

'My child' he
Said , 'God paid your bill
A long long time
Ago.'

This poem has
Been sent to you
With love and for
Blessings.

It originated in
The Netherlands
And has been
Around the world 9 times.

The blessing has now
Come to you and
You will receive
Showers of blessings in the mail

Within six days
Of receiving this letter

Providing you
Sent it out to someone else.
Do not send money
As this message
Has no price. Do
Not keep this letter

But send it on to
Someone who

Needs blessings.



 हज़ारों परवाने जले है इस राज़ को जान् ने के लिए ।।
के,
शम्मा जलने के लिए है या जलाने के लिए
________

बताऊँ तुम्हे एक निशानी उदास लोगों की,
कभी गोर करना ये हँसते बहुत है...
______

हर किसी के नाम पे
नहीं रूकती,,,


धडकनों के भी अपने
उसूल होते हैं..!!



वक़्त अच्छा ज़रूर आता है;
मगर वक़्त पर ही आता है!
 
कागज अपनी किस्मत से उड़ता है;  
लेकिन पतंग अपनी काबिलियत से!
इसलिए किस्मत साथ दे या न दे;
काबिलियत जरुर साथ देती है!
 
दो अक्षर का होता है लक;
ढाई अक्षर का होता है भाग्य;
तीन अक्षर का होता है नसीब;
साढ़े तीन अक्षर की होती है किस्मत;
पर ये चारों के चारों चार अक्षर, मेहनत से छोटे होते हैं!........
 
जिंदगी में दो लोगों का ख्याल रखना बहुत जरुरी है!
पिता: जिसने तुम्हारी जीत के लिए सब कुछ हारा हो!
माँ: जिसको तुमने हर दुःख में पुकारा हो!

काम करो ऐसा कि पहचान बन जाये;
हर कदम चलो ऐसे कि निशान बन जायें;
यह जिंदगी तो सब काट लेते हैं;
जिंदगी ऐसे जियो कि मिसाल बन जाये!
 
भगवान की भक्ति करने से शायद हमें माँ न मिले;
लेकिन माँ की भक्ति करने से भगवान् अवश्य मिलेंगे!
 
अहंकार में तीन गए;
धन, वैभव और वंश!
ना मानो तो देख लो;
रावन, कौरव और कंस!
 एक छोटे से बच्चे की
 दिल छूने वाली प्रार्थना

प्रिय भगवान,
कृपया उन सभी
 गरीब महिलाओं के लिए
कपड़ा भेजना
जो पापा के मोबाईल में है


प्यार वो हैं...
जब माँ रात को आती है और कहती हैं~>
"सोजा बाकी सुबह उठ कर पढ़ लेना"
प्यार वो हैं ...
जब हम tution से वापस आये और पापा कहे->
"बेटा लेट होने वाले थे तो कॉल कर देते"
प्यार वो है....
जब भाभी कहेती हैं ->>
"ओये हीरो;
लड़की पटी की नही"
प्यार वो हैं....
जब बहन कहती हैं->>
"देखूंगी मेरी शादी के बाद तेरा काम कौन करेगा"
प्यार वो हैं....
जब हम निराश हो और भाई आकर कहे-->>>
"चल नौटंकी कही घुमने चलते हैं"
प्यार वो है...
जब दोस्त कॉल करके कहे--->>
"ओये कमीने जिन्दा हैं या मर गया"
यह है सच्चा प्यार।
इसे अपने जीवन मैं बिलकुल भी ना गवाएं;प्यार केवल
गर्ल फ्रेंड
या बॉय फ्रेंड होना ही नही हैं।
यह प्यार उससे भी ऊपर हैं।

किस हद तक जाना है ये कौन जानता है,
किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है,
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो,
किस रोज़ बिछड जाना है ये कौन जानता है"



 "दोस्ती ज़िन्दगी में रौशनी कर देती हैं,
हर ख़ुशी को दोगुनी कर देती हैं.....,
कभी झूम के बरसती हैं बंज़र दिल पे,
कभी अमावस को चांदनी कर देती हैं."



‬: "रौशनी के लिए दिया जलता हैं
,शमा के लिए परवाना जलता हैं,
कोई दोस्त न हो तो दिल जलता हैं,
और दोस्त आप जैसा हो जो ज़माना जलता हैं."


"हर मुलाकात पर वक्त का तकाज़ा हुआ..
हर याद पे दिल का दर्द ताजा हुआ..
सुनी थी सिर्फ हमने गज़लों मे जुदाई की बातें..
अब खुद पे बीती तो हकीकत का अंदाजा हुआ."



"कभी रो के मुस्कुराए, कभी मुस्कुरा के रोए, जब भी तेरी याद आई तुझे भुला के रोए,
एक तेरा ही तो नाम था जिसे हज़ार बार लिखा,जितना लिख के खुश हुए उस से ज़यादा मिटा के रोए."



"मत रख हमसे वफा की उम्मीद,
हमने हर दम बेवफाई पायी है,
मत ढूंढ हमारे जिस्म पे जख्म के निशान,
हमने हर चोट दिल पे खायी है।"



"कब्र के सन्नाटे में से एक आवाज़ आयी,
किसी ने फूल रखके आंसूं की दो बूंद बहायी,
जब तक था जिंदा तब तक ठोकर खायी,
अब सो रहा हूं तो उसको मेरी याद आयी।"


"कल उसकी याद पूरी रात आती रही,
हम जागे पूरी दुनिया सोती रही,
आसमान में बिजली पूरी रात होती रही,
बस एक बारिश थी जो मेरे साथ रोतीरही."


Beautifull lines by sweet daughter....

Shaam ho gayi ghumne chalo na
papa ....!!
Chalte Chalte thak gayi kandhe pe bitha lo na papa ....!!
Andhere se darr lagta hai seene
se laga lo na papa ....!!
Mummy to so gayi aap hi thapki dekar sula do na papa ....!!
School to puri hui college jane do na papa ....!!
College mein choti si galti hogai
maaf kar do na papa ....!!
choti si bhul ki itni badi saza jab
doli mein bitha hi diya to aansoo to matt bahao na papa ....!!
Apki muskurahat achi hai ek
bar muskurao na papa ....!!
Apne meri har baat mani ek bat
or maan bhi jao na papa ....!!
is dharti pe bojh nahi hu main
duniya ko samjhao na papa ...

घर की याद!

एक बार पठान काम के सिलसिले में लगभग 2 महीने तक घर से बाहर गया हुआ था। वह एक कोठे पर गया और कोठे वाली औरत के टेबल पर 1000 रुपये रख कर बोला, "मुझे सबसे बदसूरत औरत और चाय चाहिए।"

कोठे वाली औरत: इतने पैसों में तो आप सबसे खूबसूरत लड़की और साथ में शराब का मज़ा ले सकते हैं।

पठान: पर मुझे सेक्स की तलब नहीं है, मुझे तो सिर्फ घर की याद आ रही है।

बाप पतंग उड़ा रहा था बेटा ध्यान से देख रहा था

थोड़ी देर बाद बेटा बोला पापा ये धागे की वजह से पतंग और ऊपर नहीं जा पा रही है इसे तोड़ दो

बाप ने धागा तोड़ दिया
पतंग थोडा सा और ऊपर गई और उसके बाद निचे आ गई
तब बाप ने बेटे को समझाया


बेटा जिंदगी में हम जिस उचाई पर है हमें अक्सर लगता है की कई चीजे हमें और ऊपर जाने से रोक रही है जैसे घर परिवार अनुसासन


और हम उनसे आजाद होना चाहते है
मगर यही चीज होती है जो हमें उस उचाई पर बना के रखती है
उन चीजो के बिना हम एक बार तो ऊपर जायेंगे मगर बाद में हमारा वो ही हश्र होगा जो पतंग का होगा

इसलिए जिंदगी में अनुशासन का
घर परिवार दोस्तों से रिश्ता कभी मत तोड़ना /
Amitabh Bacchan is driving his new
Astin Martin luxury car. Asks his driver
to sit back.

Police hawaldar stops the car for signal
Jumping.

On seeing Amitabh driving the car, he
calls his ACP and asks him "Sir signal
jumping ke liye rokki hai. Lekin challan
nahi phad sakta. Gadi mein bahut bada
Sahab baitha hai. Kya karu??"

ACP asks "kaun sahab hai gadi main?"

Hawaldar "pata nahi kaun sahab hai.
Lekin usne Amitabh Bachhan ko driver rakha hai, to koi bahot bada sahab hi hoga".

Amitabh Shocked.....
.....Hawaldar Rocked. 

70% का दश॔न शास्त्र...
*.
जिस दिन हमारी मोत होती है, हमारा पैसा बैंक में ही रहा जाता है।
*
जब हम जिंदा होते हैं तो हमें लगता है कि हमारे पास खच॔ करने को पया॔प्त धन नहीं है।
*
जब हम चले जाते है तब भी बहुत सा धन बिना खच॔ हुये बच जाता है।
*
एक चीनी बादशाह की मोत हुई। वो अपनी विधवा के लिये बैंक में 1.9 मिलियन डालर छोड़ कर गया। विधवा ने जवान नोकर से शादी कर ली। उस नोकर ने कहा -
"मैं हमेशा सोचता था कि मैं अपने मालिक के लिये काम करता हूँ अब समझ आया कि वो हमेशा मेरे लिये काम करता था।"

सीख?
ज्यादा जरूरी है कि अधिक धन अज॔न कि बजाय अधिक जिया जाय।
• अच्छे व स्वस्थ शरीर के लिये प्रयास करिये।
• मँहगे फ़ोन के 70% फंक्शन अनोपयोगी रहते है।
• मँहगी कार की 70% गति का उपयोग नहीं हो पाता।
• आलीशान मकानो का 70% हिस्सा खाली रहता है।
• पूरी अलमारी के 70% कपड़े पड़े रहते हैं।
• पुरी जिंदगी की कमाई का 70% दूसरो के उपयोग के लिये छूट जाता है।
• 70% गुणो का उपयोग नहीं हो पाता

तो 30% का पूण॔ उपयोग कैसे हो
• स्वस्थ होने पर भी निरंतर चैक अप करायें।
• प्यासे न होने पर भी अधिक पानी पियें।
• जब भी संभव हो, अपना अहं त्यागें ।
• शक्तिशाली होने पर भी सरल रहेँ।
• धनी न होने पर भी परिपूण॔ रहें।

बेहतर जीवन जीयें !!!


Please read this it's nice

This has got to be one of the cleverest msgs I've received in a while,

Someone out there either has too much spare time or is deadly at Scrabble. (Wait till you see the last one!)

1. DILIP VENGSARKAR
When you rearrange the letters:
A SPARKLING DRIVE

2. PRINCESS DIANA
When you rearrange the letters:
END IS A CAR SPIN

3. MONICA LEWINSKY
When you rearrange the letters:
NICE SILKY WOMAN

4. DORMITORY
When you rearrange the letters:
DIRTY ROOM

5. ASTRONOMER
When you rearrange the letters:
MOON STARER

6. DESPERATION
When you rearrange the letters:
A ROPE ENDS IT

7. THE EYES
When you rearrange
THEY SEE

8. A DECIMAL POINT
When you rearrange the letters:
I M A DOT IN PLACE

AND FOR THE GRAND FINALE......


MOTHER-IN-LAW
When you rearrange the letters:
WOMAN HITLER...
😛

This has got to be one of the cleverest msgs I've received in a while,

Someone out there either has too much spare time or is deadly at Scrabble. (Wait till you see the last one!)

1. DILIP VENGSARKAR
When you rearrange the letters:
A SPARKLING DRIVE

2. PRINCESS DIANA
When you rearrange the letters:
END IS A CAR SPIN

3. MONICA LEWINSKY
When you rearrange the letters:
NICE SILKY WOMAN

4. DORMITORY
When you rearrange the letters:
DIRTY ROOM

5. ASTRONOMER
When you rearrange the letters:
MOON STARER

6. DESPERATION
When you rearrange the letters:
A ROPE ENDS IT

7. THE EYES
When you rearrange
THEY SEE

8. A DECIMAL POINT
When you rearrange the letters:
I M A DOT IN PLACE

AND FOR THE GRAND FINALE......


MOTHER-IN-LAW
When you rearrange the letters:
WOMAN HITLER...
😛

चालीस पार का मर्द........

कैसा होता है चालीस पार का मर्द,
थोड़ी सी सफेदी कनपटियों के पास,
खुल रहा हो जैसे आसमां बारिश के बाद,
जिम्मेदारियों के बोझ से झुकते हुए कंधे,
जिंदगी की भट्टी में खुद को गलाता हुआ,
अनुभव की पूंजी हाथ में लिए


परिवार को वो सब देने की जद्दोजहद में,
जो उसे नहीं मिल पाया था,
बस बहे जा रहा है समय की धारा में,
एक खूबसूरत सी बीवी, दो प्यारे से बच्चे,
पूरा दिन दुनिया से लड़ कर थका हारा,
रात को घर आता है, सुकून की तलाश में,
लेकिन क्या मिल पाता है सुकून उसे


दरवाजे पर ही तैयार हैं बच्चे
पापा से ये मंगाया था, वो मंगाया था,
नहीं लाए तो क्यों नहीं लाए,
लाए तो ये क्यों लाए वो क्यों नहीं लाए,
अब वो क्या कहे बच्चों से,
कि जेब में पैसे थोड़े कम थे


कभी प्यार से, कभी डांट कर,
समझा देता है उनको,
एक बूंद आंसू की जमी रह जाती है,
आँख के कोने में,
लेकिन दिखती नहीं बच्चों को,
उस दिन दिखेगी उन्हें, जब वो खुद,
बन जाएंगे माँ बाप अपने बच्चों के


खाने की थाली में दो रोटी के साथ,
परोस दी हैं पत्नी ने दस चिंताएं,
कभी,
तुम्हीं नें बच्चों को सर चढ़ा रखा है,
कुछ कहते ही नहीं,
कभी,
हर वक्त डांटते ही रहते हो बच्चों को,
कभी प्यार से बात भी कर लिया करो


लड़की सयानी हो रही है,
तुम्हें तो कुछ दिखाई ही नहीं देता,
लड़का हाथ से निकला जा रहा है,
तुम्हें तो कोई फिक्र ही नहीं है


पड़ोसियों के झगड़े, मुहल्ले की बातें,
शिकवे शिकायतें दुनिया भर की


सबको पानी के घूंट के साथ,
गले के नीचे उतार लेता है,
जिसने एक बार हलाहल पान किया,
वो सदियों नीलकंठ बन पूजा गया,
यहाँ रोज़ थोड़ा थोड़ा विष पीना पड़ता है


जिंदा रहने की चाह में,
फिर लेटते ही बिस्तर पर,
मर जाता है एक रात के लिए,
क्योंकि सुबह फिर जिंदा होना है


काम पर जाना है,
कमा कर लाना है,
ताकि घर चल सके


वक्त कम है और काम बहुत,
और दुनिया वाले कहते हैं,
चालीस पार वाले मर्द
करते हैं आराम बहुत

Sunday, September 14, 2014

किस रावण की काटूं बाहें,
किस लंका को आग लगाऊँ..!
घर घर रावण पग पग लंका, इतने राम कहाँ से लाऊँ..,!!!

नफरतों का असर देखो,
जानवरों का बटंवारा हो गया,
गाय हिन्दू हो गयी ;
और बकरा मुसलमान हो गया.

मंदिरो मे हिंदू देखे,
मस्जिदो में मुसलमान,
शाम को जब मयखाने गया ;
तब जाकर दिखे इन्सान.
                                                                                                                                                ये पेड़ ये पत्ते ये शाखें भी परेशान हो जाएं..
अगर परिंदे भी हिन्दू और मुस्लमान हो जाएं
---

सूखे मेवे भी ये देख कर हैरान हो गए..
न जाने कब नारियल हिन्दू और
खजूर मुसलमान हो गए..
---

न मस्जिद को जानते हैं , न शिवालों को जानते हैं
जो भूखे पेट होते हैं, वो सिर्फ निवालों को जानते हैं.

 अंदाज ज़माने को खलता है.

की मेरा चिराग हवा के खिलाफ क्यों जलता है......

में अमन पसंद हूँ ,मेरे शहर में दंगा रहने दो...
लाल और हरे में मत बांटो ,मेरी छत पर तिरंगा रहने दो....
💐💐🙏 🇮🇳 🙏💐💐

If u can convince a female in less than 5 minutes then she is ur mom.

If u can convince a female in 15 minutes then she is ur sister.

If u can convince a female in 30 minutes then she is ur daughter.

If u can convince a female in 1 hour then she is ur girl friend.

If u can convince a female in 3 hour then she is ur lover.

And ultimately

If u can't or don't get a chance to convince a female then she s ur wife.


चालीस पार का मर्द........

कैसा होता है चालीस पार का मर्द,
थोड़ी सी सफेदी कनपटियों के पास,
खुल रहा हो जैसे आसमां बारिश के बाद,
जिम्मेदारियों के बोझ से झुकते हुए कंधे,
जिंदगी की भट्टी में खुद को गलाता हुआ,
अनुभव की पूंजी हाथ में लिए


परिवार को वो सब देने की जद्दोजहद में,
जो उसे नहीं मिल पाया था,
बस बहे जा रहा है समय की धारा में,
एक खूबसूरत सी बीवी, दो प्यारे से बच्चे,
पूरा दिन दुनिया से लड़ कर थका हारा,
रात को घर आता है, सुकून की तलाश में,
लेकिन क्या मिल पाता है सुकून उसे


दरवाजे पर ही तैयार हैं बच्चे
पापा से ये मंगाया था, वो मंगाया था,
नहीं लाए तो क्यों नहीं लाए,
लाए तो ये क्यों लाए वो क्यों नहीं लाए,
अब वो क्या कहे बच्चों से,
कि जेब में पैसे थोड़े कम थे


कभी प्यार से, कभी डांट कर,
समझा देता है उनको,
एक बूंद आंसू की जमी रह जाती है,
आँख के कोने में,
लेकिन दिखती नहीं बच्चों को,
उस दिन दिखेगी उन्हें, जब वो खुद,
बन जाएंगे माँ बाप अपने बच्चों के


खाने की थाली में दो रोटी के साथ,
परोस दी हैं पत्नी ने दस चिंताएं,
कभी,
तुम्हीं नें बच्चों को सर चढ़ा रखा है,
कुछ कहते ही नहीं,
कभी,
हर वक्त डांटते ही रहते हो बच्चों को,
कभी प्यार से बात भी कर लिया करो


लड़की सयानी हो रही है,
तुम्हें तो कुछ दिखाई ही नहीं देता,
लड़का हाथ से निकला जा रहा है,
तुम्हें तो कोई फिक्र ही नहीं है


पड़ोसियों के झगड़े, मुहल्ले की बातें,
शिकवे शिकायतें दुनिया भर की


सबको पानी के घूंट के साथ,
गले के नीचे उतार लेता है,
जिसने एक बार हलाहल पान किया,
वो सदियों नीलकंठ बन पूजा गया,
यहाँ रोज़ थोड़ा थोड़ा विष पीना पड़ता है


जिंदा रहने की चाह में,
फिर लेटते ही बिस्तर पर,
मर जाता है एक रात के लिए,
क्योंकि सुबह फिर जिंदा होना है


काम पर जाना है,
कमा कर लाना है,
ताकि घर चल सके


वक्त कम है और काम बहुत,
और दुनिया वाले कहते हैं,
चालीस पार वाले मर्द
करते हैं आराम बहुत

'शब्द' 'शब्द' सब कोई कहे,
'शब्द' के हाथ न पांव;
एक 'शब्द' 'औषधि" करे,
और एक 'शब्द' करे 'सौ' 'घाव"...!

"जो 'भाग्य' में है वह भाग कर आएगा..,
जो नहीं है वह आकर भी भाग 'जाएगा"..!
प्रभू' को भी पसंद नहीं

'सख्ती' 'बयान' में,
इसी लिए 'हड्डी' नहीं दी, 'जबान' में...!


   मिली थी जिन्दगी
      किसी के 'काम' आने के लिए..
             पर वक्त बित रहा है
     कागज के टुकड़े कमाने के लिए..
    क्या करोगे इतना पैसा कमा कर..?
      ना कफन मे 'जेब' है ना कब्र मे    
                   'अलमारी..'

 और ये मौत के फ़रिश्ते तो
    'रिश्वत' भी नही लेते...
💫

40 Lessons by Holy Propht (S.A.W)
------------------------------
01. Refrain from sleeping between
fajr and Ishraq, Asr and Maghrib,
Maghrib and Isha.
------------------------------
02. Avoid sitting with smelly
people. i.e (onion)
------------------------------
03. Do not sleep between people
who talk bad before sleeping.
------------------------------
04. Don’t eat and drink with your
left hand.
------------------------------
05. Don’t eat the food that is
taken out from your teeth.
------------------------------
06. Don’t break your knuckles.
------------------------------
07. Check your shoes before
wearing it.
------------------------------
08. Don’t look at the sky while in
Salaat.
------------------------------
09. Don’t spit in the toilet.
------------------------------
10. Don’t clean your teeth with
charcoal.
------------------------------
11. Sit and wear your trousers.
------------------------------
12. Don’t break tough things with
your teeth.
------------------------------
13. Don’t blow on your food when
it’s hot but u can fan it.
------------------------------
14. Don’t look for faults of others.
------------------------------
15. Don’t talk between iqamath
and azan.
------------------------------
16. Don’t speak in the toilet.
------------------------------
17. Don’t speak tales about your
friends.
------------------------------
18. Don’t antagonize your friends.
------------------------------
19. Don’t look behind frequently
while walking.
------------------------------
20. Don’t stamp your feet while
walking.
------------------------------
21. Don’t be suspicious about
your friends.
------------------------------
22. Don’t speak lies at anytime.
------------------------------
23. Don’t smell the food while
you eat.
------------------------------
24. Speak clearly so others can
understand.
------------------------------
25. Avoid travelling alone.
------------------------------
26. Don’t decide on your own but
do consult others who know.
------------------------------
27. Don’t be proud of yourself.
------------------------------
28. Don’t be sad about your food.
------------------------------
29. Don’t boast.
------------------------------
30. Don’t chase the beggars.
------------------------------
31. Treat your guests well with
good heart.
------------------------------
32. Be patient when in poverty.
------------------------------
33. Assist a good cause.
------------------------------
34. Think of your faults and
repent.
------------------------------
35. Do good to those who do bad
to you.
------------------------------
36. Be satisfied with what you
have.
------------------------------
37. Don’t sleep too much - it
causes forgetfulness.
------------------------------
38. Repent at least 100 times a
day (Istighfaar).
------------------------------
39. Don’t eat in darkness.
------------------------------
40. Don’t eat mouth-full.
------------------------------
50.'Send to others to remind
them.
May Allah bless you...! Aameen.

After the war, Hanumanji submitted his Travel Allowance Bill for his official tour for collecting Sanjeevani Booti to Ayodhya administration.

The Auditor in Bill Section raised 3 objections :

(1) Hanumanji did not take prior permission of the appropriate authority (Bharat), the King of Ayodhya, during the relevant time for his travel

(2) Hanumanji being Grade 2-officer was not entitled to air travel;

(3) Hanumanji was asked to bring Sanjeevani Booti, just a single plant, but he carried a whole mountain (unauthorized excess baggage).

The Auditor returned the bill. King Ram could do nothing except mark it down for re-examination.

A worried Laxman approached the Auditor and offered a bribe of 20% of the T.A.Bill amount.

The Auditor now wrote on the Bill :

Re-examined :
1. Even during the relevant time, Ram was still the king through his Paduka.

2. Further in an emergency, non-entitled officers can be authorized ex-post facto to fly.

3. Also excess baggage is justified as bringing a wrong plant would have entailed multiple journeys with extr a cost; hence bill may be paid.

Ram ji shocked
Auditor Rocks🎊


If you have
Food in your fridge,
Clothes on your body,
A roof over your head and
A place 2 sleep,
You're richer than 75% of the entire world.
.....
If you have
Money in your wallet,
A little change,
And Can go anywhere you want
You are among the top 18% of the world's wealthy
people.
..
If you are alive today with more health than illness,
You are more blessed than the million people
who will not survive this week and die.
..
If you can actually 'READ' this message
and understand it,
You are more fortunate than the 3 billion people in the
world who cannot see,
cannot read or suffer mental retardation.
..
Life is not about complaining pain and sorrows.
It's about a thousand other reasons to say thanks
Happy Living 😊
🔆🌱🔆🌱🔆🌱🔆🌱🔆

| सुविचार ||
यदि आपने शर्ट का पहला बटन गलत
लगाया तो निस्संदेह सभी बटन गलत लगेंगे|
-पन्यो दर्जी ।
अगर आपकी राह में छोटे छोटे पत्थर आये
तो समझ लेना रोड का काम चल रहा हे।।।
-भंवरलाल ठेकेदार
जिंदगी में सिर्फ पाना ही सबकुछ नहीं होता,
उसके साथ नट बोल्ट भी चाहिए...🔧🔩.
-महावीर मिस्त्री
बोयी बेलड़ी काचरे की तो मतीरा कहाँ से होय
- जमनी मालण
पक्के हांडे को आकार नहीँ दिया जा सकता||
-बद्रीयो कुम्हार
बिना घी के बाटियाँ गले नहीँ उतरा करती|
- हीरा माराज दाल बाटी स्पेशलिस्ट
जरूरी नहीँ की सारी अच्छी बातेँ
महात्मा गांधी और शेक्सपीयर ही कहेँ
-

Who said car names don't have meaning

🚕 FIAT: Failure in Italian Automotive Technology.

🚙 FORD: For Only Rough Drivers.

🚗 HYUNDAI: Hope You Understand Nothing's Drivable And Inexpensive....

🚖 VOLVO: Very Odd Looking Vehicular Object.

🚘 PORSCHE: Proof Of Rich Spoiled Children Having Everything.

🚑 OPEL: Old People Enjoying Life

🚲 TOYOTA: The One You Only Trust, Always.

🚔 HONDA: Hanged Over, Now Driving Away.

🚘 BMW: Big Money Waste

🚓AUDI : An unwanted debt invitation

🚙Mercedes: Maximum enthusiasm , recurring cost, ego developed, eagerness to sell


And d best..

🚜 MARUTI:.
Made According to Roads & Users Typically Indian
😜😜😃😃

4 Students Ne Paper Ki Tayari Nahi
Ki,
.
Unho Ne 1 plan Banaya Aur Wo Agle
Din
Principal Ko Bole,
.
Sir Hum Shadi Mein Gaye The,
.
Raste Me Gaadi Ka Tyre Puncher Ho
Gaya,
Hum Saari Raat Dhaka Lagate
Rahe,
Is Liye Padh Nahi Sake,
.
.
Pricipal Ne Maan Liye Aur Unhe 1
Din Ka
Time Diya,
1 Din Baad Unhe 4 Alag Rooms Mein
Bithaya,
Aur Sirf 1 Sawal Diya,
.
.
Q:" Konsa Tyre Puncher Tha..??
.
1:" Front Right
.
2:" Front Left
.
3:" Back Right
.
4:" Back Left
.
.
Note:" Agar Sabka Same Jawab Hua
to Sab
Pass...


Yehi Wafaa ka silaah hai, to koi baat nahi
Yeh dard tum ne diya hai, to koi baat nahi

Yehi bohot hai ke tum dekhte ho sahil se
Safeena doob raha hai, to koi baat nahi

Rakha tha aashiyana-e-dil main chhupa ke tumko
Woh ghar tumne chor diya hai to koi baat nahi

Tum hi ne aayena-e-dil mera banaya tha
Tum hi ne tod diya hai to koi baat nahi

Kis kii majaal kahe koi mujh ko deewana
Agar yeh tumne kaha hai to koi baat nahi….



 Baton say bhee yeh gham kyon kam naheen hotey
Aansuon sey dil k koney nam naheen hote

Thee bahut umeed to apnon sey is dil ko kabhee
Par hameshaa saath ye hamdam naheen hote

Bebasee hansne lagee khaamoshi ab hai goonjtee
Band kamron men koyee mausam naheen hote

Jab khushee hai naachtee gaatee hai man kee har kalee
Un gharon men kyaa kabhee maatam naheen hote

Pyaar sab miltaa jinhen ranjish naheen koyee kabhee
Kyaa kabhee aise dilon men gham naheen hote

Yaad to karte hain unko ham sadaa hee raat din
Khwaab men unke kabhee kyaa ham naheen hote



Ussay Keh Dou Kay Woh Mujh Ko Ronay Say Mat Rokay…..
Bikhray Huwoon Ko Toofan Sanbhala Nahi Kartay…

Ab Mehar Banion Ki Tumhari Tamana Nahi Humko…..
Barastay Huway Baadil Kabhi Ujala Nahi Kartay…..

Mat Qareeb Aao Meray Mujhe Bas Younhi Rehnay Dou…
Tootay Huway Paimanay Mein Jaam Dala Nahi Kartay……

Mat Sunao Logoon Ko Meri Barbaadi Ka Qissa…
Kissi Kay Dil Kay Zakhmoon Ko Younh Uchala Nahi kartay


Main sun k uski sub batain,
Faqat itna hi kehta tha,
Khafa hona mana laina,
Yeh sadiyon say riwayat hay,
Gilay shikway karo mujh say,
Tumhain janan ijazat hay,
Magar ik baat meri bhi,
Tum yaad rakh laina,
Kabhi aisa bhi hota hay,
Hawa’ain rukh badalti hain,
Khata’ain ho hi jati hain,
Khafa hona bhi mumkin hay,
Khata hona bhi mumkin hay,
Hamaisha yaad rakhna tum,
Ta’aluq toot janay say,
Kabhi toota nahin kertay…!
BIWI CHALISAA.              
Biwi 💃 सेवा सच्ची सेवा।
जो करे वो खाये मेवा🍩।

जो Biwi 💃 के
पाँव 👣 दबावै 🙌 !
बस ❄ वैकुंठ
परम पद 🏆पावै।


जो Biwi 💃 की
करे गुलामी 😷
ना ❎ आये
 कोई परेशानी 🙇।


जो Biwi 💃 की
 धोवे 🃏
साङी ....🇷🇺👚👗
उसकी किस्मत 🌀
 जग 🌏 से न्यारी…


भूत 👻 😈 👺 👹 पिशाच निकट ✋ नहिं आवै।
जो Biwi 💃 के
कीर्तन 📡 📢 गावै ।



 अतः Biwi 💃
खुश 😃 तो
 लाईफ 💥 खुश 😃।


ध्यान 👀 रहे
Biwi 💃 सेवा ही
सभी तीर्थो का पुण्य है।
Advice to all husbands...

Samay Par Ghar Jao, Khana Garam Aur Biwi Thandi Milti Hai
Late Jao, To Khana Thanda Aur Biwi Garam Milti Hai

Zindagi Aapki, Faisla Aapka 😃😃
हाथ जोड़ कर कीजिये,पत्नी जी का ध्यान ।
घर में खुशहाली रहे ,हो जाये कल्यान ।।
घरवाली को नमन कर , माला लेकर हाथ ।
मुख से पत्नी-वन्दना बोलो मेरे साथ ।।

जय पत्नी देवी कल्यानी ।
माया तेरी ना पहचानी ।।
तुमसे सारे देवता हारे ।
डर से थर-थर कांपें सारे ।।
नहिं चरित्र तुम्हरा कोई जाना ।
नर क्या ईश्वर ना पहचाना ।।
अपरम्पार तुम्हारी माया ।
कोई इसका पार न पाया ।।
लगो देखने में तुम गुड़िया ।
हो लेकन आफत की पुड़िया ।।
हे मेरे बच्चों की माता ।
तुम हो मेरी भाग्यविधाता ।।
है बेलन हथियार तुम्हारा ।
जब चाहा सिर पर दे मारा ।।
ऐसी तेरी निकले बोली ।
जैसे हो बंदूक की गोली ।।
हम तुमसे डरते हैं ऐसे ।
चोर पुलिस से डरता जैसे ।।
ऐसा है आतंक तुम्हारा ।
बिच्छू जैसा डंक तुम्हारा ।।
करे पती जो पत्नी-सेवा ।
मिलती उसको सच्ची मेवा ।।
पत्नी-वन्दना जो कोई गावे ।
जीवन में कोई कष्ट न पावे । ।
प्रभु दीक्षित कर पत्नी-वन्दन ।
पत्नी का कर लो अभिनन्दन ।।

वन्दहु पत्नी मुख-कमल,गुणअवगुण की खान ।
मिले नहीं बिन आपके पतियों को सम्मान ।।

।। बोलो पत्नी रानी की जय

Wife (angrily) - I don't believe this... u forgot my birthday again?? How can you do this...

Husband - how can you expect me to remember your birthday when u never look older...

Wife (clear her throat and smile) jaanu Sacchi

😛Husband in his mind (sahi time pe dialogue aa gya beta...warna khatam tha tu aaj...

Good morning A bus full of housewives going on a picnic ,
fell into a river ,
all died .
Each husband cried for a week ,
one husband continued for more than two weeks !!!
When asked that did he miss his wife so much ?
he replied miserably :
No
My wife
missed
the bus !!!
😋😛
In heaven God told all husbands & wives to gather for a meeting!
He told the men to stand in two queues...
Those who are controlled by their wives & those who control their wives!

Only 1 man stood in d second Queue...

God said "So you control ur wife?"

Man: "R u CRAZY ???
My wife told me to stand here"...

Lol
A Junior in office dialled his boss's extension by mistake & said:
Hey, send a coffee in my cabin in 2 min 
Boss Shouted: Do u know whom u r talking 2? 
Jr : No!
Boss: I'm the BOSS 👺
Jr (in same tone): do u know whom u r talking to?
Boss: No!
Jr : THANK GOD (& disconnected) 

If Flipkart starts matrimonial services 👬, they will become the No.1 site in the world 🌎 because they have a 30 day return 💫policy no questions asked

Killer.!!!!!!!!!!!!!!!!!! 🔪🔪🔪

News on Pak TV :
"Water & presence of Whales & Sharks found on Moon by Pakistani Satellite."

News on BBC :
"Satellite launched by Pakistan found in Arabian Sea".

50 तथ्य जो शायद आप नहीं जानते :





क्या आपको पता है ?

1. 📚 चीनी को जब चोट पर लगाया जाता है तो दर्द तुरंत कम
हो जाता है...

2. 📚 जरूरत से ज्यादा टेंशन आपके दिमाग को कुछ समय के लिए बंद
कर सकती है...

3.📚 92% लोग सिर्फ हस देते हैं जब उन्हे सामने वाले की बात
समझ नही आती...

4.📚 बतक अपने आधे दिमाग को सुला सकती हैं
जबकि उनका आधा दिमाग जगा रहता....

5.📚 कोई भी अपने आप को सांस रोककर नही मार सकता...

6.📚 स्टडी के अनुसार : होशियार लोग ज्यादा तर अपने आप से
बातें करते हैं...

7.📚 सुबह एक कप चाय की बजाए एक गिलास
ठंडा पानी आपकी नींद जल्दी खोल देता है...

8.📚 जुराब पहन कर सोने वाले लोग रात को बहुत कम बार जागते
हैं या बिल्कुल नही जागते...

9.📚 फेसबुक बनाने वाले मार्क जुकरबर्ग के पास कोई कालेज
डिगरी नही है...

10.📚 आपका दिमाग एक भी चेहरा अपने आप
नही बना सकता आप जो भी चेहरे सपनों में देखते हैं
वो जिदंगी में कभी ना कभी आपके द्वारा देखे जा चुके होते
हैं...

11.📚 अगर कोई आप की तरफ घूर रहा हो तो आप को खुद
एहसास हो जाता है चाहे आप नींद में ही क्यों ना हो...

12.📚 दुनिया में सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने
वाला पासवर्ड 123456 है.....

13.📚 85% लोग सोने से पहले वो सब सोचते हैं
जो वो अपनी जिंदगी में करना चाहते हैं...

14.📚 खुश रहने वालों की बजाए परेशान रहने वाले लोग
ज्यादा पैसे खर्च करते हैं...

15.📚 माँ अपने बच्चे के भार का तकरीबन
सही अदांजा लगा सकती है जबकि बाप उसकी लम्बाई का...

16.📚 पढना और सपने लेना हमारे दिमाग के अलग-अलग
भागों की क्रिया है इसी लिए हम सपने में पढ नही पाते...

17.📚 अगर एक चींटी का आकार एक आदमी के बराबर
हो तो वो कार से दुगुनी तेजी से दौडेगी...

18.📚 आप सोचना बंद नही कर सकते.....

19.📚 चींटीयाँ कभी नही सोती...

20.📚 हाथी ही एक एसा जानवर है जो कूद नही सकता...
21.📚 जीभ हमारे शरीर की सबसे मजबूत मासपेशी है...

22.📚 नील आर्मस्ट्रांग ने चन्द्रमा पर अपना बायां पाँव पहले
रखा था उस समय उसका दिल 1 मिनट में 156 बार धडक
रहा था...

23.📚 पृथ्वी के गुरूत्वाकर्षण बल के कारण पर्वतों का 15,000
मीटर से ऊँचा होना संभव नही है...

23.📚 शहद हजारों सालों तक खराब नही होता...

24.📚 समुंद्री केकडे का दिल उसके सिर में होता है...

25.📚 कुछ कीडे भोजन ना मिलने पर खुद को ही खा जाते है....

26.📚 छींकते वक्त दिल की धडकन 1 मिली सेकेंड के लिए रूक
जाती है...

27.📚 लगातार 11 दिन से अधिक जागना असंभव है...

28.📚 हमारे शरीर में इतना लोहा होता है कि उससे 1 इंच
लंबी कील बनाई जा सकती है.....

29.📚 बिल गेट्स 1 सेकेंड में करीब 12,000 रूपए कमाते हैं...

30.📚 आप को कभी भी ये याद
नही रहेगा कि आपका सपना कहां से शुरू हुआ था...

31.📚 हर सेकेंड 100 बार आसमानी बिजली धरती पर गिरती है...

32.📚 कंगारू उल्टा नही चल सकते...

33.📚 इंटरनेट पर 80% ट्रैफिक सर्च इंजन से आती है...

34.📚 एक गिलहरी की उमर 9 साल होती है...

35.📚 हमारे हर रोज 200 बाल झडते हैं...

36.📚 हमारा बांया पांव हमारे दांये पांव से बडा होता हैं...

37.📚 गिलहरी का एक दांत हमेशा बढता रहता है....

38.📚 दुनिया के 100 सबसे अमीर आदमी एक साल में
इतना कमा लेते हैं जिससे दुनिया की गरीबी 4 बार खत्म
की जा सकती है...

39.📚 एक शुतुरमुर्ग की आँखे उसके दिमाग से बडी होती है...

40.📚 चमगादड गुफा से निकलकर हमेशा बांई तरफ मुडती है...

41.📚 ऊँट के दूध की दही नही बन सकता...

42.📚 एक काॅकरोच सिर कटने के बाद भी कई दिन तक जिवित रह
सकता है...

43.📚 कोका कोला का असली रंग हरा था...

44.📚 लाइटर का अविष्कार माचिस से पहले हुआ था...

45.📚 रूपए कागज से नही बल्कि कपास से बनते है...

46.📚 स्त्रियों की कमीज के बटन बाईं तरफ
जबकि पुरूषों की कमीज के बटन दाईं तरफ होते हैं...

47.📚 मनुष्य के दिमाग में 80% पानी होता है...

48.📚 मनुष्य का खून 21 दिन तक स्टोर किया जा सकता है...

49.📚 फिंगर प्रिंट की तरह मनुष्य की जीभ के निशान भी अलग-
अलग होते हैं...

50.📚 वाक्य The Quick Brown Fox Jumps Over The Lazy White Dog
में इंगिलश भाषा के सभी अक्षर प्रयोग होते है.....

Saturday, September 13, 2014

महिलाओं की तारीफ में -

हम महिलाओं को जो कुछ देते हैं
उसके बदले में वे हमें
उससे ज्यादा लौटाती हैं
यदि आप उन्हें प्यार दें,
तो वे आपको संतान देती हैं ॥
यदि आप उन्हें मकान दें,
तो वे आपको घर देती हैं ॥
यदि आप उन्हें अनाज दें,
तो वे आपको भोजन देती हैं ॥
यदि आप उन्हें मुस्कराहट दें,
तो वे आपको अपना दिल दे देती हैं ॥
हम उन्हें जो कुछ भी दें,
बदले में वे हमें कुछ ज्यादा ही लौटाती हैं ॥
इसलिए यदि हम उन्हें कोई
छोटी-मोटी तकलीफ दें,
तो हमें एक बहुत बड़ी मुसीबत के लिए तैयार रहना चाहिए ॥

💖

Mere Dil Ke Sab Arman Chakna Chor Hoo Gaye
Sab Apne Mujh Se Dur Hoo Hoo Gaye
Sath Dete Rahe Hum Os Ka Bohat Dur Tak
Bewafa Ke Nam Se Phir Bhi Hum Mashoor Hoo Gaye
Mohabbat Kaya Ke Ek Juram Hi Kar Liya Hum Ne
Imtihane Ishaq Mei Hum Raswa Zaroor Hoo Gaye
Maar Gaya Tu Mere Qabir Par Aa Kar Roo Lena
Jane Kyun Zinda Hoon Aur Jane Kyun Vo Mujh Se Dur Hoo Gaye

Wife: Aaj koi aisi baat kaho, ke me Khush bhi ho jaon or Jal bhi jaon.
Husband: Tum meri Zindagi Ho .....

aur
Lanat hai aisi Zindagi par.



1budha budhiya ko ghoor raha tha budhiya use galiya dene lagi .
1ladka aya bola-kya hua?
budha-kuch nahi beta,purana calender h hawa se fadfada raha h



Santa: Papa,
kal meri GIRLFRIEND ka
birthday h,
Use kya du..??
.
Papa: Dekhne me kaisi hai ??
.
Santa: Mast hai..!
.
Papa: Mera number de de..!!gd ny.t



‬: Ek sardar baraf ka tukra haath me le kar gaur se dekh raha tha. Kisi ne pucha kya kar rahe ho?
Srdr: Dekh raha hoon ki leak kahan se ho rha hai.:-) :-)



एल.एल.बी. की पढाई...
 ====================
प्रोफेसर:- अगर तुम्हे
 किसी को संतरा देना हो तो क्या बोलोगे?
छात्र:- ये संतरा लो।
 प्रोफेसर:- नहीं... एक वकील की तरह
 बोलो...
 . .
छात्र:- मैं एतद्
 द्वारा अपनी पूरी रुचि व होशो-हवास
 में और बिना किसी के दबाव में आए इस
 फल, जो संतरा कहलाता है, और जिस पर
 मैं पूरा मालिकाना हक़ रखता हूँ,
को उसके छिलके, रस, गूदे और बीज सहित
 आपको देता हूँ और इसके साथ
 ही आपको इस बात का सम्पूर्ण व
 बिना शर्त अधिकार भी देता हूँ कि आप
 इसे काटने, छीलने, फ्रिज में रखने या खाने
 के लिये पूरी तरह स्वतंत्र हैं; आप यह
 अधिकार भी रखेंगे कि आप किसी भी अन्य
 व्यक्ति को यह फल इसके छिलके, रस, गूदे
 और बीज के बिना या उसके साथ दे सकते
 हैं; और अब के बाद
 मेरा किसी भी प्रकार से इस संतरे से
 कोई सम्बन्ध नहीं रह जायेगा..!! 😀

Irony of life:
the lawyer hopes you get in trouble
the doctor hopes you get sick
the police hopes you become a criminal
the teacher hopes you are born stupid
the landlord hopes that you don't buy a house
the dentist hopes that your teeth decays
the mechanic/engineer hopes that your car breaks down
the coffin maker wants you dead
Only a thief wishes you prosperity in life and he wishes you have a sound sleep😜👻

1 TO 10 .....
FANTASTIC WORDS

The most selfish one letter word.

             " I "

    Avoid it.
.

The most satisfying two letter word.

              "We"
       Use it.
.
The most poisonous three letter word.

               "Ego"
         Kill it.
.
The most used four letter word.      

               "LOVE"
        Value it.
.
The most pleasing five letter word.

              "Smile"
        Keep it 
.
The fastest spreading six letter word.

               "Rumour"
         ✖Ignore it.✖
.
The hard working seven letter word.

              "Success"
        Achieve it. 
.
The most enviable eight letter word.

             "Jealousy"
        ↔Distance it.↔
.
The most powerful nine letter word.

           "Knowledge"
        📘Acquire it.📘
.
The most divine ten letter word.

           "Friendship".
      👬Maintain it....👭.

Excellent Inspiring Message:

A Businessman who lost everything in a fire
placed a Sign Board:

"Everything burnt but luckily
faith & confidence
undamaged.
Business starts tomorrow."

xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx

Superb Attitude for Life!

Log hamare bare me kya sochte hain,
Agar yeh bhi hum hi sochenge toh phir log kya sochenge..!
Jiyo bindas...

xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx

Someone asked Life:
Why are you so difficult???
Life Smiled and said
"You people never appreciate easy things"

xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx

Forgive others, not because they deserve forgiveness,
but because you deserve peace...

xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx

Unbelievable fact!!
Our body is full of water but wherever it hurts,
BLOOD comes out.
& Our heart is full of blood but whenever it hurts,
TEARS comes out...

xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx

If you have a "Magnetic" personality and yet people don't get attracted to you, it's not your fault...
They have "IRON" deficiency in their bodies....

xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx

Coolest msg....
"If we sleep on flowers
 its called our First Night"
"If flowers sleep on us, its called our Last Night"
Reality of life.....

क्या खुब लिखा है किसी ने ...

"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... !
जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !!

वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... !
जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"

न मेरा 'एक' होगा, न तेरा 'लाख' होगा, ... !
न 'तारिफ' तेरी होगी, न 'मजाक' मेरा होगा ... !!

गुरुर न कर "शाह-ए-शरीर" का, ... !
मेरा भी 'खाक' होगा, तेरा भी 'खाक' होगा ... !!

जिन्दगी भर 'ब्रांडेड-ब्रांडेड' करने
वालों ... !
याद रखना 'कफ़न' का कोई ब्रांड नहीं होता ... !!

कोई रो कर 'दिल बहलाता' है ... !
और कोई हँस कर 'दर्द' छुपाता है ... !!

क्या करामात है 'कुदरत' की, ... !
'ज़िंदा इंसान' पानी में डूब जाता है और 'मुर्दा' तैर के
दिखाता है ... !!

'मौत' को देखा तो नहीं, पर शायद 'वो' बहुत
"खूबसूरत" होगी, ... !
"कम्बख़त" जो भी 'उस' से मिलता है,
"जीना छोड़ देता है" ... !!

'ग़ज़ब' की 'एकता' देखी "लोगों की ज़माने
में" ... !
'ज़िन्दों' को "गिराने में" और 'मुर्दों' को "उठाने
में" ... !!

'ज़िन्दगी' में ना ज़ाने कौनसी बात "आख़री"
होगी, ... !
ना ज़ाने कौनसी रात "आख़री" होगी ।

मिलते, जुलते, बातें करते रहो यार एक दूसरे से ना जाने कौनसी "मुलाक़ात" "आख़री होगी" ... !!

मुस्कुराया करो...............
जब भी बात करो,मुस्कुराया करो |
जैसे भी रहो,खिलखिलाया करो |
जो भी हो दर्द,सह जाया करो |
ज्यादा हो,तो किसी से कह जाया करो |
जीवन एक नदी है,इसमे बहते जाया करो
ऊँच नीच होगी राह में,इनसे उबर जाया करो |
अपनापन जहाँ महसूस हो,स्वर्ग वही पाया करो ।

बहुत सुंदर है यह संसार,😀खुश रहकर और भी सुंदर 🐾   🌼 बनाया करो |
इसलिए,जब भी बात करो,
 😋मुस्कुराया करो।।।।।।।

प्रत्येक लाइन गहराई से पढ़े-

✅ गरीब दूर तक चलता है..... खाना खाने के लिए......।
✅ अमीर मीलों चलता है..... खाना पचाने के लिए......।
✅ किसी के पास खाने के लिए..... एक वक्त की रोटी नहीं है.....
✅ किसी के पास खाने के लिए..... वक्त नहीं है.....।
✅ कोई लाचार है.... इसलिए बीमार है....।
✅ कोई बीमार है.... इसलिए लाचार है....।
✅ कोई अपनों के लिए.... रोटी छोड़ देता है...।
✅ कोई रोटी के लिए..... अपनों को छोड़ देते है....।
✅ ये दुनिया भी कितनी निराळी है। कभी वक्त मिले तो सोचना....
✅ कभी छोटी सी चोट लगने पर रोते थे.... आज दिल टूट जाने पर भी संभल जाते है।
✅ पहले हम दोस्तों के साथ रहते थे... आज दोस्तों की यादों में रहते है...।
✅ पहले लड़ना मनाना रोज का काम था.... आज एक बार लड़ते है, तो रिश्ते खो जाते है।
✅ सच में जिन्दगी ने बहुत कुछ सीखा दिया, जाने कब हमकों इतना बड़ा बना दिया।
जिंदगी बहुत कम है, प्यार से जियो
रोज सिर्फ इतना करो -

🔺गम को "Delete"

🔺खुशी को "Save"

🔺रिश्तोँ को "Recharge"

🔺दोस्ती को "Download"

🔺दुश्मनी को "Erase"

🔺सच को "Broadcast"

🔺झूठ को "Switch Off"

🔺टेँशन को "Not Reachable"

🔺प्यार को "Incoming"

🔺नफरत को "Outgoing"

🔺हँसी को "Inbox"

🔺आंसुओँ को "Outbox"

🔺गुस्से को "Hold"

🔺मुस्कान को "Send"

🔺हेल्प को "OK"

🔺दिल को करो "Vibrate"


फिर देखो जिँदगी का
🔺"RINGTONE" कितना प्यारा बजता है!
Plz Share to Everyone.
~जीवन मंत्र~
नल बंद करने से नल बंद होता है पानी नहीं
घड़ी बंद करने से घड़ी बंद होती है समय नहीं
दीपक बुझाने से दीपक बुझता है रौशनी नहीं
झूठ छुपाने से झूठ छुपता है सच नहीं
प्रेम करने से प्रेम मिलता है नफरत नहीं
दान करने से अमीरी मिलती है गरीबी नहीं

. Some facts That will Definitely Make Us Feel Old:
.
.

1. Dilwale Dulhaniya Le Jayenge was released 19 years ago.

2. Windows XP was released 13 years ago, in 2001.

3. The new Millennium is more than a decade old.

4. Chetan Bhagats antics have been around for the past 10 years!

5. Pierce Brosnan last acted as James Bond 12 years ago.

6. The Delhi Metro has been running for 12 Years now.

7. Its been 13 years since 9/11

8. The Matrix came out 15 years ago, Keanu Reeves is 49 today

9. Mother Theresa and Lady Diana have been dead for 17 years.

10. Remember Jungle Book on Doordarshan? That was more than 18 years ago.

11. Macaulay Culkin is 33 today. Home Alone came out over 23 years ago.

12. Terminator 2 is 23 years old. Edward Furlong who portrayed kid John Connor is 36 now.

13. Sean Connery is 82 years old and retired.

14. The youngest Spice Girl is 37, the oldest Backstreet Boy 41, Gwen Stefani is 43, Madonna 54

15. The first Harry Potter book came out 17 years ago!

16. The first season of F.R.I.E.N.D.S was aired 17 years ago!

17. Akshay Kumar was born in 1967!

18. Arnold Schwarzenegger is older than Independent India. He was born in June 1947

19. Kids born in 1996 can legally drive, drink and vote this year.

20. Jurassic Park is older than Justin Bieber.

21. Rajiv Gandhi has been dead for 21 years.

22. Bryan Adams cult song Summer of 69? was released 29 years ago.

23. Kids whom you remember in their diapers are posting their pics on Facebook.

24. Facebook has been around for 10 years. Orkut for 12.
Fraandshipping since 2002

25. Remember the little girl from Kuch Kuch Hota Hai? She is 26 now.

26. The Maruti Zen was first introduced 22 years ago....

So guys don't smile reading this.

Its high time you realize that you are getting old..older and soon you would be oldest..
Time is flying ,make every moment special and live every moment before u become history.
Dont laugh alone pass it on.....👹👹
Mindblowing......

Wife: Ever since we got married
1. We don't go out
2. We don't eat out often
3. You don't give me enough money for shopping
4. You are not romantic anymore
5. You don't say I am beautiful anymore

Husband gave out a lengthy laugh and replied: 'Did you ever see a politician campaigning after winning the Elections'?
😆😆😆

यदि कबीर जिन्दा होते तो आजकल के दोहे यह होते :-

🔹नयी सदी से मिल रही, दर्द भरी सौगात!
       बेटा कहता बाप से, तेरी क्या औकात!!
🔹अब तो अपना खून भी, करने लगा कमाल!
      बोझ समझ माँ-बाप को, घर से रहा निकाल!!
🔹पानी आँखों का मरा, मरी शर्म औ लाज!
      कहे बहू अब सास से, घर में मेरा राज!!
🔹भाई भी करता नहीं, भाई पर विश्वास!
     बहन पराई हो गयी, साली खासमखास!!
🔹मंदिर में पूजा करें, घर में करें कलेश!
      बापू तो बोझा लगे, पत्थर लगे गणेश!!
🔹बचे कहाँ अब शेष हैं, दया, धरम, ईमान!
      पत्थर के भगवान हैं, पत्थर दिल इंसान!!
🔹पत्थर के भगवान को, लगते छप्पन भोग!
      मर जाते फुटपाथ पर, भूखे, प्यासे लोग!!
🔹फैला है पाखंड का, अन्धकार सब ओर!
     पापी करते जागरण, मचा-मचा कर शोर!
🔹पहन मुखौटा धरम का, करते दिन भर पाप!
     भंडारे करते फिरें, घर में भूखा बाप!!

Wife in sexy mood lovingly says: I want to have a wild experience. Tie me up and do whatever u want. Excited man tied up his wife and raped her sister.
********************
A girl wears sleeveless dress every time. On right arm she writes 'C' and on left arm 'L'.
friends ask: what does it means? She said: I am cool.
**********************
A naked lady gets into taxi. Driver looks at her. Lady: haven't you ever seen a naked woman?
Driver: no I am just wondering where you have kept the money to pay me.
*******************
A sexy and attracted female employee meets her boss and says sir will you remove something from my breast?
Boss: wow, what?
Girl: your eyes.
*********************
What is long and hard? Has a hole at the tip and when inserted into wet, hairy, tight hole, makes men and woman feel great? Vicks inhaler.
**********/***********
Define rape with the help of one good example. Rape is a very very difficult job for example; it's like playing golf with a continuously moving hole.
********************
Difference between bad and worse.
Bad: when your children find your last night used condom.
Worse: when they insist you to blow that balloon for them.
*******************
How to irritate an archeologist? Show him a used whisper and ask him which period it belongs to.
*********************
What's similarity between garden and breast? Both are made for kids but mostly used by adults.
********************
In a lift, man elbow accidently touched lady's breast.
Man: if your heart is soft as your breast you will forgive me.
Lady: if you sex organ is hard as your elbow I am in room 207.
************/*********
Angry husband sent sms to father-in-law. Your product not matching my requirements.
smart father-in-law: warranty expired manufactured not response.
--------****//-+++-***//**
T-shirt quotes: now more tastier and healthier, handle with care, tasted by experts, shake well before use, can make boneless thing hard, no one can use just once.
---+--+------+-----+-----///----//
Man looked his naked body in the mirror says to wife-look 75 kg of pure dynamite. Wife says: but shame on the 5 cm fuse.
-------+-+-+++--+;+------------
A nigro man attended a night party without dress. The man thought he was in black suit and told your suit is nice, but tie is in the wrong place.
---------------------+---------
A girl saw a man full of tattoo. Nike on his arms, Reebok on his legs, she was shocked when saw aids in his sex organ. He said: relax when it enlarges, it become s Adidas.
---------------------------------++
T-shirt quotes: in front-I am virgin. At back: this is my old t-shirt.
-------------+------------------
Girl told to tire mechanize have sex with me. Mechanic told, ok. Come to swimming pool. She asked why? He replied because I can identify the hole only in water.
---------+---++----------------
A British man sees front side of girl t-shirt that reads: handle with care. Next day the British man wears jeans pant and writes candle with hair.
--------+++++-++++-++-++-
Why girls are called babes?
Answer: because they wear nappy pads even when they are grownups.
---------++++++++++++++(
Lady: why is your husband so punctual in returning home from office?
Lady2: I have made a simple rule. Sex will be started at 9pm sharp, whether you are here or not.

क्यों बीवी के जन्मदिन का तोहफ़ा💝 हर साल का सबसे बड़ा सवाल होता है...

आइए जानते हैं

🎁तोहफे में घड़ी ⌚दी
बीवी: समय⏰ देखने से क्या मिलेगा... मेरा समय तो तभी से खराब हो गया जब मैंने तुमसे शादी करी।
मैं: 😖

🎁तोहफे में गह़ना💍💎 दिया
बीवी: फालतू पैसों 💸की बर्बादी करी... पुरानी डिजाइन के है। वैसे भी मैं कौन सा कुछ पहन पाती हूँ... आखिरी बार तो तुम्हारी साली की शादी में 2 महिने पहले पहने थे।
मैं: 😐

🎁तोहफे में मोबाइल 📱दिया
बीवी: मेरे पास तो पहले से हैं, और वैसे भी तुम्हारा वाला ज्यादा अच्छा है।
मैं: ठीक हैं, तो मैं बदल कर मेरे जैसा ला देता हूँ ।
बीवी: रहने दो, महंगा होगा। वैसे भी मुझे उसके फंक्शन्स समझ नहीं आते।
मैं: 😳

🎁तोहफे में सेन्ट/ डिओ दिया
बीवी: ये नहीं नहाने 🚿🛀वालों के चोचले हैं... और ये मुझे देकर साबित क्या करना चाहते हो?
मैं: 😨

🎁तोहफे में रेशमी साड़ी दी
बीवी: ये कौन पहनता है आजकल? कभी कभार किसी त्योहार या शादी ब्याह में पहनेंगे फिर रखी रहेगी।
मैं:😒

🎁तोहफे में सूट दिया
बीवी: फिर पैसों 💸की बर्बादी... इतने सारे सूट पड़े पड़े सड़ रहे हैं। इसको भी रखने का सर दर्द ले आए...
मैं: 😕

🎁तोहफे में गुलदस्ता 💐दिया
बीवी: ये फूल पत्ती में क्यों पैसे बहा आए? इससे अच्छे फूल 🌹तो बाहर गमले में लगे है।
मैं बाहर गमले से फूल ले आया
बीवी: ये क्यों तोड़ दिया? दिखने में कितने अच्छे लगते थे और वैसे भी मैंने इसे कल सुबह की पूजा 🙏के लिए छोड़ा था।
मैं:😯

🎁तोहफे में कुछ नहीं दिया
बीवी: आज क्या दिन है?
मैं: सोमवार
बीवी: ऊहुँ... तारीख📅?
मैं: 17 जूलाई
बीवी: तो??!
मैं: तो, हैप्पी बर्थडे!!!
बीवी: बस!!! मेरा तोहफ़ा कहाँ है?
मैं:😖😯😶😱

Palkon Me Aansu Aur Dil Me Dard Soya Hai,
Hasne Walo Ko Kya Pata Rone Wala Kitna Roya Hai,
Ye To Bas Wahi Jann Sakta Hai Jo,

Zindagi Me Kisi Ko Pane Se Pehle Khoya Hai..


Gehrayi Pyaar Me Ho To Bewafai Nahi Hoti,
Sache Pyaar Me Kabhi Tanhai Nahi Hoti,
Pyaar Jara Sambhal Ke Karna,
Pyaar Ke Zakhm Ki Koi Dawai Nahi Hoti..



Dard Itna Tha Shamil Zindagi Me,
Ki Dhadkan Bhi Sath Dene Se Ghabra Gayi,
Band Thi Aankhen Kisiki ‘Yaad’ Me Is Kadar,
Ki ‘Maut’ Bhi Ayi To ‘Dhokha’ Kha Gayi..


वो क्षण जिनका मैनें उपयोग नहीं किया
वो क्षण जिनका मैनें संजोग नहीं किया
वो क्षण जिन्हें खो दिया
वो क्षण जिन्हें बंजर में बो दिया
वो सब मिल के मेरे खिलाफ़ खडे हो गये
और मेरा सपना सपना ही रह गया
इसी लिये शायद मेरा भविष्य अजन्मा ही रह गया



धूप में निकलो घटाओं में नहा कर देखो
ज़िन्दगी क्या है किताबों को हटा कर देखो
फ़ासला नज़रों का धोखा भी हो सकता है
वो मिले या ना मिले हाथ बढा कर देखो



हम तो जी रहे थे उनका नाम लेकर,
वो गुज़रते थे हमारा सलाम लेकर,
कल वो कह गये भुला दो हुमको,
हमने पुछा कैसे!!!!
वो चले गये हाथो मे जाम देकर…



 मैं वक़ियात की ज़न्जीर का नहीं क़ायल,
मुझे भी अपने गुनाहों का सिलसिला न कहो|

ये शहर वो है जहाँ राक्षस भी है "राहत",
हर एक तराशे हुये बुत को देवता न कहो|



आँसुओं और शराबों में गुजारी है हयात
मैं ने कब देखी थी बरसात मुझे होश नहीं

जाने क्या टूटा है पैमाना कि दिल है मेरा
बिखरे-बिखरे हैं खयालात मुझे होश नहीं

वो सागर ही क्या जिसका कोई साहिल ना हो,
वो चमन ही क्या जिसमे फूल ना हो,
वो आसमान ही क्या जिसमे तारे ना हो,
और वो जीवन ही क्या जिसमे दोस्त ना हो


WORTH READING

एक लड़का एक लड़की को बहुत प्यार
करताथा.
लड़के ने लड़की को प्रपोज़ किया..
लड़की :- जितनी तेरी एक महीने की कमाई
है,
उतना मेरा हफ्ते का खर्चा है, इसलिए मैँ
तुमसे मोहब्बत
नहीं कर सकती..
फिर भी वो लड़का मन ही मन
उसी लड़की कोचाहता है...
20 साल बाद वो दोनों संयोग से एक मॉल
(दुकान) में मिलते
है,
बातो ही बातो में लड़की ने
कहा मेरा पति आज एक बहुत बड़ी
कंपनी में नौकरी करता है.
उसकी सेलरी एक 80 हजार रुपये
प्रति महिना है.
वो बहुत होशियार है, अब तुम ही बताओ,..
मैंने उस दिन तुम से शादी न कर के कोई
गलती की क्या...?
.
लड़के की आँखे नम हो जाती हैं,...
और उसके बाद दोनों अपने काम के लिए जाने
लगे..
.
थोड़ी देर में लड़की का पति उसे लेने
आया और लङकी के
पति की नजर उस लड़के पर पड़ी और कहा -
सर, आप
यहाँ ?,
बाद में अपनी पत्नी से मिलते हुए
कहा कि :- ये मेरी कंपनी के
मालिक है
और एक साल का 500 करोड़ का टर्नओवर
है,
और सर एक लड़की को चाहते है, इसलिए आज
तक सर ने
शादी नही की...लङकी Emotional
हो गयी यहहै
जिन्दगी बस एक पल की मोहताज़
नहीं होती,बस
वक़्त उसे मोहताज बना देता है....
"प्यार को समझे और उसे महत्व दे,
उसे तोले नहीं... क्योकि प्यार अनमोल है"
जो लोग सच्चा प्यार करते है पढने के बाद
शेयर जरुर कर
"गुजरी हुई जिंदगी को
                   कभी याद न कर,

तकदीर मे जो लिखा है
               उसकी फर्याद न कर...

जो होगा वो होकर रहेगा,

तु कलकी फिकर मे
           अपनी आज की हसी बर्बाद न कर...

 हंस मरते हुये भी गाता है
और
      मोर नाचते हुये भी रोता है....

  ये जिंदगी का फंडा है बॉस

दुखो वाली रात
              निंद नही आती
  और
       खुशी वाली रात
                     .कौन सोता है...
Nice Line....
इन्सान कहेता हे की पैसा आये तो
में कुछ करके दिखाऊ,
और
पैसा कहेता हे की तू कुछ करके दिखा तो में आऊ ।।
Acchha Lage To share Karna

😈😎
Wife: Phone pe itni dheemi awaaz mein kis se baat kar rahe ho?

Husband: Bahen hai..!

Wife: To fir itni dhimi aawaz me kis liye?

Husband: Teri hai isiliye 😰😰😂😂😂



WIFE: Suno ji, agar tumhaare baal isi raftaar se jhadte rahe toh main tumhein talaaq de doongi!!

Pati: He BHAGWAN, aur main paagal inko bachaane ki koshish kar rahaa thaa......

☺😝😱😏

Wife: Tum Saari Dunya Mein Bhi Dhoondo To Bhi Mujh Jaisi Doosri Nahi Milegi......

Husband: Tum Kya SamjhTi Ho? Mein Doosri Bhi Tum Jaisi Hi Dhoondoon Ga..! Hadd Ho Gayi..

🏃😆😀
Serious Joke of the Day..

Height of Cost Cutting:

Sardar ne ghar ke upar wale hisse mai paint kiya aur baaki bache hisse mai likh diya,
"Same as Above"...........!!!!
😄😀😝😜
------------------------------

क्या खुब लिखा है किसी ने ..."बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... !जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !!वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... !जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"न मेरा 'एक' होगा, न तेरा 'लाख' होगा, ... !न 'तारिफ' तेरी होगी, न 'मजाक' मेरा होगा ... !!गुरुर न कर "शाह-ए-शरीर" का, ... !मेरा भी 'खाक' होगा, तेरा भी 'खाक' होगा ... !! जिन्दगी भर 'ब्रांडेड-ब्रांडेड' करनेवालों ... !याद रखना 'कफ़न' का कोई ब्रांड नहीं होता ... !!कोई रो कर 'दिल बहलाता' है ... !और कोई हँस कर 'दर्द' छुपाता है ... !!क्या करामात है 'कुदरत' की, ... !'ज़िंदा इंसान' पानी में डूब जाता है और 'मुर्दा' तैर केदिखाता है ... !!'मौत' को देखा तो नहीं, पर शायद 'वो' बहुत"खूबसूरत" होगी, ... !"कम्बख़त" जो भी 'उस' से मिलता है,"जीना छोड़ देता है" ... !!'ग़ज़ब' की 'एकता' देखी "लोगों की ज़मानेमें" ... !'ज़िन्दों' को "गिराने में" और 'मुर्दों' को "उठानेमें" ... !!'ज़िन्दगी' में ना ज़ाने कौनसी बात "आख़री"होगी, ... !ना ज़ाने कौनसी रात "आख़री" होगी ।मिलते, जुलते, बातें करते रहो यार एक दूसरे से ना जाने कौनसी "मुलाक़ात" "आख़री होगी" ... !!

==गल्लीतल्या क्रिकेटचे नियम==

1.एक टप्पा आऊट


2.जिकेल तो पहिला

3.कट ला एक

4. टॉससाठी उन्हाळा का पावसाळा

5 .बॉल घरात गेला की आऊट

6. भिंतीला फूलटॉस लागला की आऊट

7.जो कोण लांबचा शॉट मारेल त्यानेच बॉल आणायचा

8.पहिल्या बॉलवर आउट झाला की म्हणणार....अरे यार ट्रायल बॉल होता


9.गटारी मध्ये बॉल गेल्यावर बॅट्समननेच काढायचा...😂

काय छान दिवस होते राव ते..आठवत असतील हे नियम तर जरूर शेअर करा!
90 का दूरदर्शन और हम -

1.सन्डे को सुबह-2 नहा-धो कर टीवी के सामने बैठ जाना

2."रंगोली"में शुरू में पुराने फिर नए गानों का इंतज़ार करना

3."जंगल-बुक"देखने के लिए जिन दोस्तों के पास टीवी नहीं था उनका घर पर आना

4."चंद्रकांता"की कास्टिंग से ले कर अंत तक देखना

5.हर बार सस्पेंस बना कर छोड़ना चंद्रकांता में और हमारा अगले हफ्ते तक सोचना

6.शनिवार और रविवार की शाम को फिल्मों का इंतजार करना

7.किसी नेता के मरने पर कोई सीरियल ना आए तो उस नेता को और गालियाँ देना

8.सचिन के आउट होते ही टीवी बंद कर के खुद बैट-बॉल ले कर खेलने निकल जाना

9."मूक-बधिर"समाचार में टीवी एंकर के इशारों की नक़ल करना

10.कभी हवा से ऐन्टेना घूम जाये तो छत पर जा कर ठीक करना


बचपन वाला वो 'रविवार' अब नहीं आता,
दोस्त पर अब वो प्यार नहीं आता।

जब वो कहता था तो निकल पड़ते थे बिना घडी देखे,

अब घडी में वो समय वो वार नहीं आता।

बचपन वाला वो 'रविवार' अब नहीं आता...।।।


वो साईकिल अब भी मुझे बहुत याद आती है, जिसपे मैं उसके पीछे बैठ कर खुश हो जाया करता था। अब कार में भी वो आराम नहीं आता...।।।

जीवन की राहों में कुछ ऐसी उलझी है गुथियाँ, उसके घर के सामने से गुजर कर भी मिलना नहीं हो पाता...।।।



वो 'मोगली' वो 'अंकल Scrooz', 'ये जो है जिंदगी' 'सुरभि' 'रंगोली' और 'चित्रहार' अब नहीं आता...।।।

रामायण, महाभारत, चाणक्य का वो चाव अब नहीं आता, बचपन वाला वो 'रविवार' अब नहीं आता...।।।

वो एक रुपये किराए की साईकिल लेके,
दोस्तों के साथ गलियों में रेस लगाना!

अब हर वार 'सोमवार' है
काम, ऑफिस, बॉस, बीवी, बच्चे;
बस ये जिंदगी है। दोस्त से दिल की बात का इज़हार नहीं हो पाता।
बचपन वाला वो 'रविवार' अब नहीं आता...।।।
बचपन वाला वो 'रविवार' अब नहीं आता...।।।


काबू में रखें - प्रार्थना के वक़्त अपने दिल को,
काबू में रखें - खाना खाते समय पेट को,
काबू में रखें - किसी के घर जाएं तो आँखों को,
काबू में रखें - महफ़िल मे जाएं तो ज़बान को,
काबू में रखें - पराया धन देखें तो लालच को,

भूल जाएं - अपनी नेकियों को,
भूल जाएं - दूसरों की गलतियों को,
भूल जाएं - अतीत के कड़वे संस्मरणों को,

छोड दें - दूसरों को नीचा दिखाना,
छोड दें - दूसरों की सफलता से जलना,
छोड दें - दूसरों के धन की चाह रखना,
छोड दें - दूसरों की चुगली करना,
छोड दें - दूसरों की ‪‎सफलता‬ पर दुखी होना,
 dostii jab kisii se kii jaaye
dushmanon kii bhii raaye lii jaaye
maut kaa zahar hai fizaaon men
ab kahaan jaa ke saans lii jaaye
bas isii soch men huun Duubaa huaa
ye nadii kaise paar kii jaaye
mere maazii ke zaKhm bharane lage
aaj phir koii bhuul kii jaaye..



Palkon Me Aansu Aur Dil Me Dard Soya Hai,
Hasne Walo Ko Kya Pata Rone Wala Kitna Roya Hai,
Ye To Bas Wahi Jann Sakta Hai Jo,

Zindagi Me Kisi Ko Pane Se Pehle Khoya Hai..


Friday, September 12, 2014

 बरसो के बाद होती है मुलाकात
फिर भी रहती है दिल मे दिल की बात
नज़रो से करना पड़ता है प्यार
पर नज़र मिलने के लिए भी
करना पड़ता है इंतेज़ार

अपनो को दूर होते देखा ,
सपनो को चूर होते देखा !
अरे लोग कहते हे फ़िज़ूल कभी रोते नही ,
हमने फूलोँ को भी तन्हाइयोँ मे रोते दे

में खफा नहीं हूँ जरा उसे बता देना
आता जाता रहे यहाँ इतना समझा देना !
में उसके गम में शरीक हूँ
पर मेरा गम न उसे बता देना,
जिन्दगी कागज की किश्ती सही,
शक में न बहा देना !

 कभी आंसू कभी खुशी बेची
हम ग़रीबों ने बेक़सी बेची
चंद सांसें खरीदने के लिये
रोज़ थोड़ी सी ज़िन्दगी बेची


Aisa Nahi Ke Ham Ko Mohabbat Nahi Mili
Tumhain Chahtay Thay, Per Teri Ulfat Nahi Mili
Milnay Ko Zindagi Mein Tou Kayi Hamsafar Milay
Per Un Ki Tabiyat Se Tabiyat Nahi Mili
Chehron Mein Dosron Ke Tujhe Dhoondtay Rahay
Soorat Nahi Mili Kaheen Seerat Nahi Mili
Bohat Dair Se Aaya TU Mere Paas
Alfaaz Dhoondnay Ki Bhi Mohlat Nahi Mili
Tujh Ko Gila Hai Ke Tawajja Na Di Tujhe
Laikin Ham Ko Tou Khud Apni Mohabbat Nahi Mili
Ham Ko Tou Teri Har Aadat Achi Lagi “
Afsos Ke Tujh Se Meri Aadat Nahi Mili.....

Ekdam naya........

एक बार एक व्यक्ति मरकर नर्क में

 पहुँचा, तो वहाँ उसने देखा कि प्रत्येक

 व्यक्ति को किसी भी देश के नर्क में जाने

 की छूट है । उसने सोचा,

 चलो अमेरिका वासियों के नर्क में जाकर देखें,

 जब वह वहाँ पहुँचा तो द्वार पर पहरेदार से

 उसने पूछा - क्यों भाई अमेरिकी नर्क में

 क्या-क्या होता है ? पहरेदार बोला - कुछ खास नहीं, सबसे पहले आपको एक इलेक्ट्रिक

चेयर पर एक घंटा बैठाकर करंट दिया जायेगा,

 फ़िर एक कीलों के बिस्तर पर आपको एक घंटे

 लिटाया जायेगा, उसके बाद एक दैत्य आकर

 आपकी जख्मी पीठ पर पचास कोडे

 बरसायेगा... ! यह सुनकरवह

 व्यक्ति बहुत घबराया और उसने रूस के नर्क

 की ओर रुख किया, और वहाँ के पहरेदार से

 भी वही पूछा, रूस के पहरेदार ने भी लगभग

 वही वाकया सुनाया जो वह अमेरिका के नर्क

 में सुनकर आया था । फ़िर वह व्यक्ति एक-

 एक करके सभी देशों के नर्कों के दरवाजे

 जाकर आया, सभी जगह उसे भयानक किस्से सुनने को मिले । अन्त में

 जब वह एक जगह पहुँचा,

 देखा तो दरवाजे पर लिखा था "भारतीय नर्क" और उस दरवाजे के बाहर उस नर्क में

 जाने के लिये लम्बी लाईन लगी थी, लोग भारतीय नर्क में जाने को उतावले हो रहे थे,

 उसने सोचा कि जरूर यहाँ सजा कम मिलती होगी... तत्काल उसने पहरेदार से

 पूछा कि सजा क्या

है ? पहरेदार ने

 कहा - कुछ खास नहीं...सबसे पहले

 आपको एक इलेक्ट्रिक चेयर पर एक

 घंटा बैठाकर करंट दिया जायेगा, फ़िर एक

 कीलों के बिस्तर पर आपको एक घंटे लिटाया जायेगा, उसके बाद एक दैत्य आकर

 आपकी जख्मी पीठ पर पचास कोडे

 बरसायेगा... ! चकराये हुए व्यक्ति ने

 उससे पूछा - यही सब तो बाकी देशों के नर्क

 में भी हो रहा है, फ़िर यहाँ इतनी भीड

 क्यों है ? पहरेदार बोला - इलेक्ट्रिक चेयर

 तो वही है, लेकिन बिजली नहीं है, कीलों वाले

 बिस्तर में से कीलें कोई निकाल ले गया है,

 और कोडे़ मारने वाला दैत्य

 सरकारी कर्मचारी है, आता है, दस्तखत

 करता है और चाय-नाश्ता करने

 चला जाता है...और कभी गलती से

 जल्दी वापस आ भी गया तो एक-दो कोडे़

 मारता है और पचास लिख देता है...चलो आ
 जाओ अन्दर !!!
East or West, India is The Best.....