Friday, October 31, 2014

: खूबसूरती :

हर किसी को अपनी खूबसूरती
पर घमण्ड होता है |
मै आज आपको खूबसूरती की
परिभाषा बताता हूँ

खूबसूरत है वो लब......जिन पर,
दूसरों के लिए कोई दुआ आ जाए !!

खूबसूरत है ............वो दिल जो,
किसी के दुख मे शामिल हो जाए !!

खूबसूरत है..........वो जज़बात जो,
दूसरो की भावनाओं को समज जाए !!

खूबसूरत है........वो एहसास जिस मे,
प्यार की मिठास हो जाए !!

खूबसूरत है............वो बातें जिनमे,
शामिल हों दोस्ती की किस्से कहानियाँ !!

खूबसूरत है..........वो आँखे जिनमे,
किसी के खूबसूरत ख्वाब समा जाए !!

खूबसूरत है ........वो हाथ जो किसी के,
लिए मुश्किल के वक्त सहारा बन जाए !!

खूबसूरत है..........वो सोच जिस मैं,
किसी कि सारी......ख़ुशी झुप जाए !!

खूबसूरत है................ वो दामन जो,
दुनिया से किसी के गमो को छुपा जाए !!

खूबसूरत है.......वो आसूँ जो,
किसी और के गम मे बह जाए !!

Dedicated to all my busy friends.....

     ज़िन्दगी के इस कश्मकश मैं
     वैसे तो मैं भी काफ़ी बिजी हुँ ,
     लेकिन वक़्त का बहाना बना कर ,
अपनों को भूल जाना मुझे आज भी नहीं आता !

जहाँ यार याद न आए वो तन्हाई किस काम की, बिगड़े रिश्ते न बने तो खुदाई किस काम की, बेशक अपनी मंज़िल तक जाना है ,

           पर जहाँ से अपना दोस्त ना दिखे
               वो ऊंचाई किस काम की!!!
जन्म लिया है तो सिर्फ साँसे मत लीजिये,
जीने का शौक भी रखिये..

शमशान ऐसे लोगो की राख से...
भरा पड़ा है
जो समझते थे,,,
दुनिया उनके बिना चल नहीं सकती.

हाथ में टच फ़ोन,
बस स्टेटस के लिये अच्छा है…
सबके टच में रहो,
जींदगी के लिये ज्यादा अच्छा है…

ज़िन्दगी में ना ज़ाने कौनसी बात "आख़री" होगी,
ना ज़ाने कौनसी रात "आख़री" होगी ।
मिलते, जुलते, बातें करते रहो यार एक दूसरे से,
ना जाने कौनसी "मुलाक़ात" आख़री होगी.

Children Are Quick and Always Speak Their Minds
____________________________________

TEACHER: Maria, go to the map and find North America .
MARIA: Here it is.
TEACHER: Correct. Now class, who discovered America ?
CLASS: Maria.
____________________________________  

TEACHER: John, why are you doing your math multiplication on the floor?
JOHN: You told me to do it without using the tables.
__________________________________________

TEACHER: Glenn, how do you spell 'crocodile?'
GLENN: K-R-O-K-O-D-I-A-L'
TEACHER: No, that's wrong
GLENN: Maybe it is wrong, but you asked me how I spell it.  

(I Love this child)
____________________________________________

TEACHER: Donald, what is the chemical formula for water?
DONALD: H I J K L M N O.
TEACHER: What are you talking about?
DONALD: Yesterday you said it's H to O.  
__________________________________

TEACHER: Winnie, name one important thing we have today that we didn't have ten years ago.
WINNIE: Me!
__________________________________________

TEACHER: Glen, why do you always get so dirty?                  
GLEN: Well, I'm a lot closer to the ground than you are.
_______________________________________

TEACHER: Millie, give me a sentence starting with ' I. '
MILLIE: I is...
TEACHER: No, Millie...... always say, 'I am.'
MILLIE: All right... 'I am the ninth letter of the alphabet'      
________________________________

TEACHER: George Washington not only chopped down his father's cherry tree, but also admitted it. Now, Louie, do you know why his father didn't punish him?
LOUIS: Because George still had the axe in his hand......    
______________________________________

TEACHER: Now, Simon , tell me frankly, do you say prayers before eating?
SIMON: No sir, I don't have to, my Mom is a good cook.  
______________________________

TEACHER: Clyde , your composition on 'My Dog' is exactly the same as your brother's.. Did you copy his?
CLYDE : No sir, It's the same dog.    

___________________________________

TEACHER: Harold, what do you call a person who keeps on talking when people are no longer interested?
HAROLD: A teacher
__________________________________  
PASS IT AROUND AND MAKE SOMEONE LAUGH!
LAUGHTER IS THE SOUL'S MEDICINE!!
. दामाद का प्यार!

एक बार एक सास अपने 3 दामादों का प्यार देखने के लिए दरिया में कूद गयी
तो एक दामाद ने बचा लिया।
सास ने उसे कार तोहफे में दे दी।

अगले दिन फिर कूद गयी तो दूसरे दामाद ने बचा लिया उसे मोटरसाइकिल मिली।

फिर तीसरे दिन सास दोबारा कूदी तो तीसरे दामाद ने सोचा कि अब तो साइकिल ही मिलेगी

तो उसने सास को नही बचाया, सास मर गयी लेकिन फिर भी दामाद को मर्सिडीज़ मिली।
कैसे?

.
.
.
.
.
.
.
ससुर ने दी।
😛
कल पत्नी का दिन है।
हमेशा अपनी पत्नी को प्यार करो।
पत्नी के बिना ज़िन्दगी नहीं।

हैप्पी वाइफ डे

पूरी रामायण बीवियों की कहानी है

लक्ष्मन अपनी बीवी को घर पे छोड़ कर चला गया

रावण दुसरे की उठा के फस गया

सुग्रीव ने राम का साथ इसलिये दिया क्योंकि उसे अपनी बीवी बाली से वापिस चाहिये थी

हनुमान की अपनी थी ही नहीं मगर दुसरे की ढूँढने के चक्कर में लंका जला डाली

राम को अपनी वापिस चाहिये थी तो उसे 10 दिन तक युद्ध करना पड़ा और एंड में क्या हुआ ???

जिस बीवी के कारण इतनी रामायण हुई वो तो अंडरग्राउंड हो गयी

अभी सोचो इतना झमेला हुआ क्यों ?

क्योंकि दशरथ की 3 बीवियां थी

मोरल:-पुराने ज़माने से ही बीवी की मगजमारी चली आ रही है.जब भगवान् ही बीवी से नहीं बच सके तो आप तो आखिर इंसान हो....😆कुदरत नेऔरत कोहसीन बनाया
:
ख़ूबसूरती दी
:
चाँद साचेहरा दिया
:
🐐हिरनी सीआँखें
:मोरनी जैसीचाल
:रेशम से👰बाल
:
कोयल जैसीमीठीआवाज़ दी
:
फूल सीमासूमियत दी
:
गुलाब सेहोंठ
:
🐝शेहेद सीमिठास दी
:
💞प्यार भरादिल दिया
:
और
💬फिर
?
?
?
फिर क्या हुआ जानते हो ???
👅एक जुबान दी
और
सबसत्यानाशहो गया
:
🔃हर♻वक़्त
टर
टर
टर......😛😅

♻भेजो इसे हर पति को😎

जिनकी शादी नहीं हुयी...जीलो।
जिनकी शादी हो गयी...झेलो।

क्या आपको पता है ?

1. 📚 चीनी को जब चोट पर लगाया जाता है तो दर्द तुरंत कम
हो जाता है...

2. 📚 जरूरत से ज्यादा टेंशन आपके दिमाग को कुछ समय के लिए बंद
कर सकती है...

3.📚 92% लोग सिर्फ हस देते हैं जब उन्हे सामने वाले की बात
समझ नही आती...

4.📚 बतक अपने आधे दिमाग को सुला सकती हैं
जबकि उनका आधा दिमाग जगा रहता....

5.📚 कोई भी अपने आप को सांस रोककर नही मार सकता...

6.📚 स्टडी के अनुसार : होशियार लोग ज्यादा तर अपने आप से
बातें करते हैं...

7.📚 सुबह एक कप चाय की बजाए एक गिलास
ठंडा पानी आपकी नींद जल्दी खोल देता है...

8.📚 जुराब पहन कर सोने वाले लोग रात को बहुत कम बार जागते
हैं या बिल्कुल नही जागते...

9.📚 फेसबुक बनाने वाले मार्क जुकरबर्ग के पास कोई कालेज
डिगरी नही है...

10.📚 आपका दिमाग एक भी चेहरा अपने आप
नही बना सकता आप जो भी चेहरे सपनों में देखते हैं
वो जिदंगी में कभी ना कभी आपके द्वारा देखे जा चुके होते
हैं...

11.📚 अगर कोई आप की तरफ घूर रहा हो तो आप को खुद
एहसास हो जाता है चाहे आप नींद में ही क्यों ना हो...

12.📚 दुनिया में सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने
वाला पासवर्ड 123456 है.....

13.📚 85% लोग सोने से पहले वो सब सोचते हैं
जो वो अपनी जिंदगी में करना चाहते हैं...

14.📚 खुश रहने वालों की बजाए परेशान रहने वाले लोग
ज्यादा पैसे खर्च करते हैं...

15.📚 माँ अपने बच्चे के भार का तकरीबन
सही अदांजा लगा सकती है जबकि बाप उसकी लम्बाई का...

16.📚 पढना और सपने लेना हमारे दिमाग के अलग-अलग
भागों की क्रिया है इसी लिए हम सपने में पढ नही पाते...

17.📚 अगर एक चींटी का आकार एक आदमी के बराबर
हो तो वो कार से दुगुनी तेजी से दौडेगी...

18.📚 आप सोचना बंद नही कर सकते.....

19.📚 चींटीयाँ कभी नही सोती...

20.📚 हाथी ही एक एसा जानवर है जो कूद नही सकता...
21.📚 जीभ हमारे शरीर की सबसे मजबूत मासपेशी है...

22.📚 नील आर्मस्ट्रांग ने चन्द्रमा पर अपना बायां पाँव पहले
रखा था उस समय उसका दिल 1 मिनट में 156 बार धडक
रहा था...

23.📚 पृथ्वी के गुरूत्वाकर्षण बल के कारण पर्वतों का 15,000
मीटर से ऊँचा होना संभव नही है...

23.📚 शहद हजारों सालों तक खराब नही होता...

24.📚 समुंद्री केकडे का दिल उसके सिर में होता है...

25.📚 कुछ कीडे भोजन ना मिलने पर खुद को ही खा जाते है....

26.📚 छींकते वक्त दिल की धडकन 1 मिली सेकेंड के लिए रूक
जाती है...

27.📚 लगातार 11 दिन से अधिक जागना असंभव है...

28.📚 हमारे शरीर में इतना लोहा होता है कि उससे 1 इंच
लंबी कील बनाई जा सकती है.....

29.📚 बिल गेट्स 1 सेकेंड में करीब 12,000 रूपए कमाते हैं...

30.📚 आप को कभी भी ये याद
नही रहेगा कि आपका सपना कहां से शुरू हुआ था...

31.📚 हर सेकेंड 100 बार आसमानी बिजली धरती पर गिरती है...

32.📚 कंगारू उल्टा नही चल सकते...

33.📚 इंटरनेट पर 80% ट्रैफिक सर्च इंजन से आती है...

34.📚 एक गिलहरी की उमर 9 साल होती है...

35.📚 हमारे हर रोज 200 बाल झडते हैं...

36.📚 हमारा बांया पांव हमारे दांये पांव से बडा होता हैं...

37.📚 गिलहरी का एक दांत हमेशा बढता रहता है....

38.📚 दुनिया के 100 सबसे अमीर आदमी एक साल में
इतना कमा लेते हैं जिससे दुनिया की गरीबी 4 बार खत्म
की जा सकती है...

39.📚 एक शुतुरमुर्ग की आँखे उसके दिमाग से बडी होती है...

40.📚 चमगादड गुफा से निकलकर हमेशा बांई तरफ मुडती है...

41.📚 ऊँट के दूध की दही नही बन सकता...

42.📚 एक काॅकरोच सिर कटने के बाद भी कई दिन तक जिवित रह
सकता है...

43.📚 कोका कोला का असली रंग हरा था...

44.📚 लाइटर का अविष्कार माचिस से पहले हुआ था...

45.📚 रूपए कागज से नही बल्कि कपास से बनते है...

46.📚 स्त्रियों की कमीज के बटन बाईं तरफ
जबकि पुरूषों की कमीज के बटन दाईं तरफ होते हैं...

47.📚 मनुष्य के दिमाग में 80% पानी होता है...

48.📚 मनुष्य का खून 21 दिन तक स्टोर किया जा सकता है...

49.📚 फिंगर प्रिंट की तरह मनुष्य की जीभ के निशान भी अलग-
अलग होते हैं...

50.📚 वाक्य The Quick Brown Fox Jumps Over The Lazy White Dog
में इंगिलश भाषा के सभी अक्षर प्रयोग होते है.....
1. चित्तौड़ के जयमाल मेड़तिया ने एक ही झटके में
हाथी का सिर काट डाला था ।
2. करौली के जादोन राजा अपने सिंहासन पर बैठते वक़्त
अपने दोनो हाथ जिन्दा शेरों पर रखते थे ।
3. जोधपुर के जसवंत सिंह के 12 साल के पुत्र पृथ्वी सिंह ने
हाथोँसे औरंगजेब के खूंखार भूखे जंगली शेर का जबड़ा फाड़
डाला था ।
4. राणा सांगा के शरीर पर युद्धोंके छोटे-बड़े 80 घाव
थे। युद्धों में घायल होने के कारण उनके एक हाथ नहीं था,
एक पैर नही था, एक आँख नहीं थी। उन्होंने अपने जीवन-
काल में 100 से भी अधिक युद्ध लड़े थे ।
5. एक राजपूत वीर जुंझार जो मुगलों से लड़ते वक्त शीश
कटने के बाद भी घंटे तक लड़ते रहे आज उनका सिर बाड़मेर में
है, जहाँ छोटा मंदिर हैं और धड़ पाकिस्तान में है।
6. रायमलोत कल्ला का धड़, शीश कटने के बाद लड़ता-
लड़ता घोड़े पर पत्नी रानी के पास पहुंच गया था तब
रानी ने गंगाजल के छींटे डाले तब धड़ शांत हुआ।
7. चित्तौड़ में अकबर से हुए युद्ध में जयमाल राठौड़ पैर
जख्मी होने की वजह से कल्ला जी के कंधे पर बैठ कर युद्ध
लड़े थे। ये देखकर सभी युद्ध-रत साथियों को चतुर्भुज
भगवान की याद आ गयी थी, जंग में दोनों के सर काटने
के बाद भी धड़ लड़ते रहे और राजपूतों की फौज ने दुश्मन
को मार गिराया। अंत में अकबर ने उनकी वीरता से
प्रभावित हो कर जयमाल और
कल्ला जी की मूर्तियाँ आगरा के किले में
लगवायी थी।
8. राजस्थान पाली में आउवा के ठाकुर खुशाल सिंह
1877 में अजमेर जा कर अंग्रेज अफसर का सर काट कर ले आये
थे और उसका सर अपने किले के बाहर लटकाया था, तब से
आज दिन तक उनकी याद में मेला लगता है।
9. महाराणा प्रताप के भाले का वजन सवा मन (लगभग
50 किलो ) था, कवच का वजन 80 किलो था। कवच,
भाला, ढाल और हाथ में तलवार का वजन मिलाये
तो लगभग 200 किलो था। उन्होंने तलवार के एक
ही वार से बख्तावर खलजी को टोपे, कवच, घोड़े सहित
एक ही झटके में काट दिया था।
10. सलूम्बर के नवविवाहित रावत रतन सिंह चुण्डावत
जी ने युद्ध जाते समय मोह-वश
अपनी पत्नी हाड़ा रानी की कोई
निशानी मांगी तो रानी ने सोचा ठाकुर युद्ध में मेरे
मोह के कारण नही लड़ेंगे तब रानी ने निशानी के तौर
पर अपना सर काट के दे दिया था।
अपनी पत्नी का कटा शीश गले में लटका कर मुग़ल सेना के
साथ भयंकर युद्ध किया और वीरता पूर्वक लड़ते हुए
अपनी मातृ भूमि के लिए शहीद हो गये थे।
11. हल्दी घाटी की लड़ाई में मेवाड़ से 20000 सैनिक थे
और अकबर की ओर से 85000 सैनिक थे। फिर भी अकबर
की मुगल सेना पर राजपूत भारी पड़े थे।
धन्य थे वो हिन्दुस्तान के वीर

Ek ghar me saas-bahu bahot pyar se rehte the..

ek baar ghar me ek guest aya..

bahu ne saas ko uss guest se baat karte suna..

saas keh rhi thi 'Beti shakkar ki tarah hoti h aur bahu namak ki tarah'..

ye sun kar bahu ko bahot bura laga..

wo udas rehne lagi..

jab saas ko is baat ka pata chala to bahu se kaaran puchha..

bahu ne kaaran bataya.

Tab saas ne hans kar kaha 'uss baat ka matlab he..

beti shakkar ki tarah hoti h jo har haal me mithi lagti h

 jabki bahu namak ki tarah hoti h jiska karz nhi chukaya ja sakta
Jinke bina har cheez ka swaad be-swaad ho jaata hai"......

So ALL BAHURANIS CHEER UP 😀 YOU ARE THE BEST

करो सोने के सौ टुकडे तो क़ीमत कम नहीं होती l
बुज़ुर्गों की दुआ लेने से इज्ज़त कभी कम नहीं होती ll
जरूरतमंद को कभी देहलीज से ख़ाली ना लौटाओ l
भगवन के नाम पर देने से दौलत कम नहीं होती ll
पकाई जाती है रोटी जो मेहनत के कमाई से l
हो जाए गर बासी तो भी लज्ज़त कम नहीं होती ll
याद करते है अपनी हर मुसीबत में जिन्हें हम l
मां और बाप के सामने झुकने से गर्दन नीचे नहीं होती ll
1 din khuda ne mujhse kaha:
"Mat kar intezar is janam mein uska, Milna mushkil hai.
😕

Maine bhi keh diya: "Lene de maza intezar ka, agle janam mein to mumkin hai..


Phir khuda ne kaha: "Mat kar itna pyar bahut pachhtayega..


Muskura ke maine kaha: "Dekhte hain tu kitna mujhe tadpayega...


Phir khuda ne kaha: "Bhool ja use, Chal tujhe jannat ki apsra se milata hu.


Maine kaha: "Aa neeche dekh mere pyar ka muskurata chehra,
tujhe jannat ki apsra bhulvata hu..



Gusse mein khuda ne kaha: "Mat bhool apni aukaat tu to ek insaan hai;


Haas kar Maine kaha: "Toh mila de mujhe mere pyar se aur Saabit kar ki tu hi Bhagwan hai.."
😎


Phir khuda ne gusse mein usse meri Shaadi hi kara di ...


Saara bhoot utar gaya ...
😩😫
Sari shayari hi bhula di..

गवर्नमेंट का ब्रिज का टेंडर निकला.
.
एक मद्रासी ने 3 करोड़ ,का कोटेशन दिया.
.
अथॉरिटीज ने पूछा : "कैसे ?"
.
मद्रासी ने कहा :
"2 करोड़ का मटेरियल
50 लाख का लेबर
50 लाख मेरा मुनाफा"
.
गुजराती ने 9 करोड़ का कोटेशन दिया.
.
अथॉरिटीज ने पूछा :
"इतना महँगा कैसे ?"
.
गुजराती बोला :
"3 करोड़ आपके
और
3 करोड़ मेरे"
.
अथॉरिटीज ने पूछा :
"और ब्रिज का क्या ?"

गुजराती बोला :
"ब्रिज मद्रासी बनाएगा."
.
गुजराती को टेंडर मिल गया !

रोज तारीख बदलती है, रोज दिन बदलते हैं...
रोज अपनी उमर भी बदलती है...
रोज समय भी बदलता है...
हमारे नजरिये भी वक्त के साथ बदलते हैं...
बस एक ही चीज है जो नहीं बदलती...
और वो हैं हम खुद... और बस ईसी वजह से हमें लगता है कि अब जमाना बदल गया है...
किसी शायर ने खूब कहा है,

रहने दे आसमा, ज़मीन कि तलाश कर,
सबकुछ यही है, कही और न तलाश कर.

हर आरज़ू पूरी हो, तो जीने का क्या मज़ा,
जीने के लिए बस एक खूबसूरत वजह कि तलाश कर,

ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे,
अपने अपने हिस्से कि दोस्ती निभाएंगे,

बहुत अच्छा लगेगा ज़िन्दगी का ये सफ़र,
आप वहा से याद करना, हम यहाँ से मुस्कुराएंगे,

क्या भरोसा है जिंदगी का,
इंसान बुलबुला है पानी का,

जी रहे है कपडे बदल बदल कर,
एक दिन एक कपडे में ले जायेंगे कंधे बदल बदल कर,

1⃣
Prabhu
Yeh kya Moh-Maya hai?

Apna Baccha roye, toh dil me dard hota hai.
Aur doosre ka roye, toh sir me!

Apni Biwi roye, toh sir me dard hota hai.
Aur doosre ki roye, toh dil me! 

Sab prabhu ki maya hai

2⃣
A Man praying in 
Kumbh Mela...

Hey Prabhu, nyay karo...
...Hey Prabhu, nyay karo...

...Hamesha bhai-bhai bichhadte hai kumbh main...

Kabhi pati-Patni per bhi try karo.                            

3⃣
Wife : jaanu, kaash aap msg hote,
main aapko save karti, jab chahe padhti.

husband : kanjoos hee rahiyo,
Save hi karke rakhiyo, apni kisi saheli ko forward na kariyo !!!    
 
4⃣
Husband : Kaash main Ganpati hota. Tum roz meri pooja karti, mujhe laddu khilati, bada mazaa aata.

Wife : Haan, kaash tum Ganpati hote. roz tumko laddu khilati, har saal visarjan karti, naye Ganpati aate, bada maza aata 😀!!!

5⃣
Agar aapki wife aapka kehna nahi manti hai to..😯😯
.

.

 to..
.

.


.

.

.

Itna dhyan se mat padho,
kisi ki nahi manti...😋😆😎b
.
.
Iska koi solution nahi hai.


6⃣
Wife: Janu kya main tumhare sapnon me aati hu.
Husband: Nahi.
Wife: Kyun?
Husband: Main "hanuman chalisa" padh kar sota hu.

*******************
7⃣
Unmarried boy: "Mujhe shaadi nahin karna. Mujhe sab aurato se darr lagta hai."

Father: "Kar le beta, phir 1 hi aurat se darr lagega baaki sab achhi lagengi."
😛😛😛😛


8⃣
Assistant: "Sir, Aap Office Mein Shadi-Shuda Aadmiyon Ko Hi Kyu Rakhte Ho?"

Boss: "Kyunki Unhe Beizzati Sehne Ki Aadat Hoti Hai Aur Ghar Jane Ki Jaldi Bhi Nahi Hoti"
 😩 
🌽

9⃣
Husband- "tere baap ki jaley par namak chidakne ki adat gayi nahi?"

Wife- kyo kya hua?

Husband- aaj fir se puch raha tha "Meri beti se shadi karke kush to ho na?





🔟
Touching story...
A husband and wife went for a walk. While walking husband got hurt by a stone and started bleeding. He looked at his wife, hoping she would tear her dupatta and tie it on the wound.

Wife looked in his eyes and said: Sochna bhi mat...
Designer piece hai!!!
😆

🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒

1⃣1⃣
Husband ko Market Jaate hue
Wife ne paise dekar kaha: Kuchh Aisi Cheez Laana jis se main SUNDAR Dikhu.👓👛

Husband khud k Liye Whisky ki 2 Bottle Le Aaya..
🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒

1⃣2⃣
Man : Sir, my wife is missing.
.
Postman : Yeh post office hai, Police station nahi.
.
Man: Oh sorry . . . . . . . .
.
Sala khushi ke mare kaha jaau, samajh me nahi aa raha !!!



 Raat hogi to chand duhai dega,Khawabon mein aapko woh chehra dikhai dega,Ye mohabbat hai zara sochke karna,Ek aansoo bhi gira to sunai dega.



 Aashikon ko mohabbat ke alava agar kuchh kaam hota,Toh maikhane jake har roz yun badnam na hota,Mil jaati chahne wali usse bhi kahin raah mein koi,Agar kadmon mein nasha aur hath mein jaam na hota.



 हमने सोचा कि सिर्फ हम ही उन्हें चाहते हैं, मगर उनके चाहने वालों का तो काफ़िला निकला,मैंने सोचा कि शिकायत करू खुदा से,मगर वह भी उनके चाहने वालों में निकला.



 Bhehar ki gali main paan ki dukan, Devdas ne dekhi Paro Ki muskan, Devdas ne khilaya paro ko paan, Khake paan Paro boli "Shukriya Bhai Jan



 गुलसन है अगर सफ़र जिंदगी का तो इसकी मंजिल समशान क्यों है?जब जुदाई है प्यार का मतलब तो फिर प्यार वाला हैरान क्यों है?अगर जीना ही है मरने के लिए तो जिंदगी ये वरदान क्यों है?जो कभी न मिले उससे ही लग जाता है दिल,आखिर ये दिल इतना नादान क्यों है?

तंत्रामुळे अंतर संपलं, बोटावरती कोस!
वाॅटसॅपवरती क्षणात भेट, कट्टे पडले ओस!

रोजरोज ताजा फोटो, अक्षरातून बोलतात!
प्लॅस्टीकचिच फुलं आता, पंखा लावताच डोलतात!

डोळे भरुन बघणं नाही, नाही गळामिठी!
आसवांमधे भिजत नाही, प्राणओली चिठी!

स्पर्श फक्त बटनांचा, नि पडद्यावरतीच भेट!
कुरीअरने घरपोच वस्तू, ओसाड बाजारपेठ!

मऊमऊ कापसाखाली, काहीतरी चुरतंय!
बंगल्यामधलं पाखरु आता, घरट्यासाठी झुरतंय!

मोकळ्या पडल्या कट्टावरती, वासना लुटते भूक!
मित्रांजागी अक्षर भेटतं, शब्द झालेत मूक!

भिंतीवरची तसबीर पडली, उरला फक्त खिळा!
अश्रू कोण पुसणार आता? पापण्यांमधेच गिळा!

बाबा रिटायर होतोय
आज माझंच मला कळून चुकलं,
मलाच नातं नीट जपता नाही आलं.

आज जेवून झाल्यावर बाबा बोलला,
"मी आता रिटायर होतोय,
मला आता नवीन कपडे नको,
जे असेल ते मी जेवीन,
जे असेल ते मी खाईन,
जसा ठेवाल तसा राहीन."

काहीतरी कापताना सुरीने बोट कापलं जावं,
आणि टचकन पाणी डोळ्यात यावं,
काळीजच तुटावं, अगदी तसं झालं.

एवढंच कळलं कि आजवर जे जपलं ते सारंच फसलं.
का बाबाला वाटलं तो ओझं होईल माझ्यावर ?
मला त्रास होईल जर तो गेला नाही कामावर ?
तो घरात राहिला म्हणून कोणी ऐतखाऊ म्हणेल,
कि त्याची घरातली किंमत शून्य बनेल.
आज का त्याने दम दिला नाही,
"काय हवं ते करा माझी तब्बेत बरी नाही,
मला कामावर जायला जमणार नाही."

खरंतर हा अधिकार आहे त्याचा सांगण्याचा,
पण तो काकुळतीला का आला?

ह्या विचारातच माझं मनं खचलं.
नंतर माझं उत्तर मला मिळालं,
जसा जसा मी मोठा होत गेलो,
बाबाच्या कवेत मावेनासा झालो.
नुसतं माझं शरीर वाढत नव्हतं,
त्याबरोबर वाढत होता तो अहंकार,
आणि त्याने वाढत होता तो विसंवाद,

आई जवळची वाटत होती,
पण बाबाशी दुरावा साठत होता.
मनाच्या खोल तळापर्यंत प्रेमच प्रेम होतं,
पण ते शब्दात सांगताच आलं नाही,
बाबानेही ते दाखवलं असेल,
पण दिसण्यात आलं नाही.

मला लहानाचा मोठा करणारा बाबा,
स्वःताच स्वतःला लहान समजत होता.
मला ओरडणारा - शिकवणारा बाबा,
का कुणास ठाऊक बोलताना धजत होता.

मनाने कष्ट करायला तयार असलेल्या बाबाला, शरीर साथ देत नव्हतं, हे त्या शून्यातून सारं उभं
केलेल्या तपस्वीला, घरात नुसतं बसू देत नव्हतं.
हे मी नेमकं ओळखलं.
खरंतर मी कामावर जायला लागल्यापासून, सांगायचच होतं त्याला कि थकलायेस आराम कर, पण
आपला अधिकार नव्हे सूर्याला सांगायचा कि “मावळ आता”.

लहानपणीचे हट्ट पुरवणारा बाबा,
मधल्या वयात अभ्यासासाठी ओरडणारा बाबा,
आणि नंतर चांगलं
वागण्यासाठी कानउघडणी करणारा बाबा,
आजवर सारं काही देऊन कसलीच अपेक्षा न ठेवता, जेव्हा खुर्चीत शांत बसतो,
तेव्हा वाटतं कि काही जणू आभाळंच खाली झुकलं.

आज माझंच मला कळून चुकलं.
— I love my dad
Share if anything in this has touched you..

Thursday, October 30, 2014

Veg joke....
Ek Aalu🍈 ne Bhindi k cell pe i love u  ka sms bheja..

 Bhindi  ne aalu🍈 ko phone📞 karke bahut sunaya..

boli tum itne mote, saste...aur main ekdum slim and sexy...

Aalu 🍈 ka toh dil hi toot gaya...aur phir usne itni sabziya fansaayi ki aaj aap dekh sakte ho...

Aalu-Ghobi,
Aalu-Bengan, 🍈
Aalu-Shimla Mirch
Aalu-Paalak, 🍈🌿
Aalu-Matar,
Aalu-Gaajar,
Aalu-Chhole,
Aalu-Methi. 🍈🌱
Aur Bhindi us din se aaj tak akeli hai...

Moral:
Jo attitude dikhata hai, akela reh jaata hai......

🍈🍈🍈🍈🍈

Samosa said to Aloo:-
Jab mein fry hota hun to tumhe cover karke garam oil se bacha leta hu because i luv u....

Aloo said:-
Jab log Tumhe fry hone k foran baad khate hai to main unka muh jala deta hun becoz I Luv u too....
.

.

.
Moral-
Inki luv story pe na jayein..
Samosa thanda karke khaiyen.. 😋😋😛
Very touching.

कोई चाहे कितना भी महान क्यों ना हो जाए, पर कुदरत कभी भी किसीको महान बननेका मौका नहीं देती।।
कंठ दिया कोयलको, तो रूप छीन लिया। रूप दिया मोरको, तो ईच्छा छीन ली। दि ईच्छा इन्सानको, तो संतोष छीन लिया। दिया संतोष संतको, तो संसार छीन लिया। दिया संसार चलाने देवी-देवताओंको, तो उनसे भी मोक्ष छीन लिया। दिया मोक्ष उस निराकारको, तो उसका भी आकार छीन लिया।।
मत करना कभी भी ग़ुरूर अपने आप पर 'ऐ इंसान', मेरे रबने तेरे और मेरे जैसे कितने मिट्टीसे बनाके मिट्टीमें मिला दिए।।

रुई का गद्दा बेच कर
मैंने इक दरी खरीद ली,
ख्वाहिशों को कुछ कम किया मैंने
और ख़ुशी खरीद ली ।

सबने ख़रीदा सोना
मैने इक सुई खरीद ली,
सपनो को बुनने जितनी
डोरी ख़रीद ली ।

मेरी एक खवाहिश मुझसे
मेरे दोस्त ने खरीद ली,
फिर उसकी हंसी से मैंने
अपनी कुछ और ख़ुशी खरीद ली ।

इस ज़माने से सौदा कर
एक ज़िन्दगी खरीद ली,
दिनों को बेचा और
शामें खरीद ली ।

शौक-ए-ज़िन्दगी कमतर से
और कुछ कम किये,
फ़िर सस्ते में ही
"सुकून-ए-ज़िंदगी" खरीद ली ।
🌹👣मुस्कुराया करो👣🌹
🐾👣🌹👣🐾🌹🐾👣

जब भी करो बात
😊मुस्कुराया करो
🐾👣🌹👣🐾🌹🐾👣

जैसे भी रहो,
😃खिलखिलाया करो
🐾👣🌹👣🐾🌹🐾👣

जो भी हो दर्द,
😔सह जाया करो
🐾👣🌹👣🐾🌹🐾👣

ज्यादा हो दर्द तो
☝अपनों से कह जाया करो
🐾👣🌹👣🐾🌹🐾👣

जीवन एक नदी है,
🏊 तैरते जाया करो
🐾👣🌹👣🐾🌹🐾👣

ऊँच नीच होगी राह में,
🏂बढ़ते जाया करो
🐾👣🌹👣🐾🌹🐾👣

अपनापन यहाँ महसूस हो तो
👣👣चले आया करो ।
🐾👣🌹👣🐾🌹🐾👣

बहुत सुंदर है यह संसार,
🌹सुंदर और बनाया करो
🐾👣🌹👣🐾🌹🐾👣

इसलिए,जब भी करो बात
 😋मुस्कुराया करो
🐾👣🌹👣🐾🌹🐾👣
Breast Size!

An HR manager got married. On the first night of their honey moon, on seeing his wife nude for the first time, he was furious: Tumne mujhse dhoka kiya!! You have cheated me!

The astounded but smart bride asks: Kaise? Kya dhokha diya hai maine?

The HR man shouts: Your Boobs are so small.... I definitely remember noticing their size when I met you at the engagement... they appeared to be much bigger...

The hitech bride replies, "Honey, what you saw and agreed upon was the CTC Package... but this is what you get in hand... 


🌀💦🌀💦🌀💦🌀💦🌀💦
पानी से तस्वीर कहा बनती है,
ख्वाबों से तकदीर कहा बनती है,
किसी भी रिश्ते को सच्चे दिल से निभाओ,
ये जिंदगी फिर वापस कहा मिलती है
कौन किस से चाहकर दूर होता है,
हर कोई अपने हालातों से मजबूर होता है,
हम तो बस इतना जानते है,
हर रिश्ता "मोती"और हर दोस्त "कोहिनूर" होता है।
कभी मिल सको तो बेवजाह मिलना...
वजह से मिलने वाले तो ना जाने हर रोज़ कितने मिलते है..

"कदर और इज़्ज़त करनी है, तो जीते जी करो,
क्योंकि अरथी उठाते वक़्त तो नफरत करने वाले भी रो पड़ते है ।""

Old hits
कुछ याद आया .....?
''
''
बचपन कि ये लाइन्स .जिन्हे हम दिल से गाते
गुनगुनाते थे ..और खेल खेलते थे ..!!
तो याद ताज़ा कर लीजिये ...!!
मछली जल की रानी है,
जीवन उसका पानी है।
हाथ लगाओ डर जायेगी
बाहर निकालो मर जायेगी।
...
************
पोशम्पा भाई पोशम्पा,
सौ रुपये की घडी चुराई।
अब तो जेल मे जाना पडेगा,
जेल की रोटी खानी पडेगी,
जेल का पानी पीना पडेगा।
थै थैयाप्पा थुशमदारी बाबा खुश।
************
आलू-कचालू बेटा कहाँ गये थे,
बन्दर की झोपडी मे सो रहे थे।
बन्दर ने लात मारी रो रहे थे,
मम्मी ने पैसे दिये हंस रहे थे।
**************
आज सोमवार है,
चूहे को बुखार है।
चूहा गया डाक्टर के पास,
डाक्टर ने लगायी सुई,
चूहा बोला उईईईईई।
************
झूठ बोलना पाप है,
नदी किनारे सांप है।
काली माई आयेगी,
तुमको उठा ले जायेगी।
************
चन्दा मामा दूर के,
पूए पकाये भूर के।
आप खाएं थाली मे,
मुन्ने को दे प्याली में।
************
तितली उड़ी,
बस मे चढी।
सीट ना मिली,
तो रोने लगी।
ड्राईवर बोला, आजा मेरे पास,
तितली बोली ” हट बदमाश “।
******************
मोटू सेठ,
पलंग पर लेट ,
गाडी आई,
फट गया पेट
********************


Aayaa sabko apna bachpan yaad ya nahi

Puraane students ki gathering mein teacher ne puchha,
"School me aapka koi kadva
anubhav ?"
Ek student bola-
"Main aur meri wife isi school me mile the...



 A woman visited her parent's home.

When she opened the refrigerator, she found a picture of supermodel in a bikini.
Lady: Mom, what's this?
Mom: Oh, I put up that picture, which reminds me not to over eat.
Lady: Is it working?
Mom: Yes and No. I've lost 9 kg's but your dad has gained 22 kg's..!



: Real reason why whatsapp is valued at 19 billion dollars....
.
.
.
.
.
.
Whatsapp cracked the biggest problem of humanity - " ladies baat bhi kar le aur awaaz bhi na ho "
😝😂😁😁😜

Meri zindagi aaj ek kahani kah nikli
ankhon se boondoon ke nadyan bah
nikli.. aaj zindagi ka safa kali siyahi se hai
likha...
kiya aur koi imtehan zindagi ka hai
rakha.. jo kabhi na socha tha aaj woh ho gaya...
ghut ghut ke har lamha aaj mein marti
rahi.. kash ye sab kuch jooth hota
mein aaj ke har lamhoon mein unke
kareeb hoti ...pal bhar mein lagta hai sab ho gaya
khatam
ai khuda kar de mujhpar thori sa raham... sans leti hoon har sans mein unki yaad
aati hai...
bas yaad hi hai jo ab unko mujse jor jati
hai.,

Meri zindagi aaj ek kahani kah nikli
ankhon se boondoon ke nadyan bah
nikli.. aaj zindagi ka safa kali siyahi se hai
likha...
kiya aur koi imtehan zindagi ka hai
rakha.. jo kabhi na socha tha aaj woh ho gaya...
ghut ghut ke har lamha aaj mein marti
rahi.. kash ye sab kuch jooth hota
mein aaj ke har lamhoon mein unke
kareeb hoti ...pal bhar mein lagta hai sab ho gaya
khatam
ai khuda kar de mujhpar thori sa raham... sans leti hoon har sans mein unki yaad
aati hai...
bas yaad hi hai jo ab unko mujse jor jati
hai.,

 कोई अच्छी सी सज़ा दो मुझको,
चलो ऐसा करो भूला दो मुझको,
तुमसे बिछडु तो मौत आ जाये
दिल की गहराई से ऐसी दुआ दो मुझको..



: ऐसा भी नहीं की उससे मिला दे कोई,
कैसी हैं वो बस इतना बता दे कोई;
सुखी हैं बरी देर से पलकों की जुवा,
आज की रात तो जी भर के रुला दे कोई..!


.
 पत्थरों से प्यार किया नादान थे हम,
गलती हुई क्योकि इंशान थे हम...
आज जिन्हें नज़रें मिलाने में तकलीफ होती हैं,
कभी उसी सक्स की जान थे हम..!!


'C O N D O M S'
==========
Imagine If All The Top Brand's Start Selling Condoms, They Won't Even Have To Change Their Tag Line..
==========
'Pepsodent' Condom:
Raat Bhar Dishum Dishum.. 
==========
'Colgate' Condom:
Ye Hai Hamara Suraksha Chakra.. 
==========
'Nokia' Condom:
Connecting People..
==========
'MRF' Condom:
Extra Rubber Extra Mileage.. 
==========
'Moov' Condom:
Ah Se Aha Tak..
==========
'Mirinda' Condom:
Zor Ka Jhatka Dhire Se Lage.. 
==========
'Godrej' Hair Dye Condom:
Kato Kholo Aur Lagao.. 
==========
'Sprite' Condom:
Bujaye Only Pyaas Baki All Bakwas.. 
==========
'Tata Sky' Condom:
Isko Laga Dala Toh Life Jhingalala.. 
==========
The Best One..
==========
'M-Seal' Condom:
Ek Tapakti Boond Aap Ki Kismat Badal Sakti Hai...!!! 


अच्छा था वो वक़्त पैसे कम हुआ करते थे,
दोस्त कमीने थे साले गम भी कम हुआ करते थे.
पास फेल का मौसम तो दो दिन की कहानी थी,
बाकी सेमेस्टर तो बस जिंदाबाद जवानी थी.
एग्जाम से पहले दो घंटे जब हम सब सबकी लेते थे,
और कुछ ही घंटो बाद सब चादर तान के सोते थे.
किसी ने भूल से पूछ दिया कि पेपर कैसा गया,
तो माँ बहेन के नारों से उसका मन भर देते थे.
आधी रात में चाय की तलब स्टेशन तक ले जाती थी,
और चाय भी क्या चाय थी जो धुंए में घुल जाती थी.
बर्थडे वाली शाम जो ढेरों खुशियाँ लाती थी,
जब मार मार के यार की तशरीफ सुजाई जाती थी.
बारिश की दो बूँदें भी एक ही संदेशा लाती थीं,
"भाई मौसम तो दारु वाला है" की धुन कानो में घुल जाती थी
दोस्ती का जज्बा जब दारू में घुल जाता था,
तो गली का साला कुत्ता भी उसका गवाह बन जाता था.
अब सब कुछ ज्यादा ज्यादा है तब कम भी अच्छा लगता था,
कमीनो के साथ तो साला गम भी अच्छा लगता था.


👇👇👇👇👇👇👇
Jarur padhe


अगर हिंदू धर्म बुरा है :-

(1) तो क्यो
"नासा-के-वैज्ञानीको"
       ने माना की
     🌞सूरज🌞
            से
       "⭕〽"
          " ॐ "
      " 🅾♏ "
की आवाज निकलती है? 🇮🇳


(2) क्यो 'अमेरिका' ने
    🇮🇳 "भारतीय - देशी - गौमुत्र" 🐄🐂 पर
            4 Patent लिया ,
व,
कैंसर और दूसरी बिमारियो के
लिये दवाईया बना रहा है ?
जबकी हम
       " 🐂 गौमुत्र 🐄 "
             का महत्व
हजारो साल पहले से जानते है, 🇮🇳


(3) क्यो अमेरिका के
'सेटन-हाल-यूनिवर्सिटी' मे
       📚 "गीता" 📔
 📖 पढाई जा रही है? 🇮🇳


(4) क्यो इस्लामिक देश 'इंडोनेशिया'. के Aeroplane का नाम
"भगवान नारायण के वाहन गरुड" के नाम पर "Garuda Indonesia" है, जिसमे garuda का symbol भी है? 🇮🇳


(5) क्यो इंडोनेशिया के
      रुपए पर
"भगवान गणेश"
  की फोटो है? 🇮🇳


(6) क्यो 'बराक-ओबामा' हमेशा अपनी जेब मे
    "हनुमान-जी"
की फोटो रखते है? 🇮🇳


(7) क्यो आज
         पूरी दुनिया
😇 "योग-प्राणायाम" 🙏
      की दिवानी है? 🇮🇳


(8) क्यो
🇮🇳🚩"भारतीय-हिंदू-वैज्ञानीको"🚩🇮🇳
                           ने
            ' हजारो साल पहले ही '
                  बता दिया की
            🌏 धरती गोल है ? 🌍
                         🇮🇳


(9) क्यो जर्मनी के Aeroplane का
    🇮🇳 संस्कृत-नाम 🇮🇳
  ✈"Luft-hansa"✈
                है ?
                🇮🇳


(10) क्यो हिंदुओ के नाम पर 'अफगानिस्थान' के पर्वत का नाम
      "हिंदूकुश" है? 🇮🇳


(11) क्यो हिंदुओ के नाम पर
      🇮🇳 हिंदी भाषा,
      🇮🇳 हिन्दुस्तान,
      🇮🇳 हिंद महासागर
      ये सभी नाम है?


(12) क्यो 'वियतनाम देश' मे
   "Visnu-भगवान" की
4000-साल पुरानी मूर्ति पाई
गई? 🇮🇳


(13) क्यो अमेरिकी-वैज्ञानीक
                 Haward ने,
            शोध के बाद माना -
                        की
                    📣 🎧
🔔 "गायत्री मंत्र मे " 110000 freq " 🔔
                  🔊 📢 📡
                   के कंपन है?
                         🇮🇳


(14) क्यो 'बागबत की बडी मस्जिद के इमाम'
          ने
     📔"सत्यार्थ-प्रकाश" 📚
📖 पढने के बाद हिंदू-धर्म अपनाकर,
        "महेंद्रपाल आर्य" बनकर,
हजारो मुस्लिमो को हिंदू बनाया,
       और वो कई-बार
      'जाकिर-नाईक' से
  Debate के लिये कह चुके है,
मगर जाकिर की हिम्म्त नही हुइ, 🇮🇳


(15) अगर हिंदू-धर्म मे
      🔥 "यज्ञ" 🔥
            करना
       अंधविश्वास है,
तो ,
क्यो 'भोपाल-गैस-कांड' मे,
जो "कुशवाह-परिवार" एकमात्र बचा,
जो उस समय 🔥 यज्ञ 🔥 कर रहा था, 🇮🇳


(16) 'गोबर-पर-घी जलाने से'
🅾2⃣"१०-लाख-टन आक्सीजन गैस" 🅾2⃣
                      बनती है,
                        🇮🇳


(17) क्यो "Julia Roberts"
(American actress and producer)
                     ने
🇮🇳🚩🔔हिंदू-धर्म 🔔🚩🇮🇳
            अपनाया और
              वो हर रोज
           "🔔मंदिर🔔"
                जाती है,
                  🇮🇳


         🇮🇳 (18) 🇮🇳
               अगर
 🔔🚩"रामायण" 🚩🔔
              झूठा है,
तो क्यो दुनियाभर मे केवल
            "राम-सेतू"
के ही पत्थर आज भी तैरते है?
                🇮🇳


(19) अगर "महाभारत" झूठा है,
तो क्यो भीम के पुत्र ,
       ''घटोत्कच''
का विशालकाय कंकाल,
      वर्ष 2007 में
'नेशनल-जिओग्राफी' की टीम ने,
'भारतीय-सेना की सहायता से'
उत्तर-भारत के इलाके में खोजा? 🇮🇳


(20) क्यो अमेरिका के सैनिकों को,
अफगानिस्तान (कंधार) की एक
गुफा में ,
5000 साल पहले का,
 महाभारत-के-समय-का
       "विमान"  
      मिला है? 🇮🇳



ये जानकारिया आप खुद google मे search कर
सकते है . .....
Buhut samjhaya anso"un ko key tanhai mein aya karo, Bhari mehfil mein mazakh mat udaya karo, Is par anso tadap uthe aur bole hum tumen bhari mefil men tanha patey hein is liye chale aatey hain



 Har ek Muskurahat Muskaan nahi hoti nafrat ho ya mohabat Aasan nahi hoti Aansoo gham ke aur Khushi ke ek jaise hote hai inki pehchan Aasan Nahi hoti!



SAB HE KO SAB KUCH NAHIN MILTA
SAMUNDAR KI HAR LEHAR KO SAHIL NAHIN MILTA
YEH DIL WALOON KI DUNYA HEY DOST
KISI KO DIL NAHIN MILTA.TO KOI DIL SE NAHI MILTA



 बुलंद हो होंसला तो मुठी में हर मुकाम हे,ll
मुश्किले और मुसीबते तो ज़िंदगी में आम हे,ll

ज़िंदा हो तो ताकत रखो बाज़ुओ में लहरो के खिलाफ तैरने कि ,
क्योकि लहरो के साथ बहना तो लाशो का काम हे.

Zindagi kya hai?
Allama iqbal nay kaha zindagi aik safar hai.
Phool nay kaha zindagi khushbu ka naam hai.
Kantay nay kaha zindagi chubhan ka naam hai.
Barsaat nay kaha zindagi barasnay ka naam hai.
Chand nay kaha zindagi chandni ka naam hai.
Taqdeer nay kaha zindagi thokar ka naam hai.
Khud zindagi nay kaha zindagi mout hai.




मुझे जिंदगी का इतना तजुर्बा तो नहीं,

पर सुना है सादगी में लोग जीने नहीं देते .. ।

है कोई वकील इस जहाँ में..
जो हारा हुआ इश्क जीता दे..

सामने मंजिल थी और, पीछे उसका वज़ूद…
क्या करते, हम भी यारों...

रूकते तो सफर रह जाता…
चलते तो हमसफर रह जाता…

Kabhi rastey mein mil jaao, to katrake guzar jana,
Humein iss tarah takna, jaisey pehchana nahin tumne,
Humara zikra jab aae, to yun anjaan ban jana,
Jaise naam sunker bhi humein pehchana nahin tumne.



 Meri dua hai to naik serat ho,
Tera dil teri tarha khobsurat ho,
Mill Jaye har cheez tujhe dua se pehle,
khud dua ko tere hathon ki zarorat ho.....



 kaisay jiyan gay tum bin
yeh kiyal tu kiya hota
jo dard saha hum nay
wo dard tum nay bhi kabhi saha hota
bas chal diya daman chora kay
begano ki tarah
kam say kam has kay ik dafa alvida too kaha hota
Very lovely message.... must read
बहुत साल बाद दो दोस्त रास्ते में मिले .

धनवान दोस्त ने उसकी आलिशान गाड़ी पार्क की और

गरीब मित्र से बोला चल इस गार्डन में बेठकर बात करते है

चलते चलते अमीर दोस्त ने गरीब दोस्त से कहा

तेरे में और मेरे में बहुत फर्क है .


हम दोनों साथ में पढ़े साथ में बड़े हुए


मै कहा पहुच गया और तू कहा रह गया ?


चलते चलते गरीब दोस्त अचानक रुक गया .


अमीर दोस्त ने पूछा क्या हुआ ?


गरीब दोस्त ने कहा तुझे कुछ आवाज सुनाई दी?

अमीर दोस्त पीछे मुड़ा और पांच का सिक्का उठाकर बोला

ये तो मेरी जेब से गिरा पांच के सिक्के की आवाज़ थी।

गरीब दोस्त एक कांटे के छोटे से पोधे की तरफ गया

जिसमे एक तितली पंख फडफडा रही थी .


गरीब दोस्त ने उस तितली को धीरे से बाहर निकला और

आकाश में आज़ाद कर दिया .

अमीर दोस्त ने आतुरता से पुछा


तुझे तितली की आवाज़ केसे सुनाई दी?

गरीब दोस्त ने नम्रता से कहा


" तेरे में और मुझ में यही फर्क है

तुझे "धन" की सुनाई दी और मुझे "मन" की आवाज़ सुनाई दी .


"यही सच है

.इतनी ऊँचाई न देना प्रभु कि,

धरती पराई लगने लगे l

इनती खुशियाँ भी न देना कि,

दुःख पर किसी के हंसी आने लगे ।

नहीं चाहिए ऐसी शक्ति जिसका,

निर्बल पर प्रयोग करूँ l

नहीं चाहिए ऐसा भाव कि,

किसी को देख जल-जल मरूँ

ऐसा ज्ञान मुझे न देना,

अभिमान जिसका होने लगे I

ऐसी चतुराई भी न देना जो,

लोगों को छलने लगे ।
: खवाहिश नही मुझे
मशहुर होने की।
आप मुझे पहचानते हो
बस इतना ही काफी है।

अच्छे ने अच्छा और
बुरे ने बुरा जाना मुझे।
क्यों की जीसकी जीतनी
जरुरत थी उसने उतना ही
पहचाना मुझे।

ज़िन्दगी का फ़लसफ़ा
भी कितना अजीब है,
शामें कटती नहीं, और साल
गुज़रते चले जा रहे हैं....!

एक अजीब सी
दौड़ है ये ज़िन्दगी,
जीत जाओ तो कई
अपने पीछे छूट जाते हैं,
और हार जाओ तो अपने
ही पीछे छोड़ जाते हैं।.....
Being human 

Read twice because it is an excellent quote:

"Life can give us lots of beautiful persons but only one person is enough for a beautiful Life....
💎💎💎💎💎💎💎💎
Life is irony:
Little girl wants barbie dolls and little boys want big cars..
After growing up big girls want big car's and big boys want barbie girls..
💎💎💎💎💎💎💎
Excellent quote :
"I am responsible for what I spoke., but not for what you understood"
💎💎💎💎💎💎💎💎
"Worry is a total waste of time. It doesn't change anything but...,
Surely keeps us very very busy doing nothing.''
💎💎💎💎💎💎💎💎
As cold water and warm iron take away the wrinkles of clothes.
A cool mind and warm heart takes out the worries of life...
 💎💎💎💎💎💎💎💎
Every Artist gives his own name to his work.
But there is no artist like a "MOTHER",
who gives birth to a child but gives Father's
Name !

Poem on "TAJMAHAL"By 3 different People...

1) BACHELOR: "Takdir hai magar kismat nahi khulti,
Taj Mahal banana chahta hoon,
Magar Mumtaz nahi MILTI"..!!

2) LOVER: "Takdir hai magar kismat nahi khulti,
Mumtaz mil gayi hai,
Magar Shadi nahi KARTI"...

3) MARRIED: "Takdir hai magar kismat nahi khulti,
Taj-Mahal banana chahta hoon,
Magar Mumtaz nahi MARTI"...!!
😝😝😂😄😉😅😊

Rishta wohi.. Soch nayi..

. दामाद का प्यार!

एक बार एक सास अपने 3 दामादों का प्यार देखने के लिए दरिया में कूद गयी
तो एक दामादलिया।
सास ने उसे कार तोहफे में दे दी।

अगले दिन फिर कूद गयी तो दूसरे दामाद ने बचा लिया उसे मोटरसाइकिल मिली।

फिर तीसरे दिन सास दोबारा कूदी तो तीसरे दामाद ने सोचा कि अब तो साइकिल ही मिलेगी

तो उसने सास को नही बचाया, सास मर गयी लेकिन फिर भी दामाद को मर्सिडीज़ मिली।
कैसे?

.
.
.
.
.
.
.
ससुर ने दी।
😛
💕💕💕💕💕💕💕💕

तजुर्बे ने एक बात सिखाई है...
एक नया दर्द ही...
पुराने दर्द की दवाई है...!!

💕💕💕💕💕💕💕💕

हंसने की इच्छा ना हो...
तो भी हसना पड़ता है...
कोई जब पूछे कैसे हो...??
तो मजे में हूँ कहना पड़ता है..

💕💕💕💕💕💕💕💕

ये ज़िन्दगी का रंगमंच है दोस्तों....
यहाँ हर एक को नाटक करना पड़ता है.
"माचिस की ज़रूरत यहाँ नहीं पड़ती..
यहाँ आदमी आदमी से जलता है...!!"

💕💕💕💕💕💕💕💕

मंदिर में फूल चढ़ा कर आए तो यह एहसास हुआ कि...

पत्थरों को मनाने में,
फूलों का क़त्ल कर आए हम।

💕💕💕💕💕💕💕💕

गए थे गुनाहों की माफ़ी माँगने ....
वहाँ एक और गुनाह कर आए हम ....

💕💕💕💕💕💕💕💕

जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन
क्यूंकिएक मुद्दत से मैंने न मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले .!!.

💕💕💕💕💕💕💕💕

एक घड़ी ख़रीदकर हाथ मे क्या बाँध ली..
वक़्त पीछे ही पड़ गया मेरे..!!

💕💕💕💕💕💕💕💕

सोचा था घर बना कर बैठुंगा सुकून से..
पर घर की ज़रूरतों ने मुसाफ़िर बना डाला !!!

💕💕💕💕💕💕💕💕

सुकून की बात मत कर ऐ ग़ालिब....
बचपन वाला 'इतवार' अब नहीं आता |

💕💕💕💕💕💕💕💕

जीवन की भाग-दौड़ में -
क्यूँ वक़्त के साथ रंगत खो जाती है ?
हँसती-खेलती ज़िन्दगी भी आम हो जाती है..

💕💕💕💕💕💕💕💕

एक सवेरा था जब हँस कर उठते थे हम
और
आज कई बार
बिना मुस्कुराये ही शाम हो जाती है..

💕💕💕💕💕💕💕💕

कितने दूर निकल गए,
रिश्तो को निभाते निभाते..
खुद को खो दिया हमने,
अपनों को पाते पाते..

💕💕💕💕💕💕💕💕

लोग कहते है हम मुस्कुराते बहोत है,
और हम थक गए दर्द छुपाते छुपाते..

💕💕💕💕💕💕💕💕

"खुश हूँ और सबको खुश रखता हूँ,
लापरवाह हूँ फिर भी सबकी परवाह
करता हूँ..

💕💕💕💕💕💕💕💕

चाहता तो हु की ये दुनियाबदल दू ....
पर दो वक़्त की रोटी केजुगाड़ में फुर्सत नहीं मिलती दोस्तों

💕💕💕💕💕💕💕💕

युं ही हम दिल को साफ़ रखा करते थे .
पता नही था की, 'किमत चेहरों की होती है!!'

💕💕💕💕💕💕💕💕

अगर खुदा नहीं हे तो उसका ज़िक्र क्यों ??
और अगर खुदा हे तो फिर फिक्र क्यों ???

💕💕💕💕💕💕💕💕

"दो बातें इंसान को अपनों से दूर कर देती हैं,
एक उसका 'अहम' और दूसरा उसका 'वहम'..

💕💕💕💕💕💕💕💕

" पैसे से सुख कभी खरीदा नहीं जाताऔर दुःख का कोई खरीदार नहीं होता।"

💕💕💕💕💕💕💕💕


किसी की गलतियों को बेनक़ाब ना कर,

'ईश्वर' बैठा है, तू हिसाब ना कर
एक बालक जिद पर. अड़ गया...
       बोला की छिपकली खाऊंगा.

घरवालों ने बहुत समझाया पर नहीं माना !!

हार कर उसके गुरु जी को बुलाया गया।
       वे जिद तुड़वाने में महारथी थे..

गुरु के आदेश पर एक छिपकली पकड़वाई गई उसे प्लेट में परोस बालक के सामने रख

                     गुरु बोले, ले खा...

                  (बालक मचल गया..)

            बोला :- तली हुई खाऊंगा..

    गुरु ने छिपकली तलवाई और दहाड़े,..
         :- ले अब चुपचाप खा.

        बालक फिर गुलाटी मार गया

         और बोला, : आधी खाऊंगा..

      छिपकली के दो टुकड़े किये गये..

बालक गुरु से बोला :- पहले आप खाओ

गुरु ने आंख नाक और भी ना जाने क्या क्या भींच किसी तरह आधी छिपकली निगली...

गुरु के छिपकली निगलते ही बालक दहाड़ मार कर रोने लगा की आप तो वो टुकड़ा खा गये जो मैंने खाना था.. गुरु ने धोती सम्भाली और वहां से भाग निकले की अब जरा भी यहां रुका तो ये दुष्ट दूसरा टुकड़ा भी खिला कर मानेगा...

             करना-धरना कुछ नहीं,
             नौटंकी दुनिया भर की...


Kya Kami Hai Mujh Mein,
Ye Aaj Tak Mai Samajh Nahi Paya
Koi To Baat Hogi Tere Dil Mein,
Jo Kabhi Mai Jaan Na Paya
Koi To Surat Hogi Teri Nigahon Mein,
Lekin Aaj Tak Use Dekh Nahi Paya
Andaza Nahi Tujhe , Kya Hai Is Dil Mein,
Tere Pyar Me Maine khud ko Sirf Tanha Paya
Mana Aasan Nahi Mujhe Basana Dil Mein,
Tujhse Mai Koi Zidd Nahi Kar Paya
Kya Halat Hui Hai Gham Ke Aalam Mein,
Zindagi Ka Imtihaan Mai Jeet Nahi Paya
Muddatein Beeti Yoonhi Yaadon Mein,
Kuch Bhi Main Apna Bana Na Paya
E Khuda Aur Kya Rakha Hai Mere Naseeb Mein,
Tera Diya Taufa Mai Rakh Nahi Paya
Bula Le Mujhe Ab Tere Aashiyane Mein,
Is Jahan Se Mai Takra Nahi Paya

बोये जाते हैं बेटे
पर उग जाती हैं बेटियाँ
खाद पानी बेटों को
पर लहराती हैं बेटियां
स्कूल जाते हैं बेटे
पर पढ़ जाती हैं बेटियां
मेहनत करते हैं बेटे
पर अव्वल आती हैं बेटियां
रुलाते हैं जब खूब बेटे
तब हंसाती हैं बेटियां
नाम करें न करें बेटे
👭पर नाम कमाती हैं बेटियां
😩छोड़ जाते हैं जब बेटे
🙋तो काम आती हैं बेटियां
कुछ क्षण की मेहमान फिर भी
मारी जाती हैं बेटियाँ
 कदम रुक गए जब पहुंचे हम रिश्तों के बाज़ार में...

 बिक रहे थे रिश्ते खुले आम व्यापार में..

 कांपते होठों से मैंने पुछा,
"क्या भाव है भाई इन रिश्तों का?"

 दूकानदार बोला:

 "कौनसा लोगे..?

 बेटे का ..या बाप का..?

 बहिन का..या भाई का..?

 बोलो कौनसा चाहिए..?

 इंसानियत का.या प्रेम का..?

 माँ का..या विश्वास का..?

 बाबूजी कुछ तो बोलो कौनसा चाहिए.चुपचाप खड़े हो कुछ बोलो तो सही...

 मैंने डर कर पुछ लिया दोस्त का..?

 दुकानदार नम आँखों से बोला:

 "संसार इसी रिश्ते पर ही तो टिका है ..,माफ़ करना बाबूजी ये रिश्ता बिकाऊ नहीं है..
इसका कोई मोल नहीं लगा पाओगे,

 और जिस दिन ये बिक जायेगा... उस दिन ये संसार उजड़ जायेगा..."

सभी मित्रों को समर्पित..
💖💖💖💖💖💖💖💖💖

Plz read full msg
5ive undeniable Facts
of Life :

1.
Don't educate
your children
to be rich.
Educate them
to be Happy.
So when
they grow up
they will know
the value of things
not the price

2.
Best awarded words
in London ...

"Eat your food
as your medicines.
Otherwise
you have to
eat medicines
as your food"

3.
The One
who loves you
will never leave you
because
even if there are
100 reasons
to give up
he will find
one reason
to hold on

4.
There is
a lot of difference
between
human being
and being human.
A Few understand it.

5.
You are loved
when you are born.
You will be loved
when you die.
In between
You have to manage...!


Nice line from Ratan Tata's Lecture-

If u want to Walk Fast,
Walk Alone..!
But
if u want to Walk Far,
Walk Together..!!


Six Best Doctors in the World-
          1.Sunlight
              2.Rest😴
          3.Exercise🚵
             4.Diet🍯🍑
   5.Self Confidence😇
                   &
          6.Friends👭👬
Maintain them in all stages of Life and enjoy🎊 healthy life
If you see the moon ..... You see the beauty of God ..... If you see the Sun ..... You see the power of God ..... And .... If you see the Mirror ..... You see the best Creation of GOD .... So Believe in YOURSELF..... :) :) :).
We all are tourists & God is our travel agent who
already fixed all our Routes Reservations & Destinations
So!
Trust him & Enjoy the "Trip" called LIFE...
Our aim in life should be
9 8 7 6 5 4 3 2 1 0

🔹9-glass drinking water. 🍹
🔹8-hrs sound sleep. 😴😴
🔹7-wonders tour with family. 👪
🔹6-six digit income.
🔹5-days work a week
🔹4-wheeler. 
🔹3-bedroom flat j
🔹2-cute children. 
🔹1-sweetheart. 🙋
🔹0-tension! 
Yeh jindgi na milegi dubara 😀😗😙
💯✅

send to all friends who are important to you...


संता: जल्दी से यहाँ एक एम्बुलेंस भेज
दीजिये, मेरे दोस्त को एक गाडी ने टक्कर मार
दी है। उसके नाक से और कान से खून बह
रहा है। शायद उसकी टांग भी टूट
गयी है।
ऑपरेटर: आप किस जगह पर हैं
कृपया वो बता दीजिये।
संता: Connaght Place में।
ऑपरेटर: आप मुझे स्पेलिंग बता दीजिये?
आगे से कोई आवाज़ नहीं आई।
ऑपरेटर: सर क्या आप को मेरी आवाज़ आ
रही है?
दूसरी तरफ से अभी भी कोई
आवाज़ नहीं आई।
ऑपरेटर: सर प्लीज, जवाब दीजिये, क्या आप
मुझे सुन रहे हैं?
संता: हाँ- हाँ माफ़ करना, मुझे Connaght Place के स्पेलिंग
नहीं आते, इसलिए मैं उसे घसीट कर
Minto Road पर ले आया हूँ। आप Minto Road के स्पेलिंग लिखो।

Dear Papa....

"Beti" bankar ayi hu ma-baap ke jivan me,

basera hoga kal mera kisi aur ke aangan me,

kyu ye reet "RAB" ne banai hogi,

"kehte" hai aaj nahi to kal tu "parai" hogi,

"Dekhe" janam "paal-poskar" jisne hame bada kiya,

aur "waqt" aya to unhi hatho ne hame "vida" kia,

"Tut" ke bikhar jati he humari "zindagi" wahi,

par phir bhi us "bandhan" me pyar mile "zaruri" to nahi,

kyu "rishta" humara itna "Ajib" hota hai,

kya bas yahi "betiyo" ka "Nasib" hota he??

"Papa" Says"...
 **************
Bahut "chanchal" bahut
 "Khushnuma" si hoti hai "BETIYA".

"Nazuk" sa "dil" rakhti hai "Masoom" si hoti hai "BETIYA".

"Baat" baat par roti hai
 "Nadan" si hoti hai "BETIYA".

"Rehmat" se "bharpoor"
 "Khuda" ki "Nemat" hai "BETIYA".

"Ghar" mehak uthta hai
 Jab "muskrati" hain "BETIYA".

"Ajeeb" si "Taklif" hoti hai
 Jab "dusre" ghar jati hai "BETIYA".

"Ghar" lagta hai suna suna "Kitna" rula ke "jati" hai "BETIYA"

"Khushi" ki "jhalak"
 "Babul" ki "ladli" hoti hai "BETIYA"

Ye "Hum" nahi "kehte"

Yeh toh "RAB " kehta hai. . .Ke Jab main bahut khush hota hu toh "janam" leti hai
 "PYARI SI BETIYA"
 *******************

Dedicated to all the Girls 
 Plz share it for ur sisters, mother, Daughters, frnds.
Be humble and sweet.

एक चीनी सन्त बहुत बूढ़े हो गए। मरने का समय निकट आया तो उनके सभी शिष्य उपदेश सुनने और अन्तिम प्रणाम करने एकत्रित हुए।

उपदेश न देकर उनने अपना मुँह खोला और शिष्यों से पूछ-देखो इसमें दाँत है क्या? शिष्यों ने उत्तर दिया- एक भी नहीं।

दूसरी बार उनने फिर मुँह खोला और पूछा - देखो इसमें जीभ है क्या? सभी शिष्यों ने एक स्वर में उत्तर दिया हाँ- है - है।

सन्त ने फिर पूछा - अच्छा एक बात बताओ। जीभ जन्म से थी और मृत्यु तक रहेगी और दाँत पीछे उपजे और पहले चले गए। इसका क्या कारण है?

इस प्रश्न का उत्तर किसी से भी न बन पड़ा।

सन्त ने कहा जीभ कोमल होती है इसलिए टिकी रही। दाँत कठोर थे इसलिए उखड़ गए।

मेरा एक ही उपदेश है- दांतों की तरह कठोर मत होना - जीभ की तरह मुलायम रहना। यह कह कर उनने अपनी आंखें मूँद ली।

A B C D new meaning 
A=Ambe
B=Bhawani
C=Chamunda
D=Durga
E=Ekrupi
F=Farsadharni
G=Gayatri
H=Hinglaaj
I=Indrani
J=Jagdamba
K=Kali
L=Laxmi
M=Mahamaya
N=Narayani
O=Omkarini
P=Padma
Q=Qatyayani
R=Ratnapriya
S=Shitla
T=Tripura Sundari
U=Uma
V=Vaishnavi
W=Warahi
Y=Yati
Z=Zyvana

ABCD padhte jao..
JAY MATA DI kahte jao.
कोई छाँव,तो कोई शहर ढूंढ़ता है
मुसाफिर हमेशा,एक घर ढूंढ़ता है...

बेताब है जो,सुर्ख़ियों में आने को
वो अक्सर अपनी,खबर ढूंढ़ता है...

हथेली पर रखकर,नसीब अपना
क्यूँ हर शख्स,मुकद्दर ढूंढ़ता है...

जलने के,किस शौक में पतंगा
चिरागों को जैसे,रातभर ढूंढ़ता है...

उन्हें आदत नहीं,इन इमारतों की
ये परिंदा तो,कोई शहर ढूंढ़ता है...

अजीब फ़ितरत है,उस समुंदर की
जो टकराने के लिए,पत्थर ढूंढ़ता है...!!

"I slept on benches and
everyday borrowed 20Rs
from friend to travel to
film city"
- Sharukh khan

"I failed in 8th standard"
-Sachin Tendulkar


"During my secondary
school, I was dropped
from school basketball
team"
-MichelI Jordan

"I was rejected for the
job in All India Radio
bcoz of my heavy voice"
- Amitabh Bacchan

"I used to work in petrol
pump"
- Dhirubhai Ambani

"I was rejected in the
interview of Pilot"
- Abdul Kalam

"I didn't even complete
my university education"
- Bill Gates

"I was a dyslexic kid"
- Tom Cruize

"I was raped at the
age of 9 "
- Oprah Winfrey

"I used to serve tea at
a shop to support my
football training"
- Lionel Messi

"I used to sleep on the
floor in friends rooms,
returning Coke bottles
for food, money, and
getting weekly free
meals at a local temple"
-Steve Jobs

"My teachers used to
call me a failure"
- Tony Blair

"I was in prison for 27
years"
-Nelson Mandela

and here comes the
"THALIVA"

"At the age of 30, I was
a bus conductor"
-Rajnikant

"Friends, there are
many such people who
struggled..

Life is not about what
you couldn't do so far,
it's about what you can
still do.
Wait n dont ever give up..
Miracles happen every
day....
                             
Rs.20 seems too much
to give a beggar but it
seems okay when its
given as tip at a fancy
restaurant.

After a whole day of
work, Hours at the gym
seem alright but helping
your Mother out at home
seems like a burden.

Praying to god for 3 min
takes too much time but
watching a movie for 3
hours doesn't.


Wait a whole year for
Valentine's day but we
always forget Mother's
day.

Two poor starving kids
sitting on the pavement
weren't given even a slice
of Bread but a painting of
them sold for lakhs of
Rupees.

We don't think twice
About forwarding jokes
But we will rethink about
sending this message on.

Think about It..😀
Make a change..

Wednesday, October 29, 2014

"गम इस कदर मिला कि घबराकर पी गए हम, खुशी थोड़ी सी मिली, उसे खुश होकर पी गए हम, यूं तो ना थे हम पीने के आदी, शराब को तन्हा देखा, तो तरस खाकर पी गए हम"


"चिंगारी का खौफ न दो हमें,
दिल में आग का दरिया बसाये बैठे हैं.
जल जाते कब के इस आग में,
मगर खुद को आंसुओं में भिगोये बैठे हैं."



"एक सा दिल सबके पास होता है,
फिर क्यों नही सब पे विश्वास होता है,
इंसान चाहे कितना ही आम क्यूँ ना हो,
वो किसी ना किसी के लिए तो ख़ास होता है."



"वो हमारा इमतिहान क्या लेगी,
मिलेगी नजरों से नजर तो नजर झुका लेगी,
उसे मेरी कब्र पर दिया जलाने को मत कहना,
वो नादान है दोस्तो अपना हाथ जला लेगी।"

Ajeeb shaks tha..
kaisa mizaj rakhta tha,
sath reh kar bhi..
ikhtalaf rakhta tha...


mein kyon na daad daun..
 us ke fun ki,
mery har sawal ka pehley hi..
 jawab rakhta tha
...


wo to roshniyon ka basi tha...
 magar,
meri andhier nagri ka..
 bara khayal rakhta tha...


muhabat to thi usy..
 kisi aur se shayad,
hum se tu youn hi..
 hasi mazak rakhta tha...!

 "बोतल पे बोतल पीने से क्या फायदा, मेरे दोस्त, रात गुजरेगी तो उतर जाएगी, पीना है तो सिर्फ एक बार किसी की बेवफाई पियो, प्यार की कसम, उम्र सारी नशें में गुजर जाएगी"


जाने कब-कब किस-किस ने कैसे-कैसे तरसाया मुझे, तन्हाईयों की बात न पूछो महफ़िलों ने भी बहुत रुलाया मुझे"


‬: "ठोकरें खाकर भी ना संभले तो मुसाफिर का नसीब, राह के पत्थर तो अपना फ़र्ज़ अदा करते हैं"

: raahon pe nazar rakhna ' honton pe dua
rakhna
aa jaaye koi shaayed darwaza khula rakhna
ehsaas ki shamma ko is tarha jala rakhna
apni b khabar rakhna' us ka b pata rakhna
raaton ko bhatakne ki dyta hai saza mujh ko
dushwaar hai pehloo me dil tere bina rakhna
logon ki nigaahon ko parh lene ki aadat hai
haalaat ki tehreerain chehre se bacha rakhna
bhoolun main agar ay dil tu yaad dila dena
tanhai k lamhon ka har zakhm hara rakhna
ik bhoond bhi ashkon ki daaman na bhigo
paaye
gam us ki amaanat hai palkon pe saja rakhna
is tarah jigar us se bartaav rahe apna
wo b na bura maane ' dil ka b kaha rakhna



आँखें बता रही हैं की जागे हो रात भर
पलकों की हर ज़ुबाँ पर दिल का सवाल है

बरसाओ तीर जितने भी पर ये तो जान लो
पहलु में दिल है दिल में तुम्हारा ख्याल है

कह दो ये ज़रा उनसे की मरना नहीं कमाल
हिज्र-ए-यार में हर पल मर के जीना कमाल है


'कही कही से हर चेहरा तुम जैसा लगता है,
तुमको भूल न पाएंगे हम ऐसा लगता है ऐसा भी'
' एक रंग है जो करता है बाते भी जो भी ,
इसको पहन ले वो अपना सा लगता है',
' तुम क्या बिछड़े भूल गए रिश्तो की शराफत हम,
जो भी मिलता है कुछ दिन ही अच्छा लगता है '
'अब भी यूं मिलते है हमसे फूल चमेली के,
जैसे इनसे अपना कोई रिश्ता लगता है '
'और तो सब कुछ ठीक है लेकिन कभी -कभी यूं ही,
चलता फिरता शहर अचानक तन्हा लगता है'

" रावण का चमत्कार या
राम का...पावर...??"
(जरूर पढेँ.. एक हास्य रस
का सस्पेँश कथा)
.
.
श्री राम के नाम से पत्थरो
के तैरने की news जब
लंका पहुँची , तब वहाँ की
public में काफी gossip
हुआ कि भैया जिसके नाम
से ही पत्थर तैरने लगें,
वो आदमी क्या गज़ब होगा।

इस तरह की बेकार की
अफ़वाहों से परेशान रावण
ने तैश में आकरannounce
करवा दिया कि कल रावण
के नाम लिखे हुए पत्थर
भी पानी में तिराये जायेंगे।

और अगले दिन लंका में
public holiday declare
कर दिया गया।

निश्चित दिन और समय पर सारी population
रावण का चमत्कार देखने
पहुँच गयी।

Set time पर रावण अपने
भाई - बँधुओं , पत्नियों
तथा staff के साथ वहाँ
पहुँचे और एक भारी से
पत्थर पर उनका नाम
लिखा गया।

Labor लोगों ने पत्थर
उठाया और उसे समुद्र में
डाल दिया -- पत्थर सीधा
पानी के भीतर !

सारी public इस सब को
साँस रोके देख रहे थी
जबकी रावण लगातार मन
ही मन में मँत्रोच्चारण कर
रहे थे।

अचानक, पत्थर वापस
surface पर आया और
तैरने लगा। Public पागल
हो गयी , और 'लँकेश की
जय' के कानफोड़ू नारों ने
आसमान को गुँजायमान कर
दिया।

एक public celebration
के बाद रावण अपने लाव
लश्कर के साथ वापस
अपने महल चले गये और
public को भरोसा हो गया
कि ये राम तो बस ऐसे ही हैं

पत्थर तो हमारे महाराज
रावण के नाम से भी तिरते
हैं।

पर उसी रात को मँदोदरी ने
notice किया कि रावण
bed में लेटे हुए बस
ceiling को घूरे जा रहे थे।

“ क्या हुआ स्वामी ? फिर से
acidity के कारण नींद नहीं
आ रही क्या ?”
eno दराज मे पडी है ले कर
आऊँ ? -
मँदोदरी ने पूछा।

“ मँदु ! रहने दो , आज तो
इज़्ज़त बस लुटते लुटते बच
गयी।
आइन्दा से ऐसे
experiment नहीं करूंगा। "
ceiling को लगातार घूर
रहे रावण ने जवाब दिया।

मँदोदरी चौंक कर उठी और
बोली , “
ऐसा क्या हो गया स्वामी ?”

रावण ने अपने सर के नीचे
से हाथ निकाला और छाती
पर रखा , “ वो आज सुबह
याद है पत्थर तैरा था ?”

मँदोदरी ने एक curious
smile के साथ हाँ मे सर
हिलाया।

“ पत्थर जब पानी में नीचे
गया था , उसके साथ साथ
मेरी साँस भी नीचे चली
गयी थी।
" रावण ने कहा।

इसपर confused मँदोदरी
ने कहा ,
“ पर पत्थर वापस ऊपर
भी तो आ गया था ना ।
वैसे ऐसा कौन सा मँत्र
पढ़ रहे थे आप जिससे
पानी में नीचे गया पत्थर
वापस आकर तैरने लगा ?”

इस पर रावण ने एक लम्बी
साँस ली और बोले ,
“ मँत्र-वँत्र कुछ नहीं पढ़
रहा था बल्कि बार बार
बोल रहा था कि
'हे पत्थर ! तुझे राम की
कसम,
PLEASE डूबियो मत भाई !! "
.
राम नाम मेँ है दम !!
बोलो
जय श्री राम !!
जय श्री राम !!
जय श्री राम !!
जय श्री राम !!




मार्किट में नया हे
जल्दी शेयर करो।😃😀👏👏😌😄😂

हम UP वाले हैँ. .. .
और जैसा के आप जानते हैँ कि हम अपनी भाषा और रहन सहन के लिये विश्व प्रसिध्द हैँ ।।


क्योँ . . .

क्योँकि हमारे यहाँ कभी धूप नहीँ निकलती, बस घाम होता है. .. .

हमारे यहाँ किसी का रुतबा नहीं होता, बस भौकाल चलता है. .. .

हमारे यहाँ कोई toilet नहीँ जाता, बस निपटने जाते हैँ. .. .

हमारे यहाँ oh God! नहीं होता, आई गजब होता है. .. .

हमारे यहाँ किसी का मज़ाक नहीं उड़ाते, बस तफ़री लेते है. .. .

हमारे यहाँ कभी नाली overflow नहीँ होती, बस हर जगह पनारा बहता है . . .

हम potty करने washroom नहीं जाते, पाकिस्तान जाते हैं. .. .

हम कटने पे बोरोलीन लगाते हैँ क्योकि डिटाल परपराता है. .. .

हमारे यहाँ कोई बकवास नहीं करता, बस बकैती होती है. .. .

हम कभी पेट भर के नहीँ खाते, बस थोड़ा चाप देते हैँ. .. .

हमारे यहाँ मच्छर काटते नहीँ, बस धर लेते हैँ. .. .

हमारे यहाँ कोई शिकायत नहीँ करता, बस ओरहन देता है. .. .

हमारे यहाँ धमकी नहीं दी जाती, बस हड़का दिया जाता है . . .

हमारे यहाँ किसी को मारा - पीटा नहीं जाता, बस हौंक दिया जाता है. .. .

तो भैया गर्व से कहो कि हम U P वाले हैं ।।

हम UP वाले हैँ. .. .
और जैसा के आप जानते हैँ कि हम अपनी भाषा और रहन सहन के लिये विश्व प्रसिध्द हैँ ।।


क्योँ . . .

क्योँकि हमारे यहाँ कभी धूप नहीँ निकलती, बस घाम होता है. .. .

हमारे यहाँ किसी का रुतबा नहीं होता, बस भौकाल चलता है. .. .

हमारे यहाँ कोई toilet नहीँ जाता, बस निपटने जाते हैँ. .. .

हमारे यहाँ oh God! नहीं होता, आई गजब होता है. .. .

हमारे यहाँ किसी का मज़ाक नहीं उड़ाते, बस तफ़री लेते है. .. .

हमारे यहाँ कभी नाली overflow नहीँ होती, बस हर जगह पनारा बहता है . . .

हम potty करने washroom नहीं जाते, पाकिस्तान जाते हैं. .. .

हम कटने पे बोरोलीन लगाते हैँ क्योकि डिटाल परपराता है. .. .

हमारे यहाँ कोई बकवास नहीं करता, बस बकैती होती है. .. .

हम कभी पेट भर के नहीँ खाते, बस थोड़ा चाप देते हैँ. .. .

हमारे यहाँ मच्छर काटते नहीँ, बस धर लेते हैँ. .. .

हमारे यहाँ कोई शिकायत नहीँ करता, बस ओरहन देता है. .. .

हमारे यहाँ धमकी नहीं दी जाती, बस हड़का दिया जाता है . . .

हमारे यहाँ किसी को मारा - पीटा नहीं जाता, बस हौंक दिया जाता है. .. .

तो भैया गर्व से कहो कि हम U P वाले हैं ।।

 A beautiful poem 

खवाहिश नही मुझे मशहुर होने की।
आप मुझे पहचानते हो बस इतना ही काफी है।
अच्छे ने अच्छा और बुरे ने बुरा जाना मुझे।
क्यों की जीसकी जीतनी जरुरत थी उसने उतना ही पहचाना मुझे।
ज़िन्दगी का Safar भी कितना अजीब है,
शामें कटती नहीं, और साल गुज़रते चले जा रहे हैं....!!
एक अजीब सी दौड़ है ये ज़िन्दगी,
जीत जाओ तो कई अपने पीछे छूट जाते हैं,
और हार जाओ तो अपने ही पीछे छोड़ जाते हैं।
GIRL- Xcuse me brother,
          thats my seat ..

BOY- Ok, But Im not ur brother.
         My DAD never fuckd ur
         MOM .. !!!

GIRL- True,
           but my DAD fuckd ur
          MOM .. !!!

MORAL: Ladkiya bhi ab
              madrchod ho gyi hain ..

       ~Ek aur Suno~ 

Ladka GF ko dinner pe le gaya.
           GF ne mahnge item order
           kiye.

Ladka: "Maa ke ghar bhi
              yehi khaati hai" ..?

GF: "Maa dinner ke baad
        mujhe chodti nahi hai ..

Moral-Ladkiyan wakai
          madarchod ho gayi hai


क्या आपने कभी सोचा है कि,
औरतें मांग क्यूं भरती हैं...

औरतें मांग इसलिये भरती है,
ताकि लोगों को पता चल जाये की इस प्लॉट की रजिस्ट्री हो चुकी है...

पुरूष कभी मांग नही भरता है,
क्यूंकि ये तो गोचर भूमि है इसकी रजिस्ट्री नहीं हो सकती ...


शादी के समय आपने देखा होगा वरमाला के समय में जब एक लडकी आती है तो,
उसके साथ में तीन चार लडकीयां आती है,उसका क्या तात्पर्य है...

उसका तात्पर्य है कि जिस प्लॉट की रजिस्ट्री हो रही होती है...
उस नक्शे में आस पास खाली प्लॉट दिखाने पडते हैं...

उसमें भी एक समस्या है कि,
कुछ की रजिस्ट्री हो चुकी होती है,
और
कईयों पर अवैध कब्जा चल रहा होता है..!!
😆

करो सोने के सौ टुकडे तो
 क़ीमत कम नहीं होती.

बुज़ुर्गों की दुआ लेने से
 इज्ज़त कभी कम नहीं होती.
जरूरतमंद को कभी देहलीज से
 ख़ाली ना लौटाओ,

भगवन के नाम पर देने से
 दौलत कम नहीं होती..

पकाई जाती है रोटी जो
 मेहनत के कमाई से,

हो जाए गर बासी तो भी
 लज्ज़त कम नहीं होती,

याद करते है अपनी हर
 मुसीबत में जिन्हें हम..

गुरु और प्रभु के सामने
 झुकने से

 गर्दन नीचे नहीं होती....!!!

करो सोने के सौ टुकडे तो
 क़ीमत कम नहीं होती.

बुज़ुर्गों की दुआ लेने से
 इज्ज़त कभी कम नहीं होती.
जरूरतमंद को कभी देहलीज से
 ख़ाली ना लौटाओ,

भगवन के नाम पर देने से
 दौलत कम नहीं होती..

पकाई जाती है रोटी जो
 मेहनत के कमाई से,

हो जाए गर बासी तो भी
 लज्ज़त कम नहीं होती,

याद करते है अपनी हर
 मुसीबत में जिन्हें हम..

गुरु और प्रभु के सामने
 झुकने से

 गर्दन नीचे नहीं होती....!!!

For the 1st time , someone has written something good for men also..... !!

========

  Ⓜ Who is a MAN❓

❗A man is the most beautiful part of God's creation who starts compromising at a very tender age.

  ❗He sacrifices his chocolates🍬 for his sister.

❗He sacrifices his dreams 💭for just a smile on his parents face.

  ❗He spends his entire pocket money💰 on buyng gifts💝 for the lady 👰 he loves💞 just to see her smiling

❗He sacrifices his full youth for his wife & children👪 by working late at night without any complain.

❗He builds 🏡their future by taking loans from banks & repaying them for lifetime.

 ❗He struggles a lot & still has to bear scolding from his mother, wife & boss.

❗His life finally ends up only by compromising for others' happiness.🌺

If he goes out, then he's careless ❓

If he stays at home, then he's a lazy❓

If he scolds children, then he's a monster ❓

If he doesn't scold, then he's a irresponsible guy❓
If he stops wife from working, then he's an insecure guy❓

If he doesn't stops wife from workin, then he's somebody who lives on wife's earnings ❓

If he listens to mom, then he's mama's boy❓

If he listens to wife, he's wife's slave❓


  💎Respect every male in your life. U will never know what he has sacrificed 4U.

💎Worth sending to every man to make him smile & every woman to make her realize his worth!!
👍👍
For the 1st time , someone has written something good for men also..... !!

========

  Ⓜ Who is a MAN❓

❗A man is the most beautiful part of God's creation who starts compromising at a very tender age.

  ❗He sacrifices his chocolates🍬 for his sister.

❗He sacrifices his dreams 💭for just a smile on his parents face.

  ❗He spends his entire pocket money💰 on buyng gifts💝 for the lady 👰 he loves💞 just to see her smiling

❗He sacrifices his full youth for his wife & children👪 by working late at night without any complain.

❗He builds 🏡their future by taking loans from banks & repaying them for lifetime.

 ❗He struggles a lot & still has to bear scolding from his mother, wife & boss.

❗His life finally ends up only by compromising for others' happiness.🌺

If he goes out, then he's careless ❓

If he stays at home, then he's a lazy❓

If he scolds children, then he's a monster ❓

If he doesn't scold, then he's a irresponsible guy❓
If he stops wife from working, then he's an insecure guy❓

If he doesn't stops wife from workin, then he's somebody who lives on wife's earnings ❓

If he listens to mom, then he's mama's boy❓

If he listens to wife, he's wife's slave❓


  💎Respect every male in your life. U will never know what he has sacrificed 4U.

💎Worth sending to every man to make him smile & every woman to make her realize his worth!!
👍👍
Golden Words By A Wise Man

1. "If you want to change the world, do it when you are a bachelor. After marriage, you can't even change a TV channel"

2. "Listening to wife is like reading the terms and conditions of website. You understand Nothing, still you agreed..."

3. "Chess is the only game in the world, which reflects the status of the husband. The poor King can take only one step at a time...While the mighty Queen can do whatever she likes."

4. "All men are brave. Horror movies don't scare them...But 5 missed calls from wife...surely..."

Send this to all men who can smile after reading this.... 

ये सूखा अंदर जाता है और
गिला बाहर आता है! पहले
छोटा होता है, फिर ये मोटा
होता है! जब ये अंदर रहता है
तो ये रेड कर देता है, थोड़ी देर
 हिलाने के बाद जब इसे बाहर
 निकालो तो अपने काम दिखा
कर ये बेजान सा बाहर आता
 है! कुछ और नहीं इस को
लिप्टन टी बैग कहते हैं!

लड़की आज मत डालो!
लड़का क्यों? लड़की कल तुम
डाल के सो गये बहुत दर्द हुआ,
 मैं पूरी रात मसलती रही और
पानी भी निकलता रहा मुझे
लगता है ये आई ड्रॉप बेकार है.

"एक बार करो न प्लीज़,
किसी को पता नहीं चलेगा,
प्लीज़ करो ना, मुझे अच्छा
लगेगा, एक बार हमारी दोस्ती
की खातिर, कर दो न प्लीज़,
 एक प्यारा सा एस एम् एस!
"

तेरी सुला के लू, या बिठा
के लू? या तुझे करू खड़ा, या
फिर तेरी झुका-झुका के लू?
अब तू ही बता कि मैं तेरी फोटो
कैसे लू?

उसने कहा दबाओ, मैंने
दबाया! उसने कहा और
दबाओ, मैंने और दबाया!
उसने कहा बनियान निकल दो,
 फिर दबाओ, मैंने फिर दबाया!
उसने कहा पेंट भी निकाल दो,
फिर दबाओ, मैंने फिर दबाया!
देखा हो गया न सूटकेस बंद!

इंसान जब पहली बार
डालता है, तो उसे डर लगता
है! मगर तुम न घबराना और
डाल देना! तुम जैसे ही रखोगे
वह खुद अन्दर चला जायेगा!
और फिर अजीब-अजीब
आवाजें आयेंगी, और फिर जब
तुम्हारी पैसे पूरे निकाल जायें,
तो तुम निकाल लेना अपना
ए.टी.एम् कार्ड!

पहले गालों पर किस किया!
फिर कपड़े उतारे! बाद में
आराम से लिटाया! फिर प्यार
से टांगों को उठाया! फिर फिर
पम्पर उतार कर देखा कि बेबी
ने शुशु तो नहीं किया!

पिंकी कॉलेज के फीस
काउंटर पर खड़ी थी! फीस
क्लर्क से बोली, सर, ले लो न!
क्लर्क: 2 मिनट रुको, आराम
से लूंगा! पिंकी: अरे जल्दी लेलो,
फिर नहीं दे पाऊँगी! मेरा
पीरियड शुरु होने वाला है!

टांगें उठा कर करो, सर
 झुकाकर करो, लेट कर करो,
आगे पीछे दोनों तरफ से करो,
जितना करोगे उतना अच्छा
महसूस होगा, कितने फायेदें हैं
बाबा बाम देव जी की योगा के!

एक मैकेनिकल इंजिनियर
 की बीवी के बच्चा हुआ। उसने
 अपने पति को बताया, तुम्हारा
 स्पेयर पार्ट आ गया है। पति:
तुम उसे चेक करो कि नीचे
नट है

क्या आपने कभी मुंह में
लिया है? वो मोटा सा, जिसके
आस पास बाल होते हैं। नर्म
नर्म ऊपर से कवर। नहीं।
झूठ बोलते हो। कभी भुट्टा
नहीं खाया, क्या?

आदमी: कैसा है?
महिला: अच्छा है। लकिन थोडा
बड़ा है।
 आदमी: आप डाल के देखो।
महिला: ठीक है।
आदमी: कोई तकलीफ तो
नहीं हो रही?
महिला: ज़रा भी नहीं। और
अच्छा भी लग रहा है।
आदमी: मेरे को भी अच्छा लग
रहा है।
महिला: प्लीज, एक बार
फिर से।
आदमी: बहुत बढ़िया लग रहा
है।
महिला: मुझे भी।
आदमी: ठीक है, मैडम का
सैंडल पैक कर दो।

एक शादीशुदा कॉफी
हाउस में बैठा हुआ, थोड़ी देर
बाद वहां पर एक हॉट लड़की
आई, उसे देखकर वाइफ
बोली,
वाइफ: कितने बड़े हैं, हैं ना,
पति: कमाल है,
वाइफ: क्या ये आर्टिफिशियल
हैं,
पति: मुझे लगता है नैचुरल है, वाइफ: कान की बालियां,
वह भी नैचुरल. इसके बाद
थोड़ी देर के लिए सन्नाटा
छा गया.

अगर आधी रात को आपका
दिल करे और बीवी का मूड़ न
हो तो बीवी को तंग ना करें।
खुद उठकर दायें हाथ से पानी
पी लें।

लडकियाँ सबसे ज्यादा
गरम कब होती है? ना
ना-ना, अपनी सोच अपने पास
रख। बेचारियो को जब बुखार
 होता है, तब वो सबसे ज्यादा
गरम होती है।

लड़कियां पेंट के नीचे क्या
पहनती हैं? सोचो, सोचते रहो।
वो सैंडल पहनती हैं। डर्टी
माइंड? नीचे पूछा था अन्दर
नहीं।

लोग अपने कपड़ो के
स्टाइल पर कितना पैसा बर्बाद
 कर देते हैं; जबकि जिंदगी के
सबसे हसीन लम्हे बिना कपड़ो
के गुज़र जाते हैं। बचपन की
बात हो रही है, अपनी नियत
को साफ़ रखो।
बाजार में बिल्कुल नया है
एक आदमी को गैस की बीमारी थी । वो बहुत
परेशान था,
ना कही आता था ना कही जाता था। एक बार
किसी वजह से उसे अपने बहन के
घर जाना पड़ा। बहन के घर जाते समय रास्ते मे
सोचने लगा कि एक 5 साल का भान्जा है
उसके लिए क्या ले के जाऊँ? फिर एक दुकान से
क्रीम वाला बिस्किट ले लिया, घर पहुँचते
ही भान्जे ने देखा तो- मामा आ गये, मामा आ गये
करते हुए पास आया।
मामाजी जेब से बिस्किट निकालकर जैसे ही उसे
देने के लिए झुके, जोर की आवाज के साथ गैस
निकल गयी।अब तो हुई मुसीबत। वो 5 साल
का बच्चा बिस्किट फेँककर
जमीन पर लेटकर रोने लगा।
मामा ने उसे उठाकर पुछा- क्या हुआ क्युँ रो रहे
हो? तो बच्चा और जोर से रोने लगा।
मामा ने उसे गोद मे लेकर प्यार स पुछा-
क्या चाहिए बेटा, क्युँ रोते हो?
वो बच्चा रोते हुए बोला- हमको बिस्किट
नही चाहिए,
हमको वो भोपू चाहिए जो आपने
अभी अभी बजाया है ॥
😅😅😅

Bra Manufacturer Company k Chairman, ki Annual Speech at Board Meeting.


"Ladies & Gentlemen...,

Hum ne Last Year 'Bra' Mein, Daba k Munaafa Kamaya Hai...

Aur Iss Saal Business ko aage bhadane k liye, Ab Hum 'Panty'mein bhi Haath dalenge.....

Thank You...."

Mom I Love You.....
See the answer to different age group son...

5 year old boy :-
I Love u Mom.
MoM :- Awww ! I Love u Too.......


16 year Old Boy :-
I Love u Mom.
MoM :- Sorry !
I Have No Money...

.
.
25 year Old Boy :- I Love u Mom.
Mom :- Hmm...
Kaun hai wo ?
Kahan rehti hai ?
 
.
.
Moral : Maa Sab Janti hai..
😀


But the Best is..


35 yr old man : mom I love you ..
Mom : Beta pehle hi bola tha uss kamini se shadi mat karna...
😆😇


And the bestest one...

45 yr old man : Mom I love you...

Mom: Beta main kisi bhi paper par sign nahin karungi...


पानी तेरे कितने नाम..........

पानी आकाश से गिरे तो...........बारिश,

आकाश की ओर उठे तो.............भाप,

अगर जम कर गिरे तो................ओले,

अगर गिर कर जमे तो.................बर्फ,

फूल पर हो तो........................ ओस,

फूल से निकले तो.....................इत्र,

जमा हो जाए तो...................... झील,

बहने लगे तो............................ नदी,

सीमाओं में रहे तो.................. जीवन,

सीमाएं तोड़ दे तो....................प्रलय,

आँख से निकले तो.................. आँसू,

शरीर से निकले तो................ पसीना,

और

मेरे महादेव के शीश से निकले तो...........गंगा,

“थक गया हूँ तेरी नौकरी से ऐ जिन्दगी
मुनासिब होगा मेरा हिसाब कर दे...!!”

º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●

भरी जेब ने ' दुनिया ' की पहेचान करवाई और खाली जेब ने ' इन्सानो ' की.

º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●

जब लगे पैसा कमाने, तो समझ आया,
शौक तो मां-बाप के पैसों से पुरे होते थे,
अपने पैसों से तो सिर्फ जरूरतें पुरी होती है।

º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●

कुछ सही तो कुछ खराब कहते हैं,
लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते हैं,

हम तो बदनाम हुए कुछ इस कदर,
की पानी भी पियें तो लोग शराब कहते हैं...!!!

º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●

माचिस की ज़रूरत यहाँ नहीं पड़ती,
यहाँ आदमी आदमी से जलता है..

º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●

दुनिया के बड़े से बड़े साइंटिस्ट ये ढूँढ रहे है की मंगल ग्रह पर जीवन है या नहीं

पर आदमी ये नहीं ढूँढ रहा कि जीवन में मंगल है या नही..

º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●

ज़िन्दगी में ना ज़ाने कौनसी बात "आख़री" होगी,
ना ज़ाने कौनसी रात "आख़री" होगी..

मिलते, जुलते, बातें करते रहो यार एक दूसरे से,

ना जाने कौनसी "मुलाक़ात" आख़री होगी..

º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●

अगर जींदगी मे कुछ पाना हो तो
तरीके बदलो, ईरादे नही..

º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●

ग़ालिब ने खूब कहा है..:

ऐ चाँद तू किस मजहब का है
ईद भी तेरी और करवाचौथ भी तेरा..


º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●

भगवान से वरदान माँगा
     कि दुश्मनों से
         पीछा छुड़वा दो,
            अचानक दोस्त
                कम हो गए...

º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●

" जितनी भीड़ ,
     बढ़ रही
       ज़माने में..।
         लोग उतनें ही,
           अकेले होते
             जा रहे हे...।।।

º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●

इस दुनिया के
   लोग भी कितने
      अजीब है ना ;

          सारे खिलौने
             छोड़ कर
                जज़बातों से
                   खेलते हैं...

º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●

किनारे पर तैरने वाली
   लाश को देखकर
      ये समझ आया...
         बोझ शरीर का नही
            साँसों का था....

º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●

दोस्तो के साथ
   जीने का इक मौका
      दे दे ऐ खुदा...
         तेरे साथ तो
            हम मरने के बाद
              भी रह लेंगे....

º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●

“तारीख हज़ार
    साल में बस इतनी
       सी बदली है…
          तब दौर
             पत्थर का था
                अब लोग
                   पत्थर के हैं..."

º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●


हम वक्त और
   हालात के
      साथ 'शौक'
         बदलते हैं,,
            दोस्त नही ... !!

º•○●º•○●º•○●º•○●º•○ ●
Good Morning
पुलिस और पत्नी में समानताऐं:
1. ना इनकी दोस्ती अच्छी और ना ही दुश्मनी।
2. इनसे बनाकर रखना मजबूरी है।
3. इनका पता नहीं कब बिगङ जाऐं।
4. अगर ये प्यार से बात करे तो अलर्ट हो जाऐं।
5. दोंनों ही खतरनाक धमकी देते हैं।
6. इनसे बहस में जीतना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।
7. ये पहला हिसाब याद रखते हैं।
8. अपने राज कभी नहीं खोलते।
9. इनको जबरदस्ती तारीफ चाहिए।
10. इनसे पंगा लेना खतरनाक साबित हो सकता है।
11. विरोध मौका देखकर करते हैं।
12. सुन भले ही लें आपकी लेकिन करेंगे मन की ही।
13. ये दुश्मन से भी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकते हैं।
14. प्यार में लेकर भी वार करते हैं।
15. दोंनों ही रौब से काम लेते हैं।
16. अपना राज इन्हें बताना खतरनाक साबित हो सकता है।
17. इनकी नजर जेब पर ही रहती है। 

👪 एक परिवार को फ़ोन का बिल बहुत अधिक मिला...
तो परिवार के मुखिया ने इस पर चर्चा के लिए घर के सब लोगों को बुलाया।

 पिता: यह तो हद हो गई। इतना ज़्यादा बिल!... मैं तो घर का फ़ोन यूज़ ही नहीं करता... सारी बातें ऑफ़िस के फ़ोन से करता हूँ।

 माँ: मैं भी ज़्यादातर ऑफ़िस का ही फ़ोन यूज़ करती हूँ। सहेलियों के साथ इतनी सारी बातें घर के फ़ोन से करूंगी तो कैसे चलेगा।

 बेटा: माँ आपको तो पता ही है कि मैं सुबह सात बजे घर से ऑफ़िस के लिए निकल जाता हूँ। जो बात करनी होती है ऑफ़िस के फ़ोन से करता हूँ।

 बेटी: मेरी कम्पनी ने मेरी डेस्क पर भी फ़ोन दिया हुआ है..मैं तो सारी कॉल्स उसी से करती हूँ। फिर ये घर के फ़ोन का बिल इतना आया कैसे?

 घर की नौकरानी चुपचाप खड़ी सुन रही थी। सबकी प्रश्न भरी निगाहें नौकरानी की ओर उठीं...
.
.
.
 नौकरानी बोली: “तो और क्या... आप सब भी तो अपने काम करने की जगह का फ़ोन इस्तेमाल करते हैं... "

"मैंने भी वही किया तो क्या?”

Tuesday, October 28, 2014

 Hilarious..!!
👤 A Prospective husband in a book store : ”Do You have a book called, ‘Husband-the master of the House’..?”

Sales Girl: “Sir, Comics are on the 1st floor...!”🙈



 Teacher: tumhara result bahut kharaab aay hai kal mummy ko saath le kar aana warna...  
student : warna kya 😳😳??
Teacher: Warna result facebook par upload kar ke usme mummy ko tag kardoongi..😝                

zamana naya dhamki nayi..😁😜😂😂

लौट आता हूँ वापस घर की तरफ... हर रोज़ थका-हारा,
आज तक समझ नहीं आया की जीने के लिए काम करता हूँ या काम करने के लिए जीता हूँ।
बचपन में सबसे अधिक बार पूछा गया सवाल -
"बङे हो कर क्या बनना है ?"
जवाब अब मिला है, - "फिर से बच्चा बनना है.


एक आदमी नाव से कहीं जा रहा था। अचानक
जोर से हवा चलने लगी और उसकी नाव पलट
गई। उसे तैरना नहीं आता था और वह मदद के
लिए चिल्लाने लगा। उसने प्रार्थना करनी शुरू कर
दी, ‘भगवान, अगर मुझे बचा लिया तो मैं गरीबों में
21किलो लड्डू बांटूंगा।’

फिर जोर से हवा चली और एक बड़ी-सी लहर
उसे जमीन पर ले गई। वह खड़ा हुआ और हंसते
हुए ऊपर देखकर बोला, ‘हाहाहा. कैसे लड्डू,
कौन से लड्डू?’

फिर जोर से हवा चली और
एक बड़ी लहर ने आदमी को वापस पानी में खींच
लिया। आदमी फिर चिल्लाया, ‘अरे मतलब, मैं
पूछ रहा था, बेसन के या बूंदी के?



जब मैं छोटा था,
शायद दुनिया
बहुत बड़ी हुआ करती थी..

मुझे याद है
मेरे घर से "स्कूल" तक का
वो रास्ता,

क्या क्या
नहीं था वहां,
चाट के ठेले,
जलेबी की दुकान,
बर्फ के गोले
सब कुछ,

अब वहां
"मोबाइल शॉप",
"विडियो पार्लर" हैं,

फिर भी
सब सूना है..

शायद
अब दुनिया
सिमट रही है...
.
.
.

जब
मैं छोटा था,
शायद
शामें बहुत लम्बी
हुआ करती थीं...

मैं हाथ में
पतंग की डोर पकड़े,
घंटों उड़ा करता था,

वो लम्बी
"साइकिल रेस",
वो बचपन के खेल,

वो
हर शाम
थक के चूर हो जाना,

अब
शाम नहीं होती,

दिन ढलता है
और
सीधे रात हो जाती है.

शायद
वक्त सिमट रहा है..

जब
मैं छोटा था,
शायद दोस्ती
बहुत गहरी
हुआ करती थी,

दिन भर
वो हुजूम बनाकर
खेलना,

वो
दोस्तों के
घर का खाना,

वो
लड़कियों की
बातें,

वो
साथ रोना...

अब भी
मेरे कई दोस्त हैं,
पर दोस्ती
जाने कहाँ है,

जब भी
"traffic signal"
पर मिलते हैं
"Hi" हो जाती है,

और
अपने अपने
रास्ते चल देते हैं,

होली,
दीवाली,
जन्मदिन,
नए साल पर
बस SMS आ जाते हैं,

शायद
अब रिश्ते
बदल रहें हैं..
.ं
जब
मैं छोटा था,
तब खेल भी
अजीब हुआ करते थे,

छुपन छुपाई,
लंगडी टांग,
पोषम पा,
टिप्पी टीपी टाप.
अब
internet, office,
से फुर्सत ही नहीं मिलती..

शायद
ज़िन्दगी
बदल रही है.
.
.
जिंदगी का
सबसे बड़ा सच
यही है..
जो अकसर क़ब्रिस्तान के बाहर
बोर्ड पर
लिखा होता है...

"मंजिल तो
यही थी,
बस
जिंदगी गुज़र गयी मेरी
यहाँ आते आते"
.
ज़िंदगी का लम्हा
बहुत छोटा सा है...

कल की
कोई बुनियाद नहीं है
और आने वाला कल
सिर्फ सपने में ही है..

अब
बच गए
इस पल में..

तमन्नाओं से भर
इस जिंदगी में
हम सिर्फ भाग रहे हैं.

कुछ रफ़्तार
धीमी करो,
मेरे दोस्त,

और
इस ज़िंदगी को जियो..
खूब जियो मेरे दोस्त..... ।।




 बोये जाते हैं बेटे
पर उग जाती हैं बेटियाँ
खाद पानी बेटों को
पर लहराती हैं बेटियां
स्कूल जाते हैं बेटे
पर पढ़ जाती हैं बेटियां
मेहनत करते हैं बेटे
पर अव्वल आती हैं बेटियां
रुलाते हैं जब खूब बेटे
तब हंसाती हैं बेटियां
नाम करें न करें बेटे
👭पर नाम कमाती हैं बेटियां
😩छोड़ जाते हैं जब बेटे
🙋तो काम आती हैं बेटियां
कुछ क्षण की मेहमान फिर भी
मारी जाती हैं बेटियाँ