Tuesday, November 18, 2014

कभी किसी अंधे का मजाक ना करे ।।

एक अँधा आदमी एक फाइव स्टार होटल
में
गया !
होटल मैनेजर ने उससे पूछा :- ये
हमारा मीनू है, आप क्या लेंगे सर?
अंधा आदमी :- मैं अँधा हूँ, आप
मुझे
अपनी किचन से, चम्मच को आपके खाने
के
आइटम में डुबोकर ला दें, मैं उसे
सूंघ कर,
आर्डर कर दूँगा!
मैनेजर को यह सुनकर
बड़ा ही आश्चर्य हुआ,
उसने मन ही मन में सोचा कि, कोई
आदमी सूंघकर कैसे बता सकता है
कि हमने
आज क्या बनाया है, पकाया है !
मैनेजर ने जितनी बार भी, अपने
अलग-अलग
खाने के आइटम में, चम्मच डुबाकर,
अँधे
आदमी को सुंघाई, अंधे ने
सही बताया कि वो क्या है,
और अँधे ने सूंघ कर ही खाने
का आर्डर
किया !
हफ्ते-भर यही चलता रहा.
अँधा सूंघकर, आर्डर देता और
खाना खा कर
चला जाता !
एक दिन मैनेजर ने, अँधे
आदमी की परीक्षा लेने
की सोची कि यह
सब एक अँधा आदमी सूंघकर कैसे
बता सकता है ?
मैनेजर किचन में गया और
अपनी पत्नी मीना से बोला कि, तुम
चम्मच को अपने होठो से गीला कर दो !
मीना ने चम्मच को अपने होठों पर
रगड़
कर चम्मच मैनेजर को दे दी!
मैनेजर ने वो चम्मच अँधे
आदमी को ले जा कर
दी और बोला, बताओ आज हमने
क्या बनाया है ?
अँधे आदमी ने चम्मच को सूंघा और
बोला :-
.
.
.
.
.
.
.



.



.


.


.


.



.
ओह मायी गोड! मेरी क्लासमेट
मीना यहाँ काम करती है !
मैनेजर
बेहोश।।


Ha ha ha ha...

पटाखो कि दुकान से दूर हाथों मे,
कुछ सिक्के गिनते मैने उसे देखा...

एक गरीब बच्चे कि आखों मे,
मैने दिवाली को मरते देखा.

थी चाह उसे भी नए कपडे पहनने की...
पर उन्ही पूराने कपडो को मैने उसे साफ करते देखा.

तुमने देखा कभी चाँद पर बैठा पानी?
मैने उसके रुखसर पर बैठा देखा.

हम करते है सदा अपने ग़मो कि नुमाईश...
उसे चूप-चाप ग़मो को पीते देखा.

थे नही माँ-बाप उसके..
उसे माँ का प्यार आैर पापा के हाथों की कमी मेहंसूस करते देखा.

जब मैने कहा, "बच्चे, क्या चहिये तुम्हे"?
तो उसे चुप-चाप मुस्कुरा कर "ना" मे सिर हिलाते देखा.

थी वह उम्र बहुत छोटी अभी...
पर उसके अंदर मैने ज़मीर को पलते देखा

रात को सारे शहर कि दीपो कि लौ मे...
मैने उसके हसते, मगर बेबस चेहरें को देखा.

हम तो जीन्दा है अभी शान से यहा.
पर उसे जीते जी शान से मरते देकखा.

नामकूल रही दिवाली मेरी...
जब मैने जि़दगी के इस दूसरे अजीब से पहेलु को देखा.

कोई मनाता है जश्न
आैर कोई रेहता है तरस्ता...

मैने वो देखा..
जो हम सब ने देख कर भी नही देखा.

लोग कहते है, त्योहार होते है जि़दगी मे खूशीयो के लिए,

तो क्यो मैने उसे मन ही मन मे घूटते और तरस्ते देखा?
1 औरत सड़क पर गोद में अपने बच्चे को लेकर रोये जा रही थी, 1 मारवाड़ी ने उसे रोक कर उसके रोने का कारण पूछा....

औरत बोली-बच्चा बीमार है और दवा के लिए पैसे नहीं हैं।

मारवाड़ी सेठ ने जेब से 1000 का नोट दिया और कहा कि जाओ जाकर दवा करवाओ और बच्चे के लिए फ्रूट और दूध भी ले लेना,बाकी जो बचे मुझे लाकर लौटा देना यहीं खडा हूँ मैं

थोड़ी देर बाद औरत आई और 800 रूपये लौटाती हुई बोली कि 100 डाक्टर ने लिए,80 के फ्रूट और 20 का दूध आया।।

मारवाड़ी सेठ खुश हुआ और सोचने लगा कि
"नेकी कभी बेकार नहीं जाती"
डाक्टर को फीस भी मिल गई, बच्चे को दवा,दूध और फ्रूट भी मिल गए

.
और मेरा नकली नोट भी चल गया....
👍😛
🔪 WIFE-
jab meri yaad aati hai tab
tum kya karte ho?
HUSBAND -
me tumhari
favourite chocolate khata hu!
or tum kya karti ho?

WIFE-
Mai Bhi
"3 cigratte , 1 Rajnigandha aur 1quater pee leti hu..⚡⚡⚡😳😛😜😜😝😄😃😀😅

Monday, November 17, 2014

Chetan bhagat's Beautiful message!

ߒStay away from Anger..
It hurts ..Only You!

ߒIf you are right then there is no need to get angry,

ߒAnd if you are wrong then you don't have any right to get angry.

ߒPatience with family is love,

ߒPatience with others is respect.

ߒPatience with self is confidence and Patience with GOD is faith.

ߒNever Think Hard about the PAST, It brings Tears...

ߒDon't think more about the FUTURE, It brings Fear...

ߒLive this Moment with a Smile,It brings Cheer.

ߒEvery test in our life makes us bitter or better,

ߒEvery problem comes to make us or break us,

ߒThe choice is ours whether we become victims or victorious.

ߒBeautiful things are not always good but good things are always beautiful

ߒDo you know why God created gaps between fingers?

ߒSo that someone who is special to you comes and fills those gaps by holding your hand forever.

ߒHappiness keeps You Sweet..But being sweet brings happiness.

Do Share it with all the Good People In ur Life.
Hassi rok kr dikhao...............

Neel apni gf k ghar dinner par gaya, uska pet kharab tha us din.


Puri family dining tabel par aa k baith gayi, gf ne puri family se neel ko introduce karaya aur table par shaandar dinner rakha dekh neel k muh mein pani aa gaya.

GF's father:- hello beta neel, how are you?
Neel:- m good uncle, aap sab kaise hai? Aap logo ne mera itna khayal rakha aur itna warm welcome kiya iske liye thanks a ton.

Achanak neel k pet mein gud-gud shuru ho gayi and he Farted "Poooooooo...."

Saare logo ne neel ki taraf dekha Aur uske baad neel k paas baithe huye GF k dog Tommy ki taraf dekha.

GF's father:- "Tommy...ye kya hai?? Chalo bhago yaha se." Tommy wahi baitha raha.
Neel ne socha chalo achchha hua kisi ko pata nahi chala aur ilzam Tommy pe lag gaya.

2 min baad again neel "poooooo...."

Gf's father gusse mein:- Tommy... Get out, bhago yaha se... Neel fir se bahut khush hua.

Gf:- Sorry Neel, ye kutta bhi na... Tommy bhago chalo jao, hato neel k paas se..

Thodi der baad fir se neel k stomach ne saath chhod diya aur ab ki baar ka poooo kuchh zyada hi tez aawaz se nikla... "POOOOOOOOOOOOO......"
GF's father:- Tommy haramkhor!!! jab wo tere upar hug dega tab hatega kya waha se kameene..??"
😅😛

 Koshish kijiye hume yad karne ki...
Lamhe to apne aap hi mil jayenge..
Tamana kijiye hamse milne ki...
Bahane to apne aap mil jayenge....



 Khamosh rat ke pehlu me sitare na hote...in rukhi aankho me rangin nazare na hote...hum bhi na karte parwa itni agar aap itne pyare na hote....



 Jinke pass kuch nhi uspe duniya hasti he... jiske pas sab kuch he us se duniya jalti he...hamare pas aapki dosti he... jise pane ko duniya tarasti he....

 Wafao me meri itna asar to aaye...
Jinhe dhunte he wo nazar to aaye....

Hum Aayenge palak jhapaknese pehale...
Apne yad kia yee khabar to aaye..


 Roshani ho to diya jalte he, shama ho to parwana jalta he,
Rishte na ho to dil jalta he, aap jaise dost ho to jamana jalta he


 Dosti ki andekhi shuruwat ho aap....
Kisi zindagi ki zarurat ho aap...
Khubsurat to phool bhi bhut he...
Kisi k liye phool se bhi khubsurat ho aap...


 Tera dukh hum seh nhi sakte,
Bhari megfil mee kuch keh nhi sakate,
Hamare girte aasu pakad k dekh,
Wo bhi kehte he hum tere bin reh nhi sakte...

यदि कबीर जिन्दा होते तो आजकल के दोहे यह होते :-

🔹पानी आँखों का मरा, मरी शर्म और लाज !
      कहे बहू अब सास से, घर में मेरा राज !!
🔹भाई भी करता नहीं, भाई पर विश्वास !
     बहन पराई हो गयी, साली खासमखास !!
🔹मंदिर में पूजा करें, घर में करें कलेश !
      बापू तो बोझा लगे, पत्थर लगे गणेश !!
🔹बचे कहाँ अब शेष हैं, दया, धरम, ईमान !
      पत्थर के भगवान हैं, पत्थर दिल इंसान !!
🔹पत्थर के भगवान को, लगते छप्पन भोग !
     मर जाते फुटपाथ पर, भूखे, प्यासे लोग !!
🔹फैला है पाखंड का, अन्धकार सब ओर !
    पापी करते जागरण, मचा-मचा कर शोर !!
🔹पहन मुखौटा धरम का, करते दिन भर पाप!
     भंडारे करते फिरें, घर में भूखा बाप !!
We, the people born between 1950-1980 are the blessed ones...
We are d awesome people. Our life is a living proof........
      We were never treated like a pack of animals to carry our books to school.
             While playing and riding bicycle, we never bothered to wear helmets.
             After school time we played until its dusk but never watched t-world (TV) by locking up ourselves in a room.
            We played only with our real friends, not with NET friends.
             If we ever felt thirsty, we used to drink tap water but never searched for bottled water.
             We never got ill even after sharing the same juice with four friends.
             We were never put on weight even after eating plate full of sweets and rice everyday.
             Nothing happened to our feet even after roaming bare foot.
             We never used any health supplements to keep ourselves healthy.
              We used to create our own toys and play with them.
              Our parents were not rich, they never ran behind money and wealth. They just searched for and gave only love.. not any worldly materials.
             We stayed nearby to them so that they can communicate with us. Just one word by them was enough to communicate. hence we never required any mobile phones to communicate.
            We never used to share our emotions just by emoticons in mobile phones.
           We used to listen to the truth and voice of our conscience and used to write those things only in the letters, hence we never used to change our words.
             We never had cellphones, DVDs, Play stations, XBoxes, video games, Personal computers, internet, chat but we had many real friends.
              We used to visit our friend's home uncalled and enjoyed food with them. We never had to call them and ask their permission to visit their home.
            Relatives were near to us so our hearts and souls were happy. Hence we never required any insurance policy.
             We may have been in Black and White photos but you can find good colourful memories in those photos........
    excellent .. So true
एक भिकारी था.
भीख मांगने के लिए मसजिद के बाहर बैठा था.
सभी नमाजी आंख बचा कर चले गए
 और उसे कुछ ना मिला.

फिर वो चर्च गया
 फिर मंदिर
 और गुरूद्वारा

 लेकिन उसको किसी ने कुछ नहीं दिया.

आखिर कर वह एक बीयर बार के बाहर आ कर बैठ गया.

जो भी शराबी बाहर निकलता -- वो उसके कटोरे में कुछ डाल देता.

कुछ ही देर में उसका कटोरा नोटों से भर गया......

यह देख भिकारी बोला --

"वाह रे, प्रभु,
रहते कहां हो,
और
Address कहां का देते हो !!!!!
GOOD WIVES.......................


...... the wife is eight months into her pregnancy, the husband has to sleep on the floor to avoid any regrettable mistake, which might happen pretty easily, for he has been desperate for quite a while.

Just before lying down on the bed, she glances at him and sees the poor guy curls up on the floor; eyes stare widely into the empty air, filled with hopeless desire...

Feeling sorry for her husband, she opens the drawer,  takes out 500 bucks and gives it to him.
 
"Here, take this and go to the woman next door, she will let you sleep with her tonight.... and remember that this happens only once... ok?
 Don’t think about it again,"  she said.

The husband rolls his eyes in disbelief, but afraid that she may change her mind, grabs the money and leaves quickly..
A few minutes later, he returned and handed the money back to his wife and spoke with much disappointment:
 "She said this is not enough. She wants one thousand....."

His wife's face slowly turns red with anger.
 "Damn that bitch... when she was pregnant and her husband came over here... I charged him only five hundreds ..."

The guy collapsed !!!
Bechari Indian bhabhi -

Dhobhi : Bhabhi ji kapde nikal kar rakho mai thodi der me aata hu.

Paper wala : Bhabhi ji kal aap so rahi thi bina disturb kiye niche se dal diya tha

Fruit wala : Bhabhi ji Kele ka size to dekho jee khush ho jayga.

In Bank : Bhabhi ji So So k dun chalega kya 

Xerox wala : Bhabhi ji Aage Piche dono side se karna hai ya ek side se?
 
 Auto wala : Bhabhi ji andar chodu ya bahar hi chod du

Finally innocent Lift Man : Bhabhi ji konsa Dabaun :O😆


Hasso mat 😎forward karo 
Ekdum naya wala hai....😆😆😆
Awesome msg.

Ek Sach Chupa Hota Hai :- Jab Koi Kisi Ko Kehta Hai Ki "Mazaak Tha Yaar".

Ek Feeling Chupi Hoti Hai :- Jab Koi Kehta Hai "Mujhe Koi Farq Nahi Padta".

Ek Dard Chupa Hota Hai :- Jab Koi Kehta Hai "Its Ok".

Ek Zarurat Chupi Hoti Hai :- Jab Koi Kehta Hai "Mujhe Akela Chhod Do".

Ek Gehri Baat Chupi Hoti Hai :- Jab Koi Kehta Hai "Pata Nahi".

Ek Samundar Chupa Hota Hai Baato Ka :- Jab Koi "Khamosh Rehta Hai".....

Isi liye ek Open Heart Surgery unit k baahar likha huwa tha k...."Agar Dil Khol Lete Apne Yaaro Ke Saath,To Aaj Kholna Na Padta Auozaro K Saath".

             " DARD "


Sabhi Insaano Mein Hai..
Magar...
Koi Dikhata Hai...
To...
Koi Chhupata Hai...



. " HUMSAFAR "


Sabhi Hai.....
Magar...
Koi Saath Deta Hai...
To...
Koi Chhod Deta Hai...



             " PYAR "


Sabhi Karte Hai...
Magar...
Koi Dil Se Karta Hai...
To...
Koi Dimag Se Karta Hai...



            " DOSTI "


Sabhi Karte Hai....
Magar...
Kuch Log Nibhate Hai...
Kuch Log Aazmate Hai...



 . " RISHTA "


Kai Logon Se Hota Hai...
Magar...
Koi Pyar Se Nibhata Hai..
To...
Koi Nafrat Se Nibhata Hai



           " EHSAAS "


Sabko Hota Hai...
Magar...
Koi Mehsoos Karta Hai...
To...
Koi Samajh Nahi Paata...



            " ZINDAGI "


Sabhi Jeete Hai...
Magar...
Koi Sab Kuch Paane K
Baad Bhi Dukhi Rehte Hai..
To...
Koi Lutake Khush Rehte Hai

💌💌💌💌💌💌💌

Ye SMS Apne Sweet Friends Ko Send Karo,
Mujhe Bhi
Agar Main Hoon To.


Agar 6 SMS Wapas Aaye
To Mind It U R So Special

. True beautiful lines: 

  oooO
  ( ) Oooo
    \ ( ( )
      \_) ) /
            (_/

Chalne wale dono pairo me kitna fark hai...

Ek aage to Ek piche . .

Par Naa to aage wale ko Abhiman hai or Na peeche wale ko Apmaan...

kyonki unhe pata hai ki pal bhar me ye badalne wala hai...

isiko zindagi kahte hai...

"Guzri hui jindgi ko kabhi yaad na kar,

Taqdir me jo likha hai uski fariyad na kar

   Jo hoga wo hokar rahega,
         
 Tu kalki fikar me apni aaj ki khusi barbad na kar...

 Hans marte hue bhi gata hai. 
 
 aur Mor nachte hue bhi rota hai...

Ye jindagi ka funda hai boss
   
Dukho wali raat neend nahi aati

Aur Khushi wali raat kaun sota hai!!
It's true......

             
Forwd to all your lovely friends.
दो भाई साथ साथ खेती करते थे। मशीनों की भागीदारी और चीजों का व्यवसाय िकया करते थे। चालीस साल के साथ के बाद एक छोटी सी ग़लतफहमी की वजह से उनमें पहली बार झगडा हो गया था झगडा दुश्मनी में बदल गया था।

एक सुबह एक बढई बड़े भाई से काम मांगने आया. बड़े भाई ने कहा “हाँ ,मेरे पास तुम्हारे िलए काम हैं। उस तरफ देखो, वो मेरा पडोसी है, यूँ तो वो मेरा भाई है, पिछले हफ्ते तक हमारे खेतों के बीच घास का मैदान हुआ करता था पर मेरा भाई बुलडोजर ले आया और अब हमारे खेतों के बीच ये खाई खोद दी, जरुर उसने मुझे परेशान करने के िलए ये सब िकया है अब मुझे उसे मजा चखाना है, तुम खेत के चारों तरफ बाड़ बना दो ताकी मुझे उसकी शक्ल भी ना देखनी पड़े."

“ठीक हैं”, बढई ने कहा।
बड़े भाई ने बढई को सारा सामान लाकर दे िदया और खुद शहर चला गया, शाम को लौटा तो बढई का काम देखकर भौंचक्का रह गया, बाड़ की जगह वहा एक पुल था जो खाई को एक तरफ से दूसरी तरफ जोड़ता था. इससे पहले की बढई कुछ कहता, उसका छोटा भाई आ गया।

छोटा भाई बोला “तुम िकतने दिरयािदल हो , मेरे इतने भला बुरा कहने के बाद भी तुमने हमारे बीच ये पुल बनाया, कहते कहते उसकी आँखे भर आईं और दोनों एक दूसरे के गले लग कर रोने लगे. जब दोनों भाई सम्भले तो देखा िक बढई जा रहा है।

रुको!

मेरे पास तुम्हारे िलए और भी कई काम हैं, बड़ा भाई बोला।

मुझे रुकना अच्छा लगता ,पर मुझे ऐसे कई पुल और बनाने हैं, बढई मुस्कुराकर बोला और अपनी राह को चल िदया.

दिल से मुस्कुराने के िलए जीवन में पुल की जरुरत होती हैं खाई की नहीं। छोटी छोटी बातों पर अपनों से न रूठें।

!!! "सफलता के 20 मँत्र " !!!
1.खुद की कमाई से कम
          खर्च हो ऐसी जिन्दगी
          बनाओ..!
2. दिन मेँ कम से कम
           3 लोगो की प्रशंशा करो..!
3. खुद की भुल स्वीकार ने
           मेँ कभी भी संकोच मत
           करो..!
4. किसी के सपनो पर हँसो
           मत..!
5. आपके पीछे खडे व्यक्ति
           को भी कभी कभी आगे
           जाने का मौका दो..!
6. रोज हो सके तो सुरज को
           उगता हुएदेखे..!
7. खुब जरुरी हो तभी कोई
          चीज उधार लो..!
8. किसी के पास से कुछ
           जानना हो तो विवेक से
           दो बार...पुछो..!
9. कर्ज और शत्रु को कभी
           बडा मत होने दो..!
10. ईश्वर पर पुरा भरोशा
             रखो..!
11. प्रार्थना करना कभी
             मत भुलो,प्रार्थना मेँ
             अपार शक्ति होती है..!
12. अपने काम से मतलब
             रखो..!
13. समय सबसे ज्यादा
             किमती है, इसको फालतु
             कामो मेँ खर्च मत करो..!
14. जो आपके पास है, उसी
             मेँ खुश रहना सिखो..!
15. बुराई कभी भी किसी कि
             भी मत करो,
             क्योकिँ बुराई नाव मेँ
             छेद समान ह ै,बुराई
             छोटी हो बडी नाव तो
             डुबो ही देती है..!
16. हमेशा सकारात्मक सोच
             रखो..!
17. हर व्यक्ति एक हुनर
             लेकर पैदा होता बस
             उस हुनर को दुनिया के
             सामने लाओ..!
18. कोई काम छोटा नही
             होता हर काम बडा होता
             ह ै जैसे कि सोचो जो
             काम आप कर रहे हो
             अगर आप वह काम
             आप नही करते हो तो
             दुनिया पर क्याअसर
             होता..?
19. सफलता उनको ही
             मिलती है जो कुछ
             करते है
20. कुछ पाने के लिए कुछ
             खोना नही बल्कि कुछ
             करना पडता ह
What Indian advertisements taught me.???

1. Kareena has dandruff problem, Katrina has dry hair problem, Shilpa has hairfall problem and Priyanka has chip-chip.

2. If you've a hot wife, make sure your neighbor doesn't use a deodorant in your absence.

3. Your complexion is more important than your qualifications.

4. If there is no salt in your kitchen you can use Toothpaste.

5. Every second oral care brand is No. 1 and recommended by every dentist in India!!!

6. If your daughter is not Ready to Get married, take her to a jewelry/textile shop.

7. Only reason why men use deodorant is to get girls.

8. Most colas cure all kinds of phobias. You will be close to a superman, if you drink these regularly!!

9. All superstars are so poor that they prefer to risk life for a cool drink than to purchase it for Rs:10

10. The special effects in shampoo ads are greater than special effects in Avatar.

11. Fruit content in shampoo and soap is more than fruit content in 99% of juices.

12. Amul has better satirical cartoonists than people who make better milk products.

13. Most people buy vehicles to travel in bad roads but complain about roads in India.

14. You can't eat Dairy Milk Silk without spreading it all over your face.

15. Nobody uses motorbikes for commuting, its only to pick up girls.

16. All soaps kill 99.9% of germs.

17. People believe that Bacardi makes music CD's and Directors special/Kingfisher make mineral water.

18. The only time mothers and daughters talk to each other, it's usually about hair oil.

19. No matter what kind of expert one is, he'll always wear a white laboratory coat.

And, finally this

20.Mutualfundinvestmentsaresubjecttomarketriskspleasereadtheofferdocumentcarefullybeforeinvesting.

उसने बोतल उठाई और कहा के इक जाम हो जाए,
कोई भी उसे देख ले ऐसे तो काम तमाम हो जाए।

हर कोई तलबगार है दीदार-ए-हुस्न का उनके,
मेरी भी ख्वाहिश के उनके साथ मेरी एक शाम हो जाए।

उनकी खामोशी की जबानी में भी एक कहानी है,
वो जो लबों पे लब रख दें तो कहानी बयान हो जाए।

वो कभी किसी से मिलती है कभी किसी से मिलती है,
अगर किसी एक से मिले तो सारी कहानी आम हो जाए।

मेरी दुआ से मेरा बस एक काम हो जाए,
उनके नाम से नाम जुड़े तो मेरा भी नाम हो जाए।

MBBS Professor:
The Sperm is made up of Glucose, the same material Sugar is made of.

A Girl raised her hand:
"Then why doesn't it
taste like Sugar?"

Suddenly silence in hall.
Girl:Oops. 😮😮😮

Then Professor's reply was also a Medical master piece:
My dear, Thats because, the taste buds are located on the tip of your Tongue and not at the end of your Throat


: Woh raat dard aur sitam ki raat hogi,
Jis raat rukhsat unki baraat hogi,
Uth jata hu me ye sochkar nind se aksar ki
Ek gair ki baaho me meri sari kayanat hogi



Jise chaha kaash woh humara hota,
Khwaish ka bhi koi kinara hota,
Ye soch kar maine usko roka nahi,
Door hi kyo jata agr wo hmara hota



 🌀क्या फर्क है दोस्ती और
मोहब्बत मे???

रहते तो दोनो दिल मे हि है लेकिन,
फर्क बस इतना है...

बरसो बाद मिलने पर.
मोहब्बत नजर चुरा लेती है...
और दोस्त सीने से लगा लेते है...



 Pagal Aaina Dekh Ke Sochne Laga
Isko Kahi Dekha Hai
Thodi Der Sochne Ke Baad "O Teri"
Ye To Wohi Hai
Jo Mere Saath Us din BAAL Katwa Raha Tha.



 Majburi mein jab koi juda hota hai,
Zaruri nahi ke wo bewafa hota hai.
De kar wo aapki aankho me aansu,
Akele me aapse bhi zyada rota hai.

Saturday, November 15, 2014

दर्शनशास्त्र के एक प्रोफ़ेसर कक्षा में आये और उन्होंने छात्रों से कहा कि वे
आज जीवन का एक महत्वपूर्ण पाठ पढाने वाले हैं ...

उन्होंने अपने साथ लाई एक काँच की बडी़ बरनी ( जार ) टेबल पर रखा और उसमें
टेबल टेनिस की गेंदें डालने लगे और तब तक डालते रहे जब तक कि उसमें एक भी गेंद समाने की जगह नहीं बची ...
उन्होंने छात्रों से पूछा - क्या बरनी पूरी भर गई ? हाँ ...
आवाज आई ...
फ़िर प्रोफ़ेसर साहब ने छोटे - छोटे कंकर उसमें भरने शुरु किये h धीरे - धीरे बरनी को हिलाया तो काफ़ी सारे कंकर उसमें जहाँ जगह खाली थी , समा गये ,
फ़िर से प्रोफ़ेसर साहब ने पूछा , क्या अब बरनी भर गई है , छात्रों ने एक बार फ़िर हाँ ... कहा
अब प्रोफ़ेसर साहब ने रेत की थैली से हौले - हौले उस बरनी में रेत डालना शुरु किया , वह रेत भी उस जार में जहाँ संभव था बैठ गई , अब छात्र अपनी नादानी पर हँसे ...
फ़िर प्रोफ़ेसर साहब ने पूछा , क्यों अब तो यह बरनी पूरी भर गई ना ? हाँ
.. अब तो पूरी भर गई है .. सभी ने एक स्वर में कहा ..

सर ने टेबल के नीचे से
चाय के दो कप निकालकर उसमें की चाय जार में डाली , चाय भी रेत के बीच स्थित
थोडी़ सी जगह में सोख ली गई ...

प्रोफ़ेसर साहब ने गंभीर आवाज में समझाना शुरु किया


इस काँच की बरनी को तुम लोग अपना जीवन समझो ....

टेबल टेनिस की गेंदें सबसे महत्वपूर्ण भाग अर्थात भगवान , परिवार , बच्चे , मित्र , स्वास्थ्य और शौक हैं ,

छोटे कंकर मतलब तुम्हारी नौकरी , कार , बडा़ मकान आदि हैं , और

रेत का मतलब और भी छोटी - छोटी बेकार सी बातें , मनमुटाव , झगडे़ है ..

अब यदि तुमने काँच की बरनी में सबसे पहले रेत भरी होती तो टेबल टेनिस की गेंदों और कंकरों के लिये जगह ही नहीं बचती , या
कंकर भर दिये होते तो गेंदें नहीं भर पाते , रेत जरूर आ सकती थी ...
ठीक यही बात जीवन पर लागू होती है ...

यदि तुम छोटी - छोटी बातों के पीछे पडे़ रहोगे
और अपनी ऊर्जा उसमें नष्ट करोगे तो तुम्हारे पास मुख्य बातों के लिये अधिक समय
नहीं रहेगा ...

मन के सुख के लिये क्या जरूरी है ये तुम्हें तय करना है । अपने
बच्चों के साथ खेलो , बगीचे में पानी डालो , सुबह पत्नी के साथ घूमने निकल जाओ ,
घर के बेकार सामान को बाहर निकाल फ़ेंको , मेडिकल चेक - अप करवाओ ...
टेबल टेनिस गेंदों की फ़िक्र पहले करो , वही महत्वपूर्ण है ... पहले तय करो कि क्या जरूरी है
... बाकी सब तो रेत है ..
छात्र बडे़ ध्यान से सुन रहे थे ..

अचानक एक ने पूछा , सर लेकिन आपने यह नहीं बताया
कि " चाय के दो कप " क्या हैं ?

प्रोफ़ेसर मुस्कुराये , बोले .. मैं सोच ही रहा था कि अभी तक ये सवाल किसी ने क्यों नहीं किया ...
इसका उत्तर यह है कि , जीवन हमें कितना ही परिपूर्ण और संतुष्ट लगे , लेकिन
अपने खास मित्र के साथ दो कप चाय पीने की जगह हमेशा होनी चाहिये ।

( अपने खास मित्रों और निकट के व्यक्तियों को यह विचार तत्काल बाँट दो .. मैंने अभी - अभी यही किया है)

Superb one...

Rakesh was worried that his wife was having an hearing problem and he tho ught she might need a hearing aid.

Not quite sure how to approach her, he called the family Doctor to discuss the problem.

The Doctor told him there is a simple informal test the husband could perform to give the Doctor a better idea about her hearing loss.


"Here's what you do,"
said the Doctor,
"stand about 40 feet away from her, and in a normal conversational speaking tone see if she hears you.
If not, go to 30 feet,
then 20 feet,
and so on until you get a response.."


That evening,
his wife was in the kitchen cooking dinner,
and Rakesh thought of testing the same.
He says to himself,
"I'm about 40 feet away, let's see what happens.?"

Then in a normal tone he asks,
"Honey, what's for dinner?"


No response....


So he moves closer to the kitchen,
about 30 feet from his wife and repeats,
"Honey, what's for dinner?"


Still No response...


Next he moves to the dining room where he is about 20 feet from his Wife and asks,
"Honey, what's for dinner?"

Again he gets No response...


So, he walks up to the kitchen door,
about 10 feet away.
"Honey, what's for dinner?"

Again there is No response....

So he walks right up behind her,
"Honey, what's for dinner?"


(You'll Love this)

















"For God's sake Rakesh,
its the FIFTH time I am telling you,
its 'AALOO PARATHA'.

मैखाने मे आऊंगा मगर...
पिऊंगा नही साकी...
ये शराब मेरा गम मिटाने की औकात
नही रखती......
"खामोश बैठें तो लोग कहते हैं उदासी अच्छी नहीं, ज़रा सा हँस लें तो मुस्कुराने की वजह पूछ लेते हैं" !!

तू होश में थी फिर भी हमें पहचान न पायी;
एक हम है कि पी कर भी तेरा नाम लेते रहे!

हजार जवाबों से अच्छी है खामोशी,
ना जाने कितने सवालों की आबरू रखती

मेरे लफ़्ज़ों से न कर
 मेरे क़िरदार का फ़ैसला ll
तेरा वज़ूद मिट जायेगा
 मेरी हकीक़त ढूंढ़ते ढूंढ़ते l

कब्र की मिट्टी हाथ में लिए सोच रहा हूं,
लोग मरते हैं तो गु़रूर कहाँ जाता है.

किनारे पर तैरने वाली
लाश को देखकर
ये समझ आया…
बोझ शरीर का नही साँसों का था..!!

यह जो मेरी क़ब्र पर रोते हैं,
अभी ऊठ जाऊँ,
तो ये जीने न दे..!!

मेरे पीठ पर जो जख्म़ है,
वो अपनों की निशानी हैं,
वरना सीना तो आज
भी दुश्मनो के इंतजार मे बैठा है..

जरुरत तोड देती है
इन्सान के घमंड को..
न होती मजबूरी तो
हर बंदा खुदा होता.!!!

जिसको गलत तस्वीर दिखाई,
उसको ही बस खुश रख पाया.
जिसके सामने आईना रक्खा,
हर शख्स वो मुझसे रूठ गया..!!

इस जमाने मे वफा की तलाश ना कर गाफि़ल
वो वक्त और था..
जब मकान कच्चे और लोग सच्चे होते थे..!!!

आज अजीब किस्सा देखा हमने खुदकुशी का,
एक शख्स ने ज़िन्दगी से तंग आकर..
मुहब्बत कर ली

Friday, November 14, 2014

To Let Go - To Let Go

To let go does not mean to stop caring, it means I can’t do it for someone else.

To let go is not to cut myself off, it’s the realization that I can’t control another.

To let go is not to enable, but to allow learning from natural consequences.

To let go is to admit powerlessness, which means the outcome is not in my hands.

To let go is not to try to change or blame another, it’s to make the most of myself.

To let go is not to care for, but to care about.

To let go is not to fix, but to be supportive.

To let go is not to judge, but to allow another to be a human being.

To let go is not to be in the middle arranging all the outcomes, but to allow others to affect their own destinies.

To let go is not to be protective, it’s to permit another to face reality.

To let go is not to criticize, or regulate anyone, but to try to become what I dream I can do.

To let go is to fear less, and to love more.

😊😊
WoH bhi kya din the

" MUMMY " Ki Godh Aur

" PAPA " Ke Kandhe,,,,,,,,

Na Paise Ki Soch

Na Life Ke Funde,,,,,,

Na KaL Ki Chinta

Na Future Ke Sapne,,,,,,

Ab KaL Ki HaiN Fikar Aur

Adhure HaiN Sapne,,,,,,

MudH Kar Dekha Toh Bahut

Door HaiN Apne,,,,,,,

Manzilo ko dhundte kaha

kho Gaye Hum,

Aakhir, Itne bade kyun Ho

Gaye Hum,,,,,,,,,!!

      Happy Children's Day
Ek bachpan ka
zamana tha,

jisme khushiyon ka
khazana tha;

chahat chand ko
paane ki thi,

par dil titli ka
deewana tha.

Khabar na thi
kuch subah ki,

na shaam ka
thikana tha;

thak haarke aana school se, par khelne bhi jaana tha.

Maa ki kahani thi,
pariyon ka fasana tha;
barish mein kagaz ki naav thi, har mausam suhana tha.

Har khel mein saathi the,
har rishta nibhana tha;
gum ki zuban na hoti thi,
na zakhmon ka paimana tha.

Rone ki wajah na thi,
na hansne ka bahana tha; kyon ho gaye hum itne bade, isse achha to
woh bachpan ka zamana tha...  

HAPPY CHILDREN'S DAY 😃
Ek hi color ka dress pehen kar hum lagte they kitne achay,

School lagta tha poultry farm aur hum sab murghi k bachay,

Mujhko samaj na aya aaj tak teacher ka ye funda,

Hume bana deti thi murgha or khud copy pe deti thi anda.

Jab bachpan tha ,
to jawani ek dream thi
Jab jawan huye ,
to bachpan ek jamaana tha.

jab ghar me rehte the,
aazadi achi lagti thi ..
aaj aazadi he ,fir bhi
ghar jaane ki jaldi rahti hai

kabhi hotel me jana ,
pizza, burger khana pasand tha ..
aaj ghar par aana aur maa
ke hath ka khana pasand hai

School me jinke saath
zagadte the ,
aaj unko hi Internet pe
talashte hai..

khushi kisme hoti hai,
ye pata ab chala hai...
bachpan kya tha,
iska ehsas ab hua hai..

kash badal sakte hum
zindgi k kuch saal ..
kash ji sakte hum,
zindgi fir se ek baar.....😊😊

Happy Children's Day..
एक बस में एक नवयुवती को काफी देर से खड़े देखकर एक बच्चे से रहा नहीं गया

और वो उठकर बोला - प्लीज आप मेरी जगह बैठ जाईये।

मैडम ने ये सुना और तैश में आकर बच्चे को थप्पड़ रसीद कर दिया।

"भलाई का तो जमाना ही नहीं रहा...!!!!"

..... यह कहते हुए बच्चा वापस अपने पापा की गोदी में बैठ गया।😀
Tufaani baarish

 Aadhi raat

 Ek aadmi pizza hut se pizza lene gaya

Pizza wala:- aap married ho??

Aadmi:- saale, aise tufaan me kaunsi maa apne bete ko pizza lene bhejegi. 😆😆😆

........................................

Kya apki life bahot boring h?

agar haan

to type kijiye

I love U (space) (girlfriend ka naam)

aur

send kare apni biwi ko.

kasam se life me hungama mach jayega...


........................................

1 Sharabi Train Ki PATRI Par So Gaya,
1 Aadmi Bola Train Ayegi To Mar Jayega.
Sharabi-Saale Abhi AEROPLANE Upar Se Gaya, Kuch Nahi Hua To TRAIN Kya chij he;-)
........................................

Difference between talent and god’s gift:

A man can give lecture for 2 hrs on any subject.
-This is talent.

A woman can give lecture for 2 hrs without any subject.
-This is god’s gift. 
.......................................


Bhikhari (Car mein bethi lady se): "Madam 10 Rs dedo..!" Lady ne paise de diye... . . Bhikhari jane laga tabi... . . Lady boli:- Baba Dua To Dete Jao..! . . . . Bhikhari:- BMW Mein To Baithi Hai Moti... Ab Kya... "Rocket Pe Baithegi..!!!" 😆😆😆😆😆
 😅😆
 "Phataka Joke"

TV Reporter ne ek zakhmi se pucha:
Jab Bomb gira to kya vo jor se gira?

Zakhmi gusse me:
Nahi Saale, vo rengta hua mere paas aya aur sharma k bola..... dhummm.


Happy childrens day......😀

Superb Poem...!!

Ek bachpan ka
zamana tha,

jisme khushiyon ka
khazana tha;

chahat chand ko
paane ki thi,

par dil titli ka
deewana tha.

Khabar na thi
kuch subah ki,

na shaam ka
thikana tha;

thak haarke aana school se, par khelne bhi jaana tha.

Maa ki kahani thi,
pariyon ka fasana tha;
barish mein kagaz ki naav thi, har mausam suhana tha.

Har khel mein saathi the,
har rishta nibhana tha;
gum ki zuban na hoti thi,
na zakhmon ka paimana tha.

Rone ki wajah na thi,
na hansne ka bahana tha; kyon ho gaye hum itne bade, isse achha to
woh bachpan ka zamana tha.........😀

Thursday, November 13, 2014

एक बार संता अपनी बीवी के साथ ट्रेन मे सफर कर रहा था.

अचानक संता की बीवी को सर्दी
लगने लगी तो उसने संता से खिङकी बंद करने के लिए कहा.

संता खिङकी के पास गया और
खिङकी को नीचे धकेलने लगा लेकिन खिङकी बंद नही हुई

तभी अचानक एक बूढा जो सामने की सीट पर बैठा था खिङकी के पास आया और एक झटके मे ही खिङकी को बंद करते हुए संता से बोला, - "बेटा कुछ खा लिया करो"

थोङी देर बाद संता की बीवी संता से बोली मुझे गर्मी लग रही है वो खिङकी खोल दो,

संता खिङकी के पास गया और खिङकी खोलने का प्रयास किया

लेकिन इस बार भी संता असफल
रहा तभी वही बुढा उठा और एक
झटके मे खिङकी खोलते हुए वही
बात दोहराई,

"कि बेटा कुछ खा लिया करो"

संता को इस बात से शर्म महसुस हुई और उसने बदला लेने की सोची.

संता उठा और ट्रेन रुकने वाली चैन को पकङकर ऐसे हावभाव करने लगा कि मानो वह चैन को खीचंना चाहता हो

तभी वही बूढा उठा और झट से चैन को खींच दिया और वही
बात बोला,
"बेटा कुछ खा लिया कर"

ट्रेन रुक गई और टीटई ने बिना कारण चैन खींचने पर बुढे को पकङ लिया.

जब टीटीई बुढे को पकङकर ले जा रहा था तो बूढा गुस्से मे संता की और देखने लगा.

तभी संता मुस्कुराते हुए बोला,
"ताऊ थोङा कम खाया करो"
😀
really nice poem
पाहता पाहता मोठे झालो
सगळेच गणित बदलत गेले
छोट्या छोट्या आनंदाचे
क्षण केव्हाच उडून गेले || धृ ||
गल्लीमध्ये क्रिकेट खेळणे
म्हणजे मोठी धमाल असे
दोन दगडांच्या stumpa मध्ये
world cup ची मजl असे
शनिवारच्या सकाळी शाळेचे
आवरताना धांदल होई
आणि म्हणता म्हणता दंग्यांमध्ये
रविवार हळूच निघून जाई
वर्गातील भांडणे सोडवताना
शिक्षकांच्या नाकी दम येई
आम्हाला'वळण'लावायच्या नादात
शेवटी घरात्ल्यानाच'बाक'येई
क्लासेस, college, tution च्या गडबडीत
'परीक्षा'हेच उद्देश बनले
आणि बालपणीचे सुंदर दिवस
आयुष्याच्या डायरीत मागे पडले
पाहता पाहता मोठे झालो
सगळेच गणित बदलत गेले
छोट्या छोट्या आनंदाचे
क्षण केवच उडून गेले || ५ ||
आजच्या मोठ्या पगारामध्ये
साठवलेल्या भिशी ची मजा नाही
मधल्या सुट्टीच्या डब्याची चव
office च्या lunch -break ला नाही
आजच्या फोर व्हीलर long drive la
सायकल च्या डब्बल सीटची सर नाही
रात्रभर मारलेल्या गप्पांची गम्मत
आजच्या face बुक chatting ला नाही
गुंफता गुंफता नात्यांचे बंध
किस्से सारे आठवत गेले
आज थोडे थांबून मागे पाहताना
अश्रू माजे ओघळून गेले || ६

Worlds 8 superb sentences

--------------<>-------------

Shakespeare :

Never play with the feelings

of others because you may

win the game but the risk is

that you will surely lose

the person for a life time.

--------------------------------

Napoleon.

The world suffers a lot. Not

because of the violence of

bad people, But because of

the silence of good people!

--------------------------------

Einstein :

I am thankful to all those

who said NO to me It's

because of them I did it

myself.

--------------------------------

Abraham Lincoln :

If friendship is your weakest

point then you are the

strongest person in the

world.

--------------------------------

Shakespeare :

Laughing faces do not

mean that there is absence

of sorrow! But it means that

they have the ability to deal

with it.

--------------------------------

William Arthur : 

Opportunities are like

sunrises, if you wait too

long you can miss them.

------------------------------

Hitler : 

When you are in the light,

Everything follows you, But

when you enter into the

dark, Even your own shadow

doesn't follow you.

--------------------------------

Shakespeare : 

Coin always makes sound

but the currency notes are

always silent. So when your value increases

keep quiet

कहते है -
     शब्दों के दांत नहीं होते है
      लेकिन शब्द जब काटते है
        तो दर्द बहुत होता है और कभी कभी
           घाव इतने गहरे हो जाते है की
              जीवन समाप्त हो जाता है
                परन्तु घाव नहीं भरते.............

इसलिए जीवन में जब भी बोलो मीठा बोलो मधुर बोलों

'शब्द' 'शब्द' सब कोई कहे,
'शब्द' के हाथ न पांव;

एक 'शब्द' 'औषधि" करे,
और एक 'शब्द' करे 'सौ' 'घाव"...!

"जो 'भाग्य' में है वह भाग कर आएगा..,
जो नहीं है वह आकर भी भाग 'जाएगा"..!

प्रभू' को भी पसंद नहीं
'सख्ती' 'बयान' में,
इसी लिए 'हड्डी' नहीं दी, 'जबान' में...!
हाय रे ! महाभारत कथा
हरी शंकर तिवारी भागवत
कथा पढ़ने मैं मैं बहुत निपुण थे इसलिए इलाके भर मैं लोग
उन्हीं से कथा पढ़ाया करते थे भागवत कथा से प्राप्त दान
दक्षिणा से परिवार के भरण पोषण मैं कोई
परेसानी नहीं होती थी पूरा परिवार सुख चेन से जीवन यापन
कर रहा था . इलाके मैं अकेले कथावाचक होने के कारण पंडित
जी अधिकतर समय घर से बाहर ही गुजरता था .एक वार
पंडित जी छुट्टी मैं बैठ कर परिवारीजनों से गप्पे लड़ा रहे थे
तभी पत्नी एवं बच्चे महाभारत कि कथा सुनाने कि जिद्द
करने लगे . आप पूरे इलाके मैं महाभारत कि कथा सुनाते रहते
हो . आज हम लोग भी सुनेंगे . पंडित जी कथा सुनाने
को तैयार नहीं थे . काफी ना नुकर के बाद पंडित जी ने
कथा सुनाई . कथा समाप्त होने के बाद पंडित जी ( अपने बेटे
से ) - बेटा ज़रा गाय को चारा डालदो . ....बेटा.. - बेटा....
कैसा बेटा...किसका बेटा...???? पंडित जी ( आश्चर्य से ) -
ये क्या कह रहे हो बेटा मैं तुम्हारा पिता हूँ .... बेटा -
अभी आपने ही बताया है कि जब अर्जुन ने अभिमन्यु की मोत
से दुखी होकर हतियार दाल दिए थे तो कृष्ण ने
समझाया था कि यहाँ कोई किसी का रिश्तेदार नहीं है केवल
आत्मा अमर है लेकिन अर्जुन पुत्र मोह नहीं छोड़ पाया तब
कृष्ण अर्जुन को लेकर स्वर्ग लोक गए वहां अभिमन्यु
को घूमता देख अर्जुन ने कहा बेटा घर चलो , तुम्हारे वियोग
मैं घर बाले बहुत दुखी हैं . अभिमन्यु ने
कहा कैसा बेटा किसका बेटा , मैं तुम्हें पहचानता नहीं हूँ , ये
रिश्ते तो सांसारिक हैं पता नहीं तुम कितने जन्मों मैं मेरे बाप
हुए और न जाने हम कितने जन्मों मैं तुम्हारे बाप हए जाओ
यहाँ से जाओ ......लड़के की बातें सुनकर पंडित जी सोचने
लगे कि इस कथा से हमारा आज्ञाकारी पुत्र हमारे हाथों से
निकल गया है ..... अब पंडित जी बेटी को समझाया और
पुछा कि बेटी तुम्हें महाभारत कथा से क्या सीख
मिली ...बेटी - (गर्व से ) - मैं भी क्वारे मैं ही कुंती कि तरह
कर्ण जैसे योद्धा को जन्म दूंगी और वीर पुत्र
की माता कहलाउंगी . .... लड़की कि बात सुनकर पंडित जी के
पैरों तले जमीं निकल चुकी थी . ....पंडित जी ( उदास मन
से ) - गृहलक्ष्मी अब तुम बताओ कि तुम्हें इस कथा से
क्या सीख मिली . ....पत्नी ( घूरती हुयी ) - अब मैं तुम्हारे
जैसे भिक्मंगे के साथ हरगि नहीं रहूंगी मैं भी द्रोपती के
समान पांडवों के जैसे पांच शक्तिशाली आदमिओं
की पत्नी बनकर पांचाली कहलाउंगी . ... पंडित जी - ये तुम
सब क्या कह रहे हो , मैं तो पहले
ही कथा नहीं सुनाना चाहता था ,.. .. हम क्या पता कि इस कथा से हमारे
ही घर मैं कलह फ़ैल जायेगी . पंडित जी ( सर पीट पीट कर )
- हाय रे ! महाभारत कथा . ..
आजकल के बच्चे और उनके सवाल-

बबली- टीचर टीचर ! 'बस' मेल है या फीमेल?

टीचर ने सोचा- सच ए क्यूट क्वेस्चन !

तभी अचानक दूसरे बच्चे बंटी ने जवाब दिया-
टीचर टीचर ! बस फ़ीमेल होती है।

बबली- ऐसा क्यों?

बंटी- क्योंकि सब लोग उस पर चढ़ते हैं,
ईडियट !

टीचर यह उत्तर सुन कर सकते में आ जाती है।

बबली फ़िर उत्सुकता से पूछती है- अगर बस
फीमेल है, और सब उस पर चढ़ते हैं तो उसके
बच्चे क्यों नहीं होते?

टीचर और तनाव में आ जाती है।

बंटी फ़िर जवाब देता है- क्योंकि सब उस पर
पीछे से चढ़ते हैं डफर !

टीचर शर्म से पानी पानी।

लेकिन बबली के सवाल अभी खत्म नहीं हुए-
माना कि सभी पीछे से चढ़ते हैं, पर ड्राइवर
और कंडक्टर तो आगे से चढ़ते हैं,
फिर बच्चे क्यों नहीं होते?

टीचर की साँस रुक रुक कर चलने लगती है।

बंटी सारे शक दूर करते हुए उत्तर देता है-
क्योंकि वो दोनों टोपी पहन कर चढ़ते हैं।

टीचर बेहोश !
😀
एक महिला को मुंबई
में नौकरी मिल गई।
.
वह अकेली ही नौकरी ज्वाइन करने
पहुंची,
वहां कंपनी ने उसे रहने के लिए एक
फ्लैट
भीदेदिया।
.
महिला ने सोचा कि अपने
पति को सूचना दे दूं
ताकि उन्हें चिंता न हो, उसने पति के
लिए
मोबाइल में एसएमएस लिखा परन्तु
गलती से
गलत नंबर पर भेज दिया।
.
जिस आदमी को वह एसएमएस
मिला उसकी पत्नी गुजर गई थी और
वह
अभी-अभी अंतिम संस्कार करके
लौटा था।
.
एसएमएस पढ़ते ही वह आदमी बेहोश
हो गया और उसे अस्पताल में
भर्ती कराना पड़ा।
.
एसएमएस में लिखा था -
.
 मैं सही-सलामत पहुंच गई हूं
और
यहां रहने के लिए अच्छी जगह
भी मिल
गई
है.....
.
आप बिलकुल चिंता मत करना बस
1-2
दो दिन में ही आपको भी बुला लूंगी।
.
.
आपकी पत्नी ........

एक महिला को मुंबई
में नौकरी मिल गई।
.
वह अकेली ही नौकरी ज्वाइन करने
पहुंची,
वहां कंपनी ने उसे रहने के लिए एक
फ्लैट
भीदेदिया।
.
महिला ने सोचा कि अपने
पति को सूचना दे दूं
ताकि उन्हें चिंता न हो, उसने पति के
लिए
मोबाइल में एसएमएस लिखा परन्तु
गलती से
गलत नंबर पर भेज दिया।
.
जिस आदमी को वह एसएमएस
मिला उसकी पत्नी गुजर गई थी और
वह
अभी-अभी अंतिम संस्कार करके
लौटा था।
.
एसएमएस पढ़ते ही वह आदमी बेहोश
हो गया और उसे अस्पताल में
भर्ती कराना पड़ा।
.
एसएमएस में लिखा था -
.
 मैं सही-सलामत पहुंच गई हूं
और
यहां रहने के लिए अच्छी जगह
भी मिल
गई
है.....
.
आप बिलकुल चिंता मत करना बस
1-2
दो दिन में ही आपको भी बुला लूंगी।
.
.
आपकी पत्नी ........

एक महिला को मुंबई
में नौकरी मिल गई।
.
वह अकेली ही नौकरी ज्वाइन करने
पहुंची,
वहां कंपनी ने उसे रहने के लिए एक
फ्लैट
भीदेदिया।
.
महिला ने सोचा कि अपने
पति को सूचना दे दूं
ताकि उन्हें चिंता न हो, उसने पति के
लिए
मोबाइल में एसएमएस लिखा परन्तु
गलती से
गलत नंबर पर भेज दिया।
.
जिस आदमी को वह एसएमएस
मिला उसकी पत्नी गुजर गई थी और
वह
अभी-अभी अंतिम संस्कार करके
लौटा था।
.
एसएमएस पढ़ते ही वह आदमी बेहोश
हो गया और उसे अस्पताल में
भर्ती कराना पड़ा।
.
एसएमएस में लिखा था -
.
 मैं सही-सलामत पहुंच गई हूं
और
यहां रहने के लिए अच्छी जगह
भी मिल
गई
है.....
.
आप बिलकुल चिंता मत करना बस
1-2
दो दिन में ही आपको भी बुला लूंगी।
.
.
आपकी पत्नी ........

I लड़की अपनी सहेलियों से:-
'यार एक पंगा हो गया है।
.
पहली:-'मैं तो खुद बिजी हूँ।

. दूसरी:-'यार मम्मी ने घर जल्दी बुलाया है।
.
तीसरी:-'तूने मेरी हेल्प की थी क्या उस दिन?

चौथी:-'सॉरी डियर, मुझे क्लास में जाना है। --------------  
लड़का अपने दोस्तों से:-
'यार एक पंगा हो गया है। .

पहला:-'बोल भाई कितने बन्दे बुलाऊ?
.
दूसरा:-'काट के रख देंगें सालो को बस तू नाम
बता भाई?
.
तीसरा:-'अबे... गाड़ी निकाल बे!
.
 चौथा:-'भाई तू बस बोल
करना क्या है?
दुनियां गई'तेल लेने।
.
शिक्षा:- (लड़के चाहे कितने भी कमीने हो पर
देते साथ पूरा है) -
         समर्पित
सभी प्यारें दोस्त के लिए ..


AAPKE NAME KA PEHLA WORD BATAYEGA KI AAPKA CHARACTER KAISA HAI

A
A- अक्षर से नाम वाले लोग काफी मेहनती और धैर्य वाले होते हैं। इन्हें अट्रैक्टिव दिखना और अट्रैक्टिव दिखने वाले लोग ज्यादा पसंद होते हैं। ये खुद को किसी भी परिस्थिति में ढाल लेने की गजब की क्षमता रखते हैं। इन्हें वैसी चीज ही भाती है, जो भीड़ से अलग दिखता हो।A- अध्ययन या करियर की बात करें तो किसी भी काम को अंजाम देने के लिए चाहे जो करना पड़े ये करते हैं, लेकिन लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ये कभी हारकर बैठते नहीं। A- ए से नाम वाले लोग रोमांस के मामले में जरा पीछे रहना ही पसंद करते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वे प्यार और अपने करीबी रिश्तों को अहमियत नहीं देते। बस, इन्हें इन चीजों का इजहार करना अच्छा नहीं लगता।A- चाहे बात रिश्तों की हो या फिर काम की, इनका विचार बिल्कुल खुला होता है। सच और कड़वी बात भी इन्हें खुलकर कह दी जाए तो ये मान लेते हैं, लेकिन इशारों में या घुमाकर कुछ कहना-सुनना इन्हें पसंद नहीं।A- ए से नाम वाले लोग हिम्मती भी काफी होते हैं, लेकिन यदि इनमें मौजूद कमियों की बात करें तो इन्हें बात-बात पर गुस्सा भी आ जाता है।

B
B- जिनका नाम बी अक्षर से शुरू होता है वे अपनी जिंदगी में नए-नए रास्ते तलाशने में यकीन रखते हैं। अपने लिए कोई एक रास्ता चुनकर उसपर आगे बढ़ना इन्हें अच्छा नहीं लगता। B- बी अक्षर वाले लोग ज़रा संकोची स्वभाव के होते हैं। काफी सेंसिटिव नेचर के होते हैं ये। जल्दी अपने मित्रों से भी नहीं घुलते-मिलते। इनकी लाइफ में कई राज होते हैं, जो इनके करीबी को भी नहीं पता होता। ये ज्यादा दोस्त नहीं बनाते, लेकिन जिन्हें बनाते हैं उनके साथ सच्चे होते हैं।B- रोमांस के मामले में ये थोड़े खुले होते हैं। प्यार का इजहार ये कर लेते हैं। प्यार को लेकर ये धोखा भी खूब खाते हैं। इन्हें खुद पर कंट्रोल रखना आता है। खूबसूरत चीजों के ये दीवाने होते हैं।

C
c- सी नाम के लोगों को हर क्षेत्र में खूब सफलता मिलती है। एक तो इनका चेहरा-मोहरा भी काफी आकर्षक होता है और दूसरा कि काम के मामले में भी लक इनके साथ हमेशा रहता है। इन्हें आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता है। अच्छी सूरत तो भगवान देते ही हैं इन्हें, अच्छे दिखने में ये खुद भी कभी कोई कसर नहीं छोड़ते।C- सी नाम वाले दूसरों के दुख-दर्द के साथ-साथ चलते हैं। खुशी में ये शरीक हों या न हों, लेकिन किसी के ग़म में आगे बढ़कर ये उनकी मदद करते हैं।C- सी नाम वालों के लिए प्यार के महत्व की बात करें तो ये जिन्हें पसंद करते हैं उनके बेहद करीब हो जाते हैं। यदि इन्हें अपने हिसाब के कोई न मिले तो मस्त होकर अकेले भी रह लेते हैं। वैसे स्वभाव से ये काफी इमोशनल होते हैं।

D
D- डी नाम वाले लोगों को हर मामले में अपार सफलता हाथ लगती है। कभी भाग्य साथ न भी दे तो उन्हें विचलित नहीं होना चाहिए, क्योंकि उनकी जिंदगी में आगे चलकर सारी खुशियां लिखी होती हैं। लोगों की बात पर ध्यान न देकर अपने मन की करना ही इन्हें भाता है। जो ठान लेते हैं ये, उसे कहके ही मानते हैं। इन्हें सुंदर या आकर्षक दिखने के लिए बनने-संवरने की जरूरत नहीं होती। ये लोग बॉर्न स्मार्ट होते हैं। D- किसी की मदद करने में ये कभी पीछे नहीं रहते। यहां तक ये भी नहीं देखते कि जिनकी मदद के लिए उन्होंने अपना हाथ आगे बढ़ाया है वह उनके दुश्मन की लिस्ट में हैं या दोस्त की लिस्ट में।D- डी नाम के लोग प्यार को लेकर काफी जिद्दी होते हैं। जो इन्हें पसंद हो, उन्हें पाने के लिए या फिर उनसे रिश्ता निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। रिश्तों के मामले में इनपर अविश्वास करना बेवकूफी होगी।

E
E- ई या इ से नाम वाले मुंहफट किस्म के होते हैं। हंसी-मजाक की जिंदगी जीना इन्हें पसंद है। इन्हें अपने इच्छा अनुरूप सारी चीजें मिल जाती हैं। जो इन्हें टोका टाकी करे, उनसे किनारा भी तुरंत हो लेते हैं।E- ई या इ नाम वाले लोग जिंदगी को बेतरतीव जीना पसंद नहीं करते। इन्हें सारी चीजें सलीके और सुव्यवस्थित रखना ही पसंद है। E- ई या इ से नाम वाले लोग प्यार को लेकर उतने संजीदा नहीं रहते, इसलिए इनसे रिश्ते पीछे छूटने का किस्सा लगा ही रहता है। शुरुआत में ये दिलफेंक आशिक की तरह व्यवहार करते हैं, क्योंकि इनका दिल कब किसपर आ जाए कह नहीं सकते। लेकिन एक सच यह भी है कि जिन्हें ये फाइनली दिल में बिठा लेते हैं उनके प्रति पूरी तरह से सच्चे हो जाते हैं।

F
F नाम वाले लोग काफी जिम्मेदार किस्म के होते हैं। हां, इन्हें अकेले रहना काफी भाता है। ये स्वभाव से काफी भावुक होते हैं। हर चीज को लेकर ये बेहद कॉन्फिडेंट होते हैं। सोच-समझकर ही खर्च करना चाहते हैं ये। जीवन में हर चीज इनका काफी बैलेंस्ड होता है।
F से शुरू होने वाले नाम के लोगों के लिए प्यार की काफी अहमियत होती है। ये खुद भी सेक्सी और आकर्षक होते हैं और ऐसे लोगों को पसंद भी करते हैं। रोमांस तो समझिए कूट-कूटकर इनमें भरा होता है।

G
G से शुरू होनेवाले नाम वाले लोग दूसरों की मदद के लिए हमेशा ही खड़े होते हैं। ये खुद को हर परिस्थितियों में ढाल लेते हैं। ये चीजों को गोलमोल करके पेश करना पसंद नहीं करते, क्योंकि इनका दिल बिल्कुल साफ होता है। अपने किए से जल्द सबक लेते हैं और फूंत-फूंककर कदम आगे बढ़ाते हैं ये।G से नाम वाले प्यार को लेकर ईमानदार होते हैं। प्यार के मामले में ये समझदारी और धैर्य से काम लेते हैं। कमिटमेंट से पहले किसी पर बेवजह खर्च करना इनके लिए बेकार का काम है।

H
.........
H से नाम वाले लोगों के लिए पैसे काफी मायने रखते हैं। ये काफी हंसमुख स्वभाव के होते हैं और अपने आसपास का माहौल भी एकदम हल्का-फुल्का बनाए रखते हैं। ये लोग दिल के सच्चे होते हैं। काफी रॉयल नेचर के होते हैं और मस्त मौला होकर जीवन गुजारना पसंद करते हैं। झटपट निर्णय लेना इनकी काबिलियत है और दूसरों की मदद के लिए आधी रात को भी ये तैयार होते हैं।प्यार का इजहार करना इन्हें नहीं आता, लेकिन जब ये प्यार में पड़ते हैं तो जी जीन से प्यार करते हैं। उनके लिए कुछ भी कर गुजरते हैं ये। इन्हें अपने मान-सम्मान की भी खबह चिंता होती है।

I

I से शुरू होने वाले नाम के लोग कलाकार किस्म के होते हैं। न चाहते हुए भी ये लोगों के आकर्षण का केन्द्र बने रहते हैं। हालांकि मौका पड़े तो इन्हें अपनी बात पलटने में पल भर भी नहीं लगता और इसके लिए वे यह नहीं देखते कि सही का साथ दे रहे हैं या फिर गलत का। इनके हाथ तो काफी कुछ लगता है, लेकिन उन चीजों के हाथ से फिसलने में भी देर नहीं लगती। I से नाम वाले लोग प्यार के भूखे होते हैं। आपको वैसे लोग अपनी ओर खींच पाते हैं जो हर काम को काफी सोच-विचार के बाद ही करते हैं। स्वभाव से संवेदनशील और दिखने में बेहद सेक्सी होते हैं।

J

J से नाम वाले लोगों की बात करें तो ये स्वभाव से काफी चंचल होते हैं। लोग इनसे काफी चिढ़ते हैं, क्योंकि इनमें अच्छे गुणों के साथ-साथ खूबसूरती का भी सामंजस्य होता है। जो करने की ठान लेते हैं, उसे करके ही मानते हैं ये। पढ़ने-लिखने में थोड़ा पीछे ही रहते हैं, लेकिन जिम्मेदारी की बात करें तो सबसे आगे खड़े रहेंगे ये। j से नाम वाले लोगों के चाहने वाले कई होते हैं। हमसफर के रूप में ये जिन्हें मिल जाएं समझिए खुशनसीब हैं वह। जीवन के हर मोड़ पर ये साथ निभानेवाले होते हैं।

K
K से नाम वाले लोगों को हर चीज में परफेक्शन चाहिए। चाहे बेडशीट के बिछाने का तरीका हो या फिर ऑफिस की फाइलें, सारी चीजें इन्हें सेट चाहिए। दूसरों से हटकर चलना बेहद भाता है इन्हें। ये अपने बारे में पहले सोचते हैं। पैसे कमाने के मामले में भी ये काफी आगे चलते हैं।स्वभाव से ये रोमांटिक होते हैं। अपने प्यार का इजहार खुलकर करना इन्हें खूब आता है। इन्हें स्मार्ट और समझदार साथी चाहिए और जबतक ऐसा कोई न मिले तब तक किसी एक पर टिकते नहीं ये।

L
L से शुरू होने वाले नाम के लोग काफी चार्मिंग होते हैं। इन्हें बहुत ज्य़ादा पाने की तमन्ना नहीं होती, बल्कि छोटी-मोटी खुशियों से ये खुश रहते हैं। पैसों को लेकर समस्या बनती है, लेकिन किसी न किसी रास्ते इन्हें हल भी मिल जाता है। लोगों के साथ प्यार से पेश आते हैं ये। कल्पनाओं में जीते हैं और फैमिली को अहम हिस्सा मानकर चलते हैं ये।प्यार की बात करें तो इनके लिए इस शब्द के मायने ही सबकुछ हैं। बेहद ही रोमांटिक होते हैं ये। वैसे सच तो यह है कि अपनी काल्पनिक दुनिया का जिक्र ये अपने हमसफर तक से करना नहीं चाहते। प्यार के मामले में भी ये आदर्शवादी किस्म के होते हैं।

M

M नाम से शुरू होनेवाले लोग बातों को मन में दबाने वाली प्रवृत्ति के होते हैं। कहते हैं ऐसा नेचर कभी-कभी दूसरों के लिए खतरनाक भी साबित हो जाता है। चाहे बात कड़वी हो, यदि खुलकर कोई कह दे तो बात वहीं खत्म हो जाती है, लेकिन बातों को मन रखकर उस चलने से नतीजा अच्छा नहीं रहता। ऐसे लोगों से उचित दूरी बनाए रखना बेहतर है। इनका जिद्दी स्वभाव कभी-कभार इन्हें खुद परेशानी में डाल देता है। वैसे अपनी फैमिली को ये बेहद प्यार करते हैं। खर्च करने से पहले ज्यादा सोच-विचार नहीं करते। सबसे बेहतर की ओर ये ज्यादा आकर्षित होते हैं।प्यार की बात करें तो ये संवेदनशील होते हैं और जिस रिश्ते में पड़ते हैं उसमें डूबते चले जाते हैं और इन्हें ऐसा ही साथी भी चाहिए जो इनसे जी जीन से प्यार करे।

N
N से शुरू होनेवाले नाम के लोग खुले विचारों के होते हैं। ये कब क्या करेंगे इसके बारे में ये खुद भी नहीं जानते। बेहद महत्वाकांक्षी होते हैं। काम के मामले में परफेक्शन की चाहत इनमें होती है। आपके व्यक्तित्व में ऐसा आकर्षण होता है, जो सामने वालों को खींच लाता है। ये दूसरों से पंगे लेने में ज्यादा देर नहीं लगाते। इन्हें आधारभूत चीजों की कभी कोई कमी नहीं रहती और आर्थिक दृष्टि से सम्पन्न होते हैं ये।कभी-कभार फ्लर्ट चलता है, लेकिन प्यार में वफादारी करना इन्हें आता है। स्वभाव से रोमांटिक और रिश्तों को लेकर बेहद संवेदनशील होते हैं ये।

O
o अक्षर से नाम के लोगों के स्वभाव की बात करें तो बता दें कि इनका दिमाग काफी तेज दौड़ता है। ये बोलते कम हैं और करते ज्यादा हैं, शायद यही वजह है कि ये जल्दी ही उन हर ऊंचाइयों को छू लेते हैं जिनका ख्वाब ये देखा करते हैं। इन सबके बावजूद समाज के साथ चलना इन्हें पसंद है। जीवन के हर क्षेत्र में सफल होते हैं।प्यार की बात करें तो ये ईमानदार किस्म के होते हैं। साथी को धोखा देना इन्हें पसंद नहीं और ऐसा ही उनसे भी अपेक्षा रखते हैं। जिससे कमिटमेंट हो गया, बस पूरी जिंदगी उसपर न्योछावर करने को तैयार रहते हैं ये।

P
P से शुरू होनेवाले नाम के लोग उलझनों में फंसे रहते हैं। वैसे, ये चाहते कुछ हैं और होता कुछ अलग ही है। काम को परफेक्शन के साथ करते हैं। इनके काम में सफाई और खरापन साफ झलकती है। खुले विचार के होते हैं ये। अपने आसपास के सभी लोगों का ख्याल रखते हैं और सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं। हां, कभी-कभार अपने विचारों के घोड़े सबपर दौड़ाने की इनकी कोशिश इन्हें नुकसान भी पहुंचाती है।प्यार की बात करें तो सबसे पहले ये अपनी छवि से प्यार करते हैं। इन्हें खूबसूरत साथी खूब भाता है। कभी-कभार अपने साथी से ही दुश्मनी भी पाल लेते हैं, लेकिन चाहे लड़ते-झगड़ते सही साथ उनका कभी नहीं छोड़ते।

Q
Q से नाम वाले लोगों को जीवन में ज्यादा कुछ पाने की इच्छा नहीं होती, लेकिन नसीब इन्हें देता सब है। ये स्वभाव से सच्चे और ईमानदार होते हैं। नेचर से काफी क्रिएटिव होते हैं। अपनी ही दुनिया में खोए रहना इन्हें अच्छा लगता है।प्यार की बात करें तो ये अपने साथी के साथ नहीं चल पाते। कभी विचारों में तो कभी काम में असमानता इन्हें झेलना ही पड़ता है। वैसे, आपके प्रति आकर्षण आसानी से हो जाता है।

R
R से नाम वाले लोग ज्यादा सोशल लाइफ जीना पसंद नहीं करते। हालांकि, फैमिली इनके लिए मायने रखती है और पढ़ना-लिखना इन्हें नहीं भाता। जो भीड़ करे, उसे करने में इन्हें मजा नहीं आता। ये तो वह काम करना चाहते हैं, जिसे कोई नहीं कर सकता। R से नाम वाले लोग काफी तेजी से आगे बढ़ते हैं और धन-दौलत की कोई कमी नहीं रहती।अपने से ऊपर सोच-समझ और बुद्धि वाले लोग इन्हें आकर्षित करते हैं। दिखने में खूबसूरत और कोई ऐसा जिसपर आपको गर्व हो उनकी ओर आप खिंचे चले जाते हैं। वैसे वैवाहिक जीवन में उठा-पटक लगा ही रहता है।

S
S से नाम वाले लोग काफी मेहनती होते हैं। ये बातों के इतने धनी होते हैं कि सामने वाला इनकी ओर आकर्षित हो ही जाता है। दिमाग से तेज और सोच-विचार कर काम करते हैं ये। इन्हें अपनी चीजें शेयर करना पसंद नहीं। ये दिल से बुरे नहीं होते, लेकिन उनके बातचीत का अंदाज़ इन्हें लोगों के सामने बुरा बना देती है। प्यार के मामले में ये शर्मीले होते हैं। आप सोचते बहुत हैं, लेकिन प्यार के लिए कोई पहल करना नहीं आता। प्यार के मामले में ये सबसे ज्यादा गंभीर होते हैं।

T
T से शुरू होनेवाले नाम के लोग खर्च के मामले में एकदम खुले हाथ वाले होते हैं। चार्मिंग दिखने वाले ये लोग खुशमिजाज भी खूब रहते हैं। मेहनत करना इन्हें उतना अच्छा नहीं लगता, लेकिन पैसों की कभी कमी नहीं होती इन्हें। अपने दिल की बात किसी से जल्दी शेयर नहीं करते ये।प्यार की बात करें तो रिश्तों को लेकर काफी रोमांटिक होते हैं। लेकिन बातों को गुप्त रखने की आदत भी इनमें होती है।

U
U से शुरू होनेवाले नाम के लोग कोशिश तो बहुत-कुछ करने की करते हैं, लेकिन इनका काम बिगड़ते भी देर नहीं लगती। किसी का दिल कैसे जीतना है, वह इनसे सीखना चाहिए। दूसरों के लिए किसी भी तरह ये वक्त निकाल ही लेते हैं। ये बेहद होशियार किस्म के होते हैं। तरक्की के मार्ग आगे बढ़ने पर ये पीछे मुड़कर नहीं देखते।आप चाहते हैं कि आपका साथी हमेशी भीड़ में अलग नज़र आए। वह साथ न भी हो तो आप हर वक्त उन्ही के ख्यालों में डूबे रहना पसंद करते हैं। अपनी खुशी से पहले साथी की खुशियों का ध्यान रखते हैं ये।

V
V से शुरू वाले नाम के व्यक्ति स्वभाव से थोड़े ढीले होते हैं। इन्हें जो मन को भाता है वही काम करते हैं। दिल के साफ होते हैं, लेकिन अपनी बातें किसी से शेयर करना इन्हें अच्छा भी नहीं लगता। बंदिशों में रखकर इनसे आप कुछ नहीं करा सकते।बात प्यार की करें तो ये ये अपने प्यार का इजहार कभी नहीं करते। जिन बातों का कोई अर्थ नहीं या यूं कहिए कि हंसी-ठहाके में कही गई बातों से भी आप काफी गहरी बातें निकाल ही लेते हैं। कभी-कभीर ये बाते आपके लिए ही मुसीबत खड़ी कर देती हैं।

W
W से शुरू होनेवाले नाम के लोग संकुचित दिल के होते हैं। एक ही ढर्रे पर चलते हुए ये बोर भी नहीं होते। ईगो वाली भावना तो इनमें कूट-कूटकर भरी होती है। ये जहां रहते हैं वहीं अपनी सुनाने लग जाते हैं, जिससे सामने वाला इंसान इनसे दूर भागने लगता है। हालांकि, हर मामले में सफलता इनकी मुट्ठी तक पहुंच ही जाती है।प्यार की बात करें तो ये न न करते हुए ही आगे बढ़ते हैं। हालांकि, इन्हें ज्यादा दिखावा पसंद नहीं और अपने साथी को उसी रूप में स्वीकार करते हैं जैसा वह वास्तव में है।

X
X से नाम वाले लोग जरा अलग स्वभाव के होते हैं। ये हर मामले में परफेक्ट होते हैं, लेकिन न चाहते हुए भी गुस्से के शिकार हो ही जाते हैं ये। इन्हें काम को स्लो करना पसंद नहीं, फटाफट निपटाने में ही यकीन रखते हैं ये। बहुत जल्दी चीजों से बोरियत हो जाती है इन्हें। ये क्या करने वाले हैं इस बात का पता इन्हें खुद भी नहीं होता।प्यार के मामले में फ्लर्ट करना इन्हें ज्यादा पसंद है। कई रिश्तों को एकसाथ लेकर आगे चलने की हिम्मत इनमें होती है।

Y
Y से शुरू होनेवाले नाम के लोगों से कभी भी सलाह लें, आपकी सही रास्ता दिखाएंगे वह। खर्च के लिए कभी सोचते नहीं, बस खाना अच्छा मिले तो हमेशा खुश रहेंगे। अच्छी पर्सनैलिटी के बादशाह होते हैं। लोगों को दूर से ही पढ़ लेते हैं ये। इन्हें ज्यादा बातचीत करना पसंद नहीं। धन-दौलत नसीब तो होती है, लेकिन इन्हें पाने में वक्त लग जाता है।
बात प्यार की करें तो इन्हें अपने साथी की कोई बात याद नहीं रहती। हालांकि सच्चे, खुले दिल और रोमांटिक नेचर के होने के कारण इनकी हर गलती माफ भी हो जाती है।

Z
Z से नाम वाले लोग दूसरों से काफी जल्दी घुल-मिल जाते हैं। गंभीरता इनके स्वभाव में है, लेकिन बड़े ही कूल अंदाज में ये सारे काम करते हैं। जो बोलते हैं साफ बोलते हैं और जिंदगी को इंजॉय करना इन्हें आता है। न मिलने वाली चीजों पर रोने की बजाय उसे छोड़कर आगे बढ़ना इन्हें पसंद है। इन्हें दिखावा नहीं पसंद। इनकी सादगी को देख इन्हें बेवकूफ समझना बहुत बड़ी बेवकूफी होगी। स्वभाव से ये रोमांटिक होते हैं। आपकी ओर कोई भी बड़ी आसानी से अट्रैक्ट हो जाता है। अपने प्यार के सामने आप किसी को अहमियत नहीं देते
राजू: पत्नी को बेगम क्यूं कहते है?
बीरू: क्यूंकि शादी के बाद सारे गम पति के और पत्नी तो बे-गम हो जाती है.
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
टीचर : राजू तुम किस लिए कॉलेज आते हो.
छात्र : विद्या के लिए सर.
टीचर: तो आज तुम सो क्यों रहे हो.
छात्र: आज विद्या नहीं आई है सर.
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
किडनैपर: तेरी बीवी मेरे कब्जे में है, सबूत के तौर पर दो अंगुली भेज रहा हूं.
संता: सबूत पक्का नहीं है, मुंडी भेज मुंडी.
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
एक आदमी: भैया बाल छोटे कर दो.
नाई : कितने छोटे कर दूं साहब?
आदमी : इतने कर दो कि बीबी के हाथो में ना आ सकें.
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
मैडम: भूतकाल, वर्तमान काल का और भविष्य काल का एक उदाहरण मैं देती हूं एक तुम देना: मैं सुंदर थी, सुंदर हूं, सुन्दर रहूंगी!
गोलू: आपको वहम था, वहम है, वहम ही रहेगा!
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
दादा (पोते से)- तेरी टीचर आ रही है, जा छुप जा.
पोता- पहले आप छुप जाओ, आपकी मौत के बहाने मैंने दो हफ्ते की छुट्टी ले रखी है.
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
शराबी (डॉक्टर से) - आप मेरी शराब छुड़वा सकते हो, क्या?
डॉक्टर - हां क्यों नही.
शराबी - तो पुलिस ने मेरी 20 बोतल पकड़ी है प्लीज छुड़वा दो.
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
डॉक्टर - आपके तीन दांत कैसे टूट गए ?
मरीज - पत्नी ने कड़क रोटी बनाई थी.
डॉक्टर - तो खाने से इनकार कर देते !
मरीज – जी, वही तो किया था … !!!
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
मरीज: मुझे बीमारी है कि खाने के बाद भूख नहीं लगती, सोने के बाद नींद नहीं आती, काम करूं तो थक जाता हूं!
डाक्टर : सारी रात धूप में बैठो ठीक हो जाओगे!
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
डॉक्टर: अब आप खत्रे से बहार है, फिर भी आप ईतना डर क्यों रहे हैं.

मरीज: जिस ट्रक से मेरा दुर्घटना हुआ था उसपे लिखा था - जिंदगी राही तो फिर मिलेंगे.
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
पत्नी: मैंने तुम्हें बिना देखे शादी की.. कैन यू बिलीव दैट? पति: और मेरी हिम्मत तो देखो.. मैंने तुम्हें देखने के बाद भी तुमसे शादी की…??
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
जब गब्‍बर पैदा हुआ तो उसकी मम्‍मा ने उसे 3 थप्‍पड़ लगाए.
गब्‍बर के पिता: क्‍या बात हो गई?
गब्‍बर की मां: कमबख्त पैदा होते ही पूछ रहा था कि कितने आदमी थे…
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
पत्नी: तुम मुझसे कितना प्यार करते हो?
पति: शाहजहां से भी ज्यादा.
पत्नी: मेरे मरने के बाद ताजमहल बनाओगे.
पति: मैं तो प्लॉट ले भी चुका हूं पगली देर तो तू ही कर रही है.
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
मनू: घर के सभी कीमती सामान छुपा कर रख दो मेरे दोस्त पार्टी करने आ रहे हैं
पत्नीः क्यों तुम्हारे दोस्त चोर हैं जो सामान चुरा लेंगे.
मनू: नहीं, पहचान लेंगे.
😃❤😃❤😃❤😃❤😃💗💗💗💗💗💗💗💗💗🙉🙈🙊🙉🙈🙊🙉🙈🙊

पुलिस दरवाजा खटखटाते हैं...
संता : कोन दरवाजा खटखटा रहा हैं?
पुलिस : हम पुलिस हैं, दरवाजा खोलो!
संता - क्यूँ खोलू ?
पुलिस - कुछ बात करनी हैं |
संता : तुम लोग कितने हो |
पुलिस : हम ३ हैं |
संता : तो सालों आपस में बात कर लो, मेरे
पास टाइम नहीं है ।



 जितनी टॉफ़ियाँ मैंने अपने पूरे बचपन में नहीं खाई थीं,
उससे ज़्यादा तो दुकानदार अब चिल्लर के बदले टॉफ़ियाँ दे-दे के मुझे खिला चुके हैं।



किस्मत और पत्नी
भले ही परेशान करती है लेकिन
जब साथ देती हैं तो
ज़िन्दगी बदल देती हैं.।।

😛Son : papa circus dekhne chale???

Papa : No.........son I m busy

Son : Usme ek ladki ne bina kapdon ke sher pe sawari ki hai. ...!!!!!

Papa : bahut ziddi ho gaye ho....Har baat zidd karke manvate ho....
Chalo bahut din hue sher nahin dekha....!!!!!




Iske Aage ki kahaani...

Son & papa phir circus dekhne gaye. Papa ne sabse aage wali seat ki ticket bhi le li... 😎
Lion show aaya aur chala gaya par bina kapadon ki ladki nahi aayi...Circus show khatam ho gaya...

Papa : Tumne toh kaha tha ki ek ladki bina kapdon ke aayegi?

Son : Bina kapdo ke toh sher kaha tha, ladki nahi........

I swear you will read it again 😛😛

चिड़िया जब जीवित रहती है तब
वो चिंटी को खाती है चिड़िया जब मर
जाती है तब
चींटिया उसको खा जाती है। इसलिए इस बात
का ध्यान
रखो की समय और
स्तिथि कभी भी बदल सकते है इसलिए
कभी किसी का अपमान मत
करो कभी किसी को कम मत आंको।
तुम शक्तिशाली हो सकते हो पर समय तुमसे
भी शक्तिशाली है।
एक पेड़ से लाखो माचिस की तीलिया बनाई
जा सकती है पर एक
माचिस की तिल्ली से लाखो पेड़
भी जल सकते है।
कोई चाहे कितना भी महान क्यों ना हो जाए,
पर कुदरत
कभी भी किसी को महान बनने
का मौका नहीं देती।
*कंठ दिया कोयल को, तो रूप छीन लिया ।
*रूप दिया मोर को, तो ईच्छा छीन ली ।
*दी ईच्छा इन्सान को, तो संतोष छीन
लिया ।
*दिया संतोष संत को, तो संसार छीन लिया ।
*दिया संसार चलाने देवी-देवताओं को, तो उनसे
भी मोक्ष छीन
लिया ।
*मत करना कभी भी ग़ुरूर अपने आप पर 'ऐ
इंसान' भगवान ने तेरे
और मेरे जैसे कितनो को मिट्टी से बना के,
मिट्टी में मिला दिए...


एक बार 3 लोग बैठ के बातें कर रहे थे और बड़ी जोर जोर से हंस रहे थे, उन में से -एक किसी मीडिया चैनल का मालिक था, एक विदेशी था,एक नेता था

सब से पहले विदेशी बोला -

यहाँ के लोग तो मुर्ख हैं,हमारा कूड़ा खाते हैं।
हमारे कुत्तो की साबुन से नहाते हैं।

हमारे बनाये कीटनाशक को अमृत समझ के पीते हैं।
इनकी ही गौ माता को मार कर हम
मैग्गी, लेज, और सभी सामानों में मिलाते हैं।
ये मुर्ख ब्रांडेड समझ के मजे से खा जाते हैं।

नीम की दातुन को छुङवा के, लगा दिया कोलगेट घिसने पे।
जो बनती है, जानवरों की हड्डी पिसने पे।

दीवाली जैसे त्यौहारों पे भी,
अब ये हमारी चोकलेट -कुरकुरे खाते हैं
और अपनी गौ माता के दूध में मिलावट बताते हैं।

हम यहाँ बैठ कर इनको, अपने इशारे पे नचवाते हैं।
राम सेतु आदि यहाँ बैठ के तुड्वाते हैं।

यह थे कभी दुनिया के मालिक, आज नौकर इनको बना दिया।
आसमान से पटक कर, मिट्टी में इनको मिला दिया।

पर अक्ल इन मूर्खो को अभी भी नहीं आई
आज भी ब्रांडेड से नहाते हैं, ब्रांडेड खाते हैं।
ब्रांडेड चलाते हैं, ब्रांडेड पहनते हैं
हा हा हा हा हा

पूरे कमरे में गूंज रही, ठहाको की फुलवारी थी।
अब विदेशी के बाद नेता की बारी थी।

दारु का गिलास उठा के नेता बोला।
अरे विदेशी भाई तुमने हमको कम तोला।

ये लोग तुम्हारे गुलाम न होते।
हम अगर आपके साथ न होते।

हमने सोने की चिड़िया को रुलाया है।
यहाँ का राज हमने ही तुम्हे दिलाया है।

तुमने तो सिर्फ पैसा और सामान दिया है।
असली पागल तो इनको हमने किया है।

कभी जात के नाम पे ,कभी धर्म के नाम पे,
हमने भाई भाई को लड़ाया है।
हम देश को निचोड़ के बेच देंगे तुम इत्मीनान रखना।
बस पैसा कम न हो जाये मेरे स्विस खाते का ख्याल रखना।

इसी बीच मीडिया वाला चिल्लाया तोड़ दारु की बोतल, जोर से बङबङाया

तुम दोनों कुछ भी न होते,
हम अगर आपके साथ न होते

तुम्हारी हर नीच हरकत हम छुपाते हैं।
पकड़ के किसी बेकसूर को ज़ालिम ज़ालिम चिल्लाते हैं।

ब्रांडेड आपके इसलिए बिकते हैं, क्यूँ की हर ब्रेक में हमारे दिखते हैं।
विदेशी सामान का असली सच हम दिखाते नहीं हैं।
इसलिए अच्छे स्वदेशी प्रोडक्ट टिक पाते नही हैं।

अच्छे भले लोगों को हम फंसा रहे हैं।
इसलिए आप सबको मुर्ख बना रहे हैं।
हर चैनल हर एंकर बिकता है ।
इसलिए सुबह 6 बजे हर जगह विदेशी प्रोडक्ट दिखता है।

अगर सिर्फ 24 घंटे हम ईमांनदारी से खबरें चला दें
तुम दोनों को एक दिन में जेल भिजवा दें

दो भाई साथ साथ खेती करते थे। मशीनों की भागीदारी और चीजों का व्यवसाय किया करते थे। चालीस साल के साथ के बाद एक छोटी सी ग़लतफहमी की वजह से उनमें पहली बार झगडा हो गया था झगडा दुश्मनी में बदल गया था।

एक सुबह एक बढई बड़े भाई से काम मांगने आया. बड़े भाई ने कहा “हाँ ,मेरे पास तुम्हारे लिए काम हैं। उस तरफ देखो, वो मेरा पडोसी है, यूँ तो वो मेरा भाई है, पिछले हफ्ते तक हमारे खेतों के बीच घास का मैदान हुआ करता था पर मेरा भाई बुलडोजर ले आया और अब हमारे खेतों के बीच ये खाई खोद दी, जरुर उसने मुझे परेशान करने के लिए ये सब किया है अब मुझे उसे मजा चखाना है, तुम खेत के चारों तरफ बाड़ बना दो ताकि मुझे उसकी शक्ल भी ना देखनी पड़े."

“ठीक हैं”, बढई ने कहा।
बड़े भाई ने बढई को सारा सामान लाकर दे दिया और खुद शहर चला गया, शाम को लौटा तो बढई का काम देखकर भौंचक्का रह गया, बाड़ की जगह वहा एक पुल था जो खाई को एक तरफ से दूसरी तरफ जोड़ता था. इससे पहले की बढई कुछ कहता, उसका छोटा भाई आ गया।

छोटा भाई बोला “तुम कितने दरियादिल हो , मेरे इतने भला बुरा कहने के बाद भी तुमने हमारे बीच ये पुल बनाया, कहते कहते उसकी आँखे भर आईं और दोनों एक दूसरे के गले लग कर रोने लगे. जब दोनों भाई सम्भले तो देखा कि बढई जा रहा है।

रुको! मेरे पास तुम्हारे लिए और भी कई काम हैं, बड़ा भाई बोला।

मुझे रुकना अच्छा लगता ,पर मुझे ऐसे कई पुल और बनाने हैं, बढई मुस्कुराकर बोला और अपनी राह को चल दिया.

दिल से मुस्कुराने के लिए जीवन में पुल की जरुरत होती हैं खाई की नहीं। छोटी छोटी बातों पर अपनों से न रूठें।


22 Reasons To Believe Hinduism Is Based On Science

            वृक्ष
People are advised to worship Neem and Banyan tree in the morning. Inhaling the air near these trees, is good for health.

           योग
If you are trying to look ways for stress management, there can’t be anything other than Hindu Yoga aasan Pranayama (inhaling and exhaling air slowly using one of the nostrils).

          प्रतिष्ठान
Hindu temples are built scientifically. The place where an idol is placed in the temple is called ‘Moolasthanam’. This ‘Moolasthanam’ is where earth’s magnetic waves are found to be maximum, thus benefitting the worshipper.

           तुलसी
Every Hindu household has a Tulsi plant. Tulsi or Basil leaves when consumed, keeps our immune system strong to help prevent the H1N1 disease.

              मन्त्र
The rhythm of Vedic mantras, an ancient Hindu practice, when pronounced and heard are believed to cure so many disorders of the body like blood pressure.

           तिलक
Hindus keep the holy ash in their forehead after taking a bath, this removes excess water from your head.

          कुंकुम
Women keep kumkum bindi on their forehead that protects from being hypnotised.

           हस्त ग्रास
Eating with hands might be looked down upon in the west but it connects the body, mind and soul, when it comes to food.

           पत्तल
Hindu customs requires one to eat on a leaf plate. This is the most eco-friendly way as it does not require any chemical soap to clean it and it can be discarded without harming the environment.banana; palash leaves

           कर्णछेदन
Piercing of baby’s ears is actually part of acupuncture treatment. The point where the ear is pierced helps in curing Asthma.

           हल्दी
Sprinkling turmeric mixed water around the house before prayers and after. Its known that turmeric has antioxidant, antibacterial and anti-inflammatory qualities.

             गोबर
The old practice of pasting cow dung on walls and outside their house prevents various diseases/viruses as this cow dung is anti-biotic and rich in minerals.

                गोमूत्र
Hindus consider drinking cow urine to cure various illnesses. Apparently, it does balance bile, mucous and airs and a remover of heart diseases and effect of poison.

               शिक्षा
The age-old punishment of doing sit-ups while holding the ears actually makes the mind sharper and is helpful for those with Autism, Asperger’s Syndrome, learning difficulties and behavioural problems.

             दिया
Lighting ‘diyas’ or oil or ghee lamps in temples and house fills the surroundings with positivity and recharges your senses.

              जनेऊ
 Janeu, or the string on a Brahmin’s body, is also a part of Acupressure ‘Janeu' and keeps the wearer safe from several diseases.

              तोरण
Decorating the main door with ‘Toran’- a string of mangoes leaves;neem leaves;ashoka leaves actually purifies the atmosphere.

            चरणस्पर्श
Touching your elder’s feet keeps your backbone in good shape.

             चिताग्नि
Cremation or burning the dead, is one of the cleanest form of disposing off the dead body.

                ॐ
 Chanting the mantra ‘Om’ leads to significant reduction in heart rate which leads to a deep form of relaxation with increased alertness.

       हनुमान चालीसा
Hanuman Chalisa, according to NASA, has the exact calculation of the distance between Sun and the Earth.

              शंख
The ‘Shankh Dhwani’ creates the sound waves by which many harmful germs, insects are destroyed. The mosquito breeding is also affected by Shankh blowing and decreases the spread of malaria.

Arrested for laughing...!!

This is from an actual trial in the UK.

A young woman who was several months pregnant was sitting in a bus.
When she noticed a young man smiling at her she began feeling humiliated on account of her condition.

She changed her seat and he seemed more amused.
She moved again and then on seeing him laughing more.

She filed a court case on him. In the court the man's defence was:-

When the lady boarded the bus i couldn't help noticing she was pregnant.
She sat under an advertisement, which read "Coming Soon- The unknown boon"..
I was even more amused when she then sat under a shaving advertisement,
which read:- "William's stick did the trick"..
Then I could not control myself any longer,

when on the third move she sat under an advertisement, which read:- "Dunlop Rubber would have prevented this accident"..

The case was dismissed.

The judge fell off his chair laughing !... 😀😀😀

Wednesday, November 12, 2014

Commerce Ke Student Agar Film Banaye To Filmo Ke Naam Kya Honge-
1>Kabhi debit kabhi credit
2>hum accounts k diwane he
3>Hum profit pe marte hai
4>Hum tax de chuke sanam
5>Hamara calculatar aapke paas he
6>C.A. kia to darna kya
7>Commerce se accha kon hai                                            
8>I Hate Mathmatics
9>Rab ne miladi balance sheet..
10> Ek thaa Accountant
11> 3 Accountants
12> Maine BCom kyun kiya 13 Meri Atma tune Hamesa Satayegi (MATHS )
😀😛
.
.
.
Commerce shayari....
"tere dosti mein mujhe hogaya hai fever....tere dosti mein mujhe hogaya hai fever....,DEBIT the receiver, CREDIT the giver !! 😛
Golden Words By A Wise Man

1. "If you want to change the world, do it when you are a bachelor. After marriage, you can't even change a TV channel"

2. "Listening to wife is like reading the terms and conditions of website. You understand Nothing, still you agreed..."

3. "Chess is the only game in the world, which reflects the status of the husband. The poor King can take only one step at a time...While the mighty Queen can do whatever she likes."

4. "All men are brave. Horror movies don't scare them...But 5 missed calls from wife...surely..."

मिली थी जिन्दगी
      किसी के 'काम' आने के लिए..

           पर वक्त बित रहा है
     कागज के टुकड़े कमाने के लिए..
                             
   क्या करोगे इतना पैसा कमा कर..?
 ना कफन मे 'जेब' है ना कब्र मे 'अलमारी..'

       और ये मौत के फ़रिश्ते तो
           'रिश्वत' भी नही लेते...

.

लडकियाँ हर मोड़ पे डरती हैं,
अकेली हो तो सुनसान राहों का डर,
भीड़ में हो तो लोगों का डर,
हवा चले तो दुपट्टा उड़ने का डर,
कोई देखे तो उसकी आँखों का डर,
बचपन हो तो माँ बाप का डर,
जवान हो तो भाइयों का डर,
वो डरती हैं और तब तक डरती हैं,
जब तक इन्हें कोई जीवन साथी नहीं मिल जाता,
.
.
.
और यही वो शख्स होता है,
,
जिससे वो सबका बदला लेती है ।

Don't Quit! - Don't Quit!

When things go wrong, as they sometimes will,
when the road you’re trudging seems all uphill,
When the funds are low and the debts are high,
And you want to smile, but you have to sigh,
When care is pressing you down a bit,
Rest, if you must, but do not quit.

Life is queer with its twists and turns,
As every one of us sometimes learns,
And many a failure turns about,
When he might have won had he stuck it out;
Don’t give up though the pace seems slow—
You may succeed with another blow.

Often the goal is nearer than,
It seems to a faint and faltering man,
Often the struggler has given up,
When he might have captured the victor’s cup,
And he learned too late when the night slipped down,
How close he was to the golden crown.

Success is failure turned inside out—
The silver tint of the clouds of doubt,
And you never can tell how close you are,
It may be near when it seems so far,
So stick to the fight when you’re hardest hit—
It’s when things seem worst that you must not quit.

Naam Mein Kya Rakha Hai,Log Toh Aks Bhi Bhool Jaatey Hain,Kyon Samundaro Ki Baatein Karte Ho,Jinhe Doobana Hai Who Aankhon Mein Doob Jaatey Hain.



तमन्ना फिर मचल जाये अगर तुम मिलने आ जाओ,
ये मौसम ही बदल जाए अगर तुम मिलने आ जाओ

मुझे ग़म है के मैंने ज़िन्दगी में कुछ नहीं पाया,
ये ग़म दिल से निकल जाए अगर तुम मिलने आ जाओ

नहीं मिलते हो मुझसे तुम तो सब हमदर्द हैं मेरे
ज़माना मुझसे जल जाए अगर तुम मिलने आ जाओ

ये दुनिया भर के झगड़े घर के किस्से काम की बातें
बला हर एक टल जाए अगर तुम मिलने आ जाओ

Aisa Nahi K Tujh Se Muhabbat Nahi Humain
Ghum Roz Roz Sehney Ki Aadat Nahi Humain

Har Bar Tere Saamney Sar Ko Jhuka Liya
Aur Phir Bhi Dekh Tujh Se Shikaayat Nahi Humain

Tu Aitbaar Kar K Tujhe Chaahatey Hain Hum
Tere Siwa Kisi Ki Bhi Chaahat Nahi Humain

Hum Jaantey Hain Tum Tanha Nahi Hamary Bin
Auron Se Poochne Ki Zaroorat Nahi Humain

Kese Rahengay Bin Tere Ab Baat Maan Lay
Tere Baghair Rahene Ki Aadat Nahi Humain

Tu Qatl Karde To Bhi Aayenge Tere Pass,
Tere Baghair Jeene Ki Aadat Nahi Humein


ज़िंदगी से यू चले है इल्ज़ाम लेकर, बहुत जी चुके उसका नाम लेकर, अकेले बाते करेंगे वो इन सितारो से, जब हम चले जाएँगे उन्हे सारा आसमान देकर.



: अच्छा दोस्त तकिये के जैसा होता है,
मुश्किल में सीने से लगा सकते हैं,
दुःख में उसपे रो सकते हैं,
खुशी में गले लगा सकते हैं और
गुस्से में लात भी मार सकते हैं.



 कभी रो के मुस्कुराए, कभी मुस्कुरा के रोए, जब भी तेरी याद आई तुझे भुला के रोए,एक तेरा ही तो नाम था जिसे हज़ार बार लिखा,जितना लिख के खुश हुए उस से ज़यादा मिटा के रोए.



: रोने से किसी को पाया नहीं जाता, खोने से किसी को भुलाया नहीं जाता, वक्त सबको मिलता है जिन्दगी बदलने के लिए,पर जिन्दगी नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए.


: Wo diya kaya jane tufan kaya hota h jisane kabhi hawa ko hi na dekha ho or wo sayar ko kaya pahachane jisane jisane tute dil ko na dekha ho



 गुलसन है अगर सफ़र जिंदगी का तो इसकी मंजिल समशान क्यों है?जब जुदाई है प्यार का मतलब तो फिर प्यार वाला हैरान क्यों है?अगर जीना ही है मरने के लिए तो जिंदगी ये वरदान क्यों है?जो कभी न मिले उससे ही लग जाता है दिल,आखिर ये दिल इतना नादान क्यों है?



जिनकी आंखें आंसू से नम नहीं, क्या समझते हो उसे कोई गम नहीं, तुम तड़प कर रो दिये तो क्या हुआ, गम छुपा के हंसने वाले भी कम नहीं.



 डर मुझे भी लगा फासला देखकर,
पर मैं बढता गया रास्ता देखकर,
खुद बा खुद मेरे नजदीक आती गयी ,
मेरी मंजिल मेरा होसला देखकर।।



ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक हैं, तू सितम कर ले, तेरी हसरत जहाँ तक हैं, वफ़ा की उम्मीद, जिन्हें होगी उन्हें होगी,हमें तो देखना है, तू बेवफ़ा कहाँ तक हैं.


प्यार कुछ खोने लगा है
एहसास कुछ सोने लगा है
तेरा ज़िन्दगी से यूँ चले जाना
कबूल सा होने लगा है



‬: तुम करोगे याद एक दिन इस प्यार के ज़माने को,चले जाएँगे जब हम कभी ना वापस आने को.करेगा महफ़िल मे जब ज़िक्र हमारा कोई,,,,तो तुम भी तन्हाई ढूंढोगे आँसू बहाने को…




बनाने वाले ने दिल काँच का बनाया होता.तोड़ने वाले के हाथ मे जखम तो आया होता.जब बी देखता वो अपने हाथों को,उसे हमारा ख़याल तो आया होता



 बेवफा बनकर कैसे जी लेते हैं लोग हंसकरइस राज को जानने में ही हस्ती फन्ना हो गया मैं कब तक भरम में रखूं खुद को दुनिया कहने लगी की तू तो बेवफा हो गया



‬: दिन घुटे घुटे , शामें धुंआ धुंआ हो गया और रातें , इंतज़ार की तेरे दास्ताँ हो गया कहाँ से ढूंढ़कर लाउ सकुन दिल का अपने ज़िन्दगी जब दर्द की एक दास्ताँ हो गया



बड़ी आसानी से दिल लगाये जाते हैं,पर बड़ी मुश्किल से वादे निभाए जाते हैं,ले जाती है मोहब्बत उन राहो पर,जहा दिए नही दिल जलाए जाते हैं.




: मेरी मोहब्बत मेरे दिल की गफलत थी, मैं बेसबब ही उम्र भर तुझे कोसता रहा, आखिर ये बेवफाई और वफ़ा क्या है, तेरे जाने के बाद देर तक सोचता रहा.


Jinke Aangan me Ameeri Ka Shajar Lagta Hai|
Unka Har Aib Zamaane ko Hunar Lagta Hai

Chaand Taare Mere Kadmo me Jhuke Jaate Hain
Yeh Buzurgo ki Duao ka Asar Lagta Hai



 गम इस कदर मिला कि घबराकर पी गए हम, खुशी थोड़ी सी मिली, उसे खुश होकर पी गए हम, यूं तो ना थे हम पीने के आदी, शराब को तन्हा देखा, तो तरस खाकर पी गए हम.



 Wo meri Soch Hota ja raha hai,
Mujhe Afsos Hota ja raha hai,

Kahin ye ishq ki pehal hi na ho,
Dil khana-Badosh hota ja raha hai,

Nasha Hai ya koi Deewaangi hai,
Zehan Behosh Hota ja raha hai,

Mehaz Badnamiyaan Na Haath aayein,
Waqt Be-loch Hota ja raha hai.

कोई हालात नहीं समझता ,
कोई जज़्बात नहीं समझता ,
ये तो बस अपनी अपनी समझ है ,
कोई कोरा कागज़ भी पढ़ लेता है
तो कोई पूरी किताब नहीं समझता!!



: दोस्ती से कीमती कोई जागीर नही होती;
दोस्ती से खूबसूर्त कोई तस्वीर नही होती;
दोस्ती यूँ तो कचा धागा है मगर;
इस धागे से मजबूत कोई ज़ंजीर नही होती!



: मैं पीकर नहीं बहकता;
बहकता हूँ तो उसे देखकर।
अब बताओ ज़रा कि शराब हराम है या वो
.
इतने में मम्मी के कमरे से आवाज़ आई, "शराब हराम है और वो हरामजादी है"।




 दिल में छिपी यादों से मैं सवारूँ तुझे,
तू दिखे तो अपनी आँखों मै उतारू तुझे !
तेरे नाम को अपने लबों पर ऐसे सजाऊ,
गर सो भी जाऊ तो ख्वाबो में पुकारू तुझे !



‬: शायरी इक शरारत भरी शाम है,हर सुख़न इक छलकता हुआ जाम है, जब ये प्याले ग़ज़ल के पिए तो लगा मयक़दा तो बिना बात बदनाम है.


Beautiful line...
Ek joker ne logo ko joke sunaya to sub log bohot hase,
Usne fir wahi joke sunaya to kuch kum log hase,
Usne wapas wahi joke sunaya phir koi nai hasa,
Tb usne bohot khubsoorat baat kahi...
"AGAR TUM EK KHUSHI KO LEKAR BAR BAR HANS NAHI SAKTE, TO
BAR BAR EK GUM KO LE KAR ROTE KYON HO..??
So enjoy your every moment life...Life Is Beautiful !!!.........

THE CATHOLIC HEART ATTACK ...

 A man suffered a serious heart attack while shopping in a
 store.

 The store clerks called 911 when they saw him collapse to the floor.
 The paramedics rushed the man to the nearest hospital where he had emergency open heart bypass surgery.

 He awakened from the surgery to find himself in the care of nuns at the Catholic Hospital he was taken to.

 A nun was seated next to his bed holding a clip board loaded with several forms, and a pen. She asked him how he was going to pay for his treatment.

“Do you have health insurance?” she asked.

 He replied in a raspy voice, “No health insurance.”

The nun asked, “Do you have money in the bank?”

He replied, “No money in the bank.”

 “Do you have a relative who could help you with the
 payments?” asked the irritated nun.

 He said, “I only have a spinster sister, and she is a nun.”

The nun became agitated and announced loudly, “Nuns are
 not spinsters !! Nuns are married to God.”

The patient replied ....

“PERFECT. SEND THE BILL TO MY BROTHER-IN-LAW".

"क्या फर्क पड़ता है,
हमारे पास कितने लाख,
कितने करोड़,
कितने घर,
कितनी गाड़ियां हैं,

खाना तो बस दो ही रोटी है।
जीना तो बस एक ही ज़िन्दगी है।

फर्क इस बात से पड़ता है,
कितने पल हमने ख़ुशी से बिताये,
कितने लोग हमारी वजह से खुशी से जीए



Ek baar ek JAAT Road k
bich me tractor le raha tha,,,
piche te ek Car aali Chori boli:- o
Chore, ek Side hoke chala le, Sadak k
tere Baap ki h...
JAAT:- Na mera Baap ki to kona, tere
Baap ki se....
Chori:- haa mere baap ki se,,,
JAAT:- fer kah diye tere Baap n, Sadak
Chodi karwa dega, JAAT to nue Bich me
chalega.....

" औरतों की दुहरी मानसिकता"

पति के घर में प्रवेश करते
ही पत्नी का गुस्सा फूट पड़ा ‘‘ पूरे
दिन
कहाँ रहे? आफिस में
पता किया वहाँ भी नहीं पहुँचे।
मामला क्या है?‘‘
‘‘ वो-वो……….मैं……….
पति की हकलाहट पर झल्लाते हुए
पत्नी फिर
बरसी‘‘ बोलते नही? कहां चले गये थे।
ये गंन्दा बक्सा और
कपड़ों की पोटली किसकी उठा लाये?‘‘
‘‘ वो मैं माँ को लाने गाँव
चला गया था।‘‘
पति थोड़ी हिम्मत करके बोला।
‘‘ क्या कहा,
तुम्हारी मां को यहां ले आये?

शर्म नहीं आई तुम्हें। तुम्हारे भाईयों के
पास इन्हे क्या तकलीफ है?

‘‘ आग
बबूला थी पत्नी, इसलिये उसने पास
खड़ी फटी सफेद साड़ी से आँखें
पोंछती बीमार वृद्धा की तरफ
देखा तक
नहीं।

‘‘इन्हें मेरे भाईयों के पास
नहीं छोड़ा जो सकता। तुम समझ
क्यों नहीं रहीं।‘‘ पति ने दबीजुबान
से कहा।

‘‘क्यों, यहाँ कोई कुबेर
का खजाना रखा है?

तुम्हारी सात हजार
रूपल्ली की पगार में
बच्चों की पढ़ाई और घर खर्च कैसे
चला रही हूँ मैं ही जानती हूँ ‘‘
पत्नी का स्वर
उतना ही तीव्र था।

‘‘अब ये हमारे पास ही रहेगी।‘‘पति ने
कठोरता अपनाई।

‘‘ मैं कहती हूँ इन्हें इसी वक्त वापिस
छोड़ कर
आओ। वरना मैं इस घर में एक पल
भी नहीं रहूंगी और इन
महारानीजी को भी यहाँ आते
जरा भी लाज नहीं आई।

‘‘कह कर औरत
की तरफ
देखा तो पाँव तले से जमीन सरक गयी।
झेंपते हुए
पत्नी बोली।

,
,
,
,
,
,
,
,
,
,

‘‘मां तुम!‘‘

,
,
,

,
,
,

,

‘‘हाँ बेटा! तुम्हारे भाई और भाभी ने
मुझे घर से
निकाल दिया। दामाद
जी को फोन
किया तो ये मुझे यहां ले आये।

‘‘
बुढ़िया ने
कहा तो पत्नी ने गद्गद्
नजरों से पति की तरफ देखा और
मुस्कराते हुए
बोली।

‘‘ आप भी बड़े वो हो डार्लिंग, पहले
क्यों नहीं बतायाकि मेरी मां को लाने
गये
थे।‘‘....‪

इतना शेयर करो कि हर औरत तक पाहुंच जाये ....

Tuesday, November 11, 2014

:  एक लड़के  की शादी  हो गई..
कल का लड़का  आज पति  बन गया..

 कल तक मौज 🚴 करता, हर एक पर comment कसने वाला लड़का,
अब किसी का रखवाला  बन गया..

🛃 कल तक अंडरवियर पर पूरे घर 🏤 में घूमने वाला लड़का,
आज नाईट सूट  पहन कर बेडरूम में जाना सीख गया..

 रोज मजे से पैसे खर्च करने वाला लड़का
आज साग-सब्जी  का भाव करना सीख गया..

 कल तक FULL SPEED में बाइक  चलाने वाला लड़का,
आज BIKE के पीछे बैठालकर 🚳हौले हौले चलाना सीख गया..

🛂 कल तक तो तीन टाईम फुल खाना  खाने वाला लड़का
आज अपने ही घर में खाना बनाने में मदद करना सीख गया...

💠 हमेशा जिद 🎭 करने वाला लड़का,
आज किसी की जिदों को पूरा करना सीख गया..

♻ कल तक तो मम्मी  से काम करवाता लड़का,
आज बीबी  के काम करना सीख गया..

 कल तक तो भाई-बहन के साथ झगड़ा करता लड़का,
आज साली सालों से प्यार  से बोलना सीख गया..

 पिता की आँख  का पानी,
बीबी के ग्लास का पानी बन गया..

❎ फिर भी लोग कहते हैं कि बेटी 👰परायी हो गयी..

पर वास्तव में बेटा पराया होता है ।


 यह बलिदान केवल लड़का ही कर सकता है, जो अपने ही घर में रहकर पराया हो जाता है इसिलिए हमेशा बेचारे लड़के की झोली दया और प्यार से भरी रखना



शेयर जरुर करें और लडकों को सम्मान दे!


कौन है पुरुष (who is a male)
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
¤ भगवान की ऐसी रचना जो बचपन से हीत्याग
और समझौता करना सीखता है ।
¤ वह अपने चॉकलेटस का त्याग करता है बहन के
लिये ।
¤ वह अपने सपनो का त्याग कर माता-
पिता की खुशी के लिये उनके अनुसार कैरियर
चुनता है।
¤ वह अपनी पूरी पॉकेट मनी गर्ल फ़्रेंड के लिये
गिफ़्ट खरीदने में लगाता है ।
¤ वह अपनी पूरी जवानी बीवी-बच्चों के लिये
कमाने में लगाता है ।
¤ वह अपना भविष्य बनाने के लिये लोन लेता है
और बाकी की ज़िंदगी उस लोन को चुकाने में
लगाता है ।
¤ इन सबके बावजुद वह पूरी ज़िंदगी पत्नी,
माँ और बॉस से डांट सुनने में लगाता है ।
¤ पूरी ज़िंदगी पत्नी, माँ, बॉस और सास उस पर
कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं ।
¤ उसकी पूरी ज़िंदगी दुसरो के लियेही बीतती है

और बेचारा पुरुष
~~~~~~~~~~
¤ बीवी पर हाथ उठाये तो "बेशर्म" ।
¤ बीवी से मार खाये तो "बुजदिल" ।
¤ बीवी को किसी और के साथदेख कर कुछ कहे
तो "शक्की" ।
¤ चुप रहे तो "डरपोक" ।
¤ घर से बाहर रहे तो "आवारा" ।
¤ घर में रहे तो "नाकारा" ।
¤ बच्चों को डांटे तो"ज़ालिम" ।
¤ ना डांटे तो "लापरवाह" ।
¤ बीवी को नौकरी करने से रोके तो"शक्की" ।
¤ बीवी को नौकरी करने दे तो बिवी की "कमाई
खाने वाला" ।
¤ माँ की माने तो"चम्मचा" ।
¤ बीवी की माने तो "जोरु का गुलाम"।
पूरी ज़िंदगी समझौता, त्याग और संघर्ष में
बिताने के बावजुद वह अपने लिये कुछ
नहीं चाहता ।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
इसलिये पुरुष की हमेशा इज़्ज़त करें ।
पुरुष ,बेटा, भाई, बॉय फ़्रैंड, पति, दामाद,
पिता हो सकता है, जिसका जीवन
हमेशा मुश्किलों से भरा हुआ है ।
कुछ मित्रोँ कि शिकायत थी की हमेशा नारी कि तारीफ मेँ
पोस्ट डालते हो आज शायद उनकी शिकायत दुर हो गई
होगी ।