Sunday, December 7, 2014

मैने बहुत से इन्सान देखे हैं,
जिनके बदन पर लिबास नहीं होता।

और बहुत से लिबास देखे हैं,
जिनके अंदर इन्सान नहीं होता ।

कोई हालात नहीं समझता,
कोई जज़्बात नहीं समझता,

ये तो बस अपनी अपनी समझ है,
कोई कोरा कागज़ भी पढ़ लेता है,

तो कोई पूरी किताब नहीं समझता...!!!



सर एक कप दूध मिलेगा क्या ??
6 माह के बच्चे की माँ ने 3 स्टार
होटल मैनेजर से पूछा.....!!
.
.
मैनेजर "हाँ, 100 रू.मेँ मिलेगा".......!!
"ठीक ...है दे दो" महिला ने कहा.....
जो पिकनिक के दौरान इस होटल मेँ
ठहरी, सुबह जब गाड़ी मे जा रहे थे
तो बच्चे को फिर भूख लगी,
गाडी को टूटी झोपड़ी वाली पुरानी सी चाय
की दुकान पर रोका…… बच्चे को दूध
पिला कर शांत किया.........!
दूध के पैसे पूछने पर बूढा दुकान मालिक
बोला - "बेटी हम बच्चे के दूध
के पैसे नहीं लेते, यदि रास्ते के लिए
चाहिए तो लेती जाओ!
.
"बच्चे की माँ के दिमाग मे एक सवाल
बार बार घूम रहा था कि अमीर
कौन ??
3 स्टार होटल वाला,
या
टूटी झोपड़ी वाला ??
मिली थी जिन्दगी
  किसी के 'काम' आने के लिए..

           पर वक्त बित रहा है
     कागज के टुकड़े कमाने के लिए..
                             
   क्या करोगे इतना पैसा कमा कर..?
 ना कफन मे 'जेब' है ना कब्र मे 'अलमारी..'

       और ये मौत के फ़रिश्ते तो
           'रिश्वत' भी नही लेते..

Chetan bhagat's Beautiful message!

ߒStay away from Anger..
It hurts ..Only You!

ߒIf you are right then there is no need to get angry,

ߒAnd if you are wrong then you don't have any right to get angry.

ߒPatience with family is love,

ߒPatience with others is respect.

ߒPatience with self is confidence and Patience with GOD is faith.

ߒNever Think Hard about the PAST, It brings Tears...

ߒDon't think more about the FUTURE, It brings Fear...

ߒLive this Moment with a Smile,It brings Cheer.

ߒEvery test in our life makes us bitter or better,

ߒEvery problem comes to make us or break us,

ߒThe choice is ours whether we become victims or victorious.

ߒBeautiful things are not always good but good things are always beautiful

ߒDo you know why God created gaps between fingers?

ߒSo that someone who is special to you comes and fills those gaps by holding your hand forever.

ߒHappiness keeps You Sweet..But being sweet brings happiness.

Do Share it with all the Good People In your life.

😛Son : papa circus dekhne chale???

Papa : No.........son I m busy

Son : Usme ek ladki ne bina kapdon ke sher pe sawari ki hai. ...!!!!!

Papa : bahut ziddi ho gaye ho....Har baat zidd karke manvate ho....
Chalo bahut din hue sher nahin dekha....!!!!!




Iske Aage ki kahaani...

Son & papa phir circus dekhne gaye. Papa ne sabse aage wali seat ki ticket bhi le li... 😎
Lion show aaya aur chala gaya par bina kapadon ki ladki nahi aayi...Circus show khatam ho gaya...

Papa : Tumne toh kaha tha ki ek ladki bina kapdon ke aayegi?

Son : Bina kapdo ke toh sher kaha tha, ladki nahi........

I swear you will read it again 😛😛

कोई सोना चढाए , कोई चाँदी चढाए ;
कोई हीरा चढाए , कोई मोती चढाए ;
चढाऊँ क्या तुझे भगवन ; कि ये निर्धन का डेरा है ;

अगर मैं फूल चढाता हूँ , तो वो भँवरे का झूठा है ;
अगर मैं फल चढाता हूँ , तो वो पक्षी का झूठा है ;
अगर मैं जल चढाता हूँ , तो वो मछली का झूठा है ;
अगर मैं दूध चढाता हूँ , तो वो बछडे का झूठा है ;
चढाऊँ क्या तुझे भगवन ; कि ये निर्धन का डेरा है ;

अगर मैं सोना चढ़ाता हूँ , तो वो माटी का झूठा है ;
अगर मैं हीरा चढ़ाता हूँ , तो वो कोयले का झूठा है ;
अगर मैं मोती चढाता हूँ , तो वो सीपो का झूठा है ;
अगर मैं चंदन चढाता हूँ , तो वो सर्पो का झूठा है ;
चढाऊँ क्या तुझे भगवन, कि ये निर्धन का डेरा है ;

अगर मैं तन चढाता हूँ , तो वो पत्नी का झूठा है ;
अगर मैं मन चढाता हूँ , तो वो ममता का झूठा है ;
अगर मैं धन चढाता हूँ , तो वो पापो का झूठा है ;
अगर मैं धर्म चढाता हूँ , तो वो कर्मों का झूठा है ;
चढाऊँ क्या तुझे भगवन , कि ये निर्धन का डेरा है ;

तुझे परमात्मा जानू , तू ही तो है - मेरा दर्पण ;
तुझे मैं आत्मा जानू , करूँ मैं आत्मा अर्पण..
Good morning
एक बार सन्ता बिज़नेस के
सिलसिले में
चीन गया।
.
वहाँ उसने एक चाइनीज़ एक्स-रे
चश्मा खरीदा जिससे कोई
भी इंसान बिना कपड़ो के
दिखता है...
.
दुकानदार ने कहा- चश्मा लगा कर
मुझे
देखो...
.
सन्ता ने देखा, उसे दुकानदार
बिना कपड़ो के दिखाई दिया...
फिर उसने चश्मा हटा कर
देखा तो दुकानदार कपड़े पहने हुए
दिखा...
सन्ता बहुत खुश हुआ।
सन्ता ने फ्लाइट पकड़ी भारत आने
के
लिए...
जहाज़ में सबको, लड़कियों,एयरहोस
्टैस आदि को चश्मा लगा कर देखा..
खुश हुआ... सब बिना कपड़ो के
दिखे....
भारत पहुँचा... टैक्सी ले ली घर तक
जाने क लिए...टैक्सी वाले
को भी देखा चश्मे से ...
वो भी बिना कपड़ो के दिखा...
सन्ता बड़ा खुश हुआ...
चश्मा लगाए हुए ही घर पहुँचा...
उसकी बीवी और नौकर
दोनों बिना कपड़ो के बेड पर सोए
थे...
चश्मा निकालकर देखा...
अभी भी दोनों बिना कपड़ो के
ही थे..
चश्मा लगा कर फिर देखा...
दोनों बिना कपड़ो के
थे...चश्मा हटा कर देखा..
दोनों बिना कपड़ो के ही दिखे...
सन्ता भड़क गया....
बोला-यही तो प्राब्लम है...
चाईना का माल तो 2 दिन
भी नहीं चलता... साला खराब
हो गया!

Saturday, December 6, 2014



धणी- आज सजधज के कठे जा री से?
लुगाई- आत्महत्या करणे जा री सुं
धणी- तो इत्तो मेकअप क्यूँ करयो है
लुगाई- काल अख़बार म्हें म्हारो फोटू भी तो छपसी
🙈🙈🙈🙈🙈🙈🙈

🌰 मारवाड़ी की पत्नी, "म्हने लागे म्हारी छोरी को अफेयर चालु है"।
पति: वो क्यूँ?
पत्नी: "पॉकेट मनी" कोनी माँगे आजकल।
पति: हे भगवान, इं को मतलब लड़को मारवाड़ी कोनी है।
🙉🙈 👺
🙈🙈🙈🙈🙈🙈🙈🙈

एक मारवाड़ी को एक्सीडेंट हो ग्यो.....
डाक्टर बोल्यो-टांकों लगाणो पड़ेगो
मारवाड़ी- कित्तो पीसो लागेगो?
डाक्टर-2000 रिपया लागसी
मारवाड़ी- अरे !!!
भाया ....टाँकों लगाणों है...एंब्रोईडरी
कोणी करवाणी.....


 .......मारवाडी ......
छोरो - आई लव यू 
छोरी - चूप रे गेलसप्पा, एक लेपड मेलियो नी तो सीधो जोधपुर पुगेला
छोरो - थोडो धीरे मार जे , नागौर मे थोडो काम हैं।


एक मारवाडी भगवान सु
अरज करे 
हे मारा छतीस करोड देवी देवता
मारे ज्यादा कइ कोनी छावे बस
आप सब मने एक -एक रुपया
री मदद कर दो महारो जीवन
सफल होजाए 

मकान चाहे कच्चे थे
लेकिन रिश्ते सारे सच्चे थे...

चारपाई पर बैठते थे
पास पास रहते थे...

सोफे और डबल बेड आ गए
दूरियां हमारी बढा गए...

छतों पर अब न सोते हैं
बात बतंगड अब न होते हैं...

आंगन में वृक्ष थे
सांझे सुख दुख थे...

दरवाजा खुला रहता था
राही भी आ बैठता था...

कौवे भी कांवते थे
मेहमान आते जाते थे...

इक साइकिल ही पास था
फिर भी मेल जोल था...

रिश्ते निभाते थे
रूठते मनाते थे...

पैसा चाहे कम था
माथे पे ना गम था...

मकान चाहे कच्चे थे
रिश्ते सारे सच्चे थे...

अब शायद कुछ पा लिया है,
पर लगता है कि बहुत कुछ गंवा दिया...

जीवन की भाग-दौड़ में -
क्यूँ वक़्त के साथ रंगत खो जाती है?

हँसती-खेलती ज़िन्दगी भी,
आम हो जाती है।

एक सवेरा था,
 जब हँस कर उठते थे हम...

और

आज कई बार,
बिना मुस्कुराये ही
शाम हो जाती है!!

कितने दूर निकल गए,
रिश्तो को निभाते निभाते...

खुद को खो दिया हमने,
अपनों को पाते पाते...


 संता की तपस्या से प्रसन्न...
भगवान : "क्या वर चाहिये...?"
-
-
-
संता : "सिस्टम से चलिये प्रभु ...!
पहले तपस्या भंग करने के लिए अप्सराएं आती हैं, उसका क्या हुआ...???"

😆😎😆

 तमन्‍ना फिर मचल जाए, अगर तुम मिलने आ जाओ
यह मौसम ही बदल जाए, अगर तुम मिलने आ जाओ
मुझे गम है कि मैने जिन्‍दगी में कुछ नहीं पाया
ये ग़म दिल से निकल जाए, अगर तुम मिलने आ जाओ



 ग़रीबी क्यों हमारे शहर से बाहर नहीं जाती
अमीर-ए-शहर के घर की हर एक शादी बताती है

मैं उन आँखों के मयख़ाने में थोड़ी देर बैठा था
मुझे दुनिया नशे का आज भी आदी बताती है.





 मुद्दत से तमन्ना हुई अफसाना न मिला ……
हम खोजते रहे मगर ठिकाना न मिला …………..
लो आज फिर चली गई जिंदगी नजरो के सामने से ……
और उसे कोई रुकने का बहाना न मिला ……………………….




 गुलशन की फ़क़त फूलों से नहीं कांटों से भी ज़ीनत होती है
जीने के लिये इस दुनिया में ग़म की भी ज़रूरत होती है
जो आकर रुके दामन पे “सबा” वो अश्क नहीं है पानी है
जो आंसू न छलके आँखों से उस अश्क की कीमत होती है
ऐ वाईज़-ए-नादां करता है तू एक क़यामत का चर्चा
यहाँ रोज़ निगाहें मिलती हैं यहाँ रोज़ क़यामत होती है

 क्या करूँ, कहाँ करूँ, कैसे करूँ तेरा बयाँ
तू तो बस एहसास है अंदर कहीं उतरा हुआ

मेरे घर में ज़िन्दगी की उम्र बस उतनी ही है
जब तलक है नाम तेरा हर तरफ बिखरा हुआ



 मैं तो मिट्टी का बदन ओढ़ के खुद निकली हूँ
क्या डराती हैं हवाएँ मुझे अंजाम से...!!!

अपने चेहरे पे न औरों के ख़्याल सजा
रूप आता है कहीं किसी के दिए नाम से...!!!




 har roz dhundta hai yahan aftaab kya
har shaqs odh baitha hai koi naqaab kya

poochha jab falak ne kya haal-chaal hai
mushkil mein padh gayii zameen de jawaab kya

uljhi hui hai duniya kisi jaddo-jehad mein
aise mein kaam aayegi dil kii kitaab kya

khushiyaan to ungliyon pe kai baar gin chuke
par gam hai beinteha, gamon ka hisaab kya

guzri hai aaj raat bhi kal kii tarah
neendein hi ud chuki hain to dekhenge khwaab kya



 उदास उदास रहना देखा इसको एक ज़माना हुआ
जब ग़मों का आइना देखा तो मुस्कुराना हुआ

के आज बीते हुए मौसमों कि याद आई
के आज रेंगते हुए लम्हों से फिर दोस्ताना हुआ.…


 hamare waqt ka ehsaas
bas itna hi n reh jaaye
ki ham dheeme-dheeme marne ko hi
jeena samajh baithein...!!!

टीचर :- चुम्बकीय शक्ति प्रभाव किसे कहते
हैं..?
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
पप्पू :- जब कोई लडकी स्कूटी पर जाते
हुये किसी बाइक सवार लडके के पास से
गुजरती है तो उस लडके की बाइक
की गति स्वत: ही बढ जाती है..
लडकी द्वारा उत्पन्न किये गये इस
गति परिवर्तन को ही" चुम्बकीय
शक्ति प्रभाव " कहते हैं.

और ..यदि ये प्रक्रिया नहीं होती है ..तो...इसका सीधा अर्थ ये है ..की..लड़के में आयरन की कमी है .......

टीचर - प्रभु चरण कहाँ हैं आपके😛😛😛😛

 गम के तूफा ने हमें भी ना छोड़ा ,
हमने तेरा हाथ तो छोड़ा मगर दिल नही तोड़ा ,
आँखे भीगी नही तो क्या ,
मगर दिल पसीज ही गया ,
तुम चले गये ,हमें छोड़ कर ,
मगर तेरी यादों ने हमें नही छोड़ा ||



लोग कहते हैं ज़मीं पर
किसी को खुदा नहीं मिलता,
शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम-सा नहीं मिलता……!!
किस्मतवालों को ही मिलती है पनाह
किसी के दिल में,
यूं हर शख़्स को तो जन्नत का पता नहीं मिलता……….!!
अपने सायें से भी ज़यादा यकीं है मुझे तुम पर,
अंधेरों में तुम तो मिल जाते हो, साया नहीं मिलता……..!!
इस बेवफ़ा ज़िन्दगी से शायद मुझे इतनी मोहब्बत
ना होती
अगर इस ज़िंदगी में दोस्त कोई तुम
जैसा नहीं मिलता…!!



 चाँद ने चांदनी को याद किया
रात ने सितारो को याद किया
हमारे पास न तो चाँद है न चांदनी
इसलिए हमने अपने चाँद से भी प्यारे दोस्त को याद किया ………….

--------हंसना मना है---------

एक मारवाड़ी का परीक्षा पेपर चल रहा था।
मैडम बहुत सख्त थी इसलिए नकल मारने का कोई
मौका नहीं दे रही थी।
मारवाड़ी ने एक पर्ची मैम को दी, तो मैडम पूरे पेपर के दोरान
कुर्सी पर ही बैठी रही।

सबने खूब नकल मारी।
सभी बच्चों ने पूछा:" अरे ! मारवाड़ी तूने पर्ची में ऐसा क्या लिखा था? . .

मारवाड़ी बोला :- मेने लिखा था "मैडम
जी आपकी सलवार पीछे से फटी हुई है। ....

नोट---
बाजरी की रोटी खाओ और दिमाग तेज पाओ
जय मारवाड़
जय राजस्थान 😆😆😆😆😆😆😆

Friday, December 5, 2014

स्वयं विचार कीजिये :-
इतना कुछ होते हुए भी
शब्दकोश में असंख्य शब्द होते हुए भी...
मौन होना सब से बेहतर है।

दुनिया में हजारों रंग होते हुए भी...
सफेद रंग सब से बेहतर है।

खाने के लिए दुनिया भर की चीजें होते हुए भी...
उपवास शरीर के लिए सबसे बेहतर है।

पर्यटन के लिए रमणीक स्थल होते हुए भी..
पेड़ के नीचे ध्यान लगाना सबसे बेहतर है।

देखने के लिए इतना कुछ होते हुए भी...
बंद आँखों से भीतर देखना सबसे बेहतर है।

सलाह देने वाले लोगों के होते हुए भी...
अपनी आत्मा की आवाज सुनना सबसे बेहतर है।

जीवन में हजारों प्रलोभन होते हुए भी...
सिद्धांतों पर जीना सबसे बेहतरहै।

इंसान के अंदर जो समा जायें वो
             " स्वाभिमान "
                    और
जो इंसान के बहार छलक जायें वो
             " अभिमान "
A butcher watching over his shop was really surprised when he saw a dog coming inside the shop. He kicks it away. But later, the dog is back again. So, he goes over to the dog and notices he has a note in his mouth.

He takes the note and it reads, "Can I have 12 sausages and a leg of lamb, please. I have money in my mouth, as well".

The butcher looks inside and, behold, a ten dollar note. So he takes the money and puts the sausages and lamb in a bag, placing it in the dog's mouth.

The butcher is so impressed, and since it's about closing time, he decides to shut shop and follow the dog. So, off he goes.

The dog walked down the street when he came to a level crossing. The dog put down the bag, jumped up and pressed the button.

Then he waited patiently, bag in mouth, for the lights to turn green. They do, and he walked across the rail road tracks, with the butcher following him all the way.

The dog then came to a bus stop, and started looking at the timetable. The butcher is in awe at this stage. The dog checked out the times, and then sat on one of the seats provided.

Along came a bus. The dog walked around to the front, looked at the number, and went back to his seat. Another bus came. Again the dog went and looked at the number, noticed it's the right bus, and climbs on.

The butcher, by now, open-mouthed, followed him onto the bus. The bus traveled through the town and out into the suburbs. The dog was looking at the scenery.

Eventually he got up, and moved to the front of the bus. He stood on his 2 rear paws and pushed the button with his fore paws to stop the bus. Then he got off, his groceries still in his mouth.

Well, dog and butcher were walking along the road, and then the dog turned into a house.

He walked up the path, and dropped the groceries on the step. Then he walked back down the path, took a big run, and threw himself against the door.

He went back down the path, ran up to the door and again, it threw himself against it.

There was no answer at the house. So the dog went back down the path, jumped up on a narrow wall, and walked along the perimeter of the garden. He got to the window, and beats his head against it several times, walked back, jumped off, and waited at the door.

The butcher watched as a big guy opened the door, and started abusing the dog, kicking him and punching him, and swearing at him.

The butcher ran up, and stopped the guy. "What in heaven's name are you doing? The dog is a genius!
He's more intelligent than you, you lazy couch potato! He could be on TV, for the life of me!!"

To which the guy responds:
"You call this clever? This is the second time this week that this stupid dog's forgotten his key." !!

----Moral of the story----

You may continue to exceed onlookers' expectations, and inspire others, but shall always fall short of the boss's expectations!!

It's dog's life after all...

The boss may be in the office or in the house !!!!.


Its intersting👍👍
Did You Know....?

1. Your shoes are the first thing people subconsciously notice about you. Wear nice shoes.

2. If you sit for more than 11 hours a day, there's a 50% chance you'll die within the next 3 years

3. There are at least 6 people in the world who look exactly like you. There's a 9% chance that you'll meet one of them in your lifetime.

4. Sleeping without a pillow reduces back pain and keeps your spine stronger.

5. A person's height is determined by their father, and their weight is determined by their mother.

6. If a part of your body "falls asleep",
you can almost always "wake it up" by shaking your head.

7. There are three things the human brain cannot resist noticing - Food, attractive people and danger

8. Right-handed people tend to chew food on their right side

9. Putting dry tea bags in gym bags or smelly shoes will absorb the unpleasant odour.

10. According to Albert Einstein, if honey bees were to disappear from earth, humans would be dead within 4 years.

11. There are so many kind of apples, that if you ate a new one everyday, it would take over 20 years to try them all.

12. You can survive without eating for weeks, but you will only live 11 days without sleeping.

13. People who laugh a lot are healthier than those who don't.

14. Laziness and inactivity kills just as many people as smoking.

15. A human brain has a capacity to store 5 times as much information as Wikipedia

16. Our brain uses same amount power as 10-watt light bulb!!

17. Our body gives enough heat in 30 mins to boil 1.5 litres of water!!

18. Stomach acid (conc. HCl) is strong enough to dissolve razor blades!!

19. Take a 10-30 minute walk every day. & while you walk, SMILE. It is the ultimate antidepressant.

20. ✋Fwd‬ this to everyone ☝on your list to help them lead a happier life.

Laugh & Laugh

Dedicated for my married friends 😉

(1)Put your wife in a room & lock it.
Put your dog in another room & lock it !!!
Open both rooms after 2 - 3 hours & see who is Happy to see you, and who will BITE you ! 😝😝
(Group members are advised not to try this at home as these stunts were performed by professionals; who are now divorced; and living happily with their dog!!) 😊

Don't laugh loud ---- 😃😃
The extended version says...
(2) Put your husband in a room & lock it.
Put your dog in another room & lock it !!!
Open both rooms after 2 - 3 hours & you will be happy to see your dog waiting for you.. but you'll be angry looking at your husband sleeping like he never slept before!!! 😝😝

(3) Always keep your spouse’s picture as mobile screen saver.
Whenever you face a problem, see the picture & say:
"if I can handle this, I can handle anything!"… Superb Attitude for Life!!


(4) If wife wants husband’s attention, she just has to look sad & uncomfortable.
If husband wants wife’s attention, he just has to look comfortable & happy.


(5)A Philosopher HUSBAND said:- "Every WIFE is a ‘Mistress’ of her Husband…
“Miss” for first year & “Stress” for rest of the life…"!!!!

(6)Million Dollar Truth:
If Saturday and Sunday Don’t Excite You, then change your Friends.
If Monday doesn’t motivate you, then change your profession.
If Monday is too exciting, and you are dying to get to work, then you should change your spouse!!

(7)Do you remember the tingling feeling when you took the decision to get married? That was common sense leaving your body.


(8) Generally a man does not go to the place again where he has been cheated once…
But many people still go to their in-laws place..????

(9) Pappu: Dad, l got selected for a role in a play for annual day!

Dad: What role are you playing?

Pappu: A husband!

Dad: Stupid, ask for a role with dialogues!


(10) Man outside phone booth: “Excuse me you are holding phone since 29 minutes and you haven’t spoken a word”.
Man inside: “I am talking to my wife”


(11) A very intelligent girl was asked the meaning of marriage..
She said- “sacrificing the admiration of hundred guys, to face the criticism of one idiot”


(12) Position of a husband is just like a Split AC, No matter how loud he is outdoor, He is designed to remain silent indoor!

(13)Best one line ad by a married man on OLX:
 "For Sale – Wedding Suit, used only once by Mistake……"
😜

Thursday, December 4, 2014

Passbook – Really good one !!
 Please read worth for lifetime...


Priya married Hitesh this day. At the end of the wedding party,

Priya’s mother gave her a newly opened bank saving passbook.

With Rs.1000 deposit amount.

Mother: Priya, take this passbook. Keep it as a record of your marriage life.

When there’s something happy and memorable happened in your new life, put some money in.

Write down what it’s about next to the line.

The more memorable the event is, the more money you can put in.

I’ve done the first one for you today.

Do the others with Hitesh.

When you look back after years, you can know how much happiness you’ve had.

Priya shared this with Hitesh when getting home.

They both thought it was a great idea and were anxious to know when the second deposit can be made.

This was what they did after certain time:

- 7 Feb: Rs.100, first birthday celebration for Hitesh after marriage

- 1 Mar: Rs.300, salary raise for Priya

- 20 Mar: Rs.200, vacation trip to Bali

- 15 Apr: Rs.2000, Priya got pregnant

- 1 Jun: Rs.1000, Hitesh got promoted

…. and so on…

However, after years, they started fighting and arguing for trivial things.

They didn’t talk much.

They regretted that they had married the most nasty people in the world…. no more love…

Kind of typical nowadays, huh?

One day Priya talked to her Mother:

‘Mom, we can’t stand it anymore. We agree to divorce.

I can’t imagine how I decided to marry this guy!!!’

Mother: ‘Sure, girl, that’s no big deal.

Just do whatever you want if you really can’t stand it.

But before that, do one thing first.

Remember the saving passbook I gave you on your wedding day?

Take out all money and spend it first.

You shouldn’t keep any record of such a poor marriage.’

Priya thought it was true.

So she went to the bank, waiting at the queue and planning to cancel the account.

While she was waiting, she took a look at the passbook record.

She looked, and looked, and looked.

Then the memory of all the previous joy and happiness just came up her mind.

Her eyes were then filled with tears.

She left and went home.

When she was home, she handed the passbook to Hitesh, asked him to spend the money before getting divorce.

The next day, Hitesh gave the passbook back to Priya.

She found a new deposit of Rs.5000. And a line next to the record:

‘This is the day I notice how much I’ve loved you thru out all these years.

How much happiness you’ve brought me.’

They hugged and cried, putting the passbook back to the safe.

Do you know how much money they had saved when they retired?

I did not ask.

I believe the money did not matter anymore after they had gone thru all the good years in their life.


P.S.: Life is about the moments you create, that u can keep it with you FOREVER. After everything is over, THAT is what we have or what we are left with.😊
It is Not Imprtant To hv Long FrndList On
Facebook & WhatsApp..
.
.
.
Bt It is Imprtnt 2 Hv atleast 1 Frnd Who CanRead ur
Face As a Book and ask what's up?
Must read try to apply in life and please forward to all your contacts☺

Minimum 35 Ways to Respect your Parents. Must read


1. Put away your phone in their
     presence.

2. Pay attention to what they
    are saying.

3. Accept their opinions.

4. Engage in their    
     conversations.

5. Look at them with respect.

6. Always praise them.

7. Share good news with them.

8. Avoid sharing bad news with
    them.

9. Speak well of their friends
    and loved ones to them.

10. Keep in remembrance the
      good things they did.

11. If they repeat a story, listen
      like it's the first time they
      tell it.

12. Don't bring up painful
       memories from the past.

13. Avoid side conversations in
      their presence.

14. Sit respectfully around
       them.

15. Don't belittle/criticize their
      opinions and thoughts.

16. Avoid cutting them off when they speak.

17. Respect their age.

18. Avoid hitting/disciplining
      their grandchildren around
      them.

19. Accept their advice and
      direction.

20. Give them the power of
      leadership when they are
      present.

21. Avoid raising your voice at
      them.

22. Avoid walking in front or
      ahead of them.

23. Avoid eating before them.

24. Avoid glaring at them.

25. Fill them with ur
      appreciation even when
      they don't think they
       deserve it.

26. Avoid putting your feet up in front of them or sitting with your back to them.

27. Don't speak ill of them to
      the point where others
      speak ill of them too.

28. Keep them in your prayers
      always possible.

29. Avoid seeming bored or
      tired of them in their
      presence.

30. Avoid laughing at their
      faults/mistakes.

31. Do a task before they ask
      you to.

32. Continuously visit them.

33. Choose your words carefully when speaking with them.

34. Call them by names they
       like.

35. Make them your priority
      above anything.

Parents are treasure on this land and sooner than you think, that treasure will be buried. Appreciate your parents while you still can.
Today lets make loads of duas for our beloved parents, alive or deceased.
If U love UR parents please forward this

 एक चेहरा था, दो आँखे थीं, हम भूल पुरानी कर बैठे,

इक किस्सा जी कर खुद को ही, हम एक कहानी कर बैठे...!

हम तो अल्हड़-अलबेले थे, खुद जैसे निपट अकेले थे,

मन नहीं रमा तो नहीं रमा, जग में कितने ही मेले थे,

पर जिस दिन प्यास बंधी तट पर,पनघट इस घट में अटक गया,

एक इंगित ने ऐसा मोड़ा, जीवन का रथ पथ भटक गया,

जिस “पागलपन” को करने में, ज्ञानी-ध्यानी घबराते है,

वो पागलपन जी कर खुद को, हम ज्ञानी-ध्यानी कर बैठे..



‬: Naraaz hona aapse galti kehlayegi,

Aap hue naraaz toh yeh saase tham jayengi,

Aap haste rahe uhi zindagi bhar,

Aapki hasi se hamari zindagi sawar jayengi..

Tuesday, December 2, 2014

 एक चेहरा था, दो आँखे थीं, हम भूल पुरानी कर बैठे,

इक किस्सा जी कर खुद को ही, हम एक कहानी कर बैठे...!

हम तो अल्हड़-अलबेले थे, खुद जैसे निपट अकेले थे,

मन नहीं रमा तो नहीं रमा, जग में कितने ही मेले थे,

पर जिस दिन प्यास बंधी तट पर,पनघट इस घट में अटक गया,

एक इंगित ने ऐसा मोड़ा, जीवन का रथ पथ भटक गया,

जिस “पागलपन” को करने में, ज्ञानी-ध्यानी घबराते है,

वो पागलपन जी कर खुद को, हम ज्ञानी-ध्यानी कर बैठे..



‬: Naraaz hona aapse galti kehlayegi,

Aap hue naraaz toh yeh saase tham jayengi,

Aap haste rahe uhi zindagi bhar,

Aapki hasi se hamari zindagi sawar jayengi..

मैंने .. हर रोज .. जमाने को .. रंग बदलते देखा है ....
उम्र के साथ .. जिंदगी को .. ढंग बदलते देखा है .. !!

वो .. जो चलते थे .. तो शेर के चलने का .. होता था गुमान..
उनको भी .. पाँव उठाने के लिए .. सहारे को तरसते देखा है !!

जिनकी .. नजरों की .. चमक देख .. सहम जाते थे लोग ..
उन्ही .. नजरों को .. बरसात .. की तरह ~~ रोते देखा है .. !!

जिनके .. हाथों के .. जरा से .. इशारे से .. टूट जाते थे ..पत्थर ..
उन्ही .. हाथों को .. पत्तों की तरह .. थर थर काँपते देखा है .. !!

जिनकी आवाज़ से कभी .. बिजली के कड़कने का .. होता था भरम ..
उनके .. होठों पर भी .. जबरन .. चुप्पी का ताला .. लगा देखा है .. !!

ये जवानी .. ये ताकत .. ये दौलत ~~ सब ख़ुदा की .. इनायत है ..
इनके .. रहते हुए भी .. इंसान को ~~ बेजान हुआ देखा है ... !!

अपने .. आज पर .. इतना ना .. इतराना ~~ मेरे .. युवा यारों ..
वक्त की धारा में .. अच्छे अच्छों को ~~ मजबूर हुआ देखा है .. !!!

कर सको......तो किसी को खुश करो......दुःख देते ........तो हजारों को देखा है....🙏👏..



‬: ये किताबों के किस्से , ये फसानो की बातें ,
निगाहों की झिलमिल जुदाई की रातें|
महब्बत की कसमें , निभाने के वादे ,
ये धोखा वफ़ा का , ये झूठे इरादे |
ये बातें किताबी ,ये नज्में पुरानी ,
ना इन्की हकीक़त, ना इनकी कहानी|
न लिखना इन्हें , ना महफूज़ करना ,
ये जज्बे हैं बस, इनको महसूस करना..

Sunday, November 30, 2014

किसी की मजबूरियाँ पे न हँसिये,
कोई मजबूरियाँ ख़रीद कर नहीं लाता...

डरिये वक़्त की मार से,
बुरा वक़्त किसीको बताकर नही आता...

अकल कितनी भी तेज ह़ो,
नसीब के बिना नही जित सकती..

बिरबल अकलमंद होने के बावजूद,
कभी बादशाह नही बन सका...

💯👌✨सत्य वचन✨👌💯

Saturday, November 29, 2014

Best Poem (share it to all) -🙏

पैर की मोच
 और
 छोटी सोच,
हमें आगे
बढ़ने नहीं देती ।

 टुटी कलम
 और
 औरो से जलन,
खुद का भाग्य
लिखने नहीं देती ।

 काम का आलस
 और
पैसो का लालच,
हमें महान
बनने नहीं देता ।

 अपना मजहब उंचा
और
 गैरो का ओछा,
ये सोच हमें इन्सान
बनने नहीं देती ।

👌दुनिया में सब चीज
      मिल जाती है,....
      केवल अपनी गलती
      नहीं मिलती...
💈💈💈💈💈💈💈💈.. Some good collections... with deep meanings. ...

👉: बुलंदी की उडान
पर हो तो ,
जरा सब्र रखो।
परिंदे बताते हैं कि ,
आसमान में ठिकाने
नही होते ।।


👉: चढ़ती थीं उस मज़ार
पर चादरें बेशुमार ,
लेकिन बाहर बैठा कोई
फ़क़ीर सर्दी से मर गया।।


👉: कितनी मासुम सी
ख़्वाहिश थी इस नादांन
दिल की ,
जो चाहता था कि..
शादी भी करूँ और ....
ख़ुश भी रहूँ ।।


👉: छत टपकती है
उसके कच्चे घर की ,
वो किसान फिर भी
बारिश की दुआ माँगता
है ।।


👉: तेरे डिब्बे की वो दो
रोटिया कही भी बिकती
नहीं ,
माँ ...........
होटल के खाने से आज भी भूख मिटती नहीं ।।


👉: इतना भी गुमान न कर आपनी जीत पर " ऐ
बेखबर "
शहर में तेरे जीत से ज्यादा
चर्चे तो मेरी हार के हे....।।


👉: सीख रहा हूं अब मैं भी इंसानों को पढने का हुनर ,
सुना है चेहरे पे किताबों
से ज्यादा लिखा होता है ।।


👉: लिखना तो ये था कि
खुश हूँ तेरे बगैर भी ,
पर कलम से पहले आँसू कागज़ पर गिर गया ।।

Friday, November 28, 2014

"बेदर्द दुनिया में अभी जीना सीख रहा हूँ,
अभी तो मैं दुखों के जाम पीना सीख रहा हूँ,
कोशिश करूंगा तुम्हे मैं भी भुलाने की,
अभी तो मैं तेरे झूठे वादों को भुलाना सीख रहा हूँ."


 Padosi:Yaar tere ghar se roz hansi ki awaz aati hai
 Is khush haal zindagi ka raaz kya hai?

Aadmi: Meri Biwi mujhe jooton se maarti hai,
Lag jaay to wo hansti hai,
 Na Lage to main hansta hoon.
 Uppar wale ka shukar hai, hansi khushi zindagi guzar rahi hai.



Arz Kiya Hai:
Mehfil Mein Hamare Joote Kho Gaye To Ham Ghar Kaise Jayenge;
Wah Wah!
Mehfil Mein Hamare Joote Kho Gaye To Ham Ghar Kaise Jayenge;
Kisi Ne Kaha:
"Aap Shayari To Shuru Kijiye, Itne Milenge Ki Aap Gin Nahi Payenge"!

 कल नवाज़े हैं किसी ने सरे - महफ़िल अशार मेरा
कल फिर तुझे दिल ढूँढता रहा तुझ को महफ़िल में ए"इश्क मेरे"
तुझ को पन्नों पे उतारता रहती हु ....
बस तु और किस्से तेरे लिखते रहती हु
लोग समझ लेते हैं इन्हें अशार मेरे
तु हर ख्याल में जिंदा रहता है लोग तुझ को सुनते हैं बहाने मेरे !!



 शब्द-दर-शब्द किताबोँ मेँ तलाशा उसे । फिर उम्मीदोँ की स्हायी से कागज पे उकेरा उसे । पर बन ना सकी तस्वीर मेरे ख्यालोँ की । एक तेरी हसरत ने इस कदर नवाजा मुझे ।



 Mil gaye mujhe tum to sari khudayi mil gayi . . .

Zindgi bhar ki sari kamayi mila gayi , , ,

usai aur kya chahaiye jahan mai , , ,

Jise teri rahnumayi mil gayi , , ,
 इनके इमानदारी पे कभी सवाल मत
उठाना साहब…
इन मजदूरों ने अपना खून
और पसीना, दोनों एक ही भाव में
बेचा है..



Dukh mein khushi ki wajah banti hai mohabbat,
Dard mein yaadon ki wajah banti hai mohabbat
Jab kuch bhi acha nai lagta hume duniya mein
Tab humare jine ki wajah banti hai Mohabbat


Kabhi tum mujhe kareeb se aa kar dekhna
Aise nahi jana aur paas aa kar dekhna,

Main tum se kitna pyar karta hoon,
Mujhe kabhi seene se laga kar dekna,

Main tujhe ashkon ki kataar mein nazar aaunga
Meri yaad main kabhi aansu baha kar dekhna,

Meri ghazal pad kar bhi tum par asar na ho
Toh logon ko meri ghazal suna ke dekhna….



मोहब्बत तो बारिश है,

“जिसे”…!!!

छूने की ख्वाहिश में,

“हथेलियाँ”…..
तो गीली हो जाती है ..

“”मगर”"..,

“हाथ”…..
हमेशा खाली हिी रहते है ….”



Hamare shahar se jab tum gaye hamne na roka
Hamare dil se mat jao tumhe koi yaad karta hai



 वो अक्सर ज्योतिष को हाथ दिखाकर
नसीब पुछती थी अपना....!
" एक बार मुझे हाथ थमा देती तो नसीब बदल
जाता पगली का....!!!!! _


 मैं तो मिट्टी का बदन ओढ़ के खुद निकली हूँ
क्या डराती हैं हवाएँ मुझे अंजाम से...!!!

अपने चेहरे पे न औरों के ख़्याल सजा
रूप आता है कहीं किसी के दिए नाम से...!!!



 मेरे दिल में तू बसा, ज्युँ तेरे नयनों में मैं ।
इन साँसों में तू बसा, त्युँ तेरे सपनों में मैं ।
न बातों में पता चला , कब साँझ ढली कब रैन,
चाहत का ये सिलसिला, युँ तेरे अपनों में मैं ।

मेरी माँ कहती है बिल्ली रास्ता काट जाए तो रुक जाना चाहिए
अन्धविश्वास पर भरोसा नही है पर माँ पर है इसलिए रुक जाता हूँ....



इस दुनिया के
लोग भी कितने
अजीब है ना,

सारे खिलौने
छोड़ कर
जज़बातों से
खेलते हैं...


The best 1 i had


मुझसे मां से दो पल की जुदाई सही नहीं जाती हॆ...
पता नहीं बेटियां ये हुनर कहां से लाती है...



तारीख हज़ार
साल में बस इतनी
सी बदली है…
तब दौर
पत्थर का था
अब लोग
पत्थर के हैं...


किस्मत और पत्नी
भले ही परेशान करती है लेकिन
जब साथ देती हैं तो
ज़िन्दगी बदल देती हैं.।।



कोई छाँव,तो कोई शहर ढूंढ़ता है
मुसाफिर हमेशा,एक घर ढूंढ़ता है...

बेताब है जो,सुर्ख़ियों में आने को
वो अक्सर अपनी,खबर ढूंढ़ता है...

हथेली पर रखकर,नसीब अपना
क्यूँ हर शख्स,मुकद्दर ढूंढ़ता है...

जलने के,किस शौक में पतंगा
चिरागों को जैसे,रातभर ढूंढ़ता है...

उन्हें आदत नहीं,इन इमारतों की
ये परिंदा तो,कोई शहर ढूंढ़ता है...

अजीब फ़ितरत है,उस समुंदर की
जो टकराने के लिए,पत्थर ढूंढ़ता है...!!

 Teri Khushi se hi nhi Gum se bhi Rishta hai mera,
Tu Zindagi ka ek Aham hisa hai mera,,
Ye Pyar ka Rishta tmse sirf Lafzon ki Nhi,
Tere Dil se Dil ka Rishta hai mera....




   इस बेदर्द दुनिया में कोई किसी का
             हमदर्द नहीं होता,
   लोग ●जनाजे● के साथ भी होते हैं
         तो सिर्फअपनी हाजरी
            गिनवाने के लिये

       Is Bedard Dunia Mai
               Koi Kisi Ka
       Humdard Nahi Hota
           Log Janaje Ke
        Sath Bhi Hote Hai
      Too Sirf Apni Hajari
         Ginwane Ke Liye





 शहरों-शहरों गाँव का आँगन याद आया
झूठे दोस्त और सच्चा दुश्मन याद आया
पीली पीली फसलें देख के खेतों में
अपने घर का खाली बरतन याद आया




 जिगर के आंसुओं से बनी तस्वीर निहारुंगा,
ग़म के शोलों से सजी तकदीर संवारुंगा,
खुशी की डोलियां ले चल रही हर सांस की सौगंध,
कफ़न की कोर से ही मै उम्मीदों को सजाऊंगा


 गम के तूफा ने हमें भी ना छोड़ा ,
हमने तेरा हाथ तो छोड़ा मगर दिल नही तोड़ा ,
आँखे भीगी नही तो क्या ,
मगर दिल पसीज ही गया ,
तुम चले गये ,हमें छोड़ कर ,
मगर तेरी यादों ने हमें नही छोड़ा ||



 मुझे अक्सर हुआ है इक जुनूँ का एहसास
जब जब तुझे याद किया है शाम के बाद

है यही अंजाम-ऐ-मोहब्बत शायद 'विकास
अब कोई नाम नहीं लब पे तेरे नाम के बाद

We Indians Are Unique
😜 😷 😎 😍 😭 👼

1. Every Indian bachelor wants to marry a fair girl.😱 😡 😜

2. We spend more time talking to guests at the door when they are leaving than while sitting in the living room.😏

3. Picking up/dropping a relative (airport / railway stn) is an important family affair.😎😄

4. We thrive on street food and we don't get sick.😉

5. Every Indian mother has 2 careers - Working / Housewife + Match Making.😂😜

6. Indian girls have 3 type of brothers. Real brother, Cousin brother, Rakhee brother.😷  

7. The bride must cry at her Vidai. She has no business looking happy.👩😢

8. We go on cleaning sprees only during Diwali or when we have guests coming over.😂😂

9. However old we are, our parents need to know every detail of our schedule. Daily. No excuses. No exemption.😷 😜

10. When Indian parents buy tickets, every child becomes under 12 Getting a half ticket is a huge victory!
😁

11. If we live in another city and don't call our Mom daily , she’ll freak out and call all our friends to make sure we are alive.😜👦👧😜

12. No other nationality can beat Indians in bargaining. “Chalo bhaiya . Na tera na mera. Itne paise theek hain.”
😅

13. No matter if we are Convent educated.
When we are actually angry, we switch to highly effective, dirty, swear words in our mother tongue.
🙊🙉🙈

14. When the doorbell rings, a male or kid goes to open the door. But the female runs for her dupatta.😂😜

15. Why to change the remote batteries when you can just slap the shit out of the remote and make it work?
😜

16. Meeting a person with the same surname is like finding a long lost twin.

 Apni aaghosh main ek roz chupa lo
mujh ko.
Gham e dunya se meri jaan bacha lo
mujh ko.
Tum ko de di he isharon main ijazat
main ne
Mangny se na mil sakon to chura lo
mujh ko.
Apny saye se bhi ab to muje dar
lagta hai
Ho jo mumkin to nigahon main chupa
lo muj ko.
Dil main nakam tamanaon ka tufan
sa hai.
Meri uljhan meri wehshat se nikalo
muj ko.
Tum ko likhna hai ksi roz ye khat
main ne ..!
Hum to khud k b nai, apna hi bana
lo mujhko…



मैं जमीं का मुसाफिर हूं, मत मुझे तुम आसमां दो,

कांटों में रह रहा हूं, मत मुझे तुम गुलिस्तां दो ,

पतझड़ों का मैं परिंदा, लेकर बहार क्या करुंगा,

गुमनाम लोगों का हूं हिस्सा, मत मुझे नामोनिशां दो ।

ॐ के 11 शारीरिक लाभ:

ॐ अर्थात् ओउम् तीन अक्षरों से बना है, जो सर्व विदित है । अ उ म् । "अ" का अर्थ है उत्पन्न होना, "उ" का तात्पर्य है उठना, उड़ना अर्थात् विकास, "म" का मतलब है मौन हो जाना अर्थात् "ब्रह्मलीन" हो जाना। ॐ सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति और पूरी सृष्टि का द्योतक है। ॐ का उच्चारण शारीरिक लाभ प्रदान करता है। जानें, ॐ कैसे है स्वास्थ्यवर्द्धक और अपनाएं आरोग्य के लिए मात्र ॐ के उच्चारण का मार्ग...

. ॐ दूर करे तनावः अनेक बार ॐ का उच्चारण करने से पूरा शरीर तनाव-रहित हो जाता है।

ॐ और घबराहटः अगर आपको घबराहट या अधीरता होती है तो ॐ के उच्चारण से उत्तम कुछ भी नहीं।

 ॐ और तनावः यह शरीर के विषैले तत्त्वों को दूर करता है, अर्थात तनाव के कारण पैदा होने वाले द्रव्यों पर नियंत्रण करता है।

. ॐ और खून का प्रवाहः यह हृदय और ख़ून के प्रवाह को संतुलित रखता है।

ॐ और पाचनः ॐ के उच्चारण से पाचन शक्ति तेज़ होती है।

ॐ लाए स्फूर्तिः इससे शरीर में फिर से युवावस्था वाली स्फूर्ति का संचार होता है।

. ॐ और थकान: थकान से बचाने के लिए इससे उत्तम उपाय कुछ और नहीं।

ॐ और नींदः नींद न आने की समस्या इससे कुछ ही समय में दूर हो जाती है। रात को सोते समय नींद आने तक मन में इसको करने से निश्चित नींद आएगी।

 ॐ और फेफड़े: कुछ विशेष प्राणायाम के साथ इसे करने से फेफड़ों में मज़बूती आती है।

🔟. ॐ और रीढ़ की हड्डी: ॐ के पहले शब्‍द का उच्‍चारण करने से कंपन पैदा होती है। इन कंपन से रीढ़ की हड्डी प्रभावित होती है और इसकी क्षमता बढ़ जाती है।

.ॐ और थायरायडः ॐ के दूसरे अक्षर का उच्‍चारण करने से गले में कंपन पैvदा होती है जो कि थायरायड ग्रंथि पर प्रभाव डालता है।

Thursday, November 27, 2014

:: वक्त की धारा ::

मैंने हर रोज जमाने को रंग बदलते देखा है ....
उम्र के साथ जिंदगी को ढंग बदलते देखा है .. !!

वो जो चलते थे तो शेर के चलने का होता था गुमान ..
उनको भी पाँव उठाने के लिए सहारे को तरसते देखा है !!

जिनकी नजरों की चमक देख सहम जाते थे लोग ..
उन्ही नजरों को बरसात की तरह रोते देखा है .. !!

जिनके हाथों के जरा से इशारे से टूट जाते थे पत्थर ..
उन्ही हाथों को पत्तों की तरह थर थर काँपते देखा है .. !!

जिनकी आवाज़ से कभी बिजली के कड़कने का होता था भरम ..
उनके होठों पर भी जबरन चुप्पी का ताला लगा देखा है .. !!

ये जवानी ये ताकत ये दौलत सब ख़ुदा की इनायत है ..
इनके रहते हुए भी इंसान को बेजान हुआ देखा है ... !!

अपने आज पर इतना ना इतराना मेरे युवा यारों ..
वक्त की धारा में अच्छे अच्छों को मजबूर हुआ देखा है .. !!!

कर सको तो किसी को खुश करो, दुःख देते तो हजारों को देखा है....
जी सको तो प्यार की ठंडक में जिओ,
दे सको तो कुछ प्यार की ठंडक दो यारो !!

जब भी अपनी शख्शियत पर अहंकार हो,
एक फेरा शमशान का जरुर लगा लेना।
और....
जब भी अपने परमात्मा से प्यार हो,
किसी भूखे को अपने हाथों से खिला देना।
-
जब भी अपनी ताक़त पर गुरुर हो,
एक फेरा वृद्धा आश्रम का लगा लेना।
और….
जब भी आपका सिर श्रद्धा से झुका हो,
अपने माँ बाप के पैर जरूर दबा देना।
-
जब भी अपनी दौलत का अभिमान हो,
बाढ़ भूकम्प वाले क्षेत्र से होके आ जाना,
और….
जब भी आपको गरीबों पर दया आये,
इंसानियत का फ़र्ज़ जरूर निभा आना।
-
जब अपने रंग-रूप पर बहुत नाज हो,
तो 60-70 की हीरोइनों से मिल आना।
और....
जब भी कभी बच्चों से प्यार हो,,
उन्हें उठाकर दिल से जरूर लगा लेना।
-
जब भी अपने शरीर पर अभिमान हो,
एक फेरा अस्पताल का लगा आना,
और....
जब किसी अपाहिज को देखके दर्द हो,
उसे इंसानियत का अहसास जरूर करा देना।
-
जब कभी अपने ज्ञान पर अभिमान हो,
एक बार मेन्टल अस्पताल होके आ जाना।
और....
जब भी आपको अपने ज्ञान का गुमान हो,
किसी अशिक्षित को मुफ्त में पड़ा देना।


Daughters are like Parrots in the house..

When she speaks,
Speaks without a break..
& everyone says,
"chup bhi kar jao"

When she is silent,
mother says,
"tabiyat theek hai na"

Father says,
"aaj ghar mein khamoshi kyun hai"

Bhai says,
"naraaz ho kya"

and when she is married, all says,
"aisa lagta hai is ghar ki raunak hi chali gai"

She is the real non stop music..

Dedicated to emotional, cute, pretty, sweet & sincere girls

That's Me..
That's You..
That's a Girl..

=Proud
=To
==Girl 
kyu k sari ronaq hami se to hai!
Woman has the most unique character like salt
Her presence is never remembered...but
Her absence makes all the things tasteless !!🐾
👭
pass it to your lovely sisters and friends

Pani puri ki dukan par laga board
राजू pani puri वाला
.
रेट - 10/- की 6 pani puri..
.
.
नोट -
01. सूखी pani puri के अलग से पैसे लगेंगे..
.
02. कृपया 6 pani puri चुपचाप खाने के बाद
मिर्ची तेज होने के नाम पर आखरी में 1 मुफ्त
में न मांगे।
.
03. टूट फूट की कोई जवाबदारी नहीं .
फूटी paani puri के सेटलमेंट के नाम पर आखरी में
1 pani puri मुफ्त में न मांगे।
.
04. हम भी पांचवी पास है और 100 तक
की गिनती बिंदास आती है।आखरी में
"भैया,
मेरी 2 और बाकि है"
बोलकर चीटिंग न करे।
.
05. कृपया 10/- की pani puri खाकर 500/-
का नोट न दिखाए वरना 500/- का नोट
जमा कर लिया जायेगा और शेष पैसे लाने पर
ही जप्त नोट वापस किया जायेगा।
.
महिलाओ हेतु विशेष रूप से लागू

A very good msg worth a read


बात बहुत पुरानी है। आठ-दस साल पहले की।

 मैं अपने एक मित्र का पासपोर्ट बनवाने के लिए दिल्ली के पासपोर्ट ऑफिस गया था।

उन दिनों इंटरनेट पर फार्म भरने की सुविधा नहीं थी। पासपोर्ट दफ्तर में दलालों का बोलबाला था और खुलेआम दलाल पैसे लेकर पासपोर्ट के फार्म बेचने से लेकर उसे भरवाने, जमा करवाने और पासपोर्ट बनवाने का काम करते थे।

मेरे मित्र को किसी कारण से पासपोर्ट की जल्दी थी, लेकिन दलालों के दलदल में फंसना नहीं चाहते थे।

हम पासपोर्ट दफ्तर पहुंच गए, लाइन में लग कर हमने पासपोर्ट का तत्काल फार्म भी ले लिया। पूरा फार्म भर लिया। इस चक्कर में कई घंटे निकल चुके थे, और अब हमें िकसी तरह पासपोर्ट की फीस जमा करानी थी।

हम लाइन में खड़े हुए लेकिन जैसे ही हमारा नंबर आया बाबू ने खिड़की बंद कर दी और कहा कि समय खत्म हो चुका है अब कल आइएगा।

मैंने उससे मिन्नतें की, उससे कहा कि आज पूरा दिन हमने खर्च किया है और बस अब केवल फीस जमा कराने की बात रह गई है, कृपया फीस ले लीजिए।

बाबू बिगड़ गया। कहने लगा, "आपने पूरा दिन खर्च कर दिया तो उसके लिए वो जिम्मेदार है क्या? अरे सरकार ज्यादा लोगों को बहाल करे। मैं तो सुबह से अपना काम ही कर रहा हूं।"

मैने बहुत अनुरोध किया पर वो नहीं माना। उसने कहा कि बस दो बजे तक का समय होता है, दो बज गए। अब कुछ नहीं हो सकता।

मैं समझ रहा था कि सुबह से दलालों का काम वो कर रहा था, लेकिन जैसे ही बिना दलाल वाला काम आया उसने बहाने शुरू कर दिए हैं। पर हम भी अड़े हुए थे कि बिना अपने पद का इस्तेमाल किए और बिना उपर से पैसे खिलाए इस काम को अंजाम देना है।
मैं ये भी समझ गया था कि अब कल अगर आए तो कल का भी पूरा दिन निकल ही जाएगा, क्योंकि दलाल हर खिड़की को घेर कर खड़े रहते हैं, और आम आदमी वहां तक पहुंचने में बिलबिला उठता है।

खैर, मेरा मित्र बहुत मायूस हुआ और उसने कहा कि चलो अब कल आएंगे।
मैंने उसे रोका। कहा कि रुको एक और कोशिश करता हूं।

बाबू अपना थैला लेकर उठ चुका था। मैंने कुछ कहा नहीं, चुपचाप उसके-पीछे हो लिया। वो उसी दफ्तर में तीसरी या चौथी मंजिल पर बनी एक कैंटीन में गया, वहां उसने अपने थैले से लंच बॉक्स निकाला और धीरे-धीरे अकेला खाने लगा।

मैं उसके सामने की बेंच पर जाकर बैठ गया। उसने मेरी ओर देखा और बुरा सा मुंह बनाया। मैं उसकी ओर देख कर मुस्कुराया। उससे मैंने पूछा कि रोज घर से खाना लाते हो?
उसने अनमने से कहा कि हां, रोज घर से लाता हूं।

मैंने कहा कि तुम्हारे पास तो बहुत काम है, रोज बहुत से नए-नए लोगों से मिलते होगे?
वो पता नहीं क्या समझा और कहने लगा कि हां मैं तो एक से एक बड़े अधिकारियों से मिलता हूं।

 कई आईएएस, आईपीएस, विधायक और न जाने कौन-कौन रोज यहां आते हैं। मेरी कुर्सी के सामने बड़े-बड़े लोग इंतजार करते हैं।

मैंने बहुत गौर से देखा, ऐसा कहते हुए उसके चेहरे पर अहं का भाव था।
मैं चुपचाप उसे सुनता रहा।

फिर मैंने उससे पूछा कि एक रोटी तुम्हारी प्लेट से मैं भी खा लूं? वो समझ नहीं पाया कि मैं क्या कह रहा हूं। उसने बस हां में सिर हिला दिया।
मैंने एक रोटी उसकी प्लेट से उठा ली, और सब्जी के साथ खाने लगा।

वो चुपचाप मुझे देखता रहा। मैंने उसके खाने की तारीफ की, और कहा कि तुम्हारी पत्नी बहुत ही स्वादिष्ट खाना पकाती है।
वो चुप रहा।

मैंने फिर उसे कुरेदा। तुम बहुत महत्वपूर्ण सीट पर बैठे हो। बड़े-बड़े लोग तुम्हारे पास आते हैं। तो क्या तुम अपनी कुर्सी की इज्जत करते हो?

अब वो चौंका। उसने मेरी ओर देख कर पूछा कि इज्जत? मतलब?

मैंने कहा कि तुम बहुत भाग्यशाली हो, तुम्हें इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है, तुम न जाने कितने बड़े-बड़े अफसरों से डील करते हो, लेकिन तुम अपने पद की इज्जत नहीं करते।

उसने मुझसे पूछा कि ऐसा कैसे कहा आपने? मैंने कहा कि जो काम दिया गया है उसकी इज्जत करते तो तुम इस तरह रुखे व्यवहार वाले नहीं होते।

देखो तुम्हारा कोई दोस्त भी नहीं है। तुम दफ्तर की कैंटीन में अकेले खाना खाते हो, अपनी कुर्सी पर भी मायूस होकर बैठे रहते हो, लोगों का होता हुआ काम पूरा करने की जगह अटकाने की कोशिश करते हो।

 मान लो कोई एकदम दो बजे ही तुम्हारे काउंटर पर पहुंचा तो तुमने इस बात का लिहाज तक नहीं किया कि वो सुबह से लाइऩ में खड़ा रहा होगा,

और तुमने फटाक से खिड़की बंद कर दी। जब मैंने तुमसे अनुरोध किया तो तुमने कहा कि सरकार से कहो कि ज्यादा लोगों को बहाल करे।

मान लो मैं सरकार से कह कर और लोग बहाल करा लूं, तो तुम्हारी अहमियत घट नहीं जाएगी? हो सकता है तुमसे ये काम ही ले लिया जाए। फिर तुम कैसे आईएएस, आईपीए और विधायकों से मिलोगे?

भगवान ने तुम्हें मौका दिया है रिश्ते बनाने के लिए। लेकिन अपना दुर्भाग्य देखो, तुम इसका लाभ उठाने की जगह रिश्ते बिगाड़ रहे हो।

मेरा क्या है, कल भी आ जाउंगा, परसों भी आ जाउंगा। ऐसा तो है नहीं कि आज नहीं काम हुआ तो कभी नहीं होगा। तुम नहीं करोगे कोई और बाबू कल करेगा।

पर तुम्हारे पास तो मौका था किसी को अपना अहसानमंद बनाने का। तुम उससे चूक गए।
वो खाना छोड़ कर मेरी बातें सुनने लगा था।
मैंने कहा कि पैसे तो बहुत कमा लोगे, लेकिन रिश्ते नहीं कमाए तो सब बेकार है। क्या करोगे पैसों का? अपना व्यवहार ठीक नहीं रखोगे तो तुम्हारे घर वाले भी तुमसे दुखी रहेंगे। यार दोस्त तो नहीं हैं,

ये तो मैं देख ही चुका हूं। मुझे देखो, अपने दफ्तर में कभी अकेला खाना नहीं खाता।

यहां भी भूख लगी तो तुम्हारे साथ खाना खाने आ गया। अरे अकेला खाना भी कोई ज़िंदगी है?

मेरी बात सुन कर वो रुंआसा हो गया। उसने कहा कि आपने बात सही कही है साहब। मैं अकेला हूं। पत्नी झगड़ा कर मायके चली गई है। बच्चे भी मुझे पसंद नहीं करते। मां है, वो भी कुछ ज्यादा बात नहीं करती। सुबह चार-पांच रोटी बना कर दे देती है, और मैं तनहा खाना खाता हूं। रात में घर जाने का भी मन नहीं करता। समझ में नहींं आता कि गड़बड़ी कहां है?

मैंने हौले से कहा कि खुद को लोगों से जोड़ो। किसी की मदद कर सकते तो तो करो। देखो मैं यहां अपने दोस्त के पासपोर्ट के लिए आया हूं। मेरे पास तो पासपोर्ट है।

मैंने दोस्त की खातिर तुम्हारी मिन्नतें कीं। निस्वार्थ भाव से। इसलिए मेरे पास दोस्त हैं, तुम्हारे पास नहीं हैं।

वो उठा और उसने मुझसे कहा कि आप मेरी खिड़की पर पहुंचो। मैं आज ही फार्म जमा करुंगा।

मैं नीचे गया, उसने फार्म जमा कर लिया, फीस ले ली। और हफ्ते भर में पासपोर्ट बन गया।

बाबू ने मुझसे मेरा नंबर मांगा, मैंने अपना मोबाइल नंबर उसे दे दिया और चला आया।


कल दिवाली पर मेरे पास बहुत से फोन आए। मैंने करीब-करीब सारे नंबर उठाए। सबको हैप्पी दिवाली बोला।

उसी में एक नंबर से फोन आया, "रविंद्र कुमार चौधरी बोल रहा हूं साहब।"

मैं एकदम नहीं पहचान सका। उसने कहा कि कई साल पहले आप हमारे पास अपने किसी दोस्त के पासपोर्ट के लिए आए थे, और आपने मेरे साथ रोटी भी खाई थी।

आपने कहा था कि पैसे की जगह रिश्ते बनाओ।

मुझे एकदम याद आ गया। मैंने कहा हां जी चौधरी साहब कैसे हैं?

उसने खुश होकर कहा, "साहब आप उस दिन चले गए, फिर मैं बहुत सोचता रहा। मुझे लगा कि पैसे तो सचमुच बहुत लोग दे जाते हैं, लेकिन साथ खाना खाने वाला कोई नहीं मिलता। सब अपने में व्यस्त हैं। मैं

साहब अगले ही दिन पत्नी के मायके गया, बहुत मिन्नतें कर उसे घर लाया। वो मान ही नहीं रही थी।

 वो खाना खाने बैठी तो मैंने उसकी प्लेट से एक रोटी उठा ली,

कहा कि साथ खिलाओगी? वो हैरान थी।

रोने लगी। मेरे साथ चली आई। बच्चे भी साथ चले आए।

 साहब अब मैं पैसे नहीं कमाता। रिश्ते कमाता हूं। जो आता है उसका काम कर देता हूं।

साहब आज आपको हैप्पी दिवाली बोलने के लिए फोन किया है।

 अगल महीने बिटिया की शादी है। आपको आना है।

 अपना पता भेज दीजिएगा। मैं और मेरी पत्नी आपके पास आएंगे।

 मेरी पत्नी ने मुझसे पूछा था कि ये पासपोर्ट दफ्तर में रिश्ते कमाना कहां से सीखे?

तो मैंने पूरी कहानी बताई थी। आप किसी से नहीं मिले लेकिन मेरे घर में आपने रिश्ता जोड़ लिया है।

सब आपको जानते हैं। बहुत दिनों से फोन करने की सोचता था, लेकिन हिम्मत नहीं होती थी।

आज दिवाली का मौका निकाल कर कर रहा हूं। शादी में आपको आना है। बिटिया को आशीर्वाद देने। रिश्ता जोड़ा है आपने। मुझे यकीन है आप आएंगे।

वो बोलता जा रहा था, मैं सुनता जा रहा था। सोचा नहीं था कि सचमुच उसकी ज़िंदगी में भी पैसों पर रिश्ता भारी पड़ेगा।

लेकिन मेरा कहा सच साबित हुआ। आदमी भावनाओं से संचालित होता
है। कारणों से नहीं। कारण से तो मशीनें चला करती हैं।


 Kagaz par hamne zindgi likh di,
Aankhon se seench kar khushi likh di,

Dil ka dard jab bhi hum laaye lafzon pe,

Zamane ne kaha dost wah kya ghazal likh di



 khwab plko se girkar juda ho gye,wqat meri tabhahi pr hasta rha.....
Mein ujalo ki nakam hasrat liye umer bhar mom bankar pinghalta rha......



 Dard ki mehfil me ek sher hum bhi aarz kiya karte hai..
Na kisi se marham Na duaon ki Ummed kiya karte hai..
kayi chehre lekar log yaha jiya karte hai…….
hum in aasunao ko ek chehre ke liye peeya karte hai…

मैंने .. हर रोज .. जमाने को .. रंग बदलते देखा है ....
उम्र के साथ .. जिंदगी को .. ढंग बदलते देखा है .. !!

वो .. जो चलते थे .. तो शेर के चलने का .. होता था गुमान..
उनको भी .. पाँव उठाने के लिए .. सहारे को तरसते देखा है !!

जिनकी .. नजरों की .. चमक देख .. सहम जाते थे लोग ..
उन्ही .. नजरों को .. बरसात .. की तरह ~~ रोते देखा है .. !!

जिनके .. हाथों के .. जरा से .. इशारे से .. टूट जाते थे ..पत्थर ..
उन्ही .. हाथों को .. पत्तों की तरह .. थर थर काँपते देखा है .. !!

जिनकी आवाज़ से कभी .. बिजली के कड़कने का .. होता था भरम ..
उनके .. होठों पर भी .. जबरन .. चुप्पी का ताला .. लगा देखा है .. !!

ये जवानी .. ये ताकत .. ये दौलत ~~ सब ख़ुदा की .. इनायत है ..
इनके .. रहते हुए भी .. इंसान को ~~ बेजान हुआ देखा है ... !!

अपने .. आज पर .. इतना ना .. इतराना ~~ मेरे .. यारों ..
वक्त की धारा में .. अच्छे अच्छों को ~~ मजबूर हुआ देखा है .. !!!

कर सको......तो किसी को खुश करो......दुःख देते ........तो हजारों को देखा है..
एक महात्मा ने एक दिवार पर बड़ा सा सफ़ेद पेपर लगाया और मारकर
से उस पर एक काला डॉट किया फिर लोगो से पूछा,
☆ "तुम्हे क्या दिख रहा हे ?
☆ सब लोग बोले -" काला डॉट"
उस महात्मा ने कहा,
♡ "कमाल हे इतना बड़ा सफ़ेद पेपर नजर नहीं आ
रहा हे और
छोटा सा काला डॉट नज़र आ गया?"
"यही हाल आज सभी का है ,
♧ उन्हें
किसी व्यक्ति की सारी जिंदगी की अच्छाई
नजर नहीं आती और
उसकी एक छोटी सी बुराई नजर
आ जाती है |

Very lovely message.... must read
बहुत साल बाद दो दोस्त रास्ते में मिले .




धनवान दोस्त ने उसकी आलिशान गाड़ी पार्क की और




गरीब मित्र से बोला चल इस गार्डन में बेठकर बात करते है .




चलते चलते अमीर दोस्त ने गरीब दोस्त से कहा




तेरे में और मेरे में बहुत फर्क है .




हम दोनों साथ में पढ़े साथ में बड़े हुए




मै कहा पहुच गया और तू कहा रह गया ?




चलते चलते गरीब दोस्त अचानक रुक गया .




अमीर दोस्त ने पूछा क्या हुआ ?




गरीब दोस्त ने कहा तुझे कुछ आवाज सुनाई दी?




अमीर दोस्त पीछे मुड़ा और पांच का सिक्का उठाकर बोला




ये तो मेरी जेब से गिरा पांच के सिक्के की आवाज़ थी।




गरीब दोस्त एक कांटे के छोटे से पोधे की तरफ गया




जिसमे एक तितली पंख फडफडा रही थी .




गरीब दोस्त ने उस तितली को धीरे से बाहर निकला और




आकाश में आज़ाद कर दिया .




अमीर दोस्त ने आतुरता से पुछा




तुझे तितली की आवाज़ केसे सुनाई दी?




गरीब दोस्त ने नम्रता से कहा




" तेरे में और मुझ में यही फर्क है




तुझे "धन" की सुनाई दी और मुझे "मन" की आवाज़ सुनाई दी .




"यही सच है "







.इतनी ऊँचाई न देना प्रभु कि,

धरती पराई लगने लगे l





इनती खुशियाँ भी न देना कि,

दुःख पर किसी के हंसी आने लगे ।




नहीं चाहिए ऐसी शक्ति जिसका,

निर्बल पर प्रयोग करूँ l




नहीं चाहिए ऐसा भाव कि,

किसी को देख जल-जल मरूँ




ऐसा ज्ञान मुझे न देना,

अभिमान जिसका होने लगे I




ऐसी चतुराई भी न देना जो,

लोगों को छलने लगे ।
एक आदमी कि बीवी किडनैप हो गई.

किडनैपर्स उसके पति को फ़ोन लगाया : "अगर आज रात तक पैसे न दिए तो तुम्हारी बीवी को मार देंगे!"

पति खामोश रहा...

अगले दिन फिर फ़ोन आया : "अगर आज रात तक पैसे न दिए तो तुम्हारी बीवी के टुकड़े-टुकड़े करके चील कौवों को खिला देंगे!"

पति खामोश ...

अगले दिन फिर फ़ोन आया : "अगर आज रात तक पैसे न दिए तो तुम्हारी बीवी तुम्हे सही-सलामत लौटा दी जायेगी .."

पति : "पैसे बोल कमीने, डराता किसको है?!"

A very emotional quote by Bill Gates !!

Attachment is not when two people chat day & night ...

Attachment is not when two people can't live without each other ...

Attachment is not when two people can't stay away from each other for a moment ...

But when the Boss sends an email to you with subject as 'Appraisal letter' and the attached file is missing ...

That missing file is called Attachment ... !!

एक लड़के को सेल्समेन के इंटरव्यू में इसलिए बाहर कर दिया गया क्योंकि ..
उसे अंग्रेजी नहीं आती थी।
लड़के को अपने आप पर पूरा भरोसा था।

उसने मैनेजर 😎से कहा कि आपको अंग्रेजी से क्या मतलब ?

यदि मैं अंग्रेजी वालों से ज्यादा बिक्री न करके दिखा दूं तो मुझे तनख्वाह मत दीजिएगा।

मैनेजर 😎 को उस लड़के बात जम गई।
उसे नौकरी पर रख लिया गया।

फिर क्या था ..
अगले दिन से ही दुकान की बिक्री पहले से ज्यादा बढ़ गई।

एक ही सप्ताह के अंदर लड़के ने तीन गुना ज्यादा माल बेचकर दिखाया।

स्टोर के मालिक 😎 को जब पता चला कि एक नए सेल्समेन की वजह से बिक्री इतनी ज्यादा बढ़ गई है ..
तो वह खुद को रोक न सका ।

फौरन उस लड़के से मिलने के लिए स्टोर पर पहुंचा।
लड़का उस वक्त एक ग्राहक को मछली पकड़ने का कांटा 🎣 बेच रहा था।

मालिक 😎 थोड़ी दूर पर खड़ा होकर देखने लगा।

लड़के ने कांटा बेच दिया।
ग्राहक ने कीमत पूछी।
लड़के ने कहा - 800 रु.

यह कहकर लड़के ने ग्राहक के जूतों की ओर देखा और बोला:-
सर, इतने मंहगे जूते पहनकर मछली पकड़ने जाएंगे क्या ?
खराब हो जाएंगे।

एक काम कीजिए, एक जोड़ी सस्ते जूते 👞👞और ले लीजिए।
ग्राहक ने जूते 👞👞भी खरीद लिए।

अब लड़का बोला- तालाब किनारे धूप में बैठना पड़ेगा।
एक टोपी भी ले लीजिए।
ग्राहक ने टोपी भी खरीद ली।

अब लड़का बोला- मछली पकड़ने में पता नहीं कितना समय लगेगा।
कुछ खाने पीने का सामान भी साथ ले जाएंगे तो बेहतर होगा।

ग्राहक ने बिस्किट, नमकीन, पानी की बोतलें भी खरीद लीं।

अब लड़का बोला- मछली पकड़ लेंगे तो घर कैसे लाएंगे।
एक बॉस्केट भी खरीद लीजिए। ग्राहक ने वह भी खरीद ली।
कुल 2500 रु. का सामान लेकर ग्राहक चलता बना।

मालिक 😎 यह नजारा देखकर बहुत खुश हुआ।

उसने लड़के को बुलाया और कहा-
तुम तो कमाल के आदमी हो यार !

जो आदमी केवल मछ पकड़ने का कांटा 🎣खरीदने आया था ..
उसे इतना सारा सामान बेच दिया ?

लड़का बोला- कांटा खरीदने .. ?

अरे वह आदमी तो whisper ultra का ₹ 24 वाला पैक खरीदने आया था।

मैंने उससे कहा अब चार दिन तू घर में बैठा बैठा क्या करेगा।

जा के मछली पकड़ समुन्द्र किनारे .. !!

====================

Wednesday, November 26, 2014

बहुत अच्छे विचार
जरुर पढ़े
💟💟💟💟💟💟💟💟

नज़र और नसीब का
कुछ ऐसा इत्तफाक हैं
कि
नज़र को अक्सर वही
चीज़ पसंद आती हैं
जो नसीब में नहीं होती

और
नसीब में लिखी चीज़
अक्सर नज़र नहीं आती है
💟💟💟💟💟💟💟💟

मैंने एक दिन
भगवान से पूछा
आप मेरी दुआ
उसी वक्त
क्यों नहीं सुनते हो
जब मैं
आपसे मांगता हूँ

भगवान ने
मुस्कुरा कर के कहा
मैं तो आप के
गुनाहों की सजा भी
उस वक्त नहीं देता
जब आप करते हो
💟💟💟💟💟💟💟💟

किस्मत तो पहले ही
लिखी जा चुकी है
तो कोशिश करने से
क्या मिलेगा

क्या पता
किस्मत में लिखा हो कि कोशिश से ही मिलेगा
💟💟💟💟💟💟💟💟

ज़िन्दगी में कुछ खोना पड़े
तो यह दो लाइन याद रखना

जो खोया है
उसका ग़म नहीं

लेकिन

जो पाया है
वो किसी से कम नहीं

जो नहीं है
वह एक ख्वाब हैं

और

जो है
वह लाजवाब है
💟💟💟💟💟💟💟💟

इन्सान कहता है कि
पैसा आये तो
हम कुछ करके दिखाये

और
पैसा कहता हैं कि
आप कुछ करके दिखाओ
तो मैं आऊ
💟💟💟💟💟💟💟💟

बोलने से पहले
लफ्ज़ आदमी के
गुलाम होते हैं

लेकिन
बोलने के बाद इंसान
अपने लफ़्ज़ों का गुलाम
बन जाता हैँ
💟💟💟💟💟💟💟💟

ज्यादा बोझ लेकर
चलने वाले
अक्सर डूब जाते हैं

फिर चाहे वह
अभिमान का हो
या
सामान का 💟💟💟💟💟💟💟💟

जिन्दगी जख्मों
से भरी है
वक़्त को मरहम
बनाना सीख लो

हारना तो है
मौत के सामने
फ़िलहाल जिन्दगी से
जीना सीख लो

💟💟💟💟💟💟💟💟

Santa alwayzzz rocksss😂😂😂

santa- cricket khel kr aaya.
banta- kitne run banaye..
santa- century hone mai 99 runs baki the aur
mai out ho gaya.
banta- aree yaar! so close na....
😜😜😄😄😭😭😂😂

santa- hum pati-patni tamil sikhna chahte hai..

banta- woh Q..?

santa- hmne ek tamil bacha goud liya hai. hum sochte hai jab wo bolne lage
usse pehle hum tamil sikh le,,
😫😫😆😆😆😆😫😫

banta- ye letter tm kise likh rahe ho?
santa-khud ko.
banta- isme kya likha hai?
santa- malum nhi...

banta- Q..?

Santa- abhi
mujhe mili kaha hai..
😜😜😜😂😂😂😂

Santa Pe Bijli Ki Taar Gir Gayi
Santa Tadap Tadap k Marne Hi Wala Tha.
Ki
Use Yaad Aya,
Bijli to 2 Din Se Band h. Wapas uth gya or bola,

'Sala! dara diya.
😂😂😂😂😂😂😂

banta- suna hai aap apni patni k sath bartan
dhote hai?

santa- to kya hua, woh bhi to mere sath rotiya
pakati hai....
😂😭😭😭😂😂😜😜

Santa apni grlfrnd k saath 1st date pe : Ye meri pehli date hai darling agr koi galti ya kami reh jaye toh chhota bhai samajh k maaf kr dena...
😄😄😄😅😅😅😂😂


स्वयं विचार कीजिये :-
इतना कुछ होते हुए भी
शब्दकोश में असंख्य शब्द होते हुए भी...
मौन होना सब से बेहतर है।
दुनिया में हजारों रंग होते हुए भी...
सफेद रंग सब से बेहतर है।
खाने के लिए दुनिया भर की चीजें होते हुए भी...
उपवास शरीर के लिए सबसे बेहतर है।
पर्यटन के लिए रमणीक स्थल होते हुए भी..
पेड़ के नीचे ध्यान लगाना सबसे बेहतर है।
देखने के लिए इतना कुछ होते हुए भी...
बंद आँखों से भीतर देखना सबसे बेहतर है।
सलाह देने वाले लोगों के होते हुए भी...
अपनी आत्मा की आवाज सुनना सबसे बेहतर है।
जीवन में हजारों प्रलोभन होते हुए भी...
सिद्धांतों पर जीना सबसे बेहतरहै।

इंसान के अंदर जो समा जायें वो "स्वाभिमान"
और
जो इंसान के बहार छलक जायें वो "अभिमान".."
🌱🌱🌱

टेक इट्स इजी
एक जाट के पड़ोस में मुल्ला रहता था।
मुल्ले कि बेगम गुजर गई।
जाट ने सोचा मुल्ले के पास बहुत पैसे हैं,
कुछ आमदनी की जाये।
जाट छाती पीटता हुआ मुल्ले के घर
जा कर रोते हुए कहने लगा, "मेरा "सलमा बेगम" से बहुत
प्यार था। मैं उसके बिना कैसे जीऊंगा।
मुझे भी ""सलमा बेगम के साथ दफना आओ।"
मुल्ला हाथ जोड़ कर बोला, "चौधरी दूर-दूर से रिस्तेदार
आने वाले हैं।
ऐसे मत कर। बहुत बेइज्जती होगी।"
जाट ने कहा, "ठीक है, एक लाख रुपए दे दे, मैं चुपचाप
चला जाऊंगा। "
मुल्ले ने एक लाख रुपए दे दिए और जाट खुशी खुशी अपने
घर चला गया।
कुछ दिन बाद जाटनी मर गई।
मुल्ले ने सोचा, अब मौका आया है। जाट से ब्याज समेत पैसे वापिस लाऊंगा।
मुल्ला रोता हुआ जाट के घर जा कर बोला, "मेरा और
जाटनी का बहुत प्यार था। मैं भी इसके साथ मारूंगा।
मने भी इसके साथ फूँक आओ।"
यह सुनकर जाट अपने लड़कों से बुला, "छोरो ,
थारी माँ कहे तो करै थी कि मेरा एक मुल्ले तै प्यार है। अच्छा तो ये
ही है वो मुल्ला ..… फूँक आओ इस ने भी अपनी माँ के साथ। "
मुल्ला बोला, "चौधरी माफ कर दे। मैं तो मजाक कर
रहा था।"
जाट बोला, "ठीक है, दो लाख रुपये लेआ वार्ना लड़के
तनै फूकण नै तैयार खड़े हैं।
^ यदि आप “दक्षिण कोरिया”
की सीमा अवैध रूप से पार करते हैं तो,
आपको 12 वर्ष के लिये सश्रम कारागार में
डाल दिया जायेगा.... !!

• अगर आप “ईरान” की सीमा अवैध रूप से
पार करते हैं तो आपको अनिश्चितकाल तक
हिरासत में ले लिया जायेगा....!!

• अगर आप “अफ़गानिस्तान”
की सीमा अवैध रूप से पार करते हैं
तो आपको देखते ही गोली मार
दी जायेगी जायेगी....!!

• यदि आप "चीनी" सीमा अवैध रूप से पार
करते हैं तो, आपका अपहरण कर
लिया जायेगा और आप फिर
कभी नहीं मिलोगे.... !!

• यदि आप "क्यूबा" की सीमा अवैध रूप से
पार करते है तो... आपको एक राजनीतिक
षडयंत्र के जुर्म में जेल में डाल
दिया जायेगा....!!

• यदि आप "ब्रिटिश" बॉर्डर अवैध रूप से
पार करते हैं तो, आपको गिरफ्तार
किया जायेगा, मुकदमा चलेगा, जेल
भेजा जायेगा और अपने सजा पूरी करने के
बाद निर्वासित....!!
और

• यदि आप padosi desh se है और आप "भारतीय"
सीमा को अवैध रूप से पार करते पाए गए,
तो आपको मिलता है:

1. एक राशन कार्ड,
2. एक पासपोर्ट,
3. एक ड्राइवर का लाइसेंस,
4. मतदाता पहचान कार्ड,
5. क्रेडिट कार्ड,
6. सरकार रियायती किराए पर आवास,
7. ऋण एक घर खरीदने के लिए,
8. मुफ्त शिक्षा,
9. मुफ्त स्वास्थ्य देखभाल,
10. नई दिल्ली में एक लाबीस्ट,
11. एक टेलीविजन.
12. और विशेषज्ञ मानव अधिकार
कार्यकर्ताओं के एक समूह के साथ
धर्मनिरपेक्षता की डफली बजाने
का अधिकार.....
13. और बाकि आप जो कहें..... Indiansं
को मारने की आजादी, बंम फोङने
की आजादी।...

++++++
"जन-जागरण लाना है तो पोस्ट को Share करना,
जनजागरण की जिम्मेदारी अकेले मेरे ऊपर ही नहीं है बल्कि आपकी भी है .
देखते क्या हो बस शुरू हो जाओ
चाणक्य के 15 सूक्ति वाक्य ----
1) "दूसरो की गलतियों से सीखो अपने ही ऊपर
प्रयोग करके सीखने को तुम्हारी आयु कम पड़ेगी."
2)"किसी भी व्यक्ति को बहुत ईमानदार
(सीधा साधा ) नहीं होना चाहिए ---सीधे
वृक्ष और व्यक्ति पहले काटे जाते हैं."
3)"अगर कोई सर्प जहरीला नहीं है तब भी उसे
जहरीला दिखना चाहिए वैसे डंस भले ही न दो पर
डंस दे सकने की क्षमता का दूसरों को अहसास
करवाते रहना चाहिए. "
4)"हर मित्रता के पीछे कोई स्वार्थ जरूर होता है
--यह कडुआ सच है."
5)"कोई भी काम शुरू करने के पहले तीन सवाल अपने
आपसे पूछो ---मैं ऐसा क्यों करने जा रहा हूँ ?
इसका क्या परिणाम होगा ? क्या मैं सफल
रहूँगा ?"
6)"भय को नजदीक न आने दो अगर यह नजदीक आये
इस पर हमला करदो यानी भय से भागो मत
इसका सामना करो ."
7)"दुनिया की सबसे बड़ी ताकत पुरुष का विवेक
और महिला की सुन्दरता है."
"काम का निष्पादन करो , परिणाम से मत डरो."
9)"सुगंध का प्रसार हवा के रुख का मोहताज़
होता है पर अच्छाई सभी दिशाओं में फैलती है."
10)"ईश्वर चित्र में नहीं चरित्र में बसता है
अपनी आत्मा को मंदिर बनाओ."
11) "व्यक्ति अपने आचरण से महान होता है जन्म से
नहीं."
12) "ऐसे व्यक्ति जो आपके स्तर से ऊपर या नीचे के
हैं उन्हें दोस्त न बनाओ,वह तुम्हारे कष्ट का कारण
बनेगे. सामान स्तर के मित्र ही सुखदाई होते हैं ."
13) "अपने बच्चों को पहले पांच साल तक खूब प्यार
करो. छः साल से पंद्रह साल तक कठोर अनुशासन
और संस्कार दो .सोलह साल से उनके साथ
मित्रवत व्यवहार
करो.आपकी संतति ही आपकी सबसे
अच्छी मित्र है."
14) "अज्ञानी के लिए किताबें और अंधे के लिए
दर्पण एक सामान उपयोगी है ."
15) "शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है. शिक्षित
व्यक्ति सदैव सम्मान पाता है.
शिक्षा की शक्ति के आगे युवा शक्ति और
सौंदर्य दोनों ही कमजोर हैं !

कुछ लोग जब फ़ोन की बैटरी 1-2%
हो तो चार्जर
की तरफ ऐसे भागते है जैसे उससे कह रहे
हो "तुझे कुछ
नहीं होगा भाई ! आँखे बंद मत करना मैं हूँ न !
सब
ठीक हो जायेगा।
         
कुछ लोग अपने फोन में ऐसे पैटर्न लॉक लगाते हैं
जैसे आई एस आई की सारी गुप्त फाइलें
उनके फ़ोन में
ही पड़ी हो।
कुछ लोग जब
आपसे बात कर रहे होते हैं तो बार बार अपने
फ़ोन को जेब से निकालते हैं, लॉक खोलते हैं
और वापस लॉक
कर देते हैं...वास्तव में वे कुछ देखते नहीं हैं,
   
गलती से फ़ोन किसी दुसरे दोस्त के
यहाँ छुट जाए
तो ऐसा महसूस होता हैं जैसे
अपनी भोली-
भाली गर्लफ्रेंड
को शक्ति कपूर के पास छोड़ आये हो।
डरपोक है वो लोग-
जो online नहीं आतेे...
साला जिगर चाहिए-
टाइम बरबाद करने के लिए..

सभी मोबाइल बनाने वाली कंपनीओं
वालों से निवेदन है कि वह मोबाइल फोन
बड़ा करवाते जा रहे है तो ,
उसमे ऐसी व्यवस्था और करा दें कि पीछे के
ढक्कन के अंदर दो परांठे, आलू
की सुखी सब्जी और अचार आ जाये।

Tuesday, November 25, 2014

 Khule aasma me zamin ki baat na karo..
Jee lo zindagi, khushi ki aas na karo..
Takdir badal jayegi apne aap hi..
Muskurana sikh lo, wajah ki talash na karo. . .!



 kabhi dhoop kabhi chahon ke mailey hein
kabhi bay maqsaad parwazein hein
kabhi char samat aawazein hein
kabhi tanhai sii kaily hein
kabhi sannatey bhi jailey hein
kabhi teri mithii yadon kay sang
kabhi dunya kay beich akaily hein



 Kabhi Jo Khuwab Banay Kajal, Phel Ankhon May Jaye To
Usay Roya Nahi Kartay, Woh Khuwab Tora Nahi Kartay
Koi Manzil Say Bhatak Jaye, Uskay Sath Chaltay Hain
Usay Khonay Nahi Detay, Usay Tanha nahi Kartay



 Zindagi kya hai?
Allama iqbal nay kaha zindagi aik safar hai.
Phool nay kaha zindagi khushbu ka naam hai.
Kantay nay kaha zindagi chubhan ka naam hai.
Barsaat nay kaha zindagi barasnay ka naam hai.
Chand nay kaha zindagi chandni ka naam hai.
Taqdeer nay kaha zindagi thokar ka naam hai.
Khud zindagi nay kaha zindagi mout hai.



: Har ek Muskurahat Muskaan nahi hoti nafrat ho ya mohabat Aasan nahi hoti Aansoo gham ke aur Khushi ke ek jaise hote hai inki pehchan Aasan Nahi hoti!
एक दिन बच्चा अपने पिता से सवाल करता है," पापा हम दोनों में से ज्‍यादा काबिल कौन है मै या आप?"

यह सुन पिता जवाब देते हैं, " मैं हूँ , क्‍योंकि एक तो मैं तुम्‍हारा बाप हूं और दूसरा तुम से उम्र में बड़ा हूं और मेरा तर्जुबा भी तुम से ज्‍यादा है!"

बच्चा कुछ देर सोचने के बाद फिर एक सवाल पूछता है," फिर तो आपको पता ही होगा कि अमे‍रिका की खोज किसने की थी?"

पिता जवाब देता है ," हां मुझे पता है, कोलंबस ने की थी!"

यह सुन बच्चा तुरंत जवाब देता है," कोलम्बस के बाप ने क्यों नही की, उसका तजुर्बा भी तो कोलम्बस से ज्यादा ही रहा होगा ना पिताजी?"

एक दिन बच्चा अपने पिता से सवाल करता है," पापा हम दोनों में से ज्‍यादा काबिल कौन है मै या आप?"

यह सुन पिता जवाब देते हैं, " मैं हूँ , क्‍योंकि एक तो मैं तुम्‍हारा बाप हूं और दूसरा तुम से उम्र में बड़ा हूं और मेरा तर्जुबा भी तुम से ज्‍यादा है!"

बच्चा कुछ देर सोचने के बाद फिर एक सवाल पूछता है," फिर तो आपको पता ही होगा कि अमे‍रिका की खोज किसने की थी?"

पिता जवाब देता है ," हां मुझे पता है, कोलंबस ने की थी!"

यह सुन बच्चा तुरंत जवाब देता है," कोलम्बस के बाप ने क्यों नही की, उसका तजुर्बा भी तो कोलम्बस से ज्यादा ही रहा होगा ना पिताजी?"

एक दिन बच्चा अपने पिता से सवाल करता है," पापा हम दोनों में से ज्‍यादा काबिल कौन है मै या आप?"

यह सुन पिता जवाब देते हैं, " मैं हूँ , क्‍योंकि एक तो मैं तुम्‍हारा बाप हूं और दूसरा तुम से उम्र में बड़ा हूं और मेरा तर्जुबा भी तुम से ज्‍यादा है!"

बच्चा कुछ देर सोचने के बाद फिर एक सवाल पूछता है," फिर तो आपको पता ही होगा कि अमे‍रिका की खोज किसने की थी?"

पिता जवाब देता है ," हां मुझे पता है, कोलंबस ने की थी!"

यह सुन बच्चा तुरंत जवाब देता है," कोलम्बस के बाप ने क्यों नही की, उसका तजुर्बा भी तो कोलम्बस से ज्यादा ही रहा होगा ना पिताजी?"

🌷चार बातें हमेशा यादरखो🌷
पहली बात:-
हर इंसान इतना बुरा नही होता जितना वो पेन कार्ड और आधार कार्ड मैं दीखता है।
और इतना अच्छा भी नही होता जितना वो फेस बुक और वाटस
एप पर दिखता है।
🌷दूसरी बात:-
हर आदमी इतना बुरा नही होता जितना उसकी बीबी उसको समझती है और इतना अच्छा भी नहीं होता जितना उसकी माँ उसको समझती है।
🌷तीसरी बात:-
हर आदमी अपनी लाइफ पार्टनर के बारे मैं सोचता है कि वो मिस यूनिवर्स दिखे और घर मैं काम शांता बाई की तरह करे।
🌷चौथी बात:-
हर औरत अपने लाइफ पार्टनर के बारे मै सोचती है की वो अम्बानी तरह कमाए और व्यहवहार मनमोहन सिंह की तरह करे।
🌷मंगल कामनाओ सहित समर्पित परन्तु कृपया मुस्कुरायें या हंसे नहीं।🌷



😝😝😝

एक व्यक्ति मरकर
ऊपर पहुँचा तो स्वर्ग द्वार
पर उसे स्वयं चित्रगुप्त मिले !

चित्रगुप्त बोले - " तुम एक
शर्त पर भीतर आ सकते
हो !"

व्यक्ति :-- " कौन सी शर्त
भगवन ?"

चित्रगुप्त :-- " तुम्हे एक शब्द
जो कि, फिरंगी जुबान का है,
की स्पैलिंग ठीक-ठीक बतानी होगी !"

व्यक्ति :-- " कौन सा शब्द भगवान ?"

चित्रगुप्त :-- " लव !"

व्यक्ति :-- " एल-ओ-वी-ई !"

चित्रगुप्त :-- " बहुत अच्छा,
तुम भीतर आ सकते हो !"

वो व्यक्ति भीतर दाखिल हो
गया, तभी चित्रगुप्त का
मोबाइल बज उठा !

चित्रगुप्त :-- " हमें भगवान् बुला
रहे है, तुम एक मिनट द्वार
पर निगाह रखना हम अभी
लौट के आते हैं !"

व्यक्ति :-- " जो आज्ञा भगवन !"

चित्रगुप्त :-- " हमारी अनुपस्थिति
में अगर कोई और प्राणी यहाँ
पहुच जाए तो उसको प्रवेश
देने से पहले उससे लव''
शब्द की स्पैलिंग जरुर
पूछना, अगर वो भी तुम्हारी
तरह स्पैलिंग ठीक बताये तो
ही उसे भीतर आने देना !"
अन्यथा उसे सामने
के द्वार से नर्क भेज देना ।

व्यक्ति :-- " ठीक हैं !"
इतना कह कर चित्रगुप्त चले
गए और वो व्यक्ति द्वार पर
पहरा देने लगा !
तभी एक स्त्री वहाँ पहुची !

वो व्यक्ति ये देखकर बहुत
हैरान हुआ कि वो उसकी
बीवी थी !
वो बोला - " अरी गुड्डी, तू
यहाँ कैसे पहुच गयी ?"
गुड्डी :-- " तुम्हारे अंतिम
संस्कार के बाद जब मैं
श्मशान घाट से लौट रही
थी तब एक ब्लू लाइन बस
ने मुझे कुचल दिया, उसके
बाद जब मुझे होश आया
तो मैं यहाँ खड़ी थी ! अब
हटो मुझे भीतर आने दो !"

व्यक्ति :-- " ऐसे नहीं, भगवान
के यहाँ के नियम के अनुसार,
पहले तुझे एक शब्द की
स्पैलिंग ठीक-ठीक बतानी
होगी , तभी तुम यहाँ अन्दर
आ सकती हो । नहीं तो
तुम्हें सामने के द्वार से
जाना होगा !"

गुड्डी :-- " कौन सा शब्द ?"


व्यक्ति :-- " चेकोस्लोवाकिया !"""
Short Facts......



Wife : "why are u home so early?"

Hubby : "My boss said go to hell!"
😆😋
       
◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Doctor : How is ur headache ?
Patient : she's out of town.


◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Marriage is like a public toilet...

Those waiting outside are desperate to get in &
Those inside are desperate to come out.


◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

No Man Can Ever Be Satisfied with 4 things in life:
       (1) Mobile
       (2) Automobile
       (3) TV
       (4) Wife
Because, there is always a
better model in neighborhood

◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Whisky is a brilliant invention.

One double and you start feeling single again.        
😇

◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

It is said that when a woman closes her eyes, she sees the person she love the most and when a man does that.

The slide show begins

◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Q - You know why women love shoes? 

Ans - Because no matter how much & whatever they eat , the shoes always fit.. 

◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Q - Why can't Women Drive well? 
Ans - Because there are so many mirrors in a car to distract them..

         
◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Q - Why can't Women stand a day in a Jungle? 

Ans - There are no Shopping Centers..

         
◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Q - How to save a Dying Woman?

Ans - Tell her about a 90% Sale going on somewhere..
😋
         
◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Q - If a Woman is Quiet, which day is it?
Ans - Who Cares, just Enjoy that Day..

         
◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

The woman who invented the phrase ...
"All men are the same"
was a Chinese woman who lost her husband in a crowd.

         
◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

There are 3 kinds of men in this
world.
Some remain single and make
wonders happen.
Some have girlfriendsj and see wonders happen.
Rest get married and wonder what happened....

         
◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Wives are magicians........

They can change anything into an argument.
😆
         
◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Women live a Better, Longer &
Peaceful Life, as compared to men.
WHY?
A very INTELLIGENT man replied:
Women don't have a wife!
😆

◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Send this to all men for a good laugh and to women who can handle it...
😀😛😎
TV Anchor interviewing a Farmer:
Q: Aap Bakre ko kya khilate ho?

Farmer : Kale bakre ko ya Safed ko?

Anchor: Safed ko...

Farmer : Ghaas..!!

Anchor: Aur Kale ko?

Farmer : Use bhi Ghaas hi khilata hu..!!

Anchor: Inhe baandhte kidher ho?

Farmer : Kise Kale ko ya Safed ko?

Anchor: Safed ko.....

Farmer : Bahar ke kamre mein..

Anchor: Aur Kale ko?

Farmer : Use bhi bahar ke kamre mein..!!

Anchor: Aur nehlate kaise ho?

Farmer : Kise Kale ko ya Safed ko?

Anchor: Kale ko......

Farmer : Pani se

Anchor: Aur Safed ko?

Farmer : Use bhi pani se.....

Anchor Ghusse se:
Kamine, jab dono ke saath sub-kuchh ek jaisa karta hai toh mujhse baar baar kyu puchhta hai, "Kala ya Safed?"

Farmer : Kyu ke Safed bakra mera hai.......

Anchor: Aur kala?

Farmer : Woh bhi mera hi hai.......! 😝

डॉक्टर: आपका वजन कितना है?
संता: चश्में के साथ 75 किलो।
डॉक्टर: और चश्में के बिना?
संता: वो मुझे दिखता ही नहीं।
¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥
 संता: तेरा भाई आजकल क्या कर रहा है?
बंता: एक दुकान खोली थी, पर अब जेल में है!
संता: वो क्यों?
बंता: दुकान हथोड़े से खोली थी!
₩₩₩₩₩₩₩₩₩₩₩
संता: हम पति-पत्नी तमिल सीखना चाहते हैं!
बंता: वो क्यों?
संता: हमने एक तमिल बच्चा गोद लिया है! हम सोचते हैं जब वो बोलने लगे तो उससे पहले पहले हम तमिल सीख लें!
😜😄😜😄😂😂

😜😛🍅🍪😂😆😆😆
मनप्रीत सिंह ने अपने
दोस्त हरप्रीत सिंह से कहा,
"यार मेरी कुहनी में बड़ा दर्द होt रहा है, लगता है, डॉक्टर
को दिखाना पड़ेगा"। .............
हरप्रीत सिंह ने सुझाया,"अबे , हम इक्कीसवीं सदी में
रहते हैं , तुझtे
अपनी समस्या का समाधान डॉक्टर से
नहीं बल्कि कंप्यूटर से मिल जाएगा। यहाँ
पास ही एक ऐसा क्लीनिक है , जहाँ कंप्यूटर द्वारा इलाज
होता है , और फ़ीस भी
सिर्फ़ 100 रुपए है। तू एक बार आज़मा कर
तो देख"। .............


मनप्रीत सिंह को आइडिया जँच गया, वह उसी शाम
कंप्यूटर वाले क्लीनिक
में गया। ......


कंप्यूटर के बग़ल में मौजूद कैश के
डब्बे में उसने 100 रुपए डाले
और कंप्यूटर ने उससे उसके पेशाब
का नमूना मांगा। ....


 मनप्रीत सिंह ने अपने
पेशाब का नमूना कंप्यूटर में डाला। कंप्यूटर से अजीब-
अजीब आवाज़ें निकलने
लगीं, कई लाइटें जलने-बुझने लगीं और स्क्रीन पर एक
चमक के साथ उसकी
रिपोर्ट उभरी


"तुम्हारी कुहनी में सूजन है, अपनी कुहनी को गर्म पानी में
डुबाया करें ,
भारी सामान उठाने का काम न करें . दो हफ़्तों में आप
बिल्कुल ठीक हो
जाएंगे"।


मनप्रीत सिंह को विश्वास नहीं आया कि कंप्यूटर
उसकी बीमारी के बारे में
इतनी सटीक जानकारी कैसे दे सकता है। उस रात उसने
सोचा कि कंप्यूटर की
परीक्षा ली जाए।



 अगली सुबह उसने एक शीशी ली, उसमें
नल का पानी लिया, फिरr
अपने कुत्ते की थोड़ी-सी टट्टी ली, फिर अपनी बीवी और
बेटी के पेशाब का
नमूना लिया और अंत में हस्तमैथुन कर अपना वीर्य
निकाला और इन सभी
चीज़ों को एक साथ मिला दिया तथा कंप्यूटर क्लीनिक में
चला गया।


उसने पहले
कैशबाक्स में 100 रुपए डाले और तैयार
किया गया मिश्रण कंप्यूटर में डाला।
कंप्यूटर से अजीब-अजीब आवाज़ें निकलने लगीं, कई
लाइटें जलने-बुझने लगीं
और स्क्रीन पर एक चमक के साथ रिपोर्ट
उभरी।



"आपके नल का पानी में खनिज की अशुद्धियाँ हैं ,
पानी को मृदु बनाने वाले
किसी रसायन का इस्तेमाल करें । आपके कुत्ते को दाद
हो गया है, उसे किसी
दाद-निवारक शैम्पू से नहलाएँ ,
आपकी बेटी नशीली दवाओं का सेवन करती है ,
उसे किसी नशामुक्ति-केंद्र में भर्ती कराएँ ,
आपकी बीवी गर्भवती है , उसके
पेट में जुड़वा बच्चे हैं , लेकिन ज़्यादा ख़ुश न हों , ये
बच्चे आपके नहीं
है , और अंत में हस्तमैथुन करना बंद दीजिए ,
नहीं तो आपकी कुहनी की सूजन कभी
ठीक नहीं होगी" ।

😂😂😂😂😂😂😂😂

😜😛🍅🍪😂😆😆😆
मनप्रीत सिंह ने अपने
दोस्त हरप्रीत सिंह से कहा,
"यार मेरी कुहनी में बड़ा दर्द होt रहा है, लगता है, डॉक्टर
को दिखाना पड़ेगा"। .............
हरप्रीत सिंह ने सुझाया,"अबे , हम इक्कीसवीं सदी में
रहते हैं , तुझtे
अपनी समस्या का समाधान डॉक्टर से
नहीं बल्कि कंप्यूटर से मिल जाएगा। यहाँ
पास ही एक ऐसा क्लीनिक है , जहाँ कंप्यूटर द्वारा इलाज
होता है , और फ़ीस भी
सिर्फ़ 100 रुपए है। तू एक बार आज़मा कर
तो देख"। .............


मनप्रीत सिंह को आइडिया जँच गया, वह उसी शाम
कंप्यूटर वाले क्लीनिक
में गया। ......


कंप्यूटर के बग़ल में मौजूद कैश के
डब्बे में उसने 100 रुपए डाले
और कंप्यूटर ने उससे उसके पेशाब
का नमूना मांगा। ....


 मनप्रीत सिंह ने अपने
पेशाब का नमूना कंप्यूटर में डाला। कंप्यूटर से अजीब-
अजीब आवाज़ें निकलने
लगीं, कई लाइटें जलने-बुझने लगीं और स्क्रीन पर एक
चमक के साथ उसकी
रिपोर्ट उभरी


"तुम्हारी कुहनी में सूजन है, अपनी कुहनी को गर्म पानी में
डुबाया करें ,
भारी सामान उठाने का काम न करें . दो हफ़्तों में आप
बिल्कुल ठीक हो
जाएंगे"।


मनप्रीत सिंह को विश्वास नहीं आया कि कंप्यूटर
उसकी बीमारी के बारे में
इतनी सटीक जानकारी कैसे दे सकता है। उस रात उसने
सोचा कि कंप्यूटर की
परीक्षा ली जाए।



 अगली सुबह उसने एक शीशी ली, उसमें
नल का पानी लिया, फिरr
अपने कुत्ते की थोड़ी-सी टट्टी ली, फिर अपनी बीवी और
बेटी के पेशाब का
नमूना लिया और अंत में हस्तमैथुन कर अपना वीर्य
निकाला और इन सभी
चीज़ों को एक साथ मिला दिया तथा कंप्यूटर क्लीनिक में
चला गया।


उसने पहले
कैशबाक्स में 100 रुपए डाले और तैयार
किया गया मिश्रण कंप्यूटर में डाला।
कंप्यूटर से अजीब-अजीब आवाज़ें निकलने लगीं, कई
लाइटें जलने-बुझने लगीं
और स्क्रीन पर एक चमक के साथ रिपोर्ट
उभरी।



"आपके नल का पानी में खनिज की अशुद्धियाँ हैं ,
पानी को मृदु बनाने वाले
किसी रसायन का इस्तेमाल करें । आपके कुत्ते को दाद
हो गया है, उसे किसी
दाद-निवारक शैम्पू से नहलाएँ ,
आपकी बेटी नशीली दवाओं का सेवन करती है ,
उसे किसी नशामुक्ति-केंद्र में भर्ती कराएँ ,
आपकी बीवी गर्भवती है , उसके
पेट में जुड़वा बच्चे हैं , लेकिन ज़्यादा ख़ुश न हों , ये
बच्चे आपके नहीं
है , और अंत में हस्तमैथुन करना बंद दीजिए ,
नहीं तो आपकी कुहनी की सूजन कभी
ठीक नहीं होगी" ।

😂😂😂😂😂😂😂😂

😜😛🍅🍪😂😆😆😆
मनप्रीत सिंह ने अपने
दोस्त हरप्रीत सिंह से कहा,
"यार मेरी कुहनी में बड़ा दर्द होt रहा है, लगता है, डॉक्टर
को दिखाना पड़ेगा"। .............
हरप्रीत सिंह ने सुझाया,"अबे , हम इक्कीसवीं सदी में
रहते हैं , तुझtे
अपनी समस्या का समाधान डॉक्टर से
नहीं बल्कि कंप्यूटर से मिल जाएगा। यहाँ
पास ही एक ऐसा क्लीनिक है , जहाँ कंप्यूटर द्वारा इलाज
होता है , और फ़ीस भी
सिर्फ़ 100 रुपए है। तू एक बार आज़मा कर
तो देख"। .............


मनप्रीत सिंह को आइडिया जँच गया, वह उसी शाम
कंप्यूटर वाले क्लीनिक
में गया। ......


कंप्यूटर के बग़ल में मौजूद कैश के
डब्बे में उसने 100 रुपए डाले
और कंप्यूटर ने उससे उसके पेशाब
का नमूना मांगा। ....


 मनप्रीत सिंह ने अपने
पेशाब का नमूना कंप्यूटर में डाला। कंप्यूटर से अजीब-
अजीब आवाज़ें निकलने
लगीं, कई लाइटें जलने-बुझने लगीं और स्क्रीन पर एक
चमक के साथ उसकी
रिपोर्ट उभरी


"तुम्हारी कुहनी में सूजन है, अपनी कुहनी को गर्म पानी में
डुबाया करें ,
भारी सामान उठाने का काम न करें . दो हफ़्तों में आप
बिल्कुल ठीक हो
जाएंगे"।


मनप्रीत सिंह को विश्वास नहीं आया कि कंप्यूटर
उसकी बीमारी के बारे में
इतनी सटीक जानकारी कैसे दे सकता है। उस रात उसने
सोचा कि कंप्यूटर की
परीक्षा ली जाए।



 अगली सुबह उसने एक शीशी ली, उसमें
नल का पानी लिया, फिरr
अपने कुत्ते की थोड़ी-सी टट्टी ली, फिर अपनी बीवी और
बेटी के पेशाब का
नमूना लिया और अंत में हस्तमैथुन कर अपना वीर्य
निकाला और इन सभी
चीज़ों को एक साथ मिला दिया तथा कंप्यूटर क्लीनिक में
चला गया।


उसने पहले
कैशबाक्स में 100 रुपए डाले और तैयार
किया गया मिश्रण कंप्यूटर में डाला।
कंप्यूटर से अजीब-अजीब आवाज़ें निकलने लगीं, कई
लाइटें जलने-बुझने लगीं
और स्क्रीन पर एक चमक के साथ रिपोर्ट
उभरी।



"आपके नल का पानी में खनिज की अशुद्धियाँ हैं ,
पानी को मृदु बनाने वाले
किसी रसायन का इस्तेमाल करें । आपके कुत्ते को दाद
हो गया है, उसे किसी
दाद-निवारक शैम्पू से नहलाएँ ,
आपकी बेटी नशीली दवाओं का सेवन करती है ,
उसे किसी नशामुक्ति-केंद्र में भर्ती कराएँ ,
आपकी बीवी गर्भवती है , उसके
पेट में जुड़वा बच्चे हैं , लेकिन ज़्यादा ख़ुश न हों , ये
बच्चे आपके नहीं
है , और अंत में हस्तमैथुन करना बंद दीजिए ,
नहीं तो आपकी कुहनी की सूजन कभी
ठीक नहीं होगी" ।

😂😂😂😂😂😂😂😂

 ''इंसान ने वक़्त से पूछा...
"मै हार क्यूं जाता हूँ ?"
वक़्त ने कहा..
धूप हो या छाँव हो,
काली रात हो या बरसात हो,
चाहे कितने भी बुरे हालात हो, मै हर
वक़्त
चलता रहता हूँ,
इसीलिये मैं जीत जाता हूँ,
तू भी मेरे साथ चल,
कभी नहीं हारेगा......



हमें पता है कि रंगोली दुसरे ही दिन मिटने वाली है फिर भी वो ज्यादा से ज्यादा आकर्षक हो, कलात्मक हो, मनमोहक हो ये कोशिश रहती है हमेशा हमारी।
शायद जीवन भी कुछ रंगोली जैसा ही है दोस्तों, हमें पता है जिंदगी एक दिन ख़त्म हो जाएगी, फिर भी उसे खुबसूरत बनाने की कोशिश करते रहना चाहिए।।
...पल-पल...हर पल

Good Morning
Luvly msg :-

Whether you have a Maruti or a BMW, the road remains the same.

Whether you travel economy class or business, your destination doesn't change.

Whether you have a Titan or a Rolex, the time is the same.

There is nothing wrong in dreaming a luxurious life.
What needs to be taken care of is to not let the NEED become GREED.

Because needs can always be met..
but greed can never be fulfilled.

Short lines with a million dollar meaning :-

The life that you are living now, Is also a dream of millions!!

Live this life for God's Glory n Spread His Love.

एक दिन स्कूल में छुट्टी की घोषणा होने के कारण,
एक दर्जी का बेटा, अपने पापा की दुकान पर
चला गया ।वहाँ जाकर वह बड़े ध्यान से अपने
पापा को काम करते हुए देखने लगा । उसने
देखा कि उसके पापा कैंची से कपड़े को काटते हैं
और
कैंची को पैर के पास टांग से दबा कर रख देते हैं ।
फिर सुई से उसको सीते हैं और सीने के बाद सु ई
को अपनी टोपी पर लगा लेते हैं । जब उसने
इसी क्रिया को चार-पाँच बार देखा तो उससे
रहा नहीं गया, तो उसने अपने पापा से
कहा कि वह एक बात उनसे पूछना चाहता है ?
पापा ने कहा- बेटा बोलो क्या पूछना चाहते
हो ? बेटा बोला- पापा मैं बड़ी देर से आपको देख
रहा हूं , आप जब भी कपड़ा काटते हैं, उसके बाद
कैंची को पैर के नीचे दबा देते हैं, और सुई से
कपड़ा सीने के बाद, उसे टोपी पर लगा लेते हैं,
ऐसा क्यों ? इसका जो उत्तर पापा ने दिया- उन
दो पंक्तियाँ में मानों उसने ज़िन्दगी का सार
समझा दिया ।
उत्तर था- ” बेटा, कैंची काटने का काम करती है,
और सुई जोड़ने का काम करती है, और काटने वाले
की जगह हमेशा नीची होती है परन्तु जोड़ने वाले
की जगह हमेशा ऊपर होती है । यही कारण है
कि मैं सुई को टोपी पर लगाता हूं और
कैंची को पैर
के नीचे रखता हूं ।”

Very touching story ..

Once upon a time ..a small boy named Shambu living in a tiny primitive Gujarat village was not very bright and all his classmates hate him for his stupidity especially his teacher Laxmi who was always yelling on him"you are driving me crazy Shambu" ..

one day his mother went to check out how is he doing and the teacher Laxmi told her honestly that her son is simply a disaster, getting very low marks and even she never seen such a dumb boy in her whole career...the mother could not accept such a feed back and not only she took her son out from that school but she even shifted to another city ...

25 years later, that teacher got an incurable cardio disease and all the doctors have strongly advised her to go for an open heart operation which only one surgeon could perform..
effectively, left with no other choices she did the surgery and was successful ...when she opened her eyes ,she has seen a handsome doctor smiling to her, being under anaesthesia effect, she would loved to thank him but could not talk ,at his turn, he was staring at her face which started turning to blue, she was raising her hand trying to tell him some thing but in vain and eventually died... The doctor was shocked and trying hard to understand what just happened till he turned back and saw our friend Shambu working as a cleaner in that clinic who unplugged the oxygen device to connect his Vaccum Cleaner....

Don't tell me you were thinking that Shambu became a doctor....😝😝😝😝